





झज्जर सहकारी बैंक को मिला नया चेयरमैन जोगेन्द्र माछरौली निर्वाचित
सहकारिता आंदोलन को मिलेगा नया नेतृत्व, जोगेन्द्र माछरौली बने चेयरमैन।
दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि- के इतिहास में जुड़ा नया अध्याय
निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से चुना जोगेन्द्र माछरौली को नया चेयरमैन
सहकारिता व ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बैंक करेगा नई पहल
डिजिटल बैंकिंग और पारदर्शी सेवाओं पर होगा विशेष जोर
तकनीकी नवाचार और ग्राहक संतुष्टि होगी प्राथमिकता
ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा पहुँचाने के लिए मोबाइल एटीएम वैन सक्रिय
24 शाखाओं, 3 विस्तार पटल और 23 एमपैक्स समितियों के साथ बैंक का मजबूत नेटवर्क
दो नई एमपैक्स बिरहड़ व ग्वालिसन जल्द होंगी शुरू
झज्जऱ, 08 अक्तूबर, अभीतक: दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन पद पर पार्षद जोगेन्द्र माछरौली को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। बैंक के निदेशक मंडल की बैठक आज उप-रजिस्ट्रार भिवानी बंसीलाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में हरको बैंक की ओर से दी रोहतक केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 के महाप्रबंधक छैलूराम, निदेशक मंडल के सदस्य वाइस चेयरमैन राजबीर देशवाल, अजीत सिंह, राजबीर पंवार खाचरौली, विनोद राठी, जयबीर मोर, राकेश जाखड़, औमप्रकाश एवं संतोष देवी सिलाना उपस्थित रहे और सर्वसम्मति से जोगेन्द्र माछरौली के नाम का अनुमोदन किया गया। गौरतलब है कि निदेशक मंडल की पिछली बैठक 26 सितम्बर 2025 को आयोजित हुई थी, जिसमें चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया था। चेयरमैन जोगेन्द्र माछरौली ने कहा कि “मैं सभी सदस्यों के विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूँ। हमारा लक्ष्य केवल बैंकिंग सेवा प्रदान करना नहीं, बल्कि सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। हम तकनीकी नवाचारों, पारदर्शिता और बेहतर ग्राहक सेवा के जरिए बैंक को एक आदर्श सहकारी संस्था बनाएंगे। साथ ही मैं सभी निदेशक मंडल के सदस्यगणों एवं सरकार के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मुझे निर्विरोध चेयरमैन बनाया है। भविष्य में भी हम सरकार के साथ मिलकर बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को और सशक्त बनाने का कार्य करेंगे। महाप्रबंधक जितेन्द्र सिंह ने कहा कि बैंक ने बीते वर्षों में तकनीकी और सेवा स्तर पर महत्वपूर्ण प्रगति की है। हम अपने खाताधारकों को मोबाइल बैंकिंग, फत् कोड भुगतान, क्ठज् और डिजिटल बीमा योजनाओं जैसी आधुनिक सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में 1,200 से अधिक मोबाइल उपयोगकर्ता हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म का लाभ ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त, मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से गाँव-गाँव जाकर बैंकिंग सुविधा पहुँचाई जा रही ळें बैंक ने जिले में एक सशक्त नेटवर्क खड़ा किया है, जिसमें 24 शाखाएँ, 3 विस्तार पटल और 23 बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समितियाँ (एमपैक्स) सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। दो नई एमपैक्स बिरड़ और ग्वालिसन जल्द शुरू होंगी। इनमें से 21 का पूर्ण कम्प्यूटरीकरण हो चुका है। बेरी, झज्जर अंबेडकर चैक, लघु सचिवालय और बहादुरगढ़ शाखाओं में लॉकर सुविधा उपलब्ध है। जल्द ही आईएमपीएस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे खाताधारक तत्काल लेन-देन कर सकेंगे।
ग्रामीण जुड़ाव और सामाजिक सरोकार
बैंक की सभी योजनाएँ और सेवाएँ सीधे ग्रामीण विकास को ध्यान में रखकर संचालित की जा रही हैं। चाहे वह लाभार्थी पेंशन योजनाएँ हों (जैसे वृद्धावस्था, विधवा, लाडली, दिव्यांग, पीएम किसान), या फिर बीमा योजनाएँ (पीएमएसवीवाई, पीएमजेवीवाई, अटल पेंशन योजना), बैंक का प्रयास है कि हर जरूरतमंद तक लाभ पहुँचे। रुपेय प्लेटिनम डेबिट कार्ड के माध्यम से खाताधारकों को प्रतिदिन 40,000 तक निकासी की सुविधा किसी भी बैंक के एटीएम से उपलब्ध है।
ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर महाप्रबंधक जितेन्द्र सिंह, स्थापना अधिकारी संदीप राज्याण, विकास अधिकारी प्रियवृत, सहायक प्रबंधक हरको बैंक राजेश नरवाल, मांगेराम बुल्याण, भरत सिंह, जीत सिंह बुपनिया, आनंद प्रकाश, ईश्वर सिंह, कृष्ण गुलिया, अमित गुलिया, आईटी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह, पं. लोकेश शर्मा, कुलदीप सिंह, सीमा शर्मा, अनूप गहलावत, सुंदर सिंह, अशोक कुमार, सचिन धनखड़ सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। झज्जर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन पद पर जोगिंद्र माछरौली निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। माछरौली पहले भी बैंक के डायरेक्टर रह चुके हैं और वर्ष 2021 में चेयरमैन पद के चुनाव में भी अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। वहीं एक साल के अंतराल के बाद बैंक को नया चेयरमैन मिला है। पूर्व चेयरपर्सन के खिलाफ बोर्ड मेंबर की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पास करवा पद से हटाया गया था। जोगिंद्र माछरौली के पिता चै. रणबीर बैनीवाल पूर्व जिला पार्षद रह चुके हैं। वहीं मौजूदा जिला परिषद में भी जोगिंद्र माछरौली ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी। अब जोगेंद्र माछरौली को 13 महीने के लिए चेयरमैन पद मिला है।
निर्विरोध चुने गए चेयरमैन
बुधवार को जिला पार्षद जोगेंद्र माछरौली निर्विरोध चुने गए हैं। निर्विरोध चुने जाने के बाद माछरौली ने हरियाणा की भाजपा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह चुनाव पूरी तरह पारदर्शी और सहकारिता की भावना के अनुरूप संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा, हमें राजनीति से ऊपर उठकर सहकारिता आंदोलन को नई दिशा देनी होगी।
मंत्री से मिल कराएंगे कार्य
सरकार के सहयोग के बिना विकास संभव नहीं है, इसलिए हम मंत्री अरविंद शर्मा से मिलकर बैंक की कठिनाइयों और समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएंगे। नवनियुक्त चेयरमैन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बैंक उपभोक्ताओं और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना और सहकारिता क्षेत्र को और मजबूत बनाना होगा।




शतरंज, कैरम और नृत्य में जोरदार टक्कर, संस्कारम स्कूल में अंतर-सदनीय प्रतियोगिताएँ
झज्जऱ, 08 अक्तूबर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल में हाल ही में आयोजित अंतर-सदनीय प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक समापन हुआ, जहाँ छात्रों की बौद्धिक और कलात्मक प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। शतरंज और कैरम की प्रतियोगिताओं को कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विभिन्न वर्गों में आयोजित किया गया, जिसमें ओनेस्ट सदन, करेज सदन, ट्रस्ट सदन, और रेस्पेक्ट सदन के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा रही। कक्षा तीसरी से पांचवी में शतरंज प्रतियोगिता में ओनेस्ट सदन (प्रथम), ट्रस्ट सदन (द्वितीय) और रेस्पेक्ट सदन (तृतीय) ने स्थान पाया, जबकि इसी वर्ग के कैरम प्रतियोगिता में ट्रस्ट सदन (प्रथम), करेज सदन (द्वितीय) और ओनेस्ट सदन (तृतीय) आगे रहे। कक्षा 9वी से 10वी में शतरंज प्रतियोगिता में ओनेस्ट सदन ने प्रथम, ट्रस्ट सदन ने द्वितीय और रेस्पेक्ट सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से आँठवी के व्यक्तिगत परिणामों में, शतरंज प्रतियोगिता में ओनेस्ट सदन के प्रतीक (प्रथम) और दक्ष (द्वितीय) तथा रेस्पेक्ट सदन के तनुज (तृतीय) रहे, जबकि कैरम प्रतियोगिता में करेज सदन के मनीष (प्रथम), रेस्पेक्ट सदन के आयुष (द्वितीय) और ओनेस्ट सदन के कृष (तृतीय) ने अपनी जगह बनाई। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में, एकल नृत्य में ओनेस्ट सदन (प्रथम), करेज सदन (द्वितीय) और ट्रस्ट सदन (तृतीय) ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया, वहीं समूह नृत्य में ट्रस्ट सदन (प्रथम), रेस्पेक्ट सदन (द्वितीय) और करेज सदनध्ओनेस्ट सदन (संयुक्त तृतीय) का प्रदर्शन शानदार रहा। प्रतियोगिताओं के समापन पर, विद्यार्थी विज्ञान मंथन (टटड) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को विशेष रूप से मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन, डॉ. महिपाल, ने सभी विजेता छात्रों को उनकी अद्भुत उपलब्धियों के लिए बधाई दी, और इन गतिविधियों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ये सफलताएँ दर्शाती हैं कि संस्कारम के विद्यार्थी खेल, कला और विज्ञानकृतीनों क्षेत्रों में राष्ट्रव्यापी पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं।




प्राचीन खाटू श्याम मन्दिर में श्याम आराधना संकीर्तन आयोजित
तेरा स्वर मिले जिसे अम्बे माँ ये बड़े नसीब की बात है..
खाटू श्याम बाबा की महिमा है अपरंपार रू मनीष बंसल
झज्जऱ, 08 अक्तूबर, अभीतक: श्याम सावंरा सेवा मंडल की ओर से सनातन धर्म प्राइमरी स्कूल स्थित प्राचीन खाटू श्याम मन्दिर में श्याम संकीर्तन आयोजित किया गया। जिसमें कमल संदीप म्यूजिकल ग्रुप, सिद्धि विनायक साउंड, दामिनी पांचाल, सोनिया गेरा, कमल सक्सेना, डिंपल बैगेजा, योगेश रंजन सहित सुरेन्द्र बुद्धिराजा ने अपनी मधुरवाणी से श्याम बाबा के भजनों से गुणगान किया। प्रसिद्ध समाजसेवी व भाजपा नेता मनीष बंसल ने ज्योति प्रचंड कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फूलों से सजे श्याम के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर खाटू श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मुख्यतिथि ने आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि बाबा खाटू श्याम जी का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है। भगवान श्री कृष्ण ने बर्बरीक को कलयुग में अपने श्याम नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था। खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता हैं। बाबा खाटू श्याम सबकी मनोकामना पूर्ण करते है। बंसल ने भव्य आयोजन की समिति सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। खाटू श्याम बाबा की महिमा अपरंपार है। इससे पूर्व गणेश पूजन, सरस्वती, गणेश वंदना और तेरा स्वर मिले जिसे अम्बे माँ ये बड़े नसीब की बात है, मुझें हर घड़ी तेरी आस है..मेरे कंठ में तेरा वास हो.. आराधना व भजनों से श्याम संग बाला जी के नाम आराधना संकीर्तन आरंभ हुआ। कार्यक्रम से पहले मन्दिर के पुजारी विनय तिवारी ने पूजन कर
सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। श्याम सावंरा सेवा मंडल के सदस्यों ने मुख्यतिथि मनीष बंसल का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

रिलायंस के सीएसआर महिला सशक्तिकरण पहल के अंतर्गत कौशल विकास कार्यक्रम से प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित
झज्जऱ, 08 अक्तूबर, अभीतक: रिलायंस मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड (डम्ज् सिटी) की सीएसआर महिला सशक्तिकरण पहल के अंतर्गत प्रोजेक्ट क्षेत्र के ग्राम मुनीमपुर, जहांगीरपुर और देवरखाना में संचालित सिलाई-कढ़ाई एवं ब्यूटी कल्चर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त ग्रामीण महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। तीन माह तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुनीमपुर की 25, जहांगीरपुर की 35 तथा देवरखाना की 30 महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान रिलायंस की प्रशिक्षिकाओं सुनीता देवी, पूजा देवी और शकुंतला देवी ने प्रतिभागियों को लेडीज सूट, विभिन्न परिधानों की सिलाई एवं मेंहदी डिजाइन आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। रिलायंस डम्ज् सिटी के महिला सशक्तिकरण एवं आजीविका संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत पिछले 10 वर्षों से प्रोजेक्ट क्षेत्र के सभी गांवों में सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी कल्चर और अन्य कौशल विकास गतिविधियाँ निरंतर संचालित की जा रही हैं। प्रशिक्षण प्राप्त अनेक महिलाएं आज रिलायंस समूह की विभिन्न इकाइयों में कार्यरत हैं, जबकि कई ने स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर परिवार की आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान दिया है। कलोई, दादरी टोए, सोंधी, देवरखाना, जहांगीरपुर आदि गांवों की अनेक महिलाएं आज सफलतापूर्वक अपने बुटीक और पार्लर संचालित कर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। पिछले एक दशक में इस पहल के माध्यम से 5000 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों में मुनीमपुर की सुरेखा, जहांगीरपुर की डॉली और देवरखाना की नेहा को पुरस्कृत किया गया। वहीं, जहांगीरपुर की मंजू (पत्नी नवीन) ने प्रशिक्षण के बाद अपना बुटीक प्रारंभ कर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। समापन समारोह में रिलायंस की ओर से नीलम सिंह, चंचल व राजकुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।




भारतीय किसान संघ ने जिला अध्यक्ष धर्मवीर गुलिया की अध्यक्षता में सिटी मजिस्ट्रेट नमिता कुमारी को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
बहादुरगढ़, 08 अक्तूबर, अभीतक: भारतीय किसान संघ, झज्जर ने जिला अध्यक्ष धर्मवीर गुलिया की अध्यक्षता में उपायुक्त झज्जर की प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट नमिता कुमारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उपस्थित भारतीय किसान संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि जिले की अनाज मंडी में किसानों की बाजरे की फसल सरकारी रेट से 200 से 300 रुपए कम रेट पर खरीदी जा रही हे जो किसानों के साथ अन्याय हो रहा है कृपया इसकी जांच कराकर करवाई की जाए। दूसरी तरफ भारी बारिश व तेज हवाओं की वजह से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है जिसकी विशेष गिरदावरी कराकर किसानों के नुकसान की भरपाई करवाई जाए। इस मौके पर सूरत सिंह, जीतेन्द्र कुमार, रामोतार, करण सिंह, मनोज, राजू, सोनू, विजय कुमार, संजय, राकेश, रोशन साहब, सुरेंदर खंड मंत्री, प्रदीप, जगबीर, जयबीर, कृष्ण, प्रेम सिंह धनकड़, रविंद्र जिला उपाध्यक्ष झज्जर, अजंदर, संदीप, सुमित, मनोज खारी, मास्टर हंसराज कोष अध्यक्ष, सतबीर, अशोक खंड अध्यक्ष बादली, सतनारायण आर्य, पवन, हवासिंह शेखोत, बलवान सिंह जिला उपाध्यक्ष, धर्मवीर, कुलदीप जांगड़ा आदि मोजूद रहे।


एयरफोर्स ऑफिसर राजकुमार रोहिल्ला को मिला ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड
वायुसेना अधिकारी, कवि और कलाकार रू बंदूक, ब्रश और कलम के अद्भुत साधक हैं रोहिल्ला
कविता मंच के बड़े कलाकार भी हैं राजकुमार रोहिल्ला
श्रीनगर के लाल चैक के पास राह ग्रुप फाउंडेशन ने किया भव्य सम्मान समारोह का आयोजन
झज्जर, 08 अक्तूबर, अभीतक: भारतीय वायुसेना के पूर्व अधिकारी, कवि और कलाकार राजकुमार रोहिल्ला को राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा आयोजित ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड – 2025 समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। झज्जर कीआर्य नगर कॉलोनी के श्री रोहिल्ला को यह सम्मान उन्हें श्रीनगर के लाल चैक के पास स्थित पीएम श्री स्कूल में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ और वाइस चेयरमैन रामनिवास वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देशभर से आए समाजसेवी, अधिकारी और प्रेरणादायक हस्तियों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के प्रवक्ता ने बताया कि एयरफोर्स ऑफिसर राजकुमार रोहिल्ला ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय वायुसेना से की थी और वे कारगिल युद्ध में भी शामिल रहे। राष्ट्र रक्षा की अग्रिम पंक्ति में डटे रहकर उन्होंने साहस और समर्पण की मिसाल पेश की। करीब दो दशक तक भारतीय वायुसेना में सेवा देने के बाद उन्होंने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीनियर फायर ऑफिसर के रूप में पांच वर्षों तक कार्य किया। उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और तकनीकी दक्षता ने वायुसेना और नागरिक उड्डयन दोनों क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बनाई है अलग पहचान
राजकुमार रोहिल्ला का अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने नाटो जर्मनी में भारतीय वायुसेना की सेवाएं दीं और बाद में दोहा (कतर) में पांच वर्षों तक स्टेशन ऑफिसर के रूप में कार्य किया। उन्होंने बहुसांस्कृतिक वातावरण में भारतीय कार्यशैली और नेतृत्व की उत्कृष्ट मिसाल पेश की। उनके अनुभवों ने उन्हें वैश्विक दृष्टिकोण और गहरी संवेदनशीलता प्रदान की है।
संवेदनशील कलाकार और कवि हैं रोहिल्ला
सेना और प्रशासनिक सेवा के साथ-साथ वे एक संवेदनशील कलाकार और कवि भी हैं। उनकी ऑयल पेंटिंग्स भारतीय संस्कृति और मानवीय भावनाओं को जीवंत करती हैं। उनकी कलाकृतियों की प्रदर्शनी भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लग चुकी है। वे कहते हैं कला मेरे लिए आत्मा की अभिव्यक्ति है। साहित्य के क्षेत्र में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। दो बार कविता प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार जीत चुके रोहिल्ला की कविताएं समाज, राष्ट्र और मानवीय संवेदनाओं से गहराई से जुड़ी हैं। शिक्षा और परफॉर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय है। अपने स्कूल और सेवा जीवन में वे सदैव सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहे। वे जर्मन भाषा के स्नातक हैं, जो उनके ज्ञान और वैश्विक दृष्टि का प्रमाण है।
अवार्ड के साथ मिला कश्मीर दर्शन का मौका
राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने बताया कि कहा कि इस बार का अवार्ड समारोह केवल सम्मान देने का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि इसे भारत दर्शन, संवाद, संस्कृति और सामाजिक नवाचारों के साझा मंच के रूप में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष यह कार्यक्रम देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित किया जाएगा ताकि प्रतिभागियों को भारतीय विविधता और एकता का अनुभव हो सके।









बहादुरगढ़ नाबार्ड हस्तशिल्प मेला 13 अक्टूबर तक कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 6 में लगा बहादुरगढ़, 08 अक्तूबर, अभीतक: बहादुरगढ़ नाबार्ड हस्तशिल्प मेला 13 अक्टूबर तक कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 6 में लगा हुआ है। करवा चैथ पर विशेष आयोजन किया जा रहा है। जहां मेहंदी, चूड़ियां, सूट -साड़ी अन्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा कलाएं मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मौसम के खुलते ही सुबह से ही महिलाएं लाख की चूड़ियां खरीदने वअपने हाथों पर मेहंदी सजाने लगी स जबकि बनारसी साड़ी, पंजाब के सूट ,उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की ऊनि सोल, वह बंगाल से आए मोतियों के गहने महिलाएं खरीदने में व देखने में लगी हुई है। बहादुरगढ़ के ही शिल्पकार अशोक कुमार ने बताया कि हरियाणवी जूती लोग पसंद कर रहे हैं जो की लेदर से बनी हुई है और उसे पर धागे से नकाशी भी की हुई है। महाराष्ट्र से आये बाटिक के शिल्पकार अनिल पांडे ने बताया कि हरयाणवी कल्चर वास्तव में जैसा सुना था, वैसा मिला यहां के लोग खुले दिल केे हैं। उनको यहां की खड़ी बोली बहुत पसंद आई सबसे बड़ा अपनापन और यहां कई जॉइंट फैमिली संयुक्त परिवार की जो परंपरा है। उन्होंने याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने बताया मेरी उम्र 63 वर्ष की है और मैं महाराष्ट्र के साउथ मुंबई में जन्म पले लेकिन ऐसा संयुक्त परिवार मुंबई में देखने को नहीं मिलता। जहां बहादुरगढ़ के हरियाणा में मुझे घर-घर में मिला। बाटिक प्रिंट समझ रहे हैं और पसंद करने पर खरीद भी रहे हैं। जो की स्किन को बहुत सी बीमारियों से बचाता है क्योंकि यह नेचुरल डाई और प्योर कॉटन है। हरियाणा के पलवल से आए बालियान प्रोड्यूसर कंपनी नाबार्ड की तरफ से मनोज वर्मा जी ने बताया कि हमारे पास कॉटन में बेडशीट, जयपुरी, रजाई सूजनी दोहर व अन्य जैकेट हैं। हम लोग सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से पलवल के गांव में महिलाओं द्वारा प्रोडक्शन करते हैं और उसे नाबार्ड के सहयोग से पूरे भारतवर्ष में बिक्री करते हैं और वह पैसा ग्रामीण महिलाओं को उनके खाते के द्वारा पहुंचा दिया जाता है। जिससे वह अपनी जीविका कमाते हैं। महेंद्रगढ़ जिले से सतनाली एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी जो कि नाबार्ड के सहयोग से काम करती है सतनाली से आए संजय कुमार ने बताया कि हमारे यहां आटा, तेल, मसाला, बाजरे के लड्डू, नाबार्ड की सहायता से पूरे भारतवर्ष में मेलों में बेचे जाते हैं स हमारे यहां 35 महिलाएं काम करती है जो खेत से लेकर फसल उगाने से लेकर उसकी अंतिम रूप देने तक माल तैयार करके पैक करने तक एक प्रक्रिया के माध्यम से तैयार किया जाता है स फिर नाबार्ड के माध्यम से बिक्री की जाती है जो पैसा हम सेल कर लेते हैं वह कंपनी द्वारा उनके खातों में वापस भेज दी जाती है जो कि उनकी शुद्ध कमाई होती है। रेवाड़ी जिले से आए दबाना एग्रो किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड जो की रेवाड़ी से सेक्टर 4 से है उन्होंने बताया हमारे यहां सरसों का तेल, देसी शहद, मिक्स ड्राई फ्रूट्स तैयार किए जाते हैं। गौरव ने बताया कि हमारे यहां 150 से अधिक महिलाएं काम करती हैं। जो रेवाड़ी जिले के गांव में वहां से बाजारा, सरसों व जुट के कपड़े से बैग वह कृषि क्षेत्र से संबंधित अधिक उत्पादन करते हैं। जिला फरीदाबाद से आए रेखा जो कि लक्ष्य ग्रामीण विकास संस्था फरीदाबाद में काम करते हैं। उनके यहां 30 से ज्यादा महिलाएं काम करती है। जो की हैंडमेड साबुन तैयार किए जाते हैं व दीपावली से घर में सजाने के लिए सामान को तैयार किया जाता है। बहादुरगढ़ ओमेक्स से किरण बंसल ने भी अपनी स्टॉल लगाई है जोकि कान्हा की ड्रेस बनाते हैं। वह जिस प्रकार उत्सव आते हैं त्योहार आते हैं। उससे संबंधित महिलाएं मिलकर काम करती है। हाथ से बने सामान तैयार करते हैं और आयोजन में हिस्सा लेती है। झज्जर जिले नया गांव के कलाकार देव दलाल, आंचल दलाल, शिखा व ट्विंकल का ग्रुप करवा चैथ पर मेहंदी से हाथों पर विभिन्न डिजाइन बना रहे हैं। आंचल ने बताया कि शहर में मेहंदी डिजाइन करवा चैथ के उपलक्ष्य में मुख्य आयोजन 3 दिन के लिए किया जा रहा है जबकि नाबार्ड हस्तशिल्प मेला 4 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर तक चलेगा। हम बचपन से ही पेंटिंग करने का शौक था। पेंटिंग के बारीक डिजाइन मेहंदी के द्वारा महिलाओं की हथेलियां पर सजाया जा रहा है।



दूल्हेड़ा में निःशुल्क नेत्र जॉच शिविर में 128 लोगों की आंखें जांची
झज्जऱ, 08 अक्तूबर, अभीतक: सामाजिक संस्था लोक हित समिति ने दूल्हेड़ा गांव में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन वर्ल्डमेडिकल कॉलेज गिरावड नेत्र विभाग के प्रोफेसर डॉ रमेश धनखड़ ने किया डॉ रमेश धनखड़ की टीम ने शिविर में आए सभी मरीजों की जांच की, सभी मरीजों को मुफ्त दवाई दी गई। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि 7 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए। जिनका समिति की ओर से वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज गिरावड में मुफ्त ऑपरेशन कराया जाएगा। उन्होंने कहा की समिति द्वारा जन सेवा के उद्देश्य से समय-समय पर नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। शिविर के सफल आयोजन में डॉ नरेश शर्मा, जगमाल, दीवान सिंह, सुरेंद्र शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।




हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही सरकार: विधायक हरिंदर सिंह’
बेरी स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में होडल के विधायक हरिंदर सिंह ने विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा
बेरी, 08 अक्तूबर, अभीतक: होडल के विधायक हरिंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में एक समान विकास को बढ़ावा दे रही है। सरकार समाज के हर वर्ग के लिए अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। ऐसे में अधिकारी विकास कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा कराएं, ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ तय समय में मिल सके। विधायक हरिंदर सिंह बुधवार को बेरी स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक में बेरी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस बीच एसडीएम रेणुका नांदल ने उपमंडल प्रशासन की ओर से विधायक हरिंदर सिंह का स्वागत किया। साथ ही बेरी विस क्षेत्र में चल रही प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया। विधायक ने कहा कि सरकार ने पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करने के लिए डिजिटल प्रणाली को अपनाया है। पारदर्शी व निष्पक्ष व्यवस्था के लिए जरूरी है कि तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनकर अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। विधायक हरिंदर सिंह ने कहा कि सभी विभाग अपने अपने विभागों से जुड़े विकास कार्यों को गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक विकास से जुड़ी योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन किया जाए ताकि आम जनमानस को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने विभागीय कार्यों की प्रगति, नई योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए विधायक हरिंदर सिंह ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी विकास कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करें और तय समय सीमा में कार्यों को पूरा करें।
बैठक में यह अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप अहलावत, नगरपालिका बेरी के चेयरमैन देवेंद्र उर्फ बिल्लु पहलवान, पलवल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महाबीर शर्मा, मार्किट कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र शर्मा, पूर्व चेयरमैन मनीष शर्मा दुजाना, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजबीर शर्मा, बुद्ध राम व प्रिंस देसवाल, उपाध्यक्ष नरेश कादयान, पलवल से पार्षद भगत सिंह, नीरज कुमार, दीपक, रमेश कुमार, राजू, पार्षद तवीन, धर्म सिंह कादयान, रविंद्र कौशिक, प्रवीण जांगड़ा, नरेन्द्र वत्स, राज सिंह के अलावा प्रशासन की ओर से एसीपी अनिल कुमार, तहसीलदार सुदेश महरा, एसएमओ डॉ सुभाष चंद्र, बीडीपीओ राजाराम, नपा सचिव पूजा साहू, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सुमित कुमार, डीडीए डॉ जितेंद्र अहलावत, मार्किट कमेटी सचिव संजय फौगाट, पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल, एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग राजीव यादव, बिजली निगम से एसडीओ सुनील कुमार के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

वाल्मीकि आश्रय कलानौर में पहुंचे भारत माता अभिनंदन संगठन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष
कलानौर, 08 अक्तूबर, अभीतक: बुधवार को महर्षि भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर वाल्मीकि आश्रय कलानौर में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन हरियाणा, जिला अध्यक्ष भाजपा एस सी मोर्चा रोहतक शमशेर सिंह कलिंगा। इस अवसर पर हल्का कलानौर वासियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन हरियाणा शमशेर सिंह कलिंगा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री लक्ष्मीनारायण पार्षद, श्री सत्यवान पार्षद, डाॅ बलवंत, मुकेश प्रजापति, मुकेश जांगड़ा ,कोकन प्रधान, रविन्द्र वाल्मीकि, सरजीत वाल्मीकि व काफी संख्या में सर्व समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।




हिंदी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर रंगोली रेखाचित्र बनाकर श्रद्धांजलि प्रदान की
झज्जर, 08 अक्तूबर, अभीतक: को गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर महान हिंदी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर उनका एक रंगोली रेखाचित्र बनाकर उनको श्रद्धांजलि प्रदान की। मुकेश शर्मा ने बताया कि मुंशी प्रेमचंद के उपनाम से लिखने वाले धनपत राय श्रीवास्तव हिन्दी और उर्दू के महानतम भारतीय लेखकों में से एक हैं। उन्हें मुंशी प्रेमचंद व नवाब राय नाम से भी जाना जाता है और उपन्यास सम्राट की उपाधि भी उन्हें दी जाती है। प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी के निकट लमही गांव में हुआ था। उनकी माता का नाम आनंदी देवी था तथा पिता मुंशी अजायबराय लमही में डाकमुंशी थे। उनकी शिक्षा का आरंभ उर्दू,फारसी से हुआ। पढ़ने का शौक उन्हें बचपन से ही लग गया। 13 साल की उम्र में ही उन्होंने तिलिस्मे होश बा पढ़ लिया और उन्होंने उर्दू के मशहूर रचनाकार रतननाथ श्शरसारश्,मिरजा रुसबा और मौलाना शरर के उपन्यासों से परिचय प्राप्त कर लिया। 1898 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह एक स्थानीय विद्यालय में शिक्षक नियुक्त हो गए। नौकरी के साथ ही उन्होंने पढ़ाई जारी रखी 1910 में उन्होंने अंग्रेजी, दर्शन, फारसी और इतिहास लेकर इंटर पास किया और 1919 में बी.ए. पास करने के बाद शिक्षा विभाग के इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त हुए। सात वर्ष की अवस्था में उनकी माता तथा चैदह वर्ष की अवस्था में पिता का देहान्त हो जाने के कारण उनका प्रारंभिक जीवन संघर्षमय रहा। उनका पहला विवाह पंद्रह साल की उम्र में ही हो गया था जो सफल नहीं रहा। वह आर्य समाज से प्रभावित रहे,जो उस समय का बहुत बड़ा धार्मिक और सामाजिक आंदोलन था। उन्होंने विधवा-विवाह का समर्थन किया और 1906 में दूसरा विवाह अपनी प्रगतिशील परंपरा के अनुरूप बाल-विधवा शिवरानी देवी से किया। उनकी तीन संतानें हुईं- श्रीपत राय, अमृत राय और कमला देवी श्रीवास्तव।
यूएमसी केसों की सुनवाई 13 अक्टूबर को
रोहतक, 08 अक्तूबर, अभीतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की मई 2025 में आयोजित बीएड दूसरे वर्ष, बीटेक दूसरे, चैथे, छठे व सातवें सेमेस्टर, बी.कॉम, एमए,बीए-एलएलबी की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थी अपना रोल नंबर विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।




हरियाणा सरकार ने 22 सितंबर से जीरी की सरकारी खरीद के आर्डर जारी किए
मुख्यमंत्री घोषणाओं के विकास कार्यों में तेजी लाएं विभाग- डीसी
तय समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों सभी प्रोजेक्ट – डीसी
सीएम घोषणा के तहत जिले में 32 प्रोजेक्ट्स सूचीबद्ध
झज्जर, 08 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं (सीएम अनाउंसमेंट) के तहत जिले में स्वीकृत विकास कार्य जनता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इन परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए ताकि आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके। डीसी लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत चल रही परियोजनाओं की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। डीडीपीओ ने मीटिंग में बताया कि वर्तमान समय में जिले में कुल 32 प्रोजेक्ट्स सूचीबद्ध हैं। डीसी ने सभी प्रोजेक्ट्स की बारीकी से समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाएं को समय पर पूरा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर लापरवाही व देरी न हो। यदि किसी परियोजना में बाधा आ रही है, तो उसे तत्काल जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए ताकि शीघ्र समाधान हो सके और काम में रुकावट न आए। मीटिंग में एसडीएम अंकित कुमार चैकसे, डीएमसी डाॅ सुशील कुमार, डीडीपीओ निशा तंवर, डीआरओ मनबीर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

शामलात भूमि पर 31 मार्च 2004 से पहले बने मकान होंगे नियमित, ग्रामीण करें आवेदन
सरकार की योजना का लाभ उठाएँ – पुराने मकानों को वैध कराने के लिए ग्रामीण करें आवेदन
सार्वजनिक उपयोग में बाधा न डालने वाले पुराने मकान ही होंगे पात्र: सीईओ
बीडीपीओ, डीडीपीओ या सीईओ कार्यालय में करें आवेदन
झज्जर, 08 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने ग्रामीणों को उनके आवास पर स्वामित्व अधिकार देने की दिशा में एक बड़ा निर्णय लिया है। सीईओ (जिला परिषद) मनीष फोगाट ने बताया कि सरकार की योजना के तहत जो पंचायत (शामलात) भूमि पर 31 मार्च 2004 से पहले बनाए गए हैं, अब नियमित किए जा सकेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, पात्र ग्रामीण ग्राम सचिव, बीडीपीओ, डीडीपीओ तथा सीईओ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र ग्रामीण अपने मकानों को नियमित कराने के लिए 2004 के कलेक्टर रेट का डेढ़ गुना शुल्क जमा कर स्वामित्व हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल ग्रामीणों के आवासीय सुरक्षा अधिकार को सशक्त करेगा, बल्कि गांवों में नियोजित विकास और संपत्ति के वैध दस्तावेजीकरण को भी प्रोत्साहित करेगा। ग्रामीणों को अपने मकानों को नियमित कराने के लिए ग्राम पंचायत, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) अथवा जिला परिषद के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) कार्यालय के माध्यम से आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत केवल वही आवेदक पात्र होंगे, जिनका मकान उसी गांव में हो और जिसका निर्माण 31 मार्च 2004 से पहले किया गया हो। साथ ही, मकान से किसी भी प्रकार की सार्वजनिक उपयोगिता, यातायात व्यवस्था या विकास कार्य में बाधा नहीं आनी चाहिए। यह भी अनिवार्य है कि जिस भूमि पर मकान बना है, वह तालाब, सड़क या अन्य सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित नहीं होनी चाहिए। सीईओ ने पात्र ग्रामीणों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने मकानों को कानूनी मान्यता दिलाएं। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीणों के लंबे समय से चले आ रहे आवासीय असुरक्षा के मुद्दे को हल करेगी और संपत्ति के स्पष्ट स्वामित्व दस्तावेज प्राप्त करने में मददगार साबित होगी।


नए आपराधिक कानूनों पर कुरुक्षेत्र में लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी 11 अक्टूबर तक बढ़ी
नए आपराधिक कानूनों को समझने का बेहतरीन अवसरः डीसी
झज्जर, 08 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नए आपराधिक कानूनों पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का कुरुक्षेत्र के मेले मैदान में आयोजित किया जा रहा है। आमजन की उत्साहपूर्ण भागीदारी और व्यापक जन-रुचि को देखते हुए सरकार ने प्रदर्शनी की तिथि 11 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। डीसी ने बताया कि प्रदर्शनी में भारतीय न्याय संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 से जुड़े अहम प्रावधानों और सुधारों को सरल व जनहितकारी तरीके से प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शनी के तहत पुलिस, फॉरेंसिक साइंस, स्वास्थ्य, जेल प्रशासन और अभियोजन विभाग के इंटरएक्टिव स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें कानून प्रवर्तन में हुए आधुनिकीकरण, फॉरेंसिक तकनीक, त्वरित न्याय वितरण प्रणाली और नागरिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां दी जा रही हैं। इसके साथ ही थीमैटिक पैनल्स और ऑडियो-विजुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से नए कानूनी ढांचे के तहत अपराध संबंधी प्रावधानों को समझाया गया है। डीसी ने बार एसोसिएशन, आरडब्ल्यूए, अधिवक्ताओं, पंचायती राज संस्थाओं व शहरी निकायों के जनप्रतिनिधि, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, महिला स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य संबंधित वर्गों से प्रदर्शनी देखने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी से नए कानूनों को लेकर ज्ञानवर्धन होगा। यह प्रदर्शनी कानूनी सुधारों को लेकर आमजन को जागरूक करने, विधि व अकादमिक जगत को जोड़ने तथा “न्याय सुलभ और प्रभावी बनाने” के उद्देश्य को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।


एनजीटी के निर्देशों की जिले में सख्ती पालना सुनिश्चित करें विभागः डीसी
अवैध कचरा फेंकने पर सख्ती, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना
झज्जर, 08 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा जारी आदेशों जिले में सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के तहत अवैध स्थानों पर ठोस कचरा फेंकने और फैलाने (लिटरिंगध्डंपिंग) पर पूरी तरह प्रतिबंध है और नियम तोड़ने वालों पर भारी पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी। एचएसपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि सामान्य घरेलू कचरा अवैध स्थान पर डालने पर पहली बार 5 हजार और दोबारा उल्लंघन पर 10 हजार रुपये जुर्माना। थोक, बल्क वेस्ट जनरेटर (जैसे बड़ी सोसायटी, संस्थान, नगर निकाय) द्वारा अवैध डंपिंग पर पहली बार 25 हजार और पुनः उल्लंघन पर 50 हजार जुर्माने का प्रावधान है। यदि कोई व्यक्ति जुर्माना नहीं भरता, तो इसे भूमि राजस्व बकाया की तरह वसूला जाएगा। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि वसूली गई पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति राशि संबंधित नगर परिषद, एचएसपीसीबी के खाते में जमा होगी और इसका उपयोग ठोस कचरे के प्रबंधन व प्रसंस्करण पर किया जाएगा।

गुरुवार को जिला व उपमंडल स्तर पर लगेंगे समाधान शिविर
आमजन की समस्याओं का होगा त्वरित निपटारा
झज्जर, 08 अक्तूबर, अभीतक: आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी सेवाओं को सुगम बनाने के उद्देश्य से आज (गुरुवार को) सुबह 10 से 12 बजे तक (दो घंटे) जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन होगा। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित किया जाएगा। वहीं, उपमंडल बहादुरगढ़, बेरी व बादली में लघु सचिवालय में संबंधित एसडीएम द्वार जन समस्याएं सुनी जाएंगी। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में लगने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और नागरिकों की शिकायतों व मांगों को मौके पर ही सुना जाएगा। आमजन से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।



उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 9 अक्टूबर का रोहतक में
झज्जर, 08 अक्तूबर, अभीतक: उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम (जोनल सीजीआरएफ फोरम), रोहतक की बैठक 09 अक्टूबर, गुरुवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी। यह बैठक राजीव गांधी विद्युत सदन, पावर हाउस, रोहतक स्थित मुख्य अभियंता (ओपी) प्रवर्तन परिमण्डल, यूएचबीवीएन के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी। बैठक की अध्यक्षता जोनल उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम (यूएचवीवीएन) के चेयरमैन करेंगे। इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं, विशेष रूप से झज्जर जिले के उपभोक्ताओं की बिजली एवं बिल संबंधी शिकायतें (बिजली चोरी से संबंधित मामलों को छोड़कर) सुनी जाएंगी तथा उनका शीघ्र समाधान किया जाएगा। बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार, प्रत्येक ऐसे मामले की सुनवाई करेगा जो एक लाख रुपये से अधिक और तीन लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित हों। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई उपभोक्ता अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता या उपमंडल अभियंता के निर्णय से संतुष्ट नहीं है, तो वह अपनी शिकायत को चेयरमैन, जोनल सीजीआरएफ, रोहतक के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। इससे उपभोक्ताओं को न्यायालयों के चक्कर काटने से राहत मिलेगी और उनकी समस्याओं का निवारण निगम स्तर पर ही किया जा सकेगा।




रेवाड़ी वृद्घाश्रम में बुजुर्गो से बातचीत करते हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा।
लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एचएचआरसी के चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा।
वृद्धजनों को समाज का हिस्सा माने, अहसास दिलाएं कि हम उनके साथ है – जस्टिस ललित बत्रा
मानवाधिकार आयोग के चेयरपर्सन ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण
स्वास्थ्य सेवाएं, भोजन और साफ-सफाई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुजुर्गों से बातचीत कर लिया फीडबैक
अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
रेवाड़ी, 08 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा मानवाधिकार आयोग (एचएचआरसी) के चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा ने बुधवार को रेवाड़ी मॉडल टाउन स्थित होम फॉर एज्ड एंड डेस्टिट्यूट (वृद्धाश्रम) का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा ने निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों की जीवनशैली, स्वास्थ्य सेवाएं, भोजन, साफ-सफाई और अन्य जरूरी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं वृद्धाश्रम में रह रहे 15 बुजुर्गों (11 पुरुष और 4 महिलाएं) से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम भी जाना। चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा ने वृद्धाश्रम भवन का जायजा लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भवन में मरम्मत कार्य करवाकर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा भवन परिसर में बनाए गए पार्क का सौंदर्यकरण करवाने के लिए जिला नगर आयुक्त को आदेश देते हुए कार्रवाई जल्द अमल में लाने की बात कही। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मी और पर्याप्त संख्या में अन्य स्टाफ सदस्य रखने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए। आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा ने कहा कि वृद्ध व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से तो कमजोर होता ही है तथा उसकी सबसे बड़ी पीड़ा उसका अकेलापन होता है, इसलिए वृद्धजनों को समाज से अलग थलग न करें बल्कि उनको समाज का हिस्सा माने तथा उनको अहसास दिलाएं कि हम सब उनके साथ है वो अकेले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने बुजुर्गों का सत्कार व उनकी संभाल करनी चाहिए, ताकि बुजुर्गों को जिंदगी के आखिरी पड़ाव में परिवार का सहारा मिल सके। माता-पिता और बुजुर्गो की सेवा को उत्तम माना गया है। यदि किसी कारणवश वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग रहने को मजबूर हैं तो उनकी वहां पर संभाल के लिए भी हम सभी को आगे आना चाहिए। निरीक्षण से पहले आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा ने डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा सहित संबंधित अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विश्राम गृह में बैठक कर जिले में स्थापित वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कंज्यूमर कोर्ट चेयरमेन एस.के. खंडूजा, जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश, एसडीएम सुरेश कुमार, डीएसपी रविन्द्र, सिविल सर्जन डा. नरेंद्र दहिया व जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू बाला आदि मौजूद रहे।
वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं – चेयरपर्सन
आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को लेकर सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि वृद्धाश्रम में सप्ताह में एक बार चिकित्सक बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच करने जरूर आए। इसके अलावा समय-समय पर विशेषज्ञ चिकित्सक भी आश्रम में आकर बुजुर्गों की जांच कर उचित परामर्श व दवाइयां उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोस्टर बनाकर चिकित्सकों को जिम्मेदारी सौंपी जाए। इसके अलावा जरूरत के समय एंबुलेंस की व्यवस्था भी समय पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए।




साइबर फ्रॉड की तत्काल सूचना देने के लिए डायल करें 1930 – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने दी जनहित में जानकारी
रेवाड़ी, 08 अक्तूबर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने जिलावासियों से अपील कि है कि सोशल मीडिया के दौर में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों को रोकने व धोखाधड़ी के मामले की सूचना तत्काल देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया हुआ है जिस पर तत्काल सूचना दें, तथा आमजन साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक रहें। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के कारण अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो कोशिश करें कि ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगवाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। डीसी ने जिला के नागरिकों से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। डीसी ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाकर पारंपरिक तरीके से एफआईआर करवाना व उसकी जांच होना एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में तुरंत कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही सही है ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीड़ित को त्वरित सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ीजजचरूध्ध्ूूू.बलइमतबतपउम.हवअ.पद पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग के लिए अनुसूचित जाति के सदस्य 15 अक्टूबर तक करें आवेदन
रेवाडी, 08 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम रेवाड़ी द्वारा अनुसूचित जाति के महिला एवं पुरुष को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ड्रोन पॉयलेट ट्रेनिंग दी जाएगी। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग के लिए पात्रता आयु 18 से 45 वर्ष, परिवार पहचान पत्र में सालाना आय 3 लाख रूपए व शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग के लिए 15 अक्टूबर, 2025 तक अपने दस्तावेज आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, 10वीं की मार्कशीट व दो पासपोर्ट साईज फोटो लेकर हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम रेवाड़ी के कार्यालय शॉप नंबर-10, प्रथम तल, नई अनाज मंडी या दूरभाष नंबर 01274-221035 पर सम्पर्क कर सकते है।
झज्जर पुलिस द्वारा युवाओं और आमजन को नशे के दुष्प्रभाव और साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए नेहरू कॉलेज में किया गया एक कार्यक्रम का आयोजन
झज्जर, 08 अक्तूबर, अभीतक: झज्जर पुलिस द्वारा नेहरू कॉलेज के ऑडिटोरियम में नशे और साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह, सेशन जज झज्जर अजय तेवतिया और झज्जर जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के अलावा पुलिस और प्रशासनिक विभाग के उच्च अधिकारियों ने थिरकत की। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने विद्यार्थियों और सभागार में उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने कहा कि जिला पुलिस की विभिन्न टीम लगातार युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा व खेलों से नाता जोड़ने का संदेश दे रही है और झज्जर पुलिस नशे के खिलाफ डोर टू डोर जागरूकता संदेश पहुँचाने तथा नशाग्रस्त लोगों को चिन्हित कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए लगातार कार्य कर रही है। वही उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि आजकल साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है इससे बचने का सबसे आसान उपाय लोगों का जागरूक होना है। जितने ज्यादा लोग जागरूक होंगे उतना ही साइबर क्राइम कम होगा। कम समय में अमीर होने के प्रलोभन से बचें,।


विश्व वन्य जीव सप्ताह पर किया गया पौधारोपण पन्ना-पवई, 08 अक्तूबर, अभीतक: शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में विश्व वन्य जीव सप्ताह पर शिक्षक सतानंद पाठक ने प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्व वन्यजीव सप्ताह हर साल अक्टूबर के पहले सप्ताह में मनाया जाता है, जो वन्य जीवन के संरक्षण और जैव विविधता के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। यह सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जाता है, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम, अभियान और शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जो प्राकृतिक आवासों को संरक्षित करने, लुप्तप्राय प्रजातियों की रक्षा करने और स्थायी वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने पर केंद्रित होते हैं।
विश्व वन्यजीव सप्ताह के उद्देश्य
वन्यजीव संरक्षण’रू वन्यजीवों और उनके आवासों की रक्षा करना और उनके संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
जैव विविधता का महत्व : जैव विविधता के महत्व और इसके संरक्षण के बारे में लोगों को शिक्षित करना।
वृक्षारोपण अभियान: वृक्षारोपण अभियान चलाकर वन्यजीवों के आवासों को संरक्षित करना।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का तीन दिवसीय जापान दौरा लाया रंग, लगभग 5000 करोड़ रुपये का होगा निवेश’
जापान के सहयोग से हरियाणा बनेगा ऑटोमोबाइल, आईटी व नवाचार का हब’
हरियाणा जापान की कंपनियां के लिए हमेशा से रहा है ग्लोबल इन्वेस्टमेंट डेस्टीनेशन’
जापान का कुबोटा ट्रैक्टर अब हरियाणा के खेत खलियान में दिखाएगा दम’
चंडीगढ़, 08 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीन दिवसीय जापान दौरा राज्य के औद्योगिक, कृषि और तकनीकी विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ है। इस उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दौरान लगभग 5000 करोड़ रुपये के निवेश की संभावनाएं बनी हैं, जिससे हरियाणा के विकास का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। यह विशेष है कि मुख्यमंत्री ने अपने पहले विदेशी दौरे के रूप में जापान को चुना। यह वही देश है जिसने 1980 के दशक में गुरुग्राम में मारुति उद्योग से भारत में निवेश की शुरुआत की थी। जापान की कंपनियों के लिए हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट डेस्टीनेशन रहा है, जहां अनुकूल औद्योगिक नीतियों, मजबूत बुनियादी ढांचे और निवेशक-हितैषी वातावरण ने विदेशी निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है। पिछले लगभग 11 सालो में यह विश्वास और मजबूत हुआ है। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जापान की अग्रणी कंपनियों और औद्योगिक समूहों से मुलाकात की। इनमें एआईएसआईएन, एयर वाटर, टीएएसआई, नम्बूब, डेंसो, सोजित्ज, निसिन, कावाकिन, डाइकिन और टोप्पन सहित प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। इन बैठकों के परिणामस्वरूप लगभग 4400 करोड़ रुपये से अधिक के 10 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए, जिससे हरियाणा में हजारों युवाओं के लिए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जापान के उद्योग जगत ने हरियाणा सरकार के पारदर्शी शासन और उद्योग-अनुकूल नीतियों से प्रभावित होकर हरियाणा के साथ औद्योगिक, ढांचागत विकास और अनुसंधान व नवाचार के क्षेत्रों में परस्पर सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है।
10 नए औद्योगिक मॉडल टाउनशिप में एक ‘मिनी जापान सिटी’ का सपना’
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपने पहले बजट अभिभाषण (2025-26) में घोषित किए गए 10 नए औद्योगिक मॉडल टाउनशिप के वायदे को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। उनका विजन है कि 10 में से एक आईएमटी केवल जापान की कंपनियों के सहयोग से विकसित किया जाए जिसके लिए उन्होंने निवेशकों को हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया, ताकि जापान और हरियाणा की नई पीढ़ियों की विकास में भागीदारी बढ़े।
ओसाका के कुबोटा प्लांट में मुख्यमंत्री बने ‘किसान दूत’’
किसान होने के नाते मुख्यमंत्री चाहते हैं कि उद्योग के साथ साथ जापान कृषि प्रधान हरियाणा के किसानों के लिए भी अपनी तकनीक उपलब्ध करवाए। अपने जापानी दौरे के दौरान ओसाका स्थित कुबोटा ट्रैक्टर प्लांट का उन्होंने दौरा किया। कुबोटा ने हरियाणा में 2 हजार करोड़ से अधिक निवेश की पेशकश की। अब वह दिन दूर नहीं जब जापान का कुबोटा ट्रैक्टर हरियाणा के किसानों के खेत खलियान में अपना दम दिखाएगा। मुख्यमंत्री का मानना है कि हरियाणा के मेहनती किसान के श्रम और जापान का तकनीकी संगम कृषि में नई ऊंचाइयां तय करेगा।
जापान का दौरा हरियाणा को ‘ग्लोबल ग्रोथ हब’ बनाने की दिशा में एक अहम शुरुआत’
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का यह दौरा केवल एक निवेश यात्रा नहीं, बल्कि हरियाणा को ‘ग्लोबल ग्रोथ हब’ बनाने की दिशा में एक अहम शुरुआत है। साथ ही यह जापान और हरियाणा के विकास, विश्वास और वैभव की सांझी यात्रा है। इस सांझेदारी की झलक ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में हरियाणा पैवेलियन में भी दिखाई दी, जहाँ जापानी और हरियाणवी नवाचारों का संगम नजर आया। इस सहयोग से जापान और भारत मिलकर ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करेंगे और हरियाणा को नए भारत के मानचित्र पर चमकाएंगे।
जापान की डाइकिन कंपनी करेगी हरियाणा में 1000 करोड़ का निवेश, स्थापित होगा नया आरएंडडी सेंटर
हरियाणा बनेगा नवाचार और प्रौद्योगिकी का नया केंद्र, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
ओसाका में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में हरियाणा सरकार और डाइकिन के बीच हुआ एमओयू
चंडीगढ़, 08 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार और जापान की प्रसिद्ध कंपनी डाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बीच बुधवार को ओसाका में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के तहत डाइकिन कंपनी हरियाणा में 1000 करोड़ रुपये के निवेश से एक नया रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर स्थापित करेगी। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विदेशी निवेश को आकर्षित करने और हरियाणा में वैश्विक औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जापान दौरे पर है। इस दौरान आज मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ओसाका स्थित डाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आरएंडडी सेंटर में एमओयू किया गया। एमओयू पर हरियाणा की ओर से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल और डाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से श्री शोगो एंडो उप प्रबंध निदेशक ने हस्ताक्षर किए। प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. यश गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। एमओयू के अंतर्गत डाइकिन कंपनी हरियाणा में नवाचार एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नया रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर स्थापित करेगी। यह नया केंद्र अत्याधुनिक तकनीकों के विकास और सतत औद्योगिक समाधानों पर केंद्रित होगा। इसके माध्यम से हरियाणा को वैश्विक स्तर पर अनुसंधान एवं नवाचार का एक प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में नवाचार, अनुसंधान और उन्नत विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। डाइकिन का यह निवेश न केवल रोजगार सृजन करेगा बल्कि हरियाणा को वैश्विक प्रौद्योगिकी नेटवर्क से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस साझेदारी से न केवल राज्य की औद्योगिक क्षमता को मजबूती मिलेगी, बल्कि हरियाणा को एक “ग्लोबल इनोवेशन डेस्टिनेशन” के रूप में स्थापित करने में भी मदद मिलेगी। डाइकिन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा में स्थापित होने वाला यह आरएंडडी सेंटर कंपनी का एक प्रमुख अनुसंधान केंद्र होगा। इससे हरियाणा और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों और व्यापारिक गतिविधियों को और मजबूती मिलेगी।
जापान की कुबोटा कंपनी हरियाणा में करेगी 2000 करोड़ रुपये का निवेश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ओसाका, जापान में कुबोटा ट्रैक्टर प्लांट का किया दौरा
हरियाणा में कृषि उपकरण निर्माण क्षेत्र में निवेश और तकनीकी सहयोग पर हुई चर्चा
राज्य में युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अपार अवसर
चंडीगढ़, 08 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान दौरे पर गए राज्य के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को ओसाका स्थित कुबोटा ट्रैक्टर प्लांट का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और हरियाणा में कृषि उपकरण निर्माण क्षेत्र में संभावित निवेश और तकनीकी सहयोग के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान कुबोटा कंपनी ने एक्सकोर्ट के साथ मिलकर हरियाणा में 2000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। कुबोटा का यह निवेश हरियाणा के औद्योगिक और कृषि दोनों क्षेत्रों के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा। इससे न केवल आधुनिक कृषि तकनीक को राज्य में आएगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर भी सृजित करेगी। प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. यश गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कुबोटा कंपनी की अत्याधुनिक निर्माण तकनीकों और नवाचार आधारित उत्पादन प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान राज्य है, इसलिए हरियाणा कृषि उपकरण निर्माण का एक बड़ा केंद्र बन सकता है। उन्होंने कंपनी को हरियाणा में निवेश करने और स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया। कुबोटा के अधिकारियों ने हरियाणा में निवेश करने को लेकर गहरी रुचि दिखाई। प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा सरकार की उद्योग-अनुकूल नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक सशक्त औद्योगिक वातावरण तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में उद्योग स्थापित करने के लिए सरल और पारदर्शी प्रक्रियाएं अपनाई गई हैं, जिससे निवेशकों को शीघ्र अनुमतियाँ मिल सकें। राज्य सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है, जिससे सभी आवश्यक स्वीकृतियाँ एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो जाती हैं। हरियाणा में विकसित औद्योगिक क्लस्टर, उत्कृष्ट परिवहन नेटवर्क, कुशल मानव संसाधन और विद्युत आपूर्ति जैसी सुविधाएँ निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करती हैं।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सुनीं जनसमस्याएं
लोगों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
चंडीगढ़, 08 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के चंडीगढ़ स्थित आवास पर आज बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याएं व शिकायतें उनके समक्ष रखीं। उन्होंने हर व्यक्ति की बात गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में प्रदेशभर से आए लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं, सरकारी योजनाओं के लाभ, बिजली-पानी की व्यवस्था, शिक्षा, रोजगार और स्थानीय विकास कार्यों से संबंधित अपनी शिकायतें रखीं। स्वास्थ्य मंत्री ने धैर्यपूर्वक सभी की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि उनका समाधान शीघ्र किया जाएगा। इस मौके पर आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि बिना किसी भेदभाव के हर नागरिक तक योजनाओं और सुविधाओं का लाभ पहुँचे। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर और जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी और सरल ढंग से मिलना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता से जुड़े कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जनसुनवाई सरकार और जनता के बीच संवाद को मजबूत करती है तथा आम लोगों की वास्तविक समस्याओं की पहचान कर उन्हें हल करने का अवसर देती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार निरंतर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करती रहेगी।
केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने गांव पांची गुजरान स्थित डीआईसीटी में किया इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग एवं चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन’
दिसंबर 2026 तक देश की लॉजिस्टिक कास्ट को सिंगल डिजिट में लाने का लक्ष्य- केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी’
वैकल्पिक ऊर्जा और ग्रामीण औद्योगिकीकरण से किसानों की आय होगी दोगुनी
चंडीगढ़, 08 अक्तूबर, अभीतक: केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज जिला सोनीपत के गांव पांची गुजरान स्थित दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (डीआईसीटी) में पहुचंकर एनर्जी इन मोशन कंपनी द्वारा बनाए गए भारत के पहले वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग एवं चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद रहे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने एनर्जी इन मोशन कंपनी द्वारा की गई इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भारत के लगभग 25 लाख करोड़ रूपये बाहरी देशों से इंधन खरीदने में खर्च हो जाते है। अगर हम वैकल्पिक ऊर्जा से इस रूपये की बचत करेंगे तो यह रूपया भारत के विकास में खर्च होगा और हम विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में और अधिक तेजी से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश की लॉजिस्टिक कास्ट को कम करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2026 तक इसे सिंगल डिजिट (9 प्रतिशत से कम) तक लाना है। इसके लिए हाईवे नेटवर्क को सुदृढ़ किया जा रहा है, जलमार्गों, रेल और सडक परिवहन के समन्वय से मल्टीमॉडल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक कास्ट कम होने से न केवल व्यापारियों और उद्योगपतियों को लाभ मिलेगा, बल्कि किसानों को भी उनके उत्पादों के परिवहन में कम लागत का फायदा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि भारत को अगले कुछ वर्षों में ग्रीन एनर्जी हब के रूप में स्थापित किया जाए। इसी कड़ी में कृषि आधारित ऊर्जा उत्पादन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। हाल ही में सरकार ने मक्का से एथोनॉल बनाने की अनुमति प्रदान की थी, जिसका परिणाम ये रहा कि बाजार में मक्का की डिमांड बढ़ गई और आज मक्के के दाम जहां पहले 1200 रूपये प्रति क्विंटल थे वे बढकर 2800 रूपये प्रति क्विंटल पहुंच गए।
किसानों और गांवों की समृद्धि से ही भारत बनेगा आत्मनिर्भर’
श्री गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का लक्ष्य किसानों को अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की असली शक्ति गांव और किसान में निहित है। अगर गांव समृद्ध होगा तो भारत अपने आप आत्मनिर्भर बन जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि आधारित उद्योगों, जैव ईंधन उत्पादन और वैकल्पिक ऊर्जा क्षेत्रों को नई दिशा दे रही है। उन्होंने बताया कि देशभर में एथेनॉल, बायो-सीएनजी, बायो-एलएनजी और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे प्रोजेक्ट्स पर तेजी से कार्य चल रहा है, जिससे किसानों को ऊर्जा उत्पादन का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गन्ना, धान पराली और अन्य फसल अवशेषों से बायो-फ्यूल तैयार करने की योजना लागू की जा रही है। इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी, बल्कि पराली जलाने जैसी समस्याओं का भी समाधान होगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने के संकल्प के साथ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। देश में आज के समय भी रेल के साथ-साथ भारी समान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए भारी वाहनों की भागीदारी सबसे ज्यादा है। इसलिए अगर नई तकनीकों की मदद से ऐसे भारी वाहनों का निर्माण करें जो डीजल से नहीं बायो फ्यूल से चलते तो इससे लॉजिस्टिक कास्ट में तो कमी आएगी ही बल्कि प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने का कहा कि दुनिया का भविष्य डीजल-पेट्रोल की बजाय बायोफ्यूल ईंधन का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक ड्राइव क्रांति इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राइव) योजना को लागू किया, जिसका उद्देश्य विभिन्न श्रेणियों में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने में तेजी लाना, मजबूत ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे का निर्माण करना और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप एक मजबूत घरेलू ईवी विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना है।