




इंडो अमेरिकन स्कूल में करवा चैथ के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
झज्जऱ, 09 अक्तूबर, अभीतक: दिल्ली गेट पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल में करवा चैथ के उपलक्ष में रंगारंग मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय का वातावरण सौंदर्य और पारंपरिक रंगों से सराबोर नजर आया। विद्यालय परिसर को सुंदर फूलों और रंगीन झालरों से सजाया गया, जिससे पूरा माहौल उत्सवमय बन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की निदेशिका श्रीमती बबीता एवं अन्य अध्यापिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसमें विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हाथों पर एक से बढ़कर एक सुंदर और आकर्षक मेहंदी डिजाइन बनाए। किसी ने पारंपरिक भारतीय आकृतियाँ बनाई, तो किसी ने आधुनिक डिजाइन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। छात्राओं की कला देखकर निर्णायक मंडल को निर्णय लेना कठिन हो गया। सीनियर वर्ग में वंदना, गीतिका प्रथम,भारती, सोनम,नैंसी द्वितीय स्थान पर यांशी, अंशिका और दिशा तृतीय स्थान पर रही। सभी प्रतिभागियों ने करवा चैथ के महत्व को अपनी कलाकृतियों के माध्यम से खूबसूरती से दर्शाया। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, आत्मविश्वास और भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान को बढ़ावा देती हैं। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं की घोषणा की गई और उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती बबीता, प्रधानाचार्या, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा छात्राएँ उपस्थित रहीं। पूरे कार्यक्रम में उल्लास और उमंग का माहौल रहा।
इंडो अमेरिकन स्कूल में आयोजित यह मेहंदी प्रतियोगिता करवा चैथ जैसे पारंपरिक पर्व की गरिमा और भारतीय संस्कृति की झलक को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती नजर आई।



एल. ए. स्कूल झज्जर में टेलेंट हंट कम्पटीशन का किया गया आयोजन
झज्जऱ, 09 अक्तूबर, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में टेलेंट हंट कम्पटीशन रखा गया। इस कम्पीटीशन में बच्चों ने थाली डेकोरेशन, दीया डेकोरेशन, पोस्टर मेकिंग, स्केचिंग, रंगोली मेकिंग, प्रतियोगिता रही। थाली डेकोरेशन में पीस हाउस से हितांशी, रंगोली मेकिंग में रिया कॉर्टसी हाउस से, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट दिव्या पीस हॉउस से ने क्रमशः प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल प्राचार्या ने बच्चों के टेलेंट की दिल खोल के प्रशंसा की। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने ज्यूरी मेम्बर के तौर पर नीलम दहिया, अनीता गुलिया,रितिका, प्रियंका यादव ने अहम भूमिका निभाई। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया, योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, सपना अहलावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आर्ट टीचर रितिका, डांस टीचर जितेंद्र का आभार व्यक्त किया।






लगातार की गई कड़ी मेहनत पर ही मिलता है सफलता का ताज: बलराज फौगाट
झज्जऱ, 09 अक्तूबर, अभीतक: एच. डी. पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में विशेषज्ञों द्वारा कैरियर काउंसलिंग सेमीनार का आयोजन किया गया। चितकारा विश्विद्यालय की तरफ से मिस सुरभि शर्मा, मीस्टर अंकित शर्मा एवं मीस्टर पवन शर्मा की टीम ने असफलता का भय’ विषय पर 11वीं, 12वीं कक्षा के बच्चों के साथ मिलकर कैरियर काउंसलिंग के द्वारा भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में आप अपने सपने साकार तभी कर सकते हैं जब आप हर दिन अपने निर्धारित लक्ष्य की और लगातार कड़ी मेहनत करते हैं। सुरभि शर्मा ने कहा कि इस देश में जो सबसे सफल व्यक्ति हैं या सफल सेलिब्रिटि हैं वो लगभग उन सभी का असफलता के साथ सामना हुआ था। असफलता के डर से हम विचलित होकर अपना लक्ष्य बदलते रहते हैं। अपना लक्ष्य, आसान या छोटा करते हैं। इन सभी से हमारा आत्मविश्वास खत्म होता है। मीस्टर अंकित शर्मा ने कहा कि यदि आप अपना समय सोशल मीडिया को अधिक दे रहे हैं तो यह आपकी सफलता में बाधक साबित होगा। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने कैरियर एक्सपर्ट टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार की गई कड़ी मेहनत पर ही मिलता है सफलता का ताज। उन्होनें कहा कि कभी भी अवसर का इन्तजार ना करें। लक्ष्य प्राप्त करने का मैप रोड़ तैयार करें। आज का समय सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों को मानसिक रूप से मजबूत और भविष्य के लिए तैयार होना भी आवश्यक है। प्राचार्या नमिता दास ने कहा कि इस प्रकार की कैरियर काउंसलिंग पहले भी करवाते रहे हैं व भविष्य में भी करवाते रहेंगे। विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी, जैसे इंजीनियरिंग, चिकित्सा, वाणिज्य, कला, कानून आदि। उन्होंने बताया कि पारंपरिक करियर विकल्पों के अलावा भी कई रास्ते हैं, जिनमें छात्र अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, उन्होंने विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति के अवसर और विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। सेमिनार में विशेषज्ञों ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। छात्रों ने भी इस सेमिनार को काफी सराहा। उन्होंने बताया कि यह सेमिनार हमारे लिए बहुत फायदेमंद रहा। असफलता के डर को कैसे संभालना है, यह सीखने को मिला और करियर के बारे में भी हमारी कई शंकाएँ दूर हुईं। हमारे आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। विद्यालय की ओर से उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने विशेषज्ञों का धन्यवाद प्रकट किया और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए गए।




शतरंज, कैरम और नृत्य में हुआ कडा मुकाबला, संस्कारम स्कूल में अंतर-सदनीय प्रतियोगिताएँ
झज्जऱ, 09 अक्तूबर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल में हाल ही में आयोजित अंतर-सदनीय प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक समापन हुआ, जहाँ छात्रों की बौद्धिक और कलात्मक प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। शतरंज और कैरम की प्रतियोगिताओं को कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विभिन्न वर्गों में आयोजित किया गया, जिसमें ओनेस्ट सदन, करेज सदन, ट्रस्ट सदन, और रेस्पेक्ट सदन के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा रही। कक्षा तीसरी से पांचवी में शतरंज प्रतियोगिता में ओनेस्ट सदन (प्रथम), ट्रस्ट सदन (द्वितीय) और रेस्पेक्ट सदन (तृतीय) ने स्थान पाया, जबकि इसी वर्ग के कैरम प्रतियोगिता में ट्रस्ट सदन (प्रथम), करेज सदन (द्वितीय) और ओनेस्ट सदन (तृतीय) आगे रहे। कक्षा 9वी से 10वी में शतरंज प्रतियोगिता में ओनेस्ट सदन ने प्रथम, ट्रस्ट सदन ने द्वितीय और रेस्पेक्ट सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से आँठवी के व्यक्तिगत परिणामों में, शतरंज प्रतियोगिता में ओनेस्ट सदन के प्रतीक (प्रथम) और दक्ष (द्वितीय) तथा रेस्पेक्ट सदन के तनुज (तृतीय) रहे, जबकि कैरम प्रतियोगिता में करेज सदन के मनीष (प्रथम), रेस्पेक्ट सदन के आयुष (द्वितीय) और ओनेस्ट सदन के कृष (तृतीय) ने अपनी जगह बनाई। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में, एकल नृत्य में ओनेस्ट सदन (प्रथम), करेज सदन (द्वितीय) और ट्रस्ट सदन (तृतीय) ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया, वहीं समूह नृत्य में ट्रस्ट सदन (प्रथम), रेस्पेक्ट सदन (द्वितीय) और करेज सदनध्ओनेस्ट सदन (संयुक्त तृतीय) का प्रदर्शन शानदार रहा। प्रतियोगिताओं के समापन पर, विद्यार्थी विज्ञान मंथन (टटड) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को विशेष रूप से मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन, डॉ. महिपाल, ने सभी विजेता छात्रों को उनकी अद्भुत उपलब्धियों के लिए बधाई दी, और इन गतिविधियों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ये सफलताएँ दर्शाती हैं कि संस्कारम के विद्यार्थी खेल, कला और विज्ञानकृतीनों क्षेत्रों में राष्ट्रव्यापी पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं।







माछरौली में चेयरमैन जोगेन्द्र माछरौली का भव्य स्वागत
ढोल-नगाड़ों, फूलमालाओं और जयघोषों से गूंज उठा गाँव माछरौली
सहकारिता आंदोलन को नई दिशा देने का संकल्प – जोगेन्द्र माछरौली
झज्जऱ, 09 अक्तूबर, अभीतक: दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के नवनिर्वाचित चेयरमैन जोगेन्द्र माछरौली का आज उनके पैतृक गाँव माछरौली में ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों, फूलमालाओं और आतिशबाजी के बीच भव्य स्वागत किया। गाँव में उत्सव जैसा माहौल रहा और लोगों ने उन्हें कंधों पर उठाकर नारे लगाते हुए स्वागत जुलूस निकाला। माताओं-बहनों और बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएँ दीं कि वे जिले के सहकारिता क्षेत्र को नई दिशा देंगे। इस मौके पर भावुक हुए जोगेन्द्र बैनीवाल ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए गौरव और जिम्मेदारी दोनों है। मैं अपने गाँव, क्षेत्र और जिले की जनता के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा। सहकारिता आंदोलन के जरिए ग्रामीणों के आर्थिक सशक्तिकरण को नई ऊँचाई दी जाएगी। बैंक को आधुनिक तकनीक, पारदर्शिता और सेवा भावना के साथ जनता के हित में कार्यरत रखना मेरा संकल्प है। गाँव के युवाओं और महिलाओं ने भी फूल वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। ग्राम पंचायत अमादलपुर, काहडी, दादनपुर, सुबाना, अहरी, खेड़ा व पटासनी की समस्त पंचायतों के प्रतिनिधियों ने चेयरमैन बैनीवाल को सम्मान-पत्र एवं शॉल भेंट कर अभिनंदन किया। मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा ने बताया कि जोगेन्द्र बैनीवाल के नेतृत्व में झज्जर सहकारी बैंक आने वाले समय में नई ऊँचाइयों को छुएगा। बैंक पहले से ही डिजिटल बैंकिंग, पारदर्शी सेवाओं और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अब इसमें और तेजी आएगी। चेयरमैन के मार्गदर्शन में बैंक नई शाखाएँ खोलने, मोबाइल एटीएम वैन के दायरे को बढ़ाने और किसानों व स्वयं सहायता समूहों तक सहकारिता की पहुँच मजबूत करने की दिशा में कार्य करेगा।
ये रहे मौजूद:
रतन सिंह, पूर्व सरपंच, काहड़ी, सुमित सरपंच अमादलपुर, रोहित सरपंच, सुबाना, जयभगवान दादनपुर, देवेंद्र माछरौली, ओमपाल भटेड़ा राजवीर देशवाल वाइस चेयरमैन, सहकारी बैंक, जयवीर मोर निदेशक, राकेश जाखड़ निदेशक, सहित अनेक अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। गाँव में जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए और पूरे दिन बधाइयाँ देने वालों का तांता लगा रहा।


महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की नई दिशा
झज्जऱ, 09 अक्तूबर, अभीतक: वीरवार को पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की नई दिशा देने के उद्देश्य से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता निदेशक उमेश भूकर गोरिया ने की और राजकुमार, जिला प्रबंधक, महिला विकास निगम का आरसेटी झज्जर में स्वागत किया। राजकुमार, जिला प्रबंधक ने हरियाणा सरकार द्वारा महिला विकास निगम द्वारा संचालित ड्राइविंग स्किल प्रशिक्षण योजना के बारे में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से महिला ड्राइविंग स्किल प्रशिक्षण योजना की रूपरेखा और इसके लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में आय 180000 रुपए तक हो, 12वीं कक्षा पास हो, उम्र 18-45 हो, हरियाणा की मूल निवासी हो। जिसमे 1000 रुपए वजीफा भी दिया जाएग। निदेशक उमेश भूकर ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें ड्राइविंग के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली महिलाएं न केवल निजी क्षेत्र में बल्कि सरकारी योजनाओं के तहत भी स्वरोजगार प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना के तहत निगम से लोन पर 7 प्रतिशत ब्याज की छुट भी है। भूकर ने हरियाणा महिला विकास निगम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल ग्रामीण महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम है। इस अवसर पर संस्थान से आशीष शर्मा, कुसुम, रेखा और शशी कुमार मोजूद रहे। झज्जर में जल्द ही सिलाई और जूट उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण शुरु किया जा रहा है स्वरोजगार हेतु आरसेटी पुरानी तहसील में पंजीकरण करवाए।




जिले में पटाखे पूरी तरह प्रतिबंधित, दीपावली पर निगरानी बढ़ाएं अधिकारी- डीसी
डीसी का आह्वान – दीपावली पर आतिशबाजी से दूरी बनाएं, प्रदूषण मुक्त त्योहार मनाएं
झज्जऱ, 09 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन ने राज्य के एनसीआर क्षेत्र में आतिशबाजी के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली के त्योहार सीजन को देखते हुए संबंधित विभाग इन आदेशों की जिले में सख्ती से पालना सुनिश्चित करें, ताकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। संयुक्त मुख्य विस्फोटक नियंत्रक, फरीदाबाद द्वारा जारी पत्र के अनुसार, हरियाणा राज्य सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रतिबंध आदेश पूरे वर्ष लागू रहेगा। आदेश के अनुसार एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों जिसमें झज्जर भी शामिल है में पटाखों का निर्माण, भंडारण, बिक्री (ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सहित) और फोड़ना पूरी तरह वर्जित रहेगा। ताकि किसी भी प्रकार से पटाखों की बिक्री या उपयोग न हो सके। यह निर्णय प्रदूषण को नियंत्रित करने और नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से लिया गया है। संबंधित विभागों को निगरानी बढ़ाने और प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा डीसी ने नागरिकों से पटाखों से दूरी बनाते हुए पर्यावरण अनुकूल दीपावली का त्यौहार मनाने का आह्वान किया है।
जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों के 11 अक्टूबर को होंगे ट्रायल
झज्जऱ, 09 अक्तूबर, अभीतक: जिला खेल अधिकारी झज्जर सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि हरियाणा ओलम्पिक संघ द्वारा हरियाणा स्टेट ओलंपिक गेम्स-2025 का आयोजन आगामी 02 नवम्बर से होगा। उन्होंने बताया कि इन खेलों के अंतर्गत जिला झज्जर में फुटबॉल खेल की टीम चयन हेतु ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। यह ट्रायल दिनांक 11 अक्टूबर (शनिवार) को दोपहर 3 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जहांगीरपुर के खेल मैदान में संपन्न होंगे। इस ट्रायल में जिला झज्जर के फुटबॉल खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ियों को अपने साथ जिला का रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र अथवा पासपोर्ट की प्रति साथ लानी होगी।
युवाओं को मिलेगी होम स्टे की निःशुल्क ट्रेनिंग, 17 अक्तूबर तक आईटीआई गुढ़ा में करें आवेदन
झज्जऱ, 09 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक नई पहल शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को “होम स्टे” की निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे अपने घरों के कमरों को गेस्ट हाउस के रूप में किराए पर देकर अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर सकें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आईटीआई एट गुढ़ा के नोडल अधिकारी ने बताया कि 15 से 29 वर्ष की आयु के इच्छुक युवा 17 अक्टूबर तक अपने संबंधित नोडल आईटीआई, झज्जर एट गुढ़ा में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता से जोड़ना और उन्हें पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में नए अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क होगा। प्रतिभागियों के ठहराव और भोजन का पूरा खर्च विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को गृह जिले के बस स्टैंड से कुरुक्षेत्र बस स्टैंड तक की सामान्य बस यात्रा का किराया भी विभाग द्वारा दिया जाएगा। आवेदन प्रपत्र और आवश्यक नियम एवं शर्तें विभाग की वेबसाइट ूूू.पजप-ींतलंदं.हवअ.पद से डाउनलोड की जा सकती हैं। आवेदन करने वाले युवाओं में से पात्रता मानदंडों के अनुसार छंटनी उपरांत जिला झज्जर से 20 युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को होटल प्रबंधन संस्थान, कुरुक्षेत्र में 154 घंटे का होम स्टे का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।




समाधान शिविर में एडीसी ने सुनी शिकायतें
झज्जऱ, 09 अक्तूबर, अभीतक: प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने आमजन की शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर के दौरान नागरिकों ने बिजली, पानी, सड़क, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्व संबंधी मामलों, पंचायत भूमि, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, परिवार पहचान पत्र सहित विभिन्न योजनाओं से जुड़ी 12 शिकायतें प्रस्तुत कीं। एडीसी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण करना है। समाधान शिविरों के माध्यम से लोगों की शिकायतों को सीधे सुनकर उनके निपटारे की पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविरों के आयोजन से नागरिकों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और प्रशासन आमजन की समस्याओं से सीधा जुड़ाव बनाए रखता है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे प्राप्त शिकायतों का निवारण समयबद्ध तरीके से करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति को बार-बार अपनी समस्या लेकर न आना पड़े।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियां जरूरी: डीसी
बाल दिवस के उपलक्ष्य में 14 से 17 अक्टूबर तक होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
झज्जऱ, 09 अक्तूबर, अभीतक: उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि विद्यार्थियों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिलेभर में विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ये प्रतियोगिताएँ 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक संवाद भवन, बाल भवन और सवेरा स्कूल झज्जर में आयोजित की जाएँगी। उन्होंने बताया कि बाल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इन प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा और विजेता बच्चों को 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि प्रतियोगिताओं में छात्रों को चार समूहों में विभाजित किया गया है। पहला समूह कक्षा 5वीं तक, दूसरा समूह कक्षा 6वीं से 8वीं तक, तीसरा समूह कक्षा 9वीं व 10वीं तक, चैथा समूह कक्षा 11वीं व 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए होगा। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को प्रथम समूह, 15 अक्टूबर को द्वितीय समूह, 16 अक्टूबर को तृतीय समूह, तथा 17 अक्टूबर को चतुर्थ समूह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी, जिनमें दीया मेकिंग, रंगोली, पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, नृत्य, लोक नृत्य, देशभक्ति गीत, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, क्विज प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, एकांकी नाटक, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट जैसी प्रतियोगिता में शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में विषयों का निर्धारण पहले से किया गया है और प्रतिभागियों को अपनी-अपनी प्रविष्टियाँ समय पर जमा करानी होंगी। सरकारी व गैर-सरकारी स्कूल अपने प्रतिभागियों की प्रविष्टियाँ स्कूल के प्रमाणपत्र या पहचान पत्र की कॉपी के साथ ईमेल ूूूण्कबूवररत/हउंपसण्बवउ पर भेज सकते हैं या बाल भवन कार्यालय में सीधे जमा करवा सकते हैं। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों के ठहराव, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में केवल गीत और नृत्य की अनुमति होगी, नाट्य मंचन में धार्मिक विषयों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी बाल भवन कार्यालय, झज्जर से संपर्क कर सकते हैं या फोन नंबर 01251-254859 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया के सम्मान में समारोह 12 को, दीपेंद्र हुड्डा होंगे मुख्य अतिथि
भिवानी, 09 अक्तूबर, अभीतक: आगामी 12 अक्टूबर को भिवानी में एक विशाल सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय ग्वार फैक्ट्री के पीछे सेवा नगर में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों को गति देने और संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इस सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर वीरवार को स्थानीय सेवा नगर में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कैप्टन राजेंद्र जांगड़ा, महेंद्र प्रजापत, दीपक चैहान, नौरंग शेखावत, प्रताप शर्मा, मनोज पहलवान, प्रदीप यादव अधिवक्ता, महेंद्र नायक, पृथ्वी सिंह सैन, राजबीर जाट, चै. कपूर सिंह, संजय पंजाबी, विजय सैनी, ओमप्रकाश सैनी, चिमल लाल पोपली, जोगेंद्र प्रजापत प्रधान, प्रधान राजा राम धानक, रवि सोलंकी, प्रेम यादव, सुरेश तंवर, राजबीर सैन, पवन शर्मा, रवि, मुकेश पांचाल, कृष्ण प्रजापति मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल अति विशिष्ट अतिथि, लोहारू से विधायक राजबीर फरटिया, और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल विशिठ अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इन नेताओं की उपस्थिति से यह सभा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शन और उत्साह का केंद्र बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदीप गुलिया जोगी के सम्मान में आयोजित यह कार्यक्रम ना केवल पार्टी की एकजुटता प्रदर्शित करेगा, बल्कि क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

एसडीएम रेणुका नांदल ने समाधान शिविर में सुनीं जनसमस्याएं’
आमजन की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश’
बेरी़, 09 अक्तूबर, अभीतक: बेरी स्थित लघु सचिवालय में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने हर व्यक्ति की बात गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख तौर से प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड आदि शिकायतें रखी गई। एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि लोगों की शिकायतों का निवारण करना ही सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है। समाधान शिविर सरकार और जनता के बीच संवाद को मजबूत करता है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर नगरपालिका सचिव पूजा साहू, पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल, बुधराम, सुनील जांगड़ा, कानूनगो पवन कुमार, पीडब्ल्यूडी जेई अभिषेक, पटवारी पवन कुमार व विवेक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायत सुनते हुए समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाई गई।

जीवन में आंखों को सुरक्षित रखना प्रत्येक व्यक्ति की हो प्राथमिकता – डॉ शिल्पा
आंखें सिर्फ देखने का माध्यम नहीं, बल्कि हमारे जीवन की हैं दिशा’
गांव सिवाना में विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य में नेत्र जांच शिविर आयोजित
बेरी, 09 अक्तूबर, अभीतक: निकटवर्ती गांव सिवाना में विश्व दृष्टि दिवस पर गुरुवार को एसडीएम रेणुका नांदल के मार्गदर्शन में सीएचसी दूबलधन की टीम द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 मरीजों की आंखों की जांच की गई। एसएमओ डॉ शिल्पा महता ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण अंग है। जीवन में दृष्टि को सुरक्षित रखना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आंखें सिर्फ देखने का माध्यम नहीं, बल्कि हमारे जीवन की दिशा है। प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से आँखों की जांच कराना, संतुलित आहार लेना तथा मोबाइल और स्क्रीन के अत्यधिक उपयोग से बचना बहुत आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे इस तरह के जांच शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। एमओ डॉ संदीप त्रिखा ने कहा कि अब डिजिटल युग में मोबाइल, लैपटॉप और टीवी का उपयोग बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हमें अपनी आंखों की देखभाल अवश्य करनी चाहिए और कम से कम स्क्रीन का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व दृष्टि दिवस पर ग्रामीण संकल्प लें कि आंखों की देखभाल को प्राथमिकता बनाएं तथा डिजिटल डिटॉक्स को अपनाएंगे, नेत्रदान को बढ़ावा देंगे और अन्य लोगों को भी इसके प्रेरित करेंगे। ऑप्टोमेट्रिस्ट दीपक ने बताया कि शिविर में 62 मरीजों की आंखों की जांच की गई । जिन मरीजों की आंख में मोतिया पाया गया उन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए झज्जर हॉस्पिटल रैफर किया गया व जरूरत अनुसार निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉ मनीषा, डॉ जय प्रकाश, योगाचार्य गीता कादयान, सपना व प्रदीप, एएनएम मायावती, रजनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।





कम्प्यूटर लैब सहायक संघ की जिला प्रधान मनोज शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मिंटिग हुई
झज्जऱ, 09 अक्तूबर, अभीतक: वीरवार को कम्प्यूटर लैब सहायक संघ इकाई झज्जर से जिला प्रधान मनोज शर्मा अध्यक्षता में जिला स्तरीय मिंटिग हुई। जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि लैब सहायकों को पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है और पिछले पांच सालों से उनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नही हुई है, वे पिछले 14 साल से 12000 हजार रूपये वेतन पर नौकरी करने पर मजबूर हैं और सरकार उनकी कोई सुनवाई नही कर रही है। जिसके चलते लैब सहायकों में भारी रोष है और आंदोलन करने व सडकों पर उतरने के लिये मजबूर हो गये हैं। संगठन ने फैसला लिया कि वे 16 अक्तूबर को पानीपत मे शिक्षा मंत्री े आवास का घेराव करेगें। लैब सहायक- 2011 से हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अपनी सेवायें दे रहे हंै। लैब सहायक पिछले कई सालो से अपनी मांगों को लेकर विभागों और मंत्रियों के दफ्तरों के चक्कर लगाते रहे हैं, वादों के अलावा आज तक कुछ नही मिला है। त्यौहारों के अवसर पर लैब सहायक पिछले पांच बर्षों से लगातार काली दिपावली मनाने को मजबूर हंै। वेतन बढौतरी की फाईलें पिछले पांच सालांे से घूमती है और वित्त विभाग मे जाकर दम तोड देती है। सरकार 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बात कह रही है। दूसरी तरफ उनका कोई संज्ञान नही ले रही है। सरकार जल्द ही लैब सहायकों के समस्याओं का समाधान नही करती है तो आंदोलन को और तेज कर दिया जायेगा और किसी भी अनहोनी के लिये सरकार जिम्मेदार होगी।

दो अवैध देसी पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार’
आरोपी पर आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज, पूछताछ के लिए चार दिन के लिए पुलिस रिमांड कर लिया’
बहादुरगढ़, 09 अक्तूबर, अभीतक: सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सन्नी निवासी गोहाना अवैध हथियार लिए हुए कहीं जाने की फिराक में बस स्टैंड के पास खड़ा हुआ हैं। मिली गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ मे तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार अपनी टीम के साथ उपरोक्त स्थान पर पहुचा और एक व्यक्ति को शक कि बिनाह पर काबू किया गया। जिसकी पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उससे दो अवैध हथियार और 10 जिंदा बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में सशस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड कर लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले भी चंडीगढ़, सोनीपत,झज्जर दिल्ली में कई धाराओं के तहत आरोपी पर करीब सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।


डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में करवाचैथ के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
झज्जऱ, 09 अक्तूबर, अभीतक: गुरुवार को झज्जर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में बुधवार को करवाचैथ के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री पंकज वालिया के निर्देशन में बच्चों ने इसमें बढ़ – चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें प्रथम स्थान रिदम, द्वितीय स्थान अद्विका, तृतीय स्थान लिपिक, चतुर्थ स्थान रूहानी, पांचवा स्थान अंशिका को प्राप्त हुआ। इस समय सभी शिक्षिकाएं और प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।



एक व्यक्ति को मादक पदार्थ 30 ग्राम चरस के साथ किया काबू
साल्हावास, 09 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने नशीले मादक पदार्थ चरस के साथ एक आरोपी को थाना साल्हावास के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी निरीक्षक जमील खान ने बताया कि एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम थाना साल्हावास के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आन्न्द निवासी सेहंलगा मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। वह नशीला पदार्थ चरस लिए हुए उसे बेचने की फिराक में झाड़ली से मोहनबाड़ी रोड के पास खड़ा हुआ है। इस गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसको संदेह के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ चरस बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 30 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ 759 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को किया काबू
बहादुरगढ़, 09 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने नशीले मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियों को थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी निरीक्षक जमील खान ने बताया कि एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पारस व रोहित निवासी बहादुरगढ़ मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करते है। वे नशीला पदार्थ गांजा लिए हुए उसे बेचने की फिराक में पुरानी कोर्ट के पास खड़े हुए हैं। इस गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर दो व्यक्ति स्कूटी पर बैठे दिखाई दिए, जिनको संदेह के आधार पर काबू किया गया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्तियों और स्कूटी की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 759 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

बावल में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आज
विधायक डॉ. कृष्ण कुमार करेंगे अध्यक्षता
रेवाड़ी, 09 अक्तूबर, अभीतक: बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार 10 अक्तूबर दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे बावल स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे। बैठक के उपरांत सुबह 11ः30 बजे जनसमस्याएं सुनकर समाधान करवाएंगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने नशा मुक्ति केंद्र का किया दौरा
सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने नशा मुक्ति केंद्र के कार्यों की समीक्षा की
रेवाड़ी, 09 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की क्ंूद (डॉन) योजना ड्रग जागरूकता और कल्याण नेविगेशन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं सीजेएम श्री अमित वर्मा ने आज नशा मुक्ति केंद्र रेवाड़ी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के कार्यों की समीक्षा की। नशा मुक्ति केंद्र में जोगिंदर सिंह प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एवं वोकेशनल काउंसलर ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में 4 रोगी फिलहाल उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि संदीपा काउंसलर द्वारा रोगियों की समय समय पर काउंसलिंग की जाती है तथा उन्हें नशा छोड़ने के प्रति जागरूक किया जाता है। इस निरीक्षण में सी जे एम अमित वर्मा ने बताया कि कानूनी सहायता और उनकी सेवाओं के बारे में सभी को जागरूक किया जाए ताकि कानून की सहायता का लाभ उठा सके। विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कानूनी सेवाओं की पेशकश करना व साथ में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करता है। इस दौरान श्री वर्मा ने सभी को नशा न करने के बारे में प्रेरित किया तथा उससे होने वाले नुकसान के बारे में उनको अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि लीगल एड द्वारा सीनियर सिटीजन, महिलाएं, बच्चो, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों व तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले सभी व्यक्तियों को निशुल्क में कानूनी सहायता दी जाती है और कोई भी जन कानूनी सहायता के लिए उप मंडल विधिक सेवा समिति या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। इसके अलावा श्री अमित वर्मा ने यह भी बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220 062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।





समाधान शिविर : जनता की शिकायतों के निवारण का बन रहे केंद्र
शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने सुनी आमजन की शिकायतें
प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन नागरिकों की सहायता के लिए सदैव तत्पर
रेवाड़ी, 09 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार की पहल पर जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय सहित उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों का समाधान करवाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। समाधान शिविर में नागरिकों को एक ही स्थान पर अपनी शिकायतों व समस्याओं का समाधान करवाने का अवसर मिल रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने गुरुवार को जिला सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए जन शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाकर आमजन को राहत पहुंचाई। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी समाधान कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आमजन की शिकायतों को नजरअंदाज करना किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिकारी आमजन की शिकायतों के निवारण की दिशा में तत्परता से कार्रवाई कर उन्हें राहत पहुंचाए। गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में गांव पीथनवास की ढाणी में ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की शिकायत पर डीसी ने संबंधित अधिकारी को मौके पर जाकर जांच करते हुए समाधान करना सुनिश्चित करे। गांव गुरावड़ा व विकास नगर में बिजली से संबंधित प्राप्त शिकायतों की संबंधित अधिकारी को मौके पर जाकर जांच करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए। गांव रामगढ़ में फार्म हाउस संचालक की शिकायत पर डीसी ने डीडीपीओ को जांच करने के निर्देश दिए कि वे गांव की आबादी में फार्म न हो। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में नागरिकों द्वारा मुख्य रूप से फैमिली आईडी में इनकम में त्रुटि तथा सदस्य जोडने से संबंधित, राशन कार्ड, अवैध अतिक्रमण, पुलिस विभाग, बिजली विभाग, सीवरेज से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। वहीं शेष बची शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन हर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक लघु सचिवालय में जनता की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन नागरिकों की सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं और जनहित में यह पहल निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों में आमजन की भागीदारी सरकार और प्रशासन पर उनके भरोसे को दर्शाती है। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

29 व 30 अक्टूबर को होगा जिला में युवा महोत्सव का आयोजन
पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर
रेवाड़ी, 09 अक्तूबर, अभीतक: युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा द्वारा जिला युवा महोत्सव-2025 का आयोजन 29 व 30 अक्टूबर को किया जाएगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिसमें समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, लोक वाद्य यंत्र एकल तथा समूह प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं राज्य की लोक कला एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ विज्ञान मेला का भी आयोजन किया जाएगा। डीसी ने बताया कि जिला युवा महोत्सव में आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है। इसमें प्रतिभागियों की आयु 1 सितंबर 2025 को 15 से 29 वर्ष होनी चाहिए। सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। एक प्रतिभागी केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। जिला स्तर पर विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार राशि भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विजेताओं को 1100 रुपए से 31 हजार रूपए तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगें।

डीएलएसए द्वारा प्रदूषण नियंत्रण और पराली प्रबंधन पर विशेष जागरूकता अभियान
हार्वेस्टिंग हार्मोनी- लीगल अवेयरनेस फॉर पॉल्यूशन फ्री फील्ड्स विषय पर चलाया जाएगा अभियान
रेवाड़ी, 09 अक्तूबर, अभीतक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(डीएलएसए) रेवाड़ी द्वारा हार्वेस्टिंग हार्मोनी-लीगल अवेयरनेस फॉर पॉल्यूशन फ्री फील्ड्स विषय पर विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। डीएलएसए सचिव अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के मार्गदर्शन में प्रदूषण नियंत्रण और पराली प्रबंधन के लिए हार्वेस्टिंग हार्मोनी-लीगल अवेयरनेस फॉर पॉल्यूशन फ्री फील्ड्स विषय पर विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत गांवों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, 11 अक्टूबर को जिला के गांव मुढ़लिया, 15 अक्टूबर को गांव राजपुरा आलमगीरपुर, 18 अक्टूबर को गांव गोकलपुर, 25 अक्टूबर को गांव ढाकिया तथा 29 अक्टूबर को गांव मालाहेड़ा में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएगे। डीएलएसए सचिव अमित वर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य किसानों में पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अभियान में विशेष रूप से पराली जलाने की हानियों, पर्यावरणीय कानूनों तथा कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं और सहायता के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत किसानों को पर्यावरण एवं कृषि संबंधी कानूनों की जानकारी प्रदान की जाएगी। पराली जलाने के स्थान पर पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा दिया जाएगा।
खरीफ खरीद सीजन में अब तक रु. 1945.99 करोड़ की अदायगी किसानों के बैंक खातों में सीधे स्थानांतरित
हरियाणा की मंडियों से अब तक 1573715.26 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई
राज्य में अब तक श्मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत 113083 किसानों से धान की खरीद की गई
चंडीगढ़, 09 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा में खरीफ खरीद सीजन 2025 – 26 के दौरान किसानों के खातों में अब तक 1945.99 करोड़ रुपये की अदायगी उनके बैंक खातों में सीधे स्थानांतरित की जा चुकी है। इस तरह सरकार ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान सुनिश्चित किया है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से धान की खरीद की जा रही है। राज्य में अब तक श्मेरी फसल मेरा ब्यौराश् पोर्टलश् पर पंजीकृत 113083 किसानों से धान की खरीद की गई है। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहाँ जानकारी देते हुए कहा कि अब तक राज्य भर की मंडियों में कुल 1807936.07 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न जिलों की मंडियों से अब तक 976370.73 लाख मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है। अब तक मंडियों से 1573715.26 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है हरियाणा की मंडियोंध्खरीद केंद्रों में धान की खरीद खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, हैफेड और हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य में धान की खरीद भारत सरकार द्वारा धान की खरीद न्यूनतम समर्थन में करती हुए फसल का भुगतान किसानों के बैंक खातों में सीधे तौर पर स्थानांतरित किया जाता है। सरकार द्वारा किसान भाइयों से बार बार अपील की जा रही है कि वे अपनी फसल की मंडी में अच्छी तरह सुखाकर भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों (जैसे कि नमी 17 प्रतिशत) की सीमा अनुसार लेकर आएं। राज्य की खरीद संस्थाओं द्वारा धान की खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किये हुए हैं और धान के उठान कार्य में भी तेजी लाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य की खरीद संस्थाओं द्वारा खरीद किये गए धान के भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य की अदायगी किसानों के बैंक खातों में सीधे तौर पर स्थानांतरित की जाती है। भारत सरकार द्वारा धान के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2389 रुपये प्रति क्विंटल में कोई कटौती नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त राज्य की मण्डियों और खरीद केंद्रों में किसानों द्वारा लाये गए धान की साफ – सफाई का कार्य आढ़तियों द्वारा अपने स्तर पर किया जा रहा है। इसके साथ साथ मंडियों और खरीद केंद्रों पर होने वाले मण्डी श्रम कार्य (जैसे कि भराई, तुलाई, सिलाई, लदाई इत्यादि) के शुल्क दरों की अदायगी भी सरकार द्वारा वहन की जाती है।
मॉडर्न तहसील को लेकर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने ली बैठक
चंडीगढ़, 09 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में आज सचिवालय में मॉडर्न तहसील परियोजना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न हितधारक उपस्थित रहे। इस परियोजना का उद्देश्य तहसील कार्यालयों को डिजिटल और आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित कर जनसेवाओं को पारदर्शी, त्वरित और सुगम बनाना है। बैठक में श्री विपुल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार विकसित हरियाणा-2047 के विजन के तहत प्रशासनिक सुधारों को प्राथमिकता से लागू कर रही है। इसी कड़ी में मॉडर्न तहसील परियोजना के अंतर्गत तहसील कार्यालयों में कैफेटेरिया और तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि आमजन बेहतर सुविधाओं के साथ अपना कार्य सम्पन्न करा सके। बैठक में विभिन्न हितधारकों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें परियोजना में शामिल किया जाऐगा। इस संबंध में शीघ्र ही टेंडर जारी किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि परियोजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा, प्रारंभिक चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ तहसीलों को मॉडर्न तहसील बनाया जाएगा। इसके बाद पूरे राज्य में इसका विस्तार किया जायेगा। श्री गोयल ने कहा कि मॉडर्न तहसील परियोजना न केवल प्रशासनिक दक्षता बढ़ाएगी, बल्कि इससे भ्रष्टाचार मुक्त और जन-केंद्रित तहसील प्रणाली स्थापित होगी। बैठक में राजस्व विभाग के सचिव श्री रवि प्रकाश गुप्ता, विशेष सचिव श्री यशपाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दुबई स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, जैबेल अली में की अरदास
देश वासियों की सुख समृद्धि की करी कामना
गुरुओं के संदेश को घर-घर तक पहुंचाएं
चंडीगढ़, 09 अक्तूबर, अभीतक: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलें एवं ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल ने विदेश दौरे के दौरान दुबई स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, जैबेल अली में अरदास कर देश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। श्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरूओं की वाणी आज भी मानव जाति का मार्गदर्शन कर रही हैं। हम सभी को गुरूओं के संदेश को घर-घर तक पहुंचाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा लेती रहे। हमें गुरूओं के संदेशों पर अमल कर उन्हें अपने जीवन में धारण करना चाहिए। उन्होंने दुबई में प्रगति कर रहे, सिख व पंजाबी समाज की तारीफ की और स्वागत के लिए उनका धन्यवाद किया। केंद्रीय मंत्री का दुबई स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, जैबेल अली में पहुचनें पर गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार सरदार सुरिंदर सिंह कंधारी और प्रबंधक सेवक एसपी सिंह ओबेरॉय ने उन्हें सिरोपा और सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ काउंसलेट जनरल श्री सतीश कौशिक साथ मौजूद थे। इस दौरान डॉ. प्रभलीन सिंह ने हरियाणा प्रदेश में सिख समाज के लिए किए जा किए गए कार्यों और योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
स्लम बस्तियों में बच्चों के जन्म पंजीकरण के लिए विशेष अभियान शुरू करें – सुधीर राजपाल
स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की
चंडीगढ़, 09 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेश की स्लम बस्तियों और वंचित क्षेत्रों में पंजीकरण से छूटे हुए बच्चों के जन्म-पंजीकरण के लिए एक विशेष अभियान शुरू करें। सिविल सर्जन इन क्षेत्रों का दौरा करेंगे और व्यक्तिगत रूप से गतिविधियों की निगरानी करेंगे। साथ ही, उन्होंने उन जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी जिनके जिले में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कम लिंगानुपात आया है। श्री सुधीर राजपाल लिंगानुपात को नियंत्रित करने से संबंधित गठित स्पेशल टास्क फोर्स की आज की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्लम एरिया तथा अन्य पिछड़े क्षेत्रों में सभी बच्चों का जन्म पंजीकरण नहीं हो रहा है, इसलिए इन क्षेत्रों के लिए जन्म पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने अभियान की निगरानी के लिए सभी सिविल सर्जन की ड्यूटी भी लगाने के भी निर्देश दिए, वे समय-समय पर औचक निरीक्षण करके जन्म पंजीकरण से संबंधित गतिविधियों की निगरानी करेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कुछ जिलों में लिंगानुपात में वांछित सुधार न होने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि जिस सीएमओ के क्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना में निर्धारित अवधि के दौरान लिंगानुपात कम पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव को जानकारी दी गई कि संतोषजनक कार्य न करने के कारण पिछले महीने एक फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग के ष्एमरजेंसी मेडिकल टेकनिसियनष् (ईएमटी) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उनको यह भी जानकारी दी गई कि गत वर्ष जहां एक जनवरी 2024 से 8 अक्तूबर 2024 तक लड़कियों का लिंगानुपात 905 था, वहीं इस वर्ष एक जनवरी 2025 से 8 अक्तूबर 2025 तक लिंगानुपात 4 अंकों के सुधार के साथ 909 है। इस अवसर पर बैठक में एनएचएम के एमडी डॉ. आर. एस. ढिल्लों, डीजीएचएस (विभागाध्यक्ष) डॉ. मनीष बंसल, डीजीएचएस (पी) डॉ. कुलदीप सिंह, एफडब्ल्यू एवं पीएनडीटी की निदेशक डॉ. सिम्मी वर्मा, एमसीएच के निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव और महिला एवं बाल विकास, आयुष एवं डीजीएचएस कार्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने जापान में फुकुओका के उप-राज्यपाल से की मुलाकात, ऑटोमोटिव और रोबोटिक्स सहयोग पर हुई चर्चा
उद्योग मंत्री ने निवेशकों को ‘हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के लिए किया आमंत्रित
चंडीगढ़, 09 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने जापान दौरे के दौरान आज फुकुओका प्रान्त के उप-राज्यपाल के साथ एक अहम बैठक कर ऑटोमोटिव विनिर्माण, रोबोटिक्स और उन्नत प्रौद्योगिकियों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल हाल ही में जापान के दौरे पर गया था, जहां टोक्यो और ओसाका में उच्च-स्तरीय बैठकों के माध्यम से निवेश के अवसरों को बढ़ावा दिया गया। अब उद्योग मंत्री के नेतृत्व में यह दौरा जापान के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा कर रहा है, जिससे द्विपक्षीय सहयोग को नई गति मिल रही है। फुकुओका, ऑटोमोबाइल कंपनियों के अपने मजबूत आधार और रोबोटिक्स एवं इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। यहां के निवेशकों ने हरियाणा के उभरते औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र और तकनीकी क्षमता में सहयोग करने में विशेष रुचि दिखाई। हरियाणा के परिवहन, अनुसंधान एवं विकास-संचालित विनिर्माण और नवाचार पर जोर देते हुए, उद्योग मंत्री ने फुकुओका की कंपनियों को इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, जैव प्रौद्योगिकी और टेक्निकल टैक्सटाइल में सहयोग के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने हरियाणा के सुदृढ़ औद्योगिक बुनियादी ढाँचे, कुशल कार्यबल और व्यापार सुगमता के लिए नीति-आधारित दृष्टिकोण को प्रमुखता से रेखांकित किया। इसके उपरांत मंत्री ने इन्वेस्टर्स रोड शो को भी संबोधित किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स, बायोटेक, सेमीकंडक्टर, ऑटोमोटिव और टेक्सटाइल क्षेत्रों के प्रमुख निवेशकों और प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने जापानी उद्यमों को हरियाणा आने और राज्य के अनुकूल, निवेशक-अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उद्योग मंत्री ने फुकुओका प्रान्त के उप-राज्यपाल और कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों को हरियाणा में 2026 में होने वाले आगामी ‘हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। यह सम्मेलन द्विपक्षीय साझेदारी, प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान और निवेश सहयोग को और मजबूत करने के लिए एक गतिशील मंच के रूप में कार्य करेगा। प्रतिनिधिमंडल में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
सरकारी अस्पतालों में मुफ्त प्लेटलेट्स की सुविधा उपलब्ध – आरती सिंह राव
डेंगू के रोगियों के लिए 255 वार्ड और 1091 बेड आरक्षित
मोदी के जनसेवक के तौर पर की जा रही जनसेवा के 25 साल पूरे होने पर दी बधाई
चंडीगढ़, 09 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा के लोगों के लिए राज्य के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त प्लेटलेट्स (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) की सुविधा उपलब्ध है और जरूरत पड़ने पर सरकार निजी ब्लड बैंक से भी मुहैया करवाएगी। प्रदेश में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है, सरकार लगातार निगरानी कर रही है। वे आज चंडीगढ़ में अपने सरकारी आवास पर मीडिया से रुबरु हो रही थी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक डेंगू की जांच के लिए 65,707 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 1041 मामलों की पुष्टि हुई है। डेंगू से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि डेंगू की जांच के लिए लगातार परीक्षण किए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में फ्री जांच की जा रही है जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए भी मात्र 600 रूपये की फीस निर्धारित की गई है। ब्लॉक स्तर पर भी ब्लड सैंपलिंग शुरू की हुई है। इसके लिए 27 टेस्टिंग लैब्स सक्रिय हैं। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में 255 वार्ड और 1091 बेड डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू फैलने के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 3.17 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया गया, जिनमें से 1.73 लाख घरों में डेंगू का लारवा मिला और तुरंत उसको नष्ट कर दिया गया। जिन घरों में बार-बार लारवा पाया गया है , विभाग द्वारा उन घरों को नोटिस भी जारी किया गया है। अब तक 87,143 घरों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए राज्य में अब तक 7874 स्थानों पर फॉगिंग की गई है। इसके साथ ही राज्य, जिला और स्थानीय स्तर पर बैठक करके सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। फोगिंग कार्य नगर निकाय व पंचायत विभाग द्वारा नियमित किया जा रहा है। आरती सिंह राव ने भी प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे अपने आस-पास पानी जमा न होने दें, कूलर, टंकी, गमले आदि साफ रखें। उन्होंने यह भी कहा कि बुखार या डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं, खुद से दवा न लें। उन्होंने आगे बताया कि सरकार जल्द ही 28 ष्मोबाइल फूड सेफ्टी टेस्टिंग वैनष् की खरीद करेगी, इनसे एनसीआर में पड़ने वाले हरियाणा के 14 जिलों में नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों का सीजन देखते हुए प्रदेश सरकार लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चला रही है। जगह-जगह सैंपल लिए जा रहे हैं। अक्तूबर 2024 से लेकर अब तक खाद्य पदार्थों के 3682 सैंपल लिए गए है जिनमें से 606 सैंपल फेल हुए हैं। जो सैंपल फेल हुए हैं उनके खिलाफ एडीसी -कम-एडजुडिकेटिंग-ऑफिसर की कोर्ट में केस दायर किए गए हैं। अब तक खराब खाद्य सामग्री बेचने वालों पर 1 करोड़ 10 लाख 56 हजार का जुर्माना भी किया जा चुका है। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से हरियाणा में खराब खाद्य सामग्री न पहुंच पाए, इसके लिए फूड एंड सेफ्टी अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए हुए हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों की जांच के लिए 2 लैब हैं जिनको 14 दिन के अंदर रिपोर्ट देनी सुनिश्चित की है। उन्होंने लैब्स की संख्या कम मानते हुए कहा कि बहुत जल्द और भी लैब स्थापित करवाएंगे, इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है जिसमें 5 एफएसएसएआई लैब और 3 एनसीआरपीबी लैब स्थापित करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 हजार कैंप लगाए गए और इनमें करीब 28 लाख लोगों की जांच की गई। सरकारी अस्पतालों के अलावा भी अन्य अस्पतालों द्वारा एक लाख 27 हजार लोगों की जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि विभाग ने दवाओं और कन्जुमेबल आइटम्स समेत 241 वस्तुओं को खरीदने के लिए रेट तय किए हैं। इन पर 419 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसी प्रकार, 28 चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए 134 करोड़ रुपए के रेट का कॉन्ट्रैक्ट हुआ है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में अक्तूबर 2024 से लेकर अब तक 103 करोड़ रूपये के 590 ऑनलाइन परचेज आर्डर किये गए हैं। इनमे लाइफ सेविंग मेडिसिन, एंटी बायोटिक मेडिसिन एंड इंजेक्शन आदि शामिल हैं।
इसके साथ ही 56 करोड़ की लागत के चिकित्सा उपकरण के परचेज आर्डर भी जारी किए जा चुके हैं। आरती सिंह राव ने आगे जानकारी दी कि जल्द ही पीपीपी मोड पर बहादुरगढ़, चरखी दादरी, नारनौल और फतेहाबाद में सिटी स्कैन मशीन लगाई जाएंगी। इसी प्रकार, पीपीपी मोड पर ही कुरुक्षेत्र, पानीपत, नारनौल, फतेहाबाद, बहादुरगढ़, पलवल, यमुनानगर, सोनीपत, सिरसा, कैथल में एमआरआई मशीने जल्द ही लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि विभाग ने 14 एक्सरे मशीन खरीदने के आर्डर दे दिए हैं और इनके बाद अन्य 74 एक्सरे मशीनें जल्द ही खरीदी जाएँगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर की जा रही जनसेवा के 25 साल पूरे होने पर बधाई दी और कहा कि श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सोनीपत में करोड़ों रूपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिससे हरियाणा में विकास को नई दिशा और गति मिलेगी।
कॉमन कैडर के ग्रुप-डी पदों की नामावली पर संशय खत्म
हरियाणा सरकार ने जारी किए निर्देश
चंडीगढ़, 09 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि चपरासी-कम-चैकीदार, माली-कम-चैकीदार तथा माली-कम-स्वीपर जैसे संयोजित पदों को क्रमशः चपरासी और माली के समकक्ष माना जाएगा। यह निर्णय कॉमन कैडर के अंतर्गत की जाने वाली पोस्टिंग पर लागू होगा। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा इस सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया गया है। यह निर्णय हरियाणा ग्रुप-डी कर्मचारी (भर्ती एवं सेवा शर्तें) अधिनियम, 2018 की धारा 23 के अनुरूप है, जिसके अंतर्गत यह अधिनियम अन्य सभी सेवा नियमों पर वरीयता रखता है। उल्लेखनीय है कि विज्ञापन संख्या 01ध्2023 के तहत नियुक्त हुए कई कर्मचारी पदनामों में असमानता के कारण अपने आवंटित विभागों में कार्यभार ग्रहण नहीं कर पा रहे थे। माली बनाम माली-कम-चैकीदार तथा चपरासी बनाम चपरासी-कम-चैकीदार जैसे पदों के भिन्न नामों से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। सरकार द्वारा जारी संशोधित निर्देशों के तहत अब सभी प्रभावित गु्रप-डी कर्मचारी अपने संबंधित विभागों में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर पाएंगे। मंडलायुक्त कार्यालयोंध्उपायुक्त पंचकूला से रिलीव होने की तिथि तथा आधिकारिक पोर्टल पर ज्वाइनिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करने की तिथि उनकी नियुक्ति की प्रभावी तिथि मानी जाएगी। सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि इन निर्देशों को सभी संबंधित अधिकारियों तक तत्काल पहुँचाया जाए और यह सुनिश्चित करें कि इनका पालन पूरी गंभीरता और तत्परता हो। इस संबंध में जारी निर्देशों को ‘अत्यावश्यक’ श्रेणी में रखा गया है ताकि नव-नियुक्त कर्मचारियों की तैनाती प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक प्रबंधक को 15,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया
चंडीगढ़, 09 अक्तूबर, अभीतक: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 9.10.2025 को आरोपी रामफल, प्रबन्धक दी फतेहाबाद जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, समिति शाखा, भूना, जिला फतेहाबाद को शिकायतकर्ता से 15,000 (पन्द्रह हजार) रूपये नकद रिश्वत लेते हुये कार्यालय दी फतेहाबाद जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, समिति शाखा भूना से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 38 दिनांक 9.10.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार में दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो हिसार को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने दी फतेहाबाद जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, समिति शाखा भूना जिला फतेहाबाद में 6,00,000 रूपये कृषि लोन के लिए आवेदन किया है। कृषि लोन के संबध में वह आरोपी रामफल प्रबन्धक उपरोक्त से लोन मंजूर करने के लिये मिला तो आरोपी उपरोक्त द्वारा उससे उसका लोन स्वीकृत करने की एवज में उससे 40,000 रूपये की मांग की गई। दिनांक 3.9.2025 को उसके बैंक खाते में कृषि लोन की पहली किस्त की राशि 3,00,000 रूपये प्राप्त होने पर उसके द्वारा आरोपी रामफल उपरोक्त को उसके द्वारा 20,000 रूपये नकद बतौर रिश्वत राशि दी गई है। दिनांक 17.9.2025 को शिकायतकर्ता की दुसरी कृषि लोन राशि 3,00,000 रूपये उसके बैंक खाता में प्राप्त होने पर आरोपी रामफल बैंक प्रबन्ध उपरोक्त द्वारा उससे बकाया 20,000 रूपये नकद रिश्वत की मांग की गई। शिकायतकर्ता के बार-बार अनुरोध पर आरोपी रामफल प्रबन्धक उपरोक्त द्वारा उससे 15,000 रूपये नकद रिश्वत लेने बारे सहमति दी गई।

आईपीएस कैडर के अधिकारी वाई पूरन कुमार द्वारा की गई आत्महत्या की निष्पक्ष जांच हो – प्रकाश भारती
पिछले 11 सालों में जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से दलितों पर अत्याचार बेतहाशा बढ़े हैं
बीजेपी की सरकार में अगर दलित चीफ जस्टिस और आईपीएस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिक का क्या होगा
अगर बीजेपी सरकार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की तो इनेलो पार्टी आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सडकों पर उतरेगी
चंडीगढ़, 09 अक्तूबर, अभीतक: इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती ने देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार में दलितों के साथ लगातार हो किए जा रहे उत्पीड़न की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से दलितों पर अत्याचार बेतहाशा बढ़ गए हैं। बीजेपी सरकार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान की लगातार सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बीआर गवई सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस होने के साथ साथ दलित समुदाय से भी आते हैं। एक दलित चीफ जस्टिस के उपर जूता फेंकना बेहद निंदनीय है और देश के संविधान का अपमान है। ऐसा ही दलित उत्पीड़न का एक मामला हरियाणा के आइपीएस वाई पूरन कुमार द्वारा आत्महत्या करने का है जिन्होंने जातिवादी भेदभाव के चलते आत्महत्या कर ली। वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाईड नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने दलित होने के नाते अपने साथ हुए भेदभाव का जिक्र किया है। प्रकाश भारती ने कहा कि एक षडयंत्र के तहत बीजेपी के इशारे पर यह प्रचार किया जा रहा है कि संविधान को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने नहीं बनाया और उन्हें भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही हैं। बीजेपी की सरकार में अगर दलित चीफ जस्टिस और आईपीएस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिक का क्या होगा। प्रकाश भारती ने हरियाणा के आईपीएस कैडर के अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिवार को न्याय मिल सके उसके लिए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों को कड़ी सजा देने की की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी सरकार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की तो इनेलो पार्टी आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सडकों पर उतरेगी।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत संकल्प को आगे बढ़ाते हुए जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान
11 साल: 11 शहर: 11 तारीख: 11 हजार कार्यकर्ता: सुशासन के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हरियाणा में स्वच्छता (श्रमदान) महाअभियान
भिवानी़, 09 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के 11 नगर निगम वाले शहरों में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 11 अक्टूबर को राज्यव्यापी स्वच्छता (श्रमदान) महाअभियान चलाया जाएगा। यह अभियान भाजपा सरकार के सुशासन के 11 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल बडोली जी व श्री विपुल गोयल द्वारा पंचकूला से की जाएगी। अभियान के संयोजक आदित्य धनखड़ रहेंगे। प्रदेशाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि इस स्वच्छता महाअभियान में प्रदेशभर के 11 नगर निगमों दृ पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र और अंबाला में भाजपा युवा मोर्चा के लगभग 11,000 कार्यकर्ता भाग लेंगे। प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को 2 स्थानों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक झाड़ू लगाने और सफाई अभियान में भाग लेने के लिए चिन्हित किया गया है। नगर निगमों एवं स्थानीय निकायों के सहयोग से यह कार्यक्रम व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “स्वच्छ भारत” संकल्प को आगे बढ़ाते हुए जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। पंचकूला में यह कार्यक्रम माता मनसा कॉम्पलेक्स के पास स्थित पार्क से प्रारंभ होगा। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य युवा शक्ति के माध्यम से समाज में स्वच्छता ही सेवा का संदेश देना है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों मिलेगी भिवानी को मेडिकल कॉलेज की सौगात
उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर डीसी साहिल गुप्ता ने हांसी रोड़ स्थित पंडित नेकीराम शर्मा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज परिसर का किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री श्री मोदी के 17 अक्टूबर को सोनीपत में कार्यक्रम के दौरान भिवानी में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन प्रस्तावित
भिवानी़, 09 अक्तूबर, अभीतक: दीपावली पर्व पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों जिलावासियों को 17 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से भिवानी में नव निर्मित पंडित नेकीराम शर्मा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की विधिवत रूप से सौगात मिलने वाली है। मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी साहिल गुप्ता ने वीरवार को हांसी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के नव निर्मित भवन का दौरा किया। यहां पर उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विभिन्न विभागों के साथ-साथ मेडिकल साइंस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान एडीसी दीपक बाबू लाल करवा और एसडीएम महेश कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त साहिल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का 17 अक्टूबर को सोनीपत में कार्यक्रम है। इसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा भिवानी में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन प्रस्तावित हुआ है। सोनीपत से प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअल माध्यम से मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे, जिसका सोनीपत से सीधा प्रसारण भिवानी कार्यक्रम में दिखाया जाएगा। डीसी ने उद्घाटन समारोह के लिए लगाए जाने वाले पंडाल को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैरीगेटिंग और महिलाओं व पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से डीसी ने नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी को घास की कटाई व सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि पंडाल लगाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए उचित वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाए, ताकि वाहनों से जाम की स्थिति ना बने। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, एनएच के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज के नव निर्मित भवन के आसपास क्षेत्र को सही ढंग से दुरूस्त किया जाए। मेडिकल कॉलेज की शौभा देखते ही बननी चाहिए। इस दौरान डीसी ने मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. धीरज परिहार और डिप्टी मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट डॉ. राजेश कुमार से मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा व अन्य सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं दूसरी ओर डीसी ने सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य से भी चै. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल के साथ-साथ उनके स्टाफ द्वारा मेडिकल कॉलेज में दी जा रहे स्वास्थ्य सेवाएं सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि भिवानी शहर में पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल का भवन बनकर तैयार हुआ है, जिसका विधिवत रूप से उद्घाटन किया जाना है। इसी वर्ष से यहां पर मेडिकल के दाखिले शुरु हो चुके हैं, जिसमें 100 सीटों में से 80 सीटों पर प्रवेश हो चुका है। अभी दो काऊंसलिंग बाकी हैं। नव निर्मित मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, छात्रावास, स्मार्ट कक्षाएं और एक केंद्रीय पुस्तकालय की सुविधा है। डेंटल विभाग को छोडकर अन्य सभी विभागों की ओपीडी यहां शुरु हो चुकी है, जिसमें मुख्य रूप से प्रसूति एवं स्त्री रोग, सामुदायिक चिकित्सा, श्वसन चिकित्सा, एनएसथीसियोलॉजी, हड्डी रोग, मनोरोग, चर्म रोग, बाल रोग, शल्य चिकित्सा विभाग, नेत्र विज्ञान विभाग, नाक, कान गला रोग, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल फिजिशियन विभाग शामिल है। निरीक्षण के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता सुनील रंगा, डीआईओ अमित लांबा, डॉ. यतिन गुप्ता, डॉ. बलवान सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने शुरू की नारी ई-रिक्शा स्वावलंबन योजना
योजना का उद्देश्य हल्के वाहन ड्राइविंग कौशल के क्षेत्र में लड़कियोंध्महिलाओं को प्रोत्साहित करना
ई-रिक्शा की कुल लागत का 30 से 50 प्रतिशत तक दी जाएगी सब्सिडी
भिवानी़, 09 अक्तूबर, अभीतक: महिला एवं बाल विकास विभाग ने हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से हरियाणा मूल की लड़कियोंध्महिलाओं के लिए ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रमध्ई-रिक्शा प्रशिक्षण प्रदान कर नारी ई-रिक्शा स्वावलंबन योजना नामक एक नई योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य हल्के वाहन ड्राइविंग कौशल के क्षेत्र में लड़कियोंध्महिलाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें परिवहन के क्षेत्र में आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाना है। डीसी साहिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना से एलएमवीध्टीएसआर ड्राइविंग कौशल के क्षेत्र में लड़कियोंध्महिलाओं को प्रोत्साहित मिलेगा। महिलाएं परिवहन के क्षेत्र में आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनेंगी। इकसे लिए हल्के मोटर वाहनध्ई-रिक्शा प्रशिक्षण के लिए एक व्यापक चालक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जिसमें प्रत्येक प्रशिक्षु को सीएमवी नियम 1989 में निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जिला प्रबंधक प्रशिक्षुओं को ई-रिक्शा खरीदने के लिए विभिन्न बैंकों से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। ई-रिक्शा खरीदने की पूरी प्रक्रिया 30 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। जिला प्रबंधक समय-समय पर लाभार्थियों की निगरानी करेंगे और तिमाही आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। तीन महीने के भीतर कम से कम दो समिति सदस्यों का संयुक्त निरीक्षण कराया जाएगा तथा फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। विभिन्न बैंक ई-रिक्शा खरीदने के लिए ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करके लाभार्थियों की सहायता करेंगे। राज्य सरकार लाभार्थियों को सहायता के लिए अनुदान के रूप में बजट उपलब्ध कराएगी। सब्सिडी के लिए धनराशि राज्य सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा के माध्यम से एचडब्ल्यूडीसी को अनुदान सहायता के रूप में प्रदान किया जाएगा।
इस प्रकार रहेगी योजना की पात्रता
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास, आयु 18-45 वर्ष, हरियाणा का स्थायी निवासी, बीपीएल परिवार के लिए 1.80 लाख रूपए, अन्य श्रेणियों के लिए 3.00 लाख रूपए प्रति वर्ष तक, विधवाओंध्तलाकशुदा के लिए कोई आय सीमा नहीं, 40ः10ः50 अर्थात 400 बीपीएल, 100 विधवा, तलाकशुदा और 500 अन्य श्रेणी की महिलाओं-लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीपीएल लड़कियोंध्महिलाओं और विधवाओं को ई-रिक्शा की कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान तथा उन लड़कियों, महिलाओं के लिए ई-रिक्शा की कुल लागत का 30 प्रतिशत अनुदान, जिनकी पारिवारिक आय 3.00 लाख रुपये प्रति वर्ष तक होगी। इसके अलावा परिवार के एक से अधिक सदस्य सब्सिडी का लाभ पाने के हकदार नहीं होंगे, चाहे वह मां हो या बेटी और सास हो या बहू हो। तीन-सीटर रिक्शा (टीएसआर) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि 10 कार्य दिवस होगी और परिवहन नियमों में निर्धारित पाठ्यक्रम का पालन किया जाएगा, जिसमें संचार कौशल, ड्राइविंग शिष्टाचार, सडक व्यवहार, सडक पर रोष आदि शामिल होंगे।
इस प्रकार रहेगी चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों से प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से विज्ञापन के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे और उम्मीदवारों को एचडब्लूडीसी के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदकों के दस्तावेजों की जांच और सत्यापन के लिए एक जिला चयन समिति गठित की जाएगी, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस, जिला प्रबंधक एचडब्ल्यूडीसी, लाइसेंसिंग प्राधिकरण और चालक प्रशिक्षण स्कूल से एक-एक प्रतिनिधि शामिल होंगे। पूर्ण दस्तावेजों के अधीन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। संबंधित जिले का जिला प्रबंधक एचडब्ल्यूडीसी संभावित प्रशिक्षुओं की सूची को अंतिम रूप देने के लिए अंतिम प्राधिकारी होगा। इसके अलावा, संबंधित श्रेणी में सभी प्रशिक्षुओं को अंतिम रूप देने के बाद, यदि आवेदनों की अनुपलब्धता के कारण किसी भी श्रेणी में सीटें खाली हैं, तो उन्हें किसी अन्य श्रेणी से भरा जाएगा। यदि विधवाध्तलाकशुदा उम्मीदवार भी बीपीएल है, तो उसे इस उद्देश्य के लिए बीपीएल माना जाएगा।
योजना के प्रारंभ में एक हजार प्रशिक्षुओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्रारंभ में 1000 प्रशिक्षुओं में बीपीएल परिवारों से 400 प्रशिक्षु, 100 विधवाओं और पात्रता के अनुसार अन्य श्रेणियों से 500 प्रशिक्षु) को हरियाणा के परिवहन विभाग के अंतर्गत अशोक लेलैंड ड्राइवर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, कैथल में संचालित अनुमोदित ड्राइवर्स ट्रेनिंग स्कूलों के माध्यम से जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा, जो सबसे कम दरें हैं। प्रशिक्षण के दौरान एक हजार रूपए स्टाई फंड भी दिया जाएगा।
आवेदन पत्र के जरूरी दस्तावेज अनिवार्य
परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, बीपीएल कार्डध्पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज अनिवार्य है। यह सुनिश्चित करने के लिए एक शपथ पत्रध्वचनपत्र कि ई-रिक्शा उनके पति द्वारा नहीं चलाया जाएगा, क्योंकि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है।
विद्यार्थियों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी
कृषि विभाग द्वारा धान बिजाई वाले गांवों में पराली प्रबंधन के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
भिवानी़, 09 अक्तूबर, अभीतक: डीसी साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न धान बिजाई वाले गावों में पराली न जलाने बारे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बवानीखेड़ा के मॉडल संस्कृति स्कूल में विद्यार्थियों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान व सरकार द्वारा पराली प्रबन्धन, कृषि यंत्रों पर अनुदान व प्रोत्साहन राशि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि डीसी साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के चलते पराली न जलाने का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिला के धान बिजाई वालों गांवों में 229 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके लिए विभिन्न विभागों कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों की इंफोर्समेंट टीम भी बनाई गई हैं और धारा 163 लागू कर दी गई है। हर खेत पर सैटलाईट मॉनिटरिंग सिस्टम द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही है। उप कृषि निदेशक डॉ. विनोद फौगाट ने बताया कि भिवानी जिले के 116 गांव में 71173 एकड़ में धान की खेती किसानों द्वारा की गई है, जिसमें लगभग 100000 मी.टन धान की पराली की उपज होने की संभावना है। वहीं सहायक कृषि अभियंता नसीब सिंह धनखड़ ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि पराली जाने से जमीन की उर्वरा शक्ति खत्म होती है, जबकि खेत में ही पराली प्रबंधन किया जाए तो खेत की उर्वरा शक्ति भी बढती है। फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा 1200 रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने अभिभावकों को पराली नहीं जलाने तथा खेती में ही पराली प्रबंधन के बारे में जागरूक करें। उन्होने पराली जलाने पर लगाए जाने वाले जुर्माने के बारे में भी विस्तार से बताया। वहीं उपमंडल कृषि अधिकारी संजय मक्कड़ ने जागरूकता अभियान के दौरान किसानों को मोबाइल एप्प की जानकारी दी। इस मौके पर कृषि विभाग के इंजीनियर तरूण कुमार, डा. बिशन सिंह तथा शिक्षा विभाग से स्कूल के अध्यापक सत्यवान, राजेंद्र, हरदीप, विजयपाल व कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।