






शिव-हनुमान मंदिर छावनी में दूसरा विशाल श्री श्याम महोत्सव आयोजित
कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आणो है.. भजन पर भाव विभोर भक्त
झज्जऱ, 12 अक्तूबर, अभीतक: श्री श्याम सेवा मंडल झज्जर द्वारा शिव-हनुमान मंदिर छावनी में खाटू श्याम का दूसरा विशाल श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। बाबा का विशाल भव्य दरबार विभिन्न प्रकार के फूलों व लाइटों से सजाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंच का संचालन संदीप सैनी ने किया। मंडल समिति के सदस्यों ने विधिवत पूजन किया। जागरण के दौरान भक्त खाटू श्याम की जय, तीन बाणधारी की जय, हारे के सहारे की जय के जयकारे लगाते रहे। प्रवक्ता ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में अमित म्यूजिकल भिवानी, उषा शर्मा लुधियाना, दिल्ली से जीतू तूफानी सहित भिवानी से मुकेश कटारिया ने अपनी मधुरवाणी से भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने अतिथियों, समाजसेवियों एवं नगर पार्षदों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे…गणेश वंदना, हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार पवन सूत विनती बारम्बार.. कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आणो है,थारे कोल निभानु हे.. भजनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। समिति के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया। बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौजूद रहे।
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 2025 के अंतर्गत आयोजित प्रबुद्धजन, व्यापारी, उद्योगपति एवं स्वदेशी उपभोक्ता सम्मेलन
स्थान: जांगड़ा धर्मशाला, झज्जर
तारीख: 13 अक्टूबर (सोमवार)
समय: प्रातः 11:30 बजे
इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि,माननीय चौधरी ओम प्रकाश धनखड़ जी
पूर्व कृषि मंत्री, हरियाणा एवं राष्ट्रीय सचिव, भारतीय जनता पार्टी मौजूद रहेंगे।
मंडल के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि सभी कार्यकर्ता समय पर पहुँचे और सभी व्यापारी भाइयों को भी सूचित करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सकें
एडवोकेट संदीप चौहान
मंडल अध्यक्ष झज्झर शहरी


जिला झज्जर में पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ
झज्जऱ, 12 अक्तूबर, अभीतक: आज झज्जर के सिविल अस्पताल परिसर से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ श्री कप्तान बिरधाना (चेयरमैन जिला परिषद झज्जर) द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी, आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा सहयोगिनी, नर्सिंग स्टाफ तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। शुभारंभ के पश्चात श्री कप्तान बिरधाना जी ने पाँच वर्ष तक आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और हरियाणा सरकार का यह संयुक्त प्रयास है कि देश से पोलियो का पूरी तरह उन्मूलन हो और कोई भी बच्चा पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से प्रभावित न हो। श्री कप्तान बिरधाना ने जनसामान्य से अपील की कि वे अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंदें अवश्य पिलाएँ और घर-घर आने वाली स्वास्थ्य टीम का पूरा सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि “हर बच्चा सुरक्षित, तभी भारत स्वस्थ और मजबूत होगा” कृ यही इस अभियान का मूल संदेश है। इस अवसर पर डॉ बसंत दुबे व डॉ साहिल कादियान ने जानकारी दी कि यह अभियान 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक जिलेभर में चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, और घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक देंगी। उन्होंने बताया कि जिले में इस अभियान के तहत हजारों बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अंत में कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि समेत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि झज्जर जिले को पोलियो-मुक्त बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।




पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ: प्रत्येक बच्चे को पोलियो से सुरक्षा का संकल्प
हर बच्चे तक पोलियो की बूंद: स्वस्थ भारत का मूल मंत्र
झज्जऱ, 12 अक्तूबर, अभीतक: उपायुक्त श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला के दिशा-निर्देशन में एवं कार्यवाहक सिविल सर्जन डाॅ० मंजु कादयान के नेतृत्व में पल्स पोलियो अभियान के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को नागरिक अस्पताल झज्जर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन जिला परिषद झज्जर श्री कप्तान बिरधाना ने अपने कर-कमलों द्वारा 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने कहा हमें पोलियो जैसे अभियान में शामिल होकर बच्चों के स्वास्थ्य को एवं भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शामिल होना चाहिए और अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलानी चाहिए। हर बच्चे तक पोलियो की बूंद: स्वस्थ भारत का मूल मंत्र है, ऐसे अभियान में आमजन को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवानी चाहिए। इस अवसर पर कार्यवाहक सिविल सर्जन डाॅ० मंजु कादयान ने सर्वसाधारण से अपील की कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं ताकि कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि पहले दिन सभी टीमें बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक देंगी, जबकि दूसरे और तीसरे दिन घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। डा० बसंत दूबे, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु जिले में कुल 718 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें 618 स्थायी टीमें, 80 मोबाइल टीमें तथा 20 ट्रांजिट टीमें शामिल हैं। जिले के सभी 0 से 5 वर्ष तक की आयु के लगभग 1,18,218 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मोबाइल टीमें ईंट-भट्टों, निर्माणाधीन इमारतों व दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को दवा पिलाएंगी, जबकि ट्रांजिट टीमें बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाएंगी। 13 और 14 अक्टूबर 2025 को सभी टीमें घर-घर जाकर ऐसे सभी बच्चों को पोलियो की खुराक देंगी जो बूथ पर नहीं आ पाए। डा० दूबे ने आमजन से अपील की कि जब भी स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर आए तो जिन बच्चों ने पोलियो की दवा नहीं पी है, उन्हें अवश्य दवा पिलवाएं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो से असुरक्षित न रह जाए। इस मौके पर डा० बसंत दूबे जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० साहिल, श्री राहुल (यूएनडीपी से स्टेट मॉनिटर) ,सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कासनी समाज कल्याण सेवा समिति कासनी की प्रधान दिलबाग सिंह रिटायर्ड थानेदार की अध्यक्षता में हुई बैठक
झज्जऱ, 12 अक्तूबर, अभीतक: रविवार को गांव कासनी में कासनी समाज कल्याण सेवा समिति कासनी की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समिती प्रधान दिलबाग सिंह रिटायर्ड थानेदार ने की। बैठक के बाद समिति अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि समिती पिछ्ले 3 साल से गांव के बच्चों के लिए हर दो तीन माह में विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिता करवाती रहती है। आज की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अब की बार समिति द्वारा गांव कासनी के सहयोग से हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में 01 नवम्बर, 25 को लड़कों की ओपन वेट व लड़कियों की 52 किलोग्राम भार वर्ग तक की नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता, पवन पहलवान कुश्ती एकेडमी कासनी (झज्जर) में करवाई जायेगी। जिसमें दुसरे स्थानों की टीमें भी भाग ले सकेंगी। जिसमें लड़कों की विजेता टीम को 31000 रुपए व उपविजेता को 21000 रूपये इसी तरह लड़कियों की विजेता टीम को 21000 रुपए व उपविजेता को 11000 के ईनाम के साथ 2 दोनों वर्ग के बेस्ट रेडर व केचर को भी समिति के द्वारा ईनाम दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता में लड़कियों के सभी मैच 01 नवम्बर को प्रातःकाल 08रू30 बजें से उस दिन सायं काल तक होंगे व फाइनल 02 नवम्बर को होगा एवम् लड़कों के सभी मैच 02 नवम्बर को प्रातःकाल 08ः30 बजें से उस दिन से मैचों की समाप्ति तक होंगे। जिसमें इंट्री फीस नाममात्र 100 रुपये रखी गई है, इच्छुक टीमें दिनांक 31 अक्टूबर को सायं काल 05ः00 बजें तक भौतिक तौर पर अध्यक्ष के पास, आनलाईन के लिए 9416320173, 9991339775, 9518093890, 9729834397 पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस मीटिंग में समिति के प्रधान के साथ 2, उमेद सिंह प्रधान कासनी, समिति के पदाधिकारी में, समिति के सलाहकार हवलदार दलीप सिंह, उपाध्यक्ष हंसराज, महासचिव रामचन्द्र, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र बाबुजी, खेल प्रकोष्ठ के संयोजक परमजीत फौजी, निटटु, कुलदीप फौजी, कबड्डी कोच पवन पहलवान, प्रवक्ता रणवीर धनखड़, रामचन्द्र पहलवान के साथ ग्राम पंचायत व गांव के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।





विरेन्द्र कौशिक के सम्मान में हुआ काव्योत्सव
बहादुरगढ़, 12 अक्तूबर, अभीतक: विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं से जुड़े कवियों द्वारा अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक के जन्मदिवस पर उनके सम्मान में स्थानीय बैंक कॉलोनी में भव्य काव्योत्सव का आयोजन किया गया। कलमवीर विचार मंच के संस्थापक कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम का मंच संचालन निराला काव्य मंच के सूत्रधार लोककवि जगबीर कौशिक ने किया। अनिल भारतीय के सस्वर काव्य पाठ से शुरू हुए काव्योत्सव में उपरोक्त कवियों के अलावा डॉ लोकेंद्र कौशिक, मुकेश व्यास, राजकुमार गाइड, वेद भारती, शिव ओम शिव तथा अर्चना झा ने भी श्री कौशिक को शुभकामनाएं देने के साथ अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया। विश्व बालिका दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में जहां शिव ओम शिव, विरेन्द्र कौशिक व अनिल भारतीय ने लिंगभेद के आधार पर अपने ही बच्चों में भेदभाव करने वाले अभिभावकों की आलोचना करते हुए समाज के उत्थान में नारी शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। वहीं राजकुमार गाइड ने कुछ प्रेरक रचनाएं प्रस्तुत कीं। दूसरी ओर वेद भारती व श्रीमती अर्चना झा ने भगवान राम को समर्पित रचनाओं की सुमधुर प्रस्तुति से समां बांध दिया। शिव ओम शिव तथा मुकेश व्यास ने तनाव मुक्त जीवन जीने के उपाय बताए तो जगबीर कौशिक ने एक पति की व्यथा-कथा सुनाते हुए खूब हंसाया। आयोजन के मुख्य अतिथि कवि के रूप में उपस्थित कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने भी कुछ मुक्तकों व गजलों के माध्यम से सुंदर शब्द चित्र प्रस्तुत किए। रजनीश कौशिक के आभार ज्ञापन व सुरुचिपूर्ण जलपान के बाद काव्योत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर मंच से जुड़े नित्यानंद झा व रामनिवास शर्मा भी उपस्थित रहे।


भारतीय किसान संघ मातनहेल खंड में ग्राम समितियों का प्रशिक्षण वर्ग खंड अध्यक्ष राजपाल बम्बुलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न बहादुरगढ़, 12 अक्तूबर, अभीतक: भारतीय किसान संघ झज्जर के मातनहेल खंड में ग्राम समितियों का प्रशिक्षण वर्ग खंड अध्यक्ष राजपाल बम्बुलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा, संभाग संगठन मंत्री मोहिंदर, जिला अध्यक्ष धर्मवीर गुलिया ने अपने विचार रखे। जिला अध्यक्ष धर्मवीर गुलिया ने जिले की तरफ से सभी का स्वागत किया। जिले के सभी खंडों में संगठन के कार्य के बारे विस्तार से बताया और उपस्थित कार्यकर्ताओं को जायदा से ज्यादा ग्राम समितियों से जुड़ने बारे आग्रह किया। संभाग संगठन मंत्री मोहिंदर सिंह ने संगठन की रीति नीति बारे सभी को बताया कि भारतीय किसान संघ दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी, गैर राजनीतिक,निस्वार्थ किसानों का किसानों के लिए संगठन है। जो किसानों के लिए संगठनात्मक, रचनात्मक व आंदोलनात्मक कार्य करता है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने ग्राम समितियों के गठन ओर उनके दायित्वों के बारे बताया कि भारतीय किसान संघ की स्थापना 4 मार्च, 1979 को राजस्थान के कोटा जिले में परम श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी द्वारा भारत के किसानों की आवाज को समान रूप से पूरे देश के लिए उठाने के लिए किया। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान संघ के मुख्य चार उत्सव मनाएं जाते हैं भारत माता पूजन कार्यक्रम,स्थापना दिवस,भगवान बलराम जयंती,गोपाष्टमी यानि गौ पूजन इन सभी की किसानों के लिए महत्वता ओर विधि के बारे विस्तार से बताया। पंच परिवर्तन के पांचों विषयों, कुटुम्ब प्रबोधन,सामाजिक सदभाव,स्वदेशी जीवन,नागरिक अनुशासन एवं पर्यावरण के विषयों को अपने जीवन में शामिल करके किस तरह हम समाज में व्यवस्था परिवर्तन ला सकते हैं। जहर मुक्त खेती, नशा मुक्त गांव के नारे को साथ रखते हुए गौ आधारित जैविक खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया। इस मौके पर भारतीय किसान संघ हरियाणा के कार्यकारिणी सदस्य सत्यवीर आर्य,जिला उपाध्यक्ष रविंद्र धनखड़, ग्राम विकास संयोजक मनोज कुमार, आजेंद्र सिंह, मोनू यादव, अशोक कुमार खंड मंत्री, संदीप गोरिया खंड उपाध्यक्ष, तकदीर सिंह, रमेश कुमार, हरिचन्द्र, परवीन कुमार, आनंद सिंह, राजबीर सिंह, मोहित छिल्लर, जयपाल सिंह, आशु देव, सुनील कुमार, संजय चैहान, वीरेंद्र सिंह, मस्ताना, पवन, अजय, कुलदीप जांगड़ा, सतबीर सिंह, पवन कुमार, संदीप, रतिराम, सोमबीर, सोनू, पंकज, अनिल कुमार, सूरजभान आर्य, चरणसिंह आदि किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।



आज जुटेंगे देश-विदेश के फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ व शोधकर्ता
एसजीटीयू में दिखेगा विज्ञान, नवाचार और संस्कृति का अद्भुत संगम
गुरुग्राम़, 12 अक्तूबर, अभीतक: एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम के फैकल्टी ऑफ फिजियोथेरेपी द्वारा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम थेरा कनेक्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय भव्य आयोजन 13 और 14 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। आयोजन विज्ञान, नवाचार और संस्कृति का अद्भुत संगम साबित होगा, जिसमें देश-विदेश से फिजियोथेरेपी के विशेषज्ञ, शोधकर्ता और विद्यार्थी एक साथ जुटेंगे। कार्यक्रम में 650 से अधिक प्रतिभागी अपने शोध पत्र और एब्स्ट्रैक्ट प्रस्तुत करेंगे, जबकि 41 प्रतिष्ठित वक्ता और 18 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि इसमें शिरकत करेंगे। थेरा कनेक्ट भारत में फिजिकल मेडिसिन और रिहैबिलिटेशन के क्षेत्र में सबसे बड़े शैक्षणिक सम्मेलनों में से एक बनने जा रहा है। इसका उद्देश्य युवा शोधकर्ताओं और चिकित्सकों को अपने नवाचार साझा करने और ज्ञान के नए आयामों को खोजने का अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम के सांस्कृतिक रंग भी उतने ही जीवंत होंगे कृ एकल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिताएं और फैशन शो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। वहीं, भव्य गाला डिनर इस आयोजन की शामों को और भी यादगार बना देगा।
फैकल्टी ऑफ फिजियोथेरेपी, एसजीटी यूनिवर्सिटी की आयोजन समिति ने इस सम्मेलन को ज्ञान और संस्कृति का उत्कृष्ट संगम बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।

सुमन दुग्ध महिला सहकारी समिति ठाडिया में सहकार सदस्यता अभियान शिविर आयोजित
जोधपुर, 12 अक्तूबर, अभीतक: राजस्थान सरकार सहकारिता विभाग द्वारा 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सरकार सदस्यता अभियान के तहत पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड जोधपुर की तरफ से फलोदी क्षेत्र की दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में सदस्यता वृद्धि के लिए सुमन दुग्ध उत्पादक महिला सहकारी समिति लिमिटेड ठाडिया पर सहकार सदस्यता कैंप आयोजित किया गया। सरस डेयरी फलोदी आवसीतन केंद्र प्रभारी गोविंद सिंह भाटी ने बताया कि कैंप में उपस्थित लोगों को राजस्थान सहकारी समिति अधिनियम एवं नियम तथा समिति के उप नियमों के बारे में जानकारी दी। सहकारिता निरीक्षक श्री महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने प्रस्तावित नए सहकारिता अधिनियम 2025 में आमजन के लिए सामान्य जानकारी संबंधी प्रमुख प्रावधानों से अवगत करवाया। शिविर में कुल 107 नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाई गई। कैंप में पिपलिया दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सचिव बाबूराम, भगवान सागर दुग्ध उत्पादक समिति सचिव रामचंद्र राम, सिद्ध नगर सहकारी समिति सचिव भंवर लाल, विष्णु सहकारी समिति भागीरथ, सुमन डेयरी ठाडिया सचिव, फलोदी आवसीतन केंद्र लैब टेक्नीशियन महिपाल खीचड़, आरपी जगदीश, सदा सुख ढाका सहित नए सदस्य श्री खमुराम, गोपी लाल, बालकिशन, भगवान राम, अशोक कुमार, फरसा राम आदि दुग्ध उत्पादक सुमन दुग्ध उत्पादक महिला सहकारी समिति पर उपस्थित रहे। अंत में फलोदी आवासीतन केंद्र प्रभारी भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।



सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबु करके भेजा जेल
झज्जऱ, 12 अक्तूबर, अभीतक: सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने थाना बेरी के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह ने जिला में अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही सर्वजीत कुमार की पुलिस टीम थाना बेरी के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि राजवीर निवासी सिवाना जिला झज्जर अवैध हथियार लिए हुए दुबलधन सिवाना रोड नहर पुल पर किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। जिसकी संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके पास एक कट्टे से एक अवैध हथियार बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अपहरण करके मारपीट करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
झज्जऱ, 12 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने मारपीट करके अपहरण करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कि है। जिस संबंध में मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि संदीप निवासी जाटोली ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 24 जून 2025 को वह अपने दोस्त की गाड़ी में बैठकर लोहारी बस अड्डा पर गया हुआ था जहां पर उसने एक दुकान से सामान खरीदा और जब वह वापिस गाड़ी की तरफ जाने लगा तो एक सफेद रंग की कार उसके पास आकर रूकी और उन्होंने पिस्तौल दिखाते हुए संदीप को जान से मारने की धमकी दी। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना माछरौली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया की दर्ज मामले पर कार्यवाही करके अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पकड़े गए आरोपी की पहचान जोगिंदर निवासी जहांगीरपुर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया, अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




बादली निवासी ईट सप्लायर की हत्या करने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
बादली, 12 अक्तूबर, अभीतक: बादली निवासी कर्मवीर की हत्या के मामले में थाना बादली की पुलिस टीम ने दो और आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस बारे में जानकारी देते हुए थाना बादली प्रबंधक निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि जयप्रकाश निवासी बादली ने हमें शिकायत देते हुए बताया कि मैं और मेरा दोस्त कर्मवीर गुरुग्राम सेक्टर 9 में ईट सप्लाई का काम करते हैं। 19 सितंबर 2025 को मैं मेरे दोस्त कर्मवीर के साथ गुरुग्राम में गए हुए थे जहां पर मेरे ही गांव के विकास व अजय के साथ ग्राहक तोड़ने को लेकर आपस में कहां सुनी हो गई थी। इसके बाद हम अपने गांव आ गए और शाम को मैं और मेरा दोस्त कर्मवीर ने गाड़ी में बैठकर घर जा रहे थे जब हम एसबीआई बैंक बदली के पास पहुंचे तो पीछे से दो गाड़ी आई और हमारे गाड़ी के आगे लगा दी जिसमें से 9 10 लड़के उतर के आए। मैंने अपनी गाड़ी झज्जर की तरफ भगा दी जिन्होंने हमारी गाड़ी का पीछा करते हुए हमें गांव लाडपुर मोड शिव मंदिर के पास हमें घेर लिया और विकास,अजय और उसके साथियों ने हमारे साथ डंडे सीटें से मारपीट शुरू कर दी मैं गाड़ी से उतरकर छुप गया और उन्होंने कर्मवीर को गाड़ी से नीचे उतर कर छोटे मेरी और बार-बार में कह रहे थे कि इस ग्राहक तोड़ने का मजा चखाते हैं। इसके बाद वे अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से करार हो गए कर्मवीर को इलाज के लिए बादली अस्पताल में ले जाया गया। अगली सुबह मुझे पता चला कि कर्मवीर की मौत हो गई है। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। निरीक्षक बादली ने बताया कि उपरोक्त मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा कडे दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना बादली में तैनात उप निरीक्षक जयकरण की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। प्रोडक्शन वारंट पर लिए गये आरोपियों की पहचान नेगी निवासी माजरी और पवन निवासी गुभाना के तौर पर की गई।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी काबू, चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद
बहादुरगढ़ 12 अक्तूबर, अभीतक: थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक ने बताया कि दीपक निवासी नई बस्ती बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 26 अगस्त 2025 को अपनी मोटरसाइकिल श्याम जी कंपलेक्स के पास खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा तो मेरी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह ने उपरोक्त मामले के वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दे रखे हैं। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही सोनू कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपी पर पहले भी थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में चोरी के तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।




घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार
एक को लिया पुलिस रिमांड पर और पांच को भेजा जेल
बहादुरगढ़, 12 अक्तूबर, अभीतक: बीते दिनों लाइन पार क्षेत्र में एक मकान में घुसकर एक लड़के पर जान लेवा हमला करने के मामले में थाना लाइन पार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए निरीक्षक प्रमजीत कुमार ने बताया कि राजू निवासी बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 9ध् 10 तारीख की मध्य रात्रि को हम घर पर सो रहे थे तभी किसी ने हमारा दरवाजा खटखटाया, मेरे पिताजी ने दरवाजा खोला तो तीन नौजवान लड़के हमारे घर के अंदर घुस आए और जबरदस्ती मुझे ले जाने लगे तभी हमारे घर वालों ने मुझे छूटाने की कोशिश की तो उन्होंने अपने हाथ में लिए हुए पिस्टल से मेरे ऊपर गोली चला दी। मैं उनसे छुडाकर मौके से फरार हो गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना लाइन पार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पकड़े गए आरोपियों की पहचान कमल निवासी रिसालु जिला पानीपत, अंकित निवासी भाल्ली, साहिल निवासी नाहरी जिला सोनीपत, रोहित निवासी जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़, राहुल निवासी डिगना जिला जींद और मनीष निवासी दुर्गा कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग डंडा और गाड़ी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी कमल निवासी रिसालू को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया अन्य पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
झज्जर ब्रेकिंग
झज्जर अनाज मंडी में गेट पास को लेकर किसानों और कर्मचारियों में बढ़ा टकराव
बगैर गेट पास के किसानों को अनाज मंडी में आने पर मनाही
किसानों ने की परेशानी को लेकर आढतियों ने भी की बैठक
कहा: गेट पास सिस्टम शुरू होने से पहले ही किसान डाल चुके हैं मंडी में अपना बाजरा
मार्केट कमेटी कर्मचारियों पर लगाया गेट पास के नाम पर पैसे मांगने का आरोप
मंडी यूनियन के प्रधान विनोद पूनिया ने भी जताया आक्रोश
कहा: गेट पास के नाम पर किसानों को किया जा रहा है परेशान
रू कर्मचारी अपनी कार्यशैली में लाए सुधार
नए मसले पर प्रशासनिक अधिकारियों और मुख्यमंत्री से मिलने की कही बात
मंडी प्रधान बोले, नए-नए नियमों से किसानों को भावांतर भरपाई योजना का भी नहीं मिल पाएगा लाभ
शासन और प्रशासन से की मामले में हस्तक्षेप की मांग
झज्जर ब्रेकिंग
किरयाना स्टोर में शटर उखाडकर चोरी।
80 हजार रुपए की नगदी चुरा ले गए चोर।
ज्वैलरी शोरूम के बाद दूसरी चोरी की वारदात
दुकानदारों में रोष, पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग।
भिवानी: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान
एडीजीपी वाई पूरन मामले पर बोले सूरजपाल अम्मू
मुझे आश्चर्य कि बड़े रैंक के अधिकारी को न्याय नहीं मिला
कहारूमुख्यमंत्री चाहते हैं कि न्याय मिले सभी चाहते हैं कि न्याय मिले: अम्मू
एफआईआर के अंदर जो कमियां थी वो नहीं होनी चाहिए
आईएएस पत्नी न्याय मांग रही है, करनी सेना भी चाहती है कि न्याय मिले, दोषियों को कौन बचा रहा
36 बिरादरी की मांग
हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में निष्पक्ष जांच हो।
दोषी कोई भी हो, उसे सजा मिले।
किसी निर्दोष पर दबाव न बनाया जाए।
जातिगत रूप देकर समाज तोड़ने की कोशिश करने वालों पर भी कार्रवाई हो।
36 बिरादरी व समस्त खाप पंचायत, व्यापारी संगठनों, छात्र व सामाजिक संगठनों की संयुक्त अपील
हरियाणा आईपीएस सुसाइड- महापंचायत में हंगामा
हरियाणा के सीनियर प्च्ै वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में रविवार को चंडीगढ़ में महापंचायत हो रही है। सेक्टर 20 स्थित गुरु रविदास गुरुद्वारे में पूर्व सांसद और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रमुख राजकुमार सैनी के बयान पर हंगामा हो गया। राजकुमार सैनी ने मंच से कहा कि महर्षि वाल्मीकि ब्राह्मण थे। इसके बाद महापंचायत में आए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।




विद्युत मंत्रालय एवं ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा किया जा रहा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता 2025 का आयोजन: डीसी
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा पांचवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थी ले सकते हैं भाग
राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिलेंगे 1,00,000 रूपए व लैपटॉप और स्वर्ण पदक
रेवाड़ी, 12 अक्तूबर, अभीतक: भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय एवं ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता 2025 के तहत तीन स्तरों विद्यालय स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होगी। ऊर्जा संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है और इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी न केवल अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं बल्कि देश के ऊर्जा बचत अभियान में योगदान भी दे सकते हैं। विद्यालयों से अपेक्षा है कि वे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें और समय पर पंजीकरण एवं प्रविष्टियाँ सुनिश्चित करें। मिलकर ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम बढ़ाएं। ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता 2025 में कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।
प्रतियोगिता समूह
समूह क: कक्षा पांचवी, कक्षा छठी और कक्षा सातवीं।
समूह ख: कक्षा आठवी, कक्षा नौवीं और कक्षा दसवी।
चित्रकला के विषय
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता ऊर्जा बचाएं, पृथ्वी बचाएं व स्टार बनें-बीईई स्टार रेटेड उपकरणों का उपयोग करें विषयों पर आयोजित की जाएगी। विद्यार्थी इन दो विषयों में से किसी एक विषय का चयन कर चित्र बनाएंगे।
विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता
विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के तहत प्रत्येक विद्यालय को पोर्टल ीजजचेरूध्ध्चंपदजपदहेण्इममपदकपंण्हवअण्पद पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा। विद्यालयों में अक्टूबर 2025 माह में 2 घंटे का प्रतियोगिता सत्र आयोजित होगा। विद्यार्थी अपनी या विद्यालय की उपलब्ध कराई गई सामग्री (क्रेयॉन, पेंसिल रंग, वॉटर कलर आदि) का उपयोग कर सकते हैं। प्रत्येक समूह से 2 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग का चयन कर 25 अक्टूबर 2025 तक राज्य नोडल अधिकारी को भेजना अनिवार्य है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत नवंबर 2025 में 2 घंटे का ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग सत्र आयोजित किया जाएगा।
पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार : 50,000
द्वितीय पुरस्कार : 30,000
तृतीय पुरस्कार : 20,000
10 प्रोत्साहन पुरस्कार – 7,500 प्रत्येक पुरस्कार
प्रत्येक प्रतिभागी छात्र को 2,000 की प्रतिभागिता राशि और प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता
राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता 11 दिसंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसके परिणाम 14 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर घोषित किए जाएंगे।
पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार: 1,00,000, लैपटॉप,़ स्वर्ण पदक।
द्वितीय पुरस्कार: 50,000, लैपटॉप, रजत पदक।
तृतीय पुरस्कार: 30,000, लैपटॉप, कांस्य पदक।
10 प्रोत्साहन पुरस्कार: 5,000, टैबलेट
विजेता विद्यार्थियों को जनवरी 2026 में गुजरात शैक्षणिक भ्रमण का अवसर भी मिलेगा, जो पूरी तरह बीईई द्वारा प्रायोजित होगा।
प्रतियोगिता के संबंधित महत्वपूर्ण नियम
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता में जो विद्यार्थी वर्ष 2022, 2023 या 2024 में (एक ही समूह से) राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त कर चुके हैं, वे 2025 में उसी समूह में भाग नहीं ले सकते। यदि विद्यार्थी पहले समूह ‘क’ में विजेता रहे हैं, तो कक्षा अनुसार अब वे समूह ‘ख’ में भाग ले सकते हैं। विद्यार्थी इस बारे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टलhttps://paintings.beeindia.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

29 व 30 अक्टूबर को होगा जिला में युवा महोत्सव का आयोजन
पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर’
रेवाड़ी, 12 अक्तूबर, अभीतक: युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा द्वारा जिला युवा महोत्सव-2025 का आयोजन 29 व 30 अक्टूबर को किया जाएगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिसमें समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, लोक वाद्य यंत्र एकल तथा समूह प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं राज्य की लोक कला एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ विज्ञान मेला का भी आयोजन किया जाएगा। डीसी ने बताया कि जिला युवा महोत्सव में आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है। इसमें प्रतिभागियों की आयु 1 सितंबर 2025 को 15 से 29 वर्ष होनी चाहिए। सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। एक प्रतिभागी केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। जिला स्तर पर विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार राशि भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विजेताओं को 1100 रुपए से 31 हजार रूपए तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगें।



ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग के लिए अनुसूचित जाति के सदस्य 15 अक्टूबर तक करें आवेदन
रेवाड़ी, 12 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम रेवाड़ी द्वारा अनुसूचित जाति के महिला एवं पुरुष को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ड्रोन पॉयलेट ट्रेनिंग दी जाएगी। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग के लिए पात्रता आयु 18 से 45 वर्ष, परिवार पहचान पत्र में सालाना आय 3 लाख रूपए व शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग के लिए 15 अक्टूबर, 2025 तक अपने दस्तावेज आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, 10वीं की मार्कशीट व दो पासपोर्ट साईज फोटो लेकर हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम रेवाड़ी के कार्यालय शॉप नंबर-10, प्रथम तल, नई अनाज मंडी या दूरभाष नंबर 01274-221035 पर सम्पर्क कर सकते है।

मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) अध्यादेश, 2025 के माध्यम से हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 में संशोधन के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति
चण्डीगढ़, 12 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) अध्यादेश, 2025 के माध्यम से हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 में संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। हरियाणा पंचायती राज अधिनियम में अध्यादेश जारी करके किए गए संशोधन के अनुसार, किसी भी सरकारी योजना के पात्र लाभार्थियों पर विचार और उन्हें मंजूरी देने के लिए आयोजित ग्राम सभा की बैठक का कोरम ग्राम सभा के सदस्यों का 40 प्रतिशत होगा। हालांकि, पहली और दूसरी स्थगित बैठकों में, कोरम क्रमशः ग्राम सभा के सदस्यों का 30 प्रतिशत और 20 प्रतिशत से होगा। इस निर्णय से न केवल पंचायती राज व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी बल्कि उनकी कार्यप्रणाली में भी सुधार आएगा।
पंजाब फैक्ट्री नियम, 1952 में संशोधन के मसौदा अधिसूचना के प्रस्ताव को मिला मंजूरी
चण्डीगढ़, 12 अक्तूबर, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में पंजाब फैक्ट्री नियम, 1952 में संशोधन के मसौदा अधिसूचना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। यह संशोधन कारखानों में कुछ प्रक्रियाओं में महिलाओं को कार्य करने की अनुमति देने से संबंधित है। प्रस्तावित संशोधन के तहत नियमों के अंतर्गत देय शुल्क को अब ऑनलाइन माध्यम से जमा कराने की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह संशोधन निर्धारित सुरक्षा शर्तों के अधीन सभी श्रेणियों के कार्यों में महिलाओं के रोजगार की अनुमति देता है। इस संशोधन से लैंगिक असमानता समाप्त होगी, महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, और इंजीनियरिंग, केमिकल्स तथा विनिर्माण जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहन मिलेगा, जहां पहले महिलाओं की भागीदारी सीमित थी। यह निर्णय हरियाणा सरकार की आधुनिक श्रम सुधार, महिला सशक्तिकरण तथा समान अवसर के सिद्धांतों (भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 16) के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संशोधन यह भी सुनिश्चित करता है कि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं खतरनाक श्रेणी के कार्यों से बाहर रहें, जिससे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा की पूर्ण सुरक्षा बनी रहे।



मंत्रिमंडल ने हरियाणा जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) अध्यादेश, 2025 को मंजूरी दी
42 राज्य अधिनियमों में निहित 164 प्रावधानों को अपराध मुक्त किया जाएगा
चण्डीगढ़, 12 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) अध्यादेश, 2025 को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह पहल भारत सरकार के विभिन्न क्षेत्रों में अनुपालन बोझ को कम करने और छोटे अपराधों को अपराध मुक्त करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। हरियाणा जन विश्वास अध्यादेश, 2025, 17 विभागों द्वारा प्रशासित 42 राज्य अधिनियमों में निहित 164 प्रावधानों को अपराध मुक्त करने का प्रयास करता है। यह अध्यादेश छोटी तकनीकी और प्रक्रियात्मक चूकों के लिए आपराधिक दंडों के स्थान पर दीवानी दंड और प्रशासनिक कार्रवाई का प्रावधान करता है। यह अप्रचलित और अनावश्यक धाराओं को भी हटाता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कानूनी ढाँचा अधिक पारदर्शी, कुशल और सुविधाजनक हो। यह सुधारात्मक पहल भारत सरकार द्वारा जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) अधिनियम, 2023 के अधिनियमन के बाद की गई है, जिसके तहत 42 केंद्रीय अधिनियमों के 183 प्रावधानों को अपराध मुक्त किया गया था। केंद्र सरकार द्वारा जारी परामर्श के अनुसरण में, हरियाणा ने राज्य स्तर पर भी इसी तरह का दृष्टिकोण अपनाने के लिए अपने कानूनों की व्यापक समीक्षा की है। हरियाणा जन विश्वास अध्यादेश, 2025 को चैथे मुख्य सचिवों के सम्मेलन के दौरान एक प्रमुख कार्य-सूची के रूप में पहचाना गया और यह भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय द्वारा समन्वित चल रहे अनुपालन न्यूनीकरण और विनियमन-मुक्ति (सीआरडी) अभ्यास का एक महत्वपूर्ण घटक है। सभी संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिवों की भागीदारी के साथ, हरियाणा के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई कई बैठकों के बाद इस ऐतिहासिक सुधार को अंतिम रूप दिया गया। यह अध्यादेश आज तक किसी भी राज्य सरकार द्वारा किए गए सबसे व्यापक गैर-अपराधीकरण प्रयास का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें सबसे अधिक संख्या में आपराधिक प्रावधानों को हटाने का प्रस्ताव है।

ग्राम शामलात भूमि नियम, 1964 में संशोधन को मंजूरी
चण्डीगढ़, 12 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में ग्राम शामलात भूमि नियम, 1964 में संशोधन को मंजूरी दी गई। नियम 6 (2) में संशोधन के अनुसार, यह प्रावधान किया गया है कि खेती के लिए पट्टे पर दी जाने वाली प्रस्तावित भूमि में से 4 प्रतिशत भूमि बेंचमार्क विकलांगता (60 प्रतिशत या इससे अधिक) वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित की जाएगी। इसके अलावा ग्राम शामलात भूमि नियम, 1964 के नियम 6 (2ए) में भी संशोधन किया गया है। इसके अनुसार, गौ अभ्यारण्य स्थापित करने के उद्देश्य से पशुपालन एवं डेयरी विभाग या हरियाणा गौ सेवा आयोग को 20 वर्ष की अवधि के लिए 5100 रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से कुछ नियमों और शर्तों पर भूमि पट्टे पर देने का प्रावधान किया गया है। बैठक में यह भी मंजूरी दी गई कि ग्राम पंचायत अपने स्तर पर 250 एकड़ तक की भूमि की भूमि उपयोग योजना तैयार कर सकेगी। इससे पहले यह सीमा 100 एकड़ तक थी। यदि पंचायत समिति और जिला परिषद द्वारा प्लान को तय समयावधि में अनुमति नहीं दी जाती या असहमति होने पर ग्राम पंचायत उपयुक्त निर्णय के लिए राज्य सरकार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकती है।
हरियाणा हाउसिंग बोर्ड का हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के साथ विलय सुनिश्चित हुआ
चण्डीगढ़, 12 अक्तूबर, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा हाउसिंग बोर्ड (संशोधन) विधेयक, 2025 के प्रारुप को मंजूरी प्रदान की गई। इस संशोधन का उद्देश्य हरियाणा हाउसिंग बोर्ड का हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के साथ विलय सुनिश्चित करना है। इस संशोधन का मुख्य उद्देश्य शहरी विकास और आवास संबंधी कार्यों को सुव्यवस्थित करना, प्रशासनिक दोहराव को समाप्त करना तथा नागरिकों को सेवाओं की आपूर्ति में दक्षता बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2025दृ26 के अपने बजट भाषण में हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा को भंग कर उसके कार्य एचएसवीपी में समाहित करने की घोषणा की थी, ताकि शहरी विकास एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके। इस संशोधन का कोई प्रत्यक्ष वित्तीय प्रभाव नहीं होगा, क्योंकि इस विलय से संबंधित संचालनात्मक कार्य मौजूदा प्रशासनिक ढांचे के माध्यम से ही संपादित किए जाएंगे।
मंत्रिमंडल ने हरियाणा कारागार नियम, 2022 में ‘आदतन अपराधी’ की परिभाषा को शामिल करने के लिए संशोधन को मंजूरी दी
चण्डीगढ़, 12 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा कारागार नियम, 2022 में ‘आदतन अपराधी’ की परिभाषा को शामिल करने के लिए संशोधन को मंजूरी दी गई। संशोधित नियमों को हरियाणा कारागार (संशोधन) नियम, 2025 कहा जाएगा। संशोधित नियमों के तहत, हरियाणा कारागार नियम, 2022 के नियम 2, उप-नियम (1), खंड (Ûप) में आदतन अपराधी की परिभाषा को निम्नानुसार संशोधित किया गया है। आदतन अपराधी से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है जिसे पांच वर्ष की किसी भी लगातार अवधि के दौरान, विभिन्न अवसरों पर किए गए किसी एक या अधिक अपराधों के लिए दो बार से अधिक अवसरों पर दोष सिद्ध ठहराया गया है और कारावास की सजा सुनाई गई हो और उसी कार्यवाही का भाग नहीं हो, ऐसा दण्डादेश को अपील या पुनरीक्षण में उलट नहीं किया गया हो।
बशर्ते कि ऊपर उल्लिखित पांच वर्ष की निरंतर अवधि की गणना करते समय, कारावास की सजा के तहत या डिटेंशन के तहत जेल में बिताई गई किसी भी अवधि को हिसाब में नहीं लिया जाएगा।
हरियाणा मंत्रिमंडल ने एचआईवीध्एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम, 2017 के अंतर्गत राज्य नियमों के निर्माण को मंजूरी दी
चण्डीगढ़, 12 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा मानव इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस और एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम (रोकथाम एवं नियंत्रण) अधिनियम, 2017 की धारा 49 की उपधारा (1) के अंतर्गत राज्य नियमों के निर्माण को मंजूरी दी गई। नए नियमों को हरियाणा मानव इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस और एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम नियम, 2025 कहा जाएगा। इन नियमों के अंतर्गत, राज्य सरकार अपने छह प्रशासनिक प्रभागों के आयुक्तों को लोकपाल के रूप में कार्य करने के लिए नामित करेगी। अधिनियम की धारा 23 में उल्लिखित उनकी भूमिका एचआईवी, एड्स से पीड़ित लोगों की शिकायतों का निपटारा करना है। प्रत्येक लोकपाल अपने-अपने प्रभागों: रोहतक, हिसार, करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद और अंबाला में कार्य करेगा और संबंधित जिले के सिविल सर्जन द्वारा समर्थित होगा। राज्य सरकार नैदानिक सुविधाओं को मजबूत करने और संक्रमणों, अर्थात् ऐसे संक्रमण जो प्रतिरक्षा को कम कर सकते हैं, के प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करेगी। यह उप-स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, नागरिक अस्पतालों, जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों सहित सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क नैदानिक सेवाएँ प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के दिशानिर्देशों के अनुसार, एआरटी केंद्रों, सुविधा-एकीकृत एआरटी (एफआईएआरटी) केंद्रों और लिंक एआरटी (एलएआरटी) केंद्रों पर सभी एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों को निःशुल्क एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) दवाएं उपलब्ध कराई जाएँगी। सरकार एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों को नैदानिक और उपचार सेवाएँ प्रदान करने में निजी चिकित्सा क्षेत्र को भी सक्रिय रूप से शामिल करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सेवाएँ बिना किसी भेदभाव के प्रदान की जाएँ। निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को निर्देश दिया जाएगा कि वे सभी एचआईवी पॉजिटिव मामलों की सूचना निकटतम एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केंद्र या सरकारी अस्पताल को आगे के प्रबंधन और उपचार के लिए दें, साथ ही निजता के अधिकार सहित व्यक्तियों के मानवाधिकारों का भी कड़ाई से पालन करें। इसके अतिरिक्त, राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप, सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में संक्रमणों के निदान और उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया जाएगा। ये नियम लोकपाल के कार्यों और जिम्मेदारियों को भी परिभाषित करते हैं, जिनका उद्देश्य एचआईवी से प्रभावित बच्चों, एचआईवी से प्रभावित व्यक्तियों और एचआईवी से ग्रस्त व्यक्तियों के अधिकारों और हकों की रक्षा करना है।
एडीजीपी वाई. पूरन कुमार की संदिग्ध मौत, आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या: सूरज पाल अम्मू
भिवानी, 12 अक्तूबर, अभीतक: करणी सेना जिला भिवानी द्वारा स्थानीय राजपूत धर्मशाला में रविवार को भव्य करणी सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सम्मेलन में प्रदेशभर के करणी सैनिकों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई। इस अवसर पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे तथा अध्यक्षता करणी सेना हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा ने की। इस मौके पर काला हांडी उड़ीसा से करणी सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नील देव सिंह ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में भिवानी राजपूत महासभा के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. ब्रजपाल सिंह पप्पू तथा भिवानी नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह की उपस्थिति ने सम्मेलन को विशेष गरिमा प्रदान की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने हरियाणा के एडीजीपी वाई. पूरन कुमार की संदिग्ध मौत को लेकर कहा कि वे इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या मानते हूं। इस मामले में दोषियों पर तुरंत कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवार की सहमति के बिना ना पोस्टमॉर्टम होना चाहिए और ना अंतिम संस्कार। करणी सेना आईएएस अमनीत सिंह और पूरे परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। अम्मू ने कहा कि अगर किसी अधिकारी को सिस्टम इस हद तक तोड़ दे कि वह अपनी जान देने जैसा कदम उठाए, तो यह सिर्फ व्यक्तिगत त्रासदी नहीं बल्कि पूरे शासन तंत्र पर सवाल खड़ा करता है। एडीजीपी के अंतिम नोट से यह स्पष्ट होता है कि उनके साथ गंभीर भेदभाव हुआ था। अम्मू ने जोर देकर कहा कि इस मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच होनी चाहिए, चाहे दोषी कितना ही उच्च पद पर क्यों न हो। उन्होंने कहा कि करणी सेना हरियाणा सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। यदि एडीजीपी वाई पूरण कुमार को न्याय नहीं मिलता, तो करणी सेना इसका विरोध करेगी और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सभी जिलों से ज्ञापन सौंपेगी। इस मौके पर करणी सेना के युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नील देव सिंह ने कहा कि एक दलित परिवार से आने वाले आईपीएस अधिकारी के साथ इस प्रकार की घटना होना निंदनीय है। यदि हरियाणा सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो करणी सेना देशभर में उग्र प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर करणी सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं करणी सेना हरियाणा के प्रभारी दीपक बामल, जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री आशिष सिंह, प्रदीप मानव, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. विजय तंवर, रिषभ, लक्की, लोकेंद्र सिंह मौजूद रहे। सम्मेलन में संगठन की एकता, सामाजिक न्याय और संस्कृति संरक्षण पर जोर दिया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं और समाजबंधुओं ने सहभागिता निभाई।
भिवानी: भिवानी पहुंचने सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने वाई पूरण कुमार मामले पर भाजपा सरकार को घेरा।
सरकार को चाहिए मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए: सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा
पीड़ित परिवार के लिए की न्याय कि मांग।
भाजपा सरकार द्वारा हर महिलाओं को सुविधा देने के सवाल पर भी भाजपा पर साधा निशाना।
6 दिन हो गए न्याय का चक्कर जिस गति से घूमना चाहिए उस गति से नहीं घूम रहा: सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा
रोहतक
रोहतक एसपी के पद संभालते ही सुरेंद्र भौरिया आए एक्शन में
रोहतक पुलिस की होटलों में देह व्यापार किए जाने को लेकर बड़ी कारवाही
रोहतक पुलिस ने छोटूराम चैक के पास एक होटल में देह व्यापार किए जाने की सूचना मिलने के बाद मारी रेड
होटल से पुलिस ने चार महिलाओं सहित छह पुरुषों को लिया हिरासत में
बाहर से महिलाओं को लाकर होटल मालिक चलवा रहा था देह व्यापार का अवैध धंधा
संत हृदय स्वर्गीय बाबू श्री रामभजन अग्रवाल (पूर्व मंत्री, हरियाणा सरकार) की 100वी जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय श्री रामकुंज सत्संग भवन में आयोजित मेडिकल कैम्प पर साथियों संग पहुंचकर कोटि कोटि नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की व मेडिकल कैम्प में उपस्थित डॉक्टर्स से रूटीन चेकअप भी करवाया। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य बड़े भाई नरेश अग्रवाल, मामनचन्द अग्रवाल व राष्ट्रपति युवा पुरुस्कार अवॉर्डी भाई अशोक भारद्वाज के साथ उपस्थित बंधु रहे।
हरियाणा में डबल इंजन सरकार दे रही है विकास को नई गति: चुग
पंचकूला, 12 अक्तूबर, अभीतक: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना अब साकार हकीकत बन चुका है। उन्होंने कहा कि मई 2020 में मोदी जी द्वारा आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किए जाने के केवल पाँच वर्षों में भारत दुनिया की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है कृ यह उपलब्धि 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक शक्ति और संकल्प का परिणाम है। पंचकूला के पीडब्लूडी विश्राम गृह के सभागार में आयोजित जीएसटी बचत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे तरुण चुग ने कहा, आत्मनिर्भर भारत कभी कोई योजना भर नहीं था, बल्कि भारत को आर्थिक, सांस्कृतिक और सामरिक स्वतंत्रता दिलाने का विराट मिशन था। उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना महामारी के दौरान जब भारत मास्क और च्च्म् किट तक के लिए विदेशों पर निर्भर था, तभी कुछ ही महीनों में देश दुनिया का प्रमुख उत
चुग ने सराहा प्रधानमंत्री मोदी का विजन
आत्मनिर्भर भारत ने पाँच साल में भारत को बनाया चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
हरियाणा में डबल इंजन सरकार दे रही है विकास को नई गति :चुग
पंचकूला, 12 अक्तूबर, अभीतक: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना अब साकार हकीकत बन चुका है। उन्होंने कहा कि मई 2020 में मोदी जी द्वारा आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किए जाने के केवल पाँच वर्षों में भारत दुनिया की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, यह उपलब्धि 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक शक्ति और संकल्प का परिणाम है। पंचकूला के पीडब्लूडी विश्राम गृह के सभागार में आयोजित जीएसटी बचत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे तरुण चुग ने कहा, आत्मनिर्भर भारत कभी कोई योजना भर नहीं था, बल्कि भारत को आर्थिक, सांस्कृतिक और सामरिक स्वतंत्रता दिलाने का विराट मिशन था। उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना महामारी के दौरान जब भारत मास्क और च्च्म् किट तक के लिए विदेशों पर निर्भर था, तभी कुछ ही महीनों में देश दुनिया का प्रमुख उत्पादक बन गया। यही आत्मनिर्भरता की पहचान है, यही नए भारत की ताकत है, चुग ने कहा। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत हर क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज हुई हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन छह गुना बढ़ा, मोबाइल निर्माण 28 गुना उछला, रक्षा निर्यात 100 देशों को 23,000 करोड़ रुपये से अधिक पहुँचा, और भारत दुनिया का फार्मेसी हब बना। नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 234 गीगावॉट तक पहुँची, सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 1.60 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया, और डिजिटल इंडिया से 8.56 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन व 1.35 लाख नई नौकरियां सृजित हुईं। “चंद्रयान-3 से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक, एआई से लेकर ग्रीन हाइड्रोजन तक हर उपलब्धि मोदी जी के विजन का प्रमाण है,” चुग ने कहा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने हरियाणा को भी इस राष्ट्रीय यात्रा में मजबूत स्तंभ बनाया है। किसानों को सिंचाई और फसल बीमा से सशक्त किया गया है, डैडम् क्षेत्र को ऑटो, टेक्सटाइल और एग्री-बिजनेस में नई ताकत मिली है, और महिलाएँ व युवा स्वयं सहायता समूहों और स्टार्टअप के जरिए नई दिशा दे रहे हैं। चुग ने अंत में कहा कि लक्ष्य साफ है: 2030 तक भारत तीसरी, 2040 तक दूसरी और 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने जोड़ा, आत्मनिर्भर भारत कोई नारा नहीं, बल्कि नए भारत की सच्चाई है, जिसे 140 करोड़ भारतीयों ने अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से गढ़ा है। पंचकूला जिला अध्यक्ष अजय मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित जीएसटी बचत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, कालका विधायिका शक्ति रानी शर्मा, नगर महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, अभियान की प्रदेश सहसंयोजिका प्रीती जौहर, वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल, शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, जिला महामंत्री जय कौशिक, अभियान के विधानसभा संयोजक एवं जिला मीडिया इंचार्ज के. चन्दन, जिला उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा, तेजिंदर गुप्ता टोनी, उमेश सूद सहित जिले के तमाम प्रतिष्ठित व्यापारी, चिकित्सक, अधिवक्ता, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य गणमान्य जन भारी संख्या में मौजूद रहे। अजय मित्तल ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पंचकूला जिले में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत अनेकों जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा, भाजपा कार्यकर्ता जिले के सभी व्यापारियों से व्यक्तिगत भेंट कर स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। मित्तल ने बताया, जिले के छोटे कामगारों, शिल्पकारों, मूर्तिकारों, हस्तकला उद्योगों, रेहड़ी फली, फुटपाथ दुकानदारों का भी एक भव्य सम्मलेन पंचकूला में आयोजित किया जायेगा। विदित है, भाजपा द्वारा पूरे देश में विधानसभा स्तरीय जीएसटी बचत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत पंचकूला की दोनों विधानसभाओ में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।



प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरे को लेकर कैबिनेट मीटिंग शुरू
2 बड़ी योजनाओं को मंजूरी मिलेगी, गरीबों को 32 हजार प्लॉट-फ्लैट मिलेंगेय 17 को आएंगे मोदी’
चंडीगढ, 12 अक्तूबर, अभीतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई है। नायब सरकार का एक साल पूरा होने पर सोनीपत के राई में 17 अक्टूबर को राज्य स्तरीय आयोजन होगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।इस दौरान च्ड प्रदेश में कई योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। इनमें गरीब परिवारों के लिए 32 हजार फ्लैट-प्लॉट आवंटन शामिल है। रैली में परिवहन व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम नायब सैनी चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। इससे पहले कैबिनेट मीटिंग शनिवार को बुलाई गई थी, लेकिन प्च्ै वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस की वजह से चल रहे गतिरोध के कारण यह मीटिंग कैंसिल करनी पड़ी।
भव्य स्वागत के बीच कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने किया स्वदेशी मेला: गाजियाबाद का शुभारंभ
गाजियाबाद, 12 अक्तूबर, अभीतक: दीपावली महोत्सव के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय स्वदेशी मेला दृ गाजियाबाद का शुभारंभ शुक्रवार को रामलीला मैदान, सेक्टरदृ23, संजय नगर में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा, उप्र. राज्य औद्योगिक विकास निगम (न्च्ैप्क्ब्) एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री मा. श्री आशीष पटेल ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया और वोकल फॉर लोकल” के संदेश के साथ आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया। उद्घाटन में महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, जिलाध्यक्ष चैन पाल सिंह, विधायक अजीत पाल त्यागी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी जन मौजूद रहे। मंत्री श्री पटेल का कार्यक्रम स्थल पर भव्य स्वागत आयोजक मंडल द्वारा किया गया। स्थान ग्रहण करने से पूर्व अपने गृह वार्ड एवं पावन रामलीला मंचन स्थल में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सहयोगी के चरण पड़ने पर भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चैधरी, व्यापारी नेता बालकिशन गुप्ता, अशोक भारतीय एवं मंगल चैधरी ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। मेले की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रदीप चैधरी ने बताया कि मेले में प्रदेशभर से आए हस्तशिल्पी, लघु उद्योगी एवं कारीगर अपने उत्कृष्ट स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनके 70 स्टॉल यहां लगाए गए हैं। यह आयोजन 10 से 18 अक्टूबर तक आमजन के लिए खुला रहेगा। मेले में देश प्रदेश की सांस्कृतिक छटा भी स्थानीय कलाकारों द्वारा मंच से रंगारंग कार्यक्रम के रूप में देखने को मिलेगी।
लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए पंजीकरण और आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 नवंबर
चंडीगढ़, 12 अक्तूबर, अभीतक: भारत सरकार की ओर से लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए पंजीकरण और आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए निर्धारित शर्तें और मापदंड पूरे करने वाले 15 नवंबर 2025 तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की ओर से वर्ष 2006 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार नाम से एक योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के जिलोंध्संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव कार्यों को स्वीकार करना, मान्यता देना और पुरस्कृत करना है। पुरस्कार प्रथम श्रेणी जिलों का समग्र विकास, द्वितीय श्रेणी आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम व श्रेणी नवाचार में प्रदान किए जाएंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए पोर्टल ीजजचेरूध्ध्चउंूंतकेण्हवअण्पद तथा दूरभाष 011-23367966 पर संपर्क किया जा सकता है। इन पुरस्कारों को केवल मात्र लक्ष्यों की प्राप्ति के बजाए सुशासन, गुणात्मक उपलब्धि और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी पर केंद्रित रखा गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए, पुरस्कारों के लिए आवेदनों का मूल्यांकन तीन मानदंडों सुशासन, गुणात्मक और मात्रात्मक आधार पर किया जाएगा।