Haryana Abhitak News 22/10/25

विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई, मंदिरों में बंटा अन्नकूट का प्रसाद
झज्जर, 22 अक्तूबर, अभीतक:- मंगलवार को गौवर्धन पूजा व अन्नकूट का पर्व शहर व गांवों में धूमधाम से मनाया गया। भगवान गौवर्धन की गोबर से तस्वीर बनाकर विशेष रूप से पूजा की गई और परिवार व समाज की सुख-शांति व समृद्धि का भगवान गौवर्धन से आशीर्वाद मांगा गया। वहीं झज्जर शहर के अलावा कस्बा बेरी व प्रमुख गांवों में अन्नकूट का प्रसाद लेने के लिए मंदिरों व धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। परम्परा अनुसार अनेक मंदिरों में प्रातःकाल पूजा के उपरांत अन्नकूट का प्रसाद वितरण का सिलसिला शुरू हो गया था, जो दोपहर बाद तक जारी रहा। अन्नकूट में बाजरा, चावल, मूंग को उबालकर जहां विशेष रूप से अन्नकूट का प्रसाद तैयार किया गया था। वहीं स्वादिष्ट कढ़ी व मूली की भुज्जी मंदिरों में अन्नकूट प्रसाद के रूप में तैयार की गई। मिठाईयों के त्योहार दीपावली पर मिठाई खाकर ऊब जाने से अन्नकूट के प्रसाद का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। प्रसाद के लिए प्रातःकाल ही लोगों की भीड़ उमडऩी शुरू हो गई और अन्नकूट प्रसाद की डिमांड को देखते हुए रात भर मंदिरों व धर्मशालाओं में पौष्टिक व स्वादिष्ट प्रसाद तैयार किए जाने में हलवाई व मंदिरों के कार्यकत्र्ता रात भर लगे रहते हैं। अन्नकूट प्रसाद का अपना अलग ही महत्व है और इसी कारण मंदिरों व धर्मशालाओं में अन्नकूट प्रसाद के लिए गौवर्धन के दिन मारामारी मची रहती है। झज्जर शहर के श्री खाटूश्याम अखंड ज्योति मंदिर, मंदिर बाबा कांशीगिरि, बाबा प्रसाद गिरि मन्दिर सहित पर्व बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया। उधर बादली, छुछकवास, मातनहेल, माछरौली, साल्हावास आदि क्षेत्रों में भी इस मौके पर पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरित किया गया। भक्तों ने पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
यह है अन्नकूट का महत्व
ज्योतिषाचार्य पंडित सुभाष दिवान, आजाद दिवान ने बताया कि गोकुल में जब इंद्र देवता ने घमंड़ में आकर मूसलाधार बरसात शुरूआत करा दी थी, तो भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठाकर गोकुल वासियों की उस बरसात से रक्षा की थी। श्रीकृष्ण अवतार की बात जानकर इन्द्रदेव अपनी मूर्खता पर बहुत लज्जित हुए तथा भगवान श्रीकृष्ण से क्षमा याचना की। श्रीकृष्ण ने सातवें दिन गोवर्धन पर्वत को नीचे रखकर ब्रजवासियो से आज्ञा दी कि अब से प्रतिवर्ष गोवर्धन पूजा कर अन्नकूट का पर्व उल्लास के परम्परानुसार मनाया जाने लगा। उसी दिन से भगवान श्रीकृष्ण के निमित विशाल अन्नकूट बनना शुरू हुआ और तब से यह परम्परा चली आ रही है कि दिवाली से अगले दिन गोवर्धन की पूजा से पूर्व अन्नकूट बनाया जाता है।

श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद किया गया वितरण
झज्जर, 22 अक्तूबर, अभीतक:- मंगलवार को गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर झज्जर धाम में अन्नकूट का प्रसाद बनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से कड़ी पकोड़ा, पंचमेली सब्जी, मूंग, बाजरे की खिचड़ी बाजरे की खिचड़ी, चावल मेवा युक्त बनाए गए। जिसमें 12ः15 बजे श्याम सेवक पंडित सुभाष दीवान ने ठाकुर जी, बाबा श्याम का भोग लगाकर व आरती पूजा करके भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर समिति से जुड़े सेवक जिनमें मुख्य रूप से आजाद दीवान, सोमबीर अत्री, मनोज दीवान, बृजमोहन शर्मा, बालकिशन बंसल, कृष्ण पहलवान डाबला, मनोज कौशिक नरेंद्र गुड्डा, वेद प्रकाश सैनी, हर्ष शर्मा, दिनेश प्रजापति, जगदीश मदन, फूल कुमार गुड्डा, पुजारी हिमांशु भारद्वाज व पुजारी रमाकांत मिश्रा ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।

धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती, मशीनों व औजारों के साथ की पूजा
झज्जर, 22 अक्तूबर, अभीतक:- मंगलवार को आदि भगवान विश्वकर्मा जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। विश्वकर्मा जयंती पर दस्तकारों, कारीगरों व विश्वकर्मा वंशजों ने अपने औजारों, मशीनों आदि की साफ-सफाई के उपरांत विधिवत रूप से विश्वकर्मा जी की पूजा की और प्रसाद वितरित किया। विश्वकर्मा जयंती पर कारीगरों व मिस्त्रियों ने कामकाज से पूरी तरह से छुट्टी रखी। झज्जर के विश्वकर्मा मंदिर में प्रातःकाल हवन के उपरांत विश्वकर्मा पूजन का कार्यक्रम हुआ और प्रसाद वितरण किया गया। झज्जर के अलावा बहादुरगढ़ नगर में भी भव्य रूप से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई और अनेक स्थानों पर कार्यक्रम हुए। छुछकवास, बेरी, बहुझोलरी, मातनहेल, साल्हावास, माछरौली, छारा, डीघल, दुल्हेड़ा, दादरी तोए, बादली सहित अनेक कस्बों व गांवों में भी विश्वकर्मा वंशजों ने मशीनों व उपकरणों के साथ-साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। विश्वकर्मा जयंती पर मशीनों व उपकरणों की खासतौर से सफाई भी की गई और अपने आराध्य देव को याद किया गया। कस्बा बेरी की जांगड़ा धर्मशाला एवं विश्वकर्मा मंदिर में भी कार्यक्रम हुआ। विश्वकर्मा वंशजों की बैठक में समाज को संगठित होकर आगे बढऩे पर बल दिया गया। राजनैतिक हिस्सेदारी पर भी चिंतन किया गया। समाज में व्याप्त बुराईयों को मिटाने और बच्चों की पढ़ाई पर विशेष रूप से ध्यान फोकस करने पर चर्चा की गई। समाज की प्रतिभाओं व विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किए जाने पर भी चर्चा हुई। बेरी में आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बेरी में प्रधान जोरा सिंह जांगड़ा, अनिल जांगडा, जयभगवान जांगडा, रामफल, रामधन जांगड़ा, रामकुमार जहाजगढ, उमेद सिंह जांगड़ा, कुष्ण कुमार, मुकेश पार्षद, सुनिल जांगडा, राहुल जंागडा, हरिदर्शन जांगडा आदि उपस्थित रहे।

कार्तिक मास की कथा श्रवण करते श्रद्धालु

भगवान श्रीकृष्ण को सर्वाधिक प्रिय है कार्तिक मास: राधा नाम दास प्रभु
झज्जर, 22 अक्तूबर, अभीतक:- कार्तिक माह के पावन अवसर पर संकीर्तन प्रचार समिति इस्कॉन झज्जर की ओर से चैधरीयान मोहल्ला स्थित श्री दुर्गा मंदिर के पास पवन प्रभु के निवास पर दीप दान महोत्सव मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दीप दान किया और कथा श्रवण की। इस अवसर पर राधा नाम दास प्रभु ने कहा कि जैसे सत्ययुग युगों में श्रेष्ठ है, जैसे वेद शास्त्रों में श्रेष्ठ हैं, जैसे गंगा नदियों में श्रेष्ठ है, वैसे ही कार्तिक मासों में श्रेष्ठ है, जो भगवान श्रीकृष्ण को सर्वाधिक प्रिय है। जो व्यक्ति कार्तिक के दौरान भगवान कृष्ण को घी का दीपक अर्पित करता है उसे पुण्य की प्राप्ति होती हैं। पद्म पुराण में कार्तिक मास को कृष्ण का प्रिय महीना बताया गया है। इस पवित्र माह में किए गए भक्ति कार्यों से सामान्य से कहीं अधिक आध्यात्मिक फल प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर अभिमन्यु प्रभु, संजीव प्रभु, जशवंत प्रभु, रोहित प्रभु सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद रहे। आरती के बाद श्रद्धालुओं को भगवान का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया।

पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील’
नशा न केवल जीवन को बर्बाद करता है, बल्कि अपराधों की जड़ भी है – पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह

जीवन का असली नशा अपने सपनों को साकार करने में है, न कि उन पदार्थों में जो शरीर और आत्मा दोनों को नष्ट कर देते हैं
झज्जर, 22 अक्तूबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने युवाओं से समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील करते हुए कहा कि “नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि जीवन को विनाश की ओर ले जाने वाला मार्ग है।” उन्होंने युवाओं को चेतावनी दी कि नशे की लत व्यक्ति के साथ-साथ उसके परिवार, समाज और देश के भविष्य को भी अंधकारमय बना देती है। आज के समय में नशा युवाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। स्कूल-कॉलेजों से लेकर गाँव-शहर तक यह जहर फैल रहा है, जो आने वाली पीढ़ी को खोखला कर रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन का असली नशा अपने सपनों को साकार करने में है, न कि उन पदार्थों में जो शरीर और आत्मा दोनों को नष्ट कर देते है।नशा शरीर के महत्वपूर्ण अंगों जैसे मस्तिष्क, हृदय, जिगर और फेफड़ों को गंभीर रूप से प्रभावित करता है।नशे की लत व्यक्ति की निर्णय क्षमता को खत्म कर देती है, जिससे मानसिक विकार बढ़ते हैं। नशे के कारण व्यक्ति का व्यवहार परिवार में कलह और हिंसा को जन्म देता है, जिससे पारिवारिक संबंध टूटने लगते हैं। इस लत में पड़कर व्यक्ति अपनी कमाई, संपत्ति और समाज में सम्मान तक खो देता है और सामाजिक रूप से अलग-थलग पड़ जाते हैं।
नशा और अपराध का गहरा संबंध
पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने बताया कि नशा कई प्रकार के अपराधों की जड़ है। नशे का सेवन करने वाले व्यक्ति अक्सर गलत रास्ते अपनाने लगते हैं। चोरी, लूटपाट, घरेलू हिंसा, हत्या जैसी घटनाओं में नशे की भूमिका पाई जाती है। उन्होंने बताया कि नशे का अवैध व्यापार संगठित अपराधों को भी बढ़ावा देता है, जिससे समाज में असुरक्षा का वातावरण बनता है।
पुलिस कमिश्नर की युवाओं के लिए प्रेरणादायक सीख
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि युवा शक्ति ही किसी देश की सबसे बड़ी पूंजी होती है। यदि युवा नशे की गिरफ्त में चले गए तो देश का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अपनी ऊर्जा खेल, योग, संगीत, अध्ययन और समाज सेवा जैसे सकारात्मक कार्यों में लगाएँ और नशा मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बनकर दूसरों को भी जागरूक करें। जीवन में ऐसा कोई निर्णय न लें जो स्वयं और परिवार दोनों के लिए पीड़ा का कारण बने। नशामुक्त समाज बनाने के लिए केवल पुलिस या प्रशासन नहीं, बल्कि हर नागरिक को आगे आना होगा। परिवार, स्कूल, और सामाजिक संस्थाएँ मिलकर ही इस बुराई को खत्म कर सकती हैं। उन्होंने कहा यदि हर माता-पिता, शिक्षक और मित्र अपने आस-पास के युवाओं को सही दिशा दिखाएँ, तो हम नशामुक्त और अपराधमुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।

झज्जर ब्रेकिंग
झज्जर के छारा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मार पिटाई
आधा दर्जन वाहनों में हुई तोड़फोड़
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ था झगड़ा
छारा गांव के बाईपास के पुल के नीचे हुई मारपीट
झगड़े के दौरान खुलकर हुआ था तलवार, लाठी डंडे और अन्य हथियारों का प्रयोग
एक युवक को गंभीर चोट लगने का समाचार, गुरुग्राम के अस्पताल में हो रहा है इलाज
पुलिस का कहना है कि, मामले की की जा रही है जांच, आरोपियों को जल्दी किया जाएगा गिरफ्तार

खाटूश्याम जी न्यूज
बाबा श्याम के जन्मोत्सव (पाटोत्स) से पूर्व होने वाले बाबा श्याम के विशेष पूजा अर्चना और तिलक श्रृंगार हेतु 26 अक्टूबर रात 10 बजे से लेकर 27 अक्टूबर सोमवार को पांच बजे तक मंदिर पट बंद रहेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर दी सूचना।

हरियाणा के सपूत, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चैपडा को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्रदान किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज दिल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ एवं थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यह गौरवपूर्ण उपाधि उन्हें प्रदान की। यह न केवल नीरज चोपड़ा की व्यक्तिगत उपलब्धि का सम्मान है, बल्कि संपूर्ण हरियाणा एवं देशवासियों के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है।

गोवर्धन पूजा: भगवान कृष्ण द्वारा सिखाया गया आत्मनिर्भरता और विनम्रता का संदेश – डॉ राजेश भाटिया
भारतीय संस्कृति में गोवर्धन पूजा का है विशेष महत्व – डॉ राजेश भाटिया
फरीदाबाद, 22 अक्तूबर, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर-एक में हर वर्ष की भांति इस बार भी गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई गई। शाम को मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात अन्नकूट का भोग भगवान को लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया और लोगों ने पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ इस प्रसाद को ग्रहण किया। गोवर्धन महाराज की पूजा-अर्चना मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया व उनकी धर्म-पत्नी जनक भाटिया और फरीदाबाद के जाने-माने अधिवक्ता तरुण भाटिया व् उनकी धर्मपत्नी तानिया भाटिया द्वारा की गई। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने कहा कि गोवर्धन पूजा भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो भगवान श्रीकृष्ण द्वारा सिखाई गई आत्मनिर्भरता, विनम्रता और प्रकृति के प्रति सम्मान की भावना को जीवंत करता है। द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने इंद्र के अहंकार को शांत करने और लोगों को अपनी सामर्थ्य पर विश्वास करने का संदेश देने हेतु गोवर्धन पर्वत को उठाया था। यह पर्व हमें सिखाता है कि अहंकार नहीं, सहयोग और भक्ति ही सच्ची शक्ति है। गोवर्धन पूजा के माध्यम से लोग प्रकृति, पशुधन और अन्न के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। यह त्योहार भारतीय जनजीवन में आस्था, पर्यावरण प्रेम और सामूहिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जी और गोवर्धन महाराज के स्वरूप जोकि ‘गाय के गोबर से तैयार किये जाते हैं’ को लडियों, मोमबत्तियों व् दीपों के द्वारा सुसज्जित किया गया है, जोकि श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। संस्था के प्रधान डॉ. भाटिया ने गोवर्धन पूजा में सहयोग करने पर सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं गणमान्य लोगो का आभार जताया और लोगों को गोवर्धन पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधान डॉ. राजेश भाटिया के संग उनकी धर्म-पत्नी जनक भाटिया, संस्था की महिला सदस्यों में सोनिया अरोड़ा, तपस्या मेहरा, जान्हवी भाटिया, शैला कपूर, मंदिर के चेयरमैन बंसी लाल कुकरेजा, उपप्रधान सोमनाथ ग्रोवर, दलपति-अनिल चावला, अमर बजाज, आई.एस. जैन, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, सचिन भाटिया, सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, भरत कपूर, रविंदर गुलाटी, अरविन्द शर्मा, आशीष अरोड़ा, पंकज अरोड़ा, अजय शर्मा, अनुज नागपाल, खेम बजाज, प्रेम बब्बर, सुभाष कुकरेजा, राकेश धमीजा, बाले गाँधी, जितिन गाँधी, जतिन मलिक, कुनाल बब्बर, मुकुल कपूर, सरदार कुलदीप सिंह भाटिया, संजय अरोड़ा, आयुष तिवारी व अन्य शामिल रहे।

अनाज मंडी के व्यापारियों के सहयोग से शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा अन्नकूट प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रेवाड़ी, 22 अक्तूबर, अभीतक:- दीपावली पूजन के बाद गोवर्धन पूजा के अवसर पर नई अनाज मंडी स्थित शिव मंदिर में अनाज मंडी के समस्त व्यापारियों के सहयोग से शिव मंदिर सेवा समिति की ओर से अन्नकूट प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। अन्नकूट प्रसाद वितरण की व्यवस्था का कार्यक्रम नई अनाज मंडी के समस्त व्यापारियों,श्री शिव मंदिर सेवा समिति ओर श्री श्याम श्रृंगार सेवा समिति के सेवकों के सहयोग से संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और दिनभर भक्ति एवं सामूहिक सेवा का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। समिति सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी अन्नकूट महोत्सव को भक्तिभाव और सामूहिक सहयोग से मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों और आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवल किशोर गुप्ता, अशोक यादव, राधेश्याम मित्तल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, हरकेश यादव, सुरेश गर्ग, रमेश गेरा, नरेश मित्तल, राजेंद्र सिंहल, मुकेश कुमार, दीपक मंगला, अनूप, नरेश बंसल, जतिन अग्रवाल, विजय गुप्ता, सन्नी गोयल, रिशु यादव, राजीव बंसल, बीरेंद्र जिंदल, भोला गेरा, मनीष अग्रवाल, पारस मित्तल, विष्णु गुप्ता, विक्की मित्तल, रवि भट्टेवाले, चरत अग्रवाल, पारस गेरा, पवन गर्ग, अनिल गर्ग, तरुण सिंहल, सतीश, राजेश कुमार, दिनेश कुमार और कमल गुप्ता, अंकित मोदी सहित अनेक गणमान्य व्यापारीगणों का विशेष सहयोग रहा। अन्नकूट प्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्ति संगीत और भजन की ध्वनि गूंजती रही, जिससे वातावरण पूरी तरह श्रद्धामय बना रहा।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने विश्वकर्मा दिवस पर भगवान श्री विश्वकर्मा को नमन किया
चंडीगढ़, 22 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने बुधवार को चंडीगढ़ स्थित राजभवन में विश्वकर्मा दिवस के पावन अवसर पर सृजन एवं शिल्पकला के दिव्य शिल्पकार और देवता भगवान श्री विश्वकर्मा को नमन किया। राज्यपाल के सचिव श्री डी.के. बेहेरा ने भी इस अवसर पर भगवान श्री विश्वकर्मा को नमन किया।
राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने इस अवसर पर हरियाणावासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वकर्मा दिवस सभी को कौशल, नवाचार और समर्पण की भावना की याद दिलाता है जो एक प्रगतिशील और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक हैं। राज्यपाल ने शिल्पकारों, इंजीनियरों, वास्तुकारों और रचनात्मक व्यवसायों में लगे सभी लोगों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और सरलता एक विकसित समाज की नींव रखती है। उन्होंने नागरिकों से भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों से प्रेरणा लेने और उत्कृष्टता, निष्ठा एवं मानवता की सेवा के लिए स्वयं को पुनः समर्पित करने का आग्रह किया। राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी समारोह में भाग लिया और भगवान श्री विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की।

हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने लॉन्च किया एआई आधारित सतर्क चैटबॉट, पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम
सतर्क चैटबॉट के जरिये भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा
क्यूआर कोड या ंबइ.ींतलंदं.हवअ.पद के माध्यम से जुड़ सकते हैं नागरिक

रेवाड़ी, 22 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य सतर्कता एवं निरोधक ब्यूरो ने राज्य में पारदर्शिता, जवाबदेही और भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक नई डिजिटल पहल की शुरुआत की है। ब्यूरो ने एआई (।तजपपिबपंस प्दजमससपहमदबम) आधारित व्हाट्सएप चैटबॉट सतर्क लॉन्च किया है। यह चैटबॉट नागरिकों को ब्यूरो की कार्य प्रणाली और भ्रष्टाचार निरोधक प्रक्रियाओं से जुड़ी जानकारी सरल एवं सुरक्षित माध्यम से उपलब्ध कराएगा। आमजन अब भ्रष्टाचार से संबंधित जानकारी, शिकायत प्रक्रिया, ब्यूरो की भूमिका और संपर्क विवरण जैसी जानकारियाँ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। नागरिक “सतर्क” चैटबॉट से जुड़ने के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं या ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट ंबइ.ींतलंदं.हवअ.पद पर जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है तथा पूर्णतया उपयोगकर्ता अनुकूल है। इस पहल का उद्देश्य शासन प्रणाली में पारदर्शिता को बढ़ावा देना और जनता को भ्रष्टाचार के विरुद्ध सशक्त बनाना है। हरियाणा सरकार का मानना है कि “सतर्क” जैसी पहले ई-गवर्नेंस को गति देने के साथ-साथ उत्तरदायी एवं ईमानदार प्रशासन की स्थापना में सहायक सिद्ध होंगी।

जिला युवा महोत्सव का 6 व 7 नवंबर को होगा आयोजन – डीसी अभिषेक मीणा
जिला स्तरीय महोत्सव में कोई भी 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा ले सकते हैं भाग

रेवाड़ी, 22 अक्तूबर, अभीतक:- जिला युवा एवं खेल विभाग व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से जिला में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए आगामी 6 व 7 नवंबर 2025 को जिला युवा महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में प्रतिभागी बनने के लिए युवा जिला की किसी भी राजकीय आईटीआई में 4 नवंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा महोत्सव में जिला के पॉलिटेक्निक, विद्यालयों व महाविद्यालयों के अलावा कोई भी 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं। दो दिवसीय युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक, कलात्मक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें चित्रकला, लोक नृत्य, गायन, लोक गायन समूह, विज्ञान प्रदर्शनी, कविता लेखन, भाषण, आदि विधाएं शामिल हैं। डीसी ने बताया कि प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं।पटौदी रोड स्थित राजकीय आईटीआई रेवाड़ी में युवा महोत्सव को लेकर हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। डीसी ने बताया कि विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3100, द्वितीय पुरस्कार में 2100 और तृतीय पुरस्कार स्वरूप 1100 रुपए नकद दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह जिला युवा महोत्सव युवाओं की प्रतिभा, रचनात्मकता और सामाजिक चेतना को निखारने का एक सुनहरा अवसर है। अधिक से अधिक युवा इस आयोजन में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन करें। जिला युवा महोत्सव 2025 जिले के युवाओं को अपनी प्रतिभा, सृजनशीलता और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा। यह मंच न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देगा बल्कि युवाओं में नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता की भावना भी विकसित करेगा।

देशभर में 24 अक्तूबर तक कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली, 22 अक्तूबर, अभीतक:- देशभर में 24 अक्तूबर तक कैसा रहेगा मौसम। मौसम विभाग के अनुसार कल से मोसुम में कितना बदलाव रहने वाला है और किन शहरों में तूफान संग बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने अगले 3 दिन में देशभर के विभिन्न राज्यों में मौसमी गतिविधियां होने की संभावना जताई है। हालांकि, अक्टूबर के अंत तक उत्तर भारत के सभी राज्यों में बारिश का सिस्टम बन रहा है, जिससे अगले 10 दिन में कड़ाके की सर्दी की ओर मौसम प्रवेश करेगा। आईएमडी ने अगले 2 से 3 दिन तक पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है, इस दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के करीब 5-5 जिले नए वेदर सिस्टम से प्रभावित होंगे, जिसका असर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में पड़ सकता है। उत्तर भारत में 23, 24 और 25 अक्टूबर को बादलों की आवाजाही के अलावा बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन मौसम शुष्क रहने से दिन में हल्की उमस-गर्मी परेशान करेगी और सुबह के समय हल्के कोहरे के साथ तेज सर्दी महसूस होगी। बंगाल की खाड़ी में अरब सागर के दोनों सिस्टम बनने से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज बारिश हो सकती है। यही वेदर सर्कुलेशन तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में जमकर बारिश करेगा। मेघालय, अंडमान निकोबार द्वीप समूह समेत कई पूर्वोत्तर के राज्यों में हल्की वर्षा के आसार बने रहेंगे। आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में अरब के दोनों नए वेदर सिस्टम सक्रिय होने से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना है। गुरुवार को राजधानी भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, खजुराहो, कान्हा नेशनल पार्क, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, रीवा और सतना के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन और आंधी के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण के साथ दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है। आईएमडी के अनुसार दिवाली के बाद से अधिकांश हिस्सों में धुंध की चादर छाई है, लेकिन आसमान साफ रहने का अनुमान है। हालांकि, अगले एक से दो दिन में पहाड़ों पर एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीच-बीच में बादलों की आवाजाही देखी जाएगी, लेकिन बारिश की गतिविधियां होंगी ये कहना मुश्किल है। सर्दियों के बढ़ते ही प्रदूषण के लेवल पर और भी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे करीब 2 से 3 महीने शुद्ध हवा सपना हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिखाई देगा और कुछ जगहों पर आंशिक तौर पर बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। वीकेंड तक तापमान में कमी आने की संभावना जताई जा रही है, जिससे सर्दा का एहसास बढ़ेगा। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में परिवर्तन के संकेत हैं। मौसम विभाग श्रीगंगानगर, जयपुर, अलवर बांसवाड़ा, जैसलमेर और फलोदी में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है, जिससे दिन में हल्की गर्माहट और सुबह कोहरे के ठीक-ठाक सर्दी रहने की संभावना है। बिहार में मौसम सामान्य है। कई स्थानों पर बादलों की आवाजाही देखी जा रही है, लेकिन बारिश के आसार कम हैं। अगले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। दिन में धूप निकलने और तापमान बढ़ने से गर्मी प्रतीत हो रही है। हालांकि, रात में मौसम काफी सुहावना बना रहने की संभावना है। आईएमडी ने छठ पर्व के बाद सर्दी का ग्राफ बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया है।
हिमाचल प्रदेश में कल का मौसम
हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होते ही मौसम ने रंग बदल लिया है। पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के डबल अटैक से ठंड का सितम बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली कड़कने के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। प्डक् ने 24 अक्टूबर तक शिमला, मनाली, कांगड़ा, केलांग, मंडी, सोलन, सिरमौर में अच्छी खासी बारिश और लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल, मौसमी गतिविधियां और बर्फ गिरने से मौसम काफी सुहावना हो गया है। अब अचानक तापमान गिरने के कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा।
उत्तराखंड में कल का मौसम
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का सबसे बड़ा प्रभाव पर्वतीय इलाकों में नजर आ रहा है। खासकर, देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रूद्र प्रयाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। लगातार बिगड़ते मौसम के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे सर्दी का लेवल बढ़ेगा।
गुजरात में कल का मौसम
गुजरात और आसपास के केंद्र शासित प्रदेशों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। प्डक् ने 25 अक्टूबर तक तक डांग, तापी, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा और नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेशों में रुक-रुक कर बारिश होने की बात कही है, जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
अगले 36 घंटों में वेदर सिस्टम और मजबूत हो सकता है। हालांकि, 26 अक्टूबर के बाद आसमान साफ होने से पहले दक्षिण गुजरात में पूरे सप्ताह मानसून के बाद छिटपुट गतिविधियां देखी जा सकती हैं।
दक्षिण भारत में कल का मौसम
देश के समुद्री हिस्सों अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में दो सक्रिय मौसम प्रणालियां बन चुकी हैं। इनमें से एक दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बना डिप्रेशन है, जबकि दूसरी तमिलनाडु तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में बना हुआ है। मौसम प्रणाली अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर, उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे शिफ्ट होगी। इसके प्रभाव से अगले 2 से 4 दिन तक लक्षद्वीप, केरल और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी है। मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेरम्बलुर, तंजावुर, तिरुवरूर, सलेम, तिरुचिरापल्ली, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, धर्मपुरी और पुदुकोट्टई नागपट्टिनम और पुडुचेरी के कराईकल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *