Haryana Abhitak News 23/10/25

लोगों का प्रेम और आशीर्वाद ही मेरी असली पूंजी: धनखड़
संत समाज, क्षेत्र की सरदारी,खाप प्रधानों, क्षेत्रवासियों, विभिन्न संगठनों सहित अनेक गणमान्य लोगों ने कार्यालय पर पहुंचकर दिया आशीर्वाद और बधाई
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने जन्मदिन पर आशीर्वाद और बधाई देने वालों का जताया आभार
शहर के मॉडल टाउन स्थित आवास एवं कार्यालय पर बड़ी संख्या में आशीर्वाद और बधाई देने पहुंचे क्षेत्रवासी

झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- सुबह पंचकूला से झज्जर तक रास्ते में अनेक लोगों से मिले प्रेम और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। झज्जर में अपनों के बीच मिले इस स्नेह और आशीर्वाद को कभी नहीं भूल सकता। आप सभी का प्रेम और आशीर्वाद ही मेरी असली पूंजी है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने अपने कार्यालय एवं निवास पर पंहुचे लोगों को आभार प्रकट करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि आपके स्नेह और आशीर्वाद से नई ऊर्जा और अधिक सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ को उनके जन्मदिन पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा, अनेक केंद्रीय मंत्रियों, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश के मंत्रीगण, संगठन के राष्ट्रीय व प्रादेशिक पदाधिकारियों ,सांसदगणों विधायकगणों ने फोन करके और सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी। धनखड़ ने सभी गणमान्यों का आभार प्रकट किया। सुबह पंचकूला से झज्जर निवास पर पंहुचने पर संत समाज, क्षेत्र की सरदारी, खाप प्रधानों, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, शैक्षणिक संगठनों के प्रतिनिधियों, क्षेत्र के लोगों और आस पास के जिलों से पंहुचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्नेह और आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में महाराज जसमेल, रोहतक मेयर रामअवतार बाल्मीकी, रोहतक जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, जिला अध्यक्ष विकास बाल्मीकी, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, पूर्व भिवानी जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़, सतेंद्र परमार, मनमोहन गोयल, चेयरमैन जिले सिंह सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, मीनू सहरावत, सुमन दहिया, दयाकिशन जांगड़ा, रवि बराही, नवीन हुड्डा, डॉ मदन गोयल, आनंद सागर, प्रवीण गर्ग, मनीष बसंल, नीटू आनंद बादली, एडवोकेट सतेंद्र धनखड़ सहित पार्टी कार्यकर्ता, खिलाडियों ने पंहुचकर स्नेह और आशीर्वाद दिया। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद से मिली उर्जा लोगों की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी। अपने इलाके से हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने जो स्नेह और आशीर्वाद दिया है वह मेरे लिए अनमोल है और मेरी असली पूंजी है।

जिला स्कूल खेल और सांस्कृतिक विभाग द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में वी के स्कूल के छात्र-छात्राओं का रहा शानदार प्रदर्शन
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- बुधवार को जिला स्कूल खेल और सांस्कृतिक विभाग द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें वी के स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता में इशिता ने द्वितीय स्थान हासिल किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रूहानी ने प्रथम स्थान हासिल किया सोलो डांस प्रतियोगिता में दक्षिता ने प्रथम स्थान हासिल किया पेंटिंग प्रतियोगिता में पारुल ने प्रथम स्थान व इशांत ने द्वितीय स्थान हासिल किया और रागिनी प्रतियोगिता में निखिल ने द्वितीय स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने सभी प्रतिभागी अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एल. ए. स्कूल में पावन भाई-दूज का पर्व बड़े हर्षाैल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- एल. ए. स्कूल में पावन भाई-दूज का पर्व बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किया। स्कूल प्राचार्या ने बताया कि भाई-दूज का पावन पर्व भारतीय संस्कृति की सुंदर धरोहर है। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा को तिलक लगाकर एक सुंदर पहल की। इस अवसर पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को भाई-दूज की शुभकामनाएं भेंट की।

एच.डी. पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में भाई-बहन के पवित्र स्नेह का पर्व भाई दूज को बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- एच.डी. पब्लिक स्कूल, बिरोहड़ में भाई-बहन के पवित्र स्नेह और अटूट रिश्ते के प्रतीक पर्व भाई दूज को बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भाई-बहन के पर्व में भाग लिया। विद्यार्थियों ने भाई दूज के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों ने बताया कि यह पर्व भाई और बहन के पारस्परिक प्रेम, स्नेह और सुरक्षा का प्रतीक है। हर साल भाई दूज का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाती हैं और यमदेवता से उनकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं। यह पर्व भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक भी माना जाता है। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की, वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर उनका स्नेह जताया। विद्यालय निदेशक श्री बलराज फौगाट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में परिवारिक संबंधों को विशेष महत्व दिया गया है और भाई दूज जैसे त्यौहार इन मूल्यों को सजीव बनाए रखते हैं। प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता दास एवं उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने बच्चों को इस पर्व का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व समझाते हुए कहा कि ऐसे त्यौहार प्रेम, एकता और पारिवारिक सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। पूरे विद्यालय परिसर में त्योहार का उल्लास और पारिवारिक स्नेह का वातावरण व्याप्त रहा। अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी को भाई दूज की शुभकामनाएँ दीं और बच्चों को भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने का संदेश दिया।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

डीसी ने किसानों से पराली न जलाने का किया आह्वान, फसल अवशेष प्रबंधन अपनाने पर प्रति एकड़ मिलेगी 1200 रुपए प्रोत्साहन राशि
पराली न जलाएं, इसे अतिरिक्त आमदनी का जरिया बनाएं किसान
पराली जलाने की घटनाओं की सैटेलाइट से हो रही रियल टाइम ट्रैकिंग

झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि फसलों की कटाई के बाद खेतों में पराली या अन्य फसल अवशेष न जलाएं, बल्कि आधुनिक कृषि यंत्रों से उसका उचित प्रबंधन करें। सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए 1200 रुपए प्रति एकड़ तक की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसके अलावा किसान इन-सीटू व एक्स-सीटू प्रबंधन अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं और खेत की मिट्टी की उर्वरता को भी बढ़ा सकते हैं। डीसी ने कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण को गंभीर नुकसान होता है। वायु प्रदूषण बढ़ता है, जिससे सांस और आंखों की समस्याएं पैदा होती हैं। साथ ही, खेत की मिट्टी में मौजूद जैविक पदार्थ और मित्र कीट नष्ट हो जाते हैं, जिससे जमीन की उपजाऊ शक्ति कम हो जाती है। कृषि विभाग की ओर से किसानों को सुपर सीडर, जीरो टिलेज मशीन, स्ट्रा चॉपर, हैपी सीडर, रिवर्सिबल प्लो और स्ट्रा बेलर मशीन जैसी आधुनिक मशीनों पर अनुदान दिया जाता है। इन यंत्रों से किसान फसल अवशेषों को खेत में मिलाकर खाद बना सकते हैं या स्ट्रा बेलर से गांठ बनाकर बेच सकते हैं।
पराली जलाएं नहीं, अतिरिक्त आय का स्रोत बनाएं
डीसी ने कहा कि किसान पराली को खेत में मिलाकर मिट्टी की उर्वरता बढ़ा सकते हैं, उसे पशु चारे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं या उद्योग इकाइयों को बेचकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से जागरूक होकर सही पराली प्रबंधन तकनीक अपनाने और पर्यावरण को बचाने में सहयोग करने का आह्वान किया। दूसरी ओर कृषि उपनिदेशक डॉ जितेंद्र अहलावत ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर रोक को लेकर सैटेलाइट मॉनिटरिंग और एएफएल ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए कड़ी नजर रखी जा रही है। पराली प्रोटेक्शन फोर्स द्वारा आईसीएआर एवं हैरसक तकनीक से रियल-टाइम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि पराली जलाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई भारी जुर्माना, की जाएगी।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सतर्कता बरतें नागरिक – डीसी
साइबर फ्रॉड का शिकार होते ही डायल करें 1930

झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि दिन प्रतिदिन उपभोक्ताओं में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है,जिसके चलते बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या इनाम के नाम पर लोगों से ठगी की संभावना बनी रहती है, यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन ठगी या साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाता है, तो वह तुरंत गृह मंत्रालय की हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराए। डीसी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अंजान कॉल या संदेशों में आए ऑफर पर भरोसा न करें और अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी या पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हमेशा सुरक्षित और अधिकृत वेबसाइट या ऐप का ही प्रयोग करें। डीसी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी हो जाती है, तो तुरंत 1930 पर कॉल करने से राशि को ट्रेस और फ्रीज करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (बलइमतबतपउम.हवअ.पद) पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। हर नागरिक को सजग रहकर डिजिटल सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए।

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पात्र महिलाएं 25 अक्टूबर तक कराएं आनलाइन पंजीकरण – एडीसी
योजना की पात्र महिलाओं को पहली नवम्बर से मिलेगी 21 सो रुपये की राशि
एडीसी जगनिवास ने दी जानकारी

झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रदेशभर में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (डीडीएलएलवाई) की शुरुआत की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं 25 अक्टूबर तक आनलाईन पंजीकरण कराएं। पहली नवम्बर से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। एडीसी जगनिवास ने बताया कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि योजना के प्रारंभिक चरण में एक लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवार की महिलाएं लाडो लक्ष्मी योजना की पात्र हैं। जिला झज्जर की सभी पात्र महिलाएं नजदीकी सीएससी सेंटर, सीपीएलओ या फिर स्वयं अपने फोन या कंप्यूटर से लाडो लक्ष्मी योजना के लिए करें ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर 2025 तक आवेदन करने पर एक नवंबर से लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
पात्र महिला को प्रति माह 21 सो रुपये की मिलेगी वित्तीय सहायता
एडीसी ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रतिमाह 2100 रूपए की वित्तीय सहायता मिलेगी, ताकि वे वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। रजिस्ट्रेशन के लिए इन दस्तावेजों का होना जरूरी
एडीसी ने बताया कि ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत लाडो लक्ष्मी ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से आवेदन किया जा सकता है। यह ऐप एंड्रॉइड और आईफोन दोनों पर उपलब्ध है। योजना का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, एक्टिव मोबाईल नंबर जो आधार से लिंक हो, परिवार सदस्यों की अपडेट आधार आईडी, बिजली मीटर कनैक्शन नंबर, एचकेआरएन रजिस्टे्रेशन नंबर यदि रजिस्ट्रेशन किया हुआ हो, परिवार के सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर तथा आवेदनकर्ता का स्वयं का बैंक खाता होना आवश्यक है। उन्होंने जिला की सभी पात्र महिलाओं से 25 अक्टूबर तक बढ़ चढ़ कर पंजीकरण कराने का आह्वान किया है।

जिलाभर में चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई से जुड़ी गतिविधियां चलाते सफाई कर्मचारी।

शहरों की स्वच्छता में कारगर साबित हो रहा अभियान: डीसी
जिला में चल रहे हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान 2025 के तहत हो रही निरंतर सफाई

झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत जिला के शहर झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी तथा बादली क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने की दिशा में सक्रिय जन भागीदारी जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत जिला में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद झज्जर व बहादुरगढ़ तथा नगर पालिका बेरी द्वारा बाजारों, कॉलोनियों और वार्डों तथा बादली ग्रामीण क्षेत्र में सफाई प्रतिदिन की जा रही है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रह और कचरा प्लांट में निस्तारण की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गलियों व कॉलोनियों में जहां भी गंदगी देखने को मिलती है, वहीं पर नियुक्त वार्ड के नोडल अधिकारी टीम के साथ गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सफाई करवाना सुनिश्चित कर रहे हैं। शहर को साफ व सुंदर बनाया जा सके, यही इस अभियान का मकसद है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत जिला के शहरी क्षेत्रों में निरंतर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बेहतर वातावरण तैयार किया जा रहा है। लोगों को स्वच्छता के प्रति सचेत करते हुए चालान भी किए जा रहे हैं। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील करते हुए लोगों से जूट व कपड़े से बने बैग का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में सुधार के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। साथ ही अतिक्रमण करने, कूड़ा- करकट इधर-उधर फेंकने व पॉलीथिन का उपयोग करने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं।

समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनती हुई सीटीएम नमिता कुुमारी।

समाधान शिविर में नगराधीश ने सुनीं नागरिकों की शिकायतें
सरकार की प्राथमिकता – जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निवारण

झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- नागरिकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सीटीएम नमिता कुमारी ने की। उन्होंने आमजन की शिकायतें सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाधान शिविर में बिजली, पानी, सडक, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्व संबंधी मामले, पंचायत भूमि, बीपीएल व राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन तथा परिवार पहचान पत्र जैसी योजनाओं से जुड़ी आधा दर्जन से ज्यादा शिकायतें आई। उन्होंने प्रत्येक शिकायत पर तत्परता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीटीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निवारण करना है। समाधान शिविरों के माध्यम से जनता की शिकायतें सीधे सुनी जा रही हैं, जिससे प्रशासन और जनता के बीच संवाद मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों से नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर हो जाता है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करें ताकि किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या बार-बार न दोहरानी पड़े। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पीएनबी शाखाओं में आज होगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शुक्रवार 24 अक्टूबर को बैंक की सभी शाखाओं में कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी एलडीएम विजय सिंह ने दी। एलडीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य कृषि ऋण के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध करवाना एवं मौके पर ही नियमानुसार स्वीकृति देना है। इस अवसर पर ग्राहकों को बैंक द्वारा चलाई जा रही कृषि ऋण संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इच्छुक ग्राहकों द्वारा जरुरी कागजात उपलब्ध करवाए जाने के पश्चात मौके पर ही स्वीकृति प्रदान करने की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बैंक की रोहतक मंडल प्रमुख आरजू प्रवीन ने सभी कृषकों से आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने व बैंक की कृषि ऋण संबंधी योजनाओं का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया है।

झज्जर में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवर्तन परिमंडल कार्यालय झज्जर में शुक्रवार 24 अक्टूबर को उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन होगा। प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक झज्जर शहर, सब अर्बन सब डिवीजन झज्जर, बादली व माछरौली सब डिवीजन क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली एवं बिजली के बिल संबंधी समस्याएं (बिजली चोरी को छोडकर) सुनी जाएंगी,जिसकी अध्यक्षता फोरम के चेयरमैन कार्यकारी अभियंता झज्जर करेंगे तथा मौके पर उनका निवारण किया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को कार्यकारी अभियंताध्उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्ट न होने पर अपनी शिकायत को चेयरमैन बिजली उपभोक्ता फोरम के समक्ष रख सकते हैं।

शहीदों की स्मृति में दुलीना चैकी प्रभारी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- शहीद पुलिसकर्मियों की अमर स्मृति में दुलीना चैकी में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस अवसर पर दुलीना चैकी प्रभारी उप निरीक्षक रविंद्र ने कहा कि पौधारोपण न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि का प्रतीक है, बल्कि यह समाज और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं निभानी चाहिए।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे स्वच्छ और हरित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं क्योंकि हरित वातावरण हमारे आने वाले पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य की नींव है।

एंटी व्हीकल थेफ्ट झज्जर की पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया काबू
बहादुरगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- एंटी व्हीकल थैफ्ट की पुलिस टीम ने थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थैफ्ट प्रभारी उपनिरीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी व्हीकल थैफ्ट झज्जर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक रवि कुमार की पुलिस टीम बादली चुंगी नयागांव रोड नजदीक राव तुलाराम पार्क बहादुरगढ़ मौजूद थी कि एक नौजवान लड़का गांव नयागांव की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा जिसे शक की बिनाह पर काबू किया गया। पकड़े गए नौजवान लड़के की जब तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार बरामद हुआ अवैध हथियार के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राहुल निवासी झीमरो वाला मोहल्ला बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बहादुरगढ़ में निरीक्षक सतीश कुमार ने शहीदों की स्मृति में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
बहादुरगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- पुलिस शहिदों की स्मृति में निरीक्षक सतीश कुमार ने बहादुरगढ़ में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों की याद में आज शहर बहादुरगढ़ में पौधारोपण करके उनके बलिदान को याद याद किया गया है। पौधारोपण हमे समाज और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भी एहसास कराता है। निरीक्षक सतीश कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि स्वच्छ और हरित भारत के निर्माण में सहभागी बनें। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने भी पौधारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

चंडीगढ़ ब्रेकिंग’
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने आईएएस अमनीत पी कुमार के आवास पर शोक जताने पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार को दी श्रद्धांजलि।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने परिवार को जताई सांत्वना।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने आईएएस अमनीत पी कुमार और परिवार के सदस्यों से मुलाकात करके परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई।

केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी आवासन मंत्री तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक जिले में स्थित अपने पुश्तैनी गाँव बनियानी में करीब डेढ़ एकड़ जमीन को बेचकर मिली धनराशि प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है। गाँव बनियानी में मनोहर लाल की पुश्तैनी जमीन में से करीब डेढ़ एकड़ उनके हिस्से में आई थी। मनोहर लाल ने यह जमीन बेच दी है। जिसकी एवज में उन्हें करीब एक करोड़ रुपए मिले हैं। इसके अलावा मनोहर लाल ने अपना पुश्तैनी घर माँ शांति देवी पुस्तकालय के नाम पर दान करने का ऐलान किया है। मनोहर लाल के इस आवास को पुस्तकालय में बदला जाएगा जहां ग्रामीण अंचल के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अनुकूल माहौल मिलेगा।’

पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने किया नाको और डायल 112 का औचक निरीक्षण
डायल 112 के कर्मचारी हमारी नजर के सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। उनका समय पर, सतर्क और जिम्मेदार रवैया समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है – डीसीपी मयंक मिश्रा’

बहादुरगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने बुधवार की देर रात को बहादुरगढ़ जॉन के नाको और डायल 112 का औचक दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों से उनके कार्यस्थल की परिस्थितियों और उनकी समस्याओं के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करना था। इस दौरे के दौरान डीसीपी मयंक मिश्रा ने नाको पर तैनात कर्मचारियों से बातचीत की और उनके सुझाव व शिकायतें सुनीं। कर्मचारियों ने कार्य संचालन में आने वाली चुनौतियों और सुरक्षा संबंधी मुद्दों के बारे में पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा को जानकारी दी।डीसीपी मयंक मिश्रा ने कहा कर्मचारियों की समस्याओं का समय पर समाधान हमारी प्राथमिकता है। हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण और आवश्यक संसाधन उपलब्ध हों।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी समस्याएं तत्काल हल की जा सकती हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए। डीसीपी मयंक मिश्रा ने डायल 112 पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहने, त्वरित प्रतिक्रिया देने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात के समय पुलिस की उपस्थिति और सक्रियता नागरिकों के मनोबल और सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है।डीसीपी मयंक मिश्रा ने कहा डायल 112 के कर्मचारी हमारी नजर के सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। उनका समय पर, सतर्क और जिम्मेदार रवैया समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।उन्होंने नाको और डायल 112 पर तैनात कर्मचारियों को यह भी निर्देशित दिये कि सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए तैनाती में पूरी तत्परता और अनुशासन बनाए रखें।

अपहरण करके मारपीट करने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
10 आरोपियों को पहले किया जा चुका है गिरफ्तार’

झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने मारपीट करके अपहरण करने के मामले में दो और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कि है। जिस संबंध में मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि संदीप निवासी जाटोली ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 24 जून 2025 को वह अपने दोस्त की गाड़ी में बैठकर लोहारी बस अड्डा पर गया हुआ था जहां पर उसने एक दुकान से सामान खरीदा और जब वह वापिस गाड़ी की तरफ जाने लगा तो एक सफेद रंग की कार उसके पास आकर रूकी और उन्होंने पिस्तौल दिखाते हुए संदीप को जान से मारने की धमकी दी। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना माछरौली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया की दर्ज मामले पर कार्यवाही करके अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने दो और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाश निवासी खेड़ा खुर्मपुर फरुखनगर और बॉबी निवासी खेटावास फरुखनगर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- थाना लाइनपार बहादुरगढ़ कि पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ निरिक्षक परमजीत ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को थाना के क्षेत्र से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2160 रुपए की नगदी और सट्टा पर्चियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान साहिल निवासी डिग्गी वाला रोड लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

चैकी मातनहेल की टीम ने मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक आरोपी को किया काबू
साल्हावास, 23 अक्तूबर, अभीतक:- थाना सालावास के अंतर्गत पुलिस चैकी मातनहेल की टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है। चैकी प्रभारी उप निरीक्षक सत्यबीर ने बताया कि चैकी की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि जयदीप निवासी बिरोहड मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है।जो अब नशीला पदार्थ को बेचने के लिए हनुमान मंदिर के सामने गांव बिरोहड खड़ा हुआ है। जिस सूचना के आधार पर चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार की पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची और वहा पर एक व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को शक के आधार पर काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिस पर राजपत्रित के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उससे मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई। जिनका वजन करने पर हेरोइन 26 ग्राम पाई गई। मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान उपरोक्त के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

चैधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी आपके द्वारा दिए गए पेपर की उत्तर पुस्तिकाएं रद्दी में बेचने जा रही है। जिसको भी पेपर और रिजल्ट से रिलेटेड कोई दिक्कत है तो 27 अक्टूबर 2025 या उससे पहले यूनिवर्सिटी जाके अपनी कंप्लेंट नोट करा देना ताकि आपका रिकॉर्ड बचा कर बाकी बेच दिया जाए। 27 अक्टूबर के बाद किसी भी एप्लीकेशन को ये बोल कर रद्द किया जा सकता है कि हमारे पास आपका पेपर नहीं है। सभी विद्यार्थी ध्यान दें और जिसकी भी रिजल्ट या पेपर से संबंधित समस्या है जल्दी जाकर अपनी कंप्लेंट दर्ज कराए और डायरी नंबर जरूर नोट करें।

गुभाना ब्रेकिंग
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (भ्ैच्ब्ठ) ने गुभाना गांव में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर सख्ती शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को बोर्ड की टीम ने गांव गुभाना में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रही एल्युमिनियम वेस्ट पिघलाने वाली 11 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। यह सभी भट्ठियां गांव में तीन अलग-अलग स्थानो पर चल रही थीं। कार्रवाई एसडीओ अमित दहिया के नेतृत्व में की गई।

पंचायत समिति धारूहेड़ा के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक आज – एडीसी
रेवाड़ी, 23 अक्तूबर, अभीतक:- पंचायत समिति धारूहेड़ा के अध्यक्ष दलबीर सिंह के विरुद्ध प्राप्त अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला सचिवालय रेवाड़ी के कमरा नंबर 202 ए में शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पंचायत समिति धारूहेड़ा के सभी सदस्यों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है। एडीसी राहुल मोदी ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1944 की धारा 62 व हरियाणा पंचायती राज नियमावली 1995 के नियम 10(3) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। एडीसी ने बैठक के आयोजन को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारियां भी निर्धारित की गई हैं। बैलेट पेपर तैयार करवाने और मतदान की पूर्ण तैयारी को लेकर नायब तहसीलदार चुनाव रेवाड़ी अजय कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार उप अधीक्षक कार्यालय कार्यकारी अभियंता पंचायती राज पवन कुमार, पंचायत चुनाव सहायक राजेंद्र सिंह सहायक खंड कार्यालय बावल देवेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित की विभिन्न कार्यों को लेकर जिम्मेदारी निर्धारित की गई है।

सरकारी चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा उपकरणों की कमी नहीं रहने देंगे: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव
6 जिलों के अस्पतालों में पहुंची नई अल्ट्रासाउंड मशीनें, जल्द शुरू होंगी जांचें

रेवाड़ी, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि राज्य सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य संस्थान में चिकित्सा उपकरणों और मशीनों की कोई कमी न रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार नए उपकरणों और आधुनिक मशीनों की खरीद की जा रही है तथा उन्हें समय-समय पर संस्थानों में भेजा जा रहा है। हाल ही में प्रदेश के छह जिलोंकृरेवाड़ी, पंचकूला, नारनौल, पानीपत, सोनीपत और गुरुग्राम के सरकारी अस्पतालों में नई अल्ट्रासाउंड मशीनें भेजी गई हैं। इन मशीनों के इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही मरीजों की जांच शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (भ्डैब्स्) के माध्यम से हाल ही में अनेक आवश्यक दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और मशीनों की खरीद के लिए दरें (रेट) तय की गई थीं। अब उन्हीं के तहत राज्य के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में उपकरणों की आपूर्ति आरंभ कर दी गई है। आरती सिंह राव ने बताया कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी स्तरों पर आवश्यक संसाधनों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक मशीनों के आने से जांच प्रक्रिया और अधिक सटीक एवं तेज होगी, जिससे मरीजों को समय पर उपचार मिल सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य अवसंरचना (पदतिंेजतनबजनतम) को मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और आने वाले समय में अन्य जिलों के अस्पतालों में भी नई मशीनें भेजी जाएंगी, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को समान स्तर की चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।

भू-मित्र चैटबॉट के माध्यम से लें राजस्व विभाग की सेवाओं की जानकारी – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने दी विस्तार से जानकारी

रेवाड़ी, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा राजस्व विभाग की सेवाओं को सरल, पारदर्शी और सुलभ शासन देने की दिशा में कार्य करते हुए भू-मित्र व्हाट्सएप चैटबॉट लॉन्च किया गया है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भू-मित्र चैटबॉट के माध्यम से सरकारी सेवाओं को सरल बनाया गया है। व्हाट्सएप पर बस कुछ ही टैप से, कोई भी कभी भी, कहीं भी जानकारी प्राप्त कर सकता है, शिकायत दर्ज कर सकता है या आवेदन की स्थिति देख सकता है। उन्होंने बताया कि भू-मित्र चैटबॉट पांच प्राथमिक सेवाएं प्रदान करता है, इनमें जमाबंदी की प्रति, म्यूटेशन की प्रति, क्षतिपूर्ति पंजीकरण, डीड पंजीकरण व अन्य राजस्व सेवाएं, सीमांकन सेवाएं, शिकायत दर्ज करें, शिकायत की स्थिति जाने और जन सूचना तक पहुंच शामिल है। यह प्रणाली हिंदी और अंग्रेजी दोनों में काम करती है, जिससे सभी नागरिकों के लिए उपयोगकर्ता-अनुकूलता सुनिश्चित होती है। भू-मित्र चैटबॉट का नंबर 9593300009 है। डीसी ने बताया कि भू-मित्र हरियाणा की नागरिक-केंद्रित और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह प्रणाली लोगों को शीघ्रता से और सीधे सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है, जिससे बिचैलियों की आवश्यकता प्रभावी रूप से समाप्त हो जाती है। उन्होंने बताया कि चैटबॉट की एक प्रमुख विशेषता इसका स्वचालित संचार है। सभी अपडेट और प्रतिक्रिया व्हाट्सएप और एसएमएस के माध्यम से सीधे नागरिकों के साथ साझा की जाती है, जिससे बार-बार कार्यालय जाने या फॉलो-अप कॉल करने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। यह समयबद्ध, कागज रहित और पारदर्शी सेवा वितरण की गारंटी देता है जो राज्य के डिजिटल-हरियाणा के दृष्टिकोण का प्रमाण है। उन्होंने आमजन को इस चैटबॉट को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि डिजिटल शासन की सच्ची सफलता सक्रिय जनभागीदारी पर निर्भर करती है।

अभिषेक मीणा, डीसी।

देवउठनी ग्यारस पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा- बाल विवाह में शामिल सभी व्यक्तियों व संस्थानों पर होगी कानूनी कार्रवाई

रेवाड़ी, 23 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि देवउठनी ग्यारस पर सामाजिक प्रथा बाल विवाह होने का अंदेशा बना रहता है, जो बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत कानूनी अपराध है। संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत 18 वर्ष से कम आयु की लडकी व 21 वर्ष से कम आयु के लड़के को नाबालिग माना जाती है। यदि कम आयु में विवाह किया जाता है तो यह संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है, ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है, तो 2 साल तक की सजा और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने विवाह में सेवा देने वाले टेंट, हलवाई, पंडित, केटरर, प्रिटिंग प्रेस वालो से भी आह्वान किया कि ऐसे किसी भी विवाह कार्यक्रम में न तो शामिल हो और न ही अपनी सेवाएं दे। अन्यथा उनके विरूद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बाल विवाह के आयोजन से सम्बन्धित जानकारी देने के लिए आमजन बाल विवाह निषेध अधिकारी, पुलिस हेल्पलाइन 112, मैजिस्ट्रेट या चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते है, ताकि समय पर हस्तक्षेप करके नाबालिग के विवाह को रुकवाया जा सकें।

समाधान शिविर: एसडीएम सुरेश कुमार ने समाधान शिविर में सुनी नागरिकों की शिकायतें
रेवाड़ी, 23 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार ने सीटीएम जितेन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ नागरिकों की शिकायतें सुनी और शिकायतों का निदान करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई। गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए एसडीएम सुरेश कुमार ने सेक्टर-4 स्थित ग्रीन बेल्ट में पशु बांधने की शिकायत पर एसडीएम ने एचएसवीपी के अधिकारियों को जांच करते हुए अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में नाम दर्ज कराने, पेंशन, जमीनी विवाद, अवैध कब्जे, बिजली, पानी, रास्ते पक्का करवाने जैसी शिकायतें सामने आई जिनका एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के समाधान के लिए सशक्त माध्यम बन रहे हैं जिसमें कोई भी नागरिक अपनी शिकायतें देकर समाधान करवा सकता है। हरियाणा सरकार द्वारा एक छत के नीचे नागरिकों की शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आई शिकायतों का तत्परता से समाधान सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में आई अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निदान किया गया। गौरतलब है कि प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को सुबह 10 से 12 बजे तक हर नागरिक की हर शिकायत के निदान के उद्देश्य से ही समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित उपमंडल स्तर पर कोसली व बावल में भी प्रातरू 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर लगाकर आमजन की शिकायतों की सुनवाई करते हुए प्रभावी रूप से समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
रेवाड़ी में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए एसडीएम सुरेश कुमार।

गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन 26 अक्टूबर को
बुधवार 5 नवम्बर को एक बजे भण्डारे का प्रसाद वितरण

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- पंचायती गुरुद्वारा एवं बाबा नानक निष्काम सेवा समिति के द्वारा नगर कीर्तन एवं भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। समिति के प्रधान ईश्वर शर्मा ने बताया कि साहिब श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे श्री गुरुग्रंथ साहिब जी व पंज प्यारों की अगुवाई में पंचायती गुरुद्वारा से नगर कीर्तन आरम्भ किया जाएगा। वहीं बुधवार 5 नवम्बर को एक बजे भण्डारे का प्रसाद वितरण किया जाएगा। विनीत पोपली ने बताया कि अलवर गतका पार्टी के सदस्य नगर कीर्तन में हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। नगर कीर्तन पंचायती गुरुद्वारा से आरंभ होकर पूर्व विधायक बनारसी दास मार्ग, अम्बेडकर चैक, अखंड ज्योति मंदिर, बाबा बालक नाथ मंदिर, चैधरी सुल्तान सिंह मार्ग, गुरुद्वारा चैक छावनी, सिलानी गेट, हरिपुरा मोहल्ला, मां वैष्णो चैक, डायमंड चैक, नेता जी सुभाष मार्किट से होते हुए गुरुद्वारा पर सम्पन्न होगा।

पंचकूला को कौशल्या डैम से जल्द मिलेगी पेयजल आपूर्ति
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्षतिग्रस्त वाटर पाइपलाइन का कार्य शीघ्र आरंभ करवाने के दिए निर्देश
भूजल की बजाय सतही जल पर निर्भरता बढ़ाने की दिशा में करें कार्य – नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचकूला शहर को कौशल्या डैम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्षतिग्रस्त वाटर पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में पूर्व की भांति ट्यूबवेल की जगह डैम से पेयजल आपूर्ति बहाल की जा सके। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राधिकरण पिंजौर-कालका क्षेत्र में स्वच्छ पानी के भंडारण हेतु 10-12 एकड़ भूमि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को उपलब्ध करवाए ताकि यह व्यवस्था होने से पिंजौर-कालका क्षेत्रों में भी कौशल्या डैम से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति शीघ्र शुरू की जा सके। श्री नायब सिंह सैनी आज यहां व्यापक बांध सुरक्षा से संबंधित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के सभी संबंधित विभागों को पेयजल आपूर्ति के लिए भू-जल (ग्राउंड वाटर) की बजाय सतही जल (सरफेस वाटर) पर निर्भर रहना चाहिए तथा वर्षा के जल को वैज्ञानिक तरीके से संचित कर उसके उपयोग की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने चाहिएं।
कजौली वाटर वर्क्स की मोटरों की क्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कजौली वाटर वर्क्स से होने वाली पानी की सप्लाई को सुदृढ़ किया जाए तथा पानी सप्लाई करने वाली मोटरों की क्षमता बढ़ाई जाए जिससे कजौली वाटर वर्क्स से पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके।
कौशल्या डैम की भंडारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में करें पहल
मुख्यमंत्री ने कौशल्या डैम की जल भंडारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में सिंचाई विभाग को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि गंदा पानी किसी भी स्थिति में डैम तक न पहुंचे, इसके लिए भी विभाग द्वारा अन्य संबंधित विभागों से तालमेल कर प्रभावी कदम उठाए जाएं। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पंचकूला के कौशल्या डैम, सिरसा के ओटू हेड और यमुनानगर स्थित हथनीकुंड बैराज की स्थिति की समीक्षा की तथा विशेषज्ञों के स्वतंत्र पैनल द्वारा बांधों के मूल्यांकन के निर्देश दिए ताकि इन बांधों की मजबूती और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक डॉ. चंद्रशेखर खरे, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री राकेश संधू, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री सतबीर सिंह कादयान, श्री राकेश चैहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

पंचकूला को कौशल्या डैम से जल्द मिलेगी पेयजल आपूर्ति
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्षतिग्रस्त वाटर पाइपलाइन का कार्य शीघ्र आरंभ करवाने के दिए निर्देश
भूजल की बजाय सतही जल पर निर्भरता बढ़ाने की दिशा में करें कार्य – नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचकूला शहर को कौशल्या डैम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्षतिग्रस्त वाटर पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में पूर्व की भांति ट्यूबवेल की जगह डैम से पेयजल आपूर्ति बहाल की जा सके। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राधिकरण पिंजौर-कालका क्षेत्र में स्वच्छ पानी के भंडारण हेतु 10-12 एकड़ भूमि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को उपलब्ध करवाए ताकि यह व्यवस्था होने से पिंजौर-कालका क्षेत्रों में भी कौशल्या डैम से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति शीघ्र शुरू की जा सके। श्री नायब सिंह सैनी आज यहां व्यापक बांध सुरक्षा से संबंधित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के सभी संबंधित विभागों को पेयजल आपूर्ति के लिए भू-जल (ग्राउंड वाटर) की बजाय सतही जल (सरफेस वाटर) पर निर्भर रहना चाहिए तथा वर्षा के जल को वैज्ञानिक तरीके से संचित कर उसके उपयोग की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने चाहिएं।
कजौली वाटर वर्क्स की मोटरों की क्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कजौली वाटर वर्क्स से होने वाली पानी की सप्लाई को सुदृढ़ किया जाए तथा पानी सप्लाई करने वाली मोटरों की क्षमता बढ़ाई जाए जिससे कजौली वाटर वर्क्स से पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके।
कौशल्या डैम की भंडारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में करें पहल
मुख्यमंत्री ने कौशल्या डैम की जल भंडारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में सिंचाई विभाग को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि गंदा पानी किसी भी स्थिति में डैम तक न पहुंचे, इसके लिए भी विभाग द्वारा अन्य संबंधित विभागों से तालमेल कर प्रभावी कदम उठाए जाएं। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पंचकूला के कौशल्या डैम, सिरसा के ओटू हेड और यमुनानगर स्थित हथनीकुंड बैराज की स्थिति की समीक्षा की तथा विशेषज्ञों के स्वतंत्र पैनल द्वारा बांधों के मूल्यांकन के निर्देश दिए ताकि इन बांधों की मजबूती और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक डॉ. चंद्रशेखर खरे, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री राकेश संधू, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री सतबीर सिंह कादयान, श्री राकेश चैहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हरियाणा में अब एक दिन में होगा दुकान का पंजीकरण
राइट टू सर्विस एक्ट के तहत घटाई पंजीकरण की समय-सीमा

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा में अब दुकान का पंजीकरण एक दिन के अन्दर हो सकेगा। राज्य सरकार ने कारोबारी सुगमता और नागरिक सेवाओं में दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, हरियाणा दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, 1958 (1958 का पंजाब अधिनियम 15) के अंतर्गत दुकान पंजीकरण की समय-सीमा को घटाकर एक दिन कर दिया है। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा इस सेवा को हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के दायरे में लाते हुए एक अधिसूचना जारी की गई है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कर रही है निरंतर किसान हित के कार्य: मुख्यमंत्री
गन्ना का एमएसपी बढ़ाने पर किसानों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
मंडियों में खरीद प्रणाली से किसान खुश

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर किसान हित में कार्य कर रही है। चाहे किसानों के गन्ने का एमएसपी बढ़ाने की बात हो या धान एवं गेहूं आदि फसलों की एमएसपी पर खरीद हो, हर कदम किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री आज अपने सरकारी आवास संत कबीर कुटीर में किसानों से बात कर रहे थे। आज कुरुक्षेत्र, यमुनानगर समेत कई क्षेत्रों से अनेक किसान दीपावली के अवसर पर गन्ने का एमएसपी बढ़ाने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने आए थे। गन्ने का एमएसपी बढ़ाने से गदगद हुए किसानों ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और उनके माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि दीपावली के अवसर पर बिना मांगे एमएसपी बढ़ाना किसानों के लिए सबसे बड़ा तोहफा है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने अगेती किस्म के गन्ने का रेट 400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल तथा पछेती किस्म का रेट 393 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 408 रुपये प्रति क्विंटल करके किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि गन्ने के समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोतरी किसानों की मेहनत और समर्पण को सम्मान देने के साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार का यह निर्णय न केवल किसानों के हित में है बल्कि राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को भी नई गति प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। गन्ना किसानों को देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य देकर हम उनके जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यह भी कहा कि सभी 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। यही नहीं, 48 घंटे के अंदर किसानों को उनकी फसलों का भुगतान कर दिया जाता है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की मदद से पिछले 11 सीजन में डीबीटी के माध्यम से 12 लाख किसानों के खातों में एक लाख 58 हजार करोड़ रूपये की फसल खरीद की राशि डाली गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है जिसने भावान्तर भरपाई योजना अपनाई है। इस योजना के अंतर्गत 21 फलों, सब्जियों व मसालों को कवर करके 29,864 किसानों को 135.37 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में डाली है। मुख्यमंत्री ने बताया कि तेज बारिश या अन्य आपदा में खराब हुई फसलों की मुआवजा राशि को बढ़ाकर 15,000 रूपये प्रति एकड़ किया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 33 लाख किसानों को 9626 करोड़ रूपये के क्लेम वितरित किए जा चुके हैं। पिछले 11 सालों मे प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए किसानों को 15627 करोड़ रुपये की राशि का मुआवजा दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने किसानों से मंडियों में धान एवं अन्य फसलों की खरीद व्यवस्था पर फीडबैक ली और कहा कि कोई कमी होगी तो उसको भी दूर किया जाएगा। मौके पर मौजूद किसानों ने प्रदेश सरकार की मंडी व्यवस्था से खुशी जाहिर की और कहा कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ रही है। इस मौके पर मार्केट कमेटी पेहवा के चेयरमैन तरुण वड़ैच, यमुनानगर से रामगोपाल राणा, विलासपुर के पूर्व सरपंच राजकुमार, जलबेहडा के मदन राणा, सरपंच बलविंद्र सिंह, जगजीत सिंह, नंबरदार ज्ञानसिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

हरियाणा में भेड़-बकरियों में फैल रही फुट रॉट बीमारी
बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर लुवास ने पशुपालकों के लिए जारी की एडवाइजरी

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के कई जिलों में भेड़ और बकरियों में फुट रॉट (पैर सड़न) नामक संक्रामक बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), हिसार ने पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। विश्वविद्यालय के पशु जन-स्वास्थ्य एवं महामारी विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेश खुराना ने बताया कि कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा के निर्देशन में विश्वविद्यालय की विशेषज्ञ टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय हैं और प्रभावित पशुओं की जांच एवं उपचार कर रही हैं। हाल के मानसून मौसम के कारण बने गीले व कीचड़युक्त वातावरण में फुट रॉट बीमारी के तेजी से फैलने की आशंका बढ़ गई है। यह रोग मुख्यतः डिकेलोबैक्टर नोडोसस एवं फ्यूजोबैक्टीरियम नेक्रोफोरम नामक जीवाणुओं के संक्रमण से होता है, जो पशुओं के खुरों को प्रभावित करता है। यदि समय पर इसका उपचार न किया जाए, तो इससे पशुओं में लंगड़ापन, तेज दर्द और दूध व ऊन उत्पादन में भारी गिरावट हो सकती है। फुट रॉट के प्रमुख लक्षणों में चलने में कठिनाई, खुरों के आस-पास सूजन व लालिमा, दुर्गंधयुक्त सड़न, खुर की ऊपरी सतह का अलग होना और कभी-कभी बुखार एवं बेचैनी देखी जाती है। यह रोग विशेष रूप से हरियाणा के हिसार, भिवानी, जींद और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों चूरू व हनुमानगढ़ में अधिक मात्रा में पाया गया है। लुवास द्वारा पशुपालकों को सलाह दी गई है कि वे पशुओं के रहने के स्थान को साफ-सुथरा और सूखा रखें। नियमित रूप से फुट बाथ कराना अत्यंत आवश्यक है, जिसमें 10 प्रतिशत जिंक सल्फेट, 4 प्रतिशत फॉर्मेलिन या 0.5 प्रतिशत लाल दवा के घोल से खुरों की सफाई की जानी चाहिए। संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखें, खुरों की नियमित सफाई करें और घावों को मक्खियों से सुरक्षित रखें। बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत निकटतम पशु चिकित्सक से संपर्क करें। डॉ. खुराना ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय की टीमें पी.पी.आर., चिचड़ी जनित रोग और आंतरिक परजीवियों से होने वाले अन्य संक्रामक रोगों की भी पहचान कर रहीं हैं और पशुपालकों को समय पर रोकथाम एवं बचाव संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है। फुट रॉट बीमारी से संबंधित लुवास के वैज्ञानिक डॉ रमेश और डॉ पल्लवी ने पशुपालकों से अपील की है कि वे इस बीमारी को फैलने से रोकने हेतु स्वच्छता, जैव-सुरक्षा एवं आवश्यक सतर्कता बरतें। अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए पशुपालक विश्वविद्यालय में संपर्क कर सकतें हैं अथवा निकटतम पशु चिकित्सालय में जाकर परामर्श ले सकतें हैं।

एक नवंबर से ऑनलाइन डीड पंजीकरण अनिवार्य – डॉ. सुमिता मिश्रा
हरियाणा देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां डीड पंजीकरण सौ फीसदी पेपरलेस होगा

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा की वित्त आयुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दृष्टिकोण के अनुसार, 1 नवंबर, 2025 से राज्य के सभी 22 जिलों में कागज रहित डीड पंजीकरण अनिवार्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल शासन की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार का यह कदम पारंपरिक जटिल पंजीकरण प्रणाली से पूरी तरह से निजात दिलाकर सरल, डिजिटल, पारदर्शी और नागरिक-अनुकूल प्लेटफॉर्म https://eregistration.revenueharyana.gov.in/ बन जाएगा। कार्यान्वयन तिथि के बाद, मौजूदा प्रणाली स्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी, जिससे हरियाणा भारत में 100 प्रतिशत कागज रहित संपत्ति पंजीकरण प्राप्त करने वाला पहला राज्य बन जाएगा। डॉ. मिश्रा ने बताया कि राजस्व विभाग ने राज्य भर में सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से रणनीति अपनाई है। पहले चरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा 29 सितंबर, 2025 को कुरुक्षेत्र जिले के बबैन उप-तहसील से किया गया। इसके बाद, कागज रहित पंजीकरण का दूसरा चरण 28 अक्टूबर, 2025 से दस और जिलों:- अंबाला, यमुनानगर, करनाल, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, फतेहाबाद, पलवल, जींद और झज्जर में शुरू होगा। शेष जिलों भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम, हिसार, कैथल, नूंह, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा और सोनीपत के लिए तीसरे चरण के तहत 1 नवंबर, 2025 से इस नई प्रणाली को अपना लिया जाएगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि नया ऑनलाइन डीड पंजीकरण पोर्टल संपत्ति पंजीकरण के सभी पहलुओं को एक एकीकृत, उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस में एकीकृत करता है। नागरिक अब सुरक्षित ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से अपनी पहचान पंजीकृत और सत्यापित कर सकते हैं, निर्देशित सहायता से बिक्री विलेख फॉर्म भर सकते हैं, सहायक दस्तावेज डिजिटल रूप से अपलोड कर सकते हैं, अपनी सुविधानुसार उप-पंजीयकों के साथ अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं और स्वचालित एसएमएस अलर्ट के माध्यम से रीयल-टाइम में आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं। यह प्रणाली आवासीय, कृषि, सरकारी, पंचायती और रक्षा-स्वामित्व वाली भूमि, साथ ही अपार्टमेंट की बिक्री और सह-स्वामित्व हस्तांतरण सहित सभी प्रकार की संपत्ति को समायोजित करती है। ग्रामीण क्षेत्रों, नगरपालिका सीमा के भीतर शहरी क्षेत्रों और नगरपालिका सीमा के बाहर शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग वर्कफ्लो डिजाइन किए गए हैं, जो क्षेत्राधिकार संबंधी सटीकता और प्रशासनिक दक्षता सुनिश्चित करते हैं।

पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने देर रात राज्य की पुलिस व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया
चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (क्ळच्) ओ.पी. सिंह ने देर रात राज्य की पुलिस व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। बिना किसी पूर्व सूचना के की गई इस कार्रवाई ने पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा भर दी है। डीजीपी सिंह ने खुद अपनी गाड़ी से रात करीब 10 बजे यमुनानगर से अंबाला तक कई थानों, चैकियों और नाकों का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों से सीधे संवाद किया।
यमुनानगर से अंबाला तक रात की यात्रा
डीजीपी सिंह ने अपनी यात्रा की शुरुआत यमुनानगर जिले के कलानौर बॉर्डर नाके से की, जहाँ उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से बात की और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। मौके पर पहुंचे एसपी कमलदीप गोयल को उन्होंने निर्देश दिए कि नाकों की कार्यक्षमता और सतर्कता हर समय सर्वोच्च स्तर पर बनी रहे। इसके साथ ही उन्होंने नाकों पर पुलिसकर्मियों के लिविंग एन्वायरमेंट को और अधिक बेहतर बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। इसके बाद वे अंबाला जिले के साहा थाने पहुंचे, जहाँ उन्होंने करीब 70 मिनट तक एसएचओ और स्टाफ से बातचीत की। उन्होंने केस डायरी, लंबित मामलों, अपराधियों की गतिविधियों और थानों के बीच समन्वय की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।
मैन-टू-मैन मार्किंग की रणनीति
निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए अब मैन-टू-मैन मार्किंग अपनाई जाएगी। प्रत्येक सक्रिय अपराधी की निगरानी के लिए 4दृ5 पुलिसकर्मियों की समर्पित टीम लगाई जाएगी ताकि अपराधियों को हर कदम पर पुलिस की मौजूदगी का एहसास रहे और उनकी गतिविधियों पर तुरंत अंकुश लगाया जा सके।
सूचना नेटवर्क और मीडिया की भूमिका पर बल
कलानौर चैकी पर निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने निर्देश दिए कि एसएचओ रोजाना सुबह क्षेत्र का राउंड करें और हाल ही में जेल से छूटे या संदिग्ध अपराधियों की गतिविधियों पर रिपोर्ट तैयार करें। यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की जाए ताकि समन्वित कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि जनता को यह भी पता होना चाहिए कि पुलिस सिर्फ अपराध के बाद नहीं, बल्कि अपराध होने से पहले भी सक्रिय है।
थानों की व्यवस्थाओं और पब्लिक डीलिंग पर विशेष ध्यान
डीजीपी ने साहा थाने में रिकॉर्ड, जब्त वाहनों की स्थिति, विजिटर क्षेत्र और कर्मियों की तैनाती की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि थानों में आने वाला हर नागरिक सहज महसूस करे। इसके लिए थानों में साफ-सुथरे विजिटर रूम और प्रशिक्षित स्टाफ अनिवार्य किए जा रहे हैं।
नई जवाबदेह कार्यसंस्कृति की दिशा में कदम
डीजीपी ओ.पी. सिंह के इस रात्रि निरीक्षण में आईजी राकेश कुमार आर्य भी साथ रहे। यह निरीक्षण न केवल पुलिस अधिकारियों के लिए प्रेरक रहा बल्कि यह संदेश भी देता है कि अब हरियाणा पुलिस की प्राथमिकता जमीनी उपस्थिति, त्वरित कार्रवाई और जवाबदेही है।

बुढ़ापा पेंशन की बढ़ौतरी पर बोले ओमप्रकाश धनखड़
कहा: महंगाई के हिसाब से सरकार करती रही है बुढ़पा पेंशन की बढ़ौतरी
दुष्यन्त चैटाला द्वारा पेंशन बढ़ौतरी पर उठाए गए सवाल का धनखड़ दे रहे थे जवाब
धनखड़ ने किया दावा,भाजपा शासनकाल में सबसे ज्यादा बढ़ी सामाजिक पेंशन
झज्जर के नए पार्टी कार्यालय में मनाया था कार्यकर्ताओं ने धनखड़ का जन्मदिन
कार्यकर्ताओं और सामाजिक लोगों से मिले आर्शीवाद से गदगद दिखाई दिए ओपी धनखड़

कहा: जन्मदिन पर ईश्वर रूपी जनता का कामयाबी के लिए मिला है आर्शीवाद

52वीं वरिष्ठ राष्ट्रीय भारतीय शैली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बहादुरगढ़ में होगा पहलवानो का चयन।
9 नवम्बर को ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में होगी हरियाणा प्रदेश की ट्रायल प्रतियोगिता व चयन
सातारा महाराष्ट्र में होगी आयोजित।
20 से 23 नवम्बर तक महाराष्ट्र के सतारा में होगी प्रतियोगिता।

भारतीय शैली कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र नफे सिंह राठी ने दी सूचना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *