Haryana Abhitak News 24/10/25

दा हाइटस संस्था ने पूर्व छात्र गुंजन का आईआईटी दिल्ली में चयन होने पर किया सम्मानित
झज्जर, 24 अक्तूबर, अभीतक:- दा हाइटस संस्था की पूर्व छात्र गुंजन का आईआईटी दिल्ली में चयन होने पर सम्मानित किया। गुंजन ने अपनी अकादमिक यात्रा में बड़ी सफलता हासिल की है। दा हाइटस संस्था से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने फरीदाबाद स्थित ल्डब्। (अब जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) से बी-टेक की डिग्री प्राप्त की। अपनी योग्यता को और बढ़ाते हुए, गुंजन ने प्रतिष्ठित आईआईटी दिल्ली में चयन जीएटीई स्कोर के आधार पर एम-टेक में हुआ। गुंजन की इस शानदार उपलब्धि पर, उनकी पूर्व संस्था दा हाइटस संस्था झज्जर ने उन्हें सम्मानित किया। संस्था के निदेशक नवींद्र कुमार ने गुंजन को सम्मानित करते हुए कहा कि उनकी सफलता संस्था और पूरे क्षेत्र के बच्चों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगी। नवीद्र कुमार ने कहा कि गुंजन ने यह साबित कर दिया है। कि छोटे शहरों की छात्राएं भी कड़ी मेहनत और समर्पण से देश के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में जगह बना सकती हैं। गुंजन की कहानी अन्य छात्रों को भी बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी।

बहादुरगढ चैम्बर आॅफ काॅर्मेस एंव इंडस्ट्री और फूटवियर पार्क एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दिल्ली में की मुलाकात
बहादुरगढ, 24 अक्तूबर, अभीतक:- शुक्रवार को बहादुरगढ चैम्बर आॅफ काॅर्मेस एंव इंडस्ट्री एवं फूटवियर पार्क एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से हरियाणा भवन, नई दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिनमें बहादुरगढ़ का इंफ्रास्ट्रक्चर, फायर ब्रिगेड में ट्रेनेड स्टाफ, एमआईई में पानी की आपूर्ति की अनुपलब्धता, अत्यधिक एवं गलत पानी बिल की समस्या, हालिया बिजली शुल्क वृद्धि पर चर्चा, स्ट्रीट लाइट्स की समस्या, एमआईई में सड़कों की और सीवरेज की खराब स्थिति सहित अन्य कई मुद्दे पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। ताकि बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। साथ ही, मुख्यमंत्री को बहादुरगढ़ आने का निमंत्रण दिया। जिसे उन्होंने ससम्मान स्वीकार करते हुए शीघ्र ही आने का आश्वासन दिया। इस बैठक के दौरान हमारे प्रतिनिधि मंडल में श्री राज कुमार गुप्ता, श्री सुभाष जग्गा, श्री विकास आनंद सोनी (दहिया), श्री पवन जैन, श्री सुभाष गुप्ता, श्री देशराज, श्री नरेंद्र छिकारा तथा अन्य साथीगण उपस्थित रहे।

नव निर्मित लघु सचिवालय परिसार का दौरा करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

डीसी ने किया बादली के निर्माणाधीन लघु सचिवालय भवन का निरीक्षण
अंतिम चरण का कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

बादली, 24 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शुक्रवार को बादली उपमंडल के निर्माणाधीन लघु सचिवालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्यों की अंतिम चरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि उपमंडल लघु सचिवालय परिसर के निर्माण से बादली उपमंडल के नागरिकों को सुविधाजनक तरीके से एक स्थान पर प्रशासनिक और अन्य विभागीय सेवाएं मिलेगी। नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग-अलग कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सभी प्रमुख विभागों की शाखाएं एक ही परिसर में सेवाएं देंगी। जिससे सरकारी सेवाओं की सुगमता और पारदर्शिता में वृद्धि होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए, ताकि उपमंडल लघु सचिवालय को जल्द जनता की सेवा में समर्पित किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बुनियादी प्रशासनिक ढांचे को मजबूत बनाना है, ताकि जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिले के मुख्यालय पर निर्भर न रहना पड़े। इस मौके पर लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

डीसी ने दिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के पंजीकरण की गति बढ़ाने के निर्देश
गांव व शहरों में वार्ड स्तर पर लगाए जाएंगे विशेष कैंप
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी ऐप से पात्र महिलाएं करें शीघ्र आवेदन

झज्जर, 24 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के पंजीकरण कार्य की गति तेज करें। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आरंभ की गई दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, और इसका लाभ हर पात्र महिला तक पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इससे पहले डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अगुवाई में जिला प्रशासन के अधिकारी मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। वीसी उपरांत डीसी ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीपीओ स्तर पर और शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद अधिकारियों के माध्यम से विशेष पंजीकरण कैंप लगाए जाएं। वार्ड और गांव स्तर पर टीमें गठित कर अभियान मोड में पंजीकरण कार्य किया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत हो सकें। डीसी ने कहा कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रति माह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र महिलाओं को योजना की जानकारी व्यापक स्तर पर दी जाए, ताकि कोई भी पात्र महिला लाभ से वंचित न रह जाए।
पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए लाडो लक्ष्मी ऐप लॉन्च
उपायुक्त ने बताया कि योजना को पारदर्शी और डिजिटल माध्यम से लागू करने के लिए ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी ऐप’ लॉन्च किया गया है। पात्र महिलाएं इस ऐप के माध्यम से स्वयं आवेदन कर सकती हैं। ऐप एंड्रॉइड और आईफोन दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। लाभार्थियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है। योजना से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए महिलाएं टोल-फ्री नंबर 1800-180-2231 या हेल्पलाइन नंबर 0172-4880500 पर संपर्क कर सकती हैं।

भारी वर्षा व जलभराव से प्रभावित खरीफ फसलों के दावे अपलोड करने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 28 अक्तूबर तक खुला
फसलों का मुआवजा लेने के लिए प्रभावित किसान करें आवेदन

झज्जर, 24 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि राज्य सरकार ने खरीफ सीजन के दौरान भारी वर्षा और जलभराव से फसलों को हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए प्रभावित किसानों को राहत दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को प्रभावित गांवों के दावे अपलोड करने के लिए 28 अक्तूबर 2025 तक खोलने का निर्णय लिया है। जिले के गांव आसौदा सिवान, आसौदा टोडरान, छारा, मांडोठी, रेवाड़ी खेड़ा, भापड़ोदा के किसान पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सुबह-सुबह किया शहर का निरीक्षण, लोगों से लिए सुझाव
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने लिया शहर की सफाई और सौंदर्यीकरण व्यवस्था का जायजा
शहर के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता पर जिला प्रशासन का फोकसः डीसी
सड़कों, पार्कों व मुख्य चैहरों के सौंदर्यीकरण पर विशेष फोकस

झज्जर, 24 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शुक्रवार सुबह शहर के विभिन्न वार्डों और प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने शहरी क्षेत्र में चल रहे सफाई कार्य, जल निकासी व्यवस्था, सड़कों की स्थिति तथा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का जायजा लिया। शहरी स्थानीय निकाय, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बिजली विभाग और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारी भी साथ रहे। इस दौरान डीसी ने शहरवासियों से भी बातचीत करते हुए शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी सुझाव लिए। डीसी ने कहा कि जिला मुख्यालय होने के नाते शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण व्यवस्था उत्कृष्ट होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वार्डों में नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और कूड़ा संग्रहण एवं निस्तारण की व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शहर में लगे स्ट्रीट लाइटों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जहां कहीं लाइटें खराब हैं, वहां तुरंत बदलने का कार्य किया जाए ताकि नागरिकों को रात के समय किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। डीसी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़कों पर पड़े गड्ढों और टूटी सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए।
प्रमुख स्थलों पर किया निरीक्षण, दिए सौंदर्यीकरण के निर्देश
उपायुक्त ने सबसे पहले राव तुलाराम चैक का निरीक्षण किया और चैक के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बादली रोड की मरम्मत, एसडी स्कूल के पास ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने, शहीद पार्क के सौंदर्यीकरण, बुआ हसन मकबरों के पास स्थित तालाब पर लाइटिंग लगाने तथा भगत सिंह चैक से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने राव मंगलीराम पार्क के आगे ग्रीन बेल्ट बनाने और लाइटिंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बुद्धो माता मंदिर, वैदिक स्कूल क्षेत्र, राव तुलाराम पार्क सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
नागरिकों से लिया फीडबैक, झज्जर को सुंदर शहर बनाने का संकल्प
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शहर के विभिन्न इलाकों में नागरिकों से भी बातचीत की और शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए उनका फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि झज्जर ऐतिहासिक शहर है और जिला प्रशासन इसकी समस्याओं को दूर करते हुए इसे एक सुंदर और आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहा है।

मीटिंग में एम्स बाढसा के विषयों पर चर्चा करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।
एम्स बाढसा की तरफ से जिला उपायुक्त को सम्मानित करते हुए प्रबंधक।

जिला प्रशासन और एम्स बाढसा प्रबंधन के बीच हुई समन्वय बैठक
एम्स से जुड़े विभिन्न विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा

बादली, 24 अक्तूबर, अभीतक:- राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एम्स बाढसा) से जुड़े विभिन्न विषयों पर समन्वय स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन और एम्स प्रबंधन की संयुक्त बैठक आज एम्स बाढ़सा में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एम्स बाढ़सा के डायरेक्टर डॉ. संजय थुलकर ने की। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी मयंक मिश्रा सहित प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक में संस्थान से जुड़े विकासात्मक कार्यों, बुनियादी ढांचे, सड़क संपर्क, पेयजल, स्वच्छता और अन्य आवश्यक सुविधाओं से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि एम्स बाढ़सा केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देशभर से आने वाले कैंसर मरीजों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्थान के विकास और विस्तारीकरण से जुड़े सभी कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा करें। एम्स प्रबंधन की ओर से डॉ. संजय थुलकर ने जिला प्रशासन द्वारा निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और संस्थान की भावी आवश्यकताओं से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी दी। बैठक में एम्स की तरफ से मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सुनील, प्रशासनिक मामलों की प्रभारी डॉ शीतल व जिला प्रशासन की तरफ से डीएमसी डॉ सुशील मलिक, एसडीएम बादली डॉ रमन गुप्ता, सीटीएम नमिता कुमारी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

विद्यार्थी अर्धवार्षिक परीक्षा तनावमुक्त होकर नकल रहित परीक्षा देें – बलडोदिया
रेवाड़ी, 24 अक्तूबर, अभीतक:- राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में आज प्रार्थना सभा में प्राचार्या डॉ नम्रता सचदेवा के दिग्दर्शन में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मवीर बलडोदिया ने विद्यार्थियों के समक्ष प्रेरणास्पद मुख्य वक्तव्य दिया। जिसमें बलडोदिया ने विद्यार्थियों को अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए तनावमुक्त होकर नकल रहित परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वे मन लगाकर परीक्षा दें। विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने बलडोदिया का सादर अभिनंदन व धन्यवाद किया। संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस के शुभावसर पर इसके अस्तित्व के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि डॉ भीम राव अंबेडकर द्वारा प्रदत्त भारतीय संविधान में शिक्षा का अधिकार विद्यार्थियों के लिए एक अनूठा उपहार है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ की गरिमामय उपस्थिति रही।

हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी का सर्व समिति से गठन किया, नसीब बने बेरी मंडल अध्यक्ष
झज्जर, 24 अक्तूबर, अभीतक:- शुक्रवार को हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ झज्जर संबंधित भारतीय मजदूर संघ जिला झज्जर के बेरी मंडल कार्यालय की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से झज्जर जिले के अध्यक्ष सुमित राठी हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी मजदूर संघ झज्जर, जिला सचिव नीरज पांडे, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह लकड़िया मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष सुमित राठी ने उपस्थित कर्मचारियों को भारतीय मजदूर संघ की रीति नीति के बारे में अवगत कराया और विचार मंथन के उपरांत बेरी मंडल की कार्यकारिणी का सर्व समिति से गठन किया गया। निम्नलिखित पदाधिकारी का चयन किया गया। बेरी मंडल अध्यक्ष नसीब, उपाध्यक्ष देवेंद्र, सचिव साहिल, कोषाध्यक्ष सुनील, संगठन सचिव भौंदे पहलवान, सह सचिव अमित, कार्यालय सचिव वेदपाल, प्रेस सचिव संजीत, सह कोषाध्यक्ष उमेद को चुना गया है।

आज दिल्ली स्थित संकल्प भवन में विभिन्न प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकाय मंत्रियों के संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक और पुनर्गठन के संबंध में व्यापक विचार विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अगस्त माह में इस योजना के पुनर्गठन और ऋण अवधि को 31 मार्च, 2030 तक बढ़ाने की मंजूरी प्रदान की गई थी। 7,332 करोड़ रूपये के कुल परिव्यय के साथ पुनर्गठित योजना के तहत 50 लाख नए लाभार्थियों सहित 1.15 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। स्वनिधि से समृद्धि’ के मंत्र को आत्मसात कर रेहड़ी-पटरी भाई-बहनों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें आर्थिक और सामाजिक तौर पर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना ही हमारा ध्येय है।

रविवार को रोहतक में होगा जीएसटी बचत महोत्सव और आत्मनिर्भर भारत अभियान सम्मेलन – शमशेर खरक
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह होंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि’
जीएसटी अब ’बचत उत्सव’ से ’रोजगार उत्सव’ में बदल रहा है – खरक

चंडीगढ़, 24 अक्तूबर, अभीतक:- भाजपा जीएसटी सुधारों को जीएसटी बचत महोत्सव के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में रविवार को रोहतक में जीएसटी बचत महोत्सव और आत्मनिर्भर भारत अभियान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय ष्मंगल कमलष् में राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह तीन बजे प्रेसवार्ता को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित व्यापारी, गणमान्य लोगों के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने बताया कि महामंत्री अरुण सिंह आत्मनिर्भर भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं। वो जीएसटी बचत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान सम्मेलन 26 अक्टूबर को सायं 4 बजे श्री लालनाथ हिंदू कालेज के सभागार,भिवानी चुंगी रोहतक में पहुंच कर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह जीएसटी सुधारों और आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर सम्मेलन में व्यापारियों और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करेंगे। शमशेर सिंह खरक ने बताया कि जीएसटी की दरें कम होने से समाज के सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है। अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार भारत की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को सरल बनाने की दिशा में मोदी सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम हैं। ये सुधार हर क्षेत्र में लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं। खरक ने कहा कि जीएसटी अब ’बचत उत्सव’ से ’रोजगार उत्सव’ में बदल रहा है। व्यापार आसान हो गया है। जीएसटी को सरलीकरण और पारदर्शिता का प्रतीक बताते हुए खरक ने कहा कि जीएसटी ’आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद कर रहा है। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी खरक ने बताया कि भारत की आत्मनिर्भरता’ के लिए स्वदेशी का मंत्र जरूरी है। आज समय की मांग है कि हम स्वदेशी अपनाएं। वही खरीदें जो देश में बना हो। वही बेचें, जो देश में बना हो। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना अपने देश के कारीगरों, किसानों, छोटे व्यापारियों, और उद्यमियों का सम्मान करना है। जब हम स्वदेशी अपनाते हैं, तो हम अपने देश की मिट्टी से जुड़ते हैं, अपने लोगों की मेहनत को सम्मान देते हैं और अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में अशोक चैधरी, सुरेश मदान, गुलशन निझावन, सुशील बंसल, सुबेर सैनी, जितेश लोहचब, राजेन्द्र मदान, विनोद आहुजा, अनिल अरोड़ा, राजकुमार साहनी, राजकुमार चावला, अनिल मित्तल, अंगद कोचर भी मौजूद रहेंगें। इसके अलावा अमित मग्गू रॉकी सहगल मनीष शर्मा (अध्यक्ष, श्री मंगलसेन मंडल) (अध्यक्ष, महाराजा शूरसेन मंडल) (अध्यक्ष, महाराजा अग्रसेन मंडल) द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।

नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा एवं साइबर क्राइम के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक’
बहादुरगढ़, 24 अक्तूबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में निरीक्षक सतीश कुमार की पुलिस टीम द्वारा आज एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति, यातायात नियमों और साइबर क्राइम से बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान नि० सतीश कुमार ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को नष्ट कर देता है, इसलिए हमें स्वयं भी नशे से दूर रहना चाहिए और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। वहीं उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने के लिए विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता और परिजनों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए समझाएं की वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें,निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाए,मोबाइल फोन का उपयोग वाहन चलाते समय न करें,सड़क पार करते समय चारों तरफ अच्छे से देखने के बाद ही सड़क पार करें।निरीक्षक सतीश कुमार ने साथ ही विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया उन्होंने बताया कि अजनबियों से ऑनलाइन बातचीत न करें,पासवर्ड किसी से साझा न करें,संदिग्ध लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें,सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें,और किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन 1930से संपर्क करें।

मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू,120 ग्राम गांजा बरामद
झज्जर, 24 अक्तूबर, अभीतक:- नशा विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी उप निरीक्षक जमीन खान ने बताया कि एंटीनारकोटिक सैल की की एक टीम थाना आसौदा के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि महेंद्र निवासी सांपला नशीला पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में एक फैक्ट्री के पास खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को शक की बिनाह पर काबू करके मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 120 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को किया काबू
झज्जर, 24 अक्तूबर, अभीतक:- झज्जर सीआईए की पुलिस टीम ने थाना शहर झज्जर के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए की पुलिस टीम झज्जर बहादुरगढ़ रोड कमलगढ़ मोड के नजदीक मौजूद थी कि एक व्यक्ति शहर झज्जर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा जिसे शक की बिनाह पर काबू किया गया। पकड़े गए नौजवान लड़के की जब तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ अवैध हथियार के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजवंत निवासी कबलाना के तौर पर की गई।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुरानी कहासुनी की रंजिश के चलते हैं, दो युवकों पर तेजधार हथियार से हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
मौके से पांच मोटरसाइकिल और एक गाड़ी बरामद

बहादुरगढ़, 24 अक्तूबर, अभीतक:- गांव छारा में बुधवार की दोपहर खेतों में घूमने गए दो युवकों पर पुरानी रंजिश के चलते घात लगाकर हमला करने के मामले में थाना असोदा के अंतर्गत पुलिस चैकी मांडौठी की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी मांडोठी ने बताया कि चाकू और तलवार से हमले किया गया। हमले में एक युवक का हाथ कटकर अलग हो गया तो दूसरे की अंगुलियों में गहरी चोट आई, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हमें राहुल निवासी छारा ने शिकायत देते हुए बताया कि वह खेती-बाड़ी करता है। बुधवार दोपहर वह अपने चचेरे भाई साहिल और दोस्त गौरव के साथ खेतों में घूमने गया था। इसी दौरान कई गाड़ियों व बाइक पर सवार होकर कुछ युवक आए। जिनमें गांव का ही अजय व उसके साथी थे। उनके हाथ में चाकू, तलवार, डंडे, रॉड आदि हथियार थे। वे घात लगाकर बैठे हुए थे, जैसे ही हम बचने के लिए भागे तो उन्होंने हमला कर दिया।इस दौरान कर्मा ने तेजधार चाकू से मेरी गर्दन पर वार कर दिया जब मैंने अपना हाथ अड़ाकर बचाव करना चाहा तो मेरी अंगुलियां कट गईं। वहीं अजय ने तलवार से गौरव की गर्दन काटने की कोशिश की। गौरव पर दो बार वार किए गए। दूसरी बार जब गौरव ने बचाव में हाथ अड़ाया तो हाथ कटकर अलग हो गया, शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद हमें घायल अवस्था में रोहतक ले जाया गया। जहां से गुरुग्राम के एक अस्पताल में रेफर कर दिए गए। जिस पर कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पकड़े गए। आरोपियों की पहचान अजय निवासी छारा और हर्ष निवासी बिरधाना के तौर पर की गई है, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। चैकी प्रभारी उप निरीक्षक मोहित कुमार ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

रेवाड़ी के रेस्ट हाउस में हरियाणा विधानसभा द्वारा गठित पर्यावरण कमेटी के चेयरमैन एवं रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सदस्य गवर्नमेंट चीफ व्हीप एवं इंद्री से विधायक राम कुमार कश्यप व नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़ के साथ बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रेवाड़ी शहर में जनस्वास्थ्य विभाग के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते कमेटी के सदस्यगण।
गांव रामसिंहपुरा स्थित डंपिंग यार्ड का हरियाणा विधानसभा द्वारा गठित पर्यावरण कमेटी के चेयरमैन एवं रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में निरीक्षण करते सदस्यगण।
साहबी मसानी बैराज में सिंचाई विभाग द्वारा तैयार की गई रूपरेखा की जानकारी लेते पर्यावरण कमेटी के चेयरमैन एवं रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व अन्य सदस्यगण।
साहबी मसानी बैराज का निरीक्षण करते पर्यावरण कमेटी के चेयरमैन एवं रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व अन्य सदस्यगण।
रेवाड़ी जिमखाना क्लब में कमेटी के चेयरमैन एवं विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सदस्यगण के साथ अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण सुनिश्चित करने को कहा।

पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण पर है पूरा फोकस – चेयरमैन लक्ष्मण सिंह यादव
हरियाणा विधानसभा द्वारा गठित पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण कमेटी ने किया रेवाड़ी का दौरा
चेयरमैन एवं रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सदस्य गवर्नमेंट चीफ व्हीप एवं इंद्री से विधायक राम कुमार कश्यप व नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़ के साथ किया निरीक्षण
कमेटी के निर्देश- नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित हो

रेवाड़ी, 24 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा द्वारा गठित पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के चेयरमैन एवं रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कमेटी के अन्य सदस्यगण व संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ रेवाड़ी जिला में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों सहित अन्य पर्यावरणीय पहलुओं की जानकारी ली। शुक्रवार को रेवाड़ी जिला में साहबी मसानी बैराज, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व रामसिंह पुरा स्थित डंपिंग यार्ड व्यवस्था सहित जड़थल में रोपित किए गए पौधों का कमेटी सदस्यगण द्वारा जायजा लिया गया। वहीं प्रदूषण कंट्रोल, सिंचाई, वन, जनस्वास्थ्य और शहरी स्थानीय निकाय विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर पर्यावरण सुरक्षा व प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण से पूर्व लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में स्थानीय विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा कमेटी के सदस्यगण गवर्नमेंट चीफ व्हीप एवं इंद्री से विधायक राम कुमार कश्यप और नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़ सहित अन्य उच्च अधिकारियों का रेवाड़ी पहुंचने पर स्वागत व अभिनंदन किया। प्रदूषण एवं पर्यावरण की विधानसभा कमेटी के चेयरमैन एवं विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि यह स्वच्छ समाज की संरचना करने में हरियाणा विधानसभा की सार्थक पहल है कि प्रदेश में पहली बार पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण कमेटी का गठन स्वच्छ वातावरण की परिकल्पना को साकार करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण पर सरकार व विधानसभा का पूरा फोकस है और आमजन को स्वच्छ माहौल प्रदान करने के लिए योजनाबद्ध कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण आज की सबसे बड़ी समस्या है जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस कमेटी के चेयरमैन होने के नाते उन्होंने अपने ही जिला से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाने की पहल की है और कमेटी के सदस्यगण के साथ प्रदूषण नियंत्रण हेतु विभागीय स्तर पर किए गए प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदूषण कम करने को लेकर उचित कदम उठाए जाएं। इसके लिए विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने होंगे। उन्होंने प्लास्टिक फ्री रेवाड़ी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार चालान करने के आदेश दिए। साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से गंदे पानी को ट्रिट करते हुए उसकी आपूर्ति खेती व अन्य संसाधनों के रूप में उपयोगी बनाने के निर्देश दिए। वहीं डोर टू डोर कचरे उठाने वाली गाडियों में अलग-अलग चार बॉक्स लगाने के निर्देश शहरी स्थानीय निकाय अधिकारियों को देते हुए कहा कि इन बॉक्सों में गीला, सूखा, प्लास्टिक व अन्य कचरा अलग-अलग डालने के लिए लोगों को जागरूक करें ताकि कचरे का सही से निस्तारण हो सके। इस दौरान उन्होंने मसानी बैराज में जमा पानी को लेकर भी अधिकारियों को इस समस्या का जल्द समाधान करने को कहा। कमेटी के चेयरमैन एवं विधायक रेवाड़ी ने बताया कि मसानी बैराज को लेकर करीब 219 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बनाकर ड्रेन नंबर आठ तक पाइप लाइन के द्वारा पानी पहुंचाने की रूपरेखा तैयार की गई है। इसमें करीब एक साल का समय संबंधित विभागों के द्वारा लिया गया है जिसके बाद साहबी मसानी बैराज के साथ लगते गांवों में गंदे पानी के जलभराव की स्थिति से स्थाई रूप से निदान होगा। निरीक्षण के दौरान गवर्नमेंट चीफ व्हीप एवं इंद्री से विधायक राम कुमार कश्यप और नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि कमेटी का यह पहला दौरा है और अधिकारियों द्वारा दी गई समयावधि के साथ ही दोबारा कमेटी सदस्यगण निरीक्षण करते हुए अपडेट रिपोर्ट लेंगे।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण
विधानसभा कमेटी सदस्यगण ने संबंधित अधिकारियों के साथ रेवाड़ी शहर में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान कमेटी सदस्यों ने सीवरेज के पानी को ट्रीट करने की सभी विधियों का जायजा लिया। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कमेटी को प्लांट की कार्यशैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कमेटी ने गांव कालूवास स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी जायजा लेते हुए उचित दिशा-निर्देश दिए।
डंपिंग यार्ड में कचरे के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश
विधानसभा कमेटी ने रामसिंह पुरा क्षेत्र में बनाए गए डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया। कमेटी ने लाखों मीट्रिक टन में एकत्रित कचरे के जल्द निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि कचरे के निस्तारण को लेकर मशीनों से लगाकर दिन रात कार्य किया जा रहा है। करीब आठ माह में डंपिंग यार्ड के सारे कचरे का निस्तारण कर दिया जाएगा। इस दौरान कमेटी को बताया गया कि कचरे के निस्तारण को लेकर लगाई गई मशीनें कचरे से बारीक खाद, रेता बनाने के साथ-साथ प्लास्टिक को अलग कर रही हैं। कमेटी ने तय समय में कचरा निस्तारण के निर्देश दिए।
मसानी बैराज पानी की समस्या का भी कराया जाएगा समाधान
विधानसभा कमेटी ने अधिकारियों के साथ साहबी मसानी बैराज का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से गंदे पानी को बैराज में न पहुंचने बारे की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नक्शे के माध्यम से कमेटी सदस्यों को बताया कि इस बैराज के पानी को ड्रेन नंबर आठ में डालने की योजना का प्रोजेक्ट बनाकर कार्य किया जा रहा है। इसमें पाइप लाइन के माध्यम से मसानी बैराज के पानी को ड्रेन नंबर आठ में डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि बैराज में निस्तारण किया हुआ पानी ही पहुंचने इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी सजगता रखें और यदि कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उस पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव प्रदीप डागर, सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर एस.के.यादव, चीफ इंजीनियर भूपेंद्र सिंह, विधानसभा से सीनियर एनालिस्ट सुनील नैन, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, शहरी निकाय से चीफ इंजी.हेमंत कुमार, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई सतीश राठी, कार्यकारी अभियंता वी.पी चैहान व बावल के कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार, सिंचाई विभाग के एसई ए.के.रघुवंशी व कार्यकारी अभियंता विजय कुमार भाटोटिया, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से क्षेत्रीय अधिकारी निपुण गुप्ता, नगर परिषद ईओ सुशील कुमार, कार्यकारी अभियंता अंकित वशिष्ठड्ढ, भाजपा नेता बिजेंद्र डहीना सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते डीसी डीसी अभिषेक मीणा।

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत करें रजिस्ट्रेशन – डीसी
महिलाओं की आर्थिक मदद और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई लाडो लक्ष्मी योजना
डीसी अभिषेक मीणा ने दिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

रेवाड़ी, 24 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक मदद देने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की है, जिसके तहत 23 से 60 साल की महिलाओं को 2100 रुपए हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। डीसी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में योजना के क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक से पहले मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों को योजना के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन बारे जानकारी दी। डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के तहत पात्र महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि ग्राम सचिवों को इस कार्य के लिए सतर्क करते हुए निर्देश दें कि वे जिले की हर पात्र महिला का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र महिला योजना के तहत वंचित न रहे इसके लिए योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का लाभ लेने के लिए जिला के सभी गांवों में लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि योजना की जानकारी के लिए कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन करवाया जाए ताकि कोई भी पात्र महिला योजना से वंचित न रहे। डीसी ने बताया कि महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति अच्छी हो इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं।
यह होगी योजना के लिए आवश्यक पात्रता
डीसी ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 23 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। वह कम से कम 15 वर्ष से हरियाणा की निवासी होनी चाहिए। इसके अलावा परिवार की आय एक लाख रुपए वार्षिक होनी चाहिए। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कैंसर पीड़ित महिला, दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त महिला, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित महिला, जो पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रही है, वह भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए महिला के पास हरियाणा का स्थायी निवास का प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, जो कि आधार से लिंक हो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, अगर महिला विवाहित है तो ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बिजली बिल का कनेक्शन नंबर, एचकेआरएन रजिस्ट्रेशन नंबर(यदि बेरोजगार हो), महिला या परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर रजिस्टर्ड वाहनों का विवरण, महिला के नाम पर रजिस्टर्ड बैंक खाता विवरण आदि दस्तावेज जरूरी हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।
ऐसे करना होगा आवेदन
लाड़ो लक्ष्मी योजना में आवेदन के लिए अपने फोन में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी ऐप डाउनलोड करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से वेरिफिकेशन करें। इसके बाद जिस महिला के नाम से आवेदन करना है, उसकी पूरी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद लाभार्थी महिला के घर का पता और परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल भरनी होगी। सभी जानकारी सही भरने के बाद सब्मिट करें। योजना के रजिस्ट्रेशन में यदि किसी महिला को कोई समस्या आ रही है तो वह महिला अपने मोबाइल व सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, मॉडल टाउन में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

अनुसूचित जाति के योग्य महिला एवं पुरुष कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन
रेवाड़ी, 24 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम रेवाड़ी द्वारा अनुसूचित जाति के महिला एवं पुरुष को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित जाति के योग्य महिला एवं पुरुष को रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा सैलून, सिलाई कार्य, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, साफ्रट ट्वायज मेकिंग, मोबाइल रिपेयरिंग व फूड प्रोसैसिंग कार्य की ट्रेनिंग दी जाएगी। इच्छुक प्रार्थी ट्रेनिंग लेने के लिए हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम रेवाड़ी के कार्यालय शॉप नंबर-10, प्रथम तल, नई अनाज मंडी या दूरभाष नंबर 01274-221035 पर सम्पर्क कर सकते है। प्रशिक्षण के लिए दो फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के तहत वेस्ट मटेरियल के लिए रावमावि पाल्हावास में प्रदर्शनी का आयोजन
रेवाड़ी, 24 अक्तूबर, अभीतक:- बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के तहत वेस्ट मटेरियल के लिए शहीद रविंद्र कुमार पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास में प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रिंसिपल शोभा भारद्वाज ने बताया कि कक्षा 6 से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने हस्तनिर्मित सामग्री वेस्ट मटेरियल से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाएं जिसमें विद्यार्थियों ने सेल्फी प्वाइंट, जिराफ, मोर, पॉट मेकिंग, पोट डेकोरेशन, बंदरवाल, फ्लावर पॉट, आर्टिफिशियल फ्लावर रेल का इंजन, रेल गाड़ी, दिया बत्ती सजावट, वॉल हैंगिंग मोरल शब्द, राम मंदिर, घास फूस की झोपड़ी, विद्यालय सीनरी, जूट के बैग, थर्माकोल के जिराफ, गुलदस्ते, डांडिया नृत्य की मटकी और डांडिया स्टिक आदि का निर्माण किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 12वीं कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों ने पहला स्थान कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान और कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया 40 अन्य विद्यार्थियों विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर सतीश कुमार, मुकेश कुमार, उर्मिला यादव, डेजी, सुमन यादव, सुमन, सोनू यादव, पुष्पा यादव पूनम यादव ,किरण यादव, मोना यादव, राजबाला, वंदना, सुषमा शर्मा मांगेराम अनीता यादव, सुशील यादव, मंजीत सुमन लता, शोभा देवी, उषा यादव, रेनू, पूजा डीपी सपना एबीआरसी, संतोष, होशियार सिंह नीलम, पूनम, करण सिंह और इंद्र उपस्थित थे।

29 अक्टूबर को राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है, उनसे मुलाकात कर जलभराव पर तेजी से काम करने और मुआवजा देने के लिए सरकार को हिदायत देने की अपील करेंगे
बीजेपी सरकार न तो आज तक खेतों में खड़े पानी की निकासी नहीं करवा पाई है और न ही मुआवजा दे पाई है – अभय सिंह चैटाला
सरकार धान और बाजरे की फसल को एमएसपी पर खरीदने के बजाय किसानों को 500 से 600 रूपए प्रति क्विंटल सस्ते पे बेचने पर मजबूर कर रही है
स्वर्गीय एडीजीपी वाई पूर्ण कुमार और रोहतक के स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर द्वारा की गई आत्महत्या की जांच सीबीआई द्वारा की जाए

चंडीगढ़, 24 अक्तूबर, अभीतक:- इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अभय सिंह चैटाला ने शुक्रवार को इनेलो मुख्यालय, चंडीगढ़, में प्रेस वार्ता कर कहा कि हरियाणा में मानसून के दौरान हुई भारी बारिश से खेतों में जलभराव होने के कारण किसानों की 9 जिलों में लाखों एकड़ फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। विडंबना यह है कि बीजेपी सरकार आज तक खेतों में खड़े उस पानी की निकासी नहीं करवा पाई है। इस बेहद गंभीर मुद्दे को लेकर 29 अक्टूबर को राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। हमने पहले भी सरकार को 30 अक्टूबर तक बारिश के चलते खेतों में हुए जलभराव की निकासी और मुआवजा देने के लिए चेताया था। लेकिन सरकार जलभराव निकासी को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। आज भी हरियाणा की लाखों एकड़ जमीन बारिश के पानी से जलमग्न हुई पड़ी है। किसान अपनी अगली बजाई को लेकर परेशान है। खेतों से समय पर जल निकासी नहीं हुई तो बजाई संभव नहीं होगी और किसानों को फिर से भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार को जलभराव पर तेजी से काम करने के हिदायत देने की अपील करेंगे। साथ ही मानसून के चलते किसानों की जो फसल खराब हुई है, उसका मुआवजा देने की मांग की जाएगी ताकि किसान अपनी अगली फसल की बिजाई कर सके। इस दौरान इनेलो के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह बडशामी भी मौजूद रहे। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि बीजेपी की सरकार में किसान बहुत परेशान है। पहले किसानों को बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य से 600 रूपए कम बेचना पड़ा। जहां किसानों की धान की फसल की उपज तकरीबन 40 प्रतिशत कम हुई है वहीं सरकार धान को एमएसपी पर खरीदने के बजाय किसानों को 500 से 600 रूपए प्रति क्विंटल सस्ते पे बेचने पर मजबूर कर रही है। सरकार की नीतियों के चलते किसान धान को भी सस्ते में बेचने को मजबूर है। राज्यपाल से मिलने के बावजूद भी यदि सरकार ने जल निकासी को लेकर कड़े कदम नहीं उठाए, तो इनेलो बड़ा प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन से पहले प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर किसानों को अपने साथ लामबंद करेंगे। किसान आखिर कब तक सरकार की नीतियों से प्रताड़ित होते रहेंगे। कानून व्यवस्था ठप है, महंगाई बढ़ गई, भ्रष्टाचार बढ़ गया वहीं किसान को उसकी फसल का पूरा दाम देने की बजाय फसल को सस्ते में बेचने पर मजबूर कर रही है। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि स्वर्गीय एडीजीपी वाई पूर्ण कुमार और रोहतक के स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के परिजन भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अभी तक यह मामला सीबीआई के हवाले करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया और लीपापोती करने में लगी हुई है। जबकि मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की आत्महत्या मामला सीबीआई को सौंप दिया है जिसमें किसी ने भी सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी। इसका मतलब यह है कि सरकार पुलिस में हुई दो मौतों के मामले को दबाना चाहती है। जहां बीजेपी ने प्रदेश को धर्म, मजहब और जात पात के नाम पर बांटा वहीं सरकार का मकसद पुलिस को जाति के आधार पर बांटकर मनोबल कम करना है। बेहतर होगा सरकार दोनों मामलों की जांच सीबीआई के हवाले कर दे। सरकार ने खुद भी इन दोनों मामलों में मृतकों के परिजनों को सीबीआई जांच का आश्वासन दिया है। सरकार अपना वादा पूरा करे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह पर नारनौल की कोर्ट में सीएलयू मामले में दायर चार्जशीट पर अभय सिंह चैटाला ने कहा कि भ्रष्टाचार के इस मामले को सबसे पहले इनेलो पार्टी ने उठाया था। हमने कहा था कि यदि भाजपा ने इस मामले में सभी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो, यह माना जाएगा कि बीजेपी भ्रष्टाचारियों को बचा रही है। इसके बाद सरकार पर दबाव बढ़ा। अगर बीजेपी सरकार की नीयत ठीक है तो हमने 6 विधायकों के खिलाफ हमने लिखित में दिया था उन सभी के खिलाफ एसआईटी का गठन करके उसकी जांच करे।

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में हरियाणा
मुख्य सचिव ने की ईसीएमएस इंसेंटिव की समीक्षा
नई ईसीएमएस पॉलिसी के तहत प्रोत्साहन योजनाएं जल्द

चंडीगढ़, 24 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा केन्द्र सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम (ईसीएमएस) के तहत निवेश आकर्षित कर प्रदेश को ’इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग’ के एक प्रमुख हब के रूप में विकसित करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इस दिशा में राज्य जल्द ही अपनी ईसीएमएस पॉलिसी के तहत नई प्रोत्साहन योजनाएं शुरू करेगा, जिनमें निवेशकों को वित्तीय और गैर-वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किए जाएंगे।मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज यहां एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास को गति देने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की रणनीतियों की समीक्षा की गई।नई मसौदा ‘ईसीएमएस पॉलिसी’ के तहत पूंजीगत एवं परिचालन खर्च की प्रतिपूर्ति, ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर व्यय, प्रौद्योगिकी अधिग्रहण, क्षमता निर्माण, अनुसंधान एवं नवाचार सुविधाओं के विकास हेतु समर्थन जैसे अनेक प्रोत्साहन प्रस्तावित हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य बड़े निवेश आकर्षित करना, रोजगार के नए अवसर सृजित करना और वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स वैल्यू चेन में राज्य की भागीदारी को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि देश में घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन वर्ष 2015 से अब तक 17 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) से बढ़ा है, जबकि डिजाइन और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम अभी विकास के शुरुआती चरण में है। वर्तमान में हरियाणा देश के कुल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में लगभग 2.9 प्रतिशत (0.8 बिलियन यूएसडी) का योगदान दे रहा है और इस क्षेत्र में लगभग 1.3 मिलियन रोजगार का सहयोग करता है। श्री रस्तोगी ने कहा कि लक्षित नीतिगत सहयोग, रणनीतिक निवेशक सहभागिता और आईएमटी सोहना में प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर जैसे सक्षम बुनियादी ढांचे के निर्माण से राज्य के योगदान को बढ़ाने की अपार सम्भावनाएं हैं। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार की ’ईसीएमएस योजना’ के अंतर्गत कई तरह के लाभ दिए जाते हैं। इनमें 1 से 25 प्रतिशत तक टर्नओवर-लिंक्ड और पूंजी निवेश आधारित लाभ शामिल हैं। आंध्र प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे प्रगतिशील राज्यों की तर्ज पर हरियाणा ’अतिरिक्त टॉप-अप इंसेंटिव देने की संभावनाएं तलाश रहा है, ताकि ईसीएमएस-अनुमोदित निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति और मजबूत हो सके। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को इस संबंध में विस्तृत योजना तैयार करने और तत्परता से निवेशकों से संपर्क साधने के निर्देश दिए। इसके तहत 10 नवंबर तक उन 11 आवेदकों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की जाएंगी, जिन्होंने प्रदेश में ईसीएमएस-अनुमोदित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करने में रुचि दिखाई है। इसके अतिरिक्त, 50 अन्य कंपनियों से भी संपर्क किया जाएगा, जिन्होंने अभी तक अपनी परियोजना का स्थान निर्धारित नहीं किया है। बेहतर समन्वय और निवेशक सुविधा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रत्येक संभावित निवेशक के लिए समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर नियुक्त करेगी। ये अधिकारी भूमि की पहचान, नियामक स्वीकृतियांे, विभागीय समन्वय और इंसेंटिव प्रक्रिया से जुड़ी सहायता प्रदान करेंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा का दृष्टिकोण सुविधाजनक एवं प्रतिस्पर्धात्मक, दोनों तरह का होगा ताकि राज्य में उन्नत इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों की स्थापना के लिए अनुकूल इकोसिस्टम विकसित हो सके। बैठक में नागरिक संसाधन सूचना विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी. अनुपमा तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक श्री यश गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

चरण सुहावे’ गुरु चरण यात्रा का फरीदाबाद में हुआ भव्य स्वागत
फरीदाबाद की धरा बनी श्रद्धा, एकता और सेवा की प्रतीक
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वागत कार्यक्रम में की शिरकत
गुरु गोबिंद सिंह जीरू त्याग, वीरता और न्याय के प्रतीक
चरण सुहावे यात्रा दिल्ली से पटना साहिब तक आध्यात्मिक सेतु – मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 24 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा की पावन धरती आज एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक क्षण की साक्षी बनी, जब श्सरबंसदानीश् दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के श्पवित्र जोड़ा साहिबश् की ‘चरण सुहावे गुरु चरण यात्रा’ का फरीदाबाद में भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धा, भक्ति और एकता का यह अनुपम संगम शहर के प्रत्येक कोने में दिखाई दिया। इस स्वागत कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शिकरत की। मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के एनआईटी-5 स्थित श्री गुरु दरबार साहिब गुरुद्वारा में ष्चरण सुहावे गुरु चरण यात्राष् का स्वागत किया। श्री नायब सिंह सैनी ने यात्रा के साथ चल रहे केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी का हरियाणा आगमन पर स्वागत किया। उन्होंने श्री गुरु दरबार साहिब गुरुद्वारा में साध- संगत और यात्रा की अगवानी करने वाले पंज प्यारों का भी पटका ओढ़ा कर सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने यात्रा की रवानगी से पहले गुरुद्वारा में मत्था टेका और अरदास सुनी। इसके उपरांत उन्होंने पवित्र जोड़ा साहिब के भी दर्शन किए। इससे पहले हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार रविंदर सिंह राणा, श्री गुरु दरबार साहिब गुरुद्वारा के प्रधान सरदार इंदर जीत सिंह व सिख समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि दिल्ली से आरंभ होकर बिहार स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब तक जाने वाली इस महान यात्रा का पहला विश्राम स्थल फरीदाबाद रहा। दिल्ली का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला यह शहर आज गुरु चरणों की धूल से पावन हो उठा है। जिस नगर में गुरु के पवित्र चरण रुकें, वह नगर अपने आप ही तीर्थ बन जाता है, और आज फरीदाबाद, लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक महान तीर्थ स्थल बन चुका है। उन्होंने इस यात्रा के आयोजन के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और इस यात्रा के आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
गुरु गोबिंद सिंह जीरू त्याग, वीरता और न्याय के प्रतीक
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज जब यह पवित्र जोड़ा साहिब यहाँ पहुँचा है तो दशमेश पिता का सम्पूर्ण तेज, त्याग और बलिदान हमारे बीच साकार हो उठा है। उन्होंने धर्म, राष्ट्र और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने मुगल अत्याचार के विरुद्ध बलिदान दिया। उन्होंने अन्याय से लड़ने के लिए एक साधारण मनुष्य को खालसा बनाया, एक ऐसी शक्ति बनाया जिसका संकल्प धर्म की रक्षा और निर्बलों की सहायता करना था। यह जोड़ा साहिब हमें उनकी उस महान प्रतिज्ञा की याद दिलाता है कि ष्सवा लाख से एक लड़ाऊँ, तबै गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ।ष् यह प्रतिज्ञा केवल युद्ध की नहीं थी, बल्कि आत्म-सम्मान, साहस और न्याय की थी, जो आज भी हर भारतीय के लिए जीवन का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने चारों पुत्रों का बलिदान दिया ताकि देश के अन्य पुत्र-पुत्रियाँ सुरक्षित रह सकें।
माता साहिब कौर जीरू करुणा और शक्ति की प्रतिमूर्ति
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा में माता साहिब कौर जी का भी पवित्र जोड़ा साहिब शामिल है। माता साहिब कौर जी को खालसा पंथ की माँ होने का गौरव प्राप्त है। जब गुरु जी ने खालसा पंथ की स्थापना की, तो उन्होंने माता साहिब कौर जी से श्अमृतश् में पताशे डलवाए, ताकि खालसा के अनुयायियों में वीरता के साथ-साथ मिठास और करुणा भी बनी रहे।
चरण सुहावे यात्रा दिल्ली से पटना साहिब तक आध्यात्मिक सेतु
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह श्चरण सुहावेश् यात्रा दिल्ली, जो भारत की राजधानी है, और पटना साहिब, जो गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्मभूमि है, के बीच एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक सेतु का निर्माण कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार, गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलने और उनके बलिदान को चिरस्थायी बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश वर्ष, श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व को भव्य रूप से मनाने का काम किया। इसके अलावा, जिस भूमि पर श्री गुरु नानक देव जी ने 40 दिन रहकर तपस्या की, उस भूमि को सरकार ने सिरसा स्थित गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब को दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को राज्यभर में श्रृद्धा और सम्मान के साथ मनाएगी। 1 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक हरियाणा प्रदेश के चारों कौनों से चार यात्राएं निकलेंगी, जिनका समापन 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि, जहाँ समय-समय पर गुरुओं के चरण कमल पड़े, उस स्थान पर होगा। इसे लेकर सरकार ने व्यापक कार्य-योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में एक प्रस्ताव पास किया है। इसके तहत ऐसे 121 परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया गया जिनके किसी सदस्य की जान 1984 के दंगों में चली गई थी। इस निर्णय पर मंत्रिमंडल ने भी अपनी सहमति की मुहर लगाई है, जो सिख समाज के प्रति सम्मान और संवेदना का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जहां एक ओर गुरु परंपरा की याद दिलाती है, वहीं दूसरी ओर भारत की एकता, साहस और करुणा के मूल्यों को सशक्त बनाती है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री मूल चंद शर्मा, श्रीमती सीमा त्रिखा, बावल से विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जेटली, फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हरियाणा में स्टार्टअप्स को मिलेगी नई उड़ान
हरियाणा सरकार और एसवीसीएल ने आत्मनिर्भर स्टार्टअप वेंचर फंड हेतु 100 करोड़ रुपये के योगदान समझौते पर किए हस्ताक्षर
हरियाणा को वैश्विक नवाचार केंद्र बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 24 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सिडबी वेंचर कैपिटल लिमिटेड (एसवीसीएल) के बीच आज आत्मनिर्भर स्टार्टअप वेंचर फंड के लिए 100 करोड़ रुपये की पूंजी प्रतिबद्धता योगदान समझौते (सीए) पर हस्ताक्षर किए गए। यह फंड सेबी-पंजीकृत श्रेणीदृप् वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) दृ वेंचर कैपिटल फंड (वीसीएफ) है, जिसका प्रबंधन एसवीसीएल द्वारा किया जाता है और जिसका लक्ष्य 250 करोड़ रुपये का कुल कोष है। सितंबर 2025 में स्टार्टअप्स और प्रमुख उद्योगपतियों के साथ हुई हालिया बातचीत के दौरान, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राज्य सरकार की इस प्रतिबद्धता को दोहराया कि हरियाणा में स्टार्टअप्स को सशक्त एवं व्यापक सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य हरियाणा को नवाचार और उद्यमिता का वैश्विक केंद्र बनाना है, ताकि उद्यमिता के माध्यम से समृद्धि का नया अध्याय लिखा जा सके। इस प्रतिबद्धता के अनुरूप, हरियाणा सरकार की ओर से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल तथा सिडबी वेंचर कैपिटल लिमिटेड (एसवीसीएल) की ओर से श्री अरूप कुमार, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस योगदान समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह पहल राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप है, जिसके तहत युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और स्टार्टअप स्थापित करने हेतु वित्तीय सहायता एवं बाजार संबंध उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक समर्पित वेंचर कैपिटल फंड की स्थापना की जा रही है। यह फंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (।प्), हेल्थ-टेक, एग्री-टेक, स्वच्छ ऊर्जा सहित विभिन्न उभरते क्षेत्रों में स्केलेबल और टिकाऊ स्टार्टअप्स में निवेश करेगा। फंड का उद्देश्य बाजार तक पहुंच, व्यावसायिक विकास, तकनीकी नवाचार और निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देना है, ताकि हरियाणा में एक मजबूत, आत्मनिर्भर और गतिशील स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण किया जा सके। यह साझेदारी हरियाणा के नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह राज्य सरकार की मजबूत, भविष्योन्मुखी स्टार्टअप इकोसिस्टम के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, हरियाणा के महानिदेशक-सह-सचिव श्री यश गर्ग तथा सिडबी वेंचर कैपिटल लिमिटेड (एसवीसीएल) के अधिकारी दृ श्री किरण पुजारी, सहायक उपाध्यक्ष एवं कंपनी सचिव, और सुश्री प्रज्ञा एस., वरिष्ठ निवेश सहयोगी भी उपस्थित रहे।

हरियाणा के डीजीपी ओ पी सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित
प्रदेश भर के अधिकारियों ने वी सी के माध्यम से लिया बैठक में भाग
कहा- हरियाणा पुलिस का नया संकल्परू प्रोएक्टिव पुलिसिंग और फाइटिंग फिट और वर्किंग आर्डर ( fighting fit & working order) की नीति
हर थाना बनेगा विश्वास का प्रतीक, हर पुलिसकर्मी रहेगा सुरक्षित – डीजीपी ओ.पी. सिंह
सेवा भी, सुरक्षा भीरू हरियाणा पुलिस की कार्यशैली में बड़ा बदलाव

चंडीगढ़, 24 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री ओ.पी. सिंह ने पुलिस मुख्यालय में सभी पुलिस आयुक्तों (CPs), पुलिस अधीक्षकों (SPs) और थाना प्रभारियों (SHOs) की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पूरी तरह बदलेगी। पुलिस को अब प्रोएक्टिव, समाधान देने वाली, समन्वयित और जनता के हित में काम करने वाली बनना होगा। साथ ही पुलिसकर्मियों के रहने और काम करने की स्थिति में भी सुधार किया जाएगा।
थानों की हालत सुधारने के दिए आदेश
डीजीपी ने हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन (HPHC) के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे दो सप्ताह में सभी थानों और चैकियों की स्थिति में सुधार सुनिश्चित करें। रसोई, शौचालय, बिजली की वायरिंग और सुरक्षा व्यवस्था को ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि हर थाना साफ, सुरक्षित और व्यवस्थित दिखना चाहिए। इसके लिए इंजीनियरों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे हर थाना खुद जाकर देखें और रिपोर्ट दें।
जनता की सुरक्षा के लिए फाइटिंग फिट और वर्किंग आर्डर (fighting fit & working order) की नीति
हरियाणा पुलिस को फाइटिंग फिट और वर्किंग ऑर्डर में रखना मेरा प्रमुख ध्येय है। ड्यूटी के दौरान गलती होना स्वाभाविक है, पर अनुशासनहीनता या बदमाशी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगी।हरियाणा पुलिस 365 दिन, 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर है। मैं अपने किसी भी पुलिसकर्मी को नुकसान में नहीं देख सकता कृ हम यहाँ जान देने नहीं, बल्कि जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए हैं।अपराधी को कानून के अनुसार सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, लेकिन यदि कोई प्रतिकार करेगा, तो उसे तुरंत और उचित जवाब मिलेगा। हरियाणा पुलिस जनता और अपराधियों के बीच मजबूत ढाल बनकर खड़ी है।
शहीद परिवारों की मदद में तेजी
पुलिसकर्मियों के कल्याण संबंधी उन्होंने निर्देश दिए कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को नियमानुसार तुरंत मदद दी जाए। किसी काम में देरी न हो और हर 15 दिन में उनकी स्थिति की रिपोर्ट दी जाए। शहीदों के परिवार के काम रुकने नहीं चाहिए।
जनता से संवाद और पुलिसकर्मियों से जुड़ाव
डीजीपी ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी नियमित फील्ड विजिट करें, पुलिसकर्मियों से बात करें और उनका मनोबल बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जनता से अच्छा व्यवहार बहुत जरूरी है। पुलिसकर्मी “च्समंेम, ैवततल, ज्ींदा ल्वन” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें कृ इससे पुलिस की छवि बेहतर होगी और जनता का भरोसा बढ़ेगा।
सोशल मीडिया पर सतर्कता और संवाद
डीजीपी ने कहा कि अब पुलिस को सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहना होगा। अफवाह फैलाने वालों और पुलिस विरोधी गलत जानकारी फैलाने वालों पर शुरुआत से ही नजर रखी जाए। जिले के अधिकारी रोजाना सोशल मीडिया या टीवी के जरिए जनता से संवाद करें ताकि पारदर्शिता और भरोसा बना रहे।
सहयोग से अपराध नियंत्रण
सभी थाना और चैकियां मिलकर काम करें और आस पास के क्षेत्र में अपराध कम करने के लिए साझा रणनीति बनाएं। हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक श्री अर्शिंदर चावला को नए पुलिस सब-इंस्पेक्टरों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए, ताकि वे फिल्मी नहीं बल्कि वास्तविक पुलिसिंग सीखें।
अपराध में कमी और उपलब्धियां
डीजीपी ने बताया कि हरियाणा में रेप के मामलों में 50 प्रतिशत की कमी आई है और कुल अपराधों में भी गिरावट दर्ज हुई है। नए आपराधिक कानूनों का सफल क्रियान्वयन गृह मंत्री ने सराहा है। सीसीटीएनएस सिस्टम में भी हरियाणा पूरे देश में शीर्ष पर है।
अनुशासन और जिम्मेदारी
डीजीपी ने कहा कृ विभाग पहले, सुविधा बाद में। उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील इलाकों में तैनात अधिकारी बिना सूचना के छुट्टी पर न जाएं। SHO को छुट्टी से पहले IG को और SP को ADG (L&O) को सूचित करना होगा। डीजीपी श्री ओ.पी. सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस का लक्ष्य है: हर पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे, जनता निडर रहे, और हर थाना जनता के विश्वास का प्रतीक बने।

गन्ने का एसएपी बढ़ाने पर किसानों ने कृषि मंत्री का जताया आभार
हरियाणा बना गन्ने का देश में सबसे अधिक मूल्य देने वाला राज्य

चंडीगढ़, 24 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने के राज्य सलाहकार मूल्य (एसएपी) में 15 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के निर्णय से पूरे प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई इस घोषणा के बाद हरियाणा अब गन्ने का देश में सबसे अधिक मूल्य देने वाला राज्य बन गया है। अब शुरुआती किस्म के गन्ने का एसएपी 400 से बढ़ाकर 415 प्रति क्विंटल और देर से पकने वाली किस्म का मूल्य 393 से बढ़ाकर 408 प्रति क्विंटल कर दिया गया है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से किसान संगठनों के अनेक प्रतिनिधियों ने आज कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा से मुलाकात कर इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में किसान मोर्चा के सचिव विनोद राणा, किसान मोर्चा हरियाणा के उपाध्यक्ष मंदीप विर्क, विकास अमूपुर, अरुण समालखा, कुलदीप, विजय कम्बोज, संदीप कुमार, अर्जुन खजुरी, सतपाल टोहाना, बिट्टू कम्बोज (टोहाना) और मंगे राम शामिल थे। किसानों ने कहा कि यह फैसला त्योहारी सीजन से पहले लिया गया एक समयोचित कदम है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिरता बढ़ेगी। किसानों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बढ़ा हुआ एसएपी उनकी बढ़ती लागत को संतुलित करेगा और आर्थिक राहत प्रदान करेगा। किसान मोर्चा के सचिव विनोद राणा ने कहा कि यह हमारे लिए दीवाली का तोहफा साबित हुआ है। सरकार ने साबित किया है कि वह किसानों के साथ खड़ी है। हम कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा के प्रयासों के लिए आभारी हैं। किसान मोर्चा हरियाणा के उपाध्यक्ष मंदीप विर्क ने कहा कि एसएपी में वृद्धि से किसानों को यह विश्वास हुआ है कि उनके परिश्रम की कद्र की जाती है और वे गन्ने की खेती जारी रखने के लिए प्रेरित होंगे। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा गन्ने के मूल्य में की गई बढ़ोतरी का यह निर्णय हमारी सरकार की इस दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि किसानों को उनके परिश्रम का सर्वोत्तम मूल्य मिले। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा किसानों के हितों की रक्षा और उनके विकास में अग्रणी राज्य बना हुआ है।

एमडीयू में पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया शुरू, कुलपति ने जारी किया प्रॉस्पेक्टस
सत्र 2025-26 के लिए 457 सीटों पर होंगे प्रवेश, 7 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

रोहतक, 24 अक्तूबर, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी पाठ्यक्रम का प्रॉस्पेक्टस जारी किया। इस सत्र में विभिन्न विषयों में कुल 457 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 7 नवंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि एमडीयू शोध और नवाचार के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि एमडीयू का उद्देश्य अनुसंधान को समाज की आवश्यकताओं से जोड़ना और युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना है। हम चाहते हैं कि यहां से निकलने वाले शोधार्थी देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी। हम शोध की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक शोधार्थी को आधुनिक संसाधन, उचित मार्गदर्शन और प्रेरणादायक वातावरण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय शोध के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए नई शोध नीतियों, उन्नत प्रयोगशालाओं और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के अवसरों पर भी कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि एमडीयू शोध के क्षेत्र में राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अग्रणी संस्थानों में शामिल हो। इस अवसर पर डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. सी. मलिक, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. हरीश दुरेजा, डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. विनीता हुड्डा, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, प्रो. राहुल ऋषि, प्रो. महाबीर सिंह धनखड़, प्रो. अश्वनी ढींगड़ा, प्रो. दीपक कौशिक, डॉ. जी. पी. सरोहा, डॉ. अनिल ओहल्याण और डॉ. के. के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

एक नवंबर से ऑनलाइन डीड पंजीकरण अनिवार्य – डॉ. सुमिता मिश्रा
हरियाणा देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां डीड पंजीकरण सौ फीसदी पेपरलेस होगा

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा की वित्त आयुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दृष्टिकोण के अनुसार, 1 नवंबर, 2025 से राज्य के सभी 22 जिलों में कागज रहित डीड पंजीकरण अनिवार्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल शासन की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार का यह कदम पारंपरिक जटिल पंजीकरण प्रणाली से पूरी तरह से निजात दिलाकर सरल, डिजिटल, पारदर्शी और नागरिक-अनुकूल प्लेटफॉर्म https://eregistration.revenueharyana.gov.in/ बन जाएगा। कार्यान्वयन तिथि के बाद, मौजूदा प्रणाली स्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी, जिससे हरियाणा भारत में 100 प्रतिशत कागज रहित संपत्ति पंजीकरण प्राप्त करने वाला पहला राज्य बन जाएगा। डॉ. मिश्रा ने बताया कि राजस्व विभाग ने राज्य भर में सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से रणनीति अपनाई है। पहले चरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा 29 सितंबर, 2025 को कुरुक्षेत्र जिले के बबैन उप-तहसील से किया गया। इसके बाद, कागज रहित पंजीकरण का दूसरा चरण 28 अक्टूबर, 2025 से दस और जिलों:- अंबाला, यमुनानगर, करनाल, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, फतेहाबाद, पलवल, जींद और झज्जर में शुरू होगा। शेष जिलों भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम, हिसार, कैथल, नूंह, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा और सोनीपत के लिए तीसरे चरण के तहत 1 नवंबर, 2025 से इस नई प्रणाली को अपना लिया जाएगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि नया ऑनलाइन डीड पंजीकरण पोर्टल संपत्ति पंजीकरण के सभी पहलुओं को एक एकीकृत, उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस में एकीकृत करता है। नागरिक अब सुरक्षित ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से अपनी पहचान पंजीकृत और सत्यापित कर सकते हैं, निर्देशित सहायता से बिक्री विलेख फॉर्म भर सकते हैं, सहायक दस्तावेज डिजिटल रूप से अपलोड कर सकते हैं, अपनी सुविधानुसार उप-पंजीयकों के साथ अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं और स्वचालित एसएमएस अलर्ट के माध्यम से रीयल-टाइम में आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं। यह प्रणाली आवासीय, कृषि, सरकारी, पंचायती और रक्षा-स्वामित्व वाली भूमि, साथ ही अपार्टमेंट की बिक्री और सह-स्वामित्व हस्तांतरण सहित सभी प्रकार की संपत्ति को समायोजित करती है। ग्रामीण क्षेत्रों, नगरपालिका सीमा के भीतर शहरी क्षेत्रों और नगरपालिका सीमा के बाहर शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग वर्कफ्लो डिजाइन किए गए हैं, जो क्षेत्राधिकार संबंधी सटीकता और प्रशासनिक दक्षता सुनिश्चित करते हैं।

पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने देर रात राज्य की पुलिस व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया
चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (क्ळच्) ओ.पी. सिंह ने देर रात राज्य की पुलिस व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। बिना किसी पूर्व सूचना के की गई इस कार्रवाई ने पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा भर दी है। डीजीपी सिंह ने खुद अपनी गाड़ी से रात करीब 10 बजे यमुनानगर से अंबाला तक कई थानों, चैकियों और नाकों का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों से सीधे संवाद किया।
यमुनानगर से अंबाला तक रात की यात्रा
डीजीपी सिंह ने अपनी यात्रा की शुरुआत यमुनानगर जिले के कलानौर बॉर्डर नाके से की, जहाँ उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से बात की और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। मौके पर पहुंचे एसपी कमलदीप गोयल को उन्होंने निर्देश दिए कि नाकों की कार्यक्षमता और सतर्कता हर समय सर्वोच्च स्तर पर बनी रहे। इसके साथ ही उन्होंने नाकों पर पुलिसकर्मियों के लिविंग एन्वायरमेंट को और अधिक बेहतर बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। इसके बाद वे अंबाला जिले के साहा थाने पहुंचे, जहाँ उन्होंने करीब 70 मिनट तक एसएचओ और स्टाफ से बातचीत की। उन्होंने केस डायरी, लंबित मामलों, अपराधियों की गतिविधियों और थानों के बीच समन्वय की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।
मैन-टू-मैन मार्किंग की रणनीति
निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए अब मैन-टू-मैन मार्किंग अपनाई जाएगी। प्रत्येक सक्रिय अपराधी की निगरानी के लिए 4दृ5 पुलिसकर्मियों की समर्पित टीम लगाई जाएगी ताकि अपराधियों को हर कदम पर पुलिस की मौजूदगी का एहसास रहे और उनकी गतिविधियों पर तुरंत अंकुश लगाया जा सके।
सूचना नेटवर्क और मीडिया की भूमिका पर बलरू
कलानौर चैकी पर निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने निर्देश दिए कि एसएचओ रोजाना सुबह क्षेत्र का राउंड करें और हाल ही में जेल से छूटे या संदिग्ध अपराधियों की गतिविधियों पर रिपोर्ट तैयार करें। यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की जाए ताकि समन्वित कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि जनता को यह भी पता होना चाहिए कि पुलिस सिर्फ अपराध के बाद नहीं, बल्कि अपराध होने से पहले भी सक्रिय है।
थानों की व्यवस्थाओं और पब्लिक डीलिंग पर विशेष ध्यान
डीजीपी ने साहा थाने में रिकॉर्ड, जब्त वाहनों की स्थिति, विजिटर क्षेत्र और कर्मियों की तैनाती की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि थानों में आने वाला हर नागरिक सहज महसूस करे। इसके लिए थानों में साफ-सुथरे विजिटर रूम और प्रशिक्षित स्टाफ अनिवार्य किए जा रहे हैं।
नई जवाबदेह कार्यसंस्कृति की दिशा में कदम
डीजीपी ओ.पी. सिंह के इस रात्रि निरीक्षण में आईजी राकेश कुमार आर्य भी साथ रहे। यह निरीक्षण न केवल पुलिस अधिकारियों के लिए प्रेरक रहा बल्कि यह संदेश भी देता है कि अब हरियाणा पुलिस की प्राथमिकता जमीनी उपस्थिति, त्वरित कार्रवाई और जवाबदेही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *