



देवउठनी ग्यारस पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क – डीसी
बाल विवाह में शामिल सभी व्यक्तियों व संस्थानों पर होगी कानूनी कार्रवाई’
झज्जर, 26 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि देवउठनी एकादशी (2 नवम्बर) पर सामाजिक प्रथा बाल विवाह होने का अंदेशा बना रहता है, जो बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत कानूनी अपराध है। संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत 18 वर्ष से कम आयु की लडकी व 21 वर्ष से कम आयु के लड़के को नाबालिग माना जाती है। यदि कम आयु में विवाह किया जाता है तो यह संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है, ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है, तो 2 साल तक की सजा और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने विवाह में सेवा देने वाले टेंट, हलवाई, पंडित, केटरर, प्रिटिंग प्रेस वालो से भी आह्वान किया कि ऐसे किसी भी विवाह कार्यक्रम में न तो शामिल हो और न ही अपनी सेवाएं दे। अन्यथा उनके विरूद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बाल विवाह के आयोजन से सम्बन्धित जानकारी देने के लिए आमजन बाल विवाह निषेध अधिकारी, पुलिस हेल्पलाइन 112, मैजिस्ट्रेट या चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते है, ताकि समय पर हस्तक्षेप करके नाबालिग के विवाह को रुकवाया जा सकें।

जिला व उपमंडल स्तर पर आज (सोमवार) लगेंगे समाधान शिविर आमजन की समस्याओं का होगा त्वरित निपटारा’
झज्जर, 26 अक्तूबर, अभीतक:- आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी सेवाओं को सुगम बनाने के उद्देश्य से 27 अक्टूबर (सोमवार को) सुबह 10 से 12 बजे तक (दो घंटे) जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन होगा। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित किया जाएगा। वहीं, उपमंडल बहादुरगढ़, बेरी व बादली में लघु सचिवालय में संबंधित एसडीएम द्वार जन समस्याएं सुनी जाएंगी। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और नागरिकों की शिकायतों व मांगों को मौके पर ही सुना जाएगा। डीसी ने आमजन से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।




फसल अवशेष जलाने की बजाय सदुपयोग करें किसान – एसडीएम’
एसडीएम रेणुका नांदल ने किसानों से किया आह्वान’
बेरी, 26 अक्तूबर, अभीतक:-एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि फसल अवशेष विशेषकर पराली प्रबंधन को लेकर सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई गई हैं, जिनका किसानों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल अवशेषों को नष्ट नहीं करना चाहिए बल्कि उनका सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष को परेशानी ना मानकर कमाई का साधन बनाएं। उन्होंने बताया कि पराली प्रबंधन और निगरानी को लेकर ग्राम स्तर, ब्लॉक, उपमंडल स्तर पर समितियां गठित की गई हैं। यह कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सरकार की नीतियों और योजनाओं का लाभ लें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। एसडीएम ने कहा कि फसल अवशेष जलाने न केवल जमीन की उर्वरा शक्ति को नुकसान होता है बल्कि पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे धान कटाई के बाद फसल अवशेषों में कोई भी आगजनी की घटना ना करें। बलिक इसका सही तरीके से उचित प्रबंधन करें।

शहद को भावांतर भरपाई योजना में किया शामिल – डीसी’
मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की सराहनीय पहल’
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दी जानकारी’
झज्जर, 26 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए सभी श्रेणी के आवेदकों को मधुमक्खी बॉक्स (बी बॉक्सिज) एवं मधुमक्खी कॉलोनिज (बी कॉलोनिज) पर 85 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। मधुमक्खी पालकों को शहद का मार्केट में उचित भाव न मिलने के कारण नुकसान से बचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा शहद को भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया है। मधुमक्खी पालक समय पर पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाएं। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि लाभ प्राप्त करने के लिए प्रति मधुमक्खी पालक एक हजार बक्सों की अधिकतम सीमा तथा 120 रुपए प्रति किलोग्राम शहद का बेस प्राइस निर्धारित किया गया है तथा 30 किलोग्राम प्रति बॉक्स के हिसाब से प्रतिवर्ष 30 हजार किलोग्राम तक प्रति मधुमक्खी पालक बिक्री सीमा निर्धारित की गई है। मधुमक्खी पालक को मधुकांति पोर्टल व हनी ट्रेड सेंटर (एचटीसी पोर्टल) पर पंजीकरण कराना होगा, जिसके लिए परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। डीसी ने बताया कि योजना का लाभ कुरुक्षेत्र के रामनगर आबीडीसी स्थित हनी ट्रेड सेंटर पर शहद की बिक्री करने वाले मधुमक्खी पालक को मिलेगा। मधुमक्खी पालक को कम से कम 500 किलोग्राम शहद केंद्र पर बिक्री के लिए ले जाना होगा और हनी ट्रेड पोर्टल सेंटर पर पंजीकरण कराना बेहद जरूरी है।










बहादुरगढ़ में वायु और जल प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रशासन सजग’
विभागों की संयुक्त टीम ने शहर में काटे एक दर्जन अवैध सीवरेज कनैक्शन
शहर में एंटी स्मॉग गन, वाटर स्प्रिंकलिंग और टैंकरों से हो रहा जल छिड़काव
वायु गुणवत्ता सुधार के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी : एसडीएम’
बहादुरगढ़, 26 अक्तूबर, अभीतक:-एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा बहादुरगढ़ में एनजीटी के दिशा निर्देश अनुसार वायु और जल प्रदूषण की रोकथाम को लेकर डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में अधिकारियों की टीम सजगता के साथ लगी हुई है। वायु गुणवत्ता में गिरावट को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के स्टेज-2 के तहत लगाए गए सभी प्रतिबंधों को बहादुरगढ़ सहित जिलेभर में सख्ती से लागू किया जा रहा है। रविवार को बहादुरगढ़ में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,सिंचाई, जनस्वास्थ्य और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने मुंगेशपुर ड्रेन में जल प्रदूषण की रोकथाम को लेकर छोटूराम नगर सहित कई इलाकों में सघन अभियान चलाकर एक दर्जन अवैध सीवरेज कनैक्शन काटे गए। वहीं सम्बंधित विभागों द्वारा वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर सड़कों पर एंटी स्मॉग गन और टैंकरों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। एसडीएम एवं नोडल अधिकारी नसीब कुमार ने बताया कि जो भी औद्योगिक इकाई, संस्था, विभाग या व्यक्ति प्रदूषण नियंत्रण मानकों का उल्लंघन करेगा, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रशासन द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए व्यापक व प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बहादुरगढ़ क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को समूह में शामिल कर यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदुषण नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
शहरी क्षेत्रों में एंटी स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलिंग अभियान जारी
नगर परिषद द्वारा शहर में एंटी स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलिंग के माध्यम से सड़कों और पेड़ों पर धूल नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। नगर परिषद की टीमें प्रतिदिन सड़कों की मैकेनिकल सफाई, वाटर स्प्रिंकलिंग और कचरा उठाने का कार्य कर रही हैं ताकि धूल व प्रदूषण के स्तर को न्यूनतम रखा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और शहरी स्थानीय निकायों की टीमें लगातार फील्ड निरीक्षण कर रही हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे प्रदूषण नियंत्रण उपायों की अनुपालना में प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन का लक्ष्य है कि सामूहिक प्रयासों से बहादुरगढ़ की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार लाया जा सके।

गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन आज
झज्जर, 26 अक्तूबर, अभीतक:- पंचायती गुरुद्वारा एवं बाबा नानक निष्काम सेवा समिति के द्वारा नगर कीर्तन एवं भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। समिति के मुख्य सेवक विनीत पोपली ने बताया कि साहिब श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे श्री गुरुग्रंथ साहिब जी व पंज प्यारों की अगुवाई में पंचायती गुरुद्वारा से नगर कीर्तन आरम्भ किया जाएगा। वहीं बुधवार 5 नवम्बर को एक बजे भण्डारे का प्रसाद वितरण किया जाएगा। पोपली ने बताया कि अलवर गतका पार्टी के सदस्य नगर कीर्तन में हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। नगर कीर्तन पंचायती गुरुद्वारा से आरंभ होकर पूर्व विधायक बनारसी दास मार्ग, अम्बेडकर चैक, अखंड ज्योति मंदिर, बाबा बालक नाथ मंदिर, चैधरी सुल्तान सिंह मार्ग, गुरुद्वारा चैक छावनी, सिलानी गेट, मढ़ी माता मंदिर हरिपुरा मोहल्ला, मां वैष्णो चैक, डायमंड चैक, नेता जी सुभाष मार्किट से होते हुए गुरुद्वारा पर सम्पन्न होगा।




संस्कारम स्कूल: करेज हाउस ने जीता इंटर-हाउस क्रिकेट का महामुकाबला
झज्जर, 26 अक्तूबर, अभीतक:- शिक्षा के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए, संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास ने सीनियर कक्षाओं के छात्रों के लिए इंटर-हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के बीच आयोजित इस टूर्नामेंट में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें अंततः करेज हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल मुकाबले में करेज हाउस के खिलाड़ियों ने संयम और आक्रामक खेल का शानदार मिश्रण पेश किया, जिसके दम पर उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, ट्रस्ट हाउस ने भी पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त चुनौती पेश की और उपविजेता का खिताब हासिल किया जबकि रिस्पेक्ट हाउस तीसरे स्थान पर रहा, जो उनके निरंतर अच्छे प्रदर्शन को दर्शाता है। टूर्नामेंट के हर मैच में छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा और टीम भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सभी हाउसों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट होता है कि छात्रों ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल के मैदान पर भी कड़ी मेहनत की है। टूर्नामेंट के सफल समापन पर, संस्कारम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रेरणास्रोत और चेयरमैन डॉ. महिपाल ने विजेता छात्रों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों के खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा ष्यह टूर्नामेंट दिखाता है कि हमारे सीनियर छात्र न केवल अकादमिक रूप से मजबूत हैं, बल्कि खेल के मैदान पर भी संघर्ष करने और जीतने का जुनून रखते हैं। करेज (साहस), ट्रस्ट (विश्वास) और रिस्पेक्ट (सम्मान) हमारे स्कूल के मूलभूत मूल्य हैं, और यह देखना अद्भुत है कि इन मूल्यों पर आधारित हाउसों ने ही शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा किया है।



गांव पेटवाड़ में जन्में जस्टिस श्री सूर्यकांत होंगे देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश
हिसार, 26 अक्तूबर, अभीतक:- हिसार जिले के गांव पेटवाड़ में जन्में जस्टिस श्री सूर्यकांत जी देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। वे वर्तमान मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई के आगामी 23 नवंबर को सेवानिवृत्त होने पर यह पद सँभालेंगे और 9 फरवरी 2027 तक इस पद पर रहेंगे। 10 फरवरी, 1962 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए। 1981 में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हिसार से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 1984 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 1984 में हिसार जिला न्यायालय में वकालत शुरू की। 1985 में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में वकालत करने के लिए चंडीगढ़ चले गए। 7 जुलाई 2000 को हरियाणा के सबसे युवा महाधिवक्ता नियुक्त होने का गौरव प्राप्त किया। मार्च 2001 में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया। 09 जनवरी 2004 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश बने। 5 अक्टूबर 2018 से 23 मई 2019 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश पद पर रहे! 24 मई, 2019 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए।
झज्जर पुलिस की टीम ने जमीनी विवाद में अपने पिता खजान और भाई संजय की हत्या करके उनके शरीर को जलाकर सबुत मिटाने जैसे अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पुत्र अशोक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आपको बता दे की सामाजिक दृष्टिकोण को देखते हुए दुलीना चैकी की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हैं हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया इसमें मुख्य आरोपी अशोक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है जिसे कल अदालत झज्जर में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस मामले में और कौन-कौन आरोपी शामिल हैं। -एसीपी सुरेंद्र सिंह


खून के रिश्ते हुए शर्मसार, कलयुगी बेटे ने जमीनी विवाद को लेकर पिता और भाई को ऊतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी अशोक को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया’
झज्जर, 26 अक्तूबर, अभीतक:- झज्जर जिले के गांव कलोई में खून के रिश्तो को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जिसमें एक कलयुगी बेटे ने जमीनी विवाद को लेकर अपने पिता और भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस टीम द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपरोक्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए इस मामले का खुलासा किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर थाना एरिया के अंतर्गत आने वाली दुलीना चैकी के गांव कलोई में खजान और उसके पुत्र संजय की हत्या करके उनके शव को खुर्द-बुर्द किया गया है। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीमें गठित की गई और अपने खुफिया तंत्र को स्पेशल गांव में इसी कार्य के लिए लगा दिया गया और साइबर सेल की टीम की भी मदद ली गई। जिन पुलिस टीमो ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी अशोक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस जांच में यह बातें निकलकर सामने आई है कि खजान और उसका सबसे छोटा बेटा संजय पिछले करीब ढाई महीने से दिखाई नहीं दे रहे थे। एक दिन डाक विभाग का कर्मचारी खजान को बुढ़ापा पेंशन देने उनके घर पहुंचा तो घरवालों ने बताया कि दोनों की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है। लेकिन इस बात को लेकर गांव वालों ने कहा कि गांव में उनका अंतिम संस्कार नहीं हुआ। इस बात को लेकर पुलिस को शक हुआ तो सदर थाने में मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि 6 अगस्त 2025 की शाम को खजान और संजय को मारकर जला दिया गया क्योंकि खजान और संजय का नौरंगपुर के पास स्थित कलोई जमीन को लेकर बड़े बेटे अनिल और अशोक से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी जमीनी विवाद (करीब 4 एकड़ भूमि) को लेकर अशोक ने अपने पिता का खजान और छोटे भाई संजय की हत्या कर दी। वही वारदात के बारे में किसी को पता ना चले इसके लिए दोनों के शवों को खुर्द-बुर्द करने के लिए पिता और भाई के शव को खेतों में जला दिया और चिता की राख को खेतों में फेंक दिया ताकि सारे सबूत को मिटाया जा सके। लेकिन गुनहगार कितना ही शातिर क्यों ना हो कानून और पुलिस के हाथों से बच नहीं सकता। पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर सबूत एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है। आज आरोपी अशोक को अदालत झज्जर में पेश करके पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिससे इस मामले के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिले तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें और सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।






डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पुलिस शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकाला गया
झज्जर, 26 अक्तूबर, अभीतक:- डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, झज्जर में पुलिस शहीदों की याद में एक भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज वालिया के निर्देशन में अध्यापकगण और विद्यार्थियों ने मिलकर पुलिस लाइन झज्जर में स्थित डीएवी स्कूल से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला और शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के दौरान पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के माहौल से गूंज उठा। बच्चों ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर “जय हिन्द” और “शहीद अमर रहें” के नारे लगाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंकज वालिया ने कहा कि हमारे देश के वीर पुलिसकर्मी राष्ट्र की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं। उनका बलिदान हमेशा हम सबके लिए प्रेरणास्रोत रहेगा इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों से शहीदों के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

गैर कानूनी हथियार रखने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,अवैध पिस्तौल व रिवाल्वर और कारतूस बरामद
बहादुरगढ़, 26 अक्तूबर, अभीतक:- सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह ने अपराधिक गतिविधियों तथा वांछित आरोपियों को पकड़ने की संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नौजवान लड़का स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर रोहतक से दिल्ली की तरफ जाएगा। गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगढ़ बाईपास नजफगढ़ फ्लाईओवर के नजदीक नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान विशेष तौर पर स्कॉर्पियो गाड़ी पर निगरानी की गई। कुछ समय के पश्चात एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिनको रुकवा कर नौजवान लड़के की तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध हथियार और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान पुनीत निवासी नांगलोई दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर आगामी कार्रवाई सहायक उपनिरीक्षक मनोज द्वारा अमल में लाई गई। दौरान तपतीश मुकदमा आज में आरोपी मनदीप निवासी गांव सलारपुर तहसील भिवाड़ी जिला अलवर राजस्थान हाल किराएदार डीएलएफ सेक्टर 91 गुरुग्राम के तौर पर की गई। दोनों आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार पुनीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया व मनदीप को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से एक पिस्तौल व एक रिवाल्वर बरामद की गई। पुलिस रिमांड के पश्चात आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।





हर वर्ग को मान-सम्मान दे, भावी पीढ़ी को संस्कारवान बना रही सरकार – डीसी
श्रद्धा व उमंग के साथ मनाया जाएगा गुरु तेग बहादुर का 350 वां शहीदी दिवस
प्रदेशभर में निकाली जाएंगी यात्राएं, जिला रेवाड़ी में 14 नवंबर को होगा भव्य स्वागत
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को होगी रन फॉर यूनिटी
राष्ट्रीय गीत-वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 7 नवंबर से चार फेज में आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम
डीसी अभिषेक मीणा ने सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
रेवाड़ी, 26 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार हर वर्ग के मान-सम्मान को मद्देनजर रखते हुए भावी पीढ़ी में संस्कारों का समावेश करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जागृत कर रही है। महान विभूतियों की जयंती व शहादत को पूरे श्रद्धा व उमंग के साथ मनाते हुए युवा शक्ति को उनके आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। डीसी ने सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों के क्रियान्वयन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हर वर्ष की भांति इस बार भी 31 अक्टूबर को जिला में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश स्तर पर निर्धारित शेड्यूल अनुरूप जिला रेवाड़ी में भी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे और 14 नवंबर को फरीदाबाद से शुरू हुई गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित यात्रा का रेवाड़ी में भव्य स्वागत किया जाएगा। वहीं वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भी 7 नवंबर से चार फेज में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक से पहले इन सरकार के जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के डीसी व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वीसी में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा, डीजीपी ओपी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. साकेत कुमार के साथ कई प्रशासनिक सचिव ने कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से रूपरेखा सांझा की।
एकता व भाईचारा का संदेश दिखेगा रन फॉर यूनिटी में
डीसी अभिषेक मीणा ने जिला के अधिकारियों की बैठक में बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी में जिला वासियों की प्रभावी जन भागीदारी रहेगी। इसमें रेवाड़ी वासी एक साथ देश की एकता व अखंडता का संकल्प लेते हुए दौड़ेंगे। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थीगण, खिलाड़ी, मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक, सीनियर सिटीजन, महिलाएं तथा आम नागरिक समाज में एकता व भाईचारा का संदेश कायम रखने का संकल्प लेते हुए रन फॉर यूनिटी में भागीदार बनेंगे। उन्होंने बताया कि यह दौड़ राष्ट्रीय एकता का प्रतीक होगी जिसमें प्रतिभागी अपने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति के जज्बे को सलाम करते हुए दौड़ लगाएंगे। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक जिला स्तरीय पदयात्राएं भी आयोजित की जाएंगी। इस पदयात्रा को लेकर भी संबंधित अधिकारी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दें, ताकि कार्यक्रम का सफल व भव्य आयोजन किया जा सके।
गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित यात्रा का 14 नवंबर को होगा जिला रेवाड़ी में प्रवेश
डीसी ने बताया कि प्रदेश में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अंतर्गत युवा शक्ति को महान विभूतियों के जीवन वृतांत को दर्शाती जागरूकता गतिविधियों´के तहत निबंध लेखन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित निर्धारित रूट अनुसार यात्राएं निकाली जाएंगी, जोकि कुरुक्षेत्र में 24 नवंबर को संपन्न होंगी। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को फरीदाबाद से शुरू होकर यह यात्रा रेवाड़ी जिला में पूर्ण श्रद्धा एवं उमंग के साथ प्रवेश करेगी। यहां से यह यात्रा नारनौल जिला के लिए रवाना होगी। इस यात्रा के रेवाड़ी में आगमन से प्रस्थान तक सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से पूरी कर ली जाएं। वहीं इस यात्रा में अधिक से अधिक जिले वासियों की भागीदारी रहेगी।
वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर होंगे कार्यक्रम
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि देश के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर 1875 को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का लेखन किया गया। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चार फेज में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे जोकि 7 नवंबर 2025 से शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि पहले फेज 7 नवंबर 2025 से 14 नवंबर 2025 तक, दूसरा फेज 19 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026, तीसरा फेज 7 अगस्त 2026 से 15 अगस्त 2026 तथा चैथा फेज 1 नवंबर 2026 से 7 नवंबर 2026 तक रहेगा।
जिला के सभी बॉर्डर रोड पर हो पूर्णतः बैरिकेटिंग
डीसी अभिषेक मीणा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला के सभी बॉर्डर रोड पर पूर्णतरू बैरिकेडिंग 365 दिन सालभर होनी चाहिए ताकि साथ लगते प्रदेश से आने वाले आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा काला बाजारी भी रोकी जा सके। जिला के दूसरे प्रदेशों के साथ लगते हर नाके पर 24 घंटे पुलिस कर्मी मौजूद रहकर बाहर से आने वाले सभी वाहनों की जांच कर ही जिला की सीमा में प्रवेश करने दें। इससे काफी हद तक जिला में क्राइम पर रोक लग सकेगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डीडीपीओ एच.पी बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीएफएससी डा. अशोक कुमार, मेरा युवा भारत के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव व एआईपीआरओ पवन यादव सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

शहद को भावांतर भरपाई योजना में किया शामिल – डीसी
मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने लिया निर्णय
डीसी अभिषेक मीणा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 26 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए सभी श्रेणी के आवेदकों को मधुमक्खी बॉक्स (बी बॉक्सिज) एवं मधुमक्खी कॉलोनिज (बी कॉलोनिज) पर 85 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। मधुमक्खी पालकों को शहद का मार्केट में उचित भाव न मिलने के कारण नुकसान से बचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा शहद को भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया है। मधुमक्खी पालक समय पर पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाएं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि लाभ प्राप्त करने के लिए प्रति मधुमक्खी पालक एक हजार बक्सों की अधिकतम सीमा तथा 120 रुपए प्रति किलोग्राम शहद का बेस प्राइस निर्धारित किया गया है तथा 30 किलोग्राम प्रति बॉक्स के हिसाब से प्रतिवर्ष 30 हजार किलोग्राम तक प्रति मधुमक्खी पालक बिक्री सीमा निर्धारित की गई है। मधुमक्खी पालक को मधुकांति पोर्टल व हनी ट्रेड सेंटर (एचटीसी पोर्टल) पर पंजीकरण कराना होगा, जिसके लिए परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। डीसी ने बताया कि योजना का लाभ कुरुक्षेत्र के रामनगर आबीडीसी स्थित हनी ट्रेड सेंटर पर शहद की बिक्री करने वाले मधुमक्खी पालक को मिलेगा। मधुमक्खी पालक को कम से कम 500 किलोग्राम शहद केंद्र पर बिक्री के लिए ले जाना होगा और हनी ट्रेड पोर्टल सेंटर पर पंजीकरण का समय एक दिसंबर 2025 से 31 मई 2026 तक का निर्धारित है। बक्सों का सत्यापन उद्यान विभाग की टीम द्वारा जनवरी से जून माह के बीच किया जाएगा तथा बिक्री का समय भी जनवरी से जून माह तक ही रहेगा।




कृषि विभाग द्वारा पराली न जलाने बारे किसानों को किया जा रहा प्रेरित
धान की फसल के अवशेष को मशीनों द्वारा प्रबंधन करने पर किसानों को मिलेगी 1200 रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर धान की फसल के लिए पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ
रेवाड़ी, 26 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत धान की फसल कटाई उपरान्त धान फसल अवशेषों को फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों की सहायता से मिट्टी में मिलाने पर किसानों को 1000 रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि की जगह अबकी बार 1200 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशी देने का निर्णय लिया गया है। डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक जितेंद्र अहलावत के नेतृत्व में सहायक कृषि अभियंता इंजी. दिनेश शर्मा, कृषि विकास अधिकारी (कृषि यंत्र) सुनील कुमार व कनिष्ठ अभियंता जोगेंद्र पाल द्वारा उक्त योजना का लाभ लेने के लिए जिला के गांव लाला, जाटूसाना और गोपालपुरगाजी में किसानों को जागरूक किया गया। उन्होंने किसानों को पराली न जलाने बारे व कस्टम हायरिंग सेंटर की मशीनों के रखरखाव व पराली प्रबंधन के तहत किए गए कार्यों का निरीक्षण भी किया। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता इंजी. दिनेश शर्मा ने बताया कि जिला मेें 121 गांवों में किसानों द्वारा धान की फसल बोई गई है तथा विभाग द्वारा इन गांवों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि को प्राप्त करने के लिए किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। किसान सुपर सीडर, रिर्वसीबल एम बी प्लॉव, जीरो टिल सीड ड्रिल, रोटावेटर व हैरो आदि की सहायता से धान की फसल अवशेषों को मिट्टी में मिलाएं। मशीन द्वारा फसल अवशेष को मिट्टी मे मिलाते समय का जीपीएस लोकेशन सहित फोटो लेना अनिवार्य है। इसका संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा किसान के खेत का ऐप द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन का सत्यापन किया जाएगा, इसके उपरांत मुख्यालय द्वारा किसानों के बैंक खाता में राशि सीधे प्रदान की जाएगी। योजना बारे अधिक जानकारी के लिए किसान अपने खंड कृषि अधिकारी कार्यालय, सहायक कृषि अभियंता कार्यालय, रेवाड़ी या कार्यालय के दूरभाष नं. 01274-221045 पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।
हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग और सिडबी वेंचर कैपिटल लिमिटेड (ैटब्स्) के बीच आत्मनिर्भर स्टार्टअप वेंचर फंड के लिए 100 करोड़ की पूंजी प्रतिबद्धता योगदान समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह फंड सेबी-पंजीकृत श्रेणी-प् वेंचर कैपिटल फंड है, जिसका कुल लक्ष्य 250 करोड़ का है और जो एआई, हेल्थ-टेक, एग्री-टेक, स्वच्छ ऊर्जा जैसे उभरते क्षेत्रों में टिकाऊ और स्केलेबल स्टार्टअप्स में निवेश करेगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा को नवाचार और उद्यमिता का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने और राज्य के स्टार्टअप इकोसिस्टम को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का बाजरा खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी पर बड़ा एक्शन
मुख्यमंत्री ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए तुरंत प्रभाव से कनीना और कोसली मंडियों के सचिव-सह-ईओ को सस्पेंड किया है। करनाल में अलग-अलग प्च् का उपयोग कर फर्जी गेट पास जारी करने की शिकायतों पर मंडी सुपरवाइजर हरदीप, अश्वनी और ऑक्शन रिकॉर्डर सतबीर को भी तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने मंडियों में पारदर्शी और निष्पक्ष खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।



अनोखी पहल: सभी शिक्षक और कार्यालय कर्मी अलग-अलग विषयों पर लिखेंगे निबंध
अंबाला, 26 अक्तूबर, अभीतक:- जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने एक अनूठा तरीका अपनाया है। वह जिले में स्थित सभी स्कूलों और शिक्षा कार्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कार्यों के आधार पर 11 वर्गों में विभाजित कर उनके लिए एक निबंध-आलेख लेखन कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। सभी 11 वर्गों के लिए निबंध के विषय इस प्रकार से लिए गए हैं, जिससे सभी अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र के बारे में न केवल अपनी भूमिका और लक्ष्यों को स्थापित कर पाएं बल्कि अपनी चुनौतियों को पहचान कर उनके निवारण के लिए रणनीतियां भी बना पाएं ताकि फिर वह शिक्षा के क्षेत्र में गौरवपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर सकें। इनमें खंड शिक्षा अधिकारी को जहां मेरा कार्यालय, सुशासन कार्यालय-एक खंड शिक्षा अधिकारी की चुनौतियां और रणनीतियां विषय पर निबंध लिखना होगा, वहीं एक खेल शिक्षक को स्कूली खेलों में स्वर्णिम अंबाला-एक खेल शिक्षक के रूप में मेरी भूमिका, योगदान और उपलब्धियां विषय पर आलेख या निबंध लिखना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग की पहल मेरा कार्य, आदर्श कार्य-विकसित भारत 2047 के निर्माण में मेरी भूमिका कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कार्यरत शिक्षा विभाग के प्रत्येक अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी के लिए निबंध-आलेख लिखना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आलेख और निबंध 1 नवंबर तक लिख कर या टाइप कर जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्धारित गूगल ड्राइव लिंक पर अपलोड किए जाने हैं। प्रेरणाप्रद पाए जाने वाले लेखों को समय-समय पर जिला शिक्षा विभाग की ई-पत्रिका निपुण पथ में प्रकाशित भी किया जाएगा।’

सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उठाएं पात्र महिलाएं – विधायक लक्ष्मण सिंह यादव
प्रदेश सरकार महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर संकल्पित
रेवाड़ी, 26 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर संकल्पित है। महिलाओं के उत्थान को लेकर सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू करते हुए उन्हें प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है। रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी। पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण जरूर करवाएं। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग और हर क्षेत्र का बिना भेदभाव के समान रूप से विकास को लेकर संकल्पित है। सरकार विशेष रूप से महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं लागू की हुई हैं। इनमें से हाल ही में शुरू की गई श्दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजनाश् के माध्यम से पात्र महिलाओं को नवंबर माह से प्रतिमाह 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। विधायक ने बताया कि प्रदेश में 5 लाख महिलाओं को श्लखपति दीदीश् बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वयं सहायता समूहों की 2.77 लाख से अधिक महिलाओं की पहचान लखपति दीदी बनाने के लिए की जा चुकी है। महिला उद्यमिता और आर्थिक स्वतंत्रता के उद्देश्य से 18 दिसम्बर, 2024 को पानीपत से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्बीमा सखी योजनाश् की शुरूआत की है। इस योजना के तहत चयनित महिला एजेंट को स्टाइफंड के तौर पारिश्रमिक दिया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इसी तरह लाडो सखी योजना बेटी बचाओ बेटी बचाओ अभियान को गति देने के लिए शुरू की गई है। वहीं राज्य की सभी महिला सरपंचों को उनके गांव का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का निर्णय भी लिया गया है। इनके अलावा भी सरकार ने अनेक योजनाएं लागू कर रखी हैं जो कि महिलाओं के उत्थान में काफी कारगर साबित हो रही हैं।




सरकार का उद्देश्य अंत्योदय के साथ समाज का कल्याण – विधायक डॉ. कृष्ण कुमार
बुजुर्गों की पेंशन 3200 रुपए करना ऐतिहासिक कदम
बावल, 26 अक्तूबर, अभीतक:- प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना के साथ समाज के कल्याण के प्रति संकल्पित है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बुजुर्गों का मान सम्मान बढ़ाते हुए मासिक पेंशन को 3200 रुपए करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्गों के लोगों के लिए बिना भेदभाव के समान रूप से जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर आलीजामा पहनाया जा रहा है। विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकार ने हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियम, 2016 में संशोधन करके मासिक दिव्यांग पेंशन का लाभ 10 और श्रेणियों को दिया गया है। वहीं हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा विभिन्न श्रमिक योजनाओं के तहत 3,29,222 श्रमिकों को 580.31 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है। इसके साथ हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा विभिन्न श्रम कल्याण योजनाओं के अन्तर्गत 187.40 करोड़ रुपये की राशि सीधे श्रमिकों के बैंक खातों में वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि श्प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजनाश् के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 100 गज तथा शहरी क्षेत्रों में 50 गज तक के रिहायशी प्लॉट की रजिस्ट्री पर स्टाम्प ड्यूटी खत्म करने का निर्णय भी सरकार द्वारा लेकर लाभार्थी को राहत देने का कार्य किया गया है। विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न चैराहों पर 150 श्रमिक शेड स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, 5 नए श्रम न्यायालय सोनीपत, गुरुग्राम, सोहना, पलवल तथा बावल में स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया है। श्दयालु योजनाश् के तहत 1.80 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले पात्र परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होंने बताया कि अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु-2) के तहत कुत्ते के काटने या लावारिश पशुओं के हमले से मौत या चोट पर आर्थिक सहायता देने प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य सहकारी आवास प्रसंघ द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को 12.50 लाख रुपये तक का ऋण 7 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया गया है।

मुख्यमंत्री राहत कोष में आवेदन की प्रक्रिया हुई सरल: डीसी अभिषेक मीणा
जरूरतमंदों को इलाज के लिए आवेदन के 15 दिन में मिलेगी आर्थिक सहायता
रेवाड़ी, 26 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता प्राप्त करने वालों को सरल पोर्टल पर सुविधा प्रदान की जा रही है। इससे यह प्रक्रिया और अधिक सरल एवं आसान हो गई है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि अब आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थी आवेदक सरल पोर्टल के माध्यम से सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि सीधे आवेदक या लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक अपनी पीपीपी यानी परिवार पहचान पत्र आईडी के माध्यम से सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदकों को अपने चिकित्सा बिल, ओपीडी बिल आदि जैसे अन्य संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना में किए गए बदलावों के तहत यदि कोई बीमारी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में कवर नहीं हो रही है, तो आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को भी इस योजना के तहत लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत आर्थिक सहायता के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें संबंधित एमपी, संबंधित एमएलए, उपायुक्त, सिविल सर्जन, नगर परिषद व नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, जिला परिषद के चेयरमैन, पंचायत समिति के चेयरमैन को सदस्य और नगराधीश को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
यह है आवेदन मंजूरी की प्रक्रिया
डीसी अभिषेक मीणा ने आवेदन मंजूरी की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही आवेदक आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर अपना आवेदन डालेगा, वैसे ही आवेदन को संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, अध्यक्ष जिला परिषद, अध्यक्ष ब्लॉक समिति, मेयरध्एमसी के अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा और ये जनप्रतिनिधि पांच दिन के भीतर अपनी सिफारिशों के साथ डीसी कार्यालय को भेजेंगे। उसके उपरांत आवेदन को डीसी कार्यालय द्वारा संबंधित तहसीलदार को आवेदक की चल -अचल संपत्ति की वेरिफिकेशन तथा सिविल सर्जन को मेडिकल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। इस पूरी प्रकिया में संपत्ति की वेरिफिकेशन के लिए चार दिन व सिविल सर्जन कार्यालय से जुड़े सत्यापन कार्य के लिए पांच दिन की समयसीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों विभागों से मिली रिपोर्ट्स को उपायुक्त की संस्तुति के साथ कमेटी के सदस्य सचिव को भेजा जाएगा, जिसे वे सीनियर एकाउंट अधिकारी को भेजेंगे। इसके बाद स्वीकृत की गई राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेज दी जाएगी।
वित्त वर्ष में केवल एक बार ही मिलेगा लाभ
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के रूप में इलाज खर्च का 25 प्रतिशत पैसा ही मिलेगा, जिसकी अधिकतम सीमा एक लाख रुपए निर्धारित की गई है। आवेदक वित्त वर्ष में केवल एक बार ही इस सुविधा का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया को आम जनता के लिए सरल बनाने के साथ ही समयबद्ध भी किया गया है। मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि सीधे आवेदक या लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यदि कोई आवेदक दूसरे राज्य में इलाज करवा रहा है और वह चाहता है कि उपचार की राशि सीधे अस्पताल को मिले तो वह संबंधित अस्पताल की बैंकिंग डिटेल्स भी सांझा कर सकता है।
हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने दिवंगत एएसआई संदीप कुमार लाठर के परिवार से मुलाकात की
चंडीगढ़, 26 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने रविवार को जुलाना स्थित दिवंगत एएसआई संदीप कुमार लाठर के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष भी थीं। उन्होंने संदीप कुमार लाठर की माता श्रीमती इंद्रावती, पत्नी श्रीमती संतोष, पुत्र विहान, पुत्री रूपक और अन्य परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। माननीय राज्यपाल ने मृतक की बड़ी बेटी की शिक्षा के लिए 2.5 लाख की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य के मुखिया होने के नाते, उन्हें अपने दो पुत्रों – आईपीएस वाई. पूरन कुमार और एएसआई संदीप कुमार – को खोकर बहुत दुःख हुआ है। हरियाणा के माननीय राज्यपाल ने कहा कि संदीप कुमार लाठर के निधन से समाज ने एक मेहनती, ईमानदार और समर्पित व्यक्ति खो दिया है। उनके निधन से पुलिस विभाग को भी अपूरणीय क्षति हुई है। इस अवसर पर उनके साथ एडीसी श्री विवेक आर्य, एएसपी सुश्री सोनाक्षी सिन्हा, कैप्टन योगेश बैरागी और गाँव के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
जलभराव की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों को राहत देने के लिए नगर परिषद ने उठाया बड़ा कदम
बहादुरगढ, 26 अक्तूबर, अभीतक:- बहादुरगढ़ शहर में लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों को राहत देने के लिए नगर परिषद ने बड़ा कदम उठाया है। शहर में अब रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत झील मोहल्ला से की गई है। शनिवार को नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा और चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सैनी ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नारियल फोड़कर इस योजना का शुभारंभ किया। झील मोहल्ले में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सैनी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे शहर के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि पवन रोहिल्ला, मण्डल महामंत्री आशु सैनी, बहादुरगढ़ ेब मोर्चा अध्यक्ष विनय वाल्मीकि, मण्डल मंत्री सविता पवार, मनमोहित गुप्ता, कृष्ण प्रधान, उमेश, विजय, केवल राम, विनोद, धर्मपाल, बलजीत, सुशील प्रकाश और महेशी प्रधान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गांव भम्भेवा में महिलाओं और पुरुषों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक
झज्जर, 26 अक्तूबर, अभीतक:- पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जहां नशीले पदार्थों की खरीद फिरोख्त करने वालों पर झज्जर पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है वही झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें गांव, स्कूलों, कॉलेज में जाकर विद्यार्थियों, नौजवान साथियों और आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक कर रही है इसी कड़ी में आज नशा मुक्त हो झज्जर हमारा मुहिम के तहत सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार और मुख्य सिपाही सपना ने गांव भम्भेवा की महिलाओं और पुरुषों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आपको यह पता होना चाहिए कि आपका बच्चा क्या कर रहा है कहीं वह गलत व्यक्तियों की संगत में पड़कर नशे की तरफ तो नहीं बढ़ रहा। अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ समय अपने बच्चों के लिए भी निकालना चाहिए हो सके तो रात के समय इकट्ठा बैठकर खाना खाना चाहिए इस दौरान आप अपने बच्चों से उनके पूरे दिन के क्रियाकलाप के बारे में जानकारी प्राप्त करें और अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना व्यवहार करें ताकि वह आपको सारी बातें बता दे और आप अपने बच्चों को सही रास्ते पर ला सके। नशा एक भयानक बीमारी है जो पूरे परिवार को ही तभा कर देती है। इसलिए अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें और उन्हें अच्छे संस्कार दें। अगर फिर भी किसी के परिवार में कोई नशा करता है और वह नशा छोड़ना चाहता है तो उसकी जानकारी हमें दें हम उनका इलाज सिविल अस्पताल के माध्यम से करवाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास में कोई नशे की खरीद फिरौख्त करता है तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन या फिर मुझे दे सकते हैं। आपके द्वारा दी गई जानकारी पर झज्जर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा।

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में पुलिस स्मृति दिवस से राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में खेल प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
झज्जर, 26 अक्तूबर, अभीतक:- पुलिस लाइन झज्जर में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर में पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्टूबर) से लेकर राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) 2025 तक के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इन प्रतियोगिताओं में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेलों में क्रिकेट, फुटबॉल, दौड़ आदि कई खेल शामिल किए गए। प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन एवं टीम भावना को विकसित करना था। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज वालिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि खेल जीवन में शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी समान रुचि रखनी चाहिए। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह और जोश देखने योग्य रहा। विजेता विद्यार्थियों को आगामी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

केएचएम मॉडल हैप्पी चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा व साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बहादुरगढ़, 26 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में केएचएम मॉडल हैप्पी चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहादुरगढ़ में नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, महिला विरुद्ध अपराध और नए कानूनों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नशा मुक्ति शाखा बहादुरगढ़ से निरीक्षक सतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय को नशे के दुष्परिणाम, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन, साइबर अपराधों से बचाव तथा महिलाओं से जुड़े नए कानूनों की विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षक सतीश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज की जड़ को कमजोर करता है और युवा पीढ़ी को गलत दिशा में ले जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वयं नशा मुक्त रहें और समाज को भी इसके दुष्प्रभावों से बचाने में सहयोग करें। साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग और ट्रैफिक संकेतों का सम्मान करने की सलाह दी।सतीश कुमार ने साइबर अपराधों की घटनाओं पर भी चिंता जाहिर करते हुए विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर सजग रहने, निजी जानकारी साझा न करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और नए कानूनों की जानकारी देकर बच्चों में जागरूकता बढ़ाई।विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों ने नशा मुक्ति शाखा बहादुरगढ़ का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।





हरियाणा सरकार पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के विकास के लिए उपलब्ध करवायेगी हर संभव मदद – राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. असीम कुमार घोष
हरियाणा ने विभिन्न क्षेत्रों में की है अभूतपूर्व उन्नति
विश्वविद्यालय ने उच्च गुणवत्ता शोध के क्षेत्र में किया महत्वपूर्ण कार्य
महामहिम राज्यपाल ने स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की
चंडीगढ़, 26 अक्तूबर, अभीतक:- महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के विकास के लिए हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। विश्वविद्यालय में उच्च गुणवत्ता शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है। वे प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आधारभूत ढांचा को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे। प्रो. असीम कुमार घोष ने विश्वविद्यालय को बच्चों की शिक्षा एवं स्वच्छ पेयजल तथा मरीजों के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। महामहिम राज्यपाल स्थानीय पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। प्रो. असीम कुमार घोष विश्वविद्यालय के चांसलर भी है। विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा महामहिम राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. असीम कुमार घोष तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा उन्हें स्मृतिचिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा के गठन के बाद हरियाणा में सूचना तकनीकी, शिक्षा, खेल तथा चिकित्सा सहित अन्य सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री से ज्यादा बजट अलॉट करने बारे बात की है। प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ढांचागत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में और कार्य किया जाएगा। सरकार द्वारा नागरिकों को गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। नागरिकों को सरकारी अस्पतालों में निजी अस्पतालों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के डॉक्टरों ने कोविड महामारी के दौरान सराहनीय कार्य किया है तथा अपनी क्षमता व प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। डॉक्टर कोविड महामारी के दौरान निरंतर नागरिकों की सेवा में जुटे रहे। विश्वविद्यालय द्वारा न केवल चिकित्सा शिक्षा, मरीजों का इलाज बल्कि गुणवत्ता परक शोध के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने महामहिम राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. असीम कुमार घोष तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में विश्वविद्यालय के साथ 55 कॉलेज समबद्घ थे और अब इनकी संख्या बढकर 155 हो गई है। विश्वविद्यालय 379 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है तथा विश्वविद्यालय का परिसर हरा-भरा है। विश्वविद्यालय को ग्रीन यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में अनेक कदम उठाये गए है। सरकार द्वारा शुरू की गई सभी स्वास्थ्य योजनाओं का विश्वविद्यालय में क्रियान्वयन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. एसके सिंघल ने विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं तथा नागरिकों को उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्णा, एसएमओ डॉ. राकेश तलवार, व्यक्तिगत सहायक शंख चटर्जी व राहुल डागर, महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर के अलावा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों में डॉ. एमजी वशिष्ट, डॉ. ध्रुव चैधरी, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. सविता सिंघल, डॉ. वरूण अरोड़ा सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।




राज्यपाल ने नागरिक अस्पताल का दौरा कर लिया सुविधाओं का जायजा
अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों से की बातचीत
अस्पताल परिसर में धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष के साथ किया पौधारोपण
महामहिम राज्यपाल असीम कुमार घोष ने सामान्य अस्पताल रोहतक का दौरा करके सुविधाओं का जायजा लिया। राज्यपाल ने आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण कर वहां पर उपचाराधीन मरीजों से सुविधाओं बारे बातचीत की। इसके उपरांत उन्होंने बच्चों के वार्ड का भी निरीक्षण किया। अस्पताल के स्टाफ से बातचीत की। स्टाफ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। अस्पताल में उपलब्ध दवाइयां के बारे में भी राज्यपाल ने जानकारी ली। स्टाफ से चुनौतियां व मांग के बारे में भी राज्यपाल ने फीडबैक ली। राज्यपाल असीम कुमार घोष व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष ने सरकार की आयुष्मान भारत योजना के दो लाभार्थियों को कार्ड भी वितरित किए। इससे पहले राज्यपाल असीम कुमार घोष व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष ने अस्पताल परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर रमेश चंद्र ने राज्यपाल को अस्पताल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पीएमओ डॉ. रेनू व अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।
हरियाणा के लोगों की सेवा करना है मेरी प्राथमिकता – राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष
खरावड़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ किया दौरा
प्राइमरी कक्षाओं का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से किया संवाद
विद्यार्थियों को जीवन में कड़ी मेहनत कर उच्च लक्ष्य हासिल करने का दिया संदेश
विद्यालय परिसर में स्वच्छता व सुविधाओं को देख जताई प्रसन्नता
विद्यालय में जरूरी कार्यों के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा
मिड-डे-मिल के भोजन की गुणवत्ता को सराहा, चखा हलवे का स्वाद
गांव पहुंचने पर महामहिम राज्यपाल एवं उनकी धर्मपत्नी का किया गया नागरिक अभिनंदन
रोहतक, 26 अक्तूबर, अभीतक:- राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ जिला के सांपला खंड के गांव खरावड़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा के लोगों की सेवा करने के लिए यहां आये है। उन्होंने विद्यालय में आवश्यक कार्यों के लिए 5 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ विद्यालय परिसर में दीप प्रज्वलित कर प्राथमिक कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा बच्चों के साथ वार्तालाप करते हुए कहा कि वे कठिन परिश्रम कर पढ़ाई करें और अपने जीवन में उच्च लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गए स्टॉल का निरीक्षण किया तथा प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे विद्यालय का स्वच्छ प्रांगण एवं बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं देखकर खुश है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का स्टाफ सभी आवश्यक उपकरणों से युक्त है। प्रो. असीम कुमार घोष ने अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ विभाग द्वारा हरियाणा निपुण मिशन की उपलब्धियों एवं एफएलएन द्वारा पर लगाये गए स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में शौचालयों, पुस्तकालय, विज्ञान एवं गणित प्रयोगशाला, मिड-डे-मील किचन एवं किचन गार्डन का भी अवलोकन किया। महामहिम राज्यपाल ने मिड-डे-मिल में बनाया हलवा चखा तथा अधिकारियों की खाने की गुणवत्ता के लिए सराहना की। श्रीमती मित्रा घोष ने मिड-डे-मिल में पकाये गए कढ़ी-पकौड़ा का स्वाद चखा। उन्होंने विद्यालय परिसर में खेलों में उत्कृष्ठड्ढ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों से बातचीत की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
हरियाणा का खेलों के क्षेत्र में प्रदेशभर में है प्रथम स्थान
महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि वे अपनी यात्रा के दौरान प्राथमिक विद्यालयों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण अवश्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों के लिए देशभर में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हर विद्यालय प्रांगण में खेल का मैदान अवश्य होना चाहिए ताकि बच्चों में खेल के प्रति और ज्यादा रूचि पैदा हो। उन्होंने बच्चों को चोकलेट भी वितरित की। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में सफाई सुनिश्चित की गई है तथा बच्चों के पढने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
हरियाणा सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 को किया लागू, नागरिक दें पूरा समर्थन
प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधारों के दृष्टिगत नई शिक्षा नीति 2020 लागू की है। हरियाणा द्वारा प्रदेश में नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को पूरी तरह लागू किया है। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे सरकार की इस पहल को पूरा समर्थन दें। नई शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में अनेक बदलाव होंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी नई प्रणाली शुरू करते समय कुछ परेशानियां होती है, जिनका दृढ़ता के साथ सामना करना चाहिए।
खरावड़ पहुंचने पर महामहिम राज्यपाल का किया गया नागरिक अभिनंदन
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, जिला परियोजना समन्वयक बिजेंद्र हुड्डा व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों व स्टाफ तथा ग्रामीणों ने महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष व उनकी धर्मपत्नी मित्रा घोष का गांव के विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया। उन्होंने महामहिम राज्यपाल को हाथ से तैयार किया गया चित्र, शॉल व पौधा भेंट कर सम्मानित किया। अधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल की धर्मपत्नी मित्रा घोष को स्मृतिचिन्ह, शॉल व पौधा भेंट कर सम्मानित किया। ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच प्रतिनिधि दीपक मलिक एवं गांव के बुजुर्गों ने महामहिम राज्यपाल को मान-सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सांपला मार्केट कमेटी के चेयरमैन उदय भान मलिक ने महामहिम राज्यपाल का शॉल भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्णा, एसएमओ डॉ. राकेश तलवार, व्यक्ति सहायक शंख चटर्जी व राहुल डागर के अलावा एएसपी प्रतीक अग्रावल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार एवं मुकुंद तंवर, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव वीरेंद्र ढुल भी मौजूद रहे।
हेलीपैड पहुंचने पर जिला प्रशासन एवं भाजपा पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल का किया स्वागत
राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष एवं उनकी धर्मपत्नी मित्रा घोष का स्थानीय बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय प्रांगण में हेलीपैड पर पहुंचने पर बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत बालक नाथ योगी, उपायुक्त सचिन गुप्ता, नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, प्रदेश सचिव रेनू डाबला ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल का महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाउस पहुंचने पर पुलिस टीम द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर एएसपी प्रतीक अग्रावल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार एवं मुकुंद तंवर, नायब तहसीलदार दीपक आदि उपस्थित रहे।
भिवानी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 127वें मन की बात कार्यक्रम पर भिवानी मे हुआ भव्य आयोजन
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने आम कार्यकर्ताओं, विधायकों व सांसद के साथ बैठ सुना कार्यक्रम
प्रदेश अध्यक्ष बोले: प्रधानमंत्री ने त्यौहार के मौके पर जीएसटी के सकारात्मक प्रभाव, भारतीय सेना द्वारा डॉग प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित विभिन्न मुद्दों का मन की बात में की चर्चा
मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे मोहनलाल बड़ौली बोले: सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों को किया एकत्रित, 31 अक्तूबर को किया जाएगा याद, वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर 7 नवंबर को देश भर में होंगे उत्सव
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश अध्यक्षों पर बोले बड़ौली: अभी बिहार में चुनाव, अनुकूल समय आने पर होगी लिस्ट जारी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा: बिहार में एनडीए की सरकार पिछली बार से बड़े बहुमत से बनेगी
सीईटी व एचटेट एग्जाम को लेकर कहा: बेरोजगारों को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता, परिणामों को लेकर किया जा रहा है काम
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर एंटी करप्शन की कार्रवाई के मुद्दे पर बोले रू यह पुराना केस, कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही कार्रवाई रू मोहनलाल बड़ौली
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्वर्गीय ठाकुर बीर सिंह की 101 में जयंती समारोह में लिया हिस्सा