Haryana Abhitak News 03/11/25

सुभाष दीवान के निधन पर किया शोक व्यक्त
झज्जर, 03 नवम्बर, अभीतक: सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े और अखंड ज्योति मंदिर के मुख्य सेवक श्याम बाबा के परम् भक्त सुभाष दीवान रविवार रात्रि 02 नवम्बर को अपनी सांसारिक जीवन यात्रा पूर्व करके प्रभु चरणों में विलीन हो गए। उनके आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर बड़ी संख्या में लोग सांत्वना देने उनके निवास पर पहुंचे। स्वर्गीय सुभाष दीवान के निधन पर सामाजिक, राजनीतिक, समाजसेवियों और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया। आजाद व मनोज दीवान ने बताया कि स्वर्गीय सुभाष दीवान का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हुआ। उनका अंतिम संस्कार बहादुरगढ़ रोड़ स्थित स्वर्ग आश्रम में किया गया। स्वर्गीय सुभाष दीवान के निधन पर भारत सोनी, राकेश अरोड़ा, देवेंद्र शुक्ला, वीरेंद्र शर्मा, बाल किशन, ब्रज मोहन,पुजारी पंडित हिमांशू भारद्वाज, रमाकांत मिश्रा, अमित गोयल, ओम प्रकाश सैनी, गुलशन शर्मा, केशव सिंघल ने विन्रम श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया और कहा कि दिवंगत आत्मा को प्रभु अपने चरणों में स्थान दें। परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल रहें।

मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद में शामिल हुए राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के विद्यार्थी
गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं पर हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, और पंजाबी भाषा की हुई प्रतियोगिताएं

झज्जर, 03 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा सचिवालय से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर के विद्यालयों में आयोजित निबंध लेखन एवं ‘सुनो कहानी श्री गुरु तेग बहादुर जी की’ प्रतियोगिता का वर्चुअल शुभारंभ किया। झज्जर से शहीद रमेश राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर के विद्यार्थी जुड़े। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार खन्ना उप जिला शिक्षा अधिकारी रतींद्र, सक्षम के जिला नोडल अधिकारी डॉ सुदर्शन पूनिया, विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ सीधे संवाद में शामिल रहे। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्सुकता के साथ इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी का सम्बोधन सुना। इसके बाद विद्यालय में कहानी भाषण प्रतियोगिता में भागीदार बने। डीईओ ने बताया कि राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, और पंजाबी भाषा के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में हिंदी विषय में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरी तोये की छात्रा ममता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी भाषा में आयोजित पत्रकारिता में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झामरी की आरती प्रथम रही। संस्कृत भाषा पहला पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल की छात्रा अंजली में प्राप्त किया। पंजाबी भाषा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झासवा की छात्रा दिव्या प्रथम रही। इन सब प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। आज की आयोजन में प्राध्यापक पूनम चाबा, प्रवीण खुराना, अमरजीत कौर, कृष्ण वशिष्ठ और रीना देवी ने प्रतियोगिता को सफल करने में अहम भूमिका निभाई।

समाधान शिविर में डीसी ने सुनीं नागरिकों की शिकायतें
18 शिकायतें दर्ज, अधिकांश का मौके पर हुआ समाधान
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : डीसी

झज्जर, 03 नवम्बर, अभीतक: नागरिकों की समस्याओं के शीघ्र एवं पारदर्शी समाधान के उद्देश्य से डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपायुक्त स्वयं ने की। शिविर में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें बिजली, पानी, सडक, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्व, बीपीएल एवं राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, परिवार पहचान पत्र और पंचायत भूमि से संबंधित मामले शामिल थे। उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। समाधान शिविर में ही अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान सुनिश्चित किया गया। डीसी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी निवारण करना है। समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि एक ही स्थान पर सभी विभागों की मौजूदगी में समस्याओं का समाधान संभव हो पाता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत के निपटान में देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर जनता और प्रशासन के बीच भरोसे को मजबूत करते हैं और शासन की संवेदनशीलता को दर्शाते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास, एसडीएम झज्जर अंकित कुमार चैकसे, सीईओ जिला परिषद मनीष फौगाट, सीटीएम नमिता कुमारी, एसीपी दिनेश सांगवान, सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता हेतु खिलाडियों के ट्रायल की तिथियां घोषित
झज्जर जिले से विभिन्न खेलों में होगा खिलाडियों का चयन

झज्जर, 03 नवम्बर, अभीतक: जिला खेल अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 11 नवंबर से 13 नवंबर 2025 तक जिला अंबाला तथा पंचकूला में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जिला झज्जर से भाग लेने वाले खिलाडियों का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तैराकी विधा के लिए ट्रायल 4 नवंबर को प्रातरू नौ बजे बी.एस.एम. स्कूल, बहादुरगढ़ तथा एथलेटिक्स के लिए गांव तलाव स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में 4 नवंबर को प्रातः 8 बजे, बास्केटबॉल के लिए राजीव गांधी खेल परिसर, डीघल में 4 नवंबर को प्रातः 9 बजे ट्रायल होगा। उन्होंने बताया कि संबंधित खेलों के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर पहुंचकर ट्रायल में भाग ले सकते हैं। डीएसओ ने बताया कि खिलाड़ी को अपने साथ आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र की प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो तथा मूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

गैर-अधिकृत कॉलोनियों में प्लाट ना खरीदें आमजन: डीसी
बहादुरगढ़, सांखोल और परनाला गांवों में खसरा नंबर अधिसूचित

बहादुरगढ़, 03 नवम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के बहादुरगढ़, सांखोल और परनाला क्षेत्रों में कुछ व्यक्तियों द्वारा बिना संबंधित विभाग से लाइसेंस, सीएलयू, एनओसी प्राप्त किए अवैध रूप से कॉलोनियों को विकसित किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि इन क्षेत्रों के जिन किल्लाध्खसरा नंबरों में अवैध निर्माण की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नवीनतम राजस्व अभिलेख (जमाबंदी, इंतकाल आदि) उपलब्ध कराएं और साथ ही इन खसरा नंबरों में किसी भी प्रकार की बिक्री, एग्रीमेंट टू सेल, फुल पेमेंट एग्रीमेंट या पावर ऑफ अटॉर्नी का पंजीकरण या क्रियान्वयन न करें। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ में खसरा नंबर 3135, 3136, गांव सांखोल में खसरा नंबर 27ध्ध्8ध्1, 8ध्2, 13 और गांव परनाला में खसरा नंबर
35ध्ध्25ध्2, 41ध्ध्4, 5, 6, 7, 26, 41ध्ध्12 में कोई भी व्यक्ति खरीदारी न करें। उन्होंने बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे चिन्हित क्षेत्रों में किसी प्रकार के बिजली कनेक्शन जारी ना किए जाएं। डीसी ने स्पष्ट किया कि जिले में बिना अनुमति के विकसित की जा रही किसी भी कॉलोनी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में शहरी क्षेत्र नियोजन विभाग द्वारा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे किसी भी कॉलोनी में प्लॉट खरीदने से पूर्व संबंधित विभाग से जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

बेरी स्थित नई अनाज मंडी सोमवार को धान उपज खरीद को लेकर अधिकारियों को निर्देश देती एसडीएम रेणुका नांदल।

धान खरीद के साथ ही जल्द उठान सुनिश्चित करें अधिकारी: एसडीएम
पीआर धान खरीद प्रक्रिया को किसानों के लिए सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन सजग
एसडीएम रेणुका नांदल ने बेरी अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद का लिया जायजा

बेरी, 03 नवम्बर, अभीतक:एसडीएम रेणुका नांदल ने सोमवार को बेरी अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद का जायजा लिया। उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को खरीद कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। खरीद के साथ ही धान उपज का उठान किया जाए, ताकि मंडी में किसानों को पीआर धान उपज बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंधक अजय बेनीवाल ने एसडीएम को खरीद की जानकारी दी और बताया कि अब तक मंडी में पीआर वैरायटी के 1097 किवंटल धान की खरीद की जा चुकी है। एसडीएम ने कहा कि खरीद प्रक्रिया को किसानों के लिए सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ फसलों की अनुमानित आवक व तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मार्केट कमेटी, व खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे धान के खरीद कार्य को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी रखें। एसडीएम ने खासतौर पर भंडारण (स्टोरेज) की बेहतर योजना बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी खरीद एजेंसियां अनुमानित आवक का सही अध्ययन कर अपनी रणनीति तैयार करें, ताकि मंडियों में भीड़भाड़ न हो और किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई कठिनाई न आए। एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि मंडी में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया जाए, जहां किसान अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकें। इसके अलावा स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली और सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मार्किट कमेटी से सचिव संजय फौगाट सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व आढ़ती भी मौजूद रहे।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए 15 नवंबर तक जमा करें आवेदन – डीसी
लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए तीन श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दी विस्तार से जानकारी

झज्जर, 03 नवम्बर, अभीतक: केंद्र सरकार की ओर से लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए पंजीकरण और आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए निर्धारित शर्तें और मापदंड पूरे करने वाले 15 नवंबर तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। यह जानकारी डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दी। डीसी ने बताया कि भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की ओर से वर्ष 2006 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार नाम से एक योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के जिलोंध्संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव कार्यों को स्वीकार करना, मान्यता देना और पुरस्कृत करना है। पुरस्कार प्रथम श्रेणी जिलों का समग्र विकास, द्वितीय श्रेणी आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम व श्रेणी नवाचार में प्रदान किए जाएंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए पोर्टल ीजजचेरूध्ध्चउंूंतकेण्हवअण्पद तथा दूरभाष 011-23367966 पर संपर्क किया जा सकता है।

संस्कारम स्कूल के 1255 छात्रों ने ठकराण ढाणी में बिताया यादगार दिन, हरियाणा की संस्कृति और मनोरंजन का अद्भुत संगम
झज्जर, 03 नवम्बर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास (झज्जर) ने अपने 1255 छात्रों के लिए ठाकराण ढाणी, पटौदी में एक भव्य और शिक्षाप्रद यात्रा का आयोजन किया। स्कूल के मिशन ष्किताबों से परे सीख!ष् के तहत आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों को किताबों की दुनिया से बाहर निकालकर हरियाणा की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और ग्रामीण जीवनशैली से परिचित कराना था। इस विशाल समूह में शामिल बच्चों ने ढाणी के पारंपरिक स्वागत द्वार से प्रवेश किया और तुरंत ही श्संस्कृति और मस्ती भरे एक दिनश् के माहौल में ढल गए। ठकराण ढाणी के पारंपरिक स्वागत ने बच्चों को ग्रामीण परिवेश से जोड़ा। बच्चों ने मिट्टी के बर्तन बनाने (पॉटरी) और अन्य ग्रामीण गतिविधियों को देखा और उनमें भाग लिया, जिससे उन्हें हरियाणा की देहाती विरासत की समझ मिली। छात्रों ने ठकराण ढाणी की अनूठी वास्तुकला, पारंपरिक हरियाणवी खेलों और मनोरंजन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष रूप से वाटर पार्क, एडवेंचर जोन और मनोरंजक झूलों पर बच्चों की भीड़ उमड़ी, जहाँ उन्होंने खूब मस्ती की। इसके साथ ही, बच्चों ने हरियाणा के पारंपरिक लोक नृत्यों और संगीत का भी आनंद लिया, जिससे उन्हें राज्य की लोक कलाओं की गहरी समझ मिली। पारंपरिक हरियाणवी व्यंजनों से युक्त भोजन ने इस सांस्कृतिक अनुभव को पूर्ण किया। स्कूल प्रबंधन ने इस पहल को छात्रों के सामाजिक, सांस्कृतिक और शारीरिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिसने 1255 बच्चों को एक साथ लाने और उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ने का एक सफल प्रयास किया। यह यात्रा छात्रों के लिए केवल मनोरंजन का साधन नहीं थी, बल्कि यह शिक्षा और मनोरंजन का एक आदर्श मिश्रण साबित हुई, जिसे सभी छात्रों ने एक अविस्मरणीय अनुभव बताया। स्कूल के इस सफल आयोजन ने शिक्षा के पारंपरिक दायरे से बाहर जाकर छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने की दिशा में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है। सभी बच्चों ने इस श्कल्चर एंड फनश् भरी यात्रा को बेहद रोमांचक बताया और कहा कि यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहेगा। स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने इस सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ष्हमारा दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा केवल चारदीवारी और पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। ठकराण ढाणी की यह यात्रा बच्चों को उनकी संस्कृति, परंपराओं और ग्रामीण जीवन के मूल्य से जोड़ने का एक सफल प्रयास था।

राष्ट्रीय गोधन शिखर सम्मेलन 5 से 10 नवंबर 2025 तक मेजर ध्यान स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा – सतीश छिकारा’
राष्ट्रीय गोधन शिखर सम्मेलन 2025 होगा ऐतिहासिक, बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे देश के किसान व गौपालक, जागरूक जनमानस – सतीश छिकारा’
सम्मेलन सह-संयोजक व भारतीय किसान प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा बोले- पूरे हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों, हलकों में किसानो को राष्ट्रीय गोधन शिखर सम्मेलन 2025 में निमंत्रण दिए जा रहे है

बहादुरगढ़, 03 नवम्बर, अभीतक: राष्ट्रीय गोधन महासंघ द्वारा एक विशाल राष्ट्रीय गोधन शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन किया जा रहा है यह बात पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय गोधन समिट 2025 के सह-संयोजक व भारतीय किसान प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहीं। उन्होंने बताया कि यह विशाल राष्ट्रीय गोधन शिखर सम्मेलन – गौ-कल्याण और गौआधारित सतत नवाचारो को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक ऐतिहासिक सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें किसान बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय गोधन समिट 2025 के सह-संयोजक व भारतीय किसान प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि राष्ट्रीय गोधन शिखर सम्मेलन 5 से 10 नवंबर 2025 तक मेजर ध्यान स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा। इस शिखर सम्मेलन के मूल में ट्रिपल ई दर्शन है जिसका उद्देश्य पर्यावरण, अर्थव्यवस्था, और रोजगार पर ध्यान केंद्रीत करना है। एक शक्तिशाली आंदोलन को आगे बढ़ाना है जो परंपरा को नवाचार से जोड़ता है। किसान नेता सतीश छिकारा ने बताया कि पूरे हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों, हलकों में किसानो को राष्ट्रीय गोधन शिखर सम्मेलन 2025 में निमंत्रण दिए जा रहे है।सम्मेलन सह-संयोजक व भारतीय किसान प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने बताया कि राष्ट्रीय गोधन शिखर सम्मेलन 2025 इसीलिए महत्वपूर्ण है कि भारतीय गौ संस्कृति द्वारा संचालित एक स्थायी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक क्रांति है। जो पर्यावरण की रक्षा, अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, रोजगार पैदा करना, स्वदेशी नस्लों को संरक्षित करना, किसानो व्यवस्था परिवर्तन के लिए गौ आधारित जैविक खेती को बढ़ावा देना ताकि जहर खाने से बीमारियों से मुक्ति मिले। इस सम्मेलन में पहुंचकर गौ-पालक, किसान गौ उत्थान के लिए बड़ा कदम ला सकते है जिसमें आपकी उपस्थिति गौ कल्याण, स्थायी नवाचार और ग्रामीण सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के मिशन को मजबूत करेगा। जिसमें बच्चो को भी लाये ताकि बच्चे और युवा गाय के महत्व के बारे में जागरूक होकर जान सकें और गौ माता की सेवा करके पुण्य के भागीदारी निभा सकते है। किसान नेता सतीश छिकारा ने कहा कि हम सभी को मिलकर गाय कि शक्ति को न केवल एक पवित्र प्राणी के रूप में बल्कि स्थिरता, स्वास्थ्य और समृद्धि के प्रतीक के रूप में अपना सकते है।

हरियाणा की शेफाली वर्मा ने बल्ले और गेंद से दिखाया खेल जज्बा – विक्रम कादयान
झज्जर, 03 नवम्बर, अभीतक: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर शेफाली वर्मा ने नवी मुंबई में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल भारत, बल्कि हरियाणा का नाम भी रोशन किया है। बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शेफाली ने साबित कर दिया कि हरियाणा की मिट्टी में खेल का जोश और जुनून किसी से कम नहीं। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विक्रम कादयान ने भारतीय टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय पर बधाई देते हुए कही। विक्रम कादयान ने कहा रोहतक की बेटी शेफाली वर्मा ने जो कर दिखाया, वह आने वाले कई वर्षों तक याद किया जाएगा। उन्होंने अपने खेल से 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया है और भारत का तिरंगा विश्व मंच पर ऊँचा लहराया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर विश्व कप अपने नाम किया। फाइनल में शेफाली वर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें इस जीत की असली नायिका बना दिया। विक्रम कादयान ने कहा यह जीत हरियाणा के लिए गर्व का क्षण है। आज हरियाणा खेलों के क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रहा है। यह सब भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस सरकार के उस दूरदर्शी खेल नीति का परिणाम है, जिसने हरियाणा में खेलों का मजबूत आधारभूत ढांचा तैयार किया और एक नई खेल संस्कृति को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि शेफाली ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जब हरियाणा की बेटी मैदान में उतरती है, तो जीत केवल एक लक्ष्य नहीं रहती कृ वह उसका जज्बा बन जाती है। कादयान ने शेफाली वर्मा और पूरी भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में उनसे और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है, जो भारत और हरियाणा दोनों का नाम ऊँचा करेंगे।

श्री गुरू तेगबहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निबंध लेखन एवं कहानी वाचन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
झज्जर, 03 नवम्बर, अभीतक: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रेवाड़ी (बाल) में आज श्री गुरू तेगबहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय शिक्षा निदेशालय के दिशानिर्देश के अनुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी राजेश वर्मा की गरिमामय उपस्थिति में विद्यालय प्राचार्या डॉ नम्रता सचदेवा के नेतृत्व में निबंध लेखन एवं कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो हिंदी, अंग्रेजी ,संस्कृत तथा पंजाबी भाषाओं में से किसी एक भाषा में कक्षा नौवीं से बारहवीं के छात्रों द्वारा भागीदारी की गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में अपने राष्ट्र के महान शहीदों के योगदान के महत्व पर प्रकाश डालना है।खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी राजेश वर्मा ने बताया कि गुरु तेगबहादुर जी सिख धर्म के नौवें गुरु थे, जिन्होंने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका जन्म 1 अप्रैल 1621 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनके पिता गुरु हरगोबिंद सिंह जी एक महान योद्धा और सिख धर्म के छठे गुरु थे। गुरु तेगबहादुर जी का बचपन का नाम त्यागमल था, लेकिन बाद में उनकी वीरता के कारण उनका नाम तेगबहादुर रख दिया गया, जिसका अर्थ है तलवार के धनी।प्राचार्या डॉ नम्रता सचदेवा ने बताया कि गुरु तेगबहादुर जी की विरासत आज भी जीवित है। वह एक महान गुरु, एक वीर योद्धा और एक आध्यात्मिक नेता थे जिन्होंने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी शिक्षाएं और उनका बलिदान आज भी लोगों को प्रेरित करता है। प्रतियोगिताओं के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया गया कि हिन्दी भाषा में कुल 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान ईश्वर सिंह सुपुत्र छत्तीस सिंह ने प्राप्त किया।अंग्रेजी भाषा में कुल 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान प्रियांशु सुपुत्र रामनिवास ने प्राप्त किया।कहानी वाचन प्रतियोगिता में हिन्दी भाषा में कक्षा दसवीं के कुणाल ने तथा अंग्रेजी भाषा में कक्षा ग्यारहवीं के ईश्वर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में सरोज यादव,रजनी कालरा,बबीता ने अहम भूमिका निभाई। स्टाफ सदस्यों में जितेन्द्र यादव, विकास एवं कोमल का विशेष सहयोग रहा।

आधार कार्ड अपडेट का बदल गया नियम, घर बैठे हो जाएंगे ये सभी काम
आधार अपडेट

आधार में नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसे डिटेल्स को अब बिना सेंटर जाए, ऑनलाइन ही अपडेट किया जा सकता है। ये प्रोसेस अब पैन या पासपोर्ट जैसे लिंक किए गए सरकारी रिकॉर्ड के जरिए डेटा को वैरिफाई करती है, जिससे डॉक्यूमेंट अपलोड करने या सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आधार सेवाओं की फीस में बदलाव
न्प्क्।प् ने आधार सेवाओं के लिए नई फीस का ब्योरा जारी कर दिया है। डेमोग्राफिक डिटेल्स में बदलाव के लिए 75 रुपये की फीस लगेगी, जबकि बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपये की फीस लगेगी। ऑनलाइन अपडेट 14 जून, 2026 तक फ्री रहेंगे, उसके बाद नई फीस लागू होगी। इसके अलावा, 5-7 और 15-17 साल के बच्चों के लिए फ्री बायोमेट्रिक अपडेट आगे भी जारी रहेगा।
1 नवंबर से आधार-पैन लिंक अनिवार्य’
आधार और पैन लिंक करना अनिवार्य हो गया है। पैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2025 है। अगर आप 31 दिसंबर तक अपने आधार और पैन को लिंक नहीं करते हैं तो 1 जनवरी, 2026 से अपना पैन निष्क्रिय हो जाएगा। इसके अलावा, नए पैन के लिए भी आधार ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।

प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए 15 नवंबर तक जमा करवाएं आवेदन – डीसी
लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए तीन श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार
डीसी अभिषेक मीणा ने दी विस्तार से जानकारी

रेवाड़ी, 03 नवम्बर, अभीतक: केंद्र सरकार की ओर से लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए पंजीकरण और आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए निर्धारित शर्तें और मापदंड पूरे करने वाले 15 नवंबर तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की ओर से वर्ष 2006 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार नाम से एक योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के जिलोंध्संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव कार्यों को स्वीकार करना, मान्यता देना और पुरस्कृत करना है। पुरस्कार प्रथम श्रेणी जिलों का समग्र विकास, द्वितीय श्रेणी आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम व श्रेणी नवाचार में प्रदान किए जाएंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए पोर्टल ीजजचेरूध्ध्चउंूंतकेण्हवअण्पद तथा दूरभाष 011-23367966 पर संपर्क किया जा सकता है।
सुशासन, गुणात्मक और मात्रात्मक आधार पर किया जाएगा आवेदनों का मूल्यांकन- डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि प्राथमिकता कार्यक्रमों, नवाचारों और आकांक्षी जिलों में जिला कलेक्टरों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए 2014 में इस योजना का पुनर्गठन किया गया। जिले के आर्थिक विकास की दिशा में जिला कलेक्टरों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए 2020 में इस योजना का फिर से पुनर्गठन किया गया। रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार, प्रतिकृति और सर्वोत्तम प्रथाओं के संस्थागतकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 2021 में एक नए दृष्टिकोण के साथ योजना को नया रूप दिया गया। इस दृष्टिकोण के तहत केवल मात्र लक्ष्यों की प्राप्ति के बजाए सुशासन, गुणात्मक उपलब्धि और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी पर जोर दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए, पुरस्कारों के लिए आवेदनों का मूल्यांकन तीन मानदंडों सुशासन, गुणात्मक और मात्रात्मक आधार पर किया जाएगा।
अभिषेक मीणा, डीसी रेवाड़ी।

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
ऑनलाइन पोर्टल पर 30 नवंबर 2025 तक भेजे जा सकते हैं आवेदन

रेवाड़ी, 02 नवंबर। भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार योजना 2026 के अंतर्गत ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी डीसी अभिषेक मीणा ने दी। डीसी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य ई-गवर्नेंस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित करना और प्रशासनिक सुधारों को बढ़ावा देना है। डीसी ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभागों द्वारा किए गए ई-गवर्नेंस से संबंधित नवाचारों और उत्कृष्ट पहलों के नामांकन निर्धारित श्रेणियों में ऑनलाइन पोर्टल ूूू.दबमह.हवअ.पद पर दर्ज करवाएं। नामांकन दर्ज करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
अभिषेक मीणा, डीसी रेवाड़ी।

एमपी माजरा में जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम आज
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल करेंगे ग्रामीणों से सीधा संवाद
स्वास्थ्य जांच शिविर और योजनाओं की जानकारी के लिए लगेंगे विभागीय स्टॉल

बदली, 03 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रशासन को जनता के और करीब लाने की पहल के तहत जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक माह आयोजित किए जाने वाले रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन 3 नवम्बर बादली खंड के गांव एमपी माजरा स्थित स्टेडियम में किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल करेंगे। डीसी ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करेंगे। यह जानकारी बादली के एसडीएम डॉ रमन गुप्ता ने दी। एसडीएम ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु स्टॉल लगाए जाएंगे तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य प्रशासन को गांव स्तर पर जनता से सीधे जोड़ना और उनकी समस्याओं का त्वरित निवारण करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रशासन को जमीनी हकीकत समझने और योजनाओं के वास्तविक क्रियान्वयन की स्थिति जानने में मदद मिलती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं, अपनी समस्याएं और सुझाव प्रशासन के समक्ष रखें, ताकि गांव का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।

झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ और बादली में आज लगेंगे समाधान शिविर – डीसी
दो घंटे चलेगा विशेष शिविर कृ अधिकारी करेंगे शिकायतों की सुनवाई
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने नागरिकों से की अधिक भागीदारी की अपील

झज्जर, 03 नवम्बर, अभीतक: आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी सेवाओं को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से 3 नवंबर (सोमवार) सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय, झज्जर के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित होगा, जबकि उपमंडल बहादुरगढ़, बेरी और बादली में संबंधित लघु सचिवालयों में एसडीएम नागरिकों की शिकायतें और मांगें सुनेंगे। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि इन शिविरों में सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के निवारण हेतु अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।
स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

बृजेश कौशिक, जिला युवा अधिकारी, झज्जर।

सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं शुरू – डीवाईओ
युवाओं को मिलेगा सक्रिय भागीदारी का सुनहरा अवसर

झज्जर, 03 नवम्बर, अभीतक: भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सरदार/150 पदयात्रा और प्री-इवेंट गतिविधियों के तहत युवाओं के लिए माय भारत पोर्टल पर राष्ट्रीय स्तर की निबंध, रील और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन माध्यम से शुरू की गई हैं,जिनमें युवा भाग ले सकते हैं। माय भारत के जिला युवा अधिकारी बृजेश कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन, आदर्शों और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। डीवाईओ कौशिक ने आगे बताया कि इन प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से सरदार/150 युवा नेता प्रश्नोत्तरी, सरदार/150 रील प्रतियोगिता तथा सरदार/150 निबंध प्रतियोगिता शामिल हैं, जिनमें युवा ऑनलाइन भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के विजेता युवाओं के प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन डाउनलोड होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी ीजजचेरूध्ध्उलइींतंजण्हवअण्पदध्चंहमेध्नदपजलऋउंतबी लिंक पर उपलब्ध है। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी शिक्षण संस्थान (स्कूल व कालेज) इस लिंक को विद्यार्थियों के साथ साझा करें, ताकि जिले से अधिकाधिक संख्या में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

समाधान शिविर: शिकायतों के निदान का केंद्र
-डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, निदान के दिए निर्देश

रेवाड़ी, 03 नवम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शिकायतें सुनने के दौरान डीसी ने आमजन से कहा कि समाधान शिविर शिकायतों के निदान का केंद्र बन रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में लोग अपनी शिकायतों के निवारण के लिए पहुंच सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि समाधान शिविर जन सुनवाई का सशक्त माध्यम बन है। इन शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता से निवारण करवा रहे हैं। इन शिविरों में आने वाली शिकायतों के समाधान की मुख्यमंत्री स्वयं मॉनिटरिंग करते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से उच्चाधिकारियों द्वारा भी हर सप्ताह वर्चुअल माध्यम से बैठक कर समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों के निवारण संबंधित समीक्षा की जाती है, इसलिए आमजन को इन समाधान शिविरों का लाभ उठाना चाहिए। डीसी ने समाधान शिविर में आई सेक्टर-19 में सीवरेज लाइन जाम की शिकायत पर एचएसवीपी के अधिकारियों को सीवरेज लाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसी के साथ सेक्टर से नियमित कचरा उठाने के लिए भी कहा गया। गांव शोभा की ढाणी में फिरनी में पानी जमा की शिकायत पर डीडीपीओ को मौके पर जांच करवाकर समाधान करवाने के आदेश दिए। उन्होंने गांव बुढाना सहित अन्य गांवों में रास्तों पर अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत पर पंचायती राज अधिकारियों को जांच करवाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इन शिकायतों के अलावा समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, पेंशन, प्रॉपर्टी आईडी, बिजली और पुलिस संबंधित शिकायतें आई, जिनका संबंधित विभाग के अधिकारी को तय समय में समाधान करवाकर समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर के दौरान एडीसी राहुल मोदी की देखरेख में परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियों को दूर करने अथवा संशोधन करवाने के लिए विशेष कैंप का भी आयोजन हुआ जिसमें पीपीपी से जुड़े पहलुओं पर लोगों ने समाधान करवाया। समाधान शिविर में जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार व डीएसपी पवन कुमार सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
रेवाड़ी में समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

रेवाड़ी जिला के राजकीय विद्यालयों में आयोजित निबंध लेखन स्पर्धा में भागीदार बनते विद्यार्थीगण।

गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
विद्यालयों में सुनो कहानी गुरु तेग बहादुर जी की कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रखे विचार
14 नवंबर को शहीदी यात्रा के जिले में आगमन पर होगा भव्य स्वागत

रेवाड़ी, 03 नवम्बर, अभीतक: बलिदान, शांति और मानवता के प्रतीक गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार द्वारा उनकी स्मृति में 25 नवंबर तक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार सोमवार को जिलेभर के विद्यालयों में ‘सुनो कहानी गुरु तेग बहादुर जी की’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ उनके जीवन से संबंधित विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी करवाई गई। शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के विद्यालयों में कराए गए जागरूकता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वर्चुअल माध्यम से जुडकर विद्यार्थियों से गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से संबंधित संवाद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वड्ढान किया। डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशन में जिला भर के विद्यालयों में गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ‘सुनो कहानी गुरु तेग बहादुर जी की’ कार्यक्रम में उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिक्षकों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, लोगों की भलाई में किए अनेक कार्यों के बारे में बताते हुए उनके द्वारा पढ़ाए गए मानवता के पाठ से शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया। जिला के सभी खंडों के विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में विद्यार्थी शामिल रहे।
गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित शहीदी यात्रा का 14 को रेवाड़ी में होगा आगमन
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 25 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। इन्हीं कार्यक्रमों में 8 नवंबर से प्रदेश के चारों कोनों से शहीदी यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। रेवाड़ी में जिला फरीदाबाद से शुरू की गई शहीदी यात्रा का 14 नवंबर को आगमन पर श्रद्धाभाव से भव्य स्वागत किया जाएगा। यह यात्रा अलग-अलग जिलों से होते हुए 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र में पहुंचेगी। कुरुक्षेत्र में 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर अपना संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले 24 नवंबर को प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में गुरु साहिब के जीवन पर आधारित सेमिनार तथा विभिन्न स्थानों पर लाइट एवं साउंड शो का आयोजन भी किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ
दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन साइंस मेला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को बढ़ावा देगा युवा महोत्सव : एडीसी
एडीसी राहुल मोदी व कुलपति प्रो.मिगलानी ने किया महोत्सव का शुभारंभ

रेवाड़ी, 03 नवम्बर, अभीतक: जिला युवा महोत्सव-2025 का सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य आगाज हुआ। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के कल्पना चावला सभागार में बतौर मुख्य अतिथि एडीसी राहुल मोदी व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. असीम मिगलानी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। महोत्सव में पहले दिन छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता, समूह व एकल म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, कहानी व कविता लेखन प्रतियोगिता के साथ साइंस मेला में हिस्सा लिया। विकसित युवा-विकसित भारत’ के तहत आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। जब हमारा युवा सशक्त होगा तभी हमारा देश आर्थिक रूप से सशक्त होकर विकसित भारत बनेगा। युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार निरंतर युवाओं के लिए जिला युवा महोत्सव जैसे अनेक कार्यक्रम करवा रही हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को अपनी कला व संस्कृति तथा अन्य क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। कुलपति प्रो. असीम मिगलानी ने बताया कि यह कार्यक्रम माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और युवा अधिकारिता व उद्यमिता विभाग हरियाणा के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को समूह नृत्य, समूह गायन व पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवक्ता सुधीर यादव ने किया। इस अवसर पर आईटीआई कुंड मनेठी के प्रधानाचार्य जयदीप कादयान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

रेवाड़ी में प्राचीन कालीन पांच छतरियों का समूह संरक्षित स्मारक घोषित
विरासत एवं पुरातत्व विभाग ने ऐतिहासिक स्थल और अवशेष को संरक्षित क्षेत्र में किया शामिल

रेवाड़ी, 03 नवम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिले में रेवाड़ी-गुरुग्राम सडक पर रेजांगला स्मारक के सामने पूरन सिंह बाग में पांच छतरियों के समूह को हरियाणा सरकार द्वारा संरक्षित स्मारक घोषित किया है। इसके साथ-साथ ऐतिहासिक स्थल और अवशेष को संरक्षित क्षेत्र में शामिल किया है। विरासत तथा पर्यटन विभाग, हरियाणा द्वारा यह अधिसूचना जारी की गई है। डीसी ने बताया कि रेवाड़ी – गुरुग्राम सडक पर रेजांगला स्मारक के सामने पूरन सिंह बाग में पांच छतरियों का एक समूह स्थित है। इन छतरियों के वर्तमान स्थान पर स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम के दादा राव तेज सिंह ने 40 बीघा का एक निजी उद्यान (बाग) बनवाया था। पहली, दूसरी और चैथी छतरियां एक मंजिला और अष्टकोणीय हैं। वे अष्टकोणीय ड्रमों द्वारा समर्थित गुंबददार छतों की विशेषता रखते हैं, जो एक भव्य दृश्य प्रभाव पैदा करते हैं। प्रत्येक में सभी तरफ कई नुकीले मेहराबदार उद्घाटन हैं, जो उनके सौंदर्य आकर्षण को बढ़ाते हैं। मेहराबों के बीच की दीवारों में आले शामिल हैं, जो संभवतरू सजावटी और कार्यात्मक दोनों प्रयोजनों के लिए काम करते थे। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि तीसरी छतरी अष्टकोणीय के बजाय चैकोर होने के कारण विशिष्ट है। यह भी एक मंजिला है और इसके ऊपर एक गुबंद है। अष्टकोणीय छतरियों के समान, इसमें प्रत्येक ओर तीन नुकीले मेहराबदार उद्घाटन है, जो इसकी स्थापत्य कला में योगदान करते हैं। पांचवीं छतरी दक्षिण-पश्चिम छोर पर स्थित है। यह दो मंजिला आयताकार संरचना है। इस छतरी में तीन ऊंचाइयों पर तीन नुकीले मेहराबदार उद्घाटन का एक सेट है, जो समूह के भीतर इसकी प्रमुखता को बढाता है। इसमें एक केंद्रीय कक्ष भी है, जो यह सुझाव देता है कि यह किसी विशेष कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता होगा। सभी छतरियां अपनी परिधि पर छज्जों (लटकती हुई छत) से सजी हुई हैं, जो छाया प्रदान करती हैं और इमारतों की कार्यक्षमता को बढ़ाती हैं। आयताकार छतरी के छज्जों को पत्थर के ब्रैकेट द्वारा सहारा दिया गया है, जो शिल्प कौशल के स्तर को दर्शाता है और संरचनात्मक अखंडता को मजबूत करता है। ये सभी एक गेट वाले घेरे के भीतर एक ऊंचे मंच पर बनाए गए हंै। सभी पांच संरचनाएं ईंट से बनी हैं और चूने के प्लास्टर से ढकी हुई है।

चण्डीगढ़- मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रेस वार्ता’
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर प्रेस वार्ता
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई – मुख्यमंत्री
हरियाणा की बेटी ने अच्छा प्रदर्शन किया – मुख्यमंत्री
पूरे प्रदेश की तरफ से शेफाली को बधाई – मुख्यमंत्री
10 वां अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव जल्द शुरू होगा – मुख्यमंत्री’
15 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव – मुख्यमंत्री
6 दिसंबर तक 21 दिन चलेगा गीता महोत्सव – मुख्यमंत्री
गीता का ज्ञान दिए 5163 साल पूरे हुए हैं – मुख्यमंत्री
टोक्यो में गीता जयंती का कार्यक्रम हुआ- मुख्यमंत्री
’गीता के ज्ञान से हर व्यक्ति आगे बढ़ सकता है मुख्यमंत्री’
पूरा विश्व गीता की वाणी से जुड़ रहा है – मुख्यमंत्री
गीता मौसम में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं – मुख्यमंत्री
’इस बार गीता महोत्सव में मध्यप्रदेश सहयोगी राज्य होगा – मुख्यमंत्री’
अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में 16 देशों के लोग भाग लेंगे – मुख्यमंत्री
हर दिन ब्रह्म सरोवर पर भव्य गीता महाआरती की जाएगी – मुख्यमंत्री विभिन्न भाषाओं में श्रीमद्भागवत की प्रदर्शनी लगाई जाएगी – मुख्यमंत्री
गीता प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी – मुख्यमंत्री
1 दिसंबर तक गीता पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा – मुख्यमंत्री
बलराम कुश्ती दंगल का आयोजन भी किया जाएगा – मुख्यमंत्री
’25 नवंबर को कुरुक्षेत्र आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री’

किसानों की समस्याओं को लेकर इनेलो का झज्जर में हल्लाबोल
पार्टी कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय पहुंच कर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
किसानों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
जिलाध्यक्ष सतपाल पहलवान के नेतृत्व में प्रदर्शन के बीच किसानों की समस्याओं को हल करने की मांग उठाई
इनेलो जिलाध्यक्ष पहलवान ने मौजूदा भाजपा सरकार को बताया अब तक की सबसे निकम्मी सरकार
कहा: मंडियों में एमएसपी पर नहीं हो पाई बाजरे की खरीद, किसानों को हुआ साढ़े सात सौ रूपए किवन्टल का नुकसान
झज्जर जिले में आज भी किसानों की खेती की जमीन पर खड़ा है बरसाती पानी,प्रशासन को बताया पानी निकासी करने में नाकाम
इनेलो जिलाध्यक्ष बोले, न तो बीज, न ही मिल रही है किसानों को खाद, परेशानी की गर्त में जा रहा है किसान
पानी निकासी न होने के चलते पिछली फसल हुई किसानों की खराब,अगली बिजाई की भी नहीं रही किसानों को उम्मीद
ज्ञापन के माध्यम से किसानों की समस्याओं का समय रहते निदान करने की उठाई मांग

चंडीगढ़ – हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म’
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले
बैठक में कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई
मॉडल ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी 2025 को स्वीकृति।
लॉजिस्टिक पॉलिसी और हाउसिंग में संशोधन को मंजूरी।

चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रभारी बी के हरिप्रसा
द, प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल व प्रफुल्ल गुडधे समेत तमाम विधायक मीटिंग में मौजूद

रोहतक -इनेलो सुप्रीमो अभय चैटाला ने रोहतक में किया प्रदर्शन
किसानों को खराब फसलों का उचित मुवाबजा ना मिले के चलते प्रोटेस्ट
एमएसपी कम देने के चलते किसान नाराज अभय चैटाला ने किसानों के साथ मिलकर किया प्रोटेस्ट
कहा अगर सरकार किसानों को ठीक से मुवाबजा नही देती तो होगा आंदोलन
संपत सिंह पर कहा कि कांग्रेस खुद होती जा रही है
मुख्यमंत्री को हरियाणा की चिंता नही है उनको बिहार की चिंता है
किसानों की फसल डैच् पर खरीदी जाए
सरकार को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम, नही तो किसानों के लिए हर तरीके से लड़ी जाएगी लड़ाई
संपत सिंह के कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि वो देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ते रहे है हमारे पुराने साथी रहे है अगर इनलो मे शामिल होते है तो उनका स्वागत

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिए हैं कि 17 से 22 नवंबर 2025 तक “सर्जिकल सप्ताह कैंप” आयोजित किए जाएं।
इन कैंपों का उद्देश्य लोगों को सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सर्जिकल प्रक्रियाओं और “आयुष्मान भारत दृ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, चिरायु योजना” के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में जागरूक करना है।
सरकार ने 21 प्रमुख सर्जिकल प्रक्रियाएँ जैसे:नी रिप्लेसमेंट, हिप रिप्लेसमेंट, हर्निया रिपेयर, अपेंडिक्स सर्जरी, टॉन्सिल्लेक्टोमी आदि: केवल सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित की हैं।’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर पात्र मरीज को सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण सर्जिकल उपचार मिले: यह सरकार की प्राथमिकता है।
जागरूकता सप्ताह के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अस्पताल या टीम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

देवउठनी एकादशी से शुरू हो रहे शादी-ब्याह के मौसम में बाल विवाहों की रोकथाम के लिए सजग रहे प्रशासन: एमडीडी ऑफ इंडिया’
झज्जर, 03 नवम्बर, अभीतक: देवउठनी एकादशी से शुरू होने वाले शादी-विवाह के मौसम के मद्देनजर जिले में बाल विवाह के खिलाफ मुहिम चला रहे गैरसरकारी संगठन एम डी डी ऑफ इंडिया ने जिला प्रशासन से बाल विवाहों की रोकथाम के लिए सख्त निगरानी और अत्यधिक सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है। संगठन ने जिला प्रशासन को भेजी गई चिट्ठी में बाल विवाहों की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए कड़ी चैकसी की अपील की है ताकि ऐसी कोई भी घटना प्रशासन की जानकारी से ओझल नहीं रह सके और तत्काल कार्रवाई की जा सके। साथ ही, जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना आवश्यक है कि यदि किसी भी व्यक्ति के पास किसी संभावित बाल विवाह की जानकारी है तो वह तत्काल पुलिस हेल्पलाइन (112), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) या स्थानीय थाने को सूचित करे ताकि इस अपराध को रोका जा सके। संगठन ने एक नवंबर से शुरू हो रहे शादी- ब्याह के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन से सरपंचों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश देने की अपील की है। इसके साथ ही संगठन ने आज से ही गांवों और स्कूलों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान को गति देने का फैसला करते हुए धार्मिक नेताओं से भी इस मौके पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है। एम डी डी ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक श्री सुरिंदर सिंह मान जी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने 2024 के अपने ऐतिहासिक फैसले में जिलों को बाल विवाहों की रोकथाम के लिए सतर्क रहने को कहा है। हम जिला प्रशासन से सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों पर अमल की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय ने भी वर्ष 2030 तक बाल विवाह के खात्मे के लक्ष्य के साथ 27 नवंबर 2024 को ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान की शुरुआत की थी। आज हम बाल विवाह के खात्मे के मुहाने पर खड़े हैं। हालांकि इस दिशा में हमारे प्रयास अर्से से जारी हैं लेकिन यह एक अहम समय है क्योंकि बहुत सारे परिवार इस शुभ मुहूर्त का उपयोग बच्चों की शादी के लिए करते हैं। इस शुभ मुहूर्त की गरिमा को बनाए रखने के लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि एक भी बाल विवाह नहीं होने पाए। एम डी डी ऑफ इंडिया बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश के नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी संगठन है। संगठन भारत सरकार की ओर से पिछले साल शुरू किए गए ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के नक्शेकदम पर पिछले कई वर्षों से जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए लगातार जमीनी प्रयास कर रहा है। सुरक्षा, बचाव व अभियोजन मॉडल पर अमल करते हुए संगठन स्कूलों, समुदायों व गांवों में जागरूकता अभियान चला रहा हैय बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई में धार्मिक नेताओं को जोड़ रहा है और अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ करीबी सहयोग से काम कर रहा है। संगठन ने जिला प्रशासन को सभी सरपंचों को यह निर्देश देने को कहा है कि वे अपने गांव में होने जा रहे सभी विवाहों की निगरानी करें और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपने इलाके में इन विवाहों की सूची तैयार करें। साथ ही, स्कूलों को भी सतर्क किया जाए कि इन दिनों अगर कोई बच्चा गैरहाजिर है तो वे इसकी वजह पता करें। संगठन ने सभी धार्मिक नेताओं और विवाह समारोह में टेंट, सजावट या बैंड बाजा मुहैया कराने वाले सेवा प्रदाताओं से अनुरोध किया है कि वे सुनिश्चित करें कि वे किसी भी बाल विवाह में अपनी सेवाएं देकर इसका हिस्सा नहीं बनेंगे। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम (पीसीएमए) 2006 के अनुसार जो भी किसी भी तरह से बाल विवाह में भागीदारी करता है, सेवाएं प्रदान करता है, इसे संपन्न या निर्देशित करता है, उसे दो साल का सश्रम कारावास और एक लाख रुपए जुर्माना या दोनों हो सकता है। इसमें वे भी शामिल हैं जो इसे प्रोत्साहित करते हैं, स्वीकृति देते हैं या जानबूझ कर इसकी जानकारी देने में नाकाम रहते हैं जिसमें आयोजक, अतिथि और सेवा प्रदाता भी शामिल हैं।

जनसमस्याओं का तत्परता से समाधान करें अधिकारी: एसडीएम’
समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश’

बेरी, 03 नवम्बर, अभीतक: प्रदेश सरकार की पहल पर आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर अभियान के तहत सोमवार को बेरी लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम रेणुका नांदल ने आमजन की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक समस्या का गंभीरता से संज्ञान लें और त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। समाधान शिविर में प्रमुख तौर से प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड आदि शिकायतें शामिल हैं। इसके निवारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एआईपीआरओ अश्वनी कुमार, पटवारी पवन कुमार, लोक निर्माण विभाग से जेई प्रवीण अहलावत व अनिल कुमार, ग्रीवेंस कमेटी मेंबर बुधराम, जन स्वास्थ्य विभाग से जेई प्रवीण कुमार, विकास कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बेरी स्थित लघु सचिवालय में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में जनसमस्याएं सुनती हुई एसडीएम रेणुका नांदल।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर प्रेस कॉन्फ्रेंस’
मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा को महिला वर्ल्ड कप फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दी- मुख्यमंत्री
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की प्रेरणा और प्रयासों से मॉरीशस, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का हो चुका है भव्य आयोजन- मुख्यमंत्री
10वां अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र में 15 नवंबर से हो रहा है शुरू और 5 दिसंबर तक चलेगा- मुख्यमंत्री
पहली बार यह महोत्सव 21 दिन तक चलेगा – मुख्यमंत्री
इस महोत्सव में संस्कृति ज्ञान और आध्यात्मिकता का अलग ही संगम मिलेगा देखने को- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से गीता महोत्सव को कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाने की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई- मुख्यमंत्री
इस बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में मध्य प्रदेश सहयोगी राज्य की भूमिका में रहेगा- मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश द्वारा ब्रह्म सरोवर पर स्थित पुरुषोत्तमपुरा बाग में सांस्कृतिक पवेलियन बनाया जा रहा है- मुख्यमंत्री
24 नवंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी का भी किया जाएगा शुभारंभ- मुख्यमंत्री
इस वर्ष भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी में 16 देशों के 25 विद्वान रहेंगे उपस्थित- मुख्यमंत्री
विदेश मंत्रालय के माध्यम से 51 देश में गीता महोत्सव के कार्यक्रम भी होंगे आयोजित जिनका रहेगा लाइव प्रसारण- मुख्यमंत्री
फिजी और त्रिनिदाद एवं टोबैगो से 20 पंडित 2 दिन के लिए कुरुक्षेत्र आ रहे हैं जो महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग- मुख्यमंत्री
महोत्सव के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हरियाणा द्वारा एक यूट्यूब चैनल चलाया जाएगा- मुख्यमंत्री
15 नवंबर से 5 दिसंबर तक ब्रह्म सरोवर के पावन तट पर भाव गीत महा आरती का किया जाएगा आयोजन- मुख्यमंत्री
1 दिसंबर को ज्योतिसर तीर्थ पर गीता यज्ञ गीता पाठ एवं भागवत कथा का होगा आयोजन- मुख्यमंत्री
उसी दिन 18 हजार विद्यार्थियों द्वारा गीता का वैश्विक पाठ किया जाएगा और सभी 182 तीर्थ पर दीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा- मुख्यमंत्री
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्म सरोवर पर 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक गीता पुस्तक मेले का किया जाएगा आयोजन- मुख्यमंत्री
7 देशों के 25 शिल्पकारों द्वारा अपनी शिल्प का प्रदर्शन महोत्सव के दौरान किया जाएगा- मुख्यमंत्री
गीता महोत्सव में बलराम कुश्ती दंगल का करवाया जाएगा आयोजन जिसमें देश के बड़े-बड़े कुश्ती खिलाड़ियों को भी किया जाएगा आमंत्रित- मुख्यमंत्री
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम 28 नवंबर से सभी जिला मुख्यालयों पर होंगे शुरू- मुख्यमंत्री
सभी जिला मुख्यालयों में 1 दिसंबर को गीता जयंती के दिन 1800 विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा गीता का वैश्विक पाठ- मुख्यमंत्री
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर भी कुरुक्षेत्र में होगा कार्यक्रम- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोनों आयोजनों में रहेगी गरिमामयी उपस्थिति- मुख्यमंत्री
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन में सहभागिता हेतु समस्त हरियाणा वासियों तथा देशवासियों के मंगल भविष्य की करता हूं कामना – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि 10वां रुप्दजमतदंजपवदंसळपजंडंीवजेंअ 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में भव्य रूप से आयोजित होगा। इस बार महोत्सव 21 दिनों तक चलेगा, जिसमें संस्कृति, ज्ञान और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष मध्य प्रदेश सहयोगी राज्य रहेगा। 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी का शुभारंभ होगा जिसमें 16 देशों के 25 विद्वान भाग लेंगे। 51 देशों में भी गीता महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
1 दिसंबर को ज्योतिसर तीर्थ पर गीता यज्ञ, गीता पाठ और भागवत कथा का आयोजन होगा। इसी दिन 18 हजार विद्यार्थी गीता का वैश्विक पाठ करेंगे और सभी 182 तीर्थ स्थलों पर दीपोत्सव मनाया जाएगा।’

हिंद की चादर श्री गुरू तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्ष को समर्पित विधालयों में निंबध व सुनो कहानी गुरू तेग बहादुर जी की प्रतियोगिता की हुई शुरुआत
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रतियोगिता के शुभारंभ की करी घोषणा
3350 से अधिक विद्यालयों के 9जी- 12जी कक्षा के विद्यार्थी लेंगे भाग
सचिवालय में व्यक्तिगत तौर पर और वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री ने छात्रों से भी किया संवाद
गुरु तेग बहादुर जी और उनकी जुड़ी शिक्षाओं से जुड़े विषयों पर विधार्थियों से किया संवाद।

फसल बीमा क्लेम में किसानों की शिकायतों पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह सख्त, दिल्ली पहुंचते ही ली हाईलेवल मीटिंग’
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बैठक में महाराष्ट्र के किसानों को वर्चुअल जोड़कर गहराई से सुनी उनकी बात’
किसानों को नहीं होने देंगे परेशान, फसल बीमा को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने दिया जांच का आदेश’
1 रूपये, 3 रुपये, 5 रुपये का क्लेम मिलना किसानों के साथ मजाक, सरकार करेगी पूरी पड़ताल – शिवराज सिंह’
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने फसल बीमा क्लेम राशि में विसंगतियों पर अफसरों को जताई नाराजगी’
किसानों के हित में फसल बीमा कंपनियों एवं अफसरों को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने दिए सख्त निर्देश’
किसानों को क्लेम जल्दी और एक साथ मिलना चाहिए, जरूरी बदलाव कर विसंगतियां करें दूर- शिवराज सिंह’
फसलों को नुकसान होने पर क्षति का आंकलन सटीक प्रणाली से होना चाहिए- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह’
अपना हिस्सा देने में राज्यों द्वारा देरी की वजह से केंद्र क्यों हों बदनाम, राज्यों से समन्वय करें अधिकारी-शिवराज सिंह’

नई दिल्ली, 03 नवम्बर, अभीतक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित किसानों की परेशानियां दूर करने और क्लेम के बारे में उनकी शिकायतों के समाधान के लिए आज दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक ली। शिवराज सिंह ने बैठक में महाराष्ट्र के कुछ किसानों को भी वर्चुअल जोड़कर गहराई से सीधे उनकी बात सुनी और अधिकारियों से इसके बारे में जवाब मांगा। शिवराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि हम किसानों को किसी भी हालत में परेशान नहीं होने देंगे। 1 रु., 3 रु., 5 रु. या 21 रु. का फसल बीमा क्लेम मिलना किसानों के साथ मजाक है, सरकार ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने इस संबंध में पूरी जांच के आदेश दिए, साथ ही किसानों के हित में बीमा कंपनियों एवं अफसरों को सख्त निर्देश दिए और कहा कि किसानों को क्लेम जल्दी और एक साथ मिलना चाहिए तथा क्षति का आंकलन सटीक प्रणाली से होना चाहिए, इसके लिए शिवराज सिंह ने योजना के प्रावधानों में आवश्यक होने पर बदलाव कर विसंगतियां दूर करने के निर्देश भी अफसरों को दिए। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान सीहोर जिले के किसानों से मिली शिकायतों को लेकर काफी गंभीर थे, साथ ही महाराष्ट्र के किसानों को नाममात्र की क्लेम राशि मिलने की बातों को लेकर भी चिंतित थे, इसलिए वे सोमवार सुबह विमान से दिल्ली पहुंचने के बाद सीधे कृषि भवन स्थित मंत्रालय पहुंचे और सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े सारे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सभी बीमा कंपनियों के उच्चाधिकारियों को भी उन्होंने फौरन तलब किया। शिवराज सिंह ने इन सबकी बैठक लेकर कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, उनकी फसलों के प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने की स्थिति में सुरक्षा कवच के रूप में वरदान की तरह हैं, लेकिन साथ ही कुछ चीजें ऐसी हुई हैं कि जिससे इस महत्वपूर्ण योजना की बदनामी हुई है और मजाक भी उड़ता है तथा प्रोपेगंडा करने का मौका मिलता है। शिवराज सिंह ने सीहोर जिले के कुछ किसानों के नाम सहित बैठक में मौजूद अधिकारियों को उदाहरण देते हुए कहा कि इन किसानों को फसल बीमा कराने के बावजूद नुकसान होने पर जीरो लास दिखाया गया, वहीं क्लेम मिला 1 रु., एक अन्य किसान का नुकसान दिखाया गया 0.004806 प्रतिशत, केंद्रीय मंत्री ने किसानों की ओर से सवाल उठाया कि ये कौन-सा तरीका है क्षति मांपने का। और, क्लेम पेमेंट भी 1 रु. मिला। एक और किसान का भी नुकसान ठीक इसी तरह का बताया गया और क्लेम भी 1 रु. का मिला, अन्य किसानों की भी इसी तरह की समस्या शिवराज सिंह ने अफसरों के सामने रखते हुए पूछा कि क्या ये किसानों के साथ अन्याय नहीं है, क्या जस्टिफिकेशन हैं इसका, क्या ये मजाक नहीं है, क्या तरीका है ये…। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसी बातों पर मैं गहराई में जाउंगा, फसल बीमा योजना कोई मजाक नहीं है। ये मजाक मैं नहीं चलने दूंगा। उन्होंने सीहोर कलेक्टर को भी बैठक से वर्चुअल जोड़ने का निर्देश देकर उनसे पूरी जानकारी ली और दिल्ली के अफसरों व कंपनी प्रतिनिधियों से सवाल किए। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर इस बैठक में महाराष्ट्र के कृषि आयुक्त तथा राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी वर्चुअल जोड़ा गया, साथ ही अकोला जिले के शिकायतकर्ता कुछ किसानों को भी आनलाइन जोड़कर उनसे पूरी जानकारी ली गई, जिनकी शिकायत थी कि 5 रु., 21 रु. मिले हैं, शिवराज सिंह ने पूरी बारीकी से पूछताछ करते हुए सवाल किया कि हमारे किसानों को इस तरह से इतना कम क्लेम पेमेंट कैसे और क्यों हुआ है। अलग-अलग खसरों तथा अलग-अलग फसलों का बीमा करवाने के लिए किसानों द्वारा अलग-अलग आवेदन दिए जाने तथा प्रारंभिक रूप से पहले ही क्लेम राशि मिल जाने व सर्वे के बाद बाकी क्लेम राशि एडजस्ट करने के लिए इतनी कम राशि जमा होने संबंधी अफसरों द्वारा दिए जवाब पर केंद्रीय मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि ये विसंगति है, जिसे दूर किया जाएं, इससे क्लेम पेमेंट मिलने के समय किसानों में भ्रम होता है, सरकार की बेवजह ही बदनामी होती है और मजाक बन जाता है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने किसानों से मिली शिकायतों पर इस तरह के सभी मामलों की फील्ड में जाकर पूरी जांच करने का आदेश प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सीईओ को दिया और कहा कि ये पड़ताल की जाएं कि 1 रु., 2 रु., 5 रु. क्लेम पेमेंट क्यों मिला है, वहीं बीमित किसानों के साथ ही स्थानीय कलेक्टर से भी बात की जाएं, ताकि वास्तविकता सामने आएं। इसके अलावा, क्षति के आंकलन का रिमोट सेंसिग का जो आधार है, उसमें प्रामाणिकता कितनी है, यह वैज्ञानिक तरीके से जांच की जाएं तथा गाइड लाइन में भी बहुत कम राशि के लिए बीमा होने जैसे प्रावधान का परीक्षण कर आवश्यकतानुसार इसे रिवाइज करें। उन्होंने कहा कि किसानों को क्लेम मिलने में देर नहीं लगना चाहिए, साथ ही शिवराज सिंह ने बीमा कंपनियों को भी निर्देश दिया कि नुकसान के सर्वे के समय उनका प्रतिनिधि भी जरूर उपस्थित रहना चाहिए, ताकि कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएं व किसान को वास्तविक क्लेम मिल सकें। बैठक में यह बात उठने पर कि कुछ राज्य अपने हिस्से की सब्सिडी की राशि देरी से जमा करते हैं या महीनों से नहीं दे रहे हैं, शिवराज सिंह ने कहा कि सभी राज्यों से समन्वय कर राज्यांश राशि समय पर जमा करवाई जाएं, ताकि फसलों के नुकसान की स्थिति में पीड़ित किसानों को उनकी क्लेम राशि समय पर मिल सकें, वहीं जो राज्य ढिलाई बरत रहे हैं, उनसे 12 प्रतिशत ब्याज वसूला जाएं, जैसा कि केंद्र ने किसानों के हित में बड़ा प्रावधान किया है। शिवराज सिंह ने सवाल उठाया कि सब्सिडी देने में राज्यों की ढीलपोल की वजह से केंद्र सरकार क्यों बदनाम हों। बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री चैहान ने सीहोर कलेक्टर तथा महाराष्ट्र के वरिष्ठ कृषि अधिकारियों एवं कंपनियों से सुझाव भी लिए, ताकि योजना में आगे भी सुधार किया जा सकें। शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों को टेक्नालाजी से जोड़ना पड़ेगा, जिससे कि पूरी पारदर्शिता बनी रहे, हमारे किसान भाई-बहन जागरूक रहे और कहीं भी कोई गड़बड़ियां नहीं होने पाएं।

चंडीगढ़ – मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस’
कैबिनेट की बैठक में दिए गए कई अहम फैसला – मुख्यमंत्री
1984 दंगा पीड़ितों के आश्रितों को नौकरी – मुख्यमंत्री
भ्ज्ञत्छ के जरिए परिवार को नौकरी – मुख्यमंत्री
टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी 2025 को मंजूरी – मुख्यमंत्री
अब जॉन का कॉन्सेप्ट हटा दिया गया है – मुख्यमंत्री
कारखाना प्रबंधन को अनुमति दी- मुख्यमंत्री
उद्योग में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रावधान – मुख्यमंत्री
महिला श्रमिक भी मशीनरी पर काम कर सकेंगे – मुख्यमंत्री
सभी ओवरटाइम कार्य स्वैच्छिक रहेंगे – मुख्यमंत्री
सामान्य मजदूरी दर से दोगुना ओवर टाइम दिया जाएगा – मुख्यमंत्री
पंजाब ग्राम शामलात भूमि नियमों में संशोधन को मंजूरी – मुख्यमंत्री
कर्मचारियों को सरकार का तोहफा’
डेली वेजेस कर्मचारियों का वेतन बढ़ा – मुख्यमंत्री
पार्ट टाइम कर्मचारियों का भी वेतन बढ़ाया गया – मुख्यमंत्री
जनवरी 2025 से प्रभावित होगी वृद्धि – मुख्यमंत्री

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिए हैं कि 17 से 22 नवंबर 2025 तक सर्जिकल सप्ताह कैंप आयोजित किए जाएं।
इन कैंपों का उद्देश्य लोगों को सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सर्जिकल प्रक्रियाओं और आयुष्मान भारत दृ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, चिरायु योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में जागरूक करना है।

सरकार ने 21 प्रमुख सर्जिकल प्रक्रियाएँ जैसे कृ नी रिप्लेसमेंट, हिप रिप्लेसमेंट, हर्निया रिपेयर, अपेंडिक्स सर्जरी, टॉन्सिल्लेक्टोमी आदि कृ केवल सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित की हैं।’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर पात्र मरीज को सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण सर्जिकल उपचार मिले: यह सरकार की प्राथमिकता है।’
जागरूकता सप्ताह के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अस्पताल या टीम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।’

चण्डीगढ़ – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता’
आज की बैठक में कुल 14 एजेंडे रखे गए- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ित परिवारों के दर्द को समझते हुए उनके परिवार के किसी एक सदस्य को रोजगार- प्रदान करने का निर्णय लिया – मुख्यमंत्री
इसकी घोषणा मैंने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 25 अगस्त, 2025 को सदन में की थी- मुख्यमंत्री
ऐसे पीड़ित परिवार के एक सदस्य को एचकेआरएन के माध्यम से नौकरी दी जाएगी- मुख्यमंत्री
मंत्रीमंडल ने यह भी निर्णय लिया है कि उस समय जो हरियाणा के निवासी (क्वउपबपसम) थे, जिनकी मृत्यु दंगों के दौरान चाहे हरियाणा से बाहर हुई हो, उनके आश्रितों को भी सरकार नौकरी देगी- मुख्यमंत्री
इनको 58 साल की आयु तक नौकरी से नहीं हटाया जाएगा, आज की बैठक में मंत्रिमंडल ने इस संबंध में अपनी सहमति दी – मुख्यमंत्री
बैठक में आबादी देह क्षेत्रों में कब्जा धारकों को स्वामित्व अधिकार प्रदान करने के लिए स्वामित्व योजना और ड्रोन आधारित सर्वेक्षणों के परिणामों को कानूनी आधार प्रदान करने का निर्णय लिया – मुख्यमंत्री
इस संबंध में आज की बैठक में एक अध्यादेश को मंजूरी दी गई है – मुख्यमंत्री
बैठक में विकास परियोजनाओं हेतु स्वेच्छा से दी जाने वाली भूमि की खरीद संबंधी नीति, में संशोधन को मंजूरी दी गई – मुख्यमंत्री
इस नीति में अब एक नया प्रावधान जोड़ा गया है, इसके अनुसार, यदि कोई भू-मालिक स्वयं या किसी एग्रीगेटर के माध्यम से ई-भूमि पोर्टल पर अपनी सहमति अपलोड करता है और सभी शर्तों को पूरा करता है, तो ऐसी सहमति को वैध माना जाएगा- मुख्यमंत्री
मौजूदा प्रावधानों के अंतर्गत, भू-मालिक या एग्रीगेटर कलेक्टर रेट के तीन गुणा की अधिकतम सीमा तक ही प्रस्ताव दे सकता था
आज की बैठक में नई टीचर ट्रांसफर पॉलिसी- 2025 को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत पॉलिसी का सरलीकरण किया गया- मुख्यमंत्री
नई पॉलिसी के तहत, जोनिंग का कॉन्सेप्ट हटा दिया गया है, जिससे शिक्षक सीधे कोई भी स्कूल चुन सकते हैं- मुख्यमंत्री
आज की बैठक में हरियाणा मूल के युद्ध में जान गंवाने वाले शहीद सैनिकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए हरियाणा सरकार की नीति में छूट प्रदान की गई है, जो निर्धारित तीन साल की अवधि के भीतर आवेदन नहीं कर सके- मुख्यमंत्री
इस फैसले से आज 2 आश्रितों को अनुकंपा आधार पर नियुक्ति की मंजूरी दी गई – मुख्यमंत्री

  1. श्री समीर, पुत्र- सिपाही सतीश कुमार (रक्षा-सेना)- जिनकी 28 दिसंबर, 2001 को श्ऑपरेशन पराक्रमश् में कार्रवाई के दौरान मृत्यु हो गई थी।
  2. श्री जंगवीर तक्षक, पुत्र- सिपाही जगदीश (रक्षा-सेना), जिनकी 26 जुलाई, 2000 को श्ऑपरेशन रक्षकश् (जम्मू-कश्मीर) में कार्रवाई के दौरान मृत्यु हो गई थी
    इससे पहले भी हमारी सरकार ने 26 जून, 2025 को मंत्रिमंडल की बैठक में शहीद सैनिकों के 8 आश्रितों को अनुकंपा आधार पर नियुक्ति दी है- मुख्यमंत्री
    हरियाणा में श्रमिकों के कल्याण और औद्योगिक विकास में संतुलन स्थापित करने के लिए ‘कारखाना (संशोधन) अध्यादेश, 2025’ को भी मंजूरी दी गई- मुख्यमंत्री
    अब, कारखाना प्रबंधन को हर श्रमिक को नियुक्ति के समय नियुक्ति पत्र अनिवार्य करने का प्रावधान है- मुख्यमंत्री
    उद्योगों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए भी प्रावधान किया गया है- मुख्यमंत्री
    इसके अनुसार अब, महिला श्रमिक भी मशीनरी पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध होने पर कार्य कर सकेंगी- मुख्यमंत्री
    संशोधन में प्रति तिमाही ओवर टाइम सीमा को 115 घंटे से बढ़ाकर 144 घंटे किया गया है- मुख्यमंत्री
    सभी ओवरटाइम कार्य स्वैच्छिक रहेंगे। सामान्य मजदूरी दर से दोगुनी दर से मुआवजा दिया जाएगा, जिससे श्रमिकों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी- मुख्यमंत्री
    बैठक में हरियाणा दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान (संशोधन) अध्यादेश, 2025 को मंजूरी दी गई- मुख्यमंत्री
    संशोधन के तहत 20 से कम कर्मचारी वाले प्रतिष्ठानध् दुकान पर हरियाणा दुकान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठान लागू नहीं होंगे- मुख्यमंत्री
    पंजीकरण, संशोधन और अन्य कार्य पूरी तरह से एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होंगे- मुख्यमंत्री
    क्रिमीनल प्रोविजन को हटा दिया गया है- मुख्यमंत्री
    सभी कर्मचारियों को प्कमदजपजल ब्ंतक व ंचचवपदजउमदज लैटर दिए जाएंगे- मुख्यमंत्री
    पंजाब ग्राम शामलात भूमि नियमों में संशोधन को भी मंजूरी दी गई – मुख्यमंत्री
    अब, पंचायत द्वारा खेती के लिए पट्टे पर दी जाने वाली प्रस्तावित भूमि में से 5 प्रतिशत भूमि 60 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित होगी- मुख्यमंत्री
    इसी प्रकार, पंचायत भूमि पर गौ अभ्यारण्य स्थापित करने के उद्देश्य से पशुपालन एवं डेयरी विभाग या हरियाणा गौ सेवा आयोग को 20 वर्ष की अवधि के लिए 5100 रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से कुछ नियमों और शर्तों पर भूमि पट्टे पर देने का प्रावधान किया गया है- मुख्यमंत्री
    बैठक में हरियाणा मंत्रिमंडल ने ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के तहत इंडस्ट्रीय जोन में उद्योग स्थापित करने के लिए ेमस-ि बमतजपपिबंजपवद से कागजात लिए जाएंगे- मुख्यमंत्री
    पारदर्शी व्यवस्था हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य रहा है। उद्योगों को इससे बहुत आसानी हो जाएगी – मुख्यमंत्री

परिवहन मंत्री अनिल विज का “ग्रीन तोहफा, अम्बाला में पांच और नई एसी ई-बसें, कुल 15 बसों से अब लोकल सफर बनेगा कूल और ग्रीन’
नई बसों के आने से बस सेवा हुई पर्यावरण अनुकूल, यात्रियों को मिल रहा फायदा – परिवहन मंत्री अनिल विज’
बसों के रुट पर 23 आधुनिक बस क्यू शेल्टर का भी हो रहा निर्माण, बैठने की व्यवस्था के साथ पंखे व लाइट की सुविधा भी होगी – अनिल विज’
परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला में लगभग 25 वर्ष बाद पुनरू प्रारंभ की गई थी लोकल बस सेवा’

चंडीगढ़, 03 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला में पर्यावरण के अनुकूल लोकलध्शहरी बस सेवा को बढ़ावा देने के लिए अम्बाला में पांच और नई वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों (ई-बस) को लोकल रुट पर शामिल किया गया है। इससे पहले, 10 इलेक्ट्रिक बसें थी, अब पांच नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने पर बसों की संख्या 15 हो गई है जोकि पर्यावरण के अनुकूल बेहतर एवं सकारात्मक कदम है। श्री विज ने कहा कि लोकलध्शहरी बस सेवा को यात्रियों के लिए आरामदायक बनाने के लिए पांच और नई इलेक्ट्रिक एसी बसें अम्बाला रोडवेज डिपो को मिल चुकी है और इनका संचालन लोकल रुट पर किया जाएगा। ई-बसों के संचालन से यात्रियों का सफर आरामदायक एवं सुविधाजनक होगा। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें पर्यावरण अनुकूल होने के साथ-साथ वातानुकूलित भी है। महानगरों की तर्ज पर अम्बाला में भी लोकल बस सेवा को पूरी तरह से वातानुकूलित ई-बस सेवा में बदलने की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों को बसों का इंतजार करने के लिए खड़े न रहना पड़े, इसके लिए अम्बाला में लोकल बस रुट पर आधुनिक 23 नए बस क्यू शेल्टर बनाने का कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है। इन बस क्यू शेल्टरों में लोगों के बैठने के साथ-साथ बिजली व लाइट की सुविधा भी होगी। गौरतलब है कि इस समय लोकल परिवहन की बढ़ती मांग को देखते हुए कुल 25 बसों का संचालन परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसमें अब इलेक्ट्रिक एसी बसों की संख्या 15 हो गई है।
यात्रियों के लिए 23 स्थानों पर आधुनिक बस क्यू शेल्टरों का निर्माण शुरू – विज’
परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि लोकल बस सेवा का लाभ अधिक से अधिक यात्रियों को मुहैया कराने व बसों की इंतजार में यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए अम्बाला छावनी में नगर परिषद द्वारा 23 स्थानों पर आधुनिक बस क्यू शेल्टरों का निर्माण किया जा रहा है। आधुनिक क्यू शेल्टर में बैठने के अलावा लाइट व पंखे की व्यवस्था युक्त है। बस क्यू शेल्टर कैपिटल चैक, चुंगी चैक, टुंडला, डिफेंस कालोनी, कलरहेड़ी, शास्त्री कालोनी, डीआरएम आफिस, सुंदर नगर, चंद्रपुरी कालोनी, मच्छौंडा, शाहपुर, सिविल अस्पताल अम्बाला छावनी, सुभाष पार्क, बीडी फ्लोर मील, हाथीखाना मंदिर, रंगिया मंडी चैक, नन्हेड़ा, एसडी कालेज, महेशनगर, टांगरी बांध रोड, बब्याल, दलीपगढ़ व बोह में बनाए जा रहे हैं।
परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रयासों से लगभग 25 वर्ष बाद पुनः प्रारंभ की गई लोकल बस सेवा’
परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला में लोकल बस सेवा को लगभग 25 वर्षों बाद पुनरू प्रारंभ किया जा सका है। श्री विज ने बीते वर्ष 1 नवंबर को 10 मिनी बसों के साथ परिवहन सेवा की शुरूआत की थी। इसके बाद इसी वर्ष गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को लोकल बस सेवा में 5 इलेक्ट्रिक एसी बसों को शामिल किया गया था। तदोपरांत 5 जून 2025 को बस सेवा में 5 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल की गई थी जिसके बाद आज 5 और नई बसें शामिल होने से परिवहन सेवा में कुल 15 इलेक्ट्रिक बसें हो चुकी हैं।
अम्बाला में इन रुटों पर चल रही लोकल बस सेवा
अम्बाला शहर – अम्बाला कैंट
अम्बाला शहर – सुभाष पार्क – नन्हेड़ा
अम्बाला शहर – अम्बाला कैंट – महेशनगर – बब्याल – बोह
अम्बाला शहर – अम्बाला कैंट – डिफेंस कालोनी – कलरहेड़ी – पंजोखरा साहिब
अम्बाला शहर – अम्बाला कैंट – शास्त्री कालोनी – डीआरएम – शाहपुर दृ कोटकछुआ
अम्बाला शहर – अम्बाला कैंट – शास्त्री कालोनी – डीआरएम – शाहपुर – मोहड़ी – कैंट – बलदेव नगर – एमएम अस्पताल
अम्बाला शहर – अम्बाला कैंट – महेशनगर – करधान – ब्राहम्ण माजरा
अम्बाला शहर – अम्बाला कैंट – शास्त्री कालोनी – शाहपुर – दुखेड़ी – अम्बाला कैंट – अम्बाला शहर
अम्बाला शहर – अम्बाला कैंट – उगाड़ा – बाड़ा – तेजा मोहड़ी – अम्बाला कैंट – अम्बाला शहर
अम्बाला शहर – अम्बाला कैंट – शास्त्री कालोनी – डीआरएम – शाहपुर – मोहड़ा – बड़ौला – मालवा

अंबाला छावनी के निचले इलाकों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को जलभराव की समस्या मिलेगी राहत, होगा स्थाई समाधान- ऊर्जा मंत्री अनिल विज’
अंबाला छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित होगा आधुनिक स्ट्रॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम – अनिल विज’
राज्य सरकार ने महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए लगभग 57 करोड़ 42 लाख रुपये की विशेष प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की- विज’

चंडीगढ़, 03 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज के अथक प्रयासों से अब अंबाला छावनी के निचले इलाकों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को जलभराव की समस्या से स्थायी राहत दिलाने के लिए एक आधुनिक स्ट्रॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए लगभग 57 करोड़ 42 लाख रुपये की विशेष प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस प्रणाली के निर्माण से अंबाला छावनी के निचले क्षेत्रों में हर वर्ष बरसात के मौसम में होने वाले जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा। उल्लेखनीय है कि अंबाला छावनी के सदर क्षेत्र में पहले ही स्ट्रॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम स्थापित किया जा चुका है, जिससे वहां के निवासियों को काफी राहत मिली है। अब इसी तर्ज पर अंबाला छावनी के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी इस प्रणाली को विस्तारित किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्री विज ने बताया कि बरसात के मौसम में अंबाला सदर के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती थी। अब सरकार की इस नई योजना के तहत विभिन्न कालोनियों और बस्तियों में स्ट्रॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम की स्थापना की जाएगी, ताकि बरसात के दौरान पानी के निकासी की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत डिसेंट कॉलोनी, सिमरन विहार, डिफेंस कॉलोनी, बोह, करधान, खोकीपुर, प्रभु-प्रेमपुरम, नन्हेड़ा, लाल कुर्ती, बी.सी. बाजार सहित अन्य कई क्षेत्रों में पंपिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही पंप चैम्बर, चारदीवारी, पंपिंग मशीनरी, पाइप लाइन, जल निकासी नालों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य भी किए जाएंगे। श्री विज ने कहा कि यह परियोजना अंबाला छावनी के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत सिद्ध होगी। इस प्रणाली के लागू होने से बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी, साथ ही नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह योजना उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई है।’
सोमवार को पश्चिम बंगाल के भाजपा चुनाव सह प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब दिल्ली स्थित इलेक्शन कमिशन हैडक्वार्टर पहुंचे।
यहां इलेक्शन कमिशन के अधिकारियों से मिलेंगे बिप्लब देब
चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले और टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही हिंसा की जानकारी दी – सूत्र
श्री बिप्लब देब के साथ पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समिट भट्टाचार्य और भाजपा सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय भी मौजूद।

दिल्ली में सालभर में पॉल्यूशन से 17000 मौतें, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से भी ज्यादा हुआ जानलेवा…
आईएचएमई की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में दिल्ली में 17,188 लोगों की मौत प्रदूषण से जुड़ी रही। यानी हर सात में से एक व्यक्ति की मौत जहरीली हवा की वजह से हुई। सीआरईए के विश्लेषण में पाया गया कि पार्टिकुलेट मैटर प्रदूषण अब भी दिल्ली में मौतों का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है।
2023 में दिल्ली में प्रमुख मौतों के अन्य कारण
हाई ब्लड प्रेशररू 14,874 मौतें (12.5 प्रतिशत)
हाई ब्लड शुगर (डायबिटीज): 10,653 मौतें (9प्रतिशत)
हाई कोलेस्ट्रॉल: 7,267 मौतें (6 प्रतिशतः)
मोटापा (ठडप् ज्यादा होना): 6,698 मौतें (5.6 प्रतिशत)

विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली की हवा साल दर साल ज्यादा जहरीली होती जा रही है। पीएम 2.5 स्तर लगातार विश्व स्वास्थ्य संगठन के तय मानकों से कई गुना अधिक रहता है। प्रदूषण के चलते फेफड़ों की बीमारियां, हृदय रोग, स्ट्रोक और बच्चों में अस्थमा के मामले तेजी से बढ़े हैं।

तुलसी विवाह केवल पूजा नहीं बल्कि गहरा आध्यात्मिक प्रसंग है – डाॅ राजेश भाटिया
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 में धूमधाम से मनाया गया तुलसी विवाह

फरीदाबाद, 03 नवम्बर, अभीतक: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1, में तुलसी विवाह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना की गई और पूरे रीति रिवाज के साथ इस विवाह को सम्पन्न करवाया गया। इस कार्यक्रम में तुलसी माता के परिवार की तरफ से सचिन भाटिया व् जान्हवी भाटिया ने कन्यादान किया व शालिग्राम भगवान की तरफ से रोहित ग्रोवर व् हीना ग्रोवर यजमान रहे। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पुण्य के भागीदार बने। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने कहा कि तुलसी विवाह केवल एक पूजा नहीं, बल्कि एक गहरा आध्यात्मिक प्रसंग है। यह भक्त और भगवान के बीच प्रेम, भरोसे और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। इस कथा में वृंदा नाम की एक बहुत ही धर्मनिष्ठ और पतिव्रता स्त्री थीं, जिनकी भक्ति ने देवताओं तक को प्रभावित किया। भगवान विष्णु ने उनकी निष्ठा और प्रेम का सम्मान करते हुए तुलसी रूप में उनसे विवाह करने का वचन दिया। यही विवाह आज तुलसी विवाह के रूप में मनाया जाता है, जो भक्ति, प्रेम और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। श्री भाटिया ने बताया कि पौराणिक कथा के अनुसार, देवी तुलसी पूर्व जन्म में वृंदा नाम की पतिव्रता स्त्री थीं, जिनका विवाह असुरराज जालंधर से हुआ था। वृंदा की पतिव्रता शक्ति से जालंधर इतना बलवान हो गया कि देवता भी उसे परास्त नहीं कर सके। देवताओं के आग्रह पर भगवान विष्णु ने जालंधर का वध करने की योजना बनाई और उसका रूप धारण कर वृंदा के सामने प्रकट हुए। अपने पति का रूप देखकर वृंदा भ्रमित हो गईं, जिससे उनका तप भंग हो गया और जालंधर की शक्ति नष्ट हो गई और वह युद्ध में मारा गया। जब वृंदा को भगवान विष्णु के छल का सत्य ज्ञात हुआ, तो वे गहरे दुख और वेदना से व्याकुल होकर अपने प्राण त्याग दिया। उनके तप, भक्ति और पतिव्रता की शक्ति से धरती पर एक दिव्य पौधा उत्पन्न हुआ। वही पवित्र तुलसी के रूप में जाना गया। भगवान विष्णु ने वृंदा के त्याग और सच्चे प्रेम का सम्मान करते हुए उन्हें वरदान दिया कि वे तुलसी के रूप में सदैव पूजी जाएंगी और बिना तुलसी के उनकी कोई भी पूजा पूर्ण नहीं होगी। अपनी इस प्रतिज्ञा को निभाने के लिए भगवान विष्णु ने शालिग्राम स्वरूप में तुलसी से विवाह करने का संकल्प लिया। तभी से हर वर्ष कार्तिक शुक्ल एकादशी के बाद तुलसी विवाह का पवित्र पर्व मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधान डॉ राजेश भाटिया के संग उनकी धर्मपत्नी जनक भाटिया, मोक्षित भाटिया, उचिका, थिया, शैला कपूर तथा मंदिर के चैयरमेन बंसीलाल कुकरेजा, उप प्रधान सोमनाथ ग्रोवर दलपति अनिल चावला, अधिवक्ता तरुण भाटिया, अमर बजाज, इन्दर चावला, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, खेम बजाज, प्रेम बब्बर, रविंदर गुलाटी, अरविन्द शर्मा, भरत कपूर, मुकुल कपूर, अजय शर्मा, प्रीतम भाटिया, संजय भाटिया, रेशमा भाटिया, वीना, गीता चड्डा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेद्य

डैमेज लोहे पोल व लटकती हाई टेंशन वायर को दुरुस्त कराने का विभाग से कराया स्थाई निवारण
भिवानी, 03 नवम्बर, अभीतक: सामाजिक संस्था जन कल्याण सहयोग संगठन प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला द्वारा घंटा घर नजदीक पोस्ट ऑफिस कार्यालय के नुक्कड़ पर डैमेज लोहे पोल व लटकती हाई टेंशन वायर को दुरुस्त करने से संबंधित संज्ञान लेने व संबंधित विभाग को देने के उपरांत संबंधित विभाग द्वारा मात्र कुछ घंटों में ही किया गया स्थाई निवारण। जन कल्याण सहयोग संगठन प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला ने बताया कि शनिवार को उक्त क्षेत्र के लोगों ने जब इस समस्या से उन्हें अवगत करवाया तब मौके पर पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया व तुरंत प्रभाव से संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को समस्या की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान दिया व संबंधित विभाग द्वारा मात्र चार घंटों के अंतराल में ही लोहे के पोल व लटकती वायर का स्थाई निवारण कर दिया गया है।
दीपक अग्रवाल तौला व स्थानीय बंधुओ ने तुरंत प्रभाव से समस्या के निवारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद व आभार जताया।

प्रदेश के कई जिलों में जलभराव, बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी न करवाने, मुआवजा न देने, मंडियों में धान और बाजरे की फसल को डैच् पे न खरीदने, हजारों करोड़ रुपये के किए जा रहे धान घोटाले के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अभय सिंह चैटाला जी के नेतृत्व में रोहतक में किया गया जोरदार प्रदर्शन।
आज हरियाणा के सभी 22 जिलों में इनेलो नेताओं की अगुवाई में किए गए हैं प्रदर्शन।
सभी 22 जिलों के उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन।
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा जी की अगुवाई में जींद में सौंपा ज्ञापन।
इनेलो विधायक अदित्य देवीलाल की अगुवाई में सिरसा में किया गया प्रदर्शन। उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।

हरियाणा में अंशकालिक और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी
जनवरी 2025 से प्रभावी होगी वृद्धि

चडीगढ, 03 नवम्बर, अभीतक: राज्य को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है और हर श्रेणी में तीन स्तरों (लेवल) के लिए अलग-अलग वेतन दरें तय की गई हैं। श्रेणी-1 में आने वाले जिलों में अब लेवल-1 कर्मचारियों को 19,900 रुपये प्रतिमाह, 765 रुपये प्रतिदिन और 96 रुपये प्रति घंटा वेतन मिलेगा। लेवल-2 कर्मचारियों को 23,400 रुपये प्रतिमाह, 900 रुपये प्रतिदिन और 113 रुपये प्रति घंटा, जबकि लेवल-3 कर्मचारियों को 24,100 रुपये प्रतिमाह, 927 रुपये प्रतिदिन और 116 रुपये प्रति घंटा दिया जाएगा। -श्रेणी-2 जिलों में लेवल-1 के लिए 17,550 रुपये प्रतिमाह, 675 रुपये प्रतिदिन और 84 रुपये प्रति घंटा मिलेगा। लेवल-2 के लिए 21,000 रुपये प्रतिमाह, 808 रुपये प्रतिदिन और 101 प्रति घंटा, जबकि लेवल-3 के लिए 21,700 रुपये प्रतिमाह, 835 रुपये प्रतिदिन और 104 रुपये प्रति घंटा वेतन निर्धारित किया गया है। श्रेणी-3 जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 16,250 रुपये प्रतिमाह, 625 प्रतिदिन और 78 रुपये प्रति घंटा मिलेगा। लेवल-2 कर्मचारियों को 19,800 रुपये प्रतिमाह, 762 रुपये प्रतिदिन और 95 प्रति घंटा, जबकि लेवल-3 कर्मचारियों को 20,450 रुपये प्रतिमाह, 787 प्रतिदिन और 98 प्रति घंटा वेतन मिलेगा।

किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए सोमवार को प्रदेश के सभी 22 जिलों में इनेलो नेताओं की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किए गए, उपायुक्तों को गवर्नर के नाम सौंपे ज्ञापन
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अभय सिंह चैटाला ने रोहतक, इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने जींद एवं कैथल में किया जोरदार प्रदर्शन
बीजेपी सरकार बजाय किसानों की सुध लेने के बिहार चुनावों में है व्यस्तरू चैधरी अभय सिंह चैटाला
बीजेपी सरकार ने प्रदेश के अन्नदाता को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया हैरू रामपाल माजरा

चंडीगढ़, 03 नवम्बर, अभीतक: प्रदेश के कई जिलों में हजारों एकड़ में जलभराव के पानी की निकासी न होने, सरकार द्वारा अभी तक बर्बाद हुई फसलों की विशेष गिरदावरी न करवाने, बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा न देने, मंडियों में धान और बाजरे की फसल को एमएसपी से कम दामों में खरीद कर किसानों को लूटने, खाद की किल्लत कर कालाबाजारी करने और हजारों करोड़ रूपए के किए जा रहे धान घोटाले के विरोध में सोमवार को प्रदेश के सभी 22 जिलों में इनेलो नेताओं की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किए गए। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अभय सिंह चैटाला ने रोहतक, इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने जींद एवं कैथल, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शेर सिंह बडशामी ने कुरूक्षेत्र, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती ने अंबाला, संगठन सचिव उमेद लोहान न हिसार, डबवाली से विधायक अदित्य देवीलाल ने सिरसा, प्रदेश महिला प्रभारी सुनैना चैटाला ने फतेहाबाद में धरने प्रदर्शन की अगुवाई की। चैधरी अभय सिंह चैटाला ने कहा कि भारी बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में किसान की फसल बर्बाद हुई। लगातार प्रदेश की बीजेपी सरकार से आग्रह किया कि किसान के खेतों में खड़ा पानी निकाले और किसानों को बर्बाद हुई फसल का प्रति एकड़ 50 हजार रूपए मुआवजा दिया जाए ताकि किसान अपनी अगली फसल की बुआई कर सके। प्रदेश की बीजेपी सरकार ने बजाय किसानों की सुध लेने के बिहार चुनावों में व्यस्त हो गई। जहां आज प्रदेश का किसान दुखी और परेशान है वहीं बीजेपी सरकार जश्न मनाने में व्यस्त है। किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए इनेलो पार्टी आज सभी 22 जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रही है और उपायुक्त को गवर्नर के नाम पर ज्ञापन सौंपे हैं। अभय सिंह ने कहा कि सरकार को एक हफ्ते का समय दिया है ताकि सरकार जलभराव के पानी की निकासी, बर्बाद हुई फसलों का 50 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा, मंडियों में धान और बाजरे की फसल जो कम दामों पर खरीदी गई है उसकी भरपाई करने जैसी मांगों को माने अन्यथा हमारी पार्टी और भी कड़े कदम उठाएगी। जींद में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया गया। रामपाल माजरा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश के अन्नदाता को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। बीजेपी सरकार की कुनीतियों के कारण किसान कर्जे में डूब चुके हैं। यह हरियाणा की विडंबना है कि प्रदेश में किसान और मजदूर विरोधी सरकार बनी है। सरकार तुरंत किसानों खेतों में खड़ा पानी निकाले और खराब हुई फसल का मुआवजा दे। सिरसा में इनेलो के विधायक अदित्य देवीलाल ने मोर्चा संभालते हुए बीजेपी सरकार को चेताया कि किसानों की अनदेखी बहुत महंगी पड़ेगी। प्रदेश के किसान और मजदूर बीजेपी की सरकार को हरियाणा से चलता करेंगे और किसान मजदूर हितैषी इनेलो की सरकार बनाएंगे। इनेलो के संगठन सचिव उमेद लोहान ने हिसार में प्रदर्शन की अगुवाई की और कहा कि बीजेपी सरकार में किसान आज खून के आंसू रो रहा है। इनेलो की महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चैटाला ने फतेहाबाद में कहा कि बीजेपी सरकार में किसान, मजदूर समेत सभी वर्ग बेहद दुखी और परेशान है।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिए हैं कि 17 से 22 नवंबर 2025 तक “सर्जिकल सप्ताह कैंप” आयोजित किए जाएं।’
’इन कैंपों का उद्देश्य लोगों को सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सर्जिकल प्रक्रियाओं और “आयुष्मान भारत दृ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ध् चिरायु योजना” के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में जागरूक करना है।
सरकार ने 21 प्रमुख सर्जिकल प्रक्रियाएँ जैसे कृ नी रिप्लेसमेंट, हिप रिप्लेसमेंट, हर्निया रिपेयर, अपेंडिक्स सर्जरी, टॉन्सिल्लेक्टोमी आदि कृ केवल सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित की हैं।’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर पात्र मरीज को सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण सर्जिकल उपचार मिले कृ यह सरकार की प्राथमिकता है।’
जागरूकता सप्ताह के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अस्पताल या टीम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।’

चण्डीगढ़ – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता’
आज की बैठक में कुल 14 एजेंडे रखे गए- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ित परिवारों के दर्द को समझते हुए उनके परिवार के किसी एक सदस्य को रोजगार- प्रदान करने का निर्णय लिया – मुख्यमंत्री
इसकी घोषणा मैंने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 25 अगस्त, 2025 को सदन में की थी- मुख्यमंत्री
ऐसे पीड़ित परिवार के एक सदस्य को एचकेआरएन के माध्यम से नौकरी दी जाएगी- मुख्यमंत्री
मंत्रीमंडल ने यह भी निर्णय लिया है कि उस समय जो हरियाणा के निवासी (क्वउपबपसम) थे, जिनकी मृत्यु दंगों के दौरान चाहे हरियाणा से बाहर हुई हो, उनके आश्रितों को भी सरकार नौकरी देगी- मुख्यमंत्री
इनको 58 साल की आयु तक नौकरी से नहीं हटाया जाएगा,आज की बैठक में मंत्रिमंडल ने इस संबंध में अपनी सहमति दी – मुख्यमंत्री
बैठक में आबादी देह क्षेत्रों में कब्जा धारकों को स्वामित्व अधिकार प्रदान करने के लिए स्वामित्व योजना और ड्रोन आधारित सर्वेक्षणों के परिणामों को कानूनी आधार प्रदान करने का निर्णय लिया – मुख्यमंत्री
इस संबंध में आज की बैठक में एक अध्यादेश को मंजूरी दी गई है- मुख्यमंत्री
बैठक में विकास परियोजनाओं हेतु स्वेच्छा से दी जाने वाली भूमि की खरीद संबंधी नीति, में संशोधन को मंजूरी दी गई – मुख्यमंत्री
इस नीति में अब एक नया प्रावधान जोड़ा गया है, इसके अनुसार, यदि कोई भू-मालिक स्वयं या किसी एग्रीगेटर के माध्यम से ई-भूमि पोर्टल पर अपनी सहमति अपलोड करता है और सभी शर्तों को पूरा करता है, तो ऐसी सहमति को वैध माना जाएगा- मुख्यमंत्री
मौजूदा प्रावधानों के अंतर्गत, भू-मालिक या एग्रीगेटर कलेक्टर रेट के तीन गुणा की अधिकतम सीमा तक ही प्रस्ताव दे सकता था

तुलसी विवाह केवल पूजा नहीं बल्कि गहरा आध्यात्मिक प्रसंग है : डाॅ राजेश भाटिया
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 में धूमधाम से मनाया गया तुलसी विवाह

फरीदाबाद, 03 नवम्बर, अभीतक: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1, में तुलसी विवाह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना की गई और पूरे रीति रिवाज के साथ इस विवाह को सम्पन्न करवाया गया। इस कार्यक्रम में तुलसी माता के परिवार की तरफ से सचिन भाटिया व् जान्हवी भाटिया ने कन्यादान किया व शालिग्राम भगवान की तरफ से रोहित ग्रोवर व् हीना ग्रोवर यजमान रहे। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पुण्य के भागीदार बने। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने कहा कि तुलसी विवाह केवल एक पूजा नहीं, बल्कि एक गहरा आध्यात्मिक प्रसंग है। यह भक्त और भगवान के बीच प्रेम, भरोसे और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। इस कथा में वृंदा नाम की एक बहुत ही धर्मनिष्ठ और पतिव्रता स्त्री थीं, जिनकी भक्ति ने देवताओं तक को प्रभावित किया। भगवान विष्णु ने उनकी निष्ठा और प्रेम का सम्मान करते हुए तुलसी रूप में उनसे विवाह करने का वचन दिया। यही विवाह आज तुलसी विवाह के रूप में मनाया जाता है, जो भक्ति, प्रेम और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। श्री भाटिया ने बताया कि पौराणिक कथा के अनुसार, देवी तुलसी पूर्व जन्म में वृंदा नाम की पतिव्रता स्त्री थीं, जिनका विवाह असुरराज जालंधर से हुआ था। वृंदा की पतिव्रता शक्ति से जालंधर इतना बलवान हो गया कि देवता भी उसे परास्त नहीं कर सके। देवताओं के आग्रह पर भगवान विष्णु ने जालंधर का वध करने की योजना बनाई और उसका रूप धारण कर वृंदा के सामने प्रकट हुए। अपने पति का रूप देखकर वृंदा भ्रमित हो गईं, जिससे उनका तप भंग हो गया और जालंधर की शक्ति नष्ट हो गई और वह युद्ध में मारा गया। जब वृंदा को भगवान विष्णु के छल का सत्य ज्ञात हुआ, तो वे गहरे दुख और वेदना से व्याकुल होकर अपने प्राण त्याग दिया। उनके तप, भक्ति और पतिव्रता की शक्ति से धरती पर एक दिव्य पौधा उत्पन्न हुआ। वही पवित्र तुलसी के रूप में जाना गया। भगवान विष्णु ने वृंदा के त्याग और सच्चे प्रेम का सम्मान करते हुए उन्हें वरदान दिया कि वे तुलसी के रूप में सदैव पूजी जाएंगी और बिना तुलसी के उनकी कोई भी पूजा पूर्ण नहीं होगी। अपनी इस प्रतिज्ञा को निभाने के लिए भगवान विष्णु ने शालिग्राम स्वरूप में तुलसी से विवाह करने का संकल्प लिया। तभी से हर वर्ष कार्तिक शुक्ल एकादशी के बाद तुलसी विवाह का पवित्र पर्व मनाया जाता है।
इस मौके पर प्रधान डॉ राजेश भाटिया के संग उनकी धर्मपत्नी जनक भाटिया, मोक्षित भाटिया, उचिका, थिया, शैला कपूर तथा मंदिर के चैयरमेन बंसीलाल कुकरेजा, उप प्रधान सोमनाथ ग्रोवर दलपति अनिल चावला, अधिवक्ता तरुण भाटिया, अमर बजाज, इन्दर चावला, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, खेम बजाज, प्रेम बब्बर, रविंदर गुलाटी, अरविन्द शर्मा, भरत कपूर, मुकुल कपूर, अजय शर्मा, प्रीतम भाटिया, संजय भाटिया, रेशमा भाटिया, वीना, गीता चड्डा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे|

पंजाब ग्राम शामलात भूमि नियमों में संशोधन को भी मंजूरी दी गई – मुख्यमंत्री
अब, पंचायत द्वारा खेती के लिए पट्टे पर दी जाने वाली प्रस्तावित भूमि में से 5 प्रतिशत भूमि 60 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित होगी- मुख्यमंत्री
इसी प्रकार, पंचायत भूमि पर गौ अभ्यारण्य स्थापित करने के उद्देश्य से पशुपालन एवं डेयरी विभाग या हरियाणा गौ सेवा आयोग को 20 वर्ष की अवधि के लिए 5100 रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से कुछ नियमों और शर्तों पर भूमि पट्टे पर देने का प्रावधान किया गया है- मुख्यमंत्री
बैठक में हरियाणा मंत्रिमंडल ने ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के तहत इंडस्ट्रीय जोन में उद्योग स्थापित करने के लिए ेमस-ि बमतजपपिबंजपवद से कागजात लिए जाएंगे- मुख्यमंत्री
पारदर्शी व्यवस्था हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य रहा है। उद्योगों को इससे बहुत आसानी हो जाएगी – मुख्यमंत्री

ग्रुप-डी उम्मीदवारों की होगी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन’
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग करेगा सत्यापन’

चंडीगढ़, 03 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 01ध्2023 के तहत ग्रुप-डी, कॉमन कैडर पदों के लिए चुने गए सभी उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करने का फैसला किया है। यह कदम भर्ती प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित करने और भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत या मुकदमेबाजी से बचने के लिए उठाया जा रहा है। आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों से नव चयनित ग्रुप-डी कर्मचारियों की जरूरी जानकारी तुरंत देने का अनुरोध किया है। इस संबंध में मानव संसाधन विभाग द्वारा जारी एक पत्र में सभी विभागाध्यक्षों, मंडल आयुक्तों और उपायुक्त, पंचकूला से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने कार्यालयों में कार्यरत ग्रुप-डी (कॉमन कैडर) उम्मीदवारों का विवरण हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव को भेजें ताकि बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सके। इससे पहले, चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक रूप से संबंधित मंडला आयुक्तों तथा उपायुक्त, पंचकूला के कार्यालयों में ज्वाइन करने के निर्देशों के नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। तत्पश्चात इन उम्मीदवारों के पोस्टिंग ऑर्डर एचकेसीएल पोर्टल के माध्यम से जारी किए गए।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होगा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शिरकत
10वें अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भी शामिल होंगे प्रधानमंत्री
इस बार अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में मध्यप्रदेश सहयोगी राज्य की भूमिका में होगा’

चंडीगढ़, 03 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में भी शामिल होंगे। धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र में 15 नवंबर से शुरू होने वाला 10वां अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 5 दिसंबर तक चलेगा। पहली बार यह महोत्सव 21 दिन तक चलेगा। मुख्यमंत्री सोमवार को हरियाणा निवास चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में संस्कृति, ज्ञान और आध्यात्मिकता का अलग ही संगम देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र 48 कोस की परिधि में फैला है। इस क्षेत्र में अनेक तीर्थ हैं। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा 182 तीर्थों की पहचान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज गीता महोत्सव ने अंतर्राष्ट्रीय पहचान बना ली है। गीता महोत्सव का आयोजन मॉरीशस, लंदन, यूके, कनाडा, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका एवं इंडोनेशिया में आयोजित किया जा चुका है। गीता की जन्मस्थली धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र में हर साल अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए हर साल प्रबंध भी व्यापक स्तर पर किये जाते हैं। उन्होंनें कहा कि इस बार के अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में मध्यप्रदेश सहयोगी राज्य की भूमिका में रहेगा। मध्यप्रदेश अपनी समृद्ध धार्मिक व आध्यात्मिक संस्कृति के लिए विख्यात है। ऐसे महान सांस्कृतिक परंपराओं वाले राज्य का अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में सहयोगी राज्य बनने से इस महोत्सव की गरिमा और गौरव कई गुणा बढ़ गए हैं। मध्यप्रदेश द्वारा ब्रह्मसरोवर पर स्थित पुरुषोत्तम पुरा बाग में सांस्कृतिक पैवेलियन बनाया जा रहा है। जहां मध्य प्रदेश की संस्कृति से परिचित होने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर को ब्रह्मसरोवर पर गीता यज्ञ एवं पूजन के साथ अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का विधिवत शुभारंभ होगा और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी का शुभारम्भ भी किया जाएगा। इसके साथ ही भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी में 16 देशों के 25 विद्वानों की उपस्थिति रहेगी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के माध्यम से 51 देशों में गीता महोत्सव के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिनका लाइव प्रसारण रहेगा। फिजी और त्रिनिदाद एवं टोबेगो से 20 पंडित 2 दिन के लिए कुरुक्षेत्र आ रहे हैं,जोकि महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि 26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पुरुषोत्तमपुरा बाग में पद्म विभूषण सम्मानित रामभद्राचार्य द्वारा जियो गीता के तत्वावधान में कथा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 29 नवम्बर को पुरुषोत्तमपुरा बाग में संत सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें देश के प्रख्यात सन्त मिलकर गीता एवं अध्यात्म विषय पर चर्चा करेंगे। 30 नवम्बर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सिनेट हाल में अखिल भारतीय देवस्थानम सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत वर्ष की विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों की उपस्थिति रहेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि महोत्सव के दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, हरियाणा द्वारा एक यू-टूब चैनल चलाया जाएगा। इसमें विभिन्न श्रद्धालु श्रीमद्भगवद गीता में ‘मेरा पसंदीदा श्लोक’ एवं उस श्लोक से उनके जीवन में आए बदलाव पर अपना अनुभव सांझा करेंगे। सबसे ज्यादा देखे जाने वाली विडियो क्लिप को महोत्सव के समापन समारोह में 1 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 15 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक ब्रह्म सरोवर के पावन तट पर भव्य गीता महा आरती का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 25 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 48 कोस कुरुक्षेत्र भूमि के तीर्थों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 1 दिसंबर को ज्योतिसर तीर्थ पर गीता यज्ञ, गीता पाठ एवं भागवत कथा का आयोजन होगा। उसी दिन थीम पार्क, कुरुक्षेत्र में 18 हजार विद्यार्थियों द्वारा गीता का वैश्विक पाठ किया जाएगा। इसमें देश-विदेश से लाखों गीता प्रेमी एवं श्रद्धालु ऑनलाइन भी जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में 48 कोस तीर्थ सम्मेलन होगा। इसमें कुरुक्षेत्र भूमि के 182 तीर्थ समितियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। 1 दिसम्बर को ही कुरुक्षेत्र भूमि के सभी 182 तीर्थों पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा और गीता शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्म सरोवर पर 24 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक गीता पुस्तक मेले को आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के दौरान कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, शिल्प मेला, फन फेयर व ‘बलराम’ कुश्ती दंगल का आयोजन भी करवाया जाएगा।
हरियाणा के सभी जिलों में गीता महोत्सव के कार्यक्रम 28 नवंबर से’
मुख्यमंत्री ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम 28 नवंबर से सभी जिला मुख्यालयों पर शुरू होंगे और 1 दिसम्बर को सभी जिलों के मुख्यालयों में गीता शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 1800 विद्यार्थियों द्वारा गीता का वैश्विक पाठ किया जाएगा और ग्राम पंचायतों द्वारा अपने तीर्थों पर सायंकाल को दीपोत्सव भी मनाया जाएगा।
कुरुक्षेत्र बना विश्व की श्रद्धा का केंद्ररू स्वामी ज्ञानानंद महाराज’
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन के बाद कुरुक्षेत्र के स्वरूप में अद्भुत परिवर्तन आया है। आज कुरुक्षेत्र ने पूरे विश्व में एक विशिष्ट पहचान प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र हमारे देश के पावन तीर्थों में एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हरियाणा सरकार के प्रयासों से गीता जयंती महोत्सव ने अब अंतरराष्ट्रीय स्वरूप ग्रहण कर लिया है। इसके परिणामस्वरूप देश-विदेश से लाखों पर्यटक कुरुक्षेत्र आने लगे हैं।
स्वामी ज्ञानानंद ने बताया कि अब पूरे वर्ष धर्मक्षेत्र -कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। यहां विभिन्न सेमिनार, प्रवचन और कथाओं का आयोजन होता रहता है तथा अनेक प्रसिद्ध कथावाचक भी यहां कथा करने के लिए उत्सुक रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव ने विश्व मंच पर श्रीमद्भगवद गीता के संदेश को नई पहचान दी है। हाल ही में बाली में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमद्भगवद गीता को जो सम्मान मिला, वह इसका प्रमाण है। वहां के राज्यपाल ने भी प्रस्ताव रखा कि यदि हरियाणा सरकार इच्छुक हो, तो आपसी संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए वहां एक भारतीय सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर,सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय सहित कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को जल्द मिलेगी रिंग रोड की सुविधा : मुख्यमंत्री’
कुरुक्षेत्र के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये की राशि की जारी’

चंडीगढ़, 03 नवम्बर, अभीतक: श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए कुरुक्षेत्र में रिंग रोड की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। इसकी डीपीआर लगभग तैयार हो चुकी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये की राशि जारी की , जिससे धर्मनगरी को नया स्वरूप मिल रहा है। यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा निवास में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में कुरुक्षेत्र में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गीता की जन्मभूमि कुरुक्षेत्र को वैश्विक पहचान मिलनी चाहिए और इसी पर कार्य करते हुए प्रदेश सरकार ने कुरुक्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए अनेक कार्यों को अमलीजामा पहनाया है। आज धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में न केवल देश से बल्कि विदेशों से भारी संख्या में पर्यटक, सैलानी व श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आज गीता जयंती महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी को भव्य और आकर्षक बनाया जा रहा है। ज्योतिसर में महाभारत कालीन घटनाओं पर आधारित अनुभव केंद्र बनकर लगभग तैयार है। 25 नवंबर को हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कुरुक्षेत्र आ रहे है, उस दिन वे अंतरराष्ट्रीय गीत महोत्सव में भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में विदेश मंत्रालय विशेष भूमिका निभा रहा है। विदेश मंत्रालय के माध्यम से 24 देशों को निमंत्रण दिए जा चुके हैं। पर्यटन को बढावा देने के लिए भारत सरकार की परियोजना कृष्णा सर्किट के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र अब सिर्फ तीर्थ नहीं, बल्कि वैश्विक आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस परियोजना के तहत कुरुक्षेत्र के अलावा पिंजौर में पिंजौर गार्डन के जीर्णोद्धार के साथ टिक्कर ताल का भी सौंदर्यीकरण करने की योजना पर सरकार काम कर रही है। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाभारत थीम पर धर्मनगरी सज रही है, मुख्य चैराहों का नामकरण महाभारत के पात्रों के नाम पर किया जा रहा है। पूरे शहर में महाभारत कालीन चित्रकारी करवाई जा रही है। इससे आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक उस युग की रोचक घटनाओं को जीवंत रूप में अनुभव करेंगे। इस अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर , सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय सहित कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर नई पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में दे योगदान रूमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर मुख्यमंत्री सैनी ने प्रदेशभर में निबंध व कहानी प्रतियोगिता का किया वर्चुअल शुभारंभ’
हरियाणा के विद्यार्थियों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद’

चंडीगढ़, 03 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा सचिवालय में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर के विद्यालयों में आयोजित निबंध लेखन एवं ‘सुनो कहानी श्री गुरु तेग बहादुर जी की’ प्रतियोगिता का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री सैनी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के अदम्य साहस, त्याग और सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए कहा कि गुरु साहिब का जीवन सत्य, साहस और मानवता की अनुपम मिसाल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती वर्षा खांगवाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री प्रभलीन सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश के विभिन्न स्कूल वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके विचार सुने और उन्हें श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चार विद्यार्थियों ने ‘साखी वाचन’ प्रस्तुत कर श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से जुड़ी प्रेरक घटनाओं को साझा किया। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने गुरुओं और राष्ट्र नायकों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी से लेकर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी तक सभी गुरुओं ने हरियाणा की धरती को अपनी चरण धूलि से पवित्र किया है और उनकी शिक्षाएं यहां के जनमानस में गहराई से रची-बसी हैं। मुख्यमंत्री श्री सैनी ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेशभर के विद्यालयों से साढ़े तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी हो रही है, जो इस बात का प्रमाण है कि नई पीढ़ी अपने गुरुओं के आदर्शों और बलिदानों से प्रेरणा ले रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे प्रतियोगिता में पूरे मन से हिस्सा लें और श्री गुरु तेग बहादुर जी के त्याग, सहिष्णुता, समानता और न्याय के संदेश को अपने जीवन में उतारें। उन्होंने कहा कि आज की तकनीकी पीढ़ी को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों का उपयोग मानवता, करुणा और भाईचारे का संदेश फैलाने में करना चाहिए। यही श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने कर्म और विचारों से राष्ट्र को और मजबूत बनाने का संकल्प लें। यही इस प्रतियोगिता का सच्चा उद्देश्य है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन बनने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी बधाई’
हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत सुनिश्चित करने में निभाई अहम भूमिका’

चंडीगढ़, 03 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया है और यह उपलब्धि पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा निवास में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस विजेता टीम का हिस्सा रही हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। शेफाली ने निर्णायक पारी खेलते हुए 87 रन बनाए और साथ ही दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि शेफाली का शानदार प्रदर्शन हरियाणा की बेटियों की प्रतिभा, परिश्रम और संकल्प का प्रतीक है, जिस पर पूरे प्रदेश को गर्व है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियाँ आज विभिन्न खेलों में देश का मान बढ़ा रही हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के प्रोत्साहन और खिलाड़ियों के सम्मान के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय सहित कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *