





इंडो अमेरिकन स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का धमाकेदार समापन
झज्जर, 02 दिसम्बर, अभीतक: दिल्ली गेट स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का भव्य समापन उत्साह, उल्लास और जोश के बीच हुआ। समापन अवसर पर खेल मैदान में छात्रों की उत्कृष्ट प्रतिभा और जज्बे ने वातावरण को रोमांच से भर दिया। दूसरे दिन के मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रेजिडेंट एवं बीएफआई के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ कैप्टन प्रावीर एवं एडवोकेट सोमबीर अहलावत ने भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह के दूसरे दिन विद्यार्थियों का उत्साह अपने चरम पर था। सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जोश, लगन और खेलभावना के साथ भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
वॉलीबॉल: यूनिटी हाउस ने शानदार जीत दर्ज की।
कबड्डी (कक्षा 9-10): कक्षा 10वीं की टीम विजेता बनी।
कबड्डी (कक्षा 11-12): 11वीं कक्षा की टीम ने बाजी मारी।
खो-खो (कक्षा 9-10): 10वीं कक्षा की लड़कियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।
खो-खो (कक्षा 11-12)ः 11वीं कक्षा की टीम विजेता बनी।
टग ऑफ वॉर : सभी वर्गों में बच्चों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। कक्षा-6 की लड़कियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। रिले रेसरू कक्षा 9वीं की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सभी विजेता एवं प्रतिभागी छात्रों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान किए गए। बच्चों के चेहरों पर चमकती खुशी और गर्व पूरे मैदान में उत्साह का संचार कर रही थी। समारोह के समापन पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने सभी मुख्य अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथियों के प्रेरणादायी शब्द विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।




एल. ए. स्कूल के 30 वीं वार्षिक इंटर-हाउस दो दिवसीय का खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना रहे मुख्यातिथि
झज्जर, 02 दिसम्बर, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल में आज 30 वें वार्षिक इंटर-हाउस दो दिवसीय का खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन आज के कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना रहे। उन्होंने माँ सरस्वती के समक्ष दीप-धूप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना का स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया, योजित गुलिया, जयदेव दहिया, स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर व प्राचार्या निधि कादयान ने फूल-मालाएं भेंट करके उनका स्वागत किया। आज के कार्यक्रमों सबसे पहले सीनियर ब्वॉयज 800 मी. रेश में नवीन करटसी हाऊस,सीनियर बॉयज जेवलिन थ्रो में नवीन करटसी हाऊस से, लॉन्ग जम्प में, डिस्कस थ्रो सीनियर गर्ल्स व ब्वॉयज में मनीषा व मन्दिप, हर्डल रेष सीनियर ब्वॉयज व गर्ल्स में निशांत व एंजल, रिले रेस सीनियर गर्ल्स में लॉयल्टी हाउस,लॉन्ग जम्प सीनियर गर्ल्स अंकिता, 400 मी.रिले रेश सीनियर बॉयज में पीस हाउस ,400 मी.रिले रेश सीनियर गर्ल्स में लॉयल्टी हाउस, 100 मी.सब जूनियर रेश में लक्ष्य लॉयल्टी हाऊस से,करेज हाउस, 100 मी. सब जूनियर गर्ल्स रेश में रिया लॉयल्टी हाउस, 1500 मी.सीनियर बॉयज रोहित करेज हाऊस। सीनियर ब्वॉयज शॉट-पुट में ध्रुव करेज हाऊस की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज के कार्यक्रमों के मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने हाथों से सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस सत्र को ओवरऑल चेम्पियन पीस हाउस ने प्वाइंट लेकर विजेता ट्राफी को अपने नाम किया। इस वर्ष का सीनियर ब्वायज व गर्ल्स बेस्ट एथलीट निशांत व हिमांशी। मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, प्रियंका यादव,ने किया। स्टेज डेकोरेशन व मैडल प्रबन्धन का कार्य कला अध्यापिका रितिका ने किया। आज के कार्यक्रम के सम्मापन पर स्कूल संचालक मंडल ने मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। स्कूल प्रबन्धक के.एम. डागर व एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, सपना अहलावत ने विशेष तौर पर स्कूल डीपीई अमित लोहचब,विशाल कुमार, महेंद्र सैनी, संजीत सांगवान के साथ सभी अध्यापकों, बच्चों व उनके अभिभावकों के योगदान के लिए उनका आभार प्रकट किया।




तमिलनाडू*
आज दिनांक 02.12.25 को AICC ऑब्जर्वर श्रीमती गीता भुक्कल विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने संगठन सृजन अभियान के दौरान तमिलनाडू की श्रीपेरंबुदूर विधानसभा क्षेत्र में भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी माननीय पूर्व प्रधान मंत्री की स्मृति स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित किए व श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पर तमिलनाडु काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष, विधायक के. सेल्वापेरुंथगई जी, नेतागण व पदाधिकारीगण व सभी कॉंग्रेस साथी उपस्थित रहे।
सुशासन दिवस पर अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों और विभागों को सम्मानित करेगी सरकार
हरियाणा सरकार द्वारा आगामी 25 दिसंबर को वर्ष 2024-25 के गुड गवर्नेंस अवार्ड दिए जाएंगे
गुड गवर्नेंस से जुड़े शानदार और इन्नोवेटिव काम करने वाले कर्मचारियों को दिए जाएंगे गुड गवर्नेंस अवार्ड
13 दिसंबर 2025 तक किया जा सकता है haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पर आवेदन
सभी विजेताओं को दी जाएगी एक ट्रॉफी, मुख्य सचिव के हस्ताक्षर किया हुआ एक अवॉर्ड सर्टिफिकेट और कैश इनाम




अपने गांव पहुंची पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह , अपने पिता की 17वीं पुण्यतिथि पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन, विद्यार्थियों को किया सम्मानित
झज्जर, 02 दिसम्बर, अभीतक: झज्जर जिले की पुलिस कमिश्नर एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. राजश्री सिंह जब अपने पैतृक गांव बड़दू चैना पहुंचीं तो गांव के गणमान्य व्यक्तियों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने पुष्प-गुच्छ भेंट करते हुए तथा स्मृति चिह्न (मोमेंटो) देकर उनका सम्मान किया। माहौल भावनाओं और अपनत्व से भरा हुआ था, जहां लोगों ने अपनी लोकप्रिय और प्रशंसित अधिकारी का गर्व से स्वागत किया। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह अपने पिता स्वर्गीय श्री जयलाल कुरलवाल की 17वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने उनकी स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शिविर में पहुंचे लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “रक्तदान एक महान दान है जो किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाने का माध्यम बनता है। कुछ क्षणों का दिया गया रक्त किसी परिवार के लिए जीवनदान साबित हो सकता है।” उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर सामाजिक सद्भाव और मानवता की भावना को आगे बढ़ाएं।शिविर में रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को डॉ. राजश्री सिंह ने स्वयं मोमेंटो और कंबल देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बना और लोगों में सामाजिक सेवा की भावना और अधिक मजबूत हुई।इस दौरान उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। स्कूल में 10वीं और 12वीं कक्षाओं में पहला, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उन्होंने नकद पुरस्कार और प्रोत्साहन स्वरूप शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अपार प्रतिभा रखते हैं और उन्हें सिर्फ सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “शिक्षा ही वह माध्यम है जो जीवन को नई दिशा देती है। कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ पढ़ाई करें, सफलता आपका साथ अवश्य देगी।गांव बड़दू चैना में आयोजित कार्यक्रम न केवल एक यादगार क्षण था बल्कि सामाजिक सरोकार, मानवता और शिक्षा को बढ़ावा देने का सुंदर उदाहरण भी रहा। गांव के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने कहा कि डॉ. राजश्री सिंह का गांव के प्रति यह लगाव और सेवा भावना सभी के लिए प्रेरणादायक है। उनके द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर, कंबल वितरण और छात्र सम्मान कार्यक्रम ने पूरे गांव के माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। इस दौरान रोहतास सरपंच,किशनलाल नंबरदार, सुरेंद्र मास्टर जी,दलवीर हेड मास्टर, संदीप काजल, राकेश संगवान, नरेश सोनी, निखिल कुमार, चाचा जयप्रकाश कुरूलवाल ,भीम सिंह, इंदर सिंह सहित भारी संख्या में व्यक्ति मौजूद रहे।


आरबीआई द्वारा आपकी पूंजी: आपका अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का झज्जर में आयोजन
झज्जर, 02 दिसम्बर, अभीतक: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित आपकी पूंजी: आपका अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत झज्जर जिले में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन 5 दिसम्बर को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन नागरिकों को जानकारी उपलब्ध कराना है, जिनकी अथवा जिनके पूर्वजों की राशि पिछले 10 वर्ष या अधिक समय से बैंकों में अअनक्लेम्ड (न्दबसंपउमक ।उवनदज) के रूप में पड़ी हुई है। आरबीआई एवं बैंकों के नियमों के अनुसार, यदि किसी खाते में 10 वर्षों तक कोई लेन-देन नहीं होता, तो राशि अनक्लेम्ड श्रेणी में चली जाती है। ऐसे धन की जानकारी प्राप्त करने एवं दावा करने के अधिकार के बारे में आम जन को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में नागरिकों को नीचे दिए गए विषयों पर विशेष जानकारी दी जाएगी
बैंकों में लंबी अवधि से पड़ी अनक्लेम्ड राशि की पहचान
अपने या अपने पूर्वजों के नाम की राशि की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
त्ठप् के न्क्ळ।ड पोर्टल पर उपलब्ध विवरण कैसे देखें
बैंकों से राशि प्राप्तध्क्लेम करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
सुरक्षा, पारदर्शिता एवं डिजिटल सत्यापन की प्रक्रिया
इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से नागरिक यह जान सकेंगे कि उनके या उनके परिवार द्वारा जमा की गई राशि पर पूर्ण अधिकार सुरक्षित है, तथा उसे प्राप्त करने के लिए आवश्यक सहायता बैंक द्वारा प्रदान की जाएगी। अग्रणी जिला प्रबंधक विजय सिंह ने इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी दीद्य इस अवसर पर आर सेटी निदेशक उमेश गोरिया, आशीष रोहिल्ला, सतपाल सिंह, आशीष शर्मा, कुसुम और शशी कुमार मौजूद रहेद्य
आयोजक
पंजाब नैशनल बैंक, अग्रणी बैंक कार्यालय, झज्जर
स्थान: रेड क्रॉस भवन, पुरानी तहसील, झज्जर
समय: 5 दिसम्बर, प्रातः 11ः30 बजे
झज्जर जिले के सभी नागरिकों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त करें तथा लाभ उठाएँ।



संस्कारम स्कूल का बाल भवन जोनल प्रतियोगिताओं में कलात्मक जलवा : 11 पदको के साथ रोहतक में छाया
झज्जर, 02 दिसम्बर, अभीतक: संस्कारम् पब्लिक स्कूल, खातीवास के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने हाल ही में आयोजित बाल भवन जोनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में कला, संगीत और अभिनय के क्षेत्र में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 इवेंट्स में भाग लिया और प्रभावशाली ढंग से 11 पदक अपने नाम किए। छात्रों ने विभिन्न कक्षा समूहों में सफलता हासिल की हैय जिसमें 3 प्रथम स्थान, 4 द्वितीय स्थान, और 4 तृतीय स्थान शामिल हैं। कक्षा तीसरी से पाँचवी, कक्षा नौवीं से दसवीं, और कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं के ग्रुप डांस तथा कक्षा छठी से आठवीं के वन एक्ट प्ले में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। वहीं, सोलो डांस (कक्षा पहली से पाँचवी, छठी से आठवीं, नौवीं से दसवीं) और सोलो क्लासिकल (कक्षा नौवीं से दसवीं) में द्वितीय स्थान अर्जित किया गया। तृतीय स्थानों में ग्रुप सॉन्ग (कक्षा छठी से आठवीं, ग्यारहवीं से बारहवीं) और सोलो डांस (कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं) शामिल रहे। इस उत्कृष्ट कलात्मक सफलता पर, संस्कारम् ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने सभी 11 पदक विजेता छात्रों की हार्दिक सराहना की और स्कूल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें लगातार सीखने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा और कहा कि यह उपलब्धि उनके सर्वांगीण विकास के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। डॉ. महिपाल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी लगन और उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहें।
अपने गांव पहुंची पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह , अपने पिता की 17वीं पुण्यतिथि पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन, विद्यार्थियों को किया सम्मानित
झज्जर, 02 दिसम्बर, अभीतक: झज्जर जिले की पुलिस कमिश्नर एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. राजश्री सिंह जब अपने पैतृक गांव बड़दू चैना पहुंचीं तो गांव के गणमान्य व्यक्तियों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने पुष्प-गुच्छ भेंट करते हुए तथा स्मृति चिह्न (मोमेंटो) देकर उनका सम्मान किया। माहौल भावनाओं और अपनत्व से भरा हुआ था, जहां लोगों ने अपनी लोकप्रिय और प्रशंसित अधिकारी का गर्व से स्वागत किया। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह अपने पिता स्वर्गीय श्री जयलाल कुरलवाल की 17वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने उनकी स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शिविर में पहुंचे लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “रक्तदान एक महान दान है जो किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाने का माध्यम बनता है। कुछ क्षणों का दिया गया रक्त किसी परिवार के लिए जीवनदान साबित हो सकता है।” उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर सामाजिक सद्भाव और मानवता की भावना को आगे बढ़ाएं।शिविर में रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को डॉ. राजश्री सिंह ने स्वयं मोमेंटो और कंबल देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बना और लोगों में सामाजिक सेवा की भावना और अधिक मजबूत हुई।इस दौरान उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। स्कूल में 10वीं और 12वीं कक्षाओं में पहला, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उन्होंने नकद पुरस्कार और प्रोत्साहन स्वरूप शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अपार प्रतिभा रखते हैं और उन्हें सिर्फ सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “शिक्षा ही वह माध्यम है जो जीवन को नई दिशा देती है। कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ पढ़ाई करें, सफलता आपका साथ अवश्य देगी।गांव बड़दू चैना में आयोजित कार्यक्रम न केवल एक यादगार क्षण था बल्कि सामाजिक सरोकार, मानवता और शिक्षा को बढ़ावा देने का सुंदर उदाहरण भी रहा। गांव के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने कहा कि डॉ. राजश्री सिंह का गांव के प्रति यह लगाव और सेवा भावना सभी के लिए प्रेरणादायक है। उनके द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर, कंबल वितरण और छात्र सम्मान कार्यक्रम ने पूरे गांव के माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। इस दौरान रोहतास सरपंच,किशनलाल नंबरदार, सुरेंद्र मास्टर जी,दलवीर हेड मास्टर, संदीप काजल, राकेश संगवान, नरेश सोनी, निखिल कुमार, चाचा जयप्रकाश कुरूलवाल ,भीम सिंह, इंदर सिंह सहित भारी संख्या में व्यक्ति मौजूद रहे।


दिसंबर में हर मंगलवार लगेगी उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम एवं बिजली अदालत
बहादुरगढ़, 02 दिसम्बर, अभीतक: उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम एवं बिजली अदालत (डिवीजन बहादुरगढ़) की बैठकें दिसंबर माह में हर मंगलवार को आयोजित की जाएंगी। विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 2, 9, 16, 23 और 30 दिसंबर को यह बैठकें होंगी। सभी तिथियों पर बैठक का समय सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 1रू00 बजे तक निर्धारित किया गया है। बैठकें बहादुरगढ़ स्थित कार्यालय में आयोजित की जाएंगी, जहां सिटी-वन, सिटी टू, सब अर्बन,लाइन पार, सब डिविजन बहादुरगढ़ तथा बुपनिया क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली संबंधी समस्याएँ (बिजली चोरी को छोड़कर) सुनी जाएँगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन करेंगे, जबकि संबंधित शिकायतों का निवारण कार्यकारी अभियंता, ऑपरेशन डिवीजन बहादुरगढ़ द्वारा प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को उपमंडल अभियंता की कार्रवाई से संतोष नहीं है तो वे अपनी शिकायतें सीधे चेयरमैन एवं कार्यकारी अभियंता के समक्ष भी रख सकते हैं। निगम ने सभी संबंधित उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी शिकायतों के समाधान के लिए इस शिविर का लाभ अवश्य उठाएं।

गीता महोत्सव के सफल आयोजन पर डीसी ने सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों का आभार व्यक्त किया
विभागों, संस्थाओं और नागरिकों की साझी भागीदारी से महोत्सव बना यादगार-डीसी
सांस्कृतिक विरासत को सशक्त करता है गीता महोत्सवः डीसी
झज्जर, 02 दिसम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में तीन दिवसीय गीता महोत्सव का आयोजन इस वर्ष भी भव्यता, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक विविधता के साथ सम्पन्न हुआ। पूरे जिले में तीन दिनों तक अध्यात्म, संस्कृति, ज्ञान और सामाजिक सहयोग का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। डीसी ने महोत्सव के सफल आयोजन पर सभी विभागों सामाजिक संस्थाओं, स्कूल-कॉलेजों और आयोजन में सहयोग देने वाले नागरिकों का आभार व्यक्त किया और विभागों की प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों और स्थानीय कलाकारों ने गीता पर आधारित नृत्य, नाटक, गीत और मंच प्रस्तुतियां दीं। भक्ति कार्यक्रमों में भजन-संकीर्तन, हवन और संध्या आरती ने हजारों श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सेमिनार व संवाद सत्र में आचार्यों, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने गीता के जीवनोपयोगी संदेशों पर विचार साझा किए। नगर में निकली शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियों, शंख ध्वनि, घोष और मंत्रोच्चार ने आध्यात्मिक वातावरण को चरम तक पहुँचाया। स्थानीय प्रसिद्ध कलाकारों ने गीता महोत्सव के मंच से अनेक गीता आधारित प्रस्तुतियां दी।
हजारों विद्यार्थियों ने किया ग्लोबल श्लोकोच्चारण
महोत्सव की सबसे विशेष उपलब्धि रही ग्लोबल श्लोकोच्चारण, जिसमें जिले के हजारों विद्यार्थियों ने एक साथ गीता के श्लोकों का उच्चारण किया। यह अनूठा कार्यक्रम न केवल छात्रों की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव का उदाहरण बना, बल्कि जिले की सामूहिक आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक भी बना।
नागरिकों ने की आयोजन की सराहना
गीतापुरम में आए नागरिकों ने इस वर्ष के आयोजन को अत्यंत उत्कृष्ट बताया। स्थानीय निवासी राजकुमार, सूरज मल, पूनम, रवीना, रोहित व सरोज सहित कई नागरिकों ने बताया कि गीता महोत्सव हर वर्ष जिले को अध्यात्म, संस्कृति और एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करता है। बीते वर्षों की तुलना में युवाओं की भागीदारी बढ़ी है।
आभार संदेश
उपायुक्त ने सभी सहयोगी संस्थाओं और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग, अनुशासन, समर्पण और सहभागिता के कारण गीता महोत्सव जिले की पहचान और गौरव का प्रतीक बन चुका है। आने वाले वर्षों में भी इसी उत्साह और एकजुटता के साथ यह परंपरा आगे बढ़ती रहेगी। तीन दिवसीय गीता महोत्सव का यह सफल आयोजन जहां जिले की सांस्कृतिक विरासत को सशक्त करता है, वहीं समाज में ज्ञान, कर्तव्य और सद्भावना के संदेश को भी व्यापक रूप से प्रसारित करता है।
अनक्लेम्ड बैंक डिपॉजिट जानने के लिए 5 दिसंबर को रेडक्रॉस में लगेगा विशेष शिविर
10 साल पुराने निष्क्रिय खातों की जानकारी हेतु रेडक्रॉस में 5 दिसंबर को कैंप
अपनी भूली जमा राशि पहचानें, रेडक्रॉस भवन में 5 दिसंबर को विशेष शिविर
झज्जर, 02 दिसम्बर, अभीतक: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा देशभर में चलाए जा रहे अनक्लेम्ड डिपॉजिट अवेयरनेस अभियान के अंतर्गत जिला में भी लोगों को जागरूक करने के लिए 5 दिसंबर को रेडक्रॉस भवन में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में उन खातों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जिनमें जमा धनराशि 10 वर्षों से अधिक समय से निष्क्रिय पड़ी है और जिसे खाता धारक या उनके परिवार के सदस्य अब भी दावा कर सकते हैं। एलडीएम विजय सिंह ने बताया कि देशभर में बैंकों द्वारा ऐसे खातों में जमा राशि को वापस दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नागरिक अपनी पूँजी का पुनः लाभ उठा सकें। अधिकतर मामलों में लोग पुराने बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट, बचत खाते या अपने पूर्वजों द्वारा खोले गए खातों को भूल जाते हैं, जिसके कारण यह राशि बैंक द्वारा आरबीआई की डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में स्थानांतरित कर दी जाती है। विशेष शिविर में बैंक अधिकारी लोगों को यह जानकारी देंगे कि यदि कोई खाता लंबे समय से निष्क्रिय है, तो उसमें पड़ी राशि को किस प्रकार पुनः प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और सत्यापन संबंधी जानकारी भी विस्तार से उपलब्ध कराई जाएगी। एलडीएम ने बताया कि जिन व्यक्तियों को यह संदेह है कि उनके या उनके पूर्वजों के नाम से कोई पुराना खाता, जमा राशि या फिक्स्ड डिपॉजिट मौजूद हो सकता है, वे आरबीआई के उदगम पोर्टल ीजजचेरूध्ध्नकहंउ.तइप.वतह.पद पर जाकर भी अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नागरिक अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं और पहचान से संबंधित दस्तावेज (केवाईसी) प्रस्तुत कर दावा दर्ज करा सकते हैं। योग्य मामलों में बैंक द्वारा ब्याज सहित भुगतान भी किया जाएगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस विशेष शिविर में पहुंचकर अपनी या अपने परिवार की भूली हुई जमा राशि की जांच अवश्य कराएं और इस सरकारी पहल का लाभ उठाएं, क्योंकि आपकी पूँजी आपका अधिकार है।




विद्यार्थियों ने डीसी को भेंट किया हस्तनिर्मित स्कैच, उपायुक्त ने की प्रतिभा की सराहना
झज्जर, 02 दिसम्बर, अभीतक: जिले के स्कूल विद्यार्थियों ने अपनी कला प्रतिभा से उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल को प्रभावित करते हुए उनका सुंदर हस्तनिर्मित स्केच भेंट किया। यह स्कैच शहीद रमेश कुमार मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों संजू और दिव्यांश द्वारा तैयार किया गया था। दोनों विद्यार्थी अपने फाइन आर्ट पीजीटी अध्यापिका ज्योति के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुँचे और औपचारिक रूप से स्केच भेंट किया। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले के युवा कला, शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में लगातार अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने संजू और दिव्यांश को उनकी रचनात्मकता, मेहनत और बारीकी से किए गए कार्य के लिए बधाई दी। साथ ही शिक्षिका ज्योति मैम की भी सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने में शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, और विद्यालय द्वारा कला जैसी संवेदनशील विधा को प्रोत्साहित करना सराहनीय है। इस अवसर पर एडीसी जगनिवास भी मौजूद रहे।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल को उनका स्केच भेंट करते हुए विद्यार्थी व साथ में मौजूद एडीसी जगनिवास।
जिले में कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 4 दिसंबर को
झज्जर, 02 दिसम्बर, अभीतक: जिले में फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम 2025-26 के तहत किसानों को दी गई मशीनों का भौतिक सत्यापन आगामी 4 दिसंबर को किया जाएगा। सहायक कृषि अभियंता राजेंद्र पाल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिन किसानों ने अपनी मशीनों के बिल 30 नवंबर तक विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं, उनका सत्यापन जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा किया जाएगा। यह कमेटी उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित की गई है, जो मशीनों की उपलब्धता और उपयोग की वास्तविक स्थिति की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर 2025 को सुपर सीडर को छोड़कर अन्य सभी मशीनों जैसे जीरो टिल, मल्चर, एमबी प्लग आदि का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। दोनों ही दिनों में सत्यापन का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। सभी किसानों अपनी मशीन लेकर डावला रोड स्थित एचपी गैस एजेंसी, रेलवे रोड पर समय पर पहुँचे, जहाँ विभागीय टीम मशीनों की जांच करेगी। सत्यापन प्रक्रिया के दौरान किसान अपने आधार कार्ड और ट्रैक्टर आरसी की मूल प्रति साथ लेकर आएं ताकि दस्तावेजों का मिलान सुचारू रूप से हो सके।

एमडीयू परीक्षाओं के मद्देनजर जिलाधीश ने परीक्षा केंद्रों पर लागू की धारा 163
आदेश की अवहेलना पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 223 के तहत होगा दंड
झज्जर, 02 दिसम्बर, अभीतक: जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक द्वारा जिले में आयोजित की जाने वाली स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं के सुचारु, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश परीक्षा अवधि के दौरान, प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा अपराह्न 2रू00 बजे से सायं 5रू00 बजे तक प्रभावी रहेंगे। जारी आदेशों के अनुसार, परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में आग्नेयास्त्र, तलवार, गंडासी, लाठी, बरखा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू या अन्य किसी भी प्रकार के हथियार लेकर जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों के निकट मोबाइल फोन लेकर 5 या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने तथा वांछित व्यक्तियों के समूह में उपस्थित होने पर भी रोक लगाई गई है।
फोटो कॉपी व फैक्स दुकानों पर भी रोक
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के क्षेत्र में फोटोकॉपी, जेरॉक्स, फैक्स इत्यादि की दुकानें संचालित करने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। ये प्रतिबंध केवल ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे।
आदेशों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
जिलाधीश ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसे भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 233 के तहत दंडित किया जाएगा।



डीघल गांव में 6 दिसंबर को लगेगा लीगल सर्विस कैंप
20 विभागों से जुड़े विषयों पर होगी सुनवाई
झज्जर, 02 दिसम्बर, अभीतक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बेरी खंड के गांव डीघल में आगामी 6 दिसंबर को लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि कैंप में परिवार पहचान पत्र से संबंधित मामले सुने जायेंगे। कैंप में परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं को सुना जाएगा व मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। इसके अलावा बिजली-पानी, राजस्व विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, समाज कल्याण, रोजगार, शिक्षा, फूड एंड सप्लाई आदि करीब 20 विभागों से जुड़े विषयों पर सुनवाई की जाएगी। कैंप को लेकर संबंधित विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह 9 बजे से कैंप शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण के सचिव ने ग्रामीणों से इस कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने सभी जरूरी दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, या अन्य प्रमाण पत्र साथ लाएँ, ताकि उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके।


बेरी में निकाला कैंडल मार्च: ’100 दिवसीय अभियान बनाएगा बाल विवाह मुक्त भारत
झज्जर, 02 दिसम्बर, अभीतक: 100 दिवसीय अभियान बनाएगा बाल विवाह मुक्त भारत के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर, महिला एवं बाल विकास विभाग, संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी तथा एम डी डी आफ इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बेरी गांव में बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए कैडल मार्च निकाला गया। एम डी आफ इंडिया से जिला समन्वयक मनोज कुमार ने उपस्थित महिलाओं तथा पुरुषों को बाल विवाह से उत्पन्न होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि बाल विवाह के चलते बालिकाओं का शारीरिक मानसिक आर्थिक व भावनात्मक विकास नहीं हो पाता, जिससे वह बालिकाएं जिनका बाल विवाह होता है वह विकास रुपी दौड़ में पिछड़ जाती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुरेश कुमारी ने उपस्थित महिलाओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक कानूनन अपराध है तथा जो कोई व्यक्ति अपने बच्चों का बाल विवाह करवाता है उसमें उन माता पिता को सजा व जुर्माना दोनों का प्रावधान है। सुरेश कुमारी ने कहा कि मा बाप को अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा तथा अपने बेटियों को पूर्ण शिक्षित करने में अपनी अपनी भुमिका निभानी पड़ेगी तब उनका यह कदम बाल विवाह पर शिकंजा कसेगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता ने कहा कि बाल विवाह खत्म करने के लिए लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना होगा। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम करने की जरूरत है तथा साथ ही अगर सब व्यक्ति एक जिम्मेवार नागरिक की भांति बाल विवाह के खिलाफ प्रचार प्रसार करे तो निसंदेह बाल विवाह जैसी बुराई पर अंकुश लगेगा।






झज्जर पुलिस ने नवंबर माह में यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले 3474 वाहन चालकों के काटे चालान
झज्जर, 02 दिसम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस लगातार जनहित में कार्य करते हुए जिला में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए व्यापक अभियान चला रही है। आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में झज्जर पुलिस ने बीते नवंबर माह में यातायात नियम तोड़ने पर कुल 3474 चालान काटे।झज्जर पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, डेंजर ड्राइविंग जैसे गंभीर उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए 200 चालान किए गए। गलत दिशा में वाहन चलाने जैसे अत्यंत जोखिमपूर्ण व्यवहार पर 493 चालान, जबकि सार्वजनिक स्थानों पर गलत ढंग से वाहन पार्क करने पर 1188 वाहन चालकों को दंडित किया गया वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे अनिवार्य सुरक्षा उपायों की अनदेखी करने वालों पर भी प्रभावी कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 138 और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले 105 चालकों पर जुर्माना लगाया गया। शराब के नशे में वाहन चलाने, जो कि दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है, ऐसे 59 चालकों के चालान किए गए हैं।इसके अलावा सड़क सुरक्षा मानकों के अनुसार सही नंबर प्लेट का उपयोग अनिवार्य है। मगर बिना नंबर प्लेट या बिना पैटर्न की नंबर प्लेट लगाए वाहन चलाने पर 184 चालान काटे गए। यह सभी कार्रवाइयाँ जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकना झज्जर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम न केवल उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है बल्कि लगातार जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित भी कर रही है। स्कूलों, कॉलेजों, मार्केट क्षेत्रों और प्रमुख चैराहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सके। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने जिलेवासियों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, दोपहिया वाहन पर हेलमेट अवश्य पहनें और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं, बल्कि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।झज्जर पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, जिससे जिले में सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था कायम रखी जा सके और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके।

झज्जर पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम और महिला थाना प्रबंधक ने विद्यार्थियों को महिला सुरक्षा, बाल विवाह व नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक
शिक्षा एक अनमोल खजाना है। इसे पाने के लिए हर संभव प्रयास करें और जीवन की सभी बुराइयों से दूर रहें – उप निरीक्षक नीलम’
बहादुरगढ़, 02 दिसम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं पुलिस मुख्यालय उपायुक्त जसलीन कौर के मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में महिला थाना प्रबंधक और दुर्गा शक्ति टीम द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। जिनको महिला थाना प्रबंधक और दुर्गा शक्ति टीम ने महिला विरूद्ध अपराध, बाल विवाह, नशा मुक्ति, तथा आपातकालीन सेवा डायल 112 के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान उन्होंने समाज में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों से लड़ने के लिए सबसे पहले जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को साइबर क्राइम, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, और अन्य प्रकार के महिला उत्पीड़न से संबंधित कानूनों व सुरक्षा उपायों के बारे में भी अवगत कराया। महिला थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ उप निरीक्षक नीलम ने छात्रों को बताया की बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है, जो न केवल एक लड़की के बचपन और शिक्षा को छीनता है बल्कि उसके स्वास्थ्य और भविष्य पर भी गहरा प्रभाव डालता है। छात्राओं को इसके कानूनी प्रावधान, रोकथाम के उपाय तथा ऐसी घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उन्हें डायल 112 हेल्पलाइन नंबर की उपयोगिता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति चाहे वह छेड़छाड़ हो, दुर्घटना हो, घरेलू हिंसा की आशंका हो या कोई अन्य खतराकृडायल 112 पर कॉल कर तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है। यह सेवा 24×7 उपलब्ध रहती है और पुलिस सहायता तुरंत मौके पर पहुंचती है। छात्राओं को नशे की हानियों और उससे होने वाले सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया। टीम ने संदेश दिया कि नशा केवल व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज का नुकसान करता है। इसलिए नशे से दूर रहना ही सुरक्षित और सफल जीवन की कुंजी है। इस दौरान दुर्गा शक्ति टीम ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा एक अनमोल खजाना है। इसे पाने के लिए हर संभव प्रयास करें और जीवन की सभी बुराइयों से दूर रहें। उन्होंने छात्राओं को अपने अधिकारों, हेल्पलाइन नंबरों और कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी रखने तथा किसी भी अपराध की स्थिति में बिना झिझक पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी।

आरकेवीवाई स्कीम के तहत किसानों के कृषि यंत्रों का किया गया भौतिक सत्यापन
रेवाड़ी, 02 दिसम्बर, अभीतक: सहायक कृषि अभियन्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आरकेवीवाई स्कीम वर्ष 2025-26 के फसल अवशेष प्रबंधन घटक के तहत मंगलवार को खण्ड कृषि अधिकारी कार्यालय जाटुसाना में व अनाज मंडी रेवाड़ी में सुपर सीडर कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। सहायक कृषि अभियन्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि आरकेवीवाई स्कीम वर्ष 2025-26 के फसल अवशेष प्रबंधन घटक के कृषि यंत्रों पर किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध करवाने के लिए विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसके उपरान्त उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में किसानों को अनुदान उपलब्ध कराने के लिए चयन लिया गया था। निर्धारित तिथि तक कृषि यंत्र खरीदकर पोर्टल पर बिल अपलोड करने वाले चयनित किसानों का जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा मंगलवार को सुपर सीडर कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें खंड कृषि अधिकारी कार्यालय जाटुसाना में 27 व अनाज मंडी रेवाड़ी में 02 सुपर सीडर कृषि यंत्रों का भौतिक किया गया। जिला स्तरीय कमेटी में सहायक कृषि अभियन्ता दिनेश शर्मा, उत्पाद एवं कराधान अधिकारी नरेश चैधरी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, रामपुरा डा. विश्वजीत, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डा. कुरडाराम व कनिष्ठ अभियन्ता जोगेंद्र पाल सदस्य शामिल रहे।



ईसीआई ने ईसीआईनेट डिजिटल प्लेटफॉर्म को और ज्यादा यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए मांगे सुझाव
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 02 दिसम्बर, अभीतक: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सभी नागरिकों को ‘ईसीआईनेट‘ ऐप डाउनलोड करने और ऐप पर ैनइउपज ं ैनहहमेजपवद टैब का इस्तेमाल करके ऐप को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे है, यह सुझाव 27 दिसंबर, 2025 तक दिए जा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मांगे गए सुझावों बारे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने विस्तार से जानकारी सांझा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शुरू की जाने वाली पहल बारे बताया कि ‘ईसीआईनेट‘ ऐप का ट्रायल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और हाल के उपचुनावों के दौरान इस्तेमाल किया गया था। इस नए प्लेटफॉर्म से बेहतर वोटर सर्विस, पोलिंग परसेंटेज ट्रेंड्स की जल्दी जानकारी और पोल खत्म होने के 72 घंटे के अंदर इंडेक्स कार्ड्स का पब्लिकेशन भी मुमकिन हुआ जबकि पहले इसमें कई हफ्ते या महीने लग जाते थे। बिहार चुनाव से मिली सीख और सीईओ, डीईओ, ईआरओ, ऑब्जर्वर और फील्ड अधिकारियों से मिले फीडबैक को प्लेटफार्म की फंक्शनैलिटी को और बेहतर बनाने के लिए शामिल किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि यूजर के सुझावों की जांच की जाएगी और प्लेटफॉर्म को और ज्यादा यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए इसे और अपडेट किया जाएगा। ‘ईसीआईनेट‘ प्लेटफॉर्म का ऑफिशियल लॉन्च जनवरी 2026 में प्लान किया गया है। वोटर की सुविधा को बेहतर बनाने और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से चुनावी प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने के मकसद से, ईसीआईनेट कमीशन की बड़ी पहलों में से एक है। इसे मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ मिलकर शुरू किया गया था। ईसीआईनेट‘ ऐप को बनाने का काम 04 मई, 2025 को इसकी घोषणा के बाद शुरू हुआ। ईसीआईनेट ऐप नागरिकों के लिए एक सिंगल, यूनिफाइड ऐप है जो पहले के 40 अलग-अलग चुनाव से जुड़े एप्लिकेशनध्वेबसाइट जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप (वीएचए) सी-विजिल, सक्षम, पोलिंग ट्रेंड्स (वोटर टर्नआउट ऐप), नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) ऐप को एक इंटरफेस में जोड़ता है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है।

विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाएं राज्य स्तरीय पुरस्कार से होंगी सम्मानित – डीसी
आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की जाएंगी सम्मानित
डीसी अभिषेक मीणा ने दी सम्मान के बारे में प्रतिभागिता की जानकारी
रेवाड़ी, 02 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी डीसी अभिषेक मीणा ने दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाएं राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक महिलाएं महिला एवं बाल विकास कार्यालय रेवाड़ी में 26 दिसंबर तक अपने आवेदन जमा करवा सकती हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को विभिन्न आठ श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि पहली श्रेणी में एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू तथा नर्स शामिल है। दूसरी श्रेणी में महिला खिलाड़ी, तीसरी श्रेणी में साक्षर महिला समूह सदस्य, चैथी श्रेणी में राजकीय कर्मचारी, पांचवीं श्रेणी में सामाजिक कार्यकर्ता, छठी श्रेणी में महिला उद्यमी, सातवीं श्रेणी में स्त्री शक्ति पुरस्कार तथा आठवीं श्रेणी में आंगनबाड़ी कर्मी शामिल हैं। इन श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी विभाग की महिला अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से भी आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को महिला एवं बाल विकास कार्यालय में सम्पर्क कर सकती हंै। उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करें।
अभिषेक मीणा, डीसी रेवाड़ी।
अब तीन दिन में मिलेगा वजन और माप के सत्यापन का ऑनलाइन प्रमाण-पत्र
खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग की सेवा में बदलाव
रेवाड़ी, 02 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग (विधिक माप विज्ञान संगठन) की हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के तहत अधिसूचित एक सेवा में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। प्रवक्ता ने बताया कि अब वजन और माप इत्यादि के सत्यापन के लिए ऑनलाइन प्रमाण-पत्र जारी करने या नवीनीकरण की समय-सीमा 30 दिन से घटाकर 3 दिन कर दी गई है। इस सेवा के लिए विधिक माप विज्ञान अधिकारी (निरीक्षक) को पदनामित अधिकारी जबकि सहायक नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान को प्रथम शिकायत निवारण प्राधिकारी तथा उप नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान को द्वितीय शिकायत निवारण प्राधिकारी बनाया गया है।




अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों पर अत्याचार होने पर त्वरित हो कार्यवाही
उपमंडल स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में एसडीएम सुरेश कुमार ने दिए दिशा-निर्देश
रेवाड़ी, 02 दिसम्बर, अभीतक: अनुसूचित जातियां ध् जनजातियां अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत उपमंडल स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को उपमंडल अधिकारी (ना.) एवं अत्याचार कमेटी के अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के द्वारा अनुसूचित जातिध्जनजाति के तहत दर्ज हुए मुकदमों की गहनता से समीक्षा की गई। बैठक में एसडीएम सुरेश कुमार ने उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी जोगिंद्र शर्मा व तहसील कल्याण अधिकारी एवं सदस्य सचिव अत्याचार निवारण कमेटी रेवाड़ी सुमेर सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आदेश दिए कि अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों पर अत्याचार होने पर पुलिस विभाग त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करे व अत्याचार से पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता राशि देने के लिए शीघ्र कार्यवाही करें। बैठक में सदस्यों ने कमेटी के सम्मुख अपने सुझाव भी दिए। बैठक में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रेवाड़ी सौरव उपाध्याय, रामनिवास, वित्र कुमार, अशोक कुमार, कौशल चंद और अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।

एचआईवीध्एड्स से बचाव को लेकर निकाली जागरूकता रैली
रक्तदान शिविर का भी किया गया आयोजन
रेवाड़ी, 02 दिसम्बर, अभीतक: सिविल सर्जन डा. नरेंद्र दहिया के निर्देशन में नागरिक अस्पताल रेवाड़ी से एचआईवीध्एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. ए.के. रंगा, द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। बाधाओं पर विजय एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन‘ थीम के साथ निकाली गई जागरूकता रैली का नागरिक अस्पताल रेवाड़ी से सर्कुलर रोड होते हुए वापस नागरिक अस्पताल में समापन किया गया। रैली में ए.आर.टी. सेंटर रेवाड़ी, आई.सी.टी.सी. सेंटर व टी.बी. सेंटर रेवाड़ी के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ नशा मुक्ति केंद्र के पंजीकृत मरीजों ने बढ़-चढकर भाग लिया। इसके अलावा बाल भवन मॉडल टाउन रेवाड़ी में डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन और सिविल सर्जन डा. नरेंद्र दहिया की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डॉ. जोगेंद्र सिंह तंवर, चिकित्सा अधिकारी नागरिक अस्पताल डा. सुरेंद्र, डॉ. आशीष, ए.आर.टी. सेंटर से काउंसलर सुमन, दीपचंद, मनोज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से विक्की विज, पी.एल.वी. रमेश वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
रेवाड़ी में जागरूकता रैली निकाल किया आमजन को जागरूक।



भिवानी के छात्र ने 61 लाख के ऑफर के साथ ब्रांड कंपनी में बनाई भिवानी, 02 दिसम्बर, अभीतक: आईआईटी में होने वाली प्लेसमेंट वाली प्रक्रिया हमेशा चर्चा का विषय रहती है, यह सिर्फ इसलिए नहीं रहती क्योंकि यहां छात्रों को करोड़ों के ऑफर मिलते हैं बल्कि यह इसलिए भी चर्चा में रहती है क्योंकि इससे पता चलता है कि मौजूदा समय या भविष्य के बाजार में स्थिति कैसी है। इस साल भी आईआईटी के कंपस प्लेसमेंट शुरू हो चुका है पहले दिन आईआईटी खड़कपुर के छात्र हर्ष कुमार को दुबई की कंपनी जहां जिनका गुड़गांव, दिल्ली, नोएडा जैसे शहरों में कार्यालय है इस कंपनी में बुशान गांव के छात्र हर्ष कुमार कालीरावण को 61 लाख का ऑफर दिया गया है। इंडिया में ही नियुक्ति दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार भी बड़ी-बड़ी कंपनी देश के जिन-जिन आईआईटी में प्लेसमेंट की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है इनमें दिल्ली, मुंबई, खड़कपुर, कानपुर, मद्रास, रुड़की आदि जिन कंपनियों ने छात्रों को अच्छे प्लेसमेंट के ऑफर दिए हैं उनमें विदेशी कंपनियां भी अत्यधिक संख्या में है इस कंपनी ने एक छात्र को डाटा साइंटिस्ट के लिए 61 लाख का पैकेज दिया है।
ब्रिटेन में चरखी दादरी के छात्र की चाकू मारकर हत्या
चरखी दादरी, 02 दिसम्बर, अभीतक: केवल 30 साल का था हरियाणा के चरखी दादरी का विजय कुमार। भले ब्रिटिश पुलिस ने अभी तक पीड़ित की औपचारिक पहचान नहीं की है, लेकिन भारत से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, मृतक की पहचान हरियाणा के चरखी दादरी जिले के विजय कुमार श्योराण के रूप में हुई है। मध्य इंग्लैंड में सड़क पर हुए हमले के दौरान एक 30 वर्षीय व्यक्ति (भारतीय छात्र) को चाकू मार दिया गया और बाद में अस्पताल में गंभीर चोटों के कारण उसकी मृत्यु हो गई। वेस्ट मर्सिया पुलिस ने शुक्रवार को वॉर्सेस्टर में इस सप्ताह की शुरुआत में हुए हमले के किसी भी गवाह से जानकारी देने की अपील जारी की।
महापुरुषों और शहीदों के स्मारक राष्ट्र की धरोहर : सुरेश अरोड़ा
शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक के सौंदर्यकरण पर अरोड़ा विकास मंच ने जताया आभार
भिवानी, 02 दिसम्बर, अभीतक: हर की ऐतिहासिक धरोहरों और महापुरुषों के सम्मान को अक्षुण्ण बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भिवानी नगर परिषद द्वारा शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक का सौंदर्यकरण करवाया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए अरोड़ा विकास मंच के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप का विशेष आभार व्यक्त किया है। सुरेश अरोड़ा ने कहा कि भिवानी में स्थित महान क्रांतिकारी शहीद मदनलाल ढींगरा के स्मारक के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण की मांग लंबे समय से समस्त पंजाबी समाज द्वारा की जा रही थी। समाज के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने इस विषय पर त्वरित संज्ञान लिया। उनके प्रयासों से आज यह स्मारक न केवल भव्य और सुंदर बन गया है, बल्कि शहर की शोभा भी बढ़ा रहा है। स्मारक के सौंदर्यकरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुरेश अरोड़ा ने कहा कि महापुरुषों और शहीदों के स्मारक केवल ईंट-पत्थर की संरचनाएं नहीं हैं, बल्कि ये राष्ट्र की धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करने का कार्य करते हैं। जब आज का युवा इन स्मारकों को देखता है, तो उसे उन बलिदानों का स्मरण होता है जो हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए दिए थे। अरोड़ा ने भवानी प्रताप की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनभावनाओं को समझते हुए विकास कार्य करवाना एक सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान है। शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक का नया स्वरूप अब आने वाली पीढिय़ों को देशप्रेम का संदेश देता रहेगा। इस अवसर पर पंजाबी समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे और उन्होंने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया।
विदेश में सक्रिय सामाजिक संगठनों ने शव भिजवाने के लिए चलाया अभियान, 8 लाख रुपए एकत्रित
चरखी दादरी, 02 दिसम्बर, अभीतक: इंग्लैंड में हुए जगरामबास निवासी विजय श्योराण हत्याकांड के बाद जहां ब्रिटेन की पुलिस जांच में जुटी है, वहीं विदेशों में भारतीय मूल के सक्रिय सामाजिक संगठन भी अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रहे हैं। एनआरआई समुदाय की ओर से शुरू की गई विशेष मुहिम के तहत करीब 8 लाख रुपए एकत्रित किए जा चुके हैं, जो विजय की बहन सोनिका के खाते में भेज दिए गए हैं। एनआरआई संगीता दहिया द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में अब तक कई लोगों ने ऑनलाइन योगदान दिया है और बाकी लागत जुटाने के लिए विदेशों में बसे अन्य भारतीयों से भी संपर्क किया जा रहा है। संगीता ने अपने फेसबुक संदेश में कहा कि विजय बेहद मेधावी और उज्ज्वल प्रतिभा का धनी था। दुखद घटना ने हम सभी को झकझोर दिया है। हम इंग्लैंड पुलिस से पारदर्शी जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं। भारत सरकार भी दूतावास के जरिए त्वरित कदम उठाए। उन्होंने विधायक सुनील सांगवान का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने सीएमओ, पीएमओ और विदेश मंत्रालय के समक्ष लगातार पैरवी की है। साथ ही एडवोकेट सुखविंदर सिंह नारा को भी आर्थिक अभियान में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। विजय के पिता भूतपूर्व सैनिक सुरेन्द्र सिंह ने कहा संगीता और पूरी टीमें मदद कर रही हैं, यह बहुत बड़ा मानवीय कदम है, लेकिन जरूरत पड़े तो पूरी लागत हम स्वयं देने को तैयार हैं। हमें बस इतना चाहिए कि हमारे बेटे का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाए।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में व्यापारी रामबीर शर्मा हत्याकांड के शूटर्स पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गए। शूटर्स को ऑपरेशन के बाद पुलिस गिरफ्तार करेगी। हालांकि उनके एनआईटी कुरुक्षेत्र गेट के पास रहने वाले अनमोल से पूछताछ चल रही है। पूछताछ में अनमोल ने खुलासा किया, उनको सुपारी देकर हायर किया गया था। वहीं, यह भी बताया कि 25 साल पहले हुई उसके पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए उक्त वारदात को अंजाम दिया है। इसकी पूरी प्लानिंग अमेरिका में रची गई थी। वहीं से बैठकर शूटर्स हायर किए थे। इसके बाद सुपारी देकर मर्डर करवाया गया।
बहादुरगढ़ के सूर्या नगर स्थित दो फैक्ट्रियों में रविवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से भड़की कि कुछ ही मिनटों में दोनों यूनिटों को अपनी चपेट में ले लिया। इनमें एक केमिकल का गोदाम और दूसरी रबर टायर निर्माण से संबंधित फैक्ट्री शामिल है। आग से दोनों फैक्ट्रियों का पूरा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में बेटे की शादी से महज एक दिन पहले दूल्हे के पिता का अपहरण कर हत्या कर दी गई और शव को यमुनानगर के कलेसर जंगल में फेंक दिया गया। परिजनों को जब तक कुछ पता चलता, तब तक उन्होंने लापता समझकर बेटे की शादी पूरी कर ली और बारात लेकर दुल्हन भी ले आए।
हरियाणा स्टेट विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की फरीदाबाद ब्रांच ने सीएमओ ऑफिस में तैनात सहायक सुभाष शर्मा को 3 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की यह राशि आरोपी के पिट्ठू बैग से बरामद की गई है। यह राशि डायग्नोस्टिक सेंटर की छव्ब् के लिए ली जा रही थी। शुरुआत में 5 लाख रुपए मांगे गए थे, लेकिन 3.25 लाख में सौदा तय किया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने फरीदाबाद ब्रांच को इसकी जानकारी ली। टीम ने सुभाष शर्मा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत राज्य सतर्कता ब्यूरो के थाना में एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सोनीपत में विदेशी महिला की पांच साल की बेटी से रेप के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र की अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए 20 वर्ष कैद और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। मामला 18 सितंबर 2024 को सामने आया था, जब पीड़िता की मां ने एयरपोर्ट पर पुलिस को घटना से अवगत कराया।
सिरसा में उपभोक्ता पर बिजली निगम की महिला जेई द्वारा जूता फेंकने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें महिला जेई गुस्से में आकर उपभोक्ता पर जूता फेंकता हुए दिखाई दे रही है। महिला जेई का आरोप है कि उपभोक्ता ने बदतमीजी की है। इस पर उसने डायल 112 पर फोन कर दिया। ऐसे में पुलिस उपभोक्ता को पुलिस थाने ले गई।
करीब 9 साल पुराने बहुचर्चित सीएलयू घूस सीडी कांड में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। हांसी के भाजपा विधायक विनोद भ्याना के करीबी रहे कारोबारी भुवनेश ऐलावादी को अदालत ने बरी कर दिया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सौरभ खत्री की कोर्ट ने सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया।
कांग्रेस के राज में मिर्चपुर कांड हुआ हुड्डा समेत सभी प्रमुख नेताओं ने मौन धारण कर लिया। कांग्रेस के राज में दलित बेटियों पर अत्याचार हुआ किसी कांग्रेसी नेता ने मूंह नहीं खोला। कांग्रेस राज में गोहाना में दलितो पर जुल्म किया गया कांग्रेसी नेता चुप रहे।अब कांग्रेस के नेता भाजपा पर झूठे आरोप लगा कर दलितों को बरगलाने का काम कर रहे हैं।भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य और प्रदेश प्रवक्ता शंकर धूपड़ ने विगत दिवस कांग्रेस एस सी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम द्वारा भिवानी में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए ये कहा। धूपड़ ने कहा कि गौतम के आरोप निराधार हैं। कांग्रेस ने अपने नेताओं सीताराम केसरी के साथ क्या किया था सबको याद है।बाबू जगजीवन राम को किस तरह से बेइज्जत किया गया था यह समाज अभी तक नहीं भूला है। बरगलाना, झूठा नरेटिव चलाना कांग्रेस की पुरानी आदत है। यही गौतम कर रहे हैं। कांग्रेस में दलितों और पिछड़ों के लिए दरवाजे एकदम बंद हैं। दलित कांग्रेस से छिटक चुके हैं। ये अब कांग्रेस को वोट नहीं देते।इसीलिए कांग्रेसी दलित समाज से नफरत करते हैं। धूपड़ ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों को सिर्फ वोट बैंक समझा, कभी उनकी भलाई के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए कांग्रेसी नेताओं को इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहिए।कांग्रेस ने दलितों पर जो अत्याचार किये हैं वो ये समाज कभी नही भूल सकता।
भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा, श्विपक्ष निराश है, क्योंकि बिहार चुनाव में बीजेपी को 200 से अधिक सीटें मिलीं। भारत की जनता एक विकसित भारत चाहती है। ैप्त् पर चर्चा होगी, लेकिन प्रश्नकाल के दौरान हंगामा करना गलत है।
हरियाणा में 5 हजार 200 स्कूल बसें जांच में अनफिट मिली हैं। प्रदेश में 11 नवंबर तक पुलिस ने 25 हजार से अधिक स्कूल बसों की चेकिंग की। इनमें 5 हजार 200 बसों में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया है। इस पर पुलिस ने उनके चालान जारी किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक (क्ळच्) ओपी सिंह ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूल बसों में फिटनेस, सुरक्षा उपकरण, वैध दस्तावेज या आवश्यक मानकों की कमी हो, उन्हें तुरंत इंपाउंड किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार की चूक स्वीकार नहीं की जाएगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में चार असुरक्षित स्कूल बसों को पुलिस द्वारा इंपाउंड किया गया।
फतेहाबाद जिले की भूना पुलिस ने एक दिन पहले शराब ठेके पर की गई लूट, मारपीट, धमकी व जबरन घुसपैठ के मामले में चार आरोपियों को पकड़ा है। इन आरोपियों की पहचान गांव जांडली खुर्द के अमन, नवीन, नवदीप तथा सुशील उर्फ शीलु के रूप में हुई है। चारों आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है।
जेठपुर गांव के सबसे बुजुर्ग दीपचंद भट्ठी का 94 साल की उम्र में निधन
स्वर्गीय दीपचंद भट्टी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं
उनके अंतिम संस्कार में अनेक गांवों से मौजिज लोग पहुंचे
भिवानी, 02 दिसम्बर, अभीतक: गांव जेठपुर (तैमूरपुर) के सबसे बुजुर्ग दीपचंद भट्ठी का मंगलवार को ब्रह्म मुहुर्त में सुबह 03रू15 बजे निधन हो गया। वे 94 साल के थे और इस उम्र तक वे पूर्ण रूप से स्वस्थ थे। सुबह-शाम सैर करना उनकी दिनचर्या में शामिल था। ऊंची कद-काठी के व्यक्तित्व वाले दीपचंद भट्ठी के निधन की सूचना पर आसपास के गांवों से भी मौजिज और समाजसेवी लोग पहुंचे और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। स्वर्गीय दीपचंद भट्ठी अपने पीछे पौते-पड़पौते और नाती-नातिन का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके छह बेटे सतबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, बहादर सिंह, राजेश कुमार, राकेश कुमार के अलावा तीन बेटियां माया, शीला, निर्मला हैं। 10 पौते, 2 पड़पौते, 2 पड़पौती नाती-नातिन, पडनातिन हैं। सतबीर सिंह भिवानी के केएम पब्लिक स्कूल में नौकरी करते हैं। महेंद्र सिंह भी एक निजी संस्थान में कार्यरत हैं। बहादर सिंह गांव में ही रहकर निजी व्यवसाय करते हैं। राजेश कुमार गुरुग्राम में नौकरी करते हैं। सबसे छोटे पुत्र राकेश भट्ठी पत्रकार हैं। हमेशा ही हंसमुख रहने वाले श्री दीपचंद भट्ठी जेठपुर गांव में नौ दशक की उम्र पार के पहले पूर्णतया स्वस्थ व्यक्ति थे। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी दीपचंद भट्ठी गांव के लिए उस बरगद की तरह से थे, जो सबको छांव देता है। हर किसी को उनका आशीर्वाद और सुखी रहने का आशीर्वाद मिलता था। गांव की गलियों में खेलते बच्चों का प्यार से सिर पुचकारना और बड़ों से आत्मीयता से मिलकर बातें करना उनकी आदत में शामिल था। दूर से ही लोगों को देखकर खुद ही आगे से राम-राम करना भी वे नहीं भूलते थे। बच्चों के साथ बच्चे और बड़ों के साथ बड़े बनकर वे रहते थे। उनका सांसारिक जीवन से जाना सिर्फ एक परिवार को ही नहीं, पूरे गांव के लिए क्षति है। गांव के हर घर, हर व्यक्ति से वे मिलते रहते थे। बुजुर्ग दीपचंद भट्ठी एवं उनकी पत्नी संतरा देवी ने हमेशा परिवार को एक सूत्र में बांधकर रखा है। गांव से लेकर शहर तक परिवार फैला है, लेकिन उनके एक बोल पर परिवार हमेशा उनके सामने एक साथ खड़ा नजर आया। परिवार को एकजुट रखने की जिम्मेदारी पत्नी संतरा देवी को देकर वे जब दुनिया से विदा हुए तब भी परिवार के सदस्यों से मिलते रहे। जो बाहर थे उनसे मोबाइल पर बातें की। इसके बाद 03रू15 बजे ब्रह्म मुहुर्त में यह कहकर सदा के लिए गहरी निद्रा में सो गए कि अब जाने का टाइम हो गया। श्री दीपंचद भट्ठी चार पीढियों का नेतृत्व करके गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे लोग उनके जीवन के संस्मरण याद करते हुए उनके जाने को अपूरणीय क्षति बता रहे थे।
विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ने सीएमओ ऑफिस में तैनात सहायक को 3 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया
चंडीगढ, 02 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा स्टेट विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की फरीदाबाद ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमओ ऑफिस में तैनात सहायक सुभाष शर्मा को 3 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह रकम आरोपी के पिट्ठू बैग से बरामद की गई, जिससे उसका अपराध साफ तौर पर साबित होता है। जानकारी के अनुसार, यह रिश्वत डायग्नोस्टिक सेंटर की छव्ब् जारी करने के बदले मांगी गई थी। आरोपी ने शुरुआत में 5 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन बातचीत के बाद 3.25 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। शिकायतकर्ता ने इस रिश्वतखोरी की सूचना सतर्कता टीम को दी, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया। विजिलेंस ने सुभाष शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है। प्रधानमंत्री कार्यालय (च्डव्) का नाम बदलकर अब सेवातीर्थ कर दिया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (च्डव्) जल्द ही साउथ ब्लॉक के अपने पुराने दफ्तर से निकलकर नए श्सेवा तीर्थश् कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट हो जाएगा. यह बड़ा बदलाव दशकों बाद हो रहा है. नया च्डव् श्सेवा तीर्थ-1श् से काम करेगा, जो एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव-1 में बनी तीन नई आधुनिक इमारतों में से एक है.
’शैक्षणिक संसाधनों के बेहतर संचालन में शिक्षा के आदान-प्रदान करने में साबित होगा मील का पत्थर
तोशाम, 02 दिसम्बर। केबिनेट मंत्री श्रुति चैधरी ने जारी ब्यान में कहा कि तोशाम में ष् हाई-टेक ई-लाइब्रेरी का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से करवाया जाएगा। ई-लाइब्रेरी तैयार हो जाने पर यह पहल प्रदेश में आधुनिक अध्ययन सुविधाओं के नए युग की शुरुआत साबित होगी, जिससे इलाके के विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा ई-लाइब्रेरी के निर्माण, संचालन और शैक्षणिक संसाधनों के बेहतर संचालन में शिक्षा के आदान-प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होंगी। इस हाई-टेक ई-लाइब्रेरी में लगभग सैकड़ो विद्यार्थियों के एक साथ अध्ययन की क्षमता होगी।
इसमें एयर-कंडीशन सुविधा, हाई-स्पीड इंटरनेट, फायर फाइटिंग सिस्टम, आरामदायक फर्नीचर, मेजेनाइन फ्लोर, ग्रुप डिस्कशन चेंबर्स और ऑडियो
विजुअल रूम जैसी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। फिजिकल पुस्तकों के साथ-साथ डिजिटल लाइब्रेरी सेक्शन में ई-बुक्स और ऑनलाइन शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध होगी। लाइब्रेरी में विशेष रूप से भारतीय इतिहास, संस्कृति, सामान्य ज्ञान, विज्ञान और समसामयिक विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। वहीं ऑडियो-विजुअल सेशन्स के माध्यम से छात्रों को भारतीय संस्कृति और इतिहास का संरचित अनुभव मिलेगा। परियोजना पूर्ण होने के बाद परिसर में गार्डन, कैंटीन और अन्य सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद किरण चैधरी के कुशल मार्ग दर्शन में तोशाम में युवाओं की बेहतर पढ़ाई के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। जिसके लिए पुराना तहसील परिसर की जगह का चयन किया गया है।
सिंचाई मंत्री ने आगे बताया कि तोशाम ओर आसपास क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल के लिए माइनरों की सफाई करवाकर स्वच्छ पानी डाला जा रहा है ताकि स्वच्छ जलापूर्ति करवाई जा सके और पेयजल की समस्या ना रहें। उन्होंने कहा क्षेत्र में बिजली, पेयजल, सफाई, सड़कों के नवनिर्माण आदि समस्याओं का समाधान सरकार द्वारा प्रतिबधता के साथ किया जा रहा है।

17 वा हरियाणा कप कराटे टूर्नामेंट का समापन
भिवानी बना ओवरऑल चैंपियन !
भिवानी, 02 दिसम्बर, अभीतक: गत 28-30 नवंबर को भिवानी के बीट्स इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय हरियाणा कप कराटे टूर्नामेंट का रविवार देर रात्री समापन हुआ । इस टूर्नामेंट के आयोजक डॉक्टर प्रवीण गहलोत ने बताया कि इस टूर्नामेंट में हरियाणा प्रदेश के 18 जिलों के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में उद्घाटन समारोह में प्रदीप शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वयं सेवक संघ ने बतौर मुख्यातिथि खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया । उनके साथ संजय कुमार कबड्डी कोच, राजेश शर्मा वूशू कोच, डॉक्टर मदन मानव प्राकृतिक चिकित्सक भिवानी एवं बेट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार मुंजाल बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे। दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया और मेडल जीते। इस प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाड़ियों ने 18 गोल्ड 9 सिल्वर और 24 कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फतेहाबाद की टीम आठ स्वर्ण आठ रजत और 16 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर ओपन चैलेंज प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया। पुरुष वर्ग में सीनियर ओपन चैलेंज में झज्जर के खिलाड़ी सुहेल चैंपियन रहे और भिवानी के सनी रनर अप रहे। पुरुष वर्ग में ही जूनियर वर्ग में महेंद्रगढ़ के मोहित यादव ओवरऑल चैंपियन रहे और करनाल के खुशहाल रनर अप रहे। लड़कियों की ओपन चैलेंज में सीनियर वर्ग में भिवानी की ममता चैम्पियन रही वहीं हिसार की मीनाक्षी रनर अप रही। जूनियर वर्ग में भी भिवानी की भव्या गहलोत चैंपियन रही और भिवानी की निहारिका रनर अप रहीं। प्रतियोगिता में सबसे अनुशासित टीम पानीपत की टीम को चुना गया एवं इसके लिए टीम को अंकित जागलान और अरुण शर्मा को वेस्ट डिसिप्लिन टीम की ट्रॉफी प्रदान की गई। खेल में लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए जिला कराटे डो संघ भिवानी के द्वारा की गई एक पहल के अंतर्गत सबसे ज्यादा लड़कियों की टीम की ट्रॉफी सिरसा को दी गई। सबसे बड़ी टीम की ट्रॉफी फतेहाबाद टीम को दी गई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विरेन्द्र कौशिक जिलाध्यक्ष भाजपा भिवानी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव योगेश कालरा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे और सुशील शर्मा हरियाणा खेल कराटे संघ के तकनीकी निदेशक और महृषि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के खेल उपनिदेशक अशोक कुमार बतौर ऑब्जर्वर उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में हरियाणा खेल कराटे संघ के बेहतरीन रेफरी और निर्णायक मंडल में अपने निर्णायक शैली से एक बेहतरीन टूर्नामेंट का आयोजन करवाया। जिसमें पंचकूला से वरिंदर पाहवा और अश्वनी, अंबाला से मोहम्मद दाउद, करनाल से प्रमोद और अमित, पानीपत से अंकित जागलान और अरुण शर्मा, रोहतक से बंटी कुमार, हिसार से अजय सैनी और सचिन कुमार, फतेहाबाद से सुनील शर्मा, सिरसा से अंग्रेज सिंह भिवानी से अशोक कुमार, वीरपाल, रोहित सैनी, सतबीर सिंह, सुमित सैनी, रोहताश, पवन कुमार, सुशील और अंजली और झज्जर से अभय ने भाग लिया । जिला कराटे डो संघ भिवानी के पदाधिकारी चेयरमैन कंवर लाल सिंह तंवर, अध्यक्ष भानुप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष अमरजीत यादव, अनिल रोहिला, सह सचिव रमेश टाक, कोषाध्यक्ष जोगिंदर सिंह आदि ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में भरपूर मेहनत की। जिला कराटे डो संघ के पदाधिकारियों ने बाहर से आए हुए सभी कोच, रेफरी आदि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विधानसभा द्वारा प्रकाशित पत्रिका सदन संदेश’ का किया विमोचन
सदन संदेश’ जनता और सदन के बीच संवाद का सशक्त सेतु बनने के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का बनेगी जीवंत दस्तावेज
सरकार और विपक्ष, दोनों का समान दायित्व है कि वे जनहित को रखें सर्वोपरि – मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 02 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘सदन संदेश’का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इसे विधानसभा द्वारा जनसंचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि यह केवल पत्रिका का विमोचन नहीं, बल्कि नई सोच, नई दिशा और नए संकल्प का शुभारंभ है। हरियाणा विधानसभा के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण, संसदीय कार्य मंत्री श्री महीपाल ढांडा, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, विधायक श्री बी.बी. बत्रा सहित मंत्रीगण, विधायकगण और अधिकारीगण मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण और प्रकाशन से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘सदन संदेश’ पत्रिका जनता और सदन के बीच संवाद का एक सशक्त सेतु बनेगा। यह पत्रिका न केवल विधानसभा की कार्यवाही, निर्णयों और विधायी प्रक्रियाओं को जनता तक पहुंचाने में मदद करेगी, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पत्रिका के माध्यम से नागरिकों को सदन की गतिविधियों, नीतिगत चर्चाओं और महत्वपूर्ण विधायी पहलों की सुव्यवस्थित जानकारी प्राप्त होगी।
लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का जीवंत दस्तावेज बनेगी पत्रिका
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस पत्रिका का उद्देश्य सदस्यों और पाठकों को उपयोगी जानकारी देना और विचारों की अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करना है। यह पत्रिका हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों, विधायी परंपराओं और सदन की गरिमा को नई ऊर्जा देने का एक सशक्त माध्यम बनेगी। पत्रिका लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का एक जीवंत दस्तावेज है, जो शोधार्थियों, छात्रों और उन सभी नागरिकों के लिए भी मार्गदर्शिका बनेगी, जो लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को गहराई से समझना चाहते हैं।
जनता का विश्वास बनाए रखना जन-प्रतिनिधियों की सामूहिक जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा और जीवंत लोकतंत्र है। इसकी असली ताकत केवल चुनावों में नहीं, बल्कि उस विश्वास में निहित है, जो जनता अपने प्रतिनिधियों पर करती है। जब एक आम नागरिक मतदान करता है, तो वह अपने सपनों, उम्मीदों और भरोसे को अपने जन-प्रतिनिधि के हाथों में सौंपता है। इसलिए, जनता का विश्वास बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की आत्मा हमारी विधायिकाओं में बसती है। संसद और राज्य विधानसभाएं वह स्थान हैं, जहां कानून बनते हैं, नीतियां तय होती हैं और कार्यपालिका की जवाबदेही सुनिश्चित होती है। सदन में होने वाली हर चर्चा, हर बहस और हर निर्णय का सीधा संबंध नागरिकों के जीवन से होता है। इसीलिए, हम सबका दायित्व है कि हम सदन में उपस्थित रहें। साथ ही, हम अध्ययन व शोध करें और जनता की भावनाओं को समझकर सार्थक एवं रचनात्मक बहस में भाग लें।
सरकार और विपक्ष, दोनों का समान दायित्व है कि वे जनहित को सर्वोपरि रखें
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी लोकतंत्र की मजबूती उसकी संवाद संस्कृति पर निर्भर करती है। मतभेद लोकतंत्र का स्वाभाविक और आवश्यक हिस्सा हैं, लेकिन, सरकार और विपक्ष, दोनों का समान दायित्व है कि वे जनहित को सर्वोपरि रखें और विचार-विमर्श की उस परंपरा को आगे बढ़ाएं, जो हमारी विधानसभा की पहचान है। उन्होंने कहा कि सभा और समितियों की बैठकें, विधेयकों का अध्ययन, नीतियों का विश्लेषण, ये सभी विधायी कार्य जन-प्रतिनिधियों की निष्ठा को दर्शाते हैं। आज शोध- आधारित विधायी कार्यों की जरूरत पहले से बढ़ गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की सिद्धि तभी संभव है, जब जनप्रतिनिधि अपनी भूमिका को गंभीरता से निभाएं, नीतियों को समझें और विकास की गति को तेज करने के लिए ठोस समाधान दें।
विधायी ढांचे को और अधिक सक्षम और आधुनिक बनाने के लिए हरियाणा विधानसभा द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में हरियाणा विधानसभा इस दिशा में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। सदन की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग, ई-विधान की सफलतापूर्वक शुरुआत, समितियों के कार्यों में पारदर्शिता और सदस्यों को प्रशिक्षण व अध्ययन भ्रमण की व्यवस्था की गई है। ये सभी प्रयास विधायी ढांचे को और अधिक सक्षम और आधुनिक बनाते हैं। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए ‘सदन संदेश’ पत्रिका का प्रकाशन अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह विधायी गतिविधियों की जानकारी देगी। साथ ही, सदस्यों के विचारों, विश्लेषण और अनुभवों को पाठकों तक पहुंचाएगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, श्री विपुल गोयल, डॉ अरविंद शर्मा, श्री श्याम सिंह राणा, श्री रणबीर गंगवा, कुमारी आरती सिंह राव और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक भी उपस्थित रहे।
विकसित भारत 2047 का लक्ष्य मजबूत विधायिका से ही संभव – विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण
हरियाणा विधानसभा द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘सदन संदेश’ का हुआ विमोचन
सत्र समीक्षा से लेकर जन-जागरूकता तक ‘सदन संदेश’ बनेगी व्यापक जानकारी का स्रोत: अध्यक्ष
चंडीगढ़, 02 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया गया है, वह एक मजबूत विधायिका के बिना संभव नहीं है। इसलिए सभी प्रतिनिधियों और नागरिकों को मिलकर विधायी संस्थाओं को सशक्त बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के प्रांगण में आयोजित विधानसभा की पत्रिका ‘सदन संदेश’के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण, संसदीय कार्य मंत्री श्री महीपाल ढांडा, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, विधायक श्री बी.बी. बत्रा, पत्रिका के सलाहकार संपादक डॉ. चंद्र त्रिखा ने पत्रिका का विमोचन किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, श्री विपुल गोयल, डॉ. अरविंद शर्मा, श्री श्याम सिंह राणा, श्री रणबीर गंगवा, कुमारी आरती सिंह राव और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि आज इस पत्रिका का लोकार्पण एक ऐसे विशेष स्थान पर हो रहा है जिसकी भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में विशिष्ट पहचान है। यह कैपिटोल कॉम्प्लेक्स, जहाँ हरियाणा विधानसभा स्थित है, इसकी एक ओर कार्यपालिका यानी सिविल सचिवालय स्थित है और दूसरी ओर न्यायपालिका कृमाननीय उच्च न्यायालयकृस्थापित है, यह अपने आप में अद्वितीय और भव्य वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
पत्रिका जन-जागरूकता बढ़ाने में निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पत्रिका में बीते एक वर्ष के दौरान हरियाणा विधानसभा के सभी सत्रों की विस्तृत समीक्षा शामिल की गई है, जिससे आमजन को सदन की कार्यवाही की सटीक और विधिवत जानकारी प्राप्त होगी। यह पत्रिका न केवल सूचनाप्रद और रोचक है, बल्कि जन-जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हरियाणा विधानसभा का यह प्रयास है कि नियमित अंतराल पर इस पत्रिका का प्रकाशन जारी रहे। पत्रिका में विधायी प्रक्रियाओं के साथ-साथ हरियाणा के सभी विधायकों और सांसदों की संपूर्ण जानकारी भी संकलित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प ‘एक देश, एक विधायिका’ के संदेश को आगे बढ़ाने का है, ताकि देशभर की सभी विधानसभाएँ और विधानमंडल एक साझा मंच पर सार्थक चर्चाएँ कर सकें और प्रभावी निर्णय ले सकें। उन्होंने कहा कि जब तक आमजन और स्थानीय संस्थाएँ विधायी व्यवस्था के प्रति जागरूक नहीं होंगी, तब तक ये संस्थाएँ पूर्ण रूप से मजबूत नहीं हो सकतीं। यह पत्रिका जनता को अवगत कराएगी कि पंचायत, स्थानीय निकाय, विधानसभा और लोकसभा की क्या-क्या भूमिकाएँ और दायित्व हैं, जिससे सभी संस्थाओं को और अधिक सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के नेतृत्व में हरियाणा विधानसभा ने पिछले एक वर्ष में अनेक नवाचार पहलें की हैं। इनमें विधायकों के लिए ओरिएंटेशन कैंप, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन और लोकसभा व हरियाणा सरकार के सहयोग से विभिन्न क्षमता-वृद्धि कार्यक्रम शामिल हैं। विधानसभा ने ‘एनुअल कैपेसिटी बिल्डिंग प्लान’ भी शुरू किया है, जिसके तहत आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पूरी रूपरेखा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कार्यों से संबंधित जानकारियाँ नियमित अंतराल पर अपडेट की जाएँगी, जिससे उनकी दक्षता और कार्यकुशलता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान लगभग 2500 लोगों ने विधानसभा की कार्यवाही प्रत्यक्ष रूप से देखी, जबकि हाल ही में सम्पन्न हुए चार दिवसीय सत्र में लगभग 2000 दर्शक उपस्थित रहे। यह दर्शाता है कि आम जनता में विधायिका के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सदन के भीतर सार्थक चर्चा हो और सरकार को प्रभावी सुझाव मिलें, यह हम सभी सदस्यों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सदस्यों द्वारा दिए गए उपयोगी सुझावों को पत्रिका में अवश्य स्थान दिया जाएगा।
हरियाणा की दिशा और सोच को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेगी ‘सदन संदेश’ पत्रिका- महीपाल ढांडा
संसदीय कार्य मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि ‘सदन संदेश’ पत्रिका का आज हुआ यह लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष की दूरदृष्टि का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस पहल से हरियाणा ही नहीं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी यह स्पष्ट रूप से जाना जा सकेगा कि हरियाणा किस दिशा में आगे बढ़ रहा है और प्रदेश की वास्तविक सोच क्या है। सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच होने वाली सार्थक बहस, लोकतंत्र की खूबसूरती और जनप्रतिनिधियों व जनता के बीच संवाद की प्रक्रिया कृ इन सभी पहलुओं का सार इस पुस्तिका में समाहित है। यह प्रकाशन लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल हरियाणा की जनता के लिए उपयोगी है, बल्कि देशभर के पाठकों को भी विधानसभा की कार्यप्रणाली, सरकार की नीतियों और विपक्ष के सुझावों से अवगत कराने वाला महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जनप्रतिनिधि अपने बहुमूल्य विचार, सुझाव और संदेश इस पुस्तिका के माध्यम से व्यापक स्तर तक पहुँचाएंगे।
सदस्य अपने अनुभव और विचारों से पत्रिका को बनाएं समृद्ध – विधायक बी.बी बत्रा
विधायक श्री भारत भूषण बत्रा ने कहा कि इस पत्रिका में सदस्यों को अपने लेख, अनुभव और विचारों के माध्यम से सार्थक योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायकों को भी विभिन्न स्थानों पर जाकर सीखने और नई जानकारियाँ प्राप्त करने का जो अवसर मिलता है, उन अनुभवों का लाभ इस पत्रिका के माध्यम से व्यापक रूप से साझा किया जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि पत्रिका के संस्करण नियमित रूप से प्रकाशित हों और उसमें विषयवार सामग्री को सुव्यवस्थित ढंग से शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को प्रेरित किया जाना चाहिए कि वे बेहतर से बेहतर लेख भेजें, ताकि यह पत्रिका प्रदेश की दिशा और दृष्टि को आगे बढ़ाने में अधिक प्रभावी भूमिका निभा सके।
युवा पीढ़ी के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का मूल्यवान दस्तावेज बनेगी सदन संदेश’ – डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का यह आयोजन मात्र एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि ‘सदन संदेश’ पत्रिका हरियाणा विधानसभा के सदस्यों द्वारा अपने दायित्वों के परिपक्व निर्वहन का सशक्त प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब नियत जनहित की हो, तो विचारों में भले ही भिन्नता हो, लेकिन उद्देश्य एक ही रहता है। पक्ष और विपक्ष, दोनों ही लोकतंत्र के अनिवार्य स्तंभ हैं, किंतु जब संवाद मर्यादित रहे और जनकल्याण केंद्र में हो, तब सदन की कार्यवाही नई दिशा प्राप्त करती है। यह पत्रिका उस समन्वय, संवेदनशीलता और सकारात्मक भावनाओं का जीवंत दस्तावेज है। सदन संदेश’पत्रिका युवा पीढ़ी को हरियाणा की विधायी कार्यशैली और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से परिचित कराने का एक मूल्यवान माध्यम बनेगी। इस मौके पर पत्रिका के सलाहकार संपादक डॉ. चन्द्र त्रिखा ने विस्तार से पत्रिका के प्रकाशन संबंधी जानकारी दी।
एक नई सोच के सफल प्रयास से महिलाएं बना रहीं जूट के बेग व अन्य उत्पाद
सरकार के प्लास्टिक मुक्त हरियाणा अभियान को सार्थक करने का किया जा रहा है प्रयास
जय अंबे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्टॉल 842 पर सजाए अपने उत्पाद
चंडीगढ़, 02 दिसम्बर, अभीतक: कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के सरस मेले पर जहां कलाकारों की कला नजर आ रही है, वहीं पर्यटकों की भीड़ भी नए रिकार्ड बनाने को आतुर है। इसके साथ-साथ महोत्सव में प्लास्टिक मुक्त हरियाणा की मुहिम को चलाए हुए महिलाएं जूट से बने बैग को लेकर महोत्सव में पहुंची है। इन महिलाओं का कहना है कि प्लास्टिक का हमारे शरीर और पर्यावरण पर बहुत बड़ा दुष्प्रभाव पड़ता है। इसलिए हमें महोत्सव में पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जय अंबे स्वयं सहायता समूह जूट से बने बैग लेकर महोत्सव में पहुंचें। गांव खेड़ी मारंकडा की रेखा ने बातचीत करते हुए कहा कि वह महोत्सव में पर्यटकों के लिए जूट से बने विभिन्न प्रकार बैग लेकर ब्रह्मसरोवर के उत्तर-पश्चिम स्टॉल नंबर 842 पर पहुंची है। उनके स्वयं सहायता समूह द्वारा पर्यटकों को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने और जूट से बने बैगों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। उनके द्वारा इन बैगों को बनाने के लिए ऊन के धागे का इस्तेमाल किया गया है और इन बैगों को बनाने में प्लास्टिक का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया है। उनके स्वयं सहायता समूह में कई महिलाएं मिलकर काम करती है और उनके समूह द्वारा महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि उनके ग्रुप द्वारा ग्राहकों को प्लास्टिक मुक्त हरियाणा के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ स्वच्छ भारत-हमारा भारत का संदेश भी दिया जा रहा है। महिलाओं को रोजगार मिलने से वह अपने परिवार की आजीविका को आसानी से चला सकती है। उनके द्वारा बनाए गए जूट के बैग की कीमत 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक रखी गई है। वह पिछले कई साल से इस महोत्सव में आ रही है। सरकार द्वारा उनके समूह को जूट से बने समान बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा निम्र दरों पर बैंकों के माध्यम से ऋण भी उपलब्ध करवाया गया है।
विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों और शिल्पकारों ने बदली ब्रह्म सरोवर की फिजा
शिल्पकारों की अनोखी हस्त शिल्पकला को देखकर मंत्रमुग्ध हुए पर्यटक
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव ने विश्व पटल पर अपनी बनाई अलग पहचान
महोत्सव की गूंज प्रदेश ही नहीं देश विदेश में भी दी सुनाई
चंडीगढ़, 02 दिसम्बर, अभीतक: ब्रह्म सरोवर के पावन तट पर 15 नवंबर से चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 में विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों और शिल्पकारों ने इस महोत्सव में ब्रह्मसरोवर की फिजा का रंग बदलने का काम किया है। इस अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों द्वारा अपने-अपने प्रदेशों की लोक संस्कृति को इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इतना ही नहीं दूर दराज से आने वाले पर्यटकों ने भी दूसरे प्रदेशों की संस्कृतिक कला की सराहना की है। कलाकारों द्वारा अपने-अपने प्रदेशों की लोक संस्कृति को दिखाने का काम किया है। इन लोक कलाकारों के नृत्यों के साथ-साथ ढोल की थाप और नगाड़ों पर पर्यटक झूम-झूम कर नाचते नजर आए। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव ने विश्व पटल पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। महोत्सव की यह गूंज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी सुनाई दे रही है। महोत्सव के इन यादगार पलों को सभी पर्यटक अपने-अपने कैमरों में कैद करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में विभिन्न प्रदेशों से आए शिल्पकारों की हाथों की अनोखी शिल्प कला को देखकर पर्यटक मंत्र मुग्ध हो रहे हैं। शिल्पकारों की हाथों की जादूगरी और ऐसी अनोखी हस्तशिल्प कला ने इस अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में चार चांद लगाने का काम किया है। महोत्सव में आने वाला प्रत्येक पर्यटक इन शिल्पकारों की जमकर प्रशंसा करता नजर आ रहा है और लोग इन शिल्पकारों द्वारा बनाई गई वस्तुओं को जमकर खरीद रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव इन शिल्पकारों की जादुई शिल्पकला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाने के लिए एक बड़ा मंच साबित हुआ है।
हरियाणा में बोर्डों, निगमों, कंपनियों और सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को भी डेथ-कम-रिटायरमेंट ग्रेच्युटी का लाभ
चंडीगढ़, 02 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने एक जनवरी, 2006 के बाद सेवा में आए और न्यू डिफाइंड कॉन्ट्रिब्यूटरी पेंशन स्कीम (एनपीएस) के अंतर्गत आने वाले बोर्डों, निगमों, कम्पनियों और सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को भी मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति उपादान (डैथ-कम-रिटायरमेंट ग्रेच्यूटी) का लाभ देने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जिनके पास वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का दायित्व भी है, द्वारा राज्य के सभी बोर्डों, निगमों, कंपनियों और सहकारी संस्थाओं के प्रबंध निदेशकों, मुख्य प्रशासकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया है। पत्र में वित्त विभाग के 19 जनवरी, 2017 का हवाला देते हुए बताया गया है कि एनपीएस के अंतर्गत आने वाले राज्य सरकार के कर्मचारी उसी तरह रिटायरमेंट ग्रेच्युटी तथा डेथ ग्रेच्युटी प्राप्त करने के पात्र होंगे, जो सीएसआर वॉल्यूम-2 के अंतर्गत कर्मचारियों को प्रदान किए जाते हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मामलों की पूरी जांच और सत्यापन के बाद ही रिटायरमेंटध्डैथ ग्रेच्यूटी प्रदान की जाए। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन उपादानों के कारण बढ़ने वाले वित्तीय दायित्वों को सम्बन्धित बोर्ड या निगम द्वारा स्वयं के संसाधनों से पूरा किया जाएगा।
एचएसवीपी पर सख्त हुआ हरियाणा आरटीएस आयोग, शिकायतकर्ता को 5,000 रुपये मुआवजा देने के दिए निर्देश
चंडीगढ़, 02 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा राइट टू सर्विस आयोग ने एचएसवीपी से संबंधित एक लंबित मामले में महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए कहा है कि न्यायालय के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद इस प्रकरण का निपटारा करने में अत्यधिक देरी की गई, जिसके कारण शिकायतकर्ता को अनावश्यक उत्पीड़न झेलना पड़ा। आयोग ने मामले में हुई देरी को ‘अनुचित’ और ‘अकारण’ बताते हुए संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर टिप्पणी की है। आयोग ने एचएसवीपी को निर्देश दिया है कि प्रकरण से जुड़े दोषपूर्ण एवं लापरवाहीपूर्ण आचरण की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों से राशि वसूलते हुए शिकायतकर्ता को 5,000 रुपये के मुआवजे का भुगतान किया जाए। आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2018 से जुड़े इस मामले में त्रुटिपूर्ण दस्तावेज अपडेट, बायोमेट्रिक उपस्थिति से संबंधित अनावश्यक औपचारिकताएँ और अधिकारियों की उदासीनता के कारण शिकायतकर्ता को लगभग पाँच वर्षों तक न्यायालय की डिक्री लागू कराने के लिए बार-बार एचएसवीपी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़े। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि एचएसवीपी द्वारा यह तर्क देना कि वह न्यायालयीन डिक्री में पक्षकार नहीं था, स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि न्यायालय के आदेशों को लागू करने की जिम्मेदारी निहित रूप से एचएसवीपी की ही है। आयोग ने यह भी उल्लेख किया कि वर्ष 2023 में न्यायालय की डिक्री पंजीकृत होने के बाद भी आवश्यक सिस्टम परिवर्तन समय पर नहीं किए गए। मामले पर विचार करने के बाद आयोग ने कहा कि शिकायतकर्ता के पक्ष में न्यायालय का आदेश स्पष्ट था तथा सार्वजनिक नोटिस जारी होने के बाद किसी भी वारिस द्वारा आपत्ति न आने के बावजूद अधिकारियों ने समाधान की दिशा में आवश्यक तत्परता नहीं दिखाई। आयोग ने शिकायतकर्ता से बैंक विवरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ताकि मुआवजा राशि समयबद्ध रूप से भेजी जा सके। साथ ही, सीए-एचएसवीपी को आदेशों की अनुपालना रिपोर्ट 22 दिसंबर 2025 तक आयोग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
विश्व दिव्यांग दिवस पर ’ हरियाणा मानवाधिकार आयोग का सेमिनार 3 दिसंबर को करनाल में
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण होंगे मुख्य अतिथि
चंडीगढ़, 02 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा मानवाधिकार आयोग आयोग द्वारा जिला प्रशासन करनाल के सहयोग से ’विश्व दिव्यांग दिवस’ के अवसर पर 3 दिसंबर, 2025 को कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, करनाल के ऑडिटोरियम में एक भव्य जागरूकता सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि करनाल में आयोजित इस सेमिनार में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य दिव्यांगों के अधिकार समान अवसर और उनके समावेशन के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाना है ताकि वे जीवन के सभी क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी कर सकें। आयोग द्वारा प्रदेष सभी जिलों में भी पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने जिलों से पांच दिव्यांग अधिकारीध्कर्मचारियों को इस सेमिनार के लिए प्रेषित करें, जिससे सरकारी एवं सामाजिक तंत्र में दिव्यांगों के हित में सकारात्मक पहल बढ़ सके। इस प्रकार के सेमिनार न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि दिव्यांगजन से संबंधित नीतियों, तकनीकी नवाचारों और सुविधाओं को प्रोत्साहित करते हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कनाडा के राजदूत ने की मुलाकात
ऊर्जा, खनन, शिक्षा और निवेश जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा
चंडीगढ़, 02 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार हरियाणा को शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक हब बनाने के लगातार प्रयास कर रही है। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में मंगलवार को भारत में कनाडा के राजदूत क्रिस्टोफर कूटर ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से उनके निवास स्थान संत कबीर कुटीर पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कनाडा ने हरियाणा राज्य के साथ शिक्षा, निवेश और तकनीकी सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने की पेशकश करने के साथ-साथ कनाडा द्वारा हरियाणा में एक विश्वविद्यालय खोलने पर भी चर्चा हुई। बैठक के दौरान चर्चा की गई कि फास्ट ट्रैक सिस्टम के माध्यम से हरियाणा और कनाडा के निवेश प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाया जाएगा। फास्ट ट्रैक सिस्टम के माध्यम से अनुमति प्रक्रियाओं के सरलीकरण, विभागों के बीच समन्वय सहित सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इसके अलावा, हरियाणा की तीव्र आर्थिक वृद्धि, मजबूत औद्योगिक आधार और निवेशदृअनुकूल नीतियों को देखते हुए कनाडा ने राज्य के साथ अपने आर्थिक व रणनीतिक जुड़ाव को और सुदृढ़ करने में रुचि व्यक्त की है। हरियाणा और कनाडा के बीच यह पहल राज्य में निवेश के नए द्वार खोलेगी, रोजगार सृजन को गति देगी और वैश्विक साझेदारियों को मजबूत बनाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा को उत्तरी भारत का सबसे विश्वसनीय वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित किया जाए।
इस दौरान श्री क्रिस्टोफर कूटर ने मुख्यमंत्री के साथ वेस्ट टू एनर्जी, विद्युत उत्पादन और कनाडा के खनन क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की संभावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा, उन्होंने कनाडा के निवेशकों को हरियाणा में निवेश के लिए आकर्षित करने संबंधी विस्तृत रोडमैप पर भी विचारदृविमर्श किया, ताकि दोनों पक्षों के व्यावसायिक संबंध और अधिक मजबूत तथा परिणाम मुखी बन सकें। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को वैश्विक स्तर पर अवसर प्रदान करने और प्रदेश को विकास के नए आयामों की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। साथ ही युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर दिलाने के लिए भी विस्तृत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2047 तक हरियाणा की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें शिक्षा, ऊर्जा, एआई इत्यादि क्षेत्रों का प्रमुख योगदान होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा को वैश्विक मंच पर निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थल बनाने के लिए राज्य सरकार ने ईज ऑफ डुइंग को प्राथमिकता दी है। इसके लिए सरकार ने अलग से विदेश सहयोग विभाग का गठन किया है, जो लगातार राजदूतों और निवेशकों व अन्य प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर परस्पर सहयोग को बढ़ावा दे रहा है। श्री क्रिस्टोफर ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में हरियाणा और कनाडा के बीच यह साझेदारी बहुआयामी रूप से आगे बढ़ेगी और इसका लाभ सीधेदृसीधे प्रदेश के लोगों और युवाओं को मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार श्री पवन चैधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।