Haryana Abhitak News 03/12/25

एच. डी. स्कूल बिरोहड़ में राष्ट्रपुरुषों की स्मृति को समर्पित एक भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन
झज्जर, 03 दिसम्बर, अभीतक: एच. डी. स्कूल बिरोहड़ में राष्ट्रपुरुषों की स्मृति को समर्पित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती तथा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि पर उनके योगदान को नमन करना और विद्यार्थियों में देशभक्ति एवं प्रेरणादायक मूल्यों का संचार करना रहा। प्राचार्या नमिता दास, उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने दोनों महापुरुषों के समक्ष पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया। निदेशक बलराज फौगाट ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के इतिहास में ऐसे महापुरुष प्रेरणा की ज्योति हैं, जिनसे युवा पीढ़ी राष्ट्रहित और मानवीय मूल्यों की सीख लेती है। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में अनुशासन, परिश्रम और समर्पण अपनाने का संदेश दिया। प्राचार्या नमिता दास ने दोनों महान व्यक्तित्वों के जीवन से सीखते हुए शिक्षा, खेल एवं चरित्र निर्माण पर बल देने की अपील की। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे बिहार के एक छोटे से गाँव में जन्मे राजेन्द्र बाबू ने अपनी कुशाग्र बुद्धि, सादगी और दृढ़ राष्ट्रभक्ति के बल पर देश की आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने। उनके अटूट चरित्र, सत्यनिष्ठा और विनम्र व्यक्तित्व को आज भी पूरी दुनिया सम्मान के साथ याद करती है। छात्रों को समझाया गया कि डॉ. प्रसाद का जीवन संघर्ष, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, जिनसे प्रेरणा लेकर हर विद्यार्थी राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकता है। उन्होने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के खेल जीवन का प्रेरक परिचय प्रस्तुत किया। बताया कि मेजर ध्यानचंद सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि भारतीय खेल इतिहास का गौरव थे, जिन्होंने अपनी अद्भुत क्षमता, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण से भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। उनकी हॉकी स्टिक से मानो गेंद चिपक जाती थी, इसलिए उन्हें ‘हॉकी का जादूगर’ कहा गया। उनके नेतृत्व में भारत ने ओलंपिक में स्वर्णिम सफलता हासिल की। छात्रों को बताया गया कि खेल भावना, निरंतर मेहनत और अनुशासन मेजर ध्यानचंद के जीवन से सीखे जाने वाले प्रमुख मूल्य हैं। उन्होंने छात्रों को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद से सादगी, सत्य और कर्तव्यपरायणता का तथा मेजर ध्यानचंद से मेहनत, ईमानदारी और खेल भावना का पाठ ग्रहण करने की प्रेरणा दी। उन्होनें कहा कि आज के युवाओं को शिक्षा और खेल दोनों में संतुलन बनाकर देश के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना चाहिए।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के तहत 13 दिसंबर तक करें आवेदन – डीसी
सुशासन दिवस पर राज्य व जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को किया जाएगा पुरस्कृत
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दी जानकारी

झज्जर, 03 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत आगामी 25 दिसंबर 2025 को साल 2024-2025 में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘गुड गवर्नेंस अवॉर्ड’ दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत उन अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर शासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है, जिनके अभिनव, अभ्यास और असाधारण प्रयास पूरे राज्य में बेहतर शासन में योगदान करते हैं। डीसी ने योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सुशासन पुरस्कार के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, सोसाइटी, विश्वविद्यालय, हरियाणा सरकार के अधीन उपक्रम के सभी पात्र कर्मचारी (रेगुलर या अनुबंधित) अपने-अपने ऑफिस-हेड या विभागाध्यक्ष या संबंधित एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी के जरिए ऑनलाइन पोर्टल www.haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पर 13 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें प्रोजेक्ट, स्कीम, प्रोग्राम का चयन करने उपरांत नॉमिनेट किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी, विभागाध्यक्ष और आईएएस ऑफिसर को इनमें शामिल नहीं किया गया है। डीसी ने बताया कि सभी इच्छुक अधिकारियोंध्अधिकारियों या कर्मचारियों की टीम, जिन्होंने बहुत अच्छा और इनोवेटिव काम किया है, वे अपने आवेदन विभागाध्यक्षध्विभाग के कार्यालयध्संगठन को भेज सकते हैं, जिनकी उनके द्वारा जांच की जाएगी और अपनी सिफारिशों के साथ आगे भेजी जाएगी। स्टेट अवॉर्ड सभी कर्मचारियों के लिए पोर्टल पर अपलोड करने के लिए खुला है, जो स्टेट लेवल पर दिए जाएंगे और हर जिले के लिए डिस्ट्रिक्ट-लेवल अवॉर्ड डिस्ट्रिक्ट लेवल पर दिए जाएंगे। कोई भी डिपार्टमेंट अपने-अपने डिपार्टमेंट में एक से ज्यादा स्कीम के लिए कर्मचारी का नाम प्रस्तावित कर सकता है। उन्होंने बताया कि सभी विजेताओं को एक ट्रॉफी, मुख्य सचिव के हस्ताक्षर किया हुआ अवॉर्ड सर्टिफिकेट और नकद इनाम दिया जाएगा। इससे संबंधित विस्तार से जानकारी ीजजचेरूध्ध्बेींतलंदंण्हवअण्पद और https://csharyana.gov.in, haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पर उपलब्ध हैं।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

समाधान शिविर से जनता व प्रशासन के बीच सुगम हुआ संवाद : डीसी
शिविर का ध्येय जनता व प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाना

झज्जर, 03 दिसम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित करवाये जा रहे समाधान शिविर आमजन और प्रशासन के बीच की दूरी को खत्म कर सुगम संवाद का बेहतर जरिया बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक कार्य दिवस जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि समाधान शिविर का मकसद केवल समस्याओं के निपटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकारी योजनाओं को समुचित ढंग से लागू करना भी है। सरकार योजनाओं का लाभ लेने में जो परेशानियां आती हैं उनका समाधान शिविर में समाधान करते हुए पात्र नागरिकों को योजना का लाभ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शिविर आयोजन का मुख्य लक्ष्य जनता का प्रशासन में विश्वास बढ़ाना है।
समाधान शिविर का महत्व
डीसी ने बताया कि समाधान शिविर एक ऐसा मंच है, जहां जिले के लोग अपनी रोजमर्रा की समस्याओं को लेकर सीधे प्रशासन से संवाद कर सकते हैं। शिविर में डीसी, एडीसी, सीटीएम, एसडीएम, डीआरओ, डीडीपीओ के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं, जो मौके पर ही शिकायतों का निपटारा करते हैं। चाहे वह बिजली, पानी, शिक्षा, या राजस्व संबंधी हो, हर समस्या का समाधान त्वरित गति से किया जा रहा है।
समाधान शिविर की विशेषताएं
उन्होंने बताया कि शिविरों में हर विभाग की सहभागिता, सभी विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहते हैं। सीधे संवाद की सुविधा, जनता और अधिकारियों के बीच सीधा संवाद होता है। जिसके चलते अधिकतर मामलों का निपटारा तत्काल किया जाता है।
समाधान शिविर गुड गवर्नेंस का अद्भुत उदाहरण
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर न केवल समस्याओं को हल करने का माध्यम है, बल्कि यह सुशासन का अद्भुत उदाहरण है। गुड गवर्नेंस का असली अर्थ तभी है, जब नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो और योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ मिले। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी शिकायतों के समाधान के लिए इन शिविरों का फायदा उठाएं।
जिला में आज (गुरुवार को) लगेंगे समाधान शिविर
डीसी ने बताया कि आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी सेवाओं को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से 04 दिसंबर (गुरुवार) सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय, झज्जर के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित होगा, जबकि उपमंडल बहादुरगढ़, बेरी और बादली में संबंधित लघु सचिवालयों में एसडीएम नागरिकों की शिकायतें और मांगें सुनेंगे। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने आमजन से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के निवारण हेतु अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचे और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन 15 दिसंबर तक
झज्जर, 03 दिसम्बर, अभीतक: उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए जिला की महिलाएं 15 दिसंबर तक अपने आवेदन जमा करा सकती हैं। यह पुरस्कार आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए 1.50 लाख रुपये, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये, लाइफ टाइम अचीवर्स पुरस्कार राशि 21 हजार रुपये व 51 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि समाजसेवी पुरस्कार, महिला उद्यमी पुरस्कार भी दिया जाएगा। एक प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया जाएगा। डीसी ने बताया कि पुरस्कार के लिए किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अपना आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में विभाग के प्रोफार्मा के अनुसार जमा करा सकती है। आवेदन के नियम विभाग की वेबसाइट डब्लूसीडीएचआरवाई.जीओवी.इन पर उपलब्ध है।

झज्जर के बिजली उपभोक्ताओं की आज होगी रोहतक में सुनवाई
झज्जर, 03 दिसम्बर, अभीतक: उपभोक्ताओं की बिजली एवं बिजली बिल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निवारण के उद्देश्य से गुरुवार, 04 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक चेयरमैन जोनल फॉर्म उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम रोहतक द्वारा चीफ इंजीनियर ओपी, प्रवर्तन परिमण्डल, राजीव गांधी विद्युत सदन, पावर हाउस, रोहतक स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सुनवाई की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान चेयरमैन, चीफ इंजीनियर जोनल फॉर्म रोहतक स्वयं उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनेंगे तथा उनका त्वरित निवारण सुनिश्चित करेंगे। विशेष रूप से झज्जर जिले के उपभोक्ता भी अपने बिजली बिल संबंधी मामलों को बैठक में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता या उपमंडल अभियंता के निर्णय से संतुष्टड्ढ ना हो तो वे अपनी शिकायत चेयरमैन, जोनल फॉर्म रोहतक के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

स्ट्रीट वेंडर्स को सशक्त बनाने में पीएम स्वनिधि योजना कारगर रू डीसी
जिला के बहादुरगढ़, बेरी और झज्जर क्षेत्र में 4190 स्ट्रीट वेंडर्स लाभान्वित

झज्जर, 03 दिसम्बर, अभीतक: भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान स्ट्रीट वेंडर्स की आजीविका के दृष्टिगत दोबारा व्यवसाय शुरू करने में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना मददगार साबित हो रही है। जिला में इस योजना के अंतर्गत अब तक 4190 स्ट्रीट वेंडर्स लाभान्वित हो चुके हैं, जिनमें बेरी में 305, बहादुरगढ़ में 2596 तथा झज्जर में 1289 स्ट्रीट वेंडर्स शामिल हैं। यह जानकारी डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दी। डीसी ने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को कार्यशील पूंजी ऋण उपलब्ध करवाना, नियमित पुनर्भुगतान को प्रोत्साहित करना तथा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत लिए गए ऋण पर 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी भी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, जिससे पथ विक्रेता आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से अधिक सक्षम हो सकें। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण के रूप में 15 हजार, 25 हजार और 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
यह रहेंगी पात्रता की शर्तें
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए स्ट्रीट वेंडरध्रेहड़ी संचालक किसी भी सीएससी सेंटर से आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नगर पालिकाध्नगर परिषद कार्यालय की संबंधित शाखा में यह आवेदन निशुल्क स्वीकार किए जाते हैं। आवेदक स्ट्रीट वेंडरध्रेहड़ी संचालक होना चाहिए। आधार कार्ड अनिवार्य है। सम्बन्धित नगर पालिकाध्नगर परिषद क्षेत्र में किसी बैंक में खाता होना आवश्यक है। बैंक खाता आधार एवं मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है।

मातृलोक ने सरकारी स्कूल की छात्राओं को वितरित किए जूते
दुजाना गांव के कल्याणार्थ मातृलोक की एक और अनूठी पहल
कोविड महामारी के दौरान भी बचाव सामग्री का किया था बड़े स्तर पर वितरण

झज्जर, 03 दिसम्बर, अभीतक: दुजाना गांव के हितार्थ जनकल्याण में जुटी मातृलोक संस्था ने कन्या शिक्षा की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। संस्था ने गांव में स्थित राजकीय मिडल स्कूल की सभी 260 छात्राओं को सर्दी में पहनने के लिए चमड़े के जूते भेंट किये। संस्था की ओर से प्रवासी ग्रामवासी हरीश अरोड़ा व उनका परिवार छात्राओं को जूते वितरित करने के लिए दुजाना पहुंचे। यहां मातृलोक की ओर से पूर्णतः धार्मिक माहौल के बीच बच्चों को जूते वितरित किये गये। मातृलोक के संचालक व हाल निवासी अमेरिका हरीश अरोड़ा ने बताया कि मातृलोक परिवार की ओर से स्वर्गीय माता गेली बाई की स्मृति में दुजाना गांव के कल्याणार्थ समय-समय पर विभिन्न प्रकल्प चलाये जाते हैं। उन्होने बताया कि मातृलोक के अंतर्गत जहां कोविड-20 की महामारी के दौरान गांव में कोविड बचाव हेतु दवाइयां व सामान ग्राम वासियों को उपलब्ध करवाया गया वहीं गांव में गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु कन्यादान व अन्य उपहार प्रतिमाह किये जाने का कार्य आज भी जारी है। उन्होंने बताया कि मातृलोक परिवार द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट स्तर प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है। राजकीय मिडिल स्कूल में विगत दिवस हुए कार्यक्रम में देवेंद्र नारंग, सुरेंद्र अरोड़ा, शशी अरोड़ा, अमेरिका से पहुंची किरण अरोड़ा व ऊषा नारंग, उर्मिला अरोड़ा भी उपस्थित रहे।

जिला जेल में लोक अदालत का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने विचाराधीन कैदियों को कानूनी सहायता कराई उपलब्ध

रेवाड़ी, 03 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव अमित वर्मा द्वारा जिला जेल रेवाड़ी में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जेल लोक अदालत में मौके पर ही विचाराधीन कैदियों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर सचिव अमित वर्मा ने जेल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने जेल में सफाई का जायजा लिया तथा जेल में चलाए जा रहे क्लिनिक में रजिस्टर भी चेक किए। उन्होंने बताया कि कोई भी सजायाफ्ता कैदी अपनी अपील फाइल करना चाहते है तो उसका विवरण भी रजिस्टर में रहे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचना भिजवाए। उन्होंने जेल अधिकारियों को भी उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 चलाया हुआ है जिस पर आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल करके फ्री कानूनी सहायता ली जा सकती है।

दिव्यांगता दिवस पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व एमडीडी ऑफ इंडिया सदस्यों ने नव प्रेरणा स्कूल में किया जागरूक

रेवाड़ी, 03 दिसम्बर, अभीतक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर बुधवार को कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीजेएम अमित वर्मा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और एमडीडी ऑफ इंडिया द्वारा नव प्रेरणा स्कूल गणेशी लाल धर्मशाला रेवाड़ी में दिव्यांश और विशेष बच्चों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर एमडीडी की टीम के तुषार शर्मा द्वारा पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, बच्चों का अधिकार, नालसा योजनाएं और बाल अधिकार की विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं डीएलएसए से एडवोकेट विकास यादव ने बच्चों के साथ होने वाले अपराध के बारे में जागरुक किया। इसके अलावा डीएलएस से मिलने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में भी बच्चो का को विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि लोगों को कानूनी सहायता के लिए डीएलएसए द्वारा टोल फ्री नंबर 15100 जारी किया गया है। बच्चे भी कानूनी मदद के लिए टोल फ्री नंबर फोन कर उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। 18 से कम उम्र में लड़कियों और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की शादी बाल अपराध हैं। इस अपराध से बचने के लिए जागरूक होना जरूरी हैं ताकि हम अपने बच्चों को भविष्य बनाने में मददगार बन सकें। इस अवसर पर स्कूल इंचार्ज गायत्री सहित स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अभिषेक मीणा, डीसी रेवाड़ी।

हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के तहत 13 दिसंबर तक करें आवेदन – डीसी
सुशासन दिवस पर राज्य व जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
डीसी अभिषेक मीणा ने दी जानकारी

रेवाड़ी, 03 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत आगामी 25 दिसंबर 2025 को साल 2024-2025 में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘गुड गवर्नेंस अवॉर्ड’ दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत उन अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर शासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है, जिनके अभिनव, अभ्यास और असाधारण प्रयास पूरे राज्य में बेहतर शासन में योगदान करते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सुशासन पुरस्कार के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, सोसाइटी, विश्वविद्यालय, हरियाणा सरकार के अधीन उपक्रम के सभी पात्र कर्मचारी (रेगुलर या कॉन्ट्रैक्ट वाले) अपने-अपने ऑफिस-हेड या विभागाध्यक्ष या संबंधित एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी के जरिए ऑनलाइन पोर्टल www.haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पर 13 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें प्रोजेक्टध्स्कीमध्प्रोग्राम का चयन करने उपरांत नॉमिनेट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी, विभागाध्यक्ष और आईएएस ऑफिसर को इनमें शामिल नहीं किया गया है। डीसी ने बताया कि सभी इच्छुक अधिकारियोंध्अधिकारियों या कर्मचारियों की टीम, जिन्होंने बहुत अच्छा और इनोवेटिव काम किया है, वे अपने आवेदन विभागाध्यक्षध्विभाग के कार्यालयध्संगठन को भेज सकते हैं, जिनकी उनके द्वारा जांच की जाएगी और अपनी सिफारिशों के साथ आगे भेजी जाएगी। स्टेट अवॉर्ड सभी कर्मचारियों के लिए पोर्टल पर अपलोड करने के लिए खुला है, जो स्टेट लेवल पर दिए जाएंगे और हर जिले के लिए डिस्ट्रिक्ट-लेवल अवॉर्ड डिस्ट्रिक्ट लेवल पर दिए जाएंगे। कोई भी डिपार्टमेंट अपने-अपने डिपार्टमेंट में एक से ज्यादा स्कीम के लिए कर्मचारी का नाम प्रस्तावित कर सकता है। उन्होंने बताया कि सभी विजेताओं को एक ट्रॉफी, मुख्य सचिव के हस्ताक्षर किया हुआ अवॉर्ड सर्टिफिकेट और नकद इनाम दिया जाएगा। इससे संबंधित विस्तार से जानकारी वेबसाइट https://csharyana.gov.in और haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पर उपलब्ध हैं।

अभिषेक मीणा, डीसी रेवाड़ी।

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत दूसरी किस्त जारी : डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया, अब से हर तीन माह में एक साथ डाली जाएगी योजना की धनराशि

रेवाड़ी, 03 दिसम्बर, अभीतक: पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा बटन दबाकर दूसरी किस्त की 2100-2100 रुपये की राशि लाभार्थी महिलाओं के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि अब से हर तीन महीने में लाडो लक्ष्मी योजना की राशि एक साथ डाली जाएगी। जिला में 18001 महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप सशक्त बनाने के उद्देश्य से पंडित दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की गई है। सरकार द्वारा योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर माह 2100-2100 रुपये की राशि उनके खातों में दी जाती है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है और ऑनलाइन दीन दयाल लाडो लक्ष्मी ऐप से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पूरा होते ही 24 से 48 घंटे तक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। पात्र महिलाओं को एसएमएस द्वारा सूचित कर इसी एप पर दोबारा से लाइव फोटो खींचकर अपलोड करना होता है। उन्होंने बताया कि आधार डाटाबेस के माध्यम से ई-केवाईसी होने के बाद सेवा विभाग इस योजना की पेंशन आईडी जारी कर देता है।
ये हैं पात्रताएं और आवेदन की प्रक्रिया
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं, उन्हें पूरा करने वाली महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ केवल हरियाणा में रहने वाली महिलाओं को मिलेगा। आवेदन केवल 23 से 60 साल की महिलाओं के लिए होगा। इसके अलावा महिला की पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए और उसका या उसके पति का हरियाणा में कम से कम 15 साल से स्थायी निवास होना आवश्यक है। अविवाहित महिलाओं के लिए भी यही नियम लागू हैं। वहीं अगर किसी महिला को पहले से किसी अन्य योजना के तहत लाभ ले रही है, उन्हें इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा। किसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मिलने वाला अन्य लाभ योजना में शामिल महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन के लिए अपने फोन में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी ऐप डाउनलोड करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से वेरिफिकेशन करें। इसके बाद जिस महिला के नाम से आवेदन करना है, उसकी पूरी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद लाभार्थी महिला के घर का पता और परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल भरनी होगी। सभी जानकारी सही भरने के बाद सबमिट करें।

अभिषेक मीणा, डीसी रेवाड़ी।

बाल विवाह मुक्त अभियान में सहभागी बनें आमजन
रेवाड़ी, 03 दिसम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों सहित अन्य जगहों पर बाल विवाह रोकने को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। संरक्षण एवं बाल विवाह निषेद्य अधिकारी सरिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विवाह के सीजन में बाल विवाह होने का अंदेशा बना रहता है। बाल विवाह निषेद्य अधिनियम 2006 के अंतर्गत बाल विवाह कानूनी अपराध है। उन्होंने बताया कि अधिनियम के तहत 18 वर्ष से कम आयु की लडकी और 21 वर्ष से कम आयु के लडके को नाबालिग माना जाता है। यदि कोई व्यक्ति बाल विवाह करवाता है और बढ़ावा देन सहित किसी प्रकार से सहायता करता है तो उसे 2 साल तक की सजा और एक लाख रुपए तक जुर्माना हो सकता है। उन्होंने बताया कि किसी को बाल विवाह से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है तो वह बाल विवाह निषेध अधिकारी, पुलिस हेल्पलाइन 112, मजिस्ट्रेट के साथ-साथ चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दे सकता है, ताकि समय पर हस्तक्षेप कर बाल विवाह रुकवाया जा सके। संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए 8 मार्च 2026 तक 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का आयोजन तीन चरणों में देशभर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 31 दिसंबर 2025 तक स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय सहित समस्त शिक्षण संस्थानों में बाल विवाह रोकथाम को लेकर अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दूसरे चरण का आयोजन एक जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा जो कि धार्मिक स्थलों और विवाह के लिए विभिन्न प्रकार की सर्विस देने वाले आदि से संबंधित रहेगा। वहीं तीसरा चरण 1 फरवरी 2026 से 8 मार्च 2026 तक चलाया जाएगा, जिसमें ग्राम पंचायतों और नगर पालिका वार्डों में सामुदायिक आधारित सहभागिता और स्वामित्व को मजबूत करने पर आधारित होगा।

एक अवैध देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,
आरोपी पर जानलेवा हमला, छीना झपटी, अवैध हथियार ,लड़ाई झगड़ा साहित आधा दर्जन से ज्यादा विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज

बहादुरगढ़, 03 दिसम्बर, अभीतक: ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी।उसी दौरान सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही जोगेंद्र कुमार की पुलिस टीम को एक युवक नाहरा नाहरी रोड गांव बामडौली की तरफ से आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमों से मुड़कर वापिस चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए कुछ कदमों पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए युवक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गौरव निवासी बराही जिला झज्जर बताया। पकड़े गए युवक की शक कि बिनाह पर तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में सशस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले भी आधा दर्जन से ज्यादा विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी काबू, चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद
बेरी, 03 दिसम्बर, अभीतक: ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन में कार्रवाई करते हुए थाना बेरी के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना बेरी प्रबंधक निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि साहिल निवासी गोच्छी ने शिकायत देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर 2025 को मेरी मोटरसाइकिल को बाबा भीसवा आश्रम गांव बिसाहन से चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह ने उपरोक्त मामले के वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दे रखे हैं। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही अनूप कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेंद्र निवासी सुंडाना के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

महिला थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ ने महिला कर्मचारियों को किया जागरूक
बहादुरगढ़, 03 दिसम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में बहादुरगढ़ स्थित कैण्टाबिल कंपनी में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों के अधिकार तथा साइबर अपराधों की रोकथाम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। कार्यक्रम में लगभग सभी महिला व पुरुष कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिला थाना प्रबंधक उप निरीक्षक नीलम ने सबसे पहले महिला विरुद्ध अपराधों के प्रकार, उनसे बचाव तथा शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया समझाई। इसके बाद च्व्ब्ैव् ।बज के तहत बच्चों की सुरक्षा, अपराधों की श्रेणियाँ तथा दंडात्मक प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया गया।इस कार्यक्रम में बाल विवाह की रोकथाम पर विशेष जोर दिया गया। प्रतिभागियों को बताया गया कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि बच्चों के भविष्य, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।इसके साथ-साथ क्पंस-112 आपातकालीन सेवा की उपयोगिता, त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने के तरीके और साइबर अपराध से बचने के उपाय भी बताए गए। कर्मचारियों को फिशिंग, व्ज्च् धोखाधड़ी और सोशल मीडिया सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने कामकाजी महिलाओं को ज्त्प्च् मॉनिटरिंग सर्विस के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह सेवा यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को सुरक्षित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाना रहा।

बीते 11 माह के दौरान झज्जर पुलिस ने अवैध हथियार रखने, अवैध शराब व नशे की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 469 आरोपियों को किया गिरफ्तार
झज्जर, 03 दिसम्बर, अभीतक: झज्जर पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो, अवैध रूप से शराब रखने व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में 469 आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह (एडीजीपी) के दिशा निर्देशानुसार झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए नशीले पदार्थ के मामले 135 आरोपियों को काबू किया वही अवैध हथियार रखने के मामले में 206 और अवैध रूप से शराब के मामले में 58 आरोपियों को काबू किया गया।पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाते हुए। अवैध गतिविधियों में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाने के कड़े आदेश दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थानाध् चैकिया और अपराध शाखों की टीमों ने विशेष सर्च अभियान चला कर और आम नागरिक द्वारा दी गई सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में विभिन्न स्थानों से 96 आपराधिक मामले दर्ज करके 135 आरोपियों को काबू किया गया जिनसे चरस 14.552 किलो ग्राम, पॉपी सीड्स 1.515 किलोग्राम व गांजा 210.915 किलोग्राम जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए। वहीं अवैध हथियार रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न थानों से करीब 153 अपराधिक मुकदमे दर्ज करके 206 आरोपियों को काबू किया गया। जिनसे 153 अवैध पिस्तौल व 268 कारतूस सहित 7 अन्य हथियार बरामद हुए। विभिन्न मामलों में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। अवैध रूप से शराब के मामले में 58 आरोपियों को काबू किया गया,जिनसे देसी शराब की 60798 बोतल अंग्रेजी शराब की 15481 बियर की 5778 बोतल बरामद हुई। इसके अलावा सट्टा खाई वाली करने के मामले में 37 अपराधिक मामले दर्ज करके 70 व्यक्तियों को काबू किया गया। जिनके कब्जे से सट्टा पर्ची सहित करीब 338899 रूपये से ज्यादा की बरामद हुई।
झज्जर पुलिस की आमजन से अपील
अगर आप कहीं पर भी नशीले पदार्थों की खरीद फिरौख्त होते हुए देखते हो या आपको कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देता है तो आप उसकी सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाना चैकी में दे सकते हैं। आपके द्वारा दी गई सूचना हमारे लिए बहुत उपयोगी है समाज से असामाजिक तत्वों और समाज को नशा मुक्त बनाने में आप भी झज्जर पुलिस का सहयोग करें और एक सभ्य नागरिक होना का उत्तरदायित्व निभाएं। आमजन के सहयोग से ही हम अपने जिले को स्वस्थ और अपराध मुक्त बना सकते हैं।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने एआई वीडियो पर कांग्रेस को घेरा : बोले – छोटे काम करने वालों का अपमान कर रही कांग्रेस, मैंने भी पहले पोस्टर लगाए है
रात को मुर्दाघर घूमने वालों को ही दिखते हैं अलग-अलग भगवानश्रू तेलंगाना सीएम के श्कितने भगवान वाले बयान पर अनिल विज का तीखा व्यंग
मौलाना मदनी के बयान पर मंत्री विज का पलटवाररू कहा ष्तुम्हारे इरादों को हिंदुस्तान की जनता कुचल देगीष्
हिमाचल विधायकों को नहीं मिली सैलरी, मंत्री अनिल विज ने बताया राहुल गांधी का अर्थशास्त्र

चंडीगढ़, 03 दिसम्बर, अभीतक: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय वाला एक ।प् जनरेटेड वीडियो एक्स पर ट्वीट किया है जिस पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कड़ा पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस ने अगर ऐसा वीडियो डाला है तो कांग्रेस ने करोड़ों व गरीब लोगों का अपमान किया है, कोई भी आदमी छोटे से छोटा काम करके भी ऊपर जा सकता है जो हमारे प्रजातंत्र की खूबसूरती है लेकिन कांग्रेस इसको लात मारने में लगी हुई है। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी पहले पोस्टर लगाया करते थे लेकिन आज मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि अनेकों लोग है जो छोटे-छोटे काम करके ऊपर तक आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ऐसा कर रही है तो वह प्रजातांत्रिक तरीके, प्रजातांत्रिक सिस्टम और प्रजातांत्रिक व्यवस्था का घोर अपमान कर रही है।
रात को मुर्दाघर घूमने वालों को ही दिखते हैं अलग-अलग भगवान: तेलंगाना सीएम के श्कितने भगवान वाले बयान पर अनिल विज का तीखा व्यंग
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि हिंदुओं के आखिर हजारों भगवान हैंबयान पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारे कितने भी भगवान हो लेकिन दृष्टि एक ही है, हमारी भावना एक है, हमारा उनके प्रति आदर और सम्मान का भाव एक ही है। मंत्री अनिल विज ने व्यंग करते हुए कहा कि जो रात को मुर्दाघर में जाकर घूमते हैं उन्हें ही विभिन्न भगवान नजर आते होगे। हमारे लिए तो सब एक ही है, हमारे इतने सारे भगवान मिलकर नास्तिकों का दिमाग भी ठीक कर देंगे।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज बोले: हर शब्द का अर्थ होता है, नाम से ही स्पष्ट होता है कार्यालय कौन सा है
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी राज्य भवनों का नाम लोक भवन करने का निर्णय लिया है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि नाम हमारी भाषा में नाउन (संज्ञा) नहीं होते बल्कि एडजेक्टिव (विशेषण) होते हैं, हर शब्द का अर्थ होता है इसलिए उसका यह नाम रखा गया है। नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि यह कौन सा कार्यालय है।
मौलाना मदनी के बयान पर मंत्री विज का पलटवाररू कहा तुम्हारे इरादों को हिंदुस्तान की जनता कुचल देगी
मौलाना महमूद मदनी का कहना है कि लोगों को पता होना चाहिए कि जिहाद क्या है और कितनी तरह का है जिस पर ऊर्जा मंत्री विज ने कहा कि ये देश में दंगे करवाना चाहते हैं, जिहाद का मतलब उन्हें नहीं बल्कि हमें पता है। जिहाद का नाम लेकर न जाने कितने निर्दोष लोगों, सैनिकों व अधिकारियों की बलि दे दी। मंत्री अनिल विज ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि “मदनी तुम्हारे इरादों को हिंदुस्तान की जनता कुचल कर रख देगी, हिंदुस्तान की एकता और हिंदुस्तान के लोगों का देश के प्रति समर्पण तुम्हारे नापाक इरादों को किसी भी हालत में कामयाब नहीं होने देंगे”।
हिमाचल विधायकों को नहीं मिली सैलरी, मंत्री अनिल विज ने बताया श्राहुल गांधी का अर्थशास्त्र
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस की आर्थिक स्थिति वहां पर इतनी कमजोर हो गई है कि कई महीनो से विधायकों को तनख्वाह नहीं मिली जिस पर बोलते हुए ऊर्जा मंत्री विज ने कहा कि यह राहुल गांधी का अर्थशास्त्र है, राहुल गांधी जिस प्रकार का शासन पद्धति देना चाहते हैं, हालांकि जिसका उन्हें कभी मौका नहीं मिलेगा। राहुल गांधी लगभग 80 से 90 चुनाव हार चुके हैं और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है उनका इतना बुरा हाल है कि वे वेतन देने के पैसे नहीं है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चैटाला की अगुवाई में 11 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला, जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और ज्ञापन सौंपा
बुधवार का दिन इनेलो पार्टी के लिए रहा बेहद खास,
कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी को छोडकर हजारों की संख्या में लोगों ने चैधरी देवीलाल और चैधरी ओमप्रकाश चैटाला की नीतियों में विश्वास जताया और पटका पहन कर इनेलो का दामन थामा
भविष्य में इनेलो का कारवां ऐसे ही बढ़ेगा और बीजेपी को सत्ता से कर देंगे बाहर: अभय सिंह चैटाला
कहा – 25 सितंबर के बाद राजनीतिक पार्टियों के छुटभैय्ये नेता मेरी खिलाफत कर बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं, यह लोग जितना मुझे टारगेट करेंगे मेरी पार्टी उतनी उभर कर सामने आएगी
इनेलो के राष्ट्रीय संरक्षक प्रो. संपत सिंह ने दी जरूरी सूचना – 20 दिसम्बर को स्वर्गीय ओपी चैटाला की बरसी पर तेजाखेड़ा फार्म पर सर्वधर्म सद्भाव कार्यक्रम रखा गया है, स्मृति स्थल पर सुबह 11 से 12 बजे के बीच में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

चंडीगढ़, 03 दिसम्बर, अभीतक: इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चैटाला की अगुवाई में 11 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल से मिला और जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। जुलाई से सितम्बर तक हुई भारी बारिश से खेतों में जलभराव हुआ जिससे किसानों की लाखों एकड़ में खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई। 12 जिले आज भी प्रभावित है। आज भी पानी खड़ा है। पड़ोसी पंजाब ने किसानों को 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे दिया है। जबकि हरियाणा की भाजपा सरकार मुआवजा राशि ही तय नहीं कर पाई। महामहिम राज्यपाल को बताया कि सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। जल्द खेतों में खड़ा पानी निकालने और किसानों को मुआवजा देने की बात रखी। दूसरा 2 बास्केट बाल मृतक खिलाडियों को शहिद का दर्जा देकर सभी सुविधाएं दी जाने की बात रखी। अलग राजधानी की भी बात की है। राज्य सरकार ने अपनी बात सही तरीके से नहीं रखी। इसलिए केंद्र ने अलग विधानसभा बनाने के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया है। धान घोटाले पर भी राज्यपाल से बात की। फर्जी गेट पास के चलते बाहरी राज्यों से धान मंडियों में बिका। हमारे किसानों का नुकसान हुआ सरकार ने ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन फीस में 10 गुना बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले भी केंद्र ने ट्रैक्टर पर टोल टैक्स फीस लगाई थी। हमने उसे केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिलकर तब वापस करवाया था। राज्यपाल के समक्ष यह भी कहा है कि बीजेपी प्रदेश में जातिवाद को बढ़ावा दे रही है। साजिश के तहत ये सब बीजेपी सरकार करवा रही है। राज्यपाल ने गंभीरता से हमारी बातों को सुना और सभी मुद्दों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उसके बाद इनेलो पार्टी ऑफिस में बहुत बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग से सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने बीजेपी को छोडकर इनेलो का दामन थामा। सैंकड़ों की संख्या में अनुसूचित वर्ग के लोगों ने कांग्रेस को अलविदा कह इनेलो में अपनी आस्था जताई। वहीं जेजेपी को छोडकर बड़ी संख्या में जेजेपी पदाधिकारी अपने हजारों समर्थकों के साथ चैधरी अभय सिंह चैटाला के नेतृृत्व में आस्था जताते हुए घर वापसी की। अभय सिंह चैटाला ने सभी लोगों का पार्टी का पटका पहना कर स्वागत किया। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि वे इनेलो में शामिल हुए सभी लोगों का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने ने चैधरी देवीलाल और चैधरी ओमप्रकाश चैटाला की नीतियों में विश्वास जताया है। इस दौरान राष्ट्रीय संरक्षक संपत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शेर सिंह बडशामी, पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरएस चैधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, पूर्व डीजीपी महेंद्र सिंह मालिक, राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान, विधायक आदित्य देवीलाल, विधायक अर्जुन चैटाला, महिला प्रदेशाध्यक्ष तनुजा कश्यप और मंजीत कन्हेली मौजूद रहे। अभय सिंह चैटाला ने बताया कि 28 दिसम्बर को रोहतक में फिर इसी तरह की बड़ी ज्वाइनिंग करवाई जाएगी। भविष्य में इनेलो का कारवां ऐसे ही बढ़ेगा और हम बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे। 25 सितंबर के बाद राजनीतिक पार्टियों के छुटभैय्ये नेता मेरी खिलाफत कर बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं। यह लोग जितना मुझे टारगेट करेंगे, मेरी पार्टी इतनी उभर कर सामने आएगी। कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी यह साजिश रच रही है। यह सब कहीं नहीं बचेंगे। जनता सबको साफ कर देगी। विधायक रामकुमार गौतम जैसे कई विधायक बीजेपी सरकार में है। समय-समय पर एक साजिश के तहत ये प्रदेश में एक विशेष जाति को निशाना बनाते हैं। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि एसवाईएल पर शीतकालीन सत्र में मजबूती से बात करेंगे। केंद्र के सभी फैसले कैसे मान सकते है। कल को केंद्र चंडीगढ़ पंजाब को देने का फैसला कर लेगा तो क्या हम उसे मान लेंगे? सरकार को एसवाईएल पर मजबूती से अपना पक्ष रखना चाहिए। लाडो लक्ष्मी योजना में बहुत कमियां है। सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना का ब्याज खाने के लिए 1000 जमा के तौर पर देंगे। इनेलो के राष्ट्रीय संरक्षक प्रो. संपत सिंह ने एक जरूरी सूचना देते हुए कहा कि 20 दिसम्बर को स्वर्गीय ओपी चैटाला की बरसी है। इस मौके पर तेजाखेड़ा फार्म पर सर्वधर्म सद्भाव कार्यक्रम रखा गया है। ओपी चैटाला देश के बड़े नेता थे। वे सभी वर्गों को साथ लेकर चलते थे। स्मृति स्थल पर सुबह 11 से 12 बजे के बीच में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

चण्डीगढ़ – सुशासन दिवस पर अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों और विभागों को सम्मानित करेगी सरकार’
हरियाणा सरकार द्वारा आगामी 25 दिसंबर को वर्ष 2024-25 के गुड गवर्नेंस अवार्ड दिए जाएंगे
गुड गवर्नेंस से जुड़े शानदार और इन्नोवेटिव काम करने वाले कर्मचारियों को दिए जाएंगे गुड गवर्नेंस अवार्ड
13 दिसंबर 2025 तक किया जा सकता है haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पर आवेदन
सभी विजेताओं को दी जाएगी एक ट्रॉफी, मुख्य सचिव के हस्ताक्षर किया हुआ एक अवॉर्ड सर्टिफिकेट और कैश इनाम

चण्डीगढ़- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता’
आज दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त की गई जारी- मुख्यमंत्री’
इस योजना के तहत 701965 लाभार्थी बहनों के खातों में डाली गई राशि- मुख्यमंत्री
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के 109वें जन्मदिवस के अवसर पर लाडो लक्ष्मी ऐप का किया गया था शुभारंभ- मुख्यमंत्री
इस ऐप पर 30 नवंबर तक 9 लाख 552 महिलाओं ने किया आवेदन जिनमें से 7 लाख 1 हजार 965 महिलाएं पाई गई पात्र- मुख्यमंत्री
5 लाख 58 हजार 346 महिलाओं ने किया अपना आधार ज्ञल्ब् पूरा- मुख्यमंत्री
1 लाख 43 हजार 619 महिलाओं का वेरिफिकेशन है पेंडिंग- मुख्यमंत्री
इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह है पारदर्शी और ऑनलाइन- मुख्यमंत्री
आवेदन पूरा होते ही 24 से 48 घंटे में सारी वेरिफिकेशन प्रक्रिया कर ली जाती है पूरी- मुख्यमंत्री
पात्र महिलाओं को एसएमएस द्वारा सूचित कर इसी ऐप पर दोबारा जाकर लाइव फोटो खींचकर अपलोड करने का किया जाता है निवेदन- मुख्यमंत्री
आधार डेटाबेस के माध्यम से म्-ज्ञल्ब् होने के बाद सेवा विभाग इस योजना की पेंशन आईडी कर देता है जारी- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने दूसरी किस्त जारी कर सभी पात्र बहनों को दी बधाई और शुभकामनाएं’
हमारी सरकार ने जो संकल्प लिए उन्हें कर रहे हैं गति से पूरा- मुख्यमंत्री
हर 3 महीने में प्रदेश की महिलाओं के खाते में एकसाथ डाली जाएगी लाडो लक्ष्मी योजना के तहत धनराशि – मुख्यमंत्री

नगर निगम के 12 वार्डों में कराए गए उपचुनाव की तस्वीर तकरीबन साफ हो गई है। भाजपा के हिस्से में 7 सीटें गई हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी 3 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार ने भी एक वार्ड में फतह हासिल की है। एक सीट ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के खाते में गई है। एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव में बीजेपी ने 7 सीटें जीती हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 3 सीटों पर जीतीं, 1 कांग्रेस को मिली जबकि एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।
विनोद नगर :सरला चैधरी बीजेपी 1769 वोटों से जीती
द्वारका बी:बीजेपी की मनीषा देवी जीती ये 9100 वोटों से जीत दर्ज की
अशोक विहार: बीजेपी की वीना असीजा 405 मतों से जीती
ग्रेटर कैलाश: अंजुम मॉडल बीजेपी की जीती कृ4165 मतों से जीती
दिंचाऊं कला: बीजेपी की रेखा रानी 5637 मतों से जीती
चाँदनी महल: मोहम्मद इमरान निर्दलीय जीते इनको 4592 वोटों से जीते
मुंडका: आम आदमी पार्टी के अनिल ने 1577 मतों से जीत दर्ज की
संगम विहार ए: कांग्रेस के सुरेश चैधरी ने 3628 मतों से जीत दर्ज की
शालीमार बाग बी: बीजेपी की अनीता जैन ने सबसे ज्यादा 10101 मतों से जीत दर्ज की
दक्षिण पुरी: आम आदमी पार्टी के राम स्वरूप कनौजिया ने 2262 मतों से जीत दर्ज की
चाँदनी चैक: बीजेपी के सुमन कुमार गुप्ता ने 1182 मतों से जीत हासिल की
नारायणा: आम आदमी पार्टी के राजन अरोड़ा ने 148 मतों से जीत दर्ज की।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के प्रशासनिक सचिवों को निर्देश
विभागों की सभी लंबित नागरिक सेवाओं को 25 दिसंबर, सुशासन दिवस तक ऑटो अपील सिस्टम पर पूर्ण रूप से ऑनबोर्ड करना सुनिश्चित करें ताकि जनता को सेवाओं का समय पर लाभ मिल सके।

वीआईपी नंबर की ₹1.17 करोड़ की बोली लगाकर पीछे हटना पड़ा भारी, परिवहन मंत्री अनिल विज ने दिए संपत्ति की जांच के निर्देश, आयकर विभाग को भी लिखा जाएगा पत्र’
नीलामी में बोली लगाना शौक नहीं, जिम्मेदारी है – विज ने आयकर विभाग को आर्थिक क्षमता व आय हेतू जांच के दिए निर्देश’

चंडीगढ़, 03 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में हाल ही में एचआर 88 बी 8888 नंबर के लिए ऑनलाइन नीलामी के दौरान किसी व्यक्ति ने 1 करोड़ 17 लाख रूपए की सबसे ऊंची बोली लगाई थी। लेकिन बोली लगाने के बाद उस व्यक्ति ने अपनी सुरक्षा राशि जब्त होने दी, इसलिए इस संबंध में उस व्यक्ति की संपति और आय की जांच करवाई जाएगी और देखा जाएगा कि वास्वत में उस व्यक्ति की आर्थिक क्षमता एक करोड 17 लाख रूपए की बोली लगाने की है या नहीं। मीडिया कर्मियों से आज बातचीत करते हुए मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य में फैंसी और वीवीआईपी वाहन नंबर नीलामी प्रणाली से आवंटित किए जाते हैं और कई लोग बड़ी-बड़ी बोलियां लगाकर इन नंबरों को खरीदने की कोशिश करते हैं। यह न केवल प्रतिष्ठा का विषय होता है, बल्कि सरकार की राजस्व वृद्धि में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एचआर 88 बी 8888 नंबर के लिए ऑनलाइन नीलामी के दौरान किसी व्यक्ति ने 1 करोड़ 17 लाख रूपए की सबसे ऊंची बोली लगाई थी। लेकिन बोली लगाने के बाद उस व्यक्ति ने अपनी सुरक्षा राशि जब्त होने दी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बोली लगाना सिर्फ शौक बनता जा रहा है, न कि जिम्मेदारी।
व्यक्ति की आय और संपत्ति की होगी जांच, आयकर विभाग को पत्र भेजा जाएगा: विज
परिवहन मंत्री ने कहा कि मैंने परिवहन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिस व्यक्ति ने यह बोली लगाई, उसकी संपत्ति और आय की पूरी जांच करवाई जाए। यह देखा जाए कि वास्तव में उस व्यक्ति की आर्थिक क्षमता 1 करोड़ 17 लाख रुपये की बोली लगाने की है भी या नहीं।” उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में आयकर विभाग को भी पत्र भेजकर विस्तृत जांच के लिए कहा जा रहा है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति गलत जानकारी या बिना आर्थिक क्षमता के बोली न लगा सके। गौरतलब है कि गत दिनों चरखी दादरी के बाढ़ड़ा उपमंडल के HR88B8888 नंबर के लिए ऑनलाइन ऑक्शन हुई थी। इस नंबर की नीलामी 1 करोड़ 17 लाख रुपये में तक हुई थी और हिसार के एक व्यक्ति ने यह बोली लगाई थी और 11 हजार सुरक्षा राशि जमा कराई थी, मगर बोली के पैसे जमा करवाने के आखिरी दिन उसने पैसे जमा नहीं करवाए।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में क्वालिटी एश्योरेंस ऑथोरिटी, हरियाणा ने दो महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए। ये समझौते क्रमशः क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली तथा नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज के साथ संपन्न हुए।

’मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज गृह विभाग के डैशबोर्ड का उद्घाटन किया। उन्होंने इस पहल को एक अहम मील का पत्थर बताते हुए कहा कि नए सिस्टम से सीनियर अधिकारी एक ही इंटरफेस पर पुलिस, फायर, एम्बुलेंस, जेल और दूसरे जरूरी विंग से रियल-टाइम जानकारी पा सकेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस), डायल-112 इमरजेंसी रिस्पॉन्स, ई-प्रिजन, ई-चालान, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी और इससे जुड़े प्लेटफॉर्म जैसे जरूरी सिस्टम से जनता लाभान्वित होगी। इस अवसर पर टीम हरियाणा के मंत्री डॉ अरविंद शर्मा जी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *