Haryana Abhitak News 04/12/25

एचडी स्कूल बिरोहड़ में खेतों से भविष्य तक-सशक्त ग्रामीण भारत विषय पर द्वितीय अभिव्यक्ति श्रृंखला का सफल किया गया आयोजन
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक: एचडी स्कूल बिरोहड़ में सीबीएसई के सौजन्य से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत ‘खेतों से भविष्य तक‘ ‘सशक्त ग्रामीण भारत’ विषय पर द्वितीय अभिव्यक्ति श्रृंखला का सफल आयोजन किया गया। इस श्रृंखला का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मक अभिव्यक्ति, ग्रामीण विकास के प्रति संवेदनशीलता तथा नई शिक्षा संस्कृति के अनुरूप नवाचार सोच को बढ़ावा देना था। स्कूल निदेशक श्री बलराज फौगाट ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण भारत की उन्नति ही राष्ट्र के वास्तविक विकास का आधार है और आने वाली पीढ़ियों को इसी दिशा में चिंतन एवं योगदान के लिए तैयार करना समय की मांग है। प्राचार्या नमिता दास ने विद्यार्थियों को अपनी कल्पनाशक्ति और लेखन क्षमता को खुलकर प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया तथा विषय की प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित किया । समन्वयक हरिओम शास्त्री ने आयोजन की संरचना एवं मूल्यांकन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागियों को चार कक्षा समूहों तीसरी से पांचवी कक्षा, छठी से आठवीें कक्षा, नौवीं व दसवीं कक्षा और ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा में विभाजित किया गया तथा प्रत्येक समूह में हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में निबंध अथवा कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने ग्रामीण भारत के कृषि, तकनीकी विकास, सतत खेती, जल संरक्षण, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और भविष्य की संभावनाओं जैसे विषयों पर अपने विचार उत्साहपूर्वक प्रस्तुत किए। गतिविधि के सफल संचालन में गतिविधि समन्वयक श्री मुकेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने प्रतिभागियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए तथा प्रतियोगिता को व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाया। शिक्षकों एवं निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता, भाषा कौशल, विषय प्रस्तुति और मौलिकता की खुलकर सराहना की।

आरबीआई द्वारा आपकी पूंजी – आपका अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन झज्जर में
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित आपकी पूंजी – आपका अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत झज्जर जिले में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन 5 दिसम्बर को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन नागरिकों को जानकारी उपलब्ध कराना है, जिनकी अथवा जिनके पूर्वजों की राशि पिछले 10 वर्ष या अधिक समय से बैंकों में अनक्लेम्ड (न्दबसंपउमक ।उवनदज) के रूप में पड़ी हुई है। आरबीआई एवं बैंकों के नियमों के अनुसार, यदि किसी खाते में 10 वर्षों तक कोई लेन-देन नहीं होता, तो राशि अनक्लेम्ड श्रेणी में चली जाती है। ऐसे धन की जानकारी प्राप्त करने एवं दावा करने के अधिकार के बारे में आम जन को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में नागरिकों को नीचे दिए गए विषयों पर विशेष जानकारी दी जाएगी
बैंकों में लंबी अवधि से पड़ी अनक्लेम्ड राशि की पहचान
अपने या अपने पूर्वजों के नाम की राशि की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
त्ठप् के न्क्ळ।ड पोर्टल पर उपलब्ध विवरण कैसे देखें
बैंकों से राशि प्राप्तध्क्लेम करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
सुरक्षा, पारदर्शिता एवं डिजिटल सत्यापन की प्रक्रिया
इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से नागरिक यह जान सकेंगे कि उनके या उनके परिवार द्वारा जमा की गई राशि पर पूर्ण अधिकार सुरक्षित है, तथा उसे प्राप्त करने के लिए आवश्यक सहायता बैंक द्वारा प्रदान की जाएगी। अग्रणी जिला प्रबंधक विजय सिंह ने इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी। आयोजक: पंजाब नैशनल बैंक, अग्रणी बैंक कार्यालय, झज्जर
स्थान: रेड क्रॉस भवन, पुराणी तहसील, झज्जर
समय: 5 दिसम्बर प्रातः 11ः30 बजे

झज्जर जिले के सभी नागरिकों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त करें तथा लाभ उठाएँ।

झज्जर में आज (05 दिसंबर को) उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक: उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा कार्यकारी अभियंता कार्यालय में आज (05 दिसंबर को) बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से 01 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। यह अदालत, कष्ट निवारण फॉर्म की बैठक फोरम के चेयरमैन एवं बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ऑप्रेशन सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में झज्जर शहरी व ग्रामीण,माछरोली व बादली क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को झज्जर कार्यालय में सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की सुनवाई की जाएगी।

समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

समाधान शिविर में डीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं
सुशासन की अवधारणा को मजबूत कर रहे समाधान शिविर : डीसी

झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक: सुशासन की अवधारणा को मजबूत करने और प्रशासन को जनता के और करीब लाने में समाधान शिविर अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से गुरुवार को जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। लघु सचिवालय परिसर में आयोजित शिविर में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और आधा दर्जन से ज्यादा समस्याओं का निपटारा किया गया। शिविर के महत्व को रेखांकित करते हुए डीसी ने कहा कि समाधान शिविर केवल शिकायतें सुनने का मंच नहीं, बल्कि बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और त्वरित सेवा प्रदान करने का प्रभावी माध्यम है। शिविर में बिजली, पानी, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, राजस्व मामलों, पेंशन, अवैध कब्जों, स्वच्छता, सडक संबंधी समस्याओं सहित कई विषयों से जुड़ी समस्याएं दर्ज हुई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाता है,आमजन इन शिविरों के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। अब तक समाधान शिविरों में 5323 शिकायतें प्राप्त हुई हैं,जिनमें केवल 127 शिकायतें पेंडिंग हैं। डीसी ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर सीटीएम नमिता कुमारी, डीआरओ मनवीर सिंह सांगवान, डीडीपीओ निशा तंवर, एसीपी प्रदीप खत्री,कष्ट निवारण कमेटी सदस्य सतेंद्र जाखड़ आदि उपस्थित थे।

उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल

चमनपुरा गांव में जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम आज
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल करेंगे ग्रामीणों से सीधा संवाद
स्वास्थ्य जांच शिविर और योजनाओं की जानकारी के लिए लगेंगे विभागीय स्टॉल

बेरी, 04 दिसम्बर, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रशासन को जनता के और करीब लाने की पहल के तहत जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक माह आयोजित किए जाने वाले रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन इस बार 5 दिसंबर को बेरी खंड के गांव चमनपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल करेंगे। डीसी ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करेंगे। यह जानकारी बेरी की एसडीएम रेणुका नांदल ने दी। एसडीएम ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु स्टॉल लगाए जाएंगे तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरूशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य प्रशासन को गांव स्तर पर जनता से सीधे जोड़ने और उनकी समस्याओं का त्वरित निवारण करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रशासन को जमीनी हकीकत समझने और योजनाओं के वास्तविक क्रियान्वयन की स्थिति जानने में मदद मिलती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं, अपनी समस्याएं और सुझाव प्रशासन के समक्ष रखें, ताकि गांव का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।

बेरी में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
बेरी, 04 दिसम्बर, अभीतक: बेरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली एवं बिल संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 5 दिसम्बर (शुक्रवार) को आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली अदालत एवं उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम, निगम कार्यालय बेरी में संपन्न होगी। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार और उपमंडल अधिकारी बेरी सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। इस दौरान उपभोक्ताओं की बिजली एवं बिल से संबंधित सभी शिकायतें मौके पर ही सुनी जाएंगी और यथासंभव वहीं समाधान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता बेरी द्वारा किए गए निर्णय से संतुष्ट नहीं है, तो वह अपनी शिकायत यूएचबीवीएन झज्जर के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस समाधानात्मक प्रक्रिया का लाभ उठाएं।

सवेरा स्कूल में वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे पर खेल प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक: शहर के सवेरा स्कूल में वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे के अवसर पर खेलों का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी विशाल ने बतौर मुख्य अतिथि खेलों का शुभारंभ किया। इस दौरान व्यवसायी गिरीश चैधरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीजेएम विशाल ने कहा कि खेलों के माध्यम से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने बच्चों को खेलों में बढ चढ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की। इस दौरान 25 मीटर, 50 मीटर, 100 मीटर 200 मीटर दौड़ साइकिलिंग प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, लेमन रेस तथा बैलून एक्टिविटी शामिल की विधाएं आयोजित की गई। बच्चों ने खेलों में उत्साह पूर्वक भाग लेकर प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खेल आयोजन की सभी तैयारियां प्राचार्य लोकेश की देखरेख में की गई। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक सहित सवेरा स्कूल के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

झज्जर जिले को रोहतक डाक प्रभाग से अलग न करे सरकार: दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने केन्द्रीय संचार मंत्री के संज्ञान में दिया मामला
झज्जर जिले को रोहतक डाक प्रभाग में ही पूर्ववत रखते हुए प्रस्ताव रद्द करने का किया अनुरोध
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज झज्जर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए

झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से उनके दिल्ली निवास पर झज्जर के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर झज्जर जिले को रोहतक डाक प्रभाग से अलग करके नारनौल, महेंद्रगढ़ डाक प्रभाग में स्थानांतरित करने से स्थानीय लोगों को होने वाली व्यावहारिक परेशानियों के बारे में बताया। इस पर उन्होंने केन्द्रीय संचार मंत्री के संज्ञान में पूरा मामला दिया और झज्जर जिले को रोहतक डाक प्रभाग में ही पूर्ववत रखते हुए इस प्रस्ताव को रद्द करने का अनुरोध किया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज झज्जर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने बेरी हलके के गाँव भापड़ौदा में रोहतक शहरी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुलदीप केडी के सम्मान समारोह में भी शिरकत की। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि झज्जर जिले को नारनौलध्महेंद्रगढ़ डाक प्रभाग में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव अव्यावहारिक है। ऐसा होने से स्थानीय जनता एवं विभागीय कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना होगा और लंबी दूरी के कारण निरीक्षण, मॉनिटरिंग, विभागीय कार्य निष्पादन में देरी, अनावश्यक बोझ और जनता की परेशानी बढ़ जाएगी। झज्जर जिले को लंबे समय से रोहतक डाक प्रभाग के अंतर्गत ही डाक सेवाएँ प्राप्त होती रही हैं। रोहतक से झज्जर की दूरी केवल 30-35 किलोमीटर है जबकि नारनौल ध् महेंद्रगढ़ की दूरी 90-120 किलोमीटर तक है। इस आधार पर भी झज्जर को रोहतक से अलग करना किसी भी दृष्टिकोण से व्यावहारिक नहीं है। झज्जर और रोहतक के मध्य भौगोलिक निकटता, सड़क संपर्क, प्रशासनिक तालमेल तथा वर्षों से चली आ रही कार्यप्रणाली ने दोनों जिलों को डाक सेवाओं के स्तर पर एक-दूसरे से सुव्यवस्थित रूप से जोड़ रखा है। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से नगरपालिका बेरी के अध्यक्ष, नगर पार्षद, ग्राम पंचायत बाकरा, बाघपुर, वजीरपुर, ब्लाक समिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष बेरी, ग्राम पंचायत भागलपुरी, ग्राम पंचायत धौड़, ग्राम पंचायत बोड़िया, शेखूपुर जट, बाजिदपुर, उखलचाना, उप-प्रधान नगर परिषद् झज्जर, वार्ड नं.6, वार्ड नं. 7 वार्ड नं 11, वार्ड नं 14, वार्ड नं 15, वार्ड नं 16, वार्ड नं 17, हरियाणा व्यापार मंडल झज्जर, ब्लॉक समिति माछरौली, समसपुर माजरा ग्राम पंचायत सदस्य शामिल रहे।

विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का शीघ्र करें निपटान: एसडीएम’
उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी जनसमस्याएं’

बेरी, 04 दिसम्बर, अभीतक: बेरी स्थित लघु सचिवालय में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र समाधान करें। एसडीएम रेणुका नांदल के समक्ष नागरिकों ने पेयजल आपूर्ति, सीवरेज सिस्टम दुरूस्त करवाना, नई पाइप लाईन बिछवाने, परिवार की आय दुरूस्त करवाने, बीपीएल कार्ड, अवैध कब्जे हटवाने बारे एवं विभिन्न सामाजिक पेंशन बनवाने से संबंधित शिकायतें रखी। एसडीएम ने सभी शिकायतों को गौर से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान पशुपालन विभाग से एसडीओ डॉ ऋषिपाल, जनस्वास्थ्य विभाग से एसडीओ वीरेंद्र सिंह, कष्ट निवारण समिति मेंबर रविंद्र कौशिक, लोक निर्माण विभाग से जेई प्रवीण अहलावत, पटवारी पवन कुमार व रीडर वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
बेरी में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए एसडीएम रेणुका नांदल।’

विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का शीघ्र करें निपटान: एसडीएम’
’उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी जनसमस्याएं’

बेरी, 04 दिसम्बर, अभीतक: बेरी स्थित लघु सचिवालय में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र समाधान करें। एसडीएम रेणुका नांदल के समक्ष नागरिकों ने पेयजल आपूर्ति, सीवरेज सिस्टम दुरूस्त करवाना, नई पाइप लाईन बिछवाने, परिवार की आय दुरूस्त करवाने, बीपीएल कार्ड, अवैध कब्जे हटवाने बारे एवं विभिन्न सामाजिक पेंशन बनवाने से संबंधित शिकायतें रखी। एसडीएम ने सभी शिकायतों को गौर से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान पशुपालन विभाग से एसडीओ डॉ ऋषिपाल, जनस्वास्थ्य विभाग से एसडीओ वीरेंद्र सिंह, कष्ट निवारण समिति मेंबर रविंद्र कौशिक, लोक निर्माण विभाग से जेई प्रवीण अहलावत, पटवारी पवन कुमार व रीडर वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
बेरी में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए एसडीएम रेणुका नांदल।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव

जनता को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: आरती सिंह राव
पीएचसी भाड़ावास (रेवाड़ी) को सीएचसी के रूप में अपग्रेड करने की मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

रेवाड़ी, 04 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश की जनता को उनके घरों के नजदीक सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण व शहरी दोनों स्तरों पर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है, ताकि लोगों को इलाज के लिए दूरदराज के अस्पतालों पर निर्भर न रहना पड़े। स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए रेवाड़ी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाड़ावास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में अपग्रेड करने की सैद्धांतिक स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्रदान कर दी गई है। इस निर्णय से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा विस्तार होगा। अपग्रेडेशन के बाद इस केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता, उन्नत जांच सुविधाएं, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं, अधिक बिस्तरों की व्यवस्था तथा आधुनिक मेडिकल उपकरणों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे भाड़ावास सहित आसपास के गांवों के हजारों लोगों को इलाज में बड़ी राहत मिलेगी, विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त होगी। आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक बिना आर्थिक और भौगोलिक बाधाओं के गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त कर सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार आने वाले समय में भी स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने के लिए और कई महत्वपूर्ण कदम उठाती रहेगी।

युवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय दरवाजे खुले!’
मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में एचकेआरएन बोर्ड की 12वीं बैठक में बड़ा फैसला।
प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अवसरों के अनुरूप कार्यबल विकसित करने के लिए विदेशी भाषा सहायता एवं प्रतिपूर्ति योजना को स्वीकृति।
योजना के पायलट चरण के तहत, 100 उम्मीदवारों का चयन विदेशी भाषा प्रशिक्षण और प्रमाणन परीक्षाओं के लिए प्रतिपूर्ति प्राप्त करने के लिए किया जाएगा।

हमारा ग्रामीण क्षेत्र हमेशा से दूध-दही और सादा जीवन का प्रतीक रहा है, यही परंपरा हमारी असली पहचान – सुनील कुमार
साल्हावास, 04 दिसम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार ने गांव अम्बोली के लोगों के साथ नशे के दुष्प्रभाव को लेकर एक बैठक की जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को झज्जर पुलिस द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। इस दौरान सुनील कुमार ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को कमजोर करता है। इसलिए यह आवश्यक है कि हम सब मिलकर अपने गांव को नशा-मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएँ।उन्होंने युवाओं को खेलकूद और पढ़ाई की ओर प्रेरित किया, ताकि उनकी ऊर्जा सही दिशा में लगे और वे मजबूत भविष्य का निर्माण कर सकें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त में शामिल दिखे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, क्योंकि अपराध और नशा साथ-साथ पनपते हैं। जागरूक नागरिक ही सुरक्षित समाज का निर्माण कर सकता हैं।सुनील कुमार ने यह भी याद दिलाया कि हमारा ग्रामीण क्षेत्र हमेशा से दूध-दही और सादा जीवन का प्रतीक रहा है। यही परंपरा हमारी असली पहचान है। उन्होंने लोगों से कहा कि आने वाली पीढ़ी को इन पवित्र आदतों और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में अवश्य बताएं, ताकि बच्चे नशे जैसी किसी भी बुराई की ओर न जाएँ। उन्होंने सभी से एकजुट होकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने और समाज को स्वस्थ, सुरक्षित और उज्ज्वल बनाने की अपील की। यह अभियान तभी सफल होगा जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और मिलकर सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प ले।

एक अवैध देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक: ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने थाना सदर झज्जर के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी कर्मवीर ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम थाना सदर झज्जर के एरिया में मौजूद थी।उसी दौरान सीआईए झज्जर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली जिस गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने झज्जर कोसली रोड पर कासनी नहर पुल से एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान अतुल निवासी कासनी के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया की आरोपी पर पहले भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया, अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

झज्जर पुलिस ने ब्रिगेडियर होशियार सिंह और पुराना बस स्टैंड ऑटो पार्किंग में लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने और साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 04 दिसम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के दिशा-निर्देशन में जन-जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुख्य सिपाही जयवीर ने ब्रिगेडियर होशियार सिंह और पुराने बस स्टैंड ऑटो पार्किंग में लोगों को यातायात नियमों और साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। उन्होंने ऑटो चालकों, वाहन चालकों व आम नागरिकों को समझाया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना यह स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने तथा सड़क पर जिम्मेदार व्यवहार अपनाने की अपील की गई।इसके साथ ही मुख्य सिपाही जयवीर ने साइबर अपराधों के प्रति भी लोगों को सतर्क किया। उन्होंने नागरिकों को बताया कि अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें, किसी के साथ अपने बैंक विवरण, व्ज्च् या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। ऑनलाइन ठगी के मामलों में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करने और निकटतम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाए। इस दौरान पूछे गए प्रश्नों का मुख्य सिपाही ने समाधान करते हुए बताया कि सतर्कता और जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है। पुलिस द्वारा ऐसे कार्यक्रम आगे भी निरंतर चलाए जाते रहेंगे ताकि समाज में सुरक्षा और जागरूकता दोनों को मजबूत किया जा सके।

एक अवैध देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक: ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम ने थाना सदर झज्जर के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टॉफ प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम थाना सदर झज्जर के एरिया में मौजूद थी।उसी दौरान स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली जिस गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम ने झज्जर कोसली रोड पर कासनी नहर पुल से एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान अतुल निवासी कासनी के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया की आरोपी पर पहले भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में शस्त्र अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया।उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस का उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं, बल्कि लोगों में जागरूकता और अनुशासन को बढ़ावा देना है – महेश कुमार यातायात प्रबंधक
जाम और दुर्घटनाओं से मुक्त सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके – महेश कुमार

बहादुरगढ़, 04 दिसम्बर, अभीतक: जिला वासियों को जाम से निजात दिलाने और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए झज्जर पुलिस लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। झज्जर पुलिस की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि सड़क पर चलने वाला प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित रहे और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो। अक्सर देखने में आता है कि कई वाहन चालक अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल में खड़ा न करके सीधे सड़क किनारे छोड़ देते हैं, जिससे न केवल जाम की स्थिति पैदा होती है बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। सड़क किनारे अनधिकृत तरीके से खड़े किए गए वाहनों की तस्वीरें लेकर उन पर ई-चालान जारी किए जा रहे हैं, ताकि लोगों में नियमों के प्रति अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो।इसी क्रम में आज यातायात पुलिस बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक महेश कुमार द्वारा एक बुलेट ष्पटाखाष् मोटरसाइकिल को इंपाउंड किया गया। बुलेट में लगे अवैध ष्पटाखा सिलेंसरष् न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, बल्कि आसपास चल रहे अन्य वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भी परेशान करते हैं।

अपील – यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक महेश कुमार ने आमजन से अपील की है कि वे अपने बच्चों और वाहनों का विशेष ध्यान रखें। नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें और उन्हें यातायात नियमों का महत्व समझाएँ। वाहन चालक स्वयं भी हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और पार्किंग नियमों का पालन करें, क्योंकि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

मादक पदार्थ गांजा 205 ग्राम के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 04 दिसम्बर, अभीतक: ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की टीम द्वारा एक व्यक्ति को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबु किया गया। एंटीनारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी निरीक्षक जमील अहमद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरानी मस्जिद बाग वाला मोहल्ला के क्षेत्र से अजय निवासी बालोर चुंगी बहादुरगढ़ को शक्त की बिनाह पर काबू किया। पकड़े गये व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गई उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 205 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उखलचना
बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार के 100 दिवसीय अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा एम डी डी आफ इंडिया’

झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक: भारत को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार के दृढ़ निश्चय और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक साल पूरे होने के मौके पर एम डी डी आफ इंडिया) ने झज्जर जिले से बाल विवाह के खात्मे के लिए शुरू हुए 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान’ की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी विभागों व एजेंसियों के साथ करीबी समन्वय से काम करने का संकल्प दोहराया। एम डी डी आफ इंडिया झज्जर जिले में अर्से से बाल विवाह के खात्मे के लिए जमीन पर काम कर रहा है। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के एक साल पूरा होने के अवसर पर नई दिल्ली में इस ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य उस पूरे परिवेश को ध्वस्त करना है जो बाल विवाह के फलने-फूलने में मदद करते हैं। इन प्रयासों में मिली सफलता को रेखांकित करते हुए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि स्पष्ट नीतियों, लगातार की जा रही कार्रवाईयों और गांव-गांव तक पहुंच रहे प्रयासों की बदौलत भारत बाल विवाह को पूरी तरह खत्म करने की ओर तेजी से बढ़ रहा’ है। केंद्र ने अधिसूचना जारी कर सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वे इस ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान’ को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करें ताकि बाल विवाह मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में जनसमुदाय में चैतरफा और स्पष्ट बदलाव देखने को मिले। अधिसूचना के बाद राज्य सरकार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और उच्च शिक्षा विभाग को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करने के निर्देश दिए हैं ताकि लक्षित उद्देश्यों को हासिल किया जा सके। जिले में बाल विवाह रोकने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के लगातार सहयोग और विभिन्न कदमों की सराहना करते हुए एम डी डी आफ इंडिया के निदेशक श्री सुरिंदर सिंह मान ने कहा, “जिला प्रशासन बाल विवाह के खात्मे की दिशा में बढ़-चढ़ कर प्रयास कर रहा है। हमारी सफलताएं उनके साथ करीबी समन्वय से काम करने का नतीजा हैं। आज पूरा देश एकजुट है और देश का शीर्ष नेतृत्व बाल विवाह मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में हम निश्चित रूप से 2030 से पहले ही देश को इस अपराध से मुक्त बना देंगे। दुनिया जिसे कभी असंभव मानती थी, वह आज भारत में संभव होता दिखाई दे रहा है और इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व का विषय है। एमडीडी आफ इंडिया बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए नागरिक समाज संगठनों के देश के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी संगठन है। इसके 250 से भी अधिक सहयोगी संगठन देश में बाल विवाह के खात्मे के लिए जमीन पर काम कर रहे हैं। पिछले एक वर्ष में ही इस नेटवर्क ने देश में एक लाख से ज्यादा बाल विवाह रोके हैं। 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान’ ने एक स्पष्ट और लक्ष्य केंद्रित रणनीति तय की है। इसके तहत स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों, उन धार्मिक स्थलों जहां विवाह संपन्न होते हैं, विवाह में सेवाएं देने वाले पेशेवर सेवा प्रदाताओं, और आखिर में पंचायतों व नगरपालिका वार्डों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि बच्चों के खिलाफ होने वाले इस सदियों पुराने अपराध को पूरी तरह समाप्त किया जा सके। इस अभियान को तीन चरणों में बांटा गया है और इसका आखिरी चरण 8 मार्च 2026 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाप्त होगा। इसका पहले चरण में स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में जागरूकता के प्रसार पर जोर रहेगा। वहीं दूसरे चरण में मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे जैसे धार्मिक स्थलों पर जहां विवाह संपन्न कराए जाते हैं व बैंक्वेट हाल और बैंड वालों, हलवाई जैसे विवाह में सेवाएं देने वालों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। तीसरे और आखिरी चरण बाल विवाह की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों, नगरपालिका के वार्डों और समुदाय स्तरीय भागीदारी और जिम्मेदारी को मजबूत किया जाएगा। इस कार्य योजना के बारे में जिला प्रशासन को पहले ही ब्योरेवार सूचित किया जा चुका है।

प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

प्लास्टिक वेस्ट का पूर्ण रूप से निस्तारण जरूरी – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करने को लेकर की बैठक

रेवाड़ी, 04 दिसम्बर, अभीतक: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 योजना के अंतर्गत प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करने के उद्देश्य से डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में रेवाड़ी, नाहड़ और बावल ब्लॉक में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करने पर निर्णय लिया गया। डीसी ने यूनिट स्थापित करने को लेकर पंचायत विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा प्लास्टिक वेस्ट का पूर्ण रूप से निस्तारण को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन यूनिट को स्थापित करने का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करना, उसका वर्गीकरण करना और उसे पुनर्चक्रण या अन्य उपयुक्त तकनीकों के माध्यम से निपटाना है। जिला में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में ं रेवाड़ी, नाहड़ और बावल ब्लॉक में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित की जाएंगी। उन्होंने संबंधित बीडीपीओ को यूनिट स्थापित करने को लेकर जगह का चयन, बिजली कनेक्शन और वाहनों के सही से आवागमन आदि व्यवस्थाएं करने को लेकर निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत यूनिट स्थापित होने के बाद ब्लॉक के गांवों से प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित कर यूनिट में भेज सकेंगे। इस यूनिट में मशीन द्वारा प्लास्टिक वेस्ट का दोबारा उपयोग करने और सही से निस्तारण किया जा सकेगा, ताकि पर्यावरण को प्रदूषित न करे। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, सिविल सर्जन डा. नरेंद्र दहिया, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा, डीडीपीओ एच.पी. बंसल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से एसडीओ जयप्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रेवाड़ी लघु सचिवालय में समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

समाधान शिविर में समस्याओं का हो रहा निदान – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की शिकायतें
जिला व उपमंडल स्तर पर सोमवार और गुरुवार को आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर

रेवाड़ी, 04 दिसम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि आमजन की शिकायतों का तत्परता से समाधान करना हरियाणा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रदेश में जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनते प्राथमिकता से समाधान करवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली भी विशेष रूप से मौजूद रही। डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में गांव मनीपुर और कमालपुर में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर डीडीपीओ को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं रेवाड़ी के लक्ष्मी नगर में पेयजल आपूर्ति की समस्या पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को पाइप लाइन दुरुस्त करवाते हुए तुरंत प्रभाव से निवारण करवाने के निर्देश दिए। रेवाड़ी शहर के कुतुबपुर में सीवर लाइन ब्लॉक होने और सेक्टर-18 में पार्क व महाविद्यालय के आसपास सफाई न होने की शिकायत पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण करवाने के आदेश दिए। डीसी ने कहा कि सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के समाधान में कारगर और सार्थक सिद्ध हो रहे हैं। सभी विभागों के अधिकारी एक ही छत के नीचे मौजूद रहकर लोगों की शिकायतें सुनकर उनका प्राथमिकता से समाधान करवाते हैं। इन समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करते हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को समाधान शिविरों का पूरा लाभ उठाते हुए अपनी समस्याओं का निराकरण करवाना चाहिए। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी और सीटीएम जितेंद्र कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

अभिषेक मीणा, जिला निर्वाचन अधिकारी रेवाड़ी।

मतदाता सूची तैयार करने में बीएलओ का सहयोग करें नागरिक – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया, बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से प्राप्त कर रहे जानकारी

रेवाड़ी, 04 दिसम्बर, अभीतक: जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि पूरे प्रदेश सहित जिला में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधि के तहत बीएलओ द्वारा पिछले गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची वर्ष 2002 से वर्तमान मतदाताओं का मिलान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है लेकिन उनके माता-पिता, दादा-दादी का नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में दर्ज था, के साथ मिलान किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ए. श्रीनिवास के निर्देशानुसार इस कार्य को समय पर पूर्ण करने के लिए बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से सूचना प्राप्त कर रहे है। उन्होंने जिला के नागरिकों से मतदाता सूची में लगे बीएलओ को पूर्ण सहयोग करने का आह्वान किया, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित रूप से तैयार किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं को यह नहीं मालूम है कि वर्ष 2002 की मतदाता सूची में स्वयं उनका नाम या उनके माता-पिता, दादा-दादी का नाम किस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के किस भाग में दर्ज है वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट 222.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ पर उपलब्ध (सर्च यूअर नेम इन लास्ट एसआईआर) के तहत खोज सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि आपके घर आने वाले बीएलओ को सही सूचना देने व सहयोग करने का कष्ट करें ताकि राज्य की मतदाता सूची त्रुटि रहित तैयार की जा सके।

बाल विवाह मुक्त भारत की दिलवाई शपथ
रेवाड़ी में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

रेवाड़ी, 04 दिसम्बर, अभीतक: जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गुरुवार को डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकारियों और कर्मचारियों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। डीसी अभिषेक मीणा ने कार्यक्रम में बाल विवाह के खतरे, संबंधित कानूनों और रोकथाम के उपायों पर जानकारी देते हुए बताया कि जिला के आंगनबाड़ी, स्कूल और कॉलेज सहित 100 गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। गांवों में बाल कल्याण समितियां भी गठित की जा रही हैं ताकि रेवाड़ी को पूर्ण रूप से बाल विवाह मुक्त बनाया जा सके। अभियान के तहत पुजारी, पाठी, पंच, सरपंच, नंबरदार, नगर पार्षद, बैंक्वेट हॉल, मैरिज पैलेस, धर्मशाला, कार्ड प्रिंटिंग, फोटोग्राफर, बैंड-बाजा और टेंट हाउस संचालकों को निर्देश दिए हैं कि विवाह से पहले दूल्हा-दुल्हन की उम्र की जांच अनिवार्य रूप से करें और किसी भी संदिग्ध बाल विवाह की सूचना तुरंत दें। डीसी ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत लडकी की शादी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और लडके की 21 वर्ष है। इससे कम उम्र में शादी कराना दंडनीय अपराध है, जिसके लिए 2 वर्ष तक की कैद और 1 लाख रुपये तक जुर्माना का प्रावधान है। झूठी शिकायत करने पर भी कार्रवाई होगी। बाल विवाह की सूचना 112, 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), निकटतम पुलिस थाने, आंगनवाड़ी वर्कर या संबंधित अधिकारियों को दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और समाज के संयुक्त प्रयासों से रेवाड़ी को बाल विवाह मुक्त जिला बनाया जा सकेगा।
इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, बाल विवाह निषेध अधिकारी स्टाफ से प्रमोद कुमार, एमडीडी ऑफ इंडिया टीम के जिला संयोजक जगदीप सिंह रावत, तुषार शर्मा और विजयलक्ष्मी सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
रेवाड़ी लघु सचिवालय में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलवाते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

मंत्री राव नरबीर सिंह कंवाली में आज करेंगे राव मोहर सिंह द्वार का उद्घाटन
रेवाड़ी, 04 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह शुक्रवार को जिला के गांव कंवाली में शहीद रामस्वरूप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के राव मोहर सिंह द्वार का उद्घाटन करेंगे। वहीं ग्रामीणों की शिकायतें भी सुनेंगे। मंत्री के निजी सचिव ने बताया कि कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह गांव खोल में बाबा भैरू नाथ मंदिर और गांव बलवाड़ी में बाबा पुरुषोत्तम दास मंदिर में पूजा अर्चना करने भी जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंत्री राव नरबीर सिंह गांव जटौली में चेयरमैन प्रवीन ठाकरिया की माता के निधन पर सांत्वना देने भी जाएंगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण
कानूनी सहायता और सेवाओं के बारे में किया जागरूक

रेवाड़ी, 04 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की डॉन योजना ड्रग जागरूकता और कल्याण नेविगेशन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने गुरुवार को नशा मुक्ति केंद्र रेवाड़ी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के कार्यों की समीक्षा की। नशा मुक्ति केंद्र में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एवं वोकेशनल कॉउंसलर ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में फिलहाल 8 रोगी हैं। उन्होंने बताया कि संदीपा काउंसलर द्वारा रोगियों की समय समय पर काउंसलिंग की जाती है तथा उन्हें नशा छोड़ने के प्रति जागरूक किया जाता है। इस निरीक्षण में सीजेएम अमित वर्मा ने कहा कि कानूनी सहायता और सेवाओं के बारे में सभी लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि कानून की सहायता का लाभ उठा सके। विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कानूनी सेवाओं की पेशकश करना व साथ में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। इस दौरान सीजेएम अमित वर्मा ने सभी को नशा न करने के बारे में प्रेरित किया तथा उससे होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220 062 चलाया हुआ है जिस पर आमजन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

आरकेवीवाई स्कीम के तहत कृषि यंत्रों का किया भौतिक सत्यापन
खंड कृषि अधिकारी कार्यालय जाटूसाना व अनाज मंडी रेवाड़ी में किए सत्यापन

रेवाड़ी, 04 दिसम्बर, अभीतक: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आरकेवीवाई स्कीम वर्ष 2025-26 के फसल अवशेष प्रबंधन घटक के तहत गुरुवार को अनाज मंडी रेवाड़ी में कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। सहायक कृषि अभियंता दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरकेवीवाई स्कीम वर्ष 2025-26 के फसल अवशेष प्रबंधन घटक के कृषि यंत्रों पर किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध करवाने के लिए विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसके उपरांत उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में किसानों को अनुदान उपलब्ध कराने के लिए चयन लिया गया था। निर्धारित तिथि तक कृषि यंत्र खरीदकर पोर्टल पर बिल अपलोड करने वाले चयनित किसानों का जिला स्तरीय कमेटी द्वारा गुरुवार को अनाज मंडी रेवाड़ी में 1 जीरो टील सीड ड्रिल, 7 रीपर कम बाइंडर, 1 लोडर कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिला स्तरीय कमेटी में सहायक कृषि अभियंता दिनेश शर्मा, उत्पाद एवं कराधान अधिकारी नरेश चैधरी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र रामपुरा डा. विश्वजीत, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डा. कुरडाराम व कनिष्ठ अभियंता जोगेंद्र पाल सदस्य शामिल रहे।

रेवाड़ी स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार।

विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने सुनीं जन समस्याएं
बोले, आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता से निवारण करें अधिकारी

बावल, 04 दिसम्बर, अभीतक: बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए प्राथमिकता के साथ निवारण करवाना सुनिश्चित करें। विधायक डा. कृष्ण कुमार ने गुरुवार को रेवाड़ी स्थित अपने कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनकर समाधान करवाया। विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने जनसुनवाई करते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले और समस्याओं को लेकर बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार अन्तोदय की भावना से बिना भेदभाव के तेजी से विकास कार्य करवा रही है और जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर ही है। उन्होंने कहा कि बावल क्षेत्र में हर क्षेत्र में विकास कार्यों ने गति पकड़ रखी है। बावल के विकास में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए सोमवार और वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जहां सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। आमजन इन शिविरों के माध्यम से भी समस्याओं का निवारण करवा सकते है। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण
कानूनी सहायता और सेवाओं के बारे में किया जागरूक

रेवाड़ी, 04 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की डॉन योजना ड्रग जागरूकता और कल्याण नेविगेशन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने गुरुवार को नशा मुक्ति केंद्र रेवाड़ी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के कार्यों की समीक्षा की। नशा मुक्ति केंद्र में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एवं वोकेशनल कॉउंसलर ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में फिलहाल 8 रोगी हैं। उन्होंने बताया कि संदीपा काउंसलर द्वारा रोगियों की समय समय पर काउंसलिंग की जाती है तथा उन्हें नशा छोड़ने के प्रति जागरूक किया जाता है। इस निरीक्षण में सीजेएम अमित वर्मा ने कहा कि कानूनी सहायता और सेवाओं के बारे में सभी लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि कानून की सहायता का लाभ उठा सके। विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कानूनी सेवाओं की पेशकश करना व साथ में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। इस दौरान सीजेएम अमित वर्मा ने सभी को नशा न करने के बारे में प्रेरित किया तथा उससे होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220 062 चलाया हुआ है जिस पर आमजन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र में स्थानीय प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें निखारने के उद्देश्य से गतिविधियों का किया सफलतापूर्वक आयोजन
फरीदाबाद, 04 दिसम्बर, अभीतक: साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र फरीदाबाद में साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन, शैक्षणिक विकास, कौशल वृद्धि और खेल के क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें निखारने के उद्देश्य से, निःस्वार्थ सेवा से व्यापक स्तर पर अपनी गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजन और विस्तार के लिए प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत है। हाल ही में गीता आश्रम, रेलवे रोड़, फरीदाबाद में लोगों, विद्यार्थियों की बौद्धिक, शैक्षिक, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं, सूचनात्मक और सांस्कृतिक आवश्यकताओं को पूरा करने के उदेश्य से एक बौद्धिक शक्ति घर के रूप में वातानुकूलित ‘एफएलसीसी ई-लाइब्रेरी की स्थापना की गई। जिसमें बीस वर्कस्टेशन पर कंप्यूटर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। श्री कौशल विश्वविद्यालय के 7वें स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि रणबीर सिंह गंगवा, कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. राज नेहरू, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर दिनेश कुमार तथा रजिस्ट्रार ज्योति राणा तथा एफएलसीसी के प्रधान नवीन सूद, महासचिव मनोहर लाल नंदवानी, कोषाध्यक्ष वसु मित्र सत्यार्थी तथा कार्यकारी सदस्य अश्विनी सेठी की उपस्थित में एक औपचारिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये। एफएलसीसी ई-लाइब्रेरी में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्णय के क्रियान्वयन हेतु एफएलसीसी तथा भारत के पहले सरकारी कौशल विश्वविद्यालय, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल की सामुहिक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत कम लागत पर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण, प्रमाणन, और नौकरी के अवसर तथा कुशल कार्यबल की उपलब्धता सुनिश्चित करके क्षेत्रीय आर्थिक विकास में योगदान देने के उदेश्य से उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सामाजिक प्रतिबद्धता का एक सार्थक प्रयास है। इस औपचारिक समझौते ज्ञापन का मुख्य उदेश्य दोनों संस्थाओं द्वारा आपसी समझ और सहयोग के साथ मिलकर काम करते हुए सीखो कमाओ और आत्मनिर्भर बनो की तर्ज पर कौशल-आधारित शिक्षा द्वारा निःशुल्क या कम लागत पर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण, प्रमाणन, इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर छात्रों को व्यावहारिक अनुभव देकर भविष्य के लिए तैयार कर नौकरी के अवसर प्रदान करना है।

स्कूली शिक्षकों के ट्रांसफर ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किये जाने की उठी मांग
शिक्षकों के ट्रांसफर ग्रीष्मकालीन अवकाश में किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी को लिखे पत्र
बिना विचार किए जल्दबाजी में शिक्षकों की ट्रांसफर शेड्यूल प्रक्रिया फिलहाल शुरू करने से निकटवर्ती वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होने के पूर्ण आसार

रेवाड़ी, 04 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा छात्र- अभिभावक मंच ने प्रदेश में स्कूली शिक्षकों की लागू नयी ट्रांसफर पॉलिसी के तहत शिक्षकों के ट्रांसफर व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए आगामी जून माह में प्रस्तावित ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखे हैं। जल्दबाजी में बिना सोच- विचार किये शिक्षकों की ट्रांसफर शेड्यूल प्रक्रिया फिलहाल शुरू करने से प्रदेशभर के स्कूलों में अध्ययनरत लाखों विद्यार्थियों की निकटवर्ती वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां कराने में जुटे हजारों शिक्षकों की एकाग्रता भंग होने से पढ़ाई में गंभीर बाधा पहुंचने के पूर्ण आसार हैं। मंच के प्रांतीय अध्यक्ष भारत भूषण एवं स्टेट कन्वीनर अभिषेक कुमार ने कहा कि इन दिनों प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत लाखों विद्यार्थियों की पढ़ाई बिना किसी व्यवधान के पूरी एकाग्रता से चल रही है। बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकगण व स्कूलों के मुखिया आगामी फरवरी -मार्च माह से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों की तैयारी कराने में अति व्यस्त हैं। ऐसे में सुचारू रूप से चल रही पढ़ाई के इन दिनों में शिक्षकों की ट्रांसफर शेड्यूल प्रक्रिया जल्दबाजी में शुरू किया जाना हरियाणा के स्कूलों में पढ़ रहे लाखों विद्यार्थियों, अध्यापन में लगे हजारों शिक्षकों सहित व्यापक जनहित में कतई नहीं होगा । उन्होंने कहा कि यदि गंभीरतापूर्वक विचार किए बिना जल्दबाजी में ट्रांसफर शेड्यूल की प्रक्रिया इन दिनों में शुरू की गयी तो बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों की एकाग्रता भंग होकर ट्रांसफर की हाल ही में बनाई गई नयी ट्रांसफर नीति को समझने, अपने पसंदीदा नये स्टेशन तलाशने और ट्रांसफर की लम्बी चरणबद्ध जटिल प्रक्रिया में भाग लेकर पूर्ण करने आदि में व्यस्त होने से बच्चों की पढ़ाई में अनावश्यक बाधा पहुंचाने के पूर्ण आसार हैं, जिससे निकटवर्ती वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रदेशभर के लाखों बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होगी और वार्षिक परीक्षा परिणामों पर भी नकारात्मक रूप से गंभीर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूली शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया आगामी जून माह में प्रस्तावित ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शुरू किया जाना तर्कसंगत और जनहित में होगा। मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को लिखे उक्त पत्रों में हरियाणा छात्र -अभिभावक मंच ने आगे कहा कि सरकार को शिक्षा से जुड़े अपने सभी फैसले और नीतियां प्रदेश के आम विद्यार्थियों की बेहत्तरीन शिक्षा सुनिश्चित किये जाने को केंद्र में रखकर लेने चाहिए तथा अभिभावकों, शिक्षकों के न्यायसंगत सुझावों पर भी विचार करना चाहिए।

जनता को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: आरती सिंह राव
पीएचसी भाड़ावास (रेवाड़ी) को सीएचसी के रूप में अपग्रेड करने की मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

रेवाड़ी, 04 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश की जनता को उनके घरों के नजदीक सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण व शहरी दोनों स्तरों पर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है, ताकि लोगों को इलाज के लिए दूरदराज के अस्पतालों पर निर्भर न रहना पड़े। स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए रेवाड़ी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (च्भ्ब्) भाड़ावास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में अपग्रेड करने की सैद्धांतिक स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्रदान कर दी गई है। इस निर्णय से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा विस्तार होगा। अपग्रेडेशन के बाद इस केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता, उन्नत जांच सुविधाएं, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं, अधिक बिस्तरों की व्यवस्था तथा आधुनिक मेडिकल उपकरणों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे भाड़ावास सहित आसपास के गांवों के हजारों लोगों को इलाज में बड़ी राहत मिलेगी, विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त होगी। आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक बिना आर्थिक और भौगोलिक बाधाओं के गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त कर सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार आने वाले समय में भी स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने के लिए और कई महत्वपूर्ण कदम उठाती रहेगी।

चंडीगढ़ : हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो0 असीम कुमार घोष ने गुरुवार को लोक भवन में पूर्व राष्ट्रपति श्री आर वेंकटरमन जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि दी। माननीय राज्यपाल प्रो0 घोष ने इस अवसर पर कहा कि एक जाने-माने राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी और दूरदर्शी नेता, उनका योगदान भारत की लोकतांत्रिक यात्रा को प्रेरित करता रहेगा। श्री डीके बेहेरा, आईएएस, राज्यपाल के सचिव, श्री शुभम सिंह, आईपीएस, राज्यपाल के एडीसी और लोक भवन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पूर्व राष्ट्रपति श्री आर वेंकटरमन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

एनआईए की कई राज्यों में छापेमारी
दिल्ली हरियाणा यूपी और बिहार में छापा
एनआईए की 20 से ज्यादा जगह पर रेड
अवैध बारूद तस्करी मामले में बड़ा एक्शन
दिल्ली ब्लास्ट का भी कनेक्शन खंगाला जा रहा है

एसआईआर से पहले हरियाणा में हलचल तेज’
2002 के रिकॉर्ड से हो रहा वोटरों का मिलान
अब तक लगभग 79 लाख नामों का किया गया मिलन
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
राज्य के सभी मतदाताओं से भी की अपील
ठस्व् को सही सूचना देने की मतदाताओं से की अपील

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सहकारिता विभाग की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गरीब परिवारों की आय के साधन बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मिल्क प्रोड्यूसर्स सोसायटियाँ स्थापित की जाएँ और इनमें विधवाओं, स्वयं सहायता समूहों तथा अंत्योदय परिवारों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करने तथा पशुपालन और सहकारिता विभाग के बीच बेहतर समन्वय कर पशुपालकों को अधिकतम लाभ पहुँचाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने वीटा बूथों पर दूध आधारित अन्य उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के विकल्प तलाशने और सहकारी चीनी मिलों को लाभकारी बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर भी जोर दिया।

बंगाल में मुर्दे भी दे रहे थे गवाही!
चुनाव आयोग की सख्ती के बाद 24 घंटे में पलटा आंकड़ा..!

  1. पश्चिम बंगाल में ैप्त् प्रक्रिया के दौरान बड़ा खेल हो गए. बीएलओ की जो रिपोर्ट सामने आई, उसमें 2,208 बूथों पर 20 साल में कोई मौत नहीं दिखाई गई।
  2. यह देखकर चुनाव आयोग के अधकिारियों का माथ ठनक गया।
    लेकिन चुनाव आयोग ने सख्ती की तो यह आंकड़ा 29 रह गया, दक्षिण 24 परगना सबसे संदिग्ध जिला बना।’

पश्चिम बंगाल में चल रही एसआईआर प्रक्रिया में वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ में आई हैं
शुरुआती आंकड़ों में बड़ी गड़बड़ी की आशंका, चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्टदृसूत्र
2200 से ज्यादा बूथों पर एक भी मृतक या डुप्लीकेट वोट नहीं मिला: सूत्र
करीब 5600 बूथों पर मृत व डुप्लीकेट वोटों की संख्या 10 से भी कम: सूत्र
चुनाव आयोग ने पूरी रिपोर्ट तलब की।

कुरुक्षेत्र – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज जयंती के उपलक्ष में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत’
कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
महान संत शिरोमणि श्री सेन महाराज की जयंती पर आना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात- मुख्यमंत्री
इतनी भारी संख्या में पहुंचने पर सभी प्रदेशवासियों का स्वागत और अभिनंदन
संत शिरोमणि सेन भगत जी महाराज ने धर्म और जाति से ऊपर उठकर मानवता की सेवा की दी शिक्षा
संत शिरोमणि श्री सेन महाराज ने सत्य, अहिंसा और प्रेम का संदेश पूरे समाज को दिया
संत, महात्मा और गुरु हमारी अमूल्य धरोहर और हमारी सरकार ने संत, महापुरुष प्रचार एवं विचार प्रसार योजना शुरू की
हरियाणा सरकार ने पिछड़े वर्गों के उत्थान और कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की
क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ा कर किया 8 लाख रुपये
पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए देश में पढ़ाई के लिए 15 लाख और विदेश में पढाई के लिए 20 लाख रुपए 4 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाता है ऋण
लाडो लक्ष्मी योजना के तहत कल महिलाओं के खातों में डाली गई दूसरी किस्त
हमारी सरकार ने पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक देने का काम भी किया
सरकार ने किसानों को फसल खराबे का 15 हजार 627 करोड़ रूपया देने का किया काम
लाडवा विधानसभा के विकास कार्यों को गति देने के लिए साढे 16 करोड रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास किए
लाडवा में एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का किया जाएगा निर्माण
लाडवा की रिहायशी कॉलोनी में डलवाया जाएगा सीवरेज इसके ऊपर लगभग 22 करोड़ 47 लाख रुपए की आएगी लागत
लाडवा में अंबेडकर भवन का भी करवाया जाएगा निर्माण
इंद्री रोड पर सामुदायिक भवन बनाए जाने की भी की घोषणा
सामुदायिक केंद्र लाडवा को अपग्रेड करवाया जाएगा
लोक निर्माण विभाग की सड़कों की करवाई जाएगी मरम्मत
लाडवा के गांवों के विकास कार्य के लिए 5 करोड रुपए देने की भी घोषणा
भूमि देखकर लाडवा में बनवाया जाएगा एचएसवीपी का एक सेक्टर
संत शिरोमणि श्री सेन महाराज के नाम से रखा जाएगा किसी एक शिक्षण संस्थान का नाम
मुख्यमंत्री ने भी अपने निजी कोष से 51 लाख रुपए देने की घोषणा की
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने भी 11- 11 लाख रुपए देने की घोषणा की’

अभय सिंह चैटाला पर जमकर बरसे रामचंद्र जांगड़ा’
समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं अभय सिंह चैटाला
कोम के वफादार न बने अभय सिंह चैटाला
जाटों में सबसे ज्यादा दोस्त हरियाणा मेरे और यह मित्रता काफी सालों से से चलती आ रही है
हरियाणा में एक कहावत है छाज तो बोले ही और छानी भी बोले
इनके अंदर तो लाखों छेद है – रामचंद जांगड़ा
हरियाणा का भाईचारा खराब ना करें अभय सिंह चैटाला
उनकी सरकार में प्रदेश का भाईचारा खराब करने की कोशिश की गई – रामचंद जांगड़ा
यह अपना पिछला इतिहास देख ले मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे – रामचंद जांगड़ा
हरियाणा में 36 बिरादरी की सरकार चल रही है – रामचंद जांगड़ा
मैं कभी जात- पात की बात नहीं करता- रामचंद जांगड़ा
हरियाणा में जाटों को और नई पीढ़ी को भड़काने की कोशिश ना करें अभय सिंह चैटाला – रामचंद जांगड़ा
प्रदेश में जहर पैदा किया है तो इन्होंने किया है हमने कभी जहर पैदा नहीं किया – रामचंद जांगड़ा

ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज का कांग्रेस पर तीखा हमला – रेणुका चैधरी की भौं-भौं अब कांग्रेस की ऑफिशियल भाषा
जातीय जनगणना पर राहुल गांधी को विज का जवाब – मोदी को समझने के लिए सौ जन्म लेने पड़ेंगे
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विपक्ष के आरोप खारिज – विज बोले
योजना ने हरियाणा में सुधार दिखाया
रूस राष्ट्रपति के भारत दौरे पर विज ने कहा – कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर होगी चर्चा
चंडीगढ़, 04 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज विभिन्न राजनीतिक घटनाक्रमों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई मुद्दों पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। उन्हांेने संसद में कांग्रेस नेता रेणुका चैधरी द्वारा कुत्ता लेकर आने और विशेषाधिकार प्रस्ताव पर उनकी प्रतिक्रिया को लेकर अनिल विज ने पूरे कांग्रेस संगठन को कठघरे में खड़ा किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि “रेणुका चैधरी का भौं-भौं करके वहां से जाना इस बात को दिखाता है कि अब यह कांग्रेस की ऑफिशियल भाषा बन गई है। वह पार्टी की प्रवक्ता भी हैं, संभवतः इसी लिए कुत्ते को लेकर आईं ताकि देश को दिखाया जा सके कि कांग्रेस के पीछे से कौन बोलता है। आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए श्री विज ने अटल बिहारी वाजपेयी के नाम का हवाला देकर कांग्रेस की तुलना को गलत बताया और कहा कि वाजपेयी बढ़ते तेल दामों के विरोध में बैलगाड़ी से आए थे। उन्होंने तंज कसकर सवाल करते हुए कहा कि “आप किसके विरोध में आए हो? आपका कुत्ता किस बात से परेशान है? क्या उसे रोटी नहीं देते, क्या वह प्रोटेस्ट करने आया था?
जातीय जनगणना पर राहुल गांधी को जवाब
राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार पर जातीय जनगणना को लेकर ठोस योजना न होने के आरोप पर श्री अनिल विज ने कहा कि “राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी को समझने के लिए अभी सौ जन्म और लेने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जो भी काम करते हैं, पूरी योजना और रणनीति के साथ करते हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ और हरियाणा यूनिवर्सिटी विवाद पर विज की प्रतिक्रिया
हरियाणा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा चैधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी की घटना को लेकर उठाए प्रश्नों का विज ने कड़ा जवाब दिया और कहा कि “अगर एक जगह कोई गलत घटना हो गई तो इसका अर्थ यह नहीं कि योजना गलत है। अर्थात जहां राम होता है, वहां रावण भी होता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का परिणाम है कि हरियाणा में कन्याओं के जन्म की दर में स्पष्ट सुधार हुआ है। यह योजना कांग्रेस नेताओं के विरोध के बावजूद जारी रहेगी।
रूस के राष्ट्रपति का भारत आगमन- दोनों देशों के नेता कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर करेंगें चर्चा- विज
रूस के राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर अनिल विज ने कहा कि अतिथि देवो भवः – हम उनका हार्दिक स्वागत करते हैं। दोनों देशों के नेता कई महत्वपूर्ण योजनाओं और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
ममता बनर्जी के एसआईआर संबंधित आरोपों पर टिप्पणी, तथ्यहीन और भ्रामक प्रचार – विज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एसआईआर के डर से आत्महत्याओं के दावों पर विज ने कहा कि यह तथ्यहीन और भ्रामक प्रचार है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए ऐसी झूठी बातें फैला रही हैं। संविधान स्पष्ट कहता है कि वोट डालने का अधिकार केवल उसी व्यक्ति को है जो भारत का निवासी है। यदि कोई व्यक्ति मृतक है या देश में नहीं रहता तो उसका नाम काटने में क्या आपत्ति है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *