







एल. ए. स्कूल में बच्चों के लिए एक दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट्स आयोजित हुई
झज्जर, 06 दिसम्बर, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में आज कक्षा थर्ड से फिफ्थ प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए एक दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट्स आयोजित करवाए गए। इन स्पोर्ट्स इवेंट्स में थर्ड फर्स्ट से फिफ्थ क्लास के बच्चों भाग लिया। सबसे पहले स्कूल मैनेजमेंट सदस्य जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया व नीलम दहिया ने मिलकर माँ सरस्वती के समक्ष धूप-दीप प्रज्वलित किए। कार्यक्रम की रूपरेखा प्राइमरी विंग एचओडी पुष्पा यादव ने तैयार की। इस कार्यक्रम में लेमन रेस, हर्डल रेस, रिले, फ्रॉग रेस आयोजित की गईं। सबसे पहले क्लास थर्ड 100 मीटर रेस में अंश, रुद्राक्ष, मोक्ष, शानू, भावी मानवी कनिका, क्लास फोर्थ 100 मीटर रेस में तनुष, संस्कार, मेक्स, प्राची, सरिया, मानवी, सीरत, क्लास फिफ्थ 100 मीटर रेस में देवांश, नक्ष, अवि, वरुण, नक्ष, हिमानी, हिमांशी, भूमिका, निधि कक्षा फोर्थ 100 मीटर रेस में निधि, ने प्रथम स्थान लेकर कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने प्राइमरी विंग के सभी बच्चों के खेल व अनुशासन के साथ उनके टीचर की तारीफ की । स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर व एचओडी रविंद्र लोहचब,पिंकी अहलावत ने अपने हाथों से विजेता बच्चों को मैडल प्रदान किए। स्कोरर की भूमिका ज्योति ने निभाई। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया।



एच. डी. स्कूल बिरोहड़ में वसुंधरा सदन के तत्वावधान में अंग्रेजी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
झज्जर, 06 दिसम्बर, अभीतक: एच. डी. स्कूल बिरोहड़ में आज वसुंधरा सदन के तत्वावधान में अंग्रेजी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा के प्रति रूझान बढ़ाना, शब्दावली व सामान्य ज्ञान को सुदृढ़ करना तथा आत्मविश्वास का विकास करना था। यह प्रतियोगिता माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई, जिसमें उत्साहपूर्वक भागीदारी देखने को मिली। प्रतियोगिता के संचालन में वसुंधरा सदन के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न राउंड जैसे- ग्रामर राउंड, रैपीड एवं आॅडियो-विजुअल राउंड में अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की। दर्शकों की तालियों और उत्साह ने प्रत्येक प्रतिभागी का मनोबल बढ़ाया। निदेशक श्री बलराज फौगाट ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की सोच, स्मरण शक्ति और भाषा कौशल को विकसित करती हैं तथा वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा को अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। प्राचार्या नमिता दास और उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर सीखने और ज्ञान अर्जित करने का संदेश दिया। और बताया कि आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी व समय-समय पर उनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय परिवार द्वारा वसुंधरा सदन और पूरी आयोजन समिति को सफल कार्यक्रम के लिए हार्दिक बधाई दी गई।




जननी और जन्मभूमि का स्थान जीवन में सर्वोपरि: स्वामी धर्मदेव
इसी कारण भगवान राम विजयी होने के बावजूद सोने की लंका नहीं अयोध्या के ही बने थे राजा
मुल्तान सभा में जारी विराट संत सम्मेलन के दूसरे दिन बतौर मुख्य वक्ता बोले स्वामी धर्मदेव
स्वामी उमानन्द द्वारा आरंभ की मानवता के विषय पर स्वामी धर्मदेव ने की मुक्त कंठ से चर्चा
झज्जर, 06 दिसम्बर, अभीतक: आश्रम हरि मंदिर पटौदी के अधिष्ठाता महामण्डलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने कहा कि जननी और जन्मभूमि को जीवन में कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों का ही स्थान जीवन में सर्वोपरि है। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण के युद्ध कांड पर चर्चा करते हुए कहा कि जब राम ने लंका पर विजय प्राप्त की और लक्ष्मण ने उन्हें लंका का राजा बनने का सुझाव दिया, तब राम ने कहा कि सोने की लंका भी उन्हें अपनी जन्मभूमि (अयोध्या) जितनी प्रिय नहीं, क्योंकि जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होती हैं। शनिवार की देर शाम झज्जर की मुल्तान सभा द्वारा आयोजित विराट संत सम्मेलन के दूसरे दिन बतौर मुख्य वक्ता स्वामी धर्मदेव ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम उस धरती से पैदा हुए देश है जहां युद्ध के मैदान में भी गीता सुनाई जाती है। उन्होंने कहा कि यह भारत की संस्कृति का ही परिणाम है कि जहां महाभारत के युद्ध के दौरान शर शैय्या पर पड़े तीरों के बीच भीष्म पितामह ने उपदेश दिया था। सत्कर्म के विषय पर चर्चा करते हुए स्वामी धर्मदेव ने कहा कि केवल पूजा करने मात्र से ही परमात्मा प्रसन्न नहीं होते, परमात्मा प्रसन्न होते है केवल व्यक्ति के सत्कर्मों से। उन्होंने कहा कि सत्कर्म ही ईश्वर को सबसे ज्यादा प्रिय हैं, जो हमें दूसरों की भलाई और सही जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं, जैसा कि गीता में कर्मण्येवाधिकारस्ते का सिद्धांत कहता है। शनिवार को हुए कार्यक्रम में आश्रम अमरधाम हरि मंदिर फरुखनगर के अधिष्ठाता स्वामी उमानंद ने भी अपने ओजस्वी प्रवचन दिए। इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान बिरधाना, नप के चेयरमैन जिले सिंह सैनी, बीजेपी नेता मनीष बंसल, मुल्तान सभा प्रधान प्रवीण सुखीजा, व्यापार मंडल के जिला प्रधान केशव सिंघल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।



एकजुटता के साथ ग्रामीण विकास में सहभागी बनें ग्रामीण : डीसी
रात्रि ठहराव कार्यक्रमों में हो रहा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान
गांव चमनपुरा में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
बेरी, 06 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार की सुशासन की अवधारणा को धरातल पर उतारने की दिशा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का प्रत्येक माह आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बेरी खंड के गांव चमनपुरा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने न केवल ग्रामीणों की एक दर्जन से ज्यादा समस्याएं सुनी व साथ ही गांव के विकास से जुड़े ग्रामीणों के सुझावों को भी सुना। उपमंडल प्रशासन की ओर से एसडीएम रेणुका नांदल, चमनपुरा ग्राम पंचायत की तरफ से सरपंच मनोज कुमारी व अजित सिंह ने डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल व डीसीपी लोगेश कुमार पी का स्वागत किया। इस उपरांत ग्राम सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत की तरफ से मांग पत्र डीसी के समक्ष रखा। कार्यक्रम से पूर्व पौधारोपण करते हुए डीसी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
रात्रि ठहराव: शासन-प्रशासन का जन संवाद मॉडल’
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने कहा कि रात्रि ठहराव केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि सरकार का यह संकल्प है कि प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंचे और उसकी समस्याओं को समझे। उन्होंने कहा कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जिनका स्थानीय स्तर पर समाधान संभव होता है,ऐसे में ग्रामीण एकजुटता के साथ ग्रामीण विकास में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम में जो शिकायतें दर्ज हुई हैं उनका प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से पौधा रोपण अभियान चलाने, नशे जैसी बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
एसीपी ने किया जागरूक, नशे और साइबर अपराधों से बचाव पर बल
इस अवसर पर एसीपी अनिरुद्ध चैहान ने ग्रामीणों को यातायात नियमों के पालन, साइबर फ्रॉड से बचाव तथा नशामुक्त जीवन की आवश्यकता पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अपराधों से बचाव के लिए समाज को सजग रहना जरूरी है और किसी भी फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 नंबर पर शिकायत करें। इसके अलावा 112 की जानकारी दी।
ग्रामीणों की भागीदारी और विश्वास ने बढ़ाया कार्यक्रम का महत्व
कार्यक्रम में गांव चमनपुरा के अलावा आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जैसे सड़क, जल निकासी,फसल बीमा, बिजली,पशु चिकित्सा केंद्र की स्थिति आदि पर खुलकर चर्चा की। डीसी ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश देकर कई समस्याओं का तुरंत समाधान कराया। इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास और गहरा हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता’
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने हरियाणवी लोक गीतों और नुक्कड़ नाटकों के जरिए ग्रामीणों को स्वच्छता पखवाड़ा के अलावा सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और उनके लाभ उठाने की प्रेरणा दी।
स्टॉल पर योजनाओं की मिली जानकारी’
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सूचना स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्वास्थ्य, परिवहन, सामाजिक न्याय, शिक्षा, पशुपालन व बिजली विभाग प्रमुख रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में निरूशुल्क जांच शिविर लगाया, जिसमें ग्रामीणों ने रक्तचाप, शुगर और सामान्य जांच करवाई। आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं।
रात्रि ठहराव में ये अधिकारी रहे मौजूद’
इस अवसर पर डीसीपी लोगेश कुमार पी, एसडीएम रेणुका नांदल, डीडीपीओ निशा तंवर, सिविल सर्जन डॉ मंजू कादयान, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, उपनिदेशक डॉ मनीष कुमार, एक्सईन बिजली प्रदीप कुमार, बीडीपीओ राजाराम, बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला, बीईओ सुंदर लाल कौशिक, रविन्द्र कौशिक,पशुपालन विभाग से एसडीओ डॉ ऋषिपाल, वेटनरी सर्जन डॉ प्रवीण कादयान, सुनील कुमार एसडीओ, एसडीओ राजीव यादव, लखविंदर सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




किसान खेती को जोखिम मुक्त बनाने के लिए कराएं पीएम फसल बीमा: डीसी
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों से की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाने की अपील
झज्जर, 06 दिसम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि सरकार की ओर से खेती को जोखिम मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। इसके लिए पोर्टल खोल दिया गया है। झज्जर जिले के लिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी को फसल बीमे के लिये अधिसूचित किया गया है। डीसी ने जिले के किसानों से आह्वान किया है कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान अपनी रबी की फसलों का बीमा 31 दिसम्बर 2025 तक अवश्य करवाएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी की 5 फसलों सरसों, गेहूं जौ, चना व सूरजमुखी का बीमा करवाया जा सकता है। सरकार द्वारा प्रत्येक फसल के लिए किसान की हिस्सेदारी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि फसलों की प्रति हेक्टेयर की प्रीमियम राशि सरसों 809.13 रुपये, गेहूं-1205.52 रुपये, जौ- 768.27 रुपये, चना-592.55 रुपये व सूरजमुखी- 817.31 रुपये हैं। बीमित राशि सरसों की 83942 रुपए, गेंहू की 80368 रुपए, जौ की 51218 रुपए, चना की 39503 रुपए व सूरजमुखी की 54487 रुपए है। ऋणी किसान अपने संबंधित बैंक में जाकर अपनी फसलों का सही-सही ब्यौरा दर्ज करवाएं व अऋणी किसान सीएससीध्बैंक के माध्यम से सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। इस योजना के अन्तर्गत स्थानीय आपदा, फसल बुआई से कटाई तथा कटाई के बाद के नुकसान की भरपाई की जाती है। दूसरी ओर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला ने बताया कि यदि कोई किसान बीमा नहीं करवाना चाहता तो वह 24 दिसंबर तक बैंक में जाकर घोषणा-पत्र जमा करना सुनिश्चित करे अन्यथा बैंक द्वारा उसका बीमा कर दिया जाएगा और जिस किसान को अपनी फसल तब्दील करवानी हैं वह संबन्धित ऋणी बैंक में 29 दिसंबर तक जाकर अपनी फसलों को तब्दील करवा लें। यदि किसी किसान के बीमा संबंधी दस्तावेज पूरे नहीं है तो वह 31 दिसंबर तक दस्तावेज पूरे करके अपना बीमा अवश्य करवा लें। सभी किसान अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिये आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकॉर्ड, जमाबंदी, बुआई प्रमाण-पत्र आदि के साथ संबंधित बैंक शाखा या अपने नजदीकी सीएससी से बीमा करवा सकते हैं।
सिविल सर्विस लान टेनिस चैम्पियनशिप के लिए पंचूकला में ट्रायल 10 दिसम्बर को
झज्जर, 06 दिसम्बर, अभीतक: अखिल भारतीय सिविल सेवा लान टेनिस चैम्पियनशिप 2025-26 का आयोजन 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक गुजरात के गांधीनगर में होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ट्रायल 10 दिसम्बर को पंचकूला में किया जाएगा। यह जानकारी जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार ने दी। डीएसओ ने बताया कि ट्रायल के खर्चे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के विभाग वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग कार्यालय, जिला के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया के ट्रायल के लिए विशेष खेल अवकाश तथा अन्य सुविधाएं देना सुनिश्चित करेंगे।







झज्जर: कांग्रेस कर रही है शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी
झज्जर में बोली पूर्व कैबिनेट मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल
महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को श्रद्धाजंलि देने पहुंची थी पूर्व मंत्री भुक्कल
कहा: शिक्षित,संगठित और संघर्षरत रहने का था बाबा साहेब का मूलमंत्र
प्रदेश व केन्द्र की सरकार बाबा साहेब के जनहित के लिएउ दिखाए रास्ते को भूली
जींद के एक विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ कुछ प्रौफेसरों द्वारा की गई हरकतों पर भी बोली भुक्कल
कहा: शिक्षा के मंदिरों में इस प्रकार की घटनाएं चिंता का विषय,पहले भी हरियाणा में हो चुकी है ऐसी घटनाएं
भुक्कल बोली: संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए जी-जान से जुटे है राहुल गांधी
बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर भी बोली भुक्कल,कहारूस्वच्छ और गुणवत्ता वाला माहौल देने की है सरकार की जिम्मेवारी
रोहतक और बहादुरगढ़ में स्टेडियम के पोल के नीचे दबने से हुई दो खिलाड़ियों की मौत पर जताया दुख
कहा: राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैडल लाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को नहीं मिल पा रही कोई सुविधा
हरियाणा की बजाय गुजरात को दिया


अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग छात्रों को मिलेगा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ: डीडब्लूओ
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम 28 फरवरी 2026
झज्जर, 06 दिसम्बर, अभीतक: जिला कल्याण अधिकारी स्वेता शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अन्त्योदय (सेवा) विभाग, हरियाणा पंचकूला द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विमुक्त जनजाति (डीएनटी) के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (पीएम यशस्वी घटक-प्प्) के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एनएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2026 निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि छात्र पीएमएस-एससी हेतु अनुसूचित जाति वर्ग से तथा पीएम यशस्वी घटक-प्प् हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग या विमुक्त जनजाति (क्छज्) वर्ग से संबंधित होना चाहिए। छात्र के परिवार की वार्षिक आय ₹2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। छात्र का हरियाणा राज्य का निवासी होना अनिवार्य है। पात्र छात्र शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए ीजजचरूध्ध्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद पर 28 फरवरी 2026 तक एनएसपी पोर्टल पर फ्रेश आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना संबंधी विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट ूूूण्ींतलंदंेबइबण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।

भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी
चंडीगढ़, 06 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने शनिवार को लोक भवन में भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल प्रोफेसर घोष ने कहा, समानता, न्याय, भाईचारा और सबको साथ लेकर चलने के उनके हमेशा रहने वाले आदर्श एक ऐसा भारत बनाने में हमारी मिलकर की जाने वाली कोशिशों को गाइड करते रहेंगे, जहां कोई पीछे न छूटे। श्री अमरिंदर सिंह, आईपीएस राज्यपाल के एडीसी और लोक भवन के दूसरे अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस मौके पर डॉ. बाबासाहेब को श्रद्धांजलि दी।




शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में किया गया एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन
झज्जर, 06 दिसम्बर, अभीतक: शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में आज का एक दिवसीय एनएसएस कैंप आयोजित किया गया। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्ग दर्शन में कार्यक्रम अधिकारी इस यशवीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित कैंप में विद्यालय की एनएसएस के विद्यार्थियों ने समस्त विद्यालय प्रांगण को स्वच्छ बनाया। विद्यालय में अच्छे से साफ सफाई हो इसके लिए इसके उद्देश्य से सभी शिक्षकों की टीम बनाकर के इस कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। विद्यार्थियों ने बड़ी तन्मयता के साथ काम किया और विद्यालय परिसर को एकदम स्वच्छ बनाया। इस अवसर पर प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने सभी नस के कार्यकर्ताओं कार्यक्रम अधिकारी यशवीर सिंह और अन्य शिक्षकों के प्रयास की सराहना की।


झज्जर न्यायालय परिसर से नशा मुक्ति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर झज्जर सैशन जज अजय तेवतिया द्वारा किया गया रवाना
झज्जर, 06 दिसम्बर, अभीतक: शनिवार की सुबह जिला झज्जर के न्यायालय परिसर में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया द्वारा कोर्ट परिसर के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री विशालमौजूद रहे। यह कार्यक्रम जिला न्यायालय की सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना तथा समाज के युवाओं को नशे की कुप्रथा से दूर रखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।इस रैली में एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था झज्जर व ग्रीन फील्ड स्कूल, झज्जर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने नशे की रोकथाम से संबंधित जागरूकता संदेशों वाले बैनर एवं पोस्टर हाथों में लेकर पैदल मार्च किया। रैली का मार्ग कोर्ट परिसर से प्रारंभ होकर गुड़गांव रोड, राव तुलाराम चैक, बादली रोड, और अनाज मंडी से होता हुआ लघु सचिवालय, झज्जर तक निर्धारित किया गया था। संपूर्ण यात्रा के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों द्वारा “नशा छोड़ो दृ जीवन संवारो”, “स्वस्थ युवा – सशक्त राष्ट्र, “नशामुक्त हरियाणा, नशामुक्त झज्जर” जैसे जागरूकता नारों के माध्यम से नागरिकों को नशे की रोकथाम का संदेश दिया गया। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया ने कार्यक्रम के शुभारंभ पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह परिवार एवं समाज को भी प्रभावित करता है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए शिक्षा संस्थानों, अभिभावकों, सामाजिक संगठनों और प्रशासन को संयुक्त प्रयास करने होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज में जागरूकता फैलाने और नशा-मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस रैली को सफलतापूर्वक संचालित करने में जिला झज्जर की नशा मुक्ति टीम, जिसके प्रभारी निरीक्षक बलदेव हैं, का विशेष योगदान रहा। निरीक्षक बलदेव एवं उनकी टीम ने मार्ग सुरक्षा, जनसम्पर्क और आयोजन से संबंधित सभी तैयारियों का समुचित प्रबंधन किया। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक यूनिट, झज्जर द्वारा रैली के सुचारु एवं सुरक्षित संचालन के लिए पूरे मार्ग पर प्रभावी यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया गया। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने रैली के दौरान वाहनों के आवागमन को नियंत्रित रखते हुए प्रतिभागियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया। इस मौके पर शहर एस एच ओ सरिता, इंचार्ज बलदेव, ट्रैफिक से विकाश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर से पैरा लीगल वालियांटिर करमजीत छिल्लर, अभिषेक, सोमबीर, अंकित, एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था से मनोज कुमार और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।





बाबासाहब भीम राव अम्बेडकर का 81वाँ परिनिर्माण दिवस मनाया गया
झज्जर, 06 दिसम्बर, अभीतक: शनिवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० सतवीर सिंह के दिशा निर्देशन एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ० सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बाबासाहब भीम राव अम्बेडकर का 81वाँ परिनिर्माण दिवस गरीमापूर्ण ढंग से मनाया गया। बाबासाहब की मूर्ति पर माल्याअर्पण करके उन्हें नमन किया गया। डॉ० सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बाबासाहब आधुनिक भारत के शिल्पकार के रूप में याद किए जाते है। उन्होंने समानता, स्वतंत्रता एवं बन्धुत्व को भारतीय संविधान में अंगीकार कर भारत में सामाजिक समरसता को जन्म दिया। बाबासाहब की नितियों एवं विचारों से समाज में निरंतर सामाजिक चेतना का आर्विभाव हो रहा है। इस अवसर पर डॉ० सवीन, डॉ० अजय कुमार, डॉ० पवित्रा देवी, डॉ० सुखवीर, मन्जीत एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

झज्जर पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत 2025 में 560 नशा पीड़ितों की पहचान की: जसलीन कौर
492 की काउंसिलिंग, 270 का करवाया इलाज, 12 बच्चों का स्कूल में करवाया ऐडमिशन: पुलिस मुख्यालय जसलीन कौर
झज्जर, 06 दिसम्बर, अभीतक: झज्जर पुलिस ने नशा मुक्ति के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के आदेश अनुसार और पुलिस मुख्यालय जसलीन कौर के नेतृत्व में झज्जर पुलिस ने नशा पीड़ितों की पहचान, काउंसिलिंग और इलाज के लिए काम किया है। पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर ने कहा कि नशे का प्रयोग करने वाले लोग समाज की मुख्य धारा से भटक गए थे उनका मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया गया और नशा पीड़ित परिवार में कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इस तरफ भी कार्य किया जा रहा है। ताकि उनके बच्चों को भी एक अच्छी शिक्षा मिल सके।झज्जर पुलिस ने नशा मुक्त झज्जर अभियान के तहत वर्ष 2025 में कुल 98 एनडीपी एक्ट के मुकदमे दर्ज करके 136 व्यक्तियो की गिरफतार किया गया। झज्जर पुलिस द्वारा दो आदतन नशा बेचने वालो के खिलाफ च्प्ज् एनडीपीएस एक्ट 1988 के तहत कार्यवाही करके एक को 6 माह के लिए डिटेन किया गया।वही झज्जर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में कुल 560 नशा पिडितो की पहचान करके 492 नशा पिडितो की काउंसिलिंग करवाई गई तथा 270 नशा पिडितो का ईलाज करवाया गया। जिनमें से बहुत से लोगों ने नशा छोड़ भी दिया है जिनकी ब्लैड सैंपलिंग लेकर जांच भी करवाई गई।
झज्जर पुलिस का बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में कदम
नशा पीड़ित परिवारों में कई बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही थी झज्जर पुलिस ने ऐसे परिवारों की पहचान करते हुए 12 बच्चों को स्कूल में दाखिला करवाकर इन बच्चों को किताबें, कपिया और स्कूल ड्रेस भी दिलवाई ताकि आर्थिक कठिनाई के कारण कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके।
अपील और संदेश
पुलिस मुख्यालय जसलीन कौर ने कहां की झज्जर पुलिस को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है, जो इस अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पुलिस प्रशासन स्पष्ट रूप से मानता है कि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जनता और पुलिस के बीच मजबूत साझेदारी आवश्यक है।उन्होंने कहा कि नशा-मुक्त झज्जर का सपना तभी पूरा होगा जब समाज और पुलिस मिलकर एकजुट होकर इस चुनौती के खिलाफ लड़ें और नशे की खरीद फिरौख्त करने वालों की जानकारी तुरंत मानस हेल्पलाइन 1933 या झज्जर पुलिस को दें।नशा-पीड़ित लोगों का बहिष्कार न करें,उन्हें उपचार और काउंसिलिंग के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वे भी नशा छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़े और अपने परिवार के साथ एक हस्ता खेलता खुशहाल जीवन जीएं।






गांव चमनपुरा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति पर ग्रामीणों को किया जागरूक
डीसीपी लोगेश कुमार ने किया पौधारोपण’
झज्जर, 06 दिसम्बर, अभीतक: गांव चमनपुरा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।इस कार्यक्रम के दौरान झज्जर पुलिस द्वारा ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में उपायुक्त डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल तथा अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर डीसीपी लोगेश कुमार ने गांव के सार्वजनिक स्थल पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण की बढ़ती चुनौतियों के बीच पेड़-पौधे मानव जीवन की सुरक्षा कवच हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे पौधारोपण को सिर्फ एक अभियान न मानकर इसे अपनी दिनचर्या और सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा बनाएं। डीसीपी ने यह भी बताया कि एक पौधा लगाना पर्याप्त नहीं, बल्कि उसके संरक्षण की निरंतर जिम्मेदारी निभाना ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वास्तविक योगदान है। कार्यक्रम के दौरान यातायात शाखा, झज्जर पुलिस ने सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता स्टाल लगाकर उपस्थित ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के नियमित उपयोग, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग न करने, तथा नाबालिगों द्वारा वाहन नहीं चलाए जाने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। जिन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन केवल कानूनी आवश्यकता नहीं, बल्कि स्वयं और परिवार को सुरक्षित रखने का महत्वपूर्ण माध्यम है। इसके साथ ही नशा मुक्ति टीम, झज्जर पुलिस ने नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पारिवारिक संबंधों, आर्थिक स्थिति और सामाजिक प्रतिष्ठा को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि नशे को छोड़ने के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध है और समाज को ऐसे लोगों का साथ देना चाहिए जो नशा छोड़ने का प्रयास कर रहे हों।
सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी काबू
बहादुरगढ, 06 दिसम्बर, अभीतक: थाना शहर बहादुरगढ़ कि पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक दिनकर यादव ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को थाना के क्षेत्र से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 900 रुपए की नगदी और सट्टा पर्चियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान आशीष निवासी परनाला बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।




हरियाणा के सभी सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाएं: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठकए दिये निर्देश
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनाष् के तहत इंस्टॉलेशन तेज करने के भी दिए आदेश
हरियाणा का लक्ष्य: 7 वर्षों में 24ए000 मेगावाट बिजली उपलब्धता
चंडीगढ़, 06 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि राज्य के सभी सरकारी भवनोंकृजैसे स्कूलए कॉलेजए अस्पतालए कार्यालयए गोदाम आदिकृपर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जाएंए ताकि राज्य को हरित ऊर्जा की ओर तेजी से अग्रसर किया जा सके। मुख्यमंत्री सिविल सचिवालय में ऊर्जा यपावरद्ध क्षेत्र से संबंधित बजट घोषणाओं की उच्च.स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को राज्य में घर.घर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के मासिक उपलब्ध आंकड़ों की भी जानकारी ली और सख्त मॉनिटरिंग और जवाबदेही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्यभर में बड़े पैमाने पर अक्षय ऊर्जा के लिए सोलर पार्क विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य की प्रमुख सड़कों और राजमार्गों से पुराने और खराब बिजली खंभों को तुरंत हटाने के भी आदेश दिएए ताकि सार्वजनिक सुरक्षा बढ़े और सड़क सौंदर्य में सुधार हो। हरियाणा पॉवर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड यएचपीजीसीएलद्ध के चेयरमैन श्री श्यामल मिश्रा ने बताया कि 20 नवंबर 2025 तक राज्य में 42ए486 रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पूरे किए जा चुके हैं। 31 मार्च 2027 तक 2ए22ए000 रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि डिस्कॉम ने ष्सौर ऊर्जा प्रोत्साहन योजनाष् नाम से एक नई स्कीम भी तैयार की हैए जो मुख्यतः राज्य सरकार के कर्मचारियों और नियमित रूप से बिजली बिल जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं के लिए है। योजना को राज्य सरकार के अनुमोदन हेतु भेजा गया है और वर्तमान में विचाराधीन है। इसके लागू होने परए राज्य में रूफटॉप सोलर को लगवाने का कार्य तेजी से बढ़ेगा और निर्धारित आरटीसी लक्ष्यों को प्राप्त करने में बड़ी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में प्रत्येक घर तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा क्षेत्र के सभी लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहाए ऊर्जा सुरक्षा आर्थिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर लंबित परियोजना को बिना देरी के आगे बढ़ाया जाए। बैठक में विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा में अगले 7 वर्षों में 24ए000 मेगावाट बिजली उपलब्धता सुनिश्चित कर 100ः उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री को बताया गया कि यमुनानगर में 800 मेगावाट अल्ट्रा.सुपरक्रिटिकल थर्मल यूनिट का कार्य बीएचईएल के सहयोग से शुरू हो गया है। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लरए मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगीए एचपीजीसीएल के एमडी डॉण् साकेत कुमारए यूएचबीवीएन के एमडी श्री मनीराम शर्मा तथा ऊर्जा विभाग एवं डिस्कॉम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

झज्जर न्यायालय परिसर से नशा मुक्ति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर झज्जर सैशन जज अजय तेवतिया द्वारा किया गया रवाना
झज्जर, 06 दिसम्बर, अभीतक: शनिवार की सुबह जिला झज्जर के न्यायालय परिसर में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया द्वारा कोर्ट परिसर के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल मौजूद रहे। यह कार्यक्रम जिला न्यायालय की सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना तथा समाज के युवाओं को नशे की कुप्रथा से दूर रखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।इस रैली में एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था झज्जर व ग्रीन फील्ड स्कूल, झज्जर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने नशे की रोकथाम से संबंधित जागरूकता संदेशों वाले बैनर एवं पोस्टर हाथों में लेकर पैदल मार्च किया। रैली का मार्ग कोर्ट परिसर से प्रारंभ होकर गुड़गांव रोड, राव तुलाराम चैक, बादली रोड, और अनाज मंडी से होता हुआ लघु सचिवालय, झज्जर तक निर्धारित किया गया था। संपूर्ण यात्रा के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों द्वारा “नशा छोड़ो दृ जीवन संवारो”, “स्वस्थ युवा दृ सशक्त राष्ट्र”, “नशामुक्त हरियाणा, नशामुक्त झज्जर” जैसे जागरूकता नारों के माध्यम से नागरिकों को नशे की रोकथाम का संदेश दिया गया। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया ने कार्यक्रम के शुभारंभ पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह परिवार एवं समाज को भी प्रभावित करता है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए शिक्षा संस्थानों, अभिभावकों, सामाजिक संगठनों और प्रशासन को संयुक्त प्रयास करने होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज में जागरूकता फैलाने और नशा-मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस रैली को सफलतापूर्वक संचालित करने में जिला झज्जर की नशा मुक्ति टीम, जिसके प्रभारी निरीक्षक बलदेव हैं, का विशेष योगदान रहा। निरीक्षक बलदेव एवं उनकी टीम ने मार्ग सुरक्षा, जनसम्पर्क और आयोजन से संबंधित सभी तैयारियों का समुचित प्रबंधन किया। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक यूनिट, झज्जर द्वारा रैली के सुचारु एवं सुरक्षित संचालन के लिए पूरे मार्ग पर प्रभावी यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया गया। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने रैली के दौरान वाहनों के आवागमन को नियंत्रित रखते हुए प्रतिभागियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया। इस मौके पर शहर एस एच ओ सरिता, इंचार्ज बलदेव, ट्रैफिक से विकाश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर से पैरा लीगल वालियांटिर करमजीत छिल्लर, अभिषेक, सोमबीर, अंकित, एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था से मनोज कुमार और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी पर सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर में आधा दर्जन से ज्यादा प्राथमिक मामले हैं दर्ज
बहादुरगढ़, 06 दिसम्बर, अभीतक: ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी।उसी दौरान सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम को एक युवक बालौर गांव की तरफ से आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमों से मुड़कर वापिस चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए कुछ कदमों पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए युवक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संदीप निवासी नांगल कला जिला सोनीपत बताया। पकड़े गए युवक की शक कि बिनाह पर तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में सशस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी पर सोनीपत, रोहतक झज्जर, रेवाड़ी में आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले हैं दर्ज। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।







ब्रह्मा सरोवर पर ब्रह्माकुमारीज की आध्यात्मिक प्रदर्शनी ने आकर्षित किए हजारों श्रद्धालु: राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरोज बहन
कुरुक्षेत्र, 06 दिसम्बर, अभीतक: अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्रह्मसरोवर पर ब्रह्माकुमारीज दृ विश्व शांति धाम सेवा केंद्र द्वारा लगाई गई आध्यात्मिक प्रदर्शनी ने हजारों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित किया। स्टॉल नंबर 624 से 629 पर स्थापित आदर्श गोकुल ग्राम और सावित्री घाट पर लगाए गए “गीता का स्वर्णिम भारत मेला” में सतयुग की सजीव झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सेवा केंद्र की इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरोज बहन जी ने बताया कि 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक चली इस प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर ग्राम, शाश्वत यौगिक खेती, पशुधन, स्वस्थ वातावरण, कला-संस्कृति, स्वच्छ पेयजल, गुरुदृमातादृपिता का सम्मान और कौशल विकास जैसे मॉडल प्रस्तुत किए गए, जिनकी जनसमूह ने मुक्त कंठ से सराहना की। एलईडी के माध्यम से आत्मादृपरमात्मा का परिचय तथा 3क् शो में गीता ज्ञान और राजयोग साधना की प्रस्तुति दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रही। मूल्यनिष्ठ खेलों की श्रृंखलाकृदर्पण में आत्म-दर्शन, आत्म-विशेषताओं की पहचान, गुणों का महत्व और समस्याओं के समाधान जैसे विषयों पर आधारित गतिविधियाँकृबच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए मनोरंजन व ज्ञान का अनूठा संगम बनीं। राजयोग अनुभूति कक्ष में भारी संख्या में लोगों ने शांति का गहन अनुभव किया। सावित्री घाट पर स्वर्णिम भारत की चैतन्य झांकियाँ, जिनमें प्रातःकाल लक्ष्मीदृनारायण और संध्या समय कृष्णदृराधा तथा गोपदृगोपियों के सजीव रूप प्रस्तुत किए गए, दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने। चंडीगढ़ से बीके जय गोपाल, पठानकोट से बीके ओम प्रकाश शर्मा और करनाल से बीके विजय द्वारा प्रस्तुत परमात्म-गीतों ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया। नन्हीं बालिकाओंकृगौरी, रिद्धि, सिद्धि, पारखी और सियाकृद्वारा किए गए नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। आगंतुकों ने सतयुग के इन मनोहारी दृश्यों के साथ सेल्फी लेकर लंबे समय तक प्रदर्शनी का आनंद लिया। अंत में सरोज बहन जी ने इस विशाल आयोजन को सफल बनाने वाले सभी बी के बहन-भाइयों के मंगलमय भविष्य की कामना की।
सर्व कर्मचारी तय करेगा भविष्य की रणनीति – रामबीर
झज्जर, 06 दिसम्बर, अभीतक: रविवार को पटवार भवन पुरानी तहसील चैक पर सर्व कर्मचारी संघ संबंधित अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ अपने 12वें जिला स्तरीय कन्वैंशन में कर्मचारियों की पक्की भर्ती, पुरानी पैंशन बहाली, जायज तबादला नीति, आठवें वेतन आयोग, किसानों की समस्यायों,श्रम कानूनों, परियोजना कर्मियों की समस्यायों आदि बिंदुओं पर गहन मंथन करेगा। इस कार्यक्रम बारे जिला प्रधान रामबीर तथा सचिव शिवम ने संयुक्त जानकारी देते हुए कहा कि इस कन्वैंशन में सभी सर्व कर्मचारी संघ की खंड इकाइयां, विभागीय यूनियनों के जिला प्रधान व सचिव, सभी संगठनों के राज्य पदाधिकारी, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, किसान सभा, सीटू, परियोजना कर्मियों के प्रधान सहित अग्रणी सामाजिक संगठन भाग लेंगे। पर्यवेक्षक के तौर पर मैकेनिकल -41 के राज्य चैयरमेन जयपाल गुढ़ा तथा एसकेएस राज्य कोषाध्यक्ष मुकेश खर्ब शामिल रहेंगे। सभी साथियों से सुबह ग्यारह बजे पटवार भवन पहुंचने की अपील है।




निराश्रित बच्चों को प्रति माह 2100 रुपए की दी जा रही आर्थिक सहायता: डीसी
योजना का लाभ लेने के लिए पात्र करवाएं अपना पंजीकरण
रेवाड़ी, 06 दिसम्बर, अभीतक: जिला में 21 वर्ष तक की आयु का बच्चा जो अपने माता-पिता की सहायता अथवा देखभाल से उनकी मृत्यु होने के कारण, अपने पिता के घर से पिछले 2 वर्ष की अवधि से अनुपस्थित होने के कारण अथवा माता-पिता के लम्बी सजा, जोकि एक वर्ष से कम न हो या मानसिक व शारीरिक अक्षमता के कारण वंचित हो जाते हैं और जिनके माता-पिता, अभिभावक की सभी साधनों से वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं है। वह बच्चा हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं सहकारिता विभाग द्वारा दी जा रही वित्तीय सहायता का लाभ पात्र है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त विभाग द्वारा एक परिवार में दो बच्चों तक ₹2100 प्रति माह प्रति बच्चा पेंशन प्रदान की जा रही है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि उपरोक्त स्कीम का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति के पास बेसहारा होने का प्रमाण पत्र, बच्चों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र व आवेदक का 5 वर्ष या उससे अधिक की अवधि का हरियाणा राज्य में निवासी होने का दस्तवेज जैसे कि फोटोयुक्त वोटर कार्ड या राशन कार्ड आदि की स्वयं सत्यपित फोटोप्रति सहित परिवार पहचान पत्र होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आवेदक के पास यदि उपरोक्त दस्तावेजों में से कोई दस्तवेज नहीं है तो वह कोई अन्य प्रमाण पत्र सहित 5 वर्ष से हरियाणा में रिहायश का हलफनामा दे सकता है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे के माता-पिता या अभिभावक किसी भी सरकार द्वारा पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहा है वो उपरोक्त स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे। स्कीम का लाभ लेने के इच्छुक प्रार्थी अपने नजदीकी अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र सहित सीएससी केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं।

महिलाओं को व्यक्तिगत ऋण योजना बना रही आत्मनिर्भर
1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक आय व हरियाणा की स्थायी निवासी योजना की पात्र
डीसी अभिषेक मीणा ने दी योजना के बारे में जानकारी
रेवाड़ी, 06 दिसम्बर, अभीतक: ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा महिला विकास निगम के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण योजना शुरू की है, जिसके तहत बैंकों के माध्यम से एक लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत जिला रेवाड़ी के लिए 2025-26 में 74 केस का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाली व हरियाणा की स्थायी निवासी महिला इस योजना के लिए पात्र होंगी। आवेदक के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है और आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर न हो। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा महिला विकास निगम के माध्यम से योजना के तहत जनरल श्रेणी की महिला को 10 हजार रुपए तथा अनुसूचित श्रेणी की महिला को 25 हजार रुपए अनुदान राशि दी जाएगी। योजना के तहत उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां शामिल है। इन गतिविधियों में परचून की दुकान, कपड़े की दुकान, सैलून, सिलाई सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, हलवाई की दुकान, फूड स्टाल, टिफिन सर्विस, मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का काम शुरु कर सकती है।
आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे निर्धारित दस्तावेज
योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे, इन दस्तावेजों में आवेदक पत्र, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार फोटो आदि शामिल है और सभी दस्तावेजों की दो-दो प्रतियां आवश्यक है। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निगम रेवाड़ी कार्यालय नाई वाली चैक, सती कॉलोनी, गली नं 3, रेवाड़ी या दूरभाष नंबर 01274-225294 पर संपर्क कर सकते हैं।

एसडीएम मनोज कुमार ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण
रेवाड़ी, 06 दिसम्बर, अभीतक: नगर पालिका बावल द्वारा संचालित रैन बसेरा का एसडीएम मनोज कुमार ने अवलोकन किया। एसडीएम मनोज कुमार ने रैन बसेरे का निरीक्षण कर किए गए व्यापक प्रबंधों की जानकारी ली। नगर पालिका बावल सचिव ने एसडीएम मनोज कौमार को जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका बावल द्वारा संचालित रैन बसेरा नजदीक पुलिस थाना बावल के पास स्थित है। रैन बसेरे में 08 पुरूष व 04 महिला के रूकने की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त पीने के पानी, पुरूष व महिला शौचालय एवं स्नान इत्यादि के लिए गर्म व ठंडे पानी की व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि रैन बसेरे में एक कर्मचारी भी नियुक्त किया गया है। जिसका नाम धनसिंह व मोबाईल नंबर 9050112727 है।
गांव मोहनपुर में प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम 8 दिसंबर को
डीसी व एसपी करेंगे जनसुनवाई
रेवाड़ी, 06 दिसम्बर, अभीतक: जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से सोमवार, 8 दिसंबर को जिला के बावल तहसील के गांव मोहनपुर में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नगराधीश जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। नगराधीश ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालन जिला प्रशासन की ओर से प्रभावी ढंग से की जा रही है। इसी कड़ी में समाधान शिविर के साथ ही रात्रि ठहराव कार्यक्रम भी निरंतर किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। हरियाणा सरकार की जनहितकारी नीतियों की जानकारी देने के लिए विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार का धन्यवादी दौरा कल
संजय पहलवान को सम्मानित करेंगे विधायक
रेवाड़ी, 06 दिसम्बर, अभीतक: बावल के विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार कल 7 दिसंबर को गांव जलियावास का धन्यवादी दौरा करेंगे ओर ग्रामीणों की जनसमस्याएं भी सुनेंगे। युवा समाजसेवी यतेंद्र रावत ने बताया कि इसके अलावा विधायक वर्ल्ड प्रो पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए संजय पहलवान को भी सम्मानित करेंगे। संजय पहलवान अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय ओर अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके है ।
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने संसद में हरियाणा के टोल का मुद्दा उठाया
रोहतक, 06 दिसम्बर, अभीतक: रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने संसद में हरियाणा के टोल का मुद्दा उठाया। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा में सबसे अधिक टोल वसूली हो रही है। प्रति व्यक्ति टोल 91.71 रुपए देश में सबसे अधिक हरियाणा में है। जबकि गुजरात की बात करें तो हरियाणा से तीन गुणा बड़ा है, लेकिन टोल कम है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किा कि गुजरात में टोटल टोल 62 हैं और हरियाणा के अंदर टोटल टोल 75 हैं। नियमानुसार नेशनल हाईवे पर 2 टोल प्लाजा के बीच न्यूनतम दूरी 60 ज्ञड होनी चाहिए। लेकिन हरियाणा अकेला प्रदेश है जहां 2 टोल के बीच की दूरी का औसतन देश में सबसे कम 45 ज्ञड है, जबकि किसी और प्रदेश में ऐसा नहीं है। हरियाणा के लोगों को लूटने का प्रयास किया जा रहा है।

दोहा शूटिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में हरियाणा की सुरुचि फोगाट ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया। वहीं, चंडीगढ़ की संयम दूसरे नंबर पर रही, उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है। जबकि मुकाबले में दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर हार गई। मनु प्रतियोगिता में पांचवें नंबर पर रहीं।
पहला राउंड: चंडीगढ़ की संयम पहले नंबर पर है। जबकि हरियाणा की सुरुचि फोगाट दूसरे पर और मनु भाकर चैथे नंबर पर रहीं।
दूसरे राउंड: चंडीगढ़ की संयम पहले, हरियाणा की सुरुचि चैथे और मनु भाकर छठे नंबर पर हैं।
तीसरे राउंड: चंडीगढ़ की संयम पहले, हरियाणा की सुरुचि दूसरे और मनु भाकर छठे नंबर पर हैं। वहीं, प्रतियोगिता से चीन की दो खिलाड़ी बाहर हुई।
14 शॉट परिणाम: संयम पहले पर, सुरुचि दूसरे पर और मनु पांचवें पायदान पर रहीं।
नारनौंद में रिश्वत लेते बिजली निगम को लाइनमैन अरेस्टरूकिसान से कनेक्शन के लिए मांगे 27 हजार, विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ा
नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को नोटिस जारी कर उनसे वित्तीय और लेनदेन संबंधी विवरण देने को कहा है। 29 नवंबर को भेजे गए इस नोटिस में उनसे 19 दिसंबर तक ईओडब्ल्यू ऑफिस में डॉक्यूमेंट्स, जानकारी जमा करने को कहा गया है।
नोएडा: डीसीपी नोएडा प्रवीन रंजन सिंह ने महापरिनिर्वाण दिवस के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर बताया, आज राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर कार्यक्रम के चलते भारी माल वाहनों को डायवर्ट किया गया है। अन्य वाहनों का डायवर्सन भीड़ को देखते हुए जरूरत के अनुसार किया जाएगा। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।
दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद पहुंचकर डॉ. बी.आर. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिल्ली: उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने संसद में डॉ. बी.आर. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी डॉ. बी.आर. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के बाद संसद से रवाना हुए। उन्होंने कहा, अंबेडकर जी एक आइकॉन हैं। उन्होंने पूरे देश को रास्ता दिखाया, संविधान दिया। हम उन्हें याद करते हैं और उनके विचारों और संविधान की रक्षा करते हैं, हिन्दुस्तान के हर नागरिक का संविधान खतरे में है। हम इसकी रक्षा कर रहे हैं।
मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर अपने घर से रवाना हुए। वे आज बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। उन्होंने कहा, मैं आज बाबरी मस्जिद की नींव रखूंगा। मैं कुछ नहीं कहूंगा। पुलिस मेरा साथ दे रही है। मैंने उनसे पहले ही बात कर ली है। कल कलकत्ता हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद, पुलिस मेरा साथ दे रही है। उन्होंने मुझे सिक्योरिटी दी है।
राज्य सरकार के एकीकृत पेंशन योजना (न्दपपिमक च्मदेपवद ैबीमउम) के तहत आने वाले कर्मचारियों को भी अब रिटायरमेंट-कम-डेथ ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा। सरकार ने इस महत्वपूर्ण फैसले को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर किया नमन
बाबा साहेब की शिक्षाएं समाज को सदैव करती रहेंगी प्रेरित . मुख्यमंत्री
समानता, न्याय और मानवाधिकारों के प्रति बाबा साहेब का अदम्य संकल्प हमारी पीढ़ियों को देता रहेगा सही दिशा: मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 06 दिसम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को संविधान निर्माता और आधुनिक भारत के शिल्पी डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब के विचारए सिद्धांत और संघर्ष न केवल भारतीय समाज बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके जीवन का हर अध्याय हमें यह सीख देता है कि कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ इच्छाशक्तिए शिक्षा और समानता के प्रति समर्पण से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने भारत के संविधान में न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित किया बल्कि समाज के हर वर्ग को समान अधिकार और न्याय सुनिश्चित करने की नींव रखी। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ निरंतर संघर्ष किया और शिक्षा को सामाजिक उन्नति का सबसे प्रभावी माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की शिक्षाएं और उनके विचार समाज को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। समानताए न्याय और मानवाधिकारों के प्रति उनका अदम्य संकल्प हमारे मार्ग को निरंतर प्रकाशमान करता रहेगा। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार डॉ अंबेडकर के आदर्शों पर चलते हुए समाज के वंचितए आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षाए रोजगारए सामाजिक सुरक्षा तथा अवसरों की समानता सुनिश्चित करने के लिए कई कल्याणकारी नीतियाँ चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने नागरिकों को डॉ अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आपसी भाईचारेए सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल पंचकूला में प्रारंभए अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला रहे आकर्षण का केंद्र
शुभांशु शुक्ला ने साझा किए अंतरिक्ष यात्रा के अनुभवए बोले अंतरिक्ष से भारत अद्भुत दिखाई देता है
विकसित भारत 2047 में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका
परिस्थितियाँ कैसी भी होंए प्रयास जारी रखें सफलता अवश्य मिलेगी: शुभांशु शुक्ला
चंडीगढ़, 06 दिसम्बर, अभीतक: चार दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आज पंचकूला के सेक्टर.5 में विधिवत शुभारंभ हुआ। समारोह का पहला दिन छात्रोंए युवाओं और विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा। भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अपने बीच पाकर बच्चे उत्साह से भर उठे। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपने अंतरिक्ष मिशन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि अंतरिक्ष से भारत का दृश्य अद्भुत दिखाई देता है और हमारा देश श्सारे जहाँ से अच्छाश् प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि लगभग 20 दिन की अपनी अंतरिक्ष यात्रा के दौरान उन्होंने अनेक वैज्ञानिक प्रयोग किए और गगनयान मिशन के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाईंए जो भारत की मानव अंतरिक्ष यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ेंगी। इसके अलावा उन्होंने भारत.केंद्रित भोजनए दवाइयों और नवीन तकनीकों पर भी प्रयोग किए। शुभांशु शुक्ला ने कहा कि भारत विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है और यह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है कि देश इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने युवाओंए विशेषकर बच्चोंए से विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है ।युवा आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा।उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों में विज्ञान के प्रति बढ़ती रुचि उत्साहजनक है और अध्यापकों की भी जिम्मेदारी है कि वे बच्चों के एस्ट्रोनॉट बनने के सपनों को साकार करने में मार्गदर्शन दें। इंटरैक्टिव सत्र के दौरान शुभांशु शुक्ला ने छात्रों और युवाओं के प्रश्नों के उत्तर दिए और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होने बताया कि जिस दिन वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कहा था कि जल्द ही भारत से हमारा बेटा या बेटी अंतरिक्ष में जाएंगे। उस घोषणा ने उनके मन में अंतरिक्ष में जाने की प्रेरणा जागृत की थी। उसी दिन से उन्होंने इस दिशा में निरंतर प्रयास शुरू कर दिए। उन्होंने कहा परिस्थितियां कैसी भी हों मनुष्य को प्रयास करते रहना चाहिए सफलता एक न एक दिन अवश्य मिलती है। एक छात्र द्वारा पूछे गए सवाल क्या केवल एयर फोर्स में रहकर ही एस्ट्रोनॉट बना जा सकता है के उत्तर में उन्होंने बताया कि एक नया फ्रेमवर्क तैयार किया जा रहा है जिसके तहत केवल एयर फोर्स या आर्म्ड फोर्सेज ही नहींए बल्कि अन्य क्षेत्रों से भी लोग एस्ट्रोनॉट बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री विंग कमांडर राकेश शर्मा से मिली प्रेरणा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने की हिम्मत दी। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में भारत से और भी लोग अंतरिक्ष में जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि भारत अब गगनयान मिशन पर गंभीरता से कार्य कर रहा है और सूर्य के अध्ययन के लिए मिशन आदित्य -एल1 सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया जा चुका है।