Haryana Abhitak News 07/12/25

पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार और राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने किया शहीद करण सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण
पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल सहित क्षेत्र की सरदारी ने किया शहीद करण व विनोद को नमन
शहीद करण सिंह के नाम पर ई – लाईब्रेरी, खेतों के पांच रास्ते पक्के बनाने की पंचायत मंत्री ने की घोषणा
पंचायत मंत्री ने शहीद के गांव डावला को इंडोर जिम और महिला सांस्कृतिक केंद्र की भी सौगात दी
कैबिनेट मंत्री ने धनखड़ खाप के चबूतरे के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की

झज्जर, 7 दिसंबर, अभीतक: प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार , भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने शहीद के परिजनों और क्षेत्र की सरदारी की गरिमामयी उपस्थिति और भावपूर्ण माहौल में बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव डावला में शहीद करण सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस उपरांत अतिथिगण ने शहीद विनोद कुमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव की मांग पर शहीद के नाम पर गांव डावला में आधुनिक ई-लाइब्रेरी नये भवन सहित और धनखड़ खाप के चबूतरे के लिए 11 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के लिए शहीदों का सम्मान सर्वोपरि है। गांव के खेतों की तरफ जाने वाले पांच रास्ते शहीद के नाम पर पक्के किए जाएंगे। गांव में महिलाओं के लिए महिला सांस्कृतिक केंद्र खोला जाएगा। गांव में इंडोर जिम के लिए दस लाख रुपये के उपकरण देने की घोषणा कैबिनेट मंत्री ने की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को सम्मान देने के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है। पंचायत मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही शहीद के परिजनों को 50 लाख रूपये और सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया, अब नायब सरकार ने बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 1965 और 1971 के युद्घों में शहीद हुए सैनिकों के 293 परिवारों को सरकारी नौकरी दी। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों की पेंशन बढ़ाने की बात हो या औमप्रकाश धनखड़ के पंचायत मंत्री रहते गांवों में ग्राम गौरव पट्ट पर शहीदों के नाम अंकित करने की। हमारी सरकार शहीदों, शहीद के परिजनों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों का मान-सम्मान करने में अग्रणी रही है। झज्जर वीरों की भूमि है। सबसे ज्यादा जवान इसी क्षेत्र से हैं। मुख्य अतिथि पंचायत मंत्री श्री पंवार ने शहीद करण सिंह की धर्मपत्नी युद्ध वीरांगना आरती देवी, माता सुमित्रा देवी, शहीद विनोद कुमार की धर्मपत्नी युद्ध वीरांगना विमला देवी का सम्मान किया। इस अवसर पर शहीद करण का बेटा रूद्र,बेटी परी, व भाई अर्जुन, शहीद विनोद का बेटा आशिष सहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे।
शहीदों का सम्मान हमारी उच्च परंपरा – धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने शहीद करण सिंह और विनोद कुमार कुमार को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा
गाँव गाँव वीर भूमि, अगणित है शौर्य गाथा
हर उत्सव पर हरियाणा- वीरों तुमको शीश नवाता।

धनखड़ ने कहा कि हरियाणा हरि की धरा है, उच्च यहाँ की परम्परा है। यह उच्च पंरपरा ऐसी है कि जवान पुत्र के शहीद होने पर, दादा कहता है अपने पोते को सेना में भेजूँगा। यहां वीरों के सीने शौर्य चक्रों से सजते हैं और खिलाडियों के सीने ओलंपिक मेडल से। हर गांव में अनेकों शहीद है। पंचायत मंत्री के नाते, हर गांव में ग्राम गौरवपट लगाने का गौरवशाली निर्णय किया। कई कई गांव में इतने शहीद है कि गौरव पट के आकार बढ़ाने पड़े। मुगलों से युद्ध, 1857 का स्वतंत्रता संग्राम, प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, आजाद हिन्द फौज, 1947, 1962, 1965, 1971, कारगिल युद्ध, आतंकवादी ऑपरेशन में अनेक वीरों ने वीर गाथा लिखी है। मेजर होशियार सिंह सिसाना के परमवीर चक्र विजेता है। सुबना के लेफ्टिनेंट राकेश मलहान अशोक चक्र विजेता है। ढाकला के रिसालदार बदलू सिंह, पलड़ा के मानद कप्तान उमराव सिंह विक्टोरिया क्रास विजेता है। सुभाष की आजाद हिन्द फौज में लडना और 1962 की रेजांगला की वीर गाथा भी हरियाणवियों का सिर गर्व से ऊँचा करती है। धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र की प्रतिमा और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में हर शहीद सैनिक का नाम अंकित होना अपने आप में गौरव की बात है। कुलाना चैक पर हिंदू हृदय सम्राट एवं महान योद्धा पृथ्वीराज चैहान, पाटौदा में महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा युवाओं को प्रेरित करती हैं। हर गांव में वीर योद्धाओं की प्रतिमाएं युवाओं में देश भक्ति का नया जोश पैदा करती हैं। उन्होंने सासरौली गाँव की बेटी सुरुचि फोगाट को शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी। कार्यक्रम में धनखड़ खाप ने अतिथिगण का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सेना में नव नियुक्त आफिसर गीता धनखड़, शहीद मनोज के भाई ललित का भी सम्मान किया गया।
शहीद की प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकी,जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक ने शहादत को नमन करते हुए शहीद कर्ण सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर क्षेत्र की सरदारी, स्वामी स्वदेश कबीर, धनखड़ खाप प्रधान शमशेर कासनी, सरपंच दिवासा, आनंद सागर, कोस्ट गार्ड से योगेश कुमार, नप चेयरमैन जिले सिंह सैनी, चेयरमैन सतबीर, जसबीर अहरी, चेयरमैन देवेंद्र कादियान, मंडल अध्यक्ष मनोज धनखड़, संदीप हसनपुर, अशोक डावला, सोमबीर कोडान सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी और प्रशासन की ओर से सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट मौजूद रहे।

भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने झज्जर सहित पूरे हरियाणा को बताया वीरों की धरती
क्हा: हरियाणा के हर गांव में लगे है गौरव पट्ट,भाजपा ने दिया है देश के हर वीर शहीद को सम्मान
धनखड़ बोले,उन द्वारा वीरों के सम्मान में लिखा गया था हरियाणा हरी की धरा-उच्च यहां की परम्परा का गीत
अशोक चक्र,विक्टोरिया क्रॉस पाने वाले भी झज्जर जिले के अमर शहीद, वीरों का सम्मान भाजपा और इलाके की रही है परम्परा
वल्र्ड कप में शूटिंग रेंज में गांव सासरौली की बेटी सुरूचि फोगाट के गोल्ड मैडल जीतने पर दी बंधाई

झज्जर में निरंकारी मिशन द्वारा किया गया भव्य निरंकारी संत समागम का आयोजन
समागम में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी ने भक्त महात्माओं को आशीर्वाद प्रदान किया

झज्जर, 7 दिसंबर, अभीतक: झज्जर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में निरंकारी मिशन द्वारा भव्य निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी ने सभी भक्त महात्माओं को भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया। समागम में दूर-दूर से आई संगतों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समागम का मुख्य संदेश मानवता, प्रेम और भाईचारा रहा। समागम में आशीष वचन प्रदान करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने कहा, मानव को मानव हो प्यारा, एक दूजे का बने सहारा। सतगुरु माता जी ने आशीर्वाद देते हुए कहा आज विश्व को सबसे अधिक आवश्यकता मानवता, शांति और आपसी सद्भाव की है। सतगुरु ने फरमाया कि परमात्मा का बोध ही इंसान को सहज बना सकता है। जब मनुष्य परम पिता परमात्मा को जान लेता है, तभी वह असल मायने में प्रेम और सदभाव के गुण उसके जीवन में आते हैं। कार्यक्रम के दौरान विचार, भजन और कविताओं के माध्यम से मानवता, विनम्रता और आध्यात्मिक जागरूकता का संदेश दिया गया। सेवादल द्वारा पूरे आयोजन में अनुशासन, व्यवस्था और सेवा भाव का सराहनीय प्रदर्शन किया गया। समागम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बताया कि ऐसा आयोजन समाज में सकारात्मकता, एकता और प्रेम को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए लंगर की व्यवस्था रही, जिसमें हजारों लोगों ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।

पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह (एडीजीपी) ने आमजन के लिए जारी की साइबर सुरक्षा एडवाइजरी
झज्जर, 7 दिसंबर, अभीतक: डिजिटल युग में साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने आमजन के लिए महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि साइबर ठग तकनीक का दुरुपयोग कर आम लोगों को नए-नए तरीकों से निशाना बना रहे हैं, इसलिए सतर्कता और जागरूकता ही स्वयं को सुरक्षित रखने का सबसे प्रभावी उपाय है। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि साइबर अपराधी बैंक, सरकारी विभाग, कस्टमर केयर कंपनी या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधि बनकर लोगों को कॉल या संदेश भेजते हैं। वे ओटीपी, एटीएम पिन, पासवर्ड, सीवीवी और अन्य गोपनीय विवरण साझा करने का झांसा देकर खातों से पैसे उड़ा लेते हैं। कई अपराधी फर्जी कस्टमर केयर नंबर, लोन ऐप, क्यूआर कोड, निवेश योजनाएँ और ऑनलाइन खरीद, फरोख्त जैसे माध्यमों का उपयोग करते हुए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। एडीजीपी राजश्री सिंह ने चेतावनी दी कि कोई भी बैंक या अधिकृत संस्था कभी भी फोन पर ओटीपी, पासवर्ड या पिन नहीं मांगती। इसलिए ऐसे किसी भी कॉल, मैसेज या लिंक से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि भुगतान प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन नहीं किया जाता, बल्कि इसका उपयोग भुगतान भेजने के लिए होता है। साथ ही उन्होंने आमजन को गूगल पर उपलब्ध कस्टमर केयर नंबरों पर भरोसा न करते हुए केवल आधिकारिक वेबसाइटों या मोबाइल ऐप से ही सही नंबर प्राप्त करने की सलाह दी।सोशल मीडिया सुरक्षा पर जोर देते हुए बताया कि बताया कि अपराधी फर्जी प्रोफाइल बनाकर मित्रता का प्रस्ताव भेजते हैं और फिर विश्वास जीतकर आर्थिक ठगी या ब्लैकमेलिंग जैसे अपराध करते हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों के फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और अपने प्रोफाइल की गोपनीयता सेटिंग्स सुरक्षित रखें।उन्होंने सभी नागरिकों को निवेश संबंधी धोखाधड़ी से भी सतर्क रहने को कहा। क्रिप्टो, स्टॉक ट्रेडिंग और फॉरेक्स में अवैध या अनधिकृत प्लेटफॉर्मों के माध्यम से ष्तेजी से मुनाफेष् का लालच केवल ठगी का हिस्सा होता है। कोई भी निवेश करने से पहले उसकी वैधता अवश्य जांचें।
साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करें:
पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह एडीजीपी ने कहा कि आर्थिक ठगी का शिकार होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें। साथ ही www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें, जिससे राशि को रोककर वापिस पाने की संभावना बढ़ जाती है। गंभीर मामलों में नजदीकी साइबर पुलिस स्टेशन पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाये।एडीजीपी डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि साइबर अपराध से बचने का सबसे प्रभावी हथियार जागरूकता है। यदि लोग सतर्क रहें और मूलभूत साइबर सुरक्षा नियमों का पालन करें, तो अधिकांश अपराधों को रोका जा सकता है। उन्होंने समाज से भी अपील की कि साइबर सुरक्षा को सामूहिक जिम्मेदारी मानते हुए परिवार, मित्रों और समुदाय को जागरूक बनाने में योगदान दें।

सीआईए वन बहादुरगढ़ की दो अलग-अलग टीमों ने अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को किया काबू
पकड़े गए आरोपियों से दो अवैध हथियार व चार जिंदा कारतूस बरामद

बहादुरगढ़, 7 दिसंबर, अभीतक: ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत सीआईए वन बहादुरगढ़ की अलग-अलग टीमों ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानो से अवैध हथियार के साथ किया काबू। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह ने जिला में अवैध असला रखने वाले आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की दो अलग-अलग टीमों ने थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से अलग-अलग स्थानों से दो आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम में तैनात मुख्य सिपाही रामबीर की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मेला ग्राउंड के पास से महेंद्र निवासी बादली को अवैध हथियार के साथ काबू किया जिससे एक अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए वहीं सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नया बस स्टैंड बहादुरगढ़ से महेश निवासी पाहसौर बादली को एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। जिन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

झज्जर निवासी ठेकेदार के साथ यूपीआई के माध्यम से धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल
झज्जर, 7 दिसंबर, अभीतक: ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना झज्जर की पुलिस टीम ने करीब डेढ़ लाख रुपए की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर प्रबंधक निरीक्षक सोमबीर ने बताया की झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया की वह ठेकेदारी का काम करता है। सितंबर 2025 में उसके दो खातों से करीब डेढ़ लाख रुपए की यूपीआई के माध्यम से धोखाधड़ी की गई है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही संजय कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया, अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

No नशा nation अभियान, नशे को छोड़ो अध्यात्म से नाता जोड़ो
झज्जर, 7 दिसंबर, अभीतक: रविवार को झज्जर स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के द्वारा झज्जर पुलिस लाइन परेड मैदान में प्रातः 11ः30 बजे एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आर्य युवा समाज के प्रेरणा स्रोत एवं आर्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगी सूरी और डीएवी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री पूनम सूरी के मार्गदर्शन में 100 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अभियान में हरियाणा प्रदेश के सभी डीएवी स्कूल, डीएवी कॉलेजों ने भी 100 कुंडीय हवन का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में मुख्य अतिथि के तौर पर एसीपी अनिरुद्ध चैहान तथा आर्य समाज झज्जर के प्रतिनिधियों के तौर पर विनीत नरूला व इंद्रजीत शास्त्री के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पंकज वालिया और स्टाफ ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा 100 कुंडीय यज्ञ का आयोजन मंत्र उच्चारण के साथ सफलतापूर्वक किया गया। इस आयोजन में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विद्यार्थियों द्वारा भाषण एवं रैली का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों का उत्साह देखने योग्य था। बच्चों द्वारा नशा मुक्त भारत के ऊपर नाटक का आयोजन भी किया गया, जो वहां उपस्थित सभी दर्शकों के लिए और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बना। वहां उपस्थित सभी दर्शकों ने विद्यार्थियों के जोश की सराहना की तथा उन्हें नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। मानव जीवन में अध्यात्म और वैदिक संस्कृति के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे श्री अनिरुद्ध चैहान ने आर्य समाज के महत्व के बारे में बताते हुए सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया और नशा मुक्त भारत बनाने पर जोर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान पंकज वालिया ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरणादायक बातें बताई और कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल समाज को नशे के दुष्प्रभाव से परिचित कराना है बल्कि उन्हें वैदिक संस्कृति से जोड़ना भी है। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा नशा मुक्त भारत पर एक विशेष गीत प्रस्तुत किया गया। इस गीत के माध्यम से सभी युवाओं को नशे से दूर रहने के बारे में बताया गया। वहां उपस्थित सभी को यह पूर्ण विश्वास है कि यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा और भारत को नशा मुक्ति के मार्ग पर अग्रसर करने में सहायक बनेगा।

स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने नशीला पदार्थ रखने और सप्लाई करने वाले दोनों आरोपियों को दबोचा
झज्जर, 7 दिसंबर, अभीतक: ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ झज्जर की टीम ने नशीले पदार्थों की सप्लाई में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। स्पेशल स्टाफ प्रभारी उप-निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कासनी से ढाकला चांदौल रोड पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से नशीला पदार्थ लिए हुए उसे बेचने की फिराक में है।इस गुप्त सूचना पर एएसआई राजू कुमार और उनकी टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी राजेश निवासी मुंडाखेड़ा को काबू किया। जिसके बाद राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद हुई। बरामदगी के बाद स्पेशल स्टाफ में तैनात एएसआई मुकेश ने मामले को आगे बढ़ाते हुए गहनता से जांच की। पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश ने चरस सप्लाई करने वाले व्यक्ति का नाम जयभगवान निवासी कासनी बताया। तत्पश्चात पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जयभगवान को भी गिरफ्तार कर लिया। सप्लायर जयभगवान को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि आरोपी राजेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

झज्जर पुलिस की टीम ने बहादुरगढ़ शहर के वार्ड नंबर 10 में आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में दी जानकारी
आमजन से अपील अगर कोई नशीले पदार्थ की खरीद फिरौख्त करता है तो 9050891508 या MANAS
पोर्टल पर दे जानकारी’
बहादुरगढ़, 7 दिसंबर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए निरीक्षक सतीश कुमार की पुलिस टीम लगातार आमजन को यातायात के नियम और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक कर रही है। निरीक्षक सतीश कुमार ने नशे के बुरे परिणाम के बारे में बहादुरगढ़ वार्ड नं 10 में जाकर वहां के लोगों को बताते हुए कहा कि नशा हमारे आने वाली पीढ़ी को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है। इसलिए हमें नशे को रोकने के लिए मिलकर कार्य करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ी इस नशे जैसी भयानक बीमारी के प्रकोप से बची रहे तो नशीले पदार्थ कि खरीद फिरोख्त करने वालों की जानकारी अपने नजदीक पुलिस स्टेशन डायल 112, या 9050891508 पर भी सकते हैं। इसके अलावा MANAS पोर्टल पर भी जानकारी दे सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी,और आपकी सूचना हमारे लिए बहुत उपयोगी हो सकती है क्योंकि नशा बेचने वाला किसी का नहीं होता वह समाज का दुश्मन है। जिसे सलाखों के पीछे पहुंचाना जहां पुलिस की प्राथमिक वहीं एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते आपकी भी जिम्मेवारी बनती है कि ऐसे व्यक्तियों की सुचना पुलिस को दें। अगर कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो इसके लिए वह 1933 पर कॉल करके अपने नजदीकी मेडिकल का पता कर सकता है और वहां से दवाई ले सकता है।

गाँव शेखूपुर में रविवार को श्रीमती गीता भुक्कल विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि पंचायती क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया और खिलाडियों को सम्मानित किया। विधायक श्रीमती गीता भुक्कल ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और खेलो को स्वास्थ्य व स्मृद्धि का खजाना बताया।

निरंकारी संत समागम में पहुंची पूर्व मंत्री भुक्कल
रूमाता सुदक्षिणा के प्रवचन सुन अभिभूत हुई पूर्व मंत्री
क्हा: भाग-दौड़ की जिंदगी से दूर संतों के प्रवचन सुन जीवन में उतारने चाहिए संतों के प्रवचन
प्रवचन सुनकर हमें बुराईयों को खत्म करने का करना होगा प्रयास,आत्मा को बताया अजर-अमर
सुख, स्मृद्धि,शांति की करनी चाहिए बात,समाज की तरक्की के लिए लगाना चाहिए अपना जीवन
एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर एक बार फिर से की कांग्रेस विधायक ने भाजपा सरकार की घेराबंदी
वायु-प्रदूषण के लिए भाजपा पूरी तरह से जिम्मेवार, किसानों को कर रहे है नोटिस, फैक्ट्रियों पर बरत रहे है ढिलाई
विशेष जाति को लेकर सरकार के विधायक व मंत्री द्वारा की जा रही टिप्पणियों को लेकर भी बोली भुक्कल
कहा: जातिवाद का जहर घोलना भाजपा के एजेंडे में शामिल, भाईचारा खराब करने का किया जा रहा है फिर से प्रयास
सासरौली की सुरूचि फोगाट के शूटिंग में गोल्ड जीतने पर दी बंधाई
कहा: क्षेत्र व जिले का किया सुरूचि ने नाम रोशन
हरियाणा में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल
कहाः शिक्षा के मंदिरों में भी छात्राओं के साथ हो रही है यौन शोषण की घटनाएं

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2026: शिल्पकारों के लिए स्टॉल्स का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
झज्जर, 7 दिसंबर, अभीतक: उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि जिले के शिल्पकारों को अपनी कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा आयोजित सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2026 के लिए शिल्पकारों के स्टॉल्स का ऑनलाइन पंजीकरण आरम्भ हो चुका है। शिल्पकार एक दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक स्टॉल हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि यह मेला देश-विदेश की कला, संस्कृति एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने का विश्व-प्रसिद्ध मंच है, जिसमें सहभागिता शिल्पकारों के लिए बड़े अवसर प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि जिला के इच्छुक शिल्पकार अपना पंजीकरण https://mela.haryanatourism.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं। उपायुक्त ने जिले के सभी शिल्पकारों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए समय पर अपना पंजीकरण करवाएं और अपनी कला को वैश्विक मंच तक पहुँचाएं।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

सुशासन दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारी होंगे पुरस्कृत: डीसी
हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के तहत आवेदन 13 दिसंबर तक

झज्जर, 7 दिसंबर, अभीतक: हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत आगामी 25 दिसंबर 2025 को साल 2024-2025 में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘गुड गवर्नेंस अवॉर्ड’ दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत उन अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर शासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है, जिनके अभिनव, अभ्यास और असाधारण प्रयास पूरे राज्य में बेहतर शासन में योगदान करते हैं। डीसी ने योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सुशासन पुरस्कार के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, सोसाइटी, विश्वविद्यालय, हरियाणा सरकार के अधीन उपक्रम के सभी पात्र कर्मचारी (रेगुलर या अनुबंधित) अपने-अपने ऑफिस-हेड या विभागाध्यक्ष या संबंधित एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी के जरिए ऑनलाइन पोर्टल haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पर 13 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें प्रोजेक्टध्स्कीमध्प्रोग्राम का चयन करने उपरांत नॉमिनेट किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी, विभागाध्यक्ष और आईएएस ऑफिसर को इनमें शामिल नहीं किया गया है। डीसी ने बताया कि सभी इच्छुक अधिकारियों, अधिकारियों या कर्मचारियों की टीम, जिन्होंने बहुत अच्छा और इनोवेटिव काम किया है, वे अपने आवेदन विभागाध्यक्ष, विभाग के कार्यालय, संगठन को भेज सकते हैं, जिनकी उनके द्वारा जांच की जाएगी और अपनी सिफारिशों के साथ आगे भेजी जाएगी। स्टेट अवॉर्ड सभी कर्मचारियों के लिए पोर्टल पर अपलोड करने के लिए खुला है, जो स्टेट लेवल पर दिए जाएंगे और हर जिले के लिए डिस्ट्रिक्ट-लेवल अवॉर्ड डिस्ट्रिक्ट लेवल पर दिए जाएंगे। कोई भी डिपार्टमेंट अपने-अपने डिपार्टमेंट में एक से ज्यादा स्कीम के लिए कर्मचारी का नाम प्रस्तावित कर सकता है। उन्होंने बताया कि सभी विजेताओं को एक ट्रॉफी, मुख्य सचिव के हस्ताक्षर किया हुआ अवॉर्ड सर्टिफिकेट और नकद इनाम दिया जाएगा। इससे संबंधित विस्तार से जानकारी https://csharyana.gov.in और haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पर उपलब्ध हैं।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

जिले में आज (08 दिसंबर को) लगेंगे समाधान शिविर
झज्जर में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल और बहादुरगढ़, बेरी और बादली में एसडीएम सुनेंगे समस्याएं

झज्जर, 7 दिसंबर, अभीतक: जिले में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविर आज (08 दिसंबर सोमवार को) आयोजित किए जाएंगे। सुबह दस बजे से 12 बजे तक दो घंटे शिविरों का आयोजन होगा, जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस रूम में लगेगा जहां डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल स्वयं नागरिकों की विभिन्न प्रकार की शिकायतों और समस्याओं को सुनेंगे। वहीं, उपमंडल स्तर पर बहादुरगढ़ में एसडीएम नसीब कुमार, बादली में एसडीएम डॉ रमन गुप्ता और बेरी में एसडीएम रेणुका नांदल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसरों में समाधान शिविर आयोजित होंगे, जहां नागरिकों की शिकायतों को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि समाधान शिविर हर सप्ताह सोमवार और गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय में आयोजित किया जाता है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं और आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाता है।

गांव ढराणा में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के खिलाफ जागरूकता की शपथ दिलाती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की वालंटियर्स।

जिला में 6 जनवरी तक चलेगा नशा मुक्ति झज्जर मिशन: सीजेएम
नशा मुक्ति हरियाणा मिशन के अंतर्गत गांव ढराणा में जागरूकता शिविर आयोजित

बेरी, 7 दिसंबर, अभीतक: जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नशा मुक्त झज्जर मिशन का शुभारंभ किया गया है, जिला भर में यह अभियान 6 जनवरी तक चलाया जाएगा। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल ने बताया कि अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों व आमजन को नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है,ताकि युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से बचाया जा सके। सीजेएम ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों, गांवों व स्कूलों में नशा मुक्ति हरियाणा मिशन के अंतर्गत जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में रविवार को गांव ढराणा में आयोजित जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता सुविधा व पीएलवी सरोज देवी ने ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया। जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता सुविधा ने उपस्थित ग्रामीणों को नशे की परिभाषा से लेकर नशा के प्रकार, प्रतिबंध के बारे में विस्तार से जानकारी सांझा की। उन्होंने बताया कि भारत में वर्ष 1985 में एनडीपीएस एक्ट अर्थात नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइक फास्ट्रेक सब्सटेंस एक्ट लागू किया गया है इस अधिनियम के अंतर्गत होने वाले अपराध पर कठोर दंड का प्रावधान है। नशे को मनुष्य के लिए घातक माना गया है। इस दौरान पीएलवी सरोज देवी ने सामुदायिक मध्यस्थता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण सहायता टोल फ्री नंबर 15100 भी जारी किया गया है ।

झज्जर: वायु प्रदूषण को लेकर कांग्रेस विधायक ने दिल्ली और हरियाणा सरकार को घेरा
क्हा: वायु प्रदूषण पर दिल्ली सरकार कर चुकी है खड़े हाथ,पहले केजरीवाल का ठहराते थे दोषी
कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स बोले,पॉल्यूषण विभाग में है व्यापक स्तर का भ्रष्टाचार
अब हरियाणा सरकार के मंत्री भी कहने लगे कि जहरीला हवा से उनकी हो रही है दस साल की उम्र कम
वायु प्रदूषण के लिए किसान को दोषी ठहराने वाले अपने गिरेबां में झांके
हरियाणा के हर जगह पर फैक्ट्रियां और अन्य औद्योगिक इकाईयां उगल रही है जहरीला धूआं
पॉल्यूषण कंट्रोल करने वाले अधिकारी भ्रष्टाचार की आड़ में लोगों की जिदंगी से कर रहे है खिलवाड़
झज्जर में संत निरंकारी के संत समागम में भाग लिए जाने के दौरान कांग्रेस विधायक कर रहे थे मीडिया से बातचीत
शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड लाने वाली झज्जर के सासरौली गांव की सुरूचि फोगाट व उसके परिवार को दी बंधाई

दिल्ली के अलीपुर में नकली देसी घी की बड़ी फैक्ट्री पकड़ी गई।
1,500 किलो घी और 55 लीटर सिंथेटिक एसेंस मिला।
थ्ैै।प् और पुलिस ने संयुक्त छापे में तैयार माल और सैंपल जब्त किए। जांच में सामने आया कि फैक्ट्री मालिक ज्ञानेंद्र सिंह 1995 से नकली घी बना रहा था और 2014 से इसी पते से दिल्ली-छब्त् में सप्लाई कर रहा था। थ्प्त् दर्ज है, जांच जारी है।
अब सीधा सवाल ।ब् कमरों में बैठकर ड्राई फ्रूट्स और व्हिस्की पीने वाले अधिकारियों से

  1. 1995 से यह धंधा चल रहा था: एजेंसियाँ इतने साल कहाँ थीं?
  2. 2014 से एक ही पते पर फैक्ट्री चल रही थी कृ किसी विभाग को भनक क्यों नहीं लगी?
  3. यह जहरीला घी दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में जाता रहा कृ कितने लोग इसे खा चुके होंगे?
  4. थ्ैै।प्, पुलिस, डब्क् और खाद्य विभाग में से जिम्मेदारी किसकी थी, और उसने क्या किया?
  5. इतने बड़े पैमाने पर सिंथेटिक एसेंस से घी बनता रहा कृ सिस्टम इतनी बुरी तरह फेल कैसे हुआ?
  6. सालों में एक बार भी सैंपल टेस्टिंग, लाइसेंस चेक या निरीक्षण क्यों नहीं हुआ?
  7. क्या हमारी फूड-सेफ्टी एजेंसियाँ सूचना मिलने तक पूरी तरह अंधी रहती हैं?
  8. बीमार करने का दोष सिर्फ फैक्ट्री मालिक का है या सरकारी लापरवाही भी उतनी ही जिम्मेदार है?
    सवाल: इस फूड-सेफ्टी फेल्योर की जवाबदेही कौन लेगा और क्या किसी अधिकारी पर कार्रवाई होगी?

रूस ने यूक्रेन पर 700 हवाई हमले किए
यूक्रेन में आर्ड फोर्सेज डे से पहले बड़े पैमाने पर हवाई हमले,
रूस ने 29 ठिकानों पर 653 ड्रोन और 51 मिसाइल दागीं,
यूक्रेन इनमें से 585 ड्रोन और 30 मिसाइल मार गिराई गईं,
8 घायल कई एनर्जी स्टेशन और रेलवे ढांचे को नुकसान पहुंचा,
दूसरी तरफ रूस ने भी यूक्रेन पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया

डीसी अभिषेक मीणा

21 गंभीर बीमारियों से पीड़ित नागरिकों दिव्यांग पेंशन का लें लाभ: डीसी अभिषेक मीणा
आवेदक कर्ता हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य

रेवाड़ी, 7 दिसंबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा 21 गंभीर बीमारियों से पीड़ित पात्र नागरिकों को दिव्यांग पेंशन उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है। डीसी अभिषेक मीणा ने इन बीमारियों से पीड़ित लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि इसके लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा वह हरियाणा का स्थाई निवासी एवं आवेदन करते समय तीन वर्ष से हरियाणा में रह रहा हो। उन्होंने बताया कि आवेदक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय तीन लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकार द्वारा गत 3 मार्च 2025 को दिव्यांग पेंशन के लिए 21 बीमारियों को शामिल किया है। इसमें चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांग, कुष्ठ रोग, मस्तिष्क पक्षाघात, मांसपेशीय दुर्विकास, अंधापन, कम दृष्टि, श्रवण दोष, वाणी और भाषा दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता, विशिष्ट अधिगम दिव्यांगता, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार, मानसिक बीमारी, दीर्घकालिक तंत्रिका संबंधी बीमारी, मल्टीपल स्कलेरोसिस, पार्किंसंस रोग, सिकल सेल रोग, बहु दिव्यागता, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, एसिड अटैक पीड़ित एवं बौना आदि विकार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों से संबंधित पात्र व्यक्तियों को दिव्यांग पेंशन का लाभ प्रदान किया जाता है। डीसी ने बताया कि दिव्यांग पेंशन का लाभ लेने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय से 60 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र प्राप्त करना होता है। इस दिव्यांगता प्रमाण-पत्र को परिवार पहचान पत्र में अपडेट करवाकर दिव्यांग पेंशन बनवाई जा सकती है।

सरकार की ओर से चलाई जा रही है दयालु-2 स्कीम: डीसी
दुर्घटना में घायल होने या मृतक के परिजनों को एक से पांच लाख रुपए तक की दी जाएगी आर्थिक सहायता

रेवाड़ी, 7 दिसंबर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने किसी भी दुर्घटना में घायल या मरने वाले के परिजनों के लिए पांच लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए दयालु-2 नाम से योजना शुरु की हुई है। जिसको हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास के तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दयालु-2 स्कीम के लिए उनकी अध्यक्षता में जिला स्तरीय एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा, तीनों उपमंडल के एसडीएम, आरटीए सचिव व सीएमओ के एक प्रतिनिधि को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है और जिला सांख्यिकी अधिकारी डा. देवीदास को इसका सदस्य सचिव बनाया गया है। उन्होंने कहा कि किसी दुर्घटना, आवारा या पालतू पशु की टक्कर से किसी नागरिक की मृत्यु हो जाती है या वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है तो 12 साल तक की आयु के पीड़ितों को एक लाख रुपए, 12 से 18 साल तक की आयु के पीड़ित को दो लाख रुपए, 18 से 25 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति को तीन लाख रुपए, 25 से 45 साल की आयु के पीड़ित को पांच लाख रुपए तथा 45 साल से अधिक आयु के व्यक्ति को तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। डीसी ने बताया कि दुर्घटना में 70 प्रतिशत या इससे कम विकलांगता होने पर यही राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि किसी नागरिक को कुत्ता काट लेता है तो एक दांत के निशान पर दस हजार रुपए व दो दांत के निशान पर बीस हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसी तरह दुर्घटना में मामूली चोट के लिए दस हजार रुपए तक की सहायता मिलेगी। इसी तरह किसी बेसहारा या पालतू पशु की टक्कर से कोई व्यक्ति घायल हो जाता है तो उसको भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना में पात्रता के लिए दुर्घटना की एफआईआर या डीडीआर कॉपी, सीएमओ की रिपोर्ट, मेडिकल डिस्चार्ज रिपोर्ट, विकलांगता प्रमाण पत्र या मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा। जरुरत पड़ने पर प्रत्यक्षदर्शी की गवाही भी ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास की ओर से इस स्कीम को चलाया जा रहा है, जिसके लिए नागरिक को दयालु योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

गांव मोहनपुर में प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम आज
डीसी व एसपी करेंगे जनसुनवाई

रेवाड़ी, 7 दिसंबर, अभीतक: जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से सोमवार, 8 दिसंबर को जिला के बावल तहसील के गांव मोहनपुर में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नगराधीश जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। नगराधीश ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालन जिला प्रशासन की ओर से प्रभावी ढंग से की जा रही है। इसी कड़ी में समाधान शिविर के साथ ही रात्रि ठहराव कार्यक्रम भी निरंतर किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। हरियाणा सरकार की जनहितकारी नीतियों की जानकारी देने के लिए विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

राज्य युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए रेवाड़ी की टीम रवाना
रेवाड़ी, 7 दिसंबर, अभीतक: हरियाणा राज्य में आयोजित होने वाले राज्य युवा महोत्सव जो इंद्रधनुष सभागार पंचकुला में 8 से 10 दिसंबर तक भाग लेने के लिए जिला रेवाड़ी के प्रतिभागियों का दल रवाना हुआ। जिला समन्वयक अधिकारी व प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले से 42 प्रतिभागी कुल 8 विधाओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। 3 दिन तक चलने वाले इस राज्य स्तरीय महोत्सव में जिले स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर अपनी कला का जौहर दिखाएंगे। जिला रेवाड़ी का दल युवा समन्वयक अधिकारी प्रदीप यादव व सोनिया यादव के मार्गदर्शन में अपने जिले की अगुवाई करेंगे। युवाओं के दल के साथ मेरा युवा भारत से यतिन चारण व कुछ प्रतिभागियों के अभिभावकगण भी साथ गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह नें सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा झज्जर को वीरों और बहादुरों की धरती, शहीद परिवार को बताया बहादुर परिवार
कहा: सुरूचि फोगाट के गोल्ड जीतने पर बोली दुग्गल
कहा: युद्ध का मैदान हो चाहे खेल का मैदान हमारी बेटी कही भी किसी से कम नहीं
किसी जाति विशेष के लिए मंत्री नरवीर यादव और विधायक रामकुमार गौतम द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर भी बोली दुग्गल
कहा: राजनेता हो या फिर चाहे कोई ओर हम सभी को इस प्रकार की जाती विशेष टिप्पणी से बचना चाहिए

ठाडिया सीनियर विद्यालय में श्री कृष्ण भोग का आयोजन
जोधपुर, 7 दिसंबर, अभीतक: चामू क्षेत्र की ठाडिया ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए मध्याह्न भोजन में श्री कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य काना राम चैधरी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में शनिवार को पीएम पोषण योजना के तहत मध्याह्न भोजन व्यवस्था में कुछ विशेष एवं स्वादिष्ट भोजन के अंतर्गत शिक्षा विभाग में अध्यापक पद पर 2 वर्ष का शैक्षणिक प्रोबेशन काल सफलतापूर्वक पूर्ण होने की खुशी में अध्यापक काना राम द्वारा विद्यालय में मध्याह्न भोजन के उपलक्ष में श्री कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। समस्त विद्यार्थियों एवं पीईईओ स्टाफ के लिए विशेष भोज में देशी घी चूरमा, दाल – बाटी तथा सलाद का बच्चों ने आंनद उठाया, विशेष व स्वादिष्ट भोजन का सेवन करने पर विद्यालय स्टाफ बच्चों ने खुशी जताते हुए अध्यापक काना राम का आभार प्रकट किया। सेवानिवृत पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र बिश्नोई ने विद्यालय स्टाफ द्वारा श्री कृष्ण भोग की शानदार पहल की प्रशंसा करते हुए समय – समय पर विद्यार्थियों हेतु स्वादिष्ट भोजन के लिए भामाशाहों तथा प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रेरित करने का सुझाव दिया। इस मौके पर व्याख्याता महेंद्र सिंह, सूर्यकांता, गौरव सैनिक भंवर सिंह, गोपाल खिचड़, सोनू सेठ, सरिता चैधरी, ममता, काना राम, अर्जुन सिंह, स्वरुप सिंह, गोमंद राम, मुकेश कुमार, गोरधन लाल, राधे लाल, लिखमा राम, प्रकाश ,सुरजा राम भूरानी, बहादुर सिंह, उमेदा राम, पीईईओ स्टाफ, राउमावि कालानियों की ढाणी स्टाफ सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

भिवानीः स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत लोकसभा स्तरीय खेल उत्सव श्रृंखला में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद श्री धर्मवीर सिंह के नेतृत्व व मार्गदर्शन में कार्यक्रम के समापन पर पहुंचकर भाजपा युवा नेता व मोहित चैधरी के साथ बच्चों का मनोबल बढ़ाया। विजयी टीम व बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

14 को वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली में दिल्ली में गूंजेगी भिवानी की आवाज, कांग्रेस ने कसी कमर
शहरी जिलाध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने संभाली कमान, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां
भाजपा की वोट चोरी के खिलाफ निर्णायक साबित होगी रामलीला मैदान की रैली : प्रदीप गुलिया जोगी

भिवानी, 7 दिसंबर, अभीतक: अखिल भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली को लेकर भिवानी कांग्रेस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। रविवार को स्थानीय रोहतक रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रैली की सफलता को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के शहरी जिलाध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्हें भीड़ जुटाने से लेकर दिल्ली कूच तक की जिम्मेदारियां सौंपी। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए प्रदीप गुलिया जोगी ने कहा कि देश का युवा और आम नागरिक अब भाजपा सरकार की नीतियों और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को लेकर आक्रोशित है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 14 दिसंबर की रैली भाजपा सरकार के वोट चोरी के मुद्दे को पूरे देश में तेज हवा देने का काम करेगी। यह केवल एक रैली नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। गुलिया ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जिस तरह से जनादेश के साथ खिलवाड़ किया है, उसके खिलाफ अब सडक पर उतरकर संघर्ष करने का समय आ गया है। रामलीला मैदान से जो आवाज उठेगी, वह पूरे देश में बदलाव का संदेश देगी। बैठक के दौरान शहरी जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि इस महारैली में भिवानी से ऐतिहासिक भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि भिवानी के हर वार्ड और बूथ स्तर से कार्यकर्ता और आमजन भारी तादाद में दिल्ली पहुंचेंगे। इसके लिए वाहनों और अन्य व्यवस्थाओं की रूपरेखा भी बैठक में तय कर ली गई है। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाएं और अधिक से अधिक लोगों को इस रैली के उद्देश्यों के बारे में जागरूक करें। प्रदीप गुलिया जोगी ने कहा कि कांग्रेस का हर एक सिपाही 14 दिसंबर को दिल्ली में अपनी ताकत दिखाएगा। इस मौके पर कोर्डिनेटर मामराज स्वामी, सत्यजीत पिलानिया, धीरज सिंह, कुंवर बीर सिंह, बलबीर सरोहा, कुलवंत कोंटिया, मा. बलवंत घणघस, ईश्वर मान, रूपेंद्र ग्रेवाल, शीला गौरा, राजकुमार नायक, बलजीत जोगी, जयवीर मिताथल, हरेंद्र जाखड़, सुमित बराड़, रमेश ढिगाव, संजय गांधी, चांद पंघाल, विरेंद्र बापोड़ा, लक्ष्मण वर्मा, श्यामलाल धारण, रवि सोलंकी, देवा हालुवास, कुलदीप सिरसा, प्रवीण बूरा, रणदीप हुड्डा, रजत वाल्मीकि, कपूर सिंह जेई, दीपक शर्मा, नरेश तंवर जीएम, अशोक पूर्व पार्षद, राजेश बडाला, सुनील उमरावत, नौरंग जाटु, जयवीर गौरीपुर, हरेंद्र भालोठिया सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हरियाणा के शहरी निकायों में कानूनन कोई भी पार्षद या म्युनिसिपल कौंसलर नहीं
हरियाणा नगरपालिका कानून, 1973 और हरियाणा नगर निगम कानून, 1994 में कौंसलर या पार्षद शब्द ही नहीं’
चुनावों बाद प्राप्त इलेक्शन सर्टिफिकेट, प्रकाशित निर्वाचन नोटिफिकेशन और तत्पश्चात शपथ ग्रहण में सदस्य ध् मेंबर शब्द का किया जाता प्रयोग’
सरकारी आदेश से नहीं बल्कि विधानसभा द्वारा दोनों म्युनिसिपल कानूनों में उपयुक्त संशोधन करने से बनाया जा सकता कौंसलर या पार्षद: एडवोकेट हेमंत कुमार

चंडीगढ़, 7 दिसंबर, अभीतक: ऐसा सुनने और पढ़ने में भले ही आश्चर्यजनक प्रतीत हो परन्तु वास्तविकता यही है कि हरियाणा प्रदेश में वर्तमान स्थापित कुल 87 नगर निकायों (नगर निगमों, नगरपालिका परिषदों एवं नगरपालिका समितियों) में कानूनन कोई भी पार्षद म्युनिसिपल कौंसलर नहीं है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट और म्यूनिसिपल कानून जानकार हेमंत कुमार ने इस सम्बन्ध में एक अत्यंत रोचक परन्तु महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में हर शहरी निकाय के चुनाव में मतदान पश्चात सम्पन्न मतगणना के बाद उस निकाय के अंतर्गत पड़ने वाले सभी वार्डों से विजयी रहे निर्वाचित प्रत्याशियों को जो निर्वाचन प्रमाण-पत्र (इलेक्शन सर्टिफिकेट) सम्बंधित चुनाव के रिटर्निंग अफसर- आर.ओ. (निर्वाचन अधिकारी) द्वारा प्रदान किया जाता है, उसमें पार्षद (कौंसलर) शब्द का नहीं बल्कि सम्बंधित नगर निगम,नगर परिषद, नगर पालिका के सदस्य (मेंबर) शब्द का ही उल्लेख होता है। यही नहीं निकाय चुनावों की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न शहरी निकायों के वार्डों से विजयी रहे प्रत्याशियों के सम्बन्ध में सरकारी गजट में प्रकाशित निर्वाचन नोटिफिकेशन में भी उनके लिए पार्षद या म्युनिसिपल कौंसलर (एम.सी.) शब्द की बजाय सदस्य (मेंबर) शब्द का ही प्रयोग किया जाता है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचन नोटिफिकेशन के 30 दिनों के भीतर नगर निकाय के सम्बंधित मंडल आयुक्त द्वारा अथवा जिले के उपायुक्त (डीसी) द्वारा या उसके द्वारा अधिकृत किसी गजेटेड अधिकारी द्वारा नगर निकाय के वार्डो से निर्वाचित प्रत्याशियों को पद और निष्ठा की शपथ भी संबंधित नगर निकाय के सदस्य अर्थात मेम्बर के तौर पर ही दिलाई जाती है न कि सम्बंधित नगर निकाय के पार्षद, कौंसलर के तौर पर। हेमंत का कहना है कि न केवल चुनाव जीते प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों आदि द्वारा बल्कि यहाँ तक कि स्थानीय निकाय के निवासियों द्वारा अपने क्षेत्र के वार्डों से निर्वाचित होने वालों को वार्ड पार्षद या म्युनिसिपल कौंसलर (एम.सी.) शब्द के तौर पर ही सम्बोधित किया जाता है जिससे निकाय क्षेत्र के मतदाताओं और स्थानीय निवासियों में यही आम धारणा बन गयी है कि उनके संबंधित वार्ड क्षेत्र से चुनाव जीतने वाला उम्मीदवार सम्बंधित नगर निकाय का पार्षद, कौंसलर ही है, जो कि हालांकि कानूनन गलत है क्योंकि 52 वर्ष पूर्व बने हरियाणा म्युनिसिपल (नगरपालिका) कानून, 1973, जो प्रदेश की सभी नगर पालिका समितियों और नगर परिषदों पर लागू होता है एवं इसके अंतर्गत बनाये गये हरियाणा म्युनिसिपल निर्वाचन नियमो, 1978, जिसके आधार पर हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा आम चुनावध्उपचुनाव कराये जाते हैं, दोनों में कहीं भी पार्षद ( कौंसलर ) शब्द ही नहीं है। इसकी बजाए उपरोक्त 1973 कानून की धारा 2 (14 ए) में सदस्य (मेंबर) शब्द का प्रयोग किया गया है। ठीक इसी प्रकार हरियाणा नगर निगम कानून, 1994 जो प्रदेश की सभी नगर निगमों पर लागू होता है, की धारा 2 (24) में और हरियाणा नगर निगम निर्वाचन नियमो, 1994 में भी पार्षद (कौंसलर) के स्थान पर सदस्य (मेंबर) शब्द का ही प्रयोग किया गया है। हेमंत ने बताया कि बेशक देश के कई राज्यों जैसे पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि में स्थापित नगर निकायों के निर्वाचित सदस्यों द्वारा पार्षद (कौंसलर ) शब्द का प्रयोग किया जाता है, परन्तु वहां ऐसा करना कानूनन वैध है क्योंकि उन सभी प्रदेशो के सम्बंधित म्युनिसिपल कानूनों में पार्षद शब्द का उल्लेख किया गया है परन्तु हरियाणा के दोनों म्युनिसिपल कानून में यह शब्द नहीं है। यहाँ तक कि भारत के संविधान में म्युनिसिपेलिटी से सम्बंधित भाग 9ए एवं अनुच्छेद 243 के खंडो में भी पार्षद (काउंसलर) शब्द का उल्लेख नहीं किया गया है। बहरहाल, हेमंत ने बताया कि अगर मौजूदा नायब सैनी सरकार चाहे तो प्रदेश विधानसभा मार्फत हरियाणा नगरपालिका कानून, 1973 और हरियाणा नगर निगम कानून, 1994 में उपयुक्त संशोधन कर दोनों कानूनों में मेम्बर (सदस्य) शब्द के स्थान पर पार्षद या कौंसलर शब्द डाला जा सकता है।

ठाडिया सीनियर विद्यालय में श्री कृष्ण भोग का आयोजन
जोधपुर, 7 दिसंबर, अभीतक: चामू क्षेत्र की ठाडिया ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए मध्याह्न भोजन में श्री कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य काना राम चैधरी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में शनिवार को पीएम पोषण योजना के तहत मध्याह्न भोजन व्यवस्था में कुछ विशेष एवं स्वादिष्ट भोजन के अंतर्गत शिक्षा विभाग में अध्यापक पद पर 2 वर्ष का शैक्षणिक प्रोबेशन काल सफलतापूर्वक पूर्ण होने की खुशी में अध्यापक काना राम द्वारा विद्यालय में मध्याह्न भोजन के उपलक्ष में श्री कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। समस्त विद्यार्थियों एवं पीईईओ स्टाफ के लिए विशेष भोज में देशी घी चूरमा, दाल – बाटी तथा सलाद का बच्चों ने आंनद उठाया, विशेष व स्वादिष्ट भोजन का सेवन करने पर विद्यालय स्टाफ बच्चों ने खुशी जताते हुए अध्यापक काना राम का आभार प्रकट किया। सेवानिवृत पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र बिश्नोई ने विद्यालय स्टाफ द्वारा श्री कृष्ण भोग की शानदार पहल की प्रशंसा करते हुए समय – समय पर विद्यार्थियों हेतु स्वादिष्ट भोजन के लिए भामाशाहों तथा प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रेरित करने का सुझाव दिया। इस मौके पर व्याख्याता महेंद्र सिंह, सूर्यकांता, गौरव सैनिक भंवर सिंह, गोपाल खिचड़, सोनू सेठ, सरिता चैधरी, ममता, काना राम, अर्जुन सिंह, स्वरुप सिंह, गोमंद राम, मुकेश कुमार, गोरधन लाल, राधे लाल, लिखमा राम, प्रकाश ,सुरजा राम भूरानी, बहादुर सिंह, उमेदा राम, पीईईओ स्टाफ, राउमावि कालानियों की ढाणी स्टाफ सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *