सीएम विंडो व एसएमजीटी के माध्यम से आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करें अधिकारी : एडीसी
एडीसी सलोनी शर्मा ने अधिकारियों की बैठक में की सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपी ग्राम आदि कार्यक्रमों की समीक्षा
झज्जर, 17 अप्रैल (अभीतक) : एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि सीएम विंडो प्रदेश सरकार का फलैगशिप प्रोग्राम है, जिसके माध्यम से आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीडि़त को अविलंब राहत मिल सके। एडीसी ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कान्फें्रस हॉल में सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपी ग्राम, ऑनलाइन जमाबंदी, सरल केंद्र सेवाओं व कृषि विभाग आदि सेवाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जरूरी सेवाओं और योजनाओं का बेहतर क्रियांवयन निर्धारित समयसीमा के भीतर हो ताकि आस के माध्यम से होने वाली कार्रवाई से बचा जा सके। सीएम विंडो व एसएमजीटी के माध्यम से आने वाली शिकायतों का समाधान करते हुए निर्धारित पोर्टल पर एटीआर तुरंत अपडेट करें। उन्होंने विभागवार सीएम विंडो व एसएमजीटी पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए शिकायतों का जल्द निपटारा करने के निर्देश भी दिये।
एसएमजीटी के जरिए आने वाली शिकायतों की मॉनीटरिंग जरूरी
एडीसी सलोनी शर्मा ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को उचित प्रमाण के साथ किया जाए ताकि सीएम विंडो, एसएमजीटी व सीपी ग्राम के माध्यम से आने वाली संबंधित शिकायतों का त्वरित निवारण हो। इसी तरह किसी मामले में शिकायतकर्ता संतुष्ट न हो तो उससे मिलकर या लिखित में कारण जाना जाए। उन्होंने कहा कि एसएमजीटी के माध्यम से आने वाली शिकायतों की अधिकारी स्वयं मॉनीटर करें और निर्धारित समयावधि में समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निष्पादन तय समय सीमा में करना संबंधित विभागीय अधिकारी की दायित्व है। बैठक में ऑनलाइन जमाबंदी, इंतकाल, ई-ऑफिस, एलएमएस ,सरल केंद्र, आरटीएस, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, ई-गिरदावरी सहित अन्य कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, एसडीएम बहादुरगढ़ अनिल कुमार यादव़, एसडीएम बादली विशाल कुमार,सीटीएम परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल, सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मजीत सिंह,डीआईपीआरओ सतीश कुमार सहित संबंधित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
मंडियों और खरीद केंद्रों पर 52053 मीट्रिक टन गेहूं व 4656 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
डी सी ने खरीद एजेंसियों को तय समय सीमा में पेमेंट करने के दिए निर्देश
झज्जर, 17 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 52053 मीट्रिक टन गेहूं व 4656 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में अभी तक 9380 मीट्रिक टन गेहूं और 2943 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है। डीसी ने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई उपज के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए। ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समयसीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 52053 मीट्रिक टन गेहूं व 4656 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 11599 मीट्रिक टन, बादली में 2956 मीट्रिक टन, ढाकला में 3142 मीट्रिक टन, बेरी में 11025 मीट्रिक टन, मातनहेल में 8421 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 4058 मीट्रिक टन, छारा में 3530 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 364 मीट्रिक टन, आसौदा में 3113मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 3846मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 4656 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 483 मीट्रिक टन, बेरी में 426 मीट्रिक टन, ढाकला में 390 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 2388 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 970 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।
केंद्र सरकार ने पुरस्कारों के आनलाइन आवेदन के लिए शुरू किया विशेष पोर्टल : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर, 17 अप्रैल (अभीतक) : केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से संबंधित आवेदन के लिए एक विशेष पोर्टल की शुरूआत की गई है। अब सभी राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए अवार्डस.जीओवी.इन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से नई पहल करते हुए पुरस्कारों के आवेदन करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की शुरूआत की गई है। इसके लिए एक विशेष पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अवार्डस.जीओवी.इन पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति या संस्था अपनी उपलब्धियों को लेकर संबधित पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती है। इस व्यवस्था का उद्देश्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, एजेंसियों के सभी पुरस्कारों को एक मंच पर लाना है। जिससे कि आम जन को पुरस्कार के लिए कहीं और भटकना ना पड़े। डीसी ने बताया कि इस समय अवार्डस पोर्टल पर विभिन्न पुरस्कारों के लिए आवेदन खुले हुए हैं। इस पोर्टल पर व्यक्ति अथवा संगठन निर्धारित पात्रता के साथ अपना आवेदन कर सकता है। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारत सरकार के इस प्रयोग से पुरस्कारों के चयन में पारदर्शिता और अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। यह पोर्टल प्रत्येक नागरिक व संगठन को सुविधा प्रदान करता है कि वह भारत सरकार द्वारा स्थापित विभिन्न पुरस्कारों के लिए व्यक्तियों व संगठनों को नामित कर सके।
अवैध पीवीसी मार्केट की रोकथाम के लिए लगाई धारा 144
झज्जर, 17 अप्रैल (अभीतक) : जिलाधीश एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 मेंं निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध पीवीसी मार्केट को पनपने से रोकने के लिए जनहित में तुरंत प्रभाव से आगामी 17 जून, 2023 तक अवधि के लिए आदेश जारी किए हंै। बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से प्लास्टिक मैटेरियल डम्प करने से जलवायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए, शांति व्यवस्था बनाए रखने और वन्यजीव के गुणवत्तापूर्वक जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हंैै। जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने जारी आदेशों मेंं कहा जनहित में बहादुरगढ़ में अवैध रूप से अनाधिकृत जमीन / स्थानों पर प्लास्टिक डम्प करना, प्लास्टिक वेस्ट को अनलोड करना आदि पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंंने कहा कि जिला झज्जर जिला की राजस्व सीमा में प्लास्टिक लोड गाडिय़ों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधीश ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, सचिव आरटीए व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बहादुरगढ़ उक्त आदेशों की अनुपालना करवाने के लिए जिम्मेदार होंगे। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना करने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के लिए सरकार ने लांच किया पोर्टल
घर बैठे ऑनलाइन प्रॉपर्टी आई डी में स्वयं कर सकते हैं अपडेट
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 17 अप्रैल (अभीतक) : शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी आईडी अपडेट करने के लिए सरकार ने शहरवासियों को बड़ी राहत देते हुए पोर्टल लॉन्च किया है। जिस पर कोई भी शहरवासी अपनी प्रॉपर्टी डाटा को अपडेट या सत्यापित कर सकते हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों के कारण अक्सर आमजन को नगर परिषद और नगरपालिकाओ क्षेत्रों में खासी परेशानी उठानी पड़ती थी,लेकिन अब सरकार द्वारा जनहित में प्रॉपर्टी आईडी संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं प्रॉपर्र्टी मालिक को ही अपनी प्रॉपर्टी डाटा सत्यापन व अपडेट का ऑप्शन देकर राहत प्रदान की है। पोर्टल पर जाने के लिए नागरिकों को क्यूआर कोड सकै न करना होगा। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि शहरी निकाय विभाग की ओर से नई प्लानिंग के तहत क्यूआर कोड जारी किया गया है। यह विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा। संबंधित व्यक्ति खुद कहीं से भी प्रॉपर्टी आईडी में बदलाव की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। नागरिकों को क्यूआर कोड से खुलने वाले पोर्टल पर अपनी प्रॉपर्टी संबंधी व अन्य जानकारी देनी होगी। उन्होंने बताया कि क्यू आर कोड स्कैन करने पर शहरवासी http:ulbhryndc.org पोर्टल पर प्रॉपर्टी आईडी का डेटा देख भी सकेंगे। विभाग द्वारा अपने स्तर पर प्रॉपर्टी का मिलान किया जा रहा है। उन्होंने शहरी क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया कि वे पोर्टल पर अपनी प्रोपर्टी आईडी में अगर त्रुटि है, तो उसे ठीक कर सकते हैं। यह सुविधा 15 मई तक दी गई है।
परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार के सोमवार को 50 दिन हुए पूरे, अब तक 1000 किमी का सफर किया तय
परिवर्तन पदयात्रा को लेकर भाजपा, जेजेपी और कांग्रेस में बेचैनी बढऩे लगी है: अभय सिंह चौटाला
परिवर्तन यात्रा से प्रदेश में परिवर्तन होगा और शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनेगी
कहा – किसान विरोधी भाजपा गठबंधन सरकार मंडियों को खत्म करने की साजिश के तहत किसानों के साथ एक बार फिर से बड़ा धोखा करने जा रही है
भाजपा गठबंधन सरकार के आदेशों पर मार्केट कमेटी की तरफ से आढ़तियों को पत्र लिखा गया है, जिसमें किसानों के गेहंू को मंडी में न उतरवाकर सीधा साइलो में भेजने को कहा गया है
भाजपा गठबध्ंान सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है और किसान, गरीब मजदूर से वोट लेने के अलावा इन्हें कोई लेना देना नहीं है
झज्जर, 17 अप्रैल (अभीतक) : इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा को लेकर भाजपा, जेजेपी और कांग्रेस में बेचैनी बढऩे लगी है। इनकी पोल खुल कर लोगों के सामने आ रही है और लोग अब इनेलो के साथ आकर खड़े हो गए हैं। अब उन लोगों को डर सताने लगा है कि वे जनता के बीच में जाकर आखिर हिसाब कैसे देंगे? वे अपनी इस पदयात्रा के तहत बेरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। अहम बात ये है कि अभय सिंह चौटाला की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा सोमवार को 50वें दिन में प्रवेश कर गई है और 1000 किमी का सफर तय कर लिया है। उन्होंने कहा कि विरोधियों को अपने मुंह की खानी पड़ रही है क्योंकि इन राजनीतिक विरोधियों ने यात्रा पर टीकाटिप्पणी की थी मगर आज सभी को प्रमाण मिल गया है। परिवर्तन यात्रा से प्रदेश में परिवर्तन होगा और शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी भाजपा गठबंधन सरकार मंडियों को खत्म करने की साजिश के तहत किसानों के साथ एक बार फिर से बड़ा धोखा करने जा रही है। भाजपा गठबंधन सरकार के आदेशों पर मार्केट कमेटी की तरफ से आढ़तियों को पत्र लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि किसानों के गेहंू को मंडी में न उतरवाकर सीधा साइलो में भेजें। साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि मंडी में जितना भी किसानों का गेहूं खरीद के लिए पड़ा है उसे भी साइलो में लेकर जाएं और गेट पास भी साइलो से ही जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबध्ंान सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है और किसान, गरीब मजदूर से वोट लेने के अलावा इन्हें कोई लेना देना नहीं है। अभय सिंह चौटाला कहा कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी ने प्रदेश की जनता को कई तरह के झूठे प्रलोभन देकर और झूठे वादे करके सरकार तो बना ली मगर एक भी वादा पूरा ना करके प्रदेश की जनता से बहुत बड़ा विश्वासघात किया है। आज सत्ता के अहंकार में डूबे भाजपा गठबंधन के लोग इस परिवर्तन पदयात्रा को लेकर भयभीत हो गए हैं और उन्हें भी इस बात का आभास हो गया है कि आने वाले चुनाव में देश और प्रदेश के लोग उन्हें चलता कर देंगे।
हरियाणा सरकार ने की अपने ग्रुप-ए पदों की घोषणा, चीफ सेक्रेट्री ने जारी किए ये आदेश
झज्जर, 17 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (चयन प्रक्रिया द्वारा नियुक्ति) विनियम, 1997 की पात्रता मानदंड के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग की सिफारिश के लिए अपने ग्रुप-ए पदों की घोषणा की है। इस संदर्भ में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आदेश जारी किए है। विनियमों के अनुसार, राज्य सरकार उस व्यक्ति के मामले पर विचार करेगी जो राज्य सिविल सेवा से संबंधित नहीं है, लेकिन राज्य के मामलों के संबंध में सेवाएं दे रहा है, जो उत्कृष्ट योग्यता और क्षमता रखता है और एक राजपत्रित पद पर कार्यरत है। राज्य में डिप्टी कलेक्टर के पद के समकक्ष घोषित किसी भी पद पर उनके मामले पर जिस वर्ष विचार किया जा रहा है, उस वर्ष जनवरी के पहले दिन अधिकारी की सिविल सेवा राज्य सरकार के अधीन कम से कम 8 वर्ष की निरंतर सेवा पूरी होनी चाहिए या उस व्यक्ति का प्रस्ताव सिविल सेवा समिति के लिए प्रस्तावित किया गया हो। समिति के विचार के लिए प्रस्तावित व्यक्तियों की संख्या वर्ष के दौरान भरे जाने के लिए प्रस्तावित रिक्तियों की संख्या से पांच गुणा से अधिक नहीं होगी। राज्य सरकार आगे घोषणा करती है, ग्रुप-ए के पद जो हरियाणा सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) और संबद्ध सेवाओं, राज्य पुलिस सेवा, राज्य वन सेवा, न्यायिक सेवाएं, सभी बोर्ड/निगम और अन्य स्वायत्त निकाय जो सरकारी विभागों की परिभाषा के तहत नहीं हैं, को छोडक़र अन्य सेवाओं सामान्य / संयुक्त परीक्षा के माध्यम से भर्ती किए गए फीडर पदों से नियुक्ति पदोन्नति द्वारा भरे गए हैं तथा राज्य सिविल सेवा में डिप्टी कलेक्टर पद के समकक्ष सीमित उद्देश्य के लिए विनियमन में निर्दिष्ट हैं, ऐसा आदेश में कहा गया है। डिप्टी कलेक्टर के समकक्ष घोषित पदों में उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त, संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त, अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त, उप निदेशक, खाद्य एवं आपूर्ति, संयुक्त निदेशक, खाद्य एवं आपूर्ति, अपर निदेशक, खाद्य एवं आपूर्ति, जिला राजस्व अधिकारी, सहकारी प्रबंधन केंद्र, रोहतक के प्रधानाचार्य, सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियों के संयुक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियों के अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियों के मुख्य लेखा परीक्षक, डीडीपीओ, राज्य सामुदायिक विकास प्रशिक्षण केंद्र के प्रधान, उप निदेशक, विकास एवं पंचायत, संयुक्त निदेशक, विकास एवं पंचायत, अपर निदेशक, विकास एवं पंचायत, उप परिवहन नियंत्रक (यातायात), उडऩदस्ता अधिकारी (यातायात) महाप्रबंधक, राज्य परिवहन, सहायक निदेशक, रोजगार, उप निदेशक, रोजगार, संयुक्त निदेशक, रोजगार एवं संभागीय रोजगार अधिकारी शामिल हैं। मुख्य सचिव द्वारा जारी एक अन्य अधिसूचना में, हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न में पांच विकल्प यानि (ए, बी, सी, डी और ई) उपलब्ध होंगे। यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न को अटेम्प्ट करता है, तो उसे उपयुक्त गोले ‘एÓ ‘बीÓ, ‘सीÓ या ‘डीÓ को काला करना होगा और यदि कोई प्रश्न नहीं करना है, तो उसे ‘ईÓ गोले को काला करना होगा। यदि किसी भी गोले को काला नहीं किया जाता है, तो एक चौथाई (0.25) अंक काट लिए जाएंगे। कोई भी उम्मीदवार 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में पांच गोलों में से किसी एक को काला नहीं करता है, उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। मुख्य सचिव द्वारा जारी एक अन्य अधिसूचना के अनुसार, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों पर सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण के समय आधार प्रमाणीकरण सेवा का उपयोग http://onetimeregn.haryana.gov.in पोर्टल पर अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया।
कंदुकूरी वीरेशलिंगम ने दक्षिण भारत में जाति विरोध आंदोलन का सूत्रपात किया था : डा. अमरदीप
झज्जर, 17 अप्रैल (अभीतक) : आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान समाज सुधारक कंदुकूरि वीरेशलिंगम के 175 वें जन्मदिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा. अमरदीप ने कहा कि सनातनपंथी ब्राह्मण परिवार में 16 अप्रैल 1848 में आंध्र प्रदेश में जन्में कंदुकूरी वीरेशलिंगम जाति-पांति के कट्टर विरोधी थे। कंदुकूरी वीरेशलिंगम ने जाति विरोध आंदोलन का सूत्रपात किया। 19वीं शदी के अंतिम चरण में संपूर्ण देश में सांस्कृतिक जागरण की लहर दौड़ रही थी और सामंती ढाँचा टूट चुका था। देश में संवेदनशील मध्यवर्ग तैयार हो गया था, जो व्यापक राष्ट्रीय और सामाजिक हितों की दृष्टिं से सोचने लगा था। इस वर्ग ने यह अनुभव किया कि सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, धार्मिक और सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में सुधार की आवश्ककता है। जिस तरह हिन्दी साहित्य के इतिहास में भारतेंदु हरिश्चंद्र इस प्रगतिशील चेतना के प्रतिनिधि थे, उसी तरह कंदुकूरी वीरेशलिंगम पंतुलु तेलुगु साहित्य के इतिहास में प्रगतिशील चेतना के प्रतिनिधि थे। उन्होंने समाज सुधार के कार्यों, भाषणों और साहित्य के माध्यम से जागरण का संदेश दिया। वीरेशलिंगम का जीवन लक्ष्य आदर्श नहीं, बल्कि आचरण था। इसीलिए उन्होंने विधवा आश्रमों की स्थापना की। स्त्री शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने 1874 में राजमंड्री के समीप धवलेश्व्रम में और 1884 में इन्निसपेटा में बालिकाओं के लिए पाठशालाओं की स्थापना की। आधुनिक तेलुगु गद्य साहित्य के प्रवर्तक वीरेशलिंगम ने प्रथम उपन्यासकार, प्रथम नाटककार और आधुनिक पत्रकारिता के प्रवर्तक के रूप मे ख्याति अर्जित की थी। वीरेशलिंगम ने जनता को जागरूक करते हुए स्त्री सशक्तीकरण को प्रोत्साहित किया, स्त्री शिक्षा पर बल दिया, बाल विवाह का खंडन किया, विधवा पुनर्विवाह का समर्थन किया और जमींदारी प्रथा का विरोध किया। उन्होंने 11 दिसम्बर, 1881 को ‘प्रथम विधवा पुनर्विवाह’ संपन्न करवाया। उनके सेवा कार्यों से प्रभावित होकर ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ने भी उन्हें बधाई दी। दक्षिण भारत में समाज सुधार एवं तेलुगु साहित्य के लिए महत्त्वपूर्ण योगदान करने वाले कंदुकूरी वीरेशलिंगम का निधन 1919 ई में हुआ। इस कार्यक्रम में डा. नरेंद्र सिंह और प्रोफेसर पवन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
जयहिन्द ने पूरे बहादुरगढ़ को रविवार 23 अप्रैल परशुराम जन्मोत्सव का चूल्हा न्यौत (न्यौता) दिया
अयोध्या में राम मंदिर पहरावर में परशुराम मंदिर बनेगा
104 वर्षीय दादा दुलीचंद को परशुराम जयंती में मुख्यातिथि बनाया जाएगा
36 बिरादरी के सहयोग से की जाएगी मंदिर निर्माण की शुरुआत,सभी फरसा लेकर पहुंचे
बहादुरगढ़, 17 अप्रैल (अभीतक) : सोमवार को नवीन जयहिन्द बहादुरगढ़ पहुँचे। जयहिन्द ने सभी बहादुरगढ़ वासियों को रविवार 23 अप्रैल को रोहतक के पहरावर गांव में होने जा रही भगवान् परशुराम जन्मोत्सव का पीले चावलों के साथ न्यौता दिया। जयहिन्द ने बताया कि 104 वर्षीय दादा दुलीचंद कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहेंगे क्योंकि दादा दुलीचंद की वजह से ही दो लाख विकलंगो, बुजुर्गो व विधवा महिलाओं की पेंशन बनी थी। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि हम सभी 36 बिरादरी को न्योता देंगे जिसमे से बीती 1 अप्रैल को कुरुक्षेत्र की सभी 36 बिरादरी की धर्मशालाओ में पीले चावलों संग गड़रिया समाज धर्मशाला, जोगी समाज धर्मशाला, पंजाबी धर्मशाला, कश्यप राजपूत धर्मशाला, जाट धर्मशाला आदि में पीले चावल देकर 23 अप्रैल परशुराम जयंती का न्यौता दिया था। इस दौरान हेमंत पंडित, प्रधान पुरुषोत्तम वत्स, सुरेश वत्स, सतपाल शर्मा, राजेश प्रधान कसार, सोमबीर गौतम, आशीष परनाला व कसार से महेन्द्र, श्रीलाल पंडित, चंद्र मणी पांच, सतप्रकाश आदि मौजूद रहे। जयहिन्द ने कहा कि हमने दो महीने पहले ही कह था कि हम 23 अप्रैल को राज्यस्तरीय परशुराम जन्मोत्सव मनाएंगे लेकिन कुछ समाज के विभीषण जिस तरह सरकार के साथ मिलकर हर जगह 23 अप्रैल को परशुराम जयंती मना रहे है। 23 अप्रैल के सिवाय किसी भी दिनांक को परशुराम जयंती मनाए सभी का स्वागत है साथ ही हम यह कहना चाहते है की सरकार 100 परशुराम जयंती मनाए। कम से कम सरकार को भगवान परशुराम की याद तो आई। जयहिन्द ने कहा परशुराम जयंती के अवसर पर 22 अप्रैल को पहरावर की जमीन पर ही दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से हवन का आयोजन किया जाएगा, नवीन जयहिंद ने बताया की हम पीले चावल देकर आम आदमी से लेकर पंच 9, सरपंच, पार्षद, विधायक, सांसद, मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री 9, मुख्यमंत्री व सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का निमंत्रण दे रहे है। और सभी से अपील है की भगवान् परशुराम के मंदिर व मूर्ति निर्माण के यज्ञ में अपनी आहुति जरूर डाले, जयहिंद ने आगे बताया की आयोजन पहरावर की उसी जमीन पर होगा जिसको फरसाधारियो ने सर्वसमाज के साथ मिलकर फरसे के दम पर सरकार के कब्जे से छुड़वाया था। जयहिंद ने आगे कहा की जन्मोत्सव में शामिल होने वाले सभी लोग फरसा लेकर पहुंचे क्यूंकि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर इस बार चढ़ावा और प्रसाद भी ख़ास होगा इस बार भगवान को फरसे प्रसाद स्वरूप चढ़ाये जायेंगे साथ ही फरसे और देसी घी का प्रसाद ही बांटा जायेगा। जयहिंद ने सभी से अपील की है कि आयोजन में शामिल होने वाले सभी लोग एक ईंट एक नोट लेकर पहुंचे जो मंदिर / मूर्ति बनवाने में इस्तेमाल किये जायेंगे। जयहिंद ने बताया की इस बार हरियाणा सहित यूपी , दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल यहाँ तक की जम्मू – कश्मीर से भी भगवान परशुराम के भक्त भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।
गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में पूर्व राष्ट्रपति महान शिक्षाविद भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
झज्जर, 17 अप्रैल (अभीतक) : गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में पूर्व राष्ट्रपति महान शिक्षाविद भारत रतन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर समिति सदस्यों ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे। वह भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिंदू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन 1954 में भारत सरकार ने इन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रतन से अलंकृत किया था। सर्वपल्ली राधाकृष्णन अपनी बुद्धिमता पूर्ण व्याख्याओं आनंद दायी अभिव्यक्ति और हंसाने गुदगुदाने वाली कहानियों से अपने छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया करते थे। वे छात्रों को प्रेरित करते थे कि उच्च नैतिक मूल्यों को अपने आचरण में उतारें वे जिस विषय को पढ़ाते थे पढ़ाने से पहले स्वयं उसका अच्छा अध्ययन करते थे। डॉ राधाकृष्णन 1952 में स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति बने, उन्हें 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने 1962 में भारत के राष्ट्रपति के पद को सुशोभित किया। वर्षों तक देश को अपनी महान सेवा देने के बाद 17 अप्रैल 1975 को उनका देहांत हो गया। श्रद्धांजलि देने वालों में समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक, फूल कुमार, उज्जवल, अमन, साहिल, बिट्टू, हिमांशु, नीटू, सत्यवान, भोला आदि उपस्थित रहे
547 विद्यार्थियों ने लिखी कैप्टन शक्ति सिंह की जीवनी
झज्जर, 17 अप्रैल (अभीतक) : सोमवार को ग्रामीण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छारा झज्जर में स्कूल के 547 विद्यार्थियों द्वारा एक ही फोंट में कैप्टन शक्ति सिंह (डीसी झज्जर) की जीवनी लिखकर एक अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया। कैप्टन शक्ति सिंह के जीवन की सफल यात्रा का वर्णन जहां बच्चों को जीवन में प्रेरित करेगा,उनमें विभिन्न परिस्थितियों में कामयाब होने की प्रेरणा भी देगा। शक्ति सिंह के अनुसार बिना मेहनत के सफलता के लिए प्रयास करना उस जगह से फसल काटने की कोशिश करने जैसा है जहां आपने बोया ही नहीं है। इस अवसर पर डायरेक्टर सतेंद्र दलाल वंदना सविता सूरजमल सुनीता रितु रुचि सिंह ज्योति प्रियंका अध्यापक मौजूद थे। यह कीर्तिमान ग्रामीण स्कूल के 505 बच्चों ने पहले भी दीनबंधु सर छोटू राम की जीवनी लिखकर किया है। 505 बच्चों ने अपनी अद्भुत और अनूठी प्रतिभा से एक समान हैंड राइटिंग लिखने का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है बच्चों की इस उपलब्धि को देखते हुए ग्रेट इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज हो गया है। ग्रेट इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से प्रतिनिधि मुकेश पूनिया ने इस संबंध में सर्टिफिकेट भी स्कूल को भेंट किया है।
आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी
दिल्ली और पंजाब के अच्छे कामों को कुचलने की कोशिश
लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करना आम आदमी का अधिकार
आम आदमी पार्टी ने शिक्षा और स्वास्थ्य माडल के दम पर पूरे देश में पहचान बनाई- सुरेंद्र नागल
आम आदमी पूरे देश में बढ़ रही है, अब नहीं रूकेगी
लोकतंत्र का गला घोंट रही है बीजेपी
झज्जर, 17 अप्रैल (अभीतक) : आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। रविवार को सीबीआई ने एक झूठे मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से साढ़े 9 घंटे पूछताछ की। जबकि ऐसा कोई मामला है ही नहीं। इसके विरोध में हरियाणा के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पहुंचे थे। जिस तरह हरियाणा में शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने से रोका जाता है। मोदी हटाओ- देश बचाओ के पोस्टर भी नहीं लगाने दिए जाते हैं। ऐसा ही मोदी सरकार ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को कुचलने का प्रयास किया। लेकिन आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ता रहेगा। जिला झज्जर से आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने मोदी सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और शाम तक पुलिस थाने में रखा। कई थानों में अरविंद केजरीवाल के सीबीआई ऑफिस से बाहर आने पर ही कार्यकर्ताओं को छोड़ा गया। ये सब दिल्ली और पंजाब के अंदर जो अच्छे काम हो रहे हैं, वो काम बीजेपी पार्टी के नेता नहीं कर सकते, इसलिए हमें कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। लोग इनसे अब सवाल पूछते हैं। पार्टी के नेता सुरेन्द्र नागल ने कहा आम आदमी पार्टी पूरे देश में बढ़ रही है, अब नहीं रूकेगी। ये पूरा केस फर्जी है, उनके पास कुछ नहीं है। कोई सबूत नहीं है। किसी भी लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार होता है। यह अधिकार हर आम आदमी के पास होना चाहिए। उन्होंने कहा पिछले 10 सालों से अरविंद केजरीवाल जी भाजपा के खिलाफ आवाज उठा उठाते रहे हैं। और पिछले कुछ दिनों में दिल्ली विधानसभा में उन्होंने भाजपा को जिस तरह से एक्सपोज किया कि कैसे मोदी सरकार सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में लिप्त है, यह मोदी जी को सहन नहीं हुआ इसलिए उनको सीबीआई का समन मिला। हरीश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही की तरफ बढ़ रही हैं, विकल्प के रूप में देश की जनता आम आदमी पार्टी को देख रही है। इसलिए मोदी सरकार डर गई है। अरविंद केजरीवाल से पूरे देश की जनता लगातार जुड़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी ऐसे ही देश की जनता की आवाज उठाती रहेंगी और मोदी सरकार को हटाने तक संघर्ष जारी रहेगा। उमराव कादयान ने कहा कि बीजेपी सरकार देश को विपक्ष हीन बनाना चाहती है। बीजेपी सरकार लोकतंत्र का अपमान करने पर तुली है। कल दिल्ली में हजारों की संख्या में महिला कार्यकर्ताओं और लोगों को पुलिस ने कैद कर रखा है, जोकि मोदी सरकार की तानाशाही है। इसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिल्ली पुलिस ने शांति पूर्व प्रदर्शन कर रहे सुरेंद्र नागल, उमराव बेरी, मंगल चौहान, राजपाल सुहाग, रविंद्र राजयान, हरीश कुमार, रमेश खन्ना, सलेश, जसवंत, रणधीर, नीरज सिलाना, प्रकाश माछरोली, सुनील मातनहेल, दयानंद, श्याम सिलाना, सूरजभान, सुनील शर्मा, रजय धौड़ मदन, चीनी वजीरपुर, औमप्रकाश, राज सिंह जयपाल, राजसिंह, जयपाल, कुमारी अभिता, निर्मला देवी, कुमारी दीक्षा, सुनीता मदाना, सचिन खेड़ा, नितिन, तरुण आदि कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और देर रात को छोड़ा गया।
योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट छठे दिन जारी
समापन से पूर्व दिवस पर खेले गए रोमाचंक क्र्वाटर फाईनल मैच
बतौर मुख्य अतिथि समापन समारेह में शिरकत करेंगे विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता
समापन समारोह अध्यक्ष रहेंगे रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह
अपने अपने वर्गो में नेशनल चैम्पियन बनने से मात्र कुछ कदम दूर है खिलाडी : अजय सिंघानिया
झज्जर, 17 अप्रैल (अभीतक) : योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 का के छठे दिन के मुकाबलों के दौरान अपने अपने वर्ग में क्र्वाटर फाईनल मुकाबलों को खेला गया। आज इस खेल महाकुंभ का पूर्व समापन दिवस है, आज जिस प्रकार से खिलाडियों ने अपने मैचों में जी जान झोंक कर खेल दिखाया उससे स्टेडियम में बैठे हजारों खेल प्रेमियों के अंदर रोमांच की लहर पैदा कर दी। 18 अप्रैल को मुकाबलों का समापन होने के साथ साथ अपने अपने वर्ग में नेशनल चैम्पियन मिल जाएगा। समापन दिवस के दौरान पूरे देश के मौजिज व्यक्तियों द्वारा सहभागिता की जाएगी। बतौर मुख्य अतिथि समापन समारेह में विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता शिरकत करेंगे। समापन समारोह की अध्यक्षता रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह द्वारा की जाएगी। यह जानाकारी बहादुरगढ स्थित साईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी, एच एल सिटी सैक्टर 37 में चल रहे नेशनल लेवल की स्पर्धा के तीसरे दिन मैचों व उनके परिणामों का विवरण देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव अजय सिंघानियां ने प्रेस के साथ सांझा की। उन्होंने बताया कि आज के क्र्वाटर फाइनल मुकाबलों के दौरान मैन सिंगल अंसल यादव, रेलवे डीईएफ़। आदित्य जोशी, यूटीआर, 21-17 21-18। भरत राघव, एचएआर, डीईएफ़। ऋत्विक संजीवी एस., टीएन, 10-21 21-17 21-8 सिद्धांत गुप्ता, टीएन, डीईएफ़। अभिनव ठाकुर, पीएनबी, 21-13 18-21 24-22। मैसनाम मीराबा, एमएनपी, डीईएफ़। कार्तिकेय गुलशन कुमार (5), डीएलआई, 21-11 21-12 मुकाबले खेले गए। इसी प्रकार वुमैन सिंगल अलीशा नाइक, एमएएच, डीईएफ़। देविका सिहाग (16), हर, 23-21 21-18। उन्नति हुड्डा, एचएआर, डीईएफ़। तन्वी शर्मा, पीएनबी, 21-16 20-22 21-13। अदिति भट्ट, यूटीआर, डीफ़। इरा शर्मा (5), हर, 21-13 21-12। श्रियांशी वलिशेट्टी, टीएस, डीईएफ़। पूर्व बर्वे (6), एमएएच, 21-19 15-21 21-12 मुकाबले हुए। इसी कडी में मैन डबल सिद्दार्थ एलंगो, टीएस, और गौसे शैक, एपी, डीईएफ़। दीप रामभिया और अक्षन शेट्टी, एमएएच, 21-17 21-15। नितिन एच.वी. और साई प्रतीक के. (5), केटीके, डीईएफ़। नवीन पी. और लोकेश वी., टीएन, 21-17 21-18। मनजीत सिंह ख्वाइरकपम और डिंगकू सिंह कोन्थौजम, एमएनपी, डीईएफ़। अच्युतादित्य राव डोड्डावरापु, टीएस, और वेंकट हर्षवर्धन रा वी। (4), एपी, 21-15 21-16। सूरज गोला, एएसएम, और पृथ्वी रॉय के., केटीके, डीईएफ़। वैभव और आशिथ सूर्या, केटीके, 21-18 21-13 मैच खेले गए। अजय सिंघानियां ने बताया कि वुमैन डबल में खुशी गुप्ता, डीएलआई, और प्रिया देवी कोंजेंगबाम, एमएनपी, डीईएफ़। समृद्धि सिंह और सोनाली सिंह, यूपी, 21-15 21-14। राधिका शर्मा और तन्वी शर्मा, पीएनबी, डीईएफ़। रिया मुखर्जी, त्स्ल्, और अनुरा प्रभुदेसाई, गोवा, 21-18 18-21 21-17। सिक्की रेड्डी एन., पीईटी, और आरती सारा सुनील, केईआर, डीईएफ़। वेन्नाला के. और श्रियांशी वालिशेट्टी, टीएस, 21-10 21-16। तनिषा क्रैस्टो, गोवा, और अश्विनी पोनप्पा, पीईटी, डीईएफ़। मैनी बरुआ, एएसएम, और महेश्वरी देवी क्षेत्रीमयूम, एमएनपी, 21-8 21-4 आदि मैच हुए। इसी क्रम में मिक्स डबल हरिहरन अमसाकरुनन और वर्षिणी वी.एस., टीएन, डीईएफ़। दिलीपन वी. और अनुषा सी.एस, टीएन, 21-13 21-19। ध्रुव रावत, यूटीआर, और नवधा मंगलम, डीएलआई, डीईएफ़। हरि भारती बी. और धन्या एन. (7), टीएन, 21-18 21-14। साई प्रतीक के., केटीके, और तनिषा क्रैस्टो, गोवा, डीईएफ़। सुमित रेड्डी बी., टीएस, और अश्विनी पोनप्पा, पीईटी, 21-18 21-15। नवनीत बोक्का, टीएस, और प्रिया देवी कोंजेंगबाम, एमएनपी, डीईएफ़। अक्षित महाजन, एचएआर, और रिया मुखर्जी (2), रेलवे, 21-11 21-14 खेले गए।
महविद्यालय से 3 विद्यार्थियों ने इतिहास विषय में जेआरएफ और नेट की परीक्षा पास की : डा. अनीता रानी
झज्जर, 17 अप्रैल (अभीतक) : सोमवार को स्नातकोत्तर इतिहास विभाग द्वारा बिरोहड़ के राजकीय महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डा. अनीता रानी की अध्यक्षता में जेआरएफ और नेट की परीक्षा पास करने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डा. अनीता रानी ने कहा कि महविद्यालय से 3 विद्यार्थियों ने इतिहास विषय में जेआरएफ और नेट की परीक्षा पास की है, जो महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। इतिहास विभागाध्यक्ष डा. अमरदीप ने कहा कि कुमारी मोनिका सुपुत्री नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह प्रारम्भ से ही बेहद प्रतिभाशाली विद्यार्थी रही है और यह महाविद्यालय की पहली विद्यार्थी है जिसने इतिहास विषय में जेआरएफ की परीक्षा पास करके इतिहास रच दिया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गाँव बिरोहड़ के सरपंच और कुमारी मोनिका के बड़े भाई रविन्द्र सहरावत ने कहा कि मोनिका ने सारे क्षेत्र में जेआरएफ की परीक्षा पास करके महविद्यालय, परिवार और सम्पूर्ण जिले का नाम रौशन किया है। मंजीत महाविद्यालय की दूसरी छात्रा है जिसने नेट की परीक्षा है। नीमली निवासी और मंजीत के पिता रणबीर सिंह ने कहा कि हमारे गाँव से मंजीत पहली लडकी है जिसने नेट की परीक्षा पास की है, जो हमारे लिए गौरव की बात है। इतिहास प्रोफेसर सवीन ने कहा कि अम्बोली गाँव से आशीष ने नेट की परीक्षा पास करके महाविद्यालय और इतिहास विभाग की ख्याति का और बढ़ाया है। इस अवसर पर प्रोफेसर डा. अमरदीप, सवीन, ओमबीर, जितेन्द्र, डा. अजय कुमार, डा. राजपाल गुलिया, अजय सिंह, सरपंच रविन्द्र सहरावत इत्यादि उपस्थित रहे।
23 अप्रैल को कैथल के गांव धनौरी में भव्य रूप से मनाई जायेगी शिरोमणी भगत धन्ना जाट की जयंती
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यौरो के चेयरमैन और जयंती समारोह के प्रदेश संयोजक श्री सुभाष बराला ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पंहुचने का किया आह्वान
शिरोमणी भगत धन्ना जाट सर्वसमाज के लिये पूजनीय
पंचकूला, 17 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-6 स्थित जाट भवन में 23 अप्रैल को कैथल के गांव धनौरी में आयोजित होने वाले शिरोमणी भगत धन्ना जाट के राज्य स्तरीय जयंती समारोह के उपलक्ष्य में सर्वसमाज की आयोजित बैठक में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और लोगों से अधिक से अधिक से संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यौरो के चेयरमैन और जयंती समारोह के प्रदेश संयोजक श्री सुभाष बराला भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा धन्ना भगत जी की जयंती को भव्य स्वरूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि धन्ना भगत जी ने आस्था, विश्वास और प्रेम के साथ भक्ति की और वह समाज के सभी वर्गों के लिये पूजनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ऐसे पहले मुख्यमंत्री है, जिन्होंने पिछले 8-9 वर्षों के कार्यकाल में हमारे संतो, गुरुओं, महात्माओं की जयंती को राज्य स्तर पर मनाने की पहल की ताकि लोग उनके दिखाये मार्ग पर चलकर समाज, प्रदेश और देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में प्रतिवर्ष कबीर जंयती, महर्षि वाल्मिकी जयंती, गुरु रविदास जयंती, परशुराम जयंती और गुरु गोविंद सिंह जयंती को भव्य रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि धर्म हमें सेवा भाव सिखाता है और जिस प्रकार से हम अपने ऋषि, मुनियों और गुरुओं के संस्कारों को आगे बढ़ा रहे है वह दिन दूर नहीं जब भारत फिर से विश्वगुरु बनेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम और जयंतियों का आयोजन हमें हमारे गुरुओं और महापुरूषों के दिखाये मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन करके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संतो, मुनियों और महापुरूषों का सम्मान बढ़ाया है, जिससे देश के हर नागरिक के मन में हमारे गुरुओं और मुनियों के प्रति सम्मान की भावना पैदा हुई है। हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यौरो के चेयरमैन और जयंती समारोह के प्रदेश संयोजक श्री सुभाष बराला ने कहा कि*- राज्य सरकार द्वारा उन्हें जयंती समारोह के संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वह प्रदेश के हर जिले में जाकर सर्वसमाज के लोगों को कैथल के गांव धनोरी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय भगत धन्ना जाट की जयंती के समारोह में लोगों को आमंत्रित कर रहे है। इसी कड़ी में आज उन्होंने पंचकूला में सर्वसमाज के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें भारी संख्या में इस कार्यक्रम में पंहुचने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि भगत धन्ना जाट जी किसी एक समाज के नहीं बल्कि सभी समाज के लिये पूजनीय है। उन्होंने कहा कि महापुरूष किसी एक जात या वर्ग से नहीं बल्कि सर्वसमाज के े होते है। उन्होंने कहा कि गांव धनौरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश के महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ भी शिरकत करेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पंहुचे और भगत धन्ना जाट जी को नमन कर आशीर्वाद लें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष और जयंती के जिला संयोजक श्री हरेंद्र मलिक ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और चेयरमैन श्री सुभाष बराला को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सभी वर्गों के लोग इस जयंती समारोह में भाग लेकर कार्यक्रम का सफल बनायेंगे। इस मौके पर शुगर फैड के चेयरमैन हरपाल सिंह चिक्का, एसजीपीसी के हरियाणा सदस्य रमनीक मान, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, आचार्य जयवीर वैदिक, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, राकेश वाल्मिकी, जय कौशिक, मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, विशाल सेठ, महिपाल चैसाला, राकेश गिल, श्यामलाल बंसल, डॉ जय नारायण, योगेंद्र शर्मा, जाट सभा के उपाध्यक्ष जय पाल पूनिया, संत कबीर सभा के प्रधान प्रवीण खरूर, रविदास सभा के प्रधान कृष्ण बराड़, ब्राö सभा के प्रधान एमपी शर्मा, जागड़ा सभा के प्रधान रामफल जांगडा, आर्य निरंकारी सभा के प्रधान पूनित देसवाल, आर्यसमाज सेक्टर-9 के जयवीर वैदिक, राजस्थान संस्था के प्रधान पवन शर्मा, डीपी पूनिया, जेपी जांगडा के अलावा धमेंद्र संधु, मनदीप नयागांव, जगमोहन मानकीय, जसवीर गोयल, सोनू हरियाली, खुशवंत और विभिन्न समाज से सैकडों की संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अब भारत बनेगा सोने का शेर -विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता
पंचकूला की इंडस्ट्री का कोई जोड़ नहीं
पंचकूला, 17 अप्रैल (अभीतक) : अब पंचकूला रेलवे ट्रैक से लेकर एथेनाल तक बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। यह कहना है हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का। इंडिया दिनभर और हरियाणा चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के उद्योग जगत की सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों तक धाक है। यहाँ की कंपनियों द्वारा अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों में प्रोडक्ट सप्लाई किया जाता है। उन्होंने कहा कि बिजनेस आइकान अवार्ड के माध्यम से जिन कंपनियों का चयन किया गया वह वास्तव में शानदार हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला धीरे धीरे एक इंडस्ट्रियल हब की तरह विकसित हो रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंचकूला ही नहीं अब बरवाला में भी इसका विस्तार होने लगा है। उन्होंने कहा कि एचएसआईडीसी द्वारा लगातार इंडस्ट्री पर वर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में प्रोडक्शन की काफी ज्यादा क्षमता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंचकूला में करीब साढ़े तीन सौ इंडस्ट्री हैं जो कि काफी तेजी के साथ काम कर रही हैं। इस मौके पर पंचकूला के आठ उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इनमें एमडी कांट्रैक्टर के चेयरमैन केसी मित्तल, रावल एस्टेट ग्रुप के एमडी आशीष अग्रवाल, ऐके शटरिंग की मैनेजिंग डायरेक्टर माधुरी गोयल, चीमा ब्यावलर्स लिमिटेड के एमडी हरदीप सिंह चीमा, मार्टिंस के एमडी कृष्ण गोपाल गुलाटी, रावल एस्टेट ग्रुप के डायरेक्टर आशीष मित्तल, पंच आटो के एमडी सीबी गोयल, दिनेश ग्लास हाउस के एमडी दिनेश कुमार शामिल रहे। इस मौके पर वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग भी मौजूद रहे।
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट : डीसी
बाल विवाह कराने पर हो सकती है दो साल की कैद व एक लाख जुर्माना
रेवाड़ी, 17 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि आगामी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया (अक्खा तीज) पर अबूझ सावा होने के चलते बहुत अधिक शादियां होती हैं। ऐसे शुभ मुहूर्त पर बाल विवाह होने का अंदेशा बना रहता है। इस दौरान बाल विवाह की रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिला प्रशासन की ओर से बाल विवाह करने व करवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी को अक्षय तृतीया पर बाल विवाह को रोकने के लिए पुजारी, गांव के सरपंच व नंबरदार सहित शहर के पूर्व पार्षदों को आगाह करने के साथ -साथ इस तरह की शादी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हॉल के संचालकों, मैरिज पैलेस के मालिकों को निर्देश दिए कि वे अपने यहां आयोजित होने वाले विवाह समारोह के सम्बंध में पहले दुल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्रों की जांच करें। जांच के दौरान यदि लडक़े की आयु 21 वर्ष से कम व लडक़ी की आयु 18 वर्ष से कम है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि आयु प्रमाण पत्रों की एक प्रति अपने पास भी रखें। डीसी ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार लडक़ी की शादी 18 वर्ष व लडक़े की शादी 21 वर्ष से पहले की जाती है, तो वह कानूनन अपराध है। एक्ट के तहत बाल विवाह के आयोजन में भागीदार सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिसके तहत दो साल की जेल व एक लाख रूपए तक के जुर्माने का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह के आयोजन के संबंध में कोई भी व्यक्ति सूचना पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सीटीएम, तहसीलदार, नजदीकी पुलिस थाना/चौकी, आंगनवाड़ी वर्कर, डब्ल्यूसीडीपीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, बाल विवाह निषेध अधिकारी तथा पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 100, चाइल्ड हेल्पलान नंबर 1098, महिला हैल्पलाईन नंबर 1091 और पुलिस हैल्पलाईन नंबर 112 पर भी दे सकते हैं।
साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की तत्काल सूचना देने के लिए डायल करें 1930 : डीसी
रेवाड़ी, 17 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सोशल मीडिया के दौर में बढ़ते साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को ध्यान में रखते जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के चलते अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि यदि संभव है तो कोशिश करें कि ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगवाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। डीसी ने कहा कि यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पनाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। डीसी ने जिला के युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाकर पारंपरिक तरीके से एफआईआर करवाना व उसकी जांच होना एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में तुरंत कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही बढिय़ा ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीडि़त को त्वरित सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पीडि़त व्यक्ति साइबर क्राइमकी वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
समर मूंग व ढेंचा के बीजों के लिए अब 24 अप्रैल तक होगा पंजीकरण : डीसी
पंजीकरण के लिए 24 अप्रैल तक खुला रहेगा पोर्टल
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 17 अप्रैल (अभीतक) : सरकार द्वारा खरीफ 2023 में दालों को बढ़ावा देने के लिए समर मूंग व ढेंचा के लिए दोबारा से पोर्टल खोल दिया गया है, जो किसान सब्सिडी पर बीज लेने के लिऐ ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गए थे वे agriharyana.gov.in/applyschemes पर बीज के लिए 24 अप्रैल तक पंजीकरण कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दी। डीसी ने बताया कि ढेंचा बीज अधिकतम 10 एकड़ के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी व मूंग बीज अधिकतम 3 एकड़ के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा। उन्होंने बताया कि समर मूंग की खेती के लिए किसानों को हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों के माध्यम से बीज वितरित किया जाएगा। विभागीय नियम अनुसार इच्छुक किसान समर मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए अब 24 अप्रैल तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के साथ लिंक की गई कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाएं। डीसी इमरान रजा ने बताया कि सरकार द्वारा दालों को बढ़ावा देने के लिए समर मूंग के बीज का वितरण किया जाएगा। हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों द्वारा किसानों की पहचान के लिए उनके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। समर मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए विभाग की वेबसाइट पंजीकरण के लिए 24 अप्रैल तक खुली रहेगी। समर मूंग का बीज प्राप्त करने वाले किसानों तथा बेचे गए समर मूंग के बीज की पूरी मात्रा का रिकॉर्ड हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा रखा जाएगा। एक किसान तीन एकड़ के लिए केवल 30 किलोग्राम बीज खरीद सकता है। पंजीकरण के लिए किसान को एक पहचान पत्र, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र अथवा किसान कार्ड अनिवार्य है। उन्होंने जिला के समर मूंग व ढेंचा की खेती के लिए बीज लेने के इच्छुक किसानों का आह्वान किया कि वे आगामी 24 अप्रैल तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा लें।
वन स्टॉप सेंटर ने बिना बताए घर से निकली लडक़ी को मिलवाया परिजनों से
रेवाड़ी, 17 अप्रैल (अभीतक) : वन स्टॉप सेंटर संचालिका ललिता कालरा ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में सदर थाना द्वारा जिला बाल कल्याण समीति के माध्यम से एक लडक़ी को वन स्टॉप सेंटर में शेल्टर के लिए लाया गया। लडक़ी ने प्रारंभिक काउंसलिंग के दौरान अपनी उम्र 13-14 वर्ष बताई। उसने बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है। माता-पिता का नाम व मामा तथा उनकी बेटियों के नाम बताए। काउन्सलिंग के दौरान वह कोई फोन नंबर भी नहीं बता पाई। ललिता कालरा ने बताया कि लगातार तीन चार-दिन तक लडक़ी की काउंसलिंग करने के बाद अंत में उसने बताया कि वह हाथरस की किसी बस्ती की रहने वाली है जिसके आधार पर हाथरस के विभिन्न थानों में संपर्क किया गया। कोतवाली थाना हाथरस के द्वारा उसका एरिया मिला वह उसके भाइयों से संपर्क करके लडक़ी की सारी आई.डी मांगी गई, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट से पता चला कि लडक़ी की उम्र 20 वर्ष की है। वह घर पर भाभी से लड़ाई करके बिना बताए आई थी। लडक़ी के भाईयों को वन स्टॉप सेंटर में बुलाया गया। सदर थाना, सीडब्ल्यूसी मैंबर ऊषा रस्तोगी व वन स्टॉप सेंटर स्टाफ की मौजूदगी में लडक़ी को परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद लडक़ी खुशी-खुशी अपने भाइयों के साथ अपने घर चली गई।
एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय नए भवन में हुए स्थानांतरित
रेवाड़ी, 17 अप्रैल (अभीतक) : बावल स्थित एसडीएम व तहसील कार्यालय साबन रोड़ स्थित एसडीएम कॉम्पलेक्स के नए भवन में स्थानांतरित हो गए हैं। इससे पहले एसडीएम कार्यालय नगर पालिका बावल में चल रहा था। एसडीएम बावल संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से सभी कार्य लघु सचिवालय स्थित परिसर में शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे अपने एसडीएम व तहसील कार्यालय से संबंधित कार्यों के लिए नए भवन में आएं।
व्यवहार कुशलता का परिचय दें, जनसेवा की भावना से कार्य करें अधिकारी-कर्मचारी : डीसी
धारूहेड़ा तहसील परिसर सहित सभी सरकारी कार्यालयों में पेयजल व सफाई व्यवस्था के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित हों
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने धारूहेड़ा तहसील का किया औचक निरीक्षण
रेवाड़ी, 17 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सोमवार की सुबह धारूहेड़ा स्थित तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यवहारकुशलता का परिचय देते हुए जनसेवा की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य को निष्ठïापूर्वक करते हुए अधिकारी-कर्मचारी लाभपात्रों को प्रभावी रूप से सरकारी योजनाओं के क्रियांवयन में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं। तहसील परिसर का निरीक्षण करते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सरकारी कार्यालयों में आमजन की सुविधा के लिए पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रहे। उन्होंने तहसील कार्यालय परिसर में पेयजल व सफाई व्यवस्था के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय में जहां-जहां पानी की व्यवस्था की गई है वहां शैड की व्यवस्था करें ताकि आमजन को स्वच्छ शीतल जल की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय में आने वाले नागरिकों की सुविधा के साथ-साथ गर्मी के मद्देनजर बेजुबान पक्षियों के लिए भी मानवीय आधार पर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीसी रजा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तहसील कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें ताकि नागरिकों को सुखद व स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील कार्यालय परिसर में नियमित रूप से सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील कार्यालय के रिकार्ड को अच्छी तरह से मेनटेन करके रखें और जो कार्य ऑनलाइन होते हैं उनमें पूरी सक्रियता से समय पर कार्य मुहेया कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कंप्यूटर रूम का अवलोकन करते हुए उपस्थित कर्मचारियों को सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को लंबित कार्य के कारण परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि पर पूरा फोकस रखा जाए। उन्होंने तहसील कार्यालय में उपस्थित आमजन से भी संवाद करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ बेहतर ढंग से उठाने में सहयोगी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पूर्णया पारदर्शिता के साथ सरकर की ओर से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, ऐसे में यदि किसी भी व्यक्ति को कार्यालय संबंधित कोई शिकायत अथवा समस्या है तो संबंधित विभागाध्यक्ष के संज्ञान में मामला लाया जाए ताकि समय पर समाधान की दिशा में कदम उठाए जा सकें। इस अवसर पर तहसीलदार धारूहेड़ा श्याम सुंदर सहित अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
विश्व हीमोफीलिया दिवस पर विद्यायार्थियों को किया गया जागरूक
रेवाड़ी, 17 अप्रैल (अभीतक) : विश्व हीमोफीलिया दिवस के अवसर पर सोमवार को सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव ने स्कूल के विद्यायार्थियों को हीमोफीलिया बीमारी के बारे में जानकारी दी और उन्हें इस बीमारी के कारण, लक्षण और उपचार के बारे मे जागरूक किया। हर साल 17 अप्रैल को ‘वल्र्ड हीमोफीलिया डे’ मनाया जाता है। यह खास दिन हीमोफीलिया और अन्य ब्लीडिंग डिसऑर्डर के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होने बच्ची को खून की कमी, स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य जानकारियों सहित नैतिक शिक्षा का भी जान दिया। इस मौके पर सिविल डा. संदीप कुमार, सुमन, दीपचन्द और पूनम यादव मौजूद रहे।
एच. आर. मीट में अलग -अलग राज्यों में अलग मिनिमम वेजेज का उठाया मुद्दा
केंद्रीय और राज्य सरकारों को मिल कर निकालना होगा समाधान
रेवाड़ी, 17 अप्रैल (अभीतक) : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित अर्बन किंग रेस्टोरेंट में छठी एच. आर. मीट रखी गई। जिसमें बावल, धारूहेड़ा, नीमराना, भिवाड़ी, मानेसर, गुरुग्राम से विभिन्न कंपनियों से आये एच आर प्रबंधको ने भाग लिया ढ्ढ इस एच. आर.मीट का आयोजन सुशील चौधरी, सतीश ढिल्लों, अजमेर देसवाल, जे.पी. यादव और ओमबीर यादव ने किया, जिसमें एडवोकेट राकेश और आभा गांधी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिन्होंने इंडस्ट्रियल लेबर लॉ के विषय में जानकारी दी। रेवाड़ी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन और चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रधान विजय शर्मा ने लेबर लॉ के अनुसार उद्योगों में लेबर से सम्बंधित समस्या को कैसे निपटाया जाये, इसकी जानकारी दी। लेबर लॉ में पीएचडी कर रहे वी. के. शर्मा ने राज्य और केद्रीय सरकार के अधिकार और नियम के साथ-साथ अपने विचार भी रखे कि विकट परिस्थिति में कैसे इसका निवारण किया जाये। इस एच.आर मीट में अचीनत ऋषिवंशी, बलजीत यादव, आर. पी. मोहनटी, नेहा शर्मा, कृष्ण यादव, दीपिका चौहान, विनोद कुमार शर्मा, नरेन्द्र सिंह, वीरेंद्र यादव, मनोज,इंद्रजीत,विजेंद्र कुमार,अनिल यादव, पुष्पेंद्र कौर, आशीष दहिया, अवनीश चौहान, प्रीति अजमेर देशवाल, केशव रोहिल्ला, अरुण शर्मा, रोहताश, नवाब सिंह, सुनील, दिवेश, दिनेश चौहान, पवन कुमार, विपिन पाण्डेय, मुकेश शर्मा, सन्नी यादव, भूपेंद्र यादव, अनंत पाल यादव, हेमराज, खुशबू चंद्रशेखर सहित अन्य कंपनियों के एच.आर. शामिल हुए और उन्होंने अपने विचार रखे।
रकम दांव पर लगाकर जुआ खेलते चार आरोपी काबू, ताश के पत्तों सहित 2080 बरामद
बादली, 17 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर रकम दाव पर लगाकर जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को काबू किया गया। थाना प्रबंधक बादली उपनिरीक्षक सूरजभान ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चार आरोपियों को सरेआम जुआ खेलते काबू किया गया। गुप्त सूचना पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम द्वारा चार आरोपियों को जुआ खेलते काबू किया गया। मुख्य सिपाही संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा चार व्यक्तियों को रकम दांव पर लगाकर जुआ खेलते बस अड्डा बादली के पास से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान मनोज, सोनू, अजय व शेखर चारों निवासी बादली के तौर पर हुई। आरोपियों की मौका पर तलाशी ली गई तो, उनके कब्जे से 2080 रुपये नगद और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए। पकड़े गए उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई।
अलग-अलग स्थानों से सट्टा खाईवाली करते दो आरोपी काबू, 1930 रुपए नगद बरामद
बहादुरगढ़, 17 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते दो आरोपीयों को काबू किया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके सट्टा खाईवाली करते अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को काबू किया गया। पुलिस की एक टीम द्वारा सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी जय प्रकाश निवासी मोहन नगर बहादुरगढ़ को बहादुरगढ़ शहर के एरिया से सट्टा खाईवाली करते काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका कर 1310 रुपए नगद हुए। वहीं पुलिस की एक अन्य टीम ने एक आरोपी बजरंग निवासी कबाड़ी मार्केट बहादुरगढ़ को 620 रुपए की नकदी के साथ बहादुरगढ़ सिटी एरिया से काबू किया गया। अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने तथा नशे के दुष्प्रभाव बारे किया गया जागरूक
बहादुरगढ़, 17 अप्रैल (अभीतक) : सोमवार को गांव रोहद के राजकीय स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एसएचओ महिला थाना बहादुरगढ़ निरीक्षक राजेश कुमारी की टीम ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों तथा नशे के दुष्प्रभाव बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। यातायात नियमों की जानकारी व उनका पालन करने तथा नशे के दुष्प्रभाव के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव रोहद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए उनका पालन करने तथा नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया गया। नशे के दुष्प्रभाव से बचाने तथा सडक़ दुर्घटना को रोकने व आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करने के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है। आमजन को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों की जानकारी देकर आमजन तथा विद्यार्थियों को नियमों की पालना करने के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गया। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव रोहद में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ महिला निरीक्षक राजेश कुमारी की टीम द्वारा विद्यार्थियों को नशा व सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिला थाना प्रबंधक, स्कूल का स्टाफ व अन्य मौजूद रहे।
धोखाधड़ी करने के मामले एक आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ के लिए आरोपी को लिया गया 05 दिन के पुलिस रिमांड पर
बहादुरगढ़, 17 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया है। पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आर्थिक अपराध जांच शाखा झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि अरुण कुमार कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि किसी ने नगर परिषद बहादुरगढ़ के आईडीबीआई बैंक के खाते से कई फर्जी चैको द्वारा लाखों रुपए का फ्रॉड किया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले की जांच पड़ताल तथा दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक झज्जर के दिशा निर्देश अनुसार डीएसपी बेरी नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद बहादुरगढ़ के खाते से हुई धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार एसआईटी प्रभारी डीएसपी नरेश कुमार के मार्गदर्शन में आर्थिक अपराध जांच शाखा झज्जर की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से छानबीन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पुलिस की द्वारा उपरोक्त मामले में एक आरोपी को सुरत गुजरात से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सत्यम पुत्र रामानंद निवासी सौन्डीहा जिला नालंदा (बिहार) के तौर पर हुई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी को संबंधित क्षेत्र की स्थानीय अदालत में पेश करके 04 दिन के राहदारी रिमांड पर लिया गया। राहदारी रिमांड पर लेकर आरोपी को बहादुरगढ़ लाया गया।आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।
अपनों से बिछड़ी एवं गुमशुदा एक नाबालिग लडक़ी को पुलिस ने सकुशल बरामद करके उसके परिजनों के हवाले किया
बच्ची को सकुशल पाकर उसके परिजनों ने जताया झज्जर पुलिस का आभार
झज्जर, 17 अप्रैल (अभीतक) : अपराधियों की धरपकड़ करने वाली पुलिस अपने सामाजिक दायित्व का भी बखूबी पालन करते हुए अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों को उनके अपनों से मिलवाने का नेक काम भी रही है। झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक गुमशुदा नाबालिग बच्ची को बरामद करके सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया है। रविवार को एक नाबालिग लडक़ी झज्जर शहर से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। गुमशुदा लडक़ी को सकुशल बरामद करके झज्जर पुलिस द्वारा उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदर पाल ने बताया कि झज्जर शहर से गुमशुदा एक नाबालिग लडक़ी को थाना सदर झज्जर की पुलिस टीम ने गांव सिलानी के एरिया से सकुशल बरामद करके उसके परिवारजनों के सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक कुलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गांव सिलानी के एरिया में मौजूद थी। टीम ने लावारिस हालत में एक लडक़ी को देखा। लडक़ी को लावारिस हालत में पाकर पुलिस टीम ने उसके परिजनों की तलाश शुरू की। काफी लोगों से गहन पूछताछ के पश्चात उसके परिजनों को तलाशा गया। जिसके पश्चात लावारिस हालत में बरामद लडक़ी को सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया। लडक़ी को सकुशल पाकर उसके परिवारजनों ने खुशी जताते हुए झज्जर पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की हर जगह प्रशंसा की जा रही है। गुमशुदा लडक़ी को सकुशल बरामद करके उसके परिजनों को सौंपने पर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने इस सराहनीय कार्य के लिए थाना सदर झज्जर की पुलिस टीम के जवानों की प्रशंसा करते हुए शाबाशी दी है।
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की पुण्यतिथि मनाई पन्ना, पवई, 17 अप्रैल (अभीतक) : टैगोर पुस्तकालय पवई में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को बताया कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन। उनके ज्ञानमूल्य भावी पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। अपनी अप्रतिम विद्वत्ता, चिंतन की ऊंचाई औऱ मानवीय गुणों से भारत को गौरवान्वित किया था। उनके मुताबिक शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है और इसी लिए वे छात्रों के मानसिक विकास पर भी विशेष ध्यान देते थे।
जजपा शहरी जिलाध्यक्ष ओ पी सिहाग के नेतृत्व में अनाज मंडी बरवाला का दौरा किया
बरवाला, 17 अप्रैल (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी पंचकूला के पदाधिकारियों द्वारा पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार जजपा शहरी जिलाध्यक्ष ओ पी सिहाग के नेतृत्व में अनाज मंडी बरवाला का दौरा किया तथा वहां मंडी में जाकर अधिकारियों के साथ गेहूं की फ़सल की खरीदारी हो रहीं थीं वहां मौके पर पहुँच कर सभी प्रबंधों का जायजा लिया, किसानो से बात की। किसानों ने गेहूं की पैदावार की खरीदारी बारे अपनी संतुष्टि दिखाई। जजपा नेताओं को लोगों ने बताया कि खरीदारी के बाद गेहूं उठान का कार्य काफी ढीला चल रहा है, इस बारे जब मार्केट कमेटी के सचिव विशाल से बात की तो उन्होंने बताया कि इस बारे संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से बात हो चुकी हैं जल्दी ही समस्या का हल हो जाएगा। इस अवसर पर जजपा नेता देवखान हरियाली, के सी भारद्वाज, पार्षद राजेश निषाद, राय सिंह प्यारेवाला, ईश्वर सिंह सिंहमार, सुरिन्दर चड्डा, रामफल यादव, भीमगोड, नरिंदर राणा, मनीष राणा, मनीष गुजर, अजय गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित विशेष अवसर की प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन 18 अप्रैल व 19 अप्रैल को-बोर्ड अध्यक्ष
सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी स्वयंपाठी व मुक्त विद्यालय विशेष अवसर की प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन 08 मई से 10 मई तक
भिवानी, 17 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से एक वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित विशेष अवसर प्राप्त परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 व 19 अप्रैल, 2023 को लिखित परीक्षाओं से पूर्व सम्बन्धित विद्यालयों में संचालित होंगी। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी के भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करके सम्पन्न करवाई जाएगी तथा शेष विषयों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हीं विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों/प्राध्यापकों द्वारा ली जाएगी, जो उस विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) स्वयंपाठी व मुक्त विद्यालय विशेष अवसर प्राप्त परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 08 मई से 10 मई, 2023 (प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे) तक लिखित परीक्षाओं के सम्पन्न होने उपरान्त उसी परीक्षा केन्द्र पर संचालित करवाई जाएगी, जहां परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय मुखिया/प्राचार्य प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने हेतु निर्धारित तिथियों में बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विद्यालय लॉगिन के माध्यम से विजिट करें।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा फरीदाबाद ने प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगिड़ का किया स्वागत
फरीदाबाद, 17 अप्रैल (अभीतक) : अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा फरीदाबाद ने विश्वकर्मा मंदिर में खुशीराम जांगिड़ हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष काचरणपाल जांगिड़ जिला प्रधान, राजेंद्र जांगिड़ महासचिव, हनुमान प्रशाद, पीताम्बर, टेकचंद, चेयरमैन वेदप्रकाश, ज्ञानचंद जांगिड़ जिला प्रधान पलवल, बुद्धि मल महासचिव पलवल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों का सम्मान फूल माला पहनाकर व लोई उठाकर सम्मानित किया गया। स्कूल के होनहार बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। खुशीराम जांगिड़ ने स्कूल कि महिला अध्यापिकाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री खुशी राम जांगिड़ हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी जांगिड़ समाज के लोगों को मिल कर काम करना चाहिए और समाज के उत्थान के लिए हमें धार्मिक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में हमें सजग रहना चाहिए। बच्चों के भविष्य के लिए हमें हर संभव मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम मे उपस्थित रतन लाल शर्मा (विश्वकर्मा) संस्थापक अ.भा. श्री विश्वकर्मा महासंगठन ने आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुऐ बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सतेंद्र जांगिड़, ज्ञानचंद जांगिड़, विजय कुमार जांगिड़, अशोक कुमार जांगिड़ व काफी संख्या में जांगिड़ समाज फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने समारोह को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया समारोह के अंत मे श्री चरणपाल जांगिड़ जिला प्रधान फरीदाबाद ने श्री खुशी राम जांगिड़ प्रदेश प्रधान तधा सभी जांगिड़ समाज के लोगों का आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।