Haryana Abhitak News 23/10/23

जन्मदिन पर आशीर्वाद, प्यार, बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ आभार व्यक्त करते हुए।
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ को जन्मदिन की बधाई देने के लिए हसनपुर में उमड़ा जनसैलाब।

कार्यकर्ताओं ने सेवाभाव से उत्सव की तरह मनाया प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ का 63वां जन्मदिन
हसनपुर में बादली हलके के कार्यकर्ताओं ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और भंडारे का किया आयोजन
साधु संतों, खाप की सरदारी,नेता,कार्यकर्ता, कलाकार, खिलाड़ी सहित समाज के सभी वर्गो के गणमान्य हुए कार्यक्रम में भागीदार
धनखड़ ने सभी का जताया आभार, बोले-कार्यकर्ताओं से लगातार होता रहता हूं मोटिवेट

झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ का 63वां जन्मदिन सोमवार को बादली विधानसभा के हसनपुर गांव में सेवा भाव से उत्सव की तरह मनाया। बादली विधानसभा के गांव हसनपुर में कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ के जन्मदिन को मनाने और उनके स्वागत के लिए गरिमामय ढंग से व्यवस्था की। आयोजन स्थल पर सेवा भाव के साथ निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। कई स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ हसनपुर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं की भीड़ व उनके उत्साह को देखते हुए कार्यक्रम स्थल एमआर स्कूल तक पहुंचने के लिए प्रदेश अध्यक्ष पहले ही गाड़ी से उतर गए और पैदल ही चलने लगे। कार्यकर्ता औमप्रकाश धनखड़ जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नाचते गाते प्रदेश अध्यक्ष के साथ आयोजन स्थल स्कूल तक पहुंचे। कार्यक्रम में साधु संत, कई खापों की सरदारी, कार्यकर्ता, नेता, कलाकार, खिलाड़ी और समाज की छतीस बिरादरी के गणमान्य लोगों ने धनखड़ को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जयघोष के नारे लगाने शुरू कर दिए। कार्यकर्ताओं के उत्साह और उमंग को देखकर प्रदेश धनखड़ भी गदगद हो गए। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस भव्य आयोजन के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं का वंदन करता हूं और अभिनंदन करता हू। बताते चलें कि इस बार कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन मनाने की बादली विधानसभा में ही खास तैयारियां की थी। प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन पर भंडारा और स्वास्थ्य कैंप का आयोजन भी किया गया था। जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हलके की सरदारी, संत-महात्माओं, खापों और समाज के सभी तबकों से आज उन्हें काफी प्यार, सम्मान और आशीर्वाद मिला है। इसके लिए मैं सभी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। आज मेरे जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव के कार्य किए, कहीं रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य कैंप लगाए गए तो कहीं पर हवन व भंडारा का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का प्यार, उनकी मेहनत और व्यवस्था देखकर मैं भाव विभोर हूं। मैने सोचा भी नहीं था, लेकिन कार्यकर्ताओं ने अभिभूत करने वाला नजारा आज प्रस्तुत किया है। पत्रकार द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में धनखड़ ने कहा कि कार्यकर्ता ही मुझमें जोश भरते हैं और लगातार मोटिवेट करते रहते हैं।

सीएम विंडो में शिकायत निपटान प्रक्रिया के संबंध में प्रबुद्ध नागरिकों की नये सिरे से होगी नियुक्ति
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए निर्देश, एक सप्ताह के भीतर प्रक्रिया के पूरी होने की संभावना

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सीएम विंडो में शिकायत निपटान प्रक्रिया के संबंध में सभी प्रबुद्ध नागरिकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को नये सिरे से प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। एक सप्ताह के भीतर इस प्रक्रिया के पूरी होने की संभावना है। मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त निर्देशों के दृष्टिगत आज 23 अक्तूबर, 2023 से सभी प्रबुद्ध नागरिकों की नियुक्ति को रद्द किया जाता है। सभी प्रबुद्ध नागरिकों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे आज से अपने सामान्य कर्तव्यों की अनुपालना को अमल में न लाएं। श्री भूपेश्वर दयाल ने बताया कि सीएम विंडो पर शिकायतों के निपटान से संबंधित कार्रवाई रिपोर्ट पर प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा हस्ताक्षर कराने की आवश्यक औपचारिकता अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। कार्रवाई रिपोर्ट की समय सीमा को तदनुसार संशोधित किया जाएगा।

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अतिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 का एडवोकेट बलबीर सिंह के निवास पर आगमन 26 को
शुक्रवार 27 अक्टूबर को उनके निवास स्थान पर ही सुबह 6.30 से 11 बजे तक मंत्र दीक्षा,पादुका पूजन व आशीर्वाद कार्यक्रम होगा

बहादुरगढ़, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अतिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 का सतगुरु प्रवचनम श्रवण का श्रद्धालुओं को सौभाग्य प्राप्त होगा। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अतिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 शुक्रवार 26 अक्टूबर को लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह के निवास 336, डी ब्लॉक, सेक्टर 15 ओमेक्स सिटी आवास पर साय 5 बजे आगमन होगा। रात्रि विश्राम के उपरांत शुक्रवार 27 अक्टूबर को उनके निवास स्थान पर ही सुबह 6.30 से 11 बजे तक मंत्र दीक्षा,पादुका पूजन व आशीर्वाद कार्यक्रम होगा। एडवोकेट बलबीर सिंह ने बताया कि जगतगुरु शंकराचार्य जी के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं में इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने बताया कि दीक्षा ग्रहण करने के लिए साधकों को भारतीय पारंपरिक वेशभूषा धोती- दुपट्टा धारण करके आना होगा।

एल. ए. स्कूल झज्जर में अच्छाई का बुराई पर जीत का प्रतीक दशहरा का पर्व हर्’ाोल्लास के साथ मनाया
झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। एल. ए. सी. सै. स्कूल दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड झज्जर में अच्छाई का बुराई पर जीत का प्रतीक दशहरा का पर्व हर्’ाोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बच्चों को दशहरे के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होनें सभी बच्चों को अपने अंदर से अहंकार को समाप्त कर जीवन के सदमार्ग पर चलने के लिए प्ररेरित किया। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बच्चों को दशहरे पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने इन त्यौहारों को मनाने का महत्व भावी पीढ़ी तक संस्कारों को पहुंचना बताया। उन्होंने कहा कि रामायण के सभी प्रसंग परिवार को संयुक्त रूप से बांधे रखने के लिए इस युग में बड़े जरूरी हो जाते हैं। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक ने सभी बच्चों को अपनी अंदर की सभी बुराइयों को समाप्त कर के केवल विद्या अर्जन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संकल्प दिलवाया। कला अध्यापिका निधि सुहाग व एचओडी पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव ने एक सुंदर रावण का पुतला बनाया। इस रावण रूपी पुतले में अब की बार कन्या भ्रूण हत्या, भ्रष्टाचार, प्रदूषण, जैसी सामाजिक बुराइयों को प्रदर्शित कर उनको समाप्त करने का संकल्प शीर्षक रहा। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बच्चों व उनके सभी अभिभावकों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की व रावण रूपी पुतले में आग लगाकर समस्त बुराइयों को समाज से समाप्त करने का बच्चों को प्रेरित किया।

जहाजगढ़ में श्री खाटू श्याम जी का जागरण और भंडारा आयोजित किया जाएगा झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध।ग्राम जहाजगढ़ में श्री खाटू श्याम जी का जागरण और भंडारा आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उदय सिंह यादव ने बताया की गांव के निवासी पंडित धनीराम जी के सुपुत्रों आनंद शर्मा और अमित शर्मा के द्वारा गांव के निर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर में यह आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर की रात्रि को बाबा खाटू का जागरण होगा और 25 अक्टूबर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रसाद वितरित किया जाएगा। उदय सिंह यादव ने बताया कि गांव के युवा और खाटू श्याम जी के भक्त इस आयोजन की तैयारी में जोर-जोर से लगे हुए हैं।

इंडो अमेरिकन स्कूल में मनाया दशहरा पर्व और किया रावण दहन
झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। इंडो अमेरिकन स्कूल में बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यार्थियो ने राम-लक्ष्मण-सीता के वनवास से लेकर सीता हरण और रावण वध की कथा को नाट्य मंचन के माध्यम से बड़े ही रोमांचक ढंग से प्रस्तुत किया। कक्षा से कार्तिक ने राम, अमिषा ने सीता, कक्षा सातवीं से लोकेश ने लक्ष्मण,कक्षा छटी से मोहित ने रावण, सातवीं से मृदुल जटायु, छटी से दिवांश ने हनुमान और आठवीं से शिवम ने सुग्रिव का किरदार बखूबी निभाया। स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने विद्यार्थियो को बुराई पर अच्छाई की जीत के महत्व को समझाया और कहा कि हमें ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे हमारे देश का नाम रोशन हो। अंत में स्कूल प्रबंधन ने समस्त स्टॉफ व विद्यार्थियो सहित रावण दहन किया। पूरा स्कूल जय श्री राम, जय श्री राम के जयकारों से गूंज रहा था।

AM/NS INDIA बहादुरगढ़ यूनिट ने आसोदा स्कूल को स्वच्छ पेयजल व्यवस्था के लिए वाटरकूलर, वाटर प्यूरीफायर प्रदान किया
बहादुरगढ, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। AM/NS INDIA बहादुरगढ़ यूनिट ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलटी के अंतर्गत राजकीय कन्या वरि’ठ माध्यमिक विद्यालय आसोदा बहादुरगढ़ में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था के लिए वाटरकूलर, वाटर प्यूरीफायर के साथ प्रदान किया। जिससे वहां पर पढ़ने वाले 350 विद्यार्थियों एवं विद्यालय के अध्यापक लाभान्वित होंगे। इस के अलावा सभी 350 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, वाटर बॉटल एवं जेमेट्री बॉक्स कीट प्रदान की। इस मौके पर AM/NS INDIA की तरफ से फैक्ट्री मैनेजर श्री राजेश राव, श्री विक्रम सिंह एच आर हेड, श्री तुफैल अहमद परचेज हेड, कुमारी वाष्णवी सोनी क्वालिटी एवम अन्य उपस्थित रहे। स्कूल की तरफ से प्रधानाचार्य श्री जगवीर व अन्य अध्यापक तथा विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक एवं गांव के सरपंच तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

नेहरू कॉलेज में सॉफ्ट स्किल्स पर विस्तार व्याख्यान आयोजित
झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में रोजगार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सॉफ्ट स्किल विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। चैधरी हरद्वारी लाल राजकीय महाविद्यालय,छारा से वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जयंत ने सॉफ्ट स्किल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस व्याख्यान कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ. जयंत ने बताया कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में विभिन्न सॉफ्ट स्किल जैसे प्रभावी संचार, समस्या समाधान, समय प्रबंधन, शारीरिक भाषा इत्यादि अहम भूमिका निभाते हैं। ये सब हमारे दैनिक व्यवहार एवं इंटरव्यू के दौरान प्रदर्शन में भी सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह हम इन सॉफ्ट स्किल्स को अपने व्यक्तित्व में विकसित करके अपने करियर में सफलता को सुनिश्चित कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को नियमित पढ़ाई के साथ-साथ रोजगारपरक बनाने एवं उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए समय-समय पर इस प्रकार के विस्तार व्याख्यानों का आयोजन किया जाता है ताकि भविष्य में विद्यार्थियों को इंटरव्यू एवं प्लेसमेंट में मदद मिल सके और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें। रोजगार प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. श्रीकृष्ण दूहन, दीपक, डॉ. ज्योति, डॉ. अंकुर एवं अन्य प्राध्यापकों ने भी विस्तार व्याख्यान में भाग लिया।

दशहरा एक उम्मीद जगाता है, बुराई के अंत की याद दिलाता है
जो चलता है सत्य की राह पर, वो विजय का प्रतीक बन जाता है – बलराज फौगाट

झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। विजया दशमी के अवसर’ पर एचडी विद्यालय बिरोहड़ में दशहरा बाल मेला आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट व प्राचार्या नमिता दास नें विद्यालय के नव निर्मित संस्कार सभागार में रीबन काटकर किया। प्राचार्या नमिता दास ने इस बाल उत्सव के आयोजन के विषय मंे जानकारी देते हुए कहा कि हमनें शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों से विभिन्न दुकानें सजवाईं। बच्चों ने अपनी पसंद के आधार पर खेल, फूड व दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकानें लगाई। जैसे फूड स्टाल, गोलगप्पे, भेलपूरी, आदि। चॉकलेट, केक व मिठाई की दुकानें भी लगाई गई। इस मेलेे में मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रामलीला व फैंसी ड्रैस मेले के मुख्य आकर्षण रहे। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। निदेशक बलराज फौगाट ने कार्यक्रम को बहु-उद्देशीय बताते हुए कहा कि आज बच्चों को अपने निकट चल रही सभी गतिविधियों से रुबरु कराने का समय है। वाणिज्यिक गतिविधियों, क्रय-विक्रय, वस्तु-विनिमय आदि के बारे में बच्चों को समझाकर एनईपी के उद्देश्यों को साकार करते हुए जीविकोपार्जन कराने वाली शिक्षा पढ़ना ही आज की आवश्यकता है। हमें अपनी आने वाली पीढि़यों के लिए मेलों के माध्यम से रोजगार सृजन के कार्य के महत्व को समझाना होगा। बच्चों के मन से कार्यों के प्रति छोटे-बड़े की भावना समाप्त करना उनमें कार्य के प्रति हीन भावना को समाप्त करना है। उन्हें सदैव याद दिलाना है कि ‘परिश्रम कभी निष्फल नहीं जाता’ चाहे व शिक्षा प्राप्त करना हो या जीवन के अन्य कार्य करना। सभी परिश्रम से ही संभव है। बाल मेले में आयोजित लघु बाजार के अनुभव बारे बच्चों ने बताया कि आज पहली बार हमें माता-पिता के बिना बाजार जाने का अवसर मिला, भले ही वह स्कूल में ही सही। इससे हमारे अंदर स्वाभिमान व आत्मविश्वास बढ़ा है। इस प्रकार के ‘बाल मेलों’ का आयोजन हमारे लिए एक सपना था, जो आज हमारे अध्यापकों की टीम ने पूरा किया। ‘फैंसी ड्रेस में पारंपरिक धार्मिक वेशभूषा से लेकर आधूनिक पाश्चात्य व हरियाणवी वेशभूषा में सजे बच्चों ने सबका मन मोह लिया। धार्मिक चरित्रों की वेशभूषा में सजे बच्चे देवयुग की याद दिला रहे थे तो वहीं आधुनिक वेशभूषा मानव सभ्यता के विकास की कहानी कह रही थी। जहाँ तक बात की जाए ‘बाल रामलीला’ की तो अपने-आप में अद्भुत आयोजन रहा। बच्चों ने बचपन में देखी रामलीला की स्मृतियाँ ताजा कर दी। मंझे हुए कलाकारों की भाँति संवाद बोलते बच्चों ने पीछे छोड़ दिया शिक्षकों का मार्ग दर्शन और बच्चों की स्वयं की कड़ी मेहनत साफ दिखाई दे रही थी। आज का दिन विद्यालय व बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों के लिए भी विस्मरणीय रहा। अंत में एचडी मैनेजमेंट, प्राचार्या, नमिता दास, उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने विद्यालय की तरफ से बुराई पर अच्छाई की जीत पर्व दशहरे की शुभकामनाएँ दी व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 में हुआ भव्य लंका दहन
फरीदाबाद, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1, द्वारा भव्य लंका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुगण मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए इस शुभ अवसर पर प्राचीन श्री राम सेवा दल ऋषि मार्केट और फरीदाबाद से श्री मेहंदीपुर बालाजी स्वरूप रिशु वधावन व मन्नू अदावन की अध्यक्षता में प्रधान हिमांशु दत्त पाराशर महासचिव डॉक्टर गौरव पाराशर सेवादार मानव, किशोर, अरुण, अंकित व श्याम सभी कार्यक्रम के प्रारंभ से अंत तक शामिल रहे एवं 2 नंबर बी ब्लॉक पार्क में स्थित श्री हनुमान मंदिर से श्री मेहंदीपुर बालाजी के दो स्वरूप एवं सेवादार तरुण चावला, चिराग झांब, हार्दिक भूटानी, पवन गेरा, रवि कपूर, सत्यम अरोड़ा, कमल माटा, हर्षित माटा, पीयूष गेरा, जितांशु इस कार्यक्रम में शामिल रहे और जैसे ही लंका दहन हुआ, सभी ने जय श्रीराम के उद्घोष लगाकर पूरे माहौल को गुजांमय कर दिया। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि लंका दहन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए मंदिर के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता पूरी तत्परता से जुटे हुए थे और इस भव्य आयोजन के लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि पहले बालाजी की चैकी का आयोजन किया गया और उसके बाद लंका दहन किया गया। राजेश भाटिया ने बताया कि हर वर्ष सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर नवरात्रि पर्व और दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए प्रयासरत रहता है और इस बार भी भव्य आयोजन मंदिर द्वारा किए गए। उन्होंने बताया कि नवरात्रि पर्व के अवसर पर मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की गई और कंचकों को भोजन करवाया गया। उन्होंने बताया कि दशहरा पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत रावण दहन किया जाएगा और इसके पश्चात 25 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10रू00 बजे भरत मिलाप का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बंसीलाल कुकरेजा, राजेश भाटिया (कानपुर वाले), विपिन भाटिया, पवन माटोलिया, कैलाश गुगलानी, लोचन भाटिया, शेर सिंह, राकेश रक्कू, रवि नागपाल, रमेश उप्पल, वेद भाटिया, ललित शर्मा, जितेंद्र बचवाल (टीनू), विकास भाटिया (राजे), अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, आशु अरोड़ा, संदीप भाटिया, रोमी भाटिया, गौरव गुलाटी, अमित नरूला, जतिन गांधी, रविंद्र गुलाटी, कमल कपूर, भारत कपूर, सतीश बांगा, राजा भाटिया, मुकुल कपूर, परीन अरोड़ा व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

विजयदशमी की पूर्व संध्या पर भगवान श्रीराम का विशाल रंगोली रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर विजयदशमी की पूर्व संध्या पर भगवान श्री राम का विशाल रंगोली रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि आश्वनी मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को विजयदशमी का पर्व पूरे भातर वर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता। बुराई पर अच्छाई का यह पर्व हमें काफी सार्थक सन्देश प्रदान करता है। दशहरा या विजयदशमी या आयुध-पूजा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। आश्विन शुक्ल दशमी को विजयदशमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार भारतीय संस्कृति के वीरता का पूजक, शौर्य का उपासक है। व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो इसलिए दशहरे का उत्सव रखा गया है। मुकेश शर्मा ने आगे बताते हुए कहा कि भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसीलिए इस दशमी को विजयादशमी के नाम से जाना जाता है। दशहरा वर्ष की तीन अत्यन्त शुभ तिथियों में से एक है, अन्य दो हैं चैत्र शुक्ल की एवं कार्तिक शुक्ल की प्रतिपदा। इसी दिन लोग नया कार्य प्रारम्भ करते हैं, शस्त्र-पूजा की जाती है। प्राचीन काल में राजा लोग इस दिन विजय की प्रार्थना कर रण-यात्रा के लिए प्रस्थान करते थे। दशहरा का पर्व दस प्रकार के पापों- काम, क्रोध, लोभ, मोह मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी जैसे अवगुणों को छोड़ने की प्रेरणा हमें देता है। इस चैपाल रंगोली में अनेकों ग्रामीणों ने मिलकर भगवान श्री राम को अपना नमन किया।

बाग उजाड़ने की एवज में पेड़लगाकर हनुमान जी ने दिया प्रकृति को बचाने का संदेश
झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। श्री प्राचीन रामलीला में आज एक अनोखा मंचन हुआ। हनुमान द्वारा अशोक वाटिका उजाड़ दी गयी थी, इसका संदेश लेकर वो श्री राम जी के पास आए और सिया सुधी का संदेश सुनाया साथ ही वाटिका उजाड़ने का वाक्या भी बताया, राम जी खुश हुए और साथ ही हनुमान जी को पेड़ पौधे उजाड़ने के एवज में मिशन छाया के सदस्यों के साथ रामलीला ग्राउंड में पौधे लगाए और समाज को प्रकृति बचाने का संदेश दिया। उसके बाद श्री राम जी ने लंका की तरफ सेना सहित कूच किया।उधर विभीषण ने रावण को श्री राम से संधि कर सीता माता को वापिस भेजने का अनुरोध किया। घमंड से चूर रावण ने विभीषण को लात मारकर राज्य से बाहर जाने का आदेश सुनाया।

बच्चों नें स्टीकर बनाकर दिया सभी मतदाताओं को अपनें मताधिकार का प्रयोग करनें का संदेश
पन्ना, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में

मतदाता को अपनें मताधिकार का प्रयोग करनें हेतु जागरूक करनें के उद्देश्य से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत 21 अक्तूबर को शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में शिक्षक सतानंद पाठक के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता स्टीकर का निर्माण बच्चों को सामग्री उपलब्ध कराते हुए कराया गया। सभी बच्चों नें अलग-2 आकर्षक स्टीकर का निर्माण किया तथा सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में अपनें मताधिकार का प्रयोग करनें हेतु संदेश बच्चों के द्वारा दिया तथा साथ ही सभी बच्चों को कहा गया कि आपलोग अपनें द्वारा बनाये गये इन स्टीकरों को अपनें-2 घरों की बाहरी दीवाल पर चस्पा करेंगें तथा साथ ही अपनें घर के सभी सदस्यों को आगामी 17 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव में अपनें मताधिकार का प्रयोग करनें हेतु प्रेरित करेंगें। इसके उपरान्त उत्कृष्ट स्टीकर बनानें वाले बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में सभी बच्चों तथा शिक्षिका तथा शिक्षकों नें पूर्ण मनोयोग के साथ प्रतिभाग किया।

हस्तशिल्प एवं सांस्कृतिक उत्सव 2023 में बस एक-दो दिन बीच में रह गए। उसके बाद 26 तारीख को धीरे-धीरे भारतीय शिल्पकार व बुनकरों का आगमन बहादुरगढ़ में होगा। जिसको गेटवे आफ हरियाणा भी कहा जाता है और 27 तारीख आते-आते रंगारंग शाम भारतीय संस्कृति, हरियाणवी लोक नृत्य और विभिन्न प्रतिभाओं से सजती नजर आएगी। आओ हस्तशिल्प एव सांस्कृतिक उत्सव 2023 का जश्न मनाएं। वह इसको पहले से खूबसूरत बनाएं।

लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए पुलिस की टीम

साइबर अपराध से सावधानी बारे लोगो को पुलिस की टीम ने किया जागरूक
बहादुरगढ़, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के मद्देनजर आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराध के प्रति सावधान रहने के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान जिला के विभिन्न स्थानों पर लोगों को साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर व शिक्षण संस्थाओं में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। सोमवार को थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में पुलिस की टीम द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए सावधान रहने बारे जागरुक किया गया। साइबर क्राइम के संबंध में जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ओटीपी इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। अॉनलाइन कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। अनजान नम्बर से आई व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। अगर किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों तथा विद्यार्थियों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

मकान से नगदी चोरी के मामले का एक आरोपी काबू
झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मकान से नगदी चोरी के मामले में काबू किया। थाना प्रबंधक सदर झज्जर उप निरीक्षक सुंदरपाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दीपक निवासी कबलाना ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को वह अपने घर का ताला बंद करके अपने चाचा के पास चला गया था। जब वापस आया तो उसके घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी। अलमारी के अंदर रखे हुए नगद रुपए कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलो की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबु किया गया। थाना में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की टीम ने आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रजवंत निवासी गांव कबलाना के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चोरी की हुई नगदी में से एक हजार रुपए बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

डॉ अर्पित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक झज्जर

दशहरा पर्व के मध्येनजर झज्जर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
मंगलवार 24 अक्टूबर को 11 बजे दिन से सायं 8 बजे तक भारी वाहनों का झज्जर शहर में प्रवेश रहेगा वर्जित

झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हर वर्ष की भांति दशहरा का पर्व इस वर्ष भी 24 अक्टूबर 2023 को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। झज्जर जिला में 24 अक्टूबर को दशहरा पर्व के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने तथा किसी तरह की कोई अनहोनी अप्रिय घटना को रोकने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। झज्जर जिला के झज्जर, दुजाना, बेरी, बहादुरगढ़ व अन्य स्थानों पर दशहरा के त्यौहार को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा सभी थाना प्रबंधकों व चैकी प्रभारियों को पूरी चैकसी के साथ अपने-अपने इलाका में सतर्क रहने तथा व्यवस्थाओं को शांति पूर्वक बनाए रखने के लिए प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश किए गए हैं। इसके अतिरिक्त दशहरा पर्व के मद्देनजर थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़, यातायात प्रभारी झज्जर, अपराध जांच शाखा प्रभारी झज्जर, अपराध जांच शाखा प्रथम व द्वितीय बहादुरगढ़ के प्रभारियों को भी अपने अपने एरिया के मेला स्थल पर सतर्कता से तैनात रहने, व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने तथा असामाजिक शरारती तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के आदेश किए गए हैं। जिला के अलग-अलग स्थानों पर रावण के पुतलों के दहन के अवसर पर लगने वाले मेला स्थल व आसपास एकत्रित भीड़ में कोई शरारती, असामाजिक तत्व किसी तरह की कोई अप्रिय हरकत ना कर सके, इसके लिए कड़ी सतर्कता व निगरानी रखने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश किए गए हैं। त्यौहार के मध्येनजर बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, चैराहों व मुख्य सड़कों पर लगातार गश्त करने तथा बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, सिनेमाघरों, धार्मिक स्थलों, रेस्टोरेंट्स, होटलो, ढाबों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने के सख्त निर्देश किए गए हैं। दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि दशहरा पर्व के अवसर पर जिला के अलग-अलग स्थानों पर लगने वाले मेला स्थलों पर प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरीगेटस भी लगाए जाएंगे। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ो में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ व दुजाना में दशहरा के अवसर पर पुतला दहन स्थानों पर सुरक्षा के अलग-अलग प्रबंध किए गए है। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक साजो-सामान सहित रिजर्व पुलिस बल को भी तैनात किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आपात समय के लिए फायर बिर्गेड व एंबुलेंस को भी मेला स्थलों पर तैनात रहने के दिशा निर्देश किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर निकास द्वार बनाने तथा वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं। सभी थाना प्रबंधकों को सामाजिक शरारती तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। आमजन से भी दशहरा पर्व एवं मेला के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है। दशहरा पर्व के मध्येजर शांति एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मंगलवार को झज्जर शहर के एरिया में विशेष नाके लगाए जाएंगें। रामलीला ग्राउंड झज्जर में होने वाले मुख्य मेला के मध्यनजर आमजन की सुविधा तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से सांय 8 बजे तक भारी वाहनों का झज्जर शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। दशहरा पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के मध्य नजर निम्न स्थानों पर विशेष नाके लगाए जाएंगें।
1 गुरुग्राम रोड नजदीक सब्जी मंडी
2 झज्जर बहादुरगढ़ रोड फ्लाईओवर के नीचे
3 सांपला रोड बाईपास जल घर के पास
4 झज्जर बहादुरगढ़ रोड नजदीक सेक्टर 09 बाईपास
5 छारा चुंगी झज्जर
6 रामलीला ग्राउंड के पास दिल्ली गेट एरिया
7 दिल्ली गेट पुराना सीआईए के पास तिराहा से बादली चैक की तरफ

मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पकड़े गए आरोपियों के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन
चुराई हुई मोटरसाइकिलों के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी एंटी नार्कोटिक सैल झज्जर की टीम के साथ

झज्जर पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी काबू
गिरफ्त में आए आरोपियों से हुआ मोटरसाइकिल चोरी की 11 वारदातों का खुलासा, चोरीशुदा 10 मोटरसाइकिले बरामद

झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्त में आए चोर गिरोह के आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरीशुदा 10 मोटरसाइकिलों को बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई है। उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा झज्जर शहर में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। गिरफ्त में आए चोर गिरोह के आरोपियों तथा विभिन्न स्थानों से बरामद की गई चोरीशुदा मोटरसाइकिलों के सम्बंध में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विस्तृत जानकारी दी गई। सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि थाना शहर झज्जर के एरिया से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक सैल की टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह के दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि डीएसपी बेरी प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू करके मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की टीम द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को काबू किया गया था। गिरफ्त में आरोपी की पूछताछ में पहचान साहिल निवासी गांव हुमायूंपुर जिला झज्जर के तौर पर हुई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की अनेक वारदातों को अंजाम देने वाले खुलासा किया था। जिस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी की वारदात के दूसरे आरोपी गूगन उर्फ गूगा पुत्र रूपचंद निवासी गांव सुरेहली जिला रेवाड़ी को उसके गांव सुरेहली से काबु किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दोनों को अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की 11 वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों ने 06 मोटरसाइकिल जिला झज्जर, एक जिला रेवाड़ी तथा 04 जिला रोहतक के अलग-अलग स्थानो से चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरीशुदा 10 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। गिरफ्त में आए आरोपियो से मोटरसाइकिल चोरी की जिन वारदातों के संबंध में खुलासा हुआ है, वह निम्न प्रकार से है
1 आरोपियों ने दिनाक 5-10-23 को पंजाब – सिंध बैंक झज्जर के सामने से एक यामाहा मोटर साईकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसे बरामद किया गया है।
2 आरोपियों ने अक्टूबर 2023 मे भगत सिंह चोक झज्जर से एक स्प्लेंडर मोटरसाईकल चोरी की गई थी। जिसको बरामद कर लिया गया है।
3 आरोपियों ने जून 2023 में विशाल मेगा मार्ट बहादुरगढ़ से मोटरसाइकिल चोरी की थी। जिसे बरामद किया गया है।
4 आरोपियों ने जुलाई 2023 मे जहाजगढ़ रोड शहर झज्जर से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी। जिसे बरामद कर लिया गया है।
5 आरोपियों ने सितंबर 2023 मे पुराना बस अड्डा शहर झज्जर से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी। जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।
6 आरोपियों ने सितंबर 2023 मंे पीजीआईएमएस रोहतक से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी, जो बरामद की गई है।
7 आरोपियों ने जुलाई 2023 मे रोहतक हिसार बाईपास से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी, जो बरामद की गई है।
8 आरोपियों ने सितंबर 2023 मे बेरी बस अड्डा से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी, जो बरामद की गई है।
9 आरोपियों ने सितंबर 2023 मे कोसली रेलवे स्टेशन के पास से एक विक्रांता मोटरसाइकिल चोरी की थी, जो बरामद की गई है।
10 आरोपियों ने सितंबर 2023 मे छूछकवास से एक भ्थ् क्म्स्न्ग्म् मोटर साईक्ल चोरी की थी, जो बरामद की गई है।
11 आरोपियों ने फरवरी 2023 मे शीला बाईपास रोहतक से मोटर साइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ व अलग-अलग स्थानों से चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद करने के पश्चात पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल लगातार जारी है।

लघु सचिवालय सभागार में सोमवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंस के दौरान मौजूद डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।साथ में हैं एसपी डॉ अर्पित जैन।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन
एकता व भाईचारा का संदेश देते हुए दौड़ेगा हर वर्ग – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को जिला में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। झज्जर में जिला स्तरीय तथा उप मंडल स्तर पर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए अधिकारी अभी से तैयारी शुरू कर दें। यह निर्देश डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को कम्युनिटी पुलिसिंग तथा आउटरीच कार्यक्रम के विशेष अधिकारी पंकज नैन (आईपीएस) के साथ रन फॉर यूनिटी को लेकर हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एसपी डॉ अर्पित जैन भी उपस्थित थे। डीसी ने बताया कि हर वर्ष की तरह 31 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में जिला झज्जर में पूरी जन भागीदारी रहेगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी दौड़ लगाएंगे। प्रतिभागियों को सुबह 6:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। प्रत्येक श्रेणी में पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झज्जर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्टेडियम परिसर से सुबह ठीक 7 बजे इस रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के बच्चे, नेहरू युवा केंद्र के युवा, सीनियर सिटीजन, महिलाएं तथा आम नागरिक समाज में एकता व भाईचारा का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी में शामिल होंगे। इस दौरान युवा हाथ में तिरंगा लिए दौड़ लगाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए संबंधित एसडीएम नोडल अधिकारी होंगे। कार्यक्रम के लिए सभी अधिकारी अभी से ही तैयारियां शुरू कर दें ताकि इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जा सके।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, नगराधीश परवेश कादियान, डीएसपी शमशेर सिंह दहिया के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

मेरी माटी-मेरा देश अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में झज्जर की रहेगी सक्रिय भागीदारी : डीसी
रोहतक में बुधवार 25 अक्टूबर को होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
जनप्रतिनिधियों के माध्यम से झज्जर से रोहतक ले जाए जाएंगे अमृत कलश

झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी अभियान मेरी माटी-मेरा देश के तहत आगामी बुधवार 25 अक्टूबर को रोहतक में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला झज्जर सक्रिय भागीदारी रहेगी। इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा से प्रतिनिधि कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर संबंधित खंडों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। डीसी ने बताया कि अमृत कलश यात्रा का पहला चरण सफलता के साथ संपन्न हो चुका है। जिला में ग्राम स्तर से विकास खंड स्तर तक अमृत कलश यात्रा संपन्न हो चुकी हैं। अब दूसरे चरण के तहत 25 अक्टूबर को रोहतक में आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला झज्जर से अमृत कलश सम्मानपूर्वक रोहतक में पहुंचाए जाएंगे। डीसी ने बताया कि प्रत्येक पंचायत से प्रतिनिधि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अवश्य शामिल होगा। सभी पंचायत प्रतिनिधि संबंधित खंड मुख्यालय पर एक जगह इकठा होकर बस के माध्यम से रोहतक पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि अमृत कलश यात्रा का तीसरा और अंतिम चरण दिल्ली में संपन्न होगा। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मेरी माटी-मेरा अभियान के तहत राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली अमृत कलश यात्रा के लिए शहरी निकाय व प्रत्येक खंड से एक-एक जन प्रतिनिधि कलश यात्रा में शामिल होगा। जिला में अमृत कलश यात्रा को लेकर सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका और डीएमसी जगनिवास की देखरेख में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने इस भव्य कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन से भागीदारी का आह्वान किया है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

सराहनीय प्रदर्शन करने वाली एमपीएचडब्ल्यू, नर्स और महिला खिलाडियों को मिलेंगे पुरस्कार :डीसी
राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन 20 नवंबर तक

झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं 20 नवम्बर तक अपने आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह यह जानकारी सोमवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं विभिन क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू तथा नर्स, महिला खिलाड़ी, राजकीय कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता और महिला महिला उद्यमी को 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। डीसी ने स्पष्ट किया कि पुरस्कार के लिए पात्र अभ्यर्थी 20 नवंबर तक अपने नामांकन जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय झज्जर में जमा करवा सकती हैं,जोकि जिला स्तरीय रिकमेंडिंग कमेटी संस्तुति के साथ इन नामांकनों को जिला कार्यक्रम अधिकारी निदेशक,महिला एवं बाल विकास विभाग के हरियाण के कार्यालय को पहली दिसम्बर 2023 तक भेजेंगे। डीसी ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करते हुए पुरस्कार के लिए योग्यताएं और शर्तें डाउनलोड की जा सकती हैं।

फसल अवशेष प्रबंधन योजना का लाभ उठाएं किसान रू डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलाभर के किसानों से धान की पराली न जलाने का किया आह्वान

झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही फसल अवशेष प्रबंधन योजना का पूर्ण लाभ उठाएं। किसान कृषि यंत्रों से धान की पराली को मिट्टी में मिलाकर भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ा सकते हैं या स्ट्रा बेलर मशीन से पराली की गांठे बनाकर सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते हैं। फसल अवशेष प्रबंधन की नीति अपनाकर आय का अतिरिक्त स्त्रोत बना सकते हैं। डीसी ने कहा है कि सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन की महत्वपूर्ण योजना क्रियान्वित की जा रही हैं, जिसके तहत किसानों को फसल अवशेषों के उचित प्रबंधन के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों सुपर सीडर, जीरो टिलेज मशीन, स्ट्रा चोपर, हैपी सीडर एवं रिवर्सिबल प्लो अनुदान पर दिये जाते है। किसान इन कृषि यंत्रों का प्रयोग करके पराली को मिट्टड्ढी में मिलाकर जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकते हैं या स्ट्रा बेलर मशीन से पराली की गांठे बनाकर सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि का लाभ उठा सकते हैं।
फसल अवशेष जलाने वालों के खिलाफ अपनाई जाएगी जीरों टॉलरेंस नीति
डीसी ने कहा कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के दृष्टिगत माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार फसल अवशेष जलाने वाले किसानों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। डीसी ने बताया कि एक एकड़ में लगभग दो टन पराली का उत्पादन होता है। इसकी गांठ बेचने पर लगभग 3600 रूपए की किसान की आमदनी होती है तथा किसानों द्वारा पोर्टल पर रजिस्टेशन करवाने से एक हजार प्रति एकड़ तक का लाभ दिया जाता है। इस प्रकार से किसान को पराली न जलाने पर लगभग 4600 रूपए की राशि का अतिरिक्त लाभ होता है।

मंडियों में 37 हजार 439 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद और 299.03 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज – डीसी
खरीद केंद्रों पर अब तक 36 हजार 670 मीट्रिक टन बाजरे का उठान

झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला में बाजरा और धान खरीद के साथ ही उठान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है,जिला की मंडियों में अब तक 37 हजार 439 मीट्रिक टन बाजरा खरीद किया गया है,वहीं बेरी और मातनहेल खरीद केंद्रों पर 299.03 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से निर्धारित नियमों अनुसार सभी खरीद केंद्रों पर शेड्यूल अनुसार बाजरा और धान की खरीद की जा रही है। विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक कुल 37439 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जबकि अभी तक 36 हजार 670 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। वहीं बेरी खरीद केंद्र पर 168.03 एमटी और मातनहेल केंद्र पर 131 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई है। उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीद के साथ-साथ उठान कार्यों में भी तेजी लाएं। दूसरी ओर जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशलपाल ने बाजरा उठान की विस्तार से बताया कि बहादुरगढ़ खरीद केंद्र में अब तक 168 मीट्रिक टन, बेरी में 1748, ढाकला खरीद केंद्र पर 6712 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी खरीद केंद्र पर 15340 मीट्रिक टन, बादली 1071 मीट्रिक टन तथा मातनहेल में 12 हजार चार सौ मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 25 को
झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय अॉपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में बुधवार 25 अक्टूबर को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक बुधवार 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय अॉपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

डीसी ने जिलावासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं
झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दशहरा के पावन पर्व पर जिलावासियों को शुभकामनाएं दी हंै। विजय दशमी की पूर्व संध्या पर अपने शुभकामना संदेश में डीसी ने जिलावासियों के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि दशहरा पर्व हमें सिखाता है कि सत्य एवं सदाचार के मार्ग पर चलकर बुराई को पराजित किया जा सकता है, अंत में जीत सत्य की ही होती है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज में समरसता और भाईचारा को बढ़ावा दें। हर्षोल्लास के साथ प्रदूषण मुक्त त्यौहार मनाएं।

रावमवि माछरोली में हुआ कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन
झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माछरौली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर व एमडीडी अॉफ इंडिया संस्था ने साथ मिलकर बाल-विवाह रोकथाम के लिए कानूनी जागरूकता कैंप का आयोजन किया। प्राधिकरण की ओर पैरा लीगल वालंटियर प्रकाश चंद्र ने बताया कि बाल-विवाह के दुष्प्रभाव के बारे में और इसे रोकने के लिए विद्यार्थियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। एमडीडी अॉफ इंडिया झज्जर संस्था की तरफ से सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी देवी ने बताया की बाल-विवाह लडकी के लिए एक अभिशाप है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह होने पर लड़कियों को भविष्य में बहुत सी बीमारियों से झेलना पड़ता है। बाल विवाह मामले में दो साल की सजा व एक लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। सभी स्टूडेंट्स ने बाल विवाह रोकथाम के संबंध में शपथ ली। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

अवैध पीवीसी मार्केट की रोकथाम के लिए लगाई धारा 144
17 दिसंबर 2023 तक प्रभावी रहेंगे आदेश

झज्जर, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। जिलाधीश एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध पीवीसी मार्केट को पनपने से रोकने के लिए जनहित में तुरंत प्रभाव से आगामी 17 दिसंबर, 2023 तक अवधि के लिए आदेश जारी किए है। बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से प्लास्टिक मैटेरियल डम्प करने से जलवायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए, शांति व्यवस्था बनाए रखने और वन्य जीव के गुणवत्तापूर्वक जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकते है। जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने जारी आदेशों मेंं कहा जनहित में बहादुरगढ़ में अवैध रूप से अनाधिकृत जमीन ध् स्थानों पर प्लास्टिक डम्प करना, प्लास्टिक वेस्ट को अनलोड करना आदि पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि जिला झज्जर जिला की राजस्व सीमा में प्लास्टिक लोड गाडियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधीश ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, सचिव आरटीए व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बहादुरगढ़ उक्त आदेशों की अनुपालना करवाने के लिए जिम्मेदार होंगे। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना करने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

वीडियो कांफ्रेंस के दौरान रेवाड़ी में मौजूद एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल व एसपी दीपक सहारन।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 को
रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित कोसली व बावल उपमंडल में होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन
एकता व भाईचारे के संदेश के साथ दौड़ेगा रेवाड़ी जिला रू एडीसी पाटिल
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल व एसपी दीपक सहारण ने रन फॉर यूनिटी को लेकर बैठक ली

रेवाड़ी, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला रेवाड़ी मुख्यालय सहित कोसली व बावल उपमंडल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। आमजन की सक्रिय भागीदारी के साथ यह दौड़ देश की एकता व अखंडता को समर्पित होगी जिसमें हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने आज कम्युनिटी पुलिसिंग तथा आउटरीच कार्यक्रम हरियाणा के विशेष अधिकारी पंकज नैन (आईपीएस) के साथ रन फॉर यूनिटी को लेकर हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ साझा की। बैठक में एसपी दीपक सहारन ने कहा कि राष्ट्रीय भावना के साथ रेवाड़ी जिला मिलकर दौड़ लगाते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। बैठक में एडीसी पाटिल ने बताया कि हर वर्ष की तरह 31 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में जिला के लोगों की प्रभावी जन भागीदारी रहेगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी लगभग 3 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे। शहर के राव तुलाराम स्टेडियम के सामने से दौड़ सुबह 7 बजे से शुरू होगी। प्रतिभागियों को सुबह 6रू30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी के माध्यम से जिला रेवाड़ी वासी एक साथ देश की एकता व अखंडता का संकल्प लेते हुए दौड़ेंगे। सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया जाएगा। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी, नेहरू युवा केंद्र के युवा, सीनियर सिटीजन, महिलाएं तथा आम नागरिक समाज में एकता व भाईचारा का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह दौड़ राष्ट्रीय एकता का प्रतीक होगी जिसमें प्रतिभागी अपने हाथ में तिरंगा लिए दौड़ लगाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए संबंधित एसडीएम नोडल अधिकारी होंगे। कार्यक्रम की तैयारी के लिए सभी अधिकारी अभी से विभागीय स्तर पर तथा जन भागीदारी के साथ तैयारी शुरू कर दें ताकि इस कार्यक्रम को गरिमामयी ढंग से मनाया जा सके। बैठक में एसपी दीपक सहारन ने बताया कि रन फॉर यूनिटी के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस विभाग की ओर से की जाएगी और सुरक्षात्मक पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए रन फॉर यूनिटी को सफल बनाया जाएगा। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, एसडीएम बावल डॉ. जितेंद्र सिंह व डीएमसी उदय सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए 25 से 31 तक आयोजित होंगे पंजीकरण शिविर
डीसी एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास राहुल हुड्डा ने दी जानकारी

रेवाड़ी, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। जिला रेडक्रास सोसायटी रेवाड़ी द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्का कानपुर के माध्यम से केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना व अरावली पावर कंपनी लि. झाड़ली झज्जर की सीएसआर योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को वॉकर, व्हील चेयर, कान की मशीन, छड़ी, व्हील कमोड सहित सिलिकॉन फोन तकिया, नी ब्रेस, सामइनल स्पोर्ट, रवाइकल कॉलर, फुट वियर किट आदि सहायक यंत्र व उपकरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडीआईपी योजना के तहत दिव्यांग जनों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल, पहिया कुर्सी, बैसाखी, कृत्रिम अंग आदि सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए जिला के विभिन्न खंडों में 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। डीसी एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी रेवाड़ी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 25 अक्टूबर को रावमावि कोसली, गुरुवार 26 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावल, शुक्रवार 27 अक्टूबर को बीडीपीओ डहीना, शनिवार 28 अक्टूबर को बीडीपीओ जाटूसाना, रविवार 30 अक्टूबर को आईटीआई कुंड तथा सोमवार 31 अक्टूबर को हेमचंद्र विक्रमादित्य सामुदायिक भवन मॉडल टाउन रेवाड़ी में बजे तक निशुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित कर पंजीकरण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठड्ढ नागरिकों को अपने साथ आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र की फोटो प्रति के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी जबकि दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आनी है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि वे पंजीकरण शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

रेवाड़ी में 20 व 21 नवंबर को होगा युवा महोत्सव का आयोजन, 31 अक्टूबर तक करवाएं पंजीकरण ः डीसी
विलुप्त होती लोक कला को संजोने का हरियाणा सरकार का बेहतरीन प्रयास
जिला युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए 15 से 29 वर्ष होनी चाहिए आयु

रेवाड़ी, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार द्वारा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से राज्य के प्रत्येक जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया जएगा। जिला युवा महोत्सव का आयोजन 17 व 18 नवंबर तथा 20 व 21 नवंबर को किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा महोत्सव विलुप्त होती लोक कला को संजोने का हरियाणा सरकार का बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने बताया कि 17 व 18 नवंबर को जिला अंबाला, पंचकूला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, कैथल, हिसार, जींद, फतेहाबाद व सिरसा तथा 20 व 21 नवंबर को रेवाड़ी सहित फरीदाबाद, पलवल, नूंह, गुरूग्राम, महेंद्रगढ़, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी तथा भिवानी में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में 750 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक के 48 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क किया जा सकता है। जिला युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच तथा परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।

मेरी माटी-मेरा देश अभियान ः रोहतक में होगा 25 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, रेवाड़ी से रोहतक ले जाए जाएंगे अमृत कलश ः एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल
एडीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिए अधिकारियों को निर्देश

रेवाड़ी, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी अभियान मेरी माटी-मेरा देश के तहत जिलाभर में निकाली गई अमृत कलश यात्रा अब 25 अक्टूबर को रोहतक में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचेगी। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि देशव्यापी मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का पहला चरण सफलता के साथ संपन्न हो चुका है। जिलाभर में आयोजित हुए कार्यक्रमों के माध्यम से गांव स्तर से विकास खंड स्तर तक अमृत कलश यात्रा संपन्न हो चुकी हैं। अब दूसरे चरण के तहत 25 अक्टूबर को रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला रेवाड़ी से अमृत कलश सम्मानपूर्वक रोहतक में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचाए जाएंगे। एडीसी पाटिल ने संबंधित अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंस से निर्देश दिए कि वह अपने खंड के अनुसार प्रत्येक बस पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पूर्व उन व्यक्तियों की सूची तैयार की जाए, जो इस कार्यक्रम में पंचायतों की तरफ से शामिल होने के लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत से एक पंचायत प्रतिनिधि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अवश्य शामिल होगा। सभी पंचायत प्रतिनिधि एक जगह इकऋा होकर बस के माध्यम से रोहतक पहुचेंगे। उन्होंने बताया कि अमृत कलश यात्रा का तीसरा और अंतिम चरण दिल्ली में संपन्न होगा। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मेरी माटी-मेरा अभियान के तहत राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली अमृत कलश यात्रा के लिए शहरी निकाय व प्रत्येक खंड से एक-एक जन प्रतिनिधि कलश यात्रा में शामिल होगा तथा प्रत्येक विकास खंड व शहरी निकाय से नेहरू युवा केंद्र संगठन का वालंटियर भी दिल्ली जाएगा। अमृत कलश यात्रियों को 29 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचना होगा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की टीम ने गुजरात बोर्ड का दौरा किया
चंडीगढ़, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. की अगुवाई में 05 सदस्यीय टीम ने गुजरात शिक्षा बोर्ड, गांधी नगर का दौरा किया। टीम का मुख्य उद्देश्य हरियाणा की शिक्षा एवं परीक्षा में और अधिक गुणात्मक सुधार लाने के लिए गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सर्वोत्तम कार्योंध्नीतियों का अध्ययन करना था। यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि टीम ने दो दिनों में गुजरात शिक्षा बोर्ड, गांधीनगर, शिक्षा विभाग गुजरात, गुजरात शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (जी.सी.ई.आर.टी.), भास्कराचार्य अंतरिक्ष अनुप्रयोग व भू-सूचना विज्ञान संस्थान (ठप्ै।ळ) एवं विशेष तौर पर विद्या समीक्षा केन्द्र का दौरा करके शिक्षा व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि टीम ने गुजरात बोर्ड के अध्यक्ष श्री ए.जे. शाह एवं सचिव श्री नवीन कुमार व्यास के साथ एक बैठक की जहां गुजरात बोर्ड की शिक्षा एवं कार्य प्रणाली से सम्बन्धित विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके पश्चात टीम द्वारा शिक्षा विभाग, गुजरात का भी दौरा किया गया तथा अधिकारियों के साथ भी एक बैठक की गई जिसमें कौशल एवं विकास संबंधी शिक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि भास्कराचार्य अंतरिक्ष अनुप्रयोग व भू-सूचना विज्ञान संस्थान (ठप्ै।ळ) द्वारा प्रसारित पांच टी.वी. चैनलों पर हरियाणा प्रदेश में भी विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। बोर्ड सचिव ने बताया कि दौरे के अंतिम दिन जी.सी.ई.आर.टी., गुजरात का भ्रमण किया गया वहां उनकी कार्यप्रणाली एवं नवीनतम पगों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इसके पश्चात विशेष तौर पर विद्या समीक्षा केन्द्र का दौरा किया गया, जो कि आधुनिक तकनीक से लैस था। विद्या समीक्षा केन्द्र हाईटैक टैक्रोलॉजी के माध्यम से अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की लाइव मॉनिटरिंग करता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हेतु जो भी सर्वोत्तम नीतियां गुजरात बोर्ड द्वारा अपनाई जा रही हैं उन्हें भी हरियाणा के छात्रों के हित में लागू करने बारे विचार किया जाएगा।

ऐसा मैकेनिज्म तैयार करें कि राज्य में जीएसटी की चोरी पर पूर्ण रूप से अंकुश लग सके : डिप्टी सीएम
कराधान, पुलिस, परिवहन तथा खनन विभाग के अधिकारियों की सयुंक्त बैठक की अध्यक्षता की

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसा मैकेनिज्म तैयार करें कि राज्य में जीएसटी की चोरी पर पूर्ण रूप से अंकुश लग सके, इससे राजस्व में बढ़ौतरी होगी और अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए जा सकेंगे। डिप्टी सीएम आज यहां कराधान, पुलिस, परिवहन तथा खनन विभाग के अधिकारियों की सयुंक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री दुष्यंत चैटाला ने उक्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को कहा कि वे ऐसा मेकेनिज्म बनाएं जिससे कि अवैध माइनिंग, ओवरलोडिंग, टैक्स चोरी करके कमर्सियल सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाने के मामले को ट्रैक किया जा सके और एक विभाग द्वारा की जाने वाली विभागीय कार्रवाई की सूचना उक्त सभी विभागों को मिल सके। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम से जीएसटी की चोरी पर अंकुश लगाया जा सकेगा। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से कहा कि कुछ शिकायतें ऐसी मिलती हैं जिनमें ट्रक या अन्य बड़े वाहन एक स्थान से खनन का सामान लेकर कागजों में चलता दिखाया जाता है, बाद में उसकी खबर नहीं होती कि वह कहां गया है। उन्होंने अधिकारियों को ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए और कहा कि जीएसटी की चोरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने खनन वाले क्षेत्रों में जीएसटी चोरी के मामले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि कराधान, पुलिस, परिवहन तथा खनन विभाग के अधिकारी परस्पर सूचना का समय पर आदान -प्रदान करें ताकि टैक्स की चोरी पर पूर्ण रूप से लगाम कसी जा सके। उन्होंने इस बारे में जल्द से जल्द कोई मेकेनिज्म बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव श्री देविंदर सिंह कल्याण, आयुक्त एवं सचिव श्री अशोक मीणा एक अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा सरकार ने अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए तैयार किया फुल-प्रुफ प्लान
डिप्टी सीएम ने ट्रैकिंग सिस्टम को लागू करने के दिए निर्देश
शराब की बोतल और पेटी पर होगा क्यूआर कोड

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राज्य में किसी भी सूरत में शराब पर लगने वाले टैक्स की चोरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डिस्टलरी से लेकर दुकान तक शराब की ट्रैकिंग होगी और प्रत्येक बोतल और पेटी पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। डिप्टी सीएम आज यहां आबकारी विभाग की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री दुष्यंत चैटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसा अॉनलाइन सिस्टम तैयार किया जाए जिससे कि डिस्टलरी में शराब का उत्पादन , स्टॉक , वाहन में रवानगी तथा दुकान तक पहुंचने और दुकान में भी बिक्री और स्टॉक का सारा डाटा दर्ज किया जा सके। विभाग द्वारा तैयार किये गए सिस्टम के ड्रॉफ्ट की समीक्षा करते हुए उन्होंने आज कुछ अन्य सूचनाएं भी अॉनलाइन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब की प्रत्येक बोतल पर क्यूआर कोड अंकित किया जाए , इसके बाद पेटी पर अलग क्यूआर कोड होना चाहिए जिसके माध्यम से यह पता चल सके कि इसमें कौन -कौन से क्यूआर कोड की बोतलें हैं। विभाग के इस कदम से जहां शराब की तस्करी पर रोक लगेगी वहीं राज्य सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। उपमुख्यमंत्री ने अवैध शराब पर अंकुश लगाकर अधिक से अधिक टैक्स में वृद्धि करने के निर्देश दिए ताकि उस से प्राप्त आय को प्रदेश के विकास में लगाया जा सके। इस अवसर पर आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव श्री देविंदर सिंह कल्याण, आयुक्त एवं सचिव श्री अशोक मीणा एक अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा की पुरुष जिमनास्टिक टीम ने रचा इतिहास, पहली बार कांस्य पदक जीता
हरियाणा दल इंचार्ज व पूर्व मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर और जिमनास्टिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरजपाल अम्मू ने खिलाडि़यों को बधाई दी

रोहतक, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। गोवा में आयोजित 37 वे राष्ट्रीय खेलो में जिमनास्टिक्स की पुरुष वर्ग की हरियाणा की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार नेशनल गेम्स में तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता है। इस जीत पर हरियाणा दल इंचार्ज श्री मनीष कुमार ग्रोवर और हरियाणा जिमनास्टिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरजपाल अम्मू सहित तमाम पदाधिकारियों ने खिलाडि़यों को बधाई दी है। हरियाणा जिमनास्टिक एसोसिएशन के महासचिव संदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा की आर्टिस्टिक पुरुष वर्ग में जिमनास्टिक्स टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यह हरियाणा जिमनास्टिक्स के इतिहास में पहली बार नेशनल गेम्स में टीम इवेंट में इतिहास रचा है। टीम खिलाडी योगेश्वर सिंह, रोहित, गनेश, प्रिंस पाल, साहिल यादव व विपिन ने शानदार प्रदर्शन किया। जिमनास्टिक्स टीम द्वारा पहली बार पदक जीतने पर हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष, हरियाणा दल के इंचार्ज श्री मनीष कुमार ग्रोवर और हरियाणा जिमनास्टिक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज पाल अम्मू ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। हरियाणा जिमनास्टिक्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री पारस राम ने सभी खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया।

प्रदेश में अब तक हुई 41 लाख 73 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद
करीब 3 लाख 65 हजार मीट्रिक टन बाजरे की भी खरीद हुई

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशों पर प्रदेश में 25 सितंबर से शुरू हुई खरीफ फसलों की खरीद सुचारू रूप से जारी है। किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आ रही है क्योंकि मुख्यमंत्री ने पहले ही खरीद प्रक्रिया से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है और 72 घंटों के भीतर भुगतान सनिश्चित किया जा रहा है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक हैफेड व अन्य एजेंसियों ने 228754 किसानों से 4173663.43 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। कुरुक्षेत्र में सबसे ज्यादा 856108.70 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसके साथ ही प्रदेश में बाजरे की खरीद भी सुगम तरीके से चल रही है। 23 अक्टूबर तक 123441 बाजरा किसानों से 365742.35 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है। रेवाड़ी में सबसे ज्यादा 83190.67 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा गया है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा ने अन्य राज्यों से पहले खरीफ फसलों की खरीद शुरू कर किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार द्वारा मंडियों में किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मंडियों में स्वच्छ पेयजल और किसानों के विश्राम के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा किसानों को फसल की खरीद के 72 घंटों के भीतर ही भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। खरीद को लेकर सरकार की व्यवस्था से किसान काफी खुश हैं और पारदर्शी व्यवस्था के लिए किसानों ने हरियाणा सरकार का आभार जताया है।

ई- संजीवनी से भारत में डिजिटल स्वास्थ्य का युग आया- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से प्रदेश में कुल 1 लाख 2 हजार परामर्श दिए गए
हर जिला सिविल अस्पताल पर टेलीकंसल्टेशन हब किये स्थापित
मुख्यमंत्री ने किया ई-संजीवनी स्वास्थ्य सेवा के लाभार्थियों से संवाद
ई-संजीवनी सेवा ने गरीब से गरीब व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में दिया योगदान – मनोहर लाल
सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनने से मेडिकल कॉलेजों की संख्या होगी 25, एमबीबीएस की 3500 सीटें होंगी उपलब्ध

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन के अनुरूप सुदूर क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से नवम्बर 2019 में शुरू हुई ई-संजीवनी सेवा आज नागरिकों के लिए बेहद कारगर साबित हो रही है। हरियाणा में भी ई-संजीवनी ओपीडी की सेवाएं 16 अगस्त 2021 से 24 घंटे उपलब्ध कराई जा रही हैं। ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से 1 लाख 2 हजार परामर्श दिए गए हैं। ई- संजीवनी इस बात का प्रमाण हैं कि भारत में डिजिटल स्वास्थ्य का युग आ चुका है। मुख्यमंत्री आज यहां सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत अॉडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-संजीवनी स्वास्थ्य सेवा के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे। श्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में घर से बाहर निकलना जोखिमपूर्ण था। इस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ा था। उस समय लोग बीमार होने पर कोविड से बचाव को ध्यान में रखते हुए अस्पताल जाने से डरते थे। यदि अस्पताल जाएं भी तो वहां मरीजों की भारी संख्या के चलते डॉक्टर से मिल पाना बहुत मुश्किल था। ऐसे समय में घर बैठे चिकित्सीय परामर्श लेकर उपचार करवाने के लिए ई-संजीवनी सेवा अत्यंत कारगर साबित हुई। हरियाणा में इस सेवा की शुरुआत 1 मई, 2020 को की गई थी।
हर जिला सिविल अस्पताल पर टेलीकंसल्टेशन हब किये स्थापित
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए टेलीपरामर्श को व्यापक और सशक्त बनाया है। प्रदेश के हर जिला सिविल अस्पताल में एक-एक अर्थात 22 टेलीकंसल्टेशन हब स्थापित किये गये हैं। इससे भी एक कदम और आगे बढ़कर पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ की सांझेदारी में एक स्पेशलिस्ट हब और एक सुपर स्पेशलिस्ट हब शुरू किये गये हैं। इनके माध्यम से स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप स्वास्थ्य केन्द्रों का सीधा सम्पर्क संभव हो सका है। इस टेली- परामर्श सेवा को राज्य के सभी जिलों से जोड़ा गया है। इसके माध्यम से अब तक लगभग 2 लाख 50 हजार टेली- परामर्श प्राप्त हो चुके हैं। उल्लेखनीय बात यह है कि इनमें से 50 प्रतिशत परामर्श पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के विशेषज्ञ हब के डॉक्टरों से मिले हैं।
ई-संजीवनी सेवा ने गरीब से गरीब व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में दिया योगदान
श्री मनोहर लाल ने कहा कि ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीकंसल्टेशन सेवाओं से हरियाणा के स्वास्थ्य परिदृश्य में उल्लेखनीय बदलाव हुआ है। इस सेवा से मरीजों के इलाज का खर्च न के बराबर है और आने जाने की दिक्कत भी खत्म हुई है। साथ ही चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में भी सुधार हुआ है। इसका एक और लाभ यह भी है कि एक स्थान पर अपने घर बैठे व्यक्ति प्रदेश के किसी भी कोने में स्थित सरकारी चिकित्सा संस्थान के डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी सेवाओं ने हमारे गरीब से गरीब व्यक्ति तक उच्चकोटि की स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लक्ष्य की प्राप्ति में महत्त्वपूर्ण योगदान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ई-संजीवनी को और अधिक मजबूत सेवा बनाने का बीड़ा उठाया। इसका लाभ यह है कि यदि नागरिकों को कोई गंभीर बीमारी नहीं है तो उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ती। दूसरी ओर अस्पतालों में भी मरीजों का दबाव कम होता है। टेलीपरामर्श के दौरान यदि डाक्टर को लगता है कि अधिक जांच के लिए अस्पताल ही जाने की जरूरत है तो वह बता देते हैं। यदि आप टेलीपरामर्श से ही ठीक हो जाते हैं तो आपका व अस्पताल दोनों का समय बचता है। ई-संजीवनी सेवा का उपयोग कोई भी व्यक्ति घर पर ही कर सकता है। लैपटॉप अथवा कम्प्यूटर या इंटरनेट के साथ एंड्रॉइड स्मार्ट फोन द्वारा वीडियो कॉल या लाइव चैट के माध्यम से इसकी सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करके लोगों ने अपनी जांच की रिपोर्ट भी अपलोड की होगी, जिसे देखकर डॉक्टर ने परामर्श दिया होगा और दवा भी लिखी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत 228 प्रकार के अॉप्रेशन, 70 प्रकार के टेस्ट और 21 प्रकार की दंत चिकित्सा मुफ्त की जाती हैं। साथ ही, 500 दवाइयां भी मुफ्त दी जाती हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां हैपेटाइटिस सी व बी की दवाइयां मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
प्रदेश में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज किए जा रहे स्थापित
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में सत्ता संभालने के बाद हमने पाया कि जनसंख्या के अनुसार डॉक्टर्स की संख्या बहुत कम है। इसलिए हमने मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया। वर्ष 2014 में 6 मेडिकल कॉलेज थे और एमबीबीएस की 700 सीटें थी। हमारी सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। आज बहुत से मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं, जिससे एमबीबीएस की सीटें लगभग 1900 हो चुकी हैं। अभी जितने मेडिकल कॉलेज पाइपलाइन में हैं, उनके बनने से मेडिकल कॉलेजों की संख्या 25 हो जाएगी। परिणामस्वरूप एमबीबीएस की 3500 सीटें उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि पीजी की सीटों में भी वृद्धि हुई है। इनके अलावा, पैरामेडिक्स, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी कॉलेज को भी बढ़ावा दे रहे हैं, ताकि स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सके। डॉक्टर्स की संख्या बढ़ेगी तो गांव के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी अच्छे डॉक्टर उपलब्ध होंगे।
हरियाणा में कुल 37 लाख परिवार आयुष्मान-चिरायु हरियाणा योजना से लाभान्वित
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में हरियाणा सरकार ने कई कदम उठाए हैं। हमने प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए चिरायु आयुष्मान योजना शुरू की है। इसमें 1 लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को 5 लाख रुपये वार्षिक का स्वास्थ्य कवर मिल रहा है। अब इसमें 3 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवार भी शामिल किये गए हैं। इससे लगभग 8 लाख और परिवार कवर हो जाएंगे। इन परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के रूप में मात्र 1500 रुपये वार्षिक जमा करवाने होंगे। इससे 8 लाख नये परिवार योजना में जुड़ेंगे। इस प्रकार, अब इस योजना के तहत हरियाणा में कुल 37 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। अब तक प्रदेश में 86 लाख चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना में प्रदेश में 8 लाख 50 हजार मरीजों के इलाज के लिए 1088 करोड़ रुपये के क्लेम दिये जा चुके हैं।
निरोगी हरियाणा योजना के तहत की गई 32 लाख से अधिक व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच
श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में अंत्योदय परिवारों की स्वास्थ्य जांच के लिए निरोगी हरियाणा योजना भी शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की सम्पूर्ण जनसंख्या की 2 साल में कम से कम एक बार सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच करना है। इसके तहत 25 मानकों के आधार पर गरीब व वंचित परिवारों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इसके तहत 32 लाख से अधिक व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच तथा विभिन्न प्रकार के 1 करोड़ 72 लाख मुफ्त टैस्ट किये गये हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव श्री राजनारायण कौशिक, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री विरेंद्र सिंह, श्री नरेंद्र मलिक, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती और सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) श्री गौरव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रसिद्ध अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन परिषद के चेयरपर्सन का संभाला कार्यभार
नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जताया आभार
प्रदेश में फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र को समर्पण भाव के साथ प्रोत्साहन देने का भी दिया आश्वासन

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति के तहत स्थापित गवर्निंग काउंसिल की नवनियुक्त चेयरपर्सन एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीमती मीता वशिष्ठ ने आज अपना कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की। श्रीमती मीता वशिष्ठ ने इस महत्वपूर्ण परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान, श्रीमती वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री को समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश में फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस दिशा में सकारात्मक योगदान देने के लिए सभी आवश्यक कार्य करेंगी।
हरियाणा में फिल्म निर्माण केंद्र बनने की जबरदस्त क्षमता – मुख्यमंत्री
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में एक संपन्न फिल्म निर्माण केंद्र बनने की जबरदस्त क्षमता है। प्रदेश की उत्कृष्ट कनेक्टिविटी, एक सुरक्षित वातावरण, प्राकृतिक सुंदरता और महत्वपूर्ण ऐतिहासिक महत्व इसे फिल्म और मनोरंजन उद्योग के पनपने के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री श्रीमती मीता वशिष्ठ को गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जिन्हें हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति के प्रभावी कार्यान्वयन की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है।

गृह मंत्री अनिल विज ने 372 जांच अधिकारियों (आईओ) को निलंबित करने के निर्देश किए जारी
इस बारे में एक पत्र पुलिस महानिदेशक को लिखा
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को 11 मई, 2023 को पत्र लिखकर सूचना भी मांगी गई थी
आईओ ने एक वर्ष से एफआईआर का निपटारा नहीं किया था

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज फिर जनहित में कड़ा रुख अपनाते हुए 372 जांच अधिकारियों (आईओ) को निलंबित करने के निर्देश जारी किए है। श्री विज ने आज इस बारे में एक पत्र पुलिस महानिदेशक को लिखा है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को 11 मई, 2023 को पत्र लिखकर सूचना भी मांगी गई थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के जिन विभिन्न जिलों में 372 जांच अधिकारी (आईओ) को निलंबित किया गया है। उनमें गुरुग्राम में 60, फरीदाबाद 32, पंचकूला 10, अम्बाला 30, यमुनानगर 57, करनाल 31, पानीपत 3, हिसार 14, सिरसा 66, जींद 24, रेवाड़ी 5, रोहतक 31 और सोनीपत में 9 आईओ है। पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र के अनुसार श्री विज ने बताया है कि ष्प्रदेश में दर्ज एफआईआर के शीघ्र निस्तारण के लिए उनके द्वारा कई बार कहा गया है। पिछले महीने, मैंने आदेश दिया था कि उन सभी आईओ से स्पष्टीकरण मांगा जाए जिन्होंने एक वर्ष में एफआईआर का निपटारा नहीं किया है। इन मामलों की संख्या बहुत अधिक थी जो लगभग 3229 से ऊपर है। श्री विज ने पत्र में दुख जताते हुए कहा है कि उनके निर्देश के बावजूद अभी भी 372 आईओ ऐसे हैं जिन्होंने मामलों का अंतिम रूप से निपटारा नहीं किया है और उनके द्वारा बताए गए कारण संतोषजनक नहीं हैं। वे लोगों को उनकी शिकायतों पर कार्रवाई के लिए एक जगह से दूसरे जगह तक भटकने पर मजबूर कर रहे हैं जोकि बेहद गंभीर मामला है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। गृह मंत्री ने पत्र में कहा है कि इन सभी जांच अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया जाए और उनके मामलों को एक महीने में अंतिम निपटान के लिए संबंधित डीएसपी को स्थानांतरित कर दिया जाए, अन्यथा उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा के स्कूल शिक्षा वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने लगाया जनता दरबार
जनता दरबार में सुनी जन-समस्याएं और दिए समाधान के निर्देश

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के स्कूल शिक्षा वन एवं पर्यटन मंत्री श्री कंवरपाल जगाधरी स्थित अपने कार्यालय में आज आम जनता से रूबरू हुए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के समक्ष लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। जिन समस्याओं का मौके पर हल नहीं हो सका, इसके लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राजनीति मेरे लिए सेवा कर्म है और जनता ने मुझे जो सेवा करने का मौका दिया है मैं उसी भूमिका का निर्वाह कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है, जिससे हर वर्ग के लोगों में खुशहाली आई है। उन्होंने कहा कि सरकार योजनाबद्ध तरीके से गांव का विकास कर रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सभी को सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाने चाहिए। जिस भी व्यक्ति का परिवार पहचान पत्र नहीं बना है उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है, अब 60 साल की आयु पूरी होने पर नागरिकों की पेंशन बिना कार्यालयों में चक्कर काटे बन रही है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि नवंबर माह में पेंशन को 2750 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गरीब लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड व चिरायु कार्ड योजना कारगर सिद्ध हो रही है जिसमें पांच लाख तक की मेडिकल सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुढ़ापा, विधवा, विकलांग पेंशन पूरे भारत में सबसे ज्यादा हरियाणा में दी जा रही है। लाल डोरा के तहत लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया गया है। वर्तमान सरकार ने लोगों के भलाई के लिए अनेक योजनाएं दी है। सरकार समाज के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करती है। इस अवसर ग्रामीणों सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हरियाणा सरकार ने 15 जिलों के लिए 1300 करोड़ रुपये से अधिक की 30 जल आपूर्ति और 9 सीवरेज परियोजनाओं को दी मंजूरी
425 करोड़ से अधिक की 18 जल आपूर्ति परियोजनाएं भी पाइपलाइन में, जल्द मिलेगी मंजूरी- मुख्यमंत्री
सिरसा जिले के रानिया में नहर आधारित वॉटर वर्क्स के निर्माण का रास्ता साफ, मुख्यमंत्री ने ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से जमीन खरीदने के दिए निर्देश

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार द्वारा जलापूर्ति व सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत 15 जिलों में 1018 करोड़ रुपये की लागत की 30 जल आपूर्ति परियोजनाएं और 283 करोड़ रुपये की लागत से 9 सीवरेज परियोजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। इन जिलों में अंबाला, हिसार, कैथल, कुरूक्षेत्र, जींद, पंचकूला, रोहतक, फतेहाबाद, सिरसा, चरखी दादरी, यमुनानगर, करनाल, भिवानी, महेंद्रगढ़ और पलवल शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां अमृत 2.0 के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी की 425 करोड़ रुपये से अधिक की 18 जल आपूर्ति परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं, जिन्हें जल्द ही मंजूरी प्रदान कर दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आज स्वीकृत जल आपूर्ति परियोजनाओं में जींद शहर में 388.27 करोड़ रुपये की लागत से नहर आधारित जल आपूर्ति योजना का निर्माण, जिला चरखी दादरी में 115 करोड़ रुपये की लागत से रॉ वाटर पंपिंग स्टेशन का निर्माण करके जल आपूर्ति योजना का विस्तार, वाटर वर्क्स में मौजूदा संरचनाओं का नवीनीकरणध्उन्नयन, राइजिंग मेन और वितरण लाइनें बिछाना, 55.58 करोड़ रुपये की लागत से जिला हिसार के बरवाला शहर की जल आपूर्ति योजना का विस्तार और उन्नयन, जिला जींद के नरवाना शहर में 44.55 करोड़ रुपये की लागत से शेष वितरण नेटवर्क लाइन बिछाना और मौजूदा जल आपूर्ति प्रणाली का सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल है। इनके अलावा, 34.24 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना का विस्तार और उन्नयन (राजौंद, जिला कैथल की मौजूदा संरचनाओं का नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण व अतिरिक्त ढांचे का निर्माण), 30.17 करोड़ रुपये की लागत से आदमपुर टाउन, हिसार में जल आपूर्ति योजना का विस्तार और मौजूदा पाइप नेटवर्क का सुदृढ़ीकरण, 30.97 करोड़ रुपये की लागत से हांसी टाउन, जिला हिसार के प्रथम और द्वितीय वॉटर वर्क्स का नवीनीकरण और उन्नयन, 6.71 करोड़ रुपये की लागत से अंबाला में जलापूर्ति योजना का सुदृढ़ीकरण, 7.57 करोड़ रुपये की लागत से कैथल शहर, जिला कैथल में पार्थमार वर्क्स प्योदा रोड का विस्तार एवं नवीनीकरण, 4.36 करोड़ रुपये की लागत से कुरूक्षेत्र में पुरानीध्क्षतिग्रस्त एसीध्पीवीसी पाइपलाइन को डीआई पाइपलाइन से बदलना, 17.14 करोड़ रुपये की लागत से ऐलनाबाद टाउन में जल आपूर्ति योजना का विस्तार, टैंकों का निर्माण, मौजूदा वॉटर वर्क्स संरचनाओं की मरम्मत और दक्षिणी घग्गर नहर से मौजूदा वॉटर वर्क्स तक नए चैनल का निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि अनुमोदित परियोजनाओं में जिला अम्बाला के एमसी, बराड़ा के नए विकसित क्षेत्रों में 3.07 करोड़ रुपये की लागत से मौजूदा पुरानी एसीध्पीवीसी जल आपूर्ति पाइपलाइनों को डब्ल्यूध्एस लाइनों से बदलना, 6.60 करोड़ रुपये की लागत से डीसी कार्यालय, अंबाला शहर के पास नहर आधारित मुख्य वॉटर वर्क्स में सभी जल उपचार संयंत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए पंपिंग मशीनरी का सुदृढ़ीकरण, एसएस टैंकों व चारदीवारी की मरम्मत, जिला पंचकूला के पिंजौर टाउन में 6.11 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना के लिए क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को डीआई पाइपलाइन से बदलकर जल स्रोत का विस्तार, बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण और वितरण प्रणाली बिछाने के कार्य शामिल हैं। इनके अलावा, 6.44 करोड़ की लागत से फतेहाबाद ब्रांच के पास ताजे पानी की व्यवस्था, उकलाना मंडी, जिला हिसार में वॉटर वर्क्स के लिए राइजिंग मेन बिछाना, 12.37 करोड़ की लागत से आईडीसी कॉलोनी, रोहतक में वॉटर वर्क्स का नवीकरणध्उन्नयन, ताजे पानी के लिए पंपिंग स्टेशन का निर्माण, जिला फतेहाबाद में 39.61 करोड़ रुपये की लागत से टोहाना शहर में जल आपूर्ति योजना का विस्तार, शेष क्षेत्र में जल आपूर्ति पाइपलाइन बिछाना, टोहाना शहर में मौजूदा एसीध्पीवीसी पाइपलाइन को बदलना, 59.60 करोड़ रुपये की लागत से जिला फतेहाबाद के रतिया शहर में स्वतंत्र नहर आधारित वॉटर वर्क्स का निर्माण, 17.54 करोड़ रुपये की लागत से कलानौर, रोहतक में ताजे पानी की उपलब्धता के लिए डी.आई. पाइप लाइन बिछाने के कार्य को भी मंजूरी दी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि नांगल चैधरी, महेंद्रगढ़ के एमसी क्षेत्र में जल आपूर्ति में वृद्धि हेतु 4.42 करोड़ रुपये की लागत से बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण और शेष पाइपलाइन बिछाना, 10.59 करोड़ रुपये की लागत से रोहतक शहर के विभिन्न स्थानों पर नई डीआई पाइपलाइन बिछाना, मौजूदा वॉटर वर्क्स और बूस्टिंग स्टेशन की पुरानी पंपिंग मशीनरी का सुदृढ़ीकरण, 5.24 करोड़ रुपये की लागत से होडल टाउन, पलवल में मौजूदा आपूर्ति प्रणाली को मजबूत करना व शेष वितरण प्रणाली बिछाना, 29.89 करोड़ रुपये की लागत से जिला भिवानी के बवानी खेड़ा शहर में प्रथम और द्वितीय वॉटर वर्क्स के लिए ताजे पानी की उपलब्धता व जल आपूर्ति योजना के लिए वितरण नेटवर्क, 10.47 करोड़ रुपये की लागत से जिला फतेहाबाद के भूना शहर में जलापूर्ति योजना का विस्तार कार्यों को मंजूरी मिली है। इसके अलावा, 17.16 करोड़ रुपये की लागत से अमृत-2 के तहत जिला जींद के उचाना कस्बे के लिए जल आपूर्ति योजना का उन्नयन, 2.76 करोड़ रुपये की लागत से नारनौंद शहर जिला हिसार के एमसी क्षेत्र में वॉटर वर्क्स की संरचनाओं का नवीनीकरणध्उन्नयन और शेष पाइपलाइनें बिछाना, 1.18 करोड़ रुपये की लागत से रादौर शहर, जिला यमुनानगर में जलापूर्ति योजना का विस्तार, 3.15 करोड़ रुपये की लागत से कैथल जिले के पुंडरी शहर में चीमा कॉलोनी में जलापूर्ति योजना हेतु एक अतिरिक्त ट्यूबवेल की स्थापना व वितरण प्रणाली को मजबूत करना, 29.19 करोड़ रुपये की लागत से वॉटर वर्क्स का नवीनीकरण, 2 बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण और जल आपूर्ति वितरण प्रणाली बिछाना, 18.61 करोड़ रुपये की लागत से जिला फतेहाबाद के फतेहाबाद शहर की जलापूर्ति योजना का विस्तार कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है।
283 करोड़ रुपये की लागत से 9 सीवरेज परियोजनाएं स्वीकृत
प्रवक्ता ने स्वीकृत सीवरेज परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 193.58 करोड़ रुपये की लागत से यमुनानगर और जगाधरी में औद्योगिक अपशिष्ट जल युक्त सीवेज के लिए उपचार प्रणाली, 13.96 करोड़ रुपये की लागत से खेड़ा व आर्य चैक, नदी मोहल्ला के पास लकड़ी बाजार चैक से अंबाला शहर में दक्षिणी डिस्पोजल तक सीआईपीपी तकनीक का उपयोग करके मौजूदा 800 एमएम व 1200 एमएम आईडी सीवर लाइन का सुदृढ़ीकरण, 10.02 करोड़ रुपये की लागत से रोहतक के विभिन्न स्थानों पर नई पाइपलाइन बिछाना, मौजूदा सीवरेज निपटान व मुख्य पंपिंग स्टेशनों की पुरानी पंपिंग मशीनरी का सुदृढ़ीकरण, 22.14 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल चैक से कुंजपुरा रोड, करनाल से डेवेंचर होटल के पास तक 750 एमएम मौजूदा सीवर लाइन की जगह सीआईपीपी तकनीक का उपयोग, 7.24 करोड़ रुपये की लागत से जिला पलवल के पलवल कस्बे में सोहना रोड से जैंदीपुरा होते हुए भवन कुंड तक सीआईपीपी तकनीक से मौजूदा 600 एमएम आईध्डी आरसीसी सीवर लाइन का सुदृढ़ीकरण, 6.01 करोड़ रुपये की लागत से चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने से केलनिया रोड सिरसा में मौजूदा मुख्य पंपिंग स्टेशन तक 400 एमएम आईध्डी डीआई राइजिंग मेन का विस्तार, खैरपुर आईपीएस सिरसा टाउन एग्जिट पर कलेक्टिंग टैंक व पंप चैंबर का निर्माण, 6.90 करोड़ रुपये की लागत से सिरसा शहर में आईपीएस कंगनपुर के वार्ड नंबर 26 के शेष क्षेत्र में सीवरेज सुविधाएं प्रदान करना, विभिन्न गलियों में सीवर लाइन बिछानाध्सुधार, 19.41 करोड़ रुपये की लागत से तृतीयक ट्रीटमेंट प्लांट, बहादुरगढ़, झज्जर का निर्माण, मौजूदा 18 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का जीर्णोद्धार, 4.36 करोड़ रुपये की लागत से कैथल में 2 एसटीपी में पुरानी पंपिंग मशीनरी, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल उपकरणों का नवीनीकरण परियोजनाएं शामिल हैं।
सिरसा जिले के रानिया में नहर आधारित वॉटर वर्क्स के निर्माण का रास्ता साफ
मुख्यमंत्री ने जिला सिरसा के रानिया शहर के लिए नहर आधारित वॉटर वर्क्स के निर्माण के लिए ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि की खरीद के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की। हरियाणा सरकार ने जमीन खरीद हेतु 14.15 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

प्रसिद्ध अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन परिषद के चेयरपर्सन का संभाला कार्यभार
नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जताया आभार
प्रदेश में फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र को समर्पण भाव के साथ प्रोत्साहन देने का भी दिया आश्वासन

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति के तहत स्थापित गवर्निंग काउंसिल की नवनियुक्त चेयरपर्सन एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीमती मीता वशिष्ठ ने आज अपना कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की। श्रीमती मीता वशिष्ठ ने इस महत्वपूर्ण परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान, श्रीमती वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री को समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश में फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस दिशा में सकारात्मक योगदान देने के लिए सभी आवश्यक कार्य करेंगी।
हरियाणा में फिल्म निर्माण केंद्र बनने की जबरदस्त क्षमता – मुख्यमंत्री
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में एक संपन्न फिल्म निर्माण केंद्र बनने की जबरदस्त क्षमता है। प्रदेश की उत्कृष्ट कनेक्टिविटी, एक सुरक्षित वातावरण, प्राकृतिक सुंदरता और महत्वपूर्ण ऐतिहासिक महत्व इसे फिल्म और मनोरंजन उद्योग के पनपने के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री श्रीमती मीता वशिष्ठ को गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जिन्हें हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति के प्रभावी कार्यान्वयन की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *