Haryana Abhitak News 25/10/23

https://youtu.be/p-WZN4IfXjw?si=WxgyR_AYwVILhzdS
जगतगुरु शंकराचार्य जी के अपने आवास पर आयोजित दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एडवोकेट बलबीर सिंह।

जगतगुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन को धन्य बनाए क्षेत्रवासी – एडवोकेट बलबीर सिंह
एडवोकेट बलबीर सिंह के निवास पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज पधारेंगे जगतगुरु शंकराचार्य

बहादुरगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 के वीरवार से आयोजित होने वाले दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जगतगुरु शंकराचार्य दो दिन बहादुरगढ़ में रहकर श्रद्धालुओं को भक्ति ज्ञान के सागर से सरोबार करेंगे। यह बात लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 के आयोजन की तैयारियों की जानकारी देते हुए कही। एडवोकेट बलबीर सिंह ने बताया कि वीरवार 26 अक्टूबर वीरवार को उनके निवास स्थान 336, डी ब्लॉक, सेक्टर 15 ओमेक्स सिटी पर सायं 5 बजे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 का आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। वीरवार को निवास पर रात्रि विश्राम के उपरांत शुक्रवार 27 अक्टूबर शुक्रवार को उनके निवास स्थान पर ही सुबह 6. 30 से 11 बजे तक मंत्र दीक्षा,पादुका पूजन व आशीर्वाद कार्यक्रम होगा। एडवोकेट बलबीर सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि दो दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचकर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अतिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 जी का पावन आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य व सुखमय बनाएं। जगतगुरु शंकराचार्य के आशीर्वाद व आर्शीवचन से मानव सदैव धर्म व सत्य के मार्ग पर खुद तो चलता ही है वह औरों को भी धर्म व सत्य के मार्ग पर ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य मानव व समाज का अपने ओजस्वी ज्ञान पुंज से कल्याण करते है।

सम्मानित धर्मअनुरागी, सभी सज्जनों से निवेदन आप सभी आदि शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज के दर्शनों, दीक्षा मंत्र एवं प्रभु भक्तिरस का लाभ उठाएं। आप सभी सपरिवार इस पावन अवसर पर सादर आमंत्रित है।
स्थानरू 336 डी, ओमैक्स सिटी, सेक्टर 15 बहादुरगढ़।
समय एवं दिनांक 26-10-2023 सायं 5 बजे से 27-10-2023 दोपहर 12 बजे तक।

देशभक्तों के संजोए सपनों को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री – मनोहर लाल
मेरी माटी मेरा देश के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित
देशभर से 75000 कलश पवित्र माटी लेकर पहुंचेगे दिल्ली, अमृत वाटिका में होगी इस्तेमाल
हरियाणा से 242 कलशों में प्रदेश की पवित्र माटी लाई गई
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को पंच प्रण की दिलाई शपथ
आजादी का अमृत काल मे युवाओं में देशभक्ति का भावना हो रही जागृत

रोहतक, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2022 से 2047 तक देश में आजादी का अमृत काल चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना है। इस अमृतकाल में देश की आजादी के लाखों वीर बलिदानियों को याद किया जा रहा है। आजादी के बाद जो सपना देश बनाने का उन्होंने संजोया था उसी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। हर घर तिरंगा के बाद अब मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को पंच प्रण की शपथ भी दिलवाई जो दृढ़ता से हम सभी के जीवन का हिस्सा बनेगी। मुख्यमंत्री ने विख्यात कवि की कविता की पंक्ति- आओ बच्चों तुम्हे दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, इस माटी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की- भी दोहराई।
अमृतकाल के स्मारक के रूप में अमृत वाटिका का होगा निर्माण
उन्होंने कहा कि आज यहां प्रदेशभर के कौने-कौने से 242 कलश में हरियाणा की पवित्र माटी को स्वयंसेवको द्वारा लाया गया है जिसे 29 अक्तूबर को दिल्ली ले जाया जाएगा। पूरे देशभर से 75000 कलश देश की पवित्र माटी को लेकर दिल्ली पहुंचेगे और जहां अमृतकाल के स्मारक के रूप में अमृत वाटिका का निर्माण होगा। कर्तव्य पथ के पेडों में भी इस माटी को डाला जाएगा जो देश की एकता व अखण्डता का प्रतीक होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस पावन मुहिम का उदेश्य युवाओं में देशभक्ति की भाव-भावना को जागृत करना है।


देश के 7 लाख गावं व शहरों के घर-घर से लाई जा ही माटी
श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश के लगभग 7 लाख गावं व शहरों के घर-घर से लाई जा रही यह पवित्र माटी जब दिल्ली पहुंचेगी तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं सभी स्वयंसेवकों को शपथ दिलाएंगे। जब हमारे युवाओं में देशभक्ति का भाव जागृत होगा तो कोई भी हमारा बाल बांका नहीं कर सकेगा।
भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति
उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बडी आर्थिक शक्ति बन कर उभरा है। 1947 में जब देश आजाद हुआ तो उस समय लोगों में नया उमंग और उत्साह था। विकास के मामले में आज हम चांद पर भी पहुंचे हैं और अनेकों क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हुए हैं। हरियाणा प्रदेश की आबादी देश की आबादी का मात्र दो प्रतिशत है फिर भी युवाओं में देश सेवा का जज्बा देखने को बनता है और सेनाओं में हमारी भागीदारी लगभग 11 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की माटी के प्रति हर किसी का अपार लगाव है। किसान भी हल चलाने से पहले धरती माता से क्षमा मांगता है। पहलवान भी अखाड़े में उतरने से पहले माटी का तिलक लगाता है और हर व्यक्ति सुबह उठते ही धरती माता को प्रणाम करता है।
देश व दुनिया के हर निवेशक की हरियाणा पहली पसंद
श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा ने आर्थिक व औद्योगिक सहित हर क्षेत्र में प्रगति की है। आज प्रदेश में ऐसा माहौल बना है कि देश व दुनिया का हर निवेशक हरियाणा में निवेश करना चाहता है। देश में खिलाडियों के मेडल की बात आती है तो 40 प्रतिशत मेडल अकेले हरियाणा के खिलाडी लाते हैं।

माटी हमारे इतिहास, स्वाभिमान व गौरव का प्रतीक – डा. कमल गुप्ता
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि हमारे देश की माटी स्वर्ग से भी महान है। स्वामी विवेकानंद का माटी के प्रति प्रेम व लगाव ऐसा था कि उन्होंने विदेश से लौटते ही माटी को गले लगाया। यह माटी हमारे इतिहास, स्वाभिमान व गौरव का प्रतीक है। हमार यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इस अभियान को हमारे जनप्रिय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आगे बढाया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने इस पवित्र माटी की महानता को पहचाना और इसी कडी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इन कलशों के माध्यम से समस्त हरियाणा से लाई गई यह पवित्र माटी अब दिल्ली जाएगी। उन्होंने मेरी माटी मेरा देश का नारा भी लगवाया। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि हमारे खिलाड़ी और पहलवानों ने देश का नाम विश्व भर में रोशन किया है। सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हमारा किसान इसी मिटटी पर सोना उगा रहा है। प्रदेश के कोने कोने से मिट्टी कलश लेकर पहुंचे प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए मंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव के दौरान देश भर में करीब दो लाख कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि युवाओं को हमारे देश की महान विभूतियों के बारे में जानने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जन सम्पर्क व भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ० अमित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे देश में यह कार्यक्रम जोश के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश के हर कौने से पावन माटी को लाए स्वयंसेवकों का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि देश आजादी के 75 साल मना रहा है। प्रदेश मे 1 साल से लगातार इस संबंध में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। हरियाणा वासियों ने पूरे जोश के साथ अमृतकाल को अपनाया है। हमारे देश की माटी एकता लाती है। हमारा किसान अन्न पैदा करता है तो जवान तिलक लगाकर देश की रक्षा करता है वही इसी माटी में लडकर हमारा पहलवान देश का नाम रोशन करता है। इन कलश के माध्यम से समस्त प्रदेश से एकत्रित की गई माटी दिल्ली लेकर जाएगे। वहां अमृत वाटिका में यह इस्तेमाल की जाएगी। इस अवसर पर सांसद श्री अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगडा, पूर्व मंत्री श्री मनीश ग्रोवर व अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

7 जिलों के नगर पार्’ादों के प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों के लिए प्रमुख कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
बहादुरगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। बुधवार को गणपति मंगल धाम में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका व नगर परिषदों के सदस्यों को 30 अक्टूबर, 2023 को दिये जाने वाले 7 जिलों के सदस्यों के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों के लिए जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। आज की बैठक जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख व हरियाणा युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी श्री मेहरचंद गहलोत का मार्गदर्शन मिला। इस बैठक में सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक नरेश कौशिक, जिला प्रभारी महेश चैहान, जिला महामंत्री ओर जिला परिषद चैयरमैन कप्तान बिरधाना, जिला प्रशिक्षण प्रमुख व जिलाउपाध्यक्ष अनिल शर्मा मातनहेल, सीएम विंडो एमिनेंट व जिला प्रवक्ता दिनेश शेखावत, लोकसभा सभा संयोजक आनंद सागर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीना राठी, जिला उपाध्यक्ष रणबीर राठी, जिला पार्षद रवि बराही, स्वच्छता सहप्रमुख पंकज जैन, मण्डल अध्यक्ष कृष्णचंद्र, उमेश उर्फ सोनू मान, सचेत कुमार, सत्यवान छिक्कारा, डी पी वत्स, रमेश राठी, विशाल बराही, भीमसिंह परनामी, परमेन्द्र जांगडा, डॉ ओमबीर राठी, दीपक राठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अंडर -11 खेल प्रतियोगिताओं में संस्कारम के 2 विद्यार्थी योग और ऊँची कूद में राज्यस्तर पर करेंगे झज्जर जिले का प्रतिनिधित्व
झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में लगातार पदकों की बारिश हो रही है। पहले राज्यस्तरीय बड़े विद्यार्थियों के खेलों के बाद सांस्कृतिक और सह शैक्षणिक प्रतियोगिताएँ और अब अंडर-11 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में संस्कारम के दो विद्यार्थियों का चयन राज्यस्तर के लिए होना बड़े हर्ष और गौरव का विषय रहा। पच्चीस अक्तूबर को बेरी में आयोजित प्रतियोगिताओं में कक्षा पांचवीं की छात्रा हर्षिता सुपुत्री सुमित गाँव कबूलपुर का चयन योग में राज्यस्तर के लिए हुआ। वहीं एमबीडी स्कूल में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में ऊँची कूद में कक्षा पांचवीं के छात्र भविष्य सुपुत्र सुनील गाँव बुपनिया का चयन राज्यस्तर खेलों के लिए हुआ। कुछ दिन पहले आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं के छात्र राहुल ने राज्यस्तरीय खेलों में 200 मीटर बटरफ्लाई में तृतीय स्थान हासिल कर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया। अंडर 11 बालिका वर्ग मेंजोन के प्रतियोगिताओं में महराना में आयोजित प्रतियोगिताओं में लंबी कूद में हर्षिका ने प्रथम स्थान, भविष्या ने द्वितीय स्थान एवं ऊँची कूद में पावनी और भविष्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाडियों ने संस्कारम के अनुभवी प्रशिक्षकों एवं सांयकालीन में विशेष रूप से संचालित ट्रेनिंग क्लासेज को दिया। जिसमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, जुडो, क्रिकेट, नेटबाल, बास्केटबाल और शतरंज जैसे खेलों के लिए तैयारी करवाई जताई है। सभी विजेता खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने इन खिलाडियों की हौसला अफजाई की और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रैक्टिस टाइम को बढ़ाने एवं विश्वस्तरीय उच्च तकनीकी उपकरण एवं सुविधाएँ उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दृढ संकल्प जरूरी – डॉ. नरेंद्र
नेहरू कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में रोजगार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के बारे में विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र कुमार मुख्य वक्ता रहे। इस विस्तार व्याख्यान में विभिन्न स्नातक एवम् स्नातकोत्तर कक्षाओं विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ. नरेंद्र कुमार ने अपने व्याख्यान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले दृढ़ संकल्प की जरूरत है। नियमित तौर पर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए जज्बे के साथ उसकी तैयारी करनी होगी तथा पढ़ाई को अपनी आदत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। पढ़ाई के साथ-साथ नियमित व्यायाम भी जरूरी है। विद्यार्थी सामयिक घटनाओं पर नजर रखें और समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओं का नियमित अध्ययन करें। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया और कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने के पश्चात लक्ष्य के अनुरूप रणनीति बनाकर चलना होगा, जिससे सफलता मिलेगी। इस अवसर पर रोजगार प्रकोष्ठ डॉ. श्रीकृष्ण दूहन, दीपक, डॉ. सुधीर और रोजगार प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

भरत मिलाप पर्व पर भरत ने तिलक लगाकर किया श्री राम जी का स्वागत
अयोध्या में रहकर भरत ने श्री राम की तरह बिताया बनवास-राजेश भाटिया
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 में भरत-मिलाप की दिखीं अनूठी झलक

फरीदाबाद, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 में बुधवार को भव्य भरत-मिलाप का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण आयोजित इस भव्य कार्यक्रम को देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए और उन्होंने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जमकर सराहना की। भरत-मिलाप समस्त पंजाबी-खत्री सभा के सचिव अजय कत्याल द्वारा किया गया तथा मंदिर के प्रचार राजेश भाटिया द्वारा तिलक कर मिलन का कार्यक्रम किया गया, जबकि इस कार्यक्रम में राम का चरित्र सूरज ने, लक्ष्मण का चरित्र अनमोल, भरत का रोहित, शत्रुघ्न का प्रेम, सीता का ज्योति तथा हनुमान का भव्य मलिक ने किरदार बखूबी तरीके से निभाया और इस पूरे आयोजन को भव्य बनाते हुए चार चांद लगा दिए। इस दौरान मंदिर के प्रांगण में विभिन्न प्रकार की भव्य झांकियां भी प्रस्तुत की गई और मेले का भी आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने अपने परिजनों सहित हिस्सा लेते हुए दशहरा पर्व का जमकर लुत्फ उठाया। इस आयोजन को लेकर मार्किट में खासी भीड़भाड़ रही। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि भरत-मिलाप कार्यक्रम को भव्य तरीके से बनाने के लिए काफी तैयारियां की गई और यह आयोजन श्रद्धालुओं को काफी पसंद भी आया। उन्होंने बताया कि हर साल मंदिर कमेटी दशहरा पर्व को शानदार और यादगार बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करती है और इस बार दशहरा पर्व लोगों को काफी पसंद आया। लंका दहन से लेकर रावण दहन तक के सभी कार्यक्रम सिलसिलेवार तरीके से किए गए और इस सफल आयोजन में मंदिर कमेटी के साथ-साथ धार्मिक एवं सामाजिक समाज से जुड़े लोगों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया। राजेश भाटिया ने बताया कि भारत देश त्यौहारों का देश है और सभी त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। दशहरा, दीपावली त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक है और इन त्यौहारों को वर्षो से मनाया जाता आ रहा है और हर बार सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 भी इन आयोजनों में अपनी सक्रिय भागेदारी निभाता है। राजेश भाटिया ने बताया कि आने वाले एक-दो सालों में मंदिर की भव्यता का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और यह कार्य पूरा होने के बाद मंदिर और भव्य और दार्शनिक नजर आएगा और उसके बाद दशहरा पर्व और शानदार तरीके से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस पूरे सफल आयोजन के लिए मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए समाज के अन्य गणमान्य लोगों का भी आभार जताया। इस कार्यक्रम में दशहरा बचाओ कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भाटिया (सन्नी), बंसीलाल कुकरेजा, राजेश भाटिया (कानपुर वाले), विपिन भाटिया, पवन माटोलिया, कैलाश गुगलानी, लोचन भाटिया, शेर सिंह, राकेश रक्कू, रवि नागपाल, अधिवक्ता मनोज अरोड़ा, रमेश उप्पल, वेद भाटिया, ललित शर्मा, जितेंद्र बचवाल (टीनू), विकास भाटिया (राजे), अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, अनिल चावला, हरिंदर भाटिया, हरीश, सचिन भाटिया, आशु अरोड़ा, संदीप भाटिया, रोमी भाटिया, गौरव गुलाटी, अमित नरूला, जतिन गांधी, रविंद्र गुलाटी, कमल कपूर, भरत कपूर, प्रदीप भाटिया, राम भाटिया, जतिन मलिक, अनुज नागपाल, संजय अरोड़ा, लक्ष्मण सिंह, सतीश बांगा, राजा भाटिया, मुकुल कपूर, परीन अरोड़ा व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

टूडेंट्स ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए ली शपथ झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर सहयोगी एम डी डी अॉफ इंडिया झज्जर संस्था ने साथ मिलकर बाल विवाह रोकथाम के लिए कानूनी जागरूकता कैंप का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छुछकवास में आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सी. जे. एम श्री अरविंद कुमार बंसल के आदेश पर पैरा लीगल वालंटियर ने बाल विवाह के दुष्प्रभाव के बारे में और इसे रोकने के लिए स्टूडेंट की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल शोषण अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एम डी डी अॉफ इंडिया झज्जर संस्था की तरफ से सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा ने बताया कि बाल विवाह लड़की के लिए एक अभिशाप है बाल विवाह होने पर लड़कियों को भविष्य में बहुत सी बीमारियों से झेलना पड़ता है। बाल विवाह मामले में 2 साल की सजा व एक लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। सभी स्टूडेंट्स ने बाल विवाह रोकथाम के संबंध में शपथ ली। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर से पैरा लीगल वालंटियर शिवधन, कर्मजीत छिल्लर,एम डी डी अॉफ इंडिया संस्था से संदीप कुमार जांगड़ा, जगदीश स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

संस्कारम पाटौदा में रावण दहन कर दिया बुराई पर अच्छाई का सन्देश
झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल, पटौदा में दशहरा के पवन अवसर पर रावण दहन का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान संस्कारम ग्रुप के चेयरमैन श्री महिपाल यादव ने 31 फुट का रावण दहन कर सभी बच्चों को यह सन्देश दिया कि हम सभी को अपने अन्दर से भी बुराई को खत्म करना चाहिए। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें सबसे पहले अपने अन्दर के रावण को मारना चाहिए तभी हम इस त्यौहार के मतलब को समझ सकते है। उन्होंने कहा कि हर त्योहार का अपने आप में एक महत्त्व होता है हम सभी को उसका महत्व अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम रावण दहन कर वातावरण को भी प्रदूषित करते है इसीलिए हमें इस अवसर पर अपने आस पास के क्षेत्र में कम से कम एक पौधा जरूर उगना चाहिए ताकि हम वातावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी को अच्छे से निभा सके।इस उपरान्त विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों को 112 इंडिया ऐप, यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराध से सावधानी बारे किया जागरूक
झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। विद्यार्थियों व आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराध के प्रति सावधान करने, नशा से दूर रहने तथा यातायात नियमों का पालन करने व 112 इंडिया ऐप के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान बुधवार को जिला के गांव दुबलधन में विद्यार्थियों व आमजन को साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों तथा यातायात नियमों का पालन करने, नशा से दूर रहने व 112 इंडिया ऐप बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों व आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर व शिक्षण संस्थाओं में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विद्यार्थियों व आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। थाना साइबर क्राइम झज्जर व साइबर हेल्प डेस्क की अलग-अलग टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले अॉनलाइन धोखाधड़ीध्ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को गांव दुबलधन के एरिया में स्थित राजकीय महाविद्यालय तथा आईटीआई में आयोजित अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम के दौरान झज्जर यातायात पुलिस के समन्वयक सत्य प्रकाश तथा महिला सहायक उप निरीक्षक रीना के नेतृत्व में दुर्गा शक्ति की पुलिस की टीम द्वारा विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने के लिए सावधान रहने व यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरुक किया गया। साइबर क्राइम के संबंध में जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ओटीपी इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। अॉनलाइन कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। अनजान नम्बर से आई व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने व आपात समय में त्वरित पुलिस सहायता के लिए 112 इंडिया ऐप की उपयोगिता बारे जागरूक किया गया। अगर किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने बारे जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों तथा विद्यार्थियों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

जिला में पांच स्थानों पर 27 अक्तूबर को होगी ब्लॉक स्तर की सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा
झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। शुक्रवार 27 अक्टूबर 2023 को झज्जर जिला में दूसरे चरण की खंड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यातायात नियमो की जानकारी तथा नियमो की पालना के प्रति छात्र छात्राओँ को प्रेरित करने के उदेश्य से झज्जर पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष जागरूकता अभियान के बाद जिला में ब्लॉक (खण्ड) स्तर पर यातायात नियमो के सम्बन्ध में आगामी 27 अक्टूबर को प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओ तथा इनसे होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उदेश्य से पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेश अनुसार व पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल श्री हरदीप सिंह दुन के दिशा निर्देशानुसार जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन के मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देने व सड़क दुर्घटनाओ को रोकने तथा सड़क सुरक्षा के नियमो की पालना करने के प्रति छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के उदेश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए उप पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री शमशेर सिंह को नोडल अफसर की जिम्मेवारी सौपी गई। डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि एसपी डॉ अर्पित जैन के निर्देशानुसार चलाये गए विशेष अभियान के तहत जिला के सभी स्कूल कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को चार श्रेणियों में बांटा गया था। श्रेणी एक में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक, श्रेणी दो में छटी से आठवीं तक व श्रेणी तीन में नोवी से बाहरवी तक तथा ऊपर की कक्षाओं के छात्र छात्राओं को श्रेणी चार में शामिल किया गया था। उपरोक्त सभी श्रेणियों के विद्यार्थियो को यातायात नियमो की विस्तार से जानकारी दी गई तथा यातायात नियमो से सम्बंधित विषेश पुस्तकें भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जिला के लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों में सड़क सुरक्षा नियमो से सम्बंधित पहले चरण की लिखित प्रतियोगी परीक्षा बीते 13 अक्तूबर हुई थी। उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षा में करीब एक लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं को दूसरे चरण की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 27 अक्तूबर 2023 शुक्रवार को जिला के पांच खण्डों झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़, मातनहेल तथा साल्हावास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तरीय परीक्षा के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन भी शीघ्र ही किया जायेगा।

दशहरा की भीड़ में अपनों से बिछड़े एवं लावारिस हालत में मिले दो मासूम बच्चों को पुलिस ने किया उनके परिजनों के हवाले
बच्चों को सकुशल पाकर उनके परिजनों ने जताया झज्जर पुलिस का आभार
बहादुरगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। अपराधियों की धरपकड़ करने वाली पुलिस अपने सामाजिक दायित्व का भी बखूबी पालन करते हुए दशहरा की भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों को उनके अपनों से मिलवाने का नेक काम भी रही है। मंगलवार को पुराना कोर्ट कंपलेक्स बहादुरगढ़ में दशहरा मेला में पूजा अपने परिजनों के संग आए दो मासूमों को, जो किसी कारणवश अपनों से बिछड़ गए थे। दोनों को सकुशल बरामद करके झज्जर पुलिस द्वारा उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्य में तथा मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रबंधक सेक्टर 06 बहादुरगढ़ निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस पुलिस कर्मचारी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात थे। दशहरा मेला के दौरान सुरक्षा को लेकर झज्जर पुलिस के जवानों द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखे हुए थे। भीड़ अधिक होने के कारण दो बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए थे। बच्चों को अकेला व रोते हुए देखकर पुलिस कर्मचारियों द्वारा बच्चों के परिजनों के संबंध में गहनता से तलाश शुरू की गई। डीएसपी बहादुरगढ़ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को दशहरा पर्व के मद्देनजर पुराना अदालत परिसर बहादुरगढ़ में लगे मेला में शांति एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के लिए झज्जर पुलिस के जवान, थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर मुस्तैदी से तैनात थे। मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों ने दो छोटे बच्चों को लावारिस हालत में रोते हुए देखा। अलग-अलग स्थानों पर दो छोटे बच्चों को लावारिस हालत में पाकर पुलिस टीम ने उसके परिजनों की तलाश शुरू की। काफी लोगों से गहन पूछताछ के पश्चात बच्चों के परिजनों को तलाशा गया। जिसके पश्चात लावारिस हालत में बरामद बच्चों को सकुशल उनके परिजनों के हवाले किया गया। भीड़ में खोए हुए बच्चों को सकुशल पाकर उनके परिवारजनों खुशी जताते हुए झज्जर पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की हर जगह प्रशंसा की जा रही है। भीड़ में खोए हुए बच्चों को सकुशल बरामद करके उनके परिजनों को सौंपने पर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने इस नेक कार्य के लिए थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह व उनकी टीम के जवानों की प्रशंसा करते हुए शाबाशी दी है।

नुना माजरा में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के लिए छह दिवसीय कार्यशाला की शुरु झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुना माजरा में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के लिए छह दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गई। उक्त प्रशिक्षण में खंड बहादुरगढ़ के बालवाटिका तथा पहली कक्षा पढ़ाने वाले अध्यापकों को 6 दिन तक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, प्राचार्य डाइट माछरौली बी पी राणा और खंड संसाधन संयोजक शेर सिंह ने किया। जिला एफएलएन संयोजक डॉ सुदर्शन पुनिया ने बालवाटिका प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण में अध्यापकों को पञ्च कोश तथा बाल मनोविज्ञान पर आधारित गतिविधियों से अवगत कराने का प्रयास किया जायेगा। सुभाष भारद्वाज ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बाल वाटिका शिक्षा विभाग की एक नई पहल है और हमें इसे सहर्ष मन से स्वीकार करके शिक्षा विभाग द्वारा चलाई गई इस मुहिम को सफल करना हैं। बी पी राणा ने अपने निजी अनुभवों से प्रेषित करते हुए कहा कि बाल मन को समझते हुए अध्यापक कार्य करें ताकि समाज पुनः राजकीय विद्यालयों के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए अपने बच्चों को विद्यालय भेजें। ट्रेनिंग के केआरपी खुशबू, सरिता, संजू तथा दीपिका शर्मा और विद्यालय प्राचार्य पूनम मक्कड़ आदि भी उपस्थित रहे। अंत में खंड संसाधन संयोजक शेर सिंह ने जिला स्तर के अधिकारियों का धन्यवाद जताते हुए सभी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया तथा उन्हें भविष्य में और अच्छा करने हेतु प्रेरित किया।

विद्यार्थियों को साइबर अपराध से सुरक्षा बारे थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की टीम ने किया जागरूक
बहादुरगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। विद्यार्थियों व आमजन को साइबर अपराध से सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान जिला के विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों व आमजन को साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों व आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर व शिक्षण संस्थाओं में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। जिला के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्प डेस्क की अलग-अलग टीमों द्वारा आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। थाना सैक्टर 06 बहादुरगढ़ एरिया में स्थित एक स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान थाना सैक्टर 06 बहादुरगढ़ पुलिस की टीम द्वारा विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के संबंध में जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ओटीपी इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। व्स्ग् पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। उपरोक्त के अलावा उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों तथा विद्यार्थियों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

सट्टा खाईवाली करता एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक विवेक ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा एक आरोपी को सट्टा खाईवाली करते हुए थाना सैक्टर 06 बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ मे तैनात मुख्य सिपाही रविन्द्र की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए सब्जी मंडी बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उससे 1030 रुपए नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान आशिष निवासी महावीर पार्क बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर 06 बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया। एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम थाना बादली के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात टीम ने थाना बादली के अंतर्गत गांव गुभाना के एरिया से मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया।एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम थाना बादली के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की आजाद निवासी गांव गुभाना जिला झज्जर मादक पदार्थ गांजा बेचने का अवैध धंधा करता है। वह गांव गुभाना बस स्टैंड के पास दुकान के आगे बैठकर मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में है। गुप्त सूचना के आधार पर एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोहन के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौका पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खडा दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 168 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान आजाद उर्फ भूरा निवासी गुभाना जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

झज्जर लघु सचिवालय के सभागार में युवा महोत्सव को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

युवा महोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लें युवा – डीसी
जिलास्तर पर 20 से 21 नवंबर को आयोजित होगा युवा महोत्सव
आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2023

झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। खेल एवं युवा मामले मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर 12 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा। जिसके लिए जिला स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन 20 और 21 नवंबर को जिला झज्जर में आयोजित किया जाएगा। जिला युवा महोत्सव के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक रहेगी। ये बात बुधवार को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने युवा महोत्सव की बैठक में नोडल अधिकारी व सदस्यों को निर्देश दिए। डीसी बैठक में बताया कि आईटीआई के जिला नोडल अधिकारी जीतपाल को जिला युवा एवं समन्वयक अधिकारी एवं सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, स्टेट इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, नेहरू डिग्री कॉलेज, महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ के प्राचार्य मौजूद रहे। उन्होंने सभी उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि सभी अधिकारी अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागिता सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में निर्णायक समिति का भी गठन किया गया। बैठक में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्राचार्य आईटीआई गुढ़ा जीतपाल ने युवा महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा महोत्सव 2023 के विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। जिला युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने संस्थान की तरफ से अॉनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं, जिसके लिए अॉनलाइन लिंक संस्थान को दिया जा चुका है। युवा महोत्सव में 15 साल से 29 साल के युवा ही प्रतिभागी बन सकते हैं। प्रतिभागियों के लिए आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र होना आवश्यक है।
युवा महोत्सव में ये होंगे कार्यक्रम
जिला युवा महोत्सव में प्रतिभागी समूह लोक नृत्य, समूह लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण, फोटोग्राफी, तत्कालीन व्याख्यान में भाग ले सकते है। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

झज्जर लघु सचिवालय के सभागार में चुनाव से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

एक जनवरी 2024 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा बनवाएं अपनी वोट – डीसी
4 और 5 नवंबर को सभी बीएलओ बूथों पर उपस्थित होकर लोगों के दावे व आपत्ति करें प्राप्त
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने ली अधिकारियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन बूथों पर मतदाताओं की संख्या पंद्रह सौ से ज्यादा हो गई है, तो उन बूथों का पुनर्गठन या समायोजन किया जाना है। किसी बूथ की इमारत जर्जर हो चुकी है, उन बूथों का साथ लगते किसी सरकारी भवन में भवन परिवर्तन किया जाएगा। इसके साथ-साथ किसी एक ही भवन में स्थित बूथों के वोटों का सम्मिश्रण भी किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए। डीसी बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्वाचक पंजीयक अधिकारियों की संयुक्त बैठक में बूथों के स्टेटस को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। डीसी ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए। उन्होंने बताया कि 4 और 5 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात 5 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान कि एक जनवरी 2024 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी युवा अपनी वोट अवश्य बनवाएं, ताकि हम मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में अपनी भूमिका अदा कर सके। इस दौरान निर्वाचन तहसीलदार सुनील डांगी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है। इसे अलावा एनआरआई मतदाता वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6ए, आधार से वोट कार्ड को लिंक करने के लिए फार्म 6बी, किसी मृतक मतदाता अथवा स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाता द्वारा वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं। ये सभी कार्य अॉनलाइन भी किए जा सकते हैं। इसके लिए 1शह्लद्गह्म्ह्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी परवेश कादयान, एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, एसडीएम बहादुरगढ़ अनिल यादव, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक सहित चुनाव विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पात्र नागरिकों को वोट बनवाने को लेकर किया प्रोत्साहित
डीसी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पात्र नागरिकों को वोट बनवाने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया है। निर्वाचन आयोग के निर्णय के अनुसार एक अक्टूबर से नौ दिसम्बर तक वोट बनवाने वालों को पांच जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से ड्रा निकालकर लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान नए वोट बनवाने वाले मतदाताओं को तीन लैपटॉप, दो स्मार्टफोन तथा 100 पेन ड्राइव उपहार में दिए जाएंगें। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिनका जन्म दो जनवरी 2004 से एक जनवरी 2006 के बीच हुआ है और उन्होंने अपना वोट नहीं बनवाया है, वे वोटर हेल्पलाइन पर अॉनलाइन फॉर्म छह भरकर मतदाता बन सकते हैं। इसके साथ ही आकर्षक इनाम भी पा सकते है।

श्रीमती सलोनी शर्मा, एडीसी झज्जर

किसानों को अनुदान पर मिलेेंगे सोलर पंप – एडीसी
अॉनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर

झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो किसान डीजल पंप से सिंचाई कर रहे हैं, उन्हें 3 एचपी से 10 एचपी तक के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे। डीजल पंप से सिंचाई करने पर किसान का काफी खर्चा होता है तथा पर्यावरण भी दूषित होता है। इसके अलावा गौशालाओं, वाटर यूजर एसोसिएशन, सामूहिक सिंचाई सिस्टम को भी 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जांएगे। इस संबंध मे जानकारी देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी व 10 एच0पी0 के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिये जाएंगे। इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। चयनित लाभार्थी मूल्य निर्धारण के उपरांत पीएम कुशुम पोर्टल ूूू.चउानेनउ.ींतमकं.हवअ.पद पर जाकर सरकार द्वारा सूचीबद्ध कंपनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगें, जिसकी सूचना आपको पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी। किसान अपने खेत के साईज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पंप का चयन करें। किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा कर देना होगा बाकि पम्प स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा। ये सिस्टम केवल उन्ही किसानों को दिये जाएंगे। जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई अथवा फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों और अपने खेत मे जमीनी पाईप लाइन दबाकर सिंचाई करते हों। डार्क जोन के लिए नोटिफाईड क्षेत्र में नये ट्यूबवेल पर सोलर पम्प नही दिया जा सकता है। यदि किसान के पास पहले से ट्यूबवेल है और डीजल ईंजन से सिंचाई कर रहा है तो इस योजना का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिये जा चुके हैं वे इस योजना के तहत पात्र नही हैं। उन्होने बताया कि एक किसान को केवल एक ही पंप दिया जाएगा। सोलर पम्प लगवाने के लिए 7 अक्टूबर तक ेंतंसींतलंदं.हवअ.पद पर आवेदन कर सकते हैं। किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए इस कार्यालय के परियोजना अधिकारीध्सहायक परियोजना अधिकारी से कार्य दिवस समय मे कमरा नं 212, द्वितीय तल, लघु सचिवालय झज्जर में सम्पर्क कर सकते है।
आवेदन की ये होगी पात्रता
इस योजना के लिए आवेदनकर्ता के पास परिवार पहचान पत्र, आवेदक के परिवार पहचान के नाम पर सोलर का कनेक्शन न हो, आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप न हो, आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबन्दीव फर्द, हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांवों में जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया है वहां सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा, धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में एचडब्लूआरए कि रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर गया है वह किसान इस योजना के पात्र नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सोलर पम्प की स्कीम 2023-24 की नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट ( ीजजचरूध्ध्ींतमकं.हवअ.पद ) पर जाएं।

सांसद डॉ अरविंद शर्मा पांच गांवों में आज करेंगे जन संवाद – डीसी
झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ अरविंद शर्मा वीरवार 26 अक्टूबर को जिला के पांच गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत वीरवार की सुबह साढ़े दस बजे गांव मातन से होगी। इस उपरांत डीघल, दुजाना, माजरा डी, और एमपी माजरा में पंहुचेगें। सांसद जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
डॉ. अरविंद शर्मा, सांसद लोकसभा रोहतक

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर

अनुसूचित वर्ग के पात्र लाभार्थी ऋण योजनाओं का उठाएं लाभ – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा, स्वरोजगार के लिए एक लाख से 1.50 लाख रूपये तक का दिया जाता है ऋण

झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को एक लाख से 1.50 लाख रूपए तक का लाभ दिया जा रहा है। निगम का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के अनुसूचित जाति के सदस्यों को स्वयं रोजगार करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस दिशा में वभिन्न बैंकों, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम तथा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से तीन तरह के लाभ प्रदान किए जाते हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि इसके अलावा एक लाख अस्सी हजार रूपये तक की आय वाले अनुसूचित जाति के सदस्य, जो प्रार्थी हरियाणा का स्थाई निवासी हो, प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष तक हो, प्रार्थी निगम का और बैंक का डिफाल्टर न हो, प्रार्थी द्वारा निगम से लिये गये पहले किसी ऋण का दुरूपयोग न किया हो, वह प्रार्थी महिला समृद्वि( योजना 4 प्रतिशत ब्याज दर) और सूक्ष्म वित्त योजना 5 प्रतिशत ब्याज दर) के तहत अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से बुटीक, ब्यूटी पार्लर, किरयाना दुकान, मनियारी दुकान, जूता कार्य व कपड़ा कार्य इत्यादि व्यवसायों के लिए एक लाख रूपये तक के ऋण ले सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत 10 हजार रूपये तक का अनुदान केवल बी.पी.एल. परिवारों को निगम द्वारा दिया जाता है। इन स्कीमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर, 2023 है। इसके लिए आवेदन हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की वेबसाईट 222.द्धह्यद्घस्रष्.शह्म्द्द.द्बठ्ठ पर किया जा सकता है। एक लाख अस्सी हजार तक की आय वाले अनुसूचित जाति के सदस्यो को स्वरोजगार हेतु जैसे पशुपालन, किरयाना दुकान, झोटा-बुग्गी, खच्चर रेहड़ी व सुअर पालन इत्यादि के लिए बैंकों के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रूपये तक का ऋण ले सकते हैं। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा कुल लागत राशि का 50 प्रतिशत या अध्कितम 10 हजार रूपये तक का अनुदान व 10 प्रतिशत मार्जन मनी 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अतिरिक्त बकाया ऋण बैंकों द्वारा दिया जाता है। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के वित्तीय सहयोग से भी सैनीटेशन कार्य में लगे राज्य के सफ ाई कर्मियों तथा उनके आश्रितों को पशुपालन, व्यापारिक क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र, ई-रिक्शा इत्यादि आदि व्यवसायों के लिए 4 से 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर एक लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर

दिव्यांगजन सहायक उपकरणों के लिए कराए पंजीकरण
खंड स्तर पर 26 से 31 अक्टूबर तक लगेंगे पंजीकरण कैंप

झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी कैप्टन शक्ति सिंह के निर्देशानुसार अरावली पावर कंपनी लिमिटेड झज्जर और भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम नई दिल्ली द्वारा जिला झज्जर के दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सी.एस.आर. स्कीम के तहत सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग जांच-माप तौल उपरांत उपलब्ध कराए जाएगें। यह जानकारी देते हुए सचिव विकास कुमार ने बताया की भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, नई दिल्ली एवं रेडक्रास सोसायटी साथ मिलकर जिले में पांच दिवसीय दिव्यांगध्वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच शिविर किए जाएगें। विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को छोटूराम धर्मशाला बहादुरगढ़, 27 अक्टूबर को जयलाल धर्मशाला बादली, 28 अक्टूबर को खेल स्टेडियम भागलपुरी चैक बेरी, 30 अक्टूबर को खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी कार्यालय मातनहेल तथा 31 अक्टूबर को रेडक्रॉस भवन झज्जर में आयोजित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि इन कैंपों में जिले का कोई भी दिव्यांगजन भाग लेकर अपना निरूशुल्क पंजीकरण करवा सकता है। इसके लिए दिव्यांग को अपने साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड व यूआईडी कार्ड की प्रति व आय प्रमाण पत्र की प्रति जोकि 22 हजार 500 रूपए प्रति माह से ज्यादा न हो लेकर आना अनिवार्य होगा व वरिष्ठ नागरिकों के लिए आय प्रमाण पत्र की प्रति जोकि 15 हजार रुपए प्रति माह से ज्यादा न हो। उन्होंने बताया कि जांच शिविरों में एलिम्को के विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों की जांच-माप तौल की जाएगी, जिसके उपरांत ही सहायक उपकरणों जैसे रू मोटराईज तिपहिया साइकिल, तिपहिया साईकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, बैसाखी, कैलिपर, ब्रेल केन, स्मार्ट फोन, ब्रेल किट, जबड़ा, छड़ी, चश्मा इत्यादि उपकरणों के लिए पंजीकरण किया जाएगा। सचिव ने बताया कि दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों को समाज की मुख्यधारा से जोडने के लिऐ इन जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका सीधे तौर पर दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा। जिला झज्जर के सभी दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक भारी संख्या में उपरोक्त कैम्पों में पहुंचकर लाभ उठाएं और अपनी जरूरत का सामान प्राप्त करने के लिए उपरोक्त कैम्पों में पंजीकरण करवाए।

खंड माछरौली से अमृत कलश के साथ बस को रोहतक के लिए रवाना करते हुए सीईओ जिला परिषद डॉ सुभिता ढ़ाका।

जनप्रतिनिधि और अधिकारी अमृत कलश लेकर हुए रोहतक रवाना – डी सी
झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिलाभर के प्रतिनिधित्व के साथ मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत बुधवार की सुबह अमृत कलश लेकर रोहतक रवाना हुए। पूरे जिले की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जनप्रतिनिधि और अधिकारी झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, बादली, मातनहेल, माछरौली व साल्हावास खंड, बेरी नगरपालिका, झज्जर व बहादुरगढ़ नगरपरिषद से अमृत कलश बस में लेकर रोहतक में आयोजित प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में पंहुचे। माछरौली खंड से सीईओ जिला परिषद डॉ शुभिता ढ़ाका व अन्य खंडों से खंड समिति चेयरमैन व बीडीपीओज की देख-रेख में झज्जर नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी,बहादुरगढ़ से नगर परिषद चेयरमैन सरोज राठी ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। रोहतक में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। डीसी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव मेंं प्रत्येक पंचायत से एक पंचायत प्रतिनिधि और शहरी क्षेत्र के वार्डों से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अवश्य शामिल हुए। सभी पंचायत प्रतिनिधि एक जगह इकऋा होकर बस के माध्यम से रोहतक के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर अमृत कलश यात्रा का तीसरा और अंतिम चरण दिल्ली में संपन्न होगा। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मेरी माटी-मेरा अभियान के तहत राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली अमृत कलश यात्रा के लिए शहरी निकाय व प्रत्येक खंड से एक-एक जनप्रतिनिधि कलश यात्रा में शामिल होगा। जिला में अमृत कलश यात्रा को लेकर सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका और डीएमसी जगनिवास की देखरेख में तैयारियोंं को अंतिम रूप दिया गया।

रोहतक में 27 अक्टूबर को सुनीं जाएंगी झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर शुक्रवार 27 अक्टूबर को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता परिमंडल यूएचबीवीएन रोहतक के सभागार में प्रातरू 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता चैयरमैन जोनल सीजीआरएफ रोहतक करेंगे। इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक की समस्याओं को सुना जाएगा। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने यह जानकारी बुधवार को यहां दी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए 27 अक्टूबर को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।

रेवाड़ी में 20 व 21 नवंबर को होगा 30वें जिला युवा महोत्सव का आयोजन – डीसी
विलुप्त होती लोक कला को संजोने का हरियाणा सरकार का बेहतरीन प्रयास
जिला युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए 31 अक्टूबर तक करवाएं पंजीकरण
15 से 29 वर्ष होनी चाहिए प्रतिभागियों की आयु

रेवाड़ी, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से राज्य के प्रत्येक जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया जएगा। रेवाड़ी जिला में 30वें जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 20 व 21 नवंबर को किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला युवा महोत्सव बारे सभी खंडों में जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक प्रतिभागियों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। डीसी राहुल हुड्डा बुधवार को जिला युवा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला युवा महोत्सव विलुप्त होती लोक कला को संजोने का हरियाणा सरकार का बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने बताया कि 20 व 21 नवंबर को रेवाड़ी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में 750 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक के 48 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क किया जा सकता है। जिला युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच तथा परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। डीसी ने बताया कि जिला युवा महोत्सव के दौरान लोक नृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव उपरांत 5 से 7 दिसंबर तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव तथा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर अगले वर्ष 12 से 16 जनवरी तक राष्ट्र स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, प्राचार्य आईटीआई रेवाड़ी सुनील कुमार, जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी मोनिका नांदल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

मेरी माटी-मेरा देश अभियान रू रोहतक में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
रेवाड़ी से सम्मानपूर्वक रोहतक ले जाए गए अमृत कलश

रेवाड़ी, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत बुधवार को जिला रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बुधवार को रेवाड़ी जिला के सभी सात खंडों व शहरी निकायों से जनप्रतिनिधियों द्वारा अमृत कलशों को सम्मान पूर्वक रोहतक ले जाया गया। बसों को एडीसी एवं नोडल अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अमृत कलश यात्रा के दौरान जिलावासियों में पूरा जोश व उत्साह देखने को मिला। बसें अमृत कलश के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए रोहतक पहुंची। एडीसी पाटिल ने बताया कि प्रत्येक पंचायत से एक पंचायत प्रतिनिधि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुआ। उन्होंने बताया कि अमृत कलश यात्रा का तीसरा और अंतिम चरण दिल्ली में संपन्न होगा। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मेरी माटी-मेरा अभियान के तहत राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली अमृत कलश यात्रा के लिए शहरी निकाय व प्रत्येक खंड से एक-एक जन प्रतिनिधि कलश यात्रा में शामिल होगा तथा प्रत्येक विकास खंड व शहरी निकाय से नेहरू युवा केंद्र संगठन का वालंटियर भी दिल्ली जाएगा। अमृत कलश यात्रियों को 29 अक्टूबर को दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर पहुंचना होगा।

सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल आज विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
रेवाड़ी, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल गुरुवार 26 अक्टूबर को बावल विस क्षेत्र के गांवों में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। डा. बनवारी लाल प्रातःरू 11 बजे गांव टांकड़ी में जनसभा को संबोधित करने उपरांत दोपहर 12 बजे जयसिंहपुर खेड़ा में विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे तथा दोपहर 1 बजे गांव ओढ़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल के निजी सचिव ने दी।

राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित – स्वप्निल रविंद्र पाटिल
अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दी जानकारी

रेवाड़ी, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा ने वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहें हैं। बिजली की खपत को कम करने व ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा 2 लाख तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें औद्योगिक, व्यावसायिक, सरकारी व गैर सरकारी संस्थान शामिल हैं। आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नं0 205 में 11 नवंबर, 2023 तक जमा करवाए जा सकते हैं। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मेगावाट से अधिक लोड के बड़े औधोगिक व व्यवसायिक संस्थानों के उपभोक्ता को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कार राशि के तौर पर प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाऐगा। इनमें पंजीकृत एमएसएमई औधोगिक संस्थाएं, जिनका सोलर कनेक्टेड लोड 100 किलोवाट से 01 मेगावाट तक है। उन्होंने बताया कि उनको 2 लाख रुपए तक का इनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त ऐसे सरकारी भवन एवं कार्यालय जिनका कनेक्टेड लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है उन्होंने बताया कि 01 लाख रुपए तक का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में विशेष नया अनुसंधान या विकास का कार्य किया है तो उनको भी 2 लाख रुपए तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इन पुरस्कारों में विजेता संस्थान को नकद राशि, शील्ड व प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया जाऐगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दिशा निर्देशों संबंधित अधिक जानकारी के लिए हरेडा की वेबसाईट ूूू.ींतमकं.हवअ.पद पर अपलोड करें। इस बारे और अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नं0 205 अथवा फोन नं0 01274-225240 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सरकार ने बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया को किया सरल – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने गोद ली गई बच्ची के अभिभावक से की मुलाकात

रेवाड़ी, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद राहुल हुड्डा ने बुधवार को जिला बाल संरक्षण विभाग के माध्यम से गोद ली गई साढ़े चार वर्षीय बच्ची के अभिभावक से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्ची के माता-पिता से आह्वान किया कि वे बच्ची का बेहतर ढंग से लालन-पालन करते हुए इसेे अच्छी शिक्षा व संस्कार दें। उन्होंने कहा कि कोलकत्ता निवासी दंपत्ति ने रेवाड़ी स्थित आस्था कुंज से बच्ची को गोद लेकर बहुत ही नेक और सराहनीय कार्य किया है, जिससे इस बच्ची का लालन-पालन व शिक्षा और बेहतर ढंग से हो सकेगी। सरकार द्वारा बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया को पहले से आसान एवं सरल किया गया है ताकि जरूरतमंद अभिभावकों को बच्चा गोद लेने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन कुसुम लता शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव, संरक्षण अधिकारी करूणा यादव सहित बच्ची के अभिभावक मौजूद रहे। डीसी ने जिला बाल संरक्षण इकाई और महिला एवं बाल विकास विभाग को नई प्रक्रिया बारे में आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बच्चा गोद लेने के लिए आवेदन अॉनलाइन होंगे और जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा आवेदक के बारे में सारी जांच की जाएगी। सारी शर्तें पूरी होने उपरांत ही जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बच्चा गोद लेने के लिए अप्रूवल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोग बच्चा गोद लेने के लिए किसी भी बिचैलिए के बहकावे में न आएं। केवल राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दत्तक एजेंसियों के माध्यम से गोद ले सकते हैं। किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) लेने के लिए केयरिंग वेबसाइट पर सारी जानकारी विस्तार से दी गई है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट बंतपदहे.दपब.पद पर अपना अॉनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए कोसली में हुआ पंजीकरण शिविर का आयोजन
एसडीएम कोसली जयप्रकाश ने किया कैंप का उद्घाटन

रेवाड़ी, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। जिला रेडक्रास सोसायटी रेवाड़ी द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्का कानपुर के माध्यम से केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना व अरावली पावर कंपनी लि. झाड़ली झज्जर की सीएसआर योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को वॉकर, व्हीलचेयर, कान की मशीन, छड़ी, व्हील कमोड सहित सिलिकॉन फोन तकिया, नी ब्रेस, सामइनल स्पोर्ट, रवाइकल कॉलर, फुट वियर किट आदि सहायक यंत्र व उपकरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडीआईपी योजना के तहत दिव्यांगजनों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल, पहिया कुर्सी, बैसाखी, कृत्रिम अंग आदि सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए जिला के विभिन्न खंडों में 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पंजीकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मेन रोड, कोसली में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों तथा वृद्धजनों की आवश्यकता अनुसार उपकरणों को देने हेतु चिन्हित किया गया। शिविर का उद्घाटन एसडीएम कोसली जयप्रकाश ने किया। एसडीएम ने कहा कि हमें समाज के गरीब जरूरतमंद एवं दिव्यांगों की निस्वार्थ भावना से सेवा करनी चाहिए। सरकार व जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस तरह के शिविर आयोजित किये जाते है ताकि सभी दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध करवाये जा सके। उन्होंने कहा कि रैडकास द्वारा किया गया कार्य समाज के गरीब जरूरतमंद की सेवा पुण्य का सर्वश्रेष्ठ कार्य है। सचिव, जिला रेड कास सोसायटी, रेवाड़ी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सोसायटी का प्रयास है कि जिले में सभी दिव्यांगों को समय-समय पर जरूरत अनुसार निशुल्क ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कानों की मशीन, कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि आज 150 दिव्यांगजनों व वृद्धजनों की कृत्रिम अंग (हाथ-पैर) ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कानों की मशीन, बैत, चश्मा आदि के लिए जांच की गई। अतिशीघ्र चिन्हित दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यकता अनुसार कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण दिए जाएंगे।
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावल में होगा जांच शिविर का आयोजन
सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि गुरुवार 26 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावल, शुक्रवार 27 अक्टूबर को बीडीपीओ डहीना, शनिवार 28 अक्टूबर को बीडीपीओ जाटूसाना, रविवार 30 अक्टूबर को आईटीआई कुंड तथा सोमवार 31 अक्टूबर को हेमचंद्र विक्रमादित्य सामुदायिक भवन मॉडल टाउन रेवाड़ी में बजे तक निशुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित कर पंजीकरण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को अपने साथ आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र की फोटो प्रति के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी जबकि दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आनी है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि वे पंजीकरण शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हरियाणा राज्य को देश में मॉडल राज्य बनाने का काम किया जा रहा – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
निरन्तर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्य किए जा रहे, नागरिक अस्पतालों का निर्माण, अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त ईलाज के अलावा अन्य चिकित्सा सुविधाएं शामिल- अनिल विज
पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य क्षय एवं हृदय-श्वसन रोग संस्थान में सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं होंगी- विज
टीबी इंन्स्टीटयूट से आस-पास के जिलों व अन्य राज्यों को लाभ मिलेगा – विज
चंडीगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हरियाणा राज्य को देश में मॉडल राज्य बनाने का काम किया जा रहा हैं और निरन्तर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्य किए जा रहें हैं, जिसमें नागरिक अस्पतालों का निर्माण, अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त ईलाज, 162 पीएचसी का नवीनीकरण, पीएचसी तक ईसीजी मशीन की सेवाएं, एक्स-रे मशीन, ई-उपचार सुविधा के साथ-साथ अन्य चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री आज अम्बाला शहर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य क्षय एवं हृदय-श्वसन रोग संस्थान की आधारशिला रखने के उपरान्त उपस्थित अपार जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ अम्बाला शहर के स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी. अनुपमा, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं सोनिया त्रिखा मौजूद रही।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य क्षय एवं हृदय-श्वसन रोग संस्थान में सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं होंगी- विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने संस्थान की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि यह टीबी अस्पताल ही नहीं होगा बल्कि टीबी इंन्स्टीटयूट होगा, जिसकी आधारशिला रखी गई हैं। यह अस्पताल सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लेस होगा, जिसमें सभी लैबोरेट्ररियां व अन्य चिकित्सा सुविधाएं एक ही छत के नीचे शामिल होगीं। इस अस्पताल में 2 आईसीयू की व्यवस्था होगी, जिसमें एक आईसीयू टीबी से सम्बधिंत और एक नॉन टीबी से सम्बधित आईसीयू होगा।
टीबी इंन्स्टीटयूट से आस-पास के जिलों व अन्य राज्यों को लाभ मिलेगा – विज
उन्होंने बताया कि इस टीबी इंन्स्टीटयूट से आस-पास के जिलों व अन्य राज्यों को इसका लाभ मिलेगा और इस तरह का यह टीबी से सम्बधित इन्स्टीटयूट अपने आप में पहला होगा। उन्होने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक टीबी मुक्त करने का जो संकल्प लिया हैं उसके लिए हरियाणा में सरकार के सभी डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी संकल्प को पूरा करने का काम करेंगे, हरियाणा प्रदेश में एक भी मरीज टीबी ग्रस्त नहीं होगा।
सामाजिक संस्थाएं निक्षय मित्र के माध्यम से मरीजों के लिए कार्य कर रही – विज
उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 63 हजार टीबी मरीजों की संख्या हैं। इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरन्तर कार्य कर रहा हैं। सामाजिक संस्थाएं भी निक्षय मित्र के माध्यम से ऐसे मरीजों के लिए कार्य कर रही हैं। अम्बाला में रोट्ररी कल्ब लगभग 700 ऐसे मरीजों को हर महीने राशन उपलब्ध करवाने का काम कर रहा है, जोकि काफी सराहनीय हैं। इस मौके पर विधायक श्री असीम गोयल द्वारा निक्षय मित्र के माध्यम से 51 ऐसे टीबी ग्रस्त मरीजों को सहायता करने का संकल्प लिया है उसके लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होनें यह भी कहा कि दानवीरों की कोई कमी नहीं हैं, वे स्वेच्छा से आगे आकर ऐसे लोगों की सहायता करें तथा अॉनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से वे अपना नाम पंजीकरण करवाएं। अधिक से अधिक लोग आगे आकर इस कार्य में अपनी भूमिका निभाएं, अम्बाला ही नहीं दूसरे जिलों के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को हो रहा है विस्तार- विज
स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में ही काम नहीं हो रहे बल्कि पूरे हरियाणा में इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं। अम्बाला शहर की बात करे तो 100 बैड से 200 बैड का अस्पताल, नन्यौला में पीएचसी का निर्माण, चैडमस्तपुर में सीएचसी का निर्माण के साथ-साथ अन्य शामिल हैं। हरियाणा में चिकित्सा सुविधाओं में निरंतर सुधार किया जा रहा है। यमुनानगर, शाहबाद, कुरूक्षेत्र, पानीपत, बहादुरगढ में अस्पतालों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। गुरूग्राम में मल्टी स्पेशल अस्पताल बनाया जायेगा। हरियाणा में 162 पीएचसी को चिन्हित करते हुए उन्हें नया बनाने का काम किया जायेगा। श्री विज ने कहा कि वो जमाना चला गया जब टूटी-फूटी बिल्डिंग होती थी, मात्र पंखा होता था और पट्टी की सुविधा थी। हमें यदि चिकित्सा से संबधी अच्छी व्यवस्था चाहिए तो उसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर व अन्य सुविधाएं भी बेहतर होनी चाहिए, जिसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार में खजाने के तहत पैसे की कोई कमी नहीं
उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी नागरिक अस्पताल उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन अस्पताल है, इसके साथ-साथ यहां पर अटल कैंसर केयर सैंटर की सुविधा उपलब्ध है। उन्होने यह भी कहा कि प्रदेश में श्री मनोहर लाल की सरकार में खजाने के तहत पैसे की कोई कमी नहीं है। कैंसर अस्पताल का विस्तार किया जायेगा ताकि मरीजों के साथ-साथ तामीरदारों को भी ठहरने की व्यवस्था मिल सके। इस अस्पताल में स्पाईन सैंटर, क्रीटिकल केयर सैंटर बनाने का काम भी किया जायेगा। सारे हरियाणा में नागरिक अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हम कृत संकल्प हैं। उन्होने इस मौके पर यह भी कहा कि पहले इस नागरिक अस्पताल में पट्टी तक की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, आज यहां पर प्लस्टिक सर्जरी के साथ-साथ मरीजों को स्टंड डालने का काम किया जा रहा है।
स्पेशलिस्ट डाक्टरों की भर्ती के लिए कैडर बनाने का काम किया जा रहा
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि स्पेशलिस्ट डाक्टरों की भर्ती के लिए कैडर बनाने का काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां पर स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। पहले डिमांड बेस पर अस्पताल खोले जाते थे अब मैं चाहता हूं कि नीड बेस पर चिकित्सा सुविधाएं लोगों को मिले जिसके लिए मैं कार्य कर रहा हूं। अब जो भी नया अस्पताल बनेगा, वह किसी की सिफारिश से नहीं बनेगा बल्कि जहां पर जरूरत होगी वहां पर उसे बनाने का कार्य किया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित मैपिंग का जो कार्य किया जा रहा है उसके लिए केन्द्र सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की सराहना करते हुए एक करोड रूपये की राशि भी दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश निंरतर उन्नति की ओर अग्रसर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मनोहर लाल की सरकार विकास करने वाली सरकार है व डबल इंजन की सरकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश निंरतर उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। चंद्रमा पर रॉकेट भेजने मे हम सफल हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को काम लेना आता है, काम करवाना आता है, काम करने की उनकी दूरदृष्टि सोच है जिसका परिणाम है कि आज देश में चारों तरफ तरक्की हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने जब किसी व्यक्ति को ह्दय रोग संबधी यदि कोई समस्या आती है तो उसके लिए वह समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, ऐसे समय में ईसीजी मशीन के माध्यम से बीमारी का पता चल सकता है। इसके साथ-साथ ह्दय रोग से सम्बन्धित डाक्टर को वह रिपोर्ट अॉनलाईन भेजी जायेगी ताकि इस समय मरीज की क्या स्थिति है उसे क्या ईलाज चाहिए, वह इसके लिए दवाई लिखकर भेजेगा। ऐसा करके हम मरीज को बचा सकते हैं। इसी दिशा में सभी पीएचसी में ईसीजी की सुविधा के साथ-साथ एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करवाने का काम किया जायेगा।
प्रदेश के लगभग दो करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उनका हैल्थ कार्ड बनाने का काम किया जा रहा
स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि प्रदेश के लगभग दो करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उनका हैल्थ कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, ऐसा करके यदि किसी व्यक्ति को कोई गंभीर बीमारी है तो उसका ईलाज तुरंत किया जा सके। पीएचसी में ई-उपचार की सुविधा हो इसके लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां पर कुरूक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय बनाया गया है। इसके साथ-साथ प्रदेश में 500 वेलनेस सैंटर बनाने की स्वीकृति मिली है। उन्होने कहा कि मैं चाहता हूं कि जिस पैथी से भी मरीज का ईलाज हो सके, चाहे वह एलोपैथिक हो, होम्योपैथिक हो, आयुर्वेदिक हो, सिद्धा हो, युनानी हो, सभी पैथियों के अस्पताल बनाने का काम किया जा रहा है। देश में हरियाणा स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉडल बने इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नये पंख लगे हैं – विज
उन्होंने कहा कि व्यक्ति को दो चीजों की बहुत आवश्यकता है जिसमें शिक्षा व स्वास्थ्य शामिल हॅैं, इसके साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चचर भी है, यह सभी सुविधाएं प्रदेश में लोगों को मुहैया करवाने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नये पंख लगे हैं। चारों तरफ तरक्की हो रही है, अम्बाला से कोट पुतली तक 152 डी, रिंग रोड, अम्बाला से दिल्ली, अम्बाला से चण्डीगढ वाया हाईवे आदि शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने जितने विकास कार्य किए हैं उतना विपक्ष ने कभी सपने में सोचा भी नहीं था, हमने इन विकास कार्यों को धरातल पर करने का काम किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो यह युग चल रहा है वह हिन्दुस्तान के लिए स्वर्णिम युग है। हम सब इस समय के साक्षी बन रहे हैं। उन्होने कहा कि पहले घोटाले होते थे, किसानों के हक छीने जाते थे, नौकरियो की मंडियां सजती थी, तबादलों के बाजार लगते थे, उनसे मुक्ति दिलाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। मुख्य अतिथि श्री विज व विधायक असीम गोयल ने स्टेट टीबी सैल द्वारा रचित डॉट डायरैक्टरी व डिफ्रैंटिड टीबी केयर गाईड लाईन दो पुस्तकों का विमोचन भी किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक असीम गोयल ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा अम्बाला शहर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य क्षय एवं हृदय – श्वसन रोग संस्थान की आधारशिला की सौगात देने के लिए उनका दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2030 तक भारत को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है, हम इस संकल्प एवं लक्ष्य को वर्ष 2025 तक पूरा करने का कार्य करेंगे जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्य करने का काम रहा है। इस मौके पर स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक श्रीमती सोनिया त्रिखा ने कहा कि यह टीबी अस्पताल 100 बैड का होगा। यहंा पर टीबी के साथ-साथ ह्दय व सांस के रोगियों का बेहतर इलाज होगा। सभी आत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से यह युक्त होगा। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने टीबी ग्रस्त मरीजों का इलाज कर रहे डाक्टरों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का काम किया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य क्षय एवं हृदय – श्वसन रोग संस्थान 1.8 एकड़ में बनेगा। जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर व चार फ्लोर होगें। चेस्ट से सम्बधिंत बीमारियों के लिए 24 घंटे आपालकाल की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अस्पताल में विभिन्न बीमारियों की ओपीडी के साथ-साथ अत्याधुनिक टेस्ट मशीनें, डिजीटल एक्स-रे, सीटी स्कैन व अल्ट्रासांउड सैन्टर की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस मौके पर सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह, डा0 जे.एस. पूनिया, एसडीएम दर्शन कुमार, एएसपी दीपक कुमार, बंतो कटारिया, जगमोहन लाल कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जिंदगी में सफलता का पता बताता है पुस्तकालय – पी के दास
चंडीगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा बिजली वितरण निगम के चेयरमैन श्री पी के दास ने कहा कि जिंदगी में पुस्तकालय सफलता का पता बताता है। बेहतर जिंदगी का रास्ता बेहतर किताबों से होकर गुजरता है। पुस्तकालय में किताबें ही नहीं है, बल्कि कम्पयूटर व इंटरनेट है, जिस पर दुनिया की सभी भाषाओं की कृतियां ई-बुक्स के रूप में उपलब्ध है। श्री पी.के.दास आज सोनीपत जिले के गांव शेखपुरा गन्नौर हल्के से अॉनलाइन माध्यम से चार और सरदार पटेल पुस्तकालय के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम ऐसा परिसर बनाये जहां बेहतर मनुष्य बनने के सारे अवसर उपलब्ध हों। श्री दास ने रोहतक में दो भाली आनन्दपुर एवं मकडौली खुर्द और झज्जर के पाटौदा गांव में आनलाईन माध्यम से पुस्तकालय उद्घाटन किया। इन पुस्तकालयों की स्थापना का शुभांरभ 22 अक्तूबर, 2020 को काछवां करनाल से आरंभ हुआ था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक श्री ए. के. रहेजा ने कहा कि अब तक 18 पुस्तकालय संचालित हो चुके है। शीघ्र ही कुरूक्षेत्र के मोहडी, करनाल के समाना बहु और यमुनानगर में ढोलरा पुस्तकालय का उद्घाटन किया जाएगा। शेष 14 पुस्तकालय निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कहा कि जैसे खेल के मंच पर भारत में हरियाणा सबसे अग्रणी राज्य है वैसे ही अकादमिक में भी नया मुकाम हासिल करेगा।

अब कौशल विकास के ट्रेनिंग सेंटरो पर लगेगी ष्आधार कार्डष् आधारित उपस्थिति
शार्ट टर्म कोर्स करवाए जाते हैं ट्रेनिंग सेंटरों में

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं के प्रशिक्षण हेतु चलाए जा रहे प्रदेश के सभी ट्रेनिंग सेंटरों पर ष्आधार कार्डष् आधारित उपस्थिति शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में तीन ट्रेनिंग सेंटरों पर पायलेट योजना शुरू की गई जो सफल रही है। इसी सफलता को देखते हुए इसे अब पुरे राज्य के सभी ट्रेनिंग सेंटरों पर युवाओं की ष्आधार कार्डष् आधारित उपस्थिति शुरू की जा रही है। हरियाणा कौशल विकास मिशन के निदेशक डॉ. विवेक अग्रवाल ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में प्रशिक्षण भागीदारों के सहयोग से ट्रेनिंग सेंटरों पर अल्पकालिक कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं। इन ट्रेनिंग सेंट्रो पर असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, डाटा एंट्री अॉपरेटर, ब्यूटीशियन, वेयर हाउस पैकर, अॉपरेटर, जूनियर एनालिस्ट, सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर, योग इंस्ट्रक्टर, इंस्टालेशन तकनीशियन, क्राफ्ट बेकर जैसे कई प्रशिक्षण-कोर्स करवाए जाते हैं। ये प्रशिक्षण विभिन्न एनएसक्यूएफ संरेखित पाठ्यक्रमों में तीन से चार माह की अवधि के होते हैं। डॉ अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत चल रहे विभिन्न ट्रेनिंग सेंटरो पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं की उपस्थिति के बारे में कुछ शिकायतें मिली थी , जिस पर मिशन ने कार्रवाई करते हुए पायलट के तौर पर तीन ट्रेनिंग सेंटरों कुरुक्षेत्र, इंद्री (करनाल) व रेवाड़ी में आधार कार्ड आधारित ई-वेरीफिकेशन प्रणाली शुरू की गई। इसका परिणाम संतोषजनक पाया गया इसलिए मिशन इसे भविष्य में प्रदेश के सभी केंद्रों पर शीघ्र ही लागू करेगा।

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन 27 अक्तूबर को पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की मोरनी में सुनेगें ”िाकायतें
चंडीगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) कुरुक्षेत्र, के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा कार्यवाही 27 अक्तूबर, 2023 को सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे तक (पंचकूला जिला से संबंधित उपभोक्ताओं के लिए) कार्यकारी अभियंता, यूएचबीवीएन, पिंजौर के अंतर्गत 33 केवी सब स्टेशन, मोरनी के कार्यालय में की जाएगी। बिजली निगम के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतरू बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 30 नए कार्यों को मंजूरी दी
चंडीगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार ने ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 19 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 30 नई परियोजनाएं 6 जिलों यमुनानगर, फरीदाबाद, नूंह, महेंद्रगढ़, हिसार और जींद में तथा जिला यमुनानगर, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़ और नूंह के विभिन्न गांवों में क्षेत्र की जल आपूर्ति को मजबूत करने के लिए 14 ट्यूबवेलों की स्थापना करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित किये जाने वाले उपरोक्त कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कुल स्वीकृत कार्यों में जिला यमुनानगर के ब्लॉक प्रताप नगर के गांव दसोरा में 15.04 लाख रुपये की लागत से एक अतिरिक्त ट्यूबवेल उपलब्ध कराना और स्थापित करना शामिल है। इनके अलावा , इसी ब्लॉक के ग्राम फैजपुर में 15.04 लाख रूपये की लागत से खराब ट्यूबवेल की जगह एक नया ट्यूबवेल स्थापित करना, ग्राम जयधर में 15.04 लाख रूपये की लागत से एक अतिरिक्त ट्यूबवेल स्थापित करना, ब्लॉक छछरौली के गांव जयरामपुर खालसा में 15.24 लाख रूपये की लागत से एक अतिरिक्त ट्यूबवेल स्थापित करना, जिला यमुनानगर के ही गांव किशनपुरा में 15.04 लाख रूपये की लागत से एक अतिरिक्त ट्यूबवेल स्थापित करना, गांव मंडोली गाघर में 14.79 लाख रूपये की लागत से खराब ट्यूबवेल की जगह एक नया ट्यूबवेल स्थापित करना, गांव मुजाफत कलां में 15.04 लाख रूपये की लागत से एक अतिरिक्त ट्यूबवेल उपलब्ध स्थापित करना, गांव तारांवाला में 14.60 लाख रूपये की लागत सेखराब ट्यूबवेल की जगह एक ट्यूबवेल स्थापित किया जाएगा। प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी कि जिला फरीदाबाद के गांव पाली में ओम योग संस्थान कॉलोनी में 18.64 लाख रुपये की लागत से एक नए ट्यूबवेल की ड्रिलिंग और कमीशनिंग करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत कार्यों में महेंद्रगढ़ जिला के गांव जैनपुर में 5.85 लाख रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति के लिए खराब ट्यूबवेल के बदले में एक नया ट्यूबवेल स्थापित करना और मौजूदा वितरण प्रणाली तक पाइपलाइन जोड़ना, गांव नांगल पीपा में 5.09 लाख रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति के लिए खराब ट्यूबवेल के बदले में एक नया ट्यूबवेल स्थापित करना और मौजूदा वितरण प्रणाली तक पाइपलाइन जोड़ना, गांव नावली में 3 ट्यूबवेल और सिद्धरावत में 1 ट्यूबवेल के साथ पंपिंग मशीनरी की स्थापना और जिला नूंह के फिरोजपुर झिरका में 72.33 लाख रूपये की लागत से पाइपलाइन जोड़ना, गांव जैनपुर में 21.47 लाख रूपये की लागत से पेयजल आपूर्ति के लिए खराब ट्यूबवेल के बदले में एक नया ट्यूबवेल की स्थापना और मौजूदा वितरण प्रणाली तक पाइपलाइन को जोड़ना, गांव नांगल पीपा में 22.49 लाख रूपये की लागत से पेयजल आपूर्ति के लिए खराब ट्यूबवेल के बदले में एक नया ट्यूबवेल की स्थापना और मौजूदा वितरण प्रणाली तक पाइपलाइन को जोड़ना शामिल है। इसके अलावा, नावली और सिद्धरावत गांव में 76.33 लाख रूपये की लागत से क्रमशः 3 ट्यूबवेल और 1 ट्यूबवेल की स्थापना के साथ-साथ पंपिंग मशीनरी की स्थापना और डी.आई. बिछाने का कार्य, नूह जिले के फिरोजपुर झिरका निर्वाचन क्षेत्र में पाइपलाइन को जोड़ना का कार्य किया जाएगा। फरीदाबाद जिला के गांव पाली में ओम योग संस्थान कॉलोनी में 1 ट्यूबवेल की ड्रिलिंग और कमीशनिंग 6.83 लाख रुपये की लागत से, यमुनानगर जिला के गांव दसोरा में 11.48 लाख रुपये की लागत से 1 अतिरिक्त ट्यूबवेल स्थापित करना, गांव फैजपुर में 11.4 लाख रुपये की लागत से 1अतिरिक्त ट्यूबवेल स्थापित करना, गांव जयधर में 13.2 लाख रुपये की लागत से 1 अतिरिक्त ट्यूबवेल स्थापित करना, गांव जयरामपुर खालसा में 10.98 लाख रूपये की लागत से 1 अतिरिक्त ट्यूबवेल स्थापित करना, गांव किशनपुरा में 13.04 लाख रुपये की लागत से 1 अतिरिक्त ट्यूबवेल की स्थापना, गांव मंडोली गाघर में 9.72 लाख रुपये की लागत से 1 अतिरिक्त ट्यूबवेल स्थापित करना, गांव मुजाफत कलां में 11.37 लाख रूपये की लागत से 1 अतिरिक्त ट्यूबवेल स्थापित करना, गांव तारांवाला में 9.87 लाख रूपये की लागत से खराब ट्यूबवेल की जगह नया ट्यूबवेल स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने हिसार और जींद जिले के लिए ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 6 कार्यों को मंजूरी दी
प्रवक्ता ने हिसार और जींद जिले के लिए स्वीकृत 6 कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फतेहाबाद शाखा जल आपूर्ति योजना से पंपिंग द्वारा कच्चे पानी की व्यवस्था प्रदान करने के लिए गांव सिवानी बोलान, उकलाना, हिसार में 2.25 करोड़ रुपये की लागत से, जिला हिसार के गांव हरिता तथा नलवा में हरिता सुधार जल आपूर्ति योजना पर 3.50 करोड़ रुपये की लागत, गांव भिखेवाला जिला जींद में अतिरिक्त संरचनाओं का निर्माण, नवीनीकरण और शेष गलियों में पाइप लाइन बिछाना पर 2.04 करोड़ रूपये, गांव सच्चा खेड़ा (निर्वाचन क्षेत्र नरवाना) में अतिरिक्त संरचनाओं का निर्माण, नवीनीकरण और समानांतर व शेष वितरण पाइपलाइन बिछाने पर 2.73 करोड़ रूपये, जींद जिला के गांव बीबीपुर में बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण और जल कार्यों के नवीनीकरण पर 1.44 करोड़ रुपये की लागत तथा जिला जींद के गांव जयजयवंती में स्वतंत्र नहर आधारित जल निर्माण कार्य पर 2.67 करोड़ रूपये की लागत आएगी।

आईपीआरएल विभाग के 11 कर्मचारियों का हुआ प्रमोशन
चंडीगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार ने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के 11 कर्मचारियों के प्रमोशन तथा पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि असिस्टेंट प्रोडक्शन अॉफिसर (डिस्ट्रीब्यूशन) सुनील कुमार को डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के तौर पर प्रमोट किया गया है। इनके अलावा, सेक्शन इंचार्ज सुनीता कुमारी को डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, प्रोडक्शन इंचार्ज कुलदीप सिंह को डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, स्टोर असिस्टेंट-कम-अकाउंटेंट रघुनंदन प्रसाद को असिस्टेंट प्रोडक्शन अॉफिसर (डिस्ट्रीब्यूशन), डिस्ट्रीब्यूशन असिस्टेंट दीपिका शर्मा को सेक्शन इंचार्ज, प्रेस फैसिलिटी असिस्टेंट जोतराम को प्रोडक्शन इंचार्ज, सेल्स मैनेजर अभिमन्यु को स्टोर सिस्टेंट-कम-अकाउंटेंट, कैशियर रेनू कुमारी को डिस्ट्रीब्यूशन असिस्टेंट, असिस्टेंट राजिंदर कुमार को प्रेस फैसिलिटी असिस्टेंट, असिस्टेंट सोनू यादव को सेल्स मैनेजर, असिस्टेंट राजेश कुमार को कैशियर के पद पर प्रमोट किया गया है।

सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित होने वाली दूसरे चरण की खंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में
प्रदेश भर के एक लाख 972 विद्यार्थियों द्वारा लिया जाएगा भाग, नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा में 27 अक्टूबर को सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित होने जा रही दूसरे चरण की खंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रदेश भर के एक लाख 972 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। प्रदेश पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने बताया कि 27 अक्टूबर को सड़क सुरक्षा संबंधी विषय पर आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से आमजन में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता लाना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के तहत वर्ष 2016-17 में 44 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लिम्का बुक अॉफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को कक्षा अनुसार अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया है। प्रथम श्रेणी में कक्षा पहली से लेकर कक्षा पांचवी, दूसरी श्रेणी में कक्षा छठी से लेकर कक्षा आठवीं तथा तीसरी श्रेणी में कक्षा नौंवी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। इन सभी विद्यार्थियों को उनकी श्रेणी के अनुरूप सड़क सुरक्षा संबंधी पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई हैं। विद्यार्थियों के मानसिक स्तर को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है ताकि वे अपनी आयु तथा शैक्षणिक स्तर के अनुरूप सड़क सुरक्षा संबंधी तथ्यों को भली प्रकार से समझ सके। इस पाठ्यसामग्री में ड्राइविंग लाइसेंस के महत्व, सड़क संकेत , मोटर व्हीकल एक्ट, ट्रैफिक संकेत, यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानी तथा ओवरटेक करने संबंधी कई अन्य तथ्यों को सरल तरीके से समझाया गया है ताकि भविष्य में जब विद्यार्थी सड़कों पर वाहन लेकर निकलें तो सजग रहें। आईजी ट्रैफिक श्री हरदीप दून ने बताया कि सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, प्रदेश के सभी जिलों में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र भिजवाए जा चुके हैं। सभी जिलों के आईजी तथा एसपी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विद्यालयों में पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के समापन के लगभग एक घंटे उपरांत ‘आंसर की‘ अर्थात जवाब भेज दिए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों 13 अक्टूबर को यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई थी जिसमें 42 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भागीदारी करते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया था। इसके बाद यह प्रतियोगिता अब 27 अक्टूबर को खंड स्तर पर आयोजित की जा रही है खंड स्तर के बाद यह प्रतियोगिता जिला स्तर, रेंज स्तर तथा राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी।

महिला सुरक्षा को लेकर हरियाणा-112 हुआ और अधिक अपडेटेड तथा हाईटैक
अपनी सेफ जर्नी को एडवांस में भी हरियाणा 112 पर कर सकेंगे शैड्यूल, गंतव्य स्थान पर सुरक्षित पहुंचने तक महिला पुलिस द्वारा किया जाता रहेगा ट्रैक

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। पुलिस विभाग अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए जल्द ही महिला सुरक्षा को लेकर और अधिक अपडेटेड व हाइटेक होने जा रहा है। इसे लेकर हरियाणा 112 पर महिला सुरक्षा संबंधी नई पहल शुरू होने जा रही है ‘सेफ जर्नी‘ अर्थात् ‘सुरक्षित यात्रा‘ के कॉन्सेप्ट के साथ शुरू होने जा रही यह पहल महिला सुरक्षा को लेकर गेम चेंजर साबित होगी जिससे महिलाओं में सुरक्षा भावना को और अधिक बल मिलेगा और वे सफर करते समय अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगी। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान दी गई। बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में हरियाणा-112 के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। श्री कपूर ने कहा कि महिला सुरक्षा पुलिस विभाग की प्राथमिकताओं में से एक हैं। हमारा प्रयास है कि प्रदेश में महिलाएं घरों से बाहर भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। इसी कड़ी में हरियाणा 112 अब महिला यात्रियों के लिए ‘सेफ जर्नी‘ अर्थात् ‘सुरक्षित यात्रा’ का कॉन्सेप्ट लेकर आ रहा है। इसके तहत अब महिलाएं 112 डायल करके अपने आप को रजिस्टर करते हुए एडवांस में अपनी यात्रा संबंधी जानकारी हरियाणा 112 की टीम के साथ शेयर कर सकेंगी। इसके लिए महिलाएं अपनी डिटेल जैसे नाम, मोबाइल नंबर, प्लेस आफ डिपार्चर, प्लेस अॉफ अराइवल, एक्सपेक्टेड टाइम अॉफ डिपार्चर व अराइवल आदि जानकारी सांझा करेगी। इसके बाद, हरियाणा 112 की टीम द्वारा महिला के संपर्क में रहेगी। इस दौरान टीम के सदस्यों द्वारा लोकेशन ट्रैक की जाती रहेगी। बैठक में एडीजीपी टेलीकॉम-आईटी ने बताया कि महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए व्हाट्सएप नंबर पर भी काम किया जा रहा है और इसके माध्यम से प्रदेशवासियों को समय-समय पर हरियाणा 112 के बारे में अपडेट किया जाता रहेगा। इस नंबर के माध्यम से भी हरियाणा पुलिस की सुविधाओं व सेवाओं संबंधी जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाएगी ताकि लोग आवश्यकता अनुरूप इनका लाभ उठा सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे – ओला, उबर तथा अॉटो आदि पर भी हरियाणा पुलिस द्वारा स्टिकर लगाए जा रहे हैं जिसमें अॉटो चालक का नाम, मोबाइल नंबर, वाहन का नंबर आदि सहित अन्य जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
प्रदेश में लगभग 95 प्रतिशत जिलों में 31 अक्टूबर तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे अॉटो तथा कैब आदि का डेटा होगा अपडेट
उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर तक प्रदेश में अधिकांश जिलों के अॉटो चालकों तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का डेटाबेस तैयार हो जाएगा। बैठक में बताया गया कि सितंबर 2023 में हरियाणा-112 के माध्यम से 5 लाख 22 हजार से अधिक कॉल प्राप्त हुई है। श्री कपूर ने सितंबर माह में हरियाणा -112 के माध्यम से पुलिस तथा अन्य सेवाएं औसतन 8 मिनट 20 सेकंड में मौके पर पहुंचने की प्रशंसा की। एमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) का शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 8 मिनट से लेकर 15 मिनट तक निर्धारित किया गया है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर ओपी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा-112 तथा आईटी अरशिन्दर चावला, एडीजीपी ला एन्ड आर्डर ममता सिंह, आईजी आधुनिकीकरण अमिताभ ढिल्लों, आईजी एडमिन संजय कुमार, आईजी अम्बाला एवं पुलिस आयुक्त सिबास कविराज सहित कई अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

देशभक्तों के संजोए सपनों को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री – मनोहर लाल
मेरी माटी मेरा देश के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित
देशभर से 75000 कलश पवित्र माटी लेकर पहुंचेगे दिल्ली, अमृत वाटिका में होगी इस्तेमाल
हरियाणा से 242 कलशों में प्रदेश की पवित्र माटी लाई गई
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को पंच प्रण की दिलाई शपथ
आजादी का अमृत काल मे युवाओं में देशभक्ति का भावना हो रही जागृत

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2022 से 2047 तक देश में आजादी का अमृत काल चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना है। इस अमृतकाल में देश की आजादी के लाखों वीर बलिदानियों को याद किया जा रहा है। आजादी के बाद जो सपना देश बनाने का उन्होंने संजोया था उसी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। हर घर तिरंगा के बाद अब मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को पंच प्रण की शपथ भी दिलवाई जो दृढ़ता से हम सभी के जीवन का हिस्सा बनेगी। मुख्यमंत्री ने विख्यात कवि की कविता की पंक्ति- आओ बच्चों तुम्हे दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, इस माटी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की- भी दोहराई।
अमृतकाल के स्मारक के रूप में अमृत वाटिका का होगा निर्माण
उन्होंने कहा कि आज यहां प्रदेशभर के कौने-कौने से 242 कलश में हरियाणा की पवित्र माटी को स्वयंसेवको द्वारा लाया गया है जिसे 29 अक्तूबर को दिल्ली ले जाया जाएगा। पूरे देशभर से 75000 कलश देश की पवित्र माटी को लेकर दिल्ली पहुंचेगे और जहां अमृतकाल के स्मारक के रूप में अमृत वाटिका का निर्माण होगा। कर्तव्य पथ के पेडों में भी इस माटी को डाला जाएगा जो देश की एकता व अखण्डता का प्रतीक होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस पावन मुहिम का उदेश्य युवाओं में देशभक्ति की भाव-भावना को जागृत करना है।
देश के 7 लाख गावं व शहरों के घर-घर से लाई जा ही माटी
श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश के लगभग 7 लाख गावं व शहरों के घर-घर से लाई जा रही यह पवित्र माटी जब दिल्ली पहुंचेगी तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं सभी स्वयंसेवकों को शपथ दिलाएंगे। जब हमारे युवाओं में देशभक्ति का भाव जागृत होगा तो कोई भी हमारा बाल बांका नहीं कर सकेगा।
भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति
उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बडी आर्थिक शक्ति बन कर उभरा है। 1947 में जब देश आजाद हुआ तो उस समय लोगों में नया उमंग और उत्साह था। विकास के मामले में आज हम चांद पर भी पहुंचे हैं और अनेकों क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हुए हैं। हरियाणा प्रदेश की आबादी देश की आबादी का मात्र दो प्रतिशत है फिर भी युवाओं में देश सेवा का जज्बा देखने को बनता है और सेनाओं में हमारी भागीदारी लगभग 11 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की माटी के प्रति हर किसी का अपार लगाव है। किसान भी हल चलाने से पहले धरती माता से क्षमा मांगता है। पहलवान भी अखाड़े में उतरने से पहले माटी का तिलक लगाता है और हर व्यक्ति सुबह उठते ही धरती माता को प्रणाम करता है।
देश व दुनिया के हर निवेशक की हरियाणा पहली पसंद
श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा ने आर्थिक व औद्योगिक सहित हर क्षेत्र में प्रगति की है। आज प्रदेश में ऐसा माहौल बना है कि देश व दुनिया का हर निवेशक हरियाणा में निवेश करना चाहता है। देश में खिलाडियों के मेडल की बात आती है तो 40 प्रतिशत मेडल अकेले हरियाणा के खिलाडी लाते हैं।
माटी हमारे इतिहास, स्वाभिमान व गौरव का प्रतीक – डा. कमल गुप्ता
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि हमारे देश की माटी स्वर्ग से भी महान है। स्वामी विवेकानंद का माटी के प्रति प्रेम व लगाव ऐसा था कि उन्होंने विदेश से लौटते ही माटी को गले लगाया। यह माटी हमारे इतिहास, स्वाभिमान व गौरव का प्रतीक है। हमार यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इस अभियान को हमारे जनप्रिय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आगे बढाया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने इस पवित्र माटी की महानता को पहचाना और इसी कडी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इन कलशों के माध्यम से समस्त हरियाणा से लाई गई यह पवित्र माटी अब दिल्ली जाएगी। उन्होंने मेरी माटी मेरा देश का नारा भी लगवाया। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि हमारे खिलाड़ी और पहलवानों ने देश का नाम विश्व भर में रोशन किया है। सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हमारा किसान इसी मिटटी पर सोना उगा रहा है। प्रदेश के कोने कोने से मिट्टी कलश लेकर पहुंचे प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए मंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव के दौरान देश भर में करीब दो लाख कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि युवाओं को हमारे देश की महान विभूतियों के बारे में जानने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जन सम्पर्क व भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ० अमित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे देश में यह कार्यक्रम जोश के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश के हर कौने से पावन माटी को लाए स्वयंसेवकों का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि देश आजादी के 75 साल मना रहा है। प्रदेश मे 1 साल से लगातार इस संबंध में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। हरियाणा वासियों ने पूरे जोश के साथ अमृतकाल को अपनाया है। हमारे देश की माटी एकता लाती है। हमारा किसान अन्न पैदा करता है तो जवान तिलक लगाकर देश की रक्षा करता है वही इसी माटी में लडकर हमारा पहलवान देश का नाम रोशन करता है। इन कलश के माध्यम से समस्त प्रदेश से एकत्रित की गई माटी दिल्ली लेकर जाएगे। वहां अमृत वाटिका में यह इस्तेमाल की जाएगी। इस अवसर पर सांसद श्री अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगडा, पूर्व मंत्री श्री मनीश ग्रोवर व अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

महर्षि वाल्मीकि प्रगट दिवस पर पंचकूला में 28 अक्तूबर को होगा राज्य स्तरीय समारोह- डा. बनवारी लाल
समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का विशेष नागरिक अभिनन्दन

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि प्रगट दिवस के पावन अवसर पर 28 अक्तूबर को पंचकूला के इन्द्रधनुष अॉडिटोरियम में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में अनुसूचित जाति समाज के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का विशेष नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति समाज के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। विभिन्न कर्मचारी एवं अधिकारी एसोसिएशनों की लम्बित मांग पूरी की है जो हरियाणा राज्य के गठन के बाद से किसी भी सरकार ने नहीं की। यह मुख्यमंत्री की अनुसूचित जाति की समाज हितैषी सोच को दर्शाता है। इस निर्णय से राज्य के अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशनों में खुशी की लहर है। इसलिए इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री का आभार जताने का निर्णय लिया गया है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां की जा रही है। इसमें प्रदेशभर के विभिन्न कर्मचारी एवं अधिकारी एसोसिएशन संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री का आभार जताएंगी। समारोह में राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री कृष्णलाल पंवार, सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल बतौर अति विशिष्ट अतिथि शामिल होंगी। इसके अलावा होडल के विधायक श्री जगदीश नायर, बवानी खेड़ा के विधायक श्री बिशम्भर वाल्मीकि, विधायक रतिया श्री लक्ष्मण नापा, विधायक पटौदी श्री सत्यप्रकाश जरावता, नीलोखड़ी के श्री धर्मपाल गोंदर, मुख्यमंत्री के राजनेतिक सचिव एवं पूर्व मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन राज्य स्तरीय समारोह में विशिष्ठ अतिथि होंगे।

हरियाणा में अब तक 577.46 लाख क्विंटल धान की हो चुकी है खरीद
अब तक 40.84 लाख क्विंटल बाजरा खरीदा गया
धान की रिकॉर्ड खरीद की ओर बढ़ रहा हरियाणा, बीते वर्ष के मुकाबले इस बार बढ़ सकती है खरीद
प्रदेश में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अब तक बाजरा की हो चुकी है दोगुनी खरीद
धान व बाजरे की सुगम खरीद के साथ समय पर लिफ्टिंग भी सुनिश्चित कर रही सरकार

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा की मंडियों में खरीफ विपणन सीजन- 2023 के दौरान धान व बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी है। अब तक 577.46 लाख क्विंटल बासमती और गैर बासमती किस्म की धान की खरीद की गई है। वहीं 24 अक्टूबर 2023 तक 40.84 लाख क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष इस अवधि तक 560.80 लाख क्विंटल धान खरीदी गई थी। इस आंकड़े से साफ है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अब तक 17 लाख क्विंटल धान ज्यादा खरीदी गई है। इस वर्ष सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (डैच्) 2,183 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2,203 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। वर्ष 2022-23 में सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रुपये और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2060 रुपए था। वर्ष 2022-23 में कुल 945.68 लाख क्विंटल धान खरीदा गया था। हालांकि हरियाणा अभी इस लक्ष्य से 368.22 लाख क्विंटल पीछे है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में इस लक्ष्य को पार पाते हुए हरियाणा में धान की रिकार्ड खरीद होगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि धान की खरीद के साथ ही प्रदेश की मंडियों में समय पर इसकी लिफ्टिंग भी सुनिश्चित की जा रही है। मंडियों से 516.85 लाख क्विंटल धान की लिफ्टिंग हो चुकी है जबकि 43.46 लाख क्विंटल धान की लिफ्टिंग शेष है। समय पर लिफ्टिंग होने से जहां आढ़तियों और किसानों की परेशानी कम हुई है वहीं खुले में पड़ी फसल के खराब होने का खतरा भी कम हुआ है। इसी तरह प्रदेश की मंडियों में बाजरा की खरीद भी सुगमता से चल रही है। अब तक 40.84 लाख क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है, इसमें से 36.34 लाख क्विंटल बाजरे की लिफ्टिंग की जा चुकी है। केवल 3.69 लाख क्विंटल बाजरे को लिफ्ट किया जाना बाकी है। वर्ष 2022-23 में मंडियों में 19.94 लाख क्विंटल बाजरे की आवक हुई थी जबकि इस वर्ष अब तक 40.84 लाख क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है जो कि पिछले वर्ष से दोगुना है। वर्ष 2022-23 में बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य (डैच्) 2350 रुपए निर्धारित किया गया था। वहीं वर्ष 2023-24 के लिए सरकार ने बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य (डैच्) 2500 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। इस फसल को प्रदेश सरकार ने भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया है ताकि किसानों को किसी तरह का नुकसान ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *