केजरीवाल को हरियाणा और दिल्ली से नहीं कोई लगाव – धनखड़
हरियाणा व दिल्ली में पीने के पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए नये वैकल्पिक वाटर चैनल की जरूरत, मौजूदा चैनल 60 साल पुराना
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने कुकडोला, शाहजहांपुर, डावला और औरंगपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में की भागीदारी
भारत मे समतापूर्ण व न्यायपूर्ण समाज की व्यवस्था, न्याय यात्रा किसके के किए बताए कांग्रेस
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न हरियाणा से प्रेम है और न ही दिल्ली से कोई लगाव। दिल्ली और हरियाणा के लोगों को पीने के लिए प्रतिदिन 3050 क्यूसिक पानी की जरूरत है। इस पानी की आपूर्ति के लिए मौजूदा चैनल 60 वर्ष पुराना हो चुका है इसलिए नये वैकल्पिक वाटर चैनल की जरूरत है। एसवाईएल वैकल्पिक चैनल की तरह है। जो मौजूदा चैनल की तरह मेन भाखड़ा से निललेगा। हरियाणा व दिल्ली के लोगों की प्यास बुझाने के लिए वैकल्पिक चैनल की जरूरत है। इस पर अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। धनखड़ ने कहा कि एसवाईएल के पानी के हक की बात करें तो हरियाणा को 19 लाख एकड़ फीट पानी कम मिल रहा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने निर्णय में कहा कि पानी की उपलब्धता को प्रतिदिन, मासिक या वार्षिक आधार पर मापा जा सकता है और पानी की उपलब्धता की मात्रा के अनुसार निर्णय लिया जा सकता है, लेकिन एसवाईएल लिंक नहर के निर्माण को पानी मात्रा के आधार पर रोकने का पंजाब सरकार के पास कोई औचित्य नहीं है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को देश की न्यायिक व्यवस्था में विश्वास रखते हुए एसवाईएल नहर के निर्माण को जल्द पूरा करना चाहिये। केजरीवाल और भगवंत मान एसवाईएल को लेकर राजनीति कर रहे हैं इनको हरियाणा और दिल्ली के लोगों से कोई लगाव या प्रेम नही है। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि राहुल गांधी पहले भारत को जोड़ने चले थे, उनको पता यात्रा से पता चला की भारत तो पहले से ही जुड़ा हुआ है। अब न्याय यात्रा की बात कर रहे हैं। भारत में समतापूर्ण समाज और न्यायपूर्ण व्यवस्था है। मौजूद शासन में हर अच्छे तरीके से लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिल रही हैं। बड़े देश में कोई छोटी मोटी घटना हो जाती है तो उससे निपटने के लिए हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली में बहुत ही सुंदर और निष्पक्ष न्यायिक व्यवस्था मौजूद है। राहुल गांधी शायद कांग्रेस के लिए या कांग्रेस से न्याय की मांग कर रहे हो। राहुल गांधी के अखाड़े में दांव पेंच सीखने के सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि 53 की उम्र कुश्ती के दाव पेंच सीखने की नहीं होती । कुश्ती के दाव पेंच बचपन से ही सीखे जाते हैं।
यात्रा से देशभर में पांच करोड़ लोगों को मिला लाभ
भाजपा राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प है कि हर पात्र नागरिक तक योजनाओं का लाभ पंहुचे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभार्थियों को ढूंढ ढूंढ कर लाभ दिया जा रहा है। यह मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी स्वयं बार बार यात्रा से जुड़कर समीक्षा कर रहे हैं। यात्रा के माध्यम से देश भर में अभी तक पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाया जा चुका है। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने कार्यक्रम में स्ॅटालों का निरीक्षण किया,लाभार्थियों से सीधा संवाद किया, मौजूद नागरिकों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। पात्र लाभार्थियों और होनहार छात्रों को सम्मानित किया। उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए। धनखड़ ने कहा कि आगामी 24 वर्षो में भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है। मौजूदा युवा पीढ़ी और भावी युवा पीढ़ी को अमृत काल में देश को विकसित बनाने के संकल्प के साथ कार्य करना होगा। गांवों में पहुंचने पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव का क्षेत्र की सरदारी ने जोरदार अभिनंदन किया। इस दौरान रोहतक लोकसभा संयोजक आनंद सागर, चेयरमैन बीडीसी बादली निर्मला देवी, मंडल अध्यक्ष बसंत गुलिया व विनोद बाढ़सा, संदीप हसनपुर सहित ग्राम पंचायत व गणमान्य लोग तथा प्रशासन की ओर से एसडीएम रविंद्र कुमार, एसडीएम विशाल कुमार, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
झज्जर स्थित संवाद भवन में गुरूवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता,सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव।
जनसेवा की भावना से कार्य कर रही मनोहर सरकार – औमप्रकाश यादव
वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने में सहभागी बनें नागरिक – बोले राज्यमंत्री
परिवेदना समिति की बैठक में 15 में से 11 परिवादों का मौके पर निपटारा
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता,सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव ने जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में की परिवादों की सुनवाई
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के एक-समान विकास को बढ़ावा दे रही है। इतना ही नहीं विकासात्मक सोच के साथ हरियाणा को आगे ले जाने में सरकार जनसेवा को समर्पित होते हुए जनसेवा की भावना से विकास कार्यों को भी बढ़ावा दे रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव गुरूवार को झज्जर स्थित संवाद भवन में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में परिवादों की सुनवाई कर रहे थे। बैठक में पंहुचने पर जिला प्रशासन की ओर से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव का स्वागत किया। साथ ही जिला भर में चल रही प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया। परिवेदना समिति की बैठक में 15 परिवाद रखे गए,जिनमें से 11 समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया,जबकि बाकी बची समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव ने कहा कि देश और प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,पीएम मोदी की गारंटी वैन प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंच रही हैं,इस कार्यक्रम के माध्यम से वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्टड्ढ्र बनाने की शपथ दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा आम जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है,साथ ही पात्र लाभार्थियो को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में जनसेवा से जुड़े कार्यों में सजगता बरतते हुए अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन प्रभावी ढंग से करें। अधिकारियों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा लागू योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें। उन्होंने परिवेदना समिति की बैठक की सुनवाई उपरांत कहा कि सरकार की ओर से न सिर्फ प्रदेश की जनता की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई की जा रही है, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निस्तारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। यदि प्रक्रिया में समय लगे तो परिवादी को समय सीमा बताएं तथा काम पूरा होने पर उसे सूचित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से संबंधित विभागीय अधिकारी व परिवादी आपसी तालमेल के साथ परिवादी को संतुष्ट करते हुए समाधान कराना सुनिश्चित करें। परिवेदना समिति की बैठक में रखे गए परिवादों की सुनवाई के बाद मौके पर ही अन्य शिकायतों का निवारण भी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।
अंतिम व्यक्ति के उत्थान पर सरकार का विशेष फोकस
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आजादी अमृत काल में समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण, उत्थान एवं उदय पर पूरा फोकस कर रहे हैं। सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है।आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए के लिए फिक्रमंद है, इसलिए प्रदेश में नई-नई योजनाएं लागू कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।
बैठक में यह अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान सिंह, चेयरमैन नगर परिषद झज्जर जिले सिंह सैनी, जिला पार्षद वीरभान, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल, जिला उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, राजपाल शर्मा, मार्किट कमेटी के पूर्व चैयरमैन मनीष शर्मा नम्बरदार, मंडल अध्यक्ष केशव सिंहल, जिला कोषाध्यक्ष हरी प्रकाश यादव, कमलेश अत्री, दिनेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एसपी डॉ अर्पित जैन, एडीसी सलोनी शर्मा, डीएफओ विपिन कुमार, डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक,एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, आईएएस राहुल मोदी, एसडीएम बहादुरगढ़, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान, ओएसडी अंकित,डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीएसपी शमशेर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
.
देशभर में यात्रा से अभी तक पांच करोड़ लोगों को मिला लाभ – धनखड़
मोदी की गारंटी के साथ एक- एक पात्र को खोज- खोज कर दिया जा रहा है योजनाओं का लाभ
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने कुकडोला, शाहजहांपुर, डावला और औरंगपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में की भागीदारी
हरियाणा व दिल्ली में पीने के पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए नये वैकल्पिक वाटर चैनल की जरूरत, मौजूदा चैनल 60 साल पुराना
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- पीएम मोदी ने सुशासन के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक लोक हितैषी नीतियों का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। अभी तक यात्रा के माध्यम से देश भर में पांच करोड़ लोगों को लाभ मिल चुका है। मोदी की गांरटी के रथ एक एक पात्र नागरिक को खोज कर योजनाओं का लाभ देने के लक्ष्य के साथ गांव गांव पंहुच रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने कुकडोला, शाहजहांपुर, डावला और औरंगपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में भागीदारी करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि एसवाईएल के पानी के हक की बात करें तो हरियाणा को 19 लाख एकड़ फीट पानी कम मिल रहा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने निर्णय में कहा कि पानी की उपलब्धता को प्रतिदिन, मासिक या वार्षिक आधार पर मापा जा सकता है और पानी की उपलब्धता की मात्रा के अनुसार निर्णय लिया जा सकता है, लेकिन एसवाईएल लिंक नहर के निर्माण को पानी मात्रा के आधार पर रोकने का पंजाब सरकार के पास कोई औचित्य नहीं है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को देश की न्यायिक व्यवस्था में विश्वास रखते हुए एसवाईएल नहर के निर्माण को जल्द पूरा करना चाहिये। केजरीवाल और भगवंत मान एसवाईएल को लेकर राजनीति कर रहे हैं इनको हरियाणा और दिल्ली के लोगों से कोई लगाव या प्रेम नही है।
मोदी के दिल के करीब है विकसित भारत यात्रा
भाजपा राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि मोदी की गारंटी का रथ देश के हर गांव में पंहुचेगा। मोदी के दिल के बहुत करीब है यह यात्रा। वे स्वयं यात्रा की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। बड़े बड़े नेताओं और अधिकारियों को यात्रा सुव्यवस्थित ढंग चलाने के लिए गांव गांव भेज रहे हैं। अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पंहुचाने की गांरटी हैं मोदी के रथ। हर घर नल से जल, हर पात्र महिला को रसोई गैस, हर घर शौचालय, पीएम किसान सम्मान निधि, जनजीवन बीमा योजनाएं, कास्तकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कौशल निखार और सस्ते लोन की सुविधा, देश को पंाचवी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाना, सेनाओं का आधुनिकीकरण, ढ़ाचागत विकास, मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार के कार्य हुए हैं। आयुष्मान भारत चिरायु, निरोगी हरियाणा , नई शिक्षा नीति से बड़े बदलाव आए हैं। मोदी -मनोहर सरकार की नीतियों से समाज के हर वर्ग को बराबर लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण और सुशासन की गांरटी हैं पीएम मोदी।
देश को सशक्त बनाने में हरियाणा का अहम योगदान
भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने कार्यक्रम में स्ॅटालों का निरीक्षण किया, लाभार्थियों से सीधा संवाद किया, मौजूद नागरिकों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। पात्र लाभार्थियों और होनहार छात्रों को सम्मानित किया। उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनैक्शन वितरित किए। धनखड़ ने कहा कि आगामी 24 वर्षो में भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है। मौजूदा युवा पीढ़ी और भावी युवा पीढ़ी को अमृतकाल में देश को विकसित बनाने के संकल्प के साथ कार्य करना होगा। देश को विकसित बनाने में हरियाणा का अहम योगदान रहेगा। गांवों में पंहुचने पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव का क्षेत्र की सरदारी ने जोरदार अभिनंदन किया। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक आनंद सागर, निर्मला देवी ब्लॉक समिति चेयरमैन, मंडल अध्यक्ष बसंत गुलिया, विनोद बाढ़सा व संदीप हसनपुर, सतबीर प्रधान, औमबीर प्रधान, धर्मबीर, सुंदर, अशोक ठेकेदार, राज सिंह, दिनेश खुडन, पवन छिलर सरंपच, जयबीर सरपंच, अनुराग सरपंच, रोहित सरपंच, कुलदीप सरपंच, कृष्ण कटारिया, पं रामहेर, रणजीत, रामअवतार, बाल किशन, संदीप, ज्ञान सिंह, डीघराम, जगराम, विष्णु दत, दीप बामनौला, जोगेंद्र, राकेश, सुखबीर, सहित अनेक गणमान्य लोग व प्रशासन की ओर से एसडीएम रविंद्र कुमार, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
योजनाओं के बेहतर क्रियांवयन के लिए आपसी समन्वय से कार्य करें अधिकारी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में की विकास योजनाओं की समीक्षा
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिलाभर में चल रही विकास परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए अधिकारी आपस समन्वय के साथ कार्य करें,जिससे नागरिकों को सरकार की सेवाओं और योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके। डीसी गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल की वीसी उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। वीसी के माध्यम से राज्य स्तरीय दिशा कमेटी की बैठक मेें डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को जिलाभर में चल रही विकास परियोजनाओं की क्रमवार जानकारी दी। डीसी ने अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्य के लिए सरकार द्वारा समयसीमा निर्धारित की गई है,ऐसे में विकास कार्यों की गुणवता को ध्यान में रखते हुए समय रहतेे कार्य पूरा किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं,इन योजनाओं से पात्र व्यक्ति लाभाविंत हो,इसके लिए प्रभावी रूप से कार्य किया जाए। डीसी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दौरान विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का त्वरित लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बीच प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, शिवधाम नवीनीकरण योजना के अलावा जनस्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, कृषि विभाग, श्रम विभाग, राजस्व, विद्युत, मनरेगा एवं आवास योजना आदि से संबंधित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद डॉ सुभीता ढाका, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डिप्टी सीईओ निशा तंवर, सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह, डीडीए डॉ जितेंद्र अहलावत, तकनीकी अधिकारी डॉ ईश्वर जाखड़, डीईओ राजेश कुमार, परियोजना अधिकारी लखविंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जमालपुर, बराही, जाखौदा, मांगावास सहित आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – डीसी
29 दिसंबर को बेरी शहर में प्रातरूकालीन सत्र में माता भीमेश्वरी देवी धर्मशाला और दोपहर बाद दो बजेे बहादुरगढ वार्ड तीन स्थित पंडित लखमीचंद धर्मशाला में पहुंचेगी संकल्प यात्रा
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार 29 दिसंबर को जिला के चार खंडों मातनहेल, झज्जर, बेरी और बहादुरगढ़ में पहुंचेगी। वहीं इसी दिन बेरी शहर में प्रातरू दस बजे शिव चैक स्थित माता भीमेश्वरी देवी धर्मशाला और दोपहर दो बजे बहादुरगढ के वार्ड तीन स्थित पंडित लखमी चंद धर्मशाला में संकल्प यात्रा जनंसवाद कार्यक्रमों का आयोजन होगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी गुरूवार को यहां दी। डीसी ने कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातरू 10 बजे मातनहेल खंड के गांव जमालपुर स्थित राजकीय विद्यालय मैदान में और दोपहर दो बजे गांव खापड़वास स्थित सामान्य चैपाल में, बहादुरगढ खंड के गांव बराही स्थित राजकीय वरिष्ठड्ढ माध्यमिक विद्यालय में प्रातरूदस बजे और गांव जाखौदा स्थित राजकीय विद्यालय में दोपहर दो बजे,झज्जर खंड के गांव तलाव स्थित सामान्य चैपाल में प्रातरू दस बजे और गांव खातीवास स्थित सामुदायिक केंद्र परिसर में दोपहर दो बजे,खंड बेरी के गांव बरहाना मिलवान स्थित राजकीय स्कूल में प्रातरू दस बजे और गांव मांगावास स्थित राजकीय स्कूल परिसर में दोपहर दो बजे पहुुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
बेरी और बहादुरगढ शहर में भी आज पहुंचेगी संकल्प यात्रा
डीसी ने आगे बताया कि 29 दिसंबर शुक्रवार को बेरी के शिव चैक स्थित माता भीमेश्वरी देवी धर्मशाला में प्रातः दस बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी। इस कार्यक्रम में बेरी शहर के एक से तेरह यानि सभी वार्डो के नागरिकों को आमंत्रित किया गया है,जबकि दोपहर दो बजे संकल्प यात्रा बहादुरगढ के वार्ड तीन स्थित पंडित लखमी चंद धर्मशाला पहुंचेगी,जहां बहादुरगढ शहर के वार्ड संख्या एक, दो, तीन, बीस, तीस के नागरिक भाग लेकर कार्यक्रम के सहभागी बनें। दूसरी ओर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतरू आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी, अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
समाज के हर वर्ग को सशक्त कर रही ‘पीएम मोदी की गारंटी वाली गाड़ी
गांव-गांव जाकर अंतिम व वंचितों को योजनाओं का लाभ दे रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’
झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव धनीरवास में जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना और ढाणा गांव में महिला बाल विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चैहान ने ग्रामीणों के साथ यात्रा का किया गर्मजोशी से स्वागत
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा’ जनसंवाद के साथ गुरुवार को झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव धनीरवास और ढाणा में पहुंची। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल व गुलाबी राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड लाभ सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है। गांव धनीरवास में जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना और ढाणा गांव में महिला बाल विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चैहान ने ग्रामीणों के साथ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
गरीबों, वंचितों व मजदूरों को बनाया विकास योजनाओं में भागीदार – जिप चेयरमैन
मुख्य अतिथि कप्तान सिंह बिरधाना ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार ने गरीबों, वंचितों व मजदूरों को विकास की योजनाओं में भागीदार बनाया है। भारत को वर्ष 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि जाति, बिरादरी से ऊपर उठकर समाज के अंतिम व वंचित व्यक्तियों का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर अंतिम व वंचित वर्ग के लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया है।
सरकार ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध – सुनीता चैहान
गांव ढाणा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि सुनीता चैहान ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया और उस दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव और हर वार्ड में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान मुख्य अतिथियों ने विभिन्न स्थानों पर लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा योजना का लाभ, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। इस मौके पर जिला पार्षद संजय जांगड़ा, गांव ढाणा की सरपंच मीना देवी, गांव धनीरवास के सरपंच राकेश कुमार, रामकुमार राजौरा, दयाकिशन, भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अतर सिंह यादव, बीडीपीओ राहुल मेहरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जनभागीदारी से भारत 2047 तक भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाना हमारी जिम्मेदारी – विक्रम कादयान
भाजपा जिलाध्यक्ष ने गुरुवार को बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव रोहद और रेवाड़ी खेड़ा में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यक्रमों में उमड़ रहे लोग
कार्यक्रम के दौरान दिलाया जा रहा ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संकल्प
बहादुरगढ़, 28 दिसंबर, अभीतक:- भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने कहा कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने यानी अगले 24 साल में वर्ष 2047 में भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र होने का गौरव प्राप्त करेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने का विजन दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत की तरक्की का रास्ता कैसे तय होगा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी योजना का खाका सामने रख दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान गुरुवार को बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव रोहद और रिवाड़ी खेड़ा में यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करने उपरांत उपस्थित लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश के रूप में दुनिया के सामने लाने के लिए भारत का विजन डॉक्यूमेंट पेश किया जा चुका है और देशभर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम निर्बाध रूप से जारी हैं।
आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र का लक्ष्य हासिल करने के लिए तेजी से आगे बढ़ें युवा
मुख्य अतिथि विक्रम कादयान ने कहा कि युवा पीढ़ी इस समय अपनी ऊर्जा के माध्यम से देश को आगे ले जाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आजादी मिलने के समय जिस तरह युवा जोश ने देश को आगे बढ़ाया, ठीक उसी तरह अब युवाओं का लक्ष्य और संकल्प एक ही होना चाहिए कि भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश कैसे बनेगा। हम सभी मिलकर ऐसा क्या करें कि भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनने के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि युवाओं को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स यानी अपने दायरे से बाहर जाकर सोचना होगा। उन्होंने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान विभिन्न स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प दिलाया।
पात्र व्यक्ति को घर बैठे मिल रहा सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को घर बैठे सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहे लोगों को लाभान्वित करने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ‘अंत्योदय’ के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। लाभार्थियों को एक ही स्थान पर योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी: लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं की दिल खोलकर की सराहना
विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपने अनुभव सांझा करते हुए लाभार्थियों ने सरकार की अंत्योदय व गरीब कल्याण व उत्थान को समर्पित योजनाओं की दिल खोलकर सराहना की। लाभार्थियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में अंत्योदय व गरीब कल्याण और उत्थान से संबंधित योजनाएं चलाकर अंत्योदय’ के सपने करने के साथ-साथ गरीबों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गरीब हितैषी बताते हुए सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देने के लिए उनका दिल से आभार व्यक्त किया। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजनमंडली कलाकारों ने धरती कहे पुकार के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। उन्होंने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस कनैक्शन वितरित किए और सरपंचों को ओडीएफ और जलजीवन मिशन में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम में यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर झज्जर सेंट्रल काप्रेटिव बैंक की चैयरमैन नीलम अहलावत, अमित डीघल, रिवाडी खेड़ा के सरपंच रणबीर सिंह, सज्जन सिंह दलाल, गांव रोहद के सरपंच भारत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजीता मेहता ने उमंग बालगृह का किया औचक निरीक्षण
बहादुरगढ़, 28 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजीता मेहता ने जिला बाल कल्याण परिषद झज्जर द्वारा संचालित उमंग जगन्नाथ आश्रम बहादुरगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बालगृह में बालिकाओं को दी जा रही सुविधााओं का जायजा लिया। बाल गृह में निरीक्षण के दौरान जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बाल गृह में सभी गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बच्चों को दी जा रही अनेक प्रकार कि सुविधाओं के बारे जैसे बच्चों की रहन-सहन की व्यवस्था, स्कूल व्यवस्था, खान-पान की व्यवस्था खेल मनोरंजन आदि सुविधाओं से अवगत करवाया। जिला बाल कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके बाद बच्चों को रात्रि में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच के साथ-साथ महासचिव द्वारा बच्चों के साथ ही भोजन किया गया। औचक निरीक्षण दौरान समाज सेविका नीना राठी, जिला सुपरीटेंडेंट बाल गृह, कार्यक्रम अधिकारी व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
अधिकारियों ने गुरुकुल के विद्यार्थियों के बैठने के लिए 160 मैट भेंट किये
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- नोट में बट यूएनएसएस के इस मोटो को चरितार्थ करते हुए आज एनएसएस के स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारियों ने मिलकर के गुरुकुल के विद्यार्थियों के बैठने के लिए 160 मैट भेंट किये। पिछले दिनों जिला स्तर के एनएसएस कैंप के दौरान विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए गुरुकुल ले जाया गया था। वहां गुरुकुल में आर्ष पद्धति से पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए स्वयंसेवकों ने मैट प्रदान करने की बात कही थी। इसी के चलते आज गुरुकुल के आचार्य विजयपाल जी को विद्यार्थियों की जरूरत के लिए 160 मैट भेंट किये। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, डॉ सुदर्शन पुनिया, पूर्व प्राचार्य राजबीर दहिया, राजकीय मॉडल स्कूल झज्जर के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह, प्राध्यापक प्रवीण खुराना ने गुरुकुल पहुंच करके विद्यार्थियों के लिए आचार्य विजयपाल को यह मैट भेंट किये। उल्लेखनीय है कि एनएसएस के जिला कोऑर्डिनेटर अनिल ढुल सहित अन्य स्कूलों के कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयं सेवकों ने इसके लिए स्वेच्छा से सहयोग किया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने अवसर पर कहा कि सही मायने में एनएसएस के स्वयंसेवक, जिला कोऑर्डिनेटर अनिल ढुल व उनकी टीम सेवा का कार्य कर रहे हैं और इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। गुरुकुल के आचार्य विजयपाल ने भी इस कार्य की सराहना की।
राजकीय विद्यालय जहांगीरपुर में रोल मॉडल और संवाद कार्यशाला का किया गया आयोजन
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर में राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार रोल मॉडल और संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। खेल विभाग में साइकलिंग कोच श्रीमती शर्मिला देशवाल रोड मॉडल के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुई। जबकि इनके अलावा 12वीं की टॉपर टीना और बॉक्सिंग खिलाड़ी तनु कोई यंग अचीवर के तौर पर कार्यक्रम में शामिल किया गया। एएनएम राजरानी में आशा वर्कर अनीता ने भी कार्यक्रम में बच्चों का मार्गदर्शन किया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से आरंभ हुआ। इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। रोल मॉडल के तौर पर पहुंची श्रीमती शर्मिला देशवाल ने विद्यार्थियों को अपने जीवन के अनुभवों से भी अवगत कराया। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण धनखड़ में सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में उन्होंने अपने संदेश में विद्यार्थियों को अनुशासित रहकर काम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में श्रीमती अरुणा, मंजू, सविता, निशा सहित अन्य शिक्षकों ने भी शिरकत की।
राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में चल रहे एनएसएस कैंप में डीईईओ सुभाष भारद्वाज ने विद्यार्थियों के सेवा भाव से कार्य करने की सराहना की
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में चल रहे एनएसएस कैंप के चैथे दिन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने विद्यार्थियों के सेवा भाव से कार्य करने की सराहना की। मुख्य वक्ता के तौर पर पधारे डीईईओ भारद्वाज ने कहा कि एनएसएस के विद्यार्थी स्कूल कॉलेज के समय में जो सीखते हैं वह जीवन भर उनके लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने डीईईओ का स्वागत किया। स्वयंसेवकों को एफ एल एन के नोडल अधिकारी डॉक्टर सुदर्शन पूनिया ने स्वयं सेवकों को जीवन में इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का प्रेरित किया। पूर्व प्राचार्य राजवीर दहिया ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहने की सीख दी। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का अभिवादन किया। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि इस कैंप में जो वक्त आते हैं वह उनके व्याख्यान को आत्मसार करें। यह जीवन में उनके लिए बहुत उपयोगी होंगे। विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम सीखने के उद्देश्य से आज रोड सेफ्टी से संबंधित सेमिनार का भी आयोजन किया गया। जिसमें दिलावर सिंह और सत्य प्रकाश ने विद्यार्थियों को सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। विद्यार्थी कोमल और रिया को सही जवाब देने के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम अधिकारी यशवीर नरवाल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान भी जारी रखा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्राध्यापक प्रवीण खुराना ने विद्यार्थियों सदैव अच्छाई के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। विश्व सर पर प्राध्यापक सुनीता धनखड़, प्रेरणा, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, अजय मलिक, विक्रम सिंह सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।
पंजाबी धर्मशाला में शहीद मदन लाल धींगड़ा की मूर्ति अनावरण 31 दिसंबर को
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- पंजाबी सेवा समिति झंग सभा झज्जर की ओर पंजाबी धर्मशाला में मूर्ति अनावरण एवं भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। सभा के प्रधान गुलशन शर्मा ने बताया कि रविवार 31 दिसंबर को प्रातः 11ः 30 बजे परिवहन मंत्री हरियाणा सरकार मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में शहीद मदन लाल धींगड़ा की मूर्ति अनावरण की जाएगी। जिसमें मुख्यतिथि लोकसभा सांसद रोहतक डॉ अरविंद शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष भाजपा पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार मनीष ग्रोवर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
अखंड ज्योति मंदिर में संकीर्तन रविवार को
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- अखंड ज्योति मंदिर एवं धर्मशाला में श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा। मंदिर समिति के मनोज दीवान ने बताया कि 31 दिसंबर को रात्रि 7ः15 बजे से प्रभु इच्छा तक स्थानीय भजन गायक एवं श्याम भक्त श्याम प्रभु के भजनों से गुणगान करेंगे। आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जायेगा।
प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में संकीर्तन शनिवार को
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- श्री श्याम सेवा प्रचार मंडल की ओर से प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा। प्रवक्ता ने बताया कि 30 दिसंबर को रात्रि सात बजे कीर्तन में खाटू श्याम के भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 वे मासिक संकीर्तन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर खाटू श्याम का आशीर्वाद ग्रहण करें। आरती के बाद बाजरे की खिचड़ी एवं कड़ी पकौड़ा का प्रसाद वितरित किया जायेगा।
झज्जर व्यापार मंडल की बैठक रविवार को
सर्व समिति से 32 ब्लॉक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनेगें नया व्यापार मंडल अध्यक्ष
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- व्यापार मंडल झज्जर की 31 दिसंबर को सिद्ध बाबा काशी गिरी मंदिर में शाम 6ः00 बजे एक आवश्यक मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल पूरे होने के पश्चात नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए यह मीटिंग बुलाई गई है। व्यापारी हित की और वार्ता भी की जाएगी। मीटिंग में संरक्षक, सभी 32 ब्लॉक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, ट्रेड के अध्यक्ष, पदाधिकारी और कोर कमेटी के सभी सदस्य शामिल होंगे। अध्यक्ष का अंतिम फैसला चारों मुख्य संरक्षक लेगें। झज्जर व्यापार मंडल के प्रधान राकेश अरोड़ा ने कहा कि रविवार 31 दिसंबर शाम 6 बजे सभी पदाधिकारी सिद्ध बाबा काशी गिरी जी मंदिर में ठीक समय पर पहुंचने का कष्ट करें। रात्रि भोजन की भी व्यवस्था होगी। सिद्ध बाबा काशी गिरी मंदिर व बिरादरी के अध्यक्ष, नगर पार्षद एवं व्यापारी हिमांशु शर्मा ने 31 दिसंबर को मीटिंग के लिए धर्मशाला को निशुल्क देने का व्यापारियों को सहयोग किया है। हम सब व्यापारी आपका आभार प्रकट करते हैं।
आनंद दास आश्रम में भंडारा दो जनवरी को
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- झज्जर कोसली रोड़ स्थित किला कालोनी में श्री आनंददास आश्रम में सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भक्त अमित ने बताया कि आश्रम के महंत अजय दास महाराज के सानिध्य में गुरु श्री 1008 नारायण दास महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर एक जनवरी को सत्संग एवं दो जनवरी को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
मेरठ जाने के लिए झज्जर के लोगों को मिली बस सुविधा
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- झज्जर राज्य हरियाणा परिवहन विभाग झज्जर डिपो द्वारा मेरठ जाने वाले यात्रियों के लिए बस सेवा प्रदान की जा रही है। यह बस 6 बजे झज्जर से सोनीपत, मेरठ वाया छारा, सापंला, खरखौदा, गौरीपुर, बागपत होते हुए मेरठ पहुंचेगी।
हरियाणा राज्य परिवहन झज्जर पश्चिम उत्तर प्रदेश एक्सप्रैस
झज्जर से सुबह 6ः00 बजे
सापंला से सुबह 6ः30 बजे
खरखौदा से सुबह 7ः00 बजे
सोनीपत से सुबह 7ः30 बजे
बागपत से सुबह 8ः15 बजे
वापसी समय मेरठ से सुबह 10ः30 बजे बागपत से दोपहर 11ः40 बजे सोनीपत से दोपहर 12ः20 बजे झज्जर आगमन दोपहर 03ः00 बजे झज्जर पहुंचेगी।
फाईनल मैच में मुड़ाखेड़ा ने जीता स्व श्री धीरूभाई अंबानी रिलायंस क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- रिलायंस मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप तथा रिलायंस फांउण्डेशन के सहयोग से स्व श्री धीरूभाई अंबानी के 91वें जन्मदिवस पर चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एम.ई.टी क्रिकेट गा्रउण्ड सेक्टर पांच के मैदान में किया गया। इस चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 24 गांव की टीम ने भाग लिया तथा अपनी उच्चतम प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाईनल क्रिकेट मैंच मुड़ाखेड़ा तथा बामनोला गांव की टीम के बीच खैला गया। इस रोमाचंक मैच में टॉस जीतकर मुडाखेड़ा ने पहले बैंटिग करते हुए 10 ओवर में 155 रन बनाकर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बामनोला गांव की टीम 45 रन पर ऑल आउट होकर, इस मैंच में हार का सामना करना पड़ा। तीसरे स्थान पर मुनीमपुर गांव की टीम रही। मैन ऑफ द सिरिज का खिताब मुड़ाखेड़ा गांव के अमित को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रिलायंस के ओर से राकेश कुमार सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल रोमेल राज्याण, वैभव मित्तल तथा हितेष चैधरी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने मुड़ाखेड़ गांव की क्रिकेट टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51000 रूपयें की राशि तथा ट्रॉफी देकर टीम के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनांए दी। द्वितीय पुरस्कार के लिए बामनोला क्रिकेट टीम को 31000 रूपयें की राशि तथा ट्रॉफी देकर उनका मनोबल बढ़ाया तथा तीसरे स्थान पहुंची मुनीमपुर टीम को 11000 रूपयें की राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑंफ द सिरिज के लिए मुड़ाखेड़ा गांव के अमित को 5100 रूपयें की राशि देकर सम्मानित किया गया। रिलायंस के तीन दिवसीय क्रिकेट मैंच की कमेंट्री तथा स्कोरर की भूमिका में अक्षय, राजकुमार तथा पेलपा के बिजेन्द्रर रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने समारोह के सफल आयोजन हेतु रिलायंस क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के सदस्यों सोमबीर सुखाला, अंकित देशवाल, लोकेश कापसे, नीलम सिंह, हनीमलिक, अशोक, राजीव, घनश्याम, प्रेम शेखावत, अमित कुमार, मधु, गोविंद, सुनील कुमार तथा अन्य सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा ऐसे और आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को जयंती की पूर्व संध्या पर रंगोली रेखाचित्र बनाकर किया याद
झज्जर, 28 दिसंबर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की जयंती की पूर्व संध्या पर उनका एक रंगोली रेखाचित्र बनाकर उनकों याद किया। मुकेश शर्मा ने बताया कि राजेश खन्ना एक प्रसिद्ध भारतीय हिंदी फिल्म अभिनेता, फिल्म निर्माता और राजनीतिज्ञ थे। राजेश खन्ना ने कुल मिलाकर 163 फीचर फिल्मों और 17 शार्ट फिल्मों में अभिनय किया है। राजेश खन्ना ने तीन फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुस्कार जीते और वह फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुस्कार के लिए 14 बार नामांकित हुए थे। राजेश खन्ना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए चार-बार बीएफजेए पुरस्कार भी मिला और वह उसके लिए 25 बार नामांकित हुए थे। वर्ष 2005 में, राजेश खन्ना को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। राजेश खन्ना को हिंदी फिल्म के मूल सुपरस्टार” के रूप में जाना जाता है। 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर शहर में जन्में राजेश खन्ना को उनके माता-पिता के रिश्तेदारों द्वारा गोद लिया गया था और उन्हीं के द्वारा उनका पालन पोषण हुआ था। राजेश खन्ना ने सेंट सेबेस्टियन्स गोन हाई स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी। स्कूल के दिनों के दौरान, राजेश खन्ना धीरे-धीरे स्कूल के थिएटर में दिलचस्पी लेने लगे थे और स्कूल के थिएटर में अभिनय करने लगे थे। राजेश खन्ना ने कॉलेज में इंटर-कॉलेज नाटक प्रतियोगिता के कई पुरस्कार जीते। 60 के दशक के शुरुआत में राजेश खन्ना को थिएटर और फिल्मों में एक अपरिचित के रूप में काम करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। मार्च 1973 में राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी और उनकी दो बेटियाँ हैं। इस चैपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, श्रीभगवान कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर उनकों श्रद्धांजलि प्रदान की।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री की अध्यक्षता में एसवाईएल मामले को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक
एसवाईएल की बैठक मनोहर माहौल में हुई, लेकिन मान है कि माने नहीं – मुख्यमंत्री मनोहर लाल
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार नहीं करने का पंजाब सरकार का अड़ियल रवैया कायम रू मनोहर लाल
एसवाईएल का निर्माण तथा पानी के बंटवारे का विषय अलग अलग है, जबकि हमें सामूहिक रूप से इस विषय पर आगे बढ़ना चाहिए- मनोहर लाल
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार यदि पंजाब एसवाईएल का निर्माण कर देता है तो इसका ये मतलब नहीं है कि हम पानी छीन लेंगे- मनोहर लाल
केंद्रीय मंत्री ने सूक्ष्म सिंचाई को लेकर हरियाणा सरकार की करी सराहना, कहा – पंजाब सरकार भी हरियाणा से ले सीख
चंडीगढ़, 28 दिसंबर, अभीतक:- सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) के मुद्दे पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की आज यहाँ बैठक हुई। श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दोनों राज्यों में घटते भू जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए इस दिशा में समर्पित प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा ने सूक्ष्म सिंचाई के मामले में 1000 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है। पंजाब राज्य को भी सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा से सीख लेनी चाहिए। बैठक के दौरान हरियाणा का पक्ष रखते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि एसवाईएल का निर्माण तथा पानी के बंटवारे का विषय अलग अलग है, लेकिन पंजाब केवल एसवाईएल निर्माण के विषय पर अटक गया है, जबकि हमें सामूहिक रूप से इस विषय पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संचालित भाखड़ा चैनल लगभग 66-67 साल पुरानी हो चुकी है, इसलिए भविष्य में किसी करणवश इस चैनल में कोई अवरोध उत्पन्न होता है तो पानी के सुगम संचालन के लिए भी एसवाईएल का निर्माण अति आवश्यक है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि समझौते के अनुसार हरियाणा को उसके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल रहा है लेकिन हरियाणा अपने स्तर पर पानी की उपलब्धता और मांग को प्रबंधित कर रहा है। लेकिन इन प्रयासों के बावजूद भी दक्षिण हरियाणा, अरावली क्षेत्र में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। तदानुसार, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार यदि पंजाब एसवाईएल का निर्माण कर देता है तो इसका ये मतलब नहीं है कि हम पानी छीन लेंगे।
एसवाईएल की बैठक मनोहर माहौल में हुई, लेकिन मान है कि माने नहीं – मुख्यमंत्री मनोहर लाल बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज की बैठक बड़े ही मनोहर माहौल में हुई, लेकिन मान है कि माने नहीं। उन्होंने कहा कि एसवाईएल का विषय वर्षों से लंबित है और सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में हुई सुनवाई के दौरान यह कहा गया था कि केंद्र सरकार हरियाणा व पंजाब के साथ मिलकर आपसी सहमति से इस विषय को सुलझाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एसवाईएल का निर्माण होना चाहिए। आज की बैठक में पंजाब सरकार की ओर से एसवाईएल और पानी की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार को एक एफिडेविट दिए जाने की बात कही गई है। इस एफिडेविट को अगली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में दायर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्यादा पानी आने के कारण पंजाब को भी नुकसान होता है। पानी के नेचुरल फ्लो के लिए वैकल्पिक चैनल होना आवश्यक है, इसलिए भी एसवाईएल का निमार्ण जरूरी है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब व हरियाणा दोनों राज्यों में जल प्रबंधन के विभिन्न विषयों जैसे पानी की उपलब्धता, फसल विविधिकरण, डीएसआर तकनीक इत्यादि विषयों को लेकर एक संयुक्त कमेटी बननी चाहिए। हालांकि, दोनों राज्यों के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एसवाईएल को लेकर एक कमेटी पहले से बनी हुई है, अब उसी कमेटी का दायरा बढ़ाकर इन जल प्रबंधन के विषयों पर भी संयुक्त रूप से कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में भी लोग टयूबवेल लगाकर भूजल का अत्यधिक दोहन कर रहे हैं और इसी प्रकार हरियाणा में भी दोहन हो रहा है। हम यह मानते हैं कि पानी सबकी जरूरत है और सभी को पानी मिलना चाहिए, लेकिन एसवाईएल का निर्माण न होने देना ये सही बात नहीं है। उन्होंने कहा कि समझौते के अनुसार हरियाणा को अपने हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल रहा है। आज की बैठक में पंजाब सरकार ने माना है कि कुछ पानी पाकिस्तान में जा रहा है, जिसे वे अपने यहां बांध बनाकर डायवर्ट करेंगे। इस प्रकार देखा जाए तो आज तक हमारे हिस्से का पानी पाकिस्तान को दिया गया। बाढ़ के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान-अब हमारे पास पानी है अब ले लो हमसे, के संबंध में पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रया देते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस प्रकार का बयान बहुत ही हल्का है। ऐसा बयान नहीं दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने वर्षों पहले सड़क और नदियों को जोड़ने का विजन दिया था। यदि एसवाईएल बनती है तो वह नदियों को जोड़ने के लिए एक लिंक के रूप में भी काम करेगी। बैठक में हरियाणा के एडवोकेट जनरल श्री बलदेव राज महाजन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) श्री देवेंदर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, केंद्र के जल शक्ति विभाग की सचिव श्रीमती देबाश्री मुखर्जी और पंजाब सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
भारत 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित देशों की सूची में होगा शामिल – डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव राजगढ़ व टांकड़ी में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
मुख्य अतिथि डा. बनवारी लाल ने कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों संग लिया ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का संकल्प
केन्द्र व सरकार की योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिलने से खुश नजर आ रहे लाभार्थी
बावल, 28 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि आजादी के 100वें वर्ष यानी वर्ष 2047 में ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देशों की सूची में शामिल होगा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटी’ है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल गुरूवार को बावल विधानसभा के गांव राजगढ़ व टांकड़ी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी से स्वागत करने उपरांत उपस्थित लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्टड्ढ्र बनाने की मुहिम है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश के करोड़ों लोगों को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर लाभार्थियों को सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर आधारित कैलेंडर व ब्रॉशर का वितरण भी किया गया। लोगों ने ड्रोन के जरिए खेतों में यूरिया और डीएपी का छिड़काव करने की मॉक ड्रिल भी देखी।
अंत्योदय परिवारों को समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रही सरकार – सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ भारत का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब गरीब और वंचित भी विकास की मुख्यधारा में शामिल होंगे। देश की मोदी और प्रदेश की मनोहर सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि, उज्ज्वला योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से देश-प्रदेश के ‘अंत्योदय’ परिवारों को समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का एक उद्देश्य यह भी है कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का पात्र वंचित लोग लाभ उठा सकें। यात्रा का उद्देश्य मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीबों के घर तक पहुंचाना है। उन्होंने 2047 में देश को विकसित राष्ट्रों की सूची में शामिल करने के लिए किए जा रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास को पूर्ण करने में सभी लोगों के सहयोग की अपील की और लोगों को संकल्प भी दिलाया।
अब सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हुआ आसान
विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान गांवों में किसानों व ग्रामीणों ने देखा कि कैसे ड्रोन का उपयोग कृषि कार्य में किया जा सकता है। ड्रोन द्वारा दस लीटर के टैंक से चंद मिनटों में एक एकड़ की फसल में दवाई का छिडकाव किया जा सकता है। ड्रोन का फायदा यह भी है कि किसानों को फसल के बीच जाने की आवश्यकता नहीं है और दवाई का फसल के पत्तों पर सही ढंग से छिडकाव हो सकता है, साथ ही पानी और समय की भी बचत होती है। इस दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों ने योजनाओं की खासियत बताई। उन्होंने अपनी कहानी बताते हुए नागरिकों को समझाया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं बल्कि अधिकतर योजनाएं व सेवाएं अब सरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है। नागरिक अपने खुद के मोबाइल या कंप्यूटर अथवा किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है। योजनाओं का लाभ लेना अब बहुत ही आसान हो गया है।
भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित’ राष्ट्र बनाने की ली प्रतिज्ञा
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए प्रतिज्ञा ली कि‘ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा
सरकार की अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ लेने के लिए ‘मोदी की गारंटी वैन के पास उमड़ रहे लाभार्थी
गांवों में पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का किया गर्मजोशी से स्वागत
रेवाड़ी, 28 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ भारत के सपने को साकार करने के लक्ष्य के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ गुरूवार को रेवाड़ी जिला के गांव खटावली, खलियावास, लिलोढ़, करावरा मानकपुर, राजगढ़, टांकड़ी, रामपुरी व रोलियावास में पहुंची। बावल विस के गांव राजगढ़ व टांकड़ी में हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल, रेवाड़ी विस के गांव खटावली में भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर व खलियावास में सत्यदेव यादव, कोसली विस के लिलोढ़ व करावरा मानकपुर में संयोजक बलजीत सिंह यादव तथा गांव रामपुरी में वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव तथा गांव रोलियावास में बीजेंद्र कुमार डहीना ने विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल व गुलाबी राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड लाभ सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ देकर ‘अंत्योदय’ के सपने को साकार कर रही है।
भारत को 2047 तक मिलकर बनाएंगे ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ – वीर कुमार यादव
वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और उस दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक देश को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाना है। यह सभी के सामूहिक प्रयास से ही यह संभव होगा। उन्होंने भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्रीय बनाने के सपने को पूरा करने की शपथ भी दिलाते हुए कहा कि भारत 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश बनकर रहेगा।
अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा योजनाओं का लाभ – सुनील यादव मुसेपुर
भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा है। इसमें परिवार पहचान पत्र सबसे सशक्त माध्यम साबित हुआ है। इससे न केवल अंत्योदय परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विकास योजनाओं से जोड़ा गया है बल्कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ 2047 तक देश को ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्ट्र बनाने के स्वप्न को साकार करेगी। देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है।
मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान मुख्य अतिथियों ने विभिन्न स्थानों पर लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा योजना का लाभ, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।
जिला में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ का 30वां दिन
आज रेवाड़ी, कोसली व बावल के विभिन्न गांवों में दस्तक देगी ‘मोदी की गारंटी वैन’
रेवाड़ी, 28 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि शुक्रवार को जिला में गुरूवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रेवाड़ी जिला के गांव खटावली, खलियावास, लिलोढ़, करावरा मानकपुर, राजगढ़, टांकड़ी, रामपुरी व रोलियावास में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन में अपना विश्वास दिखाकर लाभान्वित हुए। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के 30वें दिन शुक्रवार 29 दिसंबर को चार प्रचार वाहन निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातः 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव खलीलपुरी में प्रातः 10 बजे से व मांढ़ईयां कलां में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव बोहतवास भोंदू में प्रातः10 बजे से व जाडरा में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव चांदूवास में प्रातः 10 बजे से व गांव खेड़ी डालूसिंह में सायं 3 बजे से तथा प्रचार वाहन नंबर 4 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव ऊंचा प्रातः 10 बजे से व श्रीनगर में सायं 3 बजे से पहुंचकर आमजन को सरकार की अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न सेवाओं का लाभ देकर लाभान्वित करेंगे।
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला आज गांवों में जनसभाओं को करेंगे संबोधित
बावल, 28 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला शुक्रवार 29 दिसंबर को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और ग्रामीणों की शिकायतें सुनेंगे। उप-मुख्यमंत्री प्रातः 11 बजे गांव तिहाड़ा में, दोपहर 12 बजे प्राणपुरा तथा दोपहर 1 बजे आसलवास में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और ग्रामीणों की शिकायतें सुनेंगे। यह जानकारी एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की राज्य स्तरीय दिशा कमेटी की अध्यक्षता, सांसदों व विधायकों ने भी लिया हिस्सा
काम में देरी करने पर मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा एक्शन
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के ईआईसी व ईसी को दिशा कमेटी की बैठक से किया बाहर, दोनों को 5 दिन की कंपल्सरी लीव पर भेजा
आगे भी सही तरीके से कार्य करने की दी चेतावनी
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना की तर्ज पर जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी बनेगी ग्रामीण आवास योजना
बुनियाद कार्यक्रम के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को भी मिलेगी बस पास की सुविधा
चंडीगढ़, 28 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक सचिवों, जिला उपायुक्तों के साथ राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। जिला प्रशासन के अधिकारी अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की निरंतर निगरानी करते रहें ताकि जनता को त्वरित सुविधाएं प्रदान की जा सकें। बैठक की सह-अध्यक्षता विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र बबली ने की। बैठक के दौरान पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करने के दौरान जब पाइप लाइन बिछाने के कारण खराब हुई सड़कों और गलियों को ठेकेदारों द्वारा बनाने की जिम्मेदारी तय करने का विषय रखा गया तो जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए जवाब से मुख्यमंत्री संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने ईआईसी आशिम खन्ना और ईसी राजीव बतिश को तुरंत ही दिशा कमेटी की बैठक से बाहर किया और साथ ही दोनों को 5 दिन की कंपल्सरी लीव पर जाने के आदेश दिए। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने आगे से सही कार्य करने की चेतावनी भी दी। श्री मनोहर लाल ने निर्देश दिए कि इस प्रकार की सड़कों और गलियों को ठेकेदारों द्वारा बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए, क्योंकि यह नियम टेंडर दस्तावेज में पहले से ही उल्लिखित होता है। बैठक में लोकसभा सांसद श्री धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार, श्री कार्तिकेय शर्मा, विधायक हरविंद्र कल्याण, श्री नयनपाल रावत, श्रीमती नैना चैटाला और श्रीमती सीमा त्रिखा भी मौजूद रहे। इनके अलावा, सांसद डॉ अरविंद शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर दिशा कमेटी की त्रिमासिक बैठक अवश्य बुलाई जानी चाहिए। यदि किसी कारणवश स्थानीय सांसद बैठक के लिए समय नहीं दे पाते हैं, तो उस स्थिति में जिला उपायुक्त को बैठक बुलाने का अधिकार है। इसलिए सभी बैठक तय समयावधि में होनी चाहिए। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना की तर्ज पर जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी बनेगी ग्रामीण आवास योजना
श्री मनोहर लाल ने कहा कि गरीब व जरूरतमंदों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के दृष्टिगत राज्य सरकार ने प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सिर पर छत उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना बनाई है। इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को एक लाख मकान या प्लाट दिए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसी तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी गरीबों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की रूपरेखा तैयार की जाए।
खनन कोष से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में शिवधाम योजना का कार्य करवाएं उपायुक्त
श्री मनोहर लाल ने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अंतर्गत खनन क्षेत्र वाले जिलों में खनिज कोष से खनन क्षेत्र से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में शिवधाम योजना के तहत करवाए जाने वाले कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि चरखी दादरी, भिवानी, यमुनानगर और महेंद्रगढ़ जिलों के पास खनन कोष के रूप में 17-17 करोड़ रुपये से अधिक की राशि उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने भिवानी के जिला उपायुक्त को निर्देश दिए कि खनन के कारण खानक गांव में प्रदूषण की गंभीर समस्या है और ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए खनन क्षेत्र में पानी का छिड़काव करने के साथ-साथ क्रैशर जोन के आस-पास पानी छिड़काव के लिए विशेष संयंत्र लगाने की भी योजना बनाई जाए।
बुनियाद कार्यक्रम के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को भी मिलेगी बस पास की सुविधा
बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा बुनियाद कार्यक्रम के तहत शिक्षा ग्रहण करने के लिए लंबी दूरी तय करके स्कूल जाने के कारण बच्चों को हो रही परेशानी का विषय रखा गया। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए, यह हमारी जिम्मेवारी है। इसलिए बुनियाद कार्यक्रम के तहत शिक्षा ग्रहण रहे बच्चे, जो लंबी दूरी तय करके स्कूल में जा रहे हैं, उनके बस पास बनाये जाएं और परिवहन विभाग भी फील्ड अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर व्यवस्था को सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को स्कूल तक आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए, इसके लिए सरकार ने योजना बनाई है। गांव से 1 किलोमीटर की दूरी से अधिक पर स्थित स्कूलों में आने-जाने के लिए सरकार की ओर से बच्चों को परिवहन की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए प्रत्येक स्कूल में एक शिक्षक को स्कूल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के रूप में नामित किया गया है, जिसका कार्य ऐसे बच्चों के साथ समन्वय स्थापित करना है, जिन्हें परिवहन सुविधा की आवश्यकता है।
प्राकृतिक खेती का पोर्टल दोबारा से खोलने के दिए निर्देश
परंपरागत कृषि विकास योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसलिए किसान परंपरागत खेती से हटकर प्राकृतिक खेती को अपनाएं, इसके लिए उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ उनकी ट्रेनिंग भी करवाई जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्राकृतिक खेती पोर्टल दोबारा से खोलने के भी निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक किसान जो प्राकृतिक खेती के लिए इच्छुक हैं, वे अपना पंजीकरण करवा सकें।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को व्यापक स्वरूप दें
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में बेटी बचाओ दृ बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता के बाद आज बेटियों के लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पहले के मुकाबले आज 1 हजार लड़कों पर 923 लड़कियां हैं, जिसे हमें बढ़ाकर 950 तक लेकर जाना है। इसके लिए सभी संबंधित विभाग कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया को सख्ती से अपनाते रहें और जो लोग राज्य से बाहर जाकर लिंग जांच करवाते हैं, उन पर भी अन्य राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं। इतना ही नहीं, जो जिले अभी भी बेटियों की जन्म दर के मामले में कम हैं, उन जिलों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहें। मुख्यमंत्री ने टीकाकरण प्रोग्राम की समीक्षा करते हुए कहा कि बच्चों के टीकाकरण की जिम्मेवारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दी गई है। विभाग आंगनवाड़ी वर्कर्स और एएनएम के साथ मिलकर बच्चों के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करे। सॉयल हेल्थ कार्ड प्रोग्राम की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विभाग किसानों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाए और किसानों को अवगत करवाएं कि सॉयल हेल्थ कार्ड के क्या फायदे हैं और फसल पैदावार में यह किस प्रकार सहायक हैं, ताकि सॉयल हेल्थ कार्ड का धरातल पर पूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो सके। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त, राजस्व श्री टीवीएसएन प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव मौजूद रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति में हरियाणा देश में पहले स्थान पर
अब तक लगभग 3438 ग्राम पंचायत व वार्डों में हो चुके हैं कार्यक्रम, लगभग 23 लाख से अधिक लोगों ने की भागीदारी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यात्रा को लेकर जिला उपायुक्तों के साथ की अहम बैठक
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, नागरिकों की समस्याओं का समाधान करें सुनिश्चित, कार्यक्रमों में स्टॉल्स की संख्या में की जाए बढ़ोतरी
चंडीगढ़, 28 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा राज्य में 30 नवंबर को शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा दिन-प्रतिदिन नागरिकों में नया जोश भर रही है। हर दिन लाखों लोग गांवों और शहरों में यात्रा का स्वागत कर रहे हैं और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। परिणामस्वरूप यात्रा की प्रगति के मामले में अभी तक हरियाणा देश में पहले स्थान पर है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को देर सायं सभी जिला उपायुक्तों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता भी उपस्थित थे। लोकसभा सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नायब सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। श्री मनोहर लाल ने जिला उपायुक्तों का उत्साहवर्धन किया और निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा का रैंक आगे भी पहले स्थान पर बरकरार रहे, इसके लिए लगातार मेहनत करते रहें। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को उनके घर द्वार पर देना है। साथ ही लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करना है। इसलिए यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड, निरोगी हरियाणा इत्यादि फ्लैगशिप योजनाओं के स्टॉल्स की संख्या को बढ़ाया जाए ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र और आयुष्मान कार्ड के लिए गठित टीमें हर नागरिक के प्रतिवेदन को स्वीकार करें और उनकी समस्याओं का संपूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी तक इस यात्रा का संचालन किया जाना है और इस दौरान हम सभी का यह ध्येय होना चाहिए कि अंत्योदय की भावना से पात्र व्यक्ति को हर योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए डे- नोडल अधिकारी ग्रुप -बी स्तर के अधिकारी को ही नियुक्त करें। बैठक के दौरान यात्रा में अच्छा प्रदर्शन न करने वाले जिलों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें और उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी की गाड़ी आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रही है। केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेवारी है। श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अप्रैल माह से प्रदेश में लगातार जन संवाद के कार्यक्रम चलाए जा रहे थे, जिस दौरान मौके पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब जन संवाद को विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ जोड़ा गया है, इसलिए अधिकारियों की और भी जिम्मेदारी बन जाती है कि योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ जनसंवाद कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
सफाई व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान, ढिलाई बरतने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों को सख्त निर्देश दिए कि शहरों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें। शहरों में कूड़े के ढेर नहीं लगे होने चाहिए, कूड़े का सही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मंत्रीगण और अधिकारियों द्वारा लगातार शहरों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया जाएगा और किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई लगातार किया जाने वाला कार्य है, इसलिए वरिष्ठ अधिकारी शहरों में मौके पर जाकर निरंतर चैकिंग करें।
मुख्यमंत्री के सतत प्रयासों से ही हरियाणा पहले स्थान पर
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए हरियाणा के नोडल अधिकारी सचिव, भारत सरकार श्री आलोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सतत प्रयासों से ही हरियाणा यात्रा की प्रगति में देश में पहले स्थान पर बना हुआ है। इसी प्रकार आगे भी कार्यक्रमों की संख्या में बढ़ोतरी होने से निश्चित तौर पर हरियाणा देशभर में अपनी प्रथम रैंकिंग को बरकरार रखेगा।
अब तक लगभग 3438 ग्राम पंचायत वार्डों में हो चुके हैं कार्यक्रम, लगभग 23 लाख से अधिक लोगों ने की भागीदारी
बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अब तक 3330 ग्राम पंचायतों में यात्रा पहुंच चुकी है और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। मोदी की गारंटी वाले वाहनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है, अब प्रदेश में 99 वैन संचालित हैं। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम, पंचकूला, सिरसा, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, अंबाला, करनाल और महेंद्रगढ़ जिलों में लोगों की अच्छी भागीदारी है और नागरिक योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहरों में भी लगभग 108 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। कुल मिलाकर अब तक सभी कार्यक्रमों में लगभग 23 लाख से ज्यादा लोग अपनी भागीदारी कर चुके हैं। बैठक में बिजली निगमों के चेयरमैन श्री पीके दास, सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक श्री गौरव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम से प्रतिदिन जुड़ रहे प्रदेश के हजारों लोग – कृष्ण पाल गुर्जर
चंडीगढ़, 28 दिसंबर, अभीतक:- केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और विकसित भारत के संकल्प को लेकर निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रतिदिन प्रदेश के हजारों लोग जुड़ रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस यात्रा को जनसंवाद के साथ जोड़ कर एक अनूठा रूप दिया है जिससे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। इस यात्रा के दौरान न केवल विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही बल्कि पात्र नागरिकों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है। श्री कृष्ण पाल गुर्जर आज फरीदाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत की आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के पूरे प्रदेश में आज तक हजारों की संख्या में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। यात्रा के दौरान आज तक पूरे प्रदेश में 25 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र में तब्दील हो जाए। यह एक बड़ा और व्यापक अभियान है। देश के प्रत्येक नागरिक और सभी वर्ग के लोगों को इस अभियान से जुडना चाहिए। यदि सभी लोग इससे जुड़ेंगे तो निश्चित ही भविष्य में भारत वैश्विक मानचित्र पर सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सकेगा।
भारत 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देशों की सूची में होगा शामिल – सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव राजगढ़ व टांकड़ी में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
मुख्य अतिथि डा. बनवारी लाल ने कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों संग लिया ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का संकल्प
केन्द्र व सरकार की योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिलने से खुश नजर आ रहे लाभार्थी
चंडीगढ़, 28 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि आजादी के 100वें वर्ष यानी वर्ष 2047 में ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देशों की सूची में शामिल होगा। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटी’ है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल वीरवार को जिला रेवाड़ी के बावल विधानसभा के गांव राजगढ़ व टांकड़ी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी से स्वागत करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने की मुहिम है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश के करोड़ों लोगों को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर लाभार्थियों को सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर आधारित कैलेंडर व ब्रॉशर का वितरण भी किया गया। लोगों ने ड्रोन के जरिए खेतों में यूरिया और डीएपी का छिड़काव करने की मॉक ड्रिल भी देखी। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ भारत का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब गरीब और वंचित भी विकास की मुख्यधारा में शामिल होंगे। देश की मोदी और प्रदेश की मनोहर सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि, उज्ज्वला योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से देश-प्रदेश के ‘अंत्योदय’ परिवारों को समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का एक उद्देश्य यह भी है कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का पात्र वंचित लोग लाभ उठा सकें। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए प्रतिज्ञा ली कि‘ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।
अब सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हुआ आसान
विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान गांवों में किसानों व ग्रामीणों ने देखा कि कैसे ड्रोन का उपयोग कृषि कार्य में किया जा सकता है। ड्रोन का फायदा यह भी है कि किसानों को फसल के बीच जाने की आवश्यकता नहीं है और दवाई का फसल के पत्तों पर सही ढंग से छिडकाव हो सकता है, साथ ही पानी और समय की भी बचत होती है। इस दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों ने योजनाओं की खासियत बताई। सहकारिता मंत्री ने अपनी कहानी बताते हुए नागरिकों को समझाया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं बल्कि अधिकतर योजनाएं व सेवाएं अब सरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है। नागरिक अपने खुद के मोबाइल या कंप्यूटर अथवा किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है। अब योजनाओं का लाभ लेना बहुत ही आसान हो गया है।
जरूरतमंदों के दरवाजे तक पहुंच रहा मोदी की गारंटी का रथ – कमलेश ढांडा
माजरा रोहेड़ा और रोहेड़ा गांवों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची राज्यमंत्री
चंडीगढ़, 28 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि सुशासन के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक जन कल्याणकारी नीतियों का लाभ पहुंचाना ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मोदी की गारंटी के रथ गांव-गांव जरूरतमंदों के द्वार तक पहुंच रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करने का आधार साबित होगी। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हर वर्ग का कल्याण हो रहा है और वास्तविक लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। श्रीमती कमलेश ढांडा आज जिला कैथल के माजरा रोहेड़ा और रोहेड़ा गांवों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कार्यक्रम में स्ॅटालों का निरीक्षण किया, लाभार्थियों से सीधा संवाद किया, मौजूद नागरिकों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। पात्र लाभार्थियों और होनहार छात्रों को सम्मानित भी किया। इसके साथ ही उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनैक्शन भी वितरित किए। राज्यमंत्री ने कहा कि आगामी 24 वर्षो में भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है। मौजूदा युवा पीढ़ी और भावी युवा पीढ़ी को अमृत काल में देश को विकसित बनाने के संकल्प के साथ कार्य करना होगा।
गांव पीरूवाला व फेरूवाला में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री
चंडीगढ़, 28 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सभी जगहों पर समान रूप से विकास कार्यों को करवाने का काम किया जा रहा है। आज देश व प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ की ओर अग्रसर हो रहा है। सरकार ने हर वर्ग के लिये चाहे वह किसान हो, मजदूर, महिलाएं हों, व्यापारी हो, कामगार हो, के लिये कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित करके उन्हें धरातल पर लागू किया है। श्री कंवरपाल आज यमुनानगर के गांव पीरूवाला व फेरूवाला में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए आमजन की भागीदारी बेहद आवश्यक है। आजादी के जब 100 वर्ष पूरे होंगे तो हम भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल हों। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि पहली ऐसी सरकार है जो लोगों की समस्याओं को ढूंढकर, उनके घर द्वार पर आकर उनका निवारण करने का काम कर रही है। जन संवाद यात्रा के तहत विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिसमें आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाएं व अन्य योजनाएं शामिल हैं। यात्रा के दौरान जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा है वहीं लोगों की पेंशन से सम्बन्धित समस्या, परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित समस्याओं का अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निवारण भी किया जा रहा है। श्री कंवर लाल ने इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों व अन्य को सम्मानित भी किया।
गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर प्रतिदिन जुट रहे सैकड़ों फरियादी, जनसमस्याओं को सुन अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए
गृह मंत्री ने अलग-अलग मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए
चंडीगढ़, 28 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के अंबाला स्थित आवास पर प्रतिदिन प्रदेशभर से फरियादियों का तांता लग रहा है। गुरुवार उन्होंने अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिश-निर्देश दिए। श्री विज ने फरियादियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। सिरसा से आए फरियादी ने बताया कि उसकी पौती के मृत्यु के मामले में पुलिस ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की है, उन्होंने बताया कि उनकी पोती बहू बेटे की मृत्यु के बाद अलग रह रही थी और अब उन्हें जानकारी मिली की पोती की मौत हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला तो दर्ज किया, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई है। गृह मंत्री अनिल विज ने मामले की छानबीन के लिए एसआईटी गठित करने के दिशा-निर्देश दिए। इसी तरह, हिसार से आए फरियादी ने बताया कि उसके बेटे की कुछ दिनों पूर्व उसके ही दोस्तों ने नशा देकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने केस दर्ज करने के बावजूद अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। गृह मंत्री ने एसपी हिसार को मामले में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए, साथ ही इस मामले में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को छानबीन के निर्देश दिए।
आढ़ती के मुनीम ने की डेढ़ करोड़ की ठगी, गृह मंत्री अनिल विज ने सीआईए को सौंपी जांच
करनाल से आए सब्जी मंडी के आढ़ती ने बताया कि उसके पास काम करने वाले मुनीम ने उसके साथ ही डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी की है। उसने बताया कि अलग-अलग दिनों में कंपनी की पेमेंट जालसाजी कर मुनीम ने निकलवाई। गृह मंत्री ने मामले में सीआईए करनाल को जांच के निर्देश दिए। महेंद्रगढ़ से आई महिला ने पति पर मारपीट करने व उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए, पंचकूला से महिला फरियादी ने उसके पति पर फर्जी केस दर्ज होने की शिकायत दी, उसका आरोप था कि एक अन्य महिला ने उसके पति पर झूठा केस दर्ज कराया है। जींद से आए व्यक्ति ने उसकी बेटी के कई दिनों से लापता होने की शिकायत दी, अम्बाला छावनी निवासी फरियादी ने उसके बेटे को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 2 लाख रूपए ठगी करने के आरोप लगाए जिन पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पंचकूला में अवैध खनन की शिकायत, मंत्री विज ने एनफोर्समेंट ब्यूरो को कार्रवाई के निर्देश दिए
पंचकूला के गांव खेड़ी से आए फरियादी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा बड़े टिप्परों व ट्रकों के माध्यम से क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है। भारी वाहनों की वजह से रोड किनारे उसके घर की दीवारों में दरारें तक आ गई है। गृह मंत्री ने हरियाणा एनफोर्समेंट ब्यूरो को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। कैथल निवासी व्यक्ति ने उसकी जमीन पर लोगों द्वारा नाजायज कब्जा करने व जमीनी विवाद में एसडीएम कोर्ट के ऑर्डर नहीं मानने की शिकायत दी जिस पर मंत्री विज ने कैथल डीसी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह, सोनीपत निवासी व्यक्ति ने उसके घर में लाखों की चोरी होने व चोरों के पकड़े जाने के बावजूद सामान की रिकवरी नहीं होने की शिकायत दी। गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर सोनीपत को फोन कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य कई शिकायत गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष आई जिन पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
राज्यपाल ने हरियाणा विधानसभा का सत्रावसान कर दिया
चंडीगढ़, 28 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा विधानसभा का सत्रावसान कर दिया है। हरियाणा विधानसभा सचिवालय द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त श्री विकास गुप्ता ने किया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का दौरा
चंडीगढ़, 28 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त श्री विकास गुप्ता ने मुरथल-ताजपुर स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट मुरथल का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र का सारा कूड़ा प्लांट में पहुंचाएं ताकि उसका सदुपयोग करते हुए विद्युत निर्माण किया जा सके। श्री विकास गुप्ता ने आज सोनीपत में निगमायुक्त श्री विश्राम कुमार मीणा तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का गंभीरता से निरीक्षण किया। उन्होंने उत्पादन क्षमता तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्लांट को सुचारू रूप से संचालित किया जाए, ताकि कूड़े का उचित निस्तारण हो सके, जिससे सफाई व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। श्री विकास गुप्ता ने शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घर-घर से कूड़ा उठाने के कार्य को शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। हर घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था करें जिससे सफाई व्यवस्था बेहतर होगी। कहीं भी कूड़े के ढेर नहीं लगने चाहिए। सफाई व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे लोगों को लाभ मिलेगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का नीलोखेड़ी खंड के गांव सांभी पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
चंडीगढ़, 28 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज नीलोखेड़ी खंड के गांव सांभी पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विधायक श्री धर्मपाल गोंदर ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश विकसित राष्ट्र बने और योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे। नौ साल में केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाकर तथा तीन तलाक पर ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। विश्व में भारत की साख बढ़ी हैं। संकल्प यात्रा का उद्देश्य लोगों में योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा लोगों से फीडबैक प्राप्त करना है ताकि क्रियान्वयन में कोई कमी रह गई है तो उसे दूर किया जा सके। नीलोखेड़ी के विधायक श्री धर्मपाल गोंदर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने सरकार की विभिन्न नीतियों व उपलब्धियां की जानकारी देते हुए लोगों से इनका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में व्यवस्था परिवर्तन के कारण सरकार द्वारा भेजा जाने वाला पूरा पैसा पात्र लोगों के खाते में पहुंच रहा है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। श्री धर्मपाल गोंदर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाइव संदेश भी सुनाया गया। हरियाणा के विकास संबंधी लघु फिल्म दिखाई गई लोक संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, युवा उत्थान व अंत्योदय हासिल करने के लिए अहम निर्णय लिए है। अब गरीबों का हक कोई नहीं छीन सकता। गरीब धन के अभाव में इलाज से वंचित न रहे इसलिए आयुष्मान भारत चिरायु योजना लागू की है। इसके तहत, सालाना 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने ऐसी योजनाएं आरंभ की हैं जिनका लाभ समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है। स्वच्छता, हर घर नल, उज्ज्वला जैसी योजनाओं को सीधा लाभ महिलाओं को पहुंचा है। घर-घर शौचालयों का निर्माण होने से महिलाओं को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आज सरकार ग्रामीणों के द्वार पहुंची है और लोगों को योजनाओं का फायदा उठाना चाहिये।
विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रतिदिन जुड़ रहे प्रदेश के हजारों लोग
स्कूली बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों की भागीदारी से यात्रा को मिल रहा हर दिन नया जोश
यात्रा के 28वें दिन तक पूरे प्रदेश में हुए 3605 स्थानों पर कार्यक्रम
चंडीगढ़, 28 दिसंबर, अभीतक:- केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और विकसित भारत के संकल्प को लेकर निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रतिदिन प्रदेश के हजारों लोग जुड़ रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस यात्रा को जनसंवाद के साथ जोड़ कर एक अनूठा रूप दिया है जिससे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। इस यात्रा के दौरान न केवल विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही बल्कि पात्र नागरिकों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है।
यात्रा के 28वें दिन प्रदेशभर में 3605 स्थानों पर हुए कार्यक्रम
विकसित भारत संकल्प यात्रा के पूरे प्रदेश में आज तक 3605 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। यात्रा के दौरान आज तक पूरे प्रदेश में 25 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।
सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लोग ले रहे हैं लाभ
यात्रा के दौरान आज तक 4 लाख 81 हजार से ज्यादा लोगों ने हेल्थ कैंपों में पहुंचे और अपनी स्वास्थ्य संबंधी स्क्रीनिंग करवाई। 3 लाख 23 हजार से अधिक लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई। यात्रा के दौरान 5 लाख 92 हजार से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड व 5956 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गए। आयुष्मान चिरायु योजना के तहत एक लाख 28 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। 22531 स्वामित्व कार्ड बांटे गए। 7370 लोगों ने पीएम स्वनिधि योजना के लिए जानकारी ली। इस दौरान 6809 लोगों आधार कार्ड कैंप में पहुंचे और 3038 लोगों ने नेचुरल फार्मिंग से संबंधित जानकारी ली। यात्रा के दौरान 20326 महिलाओं को, 32510 विद्यार्थियों, 4492 स्थानीय खिलाड़ियों तथा 4293 स्थानीय कलाकारों को अवार्ड भी वितरित किए गए। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र में तब्दील हो जाए। यह एक बड़ा और व्यापक अभियान है। देश के प्रत्येक नागरिक और सभी वर्ग के लोगों को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। यदि सभी लोग इससे जुड़ेंगे तो निश्चित ही भविष्य में भारत वैश्विक मानचित्र पर सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सकेगा। यात्रा में शामिल हुए लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सोच के अनुरूप शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा पूर्ण रूप से सफल साबित होगी। लोगों ने बताया कि यात्रा के दौरान उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी तो मिल ही रही है वहीं योजनाओं का लाभ भी मौके पर ही दिया जा रहा है। इससे वे दफ्तरों के चक्कर काटने से बच गए हैं। घर द्वार पर मिली इस सुविधा के लिए लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार जताया है। लागों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस यात्रा को जनसंवाद से जोड़ा है जिसके माध्यम से उनकी शिकायतें व समस्याएं भी सुनी जा रही है और उनका समाधान भी किया जा रहा है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव और हर वार्ड में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो रही है। योजनाओं की जानकारी लेने, पात्रों द्वारा मौके पर ही राशन कार्ड बनाना, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाना, स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर स्वास्थ्य जांच इत्यादि योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है।