Haryana Abhitak News 09/04/24

.

.

गोयंका के छात्रों ने ओलंपियाड में हासिल किए गोल्ड मैडल
झज्जर, 09 अप्रैल, अभीतक:- जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में मंगलवार को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा आयोजित मैथ और कंप्यूटर ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों को बुनियादी एवं परिष्कृत सिद्धांतों के परीक्षण पर आधारित मैथ में 25 गोल्ड मैडल के साथ 07 को विशेष योग्यता के खिताब से नवाजा गया। कंप्यूटर ओलंपियाड में 02 गोल्ड मैडल सहित छात्रों ने शीर्ष स्थान प्राप्त करके अपनी असाधारण प्रतिभा एवं समर्पण का प्रदर्शन किया। सम्मान समारोह में शैक्षिक निदेशिका सरोज सिंह ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए बताया कि ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षाएँ विषय में दक्षता और रूचि बढ़ाने में बच्चों को प्रोत्साहित करने का अद्वितीय मौका है।

संस्कारम् विश्वविद्यालय में एक दिवसीय काउंसलिंग सत्र का किया जाएगा आयोजन – कुलपति डॉ महिपाल
झज्जर, 09 अप्रैल, अभीतक:- संस्कारम विश्वविद्यालय पाटोदा में बुधवार को करियर काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच दक्षिण सुडान के श्री डंग विलियम मावीन और श्री एस. एस. सुलेमान नाइजीरिया एसोसिएशन के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा मार्गदर्शक श्री संजीव वशिष्ठ भी उपस्थित रहेंगे, जो बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही हास्य अभिनेता राकेश अदलक्खा व गौरव बैसला भी हमारे बीच पधारेंगे, जो बच्चों का ना केवल मनोरंजन करेंगे बल्कि उन्हें तनाव मुक्त कैसे रहा जाये ये सिखाएंगे। संस्कारम विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ महिपाल का मानना है कि आधुनिक जीवन शैली और बच्चों में हुए बहती हुई प्रतियोगिता को देखते हुए समय-समय पर देश के नौजवान युवाओं का मार्गदर्शन करना बहुत आवश्यक है। युवाओं के लिए यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस समय लिए गए फैसले पर उनका पूरा भविष्य निर्भर करता है। लेकिन मुश्किल यह है की उनके लिए यह फैसला लेना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है और उसके लिए उन्हें मार्गदर्शन की बहुत अधिक जरूरत है। बहुत से माता-पिता भी ऐसे हैं जो बच्चों का बहुत अच्छे से मार्गदर्शन नहीं कर पाते स बच्चों व अभिभावकों की इस समस्या का समाधान करने के लिए संस्कारम द्वारा इस काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा के झज्जर जिले को संस्कारम् विश्वविद्यालय के रूप में एक सौगात मिली है। यहाँ एक ही प्रांगण में महाविद्यालय की सभी संकाय (कोर्स) उपलब्ध है और भी बहुत से कोर्स संस्कारम विश्वविद्यालय में उपलब्ध हैं। बच्चा अपनी रूचि के अनुसार किसी भी कोर्स में दाखिला ले सकता है। बच्चों को अब कहीं भी बाहर या घर से दूर जाने की जरूरत नहीं है। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ प्रमुख व्यक्तित्व आ रहे हैं। ये सभी बच्चों का ना सिर्फ भविष्य के लिए मार्गदर्शन करेंगे बल्कि उनको तनाव मुक्त रहने के तरिके भी बताएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महिपाल भी बच्चों के साथ अपने विचार साँझा करेंगे।


14 अप्रैल को झज्जर में कांग्रेस करेगी संविधान बचाओ जन आक्रोश रैली: गीता भुक्कल
झज्जर, 09 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर की विधायक के पूर्व मंत्री श्रीमती गीता बुक करने का है कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में दो लाख युवाओं को नौकरी देने की का वायदा किया था लेकिन आज युवा बेरोजगार भटक रहा है और हरियाणा बेरोजगारी में देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। मंगलवार को श्रीमती गीता भुक्कल अपने निवास स्थान पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को झज्जर के सवेरा स्कूल प्रांगण में कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान बचाओ जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चै भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चैधरी उदयभान, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कांग्रेस के अनेक बड़े नेता भाग लेंगे। श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा कि आज बीजेपी-जेजेपी पूरी तरह से घबराई हुई हैं और अनेक विधायक, पूर्व विधायक व पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल होने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ रैली के लिए गांव-गांव न्यौता देने का अभियान चल रहा है। गांवों में जोरदार समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है। पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती भुक्कल ने कहा कि जेजेपी व बीजेपी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए गठबंधन किया था। आज दोनों ही पार्टियों के विधायक नाराज हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने ओरिजिनल वर्कर को टिकट देने की बजाय बाहर से इंपोर्ट कर टिकट दे रही है। उन्होंने चैधरी वीरेंद्र सिंह व सांसद बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि शायद चैधरी वीरेंद्र सिंह व बृजेंद्र सिंह बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा में असहज महसूस कर रहे होंगे। उन्होंने कहा कि उनके कांग्रेस में आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। श्रीमती भुक्कल ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार कहते हैं कि फूल उम्मीदवार है, लेकिन फूल कार्य नहीं करता। कार्य सांसद, सीएम व पीएम करते हैं। इस मौके पर कांग्रेस नेता सुभाष गुर्जर, वीरेंद्र सिंह दरोगा्र विकास अहलावत एडवोकेट, बिजेंदर बीजू शर्मा उपस्थित रहे।


जनसंपर्क अभियान के दौरान श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गाँव मुंडाहेडा, कोन्द्रावाली सहित विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की और 14 अप्रैल को झज्जर में होने वाली जन आक्रोश रैली का निमंत्रण दिया। इस मौके पर एसीपी राजबीर सिंह जाखड़, श्री सुरज भान जाखड़, श्री वीरेंद्र यादव दरोगा, श्री देवेंद्र यादव, श्री राम गोपाल, पूर्व सरपंच दयानन्द, पूर्व सरपंच नारायण, पूर्व सरपंच मुकेश, शलैन्द्र, शिशपाल, राजेश, रामेहर, रामधारी, सुमित, कुलदीप यादव जी, श्री रवि जाखड़, सहदेव यादव, राकेश, लाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह व समस्त ग्रामवासी और अन्य नेतागण मौजूद रहे।

लोगों को खूब भा रहा बादली में विधायक कुलदीप वत्स का डोर टू डोर कार्यक्रम
कड़ी धूप में भी लगातार कर रहे दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए प्रचार
झज्जर, 09 अप्रैल, अभीतक:- देश में लोकसभा चुनाव का हवा जोरो शोरो से चल रहा है। कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवार और कार्यकर्ता डोर टू डोर कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोहतक लोकसभा सीट सबसे चर्चाओं में बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता भाई दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोहतक लोकसभा के बादली विधानसभा से विधायक कुलदीप वत्स को लगातार डोर टू डोर कार्यक्रम करते हुए देखा जा रहा है। इसी कड़ी में आज बादली विधायक कुलदीप वत्स बादली में अपने चैथी डोर टू डोर में कार्यक्रम के दौरान बादली ग्राम में लोगों से कांग्रेस पार्टी और भाई दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए प्रचार करते हुए दिखाई दिए। जहां प्रचार के दौरान भारी संख्या में जनता कांग्रेस पार्टी और भाई दीपेंद्र सिंह हुड्डा को समर्थन देते हुए दिखाई दे रही थी। इस दौरान बादली विधायक ने बादली के जनता से कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय और 25 गारंटी प्रत्येक भारतीय को बेहतर भविष्य, समान अवसर और भारत के विकास में उचित हिस्सा प्रदान करने का वादा के बारे में भी बताया । जो कांग्रेस पार्टी की एजेंडा में रखा गया है। रोहतक लोकसभा से भाई दीपेन्द्र सिंह हुड्डा को जीत दिलाने के लिए कुलदीप वत्स अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। कुलदीप वत्स का यह अनोखा अंदाज बादली के जनता को खूब पसंद आ रहा है। यही वजह है कि कुलदीप वत्स पूरे रोहतक में कांग्रेस पार्टी का स्टार प्रचारक के रूप में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान बादली विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा गरीबों के लिए काम किया और आगे भी ऐसा ही होगा। इस दौरान बादली विधायक ने ग्रामीण जनता को यह विश्वास दिलाया कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो उनके पेंशन में भी कांग्रेस पार्टी की सरकार इजाफा करेगी। इस दौरान बादली में विधायक कुलदीप वत्स के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मोटाकोच (लाडपूर) मनन गुलिया (बादली), रिटायर्ड डीआईजी धर्मपाल ढाकला, बाढ़सा चेतानंद, कुलदीप बुपनिया, बबलू (लाडपुर), नीतू (जगरतपुर), राजे बुपनिया, मुरारी, नरसिंह फौजी, जगवीर बुपनिया, वरुण गुलिया ( बादली), उत्तम ( बादली) मोटाकोच (लाडपुर), मामन ठेकेदार, चेतानंद बाढ़सा, मुरारी बुपनिया, सोमवीर भुक्कल बादली मौजूद रहें।

नवरात्रों के आरंभ पर सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में हुई पूजा अर्चना
मां तो मां होती है चाहे वे अपनी मां हो, किसी दूसरे की मां हो या जगत मां हो- राजेश भाटिया
फरीदाबाद, 09 अप्रैल, अभीतक:- श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में नवरात्रों के आरंभ पर भव्य पूजा अर्चना की गई। इस दौरान प्रधान राजेश भाटिया सहित अन्य मंदिर कमेटी सदस्यों ने महामाई का गुणगान किया और समाज में सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रांगण में ज्वाला जी से आई हुई अखंड ज्योत द्वारा मुख्य अतिथि किशन खन्ना द्वारा ज्योत प्रचण्ड की गई। इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत देश त्यौहारों का देश है और नवरात्रों के नौ दिन देशभर में उत्सव के रूप में मनाए जाते है, मंदिरों व घरों में माता की पूजा अर्चना, चैंकी व जगराते होते है और जो श्रद्धालु सच्चे मन से नौ दिन मां की अराधना करता है, उसके सभी दुख दर्द दूर हो जाते है। भाटिया ने कहा मां तो मां होती है चाहे वे हमारी अपनी मां हो, किसी और की हो या जगत मां हो, इस मौके पर विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई जो कि मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर मार्किट में घूमती हुई मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया और मां की अराधना की। इस शुभ अवसर पर मंदिर के चेयरमैन बंसीलाल कुकरेजा, किशन खन्ना, राजेश आहूजा, जनक भाटिया, रजनी खन्ना, शैला कपूर, अजय शर्मा, भव्य मलिक, भरत कपूर, सचिन भाटिया, जानवी भाटिया, प्रेम बब्बर, निखिल ढींगरा, मानव रहेजा, पर्व अरोडा, साहिल भाटिया, करण आहूजा, कार्तिक कपूर, ध्रुव चिटकारा, मानव ठाकुर, साहिल भाटिया, अनमोल गुलाटी, मनीश कपूर, सुजल मनोचा, आशीष भाटिया, चिराग वधवा, कृष्णा कुमार, दीपांशु भाटिया, ध्रुव आचार्य, मयंक डंग, ध्रुव शर्मा, प्रेम बब्बर, रविंद्र गुलाटी, संदीप भाटिया, आशीष आशी, जतिन गांधी, गौरव गुलाटी, अरविंद शर्मा, राहुल मक्कड़, अनुज नागपाल, जतिन मलिक व स्कूल की अध्यापिकाओं में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, निशि अदलखा, प्रवेश भाटिया, मोनिका, रजनी बजाज, अनु भाटिया, इंदु देशवाल, नीलम सचदेवा, नीतू भाटिया, नूपुर, चाहत, रेखा वाधवा, रेखा जोहरा, सीमा भाटिया, श्वेता कौर, अशोक बैसला, विकास शर्मा, राकेश मेहंदीरत्ता, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, एसीपी दर्शन लाल मलिक, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, विशाल भाटिया व अन्य अतिथिगण शामिल रहे।

कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी झज्जर

घर बैठे डाउनलोड करें फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड – डीसी
चुनाव आयोग की वेबसाइट वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर सुविधा उपलब्ध
झज्जर, 09 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ते दौर में चुनाव आयोग ने भी चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। चुनाव आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु कर रखी है। डीसी ने कहा कि अगर मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम गया है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट अवजमते.मबप.हवअ.पद से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात ये है कि डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है।
बॉक्स
ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के च्क्थ् वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजीलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।
डिजिटल कार्ड को ऐसे कैरे डाउनलोड
राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर मबप.हवअ.पद) पर विजिट करें।
नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा।
अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
कृ इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।

विद्यार्थियों ने रंगों से उकेरा चुनाव का पर्व- देश का गर्व स्लोगन
स्कूल में विशाल रंगोली बनाकर विद्यार्थियों ने दिया मतदान का संदेश
झज्जर, 09 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा निर्देशन में स्वीप अभियान के तहत जिलेभर के शिक्षण संस्थानों में वोटर जागरूकता हेतु अनेक गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही हैं। जागरूकता अभियान के तहत झज्जर के एक प्राइवेट स्कूल में विशाल रंगोली बनाते हुए स्कूल के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने मतदान के महत्व का संदेश दिया। स्टाफ सदस्यों के सहयोग से विद्यार्थियों ने स्कूल के ग्राउंड में सुंदर रंगोली बनाई। रंगोली के माध्यम से चुनाव का पर्व- देश का गर्व को सुंदर रंगों द्वारा उकेरा। स्कूल प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों को चुनाव प्रक्रिया का महत्व के बारे में बताया जा रहा है। विशाल रंगोली में उंगली बनाते हुए उस पर नीली स्याही का निशान दर्शाया गया जिसके जरिये अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाताओं को संदेश दिया।
वोटर जागरूकता हेतु बनाई गई विशाल रंगोली के साथ विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बादली के राजकीय कॉलेज में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एसडीएम एवं एआरओ सतीश यादव।

युवा अपना वोट बनवाएं और दूसरों को भी बताएं वोट का महत्व – एआरओ
बादली के राजकीय कॉलेज में एआरओ सतीश यादव ने किया छात्रों को जागरूक
बादली, 09 अप्रैल, अभीतक:- स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता) अभियान के अंतर्गत बादली स्थित चै धीरपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य के रूप में एसडीएम एवं एआरओ सतीश यादव शामिल हुए और विद्यार्थियों को मतदान के महत्व को लेकर जागरूक किया। एसडीएम ने विद्यार्थियों को चुनाव आयोग द्वारा लॉन्च की गई मतदाता हेल्पलाइन एप के जरिये वोट बनवाने सहित मतदान के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा सी-विजिल, केवाईसी आदि कई एप लॉन्च की गई है जो स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से चुनाव करवाने के उद्देश्य से की गई है। एसडीएम ने कहा कि एक अप्रैल को जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है वह 26 अप्रैल तक वोट बनवा कर 25 मई को लोकसभा चुनाव में भागीदार बन सकते हैं। वोट बनवाने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट ( ीजजचेरूध्ध्मबप.हवअ.पदध्), वोटर हेल्पलाइन के जरिये वोट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अपने बीएलओ, जिला निर्वाचन विभाग के कार्यालय में ऑफलाइन मोड से भी वोट के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा लोकतंत्र, निर्वाचन आयोग, मतदान और मतदाताओं के अधिकार से संबंधित सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं को अपने पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है। एआरओ ने विद्यार्थियों को भी इस अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित किया व विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए अपने घर, परिवार व आसपास के क्षेत्र में भी लोगों को मतदान को लेकर जागरूक करें।

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व सुभाष गुर्जर व्यापार मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देते हुए।

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने जिला प्रधान सुभाष गुर्जर व अन्य पदाधिकारी की घोषणा उन्हें दिए नियुक्ति पत्र
झज्जर, 09 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने झज्जर व्यापार मंडल जिला प्रधान सुभाष गुर्जर से विचार विमर्श करके व्यापार मंडल की नई टीम की घोषणा की व उन्हें नियुक्ति पत्र दिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि व्यापार मंडल झज्जर की टीम में जिला संरक्षक हेमचंद्र बंसल व सूबेदार धर्मवीर यादव, जिला वरिष्ठ उपप्रधान तुलसी अग्रवाल, हरेंद्र सिलाना, सतीश धींगड़ा, वीरेंद्र दरोगा, जिला उपप्रधान सोहन धनखड़, सतबीर मल्हान, सन्तराम यादव, कृष्ण शर्मा, जगप्रकाश बबलू, जिला महासचिव कृष्ण धींगड़ा, अश्वनी पहवा, संजीव पोपली, जिला सचिव संदीप गुलिया, सुरेंद्र सोनी, डॉ करण चावला, चरणजीत सैनी, धर्मपाल, जिला प्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र कौशिक, जिला कानूनी सलाहकार एडवोकेट संजय शर्मा, पूर्व पार्षद महेंद्र वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष गगन वर्मा, जिला सहसचिव अशोक यादव, धर्मेंद्र सैनी, नरेश सरोहा, देवराज भूगंड़ा, प्रदीप काठपालिया, जिला संगठन सचिव सन्नी राजोरा, विजय सैनी, कुलदीप उर्फ हैप्पी, जिला कार्यकारिणी सदस्य अक्षय जिंदल, राजेंद्र गुर्जर, राजू गुर्जर, दीपांशु गोयल, मोनू गुर्जर, अमित तनेजा, देवा राइटर, राजेश जांगड़ा, शहरी सचिव विनोद यादव, धीरज अरोड़ा को बनाया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में व्यापारियों के साथ किसी भी कीमत पर ज्यादति नहीं होने देंगे और ज्यादती सहन नहीं करेंगे अगर किसी भी सरकारी अधिकारी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए हरियाणा के किसी भी व्यापारी को तंग करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसका पक्का इलाज सरकार से बातचीत करके व्यापार मंडल करवाने का काम करेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारियों का सम्मेलन झज्जर में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में किया जाएगा। जिसमें व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई जाएगी जो व्यापार मंडल का मुख्य उद्देश्य है।

मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो आरोपी काबू, आरोपियों से 9 ग्राम 05 मिलीग्राम स्मैक बरामद
झज्जर, 09 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार झज्जर पुलिस की टीम द्वारा दो आरोपियों को मादक पदार्थ स्मैक के साथ थाना शहर झज्जर के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम थाना शहर झज्जर के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुशील व प्रमाल निवासी तलाव मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। जो कुछ समय बाद रेवाडी से नवाबी रोड होते हुए अपने गांव तलाव में जाएंगे। इस गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक सैल में तैनात उप निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने नवाबी रोड (सिलानी से झज्जर पुराना रोड)के पास पहुंची तो मिली सूचना के अनुसार सिलानी की तरफ से एक वेगनार गाड़ी आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम ने मादक पदार्थ होने के संदेश पर काबू किया। जिसमें उपरोक्त दोनो व्यक्ति सवार थे। जिन्हें शक की बिनाह पर काबू करके मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकडे गए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 9 ग्राम 05 मिलीग्राम पाया गया। मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकडे गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। पकडे गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

माता भीमेश्वरी देवी मेला में श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी – डीसी’
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने प्रथम नवरात्रि को बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की’
मुख्य मेला को लेकर मेला परिसर में चल रही तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश’
बेरी, 09 अप्रैल, अभीतक:- धर्मनगरी बेरी में मंगलवार को चैत्र नवरात्र के शुरुआत के साथ ही श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए उमड़े। प्रथम नवरात्रि को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह बेरी पहुंचे, मंदिर में माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले वासियों को नव संवत्सर और नवरात्रि पर्व की शुभकामनाए देते हुए कहा कि माता भीमेश्वरी देवी एक सिद्ध पीठ है और यहां देश-प्रदेश से श्रद्धालु माता दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से देवी के दर्शन हों,इसके लिए प्रशासन सजग है।
14 से 16 अप्रैल तक लगेगा मुख्य मेला
इस दौरान डीसी ने देवी मेला को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी अधिकारियों से ली। इस बार मुख्य मेला 14 से 16 अप्रैल तक लगेगा। डीसी ने कहा कि माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में प्रत्येक श्रद्धालु को व्यवस्था अनुरूप माता के दर्शन हो सकें, इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य मेला में आने वाले हर व्यक्ति को पेयजल, समुचित पार्किंग व्यवस्था, टोकन सिस्टम से माता के दर्शन हों। उन्होंने कहा कि मेला को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं,जिसके चलते संबंधित विभागों के अधिकारी तैयारियों को पूरा करने में लगे हुए हैं। उन्होंने रेडक्रॉस वालेंटियर को भी मेला में श्रद्धालुओं हरसंभव मदद के लिए प्रोत्साहित किया।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर नायब तहसीलदार जोगेंद्र धनखड़,नगरपालिका एमई सुनील लाठर,जेई रोहित लोहचब,बिजली विभाग के एसडीओ सुनील कुमार,देवी मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित कुलदीप वशिष्ठ,कुलदीप राठी, सुशील कुमार,चैकी प्रभारी प्रदीप कुमार,जेई अनिल कुमार,जनस्वास्थ्य विभाग से अरुण मलिक,रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बेरी सिथत माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में मंगलवार को मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

आमजन को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे सेल्फी पॉइन्ट
बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मेला के चलते मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर सेल्फी पॉइंट स्थापित
बेरी, 09 अप्रैल, अभीतक:- मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूकता बढ़ाने और शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं। इस बार बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मेला के चलते स्थापित सेल्फी प्वाइंटआम जनमानस के लिए न केवल आकर्षण का केंद्र बन रहे है,जिस पर नागरिक बड़े चाव के साथ सेल्फी ले रहे हैं। 67-बेरी विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविन्द्र मलिक ने बताया कि मेला के चलते वोट के प्रति जागरूकता को लेकर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और स्वीप कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा के निर्देश अनुसार स्वीप गतिविधियों को निरन्तर बढ़ावा दिया जा रहा है,जिसका मुख्य उद्देश्य वोट बनवाने से लेकर मतदान में भाग लेने के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा जिनकी आयु एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु हो गई है वे सभी युवा वोट बनवाकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा लें। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान सभी के लिए बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मताधिकार का उपयोग करे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर लें। अगर नाम नहीं है तो अभी 26 अप्रैल तक अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं। उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान किया कि वे मेला में यादगार स्वरूप सेल्फी प्वाइंट से सेल्फी लेकर लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर मतदान करने का संकल्प लें। चूंकि मतदाता ही लोकतंत्र की असली ताकत हैं।
बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मेला में स्थापित सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते नागरिक।

लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व, निष्ठा एवं लगन से कार्य करें बीएलओ – एसडीएम’
एसडीएम एवं 67 बेरी के सहायक रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र मलिक ने गांव बरहाना, दुजाना, रोहद, छारा और मातन गांवों में क्लस्टर लेवल पर बीएलओ की बैठक में दिए जरूरी निर्देश’
बीएलओ को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूकता की दिलाई शपथ’
बेरी, 09 अप्रैल, अभीतक:-एसडीएम एवं 67 बेरी विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र मलिक ने मंगलवार को गांव बरहाना, छारा, दुजाना, मातन और रोहद आदि गांवों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बूथों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ की बैठक लेते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन में बीएलओ की अहम भूमिका होती है,सभी बीएलओ आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। एआरओ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करवाने को लेकर स्वीप अभियान के तहत क्षेत्र में निरंतर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा मतदान में बढ़-चढ़कर भाग अवश्य लें और अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाए। उन्होंने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे अपनी वोट की कीमत को पहचाने और बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि भारतीय निर्वाचन आयोग की अधिकाधिक मतदान की मुहिम को मुकाम तक पहुंचाया जा सके। सभी मतदाता मतदान दिवस को एक पर्व की तरह मनाएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान प्रणाली एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सभी लोगों का समान रूप से भाग लेना अति आवश्यक है। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे जाति, धर्म, भाषा व क्षेत्रवाद से प्रभावित होकर अपने वोट का इस्तेमाल न करें बल्कि अपने विवेक का प्रयोग कर ही मतदान करें। इस दौरान उन्होंने उपस्थित बीएलओ को शत प्रतिशत मतदान को लेकर शपथ भी दिलाई। इस बीच एसडीएम ने बीएलओ से बूथों की विस्तार से जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर सेक्टर आफिसर नरेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, गोविंद राम, चैतन्य शर्मा, राकेश कुमार, राजेन्द्र, नंदकिशोर बंसल,धर्म राज, मनोज भाटिया, लेखाकार एसएन कौशिक सहित अनेक बीएलओ और स्कूल प्राचार्य उपस्थित थे।
गांव रोहद में बीएलओ को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाते एसडीएम।
गांव बरहाना में बीएलओ की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश देते एसडीएम।

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने जिला प्रधान सुभाष गुर्जर व अन्य पदाधिकारी की घोषणा की व उन्हें नियुक्ति पत्र दिए
हरियाणा में किसी भी व्यापारी के साथ ज्यादति सहन नहीं की जाएगी- बजरंग गर्ग
हरियाणा में किसी भी सरकारी अधिकारी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी भी व्यापारी को तंग करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा- बजरंग गर्ग
झज्जर, 09 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने झज्जर व्यापार मंडल जिला प्रधान सुभाष गुर्जर से विचार विमर्श करके व्यापार मंडल की नई टीम की घोषणा की व उन्हें नियुक्ति पत्र दिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि व्यापार मंडल झज्जर की टीम में जिला संरक्षक हेमचंद्र बंसल व सूबेदार धर्मवीर यादव, जिला वरिष्ठ उप प्रधान तुलसी अग्रवाल, हरेंद्र सिलाना, सतीश ढींगरा, वीरेंद्र दरोगा, जिला उप प्रधान सोहन धनखड़, सतबीर मल्हान, सन्तराम यादव, कृष्ण शर्मा, जगप्रकाश बबलू, जिला महासचिव कृष्ण ढींगरा, अश्वनी पहवा, संजीव पोपली, जिला सचिव संदीप गुलिया, सुरेंद्र सोनी, डॉ करण चावला, चरणजीत सैनी, धर्मपाल, जिला प्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र कौशिक, जिला कानूनी सलाहकार एडवोकेट संजय शर्मा, पूर्व पार्षद महेंद्र वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष गगन वर्मा, जिला सह सचिव अशोक यादव, धर्मेंद्र सैनी, नरेश सरोहा, देवराज भूगंड़ा, प्रदीप काठपालिया, जिला संगठन सचिव सन्नी राजोरा, विजय सैनी, कुलदीप उर्फ हैप्पी, जिला कार्यकारिणी सदस्य अक्षय जिंदल, राजेंद्र गुर्जर, राजू गुर्जर, दीपांशु गोयल, मोनू गुर्जर, अमित तनेजा, देवा राइटर, राजेश जांगड़ा, शहरी सचिव विनोद यादव, धीरज अरोड़ा को बनाया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में व्यापारियों के साथ किसी भी कीमत पर ज्यादति नहीं होने देंगे और ज्यादति सहन नहीं करेंगे अगर किसी भी सरकारी अधिकारी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए हरियाणा के किसी भी व्यापारी को तंग करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसका पक्का इलाज सरकार से बातचीत करके व्यापार मंडल करवाने का काम करेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारियों का सम्मेलन झज्जर में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में किया जाएगा। जिसमें व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई जाएगी जो व्यापार मंडल का मुख्य उद्देश्य है।
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व सुभाष गुर्जर व्यापार मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देते हुए।

माचाड़ी कस्बे में 18 वां जांगिड़ सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर मीटिंग का हुआ आयोजन।
23 मई को होगा, पंजीयन शुरू’
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 09 अप्रैल, अभीतक:- प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे में स्थित नगेश्वर धाम आश्रम पर सोमवार को जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर एक मीटिंग का आयोजन हुआ। जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं मंदिर निर्माण समिति के तत्वाधान में 23 मई को विश्वकर्मा मंदिर हट्टी गोपाल एवं भैरव धाम माचाड़ी में सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। समिति अध्यक्ष विश्राम जांगिड़ बुचपुरी ने बताया कि पीपल पूर्णिमा को आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है विवाह को लेकर वर वधु पक्ष की ओर से आयु प्रमाण पत्र के लिए विधालय का प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र समिति द्वारा मान्य किया जाएगा वहीं निर्धारित आयु के पात्र वर वधु का विवाह के लिए 15 मई तक पंजीयन स्वीकार किया जाएगा। समिति संयोजक ने बताया कि विवाह सम्मेलन की शुरुआत गणेश व भगवान विश्वकर्मा पूजन से होगी। इसके अलावा कलश यात्रा झंडारोहण शोभायात्रा के बाद तोरण व वरमाला कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

 

नवरात्रा स्थापना के साथ-साथ हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते दिखे लोग
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
राजगढ़ अलवर, 09 अप्रैल, अभीतक:- रैणी उपखंड क्षेत्र के माचाड़ी कस्बा व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी की दिनांक 09 अप्रैल 2024 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 शुरू हो गया है। इससे नव संवत्सर भी कहा जाता है। चैत्र ही एक ऐसा माह है। जब प्रकृति में वृक्ष और लताएं पल्लवित और पुष्पित होती हैं। यही वजह है कि इस माह से नए हिंदू वर्ष की शुरुआत होती है। हिंदू धर्म में इस दिन को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। ज्योतिष गणना के अनुसार,हिन्दू नव वर्ष का पहला दिन जिस भी दिवस पर पड़ता है। पूरा साल उस ग्रह का स्वामित्व माना जाता है।इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। ऐसे में पूरे साल मगल ग्रह का प्रभाव रहेगा। मंगल की कृपा से जीवन में व्यापार,शिक्षा और संचार के क्षेत्र में विकास होता है। वहीं इस साल नव संवत्सर के मंत्री शुक्र हैं। मंगल और शुक्र दोनों ही ग्रह आपस में मैत्री भाव रखते हैं। जिसके चलते हिंदू नववर्ष के दिन मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में हिन्दू नववर्ष बड़े अच्छे से धूम धाम के साथ मनाया। पंडित राजू सहित अनेक पंडितों ने सबसे पहले तो हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह भारत का भारतीय नववर्ष है,जो पूरे विश्व के कल्याण की बात करता है। और पूरे विश्व को परिवार मानता है। आज ही के दिन इस सृष्टि की रचना हुई थी। आज नवरात्रा स्थापना भी लोगों द्वारा मनाया गया। जो श्रद्धालु नवरात्रे करते हैं। उन्होंने घट स्थापित कर पूजा अर्चना की इसी के साथ नौ दिवसीय नवरात्रों का शुभारंभ किया।आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों व घरो में घट स्थापित कर नवरात्रे शुरू किये माचाड़ी कस्बे के नंगेश्वर धाम आश्रम,बाराही माता,बावन देव जी मंदिर,हट्टी गोपाल मंदिर, स्वामी का,मस्ता का,खोखरा का,मनसा माता सहित अनेक मंदिरों पर नवरात्रे श्रद्धालुओं ने शुरु किए इसी के साथ कस्बे के बाराही माता के मंदिर पर तीन दिवसीय मेला रामनवमी से भराया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी पंचायती राज ने लोकसभा क्षेत्र के चुनावनिमित विधानसभा संयोजकों की नियुक्ति की गई
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 09 अप्रैल, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशानुसार पंचायती राज प्रकोष्ठ अलवर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव निमित विधानसभा संयोजकों की नियुक्ति रघुवीर सिंह चैधरी,प्रदेश संयोजक,रामवीर शाहबादी संभाग प्रभारी की सहमति से नम्नवत की गई। अलवर जिले से विधानसभा संयोजक पद पर राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से कन्हैयालाल सैनी, अलवर ग्रामीण से महेंद्र सिंह फागोड़िया, रामगढ़ से राजेश राढी, तिजारा से कृष्णकुमार, मुंडावर से संदीप, बहरोड़ से नवरतन को नियुक्त करने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आभार जताते हुए भाजपा को जीत की अग्रिम बधाई दी। मीडिया कर्मी रितीक शर्मा व नागपाल शर्मा को यह जानकारी राजस्थान पंचायती राज प्रकोष्ठ अलवर के जिला संयोजक के पद पर निर्मल तिवाड़ी (राजगढ) ने दी।

टर्निंग 18 और ‘यू आर द वन’ अभियान के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने के लिए किया जा रहा जागरूक व प्रेरित
फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग चला रहा विशेष अभियान
रेवाड़ी, 09 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव 2024 में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नागरिकों के नए वोट बनवाकर उन्हें मतदाता सूची में जोडन व मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाकर बढ़चढकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की ओर से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर ‘टर्निंग 18’ व ‘यू आर द वन’ जैसे अनूठे अभियानों के माध्यम से नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ की व्यापक थीम के साथ देशभर में एक अनूठी जागरूकता पहल की शुरूआत की गई है, जिसके माध्यम से पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब, व्हाट्सएप चैनल और लिंक्डइन सहित प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से मतदाताओं को बढ़चढकर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। झूठी सूचना के प्रसार को कम करना और चुनाव प्रक्रिया की अखंडता की रक्षा करना भारत निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं के प्रसार के जवाब में भारत निर्वाचन आयोग ने ‘एम्प्लिफाई करने से पहले सत्यापित करें’ (पोस्ट से पहले पुष्टि) पहल की शुरुआत की (पोस्ट से पहले पुष्टि) है। उन्होंने बताया कि झूठी सूचना के प्रसार को कम करना और चुनाव प्रक्रिया की अखंडता की रक्षा करना भारत निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से फर्जी खबरें और व्यक्तियों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा करने से पहले सावधानी बरतने का आग्रह किया जा रहा है। इस सक्रिय उपाय का उद्देश्य नागरिकों को सामग्री को पोस्ट या प्रसारित करने से पहले उसकी सटीकता और प्रामाणिकता को सत्यापित करने के लिए सशक्त बनाना है। इसके अतिरिक्त अनुसूची, आईटी अनुप्रयोगों और आयोग के निर्णयों, मतदाता सूची में नाम की जांच कैसे करें और मतदान केंद्रों को कैसे ढूंढें सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी उपयोगकर्ताओं के लिए सटीक और क्रमबद्ध जानकारी के लिए ग्राफिक रूप से और रीलों के साथ साझा की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य रचनात्मक रणनीतियों और सोशल मीडिया की शक्ति का लाभ उठाकर देश भर के नागरिकों के साथ जुड़ना, उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने और भारतीय लोकतंत्र के जीवंत त्योहार में योगदान करने के लिए सशक्त बनाना है।

वोट डालने जरूर जाएं’ का संदेश लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंच रही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार टीम
जिला में विभिन्न रत्चात्मक गतिविधियों से मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालने के लिए किया जा रहा प्रेरित
रेवाड़ी जिला में आगामी 25 मई तक जारी रहेंगी स्वीप गतिविधियां
रेवाड़ी, 09 अप्रैल, अभीतक:- जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला में लगातार स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम ‘वोट डालने जरूर जाएं’ का संदेश लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंच रही है तथा लोक गीतों, भजनों के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक कर रही है। जिला प्रशासन रेवाड़ी व विभाग की ओर से विभिन्न प्रचार माध्यमों व सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाताओं को वोट डालने के प्रति उत्साहित किया जा रहा है ताकि जिला में मतदान प्रतिशत में प्रभावी बढ़ोतरी हो। स्वीप गतिविधियों के लिए एडीसी अनुपमा अंजलि बतौर नोडल अधिकारी कार्य करते हुए गतिविधियों के सफल आयोजन की मॉनिटरिंग कर रही हैं। जिले के प्रत्येक मतदाता को प्रेरित व जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए एक-एक मतदाता तक पहुंच कर उनके वोट की महता और लोकतंत्र के महापर्व के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि चुनाव पर्व देश का गर्व थीम को सही मायनों में चरितार्थ किया जा सके।
मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी है जिला प्रशासन का उद्देश्य
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बावल व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र तथा रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आने वाले वाले कोसली विधानसभा क्षेत्र में स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। उन्होंने बताया कि 18वें लोकसभा आम चुनाव में पिछले चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय और जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं। मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। स्वीप गतिविधियों के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार टीम द्वारा गांव-गांव जाकर ग्रामीण मतदाताओं को लोकगीतों, भजनों व आम बोलचाल की भाषा में 25 मई को मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया। इसके अलावा स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न विभागों की ओर से डोर-टू-डोर संपर्क करते हुए, रोडवेज बसों पर मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री लगाकर, मुनादी करवाकर, मतदाता जागरूकता शपथ दिलाकर, व्याख्यान, हस्ताक्षर अभियान, मानव श्रृंखला, रंगोली, नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।


पड़ोसी राज्यों के कर्मचारी मतदाताओं के लिए मतदान के दिन रहेगा पेड होली-डे
मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना
रेवाड़ी, 09 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि राज्य सरकार ने 18वें लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर सरकार ने पड़ोसी राज्यों के मतदाता जो राज्य सरकार के अधीनस्थ विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों में कार्यरत है को वोट डालने के लिए पेड होली-डे देने की घोषणा की है। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार पड़ोसी राज्यों के मूल निवासी जो हरियाणा सरकार के कार्यालयों, बोर्डों, निगमों के अलावा शैक्षणिक संस्थान, विभिन्न कारखाने, दुकानें, वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठानों में काम करते हैं और उनका वोट अपने राज्य में बना हुआ है तो ऐसे कर्मचारियों के लिए उन तिथियों को पेड होली-डे के रूप में नामित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून, 2024 तथा उत्तराखंड में 19 अप्रैल, राजस्थान में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल, एनसीटी दिल्ली में 25 मई, हिमाचल प्रदेश में 1 जून, पंजाब एवं यूटी चंडीगढ़ में 1 जून, 2024 को लोकसभा आम चुनाव होने हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्मचारी केवल अपने संबंधित संसदीय क्षेत्र में मतदान के दिन ही पेड होली-डे (सवैतनिक अवकाश) के हकदार होंगे।

चुनावी प्रक्रिया में रैली व रोड शो के लिए लेनी होगी परमिशन रू जिला निर्वाचन अधिकारी
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं किया जा सकेगा लाउडस्पीकर का प्रयोग
रेवाड़ी, 09 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव में प्रत्येक राजनीतिक पार्टी व उम्मीदवार को निर्वाचन आयोग के नियमों की पालना करनी होगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से ये चुनाव करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में किसी भी राजनीतिक दल व उम्मीदवार की कोई रैली या रोड शो का काफिला निकालना है तो उसकी अनुमति जिला प्रशासन संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी से लेनी जरूरी है। उन्होंने बताया कि रोड शो का काफिला निकलता है तो उस दौरान रोड जाम नहीं होना चाहिए। जहां पर अस्पताल व ट्रामा सेंटर होगा वहां से कोई भी राजनीतिक पार्टी रोड शो का काफिला नहीं निकाल सकेगी। इसके अतिरिक्त रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों के लिए कार्यालय खोलने से सम्बन्धित हिदायतें
डीसी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल, अभ्यर्थी द्वारा सार्वजनिक या निजी सम्पत्ति का अतिक्रमण करके नहीं खोला जाएगा। किसी भी धार्मिक स्थल या परिसर में कोई कार्यालय नहीं खोला जाएगा। किसी भी शैक्षणिक संस्थान ध् अस्पताल के समीप कोई कार्यालय नहीं खोला जाएगा। मौजूदा मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में कोई कार्यालय नहीं खोला जाएगा। कार्यालय में पार्टी के प्रतीक ध् फोटो के साथ केवल पार्टी का झंडा और बैनर ही प्रदर्शित किया जा सकता है। कार्यालय में उपयोग किए जाने वाले बैनर का आकार 4-8 फीट से अधिक नहीं होना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *