जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी-निमाना में श्रमिक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- मेहनत उसकी लाठी है, मजबूती उसकी काठी है। विकास की वो नींव है, उसका जीवन सीख है। इन्हीं काव्य पंक्तियों को महिमामंडित करते हुए जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी-निमाना में श्रमिक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के सभी बच्चों व स्कूल स्टाफ ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने बच्चों को बताया कि हमारे देश की उन्नति में श्रमिक वर्ग का विशेष योगदान होता है यही वर्ग समाज को परिपक्व व मजबूत बनाता है। समाज को सफलता की ओर ले जाता है। इनका सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व है।
इस वर्ष भी वीके स्कूल पाटौदा का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी वीके स्कूल पाटौदा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा। चंचल कुमारी पुत्री श्री करण सिंह ने सबसे ज्यादा 90 प्रतिशत अंक लेकर कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया वहीं 40 बच्चों में से 12 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान हासिल किया बाकी विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अलावा मुस्कान 89 फीसदी अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा तनीषा 88 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही जबकि 86 प्रतिशत अंकों के साथ नितिन कुमार ने विद्यालय में चतुर्थ स्थान हासिल किया। इनके अलावा गुंजन 84 प्रतिशत, कुमारी शिखा 84 प्रतिशत, मनीष 82 प्रतिशत, लकी 81 प्रतिशत, हर्ष 81 प्रतिशत, अर्पित 80 प्रतिशत, लक्ष्य 80 प्रतिशत, रोहित 80 प्रतिशत अंक हासिल करके मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया शेष विद्यार्थियों ने भी प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। स्कूल प्रबंधक बलवंत सिंह जी ने बच्चों की इस उपलब्धि पर बताया कि बच्चों और अध्यापकों की मेहनत का परिणाम है बच्चों की इस उपलब्धि के लिए वह सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया और बच्चों को बधाई दी। इस उपलब्धि पर पूरे स्कूल में मिठाई बाटी गई।
जेएस स्कूल भदानी में 12वीं कक्षा के टॉपर्स को किया सम्मानित
गांव भदानी स्थित जेएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- जेएस स्कूल भदानी में 12वीं टॉपर्स को किया सम्मानित -गांव भदानी स्थित जेएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सत प्रतिशत रहा। विद्यालय प्राचार्या कृष्णा देवी ने बताया कि विद्यालय के कुल 24 विद्यार्थियों में से 18 ने मेरिट में स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रा तनु और छात्रा रितु ने 95ः अंक प्राप्त कर टॉप किया। छात्रा नेहा ने 94ः अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा छात्रा ज्योति ने 93.6ः अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। संस्था निदेशक जोगेंद्र देशवाल ने सभी टॉपर्स और मेरिट में आए विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही निदेशक ने बताया कि गत वर्ष भी विद्यालय की छात्रा कनुज ने 12वीं कक्षा में पूरे हरियाणा में टॉप कर विद्यालय और झज्जर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने विद्यालय के ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम के लिए सभी अभिभावक ,विद्यार्थी और अध्यापक वर्ग का हार्दिक धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।टॉपर छात्रा रितु और तनु ने बताया कि वे आइएएस बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती हैं।
देश के विकास की रीढ़ होता है मजदूर – बलराज फौगाट
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- मजदूर देश के विकास की रीढ़ होता है। संसार जिन आशियाना में ऐसोआराम की जिंदगी जीता है उसमे मजदूर का खून पसीना लगा होता है। भारत जैसे विकासशील देश में मजदूर किसी विधाता से कम नहीं है। मजदूर मानव का ऐसा स्वरूप है जो हर क्षेत्र में पूजनीय है। जहां तक देश के आर्थिक विकास को बल देने की बात है, मजदूर के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। समस्त मजदूर वर्ग को श्रद्धा से नमन करते हुए निदेशक बलराज फौगाट ने उपरोक्त विचार प्रकट किए। प्राचार्या नमिता दास ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि मजदूर दिवस हर साल 1 मई को मनाया जाता है और यह दिवस श्रमिकों और मजदूरों के महत्व को समझाने और मान्यता देने का अवसर प्रदान करता है। यह दिन उन सभी लोगों को समर्पित है जो अपने मेहनती काम से समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देते हैं। मजदूर दिवस श्रमिकों के साथ उनके संघर्ष और योगदान को समझने और सराहना करने का समय होता है। हमें भी चाहिए कि हम मजदूरों के अधिकारों का सम्मान करें और हर सुख दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हो। समय-समय पर विशेष समारोह आयोजित करके उन्हें सम्मानित करना हमारा कर्तव्य बनता है। हमें उनके जीवन को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें बच्चों द्वारा मजदूरों का सम्मान थीम पर बनाए गए पोस्टर, स्लोगन, नारे, कविता लेखन और अनुच्छेद लेखन विशेष रूप से प्रशंसनीय रहे। इस कार्यक्रम में उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, शास्त्री हरिओम भारद्वाज, मंजु देवी, मुक्ता रानी, मनोज वशिष्ठ, रिंकु, कीर्ति एवं समस्त अध्यापकों का योगदान सराहनीय रहा।
संस्कारम विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- गत 1 मई को संस्कारम विश्वविद्यालय के परिसर में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस को बहुत उत्साह से मनाया गया विश्वविद्यालय में उपस्थित सभी विभाग जैसे ड्राइवर, माली, सफाई कर्मी, धोबी और अन्य को धन्यवाद के साथ कुलाधिपति डॉ. महिपाल यादव ने फूल वितरित किए और साथ ही चॉकलेट से मुंह मीठा कराया गया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.महिपाल यादव ने अपने शब्दों में बताया कि बड़े दिन तो सब लोग बहुत आगे बढ़कर चढ़कर मनाते हैं पर उन्हे गर्व है कि संस्कारम विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस अच्छे से मनाया जा रहा हैं। श्रमिक किसी भी संस्थान का अभिन्न अंग है और एक संस्थान के लिए उतने ही जरूरी है जितने की और सभी। संस्कारम समूह इस तरह कि पहल में हमेशा आगे रहेगा और आने वाले समय में भी ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
कांग्रेस को साफ दिखाई दे रही है हार, भाजपा पहले से अधिक मार्जन से जीतेगी रोहतक सीट – अरविंद शर्मा
सांसद बोले, रोहतक लोकसभा सीट का परिणाम विधानसभा के चुनाव पर भी रहेगा प्रभाव, सीएम बनने का सपना लेना छोड़ दे हुड्डा
कांग्रेस में आपसी फूट, भाजपा को मिलेगा इसका भरपुर फायदा, दस की दस सीटों पर खिलेगा कमल, चार सौ पार को होगा आंकड़ा पार
बहादुरगढ़, 01 मई, अभीतक:- सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति आज जगजाहिर है और पार्टी में फूट चरम सीमा पर है और इसका लाभ भारतीय जनता पार्टी का जरूर मिलेगा। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि 2019 के चुनाव में बाप- बेटे की हार से हुड्डा पूरी तरह से बौखलाए हुए है और अब हुड्डा ने अपने बेटे को जीताने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है, लेकिन कांग्रेस खत्म हो चुकी है और हुड्डा को अब सीएम बनने का भी सपना छोड़ देना चाहिए। सांसद ने कहा कि हरियाणा में पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी मिली है, जो सरकार की सबसे बडी उपलब्धि है। कांग्रेस शासनकाल के दौरान तो पर्ची खर्ची सिस्टम चलता था, जोकि जगजाहिर है। बुधवार को सांसद अरविंद शर्मा ने गांव दुल्हेड़ा, खरमाण, गोच्छी, मदाना कलां, चिमनी सहित कई गांवों आयोजित जनसंर्पक अभियान कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सांसद ने कहा कि रोहतक की लोकसभा सीट का परिणाम आगामी विधानसभा के चुनाव पर भी प्रभाव रहेगा और भाजपा पहले से अधिक मार्जन से रोहतक लोकसभा की सीट जीतेगी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में दस की दस सीटों पर कमल खिलेगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर देश की जनता को पूरा विश्वास है और पहले व दूसरे चरण में हुए मतदान भाजपा के पक्ष में रहा है और भाजपा चार सौ पार की ओर बढ़ रही है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है और पूरे देश में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान किसानों की जमीन को जबरन अधिग्रहण करके उच्च घरानों को सौंपी गई थी और मुआवजे के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों को लेकर अनेक योजनाएं चलाई और अधिकतर फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की झूठ नहीं चलेगी और देश व प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जनता को डरा कर, झूठ बोलकर और लोगों को गुमराह करके चुनाव जीतना चाहती है और कांग्रेस ही इस वक्त योजनाबद्ध तरीके से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों का विरोध करवा रही है। कांग्रेस जनता को भय दिखाकर डरा रही है। साथ ही सांसद ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि इन्होंने चालबाजी, बोगस पोलिंग , बूथ कैपचरिंग , लोगों को डरा कर और गुमराह करके चुनाव जीते हैं, लेकिन अब यह लोग पकड़ में आ गए है, लेकिन अब ऐसा नहीं होंगे देंगे।
भाजपा ने की गुंडागर्दी खत्म – डॉ. अरविंद शर्मा
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने पूरे देश के नौजवानों को मोदी सरकार की नीतियां पसंद आ रही हैं। उन्होंने कहा कि आज गुंडागर्दी पूरी तरह से खत्म हो गई है और पहले जिस प्रकार लोग किसी की भी जमीन पर कब्जा कर लेते थे वह भी समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि लोग अब कांग्रेस के बहकावे में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता हथियाना के लिए झूठ बोलने का काम कर रही है लेकिन अब देश की जनता समझदार हो गई है और वह यह जानती है कि कौन उसका भला कर सकता है और कौन नहीं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की बड़ी ताकत बनकर उभरा है।
बहादुरगढ में बुधवार को श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाते अधिकारी।
बहादुरगढ़ में श्रमिक दिवस पर श्रमिकों को दिलाई मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ
हर योग्य नागरिक को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनाने के लिए आयोग सजग – एसडीएम
बहादुरगढ, 01 मई, अभीतक:- विश्व श्रमिक दिवस पर स्थानीय सूर्या रोशनी संस्थान परिसर में बुधवार को स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान प्रबंधकों नेे श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई। बहादुरगढ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम परमजीत चहल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग 18वें लोकसभा आम चुनाव में देश के हर योग्य नागरिक को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनाने के लिए कृतसंकल्प है, जिसके लिए विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी योग्य पात्र व्यक्ति मतदान करने से वंचित न रहे, जिसके लिए मतदाताओं को विशेष सुविधाएं प्रदान करते हुए मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से 40 प्रतिशत या उससे अधिक प्रतिशत रखने वाले दिव्यांग व्यक्ति व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को घर से मतदान करने की वैकल्पिक सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए श्रमिक स्वयं मतदान करने के साथ ही दूसरों को भी वोट डालने के लिए जागरूक करें, जिससे वोटिंग प्रतिशत भी बढेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन सभी श्रमिक अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के पर्व में भागीदार बनें। इस अवसर पर फैक्ट्री प्रबंधन के अलावा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रेस फ्रीडम डे पर डीएलएसए करेगा सेमिनार का आयोजन – सीजेएम
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- प्रेस फ्रीडम डे तीन मई को डीएलएसए की ओर से स्थानीय प्रिंट एव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों के लिए सेमिनार कम वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बसंल ने बताया सेमिनार डीएलएसए के कॉन्फ्रेंस रूम सुबह साढ़े 11 बजे से प्रारंभ होगा। सेमिनार में स्टेट कोऑर्डिनेटर सुभाष सूचना के अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। सेमिनार झज्जर जिला में कार्यरत प्रिंट एव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों के लिए है।
मंडियों में 81 प्रतिशत सरसों और 52 प्रतिशत गेंहू का उठान
जिलाभर के खरीद केंद्रों से एक लाख 52 हजार 577 मीट्रिक टन गेहूं और 53 हजार 962.28 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने खरीद एजेंसियों को गेंहू व सरसों उपज उठान कार्य के दिए निर्देश
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- जिलाभर की मंडियों और खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की उपज के उठान के साथ ही खरीद कार्य जारी है। मंडियों और खरीद केंद्रों से एक लाख 52 हजार 577 मीट्रिक टन गेहूं और 53 हजार 962.28 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है,जबकि 79 हजार 330 मीट्रिक टन गेहूं और 43 हजार 770.06 मीट्रिक टन सरसों उपज का उठान हो चुका है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। डीसी ने बताया कि झज्जर अनाज मण्डी में 17 हजार 471 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 5520 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 2702 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 22 हजार 668 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 6024 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 8914 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 6604 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 937 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8491 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। वहीं जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में झज्जर अनाज मण्डी में 33 हजार 323 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 10057 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 6630 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 36 हजार 698 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 16 हजार 163 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 26 हजार 78 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 14 हजार 65 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 969 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8595 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। डीसी ने सरसों उपज उठान की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 959.28 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2352.38 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 10 हजार 387.87 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 8 हजार 620 मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 6497.01 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। वहीं खरीद को लेकर बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 1053.27 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2875.35 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 15 हजार 578.82 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 9 हजार 958.14 मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 9421.39 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की जा चुकी है। डीसी ने दोहराया कि खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो पाए,इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने खरीद एजेंसियों को जल्द से जल्द उठान कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
अनाज मंडी में खरीद किए हुए अनाज का उठान करते हुए श्रमिक
रोहतक में आज सुनी जाएंगी झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर गुरुवार 02 मई को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रैंस हॉल में प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जोनल सी.जी.आर.एफ. रोहतक करेंगे। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने यह जानकारी दी।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में निर्देश देते एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर।
पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने के लिए चुनावी खर्च का सही ब्यौरा होना जरूरी – एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर
खर्च पर्यवेक्षक सत्यनारायण टखड़ ने चुनावी खर्च का ब्यौरा रखने से संबंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- रोहतक संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झज्जर जिला में चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की आरे से नियुक्त खर्च पर्यवेक्षक सत्यनारायण टखड़ (आईआरएस) ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला भर में चल रही चुनाव प्रक्रिया से संबंधित गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर डीसीपी डॉ अर्पित जैन व एडीसी सलोनी शर्मा भी उपस्थित रहीं। खर्च पर्यवेक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव को पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए चुनावी खर्च की कड़ी निगरानी के साथ-साथ प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का रिकॉर्ड निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप बिल्कुल सही ढंग से रखें। ऑब्जर्वर ने सबसे पहले जिला में चुनावी खर्च का ब्यौरा रखने के लिए नियुक्त किए गए अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो टीमें फील्ड में नियुक्त की गई हैं, उनसे प्रतिदिन रिपोर्ट लें। किसी भी जनसभा या रैली के खर्च का पूरा रिकॉर्ड रखें। जिला में कहीं भी शराब की तस्करी या अवैध बिक्री न हो। इसी प्रकार से कैश के आदान-प्रदान पर भी कड़ी नजर रखी जाए। इसी प्रकार से महंगे गिफ्टों पर निगाह रखी जरूरी है, गाड़ियों की तलाशी के दौरान यह भी देखा जाए कि उसमें कोई महंगा गिफ्ट तो नही है। वाहन चेकिंग की वीडियो जरूर बनाएं। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश शीतल ने जानकारी देते हुए ऑब्जर्वर को बताया कि जिला में चार वीएसटी टीम बनाई गई हैं और 04 वीडियो व्यूइंग टीमे, 04 अकाउंट टीमें,12 एसएसटी टीमें और 31 एफएसटी टीमें हैं। उन्होंने बताया कि जिला में वाहनों की तलाशी लेने के लिए जिला भर में कई जगहों पर नाके लगाए गए हैं। नाकों पर एसएसटी टीमों द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ वाहनों की गहनता से छानबीन की जा रही है। जिला में अवैध रूप से शराब बिक्री व अन्य अवांछित सामान के आवागमन की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में झज्जर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र यादव,बादली विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सतीश यादव, बहादुरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम परमजीत चहल, बेरी विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, डीईटीसी इतेंद्र सिंह, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, उप चुनाव तहसीलदार सुरेंद्र कुमार सहित सभी टीमों के सदस्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
लघु सचिवालय में बुधवार को अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।
आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा
दमकल, हेल्थ, मीडिया, रेलवे आदि विभागों के कर्मचारियों को मिलेगी पोस्टल बैलेट से मतदान सुविधा
पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें अधिकारीरू एडीसी
पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित होंगे सुविधा केंद्र
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भी फार्म 12 डी भरकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा ले सकते हैं। इस संबंध में एडीसी ने जिले के विभिन्न विभागों के अध्यक्षों की मीटिंग लेते हुए अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यालय में पोस्टल बैलेट से वोटिंग की प्रक्रिया को लेकर नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें। एडीसी ने बैठक में बताया कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में आवश्यक सेवाओं के रूप में अधिसूचित विभागों के कर्मचारियों को चुनावों में पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग की सुविधा का प्रावधान है। इस बार पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया को और ज्यादा फुलप्रूफ बनाया गया है। आयोग के मुताबिक फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एफसीआई, इंडियन रेलवे, प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो, बिजली विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, दमकल विभाग, बीएसएनएल तथा वे मीडियाकर्मी, जिनका राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान की कवरेज के लिए पहचान-पत्र बनाया है, वे पोस्टल बैलेट से मतदान के विकल्प का चयन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फार्म 12 डी भरने वाले कर्मचारियों के लिए जिले में विधानसभा के अनुसार सुविधा केंद्र स्थापित किये जाएंगे, जहां पोस्टल बैलेट के माध्यम से इस कैटेगरी के वोटर अपना मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि एक भी मतदाता वोट डालने के अधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसलिए जो कर्मचारी आवश्यक सेवाओं में लगे हुए हैं और वोट डालने के लिए बूथ पर नहीं जा सकते, उनको पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि फार्म 12 डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा लघु सचिवालय परिसर में प्रथम तल पर स्थित निर्वाचन विभाग के कार्यालय से फार्म 12 डी प्राप्त किया जा सकता है। यह फार्म नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पांच दिन बाद तक जमा करवाया जाएगा अर्थात तीन मई, 2024 तक ये फार्म लिए जाएंगे। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संबधित विभागों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इस अवसर जीएम रोडवेज संजीव, उप तहसीलदार निर्वाचन सुरेंद्र कुमार सहित आवशयक सेवाओं से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
माया देवी, उम्र 106 वर्ष, गांव – खातीवास
अपनी पौत्रवधु बबली के साथ मतदाताओं को मतदान करने का संदेश देते हुए 106 वर्षीय मेवा देवी।
जिले की सबसे बुजुर्ग मतदाता 106 वर्षीय मेवा देवी ने दिया मतदान का संदेश
आजादी के बाद हर लोकसभा चुनाव में मतदान किया है-बोली मेवा देवी
बोली- सपरिवार मतदान करने जाती हूँ, सभी को मतदान करना चाहिए
जिले के बुजुर्ग मतदाताओं का वोटिंग के लिए संदेश देना बेहद खुशी का विषय- डीसी
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- जिले की सबसे बुजुर्ग मतदाता 106 वर्षीय खातीवास निवासी मेवा देवी ने मतदाताओं को 25 मई के दिन अधिक से अधिक मतदान करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से प्रत्येक चुनाव में मताधिकार का प्रयोग किया है। मेवा देवी के परिवार के सदस्यों ने बताया कि मतदान के दिन वह पूरे परिवार (बेटों, बेटियों, पुत्रवधु, पौत्र आदि) को साथ लेकर पूरे जोश के साथ मतदान करने जाती है। मेवा देवी ने सभी मतदाताओं से स्वयं मतदान करने के साथ ही अपने परिवार को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि लोकतंत्र के पर्व में जिले के बुजुर्ग मतदाता भी मताधिकार के प्रयोग के प्रति मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में काफी संख्या में सम्मानीय बुजुर्ग मतदाता हैं जो युवाओं व अन्य वर्गों के मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग मतदाताओं में भी लोकतंत्र के पर्व में शामिल होते हुए मतदान करने को लेकर पूरा उत्साह है। मेवा देवी के परिवार सदस्यों ने बताया कि जैसे ही चुनाव का ऐलान होता है तो वह वोटिंग तारीख के बारे में बार-बार पूछने लगती हैं। उनकी पुत्रवधु ओमपति व बबली ने बताया कि 106 वर्ष की उम्र में भी उनमें वोटिंग को लेकर जोश रहता है और पूरे परिवार के लिए एक आदर्श है। मेवा देवी ने कहा कि वह खुद भी वोट डालने जाती हैं और परिवार को भी लेकर जाती हैं। उन्होंने कहा कि वोट डालकर बेहद संतोष मिलता है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपने वोट के माध्यम से योगदान दिया है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुंडाहेड़ा का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत’
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- गत दिवस हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में रावववमावविव मुंडाहेडा के छात्रों ने ओवरऑल एवम् विषयवार शत प्रतिशत परीक्षा के साथ क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा मनीषा पुत्री सुनील कुमार ने 500 में से 477 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंजू पुत्री नफे सिंह एवं प्रियांशु पुत्र मुकेश ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 18 छात्रों में से 13 छात्र मेरिट में रहे तथा बाकी 5 विद्यार्थी भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।विद्यालय की छात्रा अंजू व मनीषा ने हिंदी व संस्कृत में 99, गणित में 95, इतिहास में 97, राजनैतिक विज्ञान में 96 तथा सचिन ने अंग्रेजी 97 अंक लेकर विषय वार टॉपर रहे।इस मौके पर प्राचार्य श्री सतवीर सिंह ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। सरपंच ग्राम पंचायत मुंडाहेड़ा श्री सतवीर सिंह व जिला पार्षद श्री संजय मुंडाहेडा ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रों एवं स्टाफ को बधाई दी एवं लड्डू बटवाए। इस अवसर पर धर्मवीर प्रवक्ता अंग्रेजी, मदन पाल प्रवक्ता गणित, खजान सिंह प्रवक्ता इतिहास, शर्मिला प्रवक्ता संस्कृत, सुनीता, अंजू, सोनिया, छत्रसिंह, सुनीता, सुरेंद्र, संदीप व नरेश आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
विश्व मजदूर दिवस पर रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से मजदूरों की पीड़ा को किया प्रदर्शित
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर विश्व मजदूर दिवस पर एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से मजदूरों की पीड़ा को प्रदर्शित किया। मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष एक मई को पूरे विश्व में मजदूर दिवस मनाया जाता है, इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य मजदूरों के अधिकारों की रक्षा कर उनकों पूर्ण मेहनताना दिलाना रहता है। आज की ये आधुनिक दुनिया मजदूरों के खून-पसीने की मेहनत से तैयार हुई है। हमें मजदूरों के काम का पूर्ण सम्मान करके, उनके आत्म सम्मान की रक्षा करनी चाहिए। इस चैपाल रंगोली में अनेकों ग्रामीणों ने मौजूद रहकर मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा के कार्य की प्रशंसा की।
विद्यार्थियों व आमजन को साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- साइबर थाना झज्जर की विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों व स्कूलों मे जाकर विद्यार्थियों व आमजन को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि आजकल साइबर अपराध बहुत बढ़ चुका हैं तथा साइबर ठग अलग-अलग बहाने बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। साइबर अपराधी पीडितो को लैप्स बीमा पॉलिसि का फुल रिटर्न दिलाने के नाम पर, कुछ मिनट में ही लोन देने के लिए, घर बैठे लोन उपलब्ध करवाने का लालच देते हैं और फर्जी ऐप डाउनलोड करवा देते हैं, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगने के नाम पर,वाउचर जीतने के नाम पर, केवाईसी के नाम पर, बैंक कर्मी बनकर, विदेश भेजने के नाम पर, जाब दिलाने के नाम पर,अश्र्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर इत्यादी के नाम पर फ्रॉड करते हैं। अगर किसी के पास कोई अज्ञात नम्बर से कॉल आती है तो उसे अपनी बैंक खाते,पैन कार्ड, आधारकार्ड, की गोपनीय जानकारी ना दे ताकि हमारे साथ किसी भी प्रकार का कोई फ्रॉड ना हो। अगर किसी भी विभाग से कॉल आए तो पीडित को तुरंत सरकारी नम्बर से सम्पर्क कर जानकारी लेनी चाहिए। किसी भी विदेशी नम्बर से कॉल आए तो नजरअंदाज करे। व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर से विडियो कॉल आने पर उसे पर ध्यान नहीं दें। किसी के बहकावे में ना आए क्योकि यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे नही मिलते।इस तरह के मेसेज भेजने वालो के नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाले और 1930 पर उनकी रिपोर्टिंग करें। इस दौरान साइबर थाना की टीम ने बताया कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसकर किस प्रकार अपने भविष्य को अंधकार में धकेल रही है। किशोरावस्था में नौजवान युवक शौकिया तौर पर नशा करना शुरू करते हैं परंतु धीरे-धीरे उन्हें इसकी लत पड़ जाती है जिसके पश्चात इसे छोड़ पाना उनके लिए बहुत मुश्किल कार्य हो जाता है। नशा इंसान के स्वास्थ्य के ऊपर बहुत बुरा प्रभाव डालता है जिसकी वजह से उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां जकड़ लेती हैं और इंसान को अंदर से खोखला कर देती हैं। अगर आपके आसपास कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो तुरंत पुलिस को सूचना देकर समाज को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
गोली मारने व हथियार के बल पर लूटपाट करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 01 मई, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गोली मारकर, हथियार के बल पर लूटपाट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी सेक्टर 16-17 बहादुरगढ़ प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जनवरी 2024 में एक व्यक्ति को गोली मारकर उसके साथ लूटपाट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। उन्होंने बताया कि महेश निवासी जोन्ती दिल्ली ने शिकायत देते हुए बताया था कि सेक्टर 16 के पास दो व्यक्तियों द्वारा उनको गोली मारकर उनके साथ लुटपाट करने की कोशिश की गई है। परंतु गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों को इकट्ठा होते देख दोनों लड़के अपने हथियारों सहित भाग कर मेरी गाड़ी से कुछ दूरी पर दिल्ली रोहतक रोड की तरफ सड़क के किनारे खड़ी सफेद रंग की गाड़ी में बैठकर मौका से फरार हो गए। जिस शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर कार्रवाई करके तथा वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर काबू किया गया। चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहित निवासी जिला सोनीपत व सिद्धार्थ निवासी बाकोली दिल्ली को जो पहले से ही किसी आपराधिक मामले में तिहाड़ जेल दिल्ली में बंद है। जिनको प्रोडक्शन वारंट में लेकर बहादुरगढ़ कोर्ट से पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के पश्चात आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पानी टैंकर की हलस चोरी के मामले में एक और आरोपी काबु
बहादुरगढ,़ 01 मई, अभीतक:- थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से पानी टैंकर की हलस चोरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि अंकित निवासी कसार ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 27 अप्रैल 2024 को उसने अपने पानी के टैंकर को पीएनबी एटीएम के पास साइड में खड़ा किया था। जब वह अपने पानी के टैंकर को लेने आए तो टैंकर की हलस नहीं मिली। उसको तीन लड़के टाटा ऐस गाड़ी में डालकर ले गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने उपरोक्त मामले की छानबीन तथा अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही बिजेंदर की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित निवासी पीवीसी रोड टिकरी दिल्ली हाल कसार रोड बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से हलस में डालने वाली लोहे की रॉड बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अवैध शराब के साथ अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 01 मई, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में अवैध शराब बेचने वालों पर अपना शिकंजा कसते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग स्थान से तीन आरोपियों को अवैध शराब के साथ काबू किया है।थाना सदर बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही सोनू कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध अंग्रेजी शराब के 27 अध्धो के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कमल निवासी माया गार्डन इशरहेड़ी के तौर पर की गई। वही थाना बादली में तैनात मुख्य सिपाही राजीव कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को दुल्हेडा भट्टे के पास परचून की दुकान से अवैध देसी शराब की 20 बोतलों के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अनिल निवासी दुल्हेडा के तौर पर की गई। वहीं थाना शहर बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही सुभाष कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को अवैध देशी शराब के 100 पव्वो के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। अवैध शराब के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आपराधिक मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई गई।
अवैध शराब देशी की 23 बोतलों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- झज्जर जिले में अवैध शराब व नशीले पदार्थ के धंधे में लिप्त दोषियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग स्थानों से अवैध देसी शराब की 23 बोतलों के साथ दो आरोपियों को काबू किया। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी झाड़ली में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की पुलिस टीम ने गांव बहू की तरफ से कोसली रोड पर पैदल आते व्यक्ति की संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से देशी शराब की 12 बोतल बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुबे सिंह निवासी गांव बहू के तौर पर की गई। वहीं थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चैकी डीघल में तैनात सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुल्ताना की तरफ से एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टे को अपने कंधे पर रखकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने सन्देह के आधार पर कार्रवाई करते हुए मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से देसी शराब की 11 बोतल बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनजीत निवासी बरहाणा के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपीयो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत संबंधित थानों में मामला दर्ज किया गया।
समाज में शांति व भाईचारा बनाए रखने में सरपंचों की अहम भूमिका – प्रभारी सुबाना
झज्जर, 01 मई, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात को पुलिस चैकी प्रभारी सुबाना दीपक महलावत द्वारा पुलिस चैकी सुबाना में सरपंचों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें चैकी प्रभारी द्वारा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की और इस दौरान सभी सरपंचों व मौजूदा गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में सरपंचों का कर्तव्य बनता है कि वे असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस को दें। गांव में ऐसा कोई कार्य न होने दें जिससे गांव का भाईचारा खराब हो उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए हर समय तैयार है परंतु अगर ग्राम पंचायत का सहयोग मिल जाए तो अपराधी किस्म के व्यक्तियों को पकड़ना और भी आसान हो जाएगा। गांव की समस्याओं के बारे में जानकारी लेने के बाद उन्होंने गांव में आपसी सामाजिक भाईचारा एवं शांति बनाए रखने के साथ-साथ चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक अथवा उकसाने वाली बातों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि अगर गांव में कहीं पर भी नशीला पदार्थ बिकता है तो उसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें ताकि आने वाले चुनाव को अपराध व नशा मुक्त संपन्न करवा सके। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति का है, किसी गंभीर किस्म के अपराध में शामिल रहा है या किसी अपराध में सजाकर चुका है ऐसे व्यक्तियों पर पुलिस की पहनी नजर रहेगी किसी भी तरह की अव्यवस्था फैलाने समाज में शांति बनाए रखने में रुकावट पैदा करने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान इस दौरान सुबाना के सरपंच रोहित, गिरधरपुर सरपंच नरेंद्र, बाबेपुर सरपंच राजेश, न्यौला सरपंच भंवर सिंह, तुम्बाहेडी और मुबारकपुर प्रतिनिधि शामिल रहे
आओ सब मतदान करें-जनमत का सम्मान करें जागरूकता गीतों से गुंजायमान हुआ रेवाड़ी
केएलपी कॉलेज ऑडिटोरियम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में झूमे युवा वोटर
देसी रॉकस्टार एमडी ने जिला के मतदाताओं से किया रिकॉर्ड मतदान का आह्वान
रेवाड़ी, 01 मई, अभीतक:- लोकसभा चुनाव के लिए आगामी 25 मई को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन की देखरेख में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत बुधवार को रेवाड़ी शहर के के.एल.पी. कॉलेज ऑडिटोरियम में जिला आइकॉन देसी रॉकस्टार एमडी ने युवा मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढकर हिस्सा लें तथा जिले में 25 मई के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदान कर वीरभूमि का सम्मान बढ़ाएं। उन्होंने रेवाड़ी शहर के केएलपी कॉलेज ऑडिटोरियम सहित गांव खंडौड़ा के राजकीय वरिष्ठड्ढ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर युवा शक्ति व आमजन को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव ने स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में देसी रॉकस्टार के चर्चित गानों के अलावा, सेल्फी प्वाइंट, काव्य पाठ तथा मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी आकर्षण के केंद्र रहे। अपने चर्चित गाने ‘देसी देसी ना बोल्या कर छोरी रै..’ के माध्यम से इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले युवा गायक एमडी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान के माध्यम से लोकतंत्र के पर्व को मनाने के लिए सभी संकल्प लें। इस अवसर पर उन्होंने ‘लोकतंत्र का पर्व मनाओ’ नामक अपना नया गीत सुनाकर मतदाताओं को सार्थक संदेश दिया। कार्यक्रम में युवाओं के बीच मुख्य मंच तथा सेल्फी पॉइंट पर उन्होंने पहली बार वोटर बने युवाओं से इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने के लिए विशेष अपील की। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा युवाओं के अलावा सामाजिक संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि जिले में 25 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए जागरूकता अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के नैतिक दायित्व का निर्वहन करें। स्वागत अध्यक्ष एसडीएम, रेवाड़ी विकास यादव ने शाब्दिक अभिनंदन करते हुए मतदान के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से हर आमजन तक पहुंचते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने कार्यक्रम में पहुंची एडीसी, एसडीएम सहित अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रिंट, इलेकट्रोनिक व सोशल मीडिया के साथ ही सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोक शैली के तहत भजन पार्टी द्वारा मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिले के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जुड़े वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्राचार्य सत्यवीर नाहडिया ने ‘जागेंगे-जगाएंगे, मतदान बढ़ाएंगे’ नामक जागरूकता गीत के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम के मंच संचालक प्रवक्ता सुधीर यादव ने लोकसभा चुनाव से जुड़ी रोचक प्रश्नोत्तरी के अलावा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग कलाकारों द्वारा तैयार किया गए मतदाता जागरूकता गीत ‘आओ सब मतदान करें-जनमत का सम्मान करें..’ गीत की बेहतरीन व प्रेरक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर केएलपी कॉलेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता, कॉलेज की प्राचार्या डा. कविता गुप्ता, महासचिव कपिल कुमार गोयल, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से जुड़े डा. सुशांत यादव, नगर परिषद के तहत बनी स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव, विभिन्न कॉलेजों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से जुड़े स्वयंसेवक, नगर परिषद से जुड़े स्वच्छता दूत सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी पोस्टल बैलेट से कर सकेंगे मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी
स्वास्थ्य सहित दमकल, मीडिया, रेलवे आदि कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा
रेवाड़ी, 01 मई, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भी फार्म 12 डी भरकर अलग से मतदान करने की सुविधा ले सकते हैं। ये फार्म नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पांच दिन तक यानी शुक्रवार 3 मई तक जिला चुनाव कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में यह व्यवस्था की गई है कि जो कर्मचारी अपनी ड्यूटी के कारण मतदान बूथ पर उपस्थित नहीं हो सकते, वे फार्म 12 डी भरकर पोस्टल बैलेट से वोट डाल सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एफसीआई, इंडियन रेलवे, प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो, बिजली विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, दमकल विभाग, बीएसएनएल तथा वे मीडियाकर्मी, जिनका राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान की कवरेज के लिए पहचान-पत्र बनाया है, वे पोस्टल बैलेट से वोट डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि फार्म 12 डी भरने वाले कर्मचारियों के लिए लघु सचिवालय परिसर में 25 मई से पहले एक विशेष मतदान कक्ष बनाया जाएगा, जहां पोस्टल बैलेट से वोट दिए जा सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि एक भी मतदाता वोट डालने के अधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसलिए जो कर्मचारी आवश्यक सेवाओं में लगे हुए हैं और वोट डालने के लिए बूथ पर नहीं जा सकते, उनको पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि फार्म 12 डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा लघु सचिवालय परिसर में पांचवीं मंजिल पर स्थित निर्वाचन विभाग के कार्यालय से फार्म 12 डी प्राप्त किया जा सकता है। यह फार्म नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पांच दिन बाद तक जमा करवाया जाएगा अर्थात 3 मई, 2024 तक ये फार्म लिए जाएंगे। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संबंधित विभागों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
25 मई मतदान के दिन कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों का रहेगा अवकाश
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में छठे चरण के तहत होने वाले लोकसभा आम चुनाव-2024 व करनाल विधानसभा के होने वाले उपचुनाव के लिए 25 मई को मतदान के दिन हरियाणा राज्य में स्थित कारखानों में काम करने वाले राज्य के सभी श्रमिकों का अवकाश रहेगा ताकि श्रमिक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
चुनावी प्रक्रिया के दौरान एमसीएमसी रखेगी पेड न्यूज पर नजर – जिला निर्वाचन अधिकारी
प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर राजनीतिक चुनाव प्रचार की मॉनिटरिंग करेगी कमेटी
उम्मीदवारों को मतदान या मतदान के पहले दिन विज्ञापन छपवाने की लेनी होगी स्वीकृति
रेवाड़ी, 01 मई, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार पर निरंतर निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी चुनाव के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर राजनीतिक चुनाव प्रचार की मॉनिटरिंग करेगी। इसके अलावा पेड न्यूज पर कार्रवाई करना व मीडिया माध्यमों पर चुनावी विज्ञापनों के प्रकाशन व प्रसारण से पूर्व प्रमाण पत्र प्रदान करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के अनुरूप राजनीतिक दलों से प्रचार करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर उम्मीदवार व राजनीतिक दल के चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री के प्रसारण से पूर्व एमसीएमसी कमेटी से प्रमाण पत्र लेना होगा वहीं प्रिंट मीडिया में मतदान से पहले व मतदान के दिन प्रकाशित होने वाले विज्ञापन के लिए भी एमसीएमसी कमेटी से प्री सर्टिफिकेट लेना होगा। उन्होंने बताया कि इस विज्ञापन के लिए भारत निर्वाचन आयोग से रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार को तीन दिन पहले और बाकी उम्मीदवारों को सात दिन पहले कमेटी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा। कमेटी विज्ञापन सामग्री की जांच कर दो दिन में अपनी स्वीकृति या अस्वीकृति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि पंपलेट, इश्तहार, बैनर, एलईडी आदि विज्ञापन सामग्री के लिए भी चुनाव आयोग ने वर्ष 2012 से अपनी दरें निर्धारित की हुई हैं। उन्हीं के अनुसार उम्मीदवार के चुनाव खर्च में धनराशि को जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि विज्ञापन या समाचार को लेकर किसी को किसी प्रकार की शिकायत है तो उसके लिए भारत निर्वाचन विभाग ने 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया हुआ है।
भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे रेवाड़ी
रेवाड़ी, 01 मई, अभीतक:- अरुण जेटली वित्तीय प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षु भारतीय लोक सेवा अधिकारियों का एक दल बुधवार से रेवाड़ी जिले के 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचा। इस दल में यशोवर्धन आर्या, भीवा यादव, देवांशु गुप्ता, सुरेंद्र पाल, विशाल कुमार एवं मनोज साहू शामिल रहे। जिला प्रशासन की ओर से इस दल की अगवानी नायब तहसीलदार धारूहेड़ा करण कुमार ने की। दौरे के दौरान यह दल सबसे पहले जिला के गांव बिठवाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचा। उन्होंने वहां शिक्षकों से जानकारी ली। प्रशिक्षुओं के सवाल के जवाब में शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय का इस वर्ष का 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा है और हाल ही में पुस्तकालय, बास्केट बॉल कोर्ट एवं रूफटॉप सोलर का नवनिर्माण हुआ है। साथ ही प्रशिक्षुओं ने अलग अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने उपखंड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का दौरा किया। वहीं जिला प्रशासन की जनसेवा को समर्पित कार्यशैली को भी देखा।
चुनाव ड्यूटी निष्ठापूर्वक निभाएं कर्मचारी व अधिकारी – मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
चण्डीगढ़, 01 मई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना चुनाव आयोग, हरियाणा मुख्य निर्वाचन कार्यालय और जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह तभी संभव है जब बूथ पर मौजूद प्रत्येक अधिकारी अपने कार्य का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करे। संबंधित अधिकारी चुनाव के लिए शारीरिक रूप के साथ-साथ अपने आप को मानसिक रूप से भी तैयार रखें। लोकसभा आम चुनाव हमारे लिए खुद को बेहतर साबित करने व आत्मसंतुष्टि का सुखद अवसर है। श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि चुनाव सामग्री को संभालने के बाद पीठासीन अधिकारी अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले बूथ का निरीक्षण करना चाहिए। बूथ के अंदर किसी राजनेता की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। कोई तस्वीर है तो उसे ढक दें या फिर कहीं और रखवा दें। मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन का स्थान खिडकी से दूर होना चाहिए। जिससे कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। यह ध्यान रखे कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम का बटन स्वयं दबाए। कोई मतदाता कुछ पूछता है तो उसका जवाब बूथ पर नियुक्त पोलिंग पार्टी के सदस्य दे सकते हैं। मतदाता के साथ कोई दूसरा आदमी ईवीएम के समीप ना जाए। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जाना चाहिए। इसलिए अपनी मॉक पोल की प्रक्रिया सुबह 5.30 बजे शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस समय कुछ मतदाता कतार में लगे हुए हैं तो उनको लाइन में पीछे खड़े मतदाता को पर्ची क्रमांक एक से शुरू कर पहले व्यक्ति तक पर्ची नंबर बांट दें। जिससे कि और आदमी लाइन में लगकर खड़े ना हों। उन्होंने कहा कि बूथ पर जाकर प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के फार्म पहले दिन ही भरवा लें। इसके लिए फार्म नंबर दस भरा जाएगा।
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए उठाए जाए कारगर कदम
महिला एवं बाल विकास विभाग तथा बाल विवाह निषेध अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
चण्डीगढ, 01 मई, अभीतक:- महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा बाल विवाह निषेध अधिकारियों को विशेषकर अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए है। यदि कहीं पर भी बाल विवाह किए जाने की सूचना मिलती है तो उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग अन्य विभागों के साथ पूर्ण तालमेल से कार्य करेंगे और राज्य में बाल विवाह पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य के लिए बाल विवाह निषेध अधिकारी तथा पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 112 व 100 चाईल्ड हैल्प लाईन नम्बर, 1098, महिला हैल्प लाईन के नम्बर 1091 बारे आम जन को जागरूक किया जा रहा है ताकि आवश्यकता होने पर नागरिक इनका उपयोग कर सके। प्रवक्ता ने बताया कि आमतौर पर अखा तीज पर सामाजिक प्रथा अनुसार लोगों द्वारा बड़ी संख्या में शादियों का आयोजन किया जाता है। इसलिए जागरूकता के अभाव में कोई भी बाल विवाह नहीं होना चाहिए। जो कि कानूनी रूप से अपराध है। बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के अनुसार लडकी की शादी 18 वर्ष व लडके की शादी 21 वर्ष से पहले नही होनी चाहिए। एक्ट के तहत् बाल विवाह के आयोजन में भागीदार सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाती है, जिसके तहत 2 साल की जेल व एक लाख रूपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान है। नागरिकों से अपील है की झूठी शिकायत न करें। अगर कोई झूठी शिकायत करता है तो ऐसी व्यक्ति के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलों के सामुदायिक केन्द्र, सार्वजनिक भवन, बैंकट हाल, मैरिज पैलेस इत्यादि के मालिक अथवा प्रभारियों से भी अपील की जाती है कि वे उनके यहां आयोजित होने वाले विवाह समारोह के सम्बन्ध मे दुल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्र की जांच कर लें और आयु प्रमाण पत्रों की एक प्रति अपने पास भी रख लें ताकि उनके यहां बाल विवाह का आयोजन न हो सके। बाल विवाह की रोकथाम के लिए विवाह करवाने वाले पुजारी, गावं के पंच, सरंपच व नम्बरदार तथा शहरो में नगर पार्षद भी अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले विवाह अनुष्ठान के बारे में अपने स्तर पर दुल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्र की अवश्य जांच करें और बाल विवाह पाये जाने की सूचना प्रशासन एवं विभाग को देना सुनिश्चित करें।
बोर्ड अध्यक्ष ने किया जिला-हिसार के अंकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण
चण्डीगढ, 01 मई, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षा-2024 की उत्तरपुस्तिकाओं का अंकन कार्य किया जा रहा है। गत 27 अप्रैल से आरम्भ हुए इस अंकन कार्य हेतु प्रदेशभर में 71 अंकन केन्द्र स्थापित किए गए है। आज बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव द्वारा स्वंय जिला-हिसार के गुरू नानक देव कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाऊन व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पटेल नगर तथा उप-मण्डल हाँसी के मुंशीराम मेवा देवी इन्टरनैशनल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थापित अंकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां अंकन कार्य निर्बाध व सुचारू रूप से चल रहा था। उन्होंने अंकन केन्द्रों पर अंकन कार्य से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी परीक्षकों को अंकन संबंधी कार्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देंश दिए। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक अंकन केन्द्र पर एक-एक अधिकारीध्कर्मचारी स्तर का ऑब्जर्वर पूरे समय के लिए नियुक्त किया हुआ है, जो अंकन कार्य की रिपोर्ट प्रतिदिन बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम को भेज रहा है। इसके अतिरिक्त बोर्ड अधिकरियों की अन्य टीमों द्वारा भी अंकन केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां अंकन कार्य सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से चल रहा था।
जुलाई 2024 सत्र के लिए इग्नू ने खोला री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल – डॉ धर्म पाल
चण्डीगढ, 01 मई, अभीतक:- इग्नू के करनाल में क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ धर्मपाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू द्वारा जुलाई 2024 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोल दिया गया है। उन्होंने बताया की जिन विद्यार्थियों ने 2023 सत्र में वार्षिक पाठ्यक्रमों जैसे स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है ऐसे विद्यार्थी इग्नू के री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर अपनी द्वितीय और तृतीय वर्ष की फीस जमा करवा सकते है इसके साथ साथ जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2024 में सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है वे भी जुलाई 2024 सत्र में अपने अगले सेमेस्टर की फीस जमा करवा सकते है विद्यार्थियों को हिदायत दी जाती है कि इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ूूू.पहदवन.ंब.पद-ीजजचेरूध्ध्वदसपदमतत.पहदवन.ंब.पदध् पर री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से फीस जमा करे री-रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया की जिन विद्यार्थियों किसी कारणवश अपनी असाइनमेंट्स अपने अध्ययन केंद्र पर जमा नहीं करवाई है ऐसे विद्यार्थी 15 मई तक अपने अध्ययन केंद्र पर असाइनमेंट्स जमा करवा सकते है. विद्यार्थी असाइनमेंट्स के प्रश्न पत्र इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस
भारत को विकसित देश बनाने का कार्य श्रमिकों के योगदान के बिना अधूरा
चण्डीगढ, 01 मई, अभीतक:- श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत देश को विकसित बनाने का कार्य श्रमिकों के योगदान व सहयोग के बिना अधूरा है। उनकी गैर मौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है। इसलिए मजदूरों के कार्य और कठिन परिश्रम का सम्मान करने के लिए हर वर्ष पहली मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी कार्यों में लगे श्रमिकों के मान- सम्मान व सुविधाओं के लिए समय-समय पर बहुत सारी योजनाएं बनाई और लागू की जा रही है। ताकि इस वर्ग को समाज में सम्मान जनक स्थिति में लाया जा सके। क्योंकि देश की आर्थिक उन्नति का जो पैमाना है उसमें यह वर्ग भी शामिल है। इस बार अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की थीम जलवायु परिवर्तन के बीच काम की जगह पर श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। इस थीम के जरिए श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को महत्व देने पर जोर दिया जाएगा।
नागरिकों के साथ-साथ पशुओं को भी हीटवेव से बचाना जरूरी
चण्डीगढ, 01 मई, अभीतक:- हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आमजन के साथ-साथ पशुधन को भी हीट-वेव से बचाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी व लू से बचने के लिए नागरिकों के साथ ही पशुधन को भी गर्मी से बचाव करना है। पशुओं को भी दोपहर के समय बाहर व खेत में ले जाने से बचें।
पशुधन को हीट वेव से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी
उन्होंने बताया कि पशु पालन विभाग को पशुओं का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। आमजन के साथ-साथ पशुओं के पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल आदि का भी प्रबंध किया जाए। मवेशियों की सुरक्षा के लिए हीटवेव एक्शन प्लान तैयार करें। गर्मी की स्थितियों के दौरान पशुओं में आने वाली बीमारियों के लक्षण व उससे बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करें। पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से संचालित किया जाए और साथ ही केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं का भंडार सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में किसानों एवं पशुपालकों के पशुओं पर भी प्रभाव पड़ता है और उन्हें गर्मी से बचाने की आवश्यकता होती है। इसी परिप्रेक्ष्य में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किसानों एवं पशु पालकों को सलाह दी गई है कि गर्मियों के दिनों में अपने पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए उचित उपाय और प्रबंधन करें।
पशुओं को छायादार वृक्षों के नीचे रखें पशुपालक
उन्होंने बताया कि किसानों एवं पशुपालकों को सलाह दी गई है कि अपने पशुओं के लिए आवास गृह, पशु शेड की व्यवस्था करें। दोपहर में पशुओं को छायादार वृक्षों के नीचे आराम कराएं, 45 डिग्री से अधिक तापमान होने पर पशुओं के आवास गृह की खिडकी, दरवाजों पर गीले पर्दे से बचाव करें। दुधारू पशुओं के लिए कूलर की व्यवस्था भी की जा सकती है। पशुओं के लिए दिन में 4-5 बार स्वच्छ एवं ठन्डे जल की व्यवस्था करे। पानी की समुचित व्यवस्था होने पर पशुओं को स्नान भी करवाया जा सकता है। पशुओं के आहार में पौष्टिकता वाला भोजन सम्मिलित करें एवं दिन में दो बार गुड़ एवं नमक के पानी का घोल अवश्य पिलाएं। पशुओं को गर्मी के मौसम में मिनरल मिक्चर तथा मल्टी विटामिन अवश्य दें। पशुओं के अस्वस्थ होने पर तुरन्त पशु चिकित्सक से उपचार कराएं।
हरियाणा में एचआरएमएस को किया जाएगा दुरुस्त
सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागों के प्रमुखों को विभागों के सभी कर्मचारियों का डेटा अपडेट करने के दिए दिशा निर्देश – मुख्य सचिव
चण्डीगढ, 01 मई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एन.एस. प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) में सुधार करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागों के प्रमुखों को पत्र लिख कर सभी नियुक्ति प्राधिकारियों को एचआरएमएस 2.0 प्रणाली में कर्मचारी पद से संबंधित डेटा को अपडेट करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुसार सभी पोस्ट (नियमित, अनुबंधित, एचकेआरएन, आईटी-संबंधित, आदि) को ईपोस्ट मॉड्यूल यूआरएल ( ीजजचरूध्ध्मचवेज.ीतउेीतल.दपब.पदध्मचवेजतलध्) के माध्यम से एचआरएमएस 2.0 में दर्ज किया जाना चाहिए। डेटा प्रविष्टि प्रक्रिया के मार्गदर्शन के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) प्रदान की गई है। यह कार्य 10 दिनों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। इस संबंध में तकनीकी सहायता के लिए नोडल अधिकारी हरियाणा सिविल सचिवालय, सेक्टर-1, चंडीगढ़ स्थित एनआईसी में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एचआरएमएस एक व्यापक प्रणाली है जिसे हरियाणा सरकार द्वारा मानव संसाधन प्रबंधन को कारगर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस सुधार का उद्देश्य सभी विभागों में दक्षता और डेटा सटीकता में सुधार करना है।
चुनाव ड्यूटी निष्ठापूर्वक निभाएं कर्मचारी व अधिकारी – मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
चण्डीगढ, 01 मई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना चुनाव आयोग, हरियाणा मुख्य निर्वाचन कार्यालय और जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह तभी संभव है जब बूथ पर मौजूद प्रत्येक अधिकारी अपने कार्य का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करे। संबंधित अधिकारी चुनाव के लिए शारीरिक रूप के साथ-साथ अपने आप को मानसिक रूप से भी तैयार रखें। लोकसभा आम चुनाव हमारे लिए खुद को बेहतर साबित करने व आत्मसंतुष्टि का सुखद अवसर है। श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि चुनाव सामग्री को संभालने के बाद पीठासीन अधिकारी अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले बूथ का निरीक्षण करना चाहिए। बूथ के अंदर किसी राजनेता की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। कोई तस्वीर है तो उसे ढक दें या फिर कहीं और रखवा दें। मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन का स्थान खिडकी से दूर होना चाहिए। जिससे कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। यह ध्यान रखे कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम का बटन स्वयं दबाए। कोई मतदाता कुछ पूछता है तो उसका जवाब बूथ पर नियुक्त पोलिंग पार्टी के सदस्य दे सकते हैं। मतदाता के साथ कोई दूसरा आदमी ईवीएम के समीप ना जाए। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जाना चाहिए। इसलिए अपनी मॉक पोल की प्रक्रिया सुबह 5.30 बजे शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस समय कुछ मतदाता कतार में लगे हुए हैं तो उनको लाइन में पीछे खड़े मतदाता को पर्ची क्रमांक एक से शुरू कर पहले व्यक्ति तक पर्ची नंबर बांट दें। जिससे कि और आदमी लाइन में लगकर खड़े ना हों। उन्होंने कहा कि बूथ पर जाकर प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के फार्म पहले दिन ही भरवा लें। इसके लिए फार्म नंबर दस भरा जाएगा।