नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर, 03 मई, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में नशा निषेध क्लब के तत्वावधान में श्नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावश् विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जगदीश राहड़ की अध्यक्षता में यह आयोजन किया गया। धूम्रपान एवं तंबाकू उत्पाद नियंत्रण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप, शिवशंकर तथा डॉ. सुरजीत सिंह ने प्रतियोगिता का निर्णय किया। संचालन में डॉ. अरुण ने सहयोग दिया। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा वर्षा ने पहला, एमए हिंदी द्वितीय वर्ष की छात्रा कमलेश ने दूसरा तथा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा नीलम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आनंद दास आश्रम में भजनों की प्रस्तुति देते कलाकार
आनंद आश्रम में गोपालदास महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम
श्री आनन्द दास आश्रम में किया बाबा की महिमा का गुणगान
झज्जर, 03 मई, अभीतक:- किला कोसली रोड स्थित आनंद आश्रम में गोपालदास महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में बनी गोपाल दास महाराज सहित आश्रम में विराजमान सभी संत महात्माओं की प्रतिमाओं को भोग लगाया गया। इसके बाद भंडारे का शुभारंभ किया गया। जिसमें आस-पास के क्षेत्र से सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि भंडारे में स्टील की थाली का प्रयोग किया गया। भक्त अमित ने बताया कि आश्रम के महंत अजयदास महाराज के सानिध्य में भंडारे से पूर्व रात्रि आयोजित कार्यक्रम में भजन गायकों एवं श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर अमित, रजनीश हरित, रमेश सैनी, ईश्वर सिंघल, विनोद मदान, शक्ति सैनी, उमा शंकर वर्मा, दीपक, लीलू, मास्टर दलबीर, काले, सुनील, सतपाल, कालू, कृष्ण भगत, सरिता, अनीता, दर्शना, सीमा, सुरेंद्र, कुलदीप, कल्लू, दयानंद सहित अन्य मौजूद रहे।
भक्तों पर भगवान महादेव की रहती है विशेष कृपया दृष्टि – राव नरबीर
गांव गोकलपुर स्थित महाभारतकालीन प्राचीन शिव मंदिर में भगवान महादेव की भव्य मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा
रेवाड़ी, 03 मई, अभीतक:- जिले के गांव गोकलपुर स्थित महाभारतकालीन प्राचीन शिव मन्दिर में शुक्रवार को भगवान महादेव की भव्य मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तथा रोहतक, हिसार व सिरसा के लोकसभा क्लस्टर प्रभारी राव नरबीर सिंह ने किया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि भगवान महादेव तीनों लोकों के स्वामी है तथा अपने भक्तों पर उनकी विशेष कृपा दृष्टि बनी रहती है। उन्होंने कहा कि शांति की स्थापना के लिए हमारी सनातनी संस्कृति पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करती आ रही है तथा आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि बाबा गिरधारी दास तथा स्वामी ज्योतिगिरी महाराज की प्रेरणा से महाभारतकालीन इस मंदिर में भगवान महादेव की भव्य मूर्ति का अनावरण किया गया है। मंदिर संचालक श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा महंत स्वामी धीरज गिरी महाराज द्वारा चलाए जा रहे इस मंदिर की आसपास के क्षेत्रों में अपार आस्था है। मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के दौरान महारुद्रि यज्ञ एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महंत स्वामी धीरज गिरी महाराज, स्वामी समर्पण आनंद महाराज, अनिल सरपंच, हरिओम सरपंच, अजीत सिंह, लाल सिंह, अभय सिंह, नित्यानंद, कंवर सिंह, ब्रह्मप्रकाश, सतेंद्र, पवन, बहादुर सिंह, सुनील, कृष्ण पंडित, रंधीर सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग एवं श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
जिला विधिक प्राधिकरण की कार्यशाला को संबोधित करते डीएलएसए सचिव अरविंद कुमार बंसल।
प्रैस फ्रीडम डे पर जिला विधिक प्राधिकरण में कार्यशाला आयोजित
झज्जर, 03 मई, अभीतक:- प्रैस फ्रीडम डे के अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण के तत्वावधान में आरटीआई एक्ट-2005 के विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने शिरकत की व मुख्य वक्ता के रूप में स्टेट कोऑर्डिनेटर सुभाष द्वारा आरटीआई-एक्ट को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। सचिव अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि कार्यशाला में मीडिया कर्मी, पुलिस अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आरटीआई एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से आरटीआई एक्ट के लिए आवेदन किया जाना चाहिए और प्रथम अपील व द्वितीय अपील किस प्रकार से लगाई जा सकती है। कार्यशाला के समापन के अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सचिव अरविंद कुमार बंसल ने कहा कि मीडिया कर्मियों को आरटीआई एक्ट का आमजन के मुद्दों को उठाने हेतु सदुपयोग करना चाहिए। इस एक्ट ने सूचना प्राप्त करने के आम आदमी के अधिकार को मजबूत किया। इस मौके पर डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, एसीपी शमशेर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
झज्जर स्थित नई अनाज मंडी में गेहूं व सरसों उपज उठान कार्य में लगे श्रमिक।
मंडियों में एक लाख 67 हजार 694 मीट्रिक टन गेहूं और 56 हजार 710.95 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने खरीद एजेंसियों को गेहूं व सरसों उपज उठान कार्य के दिए निर्देश
जिलाभर की मंडियों में 84 प्रतिशत सरसों और 55 प्रतिशत गेहूं का उठान दर्ज
झज्जर, 03 मई, अभीतक:- जिलाभर की मंडियों और खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की उपज के उठान के साथ ही खरीद कार्य जारी है। मंडियों और खरीद केंद्रों से एक लाख 67 हजार 694 मीट्रिक टन गेहूं और 56 हजार 710.95 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है,जबकि 92 हजार 668 मीट्रिक टन गेहूं और 47 हजार 359.32 मीट्रिक टन सरसों उपज का उठान हो चुका है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को यहां दी। डीसी ने गेहूं खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर अनाज मण्डी में 37 हजार 495 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 10588 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 7441 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 37 हजार 528 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 17 हजार 502 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 31 हजार 167 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 16 हजार 160 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 980 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8834 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। वहीं झज्जर अनाज मण्डी में 20 हजार 843 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 6017 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 2946 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 26 हजार 933 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 6470 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 11 हजार 125 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 8942 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 969 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8723 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। डीसी ने सरसों उपज उठान की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 977.28 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2352.38 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 11 हजार 467.87 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 09 हजार मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 6943 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। वहीं खरीद को लेकर बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 1059.35 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2934.95 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 15 हजार 836.76 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 10 हजार 258.68 मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 10 हजार दो मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की जा चुकी है। डीसी ने दोहराया कि खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो पाए, इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।
जिला के सभी 8 लाख 6 हजार 206 वोटर 25 मई को बढ़ चढ़कर करें मतदान – डीसी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने मतदाताओं से महापर्व में सहभागी बनने का किया आह्वान
जिला के 64-बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 242701, 65-बादली में 188962 मतदाता और 66-झज्जर 190255 व 67-बेरी विस क्षेत्र में 184288 मतदाता पंजीकृत
मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जिला प्रशासन का विशेष फोकस
झज्जर, 03 मई, अभीतक:- रोहतक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला झज्जर में 25 मई को होने वाले 18वीं लोकसभा के आम चुनाव को लेकर तैयारियां प्रभावी रूप से जारी हैं। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया पर पूर्ण फोकस रखते हुए शांतिप्रिय ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सक्रिय हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों पर नजर डालें तो जिला में इस बार कुल 8 लाख 6 हजार 206 वोटर रोहतक लोकसभा क्षेत्र से नए सांसद का चुनाव करेंगे। झज्जर जिला के 64-बहादुरगढ़ विस क्षेत्र में 242701,65-बादली में 188962 मतदाता, 66-झज्जर में 190255 व 67-बेरी विस क्षेत्र में 184288 मतदाताओं के अलावा कुल 13 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 64-बहादुरगढ़ विस क्षेत्र में एक लाख 29 हजार 446 पुरूष, एक लाख 13 हजार 250 महिलाएं तथा 5 थर्ड जेंडर मतदान में भाग लेंगे, वहीं बादली विस क्षेत्र में 99 हजार 779 पुरूष, 89 हजार 181 महिलाएं तथा 2 थर्ड जेंडर, 66-झज्जर विस क्षेत्र में 99 हजार 672 पुरूष, 90 हजार 582 महिलाएं तथा एक थर्ड जेंडर वोटर मतदान का हिस्सा बनेंगे। इसी प्रकार 67-बेरी विस क्षेत्र में 98 हजार 402 पुरूष, 85 हजार 881 महिलाएं तथा 05 थर्ड जेंडर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव खातीवास निवासी 106 वर्षीय मेवा देवी धर्मपत्नी श्योराम और गांव खेतावास निवासी 104 वर्षीय भरतो धर्मपत्नी अमरनाथ तथा बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव कुकडौला निवासी 104 वर्षीय तारावती धर्मपत्नी भरथू व गांव दरियापुर निवासी 103 वर्षीय मनकौर धर्मपत्नी रामानंद और बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव डीघल निवासी भगवानी धर्मपत्नी दयानंद सबसे उम्रदराज वोटर के रूप में पंजीकृत हैं।
गांव मातनहेल स्थित राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को मतदान के प्रति जागरूकता रैली निकालते विद्यार्थी।
चुनाव का पर्व-देश का गर्व
‘सुण ल्यो भाई सारे मतदाताओं, वोट डाल कै आणा सै’
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभावी रूप से जारी हैं स्वीप गतिविधियां
शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों के अलावा जनसंपर्क विभाग की भजन मंडली के माध्यम से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
पात्र व्यक्तियों को आगामी 25 मई को बढ़चढ कर वोट डालने के लिए किया जा रहा जागरूक
झज्जर, 03 मई, अभीतक:- जिलाभर में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और स्वीप की जिला नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान जारी है। आगामी 25 मई को होने वाले रोहतक लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक कर बढ़ चढकर मतदान करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम व विभिन्न विभागों के सहयोग से स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) अभियान के तहत कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा रहा है। विभागीय भजन पार्टी के कलाकार और विभिन्न स्कूल व कालेजों के विद्यार्थी आमजन को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि जनसंपर्क विभाग के पार्टी कलाकार सतबीर ङ्क्षसह,जितेंद्र कुमार,कमल सिंह,रामकिशन,रामनिवास,अमन आदि ढोलक, चिमटा व हारमोनियम की धुनों पर ‘सुण ल्यो भाई सारे मतदाताओं, वोट डाल कै आणा सै, अपणे हाथां तै थमनै भारत का भाग्य बनाना सै…’ जैसे मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले गीत व भजन गाते हुए सहज ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। भजन मंडली कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को बढ़ चढकर मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। भजन मंडली कलाकारों ने ग्रामीणों से वोट बनवाने का आह्वड्ढान करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में वोट का शत प्रतिशत प्रयोग करने बारे जागरूक किया। चुनाव के इस महापर्व में मतदाताओं द्वारा सक्रिय भागीदारी रहे इसके लिए निरंतर विभिन्न प्रचार माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूल,कालेज,आंगनवाड़ी केंद्रों,राशन डिपो,पैट्रोल पंप,गैस एजेंसियों के माध्यम से भी आमजन को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ के अलावा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं,हस्ताक्षर अभियान सरीखे जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
कैप्टन शक्ति सिंह,डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।
बहादुरगढ़ में 146 नंबर पोलिंग बूथ पर स्थापित होगा अतिरिक्त बूथ
मतदाताओं की संख्या अधिक होने कारण चुनाव आयोग ने दी मंजूरी
बहादुरगढ़, 03 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार चुनाव की समयबद्घ तरीके से तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के नियमानुसार बहादुरगढ़ में एक अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान केंद्र संख्या 146 में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण अब मतदान केंद्र 146 (क) की भी स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि अब झज्जर जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 797 हो गई है। डीसी ने बताया कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार जिले में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। आयोग का नियम है कि 1500 से अधिक मतदाता होने पर अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किया जाना जरूरी है। 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण बहादुरगढ़ के पोलिंग बूथ (146) की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष जानकारी भेजी गई थी। चुनाव आयोग द्वारा अतिरिक्त मतदाता केंद्र स्थापित करने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए बहादुरगढ़ के पोलिंग बूथ 146 के साथ ही अब 146(क) भी स्थापित किया जाएगा।
आठ मई तक मिलेगा उपभोक्ताओं को डिपो से राशन
झज्जर, 03 मई, अभीतक:- जिलाभर में ऐसे पात्र व्यक्ति जो अप्रैल माह का सामान राशन डिपो से लेने में किसी कारणवश वंचित रह गए हैं,ऐसे उपभोक्ता आगामी 8 मई तक अपना अपै्रल माह का राशन नियमानुसार प्राप्त कर सकते हैं। डीएफएससी कुशलपाल बूरा ने यह जानकारी शुक्रवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि किसी उपभोक्ता को राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई अड़चन है तो वे विभाग के दूरभाष नंबर 01251-252516 व टोल फ्री नंबर 18001802087 पर संपर्क कर सकता है या जिला खादय एवं पूर्ति नियंत्रक झज्जर के कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दे सकते हैं।
खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।
वोटिंग के बाद सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा इनाम, ड्रा के जरिये होगा बेस्ट सेल्फी का चयन
उंगली पर नीली स्याही के साथ करनी होगी सेल्फी अपलोड
झज्जर, 03 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि प्रदेश में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा एक नई पहल की गई है, जिसमें स्कूली विद्यार्थियों को जोड़ा गया है और उन्हें नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। इस पहल के तहत विद्यार्थियों द्वारा इस बार अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मतदान के दिन वोट करने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी अपलोड करनी होगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमशरू 10 हजार रुपये, 5 हजार रुपये और 2.5 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा। सेल्फी अपलोड करने के लिए ीजजचेरूध्ध्ूूू.बमवींतलंदं.हवअ.पदध् पोर्टल पर एक लिंक विकसित किया गया है, जोकि मतदान के दिन यानी 25 मई को खुलेगा। प्रातरू 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने का लिंक स्कूली बच्चों के लिए खुल जाएगा और रात्रि 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि स्कूली बच्चे, जो भावी मतदाता बनेंगे, उन्हें अभी से मतदान अधिकारों के प्रति सजग करना है।
आईटीआई में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए विद्यार्थी।
आईटीआई में विद्यार्थियों ने पोस्टरों के जरिये दिया मतदान का संदेश
जिले में स्वीप अभियान के तहत गतिविधियां जारी – एडीसी
झज्जर, 03 मई, अभीतक:- स्वीप अभियान की जिला नोडल ऑफिसर एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि स्वीप अभियान के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनेक रचनात्मक गतिविधियां का आयोजन किया गया। आईटीआई के प्राचार्य जीतपाल ने बताया कि विद्यार्थियों में स्वीप अभियान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सुंदर पोस्टरों के द्वारा संदेश को मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि संस्थान में लगातार जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हुई प्रतियोगिता में पोस्टर मेकिंग में लीला, हिना व मोनू क्रमशरू प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा लता, प्रियांशु, आशीष, सोनिया व निखिल को सांत्वना इनाम दिया गया।
बच्चों को धार्मिक ग्रंथों की जानकारी होना अनिवार्य – राजेश भाटिया
डा. अनिल मलिक स्कूल में हुआ रामायण चैपाई प्रतियोगिता का आयोजन
फरीदाबाद, 03 मई, अभीतक:- श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक स्थित डा. अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा रामायण चैपाई की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। जिसमें श्री सनातन धर्म महावीर दल स्कूल से 11वीं क्लास की तान्या व लक्ष्मी, जैन मॉडल स्कूल डबुआ कॉलोनी से श्रद्धा और तनीषा, सोनी पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी से अक्षिता सक्सेना, दीपिका व आरव बाजपेई, श्री सनातन धर्म महावीर दल स्कूल दो नंबर सी ब्लॉक से रितिका शर्मा, हिमांशी साहनी व गौरव, के एल मेहता दयानंद स्कूल नंबर 1 से तनिष्का एवं महक, खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल एक नंबर से एकता चैधरी व विद्या, शक्ति विद्या निकेतन 3 नंबर ई ब्लॉक से रश्मि वर्मा एवं सितारा, के एल मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर 7सी से जीवा एवं अंशिका, के एल मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल पांच नंबर ई ब्लॉक से गीतिका शर्मा प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संस्था के प्रधान राजेश भाटिया शामिल हुए। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। राजेश भाटिया ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण एक बड़ा धार्मिक ग्रंथ है, जिससे हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जीवन के बारे में जानकारी मिलती है, मौजूदा समय में आधुनिकता का दौर चल रहा है, ऐसे में बच्चो को धार्मिक ग्रंथों की जानकारी होना आवश्यक है क्योंकि इन धार्मिक ग्रंथों से ही जहां हमें हमारी संस्कृति का पता चलता है वहीं हमेें आगे बढने का भी अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए, इससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों की भूरि-भूरि प्रश्ंसा की। अंत में राजेश भाटिया की ओर से बच्चों को रिफ्रेशमेंट दी गई। इस कार्यक्रम में प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष रामफूल भाटी, ओ पी यादव, गोपाल कृष्ण खत्री, एस एस व्यास, ए एस नागपाल, प्रेम कुमार अदलक्खा, हरीश धमीजा, जगदीश कुमार अदलक्खा, ओमप्रकाश ढींगरा, प्रकाश गांधी, आर के मेहता, टी आर शर्मा, गगन अरोड़ा, खेम बजाज, प्रेम बब्बर, सचिन भाटिया, अमित नरूला, डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महावीर दल स्कूल से सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, रेखा जोहरा, रजनी बजाज, सीमा भाटिया, प्रवेश भाटिया, अनु भटिया व अन्य सभी स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यापिकाएं शामिल रही।
फेरी लगाकर आइसक्रीम बेचने वाले के साथ लूटपाट करने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 03 मई, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के मार्गदर्शन में थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए लूटपाट करने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक सदानंद ने बताया कि सतबीर पुत्र बीरा निवासी बनत जिला शामली उत्तर प्रदेश ने शिकायत देते हुए बताया कि वह झज्जर में किराए पर रहता है और फेरी लगाकर आइसक्रीम बेचता है। 25 अप्रैल 2024 की शाम आइसक्रीम बेचकर वापस अपने घर जा रहा था तभी गुडगांवा रोड फलाई ओवर झज्जर के पास दो लडके अपनी मोटर साईकिल पर आये और जबरदस्ती मेरे दो हजार रुपए छीन लिए और मेरे साथ मार पिटाई करने लगे, रोड पर आने जाने वाले व्यक्ति रुके तो व दोनो लडके अपनी मोटर साईकिल को लेकर वहाँ से भाग गऐ। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी अनिल निवासी सीताराम गेट झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल व सात सौ रुपये बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
नशा समाज और देश दोनों का दुश्मन,अपना एक लक्ष्य रखकर मेहनत व लगन से कार्य करने वाले की कभी हार नहीं होती – ओलंपियन खिलाड़ी अखिल कुमार
यातायात के नियमों की पालना करने के साथ-साथ 18 वर्ष के युवा अपने मतदान का प्रयोग जरूर करेंरू-यातायात प्रभारी नरेश संधू
झज्जर, 03 मई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर श्री बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार ओलंपियन खिलाड़ी व झज्जर पुलिस में सहायक पुलिस आयुक्त के तौर पर तैनात श्री अखिल कुमार ने युवाओं को नशे से दूर रहने व खेल जगत की ओर उनका आकर्षण करने के लिए लगातार खिलाड़ियों के बीच में जाकर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी स्वयं सहायक पुलिस उपायुक्त द्वारा जवाहरलाल बाग स्टेडियम में खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए अपने विचार उनके सामने रखते हुए खिलाड़ियों को खेल से संबंधित नियमों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने और अपने माता-पिता, समाज, देश का नाम अंतरराष्ट्रीय तौर पर चमकाने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आप अच्छी मेहनत करके देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हो इसके लिए उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने समाज में फैल रही भयानक बीमारी नशा के बारे में भी युवाओं को अवगत कराते हुए कहा कि आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी पार्को, स्कूल मैदान में इंजेक्शन दवाइयां व अन्य तरह-तरह के नशे का इस्तेमाल करने लगे हैं। युवाओं में तो यह आंकड़ा और भी ज्यादा है नशे में फंसे युवा न केवल अपना करियर बर्बाद कर रहे हैं। बल्कि अभिभावकों की उम्मीदों को भी धुमिल कर रहे हैं। नशे से किसी का भला नहीं हुआ है केवल पतन ही होता है। नशे की लत में पड़कर युवा न केवल अपना विनाश कर रहा है। बल्कि अपने परिवार का भी नाश कर रहा है। अधिकतर माता-पिता अपने बच्चों की ख्वाहिशें पूरी करने में लगे रहते हैं। उन्हें अपने बच्चों पर भी नजर रखनी चाहिए। बच्चों व युवाओं को इन सभी विनाशकारी गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपना पढ़ाई व खेल जगत में लगाना चाहिए। ताकि हमारे समाज और देश का नाम रोशन हो। आने वाले लोकसभा चुनाव में जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो गई है वे अपने वोट का प्रयोग जरूर करें। इस दौरान झज्जर यातायात प्रभारी नरेश संधु ने यातायात के संबंध में युवाओं को अवगत कराते हुए कहा कि आपका जीवन अनमोल है इसे ऐसे ही व्यर्थ ना करें। यातायात के नियमों का पालन करें और दूसरों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक करें। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सहायक पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार, यातायात प्रभारी झज्जर नरेश संधू, कोच हितेश कुमार, ललिता मलिक हरियाणा बॉक्सिंग संघ के खजांची, जिला बॉक्सिंग के प्रधान सोमवीर अहलावत, सुरेंद्र कोच सहित अन्य कोच व खिलाड़ी मौजूद रहे।
अवैध शराब के साथ एक आरोपी का काबू
बहादुरगढ़, 03 मई, अभीतक:- नशा विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम ने एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा नशीले पदार्थो एवं शराब के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को थाना के एरिया से अवैध शराब बेचते हुए काबू किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। वह ईश्वर हेडी के पास खाली प्लाट की दीवार की आड़ लेकर अवैध शराब बेच रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति अवैध शराब बेचते हुए को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अवैध देसी शराब के 46 पव्वे बरामद हुए। पकड़े गए आरोपों की पहचान भारत निवासी सिरसा खटेली हरदोई उत्तर प्रदेश हाल इशरहेडी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
निपुण भारत मिशन के तहत हो रही चार दिवसीय ट्रेनिंग का जायजा लेने पहुंचे मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ आर एस ढिल्लों
झज्जर, 03 मई, अभीतक:- मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉक्टर आर एस ढिल्लों वीरवार को बहादुरगढ़ ब्लॉक में निपुण भारत मिशन के तहत हो रही चार दिवसीय ट्रेनिंग का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने इसको लेकर अध्यापकों को दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने एनरोलमेंट कम होने को लेकर बात की कि बच्चो की संख्या को बढ़ाया जाए एवं बच्चो को टीएलएम के माध्यम से पढ़ाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि सभी टीचर अच्छा प्रदर्शन करे और अच्छे प्रदर्शन करने वाले टीचर को स्टार ऑफ द मंथ घोषित किया जाएगा तथा सरकार की वेबसाइट पर भी टीचर को सम्मानित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना एवं बीईओ मुन्नी देवी ने संयुक्त रूप से यह कहा कि हर अध्यापक अपना कार्य ईमानदारी से करे तथा बच्चे के सर्वांगीण विकास पर पूरा जोर दे।जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज और प्राचार्य डाइट बी पी राणा ने भी कहा कि वर्तमान और आगामी होने वाली ट्रेनिंग का भरपूर फायदा उठाया जाए तथा इसको विद्यालय में जाकर इंप्लेम्नेट भी किया जाए। पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग में संशोधन की बात की गई कि माता पिता को स्कूल में मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में बताया जाए तथा उसमे एक्टिविटी भी करवाई जाए। जिला एफएलएन संयोजक डॉ सुदर्शन पुनिया ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीखी गई गतिविधियों को कक्षा कक्ष में लागू करके प्रशिक्षण को सफल बनाये। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुरेश सैनी, निपुण सैल पंचकुला से तुषार आदि मौजूद रहे तथा सुमन, सविता, नीलम, संजू एवं दीपिका शर्मा बतौर मास्टर ट्रेनर अपनी भूमिका अदा की।
राव दान सिंह का नामांकन करवाने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा’
बीजेपी ने किया किसान, जवान, पहलवान समेत हर वर्ग का तिरस्कार- हुड्डा’
अग्निवीर योजना लागू करके बीजेपी ने छीना हमारे युवाओं से देशसेवा का अधिकार- हुड्डा’
केंद्र में अग्निवीर और हरियाणा में कौशल रोजगार निगम युवाओं के भविष्य से खिलवाड़- दान सिंह’
कांग्रेस ने पेश किया क्रांतिकारी मेनिफेस्टो, लगातार झूठ फैला रही बीजेपी- दान सिंह’
नारनौल, 03 मई, अभीतक:- भिवानी-महेंद्रगढ़ की मिट्टी में देशभक्ति का जज्बा पनपता है। यहां का प्रत्येक युवा फौज में भर्ती होने और देश के लिए मर-मिटने की ख्वाहिश लेकर बड़ा होता है। लेकिन अग्निवीर योजना लागू करके बीजेपी ने हमारे युवाओं से देश के लिए कुर्बानी देने का अधिकार भी छीन लिया। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह का नामांकन करवाने पहुंचे। इस मौके पर एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि किसान, जवान और पहलवान हरियाणा की पहचान हैं। लेकिन बीजेपी ने इन तीनों का तिरस्कार किया है। किसानों को एमएसपी देने की बजाय लाठी और गोलियां दी गईं। जवानों को शिक्षा और रोजगार देने की बजाय बेरोजगारी और नशा दिया गया। पहलवानों को सम्मान और ‘पदक लाओ पद पाओ’ नीति के तहत उच्च पद देने की बजाय. उन्हें सड़कों पर घसीटा गया। इसी तरह बीजेपी सरकार ने मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, सरपंच और नंबरदार समेत प्रदेश के हर वर्ग को प्रताड़ित किया। लेकिन अब चुनाव में बीजेपी को अपनी हर एक कारगुजारी का हिसाब देना पड़ेगा। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी को अब उसी जनता के बीच जाकर वोट मांगने पड़ रहे हैं, जिससे इस पार्टी ने हमेशा अहंकार और लाठी गोली की भाषा में बात की है। जनता अपने दर्द को वोटिंग के जरिए बयां करेगी और 36 बिरादरी एकजुट होकर कांग्रेस की सरकार बनाएगी। यहां से राव दान सिंह बड़े अंतर से जीत तर्ज करेंगे और संसद में इलाके की मजबूत आवाज बनेंगे। अपने संबोधन में राव दान सिंह ने कहा कि अग्निवीर योजना लागू होने से पहले हरियाणा से हर साल लगभग 5000 युवा फौज में भर्ती होते थे। लेकिन अब मुश्किल से 200 युवा भर्ती होंगे। केंद्र सरकार ने अहीर रेजिमेंट की मांग को भी ठुकरा दिया है। केंद्र में अग्निवीर और हरियाणा में कौशल रोजगार निगम जैसी योजना लागू करके बीजेपी ने युवाओं से पक्की नौकरी का अधिकार छीन लिया। कौशल निगम के जरिए बीजेपी ने आरक्षण को भी खत्म कर दिया। इससे स्पष्ट है कि यह सरकार गरीब, दलित और पिछड़ों की भागीदारी के खिलाफ है। इसीलिए भाजपा द्वारा कांग्रेस के क्रांतिकारी मेनिफेस्टो के खिलाफ लगातार झूठ फैलाया जा रहा है। लेकिन जनता अब भाजपा के मायाजाल में नहीं फंसेगी। जनता, किसानों को एमएसपी की गारंटी, युवाओं को रोजगार की गारंटी, महिलाओं को नौकरियों में 50ः आरक्षण और 1 लाख सालाना देने का वादा करने वाली कांग्रेस को वोट देगी।
प्रतिभा मंथन के माध्यम से छात्र करेंगे स्वयं करियर का चुनाव- मुन्नी देवी’
झज्जर, 03 मई, अभीतक:- जिला झज्जर में चल रहे प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत खंड बहादुरगढ़ के शिक्षकों का राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नूना माजरा में प्रतिभा मंथन शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रतिभा मंथन शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी देवी ने श्प्रतिभा मंथन कार्यक्रमश् के उद्देश्य पर अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रतिभा मंथन कार्यक्रम से जुड़े शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी देवी ने प्रतिभा मंथन कार्यक्रम को छात्रों को जरूरत बताते हुए कहा कि जिला झज्जर में प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को अपने आसपास उपलब्ध करियर के बारे में जानकारी मिल रही है। छात्र अपनी रुचि और कौशल के आधार पर स्वयं करियर का चुनाव कर रहे हैं जिसमें शिक्षक उनकी मदद कर रहे हैं। प्रतिभा मंथन कार्यक्रम को उत्साह के साथ शिक्षकों को आगामी अकादमिक सत्र में कार्यान्वित करना चाहिए ताकि सभी छात्रों को समय पर जरूरी मार्गदर्शन मिल सके। शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभा मंथन कार्यक्रम की गत वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा की गई और आगामी वार्षिक योजना को साझा किया गया। शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने गत वर्ष के अनुभव साझा करते हुए आगामी सत्र की योजना पर विचार रखे। प्रशिक्षण के बाद सभी शिक्षकों को प्रतिभा मंथन किट वितरित की गई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी देवी, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती पूनम, प्रतिभा मंथन टीम सदस्य मुजतबा, जवाद, अंजली, जिशान, खंड बहादुरगढ़ के नामांकित शिक्षक मौजूद रहे।
शुक्रवार को एमडब्ल्यूबी उत्तर भारत की अति महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न, लिए कई बड़े फैंसले’
जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष-मीर आफताब, हिमाचल के अध्यक्ष-विशाल सूद पँजाब के अध्यक्ष सुमित खन्ना बने
महत्वपूर्ण पदों पर हुई नियुक्तियां
धरणी ने कहा- जुड़े हर साथी को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा का आवरण प्रदान करना संस्था का उद्देश्य
चंडीगढ़, 03 मई, अभीतक:- शुक्रवार को चंडीगढ़ में मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन कोर कमेटी की अति महत्वपूर्ण बैठक संस्था के उत्तर भारत अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जिसमें संस्था ने कई अहम निर्णय लिए। धरणी ने वरिष्ठ साथियों संग सलाह मशवरा कर कई नियुक्तियां भी की। इस बैठक में उत्तर भारत के महासचिव सुरेंद्र मेहता तथा कोषाध्यक्ष तरुण कपूर भी शामिल हुए। धरणी ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी लंबे समय से संस्था से जुड़े साथियों की वरिष्ठता- काबिलियत- क्षमता को जानने- समझने के बाद हमने संस्था में नई नियुक्तियां की हैं, उत्तर भारत की कोर टीम में नियुक्तियों के लिए हर क्षेत्र को हिस्सेदारी देने की कोशिश की गई है ताकि संस्था अपने से जुड़े हर साथी को सुरक्षा का आवरण प्रदान कर पाए। इस मौके पर संस्था के सदस्य साथियों ने अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी द्वारा पत्रकारों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों का आभार जताया, वहीं धरणी ने सभी साथियों को विश्वास दिलाया कि संस्था पूरी ईमानदारी, कर्तव्यपरायणता व निष्ठा भाव से पत्रकारों के हितों के प्रति समर्पित रहेगी।
उत्तर भारत स्तर पर किसे मिली क्या जिम्मेदारी ?
धरणी ने लिस्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तर भारत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तौर पर नरेश उप्पल, संजय भुटानी, भुवनेश् झंडई, बलजीत सिंह, उपाध्यक्ष के तौर पर नरेंद्र जग्गा (पँजाब), संजीव शर्मा(दिल्ली), कपिल चड्डा(चंडीगढ़), मीर आफताब(श्री नगर), विनोद खुंगर(कुरुक्षेत्र, हरियाणा) जिम्मेदारियां का निर्वहन करेंगे। सुरेंद्र मेहता संस्था के महासचिव हैं और रहेंगे। इसके साथ-साथ सह सचिव की जिम्मेदारी सुनील सरदाना और देवदास शारदा को सौंपी गई है। कोषाध्यक्ष तरुण कपूर ही रहेंगे। मीडिया इंचार्ज दीपक मिगलानी होंगे तथा सुनील सरदाना को मीडिया क्वार्डिनेटर भी नियुक्त किया गया है। कानूनी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक शर्मा रहेंगे। संस्था के सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष अति वरिष्ठम पत्रकार ज्योति संग को बनाया गया है। मीडिया वेलबीनग एसोशिएशन उत्तर भारत मे जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष-मीर आफताब,हिमाचल के अध्यक्ष-विशाल सूद पँजाब के अध्यक्षरूसुमित खन्ना,बने है।पँजाब इकाई में प्रमुख सलाहकार नरेंद्र जग्गा होंगे।
जिला अध्यक्ष और जिला संयोजक भी बनाए गए
चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि पानीपत से जिला अध्यक्ष के तौर पर विनोद लाहोट कार्य करते रहेंगे। साथ ही संस्था ने जिला संयोजक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार मदन बरेजा जी की भी नियुक्ति की है। इसके साथ-साथ मदन बरेजा प्रदेश के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे। करनाल से के सी आर्य, कुरुक्षेत्र से पवन चोपड़ा, अंबाला से कृष्ण बाली, यमुनानगर से देवदास शारदा, सोनीपत से पवन परुथी, बहादुरगढ़ से प्रवीण मुदगिल, सिरसा से महिंदर जिलाध्यक्ष रहेंगे तथा सिरसा से जिला संयोजक पवन शर्मा रहेंगे। नूह से यूनुस अल्वी, पलवल से गुरुदत्त जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह और जिला सयोंजक अनुराग शर्मा रहेंगे। रेवाड़ी से नरेंद्र वत्स, कैथल से राजीव परुथी, फतेहाबाद से मुकेश देवगन और पंचकूला से तारा ठाकुर जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। इन नियुक्तियों के बाद चंद्रशेखर धरणी ने नई टीम को शुभकामनाएं दी तथा नियुक्तियां प्राप्त सभी साथियों ने अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी का तहदिल से आभार व्यक्त किया ।
जिस उद्देश्य से संस्था का जन्म हुआ, उसके लिए लड़ाई लड़ती रहेगी संस्था – धरणी
बता दे कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन लगातार पत्रकारों के कल्याण हेतु बड़े-बड़े फैसले लेती रही है। जब-जब पत्रकार साथी पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत आई है संस्था हमेशा अग्रिम पंक्ति में खडी नजर आई है। संस्था द्वारा अब तक अपने निजी कोष से लगभग 10 लाख रुपए की राशि पत्रकारों पर खर्च कर चुकी है। कई पत्रकार साथियों के इलाज में एक बड़ा योगदान संस्था द्वारा किया गया है। पत्रकार की मृत्यु उपरांत उनके परिवारों की मदद भी संस्था ने की है। संस्था अपने पत्रकार साथियों को एक सुरक्षा का आवरण प्रदान करना चाहती है। जिसे लेकर लगातार सरकार से तरह-तरह के मुद्दों पर कई मांग संस्था द्वारा की जाती रही है और मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की कोशिशों और पहल के कारण प्रदेश सरकार ने अधिकतर मांगे पूरी भी की है। बता दें कि संस्था ने 2022- 23 में अपने सभी सदस्य पत्रकारों के 10-10 लाख राशि के एक्सीडेंटल व टर्म इंश्योरेंस बिल्कुल निशुल्क करवाए। जिन्हें रिन्युल करवाने में भी संस्था ने किसी प्रकार की कोई राशि किसी पत्रकार से नहीं ली। वर्ष 2024-25 के लिए लगातार तीसरे वर्ष यह पॉलिसीज रिन्यू करवाई गई तथा किसी पत्रकार से न तो कभी सदस्य्ता शुल्क लिया गया व न ही इंश्योरेंस के लिए एक भी पैसा लिया गया। वर्ष 2024-25 में अब तक 250 पत्रकारों की एक्सिडेंटयल पॉलिसी व 151 पत्रकारों की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी 10-10 लाख रुपए की प रिन्यू करवा दी गई है। कुछ समय पहले संस्था के वरिष्ठ साथी ज्ञानेंद्र भारतरिया के देहांत के बाद संस्था द्वारा करवाई गई इंश्योरेंस पॉलिसी की राशि 10 लाख रुपए तुरंत प्रभाव से परिवार को दिलवाई गई। धरणी ने बताया कि संस्था का जन्म पत्रकारों को आर्थिक- सामाजिक रूप से वह सम्मान दिलवाना है जिसके वाहकदार हैं और आर्थिक रूप से पत्रकार संपन्न हो, उन्हें सरकारी लाभ मिल सकें, उनके अधिकार मिल सके, इसके लिए संस्था हमेशा यह लड़ाई लड़ती रहेगी।
एम डब्ल्यु बी उत्तर भारत (रजि) द्वारा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष बनाये गए विशाल सूद (बाएं ऊपर), पँजाब प्रान्त के प्रमुख सलाहकार-नरेंद्र जग्गा (ऊपर दाएं), पँजाब के नवनियुक्त अध्यक्ष-सुमित खन्ना (नीचे बाएं), नीचे दाएं-मीर आफताब (श्री नगर,जम्मू-कश्मीर)
चुनाव का पर्व-देश का गर्व
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में निर्वाचन आयोग की नई पहल – डीसी
जिला स्तर पर निकाले जाएंगे ड्रा, प्रथम विजेता को मिलेगा 10 हजार रुपए का नकद इनाम
जिला में विद्यार्थियों द्वारा सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करने वाले स्कूल को मिलेगा 25 हजार का विशेष पुरस्कार
मतदान के दिन वोट करने के बाद विद्यार्थियों को परिजनों के साथ सेल्फी पोर्टल पर करनी होगी अपलोड
रेवाड़ी, 03 मई, अभीतक:- हरियाणा में छठे चरण के तहत शनिवार, 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय हरियाणा की ओर से एक नई पहल की गई है, जिसमें स्कूल के विद्यार्थीगण को जोड़ा गया है। इस पहल के तहत बच्चों द्वारा इस बार अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मतदान के दिन वोट डालने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमशरू 10 हजार रुपए, 5 हजार रुपए और 2500 सौ रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए जिला के सभी मतदाताओं से बढ़चढकर मतदान करने की अपील करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में अपना राष्ट्र धर्म निभाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपए का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। सेल्फी अपलोड करने के लिए ूूू.बमवींतलंदं.हवअ.पदध् पोर्टल पर एक लिंक बनाया गया है, जो कि मतदान के दिन यानी शनिवार, 25 मई को खुलेगा। लिंक प्रातरू 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने के लिए एक्टिवेट हो जाएगा, जिस पर रात्रि 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि स्कूली बच्चे, जो भावी मतदाता बनेंगे, उन्हें अभी से मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करते हुए सजग करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है, इसलिए यह पहल शुरू की गई है ताकि हर मतदाता अपना वोट अवश्य दे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव का पर्व-देश का गर्व शीर्ष वाक्य दिया है। हरियाणा में भी इस पर्व को अनूठे तरीके से मनाने की पहल की गई है और मतदाताओं को चुनाव मेला देखण जावांगे, सारे वोट डाल के आवांगे जैसे अनेक स्लोगनों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
रेवाड़ी जिला में हैं 724589 पंजीकृत मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला चुनाव कार्यालय रेवाड़ी के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेवाड़ी जिला में इस बार कुल 724589 वोटर गुरुग्राम व रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद का चुनाव करेंगे। रेवाड़ी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 72-बावल, 73-कोसली व 74-रेवाड़ी में कुल वोटर की संख्या 724589 है, जिनमें 378356 पुरूष, 346225 महिलाएं व 8 थर्ड जेंडर शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र अनुसार आंकड़ों पर नजर डालें तो 72-बावल विस क्षेत्र में कुल 226534 मतदाता हैं, जिनमें 118279 पुरूष, 108254 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर, 73-कोसली विस क्षेत्र में कुल 248574 मतदाता हैं, 129809 पुरूष, 118764 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर तथा 74-रेवाड़ी विस क्षेत्र में कुल 249481 मतदाता हैं, जिनमें 130268 पुरूष, 119207 महिलाएं व 6 थर्ड जेंडर हैं।
चुनाव का पर्व-देश का गर्व
जिला में 25 मई को होगा मतदान रू जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला में जगह-जगह लगी प्रचार सामग्री मतदाताओं को बढ़चढ़ कर मतदान करने दे रही संदेश
रेवाड़ी, 03 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय हरियाणा सहित जिला प्रशासन मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा राज्य परिवहन की बसें न केवल हरियाणा राज्य बल्कि देश के अन्य राज्यों के मतदाताओं को भी जागरूक करने में मददगार बन रही हैं। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा हरियाणा राज्य परिवहन की बसों पर मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री लगाई गई है जो मतदाताओं का ध्यान सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं और मतदाताओं को 25 मई मतदान के दिन बढ़चढ़ कर मतदान करने का आह्वड्ढान कर रही हैं। इसके अलावा जिला में जगह-जगह लगी मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री, सेल्फी प्वाइंट, स्टैंडी, बैनर, होर्डिंग्स आदि मतदाताओं को बढ़चढकर मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला के विभिन्न बस स्टैंड से विभिन्न रूटों पर चलने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग व हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से हरियाणा रोडवेज की बसों पर मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री, बैनर व पोस्टर चस्पा करवाए गए हैं। इन पोस्टरों में आम जनता से ‘छुट्टी का दिन समझकर घर पर आराम न फरमाइए-मतदान केंद्र पर मतदान करने आइए’, ‘लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर- उंगली पर नीली लकीर ’ जैसे जागरूकता स्लोगन व टैगलाइन के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है। बसों पर लगी प्रचार-सामग्री के माध्यम से आमजन को मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 की भी जानकारी दी जा रही है।
चुनाव का पर्व-देश का गर्व
जिला में मतदाता जागरूकता की अलख जगा रहे लोकसंपर्क विभाग के कलाकार
शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को गांव-गांव जाकर किया जा रहा जागरूक
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला में स्वीप गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी
रेवाड़ी, 03 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा आम चुनाव के तहत सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम के कलाकार सहित जिला प्रशासन विभिन्न विभागों के सहयोग से स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) अभियान के तहत आमजन को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मतदाता जागरूकता की मुहिम के तहत जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम के कलाकारों द्वारा शुक्रवार को जिला के गांव जाट-सायरवास में पहुंचकर आम लोगों को मतदाता जागरुकता अभियान के माध्यम से बढ़चढकर मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरुक किया गया। इस दौरान स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आमजन को गीतों व भजनों के माध्यम से सार्थक संदेश दिया गया। लोक गीतों के माध्यम से सभी को वोटर हेल्पलाइन एप एवं निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरुकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। पार्टी कलाकारों की ओर से लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगेें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। कलाकारों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।
केवाईसी एप से मतदाता देखें अपने उम्मीदवार की प्रोफाइल – जिला निर्वाचन अधिकारी
केवाईसी एप मतदाता के अधिकारों को बनाती है सशक्त
प्रत्याशी की जानकारी प्राप्त करने में सहायक है केवाईसी एप
रेवाड़ी, 03 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता सर्वोपरि होता है और मतदाता को सशक्त बनाने के लिए चुनाव आयोग ने तकनीक के युग में बड़े कदम उठाए हैं। चुनाव में मतदाता अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं की प्रोफाइल से अवगत हों, इसके लिए आयोग ने स्पेशल केवाईसी (नो योर कैंडिडेट) एप की शुरुआत की है जिसके मतदाता चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नामांकन में दर्ज जानकारी को देख सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी ऐप के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। आयोग द्वारा केवाईसी ऐप शुरू की गई है जो चुनाव प्रक्रिया में काफी अहम रोल रखती है। इस ऐप के जरिये कोई भी व्यक्ति स्वयं के लोकसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि समूचे भारत की लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नामांकन पत्र देख सकता है। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन में दर्ज की गई विस्तृत जानकारी इस ऐप के माध्यम से देखी जा सकती है। नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) नाम की यह ऐप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से फ्री में डाउनलोड की जा सकती है। इस ऐप पर उम्मीदवार का नाम, पिताध्पति, पार्टी, उम्र, लिंग, पता, राज्य, विधानसभाध्लोकसभा की जानकारी मेन डिस्प्ले में दिखाई देती है। इसके साथ ही उम्मीदवार द्वारा नामांकन के दौरान दिया गया हलफनामा इस ऐप में अपलोड किया जाता है। मतदाता सीधे उम्मीदवार के हलफनामे में दी गई जानकारी प्राप्त सकते हैं। इसके अलावा ऐप पर चुनाव के दौरान सभी नामांकन, स्वीकार नामांकन, निरस्त हुए नामांकन और नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों की भी जानकारी मिलती है।
न्यायिक परिसर में 11 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत – सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा
सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण अमित वर्मा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 03 मई, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार 11 मई को रेवाड़ी स्थित न्यायिक परिसर सहित बावल व कोसली में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार 9 मई को स्थाई लोक अदालत रेवाड़ी व जिला उपभोक्ता फोरम में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।
अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यकुशलता पर निर्भर है चुनाव का निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सफल आयोजन – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने पीओ-एपीओ को चुनाव की बारीकियों से कराया अवगत
पीओ-एपीओ चुनाव से संबंधित हैंडबुक अच्छी तरह से पढ़े और समझें -राहुल हुड्डा
रेवाड़ी, 03 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाना भारत निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आपसी तालमेल व समन्वय से कार्य करते हुए ईमानदारी व निष्पक्षता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना होगा। लोकसभा आम चुनाव का निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सफल आयोजन सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यकुशलता पर निर्भर है। जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा शुक्रवार को अंतिम सत्र के दौरान पीओ-एपीओ की प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीओ-एपीओ चुनाव से संबंधित हैंडबुक को अच्छी तरह से पढकर समझ लें। उन्होंने कहा कि चुनाव कराना बहुत ही संवेदनशील व जिम्मेदारी भरा कार्य है। उन्होंने कहा जिला में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना है। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों में किसी प्रकार की कोई कोर-कसर न छोड़ी जाए। जहां कहीं भी कोई कमी नजर आए तो तत्काल उन कमियों को दूर करें। उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से पूरी जिम्मेवारी के साथ कर्तव्य निर्वहन की अपेक्षा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की सख्ती से अनुपालना करने के निर्देश दिए।
पोलिंग बूथ से 200 मीटर दूर होना चाहिए राजनीतिक दलों का टेंट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पीओ और एपीओ अपने स्तर पर मतदान केंद्र के निर्धारित स्थान में बदलाव नहीं कर सकते। उन्हें मतदान से एक दिन पहले बूथ पर पहुंचना होगा। जिस स्कूलध्धर्मशालाध्सामुदायिक केंद्र आदि में पोलिंग बूथ बनाया गया है, उसकी चारदीवारी से 200 मीटर की दूरी पर ही राजनीतिक दलों की ओर से निर्धारित आकार में टेंट लगाया जा सकता है। यदि इससे कम दूरी पर टेंट लगा है तो पीओ उसे हटवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट को मतदान केंद्र की खिडकी के पास नहीं रखा जाना चाहिए। यदि किसी बूथ के बाहर निर्धारित समय के बाद भी मतदाताओं की लाइन लगी हो तो सभी के वोट डलवाना सुनिश्चित करें।
पोलिंग एजेंट के हस्ताक्षर अवश्य कराएं
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी, विधायक, मंत्री, सरकार से मानदेय प्राप्त करने वाले, आंगनबाड़ी वर्कर आदि पोलिंग एजेंट नहीं बन सकते। पोलिंग एजेंट के नियुक्ति पत्र पर प्रत्याशी के दस्तखत होने चाहिए। पीओ जिस फॉर्म को भरें, उस पर पोलिंग एजेंट के हस्ताक्षर अवश्य कराएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बताया कि वे मतदान से 90 मिनट पहले मॉक पोल की प्रक्रिया एजेंटों की मौजूदगी में पूरी करें। इस प्रक्रिया को नोटा (नन ऑफ द अबव) सहित 50 वोटों को समान रूप से बांटकर पूरा किया जाना चाहिए। मॉक पोल के दौरान किए गए वोट तथा वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियों व कंट्रोल यूनिट में कुल वोट का मिलान होने पर पोलिंग एजेंट के हस्ताक्षर जरूर करायें। मॉक पोल के बाद इसका रिकॉर्ड भी रखें। मॉक पोल की स्लिप के पीछे मुहर लगाकर उसे काले रंग के लिफाफे में सील बंद करके रखे।
ईवीएम खराब होते ही तुरंत एआरओ को दें सूचना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान ईवीएम खराब होने की स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि ईवीएम में किसी भी प्रकार की खराबी के बारे में अविलंब संबंधित एआरओ को सूचित करें। यदि मतदान के दौरान बीयूध्सीयू खराब होता है तो पूरा सेट बदलना जरूरी है। फिर नई मशीन से पुन मॉक पोल प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ में चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत मीडिया कर्मचारी केवल गेट तक जा सकते हैं। नेत्रहीन मतदाता पोलिंग बूथ तक अपने साथ सहयोगी को ला सकते हैं। महिला मतदाता शिशु के साथ पोलिंग बूथ आकर मतदान कर सकती हैं। इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए पीओ-एपीओ को प्रेजेंटेशन के माध्यम से दायित्वों से उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। साथ ही मॉक पोल की प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से समझाया गया। प्रशिक्षण शिविर में एसडीएम एवं एआरओ रेवाड़ी विकास यादव, एसडीएम एवं एआरओ कोसली उदय सिंह, नायब तहसीलदार पाल्हावास प्रियंका, नायब तहसीलदार डहीना गिरिशा चैधरी ने भी चुनाव प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। पीओ व एपीओ को उन दस्तावेजों की जानकारी दी गई जिनके आधार पर कोई भी मतदाता मतदान करने का अधिकार रखता है। यदि कोई मतदाता बूथ में आने के बाद वोट डालने से इंकार कर देता है तो उस स्थिति में की जाने वाली कार्यवाही, उम्र को लेकर दी जानी वाली चुनौती, टेंडर वोट, पोस्टल मतपत्र, ईवीएम व वीवीपैट को सील की जाने वाली प्रक्रिया, चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न प्रकार के फार्मों आदि के बारे में भी बताया।
85 प्लस सीनियर सिटीजन व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग के दिन मिलेगी पिक एंड ड्रॉप की फैसिलिटी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
पिक एंड ड्रॉप की फैसिलिटी ऑप्ट करने के लिए टोल फ्री 1950 पर देनी होगी मतदाता को अपनी जानकारी
चंडीगढ़, 03 मई, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी श्री निशांत कुमार यादव ने कहा कि गुरुग्राम जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को 25 मई को मतदान केंद्र के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मिलेगी। इससे पहले इन मतदाताओं को घर से भी मतदान की सुविधा दी गई थी लेकिन अनेक मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने यह बात शुक्रवार की शाम गुरुग्राम के लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में स्वीप, एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी) व अन्य कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
टोल फ्री 1950 पर कॉल कर दर्ज करवानी होगी जानकारी
डीसी ने कहा कि गुरुग्राम जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की संख्या 50,790 है। घर से वोट डालने के साथ-साथ इन मतदाताओं को पिक एंड ड्रॉप की भी सुविधा मिलेगी। इस श्रेणी के मतदाता जिला निर्वाचन कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर अपनी जानकारी दर्ज करा सकते हैं। इन मतदाताओं को घर से लाने के लिए एक सरकारी कर्मचारी व एक वालंटियर की ड्यूटी निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजीव चैक फ्लाईओवर पर मतदाता जागरुकता के स्लोगन, सार्वजनिक स्थलों पर ईवीएम, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट के डेमो लगाने, राहगीरी इवेंट व मॉल्स में फ्लैश मॉब इवेंट करवाए जाएंगे।
कंट्रोल रूम से रखी जाएगी पेड न्यूज पर नजर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी कमेटी की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में विज्ञापन व भ्रामक खबरों की निगरानी के लिए एमसीएमसी पूर्ण निगरानी रखे। साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाएगी। एमसीएमसी के सदस्य सचिव एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पेड न्यूज पर निगराननी के लिए लघु सचिवालय के पांचवे तल पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम से प्रिंट व इलेक्ट्रानिक के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग कर्मचारियों की टीम निगरानी कर रही है। इसके साथ ही अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने इलैक्ट्रानिक या प्रिंट मीडिया में विज्ञापन के प्रमाणन के लिए आवेदन नहीं किया है। इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, बादशाहपुर के एसडीएम विश्वजीत चैधरी, सोहना के एसडीएम सोनू भट्ट, एएलसी कुशल कटारिया, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, पटौदी के एसडीएम होशियार सिंह, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, ओएसडी टू डीसी प्रीति, डीआईओ विभू कपूर, ईटीओ अभिनंदन गोयल, सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
लोकसभा चुनावों के दौरान प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई
हरियाणा में अब तक 34.77 करोड़ रुपये की नगदी, अवैध शराब और मादक पदार्थ जब्त
चंडीगढ़, 03 मई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान प्रवर्तन एजेंसियों ने प्रदेश में 34.77 करोड़ रुपये की नगद राशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ तथा कीमती धातुएं व वस्तुएं जब्त की हैं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं और एजेंसियों द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। मुख्य सचिव आज यहां लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न एजेंसियों द्वारा नगद राशि, अवैध शराब, ड्रग्स व अन्य वस्तुओं को जब्त करने संबंधी एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल, आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव श्री देवेंद्र कल्याण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जानकारी दी गई कि 5.91 करोड़ रुपये की नगद राशि, 12.48 करोड़ रुपये कीमत की 3,67,561 लीटर अवैध शराब और 12.11 करोड़ रुपये कीमत की 6015.72 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, 1.73 करोड़ मूल्य की कीमती धातुएं और 2.52 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर जब्त शराब के स्रोत का पता लगाया जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विशेष रूप से दिल्ली और अन्य राज्यों की सीमा से लगे जिलों में सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
गणतन्त्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने के लिए जिला के विभागाध्यक्षों द्वारा की गई सिफारिशों की जांच करने हेतु समिति का किया जाएगा गठन
चंडीगढ़, 03 मई, अभीतक:- हरियाणा में गणतन्त्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने के लिए जिला के विभागाध्यक्षों द्वारा की गई सिफारिशों की जांच करने हेतु सम्बन्धित उपायुक्त द्वारा जिला स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति सभी आवेदनों का निरीक्षण कर उपायुक्त को सिफारिश करेगी। संबंधित उपायुक्त स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में अधिकतम 20 पुरस्कारों की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने सभी मंडलायुक्तों और जिला उपायुक्तों को लिखे एक पत्र में गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सम्मान प्रदान करने के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिए जाने वाले पुरस्कारों की सूची को 10 अगस्त तक अन्तिम रूप देना होगा। इसी प्रकार गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में आवेदनों की अंतिम तिथि 10 जनवरी निश्चित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद पुरस्कारों की सूची को सभी उपायुक्त मुख्य सचिव कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद सभी पुरस्कार विजेताओं का पुलिस द्वारा अनिवार्य तौर पर चरित्र सत्यापन किया जाएगा।
बोर्ड अध्यक्ष ने किया जिला-रेवाड़ी व गुरूग्राम के अंकन केन्द्रों का निरीक्षण
चंडीगढ़, 03 मई, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) वार्षिक एवं डी.एल.एड. की रि-अपीयर की परीक्षाओं का अंकन कार्य प्रदेशभर में बनाए गए 71 अंकन केन्द्रों पर सुचारू रूप से चल रहा है। इन अंकन केन्द्रों पर बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से बोर्ड के अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। आज बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव द्वारा स्वंय जिला-रेवाड़ी के सतीश पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा जिला-गुरूग्राम के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जैकबपुरा में स्थापित अंकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां अंकन कार्य निर्बाध व सुचारू रूप से चल रहा था। उन्होंने अंकन केन्द्रों पर अंकन कार्य से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अंकन कार्य कर रहे परीक्षकों को अंकन संबंधी कार्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देंश दिए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षक परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं के अंकन कार्य को पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से करें तथा निर्धारित समय व मानक अनुसार ही कार्य का निपटान करें। डॉ० यादव ने बताया कि इसके अतिरिक्तबोर्ड उप-सचिव एवं अन्य अधिकारियों के उडनदस्तों द्वारा प्रदेशभर में अंकन केन्द्रों का निरीक्षण किया जहां अंकन कार्य सुव्यवस्थित ढंग से चल रहा था। निरीक्षण के दौरान अंकन केन्द्रों पर परीक्षकों की समस्याओं से रूबरू हुए तथा तुरन्त प्रभाव से समस्याओं का निपटान करते हुए अंकन कार्य समय पर पूरा करने बारे दिशा निर्देश दिए गए।
साइबर सुरक्षा में हरियाणा पुलिस ने स्थापित किए नए कीर्तिमान, देश भर के राज्यों के लिए बनी रोल मॉडल, साइबर सुरक्षा में हरियाणा पुलिस ने देशभर में हासिल किया पहला स्थान
साइबर फ्रॉड की 103 करोड़ रूपये से अधिक की राशि को ब्लॉक करते हुए देशभर में अग्रणी हरियाणा पुलिस
पिछले 6 महीने में राज्य पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के चंगुल से बचाए 73 करोड़ रूपये
साइबर फ्रॉड रोकने के लिए 8 बडे़ बैंकों ने मिलाया हरियाणा पुलिस के साथ हाथ, 13 नोडल अधिकारियों की हरियाणा पुलिस की साइबर टीम 1930 के साथ की तैनाती
राज्य पुलिस द्वारा साइबर अपराध में संलिप्त 2.1 लाख बैंक खातों को करवाया गया फ्रिज
3800 से अधिक मामले किए दर्ज तथा 2600 से अधिक साइबर अपराधी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 03 मई, अभीतक:- हरियाणा पुलिस द्वारा नागरिकों को साइबर वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने के लिए किए जा रहे सक्रिय व अभूतपूर्व प्रयासों के चलते प्रदेश की जनता के नवंबर 2021 से कुल 103 करोड़ रूपये की राशि को साइबर ठगी से बचाया गया है जबकि पिछले 6 महीनों में 1 सितंबर 2023 से 30 अप्रैल 2024 तक राज्य पुलिस ने 73 करोड़ रूपये की राशि को साइबर ठगो के चंगुल से बचाया है। हरियाणा पुलिस की इस उपलब्धि पर अन्य राज्यों ने भी हरियाणा पुलिस के इस मॉडल को अपनाने की इच्छा जाहिर की है। भारत सरकार के वित मंत्रालय द्वारा 30 अप्रैल 2024 को फिनटेक एवं लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियो के साथ विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित बैठक में इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला जब हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराध रोकने को लेकर अपनाई गई बैस्ट प्रैक्टिसिज को अन्य राज्यों के साथ सांझा किया गया। इस बैठक में फिनटैक कंपनियों जैसे-गुगलपे, फोनपे, पेटीएम तथा अमेजान सहित इस क्षेत्र से जुड़ी 60 अन्य कंपनियां ने भाग लिया।
रणनीतिक साझेदारी और सहयोग – सफलता की कुंजी
साइबर सुरक्षा तंत्र मजबूत करने के लिए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के नेतृत्व में मौजूदा व्यवस्था में विद्यमान कमियों का साइबर टीम के साथ बारिकी से अध्ययन किया गया। सबसे पहले साइबर हेल्पलाइन नंबर पर तैनात कर्मियों की संख्या को दोगुना करते हुए उनकी संख्या को 70 किया गया। इन सभी पुलिसकर्मियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण दिया गया और उनकी अलग-2 शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई।
दूरदर्शी नेतृत्व तथा आधारभूत संरचना में वृद्धि
साइबर अपराध नियंत्रण में बैंको की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए साइबर सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से निपटने को लेकर हरियाणा पुलिस ने बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए मौजूदा कमियों को दूर करने की कार्ययोजना तैयार की। इसी कड़ी में एचडीएफसी बैंक ने हरियाणा पुलिस के साथ पायलट तौर पर काम किया जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में अन्य बड़े बैंको के साथ बैठक आयोजित की गई और उनके साथ मिलकर इस दिशा में काम करने के लिए रणनीति तैयार की गई। हरियाणा पुलिस की टीम के साथ वर्तमान में 8 बड़े बैंको के 13 नोडल अधिकारी काम कर रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप फंड ब्लॉकिंग की दर जो सितंबर- 2023 में मात्र 8 प्रतिशत थी वह मार्च -2024 में बढ़कर 27 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) के अनुसार देशभर में यह प्रतिशत दर सबसे अधिक है। इसी प्रकार, आई4सी में हरियाणा पुलिस के 4 अधिकारी तैनात किए गए जो देशभर के 20 बड़े बैंको के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड रोकने के लिए एक मंच पर कार्य कर रहे हैं।
सक्रिय उपायः हॉटस्पॉट निगरानी तथा लक्षित गिरफ्तारियां
साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर हरियाणा पुलिस द्वारा देश भर के राज्यों जैसे बिहार,राजस्थान, झारखंड, बिहार आदि के ऐसे 50 स्थानों को सूचीबद्ध किया गया जहां से साइबर फ्रॉड को लेकर सबसे अधिक अपराधी फोन पर सक्रिय हैं। हरियाणा पुलिस द्वारा ऐसे क्षेत्रों की मॉनीटरिंग करते हुए साइबर की टीम द्वारा नियमित तौर पर रेड की जा रही है और अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए अप्रैल माह में ऑपरेशन साइबर आक्रमण चलाया गया जिसके तहत प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से 137 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि 1 जनवरी 2023 से लेकर अप्रैल 2024 तक हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराध को लेकर 3810 मामले दर्ज किए गए हैं तथा 2638 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रौद्योगिकी, जागरूकता और क्षमता निर्माण एक व्यापक दृष्टिकोण
हरियाणा पुलिस ने अस्त्र सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक के माध्यम से फर्जी तरीके से लोगों के पहचान पत्र का दुरुपयोग करके साइबर अपराध में संलिप्त मोबाइल नंबरों को बंद करवाने की ऐतिहासिक पहल की। इस कार्य में दूरसंचार विभाग के सहयोग से हरियाणा के नूह जिला में इस प्रकार के 496000 मोबाइल नंबरों को बंद करवाया गया। इसके अलावा, नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल का इस्तेमाल करते हुए पिछले 1 साल में साइबर अपराध में संलिप्त 72935 मोबाइल नंबरों को बंद तथा साइबर अपराधियों के 210000 बैंक खाता को फ्रिज करवाया गया।
साइबर जागरूकता को बनाया अभियान
हरियाणा पुलिस द्वारा 9584 जागरूकता अभियान चलाते हुए 60 लाख लोगों तक साइबर जागरूकता का संदेश पहुंचाया गया। इसी प्रकार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले तौर तरीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि लोग साइबर फ्रॉड का शिकार ना हो। इसके अलावा, विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में थाना प्रभारियों की देखरेख में साइबर जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि बच्चों के साथ साइबर सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जा सके। हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर 45654 लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजे गए तथा 42 लाख लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते हुए साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। इसी प्रकार, हरियाणा पुलिस द्वारा 3383 पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षित किया गया। श्री कपूर ने बताया कि साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर फील्ड यूनिट को सुदृढ़ करते हुए लॉ एनफोर्समेंट के लिए प्रशिक्षित किया गया। हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 29 साइबर पुलिस थाने खोलते हुए 4989 पुलिस अधिकारियों को साइबर अपराध पड़ताल तथा साइबर फॉरेंसिक को लेकर प्रशिक्षित किया गया। साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 फरवरी 2022 से लेकर अब तक 7.25 लाख लोगों की कॉल को रिस्पांड किया गया। पुलिस महानिदेशक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से बैंक खाता संबंधी निजी जानकारी साझा न करें और यदि साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाए तो जल्द से जल्द साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड होने पर शुरुआती 1 घंटे जिसे गोल्डन आवर कहा जाता है, में साइबर फ्रॉड की गई राशि को फ्रीज करने की संभावना अपेक्षाकृत अधिक होती है इसलिए लोग ऐसा होने पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करवाए।
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
चंडीगढ़, 03 मई, अभीतक:- हरियाणा के जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह व संकाय सदस्यों और कर्मचारियों तथा मीडिया छात्रों ने पत्रकारिता में सत्य, निष्पक्षता और सार्वजनिक सेवा के सिद्धांतों को बनाए रखने की शपथ ली ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पत्रकारिता में जनता के विश्वास से कभी समझौता न हो। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने विभाग को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा “पत्रकारिता एक जिम्मेदारी और चुनौतीपूर्ण पेशा है। मीडिया शिक्षक होने के नाते हमें कुछ विशेषाधिकार मिलते हैं और इन विशेषाधिकारों का उपयोग समाज की भलाई के लिए करना हमारा कर्तव्य है। हमारा गलत लेखन और रिपोर्टिंग लोगों का करियर बर्बाद कर सकता है और सामाजिक तनाव भी पैदा कर सकता है। इसलिए हमें किसी भी मुद्दे पर रिपोर्ट करने से पहले हमेशा तथ्यों की अच्छी तरह जांच करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. भारत धीमान ने किया। उन्होंने बताया कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर साल 3 मई को मनाया जाता है। यूनेस्को के सम्मेलन की सिफारिश के बाद, दिसंबर 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसकी घोषणा की गई थी।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के धरोहर हरियाणा संग्रहालय का भारत के प्रतिष्ठित कलाकारों ने किया अवलोकन, हरियाणवी संस्कृति से हुए रूबरू
चंडीगढ़, 03 मई, अभीतक:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन विद्यार्थियों को कार्यशाला में विभिन्न कला से संबंधित बारीकियों की जानकारी देने आए देशभर के 10 राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों ने आज स्थानीय धरोहर हरियाणा संग्रहालय का अवलोकन किया। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी कलाकारों का विधिवत रूप से पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया और धरोहर हरियाणा संग्रहालय में स्थापित हरियाणवी लोक संस्कृति के विषय में जानकारियां दी गई। सभी कलाकारों के लिए यह अत्यधिक प्रभावित करने वाला क्षण था। संग्रहालय के क्यूरेटर प्रो. विवेक चावला ने सभी कलाकारों को हरियाणवी बाखली, लस्सी का स्वाद चखाया जिसकी सभी ने प्रशंसा की। सभी कलाकारों को भविष्य में हरियाणा प्रदेश की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने के विषय में कुछ जानकारियां प्रदान की गई।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 6, 13, 20 और 27 मई को मुख्यालय पंचकूला में की जाएगी
मंच 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई
चंडीगढ़, 03 मई, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आगामी 6, 13, 20 और 27 मई को पंचकूला स्थित जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच में पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरुपयोग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 6, 13, 20 और 27 मई को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11रू30 बजे से दोपहर 1रू30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।
पर्यावरण पत्रकारिता को बढ़ावा देना समय की मांग – डॉ अमित
वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के उपलक्ष्य में सिरसा स्थित चैधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन
चंडीगढ़, 03 मई, अभीतक:- सिरसा स्थित चैधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन पर श्वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डेश् के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरसा द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित सांगवान ने शिरकत की और कहा कि भारतीय प्रेस राष्ट्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रेस सरकार तथा जनता के बीच कड़ी का कार्य करती है। वर्ष 2024 वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के थीम, श्ए प्रेस फॉर द प्लैनेट जर्नलिज्म इन द फेस ऑफ द एनवायरनमेंट क्राइसिसश् पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिंग सभी राष्ट्रों के लिए चुनौती के रूप मे सामने आ रहा है। इस चुनौती का सामना करने में मीडिया की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया के माध्यम से समाज को पर्यावरण सम्बंधित विषयों के बारे में जागरूक किया जा रहा है और पर्यावरण अनुकूल विभिन्न तकनीक अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तकनीक की वजह से जहां एक ओर सूचनाओं के प्रवाह में बढ़ोतरी हुई है वहीं भ्रामक सूचनाओं की वजह से कई बार अनेक प्रकार की समस्याएं भी जन्म लेती हैं। इसलिए एक अच्छा पत्रकार अपनी जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए तथ्यात्मक सूचनाएं लोगों तक पहुचांता है। उन्होंने कहा कि यूनेस्को द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र मे अच्छा कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने के उदेश्य से और प्रेस की आजादी को बरकरार रखने के उदेश्य से 1993 मे संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने पहली बार विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने का फैसला लिया था। इसके बाद प्रत्येक वर्ष विश्व भर में 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
चुनाव रैलियों में स्कूल व कॉलेजों के मैदानों का नहीं किया जा सकेगा इस्तेमाल- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा इस मुद्दे पर लगा रखा है व्यक्त निषेध (एक्सप्रेस प्रोहिबिशन)
स्टार प्रचारकों को भी चुनाव आचार संहिता की करनी होगी पालना
चंडीगढ़, 03 मई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि चुनाव रैलियों के लिए राजनैतिक पार्टियों व चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को स्कूल व कॉलेजों के खेल के मैदान का उपयोग करने की चुनाव आयोग से अनुमति नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि हरियाणा व पंजाब को छोड़कर अन्य प्रदेशों व केंद्र शासित प्रदेशों में स्कूल प्रबंधन की अनुमति से खेल मैदान उपयोग किया जा सकेगा। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा इस मुद्दे पर व्यक्त निषेध (एक्सप्रेस प्रोहिबिशन) लगा रखा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जाति, धर्म, समुदाय के आधार पर मतदाताओं की भावनाओं को प्रभावित नहीं किया जाएगा और चुनाव प्रचार के दौरान उच्च मानदंडों का बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (अ) के तहत भारत के नागरिकों को अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार है, परंतु आदर्श चुनाव आचार संहिता का उद्देश्य इसके विभिन्न प्रावधानों के तहत निहित है। श्री अग्रवाल ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा या अन्य धार्मिक का चुनाव प्रचार के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकेगा और न ही इनमें भाषण, पोस्टर, संगीत, चुनाव से संबंधित सामग्री का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान रक्षा कर्मियों के फोटो या विज्ञापनों में रक्षा कर्मियों के कार्यक्रमों के फोटो का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्टार प्रचारकों द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में भी चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों, पर्यवेक्षकों कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की निगरानी करने के लिए पार्टियों के हिसाब से एक रजिस्टर लगाना अनिवार्य होगा। रजिस्टर में उम्मीदवार, प्रचारक तथा राजनैतिक पार्टी का नाम दर्ज करना होगा और एक उल्लंघन की तिथि, कार्यवाही, निर्वाचन कार्यालय या चुनाव आयोग द्वारा पारित आदेशों के संक्षिप्त टिप्पणी दर्ज करनी होगी। उल्लंघन के मामलों को सार्वजनिक करना होगा। मीडिया सहित इच्छुक पार्टियां इनसे इनपुट ले सकते हैं।