हमेशा चालबाजी, बोगस पोलिंग, बूथ कैपचरिंग व लोगों को डरा कर चुनाव जीतने का प्रयास करती है कांग्रेस – अरविंद शर्मा
भाजपा सरकार ने आज गुंडागर्दी पूरी तरह से किया खत्म, अंतिम व्यक्ति तक भाजपा सरकार ने योजनाओं का पहुंचाया लाभ
जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा प्रत्याशी ने झज्जर के कई गांवों जनसभाओं को किया संबोधित, बोले चार सौ पार होगा आंकड़ा
झज्जर, 04 मई, अभीतक:- भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जनता को डरा कर, झूठ बोलकर और लोगों को गुमराह करके चुनाव जीतना चाहती है। कांग्रेस का इतिहास रहा है कि इन्होंने चालबाजी, बोगस पोलिंग, बूथ कैपचरिंग, लोगों को डरा कर और गुमराह करके चुनाव जीते हैं, लेकिन अब यह लोग पकड़ में आ गए है, लेकिन अब ऐसा नहीं होंगे देंगे। भाजपा सरकार ने आज गुंडागर्दी पूरी तरह से खत्म कर दिया है, नही ंतो पहले जिस प्रकार लोग किसी की भी जमीन पर कब्जा कर लेते थे, बाजारों में गुंडागर्दी करते थे और सरेआम लोगों को धमकी दी जाती थी, वह सब समाप्त हो गई है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों, गरीब मजदूरों, महिलाओं, छोटे व्यापारियों, युवाओं की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने के बाद इन लोगों को आगे बढाने की दिशा में नीतियों को बनाया और उन्हें लागू किया। उन्होंने कहा कि पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक भाजपा सरकार ने योजनाओं का लाभ पहुंचाया है, जबकि कांग्रेस ने देश को तोडने और लोगों के साथ अन्याय करने का काम किया है। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी झज्जर के गावों में जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में कांग्रेसी नेताओं को हरियाणा के लोगों की चिंता नहीं होती थी, बल्कि वह दिल्ली में बैठे अपने आकाओं की हाजिरी भरने में लगे रहते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में एक युवा को नौकरी लगने के लिए पूरा गांव मंत्री और मुख्यमंत्री के चक्कर काटता था, लेकिन हरियाणा में मनोहर लाल की सरकार बनने के बाद नौकरियों का सिस्टम ऐसा बना दिया गया कि अब किसी को भी कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं है और न ही किसी को कोई पैसे देने की जरूरत है। ऐसे में युवाओं का शिक्षा के प्रति विश्वास पैदा हुआ है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस में ऐसे लोग हैं, जिन्हें खेती के बारे में कोई ज्ञान नहीं है। कांग्रेस के युवराज ने कहा था कि वह आलू से सोना बनाने की तकनीक लेकर आ रहे हैं और हरियाणा के युवराज ने तो लोकसभा के अंदर यहां तक कह दिया था कि हरियाणा के किसान 2 से 3 फीट तक का आलू पैदा करता है। उन्होंने कहा कि अगर गरीबी हटाने की बात नरेंद्र मोदी करते हैं तो उसमें दम नजर आता है, क्योंकि सरकार ने गरीबों के लिए ऐसी योजना बनाई है, जिससे देश से गरीबी खत्म हो जाएगी। सरकार की इन्हीं नीतियों के कारण देश से 25 करोड लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकल पाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चार करोड़ मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाकर गरीबों को दिए। उनके घरों में रसोई गैस और चूल्हा देने का काम किया। हर महीने राशन दिया जा रहा है और हर घर में नल से जल देने का काम किया।
साढ़े नौ साल में दिया 12 हजार करोड़ का मुआवजा
डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों को तीन लाख करोड रुपए वितरित किए हैं और किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में जहां दस साल में 11 सौ करोड रुपए फसलों के मुआवजे के दिए गए वहीं पिछले साढ़े नौ साल में भाजपा सरकार ने 12 हजार करोड रुपए किसानों को खराब फसल के मुआवजे के रूप में दिए गए। सांसद ने कहा कि आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रदेश में दुगने रफ्तार से विकास कार्य किए जाएंगे, केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर देने, आयुष्मान कार्ड, गरीबों को मुफ्त अनाज देने, हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने, 24 घंटे बिजली देने का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में केवल बातें होती थी काम नहीं होता था और आज बातें कम होती हैं और काम ज्यादा होता है।
गरीबों की चिंता करने वाली भाजपा सरकार
सांसद ने कहा कि विपक्ष गरीब के विकास पर दुखी है क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा गरीब को अपना वोट बैंक माना है और उसने कभी उनके हित के लिए काम नहीं किया। भाजपा सरकार ने गरीबों को ऊपर उठने के लिए उनके हित में योजनाएं बनाई है और उन योजनाओं का उन्हें लाभ देने का काम किया है। केंद्र सरकार ने गरीबों को पांच लाख रुपए तक का सालाना इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त देने का काम किया तो इस योजना को प्रदेश सरकार ने चिरायु के नाम से आगे बढने का काम किया और आज प्रदेश के सवा करोड लोग चिरायु की योजना में लाभ ले रहे हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पानीपत में बेटी बचाओ बेटी पाढ़ओ का नारा दिया और उस नारे का असर यह है कि प्रदेश में लाखों बेटियों को जीवन दान मिला। विपक्ष के लोग महिलाओं और बेटियों की चिंता नहीं करते थे लेकिन आज महिलाओं और बेटियों की चिंता करने वाली सरकारें हैं।
कॉंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोटो की अपील
झज्जर, 04 मई, अभीतक:- लोकसभा रोहतक से कॉंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा राज्यसभा सांसद के लिए झज्जर शहर के दमदमा मोहल्ला, हरिपुरा मोहल्ला, सेठों वाली गली, खारी कुई और कानूनगो मोहल्ला में जनसंपर्क अभियान के दौरान महिला मैत्री ने घर-घर जाकर विधायक गीता भुक्कल और कॉंग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, नेतागण, वरिष्ठ नेतागण व सभी साथियों ने वोटो के लिए अपील की।
एल. ए. स्कूल मानव श्रंखला के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया
झज्जर, 04 मई, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़, सेक्टर-9 में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने स्कूल के बच्चों को साथ में लेकर मानव श्रंखला के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। इस आकृति का शीर्षक वोट फॉर इण्डिया रहा। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने इस कार्य के लिए मुकेश शर्मा व बच्चों की दिल खोलकर तारीफ की। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप भी अपने अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करके देश के महात्यौहार को सफल कर सकतें हैं। मतदान के ज्यादा योगदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने सभी बच्चों को उनके इस योगदान के लिए उनका आभार प्रकट किया ओर कहा कि आने वाली 25 मई को हमें मतदान के लिए हमें अपनी मुहिम को निरन्तर जारी रखना होगा। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने उपस्थित रहकर अपना योगदान दिया।
एचडी स्कूल के संस्कार सभागार में माध्यमिक कक्षाओं के मध्य प्रोग्राम बेस्ड साईंस एक्टिविटि करवाई गई
झज्जर, 04 मई, अभीतक:- बिरोहड़ स्थित एचडी स्कूल के संस्कार सभागार में माध्यमिक कक्षाओं के मध्य प्रोग्राम बेस्ड साईंस एक्टिविटि करवाई गई। संक्षिप्त जानकारी देते हुए विज्ञान अध्यापिका मोनिका ने बताया कि इसमें सातवीं व आठवीं कक्षा से लगभग सभी बच्चों ने भाग लिया। गरिमा, अंशु, दिव्या, दीपिका, तन्वी, आयुष, हर्ष ,प्रतीक, कुणाल आदि को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज विज्ञान और तकनीकी का युग है। ऐसे में यदि हमें स्वयं को आगे बढ़ाना है तो अपने बच्चों को आरंभिक कक्षाओं से ही विज्ञान से जोड़ना होगा। यही जूनियर वैज्ञानिक आगे चलकर स्वर्णिम भारत का सपना साकार करेंगे। थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल अति आवश्यक है। एचडी विद्यालय की विज्ञान लैबों में होने वाली गतिविधियां बच्चों को करके सीखने के नित नए अवसर देती हैं। उन्होंने सबको हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। प्राचार्या नमिता दास व उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करना रहा। बच्चों ने ऑन द स्पॉट दिए गए प्रोग्राम को मॉडल आदि के रूप में क्रियान्वित करके दिखाया। विज्ञान की जटिलता को सरलता से सीखने का यह प्रयास सफल रहा। इसे सिद्ध करने में स्कूल की विज्ञान अध्यापिकाओं मोनिका, लक्ष्मी और कीर्ति का विशेष योगदान रहा।
सीआईए बहादुरगढ़ की अलग-अलग टीमों ने अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ अलग-अलग स्थान से दो आरोपियो को किया काबू
गाड़ी में अवैध देसी शराब की 25 पेटियां ले जाता एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 04 मई, अभीतक:- नशा विरूद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को गाड़ी में अवैध शराब भरकर ले जाते हुए को काबू किया। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी एमआईई प्रभारी सहायक उप निरिक्षक सज्जन कुमार ने बताया की पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा अवैध शराब खरीदने व बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मिली गुप्त सूचना के आधार पर चैकी की पुलिस टीम ने एमआईई पार्ट 2 हुंडई एजेंसी के पीछे नाकाबंदी करके एक स्विफ्ट गाड़ी में अवैध शराब की 25 पेटियों भरकर ले जाते हुए एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप निवासी मदाना खुर्द के तौर पर की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
आई 20 गाड़ी में अवैध देसी शराब की 31 पेटियो के साथ एक आरोपी काबू
साल्हावास, 04 मई, अभीतक:- नशा विरूद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को आई 20 गाड़ी में अवैध शराब भरकर ले जाते हुए को काबू किया। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी मातनहेल प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया की पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा अवैध शराब कि खरीद फिरौत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान चढ़वाना से कोयलपुर सड़क पर एक प20 गाड़ी जो सन्तर में खड़ी हुई थी जिसे शक कि बिनाह पर पुलिस पार्टी चैक करने के लिए आगे बढ़ी तो पुलिस पार्टी को देखकर गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी भागने की कोशिश की जिसे पुलिस टीम द्वारा काबू करने पर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान हुकम सिंह निवासी दिल्ली के तौर पर हुई गाड़ी को चैक किया गया तो गाड़ी में देसी शराब की 31 पेटिया बरामद हुई। जिन में पव्वे भरे हुए थे। अवैध शराब के साथ पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी झज्जर
आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों का फॉर्म 12 डी व 12 भरना सुनिश्चित करें विभाग
आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों वोट देने से ना रहे वंचित – डीसी
झज्जर, 04 मई, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों का लोकसभा चुनाव में मतदान सुनिश्चित करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। सभी विभागों में एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है जिसके माध्यम से विभागों को बैलेट पेपर से मतदान के लिए फॉर्म 12 व 12 डी भरा जाना है। जिन कर्मचारियों का लोकसभा क्षेत्र रोहतक है उन्हें 12 डी फॉर्म भरना होगा व जिनका लोकसभा क्षेत्र रोहतक लोकसभा से बाहर है उन्हें फॉर्म 12 भरना होगा। डीसी ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में आवश्यक सेवाओं के रूप में अधिसूचित विभागों के कर्मचारियों को चुनावों में पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग की सुविधा का प्रावधान है। आयोग के मुताबिक फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एफसीआई, इंडियन रेलवे, प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो, बिजली विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, दमकल विभाग, बीएसएनएल तथा वे मीडियाकर्मी, जिनका राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान की कवरेज के लिए पहचान-पत्र बनाया है, वे पोस्टल बैलेट से मतदान के विकल्प का चयन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित फार्म भरने वाले कर्मचारियों के लिए जिले में विधानसभा के अनुसार सुविधा केंद्र स्थापित किये जाएंगे, जहां पोस्टल बैलेट के माध्यम से इस कैटेगरी के वोटर अपना मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि कोई भी मतदाता वोट के अधिकार से वंचित ना रहे। इसलिए जो कर्मचारी आवश्यक सेवाओं में लगे हुए हैं और वोट डालने के लिए बूथ पर नहीं जा सकते, उनको पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा दी गई है। डीसी ने बताया कि सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं वह अपने नोडल ऑफिसर के माध्यम से फॉर्म भरकर चुनाव कार्यालय में पहुंचाना सुनिश्चित करें।
मंडियों में एक लाख 96 हजार 347 मीट्रिक टन गेहूं और 57 हजार मीट्रिक टन सरसों की खरीद
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने खरीद एजेंसियों को गेहूं व सरसों उपज उठान कार्य के दिए निर्देश
जिलाभर की मंडियों में 85 प्रतिशत सरसों और 58 प्रतिशत गेहूं का उठान दर्ज
झज्जर, 04 मई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिले भर में रबी की फसलों की खरीद व उठान का कार्य सुगमता से जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में मंडियों और खरीद केंद्रों से एक लाख 96 हजार 347 मीट्रिक टन गेहूं और 57 हजार मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। खरीद एजेंसियों द्वारा 85 प्रतिशत सरसो व 58 प्रतिशत गेहूं का उठान हो चुका है। अनाज मंडियों व परचेज सेंटरों पर उठान कार्य तेजी से जारी है। डीसी ने गेहूं खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर अनाज मंडी में 44 हजार 760 मीट्रिक टन, बादली अनाज मंडी में 10589 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मंडी में 8378 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 47 हजार 773 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 23087 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 34009 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 17 हजार 798 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 1062 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8891 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। वहीं झज्जर अनाज मंडी में 23 हजार 397 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 7242 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 3557 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 28983 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 6640 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 11 हजार 946 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 9567 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 969 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8813 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। डीसी ने सरसों उपज उठान की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 1059.35 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2934.95 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 15 हजार 836.76 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 10258.68 हजार मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 10379.19 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। वहीं खरीद को लेकर बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 1059.35 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2934.95 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 15 हजार 836.76 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 10 हजार 258.68 मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 10379.19 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की जा चुकी है। डीसी ने दोहराया कि खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो पाए,इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
बेरी का बूथ नंबर 101 जिसे ट्रेन के डिब्बे की तरह पेंट करके सजाया गया है।
मतदान के लिए ट्रेन की बोगी की तरह सजाया बेरी का पोलिंग बूथ
बेरी, 04 मई, अभीतक:- लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय आए दिन अनूठे प्रयास कर रहा है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह बताया कि बेरी विधानसभा क्षेत्र में 101 नंबर पोलिंग बूथ को ट्रेन के डिब्बे की तरह पेंट करवाते हुए कोच की तरह से बनाया गया है। वोटरों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने इस बूथ को खास अंदाज में सजाया है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए स्वीप अभियान के तहत भी अनेक गतिविधि करवाई जा रही हैं। हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा व चुनाव आयोग द्वारा बीते चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अहम कदम उठा रहा है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिले के बेरी विधानसभा क्षेत्र में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ को रेलवे की बोगी(डिब्बे) की भांति सजाया गया है। पोलिंग बूथ पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन भी लिखे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह बूथ मतदाताओं को खास तरीके से आकर्षित करेगा। इसके अलावा जिले में कई मॉडल पोलिंग बूथ भी बनाए जाएंगे।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शॉल तथा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया चंडीगढ़, 04 मई, अभीतक:- भारत की महामहिम राष्ट्रपति माननीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आज टेक्निकल हवाई अड्डे, चंडीगढ़ पर पधारने पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें शॉल तथा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर हरियाणा प्रदेशवासियों की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। इस अवसर पर पंजाब के माननीय राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
दो अवैध पिस्तौल और 34 जिंदा कारतूस बरामद
बहादुरगढ़, 04 मई, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के कुशल नेतृत्व में सीआईए बहादुरगढ़ की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। जिस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि सीआईए बहादुरगढ़ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रदीप निवासी माता मंदिर कानोंदा अवैध हथियार लिए हुए कहीं जाने की फिराक में अपने घर के पास खड़ा है। जिस सूचना पर सीआईए बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक पुनीत कुमार की पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर एक नौजवान लड़का खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस की टीम ने मौके पर ही काबू कर लिया और उसकी तलाशी ली तो उससे एक देसी कट्टा व 13 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए उपरोक्त आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी की बताई गई निशानदेही पर उसके गांव के प्लांट में से 19 जिंदा कारतूस और बरामद हुए पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आपराधिक मामला दर्ज करके उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही नीरज कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि हितेंद्र निवासी जटवाड़ा मोहल्ला नजफगढ़ रोड बहादुरगढ़ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम के नजदीक अवैध हथियार लिए हुए खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को मौके पर काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसे एक अवैध देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।
मुख्यमंत्री के बेरी आगमन को मद्देनजर ड्रोन व पैरामोटर उड़ाने पर लगी रोक
झज्जर, 04 मई, अभीतक:- मुख्यमंत्री हरियाणा के आगमन पर झज्जर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अपनी निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर एतिहात के तौर पर बेरी में किसी भी तरह का ड्रोन व पैरामोटर उड़ाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। असामाजिक शरारती तत्वों द्वारा ड्रोन ग्लाइडर व पैरामोटर के संभावित दुरुपयोग को रोकने के लिए पूर्ण पाबंदी लगाई गई है। संशोधित ड्रोन एक्ट 2022 की धारा 24 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने जिले में 5 मई 2024 की सुबह 6रू00 से अगले 14 घंटे तक ड्रोन व पैरामोटर उड़ाने पर अस्थाई रेड जोन घोषित करते हुए पाबंदी लगाई गई है। पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया मुख्यमंत्री के बेरी आगमन के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिले में 5 मई को सुबह 6रू00 बजे से (अगले 14 घंटे) तक बेरी में सभी तरह के ड्रोन, ग्लाइडर व पैरामोटर इत्यादि उड़ाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।इसके संबंध में जिले के सभी थाना प्रबंधकों, चैकी प्रभारियों व अपराध अन्वेषण टीमों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। जो पूरे जिले में ड्रोन, ग्लाइडर व अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति आदेशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस मुलाजिमों और अन्य सरकारी अधिकारियों को उनकी ड्यूटी से संबंधित कामों के लिए जरूरी होने पर ड्रोन उड़ाने की शर्तों समेत इजाजत होगी। पुलिस मुलाजिम व अन्य सरकारी अधिकारी यदि उनकी कोई बर्दी है तो ड्रोन उड़ाने के मौके पर वर्दी जरूर पहनेंगे।
विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने स्वयं कमान संभाली
झज्जर, 04 मई, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के तहत आने वाले झज्जर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के शानदार परिणाम के बाद अब शिक्षा विभाग मिशन एडमिशन पर जुट गया है। विशेष बात यह है कि विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने स्वयं कमान संभाली है और बाकी अधिकारियों को भी इस काम पर जिम्मेदारी के साथ छूट जाने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के हाल ही घोषित परिणाम में झज्जर जिले ने पूरे हरियाणा में तीसरा स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार खन्ना ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ अधिकारियों द्वारा बनाई गई नीति के तहत पढ़ाई पर विशेष कर दिया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। आज राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में क्लस्टर की बैठक लेने पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों के प्रमुखों के साथ चर्चा की। विद्यालय में पहुंचने सीनियर प्राध्यापक विकास शर्मा ने स्वागत किया। बाद सभी स्कूल प्रमुखों से एडमिशन बढ़ाने के लिए अधिक मेहनत को प्रेरित किया। आज ही उन्होंने कबलाना क्लस्टर की भी बैठक ली। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार खन्ना ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भी ऐसे निर्देश दिए हैं कि वह अपने अधीन आने वाले ब्लॉक में सभी क्लस्टर में जाकर बैठक करें और अधिक से अधिक एडमिशन कैसे हों इस पर जिम्मेवारी के साथ काम करें। शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार खन्ना ने कहा कि राजकीय विद्यालयों के शानदार परिणाम से विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी है इसी प्रकार उनका भी एडमिशन बढ़ाने में सहयोग लिया जाएगा।
इंग्लैंड में बुरौ काउंसलर के पद पर नवनिर्वाचित भारतीय मूल के रोहित अहलावत से चुनाव संचालक जीत का प्रमाण पत्र सौंपने से पूर्व हाथ मिलाते हुए।
हरियाणा का छोरा इंग्लैंड में टाऊन काउंसलर के बाद बने बुरौ काउंसलर
झज्जर, 04 मई, अभीतक:- प्रदेश के रोहित अहलावत इंग्लैंड जाकर वहां पहले टाऊन काउंसलर बने और अब लगातार वहां अपनी जीत का परचम लहराते हुए हौकीडोन वार्ड से पहले भारतीय मूल के बुरौ काउंसलर चुने गये। पिछले बीते वर्ष रोहित अहलावत ने इंग्लैंड की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी से टाउन काउंसलर का चुनाव कड़ा था और उन्होंने उस चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी वहीं अब उसके एक साल भीतर उन्होंने इसी पार्टी से व्रकिंगम के हौकीडोन वार्ड से बुरौ काउंसलर का चुनाव लड़ा और इसमें भी जीत हासिल कर विदेश में भारत का नाम रौशन किया। हौकीडोन वार्ड वर्तमान में लिबरल सत्ताधारी का गढ़ है और यहां कंजर्वेटिव पार्टी का जनाधार न के बराबर होने के बावजूद परिस्थितियों के विपरीत जाकर भी उन्होंने इस चुनाव में अपनी कामयाबी का सिक्का जमाया। रोहित अहलावत हरियाणा के झज्जर में पड़ने वाले गांव धांधलान के मूल निवासी हैं और पिछले कई वर्षों से इंग्लैंड में रह कर राजनीति कर रहे हैं। रोहित अहलावत ने फोन पर हुई विशेष बातचीत में यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें दो माह पूर्व ही पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था और इस दौरान उन्होंने अपने वार्ड में घर घर जाकर तीन बार यहां के नागरिकों से वोट की अपील की। उन्होंने बताया कि अब वो टाऊन काउंसलर और बुरौ काउंसलर के दोनों ही पदों पर रहकर अपने क्षेत्र के लोगों के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस जीत में इंग्लैंड में रह रहे भारतीय मूल के उनके प्रमुख रणनीतिकारों अमित अहलावत, पवन त्यागी, साक्षी सिंह, सीमा अहलावत, मैत्रेयी मलिक, निशा, सुनीता ग्रेवाल, विक्रम रावत, प्रवीण अहलावत व हरीश दहिया इत्यादि का विशेष सहयोग रहा है।
कांग्रेस के अनुसूचित जाति (एससी) विभाग में प्रदेश व जिला स्तर की नियुक्तियां की गई
रेवाड़ी, 04 मई, अभीतक:- कांग्रेस के अनुसूचित जाति (एससी) विभाग की प्रदेश व जिला स्तर की नियुक्तियां की गई है, जिसमें रेवाड़ी के गांव तुर्कीयावास निवासी हरचंद जाटव को ग्रामीण प्रधान नियुक्त किया गया है । हरचंद जाटव ने अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस के प्रदेश अनुसूचित जाति सेल के अध्यक्ष मनोज बागड़ी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, विधायक चिरंजीव राव, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वह पार्टी की अपने तन मन धन से सेवा करेंगे और आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे तथा पार्टी के साथ नए कार्यकरताओं तथा युवाओं को जोड़ेंगे।
लोग अपनी सोच बदलें, रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती – आनन्द कुमार
झज्जर, 04 मई, अभीतक:- लोगों को अपनी सोच बदलनी पड़ेगी की रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। यह कहना है आनन्द कुमार बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता कार्यरत सब सेंटर सिलानी का। वे आज नागरिक हॉस्पिटल झज्जर 38 वीं बार रक्तदान करने के लिए आए थे। आनंद कुमार ने लोगों से अपील की कि जिस दान से किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है उस दान को समाज में रक्तदान कहा जाता है, इसलिए हम सबको हर चार महीने में एक बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने वाले व्यक्ति में वजन 45 किलो होना चाहिए और उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए और वह किसी भयंकर बीमारी से ग्रस्त नहीं होना चाहिए। आनन्द कुमार ने बताया कि रक्तदान करने से हार्ट अटैक, बी पी जैसी भयंकर बीमारियों से बचा जा सकता है इसलिए आप सबको यह प्रण लेना होगा कि अपने वह अपने बच्चों के जन्मदिन पर जरूर से जरूर रक्तदान करें ताकि किसी जरूरतमंद आदमी की जान बचाई जा सके इससे बड़ी खुशी और कोई नहीं हो सकती और रक्तदान के साथ-साथ हमें पर्यावरण को बचाने के लिए इन अवसर पर एक-एक पौधा भी अवश्य लगाना चाहिए ताकि हमें स्वच्छ हवा मिल सके और आमजन में बीमारियां न फैले।रक्तदान करने पर इंद्रजीत बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने सर्टिफिकेट देकर आनन्द कुमार का हौसला अफजाई की।इस मौके पर ममता स्टाफ नर्स, राकेश ठेकेदार राकेश और जगबीर श्यामू सुपरवाइजर सहित ब्लड बैंक का सटाफ मौजूद था।
अंतराष्ट्रीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह
झज्जर, 04 मई, अभीतक:- शनिवार को संस्कारम् विश्वविद्यालय ने सफलता की ओर एक नया कदम रखा। जैसा कि हम सब जानते है, संस्कारम् सदा समाज और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देता आया है। भारत देश में तो संस्कारम् अपना नाम रौशन कर ही रहा है परन्तु अब संस्कारम् विश्वविद्यालय की सफलता केवल अपने देश में ही सीमित नहीं रही बल्कि अब विदेशों तक पहुँच गई है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए संस्कारम् विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ महिपाल की दिशा निर्देश में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे संस्कारम् विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० पी. के. शर्मा ने पाँच सितारा होटल रैडीसन ब्लू के साथ ष्समझौता ज्ञापनष् स्थापित किया। जिसमे अब सभी विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संस्कारम् विश्वविद्यालय में होटल मैनेजमेंट की शिक्षा व् प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में विराजमान सभी सदस्यों ने डॉ महिपाल की इस सोच की बहुत सराहना की और उन्हें बहुत धन्यवाद दिया।
12 मई को छोटूराम धर्मशाला बहादुरगढ़ मे लगेगा विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच व औपरेशन शिविर – सतीश छिकारा’
बहादुरगढ़, 04 मई, अभीतक:- सेवा भारती जिला झज्जर व श्रीमती रिसालो देवी फाउंडेशन बहादुरगढ़ द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि रविवार 12 मई 2024 को प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक सर छोटूराम धर्मशाला बहादुरगढ़ दिल्ली रोहतक रोड़ पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों की डिमांड होगी तो हर महीने के दूसरे रविवार को आँखों समेत अन्य बीमारियों का निशुल्क कैम्प लगाया जायेगा। किसान नेता सतीश छिकारा, सेवा भारती जिलाध्यक्ष झज्जर डॉ. रमेश लाठर और हनुमान प्लावुड प्रोडेक्ट डायरेक्टर एससी सारडा ने कहा कि कैंप में सभी लोगों की निःशुल्क आँखो की जांच, दवाईया, चश्मे व फ्री मे आंखे बनवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन टांका रहित लेंस के साथ फ्री किया जाएगा। मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों को अस्पताल लाना ले जाना भी निःशुल्क रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने बताया कि ऑपरेशन मौजीराम लायंस आई अस्पताल पल्ला रोड़, अकबरपुर माजरा, बख्तावरपुर दिल्ली मे होगा। कैंप में डॉक्टरों को दमा, तपेदिक, शुगर, बीपी आदि के रोगीयों को ईलाज करवाने के लिए स्पष्ट जानकारी देनी होंगी ताकि डॉक्टर मरीजों का ईलाज बेहतर ढंग से कर सकें। इस अवसर पर सोभाचंद सारडा, डॉ. रमेश लाठर, कुलबीर जून, सतीश प्रधान, प्रवीण, विजय आदि मौजूद रहे।
समाज के विभिन्न संगठन संस्थाओं ने नोरंग राय संघर्ष शील मजूदर नेता को श्रृद्धाजंलि देकर किया गया याद
भिवानी, 04 मई, अभीतक:- चै. हरफूल सिंह मैमोरियल जन सेवा सोसायटी भिवानी के तत्वावधान में कामरेड नौरंग राय मजदूर नेता, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी की 21वीं बरसी के अवसर पर तीन मई को सांय 5 बजे हनुमान गेट स्थित जोगपाल गली भिवानी में एक विचार संगोष्ठी और सत्संग कार्यक्रम आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए समिति के आयोजक संयोजक राजेंद्र कुमार जोगपाल ने बताया कि इस विचार सगोष्ठी व सत्संग कार्यक्रम आरम्भ मे इस विचार संगोष्ठी के बेगम बेगम पुरिया महाबोधि मिशन ट्रस्ट के मुख्य विचारक वक्ता जगमोहन बोधि, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजपूत समाज प्रतिनिधि सभा के एनएसजी कमाडो वीर सिंह, कार्यक्रम समिति के आयोजक संयोजक राजेंद्र कुमार जोगपाल अन्य विभिन्न संगठन संस्थाओं के प्रतिनिधि सभी सदस्य गणमान्य अपनी गरिमा में उपस्थिति में महा पुरुष महात्मा बुद्ध, संत शिरोमणी गुरु रविदास, महात्मा ज्योतिबा फुले, बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर, कामरेड नोरंग राय – मोहन देवी के चित्र पर पुष्पाजंलि फूल माला अर्पित करके श्रद्धांजलि के रूप में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा कैंडल दीपक ज्योति प्रवज्जलित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संत गुरु रैदास दास के विचार दर्शन मुख्य विचारक जगमोहन बोधि, बेगम पुरिया महाबोधि मिशन ट्रस्ट द्वारा विचार अपने सम्बोधन मे सभी महापुरुषों नमन करके नोरंग राय को पूरे जीवन दर्शन पर चर्चा करने उपरांत यह कहा कि कामरेड नोरंग राय सही शब्दों में एक क्रांतिकारी मजदूर स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवी रहे। जिन्होंने मजदूर परिवार में जन्म लेकर और माता – पिता अपने भाइयों के साथ मिलकर के परिवार को इतना बढ़ाया कि उनके परिवार से बहुत-बहुत बड़े अधिकारी हुए। जिसमें मुख्यतः पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त हरियाणा टी०डी० जोगपाल आईएस (1968 बैच) अपने पिता चै० हरफूल सिंह व भाइयों सघर्ष से प्रेरणा लेकर देश व प्रदेश के समाज के सभी की सेवा की है। यह परिवार हमेशा महापुरुषों के आदर्शों पर चलकर उनके बताए गए चलकर समाज की सेवा की है। आशा करते हैं कि भविष्य यह परिवार इस समिति के माध्यम से इस कार्य को आगे बढाते रहेगे और इसके परिवारिक समिति के स्थापना दिवस पर उच्चवल की मंगल कामना की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, एनएसजी कमांडो वीर सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी महापुरुषों का नमन करते हुए इस कार्यक्रम में सभी महिला और समाज की गणमान्य व्यक्तियों को नमन करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया कि कामरेड नोंरंग राय और पिताजी चै० हरफूल सिंह उनके परिवार ने हमेशा गरीबों व इस क्षेत्र के तबके की सेवा की है जोकि काबिले तारीफ है। विशेष कर पूर्व चुनाव आयुक्त टी०डी० जोगपाल आईएस व उनके समस्त परिवार द्वारा समाज के हर तब के के लिए सर्वसमाज के लिए सेवा कर रहे है। इस परिवार को यह सेवा भाव नोंरग राय के व उनके भाइयों में पिताजी के आदर्शों को विरासत संस्कार रूप में प्राप्त हुआ है। जिस कारण इसका यह परिवार त्याग समर्पण के सामाजिक सद्भाव और मानवतावादी विचारों पर चलके कर आदर्श के रूप में स्थापित हो रहे हैं। और उनकी आज बरसी पर जन सेवा समिति की स्थापना दिवस मनाया गया की है। यह समिति भविष्य के अंदर अपने सेवा भाव का निर्माण करती रहेगी। इस समिति की स्थापना दिवस की बधाई दी। सभी के लिए संबोधित करते हुए बच्चों को भारत का उज्जवल भविष्य है और महिलाओं तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया और आभार व्यक्त किया समिति के आयोजक राजेंद्र कुमार जोगपाल व उनके परिवार के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य वक्ता का कार्यक्रम अध्यक्षता अध्यक्ष को शाल व चिन्ह फोटो भेट सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभी को स्मृति चिन्ह फोटो भेट के सम्मान प्रदान किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों व सभी महिला- पुरुषों कापी-पेन किट देकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष सीताराम रंगा, अध्यापक वर्ग के नेता मा० हरिश मेहरा, भिवानी सिटीजंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य कैप्टन रामेहर जांगड़ा, हाउसिंग बोर्ड वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी पुष्कर बागला, वेद प्रकाश कौशिक, दलीप सिहं फौजी, मास्टर सिद्धार्थ, फौजी वन रैंक -वन पेंशन में शहीद हुए सूबेदार रामकिशन ग्रेवाल के बेटे डॉक्टर जसवंत सिंह ग्रेवाल-बामला, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधीक्षक कर्मचारी- अधिकारी संगठन के रामकुमार अधीक्षक, हरिराम अधीक्षक, सुदर्शन पौड़िया, गुरु रविदास समाज सभा खरक के सूबेदार धर्मवीर सिंह, अंबेडकर कॉलोनी दादरी गेट के रामकुमार दिनोदिया -एलआईसी ऑफिसर, पंजाब सिंह, यंग एंटरप्रेन्योर सुनील सिन्हा, एडेवोकेट सुरेश कुमार विधवान, लकी मस्ताना, अजीत सिहं लांग्यान, कुलदीप सिह, प्रकाश सिघल व अन्य वरिष्ठ गणमान्य इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। समिति के परिवार के सदस्यों में जगदीश जोगपाल, सरोज जोगपाल, माया देवी, एडवोकेट आकाश जोगपाल, प्रवीन जोगपाल, गीता देवी, भूमि -मानसी हैप्पी,जौनी ने परिवार सदस्यो सभी का स्वागत किया और सभी उपस्थितों का आभार व्यक्त किया।
चुनाव का पर्व-देश का गर्व
राजनीतिक दल व उम्मीदवार ‘क्या करना है-क्या नहीं करना’ की कड़ाई से करें अनुपालना – जिला निर्वाचन अधिकारी
शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आपसी तालमेल से करें सहयोग
रेवाड़ी, 04 मई, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव-2024 लड़ने वाले उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के लिए चुनाव के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना (डूज एंड डोंट) के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों का चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों को अनुपालना करनी अनिवार्य व आवश्यक है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को सार्वजनिक स्थानों जैसे कि मैदान और हेलीपैड निष्पक्ष रूप से उपलब्ध होना चाहिए। चुनाव के दौरान, अन्य राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की आलोचना केवल उनकी नीतियों, कार्यक्रमों, पिछले रिकॉर्ड और कार्यों तक ही सीमित रहनी चाहिए। इसके अलावा, शांतिपूर्ण और विवेकपूर्ण घरेलू जीवन के लिए प्रत्येक व्यक्ति के अधिकार की पूरी तरह से रक्षा की जानी चाहिए। स्थानीय पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह से सूचित किया जाना चाहिए और प्रस्तावित बैठक के समय व स्थान की आवश्यक अनुमति समय रहते सही तरीके से ली जानी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित बैठक के स्थान पर यदि कोई प्रतिबंधात्मक या निषेधात्मक आदेश लागू हैं तो उन आदेशों का सम्मान किया जाना चाहिए। इसी प्रकार, प्रस्तावित बैठकों के लिए लाउडस्पीकर या ऐसी किसी अन्य सुविधा के उपयोग के लिए अनुमति प्राप्त की जानी चाहिए और बैठकों में गड़बड़ी या अव्यवस्था पैदा करने वाले व्यक्तियों से निपटने में पुलिस सहायता प्राप्त की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी भी जुलूस को शुरू करने और समाप्त करने के समय व स्थान तथा मार्ग को अग्रिम रूप से फाइनल किया जाना चाहिए और पुलिस अधिकारियों से पूर्व अनुमति प्राप्त करनी चाहिए। जुलूस का मार्ग यातायात को बाधित नहीं करना चाहिए।
शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अधिकारियों का करें सहयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी चुनाव अधिकारियों को सहयोग किया जाना चाहिए। साथ ही, चुनाव में लगे सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को बैज या पहचान पत्र दिखाना होगा। मतदाताओं को जारी अनौपचारिक पहचान पर्ची सादे (सफेद) कागज पर होनी चाहिए और जिस पर पार्टी का कोई नाम और निशान या उम्मीदवार का नाम नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, प्रचार अभियान की अवधि के दौरान और मतदान के दिन वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। चुनाव के संचालन के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या को निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी, जोनलध्सेक्टर मजिस्ट्रेट, मुख्य निर्वाचन अधिकारी या भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि चुनाव के विभिन्न पहलुओं से संबंधित सभी मामलों में निर्वाचन आयोग या रिटर्निंग ऑफिसर या जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश या दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाना चाहिए। चुनाव प्रचार अवधि के समाप्त होने के उपरांत, यदि कोई व्यक्ति मतदाता या चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार या उम्मीदवार का चुनाव एजेंट नहीं है तो उस व्यक्ति को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ना होगा।
चुनाव की पवित्रता व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नकद लेन-देन से बचें राजनीतिक दल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को क्या नहीं करना चाहिए, की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी आधिकारिक काम को चुनाव प्रचार या चुनावी गतिविधियों के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए और वित्तीय या अन्य किसी प्रकार का कोई प्रलोभन मतदाता को नहीं दिया जाना चाहिए। मतदाताओं की जाति या सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर कोई अपील नहीं की जानी चाहिए और न ही कोई ऐसी गतिविधि जो मौजूदा मतभेदों को बढ़ा सकती है या विभिन्न जातियों, समुदायों, धार्मिक और भाषाई समूहों के बीच आपसी द्वेष पैदा करती हो या तनाव पैदा करती हो, ऐसी कोई गतिविधि नहीं की जानी चाहिए। चुनाव की पवित्रता व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए राजनीतिक दलों को यह सलाह दी जाती है कि वे नकद लेन-देन से बचें और अपने उम्मीदवारों, एजेंट, कर्मियों और पदाधिकारियों को निर्देश दें कि चुनाव के दौरान वे बड़ी मात्रा में नगद राशि अपने साथ न रखें। इसके अलावा, अन्य राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों द्वारा आयोजित सार्वजनिक बैठकों या जुलूसों में बाधा नहीं डालनी चाहिए। अन्य राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा लगाए गए पोस्टरों को हटाना या विकृत नहीं किया जाना चाहिए। वाहनों पर रात्रि 10 बजे से प्रातरू 6 बजे तक लाउडस्पीकरों का उपयोग नहीं होना चाहिए।
चुनाव रैलियों में स्कूल व कॉलेजों के मैदानों का नहीं किया जा सकेगा इस्तेमाल – जिला निर्वाचन अधिकारी
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा इस मुद्दे पर लगा रखा है व्यक्त निषेध (एक्सप्रेस प्रोहिबिशन)
स्टार प्रचारकों को भी चुनाव आचार संहिता की करनी होगी कड़ाई से पालना
रेवाडी, 04 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के तहत चुनाव रैलियों के लिए राजनैतिक पार्टियों व चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव आयोग से स्कूल व कॉलेजों के खेल के मैदान का उपयोग करने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि हरियाणा व पंजाब को छोडकर अन्य प्रदेशों व केंद्र शासित प्रदेशों में स्कूल प्रबंधन की अनुमति से स्कूल व कॉलेजों के खेल मैदान उपयोग किया जा सकेगा। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा इस मुद्दे पर व्यक्त निषेध (एक्सप्रेस प्रोहिबिशन) लगा रखा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जाति, धर्म, समुदाय के आधार पर मतदाताओं की भावनाओं को प्रभावित नहीं किया जाएगा और चुनाव प्रचार के दौरान उच्च मानदंडों का बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (अ) के तहत भारत के नागरिकों को अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार है, परंतु आदर्श चुनाव आचार संहिता का उद्देश्य इसके विभिन्न प्रावधानों के तहत निहित है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा या अन्य धार्मिक का चुनाव प्रचार के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकेगा और न ही इनमें भाषण, पोस्टर, संगीत, चुनाव से संबंधित सामग्री का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान रक्षा कर्मियों के फोटो या विज्ञापनों में रक्षा कर्मियों के कार्यक्रमों के फोटो का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्टार प्रचारकों द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में भी भात निर्वाचन चुनाव आयोग ने की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों, पर्यवेक्षकों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। भारत चुनाव आयोग की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की निगरानी करने के लिए पार्टियों के हिसाब से एक रजिस्टर लगाना अनिवार्य किया गा है। रजिस्टर में उम्मीदवार, प्रचारक तथा राजनीतिक पार्टी का नाम दर्ज करना होगा और एक उल्लंघन की तिथि, कार्यवाही, निर्वाचन कार्यालय या चुनाव आयोग द्वारा पारित आदेशों के संक्षिप्त टिप्पणी दर्ज करनी होगी।
चुनाव का पर्व-देश का गर्व
गीत-संगीत से मतदान के प्रति जागरूक करने की मुहिम में जुटी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार टीम
जिलाभर में स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
रेवाडी, 04 मई, अभीतक:- लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं को जागरूक कर बढ़चढकर मतदान करने व मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम गांव-गांव जाकर जिला प्रशासन की ओर से जिला में चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत आमजन को वोट बनवाने के साथ ही वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक कर रही है। विभाग के पार्टी कलाकार ढोलक, चिमटा व हारमोनियम की धुनों पर मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले गीत व भजन गाते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। भजन मंडली कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को बढ़चढकर मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। भजन मंडली कलाकारों ने ग्रामीणों से वोट बनवाने का आह्वड्ढान करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में वोट का शत प्रतिशत प्रयोग करने बारे जागरूक किया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोट बनवाने व मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला में स्वीप अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं तथा विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के द्वारा लोगों को जागरूक किया रहा है। स्वीप गतिविधियों के लिए एडीसी अनुपमा अंजलि बतौर नोडल अधिकारी कार्य करते हुए गतिविधियों के सफल आयोजन की मॉनिटरिंग कर रही हैं। जिले के प्रत्येक मतदाता को प्रेरित व जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए एक-एक मतदाता तक पहुंच कर उनके वोट की महता और लोकतंत्र के महापर्व के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि चुनाव पर्व देश का गर्व थीम को सही मायनों में चरितार्थ किया जा सके।
विभागीय कलाकार मतदाताओं को कर रहे जागरूक – डीआईपीआरओ
डीआईपीआरओ रेवाड़ी दिनेश कुमार ने बताया कि जिला में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल व उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशन में चुनाव का पर्व-देश का गर्व थीम से ओतप्रोत गीतों द्वारा विभाग की टीम शहर व गांवों के सार्वजनिक स्थलों पर जाकर प्रचार कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक कर रही है। इसके अलावा विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की भजन मंडली के कलाकारों ने बेहतरीन धुनों के साथ गीत तैयार किए हैं जो लोगों के मनोरंजन के साथ ही जागरूक करने का उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी कलाकारों द्वारा गीत के बोल बेहद गंभीरता के साथ लिखे गए हैं जो जनमानस को प्रभावित कर रहे हैं। साथ ही तैयार किए गए गीत चुनाव के माहौल में समरसता फैलाने का कार्य कर रहे हैं और आमजन को सार्थक संदेश दे रहे हैं कि अधिक से अधिक मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करें।
लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर रहेगी कड़ी नजर – जिला निर्वाचन अधिकारी
सी-विजिल एप के माध्यम से आमजन भी कर सकते हैं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत
रेवाडी, 04 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने कहा कि आगामी 18वें लोकसभा आम चुनावों के दौरान जिला में अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी नजर रहेगी। आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी इस संबंध में कड़ी निगरानी रखें और समय-समय पर अधिकृत शराब ठेकों का रिकार्ड भी जांचें। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान शराब की अवैध बिक्री, भंडारण एवं आपूर्ति पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए उचित कदम उठाये गये हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं कि चुनाव के दौरान कहीं भी शराब की अवैध बिक्री या भंडारण नहीं होना चाहिए। यदि कोई इस कृत्य में संलिप्त पाया जाए तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाली अवैध शराब को रोकने के लिए अंतरराज्यीय नाकों पर पुलिस अधिकारियों, एफएसटी और एसएसटी टीमों का भी गठन किया गया है जो वाहनों की जांच करेंगे। आबकारी एवं कराधान विभाग, हरियाणा मुख्य कार्यालय, पंचकूला द्वारा राज्य स्तर पर नियंत्रण रखने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। सी-विजिल मोबाइल एप के माध्यम से आमजन भी कर सकते हैं आदर्श आचार संहिता की उल्लंघन की शिकायत
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर नागरिकों को भी सतर्क होकर चुनाव में भाग लेना होगा। सीविजल मोबाइल एप के माध्यम से आमजन को चुनाव ऑब्जर्वर के समान एक शक्ति प्रदान की गई है, जिस पर वे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। नागरिक अपने मोबाइल से फोटो व वीडियो, ऑडियो भी सी-विजिल एप पर भेज सकते हैं। 100 मिनट के अंदर-अंदर संबंधित शिकायत पर एक्शन लिया जाता है।
यहां से करें डाउनलोड
उन्होंने बताया कि नागरिक गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लिकेशन को एंड्राइड फोन तथा एप स्टोर से आई फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। आमजन फोटो खींच सकते हैं या दो मिनट की वीडियो भी रिकॉर्ड करके इस एप पर अपलोड कर सकते हैं। वह फोटो और वीडियो जीपीएस लोकेशन के साथ एप पर अपलोड होती है और शिकायत दर्ज करने के 100 मिनटों में शिकायत का समाधान किया जाता है।