कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र कमेटी ने किया अति-पिछड़ा वर्ग न्याय चैपाल का आयोजन
झज्जर, 27 जून, अभीतक:- शुक्रवार को नई दिल्ली में अति – पिछड़ा वर्ग न्याय चैपाल का आयोजन हरियाणा राज्य चुनाव घोषणा पत्र कमेटी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व हरियाणा प्रभारी श्री दीपक बाबरिया मुख्य अतिथि रहे और अध्यक्षता श्रीमती गीता भुक्कल विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने की। इस मौके पर श्री चंद्र प्रकाश रिटायर्ड आईएएस, श्री के. डी., श्री लोकी प्रजापति, अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. शेर सिंह जांगडा, श्री सुनील पवार व सभी समाज के सम्मानित साथी मुख्य रूप से उपस्थिति रहे।
पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री शशांक कुमार सावन ने संभाला पुलिस मुख्यालय झज्जर व क्राइम का कार्यभार
झज्जर, 27 जून, अभीतक:- रेवाड़ी से स्थानांतरित होकर आए एसपी शशांक कुमार सावन, आईपीएस ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नरी झज्जर में पुलिस उपायुक्त (पुलिस मुख्यालय झज्जर व क्राइम) के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। हरियाणा सरकार द्वारा विगत दिनो प्रदेश मे किये गये पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियो के तबादला के आदेशों के तहत आईपीएस अधिकारी श्री शशांक कुमार सावंन का तबादला पुलिस डीसीपी मुख्यालय झज्जर व क्राइम के तौर पर किया गया था। इससे पूर्व वे पुलिस रेवाड़ी में अधीक्षक के तौर पर तैनात थे। झज्जर पहुंचने पर उनका एसीपी शुभम सिंह, एसीपी शमशेर सिंह, एसीपी गुलाब सिंह, एसीपी प्रदीप नैन , सुरक्षा शाखा प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक व सभी शाखा प्रभारियो ने बुके भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जिले को अपराध मुक्त करने के प्रयास किए जाएंगे, महिलाओं की सुरक्षा, नशे की रोकथाम व यातायात प्राथमिकता पर रहेगी। जिसके लिए पुलिस द्वारा जागरूकता के अभियान भी चलाए जाएंगे। इससे पहले भी ये झज्जर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बादली में 8 जून 2018 में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर रहे और जनवरी 2019 में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर झज्जर में तैनात रहे। इसके बाद उनका तबादला गुरुग्राम हो गया था।इनकी प्राथमिकता हमेशा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजन की पुलिस से सम्बंधित समस्यों का अविलम्ब निपटारा व समाधान करने की रही है। जोखिम व चुनोतिपूर्ण कार्यों में उन्होंने हमेशा सफलता पाई है।एसपी शशांक कुमार सावन 2015 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह दिल्ली आईआईटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर से बीटेक हैं। बेहतर अनुसंधान कार्य व बेहतर सेवाओं के लिए वर्ष 2020 में उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री ने पदक से भी नवाजा है। उन्होंने करनाल के अलावा एसपी पानीपत, कैथल, डीसीपी हेडक्वार्टर गुरुग्राम व हरियाणा के अनेक जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यरत रह चुके हैं। जिनमे कैथल,पानीपत, करनाल व रेवाड़ी आदि जिले शामिल हैं। कार्यभार संभालने के बाद पुलिस उपायुक्त ने पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया और सभी को अपना कार्य मेहनत और लगन के साथ करने किसी भी कार्य को बिना किसी कारण के लंबित न रखना के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
साल्हावास थाना में हुआ हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
साल्हावास, 27 जून, अभीतक:- थाना सालावास में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।इस हेल्थ चेक अप कैंप में सामाजिक संस्था कोसली से डॉक्टर सुषमा यादव ने अपनी टीम के साथ थाना में पहुंचकर थाना साल्हावास व उसके अंतर्गत आने वाली पुलिस चैकी झाड़ली व मातनहेल के सभी पुलिस कर्मचारी का निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की। इस चेकअप कैंप में ब्लड प्रेशर के साथ-साथ और भी कई जांच कि गई, इस दौरान करीब 40 पुलिस कर्मचारियों का हेल्थ चेक किया गया,साथ ही साथ रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर द्वारा उन्हें परामर्श दिया गया। डॉ सुषमा ने कहा कि समय-समय पर हर व्यक्ति को अपनी स्वास्थ्य जांच कराते रहना चाहिए जिससे उसे जानकारी मिलती रहती है कि उसके शरीर में किसी तरह की कोई कमी तो नहीं हो रही है। इस दौरान थाना प्रबंधक सालावास दिलबाग सिंह व उनकी टीम द्वारा चेकअप के लिए आई डॉक्टर और उनकी टीम का स्वागत करते हुए उनके कार्य की सराहना की।
महिला का मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 27 जून, अभीतक:- थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया में बीते दिनों एक महिला के साथ छीना झपटी की वारदात हुई थी। जिस वारदात पर तत्परता से कार्रवाई करने व वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की मामले की जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि गोहाना हाल महावीर पार्क बहादुरगढ़ निवासी एक महिला ने हमें शिकायत देते हुए बताया था कि वह एक निजी कंपनी में काम करती है 13 जुलाई 2024 की शाम को वह ड्यूटी से वापिस जा रही थी तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए और मेरा मोबाइल फोन छीनकर कर ले गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना मे तैनात सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए आरोपों की पहचान गौतम निवासी पटेल पार्क लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी से छीन गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बादली, 27 जून, अभीतक:- थाना बादली के एरिया में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को जो अन्य किसी आपराधिक मामलों में नीमका जेल फरीदाबाद व तिहाड़ जेल दिल्ली जेल में बंद थे को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।मामले की जानकारी देते हुए थाना बादली प्रबंधक निरीक्षक राकेश ने बताया कि सुंदर पाल पुत्र सरदार निवासी बादली ने शिकायत देते हुए बताया कि 10 दिसंबर 2022 को मेरे लड़के के पास पाहसौर कंपनी से चेतन का फोन आया चेतन ने बताया की गाड़ी खाली करने को लेकर दीपक व रवि से विवाद हो गया है। इसके बाद मेरा लड़का शाम को लाडपुर मोड़ बादली अपनी दुकान पर आ गया और मैं दुकान से घर चला गया कुछ समय बाद मुझे पता चला कि मेरे लड़के मोहन वीर को आज्ञात लोगों ने गोली मार दी है। और उसे इलाज के लिए गुड़गांव हॉस्पिटल में ले जाया गया है। उपरोक्त वारदात की सूचना पर थाना बादली में दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम ने मामले में दो आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ पेश करके माननीय अदालत के आदेश अनुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने तथा मामले के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री शशांक कुमार सावन द्वारा विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त झज्जर के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए हत्या के उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना बादली में तैनात उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में दो आरोपी जसवीर निवासी पेलपा व राहुल निवासी बेरी को बहादुरगढ़ कोर्ट से पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है
अवैध देशी शराब की 18 बोतल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 27 जून, अभीतक:- थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चैकी आसौदा के एरिया से अवैध शराब देशी के साथ एक आरोपी को काबू किया। मामले की जानकारी देते हुए चैकी पर प्रभारी आसौदा सहायक उप निरीक्षक सज्जन ने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देश अनुसार जिला में नशीले पदार्थ व अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस चैकी आसौदा की पुलिस टीम ने अवैध देशी शराब की 18 बोतलों के साथ एक आरोपी को काबू किया। उन्होंने बताया कि चैकी में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की पुलिस टीम मांडोठी चैक पर मौजूद थी। इस दौरान एक व्यक्ति गांव ड़ाबोदा खुर्द की तरफ से पैदल-पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जिसके सिर पर एक प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए था। वह पुलिस पार्टी को देखकर वापस भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस पार्टी ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए संदेश के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की कट्टा सहित तलाशी ली गई तो उसके अंदर 18 बोतल देशी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीत निवासी मांडोठी जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल मिलाई गई
अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी काबू
झज्जर, 27 जून, अभीतक:- सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना बेरी की एरिया से अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को किया काबू। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रामवीर की एक टीम थाना बेरी के एरिया में मौजूद थी। मुस्तैदि से तैनात पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो युवक अवैध हथियार लेकर कलानौर रोड की तरफ से झज्जर की तरफ आएंगे। गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुरी चैक पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान कलानौर रोड की तरफ से दो युवक आते हुए दिखाई दिए। जिनको शक की बिनाह पर काबू करके दोनों की युवको की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पवन व सोहन दोनों निवासी दुबलधन जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना बेरी में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
जन समस्याओं का त्वरित समाधान ही सर्वोच्च प्राथमिकता – एसडीएम’
एसडीएम रविंद्र मलिक ने समाधान शिविर में सुनी नागरिकों की शिकायतें’
बेरी, 27 जून, अभीतक:- सरकार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय में शुक्रवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में एसडीएम रविंद्र मलिक ने चार लोगों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में एसडीएम ने लोगों की परिवार पहचान पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित, पेंशन सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों आदि से संबंधित मामलों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जो शिकायतें मौके पर निपटाने की थी, उनका तत्काल समाधान कर दिया और जिनका समाधान तत्काल संभव नहीं था, उनके लिए संबंधित अधिकारियों को अतिशीघ्रता से समाधान करने के निर्देश दिए। शिकायतों का समाधान करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी के चलते उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी शिकायते इन समाधान शिविरों के माध्यम से निपटवाएं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते है, इसलिए समस्याओं का समाधान त्वरित किया जाता है। इस मौके पर नायब तहसीलदार जोगेंद्र धनखड़, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल, नगरपालिका से इंद्रजीत, बिजली निगम से जेई अनिल कुमार, एएसआई संदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रविन्द्र मलिक,एसडीएम बेरी।
ब्राह्मण सभा रविवार को आम सभा का करेगी आयोजन
रेवाडी, 27 जून, अभीतक:- ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी द्वारा रविवार 30 जून को सभा की आम सभा का आयोजन किया जाना निश्चित किया है। सभा प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि सभा के प्रधान पंडित चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में होने वाली सभी कोलोजियम सदस्यों की आम सभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभा का शुभारंभ प्रातः 10 बजे किया जाएगा। सभा में पिछले वर्ष 2023-24 में किए गए कार्यों, प्रगति रिपोर्ट व सभा के कोलोजियम गठन का प्रारूप हरियाणा फर्म एंड सोसायटी एक्ट 2012 नियम अनुसार अनुमोदित करना तथा अन्य एजेंडा के बारे में सभा प्रधान की अनुमति से विचार किया जाएगा। सभा उप प्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट ने सभी कोलेजियम सदस्यों से महत्वपूर्ण आमसभा में आकर सफल बनाने का आह्वान किया है।
फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि से खुशहाल होंगे किसान – विक्रम कादियान
झज्जर, 27 जून, अभीतक:- देश की समृद्धि का रास्ता खेती किसानी से होकर गुजरता है। इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी तीसरी पारी की शुरूआत एमएसपी में वृद्धि कर और किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त डाल कर की है। किसान को समृद्ध करके प्रधानमंत्री विकसित भारत के विजन को साकार करेंगे। यह बात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने बेरी स्थित विश्रामगृह में आमजन की समस्याएं सुनने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेती भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ है। केंद्र सरकार ने हाल ही में किसानों को डबल तोहफे दिए हैं। हरियाणा के लगभग 16 लाख किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि के 335 करोड़ रुपए पहुंच चुके हैं। वहीं खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में शानदार बढ़ोतरी की है। कई फसलों में तो शत प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि तिल के समर्थन मूल्य में 632 रुपये प्रति क्विंटल और अरहर के समर्थन मूल्य में साढे पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। खरीफ का कोई भी अनाज ऐसा नहीं है जिसमें रिकॉर्ड तोड़ बढोतरी न की गई हो। कपास के समर्थन मूल्य में 501 रुपये की वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि अब कृषि घाटे का सौदा न रह एक प्रगतिशील और सम्मानजनक व्यवसाय हो गया है। हरियाणा सरकार भी किसान हित के में योजनाएं लाकर किसानों को मालामाल कर रही है। सोलर पैनल किसानों के खेतों में लगाकर विद्युत ऊर्जा के वैकल्पिक साधन का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने किसानों को हरियाणा व केंद्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाने का आहवान किया। इस मौके पर अजय बेरी एससी मोर्चा जिला महामंत्री, राजबाला महिला मोर्चा जिला महामंत्री, संदीप धौड़ ब्लॉक समिति मेंबर, शेर सिंह दूबलधन, सुनील नंबरदार दूबलधन, रविंद्र मलिक दूबलधन, पवन दूबलधन,सतपाल दूबलधन, अजीत दूबलधन, जॉनी जहाजगढ़, हरदीप डबास, मोनू माजरा डी, सूरजमल दूबलधन, अभय सिंह माजरा डी, मेहताब बाघपुर, प्रवीन बाघपुर, हरदीप डबास, भारत भूषण धौड़, अनिल खरहर, बुध सिंह दूबलधन, श्री भगवान प्रधान सिवाना, कृष्ण सिवाना, नरेंद्र डीघल, डॉक्टर दयानंद मास्टर, बलवान धौड़, आशीष दूबलधन, मनोज कुमार, दलबीर वजीरपुर, कृष्ण दलाल, सुखबीर सिवाच, बलजीत दूबलधन सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बेरी गेट गऊशाला को जोड़ने वाली कालोनी की मैन गली, रोहतक रोड़ विश्वकर्मा मंदिर मार्ग को जोड़ने वाला रास्ता
समस्या: पानी की निकासी नहीं होने से कॉलोनी के लोग परेशान
गंदे पानी में बीमारी फैलाने वाले मच्छर भी पैदा होते हैं
राहगीरों को पैदल चलने में हो रही परेशानी
सैकड़ों राहगीरों को नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है
झज्जर, 27 जून, अभीतक:- हकीम शौकत अली के साथ लाल सिंह, कवर सिंह कॉलोनी, देसवाल कॉम्प्लेक्स, बेरी गेट, गऊशाला को जोड़ने वाली गली में पानी की निकासी के अभाव में बरसात व नालियों का पानी आम रास्ते में फैलने से कॉलोनी के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी का साधन न होने के कारण गलियों में पानी भरा रहता है। जिसके चलते यहां रह रहे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। कालोनी के लोगों के अलावा सैकड़ों राहगीरों को नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। गली में नाली के पानी के जलभराव के कारण आए दिन लोग इसमें फिसलकर गिरकर चोटिल होते रहते है। लोगों के मकानों के बाहर पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। नाली का गंदा पानी आम रास्ते में फैल रहा है। इसके चलते आवागमन सहित पैदल चलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी निवासी राजबीर, प्रवीन, राजू, कुलदीप, दवाई विक्रेता हरीश
ने बताया कि बरसात के मौसम में समस्या गंभीर हो जाती है। कई-कई दिनों तक गलियों में पानी खड़ा रहता है। गंदे पानी पर बीमारी फैलाने वाले मच्छर भी पैदा होते हैं। पिछले लंबे समय से लोग परेशान है, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द उनकी इस समस्या का समाधान किया जाए।
हजरस का राज्य स्तरीय अधिवेशन 29 को महेंद्रगढ़ में – खजान सिंह बड़वड़
झज्जर, 27 जून, अभीतक:- हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ का सातवां राज्य प्रतिनिधि अधिवेशन 29 जून 2024 शनिवार को महेंद्रगढ़ स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए संघ के राज्य उप-प्रधान खजान सिंह बड़वड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का संचालन हजरस द्वारा किया जा रहा है, तथा इसमें बतौर मुख्य विशिष्ट अतिथि, इंडिपेंडेंट लेबर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. बी. जोराण्डे, अम्बेडकर शिक्षक संघ राजस्थान के राज्य प्रधान मान्यवर सत्यप्रकाश जी, आल रिजर्व टीचर यूनियन उत्तर प्रदेश के राज्य प्रधान सुन्दर सिंह सूघट, इंडिपेंडेंट लेबर यूनियन महाराष्ट्र के राज्य संयुक्त सचिव गणेश ऊके, संघ के पूर्व राज्य प्रधान मान्यवर नरेश कुमार जी रहेंगे। मंच सन्चालन संघ के महासचिव चन्द्र मोहन करेंगे तथा अध्यक्षता संघ के राज्य प्रधान डॉ दिनेश निम्बडिया करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता संघ के वरिष्ठ उपप्रधान होशियार सिंह बागोतिया, संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष खजान सिंह बड़वड़, दलबीर राठी, राजेश पेटवाड़, सुरेश सरोहा, सतपाल सिंह, रामकुमार तंवर, संयोजक सूबे सिंह छाछिया, प्रेम बाकोलिया आदि रहेंगे। बतौर चुनाव पर्यवेक्षक मनोज चहल, राज्य प्रधान रोडवेज एस.सी. इम्प्लॉइज यूनियन हरियाणा, विजेन्द्र सिंह बराड़, राज्य प्रधान एच.पी.सी.एस.सी., एस.टी. इम्प्लॉइज यूनियन हरियाणा रहेंगे।
संघ की राज्य कार्यकारिणी का चुनाव आगामी तीन वर्षों के लिए किया जायेगा। संघ के कोषाध्यक्ष द्वारा पिछले कार्यकाल का लेखा जोखा दिया जायेगा एवं उपलब्धियां पर प्रकाश डाला जायेगा। संघ के इस भव्य राज्य स्तरीय सम्मेलन में संघ से जुड़े 22 जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला सचिव के अलावा संघ से जुड़े पूरे हरियाणा प्रदेश से शिक्षक भाग लेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मीटिंग में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।
30 जून को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वित्त सहायता दी जाएगी
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एडीसी ने ली अधिकारियों की मीटिंग
झज्जर, 27 जून, अभीतक:-एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि आगामी 30 जून रविवार को प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को नेहरू राजकीय कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, डॉ बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना व विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को वित्त सहायता के प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एडीसी ने जिला मुख्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम नेहरू कॉलेज में होगा जबकि प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम पानीपत में प्रस्तावित है। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर अपनी गंभीरता से तैयारी करने के निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह चहल, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, तहसीलदार कीर्ति सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।
एडीसी ने सुनी समाधान शिविर में शिकायतें, 93 शिकायतों पर हुई सुनवाई, शीघ्र समाधान के निर्देश
राजस्व, बिजली निगम, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड से जुड़ी समस्याओं रही अधिक
आमजन की शिकायतों के समाधान के प्रति समूचा जिला प्रशासन गंभीर – एडीसी
झज्जर, 27 जून, अभीतक:- शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में एडीसी सलोनी शर्मा की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी गई और उनकी समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाता है। एडीसी ने कहा कि नागरिकों की समस्या के समाधान में समाधान शिविर कारगर साबित हो रहें हैं व शिविर के प्रति आमजन का रुझान बढ़ रहा है। एडीसी ने कहा कि शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं के प्रति पूरा जिला प्रशासन गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं व जो समस्याएं कई विभागों से संबंधित होती है उन पर तालमेल के साथ कार्रवाई करते हुए समाधान किया जाता है। शुक्रवार को आयोजित हुए शिविर में 93 शिकायतें दर्ज हुई जिन पर सुनवाई की गई। किलोई गांव निवासी राजमति का आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा था, मौके पर ही सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। इसके अलावा परिवार पहचान पत्र से संबंधित ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए गए। शिविर के दौरान परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, राजस्व विभाग, बिजली निगम आदि विभागों संबंधित शिकायतें दर्ज हुई। इन शिकायतों के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। एडीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने समाधान प्रकोष्ठ का गठन किया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत को शिकायतकर्ता की पीपीपी आईडी, संबंधित विभाग और शिकायत के विवरण के साथ दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। नीतिगत मामलों से जुड़ी शिकायतों को स्पष्ट रूप से चिह्नित किया जा रहा ताकि नियमानुसार उन पर कार्रवाई की जा सके।
शिकायतों के समाधान के लिए शिविर में आएं नागरिक – एडीसी
एडीसी ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजित किये जा रहे शिविर में आएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी गंभीरता के साथ एक्शन लिया जाता है व जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाता है। जिन समस्याओं के मौके पर ही निदान संभव होता है उनका किया जा रहा है व अन्य समस्याओं के मामलों में यथाशीघ्र एक्शन लेते हुए निर्धारित समय में समाधान के निर्देश दिए जाते हैं।
पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स के विषय में आयोजित मीटिंग को संबोधित करते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।
पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स के पोर्टल पर शीघ्र डेटा अपलोड करें अधिकारी – एडीसी
पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स को गंभीरता से लें अधिकारी – एडीसी
झज्जर, 28 जून। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों के लिए पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण विकास के पैमाने को निर्धारित करते हुए विकास की गति को बढ़ाना है। इस विषय पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित मीटिंग को संबोधित करते हुए एडीसी ने ग्रामीण विकास से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को इंडेक्स के लिए बनाए गए पोर्टल पर संबंधित जानकारी शीघ्र अपलोड करने के निर्देश दिए ताकि आगामी कार्रवाई यथाशीघ्र पूरी की जा सके। एडीसी ने मीटिंग के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स के कार्य को गंभीरता से लेते हुए जल्द पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य के लिए ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इंडेक्स के पोर्टल पर अलग-अलग विभागों को अपना डेटा अपलोड करना है। उन्होंने कहा कि सतर्कता से कार्य करते हुए डेटा अपलोड करें व इस विषय में लंबित कार्यों को जल्द पूरा किया जाए।
उपायुक्त नरेश नरवाल की सेवानिवृत्ति पर आयोजित की विदाई पार्टी’
उपायुक्त ने सहयोग के लिये अधिकारियों और भिवानीवासियों का जताया आभार’
भिवानी, 27 जून, अभीतक:- उपायुक्त नरेश नरवाल की सेवानिवृत्ति पर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। विदाई पार्टी में एडीसी हर्षित कुमार व पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला सहित अन्य उच्च अधिकारियों ने सम्मान स्वरूप पुष्प गुच्छ भेंट कर भविष्य की शुभकामनाएं दी। सेवानिवृत्ति विदाई पार्टी में उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि भिवानी कार्यकाल के दौरान सभी अधिकारियों ने पूरी निष्ठा व लगन के साथ जो सहयोग किया है इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी भिवानी वासियों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जितना सहयोग उन्होंने दिया उसके लिए मैं सबका आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाँति सभी अधिकारी और आमजन मिलकर कार्य करते रहे ताकि जिला को आगे बढ़ाया जा सके । उपायुक्त नरवाल ने कहा कि आप सबके साथ लंबा समय बिताया है तो निःसंदेह उनके लिए यह एक भावुक पल है। सेवानिवृत्ति नौकरी का अंतिम पड़ाव है जहां सबको पहुँचना होता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि भविष्य में कभी उनकी जरूरत पड़े तो वे अपने अनुभव कि साथ सदा तत्पर रहेंगे। इस दौरान भिवानी के एसडीएम हरबीर सिंह, तो शाम के एसडीएम मनोज दलाल, सीईओ जिला परिषद अस्वीर नैन सहित विभिन्न अधिकारियों ने उपायुक्त नरेश नरवाल का आभार जताते हिये कहा कि जो सहयोग उन्होंने हम सब को दिया वह भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर सभी ने उनके उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए विदाई दी। उल्लेखनीय है कि उपयुक्त नरेश नरवाल ने 31 अगस्त 2022 में डीसी का कार्य भार संभाला था। वे वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 31 अगस्त को नरेश नरवाल को नगर निगम आयुक्त करनाल से स्थानांतरित करके भिवानी का उपायुक्त लगाया गया था। इससे पहले उपायुक्त नरेश कुमार मेवात व झज्जर जिले में अतिरिक्त उपायुक्त, गुरुग्राम में लेबर कमिश्नर सहित विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। इस मौके पर उपायुक्त नरेश नरवाल ने उनके कार्यकाल के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी भेंट किये।
सरकार एनएचएम कर्मचारियों को पक्का करने के साथ लंबित मांगों को भी करें पूरी- जिला प्रवक्ता संदीप जांगड़ा
सरकार एनएचएम कर्मचारियों के साथ नरमी करते हुए मांगे कर पूरी’
एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपते हुए भरी हुंकार’
मांगे पूरी नहीं हुई तो एनएचएम कर्मचारी करेंगे बड़ा आंदोलन’
झज्जर, 27 जून, अभीतक:- स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर 24 जून से सरकार को चेताने का कार्य कर रहे हैं इसी को लेकर आज हरियाणा भर में 16000 से भी ज्यादा कर्मचारियों ने सरकार को जगाने के लिए जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। एनएचएम संगठन के जिला प्रवक्ता संदीप कुमार जांगड़ा ने बताया कि हरियाणा भर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग का अभिन्न अंग एनएचएम कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार को कई बार बताया जा चुके है लेकिन सरकार एनएचएम कर्मचारियों को निकलने का कार्य कर रही है जबकि एनएचएम कर्मचारियों अपनी मांगों को लेकर अधिक है और अपने हक की मांग कर रहे हैं अगर एनएचएम कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होती है तो सरकार को जागने के लिए आंदोलन कर सकते हैं इसलिए आज जिले भर से एनएचएम कर्मचारियों ने एक साथ अपनी आवाज बुलंद करते हुए जिला उपायुक्त रिप्रेजेंटेटिव डीएमसी प्रवेश कादयान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। एनएचएम कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा के जिला अध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया कि जल्द ही सरकार को चेताने के लिए रणनीति के साथ आगे बढ़ा जाएगा और आंदोलन करना होगा जिससे आम जनता को नुकसान होगा और उसकी भरपाई हरियाणा सरकार को करनी होगी। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने गए एनएचएम कर्मचारियों को परेशानी का सामना उसे समय करना पड़ा जब लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त ना पहुंचने पर लगभग 2 घंटे तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन लेने के लिए डिप्टी सीईओ तहसीलदार एवं डीआरओ भी जापान लेने के लिए पहुंचे लेकिन उपस्थित सभी एनएचएम कर्मचारियों ने पहले ही बता दिया गया था कि ज्ञापन केवल जिला उपायुक्त को ही दिया जाएगा। परंतु काफी देर बाद डीएमसी प्रवेश का ध्यान पहुंचे और एनएचएम कर्मचारियों की बातें सुनी एवं विज्ञापन लिया और उपस्थित कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही मुख्यमंत्री को आपके द्वारा दिया गया ज्ञापन जिला उपायुक्त के मार्फत भेज दिया जाएगा। इस मौके जिले भर से चिन्हित एनएचएम कर्मचारी सैकड़ो की संख्या पहुंचे और ज्ञापन सोपते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में जिला उप प्रधान अमरजीत, डॉ भूपेंद्र, आचार्य बलदेव, डॉ निकुंज शर्मा डॉ प्रदीप डाबोदिया, पंकज वर्मा,राजवीर,सुरेश कुमार, अंजू, सोनी, पूनम, सुषमा, जिला महासचिव गुलशन कुमार, कोषाध्यक्ष शमशेर, विकास यादव,रजनी,सुमन,नर्सिंग ऑफिसर मीनाक्षी व सैकड़ो की संख्या में एनएचएम कर्मचारी मौजूद रहे। वीरेंद्र कादयान ने ज्ञापन देने गए एनएचएम कर्मचारियों का हौसला अफजाई करते हुए समर्थन दिया।
कर्मचारियों ने बताइ अपनी मांगे व समस्याएं
1.एनएचएम कर्मचारियों की 25 वर्षों से दी रही सेवाओं को ध्यान में रखते हुए व 2013-14 के वित वर्ष में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उनके लिए एक पॉलिसी बनाकर उन्हें नियमित किया जाए व जब तक नियमितीकरण की पालिसी बने तब तक उन्हें सेवा सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा (ळतंजनपजल) एक्सग्रेसिया तथा अपील और सजा हरियाणा सिविल सर्विस रूल अनुसार प्रदान की जाए।
2. एनएचएम के सेवा नियम हरियाणा सरकार की पहल तथा एनएचएम गवरनिंग बॉडी की अनुमोदना उपरांत वित्त विभाग से अनुमति लेते हुए कर्मचारियों पर लागू किए गए हैं। 2 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री महोदय द्वारा भी एनएचएम के लिए 7वे वेतन आयोग का लाभ देने की सैधांतिक मंजूरी दे दी गई थी, परन्तु बड़े खेद के साथ लिखना पड़ रहा है कि अभी तब एनएचएम को 7वें वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया गया। अतः महोदय से अनुरोध है कि एनएचएम को यह लाभ शीर्घ से शीघ्र दिया जाए।
3. एनएचएम कर्मचारियों द्वारा एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा व स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के नेतृत्व में 2017 से 2022 तक की हड़तालों को ड्यूटी पीरियड मानते हुए उनका वेतन जारी करने का निर्देश देवें।
4.सेवा नियमों में रह गई त्रुटियों व वेतन विसंगतियों को ठीक करने के लिए संघ के साथ वार्ता करके उन्हें दूर किया जाए जिससे एनएचएम में कार्यरत एएनएम, स्टाफ नर्स, कम्प्यूटर प्राफेशनल, काउंसलर व अन्य बहुत सी कटैगिरियों को होने वाले वित्तीय नुकसान को समाप्त किया जा सके।
5. वित विभाग द्वारा नर्सिंगऑफिसर का ग्रेड पेय 4200 से 4600 तथा एएनएम का ग्रेड पेय 2400 से 4200 किया गया है परन्तु एनएचएम में नर्सिंग ऑफिसर व एएनएम को अभी भी पुराने ग्रेड पेय के अनुसार वेतन दिया जा रहा है, अतः अनुरोध है कि एनएचएम में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर व एएनएम को संशोधित वेतनमान दिया जाए।
6. आयुश्मान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर की एसओपी (ैव्च्) को लागू किया जाए व साथ ही ठवदक प्रथा को समाप्त किया जाए।
7. एनएचएम में कार्यरत जिन-जिन कर्मचारियों पर ड्रेस कोड लागू किया गया है उन्हें वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता दिया जाए।
8. एनएचएम कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर समयाविधि में बढ़ी हुई सीएल, ईएल व सीसीएल प्रदान की जाए।
9. नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर सभी एनएचएम कर्मचारियों को फी कैशलैश मेडिकल सुविधा दी जाए।
10. मुख्यालय द्वारा जो एच्छिक स्थानान्त्रण का पत्र वापस ले लिया गया गया है उसे कर्मचारी हित में दोबारा जारी किया जाए।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
बीएलओ डोर टू डोर करेंगे फोटोयुक्त मतदाता सूची का सत्यापन कार्य – डीसी
मतदाता सूचीध्ईपीआईसीएस में विसंगतियों को दूर करने के साथ-साथ धुंधली, खराब गुणवत्ता वाली फोटो की गुणवत्ता में किया जाएगा सुधार
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को
झज्जर, 27 जून, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए ‘फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन’ का कार्यक्रम जारी किया गया है। जिला में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान के तहत बीएलओ का सहयोग करते हुए सत्यापन कार्य करवाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण से पहले चलाए जा रहे अभियान के दौरान मतदान केंद्रों का युक्तिकरण, पुनव्र्यवस्थापन व मतदाता सूची, ईपीआईसीएस में विसंगतियों को दूर करने का कार्य भी किया जाएगा। जहां भी आवश्यक होगी वहां मतदाता सूची में धुंधली, खराब गुणवत्ता वाली और विशिष्टताओं के अनुरूप नहीं तथा गैर-मानवीय छवियों को प्रतिस्थापित करके, अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीरों को सुनिश्चित करते हुए छवि गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। अनुभागध्भागों का पुनर्निर्धारण और मतदान केंद्रों के अनुभागध्भाग की सीमा के स्थान के प्रस्तावित पुनर्गठन को अंतिम रूप दिया जाएगा और मतदान केंद्रों की सूची का अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नियंत्रण तालिका का अद्यतनीकरण, प्रारूप 1 से 8 की तैयारी सहित 1 जुलाई 2024 को आधार तिथि मानकर एकीकृत ड्राफ्ट रोल की तैयारी की जाएगी।
विशेष अभियान चलाकर बनाए जाएंगे नए वोट – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान के तहत गुरूवार 25 जुलाई को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जाएगा तथा 25 जुलाई से 9 अगस्त तक दावें एवं आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त तक दावें एवं आपत्तियों का निपटारा करने उपरांत 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। विशेष अभियान चलाकर 27 जुलाई शनिवार व 28 जुलाई रविवार तथा 3 अगस्त शनिवार व 4 अगस्त रविवार को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान संबंधित बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनाने के लिए फार्म-6 भरने का कार्य करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार मतदाताओं के बारे में जानकारी एकत्रित करें। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे बीएलओ को सही जानकारी दें और उनका सहयोग करें। त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वह अपना फार्म भरकर बीएलओ को दे सकते हैं ताकि उनका नाम भी मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। अभियान के दौरान मतदाता सूची में दोहरे नामों को भी हटाया जाएगा। बीएलओ द्वारा वेरिफिकेशन के बाद दोहरे नामों को मतदाता सूची से हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता भी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम दो स्थानों पर अंकित न हो।
सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लोक अदालत 29 जुलाई से 3 अगस्त तक – सीजेएम
झज्जर, 27 जून, अभीतक:- सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि आगामी 29 जुलाई से तीन अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में लंबे समय से चलने वाले केस से संबंधित पार्टियां आपसी सहमति के साथ यदि विशेष लोक अदालत के सामने रखना चाहती है तो वे स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में जमीनी विवाद, मोटर व्हीकल से जुड़े मामले, घरेलू हिंसा, नौकरी से संबंधित मामले सहित कई अन्य प्रकार के मामलों में सुलह के लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में आयोजित होने वाली लोक अदालत में जो व्यक्ति अपने मामलों को इस प्रक्रिया के तहत रखना चाहते हैं वह 01251-252013 पर संपर्क करते हुए मार्गदर्शन हासिल कर सकते हैं व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड के माध्यम से प्री-कंसिलीएटॉरी बैठकें आयोजित की जाएगी जिसमें पार्टियों के मध्य सुलह की संभावनाओं को परखते हुए ऐसे मामलों पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। जिन मामलों में पार्टी सरकार है ऐसे मामले विशेष लोक अदालत में निपटाए जाने की संभावना है।
इंतकाल दर्ज करने के लिए तहसीलों में 29 व 30 जून को लगेंगे कैंप – डीसी
झज्जर, 27 जून, अभीतक:- जिला के अंतर्गत आने वाली विभिन्न तहसीलों में इंतकाल दर्ज करने के लिए 29 व 30 जून को प्रातरू दस बजे से शाम पांच बजे तक कैंपों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने बताया कि कैंप में लंबित इंतकाल के अलावा आम नागरिक द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले सभी लंबित इं तकाल का निपटान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी पटवारियों व कानूनगो के माध्यम से तहसील मुख्यालयों पर सभी इंतकाल का निपटान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि सभी सीआरओ भी कैंप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने इंतकाल को लेकर लगाए जाने वाले शिविरों के लिए संबंधित अधिकारियों को गांवों में मुनादी करवाने के निर्देश दिए।
खिलाडियों को छात्रवृति प्रदान करने के लिए आवेदन 30 जुलाई तक
झज्जर, 27 जून, अभीतक:- खेल विधाओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को छात्रवृति प्रदान करने के उददेश्य से खेल विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, ऐसे खिलाड़ी 30 जुलाई तक अपना आवेदन कर सकते हैं। जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि खेल उपलब्धि एक जनवरी 2023 से 31 मार्च 2024 तक की अनुसूचित जाति व सामान्य जाति के जो खिलाड़ी छात्र व छात्राएं हैं, उनके लिये छात्रवृति प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र 30 जुलाई तक आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के खिलाडियों के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख व सामान्य जाति के लिये वार्षिक आय 1.80 लाख से कम होनी चाहिए, वही खिलाड़ी छात्रवृति के पात्र होंगे। डीएसओ ने स्पष्ट किया कि अन्तिम तिथि 30 जुलाई के बाद आवेदन पत्रों पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र का नमूना विभाग की वेबसाईट ींतलंदंेचवतजे.हवअ.पद पर उपलब्ध है। विभाग के द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र खिलाडी द्वारा साफ तथा सुन्दर लिखाई में भरने उपरान्त उसके साथ खिलाडी की उपलब्धियों की सत्यापित छाया प्रति, सत्यापित खिलाड़ी का खाता नंबर जोकि बैंक द्वारा सत्यापित किया हो। आधार व पैन नंबर, खिलाड़ी का रिहायसी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र की प्रति, परिवार पहचान पत्र की छायां प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अति आवश्यक है। जिला खेल कार्यालय द्वारा तैयार प्रारूप अनुसार एफिडेविड दिया जाना आवश्यक है कि जिसमें खिलाडी की उपलब्धि वर्णित होनी चाहिए।
राजकीय आईटीआई झज्जर एट गुढा में दाखिला प्रक्रिया के लिए पहली काउंसलिंग शुरू
आगामी 2 जुलाई तक होगी पहली काउंसलिंग
ाखिला प्रक्रिया के दौरान शनिवार व रविवार के दिन भी खुले रहेंगे जिलाभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
झज्जर, 27 जून, अभीतक:- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढ़ा के प्रधानाचार्यध्नोडल अधिकारी जीतपाल ने बताया कि आईटीआई में आगामी सत्र में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और पहली मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है जिसमें आईटीआई झ’जर एट गुढ़ा के विभिन्न व्यवसायों के लिए 270 सीटों का आवंटन हो चुका है।
उन्होंने बताया कि आईटीआई में 15 ट्रेड एवं 33 यूनिट में कुल 504 सीटों पर दाखिले किए जाने हैं उपरोक्त 15 व्यवसायों में से सेविंग टेक्नोलॉजी, मैकेनिक डीजल, कारपेंटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मकैनिक ट्रैक्टर व वेल्डर सहित कुल 6 व्यवसाय सरकार द्वारा चलाई गई दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के तहत आते हैं, जिसमें विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ- साथ कंपनियों में जाकर काम सीखने का मौका भी मिलेगा। प्रधानाचार्य ने बताया की पहली काउंसिलिंग की मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले छात्र आईटीआई कैंपस में 2 जुलाई 2024 तक आकर दाखिला ले सकते है और तीन जुलाई तक फीस जमा करवा सकते हैं। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि दाखिला प्रक्रिया के दौरान संस्थान शनिवार तथा रविवार छुट्टी वाले दिनों में भी खुला रहेगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर श्री दरबार साहिब में टेका मत्था
देश और प्रदेशवासियों की सुख- समृद्धि की करी कामना
मुख्यमंत्री ने श्री दरबार साहिब में प्रसाद ग्रहण कर सेवा भी की
एसवाईएल के मुद्दे पर बोले नायब सिंह, कहा पंजाब हमारा बड़ा भाई, बड़े भाई का फर्ज है कि वो छोटे भाई को निराश न करे
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने आज गुरु की नगरी अमृतसर में स्वर्ण मंदिर श्री हरमंदिर साहिब (श्री दरबार साहिब) में मत्था टेका और गुरु साहिब के चरणों में शीश नवाया। मुख्यमंत्री ने लंगर घर जाकर आम आदमी की तरह संगत में बैठकर श्री गुरु का प्रसाद लिया। उन्होंने लंगर छकने के बाद लगभग 15 मिनट बरतन सेवा भी की। उनके साथ परिवहन राज्य मंत्री श्री असीम गोयल भी मौजूद रहे। इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को सरोपा व श्री दरबार साहिब का चित्र भेंट किया गया। बाद में मुख्यमंत्री ने अमृतसर के निकट भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल राम तीर्थ मंदिर में भी दर्शन किए और भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि का यह तपोभूमि है। माँ सीता ने यहां लव-कुश को शिक्षा दी थी। पवित्र ग्रंथ रामायण की रचना भगवान वाल्मीकि ने की थी। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से लोग यहां शीश नवाते हैं और भगवान वाल्मीकि का आर्शिवाद लेते हैं। मंदिर कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री को सरोपा और भगवान वाल्मीकि जी का चित्र भेंट किया गया।
श्री दरबार साहिब आकर एक नई ऊर्जा और शक्ति मिली है- नायब सिंह
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सिख गुरुओं की पवित्र नगरी अमृतसर में आकर मन को बड़ा सुकून मिला, ये एक पवित्र स्थान है। गुरुओं की वाणी से हमें संकल्प लेना चाहिए कि जो रास्ता उन्होंने दिखाया था, हम उस पर चलकर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा का हर व्यति स्वस्थ हो और अपने जीवन में आगे बढ़े, यही अरदास मैंने गुरु के चरणों में की है। उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे एक नई ऊर्जा और शक्ति मिली है। गुरुओं के चरणों में नतमस्तक होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
एसवाईएलः पंजाब हमारा बड़ा भाई, बड़े भाई का फर्ज है कि वो छोटे भाई को निराश न करे- नायब सिंह
एसवाईएल के मुद्दे पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है और बड़े भाई का फर्ज है कि वो छोटे भाई को निराश न होने दे। उन्होंने कहा कि पंजाब-हरियाणा एक ही परिवार है, एक ही घर है, इसलिए बड़े भाई से वे आग्रह करते हैं कि वह हमें पानी दे।
धन संपत्ति से ज्यादा पावरफुल है ज्ञान और शिक्षा – बंडारू दत्तात्रेय
अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि धन संपत्ति से ज्यादा ज्ञान और शिक्षा पावरफुल है। शिक्षा में उच्च क्वालिटी और गुणवत्ता होनी चाहिए क्योंकि शिक्षा ही आपको जीवन में तरक्की व सम्मान दिलवाती है। यही सम्मान बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने विश्व की सबसे प्रसिद्ध तीन विश्वविद्यालयों से पीएचडी करके प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बीच में गरीबी नहीं आनी चाहिए। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज स्व. अश्वनी गुप्ता की स्मृति में अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर – 1 पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं के अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे आज अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित मेधावी छात्रों और शिक्षकों के सम्मान समारोह में आने का अवसर प्राप्त हुआ है। यहां पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना उनके आदर्शों को संजोने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए की गई है। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि श्री अश्विनी गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के बेटे थे। अश्विनी गुप्ता का निधन 28 मार्च 2006 को हुआ था। वे हमेशा जरूरतमंदों की सेवा व गरीबों की मदद करने में आगे रहते थे। उनके विचारों व विचारधारा को जीवित रखने के लिए ट्रस्ट का गठन किया गया हैं। ट्रस्ट ने पिछले लगभग 16 वर्षों के दौरान विभिन्न खेल और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया है और यह ट्रस्ट लगातार लोगों की सेवा में निरंतर कार्यरत हैं। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि इस सम्मान समरोह में 10वीं व 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले बारह शिक्षकों को भी सम्मानित किया जा रहा है। यह बड़े गर्व की बात है कि सभी सम्मानित होने वाले विद्यार्थी राजकीय विद्यालयों से हैं। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने नयी शिक्षा नीति तैयार की व पूरे प्रदेश में वर्ष 2025 तक लागू करने का लक्ष्य रखा है, जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि 20वें स्थान से पहले स्थान पर पंचकूला आया है, इसको अगले वर्ष भी पहले स्थान पर ही बनाए रखना है। प्रदेश सरकार ने कुल बजट का 17ः हिस्सा शिक्षा पर खर्च करने के लिए तय किया है, ताकि बच्चों को शिक्षा देने के लिए सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा, उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, मेयर कुलभूषण गोयल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, डीपी सोनी, डीपी सिंगला, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय शर्मा जय कौशिक सुरेश वर्मा सुनील सिंगला नीतू गोयल पार्थ गुप्ता, रुचि गोयल, ओमप्रकाश देवी नगर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में कारगर साबित हो रहें समाधान शिविर
अधिकारी नागरिकों की शिकायतों का गंभीरता से करें निवारण
रेवाड़ी, 27 जून, अभीतक:- जिला प्रशासन की ओर से रेवाड़ी लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में डीसी राहुल हुड्डा व एडीसी अनुपमा अंजलि द्वारा आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। डीसी व एडीसी ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी गई और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर कारगर साबित हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का शिकायतकर्ता की पीपीपी आईडी, संबंधित विभाग और शिकायत के विवरण के साथ दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। डीसी ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किए जा रहे शिविर में लेकर आएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी गंभीरता के साथ एक्शन लिया जाता है व जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाता है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं, नगर परिषद से जुड़ी समस्याओं, पंचायती राज या फिर किसी अन्य विभाग की समस्या हो तो शिविर में उनका समाधान कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समाधान करना है। सभी विभागों के अधिकारी हर रोज उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक शिकायतें सुनते हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर शिकायत का पूरी गंभीरता के साथ निवारण करें।
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों को मिलेगा नकद पुरस्कार
आवेदन प्रक्रिया हुई शुरु, खिलाड़ी जिला खेल अधिकारी के पास 30 जुलाई तक करें
रेवाड़ी, 27 जून, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि प्रदेश के खेल विभाग की ओर से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाडियों को नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है। पात्र खिलाड्ी नकद पुरस्कार के लिए अपने आवेदन पत्र जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने इस पुरस्कार योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। इस पुरस्कार के लिए केवल वही खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर हुई विभिन्न खेलों में खेल उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट ींतलंदंेचवतजे.हवअ.पद पर उपलब्ध है। विभाग के द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र खिलाड़ी द्वारा साफ स्पष्ट तरीके से भरने उपरान्त जमा करवाना होगा। आवेदन के साथ खिलाड़ी की उच्चतम उपलब्धियों की सत्यापित छाया प्रति, खिलाड़ी का बैंक खाता संख्या जो बैंक द्वारा सत्यापित किया हो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, खिलाड़ी का रिहायशी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अति-आवश्यक हैं। इसके अलावा एक शपथ पत्र भी देना होगा कि खिलाड़ी डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव नहीं मिला है।
जादूगर सम्राट शंकर जिलावासियों को कराएंगे जादूई दुनिया की सैर
बाल भवन सभागार में 4 से 7 जुलाई तक प्रतिदिन दो मैजिक शो होंगे आयोजित
रंगीन इंद्रजाल रहेगा जादू शो का मुख्य आकर्षण, एंट्री रहेगी फ्री
रेवाड़ी, 27 जून, अभीतक:- विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर जिलावासियों को जादूई दुनिया की सैर कराएंगे। जीं हां जादू के हैरतअंगेज कारनामों से सबको रोमांचित करने के लिए जादूगर सम्राट शंकर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के तत्वावधान व जिला प्रशासन के सहयोग से अपने हैरतअंगेज जादू शो के माध्यम से स्थानीय बाल भवन सभागार में गुरूवार 4 जुलाई से रविवार 7 जुलाई तक जिलावासियों का मनोरंजन करेंगे। उक्त चारों दिन आयोजित होने वाले शो में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। जादूगर सम्राट शंकर का रंगीन इंद्रजाल आकर्षण का केंद्र रहेगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जादूगर सम्राट शंकर रेवाड़ी में प्रतिदिन दो शो की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि जादू शो में आमजन के लिए प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहेगा। सम्राट शंकर का जादू शो 4 से 7 जुलाई तक प्रतिदिन दो शो दोपहर 1 बजे से व सायं 7 बजे से आयोजित होंगे। डीआईपीआरओ ने बताया कि जादूगर सम्राट शंकर अपने रंगीन इंद्रजाल का सराहनीय प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शो के दौरान जादूगर सम्राट शंकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, जल बचाओ अभियान, पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों बारे आमजन को जागरूक भी करेंगे। उन्होंने रेवाड़ी जिला के के नागरिकों से जागदूर सम्राट शंकर द्वारा दिखाए जाने वालेे जादूू शो में बढ़चढकर भागीदारी करने का आह्वड्ढान किया।
मुख्यमंत्री ने जालंधर के डेरा श्री 108 संत सरवण दास सचखंड बल्ला में मत्था टेका और डेरा प्रमुख से लिया आशीर्वाद
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने आज जालंधर के डेरा श्री 108 संत सरवण दास जी सचखंड बल्ला में मत्था टेका और डेरा प्रमुख श्री निरंजन दास से आशीर्वाद लिया। इस दौरान डेरा प्रमुख ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह को स्मृति चिन्ह और शाल भेंट किया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह जालंधर के बाबा मोहन दास नगर स्थित बाबा मोहन दास आश्रम पहुंचे और आश्रम पीठाधीश गुरु मां सोमा देवी जी महाराज से आशीर्वाद लिया और प्रसाद भी ग्रहण किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने राधा स्वामी डेरा प्रमुख से की शिष्टाचार भेंट कर लिया आशीर्वाद
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने आज राधा स्वामी सत्संग ब्यास के डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह से शिष्टाचार भेंट की और उनसे आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री नायब सिंह पहली बार डेरा प्रमुख से मिले हैं और उन्होंने हरियाणा प्रदेश की भलाई के लिए डेरा प्रमुख से मार्गदर्शन लिया। मुख्यमंत्री ने सामाजिक सरोकार के लिए डेरा की ओर से चलाई जा रही मुहिम के बारे में भी जाना। साथ ही उन्होंने डेरा प्रमुख से हरियाणा के लोगों के हित के लिए सरकार के साथ मिलकर कार्य करने के लिए भी मार्गदर्शन मांगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह डेरे की व्यवस्थाओं को देखकर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने मौके पर मौजूद संगत का भी अभिवादन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डेरे में लंगर भी छका। इस अवसर पर हरियाणा के परिवहन राज्य मंत्री श्री असीम गोयल भी मौजूद रहे।
बरसात के दौरान कहीं पर भी उत्पन्न नहीं होनी चाहिए जलभराव की स्थिति – जिला नगरायुक्त
एडीसी एवं जिला नगरायुक्त अनुपमा अंजलि ने शहर के नालों की सफाई का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रेवाड़ी, 27 जून, अभीतक:-एडीसी एवं जिला नगरायुक्त अनुपमा अंजलि ने मानसून सीजन में बरसात के कारण पैदा होने वाली जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ शहर के नालों की सफाई का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के दौरान कहीं पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए, इसके लिए संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में कोई भी नाला बिना सफाई के नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में बरसात के मद्देनजर जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए टीम पूरी तरह अलर्ट रहें और फील्ड में जाकर संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा करें ताकि जिला में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग बरसात के मद्देनजर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। एडीसी ने निर्देश दिए कि जनस्वास्थ्य विभाग, शहरी निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव न हो इसके लिए मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि नागरिकों को बरसात के कारण किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े और यह तभी संभव है जब संबंधित विभाग आपसी तालमेल व समन्वय से कार्य करते हुए स्थिति पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बरसात होने की संभावना के साथ ही टीम के साथ अलर्ट हो जाएं। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए कर्मचारियों को जल निकासी के लिए उपकरण व संसाधन उपलब्ध करवाएं।
नालों की सफाई के कारण न हो जलभराव – एडीसी
एडीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में जलभराव की मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद, सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल निकासी के लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने बारे सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के मद्देनजर जहां कहीं भी जलभराव की स्थिति पैदा होती है वहां संबंधित विभाग जल निकासी के लिए तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने नालों की सफाई करने के आदेश देते हुए कहा कि नालों की सफाई न होने के कारण जलभराव न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी नाले साफ होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि एमसी एरिया में बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर जलभराव की अधिक समस्या है। इन सभी जगहों पर मेनपावर लगाने के साथ-साथ पंप सेट भी लगाए जाएं।
एडीसी अनुपमा अंजलि ने लघु सचिवालय में किया वाटर कूलर का शुभारंभ
रेवाड़ी, 27 जून, अभीतक:-एडीसी अनुपमा अंजली ने शुक्रवार को दीवान फोरव्हील्स प्राइवेट लि. के सौजन्य से जिला सचिवालय रेवाड़ी के प्रथम तल पर लगाए गए वाटर कूलर व आरओ सिस्टम का रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में पेयजल से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर जिला सचिवालय परिसर में आने वाले आमजन की प्यास बुझाने के लिए यह वाटर कूलर व आरओ सिस्टम उपयोगी होगा। उन्होंने कंपनी को यह पुनीत कार्य करवाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य कंपनियों को भी इस प्रकार के कार्य के लिए आगे आना चाहिए।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश बना पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था – महीपाल ढांडा
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक:- हरियाणा के विकास,पंचायत एवं सहकारिता मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने शुक्रवार को पानीपत जिले के गांव राजा खेड़ी व कुटानी में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के सफल प्रयास से देश पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आने वाले समय में देश अर्थव्यवस्था के मामले में तीसरे स्थान पर होगा। राज्य सरकार की यह पहल लोगों में ऊर्जा का संचार कर रही है। यह पहला अवसर है जब प्रशासन लोगों के द्वार पर जाकर न केवल उनकी समस्याओं को पूछता है बल्कि निश्चित समय में उनका समाधान भी करता है। इस कार्यक्रम में जिन लोगों ने समस्याएं दी है उनका निस्तारण हर हाल में होगा। इसको लेकर वे गंभीर है, उनका चिंतन व मंथन सकारात्मक है। जिसके भविष्य में परिणाम सार्थक होंगे। विकास, पंचायत एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बिजली पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। आमजन की समस्याओं को दूर करने को लेकर वे लगातार गांव -गांव जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे है। उनका उद्देश्य लोगों की सेवा करना व जरूरतमंद को वह सब कुछ उपलब्ध कराना है जिसको लेकर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।
मंत्री सुभाष सुधा ने अम्बाला के नालों और ड्रेन की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक:- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री सुभाष सुधा ने शुक्रवार को अम्बाला में कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नालों व ड्रेन की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और नगर निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बरसात से पहले सफाई में किसी तरह की लापरवाही न बरतें, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी। सुभाष सुधा सबसे पहले अम्बाला शहर के कुम्हार मौहल्ला पहुंचे। यहां उन्होंने सफाई का जायजा लिया। इसके उपरांत वे जगाधरी गेट, नाहन हाउस, कबीर नगर गए। यहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। कस्तूरबा गांधी स्कूल के बाहर किसी तरह का कचरा न डालने दिया जाए। उन्होंने इस स्कूल के बाहर अच्छे से सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने डेयरी कॉम्पलैक्स खतौली में भी दौरा किया। यहां सडकों पर गोबर और जलभराव की समस्या को देखकर तत्काल उसे साफ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को किसी भी तरह इस सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा। इससे पूर्व, हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री सुभाष सुधा की अध्यक्षता मे पंचायत भवन अंबाला शहर के सभागार मे डी-प्लान स्कीम वर्ष 2024-25 की बैठक हुई। उन्होंने जिला से संबंधी विकास कार्यो पर चर्चा की और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। डी-प्लान स्कीम वर्ष 2024-25 के लिए अम्बाला जिले में 1780.33 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें सामान्य कम्पोनेंट वर्ग में 1068.20 लाख रूपये की राशि खर्च की जा सकती है, एससीएसपी कम्पोनेंट में 712.13 लाख रूपये खर्च किए जाने हैं। इनमें पीने के पानी की सुविधा, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, सिंचाई, खेल, पशुओं की देखभाल, महिला एवं बाल कल्याण इत्यादि पर खर्च की जानी है। उन्होंने अधिकारियों को निदेश दिये कि डी-प्लान के तहत जो बजट अलॉट हुआ है, उसका समयबद्ध तरीके से विकास कार्यों पर खर्च करें ताकि जनता को इनका लाभ समय पर मिल सके।
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने तीन नए कानूनों को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
1 जुलाई को प्रदेश के सभी पुलिस थानों में तीन नए कानूनों को लेकर लोगों मे जागरूकता लाने के लिए आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम-डीजीपी
अब तक 3533 मास्टर ट्रेनर हो चुके है तैयार, 17 हजार से अधिक अन्य पुलिसकर्मी हुए प्रशिक्षित
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक:- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पुलिस आयुक्त तथा पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे 1 जुलाई से लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनो को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए थाना स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान वे अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें। श्री कपूर ने यह जानकारी प्रदेश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में दी। उन्होंने कहा कि तीन नए आपराधिक कानूनों के बारे में आमजन में जागरूकता लाना अत्यंत आवश्यक है ताकि लोग नए कानूनों में हुए बदलावों तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। इस दौरान वे लोगों को नए कानूनों के अनुरूप प्राप्त शिकायत के निस्तारण की निर्धारित समय सीमा के बारे में अवश्य बताएं। एक जुलाई को होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में श्री कपूर ने कहा कि पुलिस अधिकारी पुलिस थानों में होने वाले इन कार्यक्रमों में मौजिज व्यक्तियों को आमंत्रित करें ताकि उनके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि तीन नए कानूनों के बारे में जितने अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचेगी लोगो को इसका फायदा उतना ही ज्यादा होगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ‘आईगोट कर्मयोगी‘ पोर्टल के माध्यम से तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अब तक इस कड़ी में 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है जबकि 17 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को फिजिकली प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा, बैठक में बताया गया कि हरियाणा पुलिस द्वारा इन तीन नए कानूनों को लेकर हरियाणा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर द्वारा 3314, बीपीआरएंडडी के सेंटर डिटेक्वि आफ टेªनिंग इस्टीट्यूट द्वारा 200 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया है। इस प्रकार, हरियाणा में 20 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को नए कानूनो के बारे में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। श्री कपूर ने बताया कि नए आपराधिक कानूनों के लिए बीपीआरएंड द्वारा द्विभाषीय पुस्तिका भी तैयार की गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे 1 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में इस पुस्तिका को वितरित अवश्य करवाएं। इस पुस्तिका में नए आपराधिक कानूनो के बारे में बहुत ही सरल तरीके से परिभाषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन तीन नए कानूनों का उद्देश्य भारतीय कानूनी प्रणाली में सुधार करना और भारतीय सोच पर आधारित न्याय प्रणाली स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि नए कानूनों में दंड की बजाय न्याय पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह कानून भारतीय न्याय संहिता की वास्तविक भावना को प्रकट करते है। इन्हें भारतीय संविधान की मूल भावना के साथ बनाया गया है। ये कानून व्यक्तिगत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देते हैं और मानव अधिकारों के मूल्यों के अनुरूप हैं। ये कानून पीड़ित केंद्रित न्याय सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, साइबर ओ पी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य अपराध शाखा ममता सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था संजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक हरदीप दून तथा शिबास कविराज सहित कई अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर, एलएलबी आनर्स तथा बीपीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम में सत्र 2024-2025 में स्नातकोत्तर (पीजी), एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय तथा बीपीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि पीजी, एलएलबी तथा बीपीएड के 66 पाठ्यक्रमों की लगभग 3210 सीटों पर प्रवेश के लिए विद्यार्थी 30 जून तक विश्वविद्यालय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। इस बार तीन नए पीजी पाठ्यक्रम-एमए हिन्दू स्टडीज, एमबीए बिजनेस साइकोलॉजी तथा एमए-गाइडेंस एंड काउंसलिंग प्रारंभ किए हैं। एमए हिन्दू स्टडीज में 30 सीटें, एमबीए बिजनेस साइकोलॉजी में 60 सीटें तथा एमए-गाइडेंस एंड काउंसलिंग में 30 सीटें उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि एमडीयू के यूटीडी में संचालित पाठ्यक्रमों- एमए-एजुकेशन में 30 सीटें, एमएड में 50 सीटें, एमपीएड में 40 सीटें, बीपीएड में 100 सीटें, एमए अंग्रेजी में 60 सीटें, एमए हिन्दी में 60 सीटें, एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार में 40 सीटें, एमए संस्कृत में 75 सीटें, एमए संगीत वोकल में 15 सीटें, एमए म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल सितार में 15 सीटें, एमए फाइन आर्ट्स ड्राइंग एंड पेंटिंग में 15 सीटें, एमए योगा साइंस में 50 सीटें, एमए डिफेंस एंड स्ट्रेटिजिक स्टडीज में 50 सीटें, एमए इकोनोमिक्स में 60 सीटें, एमए ज्योग्राफी में 50 सीटें, एमए हिस्ट्री में 70 सीटें, एम.लिब एंड इंफोर्मेशन साइंस में 45 सीटें, एमए. पॉलिटिकल साइंस में 60 सीटें, एमए साइकोलोजी में 40 सीटें, एमए लोक प्रशासन में 50 सीटें, एमए सोशियोलोजी में 50 सीटें, एमएससी फोरेंसिक साइंस में 25 सीटें, एलएलबीए आनर्स तीन वर्षीय में 120 सीटें, एलएलएम में 30 सीटें, एलएलएम एसएफएस में 60 सीटें उपलब्ध हैं। एमएससी-बायोइंफोर्मेटिक्स में 20 सीटें, बायोटैक्नोलोजी में 20 सीटें, एग्रीकल्चर बायोटैक्नोलोजी में 20 सीटें, मेडिकल बायोटैक्नोलोजी में 30 सीटें, बायोकैमिस्ट्री में 40 सीटें, बॉटनी में 40 सीटें, एनवायरमेंटल साइंसेज में 35 सीटें, इनवायरमेंटल बायोटेक्नोलॉजी में 20 सीटें, फूड टैक्नोलोजी में 20 सीटें, जेनेटिक्स में 30 सीटें, माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी में 20 सीटें, माइक्रोबायोलोजी में 25 सीटें, जूलोजी में 40 सीटें, मास्टर ऑफ होटल मैनजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलोजी में 30 सीटें, मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट में 40 सीटें, एमबीए में 180 सीटें, एम.कॉम में 60 सीटें, एम.फार्मेसी- इंडस्ट्रीयल फार्मेसी में 10 सीटें, फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री में 15 सीटें, फार्माकोगनोसी में 10 सीटें, ड्रग रेगुलेटरी अफेयर्स में 10 सीटें, एमएससी कैमिस्ट्री में 90 सीटें, एमसीए में 60 सीटें, एमएससी-कंप्यूटर साइंस में 40 सीटें, एमएससी कंप्यूटर साइंस-डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में 40 सीटें, एमटेक कंप्यूटर साइंस में 30 सीटें, एमएससी गणित में 60 सीटें, एमएससी गणित एफएफएस में 120 सीटें, एमएससी फिजिक्स में 60 सीटें, एमएससी स्टैटिसटिक्स में 50 सीटें उपलब्ध हैं। एमटेक बायोटेक्नोलॉजी में 18 सीटें, एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 24 सीटें, एमटेक कंप्यूूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग) में 24 सीटें, एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 18 सीटें, एमटेक मैन्युफैक्चरिंग एंड ऑटोमेशन में 24 सीटें, एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 24 सीटें, एमटेक स्टै्रक्चरल इंजीनियरिंग में 24 सीटें, एमटेक पावर सिस्टम्स में 24 सीटें उपलब्ध हैं। एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम में एमबीए में 180 सीटें, एमबीए एग्जीक्यूटिव इवनिंग में 30 सीटें, एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय में 120 सीटें, एलएलएम शिफ्ट एक में 45 तथा एलएलएम शिफ्ट दो में 45 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवक्ता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा समेत अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।
खेल राज्य मंत्री ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखे 12 परिवादों में से 10 का किया मौके पर ही समाधान
सीएम घोषणाओं के कार्य को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करें – संजय सिंह
पीने का पानी, बिजली, सडक व पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य कार्यों बारे दिए जरूरी निर्देश
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक:- प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव तथा खेल राज्य मंत्री श्री संजय सिंह ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। सरकार द्वारा लोगों को ऑनलाईन माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। राज्य मंत्री ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखी गई कुल 12 शिकायतों में से 10 का मौके पर ही समाधान किया। श्री संजय सिंह आज भिवानी में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में कुल 12 परिवाद रखे गए, जिसमें से 10 का राज्य मंत्री ने मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान करें। नागरिकों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। बैठक में रखे गए 12 मामलों के अलावा भी अनेक गांवों के लोगों ने राज्य मंत्री के समक्ष बिजली, पानी और विकास कार्यों से संबंधित शिकायतें रखी, जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री ने बिजली निगम के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में खुला दरबार लगाकर बिजली से संबंधित शिकायतों का निपटान करें और जिला में जितने भी बिजली के लोहे के पोल हैं, उन्हें अति शीघ्र हटाया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि समिति के समक्ष रखे गए मामलों को अधिकारी उनके द्वारा दी गई निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठाने पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम घोषणाओं के कार्यों को गंभीरता से लेकर निर्धारित समयावधि में पूरा करवाएं। पीने के पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत हर घर में नल और नल में जल पर कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक घर में स्वच्छ जल पहुंचाया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर राज्यमंत्री ने कहा कि बापौड़ा गांव के जलघर की गाद को 15 दिन के अंदर निकलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वन मित्र योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों की जियो-टैगिंग की जाएगी तथा ड्रोन की मदद से पांच साल तक उनकी ग्रोथ पर भी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि पौधों की देखभाल के लिए वन मित्र योजना के तहत वन मित्र भर्ती किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 75 वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ पेड़ों की देखभाल करने वालों को राज्य सरकार द्वारा प्राण वायु देवता स्कीम के तहत 2750 रुपये प्रति वर्ष पेंशन देने की योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है।
पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 01, 08, 15 और 22 जुलाई को यूएचबीवीएन के मुख्यालय, पंचकूला में की जाएगी
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। बिजली निगम के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में एक लाख रुपये से अधिक और तीन लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों नामतरू कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 01, 08, 15 और 22 जुलाई,2024 को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े मामलों का निपटान किया जाएगा।
जनता से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करें अधिकारी – कंवरपाल
कृषि मंत्री ने यमुनानगर में सुनी लोगो की समस्याएं
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी आम जनता से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करें। वे आज यमुनानगर जिला में हाइडल कॉलोनी भूडकलां खंड प्रताप नगर व पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह छछरौली में समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और उनमे से कई का मौके पर ही समाधान किया। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को इस समाधान शिविर में गीता राम सरपंच चुहरपुर कलां ने नाले की निशानदेही करवाने, राकेश देवधर ने मुख्य मंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ दिलवाने, कुटीपुर निवासी कमला ने मकान मुरम्मत की किश्त दिलवाने,शिव कॉलोनी छछरौली निवासी कमलेश, तरुण, निर्मल,अनीता ने कमलेश के घर से निर्मल कौर के घर तक गली निर्माण, मानीपुर ग्राम पंचायत ने स्कूल की चारदिवारी, स्कूल से लेकर हनीफ के घर से फिरनी व नाले का निर्माण, रामपुर खादर के सरपंच ने श्मशान घाट का रास्ता, कांसली निवासी गुलामदिन ने मकान की मरम्मत की किस्त, छछरौली निवासियों ने कस्बा में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की समस्याएं रखी। जब गांव संखेड़ा निवासी ओमकार ने ष्मेरी फसल मेरा ब्यौराष् स्कीम के तहत उसकी जमीन का पंजीकरण किसी अन्य व्यक्ति के नाम किये जाने की शिकायत मंत्री को दी तो उन्होंने दोषी के विरुद्ध संबंधित अधिकारियो को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री कंवर पाल ने बताया कि इन शिविर में मुख्यतः जनता से सीधे रूप से जुड़े परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित शिकायतें सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।
चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 30 जून को होगी परीक्षा प्रवेश परीक्षा
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक:- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार में विभिन्न पाठ्यक्रमों बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, बीएससी आनर्स एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में बायो-केमिस्ट्री, केमिस्ट्री, इनवायरमेंटल साइंस, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मैथेमेटिक्स, माइक्रो-बायोलॉजी, फिजिक्स, प्लांट फिजियोलोजी, सोसयोलोजी, स्टेटिसटिक्स व जूलॉजी कोर्स, कॉलेज आफ बायो-टेक्नोलॉजी में एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी, बायोइंफोरमेटिक्स व मोलेक्यूलर बायोलॉजी एंड बायो-टेक्नोलॉजी में एम.एस.सी कोर्सिज के लिए 30 जून को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए सीसीएसएचएयू सहित हिसार शहर में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैलकूलेटर व इलैक्ट्रोनिक डायरी जैसे इलैक्ट्रोनिक उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड करके सत्यापित फोटो के साथ लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के वे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रवेश परीक्षा का समय बीएससी चार वर्षीय पाठ्यक्रम, बीएससी आनर्स एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट व बीटेक बायोटेक्नोलॉजी के लिए प्रातरू 10 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक जबकि शेष पाठ्यक्रमों के लिए प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होगा, परंतु उम्मीदवारों को परीक्षा आरंभ होने के एक घण्टा पूर्व (9 बजे तक) अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट ींन.ंब.पद और ंकउपेेपवदे.ींन.ंब.पद पर उपलब्ध प्रोस्टपेक्टस में देख सकते हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने राधा स्वामी डेरा प्रमुख से की शिष्टाचार भेंट कर लिया आशीर्वाद
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने आज राधा स्वामी सत्संग ब्यास के डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह से शिष्टाचार भेंट की और उनसे आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री नायब सिंह पहली बार डेरा प्रमुख से मिले हैं और उन्होंने हरियाणा प्रदेश की भलाई के लिए डेरा प्रमुख से मार्गदर्शन लिया। मुख्यमंत्री ने सामाजिक सरोकार के लिए डेरा की ओर से चलाई जा रही मुहिम के बारे में भी जाना। साथ ही उन्होंने डेरा प्रमुख से हरियाणा के लोगों के हित के लिए सरकार के साथ मिलकर कार्य करने के लिए भी मार्गदर्शन मांगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह डेरे की व्यवस्थाओं को देखकर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने मौके पर मौजूद संगत का भी अभिवादन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डेरे में लंगर भी छका। इस अवसर पर हरियाणा के परिवहन राज्य मंत्री श्री असीम गोयल भी मौजूद रहे।
ए.आई.एस. अधिकारियों के जीपीएफ का वार्षिक विवरणी वेबसाइट तथा एचआरएमएस-कर्मचारी पोर्टल पर अपलोड की गई
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक:- हरियाणा सरकार के कर्मचारियों एवं हरियाणा कैडर के ए.आई.एस. अधिकारियों के सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) का वर्ष 2023-24 हेतु वार्षिक विवरणी कार्यालय, प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), हरियाणा की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्बंहण्हवअण्पदध्ंमध्ींतलंदंध्मद तथा एचआरएमएस-कर्मचारी पोर्टल ीजजचेरूध्ध्पदजतंीतलण्हवअण्पद पर अपलोड कर दी गयी है। कार्यालय, प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) हरियाणा के प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा राज्य सरकार के सामान्य भविष्य निधि अंशदाताओं से वर्ष 2023-24 हेतु अपने वार्षिक सामान्य भविष्य निधि विवरणी उपर्युक्त वेबसाइट से डाउनलोड करने का आग्रह किया जाता है। वे ीजजचेरूध्ध्बंहण्हवअण्पदध्ंमध्ींतलंदंध्मद पर सिरिज कोड, सामान्य भविष्य निधि खाता संख्या, एवं कर्मचारी पिनध्पासवर्ड को प्रविष्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसी प्रकार, कर्मचारी ीजजचेरूध्ध्पदजतंीतल.हवअ.पद पोर्टल पर मुख्य-मैन्यू पर व्यक्तिगत ब्यौरे के अंतर्गत उप मैन्यू प्रीवियस जीपीएफ का उपयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं या रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी का प्रयोग करके अथवा पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन कर सकते है। इसके अतिरिक्त, संबधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को स्टेट एप्लीकेशन में उपलब्ध कराए गए लिंक से, स्टेट मॉडयूल में वेतन के आहरण हेतू उपलब्ध कराए गए आहरणं एवं संवितरण अधिकारी कोड का प्रयोग करके भी डीडीओ द्वारा सामान्य भविष्य निधि विवरणी डाउनलोड की जा सकती है। किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर हेल्पलाईन नंबर 0172-3503960 पर संपर्क कर सकते हैं।