टमाटर हुआ लाल, प्याज ने निकाले आंसू
हर सब्जी में पड़ने वाला आलू भी 36 रुपये प्रति किलो बिक रहा
झज्जर, 10 जुलाई, अभीतक:- हर साल की तरह इस साल भी वर्षा के मौसम में सब्जियों के रेट में उछाल देखने को मिला है। प्याज के दाम में एकदम से उछाल आया है और टमाटर भी लाल हो गया है। लगातार वर्षा हो रही है, जिससे खेतों में पानी भर गया है। लौकी, टमाटर और हरी मिर्च समेत कई फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। वर्षा के मौसम में सब्जियों में कीड़े लग जाते हैं और स्टाक में रखे गए आलू-प्याज भी सड़ने लगते हैं, वर्षा के कारण कई रास्ते बाधित हो गए हैं, इसके कारण सब्जियों की आवक भी कम हुई है। यही वजह है कि सब्जियों के दाम बढ़े हैं। रसोई का बजट गड़बड़ा गया है और गरीबों की थाली से सब्जियां गायब हो गई हैं। कुछ दिन पहले टमाटर 40 रुपये प्रति किलो था अब 100 रूपये प्रति किलो दोगुने रेट से भी ज्यादा रेट पर मिल रहा है। वहीं आलू का दाम भी 36 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। सब्जी विक्रेता नरेश ने बताया कि प्याज पहले 17 रुपये प्रति किलो था, अब 50 रुपये हो गया है। भिंडी 25 से 50 रुपये और शिमला मिर्च 40 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। सब्जी विक्रेता राजू ने बताया कि रेट बढ़ने के कारण ग्राहक कम पहुंच रहे हैं। पहले सुबह से ही भीड़ बढ़ने लगती थी। करीब 60 प्रतिशत दुकानदारी पर प्रभाव पड़ा है। वर्षा के मौसम में पानी लगने से सब्जी जल्दी खराब हो जाते हैं। फ्रिज में भी एक-दो दिन में सब्जी खराब होने लगते हैं, इसलिए जहां ग्राहक पहले जो सब्जी एक किलो लेते थे, अब आधा किलो और ढाई सौ ग्राम ही खरीद रहे हैं। नींबू 120 और सब्जी के साथ फ्री मिलने वाली हरी मिर्च 100 रूपये प्रति किलो बिक रही है।
बढ़े रेट ने गरीबों की थाली से सब्जियों को गायब कर दिया है
दुल्हेड़ा में जमीन खोदकर गहनों पर किया चोरों ने हाथ साफ
झज्जर, 10 जुलाई, अभीतक:- दुल्हेड़ा में जमीन खोदकर गहनों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात किसने की, यह फिलहाल सवाल बना हुआ है। वारदात के पीछे किसी भेदी व जानकार का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। बादली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के दुल्हेड़ा के निवासी सुरेश के यहां हुई है। सुरेश पेशे से बाइक मिस्त्री है। गत सात जुलाई की रात को वह और उसकी पत्नी पिछले कमरे में जाकर सो गए, जबकि उनके दोनों बेटे आगे वाले हिस्से में बने कमरे में सो रहे थे। आठ जुलाई की सुबह वे उठे तो साथ लगते चक्की वाले कमरे में गए। वहां देखा तो चक्की हटी हुई थी और जमीन की स्तह खुदी हुई थी। यह देख उनके पांव तले जमीन सरक गई। सुरेश के मुताबिक, सात-आठ साल पहले उन्होंने ये गहने सुरक्षा की दृष्टि से जमीन में छिपा दिए थे। फिर उस जगह पर आटा चक्की रख दी। सोने की तीन अंगूठी, दो झुमके, एक सोने का हार, दो टीके, दो मंगलसूत्र, दो तगड़ी, पांच जोड़ी पायल, पांच चांदी की अंगूठी, एक जोड़ी काने के बाले आदि सभी आभूषण गायब हैं। अपने स्तर पर तलाश की लेकिन गहनों और चोर का कुछ पता नहीं चला। वहीं, सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
पानी जनित बीमारियां फैलने का खतरा, सिलानी में घर-घर लोगो को मलेरिया व डेंगू से बचाव की प्रति किया जागरूक
झज्जर, 10 जुलाई, अभीतक:- बारिश का मौसम शुरू हो चुका है जिससे मलेरिया, डेंगू और पानी जनित बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो जाता है यह कहना है गांव सिलानी में कार्यरत आनन्द कुमार बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता और हेल्थ इंस्पेक्टर जगदीप सिंह का। आनन्द कुमार और जगदीप सिंह आज सिलानी गांव में घर घर जाकर लोगो को मलेरिया व डेंगू से बचाव की प्रति प्रेरित किया उन्होंने कहा कि मलेरिया ,डेंगू से बचने के लिए अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए उन्होंने बताया कि मलेरिया के मुख्य लक्षण तेज बुखार होना और साथ में ठंड लगना उल्टी और सिर में दर्द होना, बुखार उतरते समय पसीना आना मुख्य लक्षण हैं और डेंगू के लक्षणों में मांसपेशियों जोड़ों में दर्द होना, जी मिचलाना वह उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक मुंह मसूड़े से खून आना अथवा त्वचा पर चतके उभारना, आंखों के पीछे दर्द होना जो की आंखें घूमने पर दर्द बढ़ता है यह डेंगू के मुख्य लक्षण हैं।सरला देवी और निशा देवी ने लोगो को बताया कि डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पानी पीने का बर्तन, फ्रिज की ट्रे ,फूलदान ,नारियल खोल ,टूटे हुए बर्तन और टायर में पानी जमा न होने दे। उन्होंने बताया कि पानी से भरे हुए बर्तनों व टंकियां को ढक कर रखें , कलर को खाली करके सुखा देंऔर यह मच्छर सुबह-सुबह और देर शाम और अथवा रात के समय काटता है ऐसी कपड़े पहने जो पूरी तरह शरीर को ढके। डेंगू मलेरिया की कोई खास दवा नहीं है बुखार उतारने के लिए पेरासिटामोल की टेबलेट ले सकते हैं एस्प्रिन या ब्रूफेन का इस्तेमाल न करें डॉक्टर की सलाह ले। एं,टी लारवा एक्टिविटी में पिंकी देवी,सरला देवी, सुमन आशा वर्कर ने भी सहयोग किया।
भिवानी जिले में ईडी की माईनिंग ठेकेदारों पर छापेमारी’
माईनिंग व्यवसाय से जुड़े कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के घर पहुंची आठ सदस्यीय ईडी टीम, जांच में जुटी
भिवानी, 10 जुलाई, अभीतक:- भिवानी जिले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से माईनिंग ठेकेदारों पर छापेमारी कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले माईनिंग ठेकेदार वेदपाल तंवर व उसके साथियों पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की थी। इसी कड़ी में आज सुबह छह बजे से ईडी की टीमों ने भिवानी व तोशाम में माईनिंग ठेकेदारों के संस्थानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में माईनिंग ठेकेदार व कांगेे्रस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के भिवानी में सैक्टर 13 स्थित निवास पर ईडी की आठ सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। इस टीम में पांच ईडी से जुड़े हुए अधिकारी व 3 सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। जिनमें दो महिला सीआरपीएफ कर्मचारी थी। गौरतलब है कि मास्टर सतबीर रतेरा तोशाम के खानक व डाडम क्षेत्र में अपनी धर्मपत्नी के नाम से माईनिंग ठेकेदारी का कार्य करते हैं। पिछले काफी समय से बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट भी मांग रहे हैं। मास्टर सतबीर रतेरा की तरफ से इस कार्रवाई को राजनीतिक से प्रेरित कार्रवाई बताया जा रहा है। वहीं माईनिंग क्षेत्र से जुड़े विनोद हसानिया के तोशाम के गुलशन नगर निवास पर ईडी की एक टीम ने छापेमारी की। उनका माईनिंग क्षेत्र में पैट्रोल पंप है तथा क्रेशर के कार्य में हिस्सेदारी बताई जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माईनिंग क्षेत्र में चलने वाले डंपर व गाडियों में तेल भरने का कार्य उनके पैट्रोल पंप के माध्यम से होता है।
विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशाल रेखाचित्र के माध्यम से छोटा परिवार,सुखी परिवार का सन्देश दिया
झज्जर, 10 जुलाई, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशाल रेखाचित्र के माध्यम से छोटा परिवार, सुखी परिवार का सन्देश दिया। बढ़ती आबादी के कारण संसाधनों पर बहुत दबाव पड़ता जा रहा है। बढ़ती जनसंख्या के कारण अनेकों प्रकार की समस्या, लाचारी, भूखमरी, गरीबी, बेरोजगारी, प्रदूषण की समस्या आज पूरे विश्व के सामने विकराल रूप ले चुकी है। हम सब का दायित्व बन जाता है कि हमें बढ़ती जनसंख्या के लिए एक जनजागरूकता अभियान के द्वारा सामाजिक सन्देश जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। पूरे विश्व में 11 जुलाई को हर वर्ष जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस चैपाल रेखाचित्र में देवीदत्त शर्मा, सुभाष शर्मा, वेदपाल कौशिक, संजय कौशिक, अनिल कौशिक, मोहित, राहुल वशिष्ठ, मोहित वशिष्ठ, अमन वशिष्ठ, केशव वशिष्ठ, अर्जुन वशिष्ठ, अलीशा वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।
स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए दाखिले का शेड्यूल फिर बदला, दूसरी मेरिट लिस्ट 12 जुलाई को आयेगी’
झज्जर, 10 जुलाई, अभीतक:- विभिन्न कॉलेजों की बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं में दाखिले की दूसरी मेरिट लिस्ट 12 जुलाई को आयेगी। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, वे 12 जुलाई से 15 जुलाई तक फीस भर सकेंगे।
ओपन काउंसलिंग 17 जुलाई से’
पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद बची खाली सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग 17 जुलाई से शुरू होगी जबकि नए आवेदनों के लिए एडमिशन पोर्टल 17 जुलाई से खुलेगा। 30 जुलाई तक नए आवेदन किए जा सकेंगे।18 जुलाई से 24 जुलाई तक 100 रुपए लेट फीस के साथ दाखिले होंगे। इसके बाद 25 जुलाई से 30 जुलाई तक 100 रूपये लेट फीस के अलावा 100 रूपये प्रतिदिन अतिरिक्त शुल्क लगेगा। कक्षाएं दूसरी मेरिट लिस्ट के दाखिले होने के बाद शुरू होंगी।
अब तक 299 विद्यार्थियों की फीस जमा’
नेहरू कॉलेज में सात स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। पहली मेरिट लिस्ट के तहत अब तक बीए के 163, बीएससी फिजिकल साइंस के 30, बीएससी लाइफ साइंस के 18, बीकॉम के 28, बीबीए के 16, बीसीए के 39और बीएससी गणित के 05 विद्यार्थियों ने फीस जमा करवाई है।
किसानों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लाभकारी
योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 10 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि किसानों और मछली पालन का धंधा करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आर्थिक स्थिति मजबूत करने में वरदान सिद्ध हो रही है। योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है। डीसी ने बताया कि जिला में उन गांवों के लोगों को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन गांवों में बरसात के पानी के ठहराव होता है या भूमि बंजर है। मछली पालन से किसानों की आय बढ़ रही है। झींगा मछली पालन से 5 से 6 लाख रुपये प्रति एकड़ तक आमदनी होती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना के तहत अनुसूचित जाति व महिला वर्ग मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य वर्ग को मछली पालन पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। कैप्टन शक्ति सिंह ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रार्थी निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायाफेलाक, आरएएस, फीड मिल, कोल्ड स्टोर आदि लगाने पर विभाग से वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
यूनिट लगाने से पूर्व मिट्टी व पानी की टेस्टिंग जरूरी
डीसी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लिए किसानों को जागरूक करते हुए समय-समय पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यूनिट लगाने से पहले प्रशिक्षण अवश्य लें तथा मिट्टी व पानी की टेस्टिंग अवश्य रूप से करवाएं ताकि यूनिट कामयाब हो सके।
पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने बहादुरगढ़ जोन में लगे नाको का किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बहादुरगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:- बुधवार को बहादुरगढ़ जोन के पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा द्वारा शहर में लगे नाको का दौरा किया गया और नाको पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि संदिग्ध वाहनो की गहनता से चैकिंग करे। सभी नाकों पर पुलिस जवान हथियार, वाकी टाकी सैट व अन्य आधुनिक उपकरण सहित तैनात रहेगे। अगर कोई व्यक्ति यातायात नियमो की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसका चालान करें।बिना नंबर प्लेट और ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों पर विशेष निगरानी रखते हुए कोई भी संदिग्ध वाहन दिखता है तो इसकी बारीकी से जांच करें।इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने कहा कि जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा शांति एवं कानूनी व्यवस्था बनाए रखने को मद्देनजर रखते हुए बहादुरगढ़ शहर में विभिन्न स्थानों पर विशेष नाके लगाए गए हैं। नाकों पर संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झज्जर पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने,वांछित अपराधियों को पकड़ने व यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए यह नाके के लगाए गए हैं।
अपहरण करके मार पिटाई करने मोबाइल फोन छीनने व छीने गए फोन से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करने के मामले में तीन आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:- थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के क्षेत्र से दो व्यक्तियों के साथ मार पिटाई करके उनका मोबाइल फोन व कान की बाली छीनने व छीने गए मोबाइल फोन से पैसे अपने खातों में ट्रांसफर करने के मामले में तीन आरोपियों को किया काबू। मामले की जानकारी देते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ कार्यभारक उप निरीक्षक धर्मेंद्र ने बताया कि राजेश निवासी उत्तर प्रदेश ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं और मेरा दोस्त अनिल अपने साथी को रेलवे स्टेशन बहादुरगढ़ छोड़कर वापस आ रहे थे जब हम परनाला के पास पहुंचे तो वहां पर एक मोटरसाइकिल सामने से आई जिस पर तीन लड़के बैठे थे उन्होंने हमें जबरदस्ती पकड़ कर एक खाली प्लाट में ले गये और वहां पर उनके दो अन्य साथी भी आ गए। इसके बाद उन्होंने हमारे साथ मार पिटाई की और मेरा और मेरे साथी का फोन छीन लिया और मेरे साथी के मोबाइल फोन से किसी अन्य नंबर पर₹8000 ट्रांसफर कर लिए और मेरे साथी के कानों की बाली भी छीन ली और मौके से फरार हो गये। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त वारदात पर तत्परता से कार्रवाई करके आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाहनवाज निवासी रामनगर गोरिया बिहार हाल परनाला, रोहित निवासी कुरारा उत्तर प्रदेश व प्रदीप निवासी अनकपुर उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकडे गए आरोपियों से छीनने गये दो मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकल बरामद की गई।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया
गौशाला संचालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
रेवला खानपुर दिल्ली की गौशाला से निकालने की रंजिश के कारण दिया था उपरोक्त वारदात को अनजान
झज्जर, 10 जुलाई, अभीतक:- थाना सदर झज्जर के एरिया में गौशाला संचालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक सोमवीर ने बताया कि सुनील निवासी निमाणा ने शिकायत देते हुए बताया कि वह 27 जून 2024 को समसपुर गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में खाना खा रहा था तो मोहित ने इशारा किया कि बाहर आकर मिलना। मोहित के इशारे पर रिंकू ने पीछे से आकर मेरी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी और जान से मारने की नीयत से टीगर दबा दिया परंतु गोली नहीं चली। मेरे साथ खड़े ड्राइवर ने उसको पकड़ लिया इतने में मोहित ने भी पिस्तौल निकाली इस बीच भगदड़ मच गई और रिंकू की पिस्तौल वहीं गिर गई और भगदड़ का फायदा उठाकर दोनों बाइक पर बैठकर मौका से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर श्री बी सतीश बालन ने मामले की छानबीन करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त झज्जर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित निवासी समसपुर माजरा जिला झज्जर के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी रेवला खानपुर दिल्ली में बनी गौशाला में सुपरवाइजर का काम करता था। जिसे गौशाला संचालक सुनील निमाणा द्वारा वहां से निकाल दिया गया था जिस बात की रंजिश को मन में रखते हुए आरोपी ने अपनी साथी के साथ मिलकर उपरोक्त वारदात को अनजान दिया था।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परनाला के विधार्थियों को साइबर क्राइम व सड़क सुरक्षा बारे किया गया जागरूक
बहादुरगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशन में झज्जर पुलिस द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को यातायात के नियम व साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को यातायात समन्वय उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परनाला के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम के नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। साइबर फ्रॉड के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे फोन पर आए अनजान व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का लिंक भेजा गया हो उसको न खोले।अगर किसी के साथ इस प्रकार का कोई साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाऐ। इसी दौरान यातायात समन्वयक सत्य प्रकाश ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा न करें। वाहन चलाते समय तेज आवाज में म्यूजिक न चलाएं तथा रोड पर दिखाई देने वाले चिन्हों की पालना करें।
सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को अवैध पिस्तौल के साथ किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:- सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना आसौदा के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नीरज निवासी कमासपुर सोनीपत अवैध हथियार लिए हुए निलोठी से कुलासी रोड पर केएमपी पुल के पास किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान पर जाकर एक व्यक्ति को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उससे एक पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सशस्त्र अधिनियम के तहत थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत झज्जर पुलिस ने गुमशुदा दो सगे भाइयों को मुंबई से बरामद करके किया परिजनों के वाले
प्रत्येक माता-पिता कुछ समय अपने बच्चों के साथ बैठकर उनसे बातचीत जरूर करें ताकि उनकी भावनाओं का पता लग सके – डीसीपी लोगेश कुमार
झज्जर, 10 जुलाई, अभीतक:- ऑपरेशन मुस्कान के तहत झज्जर पुलिस की टीम ने दो सगे भाइयों को जो 3 जुलाई 2024 की सुबह घर से निकल गए थे। जिनको मुंबई से बरामद करके उनके परिजनों के हवाले किया। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों के साथ बैठकर कुछ समय तो जरूर बिताना चाहिए। ताकि हम अपने बच्चों की भावनाओं को समझ सके कई बार छोटी-छोटी बातों को लेकर बच्चे इतने अघ्र्शीव हो जाते हैं कि वे कोई भी फैसला ठीक से नहीं ले पाते और इसी कारण अपने घर को छोड़कर चले जाते हैं ऐसा ही एक मामला झज्जर जिले का सामने आया है जिसमें छोटी-मोटी बात को लेकर जब बच्चों की मां ने अपने एक बेटे को धमका दिया तो इस बात को मन में रखकर दोनों सगे भाई घर से निकल गए जिन्हें पुलिस की टीम द्वारा भ्रसक प्रयास करते हुए मुंबई से बरामद किया। दोनों बच्चों को सकुशल वापिस लाकर काउंसलिंग के बाद उनके वारसान के हवाले कर दिया। अपने बच्चों को सकुशल पाकर उनके परिजनों ने झज्जर पुलिस का धन्यवाद किया।
सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 363 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी
प्राधिकरण ने सोनीपत महानगर क्षेत्र में विभिन्न अवसंरचना विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी
शहरी पर्यावरण के स्थायी प्रबंधन और सामाजिक, आर्थिक तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एसएमडीए को अतिरिक्त संसाधन आवंटित किए जाएंगे- सीएम नायब सिंह
चंडीगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) की पहली बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 363 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। इस बजट से सोनीपत महानगर क्षेत्र में विभिन्न ढांचागत विकास परियोजनाओं को वित्तपोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 2023 को राज्य सरकार द्वारा 3 अक्तूबर, 2023 को अधिसूचित किया गया था। अधिनियम का उद्देश्य सोनीपत महानगर क्षेत्र के निरन्तर और संतुलित विकास के लिए एक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है और शहरी पर्यावरण के सतत प्रबंधन का समर्थन करने और सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एसएमडीए को अतिरिक्त संसाधन आवंटित किए जाएंगे। बैठक में प्राधिकरण ने सेक्टर 59ध्64, 59ध्60, 62ध्63, 60ध्64 और 59ध्60 को जोडने वाली मास्टर सडकों की फोर लेनिंग करने की परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनकी कुल लंबाई लगभग 3700 मीटर है और जिसकी अनुमानित लागत 22.81 करोड़ रुपये है। इन सडक निर्माण कार्यों के पूरा होने से इन सेक्टरों में सडक नेटवर्क में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और निवासियों को आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, 8.33 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर 58 से 64 के शेष क्षेत्र की लगभग 3790 मीटर लंबाई की मास्टर सीवर मिसिंग लिंक बिछाने और 16.10 करोड़ रुपये की 2210 मीटर लंबाई की फोर लेनिंग को भी स्वीकृति दी गई। गांव लिवान और राई में स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्राधिकरण ने राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में एक इंटरमीडिएट बूस्टिंग स्टेशन तथा गांव लिवान और राई में दो बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण तथा 11,555 मीटर लम्बी पाइपलाइन बिछाने की स्वीकृति प्रदान की, जिसकी अनुमानित लागत 10.19 करोड़ रुपये है। राठधाना की जनसंख्या में वृद्धि को देखते हुए और आने वाले 30 वर्षों के लिए जनसंख्या पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए, 90 करोड़ रुपये की लागत से 30 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण को मंजूरी दी गई। कुंडली में 54.69 करोड़ रुपये की लागत से 7.50 एमएलडी एसटीपी बनाने का भी निर्णय लिया गया। वर्तमान में, अनुपचारित घरेलू जल के उपचार के लिए शहर में कोई सीवरेज नेटवर्क और एसटीपी नहीं है। बैठक में कई अन्य परियोजनाओं और कार्यों को भी मंजूरी दी गई। इनमें जीएमडीए की तर्ज पर एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) की स्थापना, सेक्टर-4 में खेल स्टेडियम का विकास, एनएच-44 पर टाउन पार्कध्ताऊ देवी लाल पार्क और लेजर वैली पार्क का सुधार और सौंदर्यीकरण, सेक्टर 7-29, 6-29 और 5-29 डिवाइडिंग रोड को दीवान फार्म तक मौजूदा 4 लेन से 6ध्8 लेन करना और दीवान फार्म जंक्शन का पुनरू डिजाइन, सेक्टर 26-26ए, 33, 34, 35 और 36 के लिए मास्टर सीवर और स्टॉर्म वाटर सेवाएं, मौजूदा फ्लाईओवर पर भीड़ कम करने के लिए गीता भवन फ्लाईओवर के नीचे आरयूबी का निर्माण, बेहतर आवाजाही प्रबंधन के लिए प्रमुख जंक्शन सुधार और सोनीपत महानगर क्षेत्र के लिए व्यापक गतिशीलता योजना तैयार करना शामिल है। सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री केएम पांडुरंग ने चालू वित्त वर्ष के लिए नियोजित विकास परियोजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि सोनीपत महानगर क्षेत्र के व्यापक विकास को सुनिश्चित करने के लिए इन परियोजनाओं को पूरी सटीकता के साथ क्रियान्वित किया जाएगा। बैठक में हरियाणा के वित्त तथा नगर एवं ग्राम नियोजन एवं शहरी संपदा मंत्री श्री जे.पी. दलाल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण (भवन एवं सडकें) मंत्री डॉ. बनवारी लाल, परिवहन राज्य मंत्री श्री असीम गोयल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और राई के विधायक श्री मोहन लाल बडौली, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर तथा प्राधिकरण के अन्य पदेन सदस्य भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान ढाकला गांव में प्रचार अभियान में चलाते हुए सलीम ड्रामा पार्टी।
बुन्द-बुंद पानी की बचाओं सबको इसकी शपथ दिलाओ… लोक गीतों से प्रचार में जुटी भजन ड्रामा पार्टियां
हरियाणे नै देखण खातिर सब दूर-2 तै आवै सैज्.
विशेष प्रचार अभियान का डीआईपीआरओ ने किया निरीक्षण
सरकारी योजनाओं व नीतियों के अलावा सामाजिक विषयों पर जागरूक कर रही पार्टिया – डीआईपीआरओ
सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से चलाया जा रहा है विशेष प्रचार अभियान
झज्जर, 10 जुलाई, अभीतक:- जीरी ते धाम ध्यान हटाओं, कपास मक्का चारा बाग लगाओ आदि गीतों के माध्यमों से सूचना, जनसंपर्क, भाषा और संस्कृति विभाग की भजन पार्टियां विशेष प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं। गांव-गांव जाकर पार्टियां सरकारी योजनाओं के अलावा सामाजिक विषयों पर आमजन को जागरूक कर रही हैं। डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड़ ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रचार टीमों फील्ड में प्रचार करते हुए मिली। डीआईपीआरओ ने सभी प्रचार टीमों को सरकारी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने के निर्देश दिए ताकि सरकारी योजनाओं के प्रति समाज का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक हो और उनका फायदा उठाने में सक्षम बने। उन्होंने बताया कि प्रचार पार्टियां सरकारी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक विषयों पर भी आमजन को जागरूक कर रही है। प्रदेश की विशेषताओं पर आधारित कई गीतों का निर्माण भजन पार्टियों द्वारा किया गया है जिससे प्रदेश की सांस्कृतिक खूबियों से जन-जन को वाकिफ करवाने का कार्य कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को गांव भम्भेवा, बेरी, रेढूवास, भम्भूलिया, लीलाहेड़ी, कोन्द्राली, दरियापुर, माजरी, नूना माजरा, लोवा कलां व छुछकवास गांवों में प्रचार अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को प्रचार पार्टियां कवर करेंगी और प्रचार अभियान पूरे जुलाई माह तक चलेगा। उन्होंने बताया कि जिले में प्रचार अभियान प्रभावी तरीके से चल रहा है व प्रचार पार्टियों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।
समाधान शिविर में एडीसी सलोनी शर्मा ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
बारिश में ढह गए मकान के मुआवजे और भावांतर योजना की लंबित राशि सहित अन्य शिकायतें लेकर पहुंचे नागरिक
शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेते हुए जल्द से जल्द समाधान करें अधिकारी, देरी पर जवाबदेही तयरू एडीसी
झज्जर, 10 जुलाई, अभीतक:- एडीसी सलोनी शर्मा ने बुधवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई की। शिविर में परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड की सामान्य शिकायतों के अलावा बॉक्सिंग हॉल की मरम्मत करवाने, बारिश में ढह गए मकान के मुआवजे, भावांतर योजना की लंबित राशि के भुगतान आदि की शिकायतें लेकर नागरिक पहुंचे। शिविर में कुल 54 नागरिक शिकायत लेकर पहुंचे हैं जिनकी सुनवाई करने के बाद एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। एडीसी सलोनी शर्मा ने बड़ी गंभीरता के साथ नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। एडीसी ने कहा कि सभी अधिकारी समस्याओं के समाधान को लेकर संवेदनशीलता से कार्य करें और नागरिकों को सरकारी कार्यालयों में ज्यादा चक्कर ना लगवाएं व उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर नागरिकों व प्रशासन के बीच बेहतर संबंध बनाने में कारगर साबित हो रहे हैं। नागरिक बेझिझक अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं जिससे प्रशासन को नागरिकों की समस्याओं का पता लग रहा है और उनका समाधान किया जा रहा है। बुधवार को आयोजित हुए शिविर में मारोत गांव निवासी संदीप बारिश में ढह गए मकान के मुआवजे की मांग को लेकर शिविर में पहुंचा। एडीसी ने डीआरओ को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। खापरवास गांव निवासी ज्योति ने कहा कि उसे भावांतर योजना के तहत सरकार की तरफ से राशि नहीं मिली है। सतपाल ने समाधान शिविर में कहा कि उसके प्लाट पर नाजायज कब्जा किया गया है इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की। झज्जर स्थित बॉक्सिंग हॉल की रिपेयरिंग की मांग को लेकर खिलाडयिों के अभिभावक समाधान शिविर में पहुंचे। मामले में सुनवाई करते हुए एडीसी ने डीएसओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इनके अलावा भी अन्य मामलों की शिकायत लेकर नागरिक समाधान शिविर में पहुंचे व एडीसी ने सभी शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेते हुए जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश देती एडीसी सलोनी शर्मा।
पीपीपी त्रुटियों को ठीक करने के लिए 11 से 15 जुलाई तक लगेंगे कैंप – एडीसी
एसडीएम करेंगे निरीक्षण, कैंप से गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पीपीपी अहम दस्तावेज
झज्जर, 10 जुलाई, अभीतक:- नागरिकों के परिवार पहचान पत्रों की त्रुटियों को ठीक करने के लिए जिले में 11 से 15 जुलाई तक विशेष कैंप लगाए जाएंगे। कैंप की तैयारियों को लेकर एडीसी सलोनी शर्मा ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों की मीटिंग ली। मीटिंग में एडीसी ने कहा कि पीपीपी एक अहम दस्तावेज है जिसके द्वारा सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है। एडीसी ने कहा कि कैंप के लिए शहर व गांवों में मुनादी करवाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक नागरिक अपनी पीपीपी की त्रुटियों को दुरुस्त करवाने के लिए कैंप का लाभ उठा पाएं। नागरिक शिविरों में जन्म-तिथि सत्यापन, नाम अपडेट, जाति, बैंक खाता सत्यापन, वैवाहिक स्थिति दर्ज करवाने, दिव्यांग डाटा दर्ज करवाना, पिता, माता, पत्नी या पति का नाम ठीक करवाने सहित कई अन्य कार्य करवा सकते हैं। एडीसी ने मीटिंग में मौजूद सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह कैंपों की सख्ती से मॉनिटरिंग करें ताकि कैंप के आयोजन को सफल बनाया जाए व नागरिकों की पीपीपी संबंधित समस्याओं का कैंपों में निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। एडीसी ने कहा कि अगर कोई ऑपरेटर या टीचर कैंप की ड्यूटी से नदारद मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मीटिंग में अधिकारियों से कहा कि पांचों दिन कैंप के निर्धारित समय पर पूरा दिन मॉनिटरिंग की जाए व ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के खिलाफ एक्शन लिया जाए। इस मौके पर एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, डीएमसी परवेश कादयान, सीईओ जिला परिषद निशा तंवर, डीआरओ प्रमोद चहल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सुविधा का लाभ उठाए- एडीसी
जिला वासियों से अपील है कि अगर किसी व्यक्ति को अपने परिवार पहचान पत्र में डाटा वेरिफिकेशन व अपडेशन करवाना है तो वह अपने गांव व वार्ड में चल रहे इन कैंपों में पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि को दी स्वीकृति
पंचूकला के सेक्टर 32 में विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज बनेगी, इस मद पर खर्च होंगे 13.75 करोड़ रुपये
पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण के 175 करोड़ रुपये के बजट का भी दी गई मंजूरी
चंडीगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो गांव नगर निगमों में शामिल हुए हैं तथा ऐसे गांवों की पंचायतों का पैसा भी नगर निगमों को ट्रांसफर हुआ है इसकी जानकारी दी जाए, ताकि वह राशि उन्हीं गांवों के विकास कार्यों पर खर्च की जाए। मुख्यमंत्री आज पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। आज की बैठक की सबसे महत्वपूर्ण बात ये रही कि 2024-25 के बजट अभिभाषण में महानगर प्राधिकरणों के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली 100-100 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान करते हुए पीएमडीए को 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जितनी भी संपत्ति महानगर विकास प्राधिकरणों को हस्तांतरित होनी है उस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि प्राधिकरणों द्वारा मुख्यतः सेक्टरों के डिवाइडिंग रोड, पार्क, सीवरेज, बरसाती पानी की निकासी व पीने के पानी व शहर के विस्तारित क्षेत्र में नए विकास कार्य करवाए जाएंगे, जबकि सेक्टरों के अंदर की सड़कों के निर्माण व मरम्मत का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व शहरी स्थानीय निकाय द्वारा करवाए जाएंगे। पंचूकला महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2024-2025 के दौरान 156.58 करोड़ रुपये के बड़े विकास कार्य कराए जाएंगे। इसकी रूप रेखा तैयार कर ली गई है। सेक्टर 32 में विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज बनाई जाएगी, जिसमें 13.75 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। बैठक में महानगर विकास प्राधिकरण के 175 करोड़ रुपये के बजट का मंजूरी दी गई है। बैठक में नगर एवं ग्राम आयोजन, शहरी संपदा मंत्री श्री जे.पी. दलाल, पंचकूला के विधायक व हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, परिवहन राज्य मंत्री श्री असीम गोयल, मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, अर्बन प्लानिंग सलाहकार श्री डी.एस. ढेसी, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री टीएल सत्यप्रकाश, पंचकूला महानगर प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के. मकरंद पांडुरंग और पंचकूला के उपायुक्त श्री यश गर्ग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह की घोषणा हुई पूरी, पंचायत विभाग ने जारी किए निर्देश
पंचायती राज संस्थाएं अब बिना टेंडर के 21 लाख रुपए तक के विकास कार्य करवा सकेंगे
इस निर्णय से स्थानीय सरकारों मिलेगी मजबूती, गांवों में तेज गति से होंगे विकास कार्य
चंडीगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार पंचायती राज संस्थाओं को प्रशासनिक और वित्तीय रूप से सशक्त कर रही है। इसी कड़ी में हाल ही में मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अंचल में विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से पंचायती राज संस्थाओं को बिना टेंडर के 21 लाख रुपए तक के विकास कार्य करवाने की घोषणा की थी, जिसे मूर्त रूप देते हुए आज विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। विकास एवं पंचायत विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती राज संस्थाओं को नए सिरे से विकास कार्य करवाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें बताया गया कि वित्तीय वर्ष के दौरान अब ग्राम पंचायत, पंचायत समिति या जिला परिषद द्वारा 21 लाख रुपये तक की अनुमानित लागत के विकास कार्य उनके पास उपलब्ध कुल ग्राम निधि या समिति निधि या जिला परिषद निधि में से बिना टेंडर प्रक्रिया के करवाए जा सकते हैं। इसके अलावा, अब सरकार ने कुल ग्राम निधि या समिति निधि या जिला परिषद निधि के आधे से अधिक राशि को अनुमति के साथ खर्च करने की शर्त को भी खतम खत्म कर दिया है। परिणामस्वरूप ग्राम पंचायत, पंचायत समिति या जिला परिषद उनके पास उपलब्ध कुल ग्राम निधि या समिति निधि या जिला परिषद निधि को अपने अनुसार विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगी।
अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति की समस्या का निश्चित रूप से होगा समाधान – महीपाल ढांडा
चंडीगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:- राज्य सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम धीरे धीरे जनता की सुर्खियां बटोरने लगा है। कार्यक्रम के प्रति आमजन मानस का लगातार रूझान बढ़ रहा है। लोग अपनी समस्याओं के निदान को लेकर कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। मौके पर समस्याओं के समाधान से खुश हैं व इस कार्यक्रम को भविष्य में भी संचलित करने की मांग कर रहे हैं। विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने आज पानीपत में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्या को सुनते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति की समस्या का निदान करना है व उसे यह अहसास दिलाना है कि सरकार हर कदम पर उसके साथ है। श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि धरातल पर जो समस्याएं आमजन द्वारा रखी जाती है उनका निदान करना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आसन कलां के प्रदीप कुमार द्वारा रखी गई खेतों के रास्ते पक्का करने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे इस पर गंभीरता दिखाये। एक अन्य शिकायतकर्ता बाजीगर बस्ती के सोनू और सतीश ने पानी की पाइप लाइन को बदलवाने की मांग मंत्री से की। उन्होंने कहा कि पानी न पहुंचने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में गांव के लोगों ने ब्राहमण चैपाल की चार दिवारी व हाल निर्माण करवाने के लिए मंत्री से अनुरोध किया। इसके अतिरिक्त, अन्य विभागों की समस्याएं भी रखी गई जिन पर श्री ढांडा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने ली जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक
13 में से 9 मामलों का मौके पर ही किया निपटान
चंडीगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चैधरी रणजीत सिंह ने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना सरकार व प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लग रहे समाधान शिविरों में भी लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है। चैधरी रणजीत सिंह आज जिला नारनौल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में 13 मामले सुनवाई के लिए रखे गए जिनमें से 9 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनवाई करते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत बचीनी के रास्ते पर अवैध कब्जे के मामले में अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें जनपरिवेदना समिति की सदस्यों को साथ लेकर कमेटी मौका देखेगी तथा समस्या का समाधान सुझाएगी। इसके अलावा, गांव नागंतिहडी के सुबे सिंह की बिजली कनेक्शन से संबंधित शिकायत पर भी उन्होंने कमेटी को निर्देश दिए कि मौका देखकर उनकी समस्या का समाधान करवाया जाए। बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने अन्य नागरिकों की भी शिकायतें सुनीं। नारनौल शहर में जलभराव की समस्या के संबंध में उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नाले की सफाई के लिए पहले अवैध कब्जे हटवाए जाए।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई गई परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के अंकन का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा
चंडीगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई गई बोर्ड परीक्षा जुलाई-2024 की उत्तरपुस्तिकाओं के अंकन का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। सीनियर सैकेण्डरी की उत्तरपुस्तिकाओं का अंकन कार्य जहां 12 जुलाई तक वहीं सैकेण्डरी कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का अंकन कार्य 15 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। आपका बता दें कि 9 जुलाई, 2024 से विधिवत रूप से अंकन का कार्य आरम्भ हो चुका है। बोर्ड प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने अक्तूबर-2023 की परीक्षाओं की भान्ति इस बार भी नई तकनीक को अपनाते हुए ऑनलाइन अंकन कार्य करवाने का निर्णय लिया है। ज्ञात रहे कि सीनियर सैकेण्डरी की एक-दिवसीय परीक्षा का सफल संचालन 3 जुलाई को करवाया जा चुका है तथा सैकेण्डरी की परीक्षाओं का संचालन 4 जुलाई से 11 जुलाई तक करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाईटेक टेक्रोलॉजी का प्रयोग करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं के ऑनलाइन अंकन कार्य हेतु सैकेण्डरी के लिए 3 व सीनियर सैकेण्डरी के लिए 6 अंकन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। सीनियर सैकेण्डरी की 20895 व सैकेण्डरी की 14558 उत्तरपुस्तिकाओं के ऑनलाइन अंकन कार्य हेतु 338 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं का अंकन कार्य आरम्भ होने से पूर्व सभी परीक्षकों को अंकन कार्य हेतु परीक्षण दिया गया है, ताकि उनके समक्ष किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
डीसी राहुल हुड्डा धैर्यपूर्वक सुनकर दूर कर रहे आमजन की समस्याएं, लोगों का सरकार व प्रशासन के प्रति बढ़ रहा विश्वास
– समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता रू डीसी
रेवाड़ी, 10 जुलाई –रेवाड़ी जिलावासियों की समस्याओं के समाधान में जिला व खंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर कारगर सिद्ध हो रहे हैं। डीसी राहुल हुड्डा प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर धैर्यपूर्वक आमजन की समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान कर रहे हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का समाधान होने से उनमें सरकार व जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। वे सरकार की इस मुहिम से बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि सभी अधिकारी आमजन की शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करें। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार व जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को समाधान शिविर में रखी जा रही प्रत्येक शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। इस मौके पर एडीसी अनुपमा अंजलि भी मौजूद रही।
डीसी व एडीसी द्वारा बुधवार को समाधान शिविर में आमजन की परिवार पहचान पत्र, विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली, पेयजल, स्वामित्व रजिस्ट्री सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनी गईं। समस्या के समाधान करवाने के लिए आए नागरिक ने बताया कि वह वृद्धावस्था सम्मान पेंशन के लिए आए थे। अधिकारियों ने मौके पर ही कुछ आवश्यक कागजात पर साइन करवा लिए हैं और मौके पर ही उनकी पेंशन बना दी गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से वह बहुत ही खुश हैं। समाधान शिविरों में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। यह सुनवाई हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक होती है।
जिला में 12 से फिर से होगा हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों का आगाज – एडीसी
– खंड रेवाड़ी में शुक्रवार व अन्य सभी खंडों में बुधवार से होगा हरियाणा उदय कार्यक्रमों का आगाज
– एडीसी अनुपमा अंजलि ने आमजन से बढ़चढकर भाग लेने का किया आह्वड्ढान
रेवाड़ी, 10 जुलाई
जिला में एक बार फिर से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों का आगाज होने जा रहा है, जिसके तहत एडीसी अनुपमा अंजलि ने संबंधित विभागों की बैठक लेते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में हरियाणा उदय कार्यक्रमों की फिर से शुरुआत होने जा रही है, ऐसे में संबंधित विभाग द्वारा हरियाणा उदय कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि खंड रेवाड़ी में शुक्रवार 12 जुलाई तथा बाकी सभी खण्डों में बुधवार 17 जुलाई से हरियाणा उदय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों के तहत जिला प्रशासन का जन भागीदारी व उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित करवाने पर पूरा फोकस रहेगा। संबंधित अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें। उन्होंने कहा कि जिला में इस अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रेवाड़ी हरियाणा उदय कार्यक्रम के ओवरआल इन्चार्ज होंगे तथा संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र व संबंधित बीडीपीओ संबंधित खंड के नोडल अधिकारी होंगे।
एडीसी ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रमों के तहत चयनित जगह पर खेल विभाग के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से वॉलीबॉल खेल सहित वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले और प्रदूषण का स्तर घटे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्कूलों में पौधारोपण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से अभिनव पहल करते हुए हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका मकसद सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि आमजन आउटरीच कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेकर सुरक्षित और अधिक समावेशी समाज बना सकते हैं। हम सभी को मिलकर एक सुरक्षित, सामंजस्यपूर्ण समाज बनाने की दिशा में मिलकर काम करने की आवश्यकता है। इस दौरान जिला के नागरिक, एनजीओ, प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक संगठन व अधिकारी-कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ अभियान में भाग लें।
राकवमावि कोसली में 18 वर्ष तक आयु के बच्चों के लिए आज होगा कैंप का आयोजन – एडीसी
– राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज दलाल करेंगी कैंप की अध्यक्षता
रेवाड़ी, 10 जुलाई
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज दलाल की अध्यक्षता में गुरुवार 11 जुलाई को सुबह 11 बजे कोसली स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 18 आयु वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से एक अथवा दोनों नहीं है और उन्हें सरकार की ओर से क्रियान्वित योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसे बच्चों के लिए विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए कैम्प का आयोजन किया जाएगा और मौके पर ही विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ दिलाया जाएगा। कैंप में एचएससीपीसीआर की चेयरपर्सन भी मौजूद रहेंगी।
एडीसी अनुपमा अंजलि ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण बैंक, पंचायती राज विभाग से संबंधित सेवाओं व योजनाओं सहित आधार कार्ड बनाना, पेंशन चालू करना आदि सेवाओं व योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग को गुरूवार 11 जुलाई को पूरी तैयारियों व व्यवस्थाओं के साथ कैंप में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए हैं। कैंप में आरबीएसके टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान योग्य लाभार्थी बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन व दिव्यांग संबंधी सुविधा उपकरण दिए जाएंगे। आयुष्मान भारत कार्ड, आधार कार्ड बनाए जाएंगे। शिविर लगाकर बैंक खाता खोला जाएगा।
विशेष प्रचार अभियान
गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी दे रही भजन पार्टियां
– सरकार के साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग चला रहा है विशेष प्रचार अभियान
– आज गांव बेरवाल, डोहकी, जुड्डी, राजावास, पाली व संगवाड़ी में दस्तक देंगी भजन पार्टी रू डीआईपीआरओ
रेवाड़ी, 10 जुलाई
हरियाणा सरकार के सफलतम साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप बराड़ के निर्देशानुसार विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत महीने भर चलने वाला यह अभियान सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में व डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान रेवाड़ी जिला के गांवों और शहरों के वार्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विशेष प्रचार अभियान के दौरान भजन पार्टियों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है और रिपोर्ट ली जा रही है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी ने बुधवार को एलबीपी दीपक कुमार के नेतृत्व में खंड बावल के गांव सुलखा तथा सूचीबद्ध भजन पार्टी संदीप कुमार एंड पार्टी, हरिशचंद्र एंड पार्टी, श्यामलाल एंड पार्टी, देशराज एंड पार्टी व राज सिंह एंड पार्टी ने क्रमशरू कुंभावास, सुधराना, चैकी नंबर 1, भालखी व रसगन गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया। भजन पार्टी द्वारा हरियाणवी लोक शैली में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत कराया गया।
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि जिलाभर में विशेष प्रचार अभियान में विभागीय नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए दस्तक दे रही हैं। भजन पार्टियां अपनी गीत व संगीतमयी मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान को उद्देश्य आमजन को सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं बारे लोक गायन शैली के माध्यम से जागरूक करना है। प्रचार अभियान के लिए प्रचार टीम की ड्यूटी लगाई गई है जो जिले के समूचे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में प्रचार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा गुरूवार को बेरवाल, डोहकी, जुड्डी, राजावास, पाली व संगवाड़ी गांव में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया जाएगा।
नूपुर’ कार्यक्रम के लिए आवेदन करने की अंतिम दिन 15 जुलाई – डीआईपीआरओ
हरियाणा मूल के 15 से 35 वर्ष आयु के युवा व उभरते कलाकार ले सकते हैं भाग
रेवाड़ी, 10 जुलाई, अभीतक:- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित किए जा रहे शास्त्रीय नृत्य, कथक तथा भरतनाट्यम पर आधारित 12 दिवसीय कार्यशाला एवं एक दिवसीय कार्यक्रम ‘नूपुर’ 2024-25 के ऑडिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में केवल हरियाणा मूल के युवा व उभरते कलाकार जिनकी आयु 15 से 35 वर्ष हो, भाग ले सकते हैं। उन्होंने शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्रीय कत्थक नृत्य तथा भरतनाट्यम ऑडिशन में भाग लेने हेतु कोई यात्राध्दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। आवेदक आवेदन करते समय नाम, विधा, आयु, जन्म तिथि, स्थान (जिला), पिता का नाम, मोबाइल न0, ई-मेल सहित भेजें। आवेदन के लिए मूल दस्तावेज (आधार कार्ड, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ, कैंसिल चैक, पैन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो) तथा उनकी प्रतियां साथ लेकर आएं। ऑडिशन में चयनित कलाकार ही अंतिम कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। इच्छुक आवदेक ई-मेल ंतजंदकबनसजनतंसंििंपतेीतल/हउंपस.बवउ पर आवेदन भेजें। उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिए 6239573353, 97289 70819 तथा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एस. सी. ओ. 29, पहली मंजिल, सेक्टर -7 सी. मध्य मार्ग, चंडीगढ़ से संपर्क किया जा सकता है।
मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम के लिए 15 जुलाई तक करें आवेदन
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम
रेवाड़ी, 10 जुलाई, अभीतक:- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के कलाकार कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने कार्यक्रम के तहत निर्धारित मानदंडों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक प्रार्थी नाम, पता तथा मोबाइल नं. के साथ ंतजंदकबनसजनतंसंििंपतेीतल/हउंपस.बवउ पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का हरियाणा का मूल निवासी तथा आयु प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य है तथा आवेदक की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऑडिशन में भाग लेने हेतु कोई यात्रा अथवा दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। कलाकारों का ऑडिशन, चयन विभागीय गठित कमेटी द्वारा पारदर्शिता के आधार पर किया जाएगा व कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। उन्होंने बताया कि तिथि, स्थान एवं समय की सूचना दूरभाष व ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0172-2793877 व मोबाइल नंबर 7015908709 व 7009686938 (प्रातरू 9 बजे से सायं 5 बजे तक) संपर्क किया जा सकता है।
सोलर पंप लगवाने के लिए आज से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – एडीसी
सरकार द्वारा दिए किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे 3 से 10 एचपी के सोलर पंप
एडीसी अनुपमा अंजलि ने किसानों से सरकार की योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का किया आह्वान
रेवाड़ी, 10 जुलाई, अभीतक:- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश के ऐसे किसानों, जो डीजल पंप से खेतों की सिंचाई कर रहे हैं उन्हें 3 एचपी से 10 एचपी तक के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर देने का निर्णय लिया है। सोलर पंप लगवाने के लिए गुरूवार 11 जुलाई से से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। प्रार्थी गुरूवार 11 जुलाई से 25 जुलाई सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक ेंतंसींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। किसान किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए इस कार्यालय के परियोजना अधिकारी अथवा सहायक परियोजना अधिकारी से कार्य दिवस समय मे कमरा नं 205, प्रथम तल, लघु सचिवालय रेवाड़ी मे सम्पर्क कर सकते हंै। एडीसी एवं मुख्य परियोजना अधिकारी नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग रेवाड़ी अनुपमा अंजलि ने जानकारी देते हुए किसानों से आह्वान किया कि वे हरियाणा सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि डीजल पंप से सिंचाई करने पर किसान का काफी खर्चा होता है तथा इससे पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि गौशालाओं, वाटर यूजर एसोसिएशन, सामूहिक सिंचाई सिस्टम को भी 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जांएगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व लैंड होल्डिंग के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान अपने खेत के आकार, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पम्प का चयन कर सकते हैं। किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा कर देना होगा बाकी पम्प स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा।
नियम एवं शर्ते
एडीसी ने स्पष्टड्ढ किया कि ये सिस्टम केवल उन्ही किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई अथवा फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों और अपने खेत मे जमीनी पाइप लाइन दबाकर सिंचाई करते हों। डार्क जोन के लिए नोटिफाईड क्षेत्र में नए ट्यूबवेल पर सोलर पम्प नहीं दिया जा सकता यदि किसान के पास पहले से ट्यूबवेल है और डीजल इंजन से सिंचाई कर रहा है तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है। जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जा चुके हैं वे इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे। उन्होने बताया कि एक किसान को केवल एक ही पंप दिया जाएगा।
पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
1. परिवार पहचान पत्र।
2. आवेदक के परिवार के नाम पर सोलर का कनेक्शन न हो।
3. आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप न हो।
4. आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबंदीध्फर्द।
5. हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांवों में जहां भूजल स्तर
100 फीट से नीचे चला गया है वहां सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा।
6. सोलर पम्प की स्कीम 2024-25 की नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट ींतमकं.हवअ.पद पर जाएं।
जीएमडीए ने विकास कार्यों के लिए 2887 करोड़ रुपये के बजट को प्रदान की स्वीकृति
मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में जीएमडीए की 13वीं बैठक हुई आयोजित
गुरुग्राम के विकास को और अधिक गति देने के लिए कई प्रमुख परियोजनाओं को मिली मंजूरी
शहर की निगरानी बढ़ाने के लिए गुरुग्राम में सीसीटीवी नेटवर्क 4000 से बढ़कर होगा लगभग 14000
जीएमडीए एरिया में चलेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें
चंडीगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:- गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की 13वीं बैठक आज यहां मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक के दौरान वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2887.32 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान गई। बैठक में शहर की निगरानी और बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए सीसीटीवी कैमरों की क्षमता बढ़ाने, नए जल उपचार संयंत्रों का निर्माण और मौजूदा की क्षमता बढ़ाने, जल निकासी और सीवर उपचार संयंत्रों के नेटवर्क को मजबूत करने सहित विभिन्न एजेंडों पर विस्तृत चर्चा हुई। जीएमडीए प्राधिकरण ने शहर की निगरानी और बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए 422 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सीसीटीवी परियोजना के चरण-3 के कार्यान्वयन को मंजूरी प्रदान की। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे इनकी संख्या वर्तमान में लगे 4000 सीसीटीवी से बढ़कर लगभग 14000 हो जाएगी। बैठक में सेक्टर 45-46-51-52 के जंक्शन पर यातायात भीड़ को कम करने के लिए एक फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी प्रदान की गई, जिसके लिए 52 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार, सेक्टर 85-86-89-90 के चैराहे पर भीड़भाड़ को कम करने और आवागमन को बढ़ाने के लिए 59 करोड़ रूपए की लागत से एक और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। बैठक में सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) के उन्नयन की परियोजना को भी मंजूरी दी गई। इसके तहत वाटिका चैक से एनएच-48 सीपीआर तक एलिवेटेड कॉरिडोर और इंटरचेंज का निर्माण किया जाएगा। इस पर लगभग 620 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी।
634 करोड़ रुपये की लागत से ताऊ देवी लाल स्टेडियम का किया जाएगा उन्नयन
खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए, जीएमडीए प्राधिकरण ने 634.30 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम के उन्नयन को स्वीकृति प्रदान की। इस व्यापक नवीनीकरण परियोजना का उद्देश्य एथलीटों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को बढ़ाना है, जिसमें नए प्रशिक्षण केंद्रों का निर्माण, अत्याधुनिक खेल सुविधाएं आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए आधुनिक प्रणालियाँ और बुनियादी ढांचा प्रदान किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि स्टेडियम विभिन्न प्रकार के खेल आयोजनों और गतिविधियों का समर्थन करने के लिए सुसज्जित है। चंदू बुधेरा में 78 करोड़ रुपये की लागत से 100 एमएलडी जल उपचार संयंत्र इकाई संख्या टप् के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, प्राधिकरण ने 247 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बसई में 100 एमएलडी जल उपचार संयंत्र इकाई संख्या प्ट के निर्माण को मंजूरी दी है। धनवापुर में मौजूदा मुख्य पंपिंग स्टेशन को 119 करोड़ रुपये की लागत से 650 एमएलडी क्षमता तक बढ़ाने को भी मंजूरी दी गई है।
जीएमडीए क्षेत्र में 200 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी
बैठक में 69.66 करोड़ रुपये की लागत से जीएमडीए क्षेत्र में संचालन के लिए सकल लागत अनुबंध मॉडल के तहत 200 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को भी मंजूरी दी गई। इस पहल का उद्देश्य गुरुग्राम के निवासियों को सुरक्षित, विश्वसनीय, स्वच्छ और किफायती सिटी बस सेवाएं प्रदान करना है। इन इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत शहर के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और टिकाऊ शहरी परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यात्रियों के लिए आराम और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये बसें नवीनतम तकनीक से लैस होंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के साथ सेक्टर 76-80 में मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम प्रदान करने और बिछाने के लिए, जीएमडीए प्राधिकरण ने इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए 215 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा, गुरुग्राम के बेहरामपुर में 120 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और धनवापुर में 100 एमएलडी एसटीपी के उन्नयन की परियोजना को क्रमशः 50.58 करोड़ रुपये और 75.46 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक के दौरान, सेक्टर 107 में दो चरणों में 100 एमएलडी के दो एसटीपी के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दी गई। बैठक के दौरान जिन अन्य विषयों पर चर्चा की गई उनमें मुख्य रूप से जल निकासी सुधार योजना, कचरा संग्रहण, सिविल अस्पताल का निर्माण, नए बस स्टैंड का निर्माण आदि शामिल रहे।
मिलेनियम सिटी में समुचित जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारी
गुरुग्राम में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी इस विषय में कोई भी कोताही न बरतते हुए सभी साधनों का उपयोग कर जल भराव की समस्या को समय रहते ठीक करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं गुड़गांव का दौरा करेंगे। इस विषय में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस विषय में संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश भी मुख्य सचिव को दिए।
गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाएं
मुख्यमंत्री ने कूड़ा-कचरा संग्रहण की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का ध्येय जनता को सेवाएं प्रदान करना है। कचरा प्रबंधन के लिए संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे आज से ही जुट जाएं और आने वाले तीन दिनों में सभी साधन जुटा कर गुड़गांव को एक स्वच्छ और सुंदर शहर बनाना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर एवं ग्राम आयोजन मंत्री श्री जे.पी. दलाल, परिवहन राज्य मंत्री श्री असीम गोयल, शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा, खेल एवं वन राज्य मंत्री श्री संजय सिंह, मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, शहरी नियोजन सलाहकार श्री डी.एस. ढेसी, एसीएस नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग श्री अरुण कुमार गुप्ता, जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ए. श्रीनिवास सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।बैठक में केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और जीएमडीए के अन्य गणमान्य सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
फरीदाबाद में पेयजल और जल निकासी की समस्या से मिलेगी निजात
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एफएमडीए की बैठक में 2600 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
राजा नाहर सिंह स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का होगा विकास, 292 करोड़ रुपए होंगे खर्च
फरीदाबाद के विकास के लिए कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी
ईस्ट फरीदाबाद को वेस्ट फरीदाबाद से जोड़ने के लिए भी 2 प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, कुल 1530 करोड़ रुपये की आएगी लागत
चंडीगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह की अध्यक्षता में आज यहां हुई फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की पांचवीं बैठक में फरीदाबादवासियों को पेयजल और जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगभग 2600 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत 22 रैनीवैल, रिवर्स रोटरी तकनीक से 70 ट्यूबवेल और 8 बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा, अन्य बूस्टिंग स्टेशनों तक भी पानी की आपूर्ति करने के लिए सब्सिडरी बूस्टिंग स्टेशनों के निर्माण के साथ-साथ लगभग 500 किमी पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से जल आपूर्ति क्षमता 450 एमएलडी तक पहुंच जाएगी। वर्ष 2028-2029 तक इस बड़ी परियोजना के पूरा होने के बाद फरीदाबाद में रैनीवेल्स की संख्या 56 हो जाएगी और 220 ट्यूबवेल होंगे। बैठक में बरसाती पानी की निकासी के लिए सीवरेज की सफाई और पुराने सीवरेज सिस्टम को बदलने के लिए भी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इस पर लगभग 1289 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत मौजूदा सीवरेज प्रणाली का पुनरुद्धार, नई लाइनों को बिछाना, सीआईपीपी लाइनिंग, मुख्य सीवर लाइनों की सफाई, नए प्रस्तावित पंपिंग स्टेशन, मौजूदा पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य शामिल है। इसके अलावा, पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और भूजल स्तर में सुधार करने के लिए यमुना के साथ-साथ वाटर बॉडिज बनाने के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई। इस पर लगभग 17 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
राजा नाहर सिंह स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का होगा विकास, 292 करोड़ रुपए होंगे खर्च
हरियाणा सरकार लगातार प्रदेश के युवाओं को विश्व स्तरीय खेल अवसंरचना प्रदान करने पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में फरीदाबाद शहर में राजा नाहर सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आधुनिकीकरण सहित इसे विश्व स्तरीय एकीकृत खेल परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए आज लगभग 292 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके तहत आउटडोर खेलों के लिए बास्केटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल कोर्ट बनाए जाएंगे। साथ ही एथलेटिक ट्रैक, जोगिंग ट्रैक ओलंपिक साई स्वीमिंग पूल और साइकिल ट्रैक भी बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं, इंडोर खेलों के लिए भी अलग से ढांचागत निर्माण किया जाएगा। बैठक में एनएच-3 फरीदाबाद में स्थित खेल क्लब के पुनर्विकास प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई। इसमें स्विमिंग पूल, कैफेटेरिया, विभिन्न खेलों के लिए कोर्ट बनाए जाएंगे और साथ ही इंडोर खेल सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इस पर लगभग 83 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
ईस्ट फरीदाबाद को वेस्ट फरीदाबाद से जोड़ने के लिए भी 2 प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, कुल 1530 करोड़ रुपये की आएगी लागत
बैठक में ईस्ट फरीदाबाद को वेस्ट फरीदाबाद से जोड़ने के लिए 2 प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की गई है। इन दोनों परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 1530 करोड़ रुपये आएगी। ईस्ट फरीदाबाद से वेस्ट फरीदाबाद (बड़खल रूट) पर पाँच फ्लाईओवर, 5 यू-टर्न और अंखीर चैक (सूरजकुंड की तरफ से) पर एक कनेक्टिंग फ्लाईओवर बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ, एप्रोच रोड, सविर्स रोड और ड्रेनेज सुविधाओं को भी पूरा किया जाएगा। इस पर लगभग 848 करोड़ की लागत आएगी। इसी प्रकार, ईस्ट फरीदाबाद से वेस्ट फरीदाबाद (बाटा रूट) के प्रोजेक्ट पर भी लगभग 682 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें 4 फ्लाईओवर, 3 यू-टर्न, एक अंडरपास, और मस्जिद चैक पर मुल्ला होटल की ओर एक कनेक्टिंग फ्लाईओवर बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ, एप्रोच रोड, सविर्स रोड और ड्रेनेज सुविधाओं को भी पूरा किया जाएगा। बैठक में बादशाहपुर में 45 एमएलडी क्षमता वाले नए सीवेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) और मुख्य पंपिंग स्टेशन (एमपीएस) के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। इसकी अनुमानित लागत लगभग 126 करोड़ रुपये आएगी। वर्तमान में बादशाहपुर में एक और 45 एमएलडी एसटीपी की मरम्मत और पुनर्वास का कार्य चल रहा है, जिसके 30 जुलाई तक पूरा होने की संभावना है। इसके अलावा, मास्टर वाटर सप्लाई योजना के तहत लगभग 77 करोड़ रुपये की लागत से पानी के डिस्चार्ज हेतु मौजूदा पाइपलाइन को बदलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में चल रही परियोजनाओं को तीव्र गति से पूरा करवाएं ताकि जनता को उनका लाभ मिल सके। साथ ही, नई परियोजनाओं की विधिवत टाइमलाइन तैयार करके अल्पावधि और दीर्घकालिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए तय समयावधि में परियोजनाओं को पूरा करवाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शहरों में सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जाए। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री मूल चंद शर्मा, नगर एवं ग्राम आयोजना मंत्री श्री जे.पी. दलाल, शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, परिवहन राज्य मंत्री श्री असीम गोयल, शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा, विधायक गण, मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, अर्बन प्लानिंग सलाहकार श्री डी.एस. ढेसी, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ए. श्रीनिवास और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल और एफएमडीए के अन्य सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
मुख्यमंत्री कल मानेसर में शहरी क्षेत्र में रहने वाले भू-स्वामियों को प्रदान करेंगे स्वामित्व पत्र व रजिस्ट्री
चंडीगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह 11 जुलाई को मानेसर में शहरी क्षेत्र के लाल डोरे में रहने वाले भू-स्वामियों को स्वामित्व पत्र तथा मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के अंतर्गत मकान मालिकों को रजिस्ट्री प्रदान करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि समारोह का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। समारोह में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, वन, पर्यावरण एवं खेल मंत्री श्री संजय सिंह, स्थानीय निकाय मंत्री श्री सुभाष सुधा, पटौदी के विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
हरियाणा बना देश में नवाचार और उद्यमिता का प्रमुख केंद्र – राज्यपाल
श्री बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुग्राम में किया भारतीय महिला उद्यमी परिसंघ (सीओडब्ल्यूई) के हरियाणा चैप्टर का शुभारंभ
देश की समृद्धि के लिए महिलाओं का सशक्त बनना जरूरी दृ राज्यपाल
चंडीगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:-हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि महिलाओं का समग्र सशक्तिकरण किसी देश के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है। महिलाओं का सशक्तिकरण देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक आयामों से जुड़ा होता है जोकि देश की प्रगति में योगदान करते हैं। राज्यपाल आज गुरुग्राम में भारतीय महिला उद्यमी परिसंघ (कॉन्फेडरेशन ऑफ वीमेन एंटरप्रेन्योरशिप-सीओडब्ल्यूई) के हरियाणा चैप्टर के शुभारंभ व शपथ ग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने में उन्हें, विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों से, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और आर्थिक अवसरों तक समान पहुंच प्रदान करना शामिल है, साथ ही सभी स्तरों पर निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना शामिल है। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं सशक्त होती हैं, तो वे कार्यबल में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं व आर्थिक विकास और नवाचार को बढ़ावा दे सकती हैं। सामाजिक रूप से, सशक्त महिलाएं स्वस्थ परिवारों और समुदायों का नेतृत्व कर सकती हैं। श्री दत्तात्रेय ने भारत में स्टार्टअप के क्षेत्र में हो रही प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत का स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र अधिक बढ़ रहा है जो दुनिया में सबसे जीवंत और गतिशील में से एक बन गया है। इसके परिणामस्वरूप प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि और फिनटेक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप्स की संख्या में वृद्धि हुई है जो महत्वपूर्ण घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेश को आकर्षित कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश नवाचार और उद्यमिता के लिए एक उल्लेखनीय केंद्र के रूप में उभरा है। आज हरियाणा राज्य स्टार्टअप नीति जैसी सहायक सरकारी नीतियों और पहलों से प्रेरित होकर, राज्य ने स्टार्टअप्स के फलने-फूलने के लिए अनुकूल माहौल बनाया है। गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे प्रमुख शहर तकनीक- संचालित उद्यमों के लिए हॉटस्पॉट बन गए हैं, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। मजबूत बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के साथ-साथ शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों की उपस्थिति, स्टार्टअप परिदृश्य को और मजबूत करती है। राज्यपाल ने कहा कि 31 दिसंबर, 2023 तक हरियाणा में 1740 मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं। पिछले वर्ष ही राज्य में स्टार्टअप की संख्या में बीस प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गई है। 2022 में हरियाणा स्थित स्टार्टअप्स द्वारा कुल पंद्रह सौ करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई गई। राज्यपाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण समाज को अधिक समानता की ओर ले जाता है, क्योंकि यह आर्थिक अंतर को पाटने में मदद करता है और समावेशी विकास को बढ़ावा देता है। समारोह में भारतीय महिला उद्यमी परिसंघ के हरियाणा चैप्टर के शुभारंभ अवसर पर अध्यक्ष रूचिता बंसल, सचिव शिखा तनेजा, राशि रोहतकी खान, कोषाध्यक्ष मीनू मिगलानी व संयुक्त सचिव शिल्पी सोनी ने शपथ लेकर अपना पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला उद्यमी परिसंघ (कॉन्फेडरेशन ऑफ वीमेन एंटरप्रेन्योरशिप-सीओडब्ल्यूई) की देश के 14 राज्यों में इकाईयां हैं और अब इसमें हरियाणा भी शामिल हो गया है। इस परिसंघ का उद्देश्य महिला उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना व प्रोत्साहन देना है।
स्कूल मैनेजमेंट कमेटियां अध्यापक और अभिभावक के मध्य एक मजबूत कड़ी रू शिक्षा मंत्री
विद्यार्थी को मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता की बुनियादी समझ देना हमारा कर्तव्य – शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा
शिक्षा विभाग द्वारा 11 दिनों में 22 जिले कवर करने का लक्ष्य
चंडीगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटियां अध्यापक और अभिभावक के मध्य एक मजबूत कड़ी का कार्य कर रही हैं। हमारा लक्ष्य हर छात्र के भविष्य और जीवन को संवारना और निखारना है। इसके साथ ही स्कूलों में अधिक से अधिक विधार्थियों का दाखिला और शिक्षा में गुणवत्ता हमारा उद्देश्य है। श्रीमती त्रिखा आज पंचकूला में जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन कमेटी प्रशिक्षण एवं कांफ्रेंस को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आज से 11 दिनों तक प्रदेश भर के सभी जिलों में जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन कमेटियों द्वारा कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में अध्यापक और अभिभावक वर्ग के बीच की दूरी कम करने के साथ – साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए चिंतन मनन होगा। विद्यार्थियों, कमेटियों के पदाधिकारियों, अभिभावकों और अध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा में समझ के साथ पठन, लेखन, और मूलभूत गणितीय प्रश्नों को हल करने का कौशल भी सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थी को मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता की बुनियादी समझ देना हमारा कर्तव्य है। हर बच्चे को स्कूल लाना है और ध्यान रखना कि कोई बच्चा घर नहीं बैठे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कम लागत से बनाई गई शिक्षण सहायक सामग्री और विद्यार्थियों द्वारा 15 स्टॉल्स पर लगाए गए ज्ञान वर्धन तंत्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों से बातचीत की। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में युवा पीढ़ी को नशों से बचाने का आह्वाहन किया और स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों को स्कूलों के उत्थान के लिए तत्पर रहने को कहा। हरियाणा में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विभाग छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए गुणवत्तापूर्ण कार्य कर रहा है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से पंचकूला जिले में टॉप करने वाले विद्यार्थियों और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंचकूला मेयर श्री कुलभूषण गोयल और प्राथमिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. रिपुदमन सिंह ढिल्लों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सीए पर लगाया एक हजार रूपये का जुर्माना
चंडीगढ़, 10 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) में कार्यारत कमर्शियल सहायक (सीए) पर एक हजार रूपये का जुर्माना लगाया। आयोग ने यह जुर्माना उपभोक्ता की शिकायत पर बिना कार्यवाही किए उसे रद्द करने के कारण लगाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता वीरेंदर सिंह ने बिंलिग से सम्बंधित शिकायत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) में भेजी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बिजली का बिल सामान्य से बहुत अधिक आया है। लेकिन कमर्शियल सहायक ने गैर जिम्मेदाराना कदम उठाते हुए इस शिकायत का निवारण करने की बजाए इस मामले को बंद कर दिया। आयोग ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कमर्शियल सहायक, एसडीओ और एक्सईएन बल्लभगढ़ को सुओ-मोटो नोटिस जारी किया गया। जांच में आयोग ने पाया कि कमर्शियल सहायक मंसूर खान ने अपने काम में ढिलाई बरतते हुए, शिकायत को अनदेखा किया तथा अपने उच्च अधिकारी को इसकी सही जानकारी नहीं दी। जिसके कारण उपभोक्ता को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। आयोग ने इस मामले पर फैसला करते हुए डीएचबीवीएन बल्लभगढ़ के एक्सईएन को निर्देश दिए हैं कि कमर्शियल सहायक मंसूर खान के वेतन से एक हजार रूपए की कटौती कर राज्य खजाना में जमा करवाकर रसीद सहित आयोग को सूचित किया जाए।