जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सोंधी- निमाण में पेपर बैग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
बादली, 12 जुलाई, अभीतक – स्वच्छ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सोंधी- निमाण में पेपर बैग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया। बच्चों ने पेपर के द्वारा अनेक तरह के आकर्षक बैग तैयार किये। स्कूल निदेशक का श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने बच्चों से कहा कि हमें अपने पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करना चाहिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए अपने दैनिक जीवन में कागज व जूट के बैग का प्रयोग करना चाहिए।प्लास्टिक से बने पदार्थ का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। प्लास्टिक का प्रयोग हमारे जीवन के लिए खतरनाक है इसलिए इससे बचना चाहिए। हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाएं।
शहीद स्मारक समिति आदर्श गांव नाहड़ द्वारा आज पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
कोसली, 12 जुलाई, अभीतक – शहीद स्मारक समिति आदर्श गांव नाहड़ द्वारा आज पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पूर्व में ओएसडी रहे अभिमन्यु यादव ने किया और इस अवसर पर उनका नाहड़ गांव में पहुंचने पर शहीद स्मारक समिति के प्रधान अमर सिंह साहब व समिति पदाधिकारीयों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। अभिमन्यु यादव ने अपने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने सम्बोधन में कहा कि हम अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उससे पेड़ बनाए क्योंकि आज मनुष्य द्वारा अंधाधुंध पेड़ों की अवैध कटाई के कारण से ही पर्यावरण असंतुलन होने से मानव जीवन प्रभावित हो रहा है इसलिए हम अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ पौधों लगाएं इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही वातावरण में भी शुद्धता होने से मानव जीवन में खुशहाली आएगी। इस अवसर पर डा बनवारी लाल, बीईईओ डॉ राजेन्द्र यादव, जाग्रति मंच के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश नाहड़,रोशन लाल शर्मा,महावीर यादव, पंच इन्द्रजीत यादव, मांगेराम यादव, संजय कुमार, बिल्लू साहब, रामकिशन, रामौतार यादव, अशोक कुमार, नवीन कुमार, अमित कुमार, विजय कुमार, जयकिशन आदि पदाधिकारी, पर्यावरण प्रेमी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बीजेपी शासनकाल में अपराध -भ्रष्टाचार चरम सीमा पर – गीता भुक्कल
बढ़ते अपराध से हर वर्ग परेशान, बीजेपी मंच से होने लगी भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल की तारीफ – गीता भुक्कल
बीजेपी शासनकाल में प्रदेश के बीजेपी नेता व पुलिसकर्मी भी नहीं है सुरक्षित – गीता भुक्कल
पिछले दस सालों में सभी राजनैतिक दलों के प्रमुख नेता हुए फिरौती, धमकी व रंगदारी के शिकार – गीता भुक्कल
प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद वीआईपी कॉलोनियों में कर रहे वारदातें – गीता भुक्कल
झज्जर, 12 जुलाई, अभीतक:- झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि बीजेपी शासनकाल में अपराध व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आज प्रदेश में कोई भी वर्ग स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। प्रदेश में रोजाना चोरी, हत्या, ढकैती, धमकी, रंगदारी मांगने की घटना सामने आ रही है। हालात ये हो गए है कि बीजेपी के कार्यक्रमों में नेता भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाले कांग्रेस कार्यकाल तारीफ कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बदमाशों को एनकाउंटर करके ठिकाने लगाने का काम किया जाता था। जिससे प्रदेश की जनता अमन, चैन व शांति से जीवन यापन कर रही थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासनकाल के दौरान प्रदेश में अपराध व भ्रष्टाचार लगातार पैर पसार रहा है। आज प्रदेश के स्वयं बीजेपी नेता व लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी भी प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। केंद्र व प्रदेश में बीजेपी सरकार होने के बावजूद भी हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वीआईपी कॉलोनियों में घुसकर वारदातें कर रहे हैं। गीता भुक्कल ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान बदमाशों ने आम जनता के साथ-साथ नेताओं को भी निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। 8 जुलाई को लाडवा की वीआईपी कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों ने बीजेपी नेता के घर पर फायरिंग करके दहशत फैलाने का काम किया है। पिछले साल में बदमशों ने बीजेपी समेत अन्य दलों के प्रमुख नेताओं को बदमाशों ने अपने निशाने पर लिया है। इनमें बहादुरगढ़ में नफे सिंह राठी की हत्या बदमाशों ने रेलवे फाटक पर 10 गोलियां मारकर की थी। नफे सिंह राठी के परिवार हत्या की जांच सीबीआई की करवाने की मांग उठाई थी। उनका कहना था कि सरकार में बैठे लोगों ने की नफे सिंह राठी की हत्या करवाई है। 7 जून 2024 को बहादुरगढ़ में देर रात पूर्व मंत्री मांगेराम नंबरदार के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था। अचानक हुए इस हमले में उनका एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया था। 24 जून 2024 को हिसार की ऑटो मार्केट में इनेलो नेता रामभक्त गुप्ता के महिंद्रा कार के शोरुम पर फायरिंग कर 5 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने शोरुम पर ताबड़तोड़ 30 ज्यादा गोलियां चलाई थी। इससे अगले दिन दो अन्य व्यापारियों को व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए 2-2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इसके विरोध में व्यापारी संगठनों ने 5 जुलाई को हिसार बंद बुलाया था। 28 जून की रात को फरीदाबाद में घर के बाहर बैठे भाजपा जिला सचिव रवि भगत पर बदमाशों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था। पीड़ित कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का करीबी है। 7 जुलाई 2022 को सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को विदेश से जान से मारने की धमकी मिली थी। इसको लेकर उन्होंने इस्तीफे की पेशकश भी की थी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी कांग्रेस के कई विधायक व बीजेपी के कई नेता भी धमकी, फिरौती व रंगदारी के शिकार हो चुके हैं। लोग की सुरक्षा करने वाले भी प्रदेश के किसी कोने में सुरक्षित नहीं है। सीएम सिटी व पूर्व सीएम सिटी करनाल में एएसआई संजीव कुमार की हत्या दर्शाती है कि प्रदेश की जनता कहीं भी सुरक्षित नहीं है। वहीं, बीजेपी सरकार ने अपने साढ़े नौ साल के कार्यकाल में बदमाशों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। बीजेपी को अपनी विफलताओं व अल्पमत में होने के चलते नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। जिससे प्रदेश को नई सरकार मिल सके, जो लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हो।
रेल हड़ताल के शहीदों को याद कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेलकर्मियों ने भरी हुंकार
ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन व नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉयज के आह्वान पर रेल कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन
रेवाड़ी, 12 जुलाई, अभीतक:- ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन तथा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉयज यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को रेलकर्मियों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल के सहायक मंत्री का. देवेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में 12 जुलाई 1960 की रेल हड़ताल के शहीदों को याद करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संघर्ष दिवस के रूप में मनाते हुए जमकर हुंकार भरी। इस दौरान रेलकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की। ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आहवान पर देशभर 17 जोन, 8 प्रोडक्शन यूनिट व 68 मंडल के विभिन्न जोन और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉयज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर के नेतृत्व में जयपुर जोन के सभी मंडलों और शाखा तथा सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनो पर 12 जुलाई 1960 की रेल हड़ताल के शहीदों को याद करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष दिवस के रूप में मनाया गया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुबह 7.30 बजे आश्रम एक्सप्रेस पर जयपुर-बीकानेर मंडल के रेवाड़ी में कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारियों ने रेवाड़ी स्टेशन पर पुरानी पेंशन बहाली और एनपीएस प्रणाली को बंद करने हेतु प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कर्मचारियों ने पर पुरानी पेंशन बहाली और एनपीसी प्रणाली को बंद करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल के सहायक मंत्री का. देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि रेलकर्मी दिन-रात मेहनत कर देश की आर्थिक धुरी रेलवे के विकास में कड़ी मेहनत कर रहा है। उसके बावजूद केंद्र सरकार रेलकर्मियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। यहां तक की रेलकर्मियों के अधिकार पुरानी पेंशन को भी बंद कर दिया गया। जिसके चलते रेलकर्मियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। का. देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि एनडब्ल्युआरईयू के का. शिवगोपाल मिश्रा तथा मुकेश माथुर के आह्वान पर सभी रेलकर्मी एकजुट है तथा वे अपनी मांगों को मनवाकर हम दम लेंगे। उन्होंने बताया कि विगत सम्पूर्ण वर्ष में प्रत्येक माह में 22 तारिख को लगातार प्रदर्शन किया गया। जिसका परिणाम यह निकला है कि ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा को वित्त मंत्रालय ने पेंशन रिव्यु कमेटी में स्टाफ साइड से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। इस मौके पर यतेन्द्र यादव सहायक शाखा सचिव, नेकवंदन शर्मा सहायक शाखा, रतन सिंह यादव सहा. शाखा, पंकज घई, मुकेश कुमार तकनीशियन, विजय ईएसएम गाडी प्रबंधक, युधिष्ठिर यादव, सतीश यादव, रवि कुमार, वीके लाडवाल, श्रीमन मीना लो. पा. प्रेम चंद बैरवा, जीतेन्द्र गुर्जर, सुदेश कुमार, कपिल पटेल, अमित इन्दोरिया, बिल्लू राम मीणा, सीटीआई गुलशन कुमार, पीयूष, प्रताप सिंह, टीआरडी से सर्वेश कुमार सहित संख्या में रेलकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हुंकार भरी।
स्नातक कक्षाओं की दूसरी मेरिट लिस्ट की जारी’
झज्जर, 12 जुलाई, अभीतक:- विभिन्न कॉलेजों की बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए और बीबीए आदि स्नातक कक्षाओं की दूसरी मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी गई। मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि नेहरू कॉलेज में बीए के 62, बीसीए के 30, बीबीए के 21, बीएससी फिजिकल साइंस के 02, बीएससी लाइफ साइंस के 01 और बीकॉम के 01 विद्यार्थी की सूची जारी की गई। बीए की अखिल भारतीय श्रेणी की अधिकतम कट ऑफ 87.4 प्रतिशत और न्यूनतम 75.6 प्रतिशत रही। हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 74.8 प्रतिशत और न्यूनतम 50.2 प्रतिशत रही। बीसीए की अखिल भारतीय श्रेणी की अधिकतम कट ऑफ 82.2 प्रतिशत और न्यूनतम 79.6 प्रतिशत रही। हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 79.2 प्रतिशत और न्यूनतम 63.4 प्रतिशत रही। बीबीए की अखिल भारतीय श्रेणी की अधिकतम कट ऑफ 77.2 प्रतिशत और न्यूनतम 69.6 प्रतिशत रही। हरियाणा सामान्य वर्ग की अधिकतम कट ऑफ 69.6 प्रतिशत और न्यूनतम 53.2 प्रतिशत रही। शेष कक्षाओं में बहुत कम विद्यार्थियों की सूची जारी होने के कारण कट ऑफ का महत्व नहीं रह जाता। इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आया है, वे 15 जुलाई तक अपनी फीस ऑनलाइन भर सकेंगे। फीस भरने के बाद कॉलेज में अपने दस्तावेजों की प्रतियां और फीस रसीद की प्रति जमा करवानी होंगी। ओपन काउंसलिंग 17 जुलाई से शुरू होगी। खाली सीटों को भरने के लिए दोबारा एडमिशन पोर्टल भी इसी दिन खुलेगा। डॉ. अमित ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं की पहली मेरिट लिस्ट के तहत कुल 303 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फीस जमा करवाई है।
नेहरू कॉलेज में विश्व पेपर बैग दिवस मनाया गया
झज्जर, 12 जुलाई, अभीतक:- शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में विश्व पेपर बैग दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दलबीर सिंह ने कहा कि प्लास्टिक हमारे इको-सिस्टम को असंतुलित कर रहा है। हमें अच्छे विकल्पों को अपनाना होगा नहीं तो पृथ्वी पर जीवन और मुश्किल होता चला जायेगा। सारे जीव इस सृष्टि की कड़ी का हिस्सा हैं, जिस तरह से हम जीव-जंतुओं को खत्म कर रहे हैं, उससे संसार में असंतुलन आना निश्चित है। उन्होंने प्लास्टिक खाने से बेजुबान जीवों की निर्मम हत्या को रोकने तथा जीव-जंतुओं की सेवा करने का आग्रह किया। सीनियर डिवीजन के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट श्रीकिशन चाहर ने हर कैडेट को अपने स्तर पर प्लास्टिक का प्रयोग कम करने तथा पुनरूचक्रण एवं पुनरूप्रयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे योगदान से ही बड़े परिवर्तन आते हैं। आप बदलेंगे तो आपके आसपास भी बदलाव आने शुरू होंगे। एनसीसी गर्ल्स विंग अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. कविता ने विश्व पेपर बैग दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और विभिन्न प्रकार के बैग उत्पादन एवं उपयोग से पर्यावरण पर पड़ रहे प्रभाव की चर्चा की। महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने अखबारी कागज से बैग बनाये तथा प्लास्टिक का प्रयोग कम करने और पेपर बैग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर हवलदार संजय सिंह और कैडेट राघवेंद्र ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
पर्यावरण संरक्षण की तरफ कदम बढ़ाएं, डीजल पंप छोडकर सौर ऊर्जा को अपनाएं किसान- डीसी
सोलर पंप के लिए आवेदन शुरु, 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे 3 से 10 एचपी तक के पंप
झज्जर, 12 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि सोलर पंप लगाने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश के ऐसे किसानों, जो डीजल पंप से खेतों की सिंचाई कर रहे हैं उन्हें 3 एचपी से 10 एचपी तक के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान के साथ पंप लगवा सकते हैं। इच्छुक आवेदनकर्ता 25 जुलाई तक ेंतंसींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि उपायुक्त के दिशा-निर्देशन में सोलर ऊर्जा से जुड़े योजनाओं को जिले में प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि डीजल पंप से सिंचाई करने पर किसान को आर्थिक रूप से भारी पड़ता है तथा इससे पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। ऐसे में किसानों से आह्वान है कि वह सौर ऊर्जा की तरफ कदम बढ़ाते हुए आर्थिक रूप फायदे में रहते हुए पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनें।
सामूहिक सिंचाई सिस्टम पर 75 प्रतिशत तक अनुदान
एडीसी ने बताया कि गौशालाओं, वाटर यूजर एसोसिएशन, सामूहिक सिंचाई सिस्टम को भी 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जांएगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व लैंड होल्डिंग के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान अपने खेत के आकार, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पंप का चयन कर सकते हैं। किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा कर देना होगा बाकी पम्प स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा।
नियम एवं शर्तें
एडीसी ने बताया कि ये सिस्टम केवल उन्ही किसानों को दिए जाएंगे, जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई अथवा फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों और अपने खेत में जमीनी पाइप लाइन दबाकर सिंचाई करते हों। डार्क जोन के लिए नोटिफाईड क्षेत्र में नए ट्यूबवेल पर सोलर पम्प नहीं दिया जा सकता यदि किसान के पास पहले से ट्यूबवेल है और डीजल इंजन से सिंचाई कर रहा है तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है। जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जा चुके हैं वे इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे। उन्होने बताया कि एक किसान को केवल एक ही पंप दिया जाएगा।
समाधान शिविर में एडीसी ने सुनी समस्याएं, शीघ्र समाधान के दिए निर्देश
कृषि, राजस्व, पंचायती राज आदि विभागों की शिकायत लेकर पहुंचे नागरिक
समाधान शिविर में 44 शिकायतें हुई दर्ज
झज्जर, 12 जुलाई, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में प्रत्येक कार्य दिवस पर नागरिकों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। शुक्रवार को एडीसी सलोनी शर्मा ने नागरिकों की शिकायतों पर गंभीरता के साथ सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर में 44 शिकायतें दर्ज हुई जिन पर सुनवाई करते हुए त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए। नीलाहेड़ी गांव निवासी रामधारी ने मनरेगा के तहत फर्जी कार्य दिखाने के मामले में जांच करवाने की मांग की। इस मामले में एडीसी ने डीडीपी को गंभीरता से जांच करते हुए रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। झज्जर निवासी जलकरण व कृष्ण कुमार ने टाउन पार्क के खराब स्थिति की शिकायत करते हुए पार्क के रखरखाव की मांग रखी। इसके अलावा बुपनिया गांव की पंचायत द्वारा डॉ आम्बेडकर भवन का निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग रखी। गोरिया गांव निवासी गीता देवी ने शिकायत देते हुए कहा कि उसने सरसो की फसल बेची थी। जिसका भुगतान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। कालीयावास गांव निवासी राजबीर ने पीएम किसान योजना में शामिल होने के लिए प्रार्थना की। इनके अलावा अनेक शिकायतें लेकर नागरिक समाधान शिविर में पहुंचे। एडीसी ने सभी शिकायतों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।
सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान के लिए ऑडिशन में हिस्सा लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, जल्द करें आवेदन
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा करवाया जा रहा है आयोजन
झज्जर, 12 जुलाई, अभीतक:- भारत में नृत्य प्राचीनकाल से एक समृद्ध एवं जीवंत परम्परा रही है। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि प्रदेश के किशोरों व युवाओं में इस परंपरा को प्रचलित रखने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा शास्त्रीय नृत्य कथक एवं भरतनाट्यम की कार्यशाला एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि देश के कला एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा शास्त्रीय नृत्य, कथक और भरतनाट्यम परआधारित 12 दिवसीय कार्यशाला एवं एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए नपूर 2024-25 के तहत ऑडिशन लिए जाएंगे। इसमें केवल हरियाणा मूल के 15 से 35 वर्ष के युवा उभरते कलाकार भाग ले सकते हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक जल्द से जल्द आवेदन करते हुए इस गतिविधि में हिस्सा लें। वहीं, सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान के लिए भी ऑडिशन लिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में भारत वर्ष के सुविख्यात गायक, गायिकाओं जैसे मोहम्मद रफी, हेमंत कुमार, सुरेश वाडेकर लता मंगेशकर आदि द्वारा गाए गए गीतों का एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ऑडिशन लिए जाएंगे। इन गतिविधियों में हिस्सा लेने के इच्छुक युवा, कलाकार अपना आवेदन विभाग की ईमेल ंतजंदकबनसजनतंसंििंपतेीतल/हउंपस.बवउ पर निर्धारित अवधि तक भिजवा सकते हैं। किसी प्रकार की की जानकारी लेने के लिए 9728970819 व 6239573353 संपर्क कर सकते हैं।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नाबार्ड के 43वें स्थापना दिवस समारोह में की शिरकत
चंडीगढ, 12 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के 43वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान राज्यपाल ने एफपीओ की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई और कार्यालय परिसर में एसएचजी, जेएलजी, एफपीओ और ओएफपीओ के उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने नाबार्ड कार्यालय के परिसर में पौधरोपण भी किया। राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं जैसे ड्रोन दीदी, लखपति दीदी और ग्रामीण भारत के विकास से ही विकसित भारत की संकल्पना पूरी हो सकती है। उन्होंने कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में नवाचार, साझेदारी और पारदर्शिता और ऋण प्रवाह की निगरानी पर भी जोर दिया। राज्यपाल ने पिछले चार दशकों में नाबार्ड के योगदान की सराहना की और स्थापना दिवस पर सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने राज्य में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण, ग्रामीण भंडारण सुविधाओं, फूड पार्क, सामाजिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में नाबार्ड के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य में ग्रामीण वित्तीय संस्थानों और ग्रामीण बैंकों के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए नाबार्ड हमेशा आगे रहा है। राज्यपाल ने नाबार्ड द्वारा राज्य को 7000 से अधिक ग्रामीण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए कुल रुपये 16,551 करोड़ की वित्तीय सहायता मंजूर करने की भी सराहना की। नाबार्ड ने पिछले एक साल में केसीसी, एसएचजी, जेएलजी, एफपीओ और ओएफपीओ जैसी विभिन्न नवीन परियोजनाओं को राज्य में सफलतापूर्वक लागू करने केे लिए नाबार्ड बधाई का पात्र है।
मुख्यमंत्री ने छोटी सरकारों को दी कई नायाब सौगातें
पंचायती राज प्रतिनिधियों की पेंशन में की बढ़ोतरी की घोषणा
मुख्यमंत्री ने 2400 करोड़ के विकास कार्यों की भी घोषणा की
1861 ग्राम पंचायतों को एससीध्बीसी चैपालों के लिए एक क्लिक से जारी किये 118 करोड़ 47 लाख
चंडीगढ़, 12 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने आज पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय पंचायत-सम्मलेन में पंचायतीराज संस्थाओं को एक साथ कई ष्नायाब सौगातेंष् देकर खूब वाहवाही बटोरी। उन्होंने जहां 2400 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की घोषणा की वहीँ प्रदेश की 1861 ग्राम पंचायतों को एससीध्बीसी चैपालों की मरम्मत या अधूरी पड़ी चैपालों को पूरा करने के लिए अनुदान के तौर पर एक क्लिक से 118 करोड़ 47 लाख करोड़ रूपये ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री ने पंचायतीराज प्रतिनिधियों की पेंशन में बढ़ोतरी करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने सरपंचों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी सरपंच अपने -अपने गांव के विकास के लिए कार्य करवाने हेतु रोड-मैप बनाएं , धन की कतई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे पंचायत में प्रस्ताव पास करके अपने क्षेत्र के विधायकों को भेज दें, बिना रोक-टोक काम करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि हमारी सरकार पहली सरकार है जिसने पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय में न केवल बढ़ोतरी की है बल्कि प्रतिनिधियों को पेंशन देना हमने ही शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जिला परिषद अध्यक्ष को दी जाने वाली पेंशन को दो हजार से बढाकर तीन हजार कर दिया है। इस प्रकार , उपाध्यक्ष की पेंशन को एक हजार से बहदाकार 1500 रूपये , पंचायत समिति अध्यक्ष की पेंशन को 1500 रूपये से बढ़ाकर 2250 रूपये , उपाध्यक्ष की पेंशन को 750 रूपये से बढ़ाकर 1125 रूपये तथा सरपंच की पेंशन एक हजार रूपये बढ़ाकर 1500 रूपये कर दी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि सरपंचों की जो भी उचित मांगें और भी होंगी तो उन पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के गांवों के विकास में सरपंचों की अहम भूमिका बताते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि – पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधार -स्तम्भ हैं जिनकी मजबूती में ही नए भारत की समृद्धि निहित है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले की सरकारें अगर किसी गांवों के विकास के लिए एक बार 5 लाख रूपये की घोषणा कर देती थी तो उसका 6 महीने तक केवल ढिंढोरा पीटती थी जबकि काम होते ही नहीं थे। लेकिन वर्तमान सरकार ने तो 5-5 लाख रूपये अनगिनत बार गांव को दिए हैं जिससे गांवों की तस्वीर ही बदल गई है। मुख्यमंत्री ने पूर्व की सरकारों के साथ वर्तमान सरकार की तुलना करते हुए बताया कि वर्ष 2014 से पहले पंचायतों के लिए राज्य वित्त आयोग का अनुदान 600 करोड़ रूपये था, जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यह अनुदान बढाकर 2968 करोड़ रूपये कर दिया है। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान सरकार ने इस वित्त वर्ष के बजट में ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु 7276.77 करोड़ रूपये आवंटित किए हैं जबकि पहले की सरकार ने वर्ष 2013 – 14 के दौरान 1898.48 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की थी। उन्होंने आज 2400 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की घोषणा करते हुए बताया कि इनमे से 900-900 करोड़ रूपये गांव व शहरी क्षेत्र के लिए दिए जाएंगे। साथ ही पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाती वर्ग की चैपालों की मरम्मत तथा अधूरी पड़ी चैपालों को पूरा करने के लिए 118.47 करोड़ रूपये दिए गए हैं। श्री नायब सिंह ने सरपंचों को प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में साथ देने का आह्वान करते हुए कहा कि गांव का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। प्रधानमंत्री की सोच को पूरा करने के लिए ही राज्य सरकार ने सरपंचों को पंचायत के माध्यम से बिना टेंडर के काम करवाने की लिमिट को 5 लाख से बढ़ाकर 21 लाख कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलती तकनीक को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक कंप्यूटर ऑपरेटर देने का निर्णय लिया है ताकि सरपंचों को अपने हिसाब -किताब में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसने राज्य स्तरीय कार्यक्रमों एवं समारोहों के अवसर पर अपने क्षेत्राधिकार में जिला परिषद के अध्यक्ष , पंचायत समिति के अध्यक्ष और ग्राम पंचायतों के सरपंचों के प्रोटोकॉल का भी प्रावधान किया है। अब जिला परिषद का चेयरमैन डीसी और एसपी के साथ कुर्सी पर बैठेंगे। ब्लॉक समिति के चेयरमैन को एडीसी व सीजेएम के साथ और सरपंचों को भी सम्मान देने के लिए प्रोटोकॉल लिस्ट में पहली बार शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने शासन में पंचायतीराज संस्थाओं की अधिक भागीदारी देने के लिए अंतर -जिला परिषद का गठन किया है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल, विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने भी सरपंचों को सम्बोधित किया। सम्मलेन में ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, वित्त मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल, शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, नगर निकाय राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा के अलावा कई विधायक तथा अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए विकास एवं पंचायत विभाग की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नाबार्ड के 43वें स्थापना दिवस समारोह में की शिरकत
चण्डीगढ़, 12 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के 43वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान राज्यपाल ने एफपीओ की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई और कार्यालय परिसर में एसएचजी, जेएलजी, एफपीओ और ओएफपीओ के उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं जैसे ड्रोन दीदी, लखपति दीदी और ग्रामीण भारत के विकास से ही विकसित भारत की संकल्पना पूरी हो सकती है। उन्होंने कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में नवाचार, साझेदारी और पारदर्शिता और ऋण प्रवाह की निगरानी पर भी जोर दिया। राज्यपाल ने पिछले चार दशकों में नाबार्ड के योगदान की सराहना की और स्थापना दिवस पर सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने राज्य में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण, ग्रामीण भंडारण सुविधाओं, फूड पार्क, सामाजिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में नाबार्ड के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य में ग्रामीण वित्तीय संस्थानों और ग्रामीण बैंकों के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए नाबार्ड हमेशा आगे रहा है। राज्यपाल ने नाबार्ड द्वारा राज्य को 7000 से अधिक ग्रामीण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए कुल 16,551 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर करने की भी सराहना की। नाबार्ड ने पिछले एक साल में केसीसी, एसएचजी, जेएलजी, एफपीओ और ओएफपीओ जैसी विभिन्न नवीन परियोजनाओं को राज्य में सफलतापूर्वक लागू करने केे लिए नाबार्ड बधाई का पात्र है।
लड़ाई झगड़ा में चोटे मारने के मामले में चार आरोपी काबू
झज्जर, 12 जुलाई, अभीतक:- लड़ाई झगड़ा में चोटे मारने के मामले में थाना दुजाना की पुलिस टीम ने चार आरोपियों को काबू किया। मामले की जानकारी देते हुए थाना दुजाना प्रबंधक उप निरीक्षक अंकित ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अनिल निवासी खातीवास ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरे ही गांव के दीपक, रोहित, योगेश व नरेश ने मंदिर के पास मुझे रोक लिया ओर मेरे साथ मार पिटाई करते हुए मेरे पैर में जेली मारी, जब मैंने बचाओ बचाओ के लिए शोर मचाया तो अन्य व्यक्ति वहां पर आ गए उनको आता देखकर वे मुझे जान से मारने की धमकी देकर मौका से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त झज्जर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना दुजाना में तैनात मुख्य सिपाही राजेश कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान योगेश, नरेश, अमित व दीपक चारों निवासी खातीवास जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से एक जेली व एक डंडा बरामद किया गया। पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
नर्सिंग कॉलेज की विद्यार्थियों को दुर्गा शक्ति की टीम ने दिए आत्मरक्षा के गुर व साइबर अपराध के बारे में किया जागरूक
झज्जर, 12 जुलाई, अभीतक:- शुक्रवार को दुर्गा शक्ति व यातायात समन्वय की टीम ने पैरामाउंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग छुछकवास के विद्यार्थियों को महिला विरुद्ध अपराधों के प्रति सजग रहने तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की गई किसी भी प्रकार की अभद्र हरकत का डटकर मुकाबला करने के संबंध में जागरुक किया गया। दुर्गा शक्ति कि टीम द्वारा छात्राओं को सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक जानकारी देते हुए आत्मरक्षा के विशेष टिप्स दिए गए ।आत्मरक्षा के बारे में टिप्स देते हुए उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में खुद को मजबूती से तैयार करने और ऐसी स्थिति का सामना करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। और उनके द्वारा विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई, वहीं यातायात समन्वय उप निरीक्षक प्रकाश ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार के मार्गदर्शन में चलाए गए अभियान के तहत आत्मरक्षा, महिलाओं की सहायता व सुरक्षा के लिए डायल 112 एप, साइबर क्राइम होने पर डायल 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान पैरामाउंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल मनीषा व स्टाफ मौजूद रहा
अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत न्याय और सत्य की जीत – मदन सिंह’
कोर्ट ने बीजेपी की साजिश को बेनकाब किया – मदन सिंह
फर्जी शराब घोटाला पर सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई मुहर – मदन सिंह’
हरियाणा की जनता अपने लाल अरविंद केजरीवाल का बेशब्री से इंतजार कर रही है – मदन सिंह
हरियाणा में भी केजरीवाल’ के नारे से भाजपा घबराई हुई है – मदन सिंह’
रेवाड़ी, 12 जुलाई, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन सिंह ने बयान जारी कर अरंविद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि ये न्याय और सत्य की जीत है, जो भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति को करारा झटका है। कोर्ट ने बीजेपी की साजिश को बेनकाब कर दिया है। आम आदमी पार्टी पहले दिन से ही कह रही थी कि ये कथित शराब घोटाला फर्जी केस है। आज इस फर्जी घोटाले पर कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है। लोगों के लिए लड़ने का अरविंद केजरीवाल का दृढ़ संकल्प अडिग है। उन्होंने कहा कि हमें देश के न्यायलय पर विश्वास है कि 15 जुलाई को होने वाली सुनवाई में भी सत्य की जीत होगी। इसलिए हरियाणा की जनता अपने लाल अरविंद केजरीवाल का बेशब्री से इंतजार कर रही है। आज के समय में हरियाणा के हर गांव और हर घर तक अरविंद केजरीवाल का नाम और आम आदमी पार्टी की सोच पहुंच चुकी है। इसलिए बीजेपी “हरियाणा में भी केजरीवाल” के नारे से घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं व मंत्रियों पर पिछले दो साल से चल रहा ये फर्जी शराब घोटाले का इन्वेस्टिगेशन सिर्फ बीजेपी का षड्यंत्र है। बीजेपी दिल्ली सरकार का और दिल्ली के लोगों का काम रोकने की साजिश रच रही है। इसीलिए उन्होंने दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री को एक फर्जी केस में बिना किसी सबूत के जेल में डाल दिया। राउज एवेंन्यू कोर्ट ने जब केजरीवाल को जमानत दी तो कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, ईडी बिना बात के ही अरविंद केजरीवाल को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि राउज एवेंन्यू कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी। ईडी के मुकद्दमे पर अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। बीजेपी ने सीबीआई के माध्यम से एक और षड्यंत्र रचा और सीबीआई से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को इसलिए गिरफ्तार करवाया, यदि ईडी के केस में जमानत मिल गई तो अरविंद केजरीवाल बाहर आकर 10 गुना स्पीड से दिल्ली के लोगों का काम करने लग जाएंगे।
किसान ऑर्गेनिक खेती को अपनाएं और आय में इजाफा करें – मुख्यमंत्री
सरकार द्वारा ऑर्गेनिक खेती के लिए किया अलग से प्रावधान
बागवानी किसानों के लिए मैंगो मेला बहुत ही लाभप्रद
चंडीगढ, 12 जुलाई, अभीतक – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को ऑर्गेनिक खेती करने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है ताकि किसान ऑर्गेनिक खेती को अपनाकर अपनी आय में इजाफा कर सकें। मुख्यमंत्री आज पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन में 31वें मैंगो मेला में लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्राकृतिक खेती की ओर रूझान बढ़ाने के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार भी इस उद्देश्य को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से किसानों को ऑर्गेनिक खेती के लिए आधुनिक तकनीक को अपने का मौका मिलेगा और प्रदेश के लोगों को स्वच्छ शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे ऑर्गेनिक खेती को अपनाएं और अपने और नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा हर साल मैंगो मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में लोगों को अनेक प्रकार के आमों की किस्में खरीदने अवसर मिलेगा। मेले में 300 से अधिक किस्मों के आम देखने को मिले जिससे उन्हें बड़ी खुशी की अनुभूति हुई है। हिमाचल की सुंदर वादियों में आमों के क्षेत्र में अलग ही नजारा देखने को मिलता हैं। मुख्यमंत्री ने मेले में लगाई गई आम की हर स्टॉल का अवलोकन किया और उनके बारे में विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने प्रसिद्ध म्यूजिशियन वादक सुभाष घोष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इस मेले में हरियाणा, यू पी, पंजाब, हिमाचल सहित कई राज्यों के किसान आम की किस्में लेकर आते है जिससे आपसी आदान प्रदान भी होता है और किसानों को नई जानकारी भी हासिल होती है। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लोग आनंद उठाते है। विभिन्न प्रकार की स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाती है।
शिल्प बाजार में हथकरघा और हस्तशिल्प का हुआ प्रदर्शन
महलों, प्राचीरों और गढ़ों पर विशेष रोशनी से उद्यानों को रोशन किया गया। इन विशेष लाइटों का उपयोग बिजली बचाने और चल रही ‘गो ग्रीन’ पहल में योगदान देने के लिए किया गया। भारतीय स्ट्रीट फूड के साथ-साथ पंजाब के स्वाद, दक्षिण की सूक्ष्म सुगंध और चाईनीज के प्राच्य स्वाद सहित मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन परोसने के लिए एक बहु-व्यंजन फूड कोर्ट भी लोगो के लिए मनोरंजन का साधन रहे। इसी प्रकार शिल्प भी बाजार मेले का एक और अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमे लोगो ने बहुत ही खरीददारी की। शिल्प बाजार में, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान आदि के शिल्पकारो बुनकरों द्वारा हथकरघा और हस्तशिल्प का प्रदर्शनी और बिक्री कर रहे हैं।
विभिन्न 300 किस्मों के आमों का प्रदर्शन
मैंगो मेला में आम व आम से बने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए 300 विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन किया गया। आम की प्रमुख वाणिज्यिक किस्में जो मेले में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, उनमें दशहरी, चैसा, लंगड़ा, अमरपाली, बॉम्बे ग्रीन (मालदा), रतोल, मलिका, अंबिका, रामकेला आदि शामिल हैं। इस मेले में देश भर से बड़ी संख्या में आम उत्पादक भाग लिया और आम की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
स्कूली छात्रों के बीच हुई प्रतियोगिताएं
मेले के 31वें संस्करण में विभिन्न गतिविधियां, प्रतियोगिताएं और संध्या के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मेले की शुरुआत में छात्रों ने रंगोली, ड्राइंग, पोस्टर मेकिंग और मैंगो क्विज जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। मेले में विभिन्न कलाकारों द्वारा नगाड़ा पार्टी, जंगम पार्टी, बिगपाइपर ग्रुप, बीन पार्टी, इकतारा पार्टी, बहुरूपदर्शक नृत्य और गायन प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिला।
आगे ये होंगे कार्यक्रम
मेले के दूसरे दिन 13 जुलाई को सुबह 10.00 बजे से गतिविधियों का नया दौर आयोजित किया जाएगा। छात्रों के लिए ग्रुप डांस, कहानी लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन, नेल आर्ट, हैंड राइटिंग जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। बाद में सायं 6.30 बजे बॉलीबुड सनसनी विनोद राठौर अपनी प्रस्तुति देंगे। तीसरे दिन यानी 14 जुलाई को स्कूल की प्रतियोगिताएं जैसे ग्रुप गायन, ड्राइंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता, महेंदी प्रतियोगिता और मैंगो ईटिंग प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी। सायं के समय पंजाबी गायक अशोक मस्ती और गुरप्रीत घुग्गी द्वारा रिब गुदगुदी शो के प्रदर्शन से माहौल खुशनुमा होगा। इस अवसर पर ए सी एस कला रामचंद्रन, प्रधान सचिव नवदीप सिंह वर्क, उपायुक्त डा. यश गर्ग, डी सी पी हिमाद्रि कौशिक, एस डी एम लक्षित सरीन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
पर्यावरण संरक्षण के लिए नई मुहिम एक पेड़ मां के नाम – विक्रम कादियान
झज्जर, 12 जुलाई, अभीतक:- पर्यावरण सरंक्षण के लिए एक नई मुहिम एक पेड़ मां के नाम शुरू की गई है। इस अनोखी मुहिम से धीरे-धीरे सामाजिक संगठन व आमजन भी जुड़ने लगे हैं। प्रकृति हमारी मां है और इसे बचाने के लिए इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। यह बात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस बेरी में आमजन की समस्याएं सुनने के उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गैस उत्सर्जन की समस्या बढ़ रही है। इससे निपटने का एक ही प्राकृतिक तरीका है वृक्षारोपण। पेड़ हवा में मौजूद डाइआॅक्साइड, नाइट्रोजन आॅक्साइड व लेड आॅक्साइड के छोटे कणों को अवशोषित करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। पेड़ों की रक्षा के लिए खेजड़ली गांव की अमृता देवी व 363 वृक्ष मित्र बिश्नोईयों ने अपने प्राणियों की आहुति दे दी थी। उनके बलिदान हमें पेड़ों के संरक्षण की प्रेरणा देते है। उन्होंने जोधपुर के आहर बार के इलाके की हरियाली के लिए अपनी जान की बाजी लगाई थी। पेड़ बचाओ यह अहिंसक आंदोलन इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। आज हमने भी अपनी मां को अमृता देवी का दर्जा दिलाना है, ताकि आने वाली पीढ़ियां वृक्षों के उपहारों को हमारी मां के नाम से याद रखें। एक पौधा वृक्ष बनकर बहुमूल्य प्राण वायु निशुल्क प्रदान करता है।कोरोना काल में आॅक्सीजन के अभाव में हजारों जिंदगियां खत्म हो गई थी। आॅक्सीजन उत्पादन के निशुल्क प्लांट हमारे वृक्ष हैं। वनों के विकास से ही मानव का विकास संभव है। प्रकृति और मानव जीवन का चोली दामन का साथ है। इसलिए हमें वन क्षेत्र को बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए। इस मौके पर पार्षद जितेंद्र, पार्षद प्रवीन, सुरेंद्र पूर्व सरपंच, महिला मोर्चा जिला महामंत्री राजबाला देवी, दलबीर वजीरपुर, प्रदीप, डॉक्टर सुनील यादव चमनपुरा, जोगिंदर, मुकेश शर्मा पलड़ा, अखिलेश बेरी, रामकुवार चमनपुरा, दीपक, अतुल, रामफल, नरेश कुमार, जय भगवान दुजाना, जोनी जतिन, सोनू, बलजीत बेरी, नरेश, सतीश कुमार, अनूप सिंह, सकीम सिंह, राम अवतार, रविन्द्र कुमार सहित अन्य भी मौजूद रहे।
बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही अनेक योजनाएं – डा. उषा गुप्ता
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की मुख्यमंत्री की सलाहकार डा. उषा गुप्ता ने ली समीक्षात्मक बैठक
शिक्षा, स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग आपसी समन्वय से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान को बनाए सफल
एमटीपी ड्रग की सेल्स-परचेज के रिकार्ड की मॉनिटरिंग की जाए सुनिश्चित
रेवाड़ी, 12 जुलाई, अभीतक:- ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ (बीबीबीपी) अभियान की सीएम सलाहकार डा. उषा गुप्ता ने कहा कि घटते लिंगानुपात दर में सुधार के लिए हरियाणा के जिला पानीपत की धरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान को सफल बनाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार की ओर से बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। घटते लिंगानुपात में वृद्धि करने तथा इस अभियान को और अधिक सफल बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को आपसी तालमेल बनाकर कार्य करना होगा क्योंकि इस अभियान को सफल बनाने में मुख्य रूप से उक्त तीन विभागों की अहम भूमिका है। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की सीएम सलाहकार डा. उषा गुप्ता शुक्रवार को रेवाड़ी शहर के सैंडपाइपर पर्यटन कॉम्प्लेक्स में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की समीक्षात्मक बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहीं थीं। उन्होंने निर्देश दिए कि लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए गर्भवती महिलाओं की गर्भ ठहरने की शुरुआत से ही लगातार ट्रेकिंग व मॉनिटरिंग की जाए और लोगों को कन्या भ्रूण हत्या न करवाने बारे अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। लोगों को चाहिए कि वे जहां तक संभव हो गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी सरकारी संस्थान में करवाएं। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को खंड स्तर पर मासिक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय अस्पताल व सीएचसी-पीएचसी में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि एमटीपी ड्रग की सेल्स-परचेज के रिकार्ड की मॉनिटरिंग की जाए तथा सभी एमटीपी सेंटर ड्रग से संबंधित लिस्ट प्रतिमाह भिजवाएं। इस मौके पर पीपीटी के माध्यम से लिंगानुपात के आंकड़ों को प्रदर्शित किया गया। डा. उषा गुप्ता ने शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि घर-घर में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ इस अभियान बारे जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल के विद्यार्थियों का भी सहयोग लिया जाए क्योंकि बच्चों की बातों का उनके माँ-बाप पर गहरा प्रभाव होता है। साथ ही इससे भविष्य के लिए तैयार हो रही हमारी पीढ़ी को कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध के बारे में पहले से ही जानकारी मिलेगी। उन्होंने इस बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए आशा वर्कर, पंचायतों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लेने की आवश्यकता पर बल दिया। सभी सीएचसी स्तर पर एसएमओ अपने स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग के साथ समन्वय करके ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के बारे में नागरिकों को जागरूक करें।
कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम, गुप्त रखा जाएगा सूचना देने वाले का नाम – डा. गुप्ता
डा. उषा गुप्ता ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या करने व करवाने वालों की सही सूचना देने वालों को सरकार द्वारा एक लाख रुपए तक का इनाम दिया जाएगा। ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत पंजीकृत सेंटर संचालक व डॉक्टर द्वारा पहली बार गर्भधारण पूर्व लिंग चयन और प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण संबंधी जुर्म करने पर 3 साल की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माना तथा इसके उपरांत पुनरू जुर्म करने पर 5 साल कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है। पतिध्परिवार के सदस्य या लिंग चयन के लिए उकसाने वाले व्यक्ति के लिए एक्ट में पहले अपराध पर 50 हजार रुपए तक के जुर्माने के साथ 3 साल तक की कैद तथा इसके उपरांत पुनरू अपराध करने पर एक लाख रुपए तक जुर्माने के साथ 5 साल तक की कैद का प्रावधान एक्ट में किया गया है। डा. उषा गुप्ता ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में ऐसे गांव और क्षेत्र चिन्हित किए जाएं जिनमें लिंगानुपात की स्थित बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि एमटीपी और पीएनडीटी एक्ट के तहत डेकोय के माध्यम से चिन्हित ऐसे क्लिनिक, इंस्टीट्यूशन तथा अस्पताल जो जन्म से पूर्व शिशु के लिंग की जांच करते हैं, उन पर रेड कर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही छापेमारी कर के अवैध रूप से चल रही एमटीपी किटों की बिक्री ली रोकथाम के लिए कार्य करना सुनिश्चित करें। जिला में ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’ अभियान के जरिए लोगों को प्रेरित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें। बैठक में डीडीए ताहिर हुसैन, सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव, नोडल अधिकारी पीएनडीटी भंवर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, डीईओ कपिल पूनिया, डीएचईओ रेवाड़ी अर्चना सुट्टा सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
आमजन पर्यावरण संरक्षण में बने भागीदार, सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें ना – डीसी
विश्व पेपर बैग दिवस के अवसर पर डीसी राहुल हुड्डा ने जिलावासियों से की अपील
नागरिक बाजार जाते समय पेपर बैग या कपड़े थैला लेकर चलें साथ
रेवाड़ी, 12 जुलाई, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने विश्व पेपर बैग दिवस के अवसर पर दुकानदारों व जिला के नागरिकों से अपील की है कि वे रेवाड़ी को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनतेे हुए सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनाएं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर प्लास्टिक एक ऐसी वस्तु है जो हर प्रकार के प्रदूषण का कारण बनी हुई है। भूमि, नदी, नाले, समुद्र यहां तक की जमीन के नीचे तक इसके छोटे टुकड़े पहुंच चुके हैं। यह खत्म नहीं होती। इसे जलाने पर वायु प्रदूषण अलग से होता है। आमजन प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचें और इस बारे अन्य लोगों को भी जागरूक करें। डीसी ने जिला के आम नागरिकों, सभी दुकानदारों, व्यापारियों, होटल व ढाबा संचालकों आदि से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग रोकने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें ताकि इस महाअभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही प्लास्टिक बैग मुक्त भारत का सपना साकार होगा। आमजन भी सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि आमजन को चाहिए कि वे बाजार जाते समय अपने साथ पेपर बैग या कपड़े का थैला साथ लेकर चलें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेवाड़ी जिला को सिंगल यूज प्लास्टिक से निजात दिलाने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के चालान काटें।
जिला में फिर से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का हुआ भव्य आगाज
एडीसी अनुपमा अंजलि ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारे को बढ़ावा दे रही हरियाणा सरकार – एडीसी
रेवाड़ी, 12 जुलाई, अभीतक:- सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारे के संदेश को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में एक बार फिर से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की शुरूआत की गई है। शुक्रवार को हरियाणा उदय आउटरीच के तहत जिला रेवाड़ी के गांव माजरा गुरदास के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का भव्य आगाज हुआ, जिसमें ने एडीसी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ग्रामीणों को सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश दिया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह की दूरगामी सोच के परिणामस्वरूप रेवाड़ी जिला में पुनरू हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की शुरूआत की है। सरकार द्वारा सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारे को बढ़ावा दे रही है। एडीसी ने इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर बॉलीबॉल खेल प्रतियाोगिता का आयोजन किया गया। एडीसी ने खिलाडियों का परिचय लेते हुए प्रतियोगिता शुरू कराई, प्रतियोगिता की विजेता रही टीम को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता सुधीर यादव ने मंच संचालन की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
सभी ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाकर करें पर्यावरण संरक्षण में करें सहयोग – अनुपमा अंजलि
एडीसी अनुपमा अंजलि ने हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गांव में पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जिला में इस अभियान के तत ग्राम पंचायतों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों, एनजीओ तथा आम नागरिकों के सहयोग से अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि पर्यावरण को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार और नागरिकों की सामूहिक भागीदारी से जिला को हरा-भरा बनाना है। आज जिला में इस कार्यक्रम शुरुआत हुई है। यह अभियान लगातार जारी रहना चाहिए। इन पौधों को हमें अपने बच्चों की तरह पालना है। जब धरती हरी भरी होगी तो प्रकृति बहुत ही सुंदर नजर आएगी। उन्होंने कहा कि भावी पीढियों के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाकर उसकी फोटो करके सोशल मीडिया पर अपलोड करें ताकि अन्य नागरिकों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। इस मौके पर सीटीएम लोकेश कुमार, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
क्यों रही गर्भ मै मार मन्नै-मां देखन दे संसार मन्नै…
आमजन को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक कर रहे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार
जिला में सूचना व जन संपर्क विभाग का विशेष प्रचार अभियान प्रभावी रूप से जारी
रेवाड़ी, 12 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के भजन पार्टी कलाकार विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ व डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ नागरिकों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित महिला सशक्तिकरण से संबंधित महिला कल्याणकारी नीतियों सहित अन्य जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सूचना, जन संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की ओर से चलाया जा रहा विशेष अभियान रेवाड़ी जिला में प्रभावी रूप से अपने उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध कर रहा है। विभाग के पार्टी कलाकारों ने आमजन को कन्या भ्रूण हत्या रोकने व महिलाओं को सशक्त करने बारे भजनों व लोकगीतों के माध्यम से जागरूक व प्रेरित किया। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों ने कार्यक्रम में ‘क्यों रही गर्भ मै मार मन्नै-मां देखन दे संसार मन्नै…’ जैसे मर्मस्पर्शी लोक गीतों व भजनों के माध्यम से आमजन से समाज में फैली कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने का आह्वान किया। कलाकारों ने इस मौके पर आमजन को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला उद्यमिता योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित महिला सशक्तिकरण से संबंधित अनेक योजनाओं बारे लोक गायन शैली में जागरूक किया। भजन पार्टी लीडर दीपक कुमार, श्यामल लाल, राजसिंह, देशराज, संदीप कुमार, हरीशचंद्र आदि ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से कन्या भ्रूण हत्या करने व करवाने वालों को पकड़वाने पर एक लाख रुपए का इनाम दिया जाता है।
एसडीएम बावल मनोज कुमार ने पीएचसी व विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
विद्यालय से गैरहाजिर अध्यापकों को थमाए कारण बताओ नोटिस
रेवाड़ी, 12 जुलाई, अभीतक:- एसडीएम बावल मनोज कुमार ने शुक्रवार को पी.एच.सी. टांकड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पी.एच.सी. टांकड़ी का समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। वहां पर उपस्थित लोगों से एसडीएम के समक्ष दवाइयों की सप्लाई ठीक से न होने की शिकायत रखी। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द दवाईयां उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके उपरांत राजकीय उच्च विद्यालय टांकड़ी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंडौड़ा व प्राणपुरा का औचक निरीक्षण किया। खंडौड़ा में दो अध्यापक व प्राणपुरा में तीन अध्यापक ड्यूटी से गैर हाजिर मिले। एसडीएम ने गैरहाजिरअध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा।
जन समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी – सीटीएम
सीटीएम लोकेश कुमार ने समाधान शिविर में सुनी नागरिकों की शिकायतें
रेवाड़ी, 12 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय में शुक्रवार को डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में सीटीएम लोकेश कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। समाधान शिविर में सीटीएम ने लोगों की परिवार पहचान पत्र, पेंशन सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों आदि से संबंधित मामलों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी के चलते जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी शिकायतें इन समाधान शिविरों के माध्यम से निपटवाएं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते है, इसलिए समस्याओं का त्वरित समाधान होता है।
किसान ऑर्गेनिक खेती को अपनाएं और आय में इजाफा करें – मुख्यमंत्री
सरकार द्वारा ऑर्गेनिक खेती के लिए किया अलग से प्रावधान
बागवानी किसानों के लिए मैंगो मेला बहुत ही लाभप्रद
चंडीगढ, 12 जुलाई, अभीतक – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को ऑर्गेनिक खेती करने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है ताकि किसान ऑर्गेनिक खेती को अपनाकर अपनी आय में इजाफा कर सकें। मुख्यमंत्री आज पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन में 31वें मैंगो मेला में लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्राकृतिक खेती की ओर रूझान बढ़ाने के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार भी इस उद्देश्य को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से किसानों को ऑर्गेनिक खेती के लिए आधुनिक तकनीक को अपने का मौका मिलेगा और प्रदेश के लोगों को स्वच्छ शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे ऑर्गेनिक खेती को अपनाएं और अपने और नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा हर साल मैंगो मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में लोगों को अनेक प्रकार के आमों की किस्में खरीदने अवसर मिलेगा। मेले में 300 से अधिक किस्मों के आम देखने को मिले जिससे उन्हें बड़ी खुशी की अनुभूति हुई है। हिमाचल की सुंदर वादियों में आमों के क्षेत्र में अलग ही नजारा देखने को मिलता हैं। मुख्यमंत्री ने मेले में लगाई गई आम की हर स्टॉल का अवलोकन किया और उनके बारे में विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने प्रसिद्ध म्यूजिशियन वादक सुभाष घोष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इस मेले में हरियाणा, यू पी, पंजाब, हिमाचल सहित कई राज्यों के किसान आम की किस्में लेकर आते है जिससे आपसी आदान प्रदान भी होता है और किसानों को नई जानकारी भी हासिल होती है। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लोग आनंद उठाते है। विभिन्न प्रकार की स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाती है।
शिल्प बाजार में हथकरघा और हस्तशिल्प का हुआ प्रदर्शन
महलों, प्राचीरों और गढ़ों पर विशेष रोशनी से उद्यानों को रोशन किया गया। इन विशेष लाइटों का उपयोग बिजली बचाने और चल रही ‘गो ग्रीन’ पहल में योगदान देने के लिए किया गया। भारतीय स्ट्रीट फूड के साथ-साथ पंजाब के स्वाद, दक्षिण की सूक्ष्म सुगंध और चाईनीज के प्राच्य स्वाद सहित मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन परोसने के लिए एक बहु-व्यंजन फूड कोर्ट भी लोगो के लिए मनोरंजन का साधन रहे। इसी प्रकार शिल्प भी बाजार मेले का एक और अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमे लोगो ने बहुत ही खरीददारी की। शिल्प बाजार में, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान आदि के शिल्पकारो बुनकरों द्वारा हथकरघा और हस्तशिल्प का प्रदर्शनी और बिक्री कर रहे हैं।
विभिन्न 300 किस्मों के आमों का प्रदर्शन
मैंगो मेला में आम व आम से बने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए 300 विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन किया गया। आम की प्रमुख वाणिज्यिक किस्में जो मेले में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, उनमें दशहरी, चैसा, लंगड़ा, अमरपाली, बॉम्बे ग्रीन (मालदा), रतोल, मलिका, अंबिका, रामकेला आदि शामिल हैं। इस मेले में देश भर से बड़ी संख्या में आम उत्पादक भाग लिया और आम की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
स्कूली छात्रों के बीच हुई प्रतियोगिताएं
मेले के 31वें संस्करण में विभिन्न गतिविधियां, प्रतियोगिताएं और संध्या के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मेले की शुरुआत में छात्रों ने रंगोली, ड्राइंग, पोस्टर मेकिंग और मैंगो क्विज जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। मेले में विभिन्न कलाकारों द्वारा नगाड़ा पार्टी, जंगम पार्टी, बिगपाइपर ग्रुप, बीन पार्टी, इकतारा पार्टी, बहुरूपदर्शक नृत्य और गायन प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिला।
आगे ये होंगे कार्यक्रम
मेले के दूसरे दिन 13 जुलाई को सुबह 10.00 बजे से गतिविधियों का नया दौर आयोजित किया जाएगा। छात्रों के लिए ग्रुप डांस, कहानी लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन, नेल आर्ट, हैंड राइटिंग जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। बाद में सायं 6.30 बजे बॉलीबुड सनसनी विनोद राठौर अपनी प्रस्तुति देंगे। तीसरे दिन यानी 14 जुलाई को स्कूल की प्रतियोगिताएं जैसे ग्रुप गायन, ड्राइंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता, महेंदी प्रतियोगिता और मैंगो ईटिंग प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी। सायं के समय पंजाबी गायक अशोक मस्ती और गुरप्रीत घुग्गी द्वारा रिब गुदगुदी शो के प्रदर्शन से माहौल खुशनुमा होगा। इस अवसर पर ए सी एस कला रामचंद्रन, प्रधान सचिव नवदीप सिंह वर्क, उपायुक्त डा. यश गर्ग, डी सी पी हिमाद्रि कौशिक, एस डी एम लक्षित सरीन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।