Haryana Abhitak News 05/10/24

 

 

झज्जर शहर के एक मतदान केंद्र पर पहली बार वोट डालने के बाद खुशी जाहिर करते हुए युवती ।
मतदान केंद्र पर मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाता अपना वोटर कार्ड दिखाते हुए।
मतदान केंद्र पर रेडक्रॉस वोलिंटियर मतदाताओं की सहायता करते हुए।
लघुु सचिवालय स्थित सभागार में स्थापित कंट्रोल रूम सेे मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग करते प्रशासनिक अधिकारी।

चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व
जिले के सभी 807 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण रहा मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए अलर्ट मोड में रहा प्रशासन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम से चारों विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर रखी पैनी नजर
नेहरू कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी ईवीएम
झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के चलते शनिवार को जिले में सभी 807 मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। जिले में नागरिकों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि सुबह निर्धारित समय 7 बजे मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ। मॉनिटरिंग के लिए जिला मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में मतदान केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये समूचे जिले की चारों विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी गई। प्रशासन की तरफ से मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर रहा। उन्होंने मतदान केंद्रों का दौरा किया व इस दौरान पोलिंग स्टेशनों पर व्यवस्था दुरुस्त मिली। लघु सचिवालय में स्थापित कंट्रोल रूम के लिए विशेष टीम लगाई गई जिसने पूरी मतदान प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रखी। इस दौरान पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन,एडीसी सलोनी शर्मा,डीसीपी शशांक कुमार सावन,डीसीपी लोगेश कुमार,डीएमसी परवेश कादियान मौजूद रहे। शनिवार की शाम सात बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जिले में 65.8 प्रतिशत मतदान रहा।
जिले में विधानसभा के अनुसार मतदान प्रतिशत
(शाम सात बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जिले में 65.8 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र के अनुसार आंकड़े निम्न प्रकार से हैं)
बादली – 70.2 प्रतिशत
बहादुरगढ़ -64.5 प्रतिशत
बेरी – 64.6 प्रतिशत
झज्जर – 64.4 प्रतिशत
जिले में विधानसभाओं के अनुसार इतने मतदाताओं ने किया मतदान
बादली – 1 लाख 31 हजार 634 वोटर ने मतदान किया।
बहादुरगढ़ – 1 लाख 58 हजार 567 मतदाताओं ने किया मतदान
बेरी – 1 लाख 18 हजार 337 वोटरों ने मतदान किया।
झज्जर -1 लाख 22 हजार 327 मतदाताओं ने वोट डाले।
जिला में कुल मतदान 5 लाख 30 हजार 865 हुआ।
अब मंगलवार 8 अक्टूबर को होगी मतगणना
उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियां द्वारा नियमानुसार ईवीएम जमा करवाने की प्रक्रिया नेहरू कॉलेज में चल रही है। देर रात तक सभी ईवीएम जमा होने की प्रक्रिया पूरी होगी। सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है।
सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों नामत
बेरी, बादली, बहादुरगढ और झज्जर की मतगणना आठ अक्टूबर मंगलवार को होगी व स्ट्रांग रूम के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कर दी गई है।

बार कौंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के चेयरमैन डॉ विजेंद्र सिंह अहलावत ने पैतृक गांव में किया मतदान
झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक:- बेरी विधानसभा के डीघल ग्राम में आज बार कौंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के चेयरमैन डॉ विजेंद्र सिंह अहलावत ने जब अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो उनके नाम के साथ एक रिकार्ड भी जुड़ गया। उल्लेखनीय है कि बेरी विधानसभा क्षेत्र ही नहीं अपितु जिला झज्जर के इतिहास में भी यह प्रथम अवसर है जब पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के लगभग डेढ़ लाख वकीलों की सर्वोच्च संस्था के प्रमुख ने जिले के मतदाता के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अहलावत जिला झज्जर से चेयरमैन बनने वाले पहले चेयरमैन हैं। इससे पहले भी वह चेयरमैन रह चुके हैं। परंतु उनके कार्यकाल में विधान सभा या लोक सभा का चुनाव नहीं हुआ था।

शांतिपूर्ण रहा मतदान, पुलिस द्वारा किए गए थे सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, पुलिस कमिश्नर ने भी ड्यूटी के दौरान किया अपने मत का प्रयोग
झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक:- जिला झज्जर में शांतिपूर्ण रहा मतदान पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने भी जिले के पीएम श्री पंडित सतगुरु दास शर्मा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मॉडल बुथ पर अपना मतदान किया और आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया और ड्यूटी पर तैनात जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस मुख्यालय डीसीपी शशांक कुमार सावंन द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार जिले की हर एक गतिविधि पर नजर रखी हुई थी वहीं पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा व पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार द्वारा भी लगातार मतदान बुथो का दौरा किया जा रहा था इसके अलावा जिले में सभी पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा भी लगातार गस्त की जा रही थी और हर तरह की गतिविधि पर पुलिस ने अपनी नजरें बनाई हुई थी।
त्रिस्तरीय घेरे में रखवाई जाएगी इवीएम सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए
जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। शनिवार को मतदान के बाद पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर आईपीएस के आदेशा अनुसार व पुलिस आयुक्त झज्जर श्री बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय पुलिस द्वारा स्ट्रांग रूम में रखी जाने वाली ईवीएम की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिस संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा संबंधी कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए। झज्जर में चारो विधानसभाओं में वोटिंग के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में पीजी नेहरू कॉलेज झज्जर में रखा जाएगा। जिसकी सुरक्षा में हथियारबंद केंद्रीय सुरक्षा बल राज्य स्तरीय पुलिस बल व स्थानीय पुलिस को लगाया गया है। जो 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली के अनुसार हथियारों के साथ लगाई गई है। जिसमें सबसे बाहरी सुरक्षा में स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है वही मध्य में राज्य स्तरीय पुलिस बल व आंतरिक परत की जिम्मेवारी केंद्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा। तीन क्षत्रिय सुरक्षा में तैनात जवानों को अधिकारियों द्वारा समय-समय पर चैक किया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत किए गए व्यक्तियों के अलावा चुनाव वाले परिसर में किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन द्वार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग मतदाताओं का सहयोग करते हुए वॉलेंटियर्स।

चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व
वॉलेंटियर्स ने किया बुजुर्ग व जरूरतमंद मतदाताओं का सहयोग
झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक:- जिले में शनिवार को हुए विधानसभा चुनावों के दौरान वॉलंटियर्स ने लोकतंत्र के प्रति अपने समर्पण का एक सुंदर उदाहरण पेश किया। विभिन्न मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में वॉलेंटियर्स ने सक्रिय रूप से जरूरतमंद मतदाताओं का सहयोग किया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वॉलंटियर्स ने अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया था। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर, छाता और बैठने की सुविधाएं मुहैया कराई गई, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। कई केंद्रों पर वॉलेंटियर्स ने विशेष रूप से तैयार रैंप का इस्तेमाल कर दिव्यांग जनों की मदद की। साथ ही, वे बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुँचाने और वापसी में सहयोग देने में भी तत्पर दिखे। मतदान करने आए कई बुजुर्ग मतदाताओं ने वॉलंटियर्स के इस सहयोग की सराहना की। जिला प्रशासन ने वॉलंटियर्स के इस सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि उनके योगदान से चुनाव प्रक्रिया और भी सुगम और समावेशी हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा, वॉलंटियर्स ने जिस तरह से अपने समय और प्रयासों का योगदान दिया है, वह सराहनीय है। यह दर्शाता है कि हम सब मिलकर लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं।

मतदान करने के बाद नीली स्याही लगी उंगली दिखाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने किया मतदान
झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक:- जिले में लोकतंत्र के महापर्व में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सुबह करीब 8 बजे बूथ नंबर 60 पर पहुंचकर मतदान किया और लोकतंत्र में अपने अधिकार का उपयोग करते हुए नागरिकों को प्रेरित किया। मतदान करने के बाद डीसी ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। यह न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि एक ऐसी प्रक्रिया है जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाती है।

 

मतदाता जागरूकता क्विज संपन्न, सभी प्रतिभागियों ने किया क्विज सफलतापूर्वक पूरा
1700 लोगों ने लिया क्विज में हिस्सा, मतदाता जागरूकता के लिए शुरू किया था क्विज
झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक:- स्वीप अभियान के तहत चलाए गए क्विज में जिला वासियों की काफी सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। क्विज में करीब 1700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेते हुए चुनाव से संबंधित प्रश्नों का जवाब दिया। खास बात ये रही कि क्विज में शामिल ज्यादातर लोगों ने अधिकतर सवालों का सही जवाब दिया। क्विज में 20 प्रश्नों को शामिल किया गया था व प्रत्येक प्रश्न के लिए 20 पॉइंट निर्धारित किए गए थे। क्विज में औसत 350 प्वाइंट प्रतिभागियों को मिले। जिससे स्पष्ट है कि अधिकतर प्रतिभागियों ने क्विज को सफलतापूर्वक पूरा किया। जिला स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि क्विज में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

संस्कारम के छात्रों ने किया जोधपुर व जैसलमेर का शैक्षणिक भ्रमण
झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक:- राजस्थान की शानदार वास्तुकला, सांस्कृतिक विरासत, भौगोलिक स्थिति और कुलीनता को देखने के लिए, संस्काराम स्कूल के छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के साथ जोधपुर-जैसलमेर के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों का दल मंगलवार, 1 अक्टूबर को जोधपुर के लिए रवाना हुआ। इस चार दिवसीय टूर में विद्यार्थियों ने जोधपुर और जैसलमेर के अनेकों पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। पहले दिन विद्यार्थियों ने जोधपुर में मेहरानगढ़ फोर्ट, जसवंत थाडा, उमेद भवन पैलेस म्यूजियम, जैसे ऐतिहासिक स्थानों पर जाकर ढेरों जानकारियां हासिल की। दूसरे दिन सम सेंड ड्यूनस, कुलधरा गांव, खाबा किला का भ्रमण किया गया। छात्रों ने भारत के रेत के टीलों की खोज करते हुए ऊँट की पीठ पर रेगिस्तान सफारी का आनंद लिया। रात्रि मे कैंप में जीप सफारी, कैमल सफारी, राजस्थानी नृत्य एवं लोकगीत कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। तीसरे दिन छात्रों ने लोंगेवाला बॉर्डर व लोंगेवाला वॉर म्यूजियम में भारत पाक के युद्ध के समय की काफी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद जैसलमेर किला व गड़ीसर झील का भ्रमण किया गया। इन खूबसूरत जगहों की संस्कृति, इतिहास और परंपराओं के सही मिश्रण से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। छात्रों ने भ्रमण के दौरान खूब आनंद लिया। स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने बताया कि शैक्षिक क्षेत्र यात्राएं संस्कारम स्कूल में पाठ्यक्रम का एक अभिन्न अंग हैं जो बच्चों को सीखने और मनोरंजन का सही संयोजन प्रदान करते हैं। ऐसे एजुकेशन टूर छात्रों की विषय के प्रति दिलचस्पी भी बढ़ाते हैं।

नवरात्र में हमारी अमृत सुधा फेडेरेशन फोर एफपीओस् के अलग-अलग एफपीओस् के किसानों से सीधा और दोष रहित उत्पाद                                                                                                 झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक:- पवित्र नवरात्र में हमारी अमृत सुधा फेडेरेशन फोर एफपीओस् के अलग-अलग एफपीओस् के किसानों से सीधा और दोष रहित उत्पाद सोर्सिंग, ग्रेडिंग और पारम्परिक कृषि उपज प्रसंस्करण पद्धतियों द्वारा लगभग प्राथमिक और दिव्तीय स्तर पर प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ सबकी थाली बिना जहर वाली अभियान के तहत लाइवलीहुड इसेंशियलस् के लिए आर लाईवेबल सैवन बलु जीन रिफोरमेशन एफपीओ लिमिटेड लाया है। जीवनक्षम (सस्टेनेबल) खाद्य पदार्थों की सुनिश्चित श्रृंखला जिसमें विभिन्न एफपीओस् द्वारा तैयार ठंडी पिसाई वाला पत्थर चक्की आटा, अनरिफाइंड बेसन सुजी और मैदा, देशी गाय का देशी घी, कोल्ड़ प्रेस काली और पीली सरसों का तेल, बिना वैक्स दाल और मसाले, अनरिफाइंड, धागा मिश्री, शहद, गुड़, शक्कर और खांड, मिलेटस् और मिलेटस् के रेडी टू ईट और रेडी टू कुक आइटेमस् किचन गार्डनिंग हेतु आईसीएआर की विभिन्न एनआरसीएस् द्वारा तैयार बीज प्रबंधन कीट प्रबंधन रोग प्रबंधन और पौषण प्रबंधन आदि इत्यादि।

जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर आम चुनाव शांतिपुर्वक ढंग से संपन
रेवाड़ी, 05 अक्तूबर, अभीतक:- जिला की रेवाडी, कोसली व बावल सीटो पर विधानसभा आम चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा व एसपी गौरव राजपुरोहित ने स्वयं मतदान केन्द्रों पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। चुनाव को लेकर लघु सचिवालय के कमरा नंबर 203 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था, जिसके माध्यम से पूरी चुनाव प्रक्रिया की दिन-भर निगरानी की गई। रेवाड़ी जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों रेवाड़ी, बावल व कोसली में मॉकपॉल के उपरांत मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई। आरओ एवं एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र कुमार, आरओ एवं एसडीएम बावल उदय सिंह व आरओ एवं एसडीएम कोसली विजय कुमार द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन करवाई गई। लोगों ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी आहूति दी। नए मतदाताओं ने भी पहले बार मताधिकार का प्रयोग करने में बढ़-चढकर हिस्सा लिया। वहीं मतदान में बुजुर्गों व महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही। वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने भी उत्साह से मतदान किया। विधानसभा आम चुनाव के लिए बनाए गए पिंक बूथ पर महिला कर्मियों की तैनाती की गई। पिंक बूथ पर महिलाओं ने मतदान प्रक्रिया को संपन करवाया। पिंक बूथ को विशेष तौर पर गुलाबी गुब्बारों, गुलाबी रंग व गुलाबी सजावटी सामान से सजाया गया था। पिंक बूथ पर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने वाले संदेश बोर्ड भी लगाए गए है। इसी प्रकार से सैक्टर 1 के अंतोदय भवन में पीतल नगरी थीम पर आधारित मतदान केंद्र स्थापित किया गया था, जो मतदाताओं के आकर्षण का केंद्र रहा। इन बूथों पर मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे, जिन पर मतदाताओं ने बढ़-चढकर सेल्फी ली। विधानसभा आम चुनाव में रेड क्रॉस सोसायटी का भी काम बेहद सराहनीय रहा। बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को रेड क्रॉस की टीमों ने व्हील चेयर के माध्यम से मतदान में सहायता की। अंतिम समाचार मिलने तक जिले में 62.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका था। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 61.30 प्रतिशत, बावल विधानसभा क्षेत्र में 65.60 प्रतिशत तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र में 61.90 प्रतिशत मतदान दर्ज अभी तक दर्ज किया जा चुका है।

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया                                                                                                                                                                                                                                        पन्ना-पवई, 05 अक्तूबर, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने छात्र-छात्राओं को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, जो शिक्षकों के अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में यूनेस्को और आईएलओ की सिफारिशों की स्वीकृति की वर्षगांठ का प्रतीक है। यह दिन शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने और उनके योगदान का सम्मान करने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही साथ शिक्षा में सुधार के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा करने का मंच भी प्रदान करता है। इस वर्ष, 2024 में, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का विषय ष्शिक्षकों की आवाज का मूल्यांकनरू शिक्षा के लिए एक नए सामाजिक समझौते की दिशा में है, जो शिक्षकों की चुनौतियों को संबोधित करने और उनकी विशेषज्ञता को शिक्षा में एकीकृत करने पर जोर देता है। यह दिन यूनेस्को, आईएलओ, यूनिसेफ और एजुकेशन इंटरनेशनल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है। आज के कार्यक्रम में शिक्षिका कुमारी अंकिता जैन ने भी शिक्षा के महत्व के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *