Haryana Abhitak News 10/11/24

स्वदेशी स्वावलंबन से ही भारत बनेगा विकसित राष्ट्र – कुलदीप
राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्मदिवस पर स्वदेशी स्वावलंबन दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक:- रविवार को झज्जर के महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वदेशी स्वावलंबन दिवस मनाया गया। स्वदेशी स्वावलंबन दिवस कार्यक्रम के दो सत्र रहे। पहले सत्र की अध्यक्षता जिला संचालक महेंद्र बंसल ने की और स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संगठक श्रीमान कुलदीप ने स्वदेशी स्वावलंबन विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत देश एक समय में सोने की चिड़िया होता था और दुनिया का 35 प्रतिशत उत्पादन अकेले भारत में होता था। श्री कुलदीप ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी और सबसे मजबूत आर्थिक स्थिति वाला देश है लेकिन बेरोजगारी में भी पिछे नहीं है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति कोई न कोई अपना काम करे और केवल नौकरी की सोच न रखे। प्रांत संगठक श्री कुलदीप ने कहा कि हमें नौकरी मांगने वाला नहीं रोजगार देने वाला बनना होगा। तभी भारत बेरोजगारी मुक्त विकसित राष्ट्र बनेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट श्याम सुंदर गोयल शामिल रहे। राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के जन्म दिवस स्वदेशी स्वावलंबन दिवस काय्रक्रम का दूसरा सत्र ऑनलाइन आयोजित हुआ और झज्जर के अलावा देश प्रत्येक जिले से बडी संख्या में लोग आॅनलाईन जुडे। ऑनलाइन सत्र में मुख्य अतिथि रहे श्री श्री रविशंकर रहे और अध्यक्षता डॉ चिन्मय पंड्या जी ने की। अखिल भारतीय संयोजक श्रीमान आर सुंदरम व अखिल भारतीय समन्वयक श्री भगवती प्रकाश शर्मा का मार्गदर्शन व प्रेरक उद्बोधन हुआ। उन्होंने स्वदेशी स्वावलंबन विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला और नौजवानों को स्वावलंबन व स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ाने की प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला कारवाह श्री भास्कर जी, राहुल जिला प्रचारक, सतीश छिकारा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान संघ, मनमोहन खंडेलवाल जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, रामफल सैनी एडवोकेट जिला महामंत्री भाजपा, कमल बहौत, नवीन जिला सेवा प्रमुख, अमित पोपली वरिष्ठ पत्रकार, धर्मवीर लगरपुर, सोमवती जाखड़ जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, रघुवीर सिंह सैनी, बलवंत शर्मा, शुद्ध चैतन्य, सारिका, संजय जाखड़, राजवीर यादव, मनु शर्मा, सागर, दारा सिंह आदि उपस्थित रहे।

विशाल नगर र्कीतन में गतका पार्टी ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
जो बोले सो निहाल, सत श्रीअकाल के नारों से गूंजता रहा
गुरु नानक देव बचपन से ही ईश्वर के प्रति समर्पित थे – विनीत पोपली
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक:- रविवार को साहिब श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में पंचायती गुरूद्वारा एवं बाबा नानक निष्काम सेवा समिति द्वारा विशाल नगर र्कीतन निकाला गया। नगर र्कीतन पंचायती गुरूद्वारा से आरम्भ होकर पूर्व विधायक बनारसी दास वाल्मीकि मार्ग, अंबेडकर चैक, अखंड ज्योति मंदिर, पंडित सतगुर शर्मा कन्या विद्यालय, बाबा बालक नाथ मंदिर, चैधरी सुल्तान सिंह मार्ग, गुरुद्वारा चैक छावनी, सिलानी गेट, मां वैष्णों चैक, श्री हनुमान मंदिर,डायमंड चैक, नेता जी सुभाष चैक होता हुआ पंचायती गुरूद्वारा परिसर पहुंचा। नगर र्कीतन में श्रीगुरूग्रंथ साहिब की पालकी की अगुवाई पंज प्यारों ने की। पालकी के आगे महिलाएं हाथों में झाडू लिए सडकों को साफ करती हुई चलती रही। नगर र्कीतन में पंजाब से आई गतका पार्टी के सदस्यों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। शहर में नगर र्कीतन का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। विनीत पोपली ने बताया कि झज्जर में सिख आबादी थोड़ी है। लेकिन श्री गुरूग्रंथ साहिब को मानने वाले गैर सिख लोगों की आस्था है कि प्रतिवर्ष भव्य नगर र्कीतन सिख मर्यादाओं को ध्यान में रखकर निकाला जाता है। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव बचपन से ही ईश्वर के प्रति समर्पित थे। नानक देव जी एक संत, गुरु और समाज सुधारक थे। नानक जी ने अपना पूरा जीवन मानव हित में समर्पित कर दिया था। उनकी शिक्षा ने मानवता के लिए निस्वार्थ सेवा का संदेश फैलाया। गुरू नानक देव जी की शिक्षाएं ग्रहण करके हम अपने जीवन में काफी सुधार कर सकते है। गुरु नानक जी ने अपना पूरा जीवन समाज को सुधारने में लगा दिया था। पोपली ने कहा कि सभी सदस्य नानक नाम चढ़दी कलां पर अमल करते हुए निष्काम सेवा में लगे है। विनीत पोपली ने बताया कि पंचायती गुरूद्वारा एवं बाबा नानक निष्काम सेवा समिति गुरूओं के वचनों पर चलते हुए सामाजिक कार्यों में भी लगी है।

झज्जर ब्रेकिंग
प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप पलटी,तीन की मौत
झज्जर-सांपला मार्ग पर बाईपास के पास हुआ हादसा
पिकअप में क्षमता से ज्यादा भरी थी सवारियां
यूपी से प्रवासी मजदूरों की भरकर झज्जर के लिए चली थी पिकअप गाड़ी
बाईपास के पास ट्रैक्टर के टकरा जाने से हुआ हादसा
हादसे में आधा दर्जन प्रवासी मजदूरों को गंभीर चोटों के चलते किया गया पीजीआई रेफर
मृतकों में एक नाबालिग युवती सहित तीन महिलाएं शामिल
पुलिस हादसे के कारण जानने में जुटी,पूरे मामले की पुलिस कर रही है जांच
पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों को सौंपने की है तैयारी
संयुक्त प्रयासों से सरिस्का टाइगर रिजर्व से भटके बाघ को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया

हरियाणा और राजस्थान वन विभाग की संयुक्त टीम ने सरिस्का टाइगर रिजर्व से भटके वयस्क नर बाघ को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया
रेवाड़ी, 10 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा और राजस्थान वन विभाग की संयुक्त टीम ने सरिस्का टाइगर रिजर्व से भटके एक वयस्क नर बाघ को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया। सरिस्का टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर सागरम सिंह, आईएफएस, सरिस्का टाइगर रिजर्व के डिप्टी फील्ड डायरेक्टर अभिमन्यु सहारन, आईएफएस और रेवाड़ी के डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर दीपक पाटिल, आईएफएस के मार्गदर्शन में चलाए गए बचाव अभियान के परिणामस्वरूप बाघ को सुरक्षित पकड़ लिया गया, जो पिछले ढाई महीने से रेवाड़ी के झाबुआ रिजर्व फॉरेस्ट में रह रहा था। यह बाघ सरिस्का में अपने मूल निवास स्थान से बहुत दूर घूम रहा था, झाबुआ क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद से दोनों राज्य वन विभागों द्वारा सावधानीपूर्वक निगरानी की गई थी। ऑपरेशन में सहायता के लिए रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक विशेष टीम को बुलाया गया और आज शाम लगभग 6रू30 बजे बाघ को सफलतापूर्वक शांत किया गया। बाघ को वापस राजस्थान ले जाया जाएगा और उसके प्राकृतिक आवास के भीतर एक उपयुक्त स्थान पर छोड़ा जाएगा। सरिस्का टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने कहा, ष्यह अभियान बाघ रेस्क्यू और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में हरियाणा और राजस्थान वन विभागों के बीच समर्पण और समन्वय की भावना को दर्शाता है। हमारी टीम नै पिछले हफ्तों में इस ऑपरेशन की निगरानी और तैयारी के लिए अथक परिश्रम किया। सरिस्का टाइगर रिजर्व की टीम द्वारा प्रदर्शित त्वरित प्रतिक्रिया और विशेषज्ञता ने सुरक्षित बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने वन्यजीव संरक्षण प्रयासों में अंतर-राज्यीय सहयोग की प्रभावशीलता को रेखांकित किया।

झज्जर स्थित आदर्श नगर आवास पर आयोजित संत गरीबदास की अमृतवाणी पाठ में ग्रंथ की पूजा करते सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद कुमार शर्मा।

संतों ने समाज को पढ़ाया है प्रेम व मानवता का पाठ – सहकारिता मंत्री डा अरविंद कुमार शर्मा
हरियाणा के सहकारिता, पर्यटन व जेल मंत्री डाॅ अरविंद कुमार शर्मा ने संत शिरोमणी पंडित जानकीदास की स्मृति में आयोजित संत गरीब दास की वाणी के अखंड पाठ में की शिरकत
संत गरीब दास की शिक्षाओं को जीवन में उतारे आम जन
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के सहकारिता,पर्यटन एवं जेल मंत्री डा अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे संस्कृति है। यहां के संत महात्माओं ने अपने जप व तप की बदौलत समाज को नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने न केवल सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, बल्कि विश्व को मानवता और प्रेम का पाठ पढ़ाया। सहकारिता मंत्री श्री शर्मा रविवार को झज्जर स्थित आदर्श नगर में अपने दादा संत पंडित जानकी दास की स्मृति में आयोजित संत गरीबदास की अमृतमयी वाणी का अखंड पाठ में भाग ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी माता बिमला देवी सहित समस्त परिवारजनों के साथ पूजा अर्चना की। उन्होंने बताया कि अमृतवाणी का पाठ 12 नवंबर को भंडारे के उपरांत संपन्न होगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य के जीवन में सेवाभाव का होना बहुत जरूरी है और इंसान के अंदर कभी भी अहंकार की भावना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संत महात्माओं का आर्शीवाद निरंतर मिलता रहे, इसी के चलते ही ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होने चाहिए। उन्होंने कहा कि लगभग 120 साल से उनके परदादा,दादा और पिता के समय से ही गुरु गरीबदास अमृतवाणी पाठ की परंपरा चली आ रही है। हर वर्ष 10 नवंबर से 12 नवंबर की सुबह तक निरंतर पाठ का आयोजन होता है, रात्रि के समय इकतारे वाले सत्संग का आयोजन होगा, इस परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में दूरदराज से संत महात्मा व सत्संगी आते हैं। सत्संग की प्रथा में जिनका विश्वास है, यह कबीरपंथी प्रथा है, जिसमें श्रद्धालुगण संतों का आर्शीवाद लेते हैं। डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि वे अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलते हुए सेवाभाव से कार्य कर रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि साधु संतों का आर्शीवाद निरंतर मिलता रहेगा। उन्होंने अपने दादा संत शिरोमणी जानकी दास व पिता सतगुरु दास को नमन किया। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि संत गरीब दास किसी विशेष जाति या समुदाय के नहीं बल्कि पूरे समाज के थे। उन्होंने सदैव मानवता की भलाई के लिए कार्य किया। गरीबदास जी महाराज ने जीव कल्याण के लिए अपने मुखारविन्द से अमृतमयी वाणी की रचना की थी। जिसके श्रवण मात्र से जीव का कल्याण हो जाता है। तीन दिनों तक चलने वाले वाणी पाठ के दौरान संत महात्माओं के प्रवचन भी होंगे। उन्होंने सत्संग प्रेमियों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में संतों के विचारों एवं संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लें ताकि समाज में समानता, प्रेम एवं भाईचारे की भावना प्रबल हो। अखंड पाठ के अवसर पर स्वामी कमल सागर ने अपनी मधुर आवाज में पाठ कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध किया।
छत्तीस बिरादरी के आर्शीवाद से तीसरी बार बनी सरकार – डाॅ अरविंद कुमार शर्मा
कार्यक्रम उपरांत पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सहकारिता,पर्यटन व जेल मंत्री डा अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है और पर्यटन को और ज्यादा ऊंचाई पर लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकास कार्यो को और तेज गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीस बिरादरी ने हरियाणा में भाजपा को वोट देकर पीएम श्री नरेंद्र मोदी व सीएम श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार को आर्शीवाद दिया है,जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही संकल्प पत्र में किए गए वायदों पर अमल होना शुरू हो गया है। 25 हजार युवाओं को एकदम नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं,जिससे युवा वर्ग में खुशी की लहर है। किसान,खेतीहर मजदूर,खिलाड़ी, महिला,युवा सहित हर वर्ग के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जेलों में बहुत सुधार हुआ है,अगर किसी प्रकार की कोई खामी पाई गई तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल, मंडल अध्यक्ष केशव सिंहल, मुकुल कौशिक, पार्षद मिथुन शर्मा, भाजपा महिला नेत्री कमलेश अत्री, वीना शर्मा, तवीन बेरी, आशा राम एडवोकेट, ईश्वर शर्मा, हरीश शर्मा, राममेहर यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2025 के तहत आवेदन आमंत्रित – डीसी
चार श्रेणियों विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा और विज्ञान टीम में में दिए जाएंगे 56 पुरस्कार
पुरस्कारों की घोषणा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (11 मई 2025) पर की जाएगी
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक:- भारत सरकार ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में ष्राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कारष् की घोषणा की है। राष्ट्रीय पुरस्कार शोधकर्ताओं, प्रौद्योगिकीविदों और नवप्रवर्तकों के उत्कृष्ट और प्रेरक वैज्ञानिक, तकनीकी और नवाचार योगदान को मान्यता प्रदान करता है।
डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी आधारित नवाचार के विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तियों या टीम से राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार (आरवीपी) के लिए नामांकनध्आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
पुरस्कार निम्नलिखित चार श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे
विज्ञान रत्न (वीआर): विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जीवन काल की उपलब्धियों और योगदान को मान्यता देने के लिए अधिकतम तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
विज्ञान श्री (वीएस): विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए अधिकतम 25 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
’विज्ञान युवा: शांति स्वरूप भटनागर (वीवाई-एसएसबी) पुरस्काररू विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले युवा वैज्ञानिकों की प्रतिभा को पहचान दिलाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अधिकतम 25 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
विज्ञान टीम (वीटी) पुरस्कार: तीन या अधिक वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, नवप्रवर्तकों की एक टीम को अधिकतम तीन पुरस्कार प्रदान किए जा सकते हैं, जिन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक टीम में काम करते हुए असाधारण योगदान दिया हो। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार निम्नलिखित 13 प्रक्षेत्र में दिए जाएंगे, जिनमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, जैविक विज्ञान, गणित और कंप्यूटर विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, चिकित्सा, इंजीनियरिंग विज्ञान, कृषि विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी, और अन्य शामिल हैं। पुरस्कारों के इस गुलदस्ते के लिए गृह मंत्रालय के पुरस्कार पोर्टल (ीजजचेरूध्ध्ंूंतके.हवअ.पदध्) पर 17 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। सामान्य दिशा निर्देश और राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार का विवरण, पुरस्कार पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इस वर्ष पुरस्कारों का संचालन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा किया जा रहा है।पुरस्कारों की घोषणा 11 मई 2025 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर की जाएगी।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

जिला की मंडियों में 13 हजार 723 किसानों ने बिक्री किया बाजरा – डीसी प्रदीप दहिया
अब तक मंडियों में 36 हजार 319 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, माजरा डी, मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 13 हजार 723 किसानों से 36 हजार 319 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 14 हजार 175, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 686,बहादुरगढ़ में 189,बेरी मंडी में 1897 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5323, मातनहेल में 14 हजार 29 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है,जबकि 38 हजार 173 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 35 हजार 756 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

सावधान रहें साइबर ठगो द्वारा पुलिस कर्मचारी बनकर समझौते के नाम पर कि जा रही है ठगी – पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा
बहादुरगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक:- साइबर ठगी को लेकर झज्जर पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक करती रहती है। फिर भी आए दिन पढ़े लिखे व्यक्ति भी थोड़ी से पैसे के लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर ठग भी ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने कहा कि आजकल बहुत से बच्चे घर से बाहर पढ़ाई के सिलसिले में गए हैं. साइबर ठग इसी चीज का फायदा उठाते हुए उनके परिजनों को कॉल करके कहते हैं कि आपके बच्चे का झगड़ा हो गया है और उस झगड़े में समझौता कराने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। या फिर लड़की होने पर उसके परिजनों को यह कहकर पैसों के लिए दबाव दिया जाता है कि आपकी लड़की किसी लड़के को ब्लैकमेल कर रही है। जिस संबंध में उसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है और उनके परिजनों से समझौते के नाम पर उनसे पैसे मांगे जाते हैं।इसके अतिरिक्त साइबर ठग आपको यह भी कहते हैं कि आपके रिश्तेदार या आपके बच्चे का एक्सीडेंट हो गया है. उसको पुलिस ने पकड़ लिया है. उसको बचाने के लिए पैसे देने पड़ेंगे,इसके अलावाा, ठग कहते हैं कि आपके बच्चे को किसी केस में पुलिस ने पकड़ लिया है, जिसकी एवज में वह आपसे पैसों की डिमांड करते हैं। हम अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए बिना सोचे समझे ही उनको पैसे भेज देते हैं। बाद में पता चलता है कि हमारे साथ तो ठगी हुई है।जब तक आप कुछ समझ पाते हैं आप ठगे जा चुके होते हैं। पछताने के अलावा आपके पास कुछ नहीं बचता। इसलिए अगर इस तरह की कोई कॉल आती है इसकी सूचना तुरंत भारत सरकार द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काॅल करे या फिर साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ीजजचेध्ध्ूूूण्बलइमतबतपउमण्हवअण्पद पर या साइबर क्राइम थाना या नजदीकी थाना, चैंकी में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

मोबाइल फोन छिनने के मामले में एक आरोपी काबु, वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद
बहादुरगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक:- मोबाइल फोन छिनने के मामले में थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक सदानंद ने बताया कि दीपक निवासी मकडौली जिला रोहतक ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं प्राइवेट नौकरी करता हूं और अपनी ड्यूटी खत्म करके वापस घर जा रहा था जब मे पुरानी तहसील बहादुरगढ़ के पास पहुंचा तो मेरे फोन पर किसी रिश्तेदार का फोन आ गया तभी एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए और मेरा फोन छीन कर रोहतक की तरफ भाग गये। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा कडे दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान जितेंद्र निवासी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।

अवैध देसी शराब की 25 बोतल,13 अध्धे व 18पव्वो के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। थाना आसौदा के अंतर्गत चैकी माण्डौठी प्रभारी उप निरीक्षक सज्जन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा नशीले पदार्थो एवं शराब के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को चैकी के एरिया से अवैध शराब बेचते हुए काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति राम भट्ठा छारा के पास परचुन की दुकान से अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। इस गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा ईंट भट्ठे के पास बनी परचून की दुकान में पहुंची तो वहां एक व्यक्ति मौजूद था जिसकी पहचान पिंटू निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। जब कमरे को चेक किया गया तो वहां से 25 बोतल 13 अध्धे व 18 पव्वे देसी शराब के बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना आसौदा में मामला दर्ज करके नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।


पशु क्रूरता के मामले में तीन आरोपी काबु
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने पशु क्रूरता के मामले में तीन आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक दुजाना उप निरीक्षक अंकित कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाड़ी में पशुओं से भरकर झज्जर होते हुए सांपला की तरफ जाएगी। जिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए जोंधी फ्लाईओवर के नीचे नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान विशेष तौर से बलोरो पिकअप गाड़ी पर विशेष निगरानी की गई। कुछ समय के पश्चात बैलोरो पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस टीम ने रुकवा कर चेक किया तो ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शरीफ निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, साइड वाली सीट पर बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम जाविद निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश व जावेद निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश बताया। जब गाड़ी को चैक किया गया तो गाड़ी के अंदर एक कटीया व आठ काटड़े ठुस ठुस कर भरे हुए मिले। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज करके नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

गोपाष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत’
गोशाला में की गौ-सेवा और तुलादान भी किया’
गौ सेवा आयोग को इस वर्ष 400 करोड़ रुपए का बजट आवंटित, अगले वर्ष बढ़ाकर किया जाएगा 510 करोड़ – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
चंडीगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने कहा कि गौवंश की संपूर्ण देखभाल सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष गौ-सेवा आयोग के लिए 400 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है, जिसे आगामी वर्ष में बढ़ाकर 510 करोड़ रुपये किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेसहारा गौवंश की देखभाल की दिशा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 3 माह में सड़कों पर बेसहारा गौ-वंश दिखाई नहीं देगा। मुख्यमंत्री आज गोपाष्टमी के अवसर पर गोवन सेवा धाम, पंचकूला में आयोजित उत्सव को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सेक्टर 23, गौवन सेवा धाम की परिक्रमा की और गौ सेवा भी की तथा तुलादान भी किया।। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गौ-वन धाम गौशाला को अपने ऐच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और इसका दूध अमृत के समान है। उन्होंने कहा कि गौ माता की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि गोपाष्टमी हमारे संस्कारों से जुड़ा पर्व है, इसलिए सभी गौभक्त बधाई के पात्र हैं। इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने गौ-माता की सेवा करने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठाया था और तभी से उनका नाम गोविंद पड़ा था। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने 1000 गायों वाली गौशालाओं को एक ई-रिक्शा और इससे ज्यादा गायों वाली गौशालाओं को दो ई-रिक्शा खरीदने हेतु प्रति ई-रिक्शा 1 लाख 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब नई गौशाला बनाने के लिए सीएलयू लेने की भी आवश्यकता नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौशाला में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए 90 प्रतिशत अनुदान तथा 3000 गायों वाली गौशाला में गौवंश के स्वास्थ्य की जांच के लिए सप्ताह में एक दिन चिकित्सक द्वारा देखभाल करने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो किसान देसी गाय का पालन करेगा। उसे 30,000 रुपए की राशि प्रति वर्ष प्रति गाय का अनुदान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गौशाला के लिए दान में मिली या खरीदने वाली जमीन की रजिस्ट्री पूर्ण रूप से टैक्स से मुक्त की गई है। इसके अलावा ईडीसी की फीस भी नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि गौशाला में ट्यूबवेल लगाने के लिए बिजली और सिंचाई विभाग से कोई अनुमति लेने की भी आवश्यकता नहीं है। बेसहारा बछड़ा, बछड़ी, गाय व नंदी को पकड़कर गौशाला में के लिए प्रति बछड़ा, बछड़ी 300 रुपए, प्रति गाय 600 रुपये और प्रति नंदी 800 रुपए की दर से नकद राशि का भुगतान गौशाला को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में चारे की व्यवस्था का भी प्रबंध करने का सरकार ने निर्णय लिया है। बछड़ों के लिए 20 रुपए, गाय के लिए 30 रुपए और नंदी के लिए 40 रुपए की राशि सरकार द्वारा चारे के लिए प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय को आजीविका का साधन बनाने के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन लागू किया गया है ताकि सभी गायों की रक्षा और संवर्धन आसानी से किया जा।


एक्शन मोड में नायब सरकार’
जनता को योजनाओं का लाभ न देने के मामले में की गई बड़ी कार्रवाई’
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के कारण नगर निगम के 2 संयुक्त आयुक्तों, 2 उप नगर आयुक्तों और एक एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का 15 दिन का वेतन काटा गया’
गुरुग्राम नगर निगम के क्लर्क को रिश्वत माँगने के मामले में किया गया सस्पेंड’
चंडीगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा की जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित और समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से न देने के मामलों पर संज्ञान लेते हुए नायब सरकार एक्शंन मोड में नजर आई। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी होने के कारण 2 संयुक्त आयुक्तों, 2 उप नगर आयुक्तों और एक एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का 15 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, गुरुग्राम नगर निगम के क्लर्क संदीप को 50,000 रुपये की रिश्वत माँगने के एक मामले में तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आवास पर चल रहे सीएम डैशबोर्ड सेल से प्रत्येक विभाग की अलग-अलग स्कीमों को मॉनिटर किया जाता है। इसी कड़ी में एक कन्फर्मेशन सेल द्वारा लाभार्थियों से फोन पर बात कर उनका फीडबैक लिया जाता है, जिसे मुख्यमंत्री स्वयं समय-समय पर सुनते हैं। स्कीमों के लागू होने के बाद नागरिकों से उनका अनुभव पूछा जाता है और उसके तहत अधिकारियों को बैठक में दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। शुक्रवार को कन्फर्मेशन सेल द्वारा जब शहरी स्वामित्व योजना के बारे में लाभार्थियों से पूछा गया तो कुछ गंभीर मामले सामने आए। गुरुग्राम के एक केस में एक लाभार्थी द्वारा पूरी राशि जमा करवाने के बावजूद दो साल से चक्कर लगवाए जा रहे थे और संदीप, क्लर्क ने 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए संदीप कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। अंबाला, सोनीपत और नूह में नागरिकों ने कन्फर्मेशन सेल को फोन पर बताया कि एक साल पहले पूरी राशि जमा करवा दी थी, मगर अधिकारियों ने अभी तक कन्वेयन्स डीड नहीं करवाई और बार बार दफ्तर के चक्कर लगवाए। मुख्यमंत्री ने तुरंत सभी संबंधित अधिकारियों की आधे महीने की तनख्वाह काटने के निर्देश जारी करवाए और कहा कि सरकार की योजनाओं को लागू करने में कोताही बरतने पर किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री के आदेशों पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव द्वारा नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, नगर निगम अंबाला के संयुक्त आयुक्त पुनीत व उप नगर आयुक्त दीपक सूरा, नगर निगम सोनीपत के उप नगर आयुक्त हरदीप तथा नगर निगम नूंह के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अरुण नांदल का 15 दिन का वेतन काटा गया है। मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पूरी राशि का भुगतान होने के 2 दिन के भीतर कन्वेयन्स डीड का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव द्वारा अधिकारियों को अगले 3 दिनों में शहरी स्वामित्व योजना के तहत लंबित मामलों में कन्वेयन्स डीड का निष्पादन सुनिश्चित कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, 100 ऐसे मामले, जिनमें पूरी राशि का भुगतान किया जा चुका है, उनकी कन्वेयन्स डीड का निष्पादन भी 14 नवंबर, 2024 तक पूरा किया जाए। इतना ही नहीं, 2152 लंबित मामलों पर भी आगामी 10 दिनों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

मुख्यमंत्री ने किसानों से किया अनुरोध, विपक्ष के बहकावे में न आएं
राज्य में डीएपी खाद के पुख्ता प्रबंध, आज के दिन डीएपी का स्टॉक 23,118 मीट्रिक टन उपलब्ध
आढ़तिया कमीशन 46 रुपये प्रति क्विंटल को बढ़ाकर किया 55 रुपये प्रति क्विंटल, 9 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त भार राज्य सरकार करेगी वहन
किसानों के हितों का दम भरने वाली कांग्रेस के लिए किसानों का नहीं बल्कि उनका अपना स्वार्थ सर्वोपरि है- नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। हमारी सरकार प्रदेश में डीएपी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि रबी फसलों की बुवाई में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। आज के दिन डीएपी का स्टॉक 23,118 मीट्रिक टन विभिन्न जिलों में उपलब्ध है। अगले दो से तीन दिनों के भीतर राज्य के विभिन्न जिलों में 9,172 मीट्रिक टन और डीएपी प्राप्त हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खाद की उपलब्धता के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांग्रेस के नेता किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि हरियाणा में खाद का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और उसका वितरण भी सही तरीके से सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में डीएपी स्टॉक पिछले वर्ष की मांग के बराबर ही है। पिछले वर्ष 1 अक्तूबर से 9 नवंबर तक डीएपी की खपत 1,46,152 मीट्रिक टन थी। इस बार 9 नवंबर, 2024 तक 1,54,540 मीट्रिक टन की खपत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने हरियाणा को नवंबर माह के लिए 1,10,200 मीट्रिक टन डीएपी आवंटित किया है। इसके अलावा, राज्य में सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी) का 71,281 मीट्रिक टन और एनपीके का 24,343 मीट्रिक टन का स्टॉक अब भी उपलब्ध है।
आढ़तिया कमीशन 46 रुपये प्रति क्विंटल को बढ़ाकर किया 55 रुपये प्रति क्विंटल, 9 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त भार राज्य सरकार करेगी वहन
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने आढ़तियों के हितों के लिए काम किया है। हमारी सरकार ने आढ़तिया कमीशन 46 रुपये प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 55 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। 9 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त भार राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अलावा, सरकार ने सभी राईस मिलर्स की सभी समस्याओं का हर संभव समाधान किया है। प्रदेश में सी.एम.आर. डिलीवरी के लिए सभी राईस मिलर्स को 31 अगस्त, 2024 तक 62.58 करोड़ रुपये बोनस दिया है। इसके अलावा, हाइब्रिड किस्म के धान के आउट टर्न रेश्यो का मामला भी भारत सरकार के समक्ष रखा गया है।
अब तक 50,46,872.45 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद, किसानों को 11,296 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का किया भुगतान
मुख्यमंत्री ने खरीफ फसलों की खरीद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस खरीफ सीजन 2024-25 के दौरान धान के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 4,84,927 किसान पंजीकृत हैं। हमारी सरकार ने फसल का भुगतान के लिए भी संपूर्ण व्यवस्था बनाई। फसल खरीद के बाद 72 घंटों के अंदर- अंदर किसानों के खातों में पैसा पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में 50,46,872.45 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसकी एवज में किसानों को 11,296 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया गया है।
किसानों के हितों का दम भरने वाली कांग्रेस के लिए किसानों का नहीं बल्कि उनका अपना स्वार्थ सर्वोपरि है
श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा सरकार के किसान हितैषी निर्णय और फसल खरीद के लिए मंडियों में किए गए इंतजामों को देखकर पड़ोसी राज्यों के किसान भी हरियाणा की मंडियों में अपनी फसल बेचने के लिए इच्छुक हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार की किसान हितैषी नीतियां कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है। किसानों के हितों का दम भरने वाली कांग्रेस के लिए किसानों का नहीं बल्कि उनका अपना स्वार्थ सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में तो किसानों को एमएसपी पर फसलों की खरीद करवाने के लिए आंदोलन करना पड़ा, जबकि हरियाणा में हमारी सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए और किसानों की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जा रहा है।


हरियाणा बनेगा शिक्षा का हबरू शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
सरकारी स्कूलों की स्थिति जानने को लेकर होगा समय-समय पर निरीक्षण
सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता
हर सरकारी स्कूल में होगी शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था, समय-समय पर लेंगे सरकारी स्कूलों का फीडबैक
चंडीगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के शिक्षा, पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने आज पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 10 गांव में धन्यवादी दौरे के दौरान कहा कि वे हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने के लिए प्रयासरत हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस तरह का वातावरण तैयार किया जाएगा, जहां अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलो की बजाय सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाना अपना गौरव समझेंगे। इस दौरान मंत्री ने काबड़ी सरकारी स्कूल की कायाकल्प करने व स्कूल की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने कहा की सरकारी स्कूल में बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाएगी, जिससे बच्चे भविष्य की उड़ान भरेंगे और माता-पिता के सपने भी साकार होंगे। प्रदेश सरकार बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को उनके अधिकार देगी। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि वो बच्चों को ऐसी शिक्षा दें कि वे अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनें। इस विजन को साकार करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ताकतवर बन रहा है, यही कारण है कि कल तक जो देश भारत से दूरी बनाए रखते थे, आज वे भारत का विभिन्न मामलों में अनुशरण भी करते हैं। मंत्री ने कहा की सरकारी स्कूलों की कायाकल्प होगी और शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए मूलभूत सुविधा प्रदान की जाएंगी। जिन सरकारी स्कूलों में अध्यापक अच्छा कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। हर स्कूल में शौचालय, पानी, मुख्य द्वार व चार दिवारी और अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जा रही है। सरकारी स्कूलों में हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को जिम्मेदारी व ईमानदारी पूर्ण कार्य करना होगा। समय-समय पर भी इसका फीडबैक भी लेते रहेंगे व समय समय पर सरकारी स्कूलों का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने अपने निजी कोष से 2 लाख की घोषणा भी की व महमूदपुर स्कूल को अपग्रेड करने का आश्वासन दिया।

गौमाता का पालन-पोषण करने से बढ़ेगा राष्ट्र का गौरव – अनिल विज
कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज ने रामबाग गौशाला में गौमाता की पूजा-अर्चना
चंडीगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि गौ माता का पालन-पोषण करने से राष्ट्र का गौरव बढ़ेगा। इसलिए गौमाता को बेसहारा नहीं छोडना चाहिए, अपितु अपनी मां और बच्चों की तरह उसका पालन-पोषण करना चाहिए। इस देश में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में गाय को माता को संज्ञा दी गई है। इस धरती पर गाय को माता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है और देवी के रूप में पूजा जाता है। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज गौपाष्टमी के पावन पर्व पर अंबाला छावनी के रामबाग की गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम के उपरांत मंत्री श्री अनिल विज ने गौशाला में गौ माता की पूजा-अर्चना की और गौ सेवा की। इस दौरान मंत्री ने प्रदेशवासियों को गौपाष्टमी के पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गौपाष्टमी का दिन बहुत पवित्र और महान दिन है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण की सर्वप्रिय गाय के पूजन का दिन है। इस देश में देसी गाय के दूध से बने उत्पादों में ए-2 प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है और इसका सेवन करने से बीमारियों से छुटकारा भी मिलता है। देसी गाय को ब्राजील के पशु विशेषज्ञों ने भी अपनाया है। जब वे ब्राजील के दौरे पर गए तो उन्होंने देखा कि गिर नसल की गाय का पालन-पोषण किया जा रहा था और इस गाय के दूध से बने उत्पादों का खूब सेवन किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि गोसंवर्धन में जुटी प्रदेश सरकार ने गोवर्धन पुनर्वास योजना के तहत प्रदेशभर की 250 गोशालाओं के लिए 70 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की है। यह वे गोशालाएं हैं जिन्होंने बेसहारा गोवंश को सहारा देने की अनुमति पशुपालन विभाग को दी है। प्रत्येक गोशाला को ‘गोधन’ लेने पर न्यूनतम 3.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत की संस्कृति में चुल्हे-चैके को गाय के गोबर से लिपकर शुद्ध किया जाता था और उसके बाद खाना बनाने की परम्परा थी। गाय के बछडे खेती में काम आते थे। आज इसी पुरानी परम्परा को शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गाय एक सामान्य पशु नही है।


प्रदेश सरकार गौवंश की भलाई के लिए कर रही है कार्य- श्याम सिंह राणा
चंडीगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार गौवंश की भलाई के लिए भरसक प्रयास कर रही है। इसी के तहत गौचरांद की जो जमीनें पंचायतें ठेके के आधार पर प्रयोग कर रही हैं, उन जमीनों को ठेके से छुड़वाने का प्रयास किया जाएगा। क्योंकि हमारे पूर्वजों ने गांव में गायों के चरने के लिए गौचरांद छोड़े हुए थे, जहां पर गाय चरने जाती थी, लेकिन 1965 में एक अदालती फैसले के अनुसार गौचरांद की जमीन पंचायतों के पास चली गई थी, जिन्हें छुड़वाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मंत्री श्री श्याम सिंह राणा आज कुरुक्षेत्र की श्री कृष्ण कृपा गौशाला और लाडवा की अखंड हनुमान गौशाला में आयोजित गौपाष्टड्ढमी महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। मंत्री ने गोपाष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन उनके लिए बड़े सौभाग्य का दिन है। प्राचीन काल से भारत में गौ माता का पूर्ण महत्व रहा है। गऊ माता देवता के रूप में मानी जाती है। प्रदेश सरकार गौशालाओं को प्रोत्साहन दे रही है तथा प्रदेश में गौ सेवा आयोग का गठन भी किया हुआ है। कार्यक्रम के उपरांत कृषि मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश में हर रोज एक ट्रेन खाद की आ रही है। इस मौके पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि गाय कोई साधारण पशु नहीं है। गौ माता में सभी देवता निवास करते है। गौ माता राष्ट्र का गौरव है। पशुपालक गाय को बेसहारा ना छोडें।

 

गाय भारत की आस्था और संस्कृति का है मूल आधार – मंत्री विपुल गोयल
चंडीगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राजस्व एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि गाय का भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान है। प्राचीन काल से ही गाय भारतीय संस्कृति व परंपरा का मूल आधार रही है। गाय भारत की आस्था और संस्कृति का मूल आधार है। मंत्री आज करनाल में श्री कृष्ण गौशाला में गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित गौपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने गऊ माता की पूजा-अर्चना की और गऊ माता को गुड, चारा व जल पिलाकर आर्शीवाद लिया। मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। इसके लिए सरकार प्रतिवर्ष गौशालाओं को करोड़ों रुपये की राशि भी मुहैया करवाती है। गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भी सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की है। बेसहारा गौवंश को गौशालाओं तक पहुंचाने की दिशा में भी सरकार ने बेहतर कार्य किया है। धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से भी गौसंरक्षण में अमूल्य सहयोग मिल रहा है और आमजन भी इस दिशा में सहयोग दे रहा है। गौ सेवा का कार्य हम सबके सहयोग के बिना असंभव है। हमें गौ सेवा के लिए अधिक से अधिक सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गीतामनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज के मार्गदर्शन में गौ सेवा और धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भगवत गीता के प्रचार-प्रसार में भी हरियाणा सरकार प्रयासरत है। अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन के माध्यम से गीता जी का संदेश आज पूरे विश्व में पहुंच रहा है। कार्यक्रम में गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज ने कहा कि गौवंश की सेवा एवं रक्षा भी भगवान श्रीकृष्ण के इस धरा धाम पर अवतरण का एक प्रमुख उद्देश्य रहा है। श्री बालकृष्ण प्रभु के प्रथम गौचारण उत्सव को ही गोपाष्टमी महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने गौ माता के महत्व को बताया।


गोवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध-लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री – रणबीर गंगवा
चंडीगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक:- लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि गौ माता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। प्रदेश सरकार हर वर्ष गौशालाओं की देखभाल के लिए अनुदान राशि में वृद्धि कर रही है। मंत्री हिसार के बरवाला में आज अग्रोहा रोड स्थित श्री गौ रक्षा सेवा समिति गौशाला में 15वें वार्षिक गौपाष्टमी पूजन महोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे। इस दौरान मंत्री ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत गौशाला में तूड़ी गोदाम के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया और कहा कि हमारी संस्कृति में गौ माता को महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। उन्होंने गौ रक्षा का संकल्प देते हुए कहा कि गौ बहुउपयोगी है, इसलिए हम गौ माता का पूजन करते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने का प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, उसी तरह गाय माता की भी निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से भी बड़ी सेवा गौ माता की सेवा है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में गाय का पालन करना चाहिए।

 

युवाओं को अगले 48 घंटों में पीएम इंटर्नशिप पोर्टल ूूूण्चउपदजमतदेीपचण्उबंण्हवअण्पद पर पंजीकृत करवाना होगा- गौरव गौतम’
देश की टाप कंपनियों ने 1 लाख 25 हजार युवाओं को इंटर्नशिप करने का दिया है मौका
चंडीगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के युवाओं को सशक्त बनाने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार नई-नई योजनाएं ला रही है। इसी के तहत वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी, क्योंकि विश्व की सबसे अधिक युवा जनसंख्या आज भारत में है। उन्होंने बताया कि देश की टाप कंपनियों ने 1 लाख 25 हजार युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका दिया है। श्री गौतम ने कहा कि इसी कड़ी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के हर अनुदेशक व वर्ग अनुदेशक को कम से कम 20 (10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्री, स्नातक) युवाओं का अगले 48 घंटों में पीएम इंटर्नशिप पोर्टल ूूूण्चउपदजमतदेीपचण्उबंण्हवअ.पद पर पंजीकृत करवाना होगा। अनुदेशक व वर्ग अनुदेशक युवाओं की सूची अपने संस्थान प्रमुख (आईटीआईध्आईटीओटी) को सोमवार 11 नवंबर 2024 दोपहर 12.00 बजे तक जमा कराएं। रिपोर्ट में अभ्यर्थियों का नाम, श्रेणी एवं ूूूण्चउपदजमतदेीपचण्उबंण्हवअण्पद पोर्टल पर पंजीकरण संख्या अवश्य अंकित करें और इसकी कड़ाई से अनुपालन करें। प्रिंसिपल इन रिपोर्टों को अनुदेशक व वर्ग अनुदेशक से लेकर स्कैन कराएंगे और सोमवार शाम 4.00 बजे तक मुख्यालय प्रशिक्षुता शाखा को भेज देंगे। इंटर्नशिप करने वाले युवा को 5000 रुपये मासिक तथा 6000 रुपये की एकमुश्त अनुदान भी मिलेगा।

 

डेंगू नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री एक्शन मोड में’
आरती सिंह राव ने शहरी स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं को फॉगिंग सहित डेंगू नियंत्रण गतिविधियों को मजबूत करने के लिए लिखा पत्र
आमजन से भी अपील, अपने घरों या आसपास के स्थानों में पानी को जमा न होने दें
चंडीगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा में डेंगू के मामलों में वृद्धि की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल को पत्र लिखकर शहरी निकायों व गांवों में फॉगिंग सहित डेंगू नियंत्रण गतिविधियों को मजबूत करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश करने का अनुरोध किया है। डेंगू के मामलों में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारियां अमल में लाई जा रही हैं। इन प्रयासों के साथ-साथ आमजन से भी अपील की जा रही है कि वे अपने घर या आसपास के स्थानों में पानी को जमा न होने दें। मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र में लिखा कि मानसून के बाद की अवधि में, राज्य में डेंगू के मामले सामने आते हैं और आमतौर पर अक्तूबर के महीने में इनमें वृद्धि देखने को मिलती है, जबकि नवंबर में तापमान में गिरावट के साथ इसमें तेजी से गिरावट आती है। परंतु इस वर्ष, अक्तूबर के मध्य से नवंबर की शुरुआत तक तापमान में गिरावट नहीं हुई है, जिससे डेंगू के फैलने के लिए अनुकूल जलवायु परिस्थितियाँ बन रही हैं। इसलिए, अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग (वयस्क मच्छरों को तुरंत मारने के लिए) के साथ डेंगू नियंत्रण गतिविधियों को मजबूत करने पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए वेक्टर नियंत्रण गतिविधियां की जा रही हैं और डेंगू के मामले सामने आने वाले घरों के आसपास फॉगिंग भी की जा रही है। वहीं, शहरी क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकायों तथा गांवों में पंचायती राज संस्थान को फॉगिंग करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसलिए उपायुक्तों, संबंधित निकायों के अधिकारियों तथा पंचायती राज संस्थाओं को दैनिक आधार पर डेंगू नियंत्रण गतिविधियों की निगरानी करने और अपने-अपने क्षेत्रों में केस लोड और वेक्टर तीव्रता के आधार पर आवश्यकतानुसार प्रभावी फॉगिंग गतिविधियों को सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रुचि लेने का निर्देश दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को लगातार डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। डेंगू जो कि मादा एडीज एजिपटाई मच्छर के काटने से होता है और ज्यादातर साफ पानी में ही पनपता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग आमजन को इस मच्छर से बचाने के हर संभव प्रयास कर रहा है।


प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में चिकित्सा इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया जा रहा जोर- आरती सिंह राव
मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित मैनपॉवर की कमी को किया जाएगा
6 जिलों में 264 करोड़ की लागत से बन रहे नर्सिंग कॉलेज, जिनका कार्य आगामी वर्ष तक पूरा होने की संभावना
चंडीगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को निरंतर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में चिकित्सा शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दे रही है। हमारा उद्देश्य सभी मेडिकल कॉलेजों में सुपरस्पेशलिटी सेवाओं का विस्तार करना और प्रत्येक सरकारी मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना की दिशा में कार्य करना है। साथ ही, मेडिकल कॉलेजों में विशेष ट्रॉमा केयर डिलीवरी सेंटर का विकास करना है, ताकि रेफरल में कमी आए। स्वास्थ्य मंत्री आज यहां चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी। कुमारी आरती सिंह राव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोगी देखभाल के लिए मानकीकृत संचालन प्रक्रियाएं तैयार की जाएं, ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों, अन्य कर्मचारियों और अस्पताल से संबंधित सेवाओं के रखरखाव के लिए मैनपावर की कमी को धीरे धीरे पूरा किया जाएगा। इस दिशा में सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। इसलिए हमारी सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हों।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कुटैल करनाल का सिविल कार्य पूरा
बैठक में बताया गया कि 144 एकड़ क्षेत्र में पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कुटैल करनाल का सिविल कार्य पूरा हो चुका है। मेडिकल उपकरणों सहित अन्य कार्य अंतिम चरणों में है, जल्द ही यह जनता को समर्पित होगा। इस विश्वविद्यालय में 750 बिस्तरों के साथ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल होगा, जहां तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज, भिवानी तथा महर्षि च्यवन राजकीय मेडिकल कॉलेज, कोरियावास, नारनौल का कार्य भी 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इन कॉलेजों में 150-150 एमबीबीएस सीटें हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि जींद के हैबतपुर में निर्माणाधीन संत शिरोमणि श्री धन्ना भगत जी राजकीय मेडिकल कॉलेज, कैथल के सम्पनखेड़ी में भगवान परशुराम राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर राजकीय मेडिकल कॉलेज, पंजुपूर, यमुनानगर का कार्य भी जारी है। इनके अलावा, कई अन्य कॉलेज पाइपलाइन में हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी मेडिकल कॉलेजों का कार्य तेज गति से किया जाए, ताकि आम जनता को इन परियोजनाओं का लाभ जल्द मिल सके।
6 जिलों में बन रहे नर्सिंग कॉलेज
बैठक में बताया गया कि लगभग 264 करोड़ रुपये की लागत से 6 जिलों में नर्सिंग कॉलेज बनाए जा रहे हैं। इनमें जिला पंचकूला में नर्सिंग कॉलेज खेरावाली, पिंजौर, जिला कुरूक्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज खेड़ी राम नगर, जिला कैथल में नर्सिंग कॉलेज धेरडू, जिला फरीदाबाद में नर्सिंग कॉलेज दयालपुर, नर्सिंग कॉलेज अरुआ तथा नर्सिंग कॉलेज, रेवाड़ी शामिल है। इन कॉलेजों का कार्य 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और मार्च 2025 तक पूरा होने की संभावना है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *