Haryana Abhitak News 04/12/24

 

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको पहले अपना मोबाईल नम्बर डालना होगा, जिसके बाद आपको एक 6 अंकों का कोड प्राप्त होगा। जैसे ही कोड डालेंगे आपके सम्बंध में जानकारी दर्ज करनी होगी और अंत में जानकारी पर ओके करेंगें, आप बीजेपी के प्राथमिक सदस्य बन जाएंगे। अपना कार्ड डाउनलोढ कर सकेते हैं 👉 https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/CQF8CE और अपने मोबाईल नम्बर को डाले व प्राप्त OTP को डालकर अपने विवरण को भरते हुए रेफरल कोड CQF8CE या मो. नंबर 8168180916 का उपयोग करते हुए जुडें।

 

भारतीय जनता पार्टी जिला झज्जर के समस्त पदाधिकारी सम्मानित कार्यकर्ता जिला की टीम मंडल की टीम बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि सदस्यता अभियान को लेकर चलाई जा रही मुहिम का कल आखिरी दिन है आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी अपने बूथ पर सुबह से लेकर शाम तक कम से कम 100 सदस्य अवश्य जोड़े ताकि आपके जिले की संख्या को लेकर  दिए गए टारगेट के अनुसार पूरा किया जा सके आप सभी का बहुत-बहुत आभार
राजपाल जांगड़ा जिला अध्यक्ष झज्जर
एडवोकेट रामफल सैनी जिला महामंत्री झज्जर

 

 

Work Distribution Final Signed

 

मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित मीटिंग में हिस्सा लेते डीसी प्रदीप दहिया।

महिला सशक्तिकरण को नई दिशा: प्रधानमंत्री मोदी 9 दिसंबर को करेंगे बीमा सखी योजना का शुभारंभ – डीसी
आगामी 9 दिसंबर को पानीपत में प्रस्तावित कार्यक्रम में जिला झज्जर की रहेगी सक्रिय हिस्सेदारीरू डीसी
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक:- सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी दिशा में एक और योजना बीमा सखी की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 9 दिसंबर को पानीपत से शुभारंभ करेंगे। इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम में झज्जर जिले की सक्रिय भागीदारी रहेगी। प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद डीसी प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक धरा पर होने वाला यह कार्यक्रम जिला की नारी शक्ति को महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देगा। उपायुक्त ने कहा कि 9 दिसंबर के बीमा सखी योजना कार्यक्रम में जिले की सक्रिय भागीदारी रहेगी। जिले से सेल्फ हेल्प ग्रुप, महिला पंच, सरपंच, ड्रोन दीदी के अलावा अन्य वर्गों से भी महिलाएं कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनका लाभ महिलाओं को मिल रहा है। 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय स्तर की बीमा सखी योजना का शुभारम्भ करेंगे। इससे देश की लाखों महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा। मीटिंग में एडीसी सलोनी शर्मा,डीएमसी परवेश कादियान, डीडीपीओ निशा तंवर, रोडवेज महाप्रबंधक संजीव तिहाल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार,टीएम रोडवेज दीपक कुमार, डीपीएम योगेश पाराशर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

रोहतक में आज सुनी जाएंगी झज्जर जिला की बिजली संबंधी समस्याएं
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।
उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि रोहतक जोन के अंतर्गत आने वाले झज्जर जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण पांच दिसंबर गुरुवार को राजीव गांधी विद्युत भवन पावर हाउस रोहतक के कांफ्रेंस हॉल में प्रातः11 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन चीफ इंजीनियर जोनल सीजीआरएफ रोहतक करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में झज्जर जिला के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से संबंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से संबंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरुपयोग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा।

प्रदीप दहिया, उपायुक्त झज्जर

गीता संदेश और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम – डीसी
झज्जर में आगामी 9 से 11 दिसंबर तक होगा जिला स्तरीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक:- उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले में आगामी 9 से 11 दिसंबर तक गीता महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। स्थानीय महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में तीन दिवसीय महोत्सव में गीता आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। गीता पर आधारित पेंटिंग ,श्लोक लेखन सहित अन्य रचनात्मक कार्य स्कूलों में चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले इस समारोह में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता संदेश तथा ज्यादा से ज्यादा संस्थाओं का सहयोग लेकर सुंदर व मनमोहक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव के पहले दिन यानि नौ दिसंबर को बाबा प्रसाद गिरी मंदिर में शाम छह बजे महाआरती होगी,10 दिसंबर को बहादुरगढ़ के इस्कॉन मंदिर और 11 दिसंबर को बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में शाम छह बजे महाआरती का भव्य आयोजन होगा। डीसी ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी के साथ-साथ पवित्र ग्रंथ गीता और सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टालें भी लगाई जाएगी। उपायुक्त ने जिला के सामाजिक व धार्मिक संगठनों से तीन दिवसीय गीता महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया गया है।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में बुधवार को आयोजित अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते डीसी प्रदीप दहिया।

मुख्यमंत्री की घोषणाओं को तय समय में पूरा करें अधिकारी – डीसी
डीसी ने की सीएम अनाउंसमेंट के विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणाओं, विकास योजनाओं व परियोजनाओं से जुड़े कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर हुई चर्चा
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं (सीएम अनाउंसमेंट) के तहत जो कार्य पूरे हो चुके हैं उनकी यूसी (यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट) जल्द से जल्द भिजवाई जाए। इसके अलावा सभी विभाग उनसे संबंधित विकास कार्यों को पोर्टल पर अपडेट करवाएं ताकि सही वास्तविक स्थिति का पता चल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्रेप चार लागू है, जैसे ही ग्रेप पाबंदियां हटेंगी तुरंत विकास कार्यों को शुरू करवाते हुए उन्हें तय समय में पूरा किया जाएगा। समय प्रबंधन के साथ विकास कार्यों को गति प्रदान की जाए,जिससे आमजन को विकास परियोजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। डीसी बुधवार को लघु सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं (सीएम अनाउंसमेंट) से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न मौकों पर की गई घोषणाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर जल्द से जल्द अमल करके उनको पूरा करवाया जाए। विकास कार्यो में गुणवता को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत चल रहे कार्यों में विभाग स्तर पर कोताही व बर्दाश्त नहीं होगी। किसी भी स्तर पर कोई बाधा आने पर तत्काल उनके कार्यालय को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सीएम अनाउंसमेंट के तहत हो रहे विकास कार्य क्षेत्र की प्रगति की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में इन प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। डीसी ने कहा कि वर्तमान में ग्रेप चार प्रभावी है। ऐसे में जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य शेष है या शुरू होना है,उनको ग्रेप की पाबंदियों के बाद पूरा किया जाए। इससे पहले स्वीकृत परियोजनाओं से जुड़ी प्रशासनिक स्वीकृति,एस्टीमेट के साथ जरूरी प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि ग्रेप की पाबंदियां समाप्त होते ही पूरी गति से निर्माण कार्य शुरू हो सकें।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ निशा तंवर, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश जनावा, जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित श्योकंद, रोडवेज महाप्रबंधक संजीव तिहाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार, डीटीपी मनीष कुमार, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता,कार्यवाहक सिविल सर्जन डा टीएस बागड़ी, डीएसओ ललिता मलिक के अलावा, सभी बीडीपीओ, मार्केटिंग बोर्ड, स्थानीय शहरी निकाय, बिजली निगम के अलावा विकास परियोजनाओं से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए डीसी प्रदीप दहिया। शिविर में उपस्थित नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी।

समाधान शिविर की शिकायतों का तत्परता से समाधान करें अधिकारी – डीसी
जिला मुख्यालय स्थित समाधान शिविर में डीसी प्रदीप दहिया ने सुनी नागरिकों की समस्या, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
समाधान शिविर में मौके पर सुलझ रही शिकायतें, जनता को मिल रही राहत
शिविर में मौके पर ही बनी वृद्धावस्था पेंशन, प्रॉपर्टी आईडी, आधार कार्ड बनाने के निर्देश
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक:- जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त प्रदीप दहिया ने गंभीरता के साथ नागरिकों की समस्याओं को सुना। शिविर में अनेक नागरिक अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। डीसी ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस बीच डीसी ने शिविर में अभी तक आई विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा करते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल समस्याओं को सुनना नहीं है, बल्कि उनके समाधान के माध्यम से नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाते हुए सकारात्मक छवि बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शिविर के तहत प्राप्त शिकायतों की नियमित अंतराल में समीक्षा की जाएगी, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान डीसी ने अधिकारियों को कहा कि समाधान शिविर के मामलों में लापरवाही या देरी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी व प्रत्येक अधिकारी की जवाबदेही तय की गई है।
आमजन की समस्याओं के समाधान को प्रशासन प्रतिबद्ध
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं को सुलझाने और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। समाधान शिविर ने प्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत करने के साथ-साथ एक सकारात्मक और भरोसेमंद माहौल का निर्माण किया है। शिविर में नगरपरिषद झज्जर के चेयरमैन जिले सिंह सैनी भी मौजूद रहे। जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी परवेश कादियान, एसीपी अनिरुद्ध, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ निशा तंवर, डीटीपी मनीष कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार जनावा, जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित श्योकंद, डिप्टी सीएमओ डॉ टीएस बागड़ी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव, डीएफएससी अशोक शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा के अलावा बिजली निगम, पंचायती राज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
दो बुजुर्गों को मौके पर ही दिया पेंशन लाभ
झज्जर शहर निवासी नरेश देवी और रणवीर सिंह ने वृद्धावस्था पेंशन बनवाने के लिए समाधान शिविर में आए। उपायुक्त ने उनका पक्ष सुनने के बाद संबंधित विभाग को कार्रवाई करते हुए पेंशन का लाभ देने के निर्देश दिए। जिला कल्याण अधिकारी द्वारा समाधान शिविर में पेंशन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करते हुए शिकायतकर्ता की पेंशन बनाई गई। रणबीर सिंह ने कहा कि समाधान शिविर में ही पेंशन बन गई जिससे उन्हें राहत मिली है।
समाधान शिविर में इन मामलों से संबंधित शिकायतें लेकर आए नागरिक
समाधान शिविर में अवैध कब्जा हटवाने, सीएम विडो, बुढ़ापा पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाने, नाले का निर्माण करवाने, आयुष्मान कार्ड बनवाने, राशन कार्ड बनवाने, पाइप लाइन डलवाने,दिव्यांग पेंशन, प्रोपर्टी कार्ड बनवाने आदि विषयों से जुड़ी समस्याएं कर नागरिक समाधान शिविर में आए।
समाधान शिविर में 26 समस्याएं दर्ज
बुधवार को जिला स्तर व शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नगर परिषद बहादुरगढ़ व झज्जर और नगर पालिका बेरी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में 26 नागरिकों की शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया व अन्य समस्याओं के त्वरित समाधान करने अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

बेरी में 42 दिव्यांग व वरिष्ठ जनों ने शिविर में कराया पंजीकरण
दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों के लिए आज मातनहेल में लगेगा शिविर
बेरी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- स्थानीय नगरपालिका कार्यालय परिसर में बुधवार को उपायुक्त व जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप दहिया के कुशल मार्गदर्शन में अरावली पावर कंपनी लिमिटेड, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, नई दिल्ली व जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों को सी.एस.आर. स्कीम के तहत सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग जांच-माप तौल को लेकर जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 42 दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों ने अपना पंजीकरण कराते हुए जांच कराई। रेडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल ने यह जानकारी दी। उन्होंने दोहराया कि दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिक कैम्प में किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए,ऐसे व्यक्ति अगले कैम्प में आकर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। सचिव ने बताया कि जिन दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों ने जांच शिविर में सहायक उपकरणों जैसे मोटराईज तिपहिया साइकिल, तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैसाखी, कैलिपर, ब्रेल केन, स्मार्ट फोन, ब्रेल किट इत्यादि उपकरणों के लिए पंजीकरण करवाया है। उन्हें यथाशीघ्र कैम्प आयोजित कर कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा। दूसरी ओर सचिव ने शिविरों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय मातनहेल और 6 दिसंबर को रेडक्रॉस भवन, झज्जर में जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। दिव्यांगजनों को उपरोक्त शिविरों का लाभ उठाने हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र अथवा यू.डी.आई.डी कार्ड, आधार कार्ड की फोटो प्रति, परिवार पहचान पत्र (मासिक, वार्षिक आय दर्शाता हुआ), दो पासपोर्ट साईज फोटो, लाना अनिवार्य है। इसी प्रकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार कार्ड फोटो प्रति, परिवार पहचान पत्र (मासिक, वार्षिक आय दर्शाता हुआ), दो पासपोर्ट साईज फोटो लाने अनिवार्य है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविरों में पहुंचकर अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।

हरियाणा में सड़कों के निर्माण में धांधली करने वालों की अब नहीं खैर, मंत्री ने अफसरों को दिये ये सख्त निर्देश
चंडीगढ़, 4 दिसंबर, अभीतक – हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि सड़कों एवं भवनों के निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निर्माण सामग्री में गुणवत्ता के किसी प्रकार की कोई कमी पाए जाने पर न केवल निर्माण एजेंसी के खिलाफ बल्कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। श्री गंगवा ने यह बात बुधवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार हमें जनादेश मिला है। पहले भी कार्यों में पारदर्शिता रही है और आगे भी पारदर्शिता से कार्य किया जाएगा। पारदर्शिता और निष्पक्षता से कार्य करने का ही परिणाम है कि हरियाणा में तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि मंत्री पद संभालने के बाद उन्होंने प्रदेश में सड़कों के नए प्रोजेक्टों और सड़कों की मरम्मत को लेकर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से विस्तृत चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री जी ने हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया है। जल्द ही विभिन्न प्रोजेक्टो की रिपोर्ट तैयार कर उनसे अनुमति लेकर काम किया जाएगा।
अधिकारियों से मांगी सड़कों के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट
लोक निर्माण मंत्री श्री गंगवा ने पत्रकारों को बताया कि अधिकारियों से प्रदेशभर की उन सभी सड़कों को रिपोर्ट मांगी है, जिनका पुनर्निर्माण होना है या नए सिरे से बनाई जानी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों में निर्माण सामग्री में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए योजना बनाकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिसार में रिंग रोड बनाया जाएगा जिससे आम जन को लाभ मिलेगा। अन्य स्थानों पर भी यातायात को सुगम बनाने के लिए योजना बनाकर काम किया जाएगा।
किसानों के हित में काम कर रही सरकार
लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है। हरियाणा में किसानों की फसल को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है और किसानों को राशि का भुगतान 72 घंटे के भीतर सीधा उनके खातों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले नौ सीजन में किसानों को उनकी फसल का 01 लाख 26 हजार करोड़ रुपए का सीधे खातों ने भुगतान किया गया है। हरियाणा सरकार किसानों के हित में लगातार अच्छे निर्णय ले रही है।

हरियाणा सरकार ने विजिलेंस मामलों पर प्रशासनिक सचिवों को दिए निर्देश, जांच को लेकर आए आदेश
चंडीगढ़, 04 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने चैकसी विभाग द्वारा भेजे गए मामलों, शिकायतों, स्रोत रिपोर्टों और जांच रिपोर्टों के निपटान के संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश जारी किए हैं। ऐसी सामग्री को उनकी टिप्पणियों या रिपोर्टों के साथ चैकसी विभाग को वापस करना होगा। मुख्य सचिव द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि कुछ प्रशासनिक विभाग इन निर्देशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वे अक्सर आवश्यक टिप्पणियां या रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के बजाय केवल यह कहकर मामले को फाइल कर देते हैं कि उन्होंने अपने स्तर पर मामला दर्ज कर लिया है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम विशाल ने जिला कारागार झज्जर का औचक निरीक्षण किया
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के दिशा निर्देश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सीजेएम श्री विशाल ने जिला कारागार झज्जर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण प्रत्येक बैरिक, रसोईघर, निरीक्षण के दौरान बंदियों व कैदियों की समस्याएं सुनी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने जेल सुपरीटेंडेंट को निर्देश दिया कि जेल में प्रॉपर तरीके से सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कैदी से यह भी पूछा गया कि क्या उसने अपने विरुद्ध पारित किए गए फैसले की अपील आगामी कोर्ट में की गई है या नहीं। उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि वह अपील दायर करने के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर सेशन ऑफिस सुप्रिडेंट जसमेर सिंह, जेल अधीक्षक सेवा सिंह, उप अधीक्षक जंगशेर, अमित, डॉ नवीन, पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर आदि जेल स्टाफ मौजूद रहा।

शिक्षा ही सशक्तिकरण की कुंजी है, उच्च शिक्षा, कौशल विकास तथा टेक्नोलॉजी सामर्थ्य विकास का रास्ता प्रशस्त करेंगे – सुनित मुखर्जी
दूबलधन, 04 दिसम्बर, अभीतक:- शिक्षा ही सशक्तिकरण की कुंजी है। उच्च शिक्षा, कौशल विकास तथा टेक्नोलॉजी सामर्थ्य विकास का रास्ता प्रशस्त करेंगे। जरूरत है कि विद्यार्थी कम्युनिकेशन, साफ्ट तथा लाइफ स्किल्स एवं इंफोर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलोजी में महारत हासिल करें। कौशल को रोजगार से जोडकर स्व-रोजगार का रास्ता भी प्रशस्त होगा। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक तथा निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने आज राजकीय महाविद्यालय, दूबलधन (झज्जर) में महिला सशक्तीकरण विषय पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता एवं अतिथि विचार रखे। राजकीय महाविद्यालय, दूबलधन के महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में इस तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र में सुनित मुखर्जी ने अपने प्रेरणादायी व्याख्यान में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सॉल्यूशन्स के माध्यम से अनेकानेक उद्यम स्थापित किए जा सकते हैं तथा स्व रोजगार किया जा सकता है। उन्होंने भारत में महिलाओं द्वारा प्रारंभ किए गए विभिन्न फूड समेत अन्य इनोवेटिव स्टार्टअप्स की जानकारी छात्राओं के साथ साझा की। सुनित मुखर्जी ने बताया कि आज का युग क्रिएटीविटी तथा इनोवेशन का युग है। ऐसे में विभिन्न क्रिएटिव रोजगार अवसर छात्राओं के लिए उपलब्ध हैं। छात्राओं को कंप्यूटर तथा इंटरनेट क्षमता हासिल करने की सलाह सुनित मुखर्जी ने दी। व्याख्यान उपरांत छात्राओं के करियर संबंधित सवालों के जवाब सुनित मुखर्जी ने दिए। राजकीय महाविद्यालय, दूबलधन के प्राचार्य डा. कर्मवीर गुलिया ने कार्यशाला की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के जरिए छात्राओं की कैपेसिटी बिल्डिंग का प्रयास किया जा रहा है। कार्यशाला समन्वयिका सहायक प्रोफेसर डा. सरला ने कहा कि छात्राओं का सशक्तीकरण इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है। प्राध्यापक डा. रणदीप सिंह ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर डा. सुमन समेत छात्राएं उपस्थित रहीं।

गांव गोच्छी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जेबीटी शिक्षकों की कार्यशाला के दौरान शिक्षकों के साथ मुख्य अतिथि डीईओ राजेश खन्ना व अन्य अधिकारी गण।

प्राथमिक शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय बाल वाटिका प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
गांव गोच्छी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डीईओ ने किया कार्यशाला का शुभारंभ
बेरी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- निकटवर्ती गांव गोच्छी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार से शुरू हो गया। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम बैच में 46 प्राथमिक अध्यापक प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने कार्यशाला का शुभारंभ करते सभी प्राथमिक अध्यापकों को प्रशिक्षण की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाल वाटिका पूर्व-प्राथमिक स्तर का एक खेल आधारित शिक्षण कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत बच्चों को खेल-खिलौनों से संबंधित शिक्षण सहायता से शिक्षा दी जाती है। वहीं बीईओ अशोक कादयान ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शिक्षक मार्गदर्शिका व किताबी कार्य का प्रभावशाली उपयोग करने पर बल दिया। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को बाल वाटिका में अधिक से अधिक बच्चों के दाखिला के लिए प्रेरित किया। इस बीच एफ एल एन के नोडल अधिकारी डॉ सुदर्शन पुनिया ने बाल वाटिका-तीन की तकनीकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया और विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी जितेन्द्र यादव का रेवाड़ी में पदस्थापन होने पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया
रेवाडी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- स्थानीय रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर स्थित क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी जितेन्द्र यादव का रेवाड़ी में पदस्थापन होने पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह यादव सहायक मण्डल मंत्री बीकानेर मंडल नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की अगुवाई में सूरत सिंह यादव सहायक महामंत्री ओबीसी एसोसिएशन जयपुर, नेकवर्धन शर्मा सहायक शाखा सचिव रेवाड़ी जयपुर मण्डल एवं मुख्य टिकट निरीक्षक प्रभारी परमानंद यादव, महेन्द्र शर्मा कार्यालय अधीक्षक, जयपाल, संजय मीणा, राजीव रंजन, सीसीआर नरेन्द्र लॉबी ऑपरेटर लोको लॉबी सहित अन्य लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गाडी प्रबंधक मौजूद रहे। क्षेत्रीय रेल अधिकारी ने सभी का धन्यवाद किया तथा पूरी मेहनत व ईमानदारी से एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

सीआईए वन बहादुरगढ़ ने एक आरोपी को अवैध पिस्तौल के साथ किया गिरफ्तार
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक:- सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन के आदेशानुसार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी तभी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि अभिषेक नाम का एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए हुए नजफगढ़ रोड फ्लाईओवर बहादुरगढ़ बाईपास के नीचे दिल्ली जाने की फिराक में खड़ा हुआ है। जिस गुप्त सूचना पर तत्परता सी कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम ने शक की बिना पर एक व्यक्ति को उपरोक्त स्थान से काबू करके उसकी तलाशी ली तो उपरोक्त व्यक्ति से एक अवैध देशी पिस्तौल बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी गारटोल मधुबनी बिहार के तौर पर की गई है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सशस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


डीजे पर हुई कहासुनी को लेकर गांव मांगावास में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक:- बीते दिनों गांव मांगावास में शादी समारोह में बज रहे डीजे पर हुई कहासुनी के बाद युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को छाती में गोली मारकर उसकी हत्या करने के मामले में स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक रिषिपाल ने बताया कि दलबीर निवासी मांगावास ने शिकायत देते हुए बताया कि गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बज रहा था। मेरा भतीजा सचिन व मेरा भांजा गांव अहरी निवासी सौरभ प्रोग्राम में गए हुए थे। तभी गांव मांगवाास निवासी संजय पुत्र जीत सिंह निवासी मांगावास के साथ डीजे पर कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी कि रंजिश में संजय ने दुनाली से सचिन की छाती में गोली मारी। गोली चलाने के बाद सभी आरोपी स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। मैं अपने भतीजे सचिन को इलाज के लिए पीजीआई लेकर गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्यवाही करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर भी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर मे तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय निवासी मांगावास के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।

मादक पदार्थ की सप्लाई करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 04 दिसम्बर, अभीतक:- एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए एंटीनार्कोटिक्स सेल प्रभारी उप निरीक्षक दीपक महलावत ने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा नशीले पदार्थों की रोकथाम के साथ-साथ इस नशे की कड़ी को तोड़ने के संबंध में भी कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए बीते दिनों नारकोटिक सेल की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को जो कि दिल्ली से नशीला पदार्थ स्मैक लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बहादुरगढ़ की तरफ आ रहे थे जिनको पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था और उनसे 62 ग्राम 64 मिलीग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ था। जिसमें आगामी कार्रवाई करते हुए नारकोटिक सेल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोहन कुमार की पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ की सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी दिल्ली निवासी शंकर लाल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है अभी तक की जांच में सामने आया है कि यह आरोपी नशीले पदार्थ को उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाता है और इसे अलग-अलग लोगों को बेच देता है। पकड़े गए आरोपी पर कार्रवाई करते हुए इसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इन तीन दिनों के पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता को लेकर हुए चुनाव में रेल कर्मचारियों ने बुधवार को वोट डाले
रेवाडी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता को लेकर हुए चुनाव में रेल कर्मचारियों द्वारा बुधवार को वोट डाले गए। यह मतदान आगामी दो दिन और भी जारी रहेंगे। रेल ट्रेड यूनियन की मान्यता को लेकर कराए जा रहे चुनाव को लेकर कर्मचारियों में वोटिंग के प्रति जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया। कर्मचारी रेल और अपने अपने साधनों से आते रहे। रेवाड़ी बीकानेर मंडल के बूथ नम्बर 8 पर कुल 579 रेल कर्मचारियों की वोटर लिस्ट है और कल सभी कर्मचारी और 6 को केवल रनिंग स्टाफ ही वोट डाल सकते हैं। सायं 5 बजे तक 579 में से करीब 250 वोट डाली जा चुकी थी। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन बीकानेर के बाहर बने यूनियन बूथ पर काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह यादव, अमित कुमार शर्मा सहायक मण्डल मंत्री बीकानेर मंडल सहित महेन्द्र शर्मा कार्यालय अधीक्षक, सतीश शर्मा कनिष्ठ अभियंता इलैक्ट्रिक, मनोज कुमार खन्ना, वेद प्रकाश, रविन्द्र कुमार यादव, चंद्र प्रकाश, सतबीर, संदीप, सुनील कुमार, राजेश कुमार समेत काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

गांव गोच्छी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जेबीटी शिक्षकों की कार्यशाला के दौरान शिक्षकों के साथ मुख्य अतिथि डीईओ राजेश खन्ना व अन्य अधिकारी गण।

प्राथमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय बाल वाटिका प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
गांव गोच्छी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डीईओ ने किया कार्यशाला का शुभारंभ’
बेरी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- निकटवर्ती गांव गोच्छी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार से शुरु हो गया। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम बैच में 46 प्राथमिक अध्यापक प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने कार्यशाला का शुभारंभ करते सभी प्राथमिक अध्यापकों को प्रशिक्षण की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बालवाटिका पूर्व-प्राथमिक स्तर का एक खेल आधारित शिक्षण कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत बच्चों को खेल-खिलौनों से संबंधित शिक्षण सहायता से शिक्षा दी जाती है। वहीं बीईओ अशोक कादयान ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शिक्षक मार्गदर्शिका व किताबी कार्य का प्रभावशाली उपयोग करने पर बल दिया। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को बाल वाटिका में अधिक से अधिक बच्चों के दाखिला के लिए प्रेरित किया। इस बीच एफ एल एन के नोडल अधिकारी डॉ सुदर्शन पुनिया ने बालवाटिका-तीन की तकनीकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया और विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

जिला शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक एफएलएन ने बालवाटिका के शिक्षकों के लिए आयोजित एफएलएन प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
साल्हावास, 04 दिसम्बर, अभीतक:- बीआरसी कार्यालय साल्हावास में बालवाटिका के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी (एफएलएन) प्रशिक्षण का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार और जिला समन्वयक एफएलएन डॉ. सुदर्शन पुनिया ने किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण विधियों और एफएलएन के उद्देश्यों से परिचित कराना है। डॉ. सुदर्शन पुनिया ने प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे छात्रों की प्रगति पर ध्यान केंद्रित करें और सुधारात्मक कार्य (रिमेडियल वर्क) पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षक मार्गदर्शिका और कार्यपुस्तिका (वर्कबुक) का नियमित रूप से उपयोग करने का सुझाव दिया। साथ ही, उन्होंने छात्रों की पढ़ाई में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। खंड स्रोत समन्वयक (बीआरसी) श्री हरिओम ने अपने विद्यालय भ्रमण के अनुभव साझा किए और बताया कि एफएलएन के तहत किए गए प्रयास किस प्रकार छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार ला रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार ने अपने वक्तव्य में शिक्षकों को छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “निपुण भारत मिशन ने विद्यालयी शिक्षा में सकारात्मक प्रभाव डाला है। हमें छात्रों को आत्मविश्वासी और भविष्य के लिए तैयार करना है। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) श्री रतींदर सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी, एफएलएन समन्वयक, और सभी उपस्थित प्रशिक्षकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति और प्रेरणा शिक्षकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक विनीता वर्मा, वीरेन्दर सिंह, और कृष्णा देवी ने शिक्षकों को प्रशिक्षण सत्र में सहयोग दिया और अपनी विशेषज्ञता साझा की।इस अवसर पर खंड निपुण समन्वयक वीरेंद्र लांबा, सुरेंद्र अहलावत और जिला एमआईएस सुनील कुमार आदि भी उपस्थित रहे ।

 

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक झज्जर क्लस्टर में ट्रेनिंग कम ओरिएंटेशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक:- जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश खन्ना के निर्देशन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक झज्जर के सभी क्लस्टर में ट्रेनिंग कम ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला समन्वयक सुश्री वंदना भारद्वाज, ब्लॉक समन्वयक श्री कृष्णा धनखड़ तथा टेक्निकल सहायक श्री राहुल ने इन सभी ट्रेनिंग कार्यक्रमों को संपन्न कराया। इन ट्रेंनिंग सेशंस में क्लस्टर मुखिया तथा क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के मुखिया एवं प्रभारी तथा सर्वेयर अध्यापकों ने भाग लिया।सभी को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के विजन एंड मिशन से परिचित कराया गया। श्री राहुल ने उल्लास ंचच एवं छप्स्च् पोर्टल को सुचारू रूप से संचालित करने व प्रयोग करने के बारे में टेक्निकल ट्रेनिंग दी। प्रत्येक क्लस्टर के साथियों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। श्री कृष्णा धनखड़ ने सभी साथियों को डोर टू डोर सर्वे करने के लिए प्रेरित किया ताकि एक भी निरक्षर व्यक्ति हमारे सर्वे से ना छूटे और देश से निरक्षरता का कलंक पूर्ण रूप से मिटाया जा सके। सुश्री वंदना भारद्वाज ने सभी क्लस्टर साथियों को उल्लास कार्यक्रम को एक जन आंदोलन बनाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने रिजल्ट शीट तैयार करने के बारे में भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया की झज्जर ब्लॉक की भांति झज्जर जिले के अन्य चार ब्लॉक बहादुरगढ़, बेरी, मतानहेल तथा साल्हावास में भी यह क्लस्टर स्तरीय ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि सर्वेयर साथियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा सके। हमारा उद्देश्य झज्जर जिले को पूर्ण साक्षर बना कर अग्रिम पंक्ति में लाने का है।

विश्वकर्मा मंदिर सड़क मार्ग पर बह रहा नाले का गंदा पानी

सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी, लोगों को हो रही परेशानी
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक:- भगवान विश्वकर्मा मंदिर सड़क मार्ग पर नाले का गंदा पानी बह रहा है, इससे राहगीर और स्थानीय लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। वहीं भगवान विश्वकर्मा मंदिर में श्रद्धालुओं को और स्कूल में पढ़ने के लिए जाने वाले बच्चों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। नाले का पानी काफी दिनों से सड़क पर बहने के कारण कहीं-कही खड्डे हो गए है। स्थानीय बलवान, लीलू, भीम ने बताया कि इस मार्ग से दो पहिया वाहन, कार बस आदि के चलने पैदल चलने वाले लोगों को इस गंदे पानी की छोटे लगने के कारण परेशानी भी होती हैं। यह एक दिन की बात नहीं बल्कि लोगों को यह परेशानी प्रतिदिन झेलनी पड़ती है। आने-जाने वाले वहां पर जाते ही अपना कपड़ा थोड़ा उपर उठा लेते है कि उनके कपड़े में गंदगी नहीं लगे। अगर उस समय कोई वाहन आ गया तो निश्चित ही किसी न किसी का कपड़ा खराब हो ही जाता है। इस सड़क में लोगों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। कभी-कभी तो पानी के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सबसे ज्यादा परेशानी वहां के स्थानीय दुकानदारों को होती है। कारण कि एक तो वे गंदे पानी के बदबू से हमेशा परेशान रहते है दूसरे में उनके दुकान पर पानी के कारण ग्राहक भी बहुत कम आते है। पैदल चलने वाले बच्चे व बुजुर्ग नाले के पानी में अक्सर फिसलकर गिरने से चोटिल हो जाते हैं। दुकानदारों ने नाले की सफाई करवाने की प्रशासन से मांग की हैं।

बुधवार को वर्ल्ड सॉयल डे की पूर्व संध्या पर पृथ्वी का विशाल रेखाचित्र बनाकर स्वस्थ धरा, हर खेत हरा का नारा दिया
झज्जर, 04 दिसम्बर, अभीतक:- बुधवार को वर्ल्ड सॉयल डे की पूर्व संध्या पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने अपने गाँव भदाना की चैपाल में पृथ्वी का विशाल रेखाचित्र बनाकर स्वस्थ धरा, हर खेत हरा का नारा दिया। जैविक खाद अपनाएंगे, कैंसर जैसी बीमारियों को दूर भगाएंगे। मुकेश शर्मा ने बताया कि अधिक उत्पादन करके हमारी धरा कमजोर हो चुकी है। इस कि उर्वरता बढाने के लिए हमें पुनः जैविक खाद को अपनाना होगा। रसायनिक खादों से धरा पर बुरा असर पड़ता है और अनेकों बीमारियाँ भी हमें अपना लेती हैं। हमें अपने भविष्य को स्मृद्ध बनाने के लिए अपनी धरा को रसायनिक खादों व कीटनाशक दवाईयों के जाल से छुटकारा दिलाना होगा। इस चैपाल रंगोली में सभी युवाओं ने मिलकर शपथ ली कि हम अपनी धरा की पूर्ण रक्षा करके वर्ल्ड सॉयल डे कि सार्थकता को पूरा करेंगे। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, नशीब ठेकेदार, पवन कौशिक, अमन वशिष्ठ, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि मौजूद रहे।

समाधान शिविर में दूर हो रही लोगों की समस्याएं
डीसी अभिषेक मीणा ने बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में आई कई शिकायतों का मौके पर किया समाधान
रेवाड़ी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार की ओर से आमजन मानस की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से प्रतिदिन समाधान शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। आज बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपायुक्त अभिषेक मीणा ने आमजन की शिकायतें सुनते हुए उनका समाधान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन आमजन की समस्या को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर उनका निदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। यह समाधान शिविर न केवल जिला स्तर अपितु उपमंडल स्तर पर स्थित लघु सचिवालयों तथा खंड कार्यालयों पर भी आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन की राशन कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, पेयजल, आधार कार्ड, आवास, मनरेगा, जमीन कब्जा सहित अन्य शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए शिकायतकर्ताओं को राहत पहुंचाई। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समाधान करना है। उन्होंने कहा कि जिला के लोगों की सुविधा के लिए उनकी शिकायतों का निदान प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की इस अनूठी पहल की जिलाभर में चंहु ओर सराहना हो रही है।
ये रहे मौजूद
समाधान शिविर में एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि आज – उपायुक्त
राज्य व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अधिकारियों, कर्मचारियों व टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
रेवाड़ी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना 2024 शुरू की है. जिसका उद्देश्य उन कर्मचारियों को मान्यता देकर और पुरस्कृत कर शासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है. जिनके अभिनव अभ्यास और असाधारण प्रयास पूरे राज्य में बेहतर शासन में योगदान करते हैं। योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि गुरूवार 5 दिसंबर है। आवेदन कार्यालय अधिकारी, विभागाध्यक्ष, बोर्ड व आरगेनाइजेशन द्वारा 5 दिसंबर तक के ऑनलाइन पार्टल ींतलंदंहववकहवअमतदंदबमंूंतकेण्ींतलंदंण्हवअण्पदध्ेपजमध्सवहपद के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सुशासन पुरस्कार के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, सोसाइटी, विश्वविद्यालय, हरियाणा सरकार के अधीन उपक्रम के कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार कर्मचारियों को अपने ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से या दस्ती तौर पर सशक्त समिति या जिला-स्तरीय सशक्त समिति के पास जमा करवाने होंगे। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है। उन्होंने बताया कि सुशासन पुरस्कार योजना राज्य के सभी सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों पर लागू है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार ने पूरे राज्य में सुशासन को बढ़ावा देने में असाधारण प्रयासों को मान्यता देने के लिए विशिष्ट पुरस्कारों की रूपरेखा तैयार की गई है। राज्य स्तर पर पुरस्कारों को प्रमुख योजना पुरस्कार और उत्कृष्ट प्रदर्शन और नवाचार का प्रदर्शन करने वाली टीमों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार दोनों को शामिल करने के लिए वर्गीकृत किया गया है।
राज्य स्तर व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर किया जाएगा पुरस्कृत – उपायुक्त
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा सुशासन पुरस्कार के तहत राज्य व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अधिकारियों, कर्मचारियों व टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए नकद पुरस्कार तीन श्रेणियों में संरचित हैं, जिसमें प्रथम पुरस्कार के लिए 51,000 रुपए, दूसरे पुरस्कार के लिए 31,000 रुपए और तीसरे पुरस्कार के लिए 21,000 रुपए प्रावधान है। जबकि जिला स्तरीय अवार्ड में प्रथम पुरस्कार के लिए 31,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार के लिए 21,000 रुपए और तृतीय पुरस्कार के लिए 11,000 का प्रावधान किया गया है। राज्य स्तरीय फ्लैगशिप योजनाओं (सरकार द्वारा), राज्य स्तरीय पुरस्कार (सशक्त समिति द्वारा) और जिला स्तरीय पुरस्कार (जिला स्तरीय सशक्त समिति द्वारा) सहित पुरस्कारों के लिए अंतिम सिफारिशों को 10 दिसंबर, 2024 तक अंतिम रूप दिया जाएगा।

यमुनानगर में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव फेस्ट में रावमावि संगवाड़ी की टीम रही अव्वल
टीम सहित इंचार्ज ज्योत्सना यादव को विद्यालय व ग्राम पंचायत द्वारा किया गया सम्मानित
रेवाड़ी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- जिला यमुनानगर में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृति महोत्सव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगवाड़ी की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया है। सांस्कृतिक महोत्सव में प्रदेशभर से 22 जिलों की टीमों ने नाटक में भाग लिया था। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर विद्यालय प्राचार्य कर्मवीर सिंह यादव, एसएमसी संगवाड़ी व स्टाफ सदस्यों ने टीम का भव्य स्वागत किया। राज्य स्तर पर विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन करने पर टीम इंचार्ज डा. ज्योत्सना यादव एवं बच्चों को सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि रहे। शिक्षा मंत्री ने विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक महोत्सव में नाटक में रेवाड़ी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगवाड़ी ने प्रथम, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंदाछोई फतेहाबाद ने द्वितीय, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड पानीपत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी वर्कशॉप यमुनानगर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर सरपंच रामसिंह छाबड़ी, समस्त स्टाफ, विद्यार्थी एवं एसएमसी सदस्य हरिओम, नरेश कुमार, दीपक कुमार सहित ग्राम पंचायत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
चांग में पराली प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों पर शिविर
भिवानी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देशानुसार प्राधिकरण के सीजेएम-कम-सचिव पवन कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कृषि और किसान कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चांग गांव स्थित जांगड़ा धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य किसानों को पराली प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना था, ताकि पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। इस शिविर में कृषि और किसान कल्याण विभाग के ए.ए.ई इंजीनियर नसीब सिंह, एस.एम.एस. डॉ. विजय डाबला और डॉ. वीरेंद्र भास्कर ने किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य और पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, और इस पर नियंत्रण के लिए नई तकनीकों का उपयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को सहायता दी जाती है, जिससे वे पराली प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों को अपनाकर न केवल प्रदूषण नियंत्रण में योगदान दे सकें, बल्कि अपनी कृषि कार्यों को भी सुदृढ़ बना सकें। इस कार्यक्रम में चांग गांव के कई किसान और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जागरूकता शिविर में पराली प्रबंधन के अलावा अन्य कृषि संबंधित योजनाओं के बारे में भी किसानों को बताया गया। इससे किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाने की प्रेरणा मिली। कृषि और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से यह आयोजन महत्वपूर्ण था, क्योंकि इसने किसानों को प्रदूषण नियंत्रण के उपायों के प्रति जागरूक किया और उन्हें अपने कार्यों में सुधार लाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के समापन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों और कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर पराली जलाने की बजाय उसका प्रबंधन करें, जिससे प्रदूषण में कमी आए और कृषि कार्यों को भी स्थिरता मिले।

चीनी व्यापारी पोर्टल पर अपना स्टॉक जरूर अपलोड करें – उपायुक्त महावीर कौशिक
भिवानी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में व्यापारियोंध्थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता, बड़ी श्रृंखला वाले खुदरा विक्रेता, चीनी प्रसंस्करणकर्ताओं द्वारा अपने-अपने स्टॉक को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के पोर्टल पर जरूरी अपलोड करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार चीनी व्यापारीध्थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता, बड़ी श्रृंखला के खुदरा विक्रेता, चीनी के प्रसंस्करणकर्ता प्रत्येक सोमवार को पोर्टल (ीजजचेरूध्ध्मेनहंतण्दपबण्पदध्ेेउचध्ेचण्ीजउस) ईशुगरडॉटएनआईसीडॉटइन पर अपनी स्टॉक स्थिति को अद्यतन करें। उन्होंने बताया कि राज्य में चीनी के मूल्य, उत्पादन एवं उपलब्धता की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी तथा तद्नुसार आगे निर्णय लिया जाएगा।
सरसों तेल वितरण के लिए स्टॉक जारी
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा दिसंबर-2024 माह के लिए फोर्टिफाइड सूरजमुखीध्सरसों तेल का वितरण के लिए जिला का स्टाक जारी किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रत्येक बीपीएलध्एएवाई परिवार, जिनकी पी.पी.पी. में सत्यापित वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है, को निर्धारित रेट के अनुसार दो लीटर सरसों का तेल वितरित करने का निर्णय लिया है। सत्यापित बीपीएलध्एएवाई परिवारों को फोर्टिफाइड सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर प्रति माह की दर से वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशानुसार हैफेड और हरहित (एचएआईसीएल) के बीच जिलों का आवंटन किया गया है और अतिरिक्त तेल स्टॉक के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि डिपूओं के माध्यम से पात्र राशन कार्ड धारकों को नियमानुसार खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है।

धार्मिक नगरी में गीता जयंती महोत्सव को भव्य तरीके से मनाने के लिए अधिकारियों और धार्मिक व मन्दिर कमेटियों तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से की मंत्रणा – एडीसी हर्षित कुमार
कहा-छोटी काशी के हुड्डा पार्क में 9 से 11 दिसंबर तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव-
तैयारियों बारे सभी विभागों के अधिकारियों को दिए हैं दिशा-निर्देश-
भिवानी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- एडीसी हर्षित कुमार ने आज मंगलवार को एसडीएम महेश कुमार, सीटीएम विपिन कुमार, डीएसपी आर्यन चैधरी सहित धार्मिक नगरी में गीता जयंती महोत्सव को भव्य तरीके से मनाने के लिए अधिकारियों और धार्मिक व मन्दिर कमेटियों तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मंत्रणा की। एडीसी हर्षित कुमार ने कहा कि छोटी काशी हुड्डा पार्क में 09 से 11 दिसंबर तक जिला स्तरीय गीता जयंती को भव्यता के साथ महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए जिला उपायुक्त महावीर कौशिक ने तैयारियों बारे सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। एडीसी हर्षित कुमार ने धार्मिक संस्थाओं, मन्दिर कमेटियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की मौजूदगी डीआरडीए हाल में बैठक आयोजित की। जहां जिला में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार गीता जयंती महोत्सव को भव्य तरीके से बनाने के लिए उनके साथ तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव को भव्य तरीके से मनाने के लिए सुझाव सांझे किए गए। वहीं गीता जयंती को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए एडीसी ने कहा है कि हुड्डा पार्क में 09 से 11 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक स्कूली बच्चों के साथ-साथ सभी धार्मिक संस्थाओं, मन्दिर कमेटियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक होगा। एडीसी हर्षित कुमार ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ 09 दिसम्बर को हवन व गीता पूजन के साथ किया जाएगा। तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
यह होंगे विशेष आयोजन
एडीसी हर्षित कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा गीता ग्रन्थ थीम पर विद्वानों द्वारा सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें गीता के महत्व पर विद्वान अपना व्याख्यान देंगें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली बच्चों द्वारा गीता का शलोकोच्चारण किया जाएगा। अंतिम दिन नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता ग्रन्थ के सभी अध्यायों पर आधारित 18 झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक संस्थाओं व सामाजिक संस्थाएं भी गीता ग्रन्थ पर आधारित अपनी झांकी शामिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव को एक धार्मिकता से ओतप्रोत मेले का भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए पंचायती राज व नगर निगम के जनप्रतिनिधियों की विशेष भागीदारी के साथ किया जाएगा। उन्होंने शहर की सभी धार्मिक संस्थाओं, मन्दिर कमेटियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और सदस्यों से गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है। ताकि जिला में गीता जयंती महोत्सव धार्मिक रंग में रंगा नजर आए। एडीसी हर्षित कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गीता जयंती समारोह में भाग लेने वाले स्कूलों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तैयारियां करवाना सुनिश्चित करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण लीला और गीता पर ही आधारित होंगे। बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संतोष नागर, एआईपीआर ओ संजय कुमार, देवेन्द्र कुमार, जियो गीता के चेयरमैन श्री नरेश आहुजा, प्रधान ओपी नंदवानी,कृष्णा परिवार से आत्म प्रकाश टूटेजा, विनोद छाबङा,सुरेश सैणी, आरती शर्मा, विजय सिंहमार पर्यावरण प्रहरी, सतनाम सैणी, कृष्ण सोनी, दीपक नाहङिया, सन्दीप अम्रवाल,सीमा बंसल,मनीष सोनी, मुरलीधर शास्त्री, मुकेश शर्मा, श्याम जनवेजा, पुनीत वत्स सहित अन्य धार्मिक संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित
लोहारू, 04 दिसम्बर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार व उपमंडल कानूनी सेवा समिति लोहारू के चेयरमैन एवं उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को लोहारू के गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में कानूनी जागरूकता शिविर लगया गया। इस शिविर में पैनल अधिवक्ता नरेश शेखावत ने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के बारे में कानूनी जानकारी दी गई। इस शिविर में पैनल अधिवक्ता ने उपस्थित छात्रों को जागरूक किया और कानून के बारे में और मेगा लीगल कैंप में उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण लोहारू व नालसा द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य आदि विषय भी सम्मिलित रहे। इस शिविर में आपदा पीड़ितों के लिए योजना, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना, बाल हितैषी विधिक सेवाएं संरक्षण योजना, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए योजना, गरीबी उन्मूलन की प्रभावी योजना, एसिड अटैक के पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना, कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान, उपचार, पुनर्वास और भेदभाव का उन्मूलन को लेकर क्रियांवित योजनाओं के बारे में जागरुक किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल पूनम व स्कूल स्टाफ व मांगेराम पीएलवीआदि मौजूद रहे।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर आयोजित किया जागरूकता अभियान
भिवानी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- उपायुक्त महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) ने प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर करने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया। अभियान में प्रदूषण को कम करने और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के महत्व के बारे में जनता को शिक्षित करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां शामिल की गई। इसी कड़ी में स्थानीय लोहड सरकारी स्कूल में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीओ नीतीश भारद्वाज ने प्रदूषण के ज्वलंत मुद्दे और स्वास्थ्य और पर्यावरण पर इसके प्रभाव पर एक सूचनात्मक सत्र का नेतृत्व किया। जागरूकता सत्र के अलावा सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीजीएसएसएस) में पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने अपनी कलाकृति के माध्यम से अपने रचनात्मक विचारों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। पोस्टरों ने प्रदूषण नियंत्रण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला, जैसे प्लास्टिक कचरे को कम करना, पानी का संरक्षण करना और वायु गुणवत्ता बनाए रखना। इन पहलुओं के माध्यम से, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का उद्देश्य छात्रों और समुदाय के बीच स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने की दिशा में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना है। यह प्रयास प्रदूषण और इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा हैं। खासकर बढ़ती पर्यावरणीय चुनौतियों के मद्देनजर कार्यक्रम को छात्रों और शिक्षकों ने खूब सराहा और कई लोगों ने अपने दैनिक जीवन में प्रदूषण को कम करने की दिशा में सक्रिय कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई।
फोटोज संलग्न।

सीजेएम पवन कुमार ने किया जेल का निरीक्षण
जेल का निरीक्षण विशेष रूप से कैदियों की सुविधाओं और कानूनी सहायता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जाता है – सीजेएम पवन कुमार
सीजेएम ने जेल में आधार कार्ड और पेंशन से संबंधित कैंप का किया शुभारंभ
भिवानी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन डीआर चालिया के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार ने स्थानीय जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान सीजेएम पवन कुमार ने जेल में आधार कार्ड और पेंशन से संबंधित कैंप का शुभारंभ भी किया। निरीक्षण के दौरान सीजेएम ने जेल बंदियों को अपील से संबंधित अधिकारों के प्रति जागरूक किया। एक-एक बंदी की अपील से संबंधित समस्याओं को सुना और उन्हे कानूनी जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान सीजेएम ने जेल प्रशासन को स्वच्छता बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने जेल में स्थापित कानूनी सहायता क्लीनिक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को अपने केस की पैरवी करने के लिए वकील की आवश्यकता है, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत मुफ्त कानूनी सेवाएं प्राप्त कर सकता है। यह पहल न्यायिक प्रक्रिया में कैदियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए की जा रही है। अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानूनी सहायता और कैदियों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सक्रिय है। उन्होंने कहा कि जेल में सुधार और कैदियों की बेहतरी के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जेल का निरीक्षण विशेष रूप से कैदियों की सुविधाओं और कानूनी सहायता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जाता है।

समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं की समीक्षा वीसी के माध्यम से राज्य मुख्यालय उच्चाधिकारियों द्वारा भी की जा रही है – उपायुक्त महावीर कौशिक
उपायुक्त महावीर कौशिक ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं
यूरिया खाद के साथ नैनो यूरिया बोतल को टैग करने की शिकायत पर दिए जांच के आदेश और कहा किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या
भिवानी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- उपायुक्त महावीर कौशिक ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की 30 समस्याएं सुनी। वीसी के माध्यम से जुड़े राज्य मुख्यालय से उच्चाधिकारियों ने उपायुक्त से जिला के समाधान शिविर की समस्याओं के समाधान बारे विस्तार से समीक्षा की। समाधान प्रकोष्ठ के समक्ष 30 शिकायतें आई। किसान ने शिकायत में उपायुक्त महावीर कौशिक को बताया कि खाद विक्रेता यूरिया खाद के साथ नैनो यूरिया की बोतल भी टैग कर रहे हैं, इस पर डीसी ने मौके पर ही शीघ्र कृषि एवं किसान विभाग को जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों को योजनाओं का लाभ लेने सहित अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने देंगी। इसके अलावा क्रीड विभाग, बीडीपीओ से संबंधित पांच-पांच, पुलिस विभाग से संबंधित चार और अन्य विभागों से संबंधित सीवरेज समस्या, पीने के पानी की पाईप लाइन बिछवाने, बिजली बारे शिकायत समाधान शिविर में रखी गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध ढंग से प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों को तुरंत निपटाएं और अन्य योजनाओं से संबंधित शिकायतों को भी प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर सुबह 10 से 12 बजे तक प्रत्येक कार्यदिवस को आयोजित किए जाते हैं। जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक नागरिक की शिकायत का त्वरित समाधान किया जा रहा है। इस दौरान एडीसी हर्षित कुमार, सीईओ अजय चोपड़ा, एसडीएम महेश कुमार, नगराधीश विपिन कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशिष मान, जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार, जीएम रोडवेज दीपक कुंडू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा अनेक फरियादी मौजूद थे।
शराब ठेके से संबंधित कोई समस्याएं है तो करें संपर्क उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) विभाग से
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में किसी भी नागरिक को शराब के ठेके से संबंधित कोई समस्या है तो वह अपनी शिकायत विशेष समाधान शिविर में रख सकता है। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) विभाग द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कमरा नंबर 48 में विभाग से संबंधित समस्याएं सुनी जाएगी। अगर किसी नागरिक की आबकारी विभाग से संबंधित कोई समस्याएं है, तो वे किसी भी कार्यदिवस को सुबह 10 से 11 बजे तक अपनी समस्या रख सकता है।

 

सीजेएम पवन कुमार का ने किया सेफ हाउस का औचक निरीक्षण
सीजेएम ने सेफ हाउस के युगल जोड़ों को दी कानूनी जानकारी
भिवानी, 04 दिसम्बर, अभीतक:- जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन डीआर चालिया के निर्देशानुसार सीजेएम कम प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार ने स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में स्थित सेफ हाउस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सेफ हाउस में रह रहे युगल जोड़ों की स्थिति और उनके लिए उपलब्ध सेवाओं का मूल्यांकन करना है। प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार ने निरीक्षण के दौरान सेफ हाउस की साफ-सफाई, रहन-सहन, पीने के पानी की व्यवस्था और भोजनालय की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सेफ हाउस में बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सेफ हाउस में रह रहे युगल जोड़ों को प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली कानूनी सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्राधिकरण के माध्यम से जोड़ों को कानूनी सलाह, सुरक्षा, और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाती हैं। निरीक्षण के दौरान सेफ हाउस के इंचार्ज को सर्दी के मौसम को देखते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आने वालो की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए और उन्हें पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाए। सुरक्षा की दृष्टि से भी पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि युगल जोड़ों को कोई समस्या न हो।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सेफ हाउस के स्टाफ के सदस्यों की भूमिका पर भी चर्चा हुई। उन्होंने स्टाफ से कहा कि उन्हें युगल जोड़ों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और उनकी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए। भविष्य में सेफ हाउस की सुविधाओं में सुधार के लिए कुछ योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सुनिश्चित किया कि वे युगल जोड़ों की भलाई के लिए अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें। इस प्रकार के निरीक्षण से सेफ हाउस में रहने वाले युगल जोड़ों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने में मदद मिलेगी। उन्होने निरीक्षण के दौरान कुछ युगल जोड़ों से बात की, जिन्होंने अपनी स्थिति और सेफ हाउस में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अपनी राय साझा की। सैफ हाउस में रह रहे जोड़ों ने प्राधिकरण की सेवाओं की सराहना की और कहा कि उन्हें यहां रहने से सुरक्षा का अनुभव हो रहा है। इस अवसर पर सेफ हाउस के स्टाफ व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री पर स्वर्ण मंदिर परिसर में हमला आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामीः अभय सिंह चैटाला
सरदार सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला उनकी सुरक्षा में चूक होना मात्र नहीं है बल्कि इस जानलेवा हमले के पीछे हो सकती है बहुत बड़ी साजिश
पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो ताकि इस हमले के पीछे कौन साजिश कर्ता हैं उनका पता लगाया जा सके और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जा सके
चंडीगढ़, 04 दिसम्बर, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला ने पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं अकाली दल के नेता सरदार सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर में हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामी बताई। सरदार सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला उनकी सुरक्षा में चूक होना मात्र नहीं है बल्कि इस जानलेवा हमले के पीछे बहुत बड़ी साजिश की बू आ रही है। अगर पंजाब में एक पूर्व उपमुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी। उन्होंने कहा कि स्वर्ण मंदिर में सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में एक व्यक्ति जिस पर गंभीर अपराधों के कई मुकदमें चल रहे हैं अगर वह इतने पवित्र स्थान पर हथियार लेकर पहुंच जाता है और किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी तो यह अपने आप में बेहद गंभीर मामला है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजाब में कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवालिया पिट चुका है। स्वर्ण मंदिर परिसर में यह हमला सुखबीर बादल पर हमला नहीं बल्कि लोगों की आस्था पर भी हमला है। जब से आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में आई है तब से हर तरह के अपराधों में बेतहाशा बढ़ोत्री हुई है और आम आदमी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल सबित हुई है। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि सरदार सुखबीर सिंह बादल समेत उनके पूरे परिवार की सुरक्षा को बढाया जाए। साथ ही पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए ताकि इस हमले के पीछे कौन साजिश कर्ता हैं उनका पता लगाया जा सके और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जा सके।

5 अधिकारियों की सैलरी रोकने के हाईकोर्ट ने दिया आदेश
कर्मचारी का 11 साल प्रमोशन हुआ लेट
चंडीगढ, 04 दिसम्बर, अभीतक:- पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा शिक्षा विभाग के 5 अधिकारियों की सैलरी रोकने के आदेश दिए हैं। 5 अधिकारियों में हिसार, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र जिला के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (क्म्व्) और 2 डायरेक्टर शामिल हैं। इन 5 अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने हिसार के शिक्षा विभाग के कर्मचारी का सर्विस बेनिफिट रोक रखा था। उसका 11 साल बाद प्रमोशन हो पाया था। याचिकाकर्ता 16 साल से लड़ाई लड़ रहा था। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारियों ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर कर्मचारी को परेशान किया है। इसलिए इन कर्मचारियों का आगामी आदेशों तक वेतन रोक दिया जाए। इसका फैसला 29 नवंबर को आया, लेकिन कोर्ट का ऑर्डर 2 दिसंबर को अपलोड हुआ। इन अधिकारियों में क्ैम् डायरेक्टर जितेंद्र कुमार, क्ळम्म् डायरेक्टर आरएस ढिल्लों, यमुनानगर के क्म्व् धर्मेंद्र कुमार, कुरुक्षेत्र के क्म्व् रोहताश वर्मा और हिसार के क्म्व् प्रदीप नरवाल शामिल हैं। शिकायतकर्ता लेक्चरर अनिल यादव ने बताया कि 2007 में उन्होंने लड़ाई शुरू की थी। उनका 2005 में एसएस मास्टर से लेक्चरर की पोस्ट पर प्रमोशन किया जाना था। मगर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जानबूझकर बैनिफिट रोके रखा। इसका नुकसान यह हुआ कि 2005 की जगह 2016 में उनका प्रमोशन हुआ।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *