जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी में बसंत पंचमी के पर हवन का किया गया आयोजन
झज्जर, 04 फरवरी, अभीतक:- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी के प्रांगण में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने मां सरस्वती की वंदना की एवं आहुति दी। स्कूल निदेशिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने छात्रों को बसंत पंचमी की महिमा से संबंधित अनेक रोचक कहानियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमें वाणी की देवी मां सरस्वती का प्रतिदिन ध्यान लगाना चाहिए तथा अपने अभिभावकों का आदर करना चाहिए। उन्होंने सभी शिक्षकों व छात्रों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। छात्रों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें कविता, भाषण व नृत्य प्रमुख रहे। कक्षा दसवीं से नेहा ने भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से हंसिका ने नृत्य में प्रथम व माही ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हुआ त्वरित निपटारा
प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर सुनी शिकायतें, समाधान के दिए निर्देश
झज्जर, 04 फरवरी, अभीतक:- नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और प्रशासन को अधिक जनहितैषी बनाने के उद्देश्य से जिले में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में समाधान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया गया। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि समाधान शिविर में नागरिक शिकायतें दर्ज करवाते हैं जिनका समाधान संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा त्वरित माध्यम से किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर में अधिकतर समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है।
समाधान शिविर का महत्व
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण जरिया है। यह शिविर न केवल लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए कारगर साबित होता है, बल्कि प्रशासन को भी जनता की वास्तविक जरूरतों और समस्याओं को समझने का अवसर देता है। इस प्रकार की पहल से पारदर्शी और जवाबदेह शासन व्यवस्था को बढ़ावा मिलता है।
हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करते हुए कर्मचारी।
हर घर – हर गृहिणी योजना के पंजीकरण में जिला प्रदेश में अव्वल
गांवों में शिविर लगाने से पंजीकरण प्रक्रिया को मिली गति
38 प्रतिशत लाभार्थियों का हुआ पंजीकरण
500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, बैंक खाते में आएगी सब्सिडी
झज्जर, 04 फरवरी, अभीतक:- हर घर-हर गृहिणी योजना के लाभार्थियों के पंजीकरण में जिला बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान पर चल रहा है। डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में प्रत्येक लाभर्थी तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जिले में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। जिले में कुल लाभार्थियों में से करीब 38 प्रतिशत लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि सरकार की जन हितैषी नीति को धरातल पर साकार करने के लिए जिले में मिशन मोड में रजिस्ट्रेशन कार्य चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं जिस कारण झज्जर जिला प्रदेश में पंजीकरण में सबसे अव्वल बना हुआ है। प्रशासन का प्रयास है तय समय से पहले शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को पंजीकरण कार्य पूरा हो। अभी तक 68 हजार 47 बीपीएल व एएवाई परिवारों ने इस योजना के तहत पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। स्वयं भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, बैंक खाते में आएगी सब्सिडी
बीपीएल और एएवाई श्रेणी के पात्र परिवारों को योजना के तहत पात्र परिवार को 500 रुपये में प्रतिवर्ष 12 एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त मिलते हैं। उपभोक्ता को सिलेंडर सब्सिडी पर मिलेगा। 500 रुपये से अधिक की राशि सब्सिडी के माध्यम से बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होगी। योजना का लाभ लेना बिल्कुल सरल है, पात्र परिवार ीजजचेरूध्ध्मचके.ींतलंदंविवक.हवअ.पद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए केवल गैस कनेक्शन की कॉपी, परिवार पहचान पत्र व मोबाइल नंबर की जरूरत है।
आज 5 फरवरी को इन स्थानों पर लगेंगे कैंप
डीएफएससी अशोक शर्मा ने बताया कि जिले में कुल एक लाख 77 हजार 649 लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार 5 फरवरी को झज्जर में वार्ड नंबर 12, सुरखपुर, लुहारी,रायपुर, गिरवड़, वार्ड 16, बहादुरगढ़ ब्लॉक में इशरहेड़ी, देसलपुर, सलौढ़ा, सिलोठी, वार्ड 11 व 12, बेरी ब्लॉक में दुबलधन बिध्यान, गोछी, दुबलधन किरमान, मातनहे ब्लॉक में मारोत, तुंभाहेड़ी, समसपुर माजरा, गोधड़ी, बादली ब्लॉक में एमपी माजरा, मुंडाखेड़ा में कैंप लगाकर पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से अपील की कि वे पंजीकरण कराकर योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
कुंभ प्रयागराज के लिए झज्जर से स्पेशल बस सेवा शुरू
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ मेले तक रोजाना चलेगी विशेष बस दोपहर 12 बजे झज्जर बस स्टैंड से रवाना होगी बस
झज्जर, 04 फरवरी, अभीतक:- प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा झज्जर से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की गई है। रोडवेज डिपो की बस हर रोज दोपहर 12 बजे झज्जर बस स्टैंड से रवाना होगी। कुंभ समाप्त होने तक नियमित रूप से रोडवेज बस का संचालन किया जाएगा। जीएम संजीव तिहाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष बस सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को कुंभ मेले तक सुगम और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है। रोडवेज बस दोपहर 12 बजे स्टैंड से रवाना होगी और सुबह करीब 3 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज से बस शाम चार बजे वापसी झज्जर के लिए रवाना होगी। बस सेवा शुरू होने से जिले के श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में शामिल होने की सीधी सुविधा मिलेगी। यह बस सेवा कुंभ मेले की अवधि तक प्रतिदिन जारी रहेगी।
शिक्षण संस्थान का निरीक्षण करते हुए डीसी प्रदीप दहिया व साथ में मौजूद संस्थान के अधिकारी।
डीसी प्रदीप दहिया ने स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन टीचर एजुकेशन का किया दौरा
प्रस्तावित भवन व हॉस्टल निर्माण साइटों का किया निरीक्षण, अवैध निर्माण हटाने के दिए निर्देश
झज्जर, 04 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बहादुरगढ़ मार्ग स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन टीचर एजुकेशन का दौरा किया और संस्थान के लिए प्रस्तावित नए भवन व हॉस्टल निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ ऋषि गोयल व झज्जर एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान डीसी ने शिक्षण संस्थान के पुस्तकालय व टीचिंग ब्लॉक आदि का दौरा किया और प्रबंधन को विद्यार्थियों के लिए नियमानुसार सुविधाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित भवनों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि गुणवत्तापूर्ण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण वातावरण मिल सके। डीसी दहिया ने शिक्षण संस्थानों की जमीन पर हुए अवैध निर्माणों को हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों का विकास हमारी प्राथमिकता है। अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिक्षण परिसरों को सुरक्षित रखने के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि प्रशासन शिक्षण संस्थानों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए गंभीरता से कार्य कर रहा है और आने वाले समय में छात्रों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
डीसी प्रदीप दहिया।
क्षति पूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का 5 फरवरी आखिरी दिन
किसान स्वयं या सीएससी पोर्टल के जरिए कर सकते हैं फसल खराबे की रिपोर्ट दर्ज – डीसी
किसान हित में जिला प्रशासन के आग्रह पर प्रदेश सरकार ने दो दिनों की बढ़ाई थी रजिस्ट्रेशन अवधि
झज्जर, 04 फरवरी, अभीतक:- वर्षा और जलभराव के कारण जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उनके लिए क्षति पूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने आज (5फरवरी बुधवार) आखिरी दिन है। किसान हित में जिला प्रशासन के अनुरोध पर प्रदेश सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन की अवधि 5 फरवरी तक दो दिनों के लिए बढ़ाई गई है। अब किसान बुधवार (5 फरवरी) तक अपनी फसल के नुकसान की रिपोर्ट क्षति पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। डीसी प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि जिन किसानों की फसलें भारी बारिश और जलभराव से प्रभावित हुई हैं, उनके आवेदन समय पर पोर्टल पर दर्ज हों। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल का उद्देश्य प्रभावित किसानों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करना है। डीसी ने बताया कि जिले के किसान स्वयं या नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर दर्ज नुकसान की रिपोर्ट को जल्द सत्यापित की जाए, ताकि मुआवजा राशि किसानों के बैंक खातों में जल्द से जल्द भेजी जा सके। सरकार द्वारा निर्धारित नीति के तहत मुआवजा सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। जिले में करीब आठ दर्जन प्रभावित गांव हैं जो क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। ये वो गांव हैं जहां बारिश व जलभराव के कारण से फसलों को नुकसान हुआ था।
डीसी प्रदीप दहिया।
बागवानी खेती को बढ़ावा देने के लिए नए प्रावधान लागू, बागवानी खेती से बढ़ेगी किसानों की आय
फलों और फूलों की खेती पर मिलेगा सरकारी समर्थन
बागवानी खेती को अपनाएं, सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं
झज्जर, 04 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि उद्यान विभाग ने राज्य में किसानों को बागवानी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नए प्रावधान लागू किए हैं। इन प्रावधानों के तहत किसानों को फल, सब्जियों, मसालों और खुशबूदार पौधों की खेती के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना और परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी को भी बढ़ावा देना है। जिला बागवानी अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसान अब अपने खेतों में फलों के नए बाग लगा सकते हैं और मसालों की खेती कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, सब्जियों की खेती को एकीकृत मॉडल के साथ प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे किसानों को अधिक उपज प्राप्त करने में मदद मिलेगी। वहीं, फूलों की खेती और सुगंधित पौधों की खेती को भी इस योजना में शामिल किया गया है, जिससे किसान अपनी खेती के माध्यम से बेहतर मुनाफा कमा सकें। बागवानी खेती को अपनाने वाले किसानों को सरकार की ओर से अनुदान सहायता भी प्रदान की जाएगी। फलों और मसालों की खेती के लिए 10 एकड़ तक की भूमि को अनुदान सहायता के दायरे में रखा गया है। सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को सामान्य वर्ग में 5 एकड़ तक और अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को 1 एकड़ तक की सहायता दी जाएगी। वहीं, फूलों की खेती के लिए 5 एकड़ और खुशबूदार पौधों की खेती के लिए 10 एकड़ तक अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। इसके अलावा, वे ीवतजदमजण्हवअण्पदध्ींतलंदं पोर्टल पर भी अपना आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या टोल-फ्री नंबर 1800-180-2021 पर कॉल कर सकते हैं।
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लोगों के लिए बेहतर विकल्प – डाॅ. राजेश भाटिया
फरीदाबाद, 04 फरवरी, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 व ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान डा. राजेश भाटिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यथार्थ हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड सिद्धार्थ शर्मा, जनरल मैनेजर राजीव शर्मा मुख्य रुप से मौजूद रहे। श्री भाटिया ने सिद्धार्थ शर्मा के साथ बातचीत की और जल्द ही मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने को लेकर विचार विमर्श किया। डा. राजेश भाटिया ने बताया कि लोग समय धन के अभाव के चलते अपना इलाज नहीं करवा पाते, इसलिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर ऐसे लोगों के लिए वरदान से कमतर नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंदिर में स्वास्थ्य जांच लगाया जाएगा, जहां गरीब व जरूरतमंद लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकेंगे। भाटिया ने कहा कि ब्यापार मंडल फरीदाबाद के तत्वाधान में भी बल्लभगढ़, जवाहर कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद इत्यादि जगहों पर भी कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सिद्धार्थ शर्मा जी ने चर्चा के दौरान बताया कि आजकल युवा लोगों में भी हार्ट अटैक के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए सभी को पहले से ही हेल्थ चेकअप कराना चाहिए और अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने मेरा दिल अभियान के माध्यम से संदेश दिया कि हम सभी को पहले से ही जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं के प्रति सचेत करना चाहिए। इस मौके पर यथार्थ त्यागी जी (डायरेक्टर) से भी बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे व्यापारी मंडल में कभी भी किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या हो, तो यथार्थ अस्पताल हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। इसके साथ ही, 1 अप्रैल को न्यू इंडस्ट्रियल टाउनशिप, बडकल विधानसभा में यथार्थ अस्पताल 400 बेड और अत्याधुनिक सेवाओं के साथ अपनी नई शाखा खोलने जा रहा है। इस अस्पताल के माध्यम से हम व्यापारी मंडल एवं फरीदाबाद के सभी नागरिकों को बेहतरीन और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। इस बैठक में ओल्ड फरीदाबाद मार्केट के प्रधान नीरज मिगलानी, जवाहर कॉलोनी मार्केट के प्रधान नीरज भाटिया, बल्लभगढ़ से राज कुमार चैधरी, सचिन भाटिया, अमित नरूला, गगन अरोड़ा, प्रेम बब्बर व अन्य शामिल रहे।
पंचकूला- हरियाणा निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस’
राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह कर रहे हैं प्रेस वार्ता
हरियाणा के शहरी निकाय चुनाव की घोषणा
फरीदाबाद, मानेसर, पानीपत, रोहतक, करनाल में निगम चुनाव
टंबाला, सोनीपत में मेयर के चुनाव होने हैं
गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद में चुनाव
इन सभी जिलों में मेयर और पार्षदों का चुनाव होगा – इलेक्शन कमिशन अंबाला और सोनीपत में केवल मेयर चुनाव होगा – ईसी
21 नगर पालिकाओं के भी चुनाव होंगे – ईसी
अंबाला और सोनीपत में केवल मेयर चुनाव होगा – इलेक्शन कमिशन
पटौदी थानेसर अंबाला और सिरसा में नगर परिषद चुनाव – इलेक्शन कमिशन
प्रदेश में 21 नगर पालिकाओं के भी चुनाव होंगे – इलेक्शन कमिशन
हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए मतदान
11 से 17 फरवरी तक नामांकन इलेक्शन कमिशन
2 मार्च को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग – इलेक्शन कमिशन
फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर में मेयर और सभी वार्ड मेम्बर के चुनाव होंगे
सोनीपत और अंबाला में मेयर उपचुनाव होगा
11 से 17 नामिनेशन (पानीपत को छोडकर)
2 मार्च को वोटिंग’
हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा, 2 मार्च को होगी वोटिंग
हरियाणा में निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है। 2 मार्च को वोटिंग होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानसेर, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, हिसार और करनाल में मेयर और सभी वार्डों के चुनाव होने हैं। इसके अलावा दो उपचुनाव अंबाला और सोनीपत में होने हैं। पानीपत को छोड़कर 11 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 18 तारीख को स्क्रूटनी होगी। 19 तारीख को नाम वापसी की आखिरी तिथि होगी। 5 फरवरी को सभी जिला उपायुक्त अपने ऑफिस में नोटिफिकेशन लगाएंगे। 11 फरवरी तक नॉमिनेशन शुरू होगा। 17 फरवरी तक जारी रहेगा। 4 नगर परिषद पटौदी, जटोली मंडी, सिरसा और अंबाला सदर में चुनाव होगा। 21 नगर पालिकाएं हैं। यहां प्रेसिडेंट और वार्ड मेंबर के चुनाव होंगे। सोहना में भी उपचुनाव होना है। यहां सिर्फ प्रेसिडेंट का चुनाव होना है। सफीदो में बार्ड नंबर 14 में उपचुनाव होना है। कुरुक्षेत्र में इस्माइलाबाद में प्रेसिडेंट का उपचुनाव होना है।
38 में नेशनल गेम्स की स्विमिंग स्पर्धा के अंतिम दिन एकमात्र रिकॉर्ड बना
दिल्ली ने 5 गोल्ड 3 रजत और एक कांस्य सहित 9 पदक जीते
हल्द्वानी, 04 फरवरी, अभीतक:- 38 वें नेशनल गेम्स में आज अंतिम दिन एकमात्र मीट रिकॉर्ड बनाया गया। यह मीट रिकॉर्ड ओलंपियन दिनिधि ने महिलाओं की 100 मीटर फ्री स्टाइल में 57.3 4 का समय निकालकर बनाया। जबकि दूसरा स्थान दिल्ली की तितिक्षा रावत को और तीसरा स्थान महाराष्ट्र की अदिति सतीश हेगड़े को मिला। विजेताओं को भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता स्विमिंग के टेक्निकल डायरेक्टर कमलेश नानावती ने पुरस्कार वितरित किए। 100 मी बेस्ट स्टॉक महिलाओं में हर्षिता ने पहला स्थान प्राप्त किया। उसने 1 मिनट 14.34 का समय निकालकर। महाराष्ट्र की संवि ने दूसरा और महाराष्ट्र की ही ज्योति पाटील ने तीसरा स्थान पाया। लड़कों की 100 मी बेस्ट स्टॉक में कर्नाटक के विधि एस शंकर ने 1 मिनट 3.97 का समय निकालकर पहला स्थान पाया। तमिलनाडु के एस धनुष ने दूसरा और प्रताप राणा ने झारखंड के तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर लड़कों की फ्री स्टाइल में श्री हरि नटराज कर्नाटक ने पहला स्थान पाया। उसने 50. 65 सेकंड का समय निकाला। महाराष्ट्र के ही जितेश शाह ने दूसरा और ऋषभ दास महाराष्ट्र में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाटर पोलो पुरुष वर्ग में सर्विसेज ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि महिलाओं में महाराष्ट्र अव्वल रही। 4’ 100 मीटर मेडले मिक्स रिले में कर्नाटक ने 4 मिनट 3.91 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान पाया जबकि तमिलनाडु को दूसरा और महाराष्ट्र को तीसरा स्थान मिला।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में गांव गंगायाचा अहीर में कार्यक्रम आयोजित
रेवाड़ी, 04 फरवरी, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा के मार्गदर्शन में मंगलवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत गांव गंगायाचा अहीर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत के निराश्रित और बेसहारा लोगों के लिए मिशन (एमडीडी) एनजीओ से तुषार शर्मा, विजयलक्ष्मी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर निशा ने बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभाव, बेटियों की शिक्षा, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, बाल अधिकार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डीएलएसए से एडवोकेट विकास और पीएलवी नरेश कुमार ने बाल विवाह और बच्चों के साथ होने वाले अपराध के प्रति ग्रामीणो को जागरुक किया। इसके अलावा डीएलएसए से मिलने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। लोगों की सहायता के लिए डीएलएसए द्वारा एक टोल फ्री नंबर 15100 जारी किया गया है। कानूनी मदद के लिए टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर ग्रामीण लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर संजू, सुनीता, सरपंच पूजा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
समस्याओं के त्वरित निपटान का प्रभावी माध्यम है समाधान शिविर
रेवाड़ी, 04 फरवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में नागरिकों की समस्याओं के निपटारे के लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उन्होंने लोगों की कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया। एक शिकायतकर्ता द्वारा बिजली का बिल भरने में आ रही समस्या के मद्देनजर उपायुक्त ने विभाग को किस्तों में बिजली का बिल लेने के निर्देश दिए। गांव बुडौली में रास्ता कब्जा की शिकायत पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे मौके पर जाकर जांच करें और कब्जा हटवाए। एक अन्य शिकायत में 12वीं कक्षा के एक विद्यार्थी को स्कॉलरशिप न मिलने की शिकायत पर उपायुक्त ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने समाधान शिविर की शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया शुरू की। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, पेयजल, सीवर, बिजली विभाग, पुलिस, नगर निगम, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पैमाईश, अवैध कब्जे, प्रॉपर्टी आईडी इत्यादि से संबंधित शिकायतें अधिक आ रही हैं। नागरिक हर कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक अपनी शिकायत या समस्या को सादे कागज पर लिखकर समाधान शिविर में आ सकते है। जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय, नगर परिषद व नगरपालिका कार्यालय में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर शिकायतों का निपटारा कर रहे है। इस दौरान उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह, नगराधीश प्रीति रावत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
चोरी का सामान खरीदने वाला कबाडी कामिल अली काबू
झज्जर, 04 फरवरी, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को काबू किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने एक कबाड़ की दुकान नीम वाली गली में कर रखी है। जिसमें मैंने दो कमरे हैं। 9 जनवरी 2025 को मेरे कमरे के रोशनदान की जाली तोड़कर कमरे में रखें तांबा पीतल से भरे कट्टे कोई चोरी करके ले गया है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में चोरी का उपराधिक मामला दर्ज किया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही अनूप कुमार की पुलिस टीम ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान कामिल अली निवासी डहिया बरेली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से खरीदा गया चोरी का सामान बरामद करके नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
पुलिस की टीम ने साइबर अपराध से सावधानी व यातायात के नियमों का पालन करने बारे किया जागरूक
बहादुरगढ़, 04 फरवरी, अभीतक:- साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने व रोड एक्सीडेंट में होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के मद्देनजर आमजन को ऑनलाइन साइबर अपराध के प्रति सावधान रहने व यातायात के नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान जिला के विभिन्न स्थानों पर लोगों को साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा पुलिस कमिश्नर श्री सतीश बालन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साइबर अपराध व यातायात के नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सैल उप निरीक्षक सत्यप्रकाश और आरएसओ सुधीर भारद्वाज की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर व शिक्षण संस्थाओं में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को ऑनलाइन साइबर अपराधों व यातायात के नियमों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को सड़क सुरक्षा सैल की टीम ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ के विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने के लिए सावधान रहने बारे जागरुक किया गया। साइबर क्राइम के संबंध में जागरुक करते हुए उप निरीक्षक सत्यप्रकाश ने कहा कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या व्ज्च् इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। ऑनलाइन कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। अनजान नम्बर से आई व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। अगर किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने बारे जागरूक किया गया। इसके साथ उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने सहित अन्य नियमों के बारे में जानकारी दी इस दौरान सुधीर भारद्वाज ने भी उन्हें यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और राकी मित्तल को रेप के मामले में जल्द ही राहत मिल सकती है’
सूत्रों के मुताबिक हिमाचल पुलिस ने बलात्कार के मामले में बहुत तेजी के साथ जांच करते हुए फाइनल रिपोर्ट तैयार कर ली है’
कोर्ट में दाखिल होने वाले फाइनल रिपोर्ट में श्री बडौली और राकी मित्तल को क्लीन चिट मिलने वाली है’
गुरुग्राम-फरीदाबाद में 2 दिन शराब ठेके बंद रहेंगे
दिल्ली चुनाव के चलते आदेश
वोटिंग के दिन हरियाणा में छुट्टी
चंडीगढ़ – नए जिले तहसील के पुनर्गठन के लिए बैठक’
मामले में गठित मंत्री समूह की सब कमेटी की बैठक
मंत्री कृष्ण लाल पंवार करेंगे बैठक की अध्यक्षता
हरियाणा सिविल सचिवालय में होगी बैठक शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी रहेंगे मौजूद
चंडीगढ़ – कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस’
मुख्यमंत्री कैबिनेट के फैसलों की दे रहे हैं जानकारी
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 2024 को मंजूरी मिली – मुख्यमंत्री
आढ़तियों के नुकसान की भरपाई के लिए फैसला – मुख्यमंत्री
नुकसान की भरपाई के लिए 3 करोड़ 10 लाख रुपए दिए- मुख्यमंत्री
विलेज कॉमन लैंड एक्ट 1961 के संशोधन को मंजूरी- मुख्यमंत्री
गरीबों को प्लॉट मुहैया कराने के फैसले पर लगी मुहर- मुख्यमंत्री
गरीबों को प्लॉट का मालिक हक दिया जाएगा – मुख्यमंत्री
पंचायत की जमीन पर बने मकान का मिलेगा हक – मुख्यमंत्री
कलेक्टर रेट पर मालिकाना हक देने का फैसला – मुख्यमंत्री
मकान 20 साल से अधिक पुराना होना चाहिए – मुख्यमंत्री
500 वर्ग गज तक की भूमि मार्केट कलेक्टर रेट पर- मुख्यमंत्री
पीएम मोदी का एक की लक्ष्य गरीबी से मुक्ति – मुख्यमंत्री
आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर- मुख्यमंत्री
देश में हर वर्ग का हो रहा विकास – मुख्यमंत्री
केंद्रीय बजट सबके विकास का बजट – मुख्यमंत्री
भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए अहम बजट – मुख्यमंत्री
केंद्रीय बजट समावेशी बजट – मुख्यमंत्री
केंद्रीय बजट आर्थिक रूपांतरण का आधार बनेगा- मुख्यमंत्री
केंद्रीय बजट भारत के समग्र विकास के लिए उपयोगी – मुख्यमंत्री
केंद्रीय बजट से विकसित भारत के संकल्प को मजबूती मिलेगी – मुख्यमंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार – मुख्यमंत्री’
मध्य वर्ग को इस बजट में बड़ी राहत मिली – मुख्यमंत्री
केंद्रीय बजट के मध्यम वर्ग को काफी राहत मिली – मुख्यमंत्री
12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा मुख्यमंत्री
पीएम धन-धान्य योजना की शुरुआत की – मुख्यमंत्री
बजट में किसानों के लिए भी अहम फैसले लिए गए – मुख्यमंत्री
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई गई – मुख्यमंत्री
इस बजट से हरियाणा को काफी लाभ होगा – मुख्यमंत्री
एमएसएमई के क्षेत्र में लोन गारंटी बढ़ाई गई – मुख्यमंत्री
इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़े फैसले – मुख्यमंत्री
व्यापारियों के लिए बजट में कई प्रावधान दिए गए – मुख्यमंत्री
सरकार ने सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव रखा – मुख्यमंत्री
’मैं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताता हूं – मुख्यमंत्री’
823 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का काम हुआ पूरा – मुख्यमंत्री
देश में खिलौना निर्माण के उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा – मुख्यमंत्री
हरियाणा के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी – मुख्यमंत्री
हरियाणा में रेल के लिए 3416 करोड़ का बजट – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया’
11 गुना पैसा बढ़ाकर हरियाणा को दिया गया – मुख्यमंत्री
823 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का काम हुआ पूरा – मुख्यमंत्री
स्पाइडर-मैन पीएम मोदी – मुख्यमंत्री’
पूरे हरियाणा में बिछाया रेलवे का जाल बिछाया- मुख्यमंत्री
विपक्ष मोटा चश्मा पहना हुआ है- मुख्यमंत्री
कैबिनेट की बैठक में बजट सेशन पर चर्चा हुई – मुख्यमंत्री’
सुविधा के अनुसार तारीख तय करेंगे – मुख्यमंत्री’
आयुष्मान कार्ड से गरीब लोगों को लाभ मिल रहा है – मुख्यमंत्री
हरियाणा में लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है – मुख्यमंत्री
19 से 20 लाख लोगों ने योजना का लाभ लिया – मुख्यमंत्री
आयुष्मान के तहत अस्पतालों को पैसा दे रहे हैं – मुख्यमंत्री
दिल्ली के लोग आयुष्मान योजना से वंचित – मुख्यमंत्री
मोहल्ला क्लीनिक में सिर्फ फर्स्ट एड की सुविधा – मुख्यमंत्री
अनिल विज नाराजगी मामले पर बोले मुख्यमंत्री’
अनिल विज हमारे वरिष्ठ नेता है – मुख्यमंत्री
कोई नाराजगी नहीं है – मुख्यमंत्री
सभी अधिकारी बात मानते हैं- मुख्यमंत्री
विधायकों की बात भी मानते हैं – मुख्यमंत्री
तीन गुना गति से विकास हो रहा है – मुख्यमंत्री
गांव धांधलान में विशेष डांसिंग पाॅलाथीन कलेक्शन कैंपेन का शुभारंभ आज – बीडीपीओ
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत होंगे जागरूकता कार्यक्रम’
बेरी, 04 फरवरी, अभीतक:- जिला भर में डीसी प्रदीप दहिया के निर्देश अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक व पाॅलीथीन मुक्त गांव बनाए जाने की मुहिम को लेकर विशेषष् डांसिंग पाॅलाथीन कलेक्शन कैंपेनष् चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसडीएम रविंद्र मलिक के मार्गदर्शन में पांच फरवरी से खण्ड बेरी के गांव धांधलान से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत गावों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी बीडीपीओ राजाराम ने खंड के ग्राम सचिव और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) टीम की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार इस अभियान की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बुधवार पांच फरवरी को गांव धांधलान से स्वयं सहायता समूह व ग्राम पंचायत के सहयोग से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। जिसमें पोलिथिन को एकत्रित कर उसका उचित निपटान किया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत भी करवाया जाएगा। इस बीच बेरी खंड कॉर्डिनेटर पूनम सैनी ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि माह के प्रत्येक बुधवार को खंड बेरी की निर्धारित ग्राम पंचायतों में पॉलोथीन मुक्त अभियान चलाया जाएगा,जिसमें ग्रामीणों के सहयोग व श्रमदान कर अपने अपने गांव को स्वच्छ बनाने की अपील की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर गांवों को पॉलिथीन मुक्त बनाने का आह्वान किया है।
नए जिले, तहसील, सब तहसील बनाने को लेकर सब-कमेटी बैठक भेजेगी प्रस्ताव
चंडीगढ, 04 फरवरी, अभीतक:-हरियाणा में नए जिले, तहसील, सब तहसील सजिृत करने के लिए हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की सब कमेटी की बैठक में 2 प्रस्तावों को अनुशंसा प्रदान की गई। कमेटी ने जिला सिरसा के गांव रंगा, लहंगेवाला, मत्तड़ और अलीकां को कालांवाली तहसील से निकालकर सिरसा तहसील में शामिल करने तथा जिला सोनीपत के गांव ज्वारा को गोहाना से जिला पानीपत में जोड़ने के अपनी सिफारिश की। अंतिम मंजूरी के लिए इन प्रस्तावों को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में सदस्य के रूप में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा भी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि नए जिले, तहसील, सब तहसील के संबंध में अब तक 27 प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि पहले प्राप्त गत बैठक में अनुशंसा प्रदान किए गए 4 प्रस्तावों को भी अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष भेजा जा चुका है। श्री कृष्ण लाल पंवार ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपायुक्तों को गांव के नाम बदलने, उप-तहसील, नए तहसील, उपमंडल व जिला बनवाने के संबंध में लंबित प्रस्तावों की रिपोर्ट को जल्द से जल्द सब-कमेटी के पास भेजने के निर्देश दिए जाएं। बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव श्री कमलेश भादू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
एसीबी टीम ने 50 करोड़ के गबन मामले में क्लर्क को किया गिरफ्तार
पंचकुला, 04 फरवरी, अभीतक:-एसीबी की फरीदाबाद टीम ने मंगलवार को आरोपी अनुप कुमार, लिपिक, कार्यालय बीडीपीओ हसनपुर, जिला पलवल को उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में पुछताछ के दौरान उसके विरूद्व प्राप्त साक्ष्योध्तथ्यो के आधार पर गिरफतार किया गया है। आरोपी ने पुछताछ के दौरान एसीबी टीम को बताया कि इस प्रकरण में उसको उपरोक्त 50 करोड गबन राशी में से आरोपी राकेश लिपिक कार्यालय बीडीपीओ हसनपुर जिला पलवल के माध्यम से 1,15,00,000 रूपये राशी प्राप्त हुई है। उसके द्वारा प्राप्त गबन राशी में लगभग 85,00,000 रूपये राशी का खर्च जमीन खरीदने पर किया गया है तथा आरोपी राकेश द्वारा 15,00,000 रूपये उसके व 15,00,000 रूपये उसके चाचा की फर्म राजपाल एण्ड कम्पनी, पलवल के खाता में ट्रांस्फर करने बताये है। आरोपी को 5 फरवरी को अदालत के समुख पेश करके पुलिस रिमांड के लिये अनुरोध किया जाएगा। इसी मामले में गत पहली फरवरी को पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी सतपाल कर्मचारी कार्यालय खजाना अधिकारी, होडल, जिला पलवल ने उसके द्वारा उपरोक्त 50 करोड रूपये सरकारी गबन राशी में से कुल 21,96,500 रूपये गबन राशी नकद अपने भाई के कब्जा से बरामद करवाई थी। इससे पहले भी उपरोक्त आरोपी सतपाल द्वारा दिनांक 31.1.2025 को कुल 61,43,150 रूपये गबन राशी में से उसके द्वारा अपने दोस्त हकुम निवासी होडल, जिला पलवल से बरामद करवाये है। उपरोक्त के अतिरिक्त एसीबी द्वारा इसी प्रकरण में दिनांक 27.01.2025 को आरोपी शमशेर सिंह, सेवानिवृत एसओ के पंचकूला निवास से 3,65,36,300 रूपये नगद भी बरामद किये जा चुके है तथा आरोपियों की लगभग 35 करोड रू. की सम्पŸिायों का खुलासा हो चुका है। जिनको कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यालय खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी हसनपुर जिला फरीदाबाद में हुये 50 करोड रूपये से अधिक के गबन के मामले में दर्ज अभियोग संख्या 05 दिनांक 24.01.2025 धारा 7, 13(1)(ए) सहपठित 13(2) पी0सी0 एक्ट व धारा 61(2), 316(2), 316(5), 318, 318(4), 336(3), 338 बी0एन0एस0 व धारा 43 व 66-सी आई0टी0 एक्ट भा0द0सं0, थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में एसीबी की फरीदाबाद टीम आरोपी राकेश लिपिक कार्यालय बीडीपीओ हसनपुर जिला पलवल, आरोपी सतपाल, कर्मचारी कार्यालय खजाना अधिकारी, होडल जिला पलवल, आरोपी शमशेर सिंह, सेवानिवृत एसओ कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा व आरोपी विजेन्द्र कुमार, सहायक-कम-सहायक खजाना अधिकारी, खजाना कार्यालय हथीन जिला पलवल को पहले ही इस प्रकरण में गिरफतार कर चुकी है। उपरोक्त सभी आरोपी अब जेल में बंद है।
हरियाणा में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, 10000 की ले रहा था रिश्वत
चंडीगढ, 04 फरवरी, अभीतक:-हरियाणा में ए.सी.बी. की करनाल टीम ने आज दिनांक 4.2.2025 को आरोपी राजीव कुमार, निरीक्षक खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग, करनाल को 10000 रूपये बतौर रिश्वत राशी के साथ रंगे हाथो गिरफतार किया। शिकायतकर्ता श्री विकास शर्मा निवासी गांव खराजपुर, जिला करनाल ने ए.सी.बी. करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसकी पत्नी रजनी व उसके भाई विक्रम कुमार के नाम राशन डिपो है। यह राशन डिपो राजीव कुमार, निरीक्षक अमन कुमार, ए.एफ.एस.ओ., खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग खण्ड कुंजपुरा के अधीन आते है। खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग द्वारा उसकेे राशन डिपू पर एच.डब्लू.सी. गोदाम के माध्यम से खराब गेंहू भेजा गया था। जिस बारे उसके द्वारा खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से डिपो पर प्राप्त खराब गेंहू बारे शिकायत की गई। शिकायत की जांच के सम्बन्ध में उसके राशन डिपो पर गत 28 जनवरी को राजीव कुमार, निरीक्षक अमन कुमार, ए.एफ.एस.ओ., खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग, खण्ड कुंजपुरा आये। इसके उपरान्त 31 जनवरी को अमन कुमार, ए.एफ.एस.ओ., खाद्य एंवम आपूर्ति करनाल द्वारा उसको निरीक्षक राजीव कुमार के साथ फोन पर बात करके करनाल बुलाकर मिलने बारे कहा गया कि वह तुुम्हारे डिपू पर आये खराब गेंहू का समाधान कर देगा। उसी दिन उसको निरीक्षक द्वारा गांव नेवल में मिलने के लिये बुलाया गया तथा निरीक्षक द्वारा उसे कहा कि अगर ए.एफ.एस.ओ. साहिब द्वारा राशन डिपो चैकिंग में कुछ गलत रिपोर्ट लिख दी तो तुम्हारी राशन सप्लाई बंद हो जाएगी। निरीक्षक राजीव कुमार उपरोक्त द्वारा उस पर दबाव बनाकर 10,000 रूपये. बतौर रिश्वत की मांग की तथा उसके द्वारा निरीक्षक राजीव द्वारा उपरोक्त 10,000 रूपये में से 5,000 रूपये ए.टी.एम. से निकालकर दे दिये। इसके बाद भी निरीक्षक राजीव द्वारा उससे कहा गया कि 5,000 रूपये अभी बकाया है तथा तुम्हारी पत्नी के राशन डिपो पर लगभग 570 किवटंल राशन का भी वितरण हुआ है। जिसके लिये अलग से 12 रूपये प्रति किवटंल के हिसाब से 6,850 रूपये कमीशन के बनते है। खाद्य एंवम आपूर्ति निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा उससे कुल 10,000 रूपये बतौर रिश्वत की मांग की गई है। उपरोक्त शिकायत पर ए.सी.बी, करनाल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी निरीक्षक राजीव कुमार, खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग, जिला करनाल को कार्यालय खाद्य एंव आपूर्ति विभाग खण्ड कुंजपुरा जिला करनाल से शिकायतकर्ता विकास शर्मा निवासी गांव खराजपुर, जिला करनाल द्वारा दी गई रिश्वत राशी 10,000 रूपये लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में अभियोग दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। उपरोक्त आरोपी राजीव कुमार, निरीक्षक खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग खण्ड कुुंजपुरा, जिला करनाल में दिनंाक 8.1.2025 को हाल में ही तैनात हुआ है। ए.सी.बी. की करनाल टीम द्वारा दिनंाक 2.1.2025 को खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग खण्ड कुंजपुरा, जिला करनाल में तैनात राजेंद्र सिंह, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, नीरज वधवा खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक तथा सेवादार (सेवानिवृत्त) रामचंद्र को भी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों द्वारा डिपो होल्डरो से मासिक तौर पर रिश्वत वसूली करने के आरोप थे।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने अम्बाला में ओवरलोडिड वाहनों को पकड़ने के लिए स्वयं की वाहनों की चेकिंग
चंडीगढ, 04 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अम्बाला में नारायणगढ़ रोड पर ओवरलोडिड वाहनों को पकड़ने के लिए स्वयं मौके पर पहुंचकर वाहनों की चेकिंग शुरू की। उन्होंने कई ट्रकों को रूकवाते हुए उनकी जांच की और कागजों को चैक किया। जिन ट्रकों व अन्य वाहनों के कागज सही नहीं पाए गए उन्हें पुलिस द्वारा जब्त किया गया। परिवहन मंत्री अनिल विज अचानक बलदेव नगर में नारायणगढ़ रोड पर पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रकों की जांच प्रारंभ कर दी। उनके पहुंचने के कुछ देर बाद मौके पर आरटीए और पुलिस पहुंची। रोड पर दर्जनों ट्रकों को रुकवाते हुए मंत्री अनिल विज ने ट्रक चालकों से पूछताछ की और उनके कागजों को चैक किया। इस दौरान उन्होंने ट्रकों में लोड किए गए सामान की भी जांच की। कई ट्रक चालक मौके पर अपने दस्तावेज नहीं दिखा पाए तथा कई वाहनों में अनियमितताएं पाई गई। इन ट्रक चालकों के खिलाफ मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कई ट्रकों को पुलिस द्वारा जब्त भी किया गया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि कुछ दिन पहले वह राजस्थान से आए थे और उन्होंने वहां आरटीए को ओवरलोडिड वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई को कहा था। वे स्वयं परिवहन मंत्री हैं इसलिए वह स्वयं चैक करने के लिए निकले थे और उन्होंने मौके पर आरटीए व पुलिस को बुलाया। उन्होंने कहा कि लगभग एक दर्जन गाड़ियों के दस्तावेज अधूरे पाए गए जोकि मिट्टी खोदकर ला रहे थे और उनकी परमिशन नहीं पाई गई, कई चालकों के लाइसेंस तक नहीं पाए गए। कई चालकों के मेडिकल कराने को कहा है जबकि कई गाड़ियां ओवरवेट भी मिली। कुछ गाड़ियां ओवरसाइज भी मिली है। परिवहन मंत्री विज ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें नाके लगाए और दस्तावेज चैक करें। उन्होंने कहा आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने गत दिवस रोहतक बिजली बोर्ड में भी छापा मारते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को समय रहते शिकायत हल करने के निर्देश दिए थे।