नार्को समन्वय समिति की मीटिंग के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति की बैठक
बिना सीसीटीवी वाली केमिस्ट की दुकानों पर कार्रवाई करें – डीसी
स्वस्थ समाज ही देश की प्रगति का आधार, नशे के खिलाफ युवाओं में जागरूकता बढ़ाने पर जोरः डीसी
झज्जर, 21 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय नार्को समन्वय (एनसीओआरडी) समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। पुलिस व अन्य अधिकारियों के साथ नशे को समाज से खत्म करने के विषय पर गंभीरता से चर्चा की करते हुए नशे की लत से समाज को दूर रखने के लिए अहम निर्देश देते हुए नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि केमिस्ट की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। जिन मेडिकल स्टोर संचालकों ने सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करने की सख्त हिदायत दी है। डीसी ने कहा कि सिविल अस्पताल में नशे के आदि लोगों के लिए जरूरी दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि नशे के आदि लोगों का समय पर इलाज करते हुए उन्हें एक स्वस्थ जीवन दिया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में नशे की बुराई के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल क्लब के जरिये विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक किया जाए। इसके अलावा जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला खेल अधिकारी को भी युवाओं को जागरूकता अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि स्वस्थ समाज ही देश की प्रगति का आधार होता है व जिला प्रशासन द्वारा समाज से नशे की प्रवृति को खत्म करने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। मीटिंग में एडीसी सलोनी शर्मा, डीसीपी दीपक सहारण, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम झज्जर रविंद्र मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है तो अनुशासित जीवन जीना जरूरी – पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा’
अपना एक लक्ष्य निर्धारित करके कड़ी मेहनत करें, कामयाबी जरूर मिलेगी, पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर भाग ले’
बहादुरगढ़, 21 फरवरी, अभीतक:- महिला सुरक्षा को लेकर झज्जर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और झज्जर पुलिस की प्राथमिकता भी महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना है। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टिमें जिले भर में लगातार महिलाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के महत्व के बारे में जानकारी दे रही हैं और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में भी जागरुक कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने शुक्रवार को आर्य कन्या महाविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अतिथि के तौर परपहुंचे। इस दौरान उन्होंने महिला खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने महिला विद्यार्थियों से कहा कि आपके माता-पिता आपसे बहुत उम्मीद रखते हैं। आने वाला जीवन आपके लिए सुखमय हो इसके लिए हर संभव प्रयास करते हैं आपकी शिक्षा से लेकर खेलकूद तक आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करते हैं। इसलिए आपका भी दायित्व बनता है कि आप अपने माता-पिता का नाम रोशन करें पढ़ाई और खेलकूद में ध्यान दें। अगर आपको आते जाते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो आप उसकी सूचना हमारी दुर्गा शक्ति टीम डायल 112 या नजदीकी थाने में दे सकती हैं पुलिस के द्वारा आपकी हर तरह से सहायता की जाएगी इस दौरान उन्होंने डायल 112 एप और हरियाणा पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि
’ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा क्या है और महिलाओं के लिए कैसी उपयोगी है –
ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस ने कई पहल की हैं।इनमें ट्रिप मॉनिटरिंग, हॉट स्पॉट पर सीसीटीवी लगाना, और 112 नंबर पर शिकायत के लिए फास्ट रिपॉन्ड शामिल हैं। बाहर काम के लिए जाने वाली महिलाओं के लिए ट्रिप मॉनिटरिंग एक बेहतर विकल्प है।रात में कैब या ऑटो में सफर करने वाली महिलाएं 112 पर कॉल करके ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा ले सकती हैं।इस सुविधा का लाभ लेने के लिए महिला को अपनी यात्रा का समय और स्थान बताना होता है।झज्जर पुलिस की टीम, महिला के गंतव्य तक पहुंचने तक उसकी यात्रा की निगरानी करती है। इसके साथ ही झज्जर पुलिस द्वारा जिला भर में 93 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं जिन पर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को कॉलेज प्रशासन और पुलिस द्वारा उनका उत्साह वर्धन करते हुए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की पुलिस उपायुक्त द्वारा कामना की गई। इस दौरान पुलिस उपायुक्त के मुख्य मौजूदगी में दुर्गा शक्ति की टीम और कॉलेज प्रधानाचार्य रजवंती शर्मा, श्रीनिवास गुप्ता अध्यक्ष, पवन जैन वॉइस प्रेजिडेंट, मनीष व राजपाल जांगड़ा वॉइस प्रेजिडेंट आदि मौजूद रहे।
चुनाव से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करती रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल।
मास्टर ट्रेनरों ने पोलिंग स्टाफ को दी ट्रेनिंग
चुनाव ड्यूटी को गर्व की अनुभूति के साथ करें रू रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल
बेरी, 21 फरवरी, अभीतक:- रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि नगर पालिका चुनाव के लिए 2 मार्च को मतदान होगा। चुनावों में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शिता के साथ मतदान सम्पूर्ण करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी तैयारी की गई है। शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इलेक्शन ड्यूटी में तैनात स्टाफ चुनाव आयोग के नियमों की गंभीरता से पालना करें। उपमंडल स्तरीय लघु सचिवालय में चुनाव से संबंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें चुनाव से संबंधित मशीनों के बारे में ट्रेनरों द्वारा बारीकी से जानकारी दी गई है। एसडीएम रेणुका नांदल ने ट्रेनिंग के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदान करवाने का कार्य पूरी जिम्मेदारी वाला होता है, इसमें लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव की ड्यूटी को गर्व की अनुभूति के साथ करें।
आदर्श आचार संहिता की पालना के विषय में आयोजित मीटिंग के दौरान प्रत्याशियों के साथ चर्चा करते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल।
आदर्श आचार संहिता की पालना करें सभी प्रत्याशीरू रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल
लघु सचिवालय में प्रत्याशियों के साथ एसडीएम ने की मीटिंग
बेरी, 21 फरवरी, अभीतक:- रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में बेरी नगर पालिका चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव के संदर्भ में प्रत्याशियों के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों की अनुपालना करना प्रत्येक प्रत्याशी के लिए जरूरी है। इसलिए सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करते हुए चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने में प्रशासन का सहयोग करें। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ने लघु सचिवालय बेरी कार्यालय में नगर पालिका बेरी चेयरमैन व वार्ड पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की बैठक लेते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन के विषय में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना करना प्रत्येक प्रत्याशी का कर्तव्य है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का पालन करे व चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी निर्वाचन कार्यालय से ले सकते हैं।
डीसी प्रदीप दहिया।
झज्जर-बहादुरगढ़ सड़क मार्ग के स्पेशल रिपेयर का काम शुरू – डीसी
डीसी ने गुणवत्ता के साथ जल्द कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
झज्जर, 21 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि झज्जर-बहादुरगढ़ सड़क मार्ग (एसएच-22) को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए स्पेशल रिपेयर का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा करवाएं ताकि वाहन चालकों को राहत मिले। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि सड़कें किसी भी जिले के विकास की रीढ़ होती हैं, और इस मार्ग के सुधारीकरण से झज्जर-बहादुरगढ़ के बीच यातायात सुगम होगा, जिससे आमजन और व्यापारिक व अन्य गतिविधियों में लाभ मिलेगा। डीसी ने कहा कि जिला की अन्य सड़कों के सुधारीकरण के लिए भी विभाग को एस्टीमेट और प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार ने बताया कि झज्जर-बहादुरगढ़ सड़क मार्ग की कुल लंबाई 28 किलोमीटर है, और इस पर स्पेशल रिपेयर का कार्य करने के लिए सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में तेजी से कार्य करते हुए प्रशासनिक अन्य मंजूरी की तमाम प्रक्रिया पूरी की गई और सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरु हो चुका है। इस स्पेशल रिपेयर प्रोजेक्ट के लिए करीब 11.30 करोड़ रुपये का टेंडर अलॉट हुआ है।
यातायात होगा सुगम, नागरिकों को मिलेगी राहत
डीसी ने कहा कि झज्जर-बहादुरगढ़ जिले का महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है। सड़क के सुधारीकरण से रोजाना सफर करने वाले नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। झज्जर और बहादुरगढ़ के बीच इस मार्ग का उपयोग हजारों लोग प्रतिदिन करते हैं, जिसमें स्कूल-कॉलेज के छात्र, व्यापारी और अन्य यात्री शामिल हैं। सड़क की मरम्मत पूरी होने के बाद यह यात्रा अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित होगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मरम्मत कार्य को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मिल सकें।
भानजा की बारात में आए मामा व उसके बेटे पर किया जान लेवा हमला, मामला दर्ज
झज्जर, 21 फरवरी, अभीतक:- बीती रात गांव दुबलधन में बारात में आए दूल्हे के मामा की कार को स्कार्पियो सवार युवकों द्वारा रूकवाकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व हवाई फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में रोहतक जिले के गांव शिमली निवासी संतराम पुत्र नफे सिंह ने पुलिस में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। संतराम पुत्र नफे सिंह शिमली ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि वह अपने भांजे की शादी में लाहली गांव से दुबलधन बारात में आया था। 20 फरवरी को रात्रि करीब 11ः30 बजे भोजन करने के बाद जब वापस अपनी कार एचआर 12 एजी 9177 से चला तो गांव दुबलधन के पास ही अचानक एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में स्वार लोगों ने रोक लिया। स्कॉर्पियो गाड़ी के नंबर प्लेट पर काला पेंट किया हुआ था। जिसमें मोनू महराणा व पांच अन्य व्यक्ति स्वार थे। उन्होंने उनकी गाड़ी को रुकवाया और लाठी डंडों से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, मारपीट की और हवाई फायरिंग भी की। संतराम ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे व उसके पुत्र कुणाल को चोंटे आई हैं। शिकायत में कहा है कि हमले के बाद शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण आ गए, इसके बाद मोनू व उसके साथी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सड़क सुरक्षा की मासिक मीटिंग के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
सड़क सुरक्षा पर प्रशासन का फोकस, सड़क सुरक्षा मीटिंग में डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
हिट एंड रन मामलों में मिलेगा मुआवजा, सड़क हादसों के घायलों को कैशलेस इलाज का प्रावधानः डीसी
सड़क सुरक्षा से जुड़े एजेंडों पर डीसी ने की विस्तार से चर्चा, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समन्वय से करें काम विभाग
झज्जर, 21 फरवरी, अभीतक:- जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। डीसी प्रदीप दहिया ने सड़क सुरक्षा की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करें। डीसी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े एजेंडों पर विस्तार से पूरी गंभीरता के साथ समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। एनएचएआई, केएमपी, लोक निर्माण (भवन एवं मार्ग) विभाग की सड़कों पर यातायात सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान ट्रैफिक नियम की उल्लंघना के आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की गई। डीसी ने कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं व साथ ही उन्हें जागरूक किया जाए। डीसी ने कहा कि सड़क हादसे में घायल को 1.5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सरकारी योजना है। सीएमओ ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में शामिल अस्पतालों में इस योजना के तहत इलाज का प्रावधान है। डीसी ने निर्देश दिए कि इस बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए व अस्पतालों को घायलों का उपचार करने में किसी प्रकार की कोताही ना करने के निर्देश दिए।
हिट एंड रन के मामलों में मुआवजे का प्रावधान
मीटिंग के दौरान हिट एंड रन के मामलों में मुआवजा देने की सरकारी योजना की समीक्षा की गई। ऐसे 49 मामलों की पुलिस द्वारा संबंधित एसडीएम के समक्ष भेजे गए जिनमें नियमानुसार आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया जारी है। 5 मामलों में क्लेम की मंजूरी हो चुकी है। डीसी ने कहा कि इस अहम योजना के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाई जाए। इस योजना के तहत हिट एंड रन में मृत्यु के मामले में 2 लाख रुपये और गंभीर चोट के मामले में 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाता है।
एंबुलेंस की चेकिंग करने के निर्देश
मीटिंग के दौरान डीसी ने सभी एंबुलेंस के चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एंबुलेंस में जरूरी उपकरण व सुविधाओं हों। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के समय एंबुलेंस के जरिये ही घायलों को अस्पताल लाया जाता है, अगर एंबुलेंस में सभी अनिवार्य सुविधाएं व उपकरण होंगे तो घायलों को प्राथमिक उपचार समय पर मिलेगा।
स्कूल वाहनों की चेकिंग जारी
मीटिंग में आरटीए एवं एसडीएम रविंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिले के सभी स्कूलों में स्कूल बसों की चेकिंग की जा रही है। ज्यादातर स्कूल वाहनों की चेकिंग पूरी हो चुकी है व जल्द ये शत प्रतिशत स्कूल वाहनों की चेकिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को जिले में सख्ती से लागू किया जा रहा है व नियमों की उल्लंघना करने वाले स्कूल वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है।
नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान करें
डीसी ने कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाएं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा बीते माह हुए चालान की विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई। बीते माह बगैर हेलमेट के 67, गलत लेन में गाड़ी चलाने पर 68, ट्रिपल राइडिंग के 38, गलत साइड वाहन चलाने के 277, नौ पार्किंग के 236 चालान काटे गए। विभिन्न कैटेगरी में उल्लंघना के 1548 चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे गए। डीसी ने कहा कि वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की पालना को लेकर जागरूक भी किया जाए।
मीटिंग में ये रहे मौजूद
सड़क सुरक्षा की मासिक मीटिंग में एडीसी सलोनी शर्मा, डीसीपी लोगेश कुमार पी, डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, सीटीएम रविंद्र मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति उत्साहवर्धन के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का किया आयोजन
झज्जर, 21 फरवरी, अभीतक:- विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति उत्साह वर्धन के लिए आज खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। झज्जर खंड के शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र नांदल ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभागिता के लिए बधाई दी। पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में आयोजित इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र नांदल ने कहा कि विद्यार्थी अपने विद्यालयों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके आज खंड स्तर पर अपनी प्रतिभा दर्शा रहे हैं, जिसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से दूसरे विद्यार्थियों को भी बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। आज की इस प्रतियोगिता में प्राध्यापक यशवीर सिंह, दिनेश कुमार, श्रीमती सोनिया, श्रीमती पिंकी, श्रीमती वर्षा व श्रीमती राखी ने जज के निर्णायक के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए परिणामों के आधार पर विजेता प्रतिभागियों को इनाम वितरित किए गए।
झज्जर के सभी 291 प्राथमिक विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 21 फरवरी, अभीतक:- निपुण हरियाणा मिशन के तहत झज्जर जिले के सभी 291 प्राथमिक विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाषा विविधता को प्रोत्साहित करने, समुदाय और अभिभावकों की भागीदारी को मजबूत करने तथा प्रारंभिक कक्षाओं में भाषा सीखने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया। जिला निपुण हरियाणा समन्वयक डॉ. सुदर्शन पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यालयों में स्थानीय बोलियों और परंपराओं को कक्षा गतिविधियों का हिस्सा बनाकर एक समृद्ध भाषा वातावरण तैयार करना था। इस कार्यक्रम के माध्यम से मौखिक भाषा विकास, समझ कौशल और कक्षा में सहभागिता को बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्यः भाषाई विविधता और समावेशन को प्रोत्साहित करना, समुदाय और अभिभावकों की सहभागिता को बढ़ाना और प्रारंभिक कक्षाओं में भाषा अधिगम को मजबूत करना। विद्यालयों में इस अवसर पर कई रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें शामिल थे जैसे मातृभाषा संरक्षण हेतु सामुदायिक शपथ, अभिभावकों द्वारा कहानियों का वाचन, लोकगीत प्रस्तुतियाँ, मातृभाषा में शब्द मेल मिलान खेल, बाल कवि सम्मेलन, हिंदी में ब्लैकबोर्ड सजावट प्रतियोगित, नाट्य प्रस्तुति आदि। विद्यालयों ने इस अवसर पर अभिभावकों को आमंत्रित कर उन्हें भी गतिविधियों में शामिल किया। उक्त कार्यक्रम म्हारी बोली, म्हारी शान – हरियाणवी भाषा ते सबने मान!ष् टैगलाइन के तहत मनाया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश खन्ना एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री वीरेंद्र मलिक ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस पहल से बच्चों के लिए अर्थपूर्ण भाषा अधिगम के अनुभव तैयार होंगे और भाषाई विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रति गौरव की भावना विकसित होगी। इसके साथ ही, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने खंड के विद्यालयों का दौरा किया। मुन्नी सहारण ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैन बाजार बहादुरगढ़, राजबाला फोगाट ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाचरौली, रतिन्द्र सिंह ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुरेहती और फतेहपुरी, डॉ. सुदर्शन पुनिया ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर का निरीक्षण किया और वहाँ आयोजित कार्यक्रमों का अवलोकन किया।
पठन वर्धन मास के अंतर्गत आने वाली गतिविधियों का आयोजन
झज्जर, 21 फरवरी, अभीतक:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल में खंड स्तरीय पठन वर्धन मास की गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 में वर्तनी, कहानी लेखन, स्पेल बी, वाद विवाद प्रतियोगिता और कक्षा 9 से 12 में कहानी लेखन, वाद विवाद, क्विज व कविता लेखन गतिविधियों का आयोजन हुआ। बच्चों के आकलन के लिए पीजीटी नरेश कुमार, रानी, मंजू, डॉ सुमन, प्रवीण कुमारी, पूनम, प्रवेश कुमारी, मंजू हेमलता, प्रियंका, सुमेर सिंह और सरिता निर्णायक मंडल की भूमिका में रहें।विभिन्न प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 में प्राची,रिया कुमारी,पारुल व कीर्ति कक्षा 7 में कीर्ति,यतिन, चिंकी व हरकेश कक्षा 8 में परी, नैंसी, करण व शीतल कक्षा 10 में सेजल, शिवानी, मनीष व विकास कक्षा ग्यारहवीं में दिव्या, लकी, आरजू व मनीषा तथा कक्षा 12वीं में सोविका, रेनू व प्रिया प्रथम स्थान पर रहें। कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया और कहा कि यहां आने वाला हर विद्यार्थी विजेता है। कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की भूमिका में मोनिका बीआरपी रही। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई तथा समापन खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट करके किया गया। प्रतियोगिता का सफल आयोजन प्राचार्य श्री सुरेश पाल सुहाग की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षक, सभी एबीआरसी व बीआरपी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ चेतना जठोल, प्रीत सिंह, दिनेश कुमार, सरिता, सुधा, मोनिका व पिंकी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाए बैंक अधिकारी – डीसी अभिषेक मीणा
जिलास्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित
रेवाड़ी, 21 फरवरी, अभीतक:- जिलास्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम सुरेंद्र कुमार, एलडीएम राजीव रंजन सहित नाबार्ड व विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बैंकों के ऋण-जमा अनुपात, केसीसी ऋण की उपलब्धि, शिक्षा ऋण, कृषि ऋण संबंधी उपलब्धियों, प्रधानमंत्री जनधन खाते, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कार्यों की प्रगति पर समीक्षा की गई। बैंक प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिक तेजी लाने का निर्देश दिया गया। सभी बैंकर्स को ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री स्वरोजगार सजृन योजना, मुद्रा लोन, लखपति दीदी योजना सहित अन्य योजना संबंधित लक्ष्य को लेकर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने को कहा गया। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना में वृद्धि दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
टीडीएस के सम्बंध में आयकर विभाग द्वारा सेमीनार आयोजित
रेवाड़ी, 21 फरवरी, अभीतक:- आयकर विभाग द्वारा जिले के सभी सरकारी विभागो के साथ टीडीएस के सम्बंध में एक सेमीनार आयोजित किया गया। स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार टीडीएस (स्त्रोत पर कर कटौती) के सम्बंध में आउटरीच कार्यक्रम के तहत आयोजित इस सेमिनार की अध्यक्षता आयकर अधिकारी अमित मित्तल द्वारा की गई। सेमिनार में ज्यादातर विभागो के आहरण एवं वितरण अधिकारी व लेखाकर उपस्थिति रहे। कार्यालय अधीक्षक हरपाल सिंह ने टीडीएस की वैधानिक प्रक्रियाओं एवं प्रावधानों पर व्याख्यान दिया। समय पर टीडीएस की कटौती एवं भूगतान न करने पर जुर्माना व अभियोग के प्रावधान बारे बताया गया। अनुभाग 271सीध्271सीए के तहत जुर्माना टीडीएस की अदायगी के 100 प्रतिशत तक हो सकता है तथा अनुभाग 276बीध्276बीबी और 278ए के तहत सम्बंधित टीडीएस की धाराओं की अनुपालना न होने पर 3 महीने से 7 साल तक के कठोर कारावास एवं जुर्माने का प्रावधान है। आयकर अधिकारी अमित मित्तल ने विभिन्न समस्याओं का निदान सुझाया। कार्यक्रम के दौरान टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान नरेश अग्रवाल तथा अधिवक्ता संजय चैहान एवं मनीष अग्रवाल भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की तकनीकी समस्याओ के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में आयकर अधिकारी अमित मितल ने उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि आप सभी टीडीएस विभाग से सम्पर्क कर अपनी लंबित मामलों को खत्म करें ताकि विभिन्न विभागो की कर देयता समाप्त की जा सके।
लाभार्थियों को गांव-गांव जाकर वितरित किए जाएंगे हैप्पी कार्ड
रेवाड़ी, 21 फरवरी, अभीतक:- जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा फैमिली आईडी के माध्यम से हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी कार्ड) शुरू की हुई है। लाभार्थियों को रेवाड़ी आगार द्वारा हैप्पी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। हैप्पी कार्ड के वितरण को बढ़ाने तथा गांव के लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए उनके गांव -गांव जाकर हैप्पी कार्ड वितरित करना निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में 24 फरवरी को ग्राम कनीना, उन्हानी, गूगोढ, मुरलीपुर, कान्हडवास, गोठड़ा, टप्पा डहीना, 25 फरवरी को कोटिया, करीरा, झोलरी, बहाला, खुर्शीद नगर, मसीत, 27 फरवरी को धनौन्दा लिलोढ, श्याम नगर, टुमना बोहका, धवाना, 28 फरवरी को खेडी तलवाना, भैरमपुर, उष्मापुर, जखाला, अहमदपुर पड़तल, फतेहपुरी, दिदौली दडौली और 1 मार्च को खरखड़ा बास, कुहाड़ ,भड़ंगी, झाल, ढाणी ठेठरबाद, भडफ में हैप्पी कार्ड वितरित किए जाएंगे। सभी लाभार्थियों को दूरभाष के माध्यम से भी अवगत करवाया जा रहा है। सभी लाभार्थी अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल फोन नंबर, जिसमें हैप्पी कार्ड ओटीपी हो, साथ लेकर आए तथा अपना कार्ड प्राप्त कर हरियाणा रोडवेज की बस में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ उठाएं।
समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने की जनसुनवाई
रेवाड़ी, 21 फरवरी, अभीतक:- नागरिकों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए निरंतर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर के क्रम में शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने जन शिकायतों को सुना। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, अवैध कब्जा, बिजली व पानी संबंधित बिल, विभिन्न प्रकार की पेंशन इत्यादि से संबंधित शिकायतों तथा विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समाधान की दिशा में आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने कहा कि नागरिकों की प्रत्येक शिकायत के निदान के लिए कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर निरंतर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। समाधान शिविर में एक छत के नीचे ही सभी विभागों से संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का मौके पर निपटान किया जा रहा है। इस अवसर पर डीएमसी राहुल मोदी, सीटीएम प्रीति रावत, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
छात्र जीवन के लिए बेहद अहम है राष्ट्रीय सेवा योजना: उपायुक्त अभिषेक मीणा
रेवाड़ी, 21 फरवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय सेवा योजना का छात्रों के जीवन में काफी महत्व है। यह छात्रों को समाज सेवा करने का मौका देती है और उनके व्यक्तित्व को निखारने में मदद करती है। जाटुसाना गौशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित साप्ताहिक कैंप के समापन अवसर पर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्र वर्ग में सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता आती है और समाज सेवा का अनुभव मिलता है। इससे जिम्मेदार नागरिक की भावना विकसित होने के साथ साथ नेतृत्व के गुण और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण भी विकसित होता है। उपायुक्त ने कहा कि हमने आदिकाल से आधुनिक समाज का मानव बनने का सफर एक दूसरे के सहयोग व समाज सेवा के भाव के साथ पूर्ण किया है। इसलिए शिक्षा के साथ समाज सेवा भी सभी को करनी चाहिए। बिना उद्देश्य की पढ़ाई व्यक्तित्व विकसित नहीं करती। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी अपने छात्र जीवन में ऐसे कैंपों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। ऐसे कैंपों से हमें आपात स्थिति, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव का अभ्यास होता है। राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, साहसिक कार्यक्रम, स्वच्छ भारत अभियान, नशामुक्ति, बालश्रम, बालविवाह, सड़क सुरक्षा जैसी जागरूकता रैली, विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम बेहद अहम है। इस अवसर पर जाटूसाना कॉलेज प्रिंसिपल प्रीति, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार, जाटूसाना गौशाला प्रधान जयसिंह, जाटूसाना सरपंच प्रतिनिधि मनोज यादव सहित कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहे।
छात्राओं को साइबर क्राईम से बचाव के लिए जागरूक किया
बहादुरगढ़, 21 फरवरी, अभीतक:- शुक्रवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्या श्रीमती अलका गुलाटी की अध्यक्षता में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का शीर्षक युवा भारत और डिजिटल साक्षरता है। उद्घाटन समारोह की शुरुआत प्राचार्या श्रीमती अलका गुलाटी के सानिध्य में सीनियर फैकल्टी डाॅ. सुदेश राठी , डॉ. शिल्पा व श्रीमती संगीता के द्वारा माता सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। प्राचार्या ने एनएसएस इकाई को शिविर के आयोजन के लिए बधाई दी और स्वयं सेविकाओं को समुदाय सेवा में युवाओं की भागीदारी के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललिता ने कैंप का शेड्यूल बताया व एन.एस.एस के लक्ष्य के बारे मे तथा साथ मिलकर टीम भावना से काम करने के लिए स्वयंसेविकाओं को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही कार्यक्रम अधिकारी ने सात दिवसीय शिविर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा सभी स्वयंसेविकाओं को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। सायंकालीन सत्र में श्री दिनेश खोखर प्रधान ब्रह्म सेवा समिति व उनके सहयोगियों धनराज तहलान और कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने साइबर क्राइम व उनसे बचाव के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललिता, डाॅ. आशिमा, डॉ. शीतल श्रीमती मंजू डॉ. रीना व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
इन जातियों को बनवाना पड़ेगा डीएससी सर्टिफिकेट
1. धानक
2. बाल्मीकि
3. बंगाली
4. बरार, बुरार, बरार
5. बटवाल, बरवाला
6. बौरिया, बावरिया
7. बाजीगर
8. भंजरा
9. चनाल
10. दागी
11. दारैन
12. देहा, धाय, धीया
13. धर्मी
14. ढोगरी, धांगरी, सिग्गी
15. डुमना, महाशा, डूम
16. गागरा
17. गांधीला, गांडील गोंडोला 18. कबीरपंथी, जुलाहा
19. खटीक
20. कोरी, कोली
21. मारिजा, मारेचा
22. मजहबी, मजहबी सिख 23. मेघ. मेघवाल
24. नट. बड़ी
25. ओड
26. पासी
27. पेरना
28. फेरेरा
29. सनहाई
30. सनहाल
31. सांसी, भेड़कुट, मनेश
32. सनसोई
33. सपेला, सपेरा
34. सरेरा
35. सिकलीगर, बैरिया
36. सिरकीबंद
हरियाणा सरकार ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। अब कई जाति के लोगों को दोबारा से अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा। जिन जातियों को दोबारा अपना जाति प्रमाण पत्र दोबारा बनवाना पड़ेगा उनकी लिस्ट नीचे दी गई है। इन जातियों का पहले एससी सर्टिफिकेट बनता था, लेकिन अब एससी को दो भागों में बांट दिया गया है। इसी के चलते अब इनको डीएससी का सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा।
रोहतक में पुलिस-बदमाशों में हुई मुठभेड़
रोहतक, 21 फरवरी, अभीतक:- शुक्रवार को रोहतक में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों को घेरा तो उन्होंने चलती बाइक से फायरिंग शुरू कर दी। यह देख पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। क्रॉस फायरिंग के दौरान एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा बाइक से नीचे गिर गया जिससे उसकी टांग टूट गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों रोहतक शहर के ही रहने वाले हैं। उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
हिसार में शुक्रवार सुबह धुंध के बीच ट्रक ने प्राइवेट अस्पताल की स्टाफ नर्स को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। नर्स रीना (22) हिसार के गांव भगाना की रहने वाली थी। वह स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही थीं। इस बीच सेक्टर 9-11 मोड़ पर हादसे का शिकार हो गई। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल रखवाया है। जब यह हादसा हुआ तब वहां 100 मीटर विजिबिलिटी थी। हिसार के साथ भिवानी, सिरसा, नारनौल और चरखी दादरी में भी सुबह धुंध छाई रही।
राजस्थान विधानसभा में शनिवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर हंगामा हो गया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा- पिछले बजट में 2023-24 में आपने हर बार की तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा। इस टिप्पणी पर विपक्ष भड़क गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री की टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए कहा- यह क्या बकवास है? इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री रही हैं, उनके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में चूक, सवालों में घिरी चंडीगढ़ पुलिस
चंडीगढ, 21 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में चूक को लेकर बवाल मच गया है। इससे चंडीगढ़ पुलिस सवालों में घिर गई है। हरियाणा सरकार ने भी चंडीगढ़ पुलिस के आगे कड़ा एतराज जताया है। सरकार ने कहा कि ब्ड सैनी के हरियाणा निवास जाते वक्त रूट क्लियर कराना चंडीगढ़ पुलिस की जिम्मेदारी थी। इसके बावजूद जब वे संत कबीर कुटीर से हरियाणा निवास के लिए आए तो पंजाब भवन के बाहर गेट बंद था। इस गेट की चाबी पंजाब सरकार की तरफ से लगाए गार्ड के पास थी। गेट बंद होने से सीएम नायब सैनी का काफिला 15 मिनट तक हाई सेंसिटिव जोन में रोड पर खड़ा रहा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ थे। दोनों नेताओं को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। इसके बावजूद उनकी मूवमेंट के लिए प्रोटोकॉल के तहत इंतजाम नहीं किए।
वहीं सीएम नायब सैनी ने भी इस पर सवाल खड़े किए। हिमाचल के कांगड़ा में सीएम ने कहा कि पंजाब भवन वाला गेट बंद था। वह गेट बंद नहीं होना चाहिए। बता दें कि बुधवार (19 फरवरी) की रात 11 बजे सीएम के काफिले को 15 मिनट तक चंडीगढ़ में खड़ा रहना पड़ा। वहीं इस बारे में चंडीगढ़ की ैैच् कंवरदीप कौर ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। ैैच् सिक्योरिटी सुमेर प्रताप ने कहा कि सीएम के रूट के दौरान कहां चूक रही, इसको लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है।
चरखी दादरी जिले के अटेला कलां माइनिंग क्षेत्र में आयकर विभाग की रेड पूरी हो गई है। तीन दिनों तक माइनिंग कंपनी के कार्यालयों पर चली रेड के दौरान टीम ने माइनिंग कंपनी से संबंधित रिकॉर्ड खंगाला है। टीम द्वारा माइनिंग कंपनी कार्यालय से हार्ड डिस्क, रिकॉर्ड से संबंधित कागजात जब्त कर अपने साथ ले गई हैं। वहीं कुछ रिकॉर्ड को कंपनी के कार्यालय के एक कमरे में ही रखकर उस कमरे को सील कर दिया गया है और टीम रात को ही वापस लौट गई है।
हरियाणा के रेवाड़ी में बेटे ने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना गांव रालियावास गांव की है। शराब पीकर घर पहुंचे पिता ने गाली-गलौज शुरू की तो पिता-पुत्र में बहस शुरू हो गई। मां ने बेटे को समझाया, लेकिन बहसबाजी मारपीट तक पहुंच गई। पुलिस को दी शिकायत में मां ने बताया कि बेटे ने पिता को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पिटाई शुरू कर दी। उसने बेटे को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह गुस्से में पिता को तब तक पीटता रहा जब तक कि वह बेसुध नहीं हो गया।
मधुबन पुलिस ने करनाल के बस्ताड़ा टोल प्लाजा पर उत्पात मचाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मोहित निवासी कालारम और दूसरा रवि निवासी करनाल सदर बाजार है। मोहित पर पहले से ही 5-6 मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरियाणा के रोहतक जिले में बार एसोसिएशन के चुनाव लगातार चर्चा का विषय बने हुए है। बार एसोसिएशन के निर्वाचन अधिकारी पर प्रधान पक्ष की तरफ से लगातार आरोप लगाए जा रहे है। वहीं, आरओ का कहना है कि ईमानदारी के साथ चुनाव करवाया जाएगा, जो कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा। बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी एडवोकेट प्रदीप मलिक ने बताया कि कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में 19 फरवरी को एक याचिका दायर की थी, जिसमें कई तरह के आरोप लगाए थे। लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को सिरे से खारिज कर दिया और आगे चुनाव प्रक्रिया को सुचारू करने के आदेश दिए हैं।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए चलेंगी स्पेशल बसें
चंडीगढ, 21 फरवरी, अभीतक:- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सफर करने वाले हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब आपको एयरपोर्ट जाने के लिए बार-बार ऑटो-टैक्सी वालों से रेट कम कर लो भैया वाली बहस नहीं करनी पड़ेगी। हरियाणा रोडवेज और नोएडा इंटरनेशनल ने एक समझौता किया है, जिससे हरियाणा के कई शहरों से सीधी बस सेवा मिलेगी। यानी अब नोएडा एयरपोर्ट तक झंझट फ्री ट्रैवल का इंतजाम हो गया है।
हरियाणा के इन शहरों को मिलेगा डायरेक्ट कनेक्शन
अब हरियाणा के बड़े शहरोंकृ गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, पानीपत, हिसार, अंबाला, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़ और नारनौल से सीधा बस कनेक्शन नोएडा एयरपोर्ट तक मिलेगा। अप्रैल 2025 में जब नोएडा एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट (थ्सपहीज) टेकऑफ करेगी, तब तक हरियाणा रोडवेज की बसें भी तैयार होंगी। अगर आप भी फ्लाइट मिस होने के डर से आधी रात को ही घर से निकलने वाले पैसेंजर हैं, तो अब ऐसा नहीं होगा। सीधी बसें मिलेंगी, टाइम से पहुंचेंगे और कोई टेंशन नहीं लेने का। इससे पहले उत्तराखंड परिवहन ने भी ऐसा ही समझौता किया था, यानी अब पहाड़ों से भी लोग आसानी से नोएडा एयरपोर्ट तक आ-जा सकेंगे। यमुना एक्सप्रेसवे से हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए ये रोडवेज बसें बड़ा तोहफा साबित होंगी। अब तक, नोएडा एयरपोर्ट जाने के लिए लोगों को दिल्ली घूमकर जाना पड़ता था, जिससे जर्नी कम और एडवेंचर ज्यादा लगने लगता था। लेकिन अब सीधा कनेक्शन मिल जाने से टाइम और पैसा दोनों की बचत होगी। सरकार का प्लान है कि ये एयरपोर्ट भारत का पहला ट्रांजिट हब बने, यानी यहां से न केवल घरेलू (क्वउमेजपब) और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए सुविधा होगी, बल्कि पूरे नॉर्थ इंडिया में इससे कनेक्टिविटी भी मिलेगी। फिलहाल, हरियाणा के 10 शहरों को प्राथमिकता दी गई है, लेकिन सरकार की नजर बाकी जिलों पर भी है। अधिकारियों को ऐसे जिलों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जहां लैंड अवेलेबल हो और भविष्य में औद्योगिक विकास की संभावनाएं हों। आगे चलकर कोई नया ग्लोबल हब बनने की प्लानिंग भी हो सकती है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि हमारे शहर से बस कब मिलेगी, तो सरकार आपकी सुन भी रही है और सर्वे भी करवा रही है।
ट्रांसपोर्टेशन का बॉस बनने की तैयारी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि ये ट्रांसपोर्टेशन के मामले में बिग बॉस बन जाए। मतलब, यहां से फ्लाइट, ट्रेन, मेट्रो और अब हरियाणा रोडवेज की बसेंकृ सब कुछ कनेक्ट होगा। अगर आप अभी भी सोच रहे हैं कि दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट में क्या खास है, तो समझ लीजिए कि यह एयरपोर्ट आपके बजट और टाइम दोनों को सेव करेगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रैफिक का जो महाजाम मिलता है, वहां से निकलना मतलब मिशन इम्पॉसिबल लगता है, जबकि नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचना सुपरफास्ट रहेगा।
पारिवारिक कलह के चलते पति ने की खुदकुशी
गोहाना, 21 फरवरी, अभीतक:- गोहाना के गांव राणा खेड़ी में एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते खुदकुशी कर ली है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को भी सौंप दिया है। खबरों के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि गांव राणा खेड़ी का सोनू ट्रक ड्राइवर था। जो कि शराब पीकर अक्सर अपनी पत्नी के साथ लड़ाई करता था। जिस के चलते सोनू के दोनों बच्चे अपने ननिहाल रहकर पढ़ाई कर रहे थे। गुरुवार देर रात सोनू की किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ कहासुनी हो गई। मृतक ने पत्नी गीता को रात को घर से निकाल दिया। वह गांव के सरपंच पालेराम के पास जाकर घटना की जानकारी दी। सरपंच गीता को उसके घर तक छोड़ने के लिए आया तो देखा सोनू फंदे पर लटका मिला। जिस की सूचना सरपंच ने पुलिस को दी पुलिस को देख आसपास के लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर सोनू को फंदे ने नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस अस्पताल में लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।