Haryana Abhitak News 04/06/23

दूबलधन के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित तीर्थ जीर्णोद्धार व भंडारा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़।
दूबलधन में महर्षि दुर्वासा तपोभूमि तीर्थ जीर्णोद्धार व भंडारे में पंहुचने पर हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ का स्वागत करते हुए ग्रामीण।

प्रेम, गुस्सा, सद्भाव और मिशन में जीवन बदलाव की ताकत : धनखड़
महर्षि दुर्वासा तपोभूमि तीर्थ स्थल समिति के तीर्थ जीर्णोद्धार संकल्प को सिद्धि तक पंहुचाने में मैं आपके साथ -बोले धनखड़
दूबलधन में तीर्थ जीर्णोद्धार व भंडारे में पंहुचे हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़

झज्जर, 4 जून (अभीतक) : जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेम, गुस्सा, सदभाव और मिशन सार्थक तत्व हैं। महर्षि दुर्वासा जी का गुस्सा अच्छे कार्यो के लिए होता था, धर्म व संस्कृति के संरक्षण के लिए होता था। महर्षि दुर्वासा तपोभूमि तीर्थ स्थल समिति ने इस ऐतिहासिक पावन तीर्थ के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया हुआ है और इस दिशा में काफी कार्य हुआ है। इस संकल्प को सिद्धि तक पंहुचाने के नेक कार्य में मैं आप सभी के साथ हूं। भारत सरकार के पुरात्व व पर्यटन विभाग या फिर हरियाणा पर्यटन विभाग से जो भी मदद संभव होगी। वह पूरी करवाने के लिए आपके साथ चलंूगा। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने पूर्णिमा के दिन दूबलधन के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित तीर्थ जीर्णोद्धार व भंडारा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
हिंदू संस्कृति के विकास का स्वर्णिम दौर
धनखड़ ने कहा कि पिछले नौ वर्ष में आपने देखा है कि देश में हिंदू संस्कृति के स्वर्णिम विकास का दौर चल रहा है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, दिव्य काशी को भव्य काशी का स्वरूप देना, महाकाल की नगरी उज्जैन को भव्य रूप देना, दुनियाभर में गीता जयंती महोत्सव मनाना, कश्मीर से धारा 370 हटाकर सभी को बराबरी का दर्जा देना आदि ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि महर्षि दुर्वासा की तपोभूमि तीर्थ भी बड़े भव्य रूप से बने, यह हमारा सभी का प्रयास होना चाहिए। महर्षि दुर्वासा जी का इतिहास भारत वर्ष के इतिहास से जुड़ा है। उन्होंने तपोभूमि तीर्थ के निर्माणाधीन कार्य को भी देखा और समिति के प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विक्रम कादियान, समिति प्रधान ढिल्ला पहलवान, सचिव वेदप्रकाश, कोषाध्यक्ष सुधीर कादियान, जगपाल सिंह, जितेदं्र सरपंच प्रतिनिधि, सुखचैन कादियान, सुनील कादियान, टीनू मास्टर,सूरजभान आसाराम सहित काफी सख्यां में गणमान्य जन मौजूद रहे।

जांगिड़ ब्राह्मण समाज का प्रतिभा स्म्मान समारोह 11 को
झज्जर, 04 जून (अभीतक) : जांगिड़ ब्राह्मण समाज अपनी प्रतिभाओं का 11 जून को झज्जर में सम्मान करेगा। प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर रविवार को तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा अध्यक्ष मनमोहन खंडेलवाल ने बताया कि समाज के दसवीं व बारहवीं कक्षा के मैरिट में आने प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों व पंचायत प्रतिनिधियों का 11 जून को झज्जर की जांगड़ा धर्मशाला में समारोह पूर्वक सम्मान किया जाऐगा। कार्यक्रम में एचसीएस अधिकारी डॉ. नरेश कुमार शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सोमबीर ठेकेदार झज्जर व जोगेन्द्र ठेकेदार बाबेपुर, तहसीलदार मनोज कुमार, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार भाग लेंगेे। जांगिड़ सभा जुड़े पदाधिकारी व खंड प्रधान गांवों और शहर के 10वीं व 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की सूची बनाने में लगे हुए हैं और लोगों से कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जा रहा है। प्रतिभावान विद्यार्थी, खिलाड़ी व समाज बंधु अपनी जानकारी आपस में साझाा कर सकते हैं। झज्जर : अजीतसिंह जांगड़ा 9416054174, रामप्रकाश जांगड़ा 9896562562, श्यामलाल जांगड़ा 8168238170, कृष्णदत्त जांगड़ा 9253350950, मनमोहन खंडेलवाल 8168180916, बेरी : जयभगवान जांगड़ा 9729179987, जोरेसिंह जांगड़ा 9728697279, उमेदसिंह जांगड़ा 9812139830, हरिदशन जांगड़ा 8168030964, कृष्ण कुमार जांगडा, सुशील जांगडा 9812240006, राहुल जांगडा 9466749400, रामकुमार जहाजगढ़ 9817371210, सुन्दर जांगड़ा9728852274, बहादुरगढ़ : सतपाल वत्स 9416055359, 9518165346, किशोर कुमार जांगड़ा 9896156478, महेन्द्र कुमार जांगड़ा 9416259573, हरिराम जांगड़ा 9467460733, प्रविन्द्र जांगड़ा 9350248491, राजपाल शर्मा 7988916137, डॉ राजेन्द्र कुमार 9813139010, साल्हावास : नंदकिशोर जांगड़ा 9729103319, कर्णबीर जांगड़ा , रेखा जांगड़ा 9996953256, राजेश भूरावास 9729755464, विकाश ढ़ाकला 9813520873, श्री भगवान जांगड़ा 905326855, प्रविन्द्र सुबाना 913942785 9466456712, मातनहेल : सत्यनारायण जांगड़ा 7988010090, जयभगवान जांगडा 9416261857, राजेश जांगड़ा, दया किशन जांगड़ा 9813687830, रमेश जांगडा 9466314629, बादली : बलवंत सिंह 8685802432, डॉ. सतीश जांगड़ा 9813345154, रामनिवास छारा 94131051930, संतरात छारा 8816997128, प्रवीण जांगडा 9050009777, धर्मवीर जांगड़ा 972815248, रामकिशन जांगडा 8683867969, विनोद जांगड़ा दुलेहडा 9034566327

रविवार को भास्कर समूह की 23वीं वर्षगांठ के उपलक्ष मे जिला झज्जर की भास्कर टीम द्वारा एक मेराथन का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजनकर्ताओं द्वारा मेराथन को झंडी दिखवाकर कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया ने पाना किया। कार्यक्रम की कुछ झलकियां

यूपीएससी परीक्षा में 622 वां रैंक हासिल करने वाले दीपेश फूल व नोंटों की मालाओं से किया भव्य स्वागत
झज्जर, 4 जून (अभीतक) : यूपीएससी परीक्षा में 622 वां रैंक हासिल कर झज्जर जिले का गौरव बढ़ाने वाले गांव सूरजगढ़ निवासी दीपेश कुमार का गांव में पहुंचने पर लोगों ने फूल व नोंटों की मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। दीपेश ने दिल्ली में रहकर अपनी यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की। शनिवार को दीपेश परिवार के साथ झज्जर पहुंचे। दीपेश ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद झज्जर शहर व गांव में दीपेश का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। दीपेश की माता शशि कला दिल्ली में टीजीटी टीचर है और पिता सुरेश कुमार दिल्ली रक्षा मंत्रालय में सेक्शन ऑफिसर हंै। दीपेश कुमार का गांव में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत सम्मान समारोह में ग्रामीणों के अलावा आईआरएस वीरेंद्र सिंह सूरजगढ़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार कटारिया, अनिल मातनहेल, मास्टर ज्ञानचंद, महावीर सरपंच इसलामगढ़, जिला पार्षद वीरभान सिंह, जितेंद्र सरपंच, महेंद्र सरपंच आजाद नगर, संदीप सरपंच सफीपुर, दिलबाग सरपंच खेतावास, अमन सरपंच रेडू वास, बलराज सरपंच निवादा, मांगेराम सरपंच मारोत के अलावा अजीत चढ़वाना, राजकुमार सरपंच खेड़ी, कप्तान सरपंच, श्यामलाल जिंदल, दिनेश मातनहेल, विनोद, मोहित खेड़ी होशियारपुर, संजय आदि उपस्थित रहे।

सैक्टर 11 आरडब्लयूए ने किया बलजीत कौशिक का फूल मालाओं से भव्य स्वागत
फरीदाबाद, 4 जून (अभीतक) : फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली सैक्टर 11-सी ब्लॉक आरडब्लयूए के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव बलजीत कौशिक का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। वहीं बलजीत कौशिक ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूल- माला पहनाकर बधाई एंव शुभकामनांए दी और उनसे उम्मीद जताई कि वह अपने क्षेत्र के सभी निवासियों की हर समस्या का समाधान करने में सक्षम रहेंगे। इस मौके पर बलजीत कौशिक ने आरडब्लयूए को आश्वासन दिया की वह हर समय लोगो की मदद के लिए तत्पर रहेंगे और उनकी कोशिश रहेगी कि वह लोगों में भाई चारा कायम करने के साथ उनकी जन समस्याओं को भी तेजी से उठाने का कार्य करेंगे। श्री कौशिक ने कहा कि आज जनता भाजपा के राज में हर प्रकार से दुखी है व मूल भूत सुविधाओं को तरस रही है लेकिन आने वाला समय कांग्रेस का होगा तब लोगो को इस प्रक ार की परेशानियों से झुझना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई सिर चढ़ कर बोल रही है कानून व्यवस्था चरमरा गई है जिसका निदान केवल कांग्रेस सरकार है। इस मौके पर विनोद कौशिक अध्यक्ष विचार मंच हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी,सतबीर चाहर चैयरमेन आरडब्लयूए,आर. के. शर्मा वाईस चैयरमेन,नंदराम पाहिल प्रधान, राजेश तेवतिया महासचिव, विकास सौलंकी कोषाध्यक्ष, रामबीर सौलंकी वरिष्ठ उपप्रधान, पवन मिगलानी उपप्रधान,ओजेन्द्र प्रकाश संयुक्त सचिव, सुनील पराशर,चमन नागर, किशन दत्त शर्मा, रविन्द्र चाहर जन संर्पक अधिकारी, अनील कुमार कानूनी सलाहकार, जितेन्द्र चौधरी सलहाकार, राजेश हण्डू लेखा परिक्षक, अजय चोपड़ा, अशोक भाटिया, ओमप्रकाश, राजेन्द्र, यशवीर गुलाटी, सुरेन्द्र मलिक एवं एम.एल. अरोड़ा मौजूद रहे।

भारत की सांस्कृतिक संस्कृति को मजबूत करने का काम कर रही है सरकार : अनिल विज
कहा, सकारात्मक समाचार करते हैं समाज को प्रेरणा देने का काम

पंचकूला, 4 जून (अभीतक) : गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पत्रकारों को देश व समाजहित को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करनी चाहिए। नकारात्मक समाचारों के अलावा सकारात्मक समाचारों के लिए भी विशेष कॉलम शुरु करना चाहिए। क्योंकि सकारात्मक समाचार समाज के लोगों को प्रेरणा देने का काम करते हैं। अनिल विज रविवार को विश्व संवाद केंद्र न्यास, हरियाणा द्वारा ब्रह्मांड के आदि पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर पंचकूला के जैनेंंद्र गुरुकुल स्थित आत्मा ऑडिटोरियम हाल में आयोजित राज्य स्तरीय 8वें पत्रकार सम्मान समारोह को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता डॉ. सूरत सिंह ने की। मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार सुशांत सिन्हा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरियाणा के प्रांत प्रचारक विजय कुमार, उत्तर क्षेत्र प्रचार प्रमुख अनिल कुमार, समाज सेवक संतराम शर्मा, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष डॉ. मार्कण्डेय आहूजा, सचिव राजेश कुमार भी मौजूद रहे। अनिल विज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना भाजपा का मुख्य मुद्दा था। जनता ने जैसे ही भाजपा को बहुमत के साथ लोकसभा में भेजा तो प्रधानमंत्री ने तुरंत प्रभाव से धारा 370 हटाने का काम किया। धारा 370 हटने के बाद आज कश्मीर के हालात बदले हैं। वहां आज जी-20 सम्मेलन हो रहे हैं। आज वहां भारत का संविधान पूरी तरह से लागू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की सांस्कृतिक संस्कृति को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। बाहर से आए आक्रांताओं ने लूटपाट के साथ-साथ भारत की धार्मिक धरोहरों को नष्ट करने का काम किया था। राम मंदिर भी उनमें से एक था लेकिन मोदी सरकार ने आते ही राम मंदिर के मुद्दे का पटाक्षेप करते हुए पुन: राम मंदिर को स्थापित करने का काम किया। विज ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश का ऐसा पहला प्रधानमंत्री है जिसने लाल किले से स्वच्छता की बात की है। यदि पहले किसी प्रधानमंत्री ने इस तरफ ध्यान दिया होता तो आज देश अमेरिका-इंग्लेंड से आगे होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं लागू की हैं। प्रांत प्रचारक विजय कुमार ने कहा कि देवर्षि नारद सृष्टि के प्रथम पत्रकार हैं और यह संयोग ही है कि हिंदी का पहला समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड 30 मई 1826 को नारद जयंती के अवसर पर ही शुरु था। उन्होंंने कहा कि पत्रकारों को देवर्षि नारद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। देवर्षि नारद एक लोक से दूसरे लोक सूचना पहुंचाने के साथ-साथ लोकहित का काम भी करते थे। महर्षि वेदव्यास को महाभारत व महर्षि वाल्मीकि को रामायण लिखने के लिए देवर्षि नारद जी ने ही प्रेरित किया था। विजय कुमार ने कहा कि हाल ही में औडिशा में हुए रेल हादसे की सूचना मिलते ही संघ के स्वयंसेवक तुरंत प्रभाव से घटना स्थल पर पहुंचकर सेवा कार्य में जुट गए थे। राहत कार्य के साथ-साथ स्वयंसेवकों ने उसी दिन शाम तक 500 यूनिट रक्त एकत्रित भी किया। इस तरह के सेवा कार्यों को भी मीडिया ने प्रमुखता से उठाना चाहिए ताकि अन्य लोग भी इनसे प्रेरित हो सकें। विजय कुमार ने कहा कि पत्रकार पर कई तरह का दबाव होता है लेकिन दबाव के बावजूद भी पत्रकार को अपने देश व समाजहित को अवश्य ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम से किया गया। विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष डॉ. मार्डकण्डेय आहूजा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
देश में चल रहा है वैचारिक युद्ध
वरिष्ठï पत्रकार सुशांत सिन्हा ने कहा कि आज वैचारिक युद्ध चल रहा है। आज देश विरोधी लोगों का इको सिस्टम टूट रहा है इसलिए वह बौखलाए हुए हैं। इसके चलते वह राष्ट्र हितैषी पत्रकारों का मनोबल तोडऩे के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। सिन्हा ने कहा कि पत्रकार को निर्भिक होकर तथ्य आधारित पत्रकारिता करनी चाहिए। अगर आपके पास तथ्य हैं तो कोई भी विरोधी ताकत आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इसलिए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पत्रकार को कार्य करना चाहिए। कभी भी झूठी पब्लिसिटी के लिए ऐसी खबरें नहीं चलानी चाहिए, जिससे देश व समाज का अहित हो। आज देश में चल रहे इस वैचारिक युद्ध में राष्ट्र हितैषी पत्रकारों को आगे आकर काम करना होगा। पत्रकारों को अपनी कलम को और मजबूत कर इस लड़ाई को जीतने के लिए अपना योगदान देना होगा। यदि पत्रकार इस वैचारिक युद्ध में हताश होकर अपने हथियार डाल देंगे तो देश विरोधी ताकतें देश को बर्बाद कर देंगी।
इन पत्रकारों को मिला सम्मान
हिसार के वरिष्ठ पत्रकार देवेंंद्र उप्पल को देवर्षि नारद आजीवन उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान, गुरुग्राम से वरिष्ठ पत्रकार अनिल आर्य को हरियाणा पत्रकारिता गौरव नारद सम्मान, बल्लबगढ़ से पूजा शर्मा को महिला पत्रकारिता गौरव नारद सम्मान, गुरुग्राम प्राध्यापिका डॉ. सारिका टाखर पोपको नागरिक पत्रकारिता नारद सम्मान, कुलदीप सैनी रादौर को ग्रामीण विषयक पत्रकारिता नारद सम्मान, यमुनानगर डॉ. उमेश प्रताप वत्स को सामाजिक सरोकार पत्रकारिता नारद सम्मान, पानीपत से राजेंंद्र फौर को उत्कृष्ट फोटो पत्रकारिता नारद सम्मान, जगदीप शर्मा को सर्वश्रेष्ठ यू-टयूबर पत्रकार नारद सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली।
गांव दूबलधन स्थित निर्माणाधीन महर्षि दुर्वासा तीर्थ स्थल का निरीक्षण करते हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली।
कार्यक्रम में मंचासीन हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और अन्य गणमान्य व्यक्ति।

समाज को नई दिशा देने में महर्षियों का अहम योगदान : देवेन्द्र सिंह बबली
गांव दूबलधन स्थित महर्षि दुर्वासा तीर्थस्थल पर आयोजित कार्यक्रम में बोले हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली
कैबिनेट मंत्री ने अपने एच्छिक कोष से तीर्थ स्थल के जीर्णोद्धार के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा
इतिहास को जिंदा रखने के लिए तीर्थ स्थल के जीर्णोद्धार को युवा पीढ़ी के लिए बताया बेहद जरूरी

बेरी, 4 जून (अभीतक) : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि दुर्वासा महान ऋषि थे, जिन्होंने अपने जप और तप के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का काम किया, सरकार संतों और महापुरुषों के सम्मान में जयंती मना रही है। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली रविवार की शाम गांव दूबलधन में पूर्णिमा के अवसर पर महर्षि दुर्वासा तीर्थ स्थल पर आयोजित मेला में भाग लेने उपरान्त ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुँचने पर महर्षि दुर्वासा तपोभूमि तीर्थ स्थल समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने दुर्वासा ऋषि मंदिर में पहुँचकर नमन करते हुए आयोजित मेले और भंडारा में भी भाग लिया। ग्रामीणों के साथ निर्माणधीन तीर्थ स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गांव दूबलधन दुर्वासा ऋषि की तपोभूमि है और ग्रामीणों ने बड़े तीर्थ स्थल के रूप में इसका जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया है, वो काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गांव का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है, ग्रामीणों ने इतिहास को जिंदा रखने के लिए इस तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में आमजन अपना अमूल्य सहयोग दें,ताकि स्थल का जीर्णोद्धार कार्य तय समय में पूरा हो सके। उन्होंने दोहराया कि महर्षि के इस तीर्थ स्थल का कार्य सांझे प्रयास से पूरा होगा, जिससे यहां रोजगार के अवसर पर प्राप्त होंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि टोहाना की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर चंडीगढ़ पहुँचाया, आज वे विकास एवं पंचायत मंत्री के नाते प्रदेश के लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सरपंचो का आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए गांवों के विकास को गति देने का काम करें, सरकार के पास धन की कोई कमी नही है। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से तीर्थ जीर्णोद्धार के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की,साथ ही जरूरी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, जटेला धाम के महंत राजेंद्र दास, कृष्ण नाथ, महर्षि दुर्वासा तपोभूमि तीर्थ स्थल समिति के अध्यक्ष ढीला पहलवान, सचिव वेदप्रकाश, कोषाध्यक्ष मा सुधीर कुमार, राजू दास,सरपंच बिधयान जगपाल, सरपंच धिकयान संगीता, किरमान सरपंच अनीता देवी,ब्लाक समिति सदस्य सूरजमल, वजीरपुर के सरपंच नरेंद्र सिंह,समाजसेवी रणबीर ढाका, प्रवीण चेयरमैन प्रतिनिधि, राज सिंह, प्रो मनमोहन, कुलविंद्र उर्फ टोनी, बिजेंद्र अहलावत, एडवोकेट आशा राम कौशिक, मा राजीव, हंसराज, राजकुमार, इंद्रजीत सुहाग, जोगेंद्र सिंह, रविंद्र कौशिक, जिला प्रशासन की ओर से डीडीपीओ ललिता वर्मा, पंचायतीराज के एक्सईएन संजीव शर्मा, बीडीपीओ धर्मपाल, बेरी के नायब तहसीलदार अशोक कुमार, एसईपीओ सत्यवान अहलावत, रिटायर्ड डीएसपी रामफल कादियान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

महर्षि दुर्वासा सम्पूर्ण समाज के लिए पूजनीय : डॉ अरविंद शर्मा
इस मौके पर सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गांव और क्षेत्र के देवी देवता, महर्षि और संत महात्मा पूरे समाज के पूजनीय होते हैं, जिनकी असीम कृपा से समाज तरक़्क़ी के रास्ते पर चल रहा है। उन्होंने दूबलधन में महर्षि दुर्वासा के मन्दिर पहुँचकर दुर्वासा ऋषि को नमन किया। उन्होंने कहा कि हमें महर्षि दुर्वासा के बताए मार्ग पर चलकर अपना कुछ समय भगवान की भक्ति में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत देवी -देवताओं और ऋषियों की तपोभूमि है। महर्षि यों के तप के परिणामस्वरूप आज भारत वर्ष की आत्म निर्भर देशों में गिनती होने लगी है। उन्होंने कहा कि गांव दूबलधन सहित पूरे क्षेत्र में महर्षि दुर्वासा की असीम कृप्या बनी हुई है। ग्रामीणों और समिति ने महर्षि दुर्वासा प्रांगण में भंडारा लगाकर पुण्य का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भागदोड भरी जिंदगी से निकलकर हमें अपने दैनिक कार्यो के साथ साथ कुछ समय धार्मिक कार्यों में भी लगाना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि ऋषि और संत महात्मा किसी जाति विशेष के ना होकर पूरे समाज के होते हैं। उन्होंने कहा कि ऋषियों ने अपने तप के बलबूते पर समाज में वयाप्त बुराई को दूर करने का काम किया है।ऐसे मे दूबलधन के ग्रामीणों को दूसरे सामाजिक आयोजनों में भी अपनी शत प्रतिशत भागीदारी दर्ज करानी चाहिए और आमजन के सहयोग से इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर होने चाहिए। उन्होंने अपने कोष से तीर्थ स्थल के जीर्णोद्धार के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही मशरूम की खेती : डीसी
मार्किट में ग्राहकों की निरंतर बढ़ रही मशरूम की डिमांड
मशरूम कंपोस्ट व प्रोडक्शन यूनिट लगाने पर 40 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान

झज्जर, 4 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के चलते किसानों की आय बढ़ाने व उन्हें पारंपरिक खेती से बागवानी की लाभकारी फसलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न फसलों पर विशेष अनुदान दिया जा रहा है,जिसमें किसानों को मशरूम कंपोस्ट यूनिट लगाने पर 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मशरूम के गुणकारी लाभों के चलते बाजार में इसकी मांग में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। किसानों में मशरूम खेती की सही जानकारी के अभाव में यह बाजार में अधिक मात्रा में उपलब्ध नहीं होता, जबकि बाजार में इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
मशरूम की पैदावार से फसल विविधीकरण को मिलेगा बढ़ावा
डीसी ने कहा कि जिला के किसान फसल विविधिकरण के तहत इसकी खेती को अपनाकर बाजार से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में उद्यान विभाग द्वारा मशरूम कंपोस्ट व मशरूम प्रोडक्शन यूनिट की अधिकतम यूनिट कोस्ट 20 लाख निर्धारित की गई है, जिसमें 40 प्रतिशत राशि अनुदान स्वरूप दी जाएगी। इसके साथ ही जिला में हाइड्रोपोनिक के लिए चार हजार स्क्वायर मीटर का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 3हजार 450 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर यूनिट कोस्ट रखी गई है,जिसके लिए 35 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि अनुदान योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान होर्टनेट.जीओवी.इन पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुदान राशि विभागीय गाइडलाइंस अनुसार ही दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक किसान किसी भी कार्य दिवस पर झज्जर के जिला उद्यान अधिकारी एवं उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

पानी की एक-एक बूंद बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी : डीसी
नागरिकों को समय रहते जल संरक्षण के लिए सचेत होना जरूरी

झज्जर, 4 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के प्रत्येक नागरिक से आह्वान किया कि पानी की एक-एक बूंद बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। जल संरक्षण का विषय जहां भविष्य के जीवन से जुड़ा है वहीं जल संसाधनों और प्रभावी जल प्रबंधन के बिना विकास संभव नहीं है। डीसी ने कहा है कि समय रहते जल संरक्षण को लेकर सचेत होने और पानी बचाने का संकल्प लेना जरूरी है। जल संरक्षण करने और लोगों के घर द्वार पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ही हरियाणा सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना को भी क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन करके हम आने वाली पीढिय़ों के लिए जल संचय करने में अपना योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि जल एक ऐसा दुर्लभ प्राकृतिक संसाधन है, जो सिर्फ कृषि कार्यों के लिए ही नहीं बल्कि पृथ्वी पर जीवन के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन चिंतनीय स्थिति यह है कि जल की कमी का संकट न केवल भारत बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों की एक विकट समस्या बन चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों को जल का महत्व बताने और कैसे अलग-अलग तरीकों से उसे संरक्षित किया जा सकता है।

प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाकर 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठाएं शहरवासी : डीसी
सरकार द्वारा चालु वित्त वर्ष में 31 जुलाई तक टैक्स जमा करने पर दिया जा रहा लाभ

झज्जर, 4 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जिला के शहरी क्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष का प्रॉपर्टी टैक्स 31 जुलाई 2023 तक जमा कराने पर 10 प्रतिशत छूट देने का प्रावधान किया गया है। इससे झज्जर,बेरी और बहादुरगढ़ नगर निकाय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों का योजना का लाभ लेना चाहिए। सरकार ने यह योजना समय पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर्ताओं को लाभ देने के उद्देश्य शुरू की है। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराकर सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं। डीसी ने कहा कि इस नियम के बारे में नप अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की तरफ अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं ताकि नगर निकाय को विकास कार्यो के लिए पैसा प्राप्त हो सके। यदि यह पैसा नगरपालिका और नगरपरिषदों के खजाने में आता है तो शहरी क्षेत्रों में और अधिक तेजी से विकास कार्य संपन्न कराए जा सकेंगे।

संत-महात्माओं की तपस्या के बल पर टिकी धरती : नीलम अहलावत
महर्षि दुर्वासा मन्दिर के जिर्णोद्धार पर मेले और भण्डारे का हुआ आयोजन

बेरी, 4 जून (अभीतक) : क्षेत्र के गांव दूबलधन स्थित महर्षि दुर्वासा मन्दिर प्रांगण में जेष्ठ मास की पुर्णिमा पर तीर्थ जिणोद्धार हेतु मेला, भण्डारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महर्षि दुर्वासा तपोभूमि तीर्थ स्थल समिति दूबलधन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आस-पास के गांव से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रृद्धालुओं नें भण्डारे का प्रसाद एवं भजनों का आनन्द लिया। दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत का बतौर अतिथि पहुंचने पर समिति सदस्यों नें फूल-माला, पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह् भेंटकर स्वागत किया। नीलम अहलावत नें अपने सम्बोधन में कहा कि संत- महात्माओं की तपस्या के बल पर ही धरती टिकी हुई है। हर व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में से कुछ क्षण निकालकर संतों की शरण अवश्य लेनी चाहिए। उन्होनें एक चौपाई के माध्यम से बताया कि आग लगी आकाश में झर झर झरे अंगार, संत न होते जगत में तो जल मरता संसार। आज संसार की यही हालत है कि लोगों की जुबान से आग बरस रही है, मीठी वाणी, प्यार की भाषा का अभाव हो गया है। जिसको देखो वहीं अपने स्वार्थ के कारण कटु वचनों का प्रयोग किए जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन से प्रीति, प्यार, नम्रता व सहनशीलता जैसे विशेष गुण निकल गए है। उनकी जगह घृणा, द्वेष, बैर, बुराई, अमीर, गरीब व ऊंच-नीच के भाव भर गए है। जिसके कारण न तो वह स्वयं चैन से जी रहा है और न ही दूसरों को जीने दे रहा है। आदमी-आदमी को ही नही देखना पसंद करता है। एक संत ही ऐसे है जो प्यार, नम्रता व सहनशीलता जैसे विशेष गुणों के कारण समाज में शांति कायम किए है तथा दूसरों को भी भक्ति भाव से जोडक़र उनके अंदर भी मानवीय गुण भरते रहते है।

सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल जिले के गाँव नरसिंहपुर गढ़ी में आयोजित सम्मान समारोह में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए।

मनोहर सरकार में जिन विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ उनका निर्धारित समय में उद्घाटन भी हुआ : डा. बनवारी लाल
माजरा भालखी में जल्द शुरू होने वाले ऐम्स के संदर्भ में बोले सहकारिता मंत्री
कैबिनेट मंत्री बोले, पीएम मोदी ने बढ़ाया विश्व में भारत का मान

रेवाड़ी, 4 जून (अभीतक) : सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने रविवार को बावल विधानसभा के गाँव नरसिंहपुर गढ़ी व मोहनपुर में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हरियाणा में पिछले साढ़े 8 साल में हुए विकास कार्यों के लिये ग्रामीणों ने सहकारिता का मंत्री का उद्घोषित रूप में धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि आकंड़े गवाह है कि मनोहर सरकार में जिन विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है उनका उद्घाटन भी निर्धारित अवधि में हुआ है। उन्होंने कहा कि माजरा भालखी में जल्द ही होने वाले एम्स का शिलान्यास और उद्घाटन भी भाजपा सरकार के अंतर्गत ही होगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व मे भारत का कद बढ़ाया है, उन्होंने कहा कि मोदीजी की कार्यकुशल नीतियों के बलबूते देश पुन: विश्व गुरु बनने की राह पर है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले 9 साल में मोदी सरकार की विकासपूर्ण नीतियों से देश मे विकासशील परिवर्तन आया है और देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण योजना, किसान सम्मान निधी योजना व स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं से आमजन के जीवनस्तर में सरहानीय बदलाव हुए है।
हरियाणा के मन को भा रहा मनोहर विकास
प्रदेश में साढ़े 8 साल में हुए विकास कार्यो के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के जनहितकारी नेतृत्व में हरियाणा सरकार अंत्योदय के सिद्धांत के अनुरूप सभी वर्गों के कल्याण हेतू कार्य कर रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में बावल का सम्पूर्ण विकास हुआ है , चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या बिजली , पानी अथवा रोजगार संबंधित। मंत्री जी ने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में 6 विद्युत सब स्टेशन का कार्य पूरा हो चुका है जबकि 3 का कार्य प्रगति पे हैं और बावल में 2014 से पहले जो नहरी पानी और पीने के पानी की समस्या को जड़ से खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा बावल क्षेत्र के चिकित्सा जगत के विकास के बारे में बोलते हुए मंत्री जी ने कहा कि हरियाणा में बनने वाला एकमात्र ऐम्स संस्थान बावल क्षेत्र में बनने वाला है और शिक्षा को विकास की पहली सीढ़ी बताते हुए मंत्री ने कहा कि बावल क्षेत्र में 3 महिला महाविद्यालय संचलित है इसके साथ ही कृषि महाविद्यालय में अब पीएचडी तक कि कक्षाए चल रही है। मंत्री जी ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है और भाजपा सरकार के सत्ता में रहते प्रदेश में विकास की इस प्रक्रिया पर कभी भी लगाम नही लगेगी। कार्यक्रम के अंत मे सहकारिता मंत्री ने गाँव नरसिंहपुर गढ़ी व मोहनपुर के विकास हेतु 30 लाख रुपयों के अनुदान की घोषणा की। इस अवसर पर चेयरमैन पंचायत समिति बावल छत्रपाल सिंह, वाईस चेयरमैन नगरपालिका बावल अर्जुन चौकन, वाईस चेयरमैन जिला परिषद अनिल रामुपर, जिला महामंत्री भाजपा ईश्वर सिंह चनेजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बावल अमरजीत सिंह, कैप्टन ओम प्रकाश, जिला सचिव किसान मोर्चा युद्घवीर फौगाट, नरसिंहपुर गढ़ी सरपंच धमेन्द्र सिंह, मोहनपुर सरपंच ओम प्रकाश, पूर्व सरपंच टाकंडी दलेल सिंह, पूर्व सरपंच ओढी कप्तान सिंह, सुनील कुमार, हंसराज सिंह सहित विभिन्न गांवों से सरंपच, ब्लाक समिति सदस्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल जिले के गाँव नरसिंहपुर गढ़ी में आयोजित सम्मान समारोह में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए।

मनोहर सरकार में जिन विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ उनका निर्धारित समय में उद्घाटन भी हुआ :डा. बनवारी लाल
मनेठी में जल्द शुरू होने वाले ऐम्स के संदर्भ में बोले सहकारिता मंत्री
कैबिनेट मंत्री बोले, पीएम मोदी ने बढ़ाया विश्व में भारत का मान

रेवाड़ी, 4 जून (अभीतक) : सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने रविवार को बावल विधानसभा के गाँव नरसिंहपुर गढ़ी व मोहनपुर में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हरियाणा में पिछले साढ़े 8 साल में हुए विकास कार्यों के लिये ग्रामीणों ने सहकारिता का मंत्री का उद्घोषित रूप में धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि आकंड़े गवाह है कि मनोहर सरकार में जिन विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है उनका उद्घाटन भी निर्धारित अवधि में हुआ है। उन्होंने कहा कि माजरा भालखी में जल्द ही होने वाले एम्स का शिलान्यास और उद्घाटन भी भाजपा सरकार के अंतर्गत ही होगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व मे भारत का कद बढ़ाया है, उन्होंने कहा कि मोदीजी की कार्यकुशल नीतियों के बलबूते देश पुन: विश्व गुरु बनने की राह पर है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले 9 साल में मोदी सरकार की विकासपूर्ण नीतियों से देश मे विकासशील परिवर्तन आया है और देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण योजना, किसान सम्मान निधी योजना व स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं से आमजन के जीवनस्तर में सरहानीय बदलाव हुए है।
हरियाणा के मन को भा रहा मनोहर विकास
प्रदेश में साढ़े 8 साल में हुए विकास कार्यो के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के जनहितकारी नेतृत्व में हरियाणा सरकार अंत्योदय के सिद्धांत के अनुरूप सभी वर्गों के कल्याण हेतू कार्य कर रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बावल का सम्पूर्ण विकास हुआ है, चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या बिजली , पानी अथवा रोजगार संबंधित। मंत्री जी ने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में 6 विद्युत सब स्टेशन का कार्य पूरा हो चुका है जबकि 3 का कार्य प्रगति पे हैं और बावल में 2014 से पहले जो नहरी पानी और पीने के पानी की समस्या को जड़ से खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा बावल क्षेत्र के चिकित्सा जगत के विकास के बारे में बोलते हुए मंत्री जी ने कहा कि हरियाणा में बनने वाला एकमात्र ऐम्स संस्थान बावल क्षेत्र में बनने वाला है और शिक्षा को विकास की पहली सीढ़ी बताते हुए मंत्री जी ने कहा कि बावल क्षेत्र में 3 महिला महाविद्यालय संचलित है इसके साथ ही कृषि महाविद्यालय में अब पीएचडी तक कि कक्षाए चल रही है। मंत्री जी ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है और भाजपा सरकार के सत्ता में रहते प्रदेश में विकास की इस प्रक्रिया पर कभी भी लगाम नही लगेगी। कार्यक्रम के अंत मे सहकारिता मंत्री ने गाँव नरसिंहपुर गढ़ी व मोहनपुर के विकास हेतु 30 लाख रुपयों के अनुदान की घोषणा की। इस अवसर पर चेयरमैन पंचायत समिति बावल छत्रपाल सिंह, वाईस चेयरमैन नगरपालिका बावल अर्जुन चौकन, वाईस चेयरमैन जिला परिषद अनिल रामुपर, जिला महामंत्री भाजपा ईश्वर सिंह चनेजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बावल अमरजीत सिंह, कैप्टन ओम प्रकाश, जिला सचिव किसान मोर्चा युद्घवीर फौगाट, नरसिंहपुर गढ़ी सरपंच धमेन्द्र सिंह, मोहनपुर सरपंच ओम प्रकाश, पूर्व सरपंच टाकंडी दलेल सिंह, पूर्व सरपंच ओढी कप्तान सिंह, सुनील कुमार, हंसराज सिंह सहित विभिन्न गांवों से सरंपच, ब्लाक समिति सदस्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के संचालकों से सीधा संवाद करते हुए।

मुख्यमंत्री ने कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों से किया सीधा संवाद
सीएससी की मासिक आमदनी को बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार से जोड़ी जाएंगी कई ओर सेवाएं

रेवाड़ी, 4 जून (अभीतक) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले साढ़े 8 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में उठाए गए अनेक कदम नागरिकों के लिए कारगर सिद्ध हो रहे हैं। ई-गवर्नेंस के माध्यम से सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में मानव हस्तक्षेप को कम करके आम जनमानस को उनके घर द्वार पर सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इससे एक ओर जहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है, वहीं प्रशासनिक प्रक्रियाओं ने भी गति पकड़ी है और पुरानी जर्जर व्यवस्था में परिवर्तन आया है। परिणामस्वरूप आज प्रशासन स्मार्ट (सिंपल, मोरल, अकाउंटेबल, रिस्पांसिबल, ट्रांसपेरेंट) बना है। मुख्यमंत्री करनाल से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के संचालकों से सीधा संवाद कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीएससी संचालकों से उनके अनुभवों को भी जाना।
सीएससी द्वारा अपलोड किए गए डेटा में कोई गलती होगी, तो उसे 48 घंटों में किया जाएगा दुरुस्त
संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने सीएससी संचालकों से योजनाओं के लिए डेटा अपलोड करने से संबंधित जानकारी मांगी तो कुछ सीएससी संचालकों ने कहा कि कई बार उनके स्तर पर पोर्टल पर डाटा दर्ज करने में गलती हो जाती है, जिससे पात्र लाभार्थी को देरी से लाभ मिलता है। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि सीएससी स्तर पर अपलोड किए गए डाटा में किसी भी प्रकार की गलती होती है तो उस गलती को 48 घंटों के अंदर दुरुस्त किया जाए ताकि लोगों को सेवाओं के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े। इसके अलावा, सीएससी संचालकों ने 60 वर्ष की आयु से अधिक नागरिकों की आयु सत्यापन का विषय भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि 58 से 60 वर्ष की आयु की सत्यापन की प्रक्रिया सुगमता से चल रही है और 60 वर्ष आयु वर्ग से अधिक की सत्यापन प्रक्रिया भी सरकार जल्दी शुरू करेगी।
कॉमन सर्विस सेंटर सरकार और जनता के बीच एक मजबूत कड़ी
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में सुशासन के नाते से विभागों की लगभग साढ़े 500 से अधिक योजनाओं और सेवाओं को ऑनलाइन नागरिकों तक पहुंचाया जा रहा है। ये सिर्फ सीएससी के माध्यम से ही संभव हो पाया है। सीएससी सरकार और जनता के बीच एक कड़ी का काम कर रहे हैं। प्रदेश में लगभग 23 हजार सक्रिय सामान्य सेवा केन्द्र संचालित हैं। इन केन्द्रों में विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इनसे जहां प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिला है, वहीं नागरिकों को अपने घर के नजदीक ही सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हुई हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में सीएससी के माध्यम से 1 करोड़ 72 लाख 39 हजार ट्रांजेक्शन हुई हैं।
प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में हरियाणा सरकार निभा रही अग्रणी भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में हरियाणा सरकार अग्रणी भूमिका निभा रही है। डिजिटल इंडिया अभियान का उद्देश्य सरकारी विभागों को देश की जनता से जोडऩा है तथा यह सुनिश्चित करना है कि पेपरलैस मोड में सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रोनिक रूप से बिना किसी असुविधा के कम से कम समय में लोगों को मिलें। इसी दिशा में राज्य सरकार परिवार पहचान पत्र बनाकर पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है।
वर्तमान सरकार सर्विस डिलीवरी की सरकार
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन के संकल्प के साथ वर्ष 2014 में जनसेवा का दायित्व संभाला था। सर्विस डिलीवरी के माध्यम से हरियाणा सरकार ने प्रदेश में हैप्पीनेस इंडेक्स को ऊंचा उठाया है। हैप्पीनेस के मापदण्डों में सुशासन सर्वोपरि है और सुशासन उत्तम सर्विस डिलीवरी के माध्यम से ही सुनिश्चित किया जा सकता है। जनता की सेवा के इसी भाव के चलते हमारी सरकार को सर्विस डिलीवरी की सरकार कहा जाता है।
डिजिटल इंडिया ईज ऑफ लिविंग की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ किया था और कहा था कि डिजिटल इंडिया ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डुइंग बिजनेस को मजबूती देने वाला है। डिजिटल इंडिया विजऩ को सफल बनाने के लिए ईज ऑफ लिविंग की दिशा में हरियाणा सरकार जनता को घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। इस कार्य में कॉमन सर्विस सेंटर का काफी सहयोग मिला है।
पीपीपी से 64 हजार से अधिक बुजुर्गों को घर बैठे दिया पेंशन का लाभ
मनोहर लाल ने कहा कि आज प्रदेश में यदि कोई व्यक्ति वृद्धावस्था पेंशन के लिए निर्धारित आयु पूरी कर लेता है, तो उसे अपनी पेंशन बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से उसकी पेंशन अपने आप शुरू हो जाती है। इसके माध्यम से 64 हजार से अधिक बुजुर्गों को घर बैठे पेंशन देने का काम किया है। इसी प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा का उपयोग कर प्रदेश के अंत्योदय परिवारों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आयुष्मान चिरायु योजना के तहत लगभग 75 लाख चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रदेश सरकार ने अंत्योदय परिवारों की स्वास्थ्य जांच के लिए निरोगी हरियाणा योजना भी शुरू की थी। इस योजना के तहत परिवार पहचान पत्र के डेटा का उपयोग करके पिछले लगभग 5 माह में 9 लाख 36 हजार गरीबों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा लगभग 62 लाख लैब टैस्ट किये गये हैं। लगभग 32 लाख परिवारों को घर बैठे आटोमैटिक ढंग से एक बी.पी.एल. कार्ड नि:शुल्क बनाए गए हैं।
विशिष्ट विभागों को सौंपी नागरिकों की देखभाल की जिम्मेदारी
सीएम ने कहा कि सुशासन के नाते से एक कदम और आगे बढ़ते हुए परिवार पहचान पत्र डाटाबेस में उपलब्ध डेटा का उपयोग करते हुए सरकार ने विशिष्ट विभागों को नागरिकों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी है। 6 वर्ष तक के आयु समूह को महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपा गया है, ताकि हर जरूरतमंद बच्चे की देखभाल की जा सके, भले ही बच्चा वर्तमान में आंगनवाड़ी केंद्र में जा रहा हो या नहीं। 6 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष तक के आयु समूह को स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा गया है, ताकि विभाग यह सुनिश्चित करे कि कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे। इसी प्रकार, 18 वर्ष से अधिक और 25 वर्ष तक के आयु समूह को उच्च शिक्षा विभाग को सौंपा है। ताकि उन्हें उच्च शिक्षा और कौशल विकास के अवसर मिलें। 25 वर्ष से 40 वर्ष तक के आयु वर्ग को युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग को सौंपा गया है ताकि इस आयु वर्ग के लिए कौशल, उद्यमिता एवं रोजगार सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा, 40 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग की देखभाल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा की जाएगी और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की देखभाल सेवा विभाग द्वारा की जाएगी।

विवाह शगुन योजना के तहत सरकार की ओर से दिया जा रहा 31 से 71 हजार का शगुन: डीसी
विवाह पंजीकरण उपरांत मिलेगा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ

रेवाड़ी, 4 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गरीब व बेसहारा परिवारों को उनकी बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है ताकि गरीब व बेसहारा परिवारों के सिर से बेटी की शादी पर होने वाले आर्थिक बोझ को कम किया जा सके। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को विवाह पंजीकरण करवाने के उपरांत ही दिया जाएगा, जिसके लिए विवाहित जोड़े की शादी का ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो पात्र लाभार्थी परिवार मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपनी बेटी की शादी के 6 महीने पूरे होने से पहले shaadi.edisha.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करवाएं। पंजीकरण होने के पश्चात ही विवाहित कन्या के माता-पिता को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा। अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल सूची में है तो उसको मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत 71 हजार रुपए का लाभ मिलेगा। सभी वर्गों की विधवा महिलाएं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, बीपीएल सूची में है या उनकी आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है तो उनको इस योजना में 51 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि बीपीएल सूची में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। इसी तरह अनुसूचित वर्ग या विमुक्त जाति का परिवार बीपीएल सूची में नहीं है और जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है, उनको 31 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। विवाहित युगल चालीस प्रतिशत या इससे ज्यादा दिव्यांग है तो उन्हें 51 हजार रुपए और पति-पत्नी में से एक जन चालीस प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग है तो उसको 31 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

रेवाड़ी जिला के गांव नरसिंहपुर गढ़ी में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं व नीतियों की जानकारी देते हुए लोक संपर्क विभाग के कलाकार।

लोक गायन शैली में सूचना, लोक संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा सरकार की योजनाओं का किया जा रहा प्रचार
ग्रामीणों को जागरूक करते हुए जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाने का किया आह्वान

रेवाड़ी, 4 जून (अभीतक) : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भजन पार्टी कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को सरकार द्वारा क्रियांवित की गई योजनाओं की जानकारी लोक गायन शैली में दी जा रही है। विभाग के भजन पार्टी कलाकार हरियाणवी कला एवं लोक संस्कृति को जीवित रखते हुए आमजन को भजनों व लोक गीतों माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से रूबरू करा रहे हैं। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के भजन पार्टी सदस्यों रामानंद, मदन लाल, कर्मबीर सिंह व सतबीर सिंह ने रविवार को जिले के गांव नरसिंहपुर गढ़ी व मोहनपुर में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं व नीतियों की जानकारी देते हुए भजनों व लोक गीतों के माध्यम से प्रचार-प्रचार किया। सरकार का प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति या परिवार तक योजनाओं का लाभ पंहुचे। केंद्र व प्रदेश सरकार की अंत्योदय उत्थान, जनकल्याणकारी व लोक हितैषी नीतियों से आमजन को अपडेट करने के लिए विभाग की प्रचार मंडलियां गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए जनकल्याणकारी नीतियों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान कर रही हैं। कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को चिरायु कार्ड, जल संरक्षण, बीमारी से बचाव, जल शक्ति अभियान सहित हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, अंत्योदय सरल पोर्टल, परिवार पहचान पत्र, जल शक्ति अभियान, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, सीएम विंडो, ई-रजिस्ट्रेशन, जमाबंदी-इंतकाल, कॉमन सर्विस सेंटर आदि के बारे में सरल भाषा में जागरूक एवं रूबरू कराया जा रहा है।
भजन पार्टी कलाकारों ने ग्रामीणों को पढ़ाया नारी सशक्तिकरण का पाठ :
प्रचार अभियान के दौरान भजन पार्टी कलाकारों ने जहां ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व विकास योजनाओं से अवगत कराया वहीं कलाकारों ने ग्रामीणों को नारी सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाते हुए कन्या भ्रूण हत्या रोकने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करने का आह्वïान किया। जिला प्रशासन की ओर से डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में लिंगानुपात में सुधार के लिए चलाई जा रही ‘अब बस… मुहिम के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पार्टी कलाकारों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए इस मुहिम में बढ़चढकऱ भागीदारी व सहयोग करने का आह्वान किया। कलाकारों ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई को रोकने के लिए सबसे पहले हमें लड़कियों को शिक्षित और जागरूक बनाने की ज़रूरत है। हमें उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने और सशक्त बनाने में मदद करनी चाहिए। शिक्षा समाज में फैली हर बुराई का जवाब है। आज के वक्त की महिलाएं स्वयं पर निर्भर होना जानती हैं और उन्हें स्वयं पर निर्भर होना आना भी चाहिए। प्रत्येक परिवार को सबसे पहले लडक़ी की सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

निमाणा के दादा दामोदर दास मंदिर में लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
झज्जर, 4 जून (अभीतक) : लोकहित समिति द्वारा आज गांव निमाणा के दादा दामोदर दास मंदिर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त दान शिविर का उद्घाटन डॉ. उमेश कुमार व बाबा नारायण दास ने संयुक्त रूप से किया। रक्तदान शिविर में 56 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर डॉ. उमेश कुमार व बाबा नारायण दास के सहयोग से लगाया गया। सभी रक्त दाताओं को समाजसेवी दीपक व समाजसेवी राजेश उर्फ ज्ञानी ने प्रशस्ति पत्र व बैज लगाकर सम्मानित किया गया। डॉ उमेश कुमार ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया और भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि समिति लोगों के अनमोल जीवन को बचाने के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है। रक्तदान महादान है, एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। रक्त किसी मशीन या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। युवा ही रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाने का कार्य कर रहे हैं। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में डॉक्टर उमेश कुमार, बाबा नारायण दास, पार्षद जगबीर उर्फ काला, यशवंत सिंह, दीपक, राजेश, गंगादत, हंसराज, राजू, शमशेर, मुकुल, महेश सौंधी, योगाचार्य रोशन लाल, शक्ति, नफे हलवाई, कुकू, डॉ. यशपाल का विशेष सहयोग रहा।

विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए ईश्वर वत्स
झज्जर, 4 जून (अभीतक) : रविवार को बादली के विधायक कुलदीप वत्स के भाई ईश्वर वत्स बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव जैतपुर, डावला, बादली, बुपनिया, गुभाना, सौंधी में आयोजित सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। ईश्वर वत्स ने गांव जैतपुर में संत शिरोमणि कबीरदास जी की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित उत्सव समारोह में ज्योति प्रज्वलित की और संत शिरोमणि कबीरदास जी के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा व्यक्त की। गांव बादली, बुपनिया, गुभाना में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और प्रसाद ग्रहण किया।

संत कबीरदास जयंती उत्सव में शामिल हुई विधायक गीता भुक्कल
रोहतक, 4 जून (अभीतक) : रविवार को रोहतक में आयोजित संत कबीरदास जयंती के उत्सव में विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल शामिल हुई। विधायक श्रीमती गीता भुक्कल ने जन समुह को संबोधित करते हुए संत कबीरदास की शिक्षाओं को जीवन में धारण करने और कबीरदास जी द्वारा दिखाए मार्ग पर आगे बढऩे का आह़वान किया।

23 जून को मनाया जायेगा हिन्दू साम्राज्य दिवस
झज्जर, 4 जून (अभीतक) : झज्जर के स्थानीय हरिपुरा मोहल्ला स्थिति श्री राम मन्दिर में विश्व हिन्दू परिषद एवम् बजरंग दल की एक सयूंक्त बैठक नगर अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विश्व हिन्दू परिषद नगर मन्त्री ईश्वर सिंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले 23 जून शुक्रवार को हिन्दू साम्राज्य दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। विश्व हिन्दू परिषद नगर सह मन्त्री जयपाल लाम्बा जानकारी देते हुए बताया कि 1674 ईसवीं में हिन्दू साम्राज्य की स्थापना की गई थी। 6 जून का दिन पूरे हिंदुस्तान के लिए बड़ा गौरवमयी माना जाता है। इसी दिन मुगलों को परास्त करके शिवाजी वापस लौटे थे और उनका सम्राट के रूप राज्याभिषेक हुआ था। इसी दिन से प्रत्येक वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस हिन्दू साम्राज्य के रूप में मनाया जाता है। इस मौके विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष पवन शर्मा जिला, उपाध्यक्ष मनू शर्मा, नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र दलाल, नगर मन्त्री ईश्वर सिंगल, नगर सह मन्त्री जयपाल लाम्बा, धर्म जागरण प्रमुख रजनीश शर्मा, सह प्रमुख भावूक शर्मा, मयंक शर्मा एवं धर्म जागरण सह प्रमुख आन्नद, लीलू रोहिल्ला मौजूद रहे

आज बहादुरगढ़ हल्के के लडऱावण गांव में श्री संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमे पूर्व विधायक नरेश कौशिक के सुपुत्र हिमांशु कौशिक ने शिरकत की और आयोजित भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर हिमांशु कौशिक के साथ विकास, प्रवीण, मनीष पहलवान, सौरभ बामनौली, महेश बामनौली आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 4 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ स्मैक के साथ काबू किया गया है। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा नशीले पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। गुप्त सूचना मिली कि अजीत निवासी किला मोहल्ला बहादुरगढ़ मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह दयानंद नगर बहादुरगढ़ में मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक सचिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौका पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुँचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे से मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 4 ग्राम 70 मिलीग्राम पाई गई। मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान अजीत निवासी किला मोहल्ला बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

वांछित एक उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 4 जून (अभीतक) : वांछित एक उद्धघोषित आरोपी को पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वांछित आरोपी को अदालत द्वारा वर्ष 2023 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी डीघल सहायक उप निरीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि विचाराधीन एक मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी डीघल में तैनात मुख्य सिपाही ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राकेश उर्फ पप्पू निवासी गांव बीड घघर जिला पंचकूला के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना दुजाना चेक बाउंस का मामला दर्ज हुआ था। उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए अदालत द्वारा आरोपी को अप्रैल 2023 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मकान से गेहूं की बोरी चोरी के मामले में दो आरोपी काबू
झज्जर, 4 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को मकान से दो बोरी गेहूं चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने बताया कि थाना की एक टीम ने दो आरोपियों को झज्जर शहर में स्थित एक मकान से गेहूं की दो बोरी चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए काबू किया गया। उन्होंने बताया कि अजय निवासी दिल्ली गेट झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 02 जून 2023 की रात को वह अपने मकान पर सो रहा था। सुबह उठा कर बाहर निकला तो आंगन में गेहूं बिखरे हुए थे। जब कमरे चैक किए तो दो बोरी गेहूं की चोरी हुए पाए गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना में तैनात मुख्य सिपाही विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान अमन उर्फ मोहित व साहिल दोनों निवासी शहर झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में गेहूं चोरी के उपरो मामले का खुलासा किया। गिरफ्त में आए आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरीशुदा गेहूं की दो बोरियां बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जानलेवा हमला के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी पुलिस चौकी प्रभारी मातनहेल की टीम के साथ

जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ के लिए आरोपियों को लिया गया दो दिन के पुलिस रिमांड पर

झज्जर, 4 जून (अभीतक) : पुराने मुकदमे की रंजिश को लेकर हुई मारपीट व जानलेवा हमला के मामले में झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मामले के वांछित दो आरोपियों को काबू किया गया। गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी मातनहेल पीएसआई नीतीश कुमार की टीम ने वांछित आरोपियों को बेरी क्षेत्र से काबू किया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मातनहेल पीएसआई नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस चौकी मातनहेल एरिया के गांव मालियावास में पुराने मुक़दमे की रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी मातनहेल की टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जानलेवा हमला के उपरोक्त मामले के संबंध में गांव मालियावास निवासी सन्दीप ने शिकायत देते हुए बताया था कि पुराने मुकदमे की रंजिश को रखते हुए घर में घुसकर उनके परिवार पर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया गया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ 13 सितंबर 2022 थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की गहनता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में वांछित दो आरोपियों को काबू किया गया। चौकी की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियों को बेरी क्षेत्र से काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ काला निवासी गांव सिलाना जिला झज्जर तथा कमलजीत उर्फ हन्नी निवासी गांव कवाली जिला सोनीपत के तौर पर की गई। उपरोक्त मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा पांच आरोपियों सुनील उर्फ शेट्टी निवासी गांव मारोत जिला झज्जर, कर्ण निवासी गांव दुजाना हाल दमदमा मोहल्ला झज्जर, सुजल उर्फ लव निवासी रघुवीर नगर दिल्ली, आशीष उर्फ भोलू निवासी बेरी तथा सुनील उर्फ अनिल निवासी चौधरीयान मोहल्ला बेरी गेट झज्जर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियों ने जानलेवा हमला करने के मामले का खुलासा किया। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्यवाही जारी है।

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर रेखाचित्र के माध्यम से दिया पेड़ लगाने का सन्देश
झज्जर, 4 जून (अभीतक) : रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने रेखाचित्र के माध्यम से पेड़ लगाने का शुभसन्देश दिया। इस रेखाचित्र का शीर्षक (सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएँ हम) रहा। मुकेश शर्मा ने बताया कि विश्व स्तर पर बढ़ते प्रदूषण को रोकने हेतु हमें पेड़ों के महत्व को समझना होगा। एक जनअभियान के तहत हमें ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाने होंगे। पेड़ों के कारण तापमान, प्रदूषण को काफी मात्रा में कम करके आने वाली पीढ़ी के लिए पृथ्वी की रक्षा करनी होगी। यूएनओ ने 5 जून को पूरे विश्व के सामने पर्यावरण दिवस मनाने का संदेश दिया था इसके पीछे उद्देश्य लोगों का ध्यान पर्यावरण की तरफ आकर्षित करना रहा। इस अभियान में युवाओं का योगदान सबसे अधिक रहना चाहिए। सभी शैक्षणिक संस्थाओं में पर्यावरण दिवस पर निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित करवाके सभी को पर्यावरण के महत्व को समझना चाहिए । इस रेखाचित्र में बहुत अधिक युवावर्ग ने हिस्सा लेकर संकल्प लिया कि इस वर्ष हम अपने परिश्रम से पाँच-पाँच पौधे लगाकर उनकी पूरी देख रेख कर पर्यावरण को बचाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। इस रेखाचित्र में नितेश वशिष्ठ, अमन वशिष्ठ, मोहित वशिष्ठ, राहुल वशिष्ठ, मनीष वशिष्ठ, रवि वशिष्ठ, नशीब ठेकेदार, रमेश कौशिक, देवीदत्त शर्मा, सुभाष शर्मा, सौरव वशिष्ठ, प्रमोद वशिष्ठ, विशु वत्स, मोहित, पारस, हर्ष, केशव वशिष्ठ, संजय कौशिक, भागल देवी, अलीशा शर्मा, अर्जुन शर्मा आदि मौजूद रहे।

रविवार को सफाई कर्मचारी आयोग के चैयरमेन इंजि कृष्ण कुमार ने चरखी दादरी से आए हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से मिल कर उन सभी लोगों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं के कंसर्न अधिकारियों से बात कर के समस्याओं के जल्द निपटान का आश्वासन दिया।
रविवार को सफाई कर्मचारी आयोग के चैयरमेन इंजि कृष्ण कुमार ने चरखी दादरी से आए हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से मिल कर उन सभी लोगों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं के कंसर्न अधिकारियों से बात कर के समस्याओं के जल्द निपटान का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *