दा हाईट्स स्कूल की छात्रा ख्वाहिश की ख्वाहिश हुई पूरी
प्रधानमंत्री ने छात्रा ख्वाहिश को भेजा प्रशस्ति पत्र
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : देश के प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित की गई परीक्षा पर चर्चा में दा हाइट्स संस्थान की छात्रा ख्वाहिश को प्रधानमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र भेजा गया। प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा मे भागीदारी पर आभार जताया तथा स्नेहाशीष दिया। एमडीएम रविन्द्र कुमार ने छात्रा ख्वाहिश को प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्र को अहम बताया और छात्रा व दा हाइट्स संस्थान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा छात्रा ख्वाहिश को भेजा गया प्रशस्ति पत्र सभी बच्चों में नई उर्जा का संचार करेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी छात्रा ख्वाहिश को शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र भेज कर छात्रा का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि देश की आशाएं और आकांक्षाएं युवा पीढ़ी से जुड़ी हैं। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक श्री नवींद्र कुमार ने छात्रा व उसके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने कहा हमारे विद्यालय के बच्चे पहले भी आईआईटी व पीएमटी जैसी परीक्षाओं में बढ़-चढक़र भाग लेते हैं और परीक्षा पे चर्चा में भी भाग लिया व प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र मिला। इस अवसर पर विद्यालय में भी खुशी का माहौल है।
जीवन ज्योति विद्यालय के बच्चों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस व विश्व साइकिल दिवस मनाया
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : बच्चों व ग्रामीणों को पर्यावरण के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से गांव सौंधी के जीवन ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस व विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प दोहराया और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए साइकिल चलाने पर बल दिया। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया, शारीरिक प्रशिक्षक रीना चाहर, समन्वयक प्रीति राठी व सिद्धार्थ वत्स ने बच्चों को पर्यावरण की स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया और जागरूकता साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और गांवों में साइकिल रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वस्थ्य जीवन एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों की विद्यालय परिसर से आरंभ हुई पर्यावरण एवं साइकिल जागरूकता रैली गांव सौंधी, निमाणा, दादरी तोए, याकूबपुर आदि स्थानों से होते हुए विद्यालय परिसर में ही संपन्न हुई। इस दौरान विभिन्न गांव के लोगों को बच्चों ने पर्यावरण रक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने व स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने का संदेश दिया। गांव के सरपंच मलखान सिंह निमाणा, अमरजीत याकूबपुर, गोविंद उर्फ छोटा सौंधी आदि ने बच्चों का जूस मिलाकर उत्साह वर्धन किया और कहा कि युवाओं व बच्चों के लिए साइकिल यात्रा स्वस्थ जीवन शैली का संदेश दिया है। वही पेड़ पौधे लगाकर हम प्राणी मात्र के जीवन को नई ऑक्सीजन दे सकते हैं। अभिभावकों ने भी स्कूल में हल्दी साइकलिंग रैली आयोजित करने के लिए विद्यालय प्रशासन की सराहना की।
एल. ए. स्कूल झज्जर में बालासोर उड़ीसा में रेल दुर्घटना को लेकर श्रद्धाजंलि सभा का किया आयोजन
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : एल. ए. वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल झज्जर में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने कक्षा बाहरवीं के छात्र विपुल व रिंकू को लेकर एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बच्चों को इस भयानक रेल दुर्घटना के बारे में बताते हुए कहा कि दिल दहला देने वाला ये हादसा सभी देशवासियों को दु:खी करके गया। यह अपने पीछे एक त्रासदी को छोड़ गया। जिसमें अनकों व्यक्ति अकाल मृत्यु का ग्रास बने व हजारों व्यक्ति घायल हो गए। स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर ने बताया कि हम भगवान से दुआ करते हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने बताया कि हम सभी दिवंगत आत्माओं को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करते हैं। स्कूल संचालक मंडल ने रंगोली कला से श्रद्धांजलि प्रदान करने पर मुकेश शर्मा के कार्य का मान बढ़ाया। इस अवसर पर स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक के साथ दसवीं कक्षा के बच्चे व सभी अधयापकगण उपस्थित रहे व उन्होंने अपनी सच्ची श्रद्धांजलि भेंट की।
बैडमिंटन चैंपियनशिप में एचडी बिरोहड के छात्र दीपांशु ने अंडर 17 व अंडर 19 ग्रुप में स्वर्ण पदक कर किया स्कूल का नाम रोशन
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : गांव बिरोहड़ के एच डी पब्लिक स्कूल के छात्र ने एक बार फिर किया सब को गौरवान्वित। आपको जानकर हर्ष होगा कि जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप जो गत दिनों चरखी दादरी में आयोजित की गई इसमें एचडी बिरोहड के छात्र दीपांशु सुपुत्र श्री गोपाल सैनी कक्षा 11 वीं विज्ञान संकाय, निवासी चरखी दादरी ने अंडर 17 व अंडर 19 ग्रुप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने स्कूल का, अपने माता-पिता का, अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर विद्यालय परिवार की तरफ से दीपांशु का हार्दिक स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में उत्सव का माहौल बना रहा। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्राचार्या नमिता दास ने कहा कि हमें दीपांशु की खेल प्रतिभा पर गर्व है और हम उसे व उसके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। प्राचार्या ने बताया कि बैडमिंटन एक उत्कृष्ट शारीरिक व्यायाम है जो शारीरिक क्षमता, स्थायित्व और सहनशीलता को बढ़ाता है। इससे हृदय की सेहत मजबूत होती है और मोटापे को कम करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही, यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनोबल को बढ़ाता है और अच्छे संघर्ष और जीत की भावना को विकसित करता है। यह एक सस्ता और सुलभ खेल है जिसे आम लोग आसानी से खेल सकते हैं। इसलिए, यह खेल बच्चों और युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है और उन्हें उच्च स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्रदान करता है। स्कूल की ओर से उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, सुंजीत पीटीआई, कोच अमन राणा, अध्यापक हरिओम शास्त्री, मुकेश सर, मनोज वाशिष्ठ, सीमा मलिक, मीनू अरोड़ा, जितेन्द्र सहरावत, संदीप भारद्वाज, मोनिका पूनिया, विवेक सर आदि समस्त स्टाफ ने दीपांशु को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया ने संत कबीरदास जयंती कार्यक्रम को बताया सफल
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रोहतक के आईटीआई ग्राउंड में महान संत व संत कवि कबीर दास जी की जयंती के अवसर पर एक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड़्डा व हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौ. उदयभान मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। उन्होंने अपने सम्बोधन मे महान संत को याद करके समाज को उनके दिखाए रास्ते पर चलने की प्रेणना दी। सफल आयोजन के लिये कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया ने पूर्व सांसद व एससी विभाग हरियाणा के चेयरमैन श्री सुशील इंदौरा व कबीरपंथी समाज की लीडर शकुंतला खटक व सतीश बंधु को शुभकामनाएं दी।
विश्वकर्मा स्कूल पाटोदा में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : सोमवार को विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में ऑनलाइन गतिविधि के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। जिसमें बच्चों ने पौधे लगाते और पौधों को पानी डालते हुए कि फोटो स्कूल के व्हाट्स एप नंबर पर भेजी ढ्ढ इसके माध्यम से बच्चो ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। बच्चों ने अपने घर पर ही पक्षियों के लिए सकोरे में पानी भरकर रखा और पक्षियों की जीवन रक्षा का संदेश दिया। बच्चों ने पर्यावरण दिवस पर कविताएं और निबंध श्लोगन आदि लिखकर लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया। प्रबंधक बलवंत सिंह ने बच्चों को संदेश दिया कि मानव द्वारा अपने हित के लिए निरंतर पृथ्वी के संसाधनों का दोहन करने के कारण होने वाली क्षति को रोकने और पृथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई। पर्यावरण हमारी जीवन का अभिन्न अंग है। हम बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की प्रतिज्ञा लेते हैं। हमें जीवन भर हमारे पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रकृति और प्राणी जगत का गहरा संबंध है प्रकृति के बिना प्राणी अधुरा है इसलिए मनुष्य को पर्यावरण को शुद्ध और स्वछ रखने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।
एल. ए. स्कूल झज्जर में वल्र्ड इनवायरमेंट डे पर पर्यावरण बचाने के सन्देश देने को आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में वल्र्ड इनवायरमेंट डे के अवसर पर अनेकों पर्यावरण बचाने के सन्देश देती प्रतियोगिताएं करवाई गई। कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों ने पोस्टर मेकिंग,स्किट के द्वारा पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा छठी से वान्या, कक्षा सातवीं से कशिश,परविंद्र, कक्षा आठवीं से ज्योति, शगुन व मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी विजेता बच्चों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने बच्चों को पेड़ लगाने व पौधों की रक्षा करने का संदेश दिया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बच्चों के साथ मिलकर स्कूल प्रांगण में पौधा रोपण कार्यक्रम किया। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व पिंकी शर्मा ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस कार्यक्रम की रूपरेखा में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व आर्ट टीचर मोनी सहवाग ने अपनी अहम भूमिका अदा की।
पर्यावरण दिवस पर विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : पर्यावरण दिवस पर मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में एनएसएस यूनिट की ओर से आज पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्मी ग्रीन के डायरेक्टर शक्ति मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि मुकेश चावला ने बच्चों को विशेष सन्देश दिया। प्राचार्य जोगेन्द्र सिंह ने सभी का स्वागत किया। प्राध्यापक प्रवीण खुराना ने कहा कि हमें पौधे लगाने ही नहीं बल्कि उनका पालन भी करना है। पर्यावरण का संदेश देने के लिए बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को शक्ति राज्याण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय से आरंभ हुई। रैली के माध्यम से अंबेडकर चौक शिकारा चौक पुराना बर्फ खाना रोड सहित अन्य मार्गों पर जागरूकता फैलाने का काम किया। मिशन छाया के प्रमुख धर्मेंद्र जी, पवन बसवाल, महावीर कटारिया, धर्मदास ने 100 पौधे उपलब्ध करवाए। कार्यक्रम में प्राध्यापक विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, ज्योति, सुमन शर्मा, कुलदीप आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर हर बच्चे को फल/फूल का पौधा प्रदान किया गया। बच्चों को पौधे का नाम रखकर उनका पालन करने को प्रेरित किया गया। मिशन छाया ने बच्चों को पौधे उपलब्ध करवाए। जिसके लिए विद्यालय ने उनका धन्यवाद किया।
संस्कारम स्कूल में राज्यस्तरीय जूनियर महिला एवं पुरूष बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का झज्जर डी सी कैप्टन शक्ति सिंह जी द्वारा हुआ शुभारंभ
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : सोमवार को गांव खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय जूनियर पुरूष और महिला वर्ग की राज्य स्तरीय ब्यॉक्सिंग चैंपियनशिप का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और संस्कारम ग्रुप के चेयरमैन महिपाल ने किया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के छह सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दौरान अपने संबोधन में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से तंदुरुस्त होना चाहिए। खेल जीवन के लिए क्यों जरुरी हैं, यह हम भली भांति जानते हैं, चूंकि जीवन जीने की कला हमें खेलों से ही मिलती है। उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, ठीक उसी तरह खेल मैदान में खिलाडिय़ों के सामने भी यह स्थिति बनती रहती हैं, मगर हमे लग्न के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।
खेल को खेल की भावना से खेलने की दी सीख
संस्कारम ग्रुप के चेयरमैन महिपाल ने खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलने की सीख दी। उन्होंने कहा कि खेल में खिलाड़ी कभी भी मन से नहीं हारता खेल में हारने से भी खिलाड़ी को सीख मिलती है। खेल हमें आगे बढऩे के लिए प्रेरणा देते हैं। इसलिए खिलाड़ी को हारने पर भी निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेलों के माध्यम से हम टीम भावना सीख सकते हैं। इस दौरान रविंद्र पानू, जनरल सेक्रेटरी हरियाणा बॉक्सिंग संघ, कैप्टन परवीर कोषाध्यक्ष हरियाणा बॉक्सिंग संघ, सोमवीर अहलावत अध्यक्ष झज्जर बॉक्सिंग एसोसिएशन, हितेश देशवाल महासचिव झज्जर बॉक्सिंग एसोसिएशन, कृष्ण पांचाल कॉम्पीटिशन चेयरमैन, ओमबीर हुड्डा डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन हरियाणा बॉक्सिंग संघ सहित स्टॉफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
रिलायंस एमईटी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : रिलायंस मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप तथा रिलायंस फांउण्डेशन ने विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम दादरी तोए स्थित मेरा गांव मेरी बगिया में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सामुदायिक भागीदारी के साथ सभी ने पेड़ लगाने का संकल्प लिया तथा 51 पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर संरपच सुनील कुमार ने कहा कि हमारे क्षेत्र में रिलायंस कंपनी के आने के बाद से समाज का चहुॅंमुखी विकास हो रहा है तथा पर्यावरण की दृष्टि से भी कंपनी के प्रयास सराहनीय है। रिलायंस की ओर से लोकेष कापसे ने बताया कि पर्यावरण कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी दिनों में रिलायंस का लक्ष्य गांवों के पार्क, स्टेडियम, शमषान तथा अन्य जगहों पर 5000 पौधों का पौधारोपण किया जाना है। इस अवसर दादरीतोए गांव से फूल सिंह फोगाट, जगफूल, आशीष, विषय, सुखवीर पंच, केषव पंच, जयकिशन पंच, मनवीर पंच, सुनील पंच, दलजीत, पूर्णसिंह, सतनारायण, भगत सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। रिलायंस की ओर से अविनाश जायसवाल, राजेश, संजय गुलाटी, अक्षय, राजकुमार तथा मुख्य माली सज्जन सिंह भी उपस्थित थे।
पौधारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम और पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान फलदार व छायादार पौधे रोपे गए, साथ ही वृक्ष लगाओ-जीवन बचाओ नारे के साथ आयोजित हुए कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक वीरेंद्र बरनवाल व् संस्थान के निदेशक सुरेंदर कुमार खनगवाल ने पौधारोपण का महत्व बताया और पर्यावरण को साफ रखने की दिशा पौधारोपण को बताया। इस अवसर पर झज्जर में आरसेटी स्टाफ द्वारा भी पौधारोपण किया गया। झज्जर में संस्थान से सतपाल सिंह, आशीष रोहिल्ला, आशीष शर्मा, कुसुम और प्रिया सिलाई की प्रशिक्षक भी मौजूद रहे।
पर्यावरण संरक्षण के बिना आने वाली पीढिय़ों का भविष्य अंधकारमय है : डा. अमरदीप
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : सोमवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में यूथ रेड क्रॉस और राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुंक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। डॉ. अमरदीप, संयोजक, यूथ रेड क्रॉस ने कहा कि लोगों में पर्यावरण जागरूकता को जन अभियान बनाने की जरूरत है तभी पर्यावरण संरक्षण की तरफ मजबूती से बढ़ा जा सकता है। महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डा. अनीता रानी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है। महाविद्यालय के बर्सर डा. नरेंद्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण का हमारे जीवन में सर्वाधिक महत्व है। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सुनीता ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के ऊपर हमे इसके संरक्षण की शपथ लेनी चाहिए। इस अवसर पर महविद्यालय प्रांगण में डा. अनीता रानी, डा. अमरदीप, डा. नरेंद्र सिंह, प्रोफेसर पवन कुमार, सुनीता, निशा रानी, दीपक इत्यादि ने नीम और बरगद इत्यादि का वृक्षारोपण किया।
हत्या के मामले का वांछित एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 05 जून (अभीतक) : रोहतक सापला रोड पर स्थित एक होटल पर गांव डाबोदा खुर्द निवासी एक व्यक्ति की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि प्रदीप निवासी डाबोदा खुर्द ने शिकायत देते हुए बताया कि उसका भाई मृतक इंद्रजीत प्रोपर्टी डीलर का काम करता था। उसका भाई 11 अक्टूबर 2021 को अपने दोस्त अमित व रवि के साथ सापला रोहतक रोड पर बने एक होटल पर गया था। इस दौरान उसके साथी होटल में कमरा बुक करने के लिए होटल के काउंटर पर गए हुए थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लडक़े आए और उन्होंने गाड़ी में बैठे उसके भाई पर अंधाधुंध 5-7 गोलियां चला दी और मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गए। उपचार के लिए जब उसके भाई को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा में हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर गहनता से कार्रवाई करने तथा मामले के वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना में तैनात उप निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गांव नूना माजरा के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान हिमांशु निवासी गांव देशलपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में गोली मारकर हत्या करने के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 05 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सीआईए की एक टीम द्वारा सतर्कता से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही जोगिंदर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को पुराना बस स्टैंड बहादुरगढ़ के नजदीक दिल्ली रोहतक रोड बहादुरगढ़ से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सुभाष निवासी जिणगौर जिला जयपुर राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सट्टा खाईवाली करता एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 05 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया गया। एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर मे तैनात मुख्य सिपाही मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ के पीछे से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1220 रुपए नगद व सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान नवीन निवासी सैनी मोहल्ला खरखोदा सोनीपत के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
सरेआम शराब पीकर हुड़दंग करते चार आरोपी काबू
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा चार आरोपियों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। थाना प्रबंधक माछरौली निरीक्षक प्रकाश चन्द ने बताया कि पुलिस के अलग-अलग टीमों द्वारा चार आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से सरेआम सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करके आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते अलग-अलग स्थानों से चार आरोपियों को काबू किया गया। सरेआम सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करते अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए आरोपियों सागर व मोहित दोनों निवासी मुबारिकपुर तथा यतिन व सुधीर दोनों निवासी गांव सुबाना जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना माछरौली में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
आपराधिक मामले का वांछित एक बेल जम्पर आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 05 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सुचना पर ततपरता से कारवाई करते हुए आपराधिक मामले में वांछित एक बेलजम्पर आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। पकड़ा गया वांछित आरोपी अदालत से जमानत मिलने के बाद निर्धारित तिथि व समय पर अदालत में हाजिर ना होकर लगातार फरार चल रहा था। थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि अपराधों की रोकथाम के लिए कड़ी सतर्कता एवम निगरानी रखने तथा अपराधिक मामलों में वांछित उद्घोषित एवं बेलजम्पर आरोपियों व पैरोल जम्पर तथा अतिवांछित अपराधियो को पकडऩे के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किये गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना आसौदा की एक पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को काबू किया गया। पुलिस की एक टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अपराधिक मामले में वांछित एक बेल जंपर आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान संदीप निवासी गांव इस्माईला जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए उपरोक्त बेल जंपर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
डीएसपी अरविंद दहिया ने पौधरोपण करके दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : सोमवार को डीएसपी बादली श्री अरविंद दहिया व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने पुलिस लाइन झज्जर के प्रांगण में पौधरोपण किया। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार सोमवार को पुलिस लाइन झज्जर के पुलिस कर्मचारियों ने भी लाइन के प्रांगण में अलग-अलग पौधे लगाए। उप पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद दहिया ने पौधरोपण के पश्चात पुलिस कर्मचारियों को पौधों की सुरक्षा व उनकी समुचित देखभाल के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि हमे प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। पेड़ पौधे हमें शुद्ध वायु देते है। पौधें मनुष्यों के साथ-साथ सभी जीवों के जीने का भी सहारा हैं। बिना पेड़ों के पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अधिकाधिक पौधा रोपण की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। पौधारोपण करने के साथ-साथ पौधों की उचित देखभाल भी आवश्यक रूप से की जानी चाहिये। पेड़ों की अन्धाधुंध कटाई व कमी के कारण अनेक तरह की प्राकृतिक आपदायें पृथ्वी पर विनाश मचा सकती हैं। प्राकृतिक आपदाओं तथा पर्यावरण प्रदूषण के कारण होने वाली परेशानियों को रोकने के लिए हमे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। पौधरोपण के विशेष कार्यक्रम में आज अलग अलग तरह के फल, फूल व छायादार पौधे लगाए गए।
प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में जीव जंतुओं का अहम योगदान :डीसी
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भिंडावास वन्य प्राणी विहार में कार्यक्रम आयोजित
रामसर स्थल भिंडावास वन्य प्राणी विहार में सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
पशु-पक्षियों के प्रति सहानुभूति की जरूरत- बोले डी सी
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के प्रत्येक नागरिक से अपने घर के आस-पास खाली जगह पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने का आह्वान किया है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिंडावास वन्य पक्षी विहार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा डीसी ने कहा कि प्रकृति के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में जीव जंतुओं का अहम योगदान है। इनका संरक्षण हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में पहुंचने पर डीएफओ विपिन कुमार ने डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह का स्वागत किया। डीसी ने कहा कि पर्यावरण को अपना सर्वश्रेष्ठï मित्र समझते हुए प्रत्येक नागरिक पौधे लगाने का संकल्प लेकी उसके देखरेख की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ले। यह प्रयास रहे कि उनके द्वारा लगाया गया पौधा जीवित है और आने वाले वर्षों में एक वट वृक्ष का रूप धारण करेगा। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रामसर स्थल के रूप में चिंहित भिंडावास वन्य प्राणी विहार में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण हुआ। इस बीच डीएफओ विपिन कुमार ने मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जब पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है तो इस स्थिति में केवल अधिक संख्या में पौधे लगाकर ही इसका मुकाबला किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन इन तीन तत्वों के बिना प्रकृति अधूरी है। पूरी दुनिया में सबसे समृद्ध देश वही माने गए हैं जहां पर इन तीनों तत्वों की उपलब्धता प्रचुर मात्रा में है। उन्होंने कहा कि हमारा देश जंगल व वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध है। मनुष्य व वन्यजीवों का पारस्परिक संबंध बताते हुए डीसी ने कहा कि यदि वन्यजीव भूमंडल पर नहीं रहेंगे तो इसका प्रतिकूल प्रभाव पर्यावरण और मनुष्य पर निश्चित रूप से पड़ेगा। आर्थिक विकास की रफ्तार भी थम जाएगी। डीसी ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक का आमजन से आहवान करते हुए कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग आमजन के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इस पर रोक के लिए सामुहिक प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के अंदर कोई भी वस्तु सुरक्षित नहीं होती,साथ ही उसका दुष्प्रभाव देखने को मिलता है। उन्होंने आमजन को आगाह किया कि अगर पॉलीथीन पर मन से रोक नहीं लग पाई तो आने वाले समय में इसके भयावह परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होने कहा कि हमें वैटलैंड कंजरवेशन की तरफ भी ध्यान देना होगा। वैटलैंड में पक्षियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शहरी पर्यावरण के संदर्भ में कहा कि नागरिक पशु पक्षियों जैसे गौरैया, कबूतर, कौवे, मोर, बंदर, गाय व कुत्ते आदि के प्रति सहानुभूति रखें और आवश्यकता पडऩे पर उन्हें दाना-पानी या चारा अवश्य उपलब्ध करवाएं। डीसी ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद से पर्यावरण का महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि पर्यावरण से ही हमें भरपुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होती है। उन्होंने कहा कि प्रकृति से हमें जो ऑक्सीजन मिलती है वह हरित आवरण को बढ़ाने और हवा यानी हमारी हर एक सांस को प्रदूषित नहीं होने देती। डीसी ने मैराथन के विजेता प्रतिभागियों प्रियांशु,साहित और केशव के अलावा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान जैव विविधता बोर्ड के आशीष कादियान ने उपस्थित विद्यार्थियों और नागरिकों को जलसंरक्षण के साथ ही प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीडब्ल्यूएलओ रोहतक शिव सिंह रावत, वैटलैंड अथारिटी के सदस्य रामगोपाल,जैव विविधता बोर्ड के जिला संयोजक अशीष कादियान, कुसुम शर्मा, डीआईओ अमित बंसल, मा. महेंद्र सिंह, डॉ. हरपाल सिंह डागर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
खेलों से शारारिक विकास के साथ मानसिक विकास संभव : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गांव ख़ातीवास सिथत संस्कारम पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का किया शुभारंभ
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : निकटवर्ती गांव ख़ातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में सोमवार को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने चार दिवसीय जूनियर पुरुष और महिला वर्ग की राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस बीच संस्कारम ग्रूप के चेयरमैन महिपाल यादव ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह का स्वागत करते हुए बताया कि चैंपियनशिप में प्रदेशभर के छह सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से तंदुरुस्त होना चाहिए। खेल जीवन के लिए क्यों जरुरी हैं, यह हम भली भांति जानते हैं, चूंकि जीवन जीने की कला हमें खेलों से ही मिलती है। उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। डीसी ने कहा कि जिस तरह जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, ठीक उसी तरह खेल मैदान में खिलाडिय़ों के सामने भी यह स्थिति बनती रहती है,मगर हमे लग्न के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि खेल से ही हमें जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है,ऐसे में हमें खेलों को खेल की भावना से खेलना होगा,तभी सफलता हमारे कदम चूमेगी। हमें खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए, हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए खेलों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस मौके पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष सोमवीर अहलावत, महासचिव रविंद्र पानू, ओमवीर हुड्डा, झज्जर बॉक्सिंग संघ के महासचिव हितेश देशवाल, रणवीर कोच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय द्वितीय जूनियर हरियाणा राज्य बॉक्सिंग चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों के हाथ मिलवाकर चैंपियनशिप का शुभारंभ करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
डीसी करेंगे गोच्छी गांव में सात जून को ग्राम जन संवाद कार्यक्रम
सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक, स्वच्छता, खेल व पौधारोपण कार्यक्रम
डीसी राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधा लगाकर करेंगे पौधारोपण अभियान की शुरुआत
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र मलिक ने दी जानकारी
बेरी, 05 जून (अभीतक) : सरकार के निर्देशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के तहत उपमंडल के गांव गोच्छी राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय परिसर में सात जून को हरियाणा उदय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला में प्रशासनिक स्तर पर जन संवाद कार्यक्रम की शुरूआत गोच्छी गांव से की जा रही है। कार्यक्रम के तहत डीसी कैप्टन शक्ति सिहं और पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन जन संवाद कार्यक्रम ग्रामीणों से सीधे रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं को मौके पर निदान करेंगे। अधिकारियोंं का रात्रि ठहराव भी गांव में ही होगा। उल्लेखनीय है कि सामाजिक सद्ïभाव व सामुदायिक संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार प्रदेशभर में हरियाणा उदय योजना के तहत कार्यक्रम शुरु किए गए हैं। एसडीएम रविंद्र मलिक ने गांव गोच्छी में आयोजित होने वाले हरियाणा उदय कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार, 7 जून को सुबह दस बजे से कार्यक्रम शुरु होगा। सुबह के सत्र में लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी और मौके पर पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। ग्रामीणों की समस्याओं का पंजीकरण किया जाएगा। युवा संसद, ग्राम संसद, डिबेट व अन्य प्रतियोगिताएं होगी। नशा मुक्ति , स्वास्थ्य एवं पोषण आहार, जल संरक्षण, सडक़ सुरक्षा जैसे विषयों पर सेमिनार होगा। इस उपरांत दूसरे सत्र में उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन सहित जिला के तमाम आलाधिकारी मौजूदगी में पंजीकृत समस्याओं का निदान करेंगे। एसडीएम ने बताया कि समस्याओं की सुनवाई उपरांत डीसी के साथ अधिकारी गांव सरकारी कार्यालयों, भवनों, तालाबों आदि का दौरा करेंगे। इस दौरान स्वच्छता अभियान व पौधरोपण भी होगा। गांव में शाम के समय होने वाले खेलों में भी अधिकारी भागीदार बनेंगे। खेलों उपरांत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा और अधिकारी रात्रि ठहराव गांव में ही करेंगे। एसडीएम ने ग्रामीणों का आहवान किया है कि अपने गांव को साफ सुथरा बनाएं।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर स्थित कांफ्रेंस हाल में मंगलवार 6 जून को उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 6 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। अधीक्षक अभियंता यशबीर सिंह ने बताया कि बैठक 6 जून मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाएं ग्रामीण : बंसल
विश्व पर्यावरण दिवस पर गांव सुरहा में कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा) के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल के मार्ग दर्शन में सोमवार को गांव सुरहा में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीजेएम एवं सचिव अरविंद कुमार बंसल ने त्रिवेणी लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस एक अभियान है, वातावरण को स्वच्छ बनाने का यह हर वर्ष 5 जून को 100 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है लोगों के मन में प्रकृति के प्रति प्रेम को उजागर करना हैं। कुछ स्थानों पर मूवी डॉक्यूमेंट्री आदि का प्रसारण करके भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जाती है वहीं कुछ संस्था की तरफ से पौधारोपण अभियान भी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद किया जाए और सोलर एनर्जी जैसी इको फ्रेंडली चीजों को प्रयोग में लाया जाए। जिला वन अधिकारी व गोविंदा जनहित मिशन एनजीओ के सहयोग से गांव के लोगों व महिलाओं को फलों के पौधे व पेपर बैग वितरित किए गए। इस मौके पर अधिवक्ता रोबिन कुंडु, कर्मजीत छिल्लर, गोविंदा जनित मिशन एनजीओ से धर्मेंद्र चौहान, अमित, अभय सिंह, महेश कुमार वन दरोगा, दीपक कुमार वन रक्षक, ब्लॉक समिति मेंबर सीमा रानी, सरपंच अक्षय, समाज सेवी पूनम, सीमा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
अंतरराष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर पंजीकरण प्रक्रिया जारी : डॉ. हितेश
झज्जर, 05 जून (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृख्ंाला में अंतरराष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर पंजीकरण प्रक्रिया जारी है,जिसमें गुगल फार्म पर कोई भी व्यक्ति अपना पंजीकरण कर सकते हैं। यह जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हितेश कुमार ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह के कुशल मार्गदर्शन में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन गूगल फॉर्म में प्रारंभ की जा चुके हैं, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 जून निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन के रूप में प्रतिदिन एक योगासन का वर्णन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सोमवार को आसन वृक्षासन का अभ्यास कराया गया है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ जिला वासियों का आहवान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाएं तथा कार्यक्रम में सहभागी बनें। उन्होंने वृक्षासन की व्याख्या करते हुए बताया कि वृक्ष शब्द का अर्थ है पेड। इस आसन के अभ्यास की अंतिम अवस्था मे शारीरिक स्थिति एक पेड के आकार की होती है। इस लिए इस आसन को यह नाम दिया गया है। वृक्षासन का अभ्यास करते समय सर्व प्रथम दोनों पैरों को एक दूसरे से दो इंच की दूरी पर रखकर खड़े हो जाएं। आखों के सामने किसी बिन्दू पर ध्यान केन्द्रित करें। प्रतिभागी श्वास को शरीर से बाहर छोड़ते हुए दाएं पैर की अंदरूनी जांघ पर रखें। उन्होंने बताया कि अभ्यास करते समय यह धयान रखा जाए कि ऐडी मूलाधार से मिली होनी चाहिए। यह आसन तंत्रिका से समबन्धित स्नायुओ के समन्वय को बेहतर बनाता है, शरीर को संतुलित बनाने के साथ-साथ सहनशीलता एव जागरूकता बढ़ाता है। उन्होंने योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण का आहवान किया है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी करें पौधारोपण : विमल कुमार
डालसा की ओर से कोसली में मनाया गया पर्यावरण दिवस
रेवाड़ी, 05 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल में सोमवार को न्यायिक परिसर कोसली में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार, प्रिंसिपल जज अब्दुल माजिद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्षा जैन व एसडीजेएम नेहा गुप्ता ने पौधारोपण किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने सभी को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि हर स्टाफ मेंबर तथा ऑफिसर एक-एक पौधा यहां लगाएं ताकि पर्यावरण संरक्षण को बल मिले। उन्होंने कहा कि आज के समय हो रहा प्रदूषण पर्यावरण और आम आदमी के लिए बहुत हानिकारक है। हम सभी को बढ़-चढक़र पौधारोपण करना चाहिए। हमे बच्चो को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए। डालसा सचिव वर्षा जैन ने सभी कर्मचारियों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 5 जून को हर वर्ष पर्यावरण दिवस मनाया जाता है जिसमें हम सभी को मिलकर पर्यावरण को बचाने तथा इसको और बेहतर करने में कदम उठाने चाहिए। उन्होंने सभी को कहा कि हमें अपने बच्चों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को पेड़ों की कमी से होने वाली समस्या से न जूझना पड़े। वर्षा जैन ने बताया कि हमें पौधे लगाने के बाद उनको ऐसे ही नहीं छोडऩा चाहिए बल्कि हमें उनकी देखरेख भी करनी चाहिए ताकि पौधों को मरने से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे हमें न सिर्फ हवा शुद्धीकरण में सहायक होते हैं बल्कि हमारे मानसिक संतुलन व शांति बनाए रखने में भी बहुत लाभदायक होते हैं। इस मौके पर कोसली कोर्ट स्टाफ मेंबर व सेशन कोर्ट सुपरिटेंडेंट श्री ओम प्रकाश जी उपस्थित रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला में आयोजित हुए कार्यक्रम, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं : सहारण
रेवाड़ी, 05 जून (अभीतक) : हरियाणा उदय कार्यक्रम की श्रंखला में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण दिवस मनाया गया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में आसपास के एरिया को प्रदूषण से मुक्त कराने व सिंगल यूज प्लास्टिक से छुटकारा किस प्रकार पाया जाए कैसे प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित किया जाए इस बारे में विभिन्न जगहों पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें तथा लोगों में पर्यावरण के प्रति सजगता बनी रहे इसके बारे में प्रेरित किया। जिला में हरियाणा उदय के तहत विभिन्न जगहों पर पौधारोपण भी करवाया गया। सोमवार को पुलिस थाना जाटूसाना में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन एसपी रेवाड़ी दीपक सहारन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। एसपी श्री सहारण ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके। गोविंदपुरी में डीपी वल्र्ड लॉजिस्टिक कैंपस में सुंदर संभरिया वन मंडल अधिकारी रेवाड़ी द्वारा पौधारोपण करवाया गया। एचएसआईआईडीसी बावल में जितेंद्र कुमार उप मंडल अधिकारी बावल द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर पौधारोपण करवाया गया। सीएचसी नाहड़ पुलिस स्टेशन जाटूसाना एचएसआईआईडीसी बावल गांव में भी पौधारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए वहां पर उपस्थित सभी जनमानस को जानकारी दी गई। अशोक कुमार मैनेजर एचएसआईआईडीसी बावल, प्रेम कुमार रेंज ऑफिसर बावल, विजय शर्मा आरसीसीआई अध्यक्ष, मनोज कुमार एसएचओ कसोला थाना, सुशीला देवी सरपंच, भगत सिंह, संदीप यादव रेंज ऑफिसर रेवाड़ी, अभय सिंह रेंज ऑफिसर डॉ प्रीति, डॉक्टर वैष्णवी, डॉ पराग शर्मा, डॉक्टर योगेंद्र, श्री पवन कुमार डीएसपी, मनोज कुमार एसएचओ जाटूसना, सुरेंद्र सिंह सरपंच गोठड़ा, संजय यादव सरपंच कृष्ण कुमार नंबरदार मौके पर मौजूद रहे। नेशनल रूरल लाइवली हुड मिशन द्वारा भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रेवाड़ी के कार्यालय में रखा गया इस कार्यक्रम में भी वन मंडल अधिकारी रेवाड़ी द्वारा वहां पर उपस्थित जिले के विभिन्न गांव से आए हुए स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया गया इस मौके पर आफताब अहमद डीपीएम द्वारा दिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया
रेवाड़ी में कंवाली गांव से होगा हरियाणा उदय कार्यक्रम का आगाज
हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत प्रशासन के साथ आमजन की रहेगी सक्रिय भागीदारी
कंवाली में आयोजित हरियाणा उदय कार्यक्रम में डीसी इमरान रजा होंगे मुख्यातिथि
रेवाड़ी, 05 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल में आमजन तक शासन-प्रशासन की सीधी पहुंच सुनिश्चित करने व हरियाणा सरकार की लोक हितैषी नीतियों व कार्यक्रमों का लाभ पात्र नागरिकों के घर द्वार तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में ‘हरियाणा उदयÓ नाम से महत्वाकांक्षी जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। जिला रेवाड़ी में ‘हरियाणा उदयÓ कार्यक्रम के तहत मंगलवार, 6 जून को जिला के गांव कंवाली में प्रात: 6 बजे से विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के साथ सामुदायिक कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। हरियाणा उदय कार्यक्रम के आुवर ऑल प्रभारी एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव कंवाली में आयोजित हरियाणा उदय कार्यक्रम में डीसी इमरान रजा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि सामाजिक सहभागिता के साथ आयोजित हरियाणा उदय कार्यक्रम में रस्साकसी, हॉकी मैच व योग सहित अन्य जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक लक्ष्य की प्राप्ति तथा लोगों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हरियाणा उदय कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक महत्वाकांक्षी अभियान है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के दौरान जागरूकता, जनसंवाद, समस्याओं के त्वरित समाधान के अलावा स्वच्छता, खेलकूद, पौधारोपण, सांस्कृतिक जैसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कार्यक्रमों में आमजन की सहभागिता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव कंवाली से शुरू हो रहे कार्यक्रम में सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
टाबर उत्सव में युवा मूर्ति शिल्पकारों के संग सीखेंगे मूर्तिकला के हुनर : डीसी
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित टाबर उत्सव बन रहा है अनूठी पहल
रेवाड़ी, 05 जून (अभीतक) : हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल स्तर के 5वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 30 जून तक 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर ‘टाबर उत्सव-2023Ó का आयोजन राज्य के 22 जिलों के 22 सरकारी विद्यालयों में किया जा रहा है। जिसमें प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक विद्यार्थियों को आधुनिक मूर्तिशिल्प क्ले मॉडलिंग, रिलिफ एवं 3डी स्कलप्चरल आर्ट में हरियाणा संस्कृति पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि टाबर उत्सव अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर, महानिदेशक डा.अमित अग्रवाल, शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अंशज सिंह के मार्गदर्शन में कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) हृदय प्रकाश कौशल तथा कार्यक्रम अधिकारी (कल्चर) पूनम अहलावत की देखरेख में किया जा रहा है। रेवाड़ी जिला में इस उत्सव का आयोजन राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है। इस ग्रीष्मकालीन शिविर ‘टाबर उत्सवÓ का उद्देश्य हरियाणा राज्य के होनहार छात्र-छात्राओं को मूर्तिशिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने व राज्य में लुप्त हो रही मूर्तिकला के विकास के उद्देश्य के साथ-साथ राज्य में होनहार कलाकारों को मार्गदर्शन देने के लिए सरकारी स्कूल स्तर के विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में तकनीकी दृष्टिकोण प्रयोगात्मक अभ्यास के साथ लर्निंग बाई डूईंग प्रोसेस के माध्यम से मूर्तिशिल्प व क्राफ्ट की सौंदर्यात्मक एवं विभिन्न माध्यमों में तकनीकी प्रशिक्षण भी मिलेगा। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं का रचनात्मक/कलात्मक विकास होगा। साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बालक-बालिकाओं को एक स्थान पर एकत्रित कर उस क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षण हॉबी क्लासस के रूप में विद्यार्थियों को मूर्तिकला का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे सभी विद्यार्थी भविष्य में कला प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेने के साथ राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की मूर्तिशिल्प प्रतियोगिताओं के बारे में भी जानेंगे। इस शिविर में विभाग द्वारा हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से नियुक्त किए गए कलाकारों एवं सहकलाकारों द्वारा हर्ष एवं उत्साह के साथ सभी विद्यार्थियों को मूर्तिकला विधा में प्रयोग होने वाली सामग्री जैसे क्ले, पीओपी (अन्य माध्यम) व सामग्री आदि से लघु मूर्तिशिल्पों को बना कर रंगों से हुनर भी सिखाए जाएंगे। जिससे भविष्य में उनको मूर्तिकला क्षेत्र में शिक्षा के साथ मूर्तिकला के क्षेत्र में प्रतियोगिता, रोजगार एवं मूर्तिकला के क्षेत्र में कैरियर बनाने का भी ज्ञान मिलेगा। राज्य में कला संस्कृति तथा मूर्तिकला के उत्थान संरक्षण, संवर्धन एवं विकास हेतु कला को निखार कर कैरियर बना पाएंगे। हरियाणा राज्य में आधुनिक मूर्तिकला के प्रचार-प्रसार हेतु यह शिविर अत्यंत सार्थक सिद्ध होगा।
रेवाड़ी को हरा-भरा व सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने में भागीदार बने आमजन : डीसी
डीसी इमरान रजा ने पर्यावरण संरक्षण में प्रहरी की भूमिका निभाने के लिए किया प्रेरित
गांव हांसाका में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
बाजार जाते समय कपड़े का थैला साथ लेकर चलें आमजन : इमरान रजा
रेवाड़ी, 05 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अंतरराष्टï्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर आमजन व दुकानदारों से अपील की है कि वे रेवाड़ी जिला को हरा-भरा बनाने व सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। उन्होंने जिलावासियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करें। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर प्लास्टिक एक ऐसी वस्तु है जो हर प्रकार के प्रदूषण का कारण बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आमजन को चाहिए कि वे बाजार जाते समय अपने साथ कपड़े का थैला साथ लेकर चलें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान करें। उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण में प्रहरी की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। डीसी इमरान रजा के मार्गदर्शन में पर्यावरण दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम गांव हांसाका के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ। डीसी के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद बाल्यान ने कहा कि जिला को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन की सहभागिता अति आवश्यक है। उन्होंने जिला के आम नागरिकों, सभी दुकानदारों, व्यापारियों, होटल व ढाबा संचालकों आदि से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग रोकने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें ताकि इस महाअभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही प्लास्टिक बैग मुक्त भारत का सपना साकार होगा। आमजन व दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। वन विभाग की ओर से डीएफओ सुंदरलाल सांभरिया के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण बारे ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
पेड़ों से मिलती है जीवनदायिनी ऑक्सीजन : इमरान रजा
डीसी इमरान रजा ने कहा कि जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और कुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से एक ओर जहां पेट भरने के लिए फल-सब्जियां और अनाज, तन ढकने के लिए कपड़ा मिलता है वहीं दूसरी ओर हमें पेड़ों से जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी जिन्दा नहीं रह सकता। पेड़ मनुष्य की जरूरत हैं, उसके जीवन का आधार है। आज लगाए गए पौधे से हमारा आने वाला कल बेहतर बनेगा। हर व्यक्ति को पौधरोपण का संकल्प लेना चाहिए। हमें आने वाली पीढिय़ों के लिए ऑक्सीजन रूपी संजीवनी को सहज कर रखना होगा, जिसके लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने बहुत जरूरी हैं।
विद्यार्थियों को दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प :
कार्यक्रम में जिला स्तर पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें बच्चों को क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का सकंल्प दिलाया गया। प्लास्टिक का उपयोग न करनें के बारें में रैली भी निकाली गई व स्कूल में पौधारोपण भी किया गया तथा जूट से बने थैले वितरित किए गए। इस अवसर पर पर्यावरण अभियंता हरीष कुमार, प्रधानाचार्य रावमावि हांसाका, शिक्षकगण, सरपंच गांव हांसाका, हीरो मोटोकार्प धारूहेड़ा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
बाल भवन में आज से लगाई जाएगी तीन दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी : डीसी
प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं की जाएंगी प्रदर्शित
रेवाड़ी, 05 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल में भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से बाल भवन, रेवाड़ी में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं बारे आमजन को जागरूक करने के लिए 6 जून से 8 जून तक तीन दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी लगाई जा रही है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई अनेक योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की गीत व नाटक पार्टी के कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे व लोगों को मनोरंजन के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु आधुनिक जीवन शैली में बदलाव की आवश्यकता, वृक्षारोपण द्वारा जलवायु परिवर्तन व जल संरक्षण के साथ जल स्रोतों की सफाई, सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन व कचरे का सही निपटान व रीसाइकलिंग पर पेंटिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा 8 जून को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय विभाग के प्रवक्ता राजेश अरोड़ा ने बताया कि इस चित्र प्रदर्शनी का मुख्य उदेश्य आम जन को भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से अवगत कराना है। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक लगाई जाएगी।
सरकार और मीडिया के बीच वार्तालाप का आयोजन मंगलवार को विश्राम गृह में
डीसी मोहम्मद इमरान रजा होंगे वार्तालाप में मुख्य अतिथि
पीआईबी चंड़ीगढ़ द्वारा किया जा रहा है वार्तालाप का आयोजन
रेवाड़ी, 05 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल में सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रैस इंफोरमेशन ब्यूरो (पीआईबी) चंडीगढ़ द्वारा मंगलवार 6 जून को प्रात: 10:30 बजे से शहर के लोकनिर्माण विश्राम गृह के कांफ्रेंस हॉल में रेवाड़ी के मीडिया कर्मियों के लिए वार्तालाप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रैस इंफोरमेशन ब्यूरो के उत्तरी क्षेत्र के अपर महानिदेशक राजिन्दर चौधरी करेंगे तथा एडीसी स्वप्रिल रविंद्र विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। वार्तालाप का उद्देश्य स्थानीय मीडिया व सरकार में समन्वय स्थापित करना जिससे सरकारी योजनाओं की जानकारी के संचार को प्रभावी बनाया जा सके। वार्तालाप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अहमद खान ने बताया कि वार्तालाप के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर शिक्षा, चिकित्सा, मीडिया प्रबंधन, वातावरण रखरखाव आदि क्षेत्रों में हुई उपलब्धियों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। यह मीडिया वर्कशॉप स्थानीय मीडिया के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने पर प्राथमिकता से ध्यान देने के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर इंटरैक्टिव सत्रों के लिए एक मंच प्रदान करेगा। स्थानीय मीडिया कर्मियों के लिए आयोजित इस मीडिया वर्कशॉप के दौरान राजिन्दर चौधरी द्वारा सूचना और प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के पी.आई.बी. व समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय एवं अन्य मीडिया इकाईयों की कार्यशैली पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। मीडिया वर्कशॉप में मीडियाकर्मी अपने लेखों में सरकार की पहलों को शामिल करने के बारे में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त करेंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि जनता इन योजनाओं से बड़े पैमाने पर लाभान्वित हो। यह आयोजन मीडिया और सरकार के बीच सहयोग को बढ़ावा देने, एक सुदृढ़ समाज को बनाने और सरकारी कार्यक्रमों में नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। रेवाड़ी के बाल भवन में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित, यह प्रदर्शनी सरकार द्वारा किए गए परिवर्तनकारी पहलों के व्यापक प्रदर्शन की पेशकश करते हुए, उपस्थित लोगों के लिए एक व्यापक अनुभव के रूप में काम करेगी। यह आगंतुकों को योजनाओं और समाज पर उनके प्रभाव के बारे में अधिक जानने का अवसर प्रदान करेगा।