Haryana Abhitak News 01/05/23

एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में विश्व मजदूर दिवस पर बाल मजदूरी रोकने का दिया संदेश
झज्जर, 01 मई (अभीतक) : एल. ए. स्कूल प्रांगण में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने कक्षा बाहरवीं के छात्र विपुल, रिंकू, जतिन चाहर को साथ में एक विशाल रंगोली बनाई जिसका शीर्षक था पुट इन क्लासिज, नॉट इन टी ग्लासिज। बच्चों को कक्षाओं में भेजिए ना कि चाय की दुकानों व बाल मजदूरी के लिए। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 1 मई को मजदूर दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस मजदूर दिवस को हमें मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करके मनाना चाहिए। एचओडी योगेश्वर कौशिक ने कहा कि बाल मजदूरी एक अभिशाप है,जिन बच्चों की पढऩे की उम्र होती है,उनकों हम अपने स्वार्थ के लिए बाल मजदूरी में धकेल देते हैं। पिंकी अहलावत ने सभी बच्चों को रंगोली के पास ले जाकर संकल्प दिलवाया की सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी मेहनतकश लोगों को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं भेंट की।

इंडो अमेरिकन स्कूल में सेमिनार के आयोजन से विद्यार्थियों को किया शिक्षा के प्रति जागरूक
झज्जर, 01 मई (अभीतक) : इंडो अमेरिकन स्कूल में सोमवार को प्रार्थना सभा में मोटिवेशनल स्पीकर सूरजपाल बेनीवाल द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने फोन के प्रयोग से बचने के लिए भी निम्नलिखित दो पंक्तियों द्वारा छात्रों को प्रेरणा दी। एक बात कहता हूं बच्चों, संभव हो स्वीकार करो, मोबाइल व टीवी पर ज्यादा समय न बेकार करो। उन्होंने विद्यार्थियों को आलस्य त्यागने, कड़ी मेहनत करने, समय का सदुपयोग करने तथा नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में महत्व देने के लिए उत्साहित किया। उनके सीनियर कर्मवीर कालीरमन ने देशभक्ति गीत के माध्यम से सभी विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना का संचार करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल निदेशक विजेंद्र कादयान ने सूरजपाल बेनीवाल और कर्मवीर जी का आभार प्रकट किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मैं आप से उम्मीद करता हूं कि आप महान कवि सूरज बेनीवाल के महत्वपूर्ण विचारों को अपने जीवन में महत्व देंगे।

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी-निमाना में श्रमिक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
झज्जर, 01 मई (अभीतक) : मेहनत उसकी लाठी है, मजबूती उसकी काठी है। विकास की वो नींव है, उसका जीवन सीख है। इन्हीं काव्य पंक्तियों को महिमा मंडित करते हुए जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी-निमाना में श्रमिक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के सभी बच्चों व स्कूल स्टाफ ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने बच्चों को बताया कि हमारे देश की उन्नति में श्रमिक वर्ग का विशेष योगदान होता है यही वर्ग समाज को परिपक्व व मजबूत बनाता है। समाज को सफलता की ओर ले जाता है। इनका सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने खरीद व्यवस्था की प्रगति रिपोर्ट के साथ की समीक्षा
एक लाख 21 हजार 780 मीट्रिक टन गेहूं व 25 हजार 392 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
गेहूं व सरसों उठान कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें अधिकारी,

झज्जर, 01 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक, विभागीय व परचेज एजेंसियों के अधिकारियों के साथ खरीद,पैकिंग, उठान, पेमेंट व्यवस्था और मंडियों में मौजूद सुविधाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा बैठक की। डीएफएससी ने बैठक में बताया कि जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक लाख 21 हजार 780 मीट्रिक टन गेहूं व 25 हजार 392 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में 75 हजार 75 मीट्रिक टन गेहूं और 10 हजार 954 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई और सरसों उपज के नियमित उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने कहा कि मंडी में पंहुचे अनाज की तत्काल खरीद प्रक्रिया पूरी कर उठान करें। इसके लिए अगर अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट की जरूरत है तो इसकी व्यवस्था करें। इस कार्य में किसी प्रकार की ढि़लाई व कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई और सरसों उपज के नियमित उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 23 हजार 120 मीट्रिक टन, बादली में 5901 मीट्रिक टन, ढाकला में 7848 मीट्रिक टन, बेरी में 35691 मीट्रिक टन, मातनहेल में 9353 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 14095 मीट्रिक टन, छारा में 10798 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 691 मीट्रिक टन, आसौदा में 6360 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 7922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 25 हजार 392 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 738 मीट्रिक टन, बेरी में 2282 मीट्रिक टन, ढाकला में 3662 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 8535 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 7834 मीट्रिक टन और पाटोदा खरीद केंद्र पर 2388 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने दोहराया कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए,ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने में किसानों को कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार, सीटीएम परेवश कादयान, डीडीपीओ ललिता वर्मा व डीआईपीआरओ सतीश कुमार उपस्थित रहे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

किसान फसल अवशेषों को जलाने की बजाय उपयोग में लाएं : डीसी
खेतों में फसल अवशेष जलाने पर जुर्माने व सजा का प्रावधान
फसल जलाने के आरोप में विभाग ने थमाए नोटिस

झज्जर, 01 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों का आह्वान किया कि वे गेहूं और सरसों सहित अन्य फसलों के अवशेषों को जलाने की बजाय उपयोग में लाएं, ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा गांवों में किसानों को फसल अवशेष ना जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। निगरानी टीमें गठित की गई हैं। गुढ़ा और कैमलगढ़ में फसल अवशेष जलाने के दो आरोपियों को जुर्माने का चालान कर नोटिस दिए गए हैंं। डीसी ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाएं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में अपना सहयोग करें। उन्होंने बताया कि मानव स्वास्थ्य से जुड़े इस मुद्दे को लेकर सर्वोच्च न्यायालय, एनजीटी और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गंभीर है और ऐसे मामलों में भारी जुर्माना और सजा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान या व्यक्ति खेतों में गेहूं की खूंटी जालाता है तो आईपीसी की धारा 188 के तहत 6 महीने की जेल व जुर्माना या दोनों को प्रावधान है। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन करने से हम भूमि की उर्वरा शक्ति, पशु पक्षियों के बचाव एवं मानवीय दुर्घटनाएं होने से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान पर्यावरण एवं स्वास्थ्य हित में अपना फर्ज एवं दायित्व निभाते हुए गेहूं के फ़ानों में आग न लगाने का संकल्प लें।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

किसान बागवानी में ‘स्टैकिंग विधि का प्रयोग कर कमाए खासा लाभ : डीसी
सब्जियों में बांस स्टैकिंग व लौह स्टैकिंग पर 50 से 85 प्रतिशत तक अनुदान

झज्जर, 01 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किसानों का आह्वान किया है कि वे बागवानी में ‘स्टैेकिंग विधिÓ का प्रयोग कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आधुनिक युग में खेती में नई-नई तकनीकों का आविष्कार किया जा रहा है, सब्जियों की खेती में ‘स्टैंकिंग ऐसी विधि है, जिसे अपनाकर किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा सब्जियों में बांस स्टैकिंग व लोहे स्टैकिंग को प्रयोग करने के लिए सामान्य श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत व एससी श्रेणी के किसान को 85 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बागवानी पोर्टल होर्टनेट.जीओवी.इन पर ऑनलाइन आवदेन करना होगा। डीसी ने बताया कि आधुनिक युग में खेती में नई-नई तकनीकें उभरकर सामने आ रही हैं। इससे किसानों को ढेरों फायदे पहुंच रहे हैं। सब्जियों की खेती में ‘स्टैंकिंगÓ ऐसी ही एक विधि का नाम है, जिसे अपनाकर किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नई-नई तकनीकों से खेती करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इससे ढेर सारी जानकारियां मिलती हैं और दूसरी इनसे मुनाफा और फसलों की पैदावार भी अधिक होती है।
बांस व लौह स्टैकिंग पर दिया जाता है अलग-अलग अनुदान : डॉ राजेन्द्र
जिला बागवानी अधिकारी डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बांस स्टैकिंग की लागत 62 हजार 500 रुपए प्रति एकड़ पर सामान्य श्रेणी के किसान को 31250 रुपये व एससी श्रेणी के किसान को 53125 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। वहीं लोहा स्टैकिंग लागत एक लाख 41 हजार रुपए प्रति एकड़ पर सामान्य श्रेणी के किसान को 70500 रुपये व एससी श्रेणी के किसान को एक लाख 19 हजार 850 रुपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एससी श्रेणी के किसान के लिए बांस स्टैकिंग व लौह स्टैकिंग पर अधिकतम अनुदान क्षेत्र एक एकड़ है।
आसान है ‘स्टैकिंग तकनीक
डीएचओ ने बताया कि किसान पहले पुरानी तकनीक से ही सब्जियों और फलों की खेती करते थे। लेकिन अब किसान स्टैकिंग तकनीक का इस्तेमाल कर खेती कर रहे हैं क्योंकि यह तकनीक बहुत ही आसान है। इस तकनीक में बहुत ही कम सामान का प्रयोग होता है। स्टैकिंग बांस व लौहे के सहारे तार और रस्सी का जाल बनाया जाता है।
स्टैकिंग विधि से सब्जियों में नहीं होती सडऩ
डॉ राजेन्द्र सिंह ने कहा कि ‘स्टैकिंग विधि से खेती करने पर सब्जियों की फसल में सडऩ नहीं होती, क्योंकि वो जमीन पर रहने की बजाए ऊपर लटकी रहती हैं। करेला, टमाटर एवं लौकी जैसी फसलों को सडऩे से बचाने के लिए उनको इस तकनीक से सहारा देना कारगर साबित होता है। पारंपरिक खेती में कई बार टमाटर की फसल जमीन के संपर्क में आने की वजह से सडऩे लगती है, लेकिन स्टैकिंग तकनीक में ऐसी दिक्कत नहीं होती।

शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का निरीक्षण करते एडीसी सलोनी शर्मा।

झज्जर ब्लॉक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला आयोजित
पात्र परिवारों को समझाई योजनाएं और लाभ लेने के लिए किया प्रेरित
साल्हावास खंड के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला आज

झज्जर, 01 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत एक मई को झज्जर खंड के लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में झज्जर खंड के चिंहित पात्र परिवारों को आमंत्रित किया गया और उनकी रुचि अनुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने बारे विस्तार से जानकरी दी गई। इच्छुक परिवारों को सरकारी योजनाओं के अंर्तगत स्वरोजगार शुरू करने बारे विस्तार से जानकारी देते हुए उनके आवेदन लिए गए और मौके पर ही मौजूद संबंधित विभागों को आगामी कार्यवाही दिए। उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद पात्र परिवारों की आय बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है। एडीसी सलोनी शर्मा ने मेले का निरीक्षण करते हुए बताया कि झज्जर खंड के लिए आयोजित मेले में 143 पात्र परिवार पंहुचे और अपना स्वरोजगार शुरू करने की इच्छा प्रकट की। लाभार्थी परिवारों की इच्छा व योग्यता के अनुसार संबंधित विभागीय अधिकारियों ने पूरी जानकारी दी और उनका पंजीकरण किया। संबंधित विभाग इन लाभार्थी परिवारों को स्वरोजगार शुरू करने संबंधी मार्गदर्शन व मदद करेंगे। बैंकों से भी लोन आदि दिलाया जाएगा। मेला में आमजन से जुड़े सभी 18 विभागाध्यक्ष अपनी -अपनी योजनाओं के साथ खंड स्तर पर आयोजित मेलों में मौजूद रहे। अंत्योदय मेले में पीपीपी योजना के तहत चिन्हित किए गए एक लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले परिवारों को आमंत्रित किया जा रहा है। इन पात्र परिवारों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है।
सभी सात खंड और शहरी क्षेत्रों में शैड्यूल के अनुरूप लगेंगे मेले
एडीसी एवं जिला नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 03 मई को मातनहेल के लिए, 04 मई को बेरी ब्लाक और बेरी नगरपालिका क्षेत्र के लिए, 05 मई को बहादुरगढ़ ब्लाक के लिए 06 मई को नगर परिषद क्षेत्र बहादुरगढ़, 08 मई को माछरौली ब्लॉक के लिए, 09 मई को झज्जर नगरपरिषद क्षेत्र और 10 मई को बादली में मेलों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि झज्जर नगर परिषद क्षेत्र का मेला पुराने नगरपालिका कार्यालय में, माछरौली ब्लाक का मेला बीडीपीओ कार्यालय माछरौली में, बादली का मेला बीडीपीओ कार्यालय बादली में, मातनहेल का मेला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल में, बेरी ब्लाक व शहरी क्षेत्र का मेला बिजली बोर्ड के समीप सामुदायिक केंद्र बेरी में, बहादुरगढ़ ब्लॉक और नगरपरिषद क्षेत्र का मेला राजकीय महिला कॉलेज बहादुरगढ़ में और साल्हावास का मेला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास में आयोजित किया जाएगा।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 01 मई (अभीतक) : बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में 2 मई को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) झज्जर के चेयरमैन की अध्यक्षता में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। अधीक्षक अभियंता यशवीर सिंह ने बताया कि बैठक 2 मई को दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन अधीक्षक अभियंता झज्जर के समक्ष अपनी बात रख सकता है।

अधूरे अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य वरियता के आधार पर कराएं पूरा : डा. अभीर
निदेशक ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा जय कृष्ण अभीर ने किया अमृत सरोवरों का निरीक्षण

रेवाड़ी, 01 मई (अभीतक) : निदेशक ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा डा. जय कृष्ण अभीर ने सोमवार को जिला रेवाड़ी में अमृत सरोवर के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर योजना सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना पर विशेष तौर पर ध्यान देकर कार्य करवाएं जाएं एवं कार्य की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिन-जिन गांवों में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य अधूरा है उन्हें वरियता के आधार पर पूरा किया जाए। निदेशक डा. जय कृष्ण अभीर ने गांव गोकलपुर में अमृत सरोवर के तहत 2.23 लाख रुपए की लागत से मनरेगा जोहड़ के विकास कार्य का निरीक्षण किया और कार्य कर रहे सभी मजदूरो व ग्रामवासियो से किए जा रहे कार्यों बारे मे विस्तार से बातचीत की। उन्होंन गांव जाडऱा में चल रहे 75 लाख रुपए की लागत से पॉंड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से बनाए जा रहे अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने निदेशक जय कृष्ण अभीर को जिला में बनाए जा रहे अमृत सरोवर बारे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डीडीपीओ एचपी बंसल, अर्जुन लाल, एसडीओ पंचायती राज, एबीपीओ एवं सम्बन्धित सरपंच मौजूद रहे।

जिला में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू किया जाना बेहद जरूरी : डीसी
डीसी इमरान रजा ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट से संबंधित बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रेवाड़ी, 01 मई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के उद्देश्य से जिला में गर्भ धारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट) को सख्ती से लागू किया जाना बेहद जरूरी है। संबंधित विभागाध्यक्षों को चाहिए कि वे ईमानदारी से अपने कर्तव्र्यों को निर्वहन करते हुए जिला में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू करें। गर्भधारण पूर्व लिंग चयन और प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण एक दंडनीय अपराध है। डीसी इमरान रजा सोमवार को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट से संबंधित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के किसी भी प्रावधान के उल्लंघन करने पर सजा का प्रावधान है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लिंगानुपात में सुधार करने के लिए सख्त कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लिंगानुपात में सुधार के लिए जिला में नियमित रूप से रेड से संबंधित कार्रवाई का अंजाम दें और आरोपियों को पकड़ें। स्वास्थ्य विभाग कम लिंगानुपात वाले गांवों को चिन्हित कर उन गांवों में लिंगानुपात सुधार की दिशा में कदम उठाते हुए ग्रामीणों को जागरूक एवं प्रेरित करें ताकि जिला के लिंगानुपात में सुधार आए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिला में पोक्सो व पीएनडीटी एक्ट की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि नागरिकों अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।
गर्भधारण पूर्व लिंग चयन व प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण कराने पर है कैद व जुर्माने का प्रावधान :
डीसी ने कहा कि इस एक्ट को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए सरकार की ओर से कन्या भ्रूण हत्या करने व करवाने वालों को पकड़वाने पर एक लाख रुपए का इनाम दिया जाता है और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है। पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत पंजीकृत सेंटर संचालक व डॉक्टर द्वारा पहली बार गर्भधारण पूर्व लिंग चयन और प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण संबंधी जुर्म करने पर 3 साल की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माना तथा इसके उपरांत पुन: जुर्म करने पर 5 साल कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है। पति/परिवार के सदस्य या लिंग चयन के लिए उकसाने वाले व्यक्ति के लिए एक्ट में पहले अपराध पर 50 हजार रुपए तक के जुर्माने के साथ 3 साल तक की कैद तथा इसके उपरांत पुन: अपराध करने पर एक लाख रुपए तक जुर्माने के साथ 5 साल तक की कैद का प्रावधान एक्ट में किया गया है।
लिंगानुपात बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर करने होंगे सामूहिक प्रयास : डीसी
डीसी इमरान रजा ने जिलावासियों से रेवाड़ी जिले के घटते लिंगानुपात को बढ़ाकर जिला को लिंगानुपात के मामले में पहले पायदान पर लाने का आह्वान किया है। रेवाड़ी जिले का कम लिंगानुपात समाज के लिए अच्छा संकेत नहीं है। लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि बेटियां अनमोल हैं और इन्हें भी दुनिया में आने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि केवल बालिका दिवस व महिला दिवस मनाने से कन्या भ्रूण हत्या समाप्त नहीं होगी। इसके लिए हम सबको मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिस दिन हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर समझने लगेंगे, उस दिन कन्या भ्रूण हत्या अपने आप रुक जाएगी। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक कानूनी अपराध होने के साथ-साथ सामाजिक अपराध भी है।
बच्चों को एमआर-वन व एमआर-टू का टीका लगाना करें सुनिश्चित :
डीसी इमरान रजा ने रूबेला और खसरा बाने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 2023 तक खसरा और रूबेला मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बच्चों को 9 महीने पर एमआर-वन तथा डेढ़ साल पर एमआर-टू का टीका अवश्य लगाना सुनिश्चित करें। यदि कोई भी खसरे से संभावित केस नजर में आता है तो उस बारे रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि खसरे का टीका लगवाने से संबंधित कोई भी बच्चा लेट आउट व ड्राप आउट नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों का 6 सप्ताह, 14 सप्ताह व 9 महीने के अंतराल पर पोलियो का टीकाकरण भी अवश्य किया जाए ताकि देश पोलियो मुक्त रहे। उन्होंने मलेरिया, डेंगू, टीबी व एचआईवी बारे भी अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो टीबी मरीज निजी अस्पताल से इलाज करा रहा है और वह यदि बीच में इलाज छोड़ जाता है तो उसके बारे में स्वास्थ्य विभाग को अवश्य सूचित करें। उन्होंने डेंगू व मलेरिया बारे अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने व फॉगिंग कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिसमें एसपी दीपक सहारण, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव, डा. अशोक कुमार, डा. विजय प्रकाश, डा. विशाल राव, सीएमजीजीए अनुकृति शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में नैतिक दायित्व निभाएं अधिकारी : डीसी
डीसी इमरान रजा ने जिला सडक़सुरक्षा कमेटी की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रेवाड़ी, 01 मई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने कहा कि सडक़दुघर्टनाओं को रोकने के लिए संबंधित विभाग आपसी तालमेल व समन्वय से कार्य करें ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसे अपना नैतिक दायित्व समझें न कि नौकरी का हिस्सा। डीसी इमरान रजा सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला के सडक़ तंत्र की मजबूती के साथ ही सडक़ सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में सभी विभाग अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें ताकि अनमोन जिंदगियां बचाई जा सकें। उन्होंने कहा कि यदि संबंधित एजेंसी की कमी के कारण किसी प्वाइंट पर बार-बार दुर्घटना हो रही है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीसी ने जिला रेवाड़ी से होकर गुजरने वाले राष्टï्रीय राजमार्गों, शहर के सरकुलर रोड़ सहित अन्य सडक़ों व चौराहों को आमजन के लिए सुरक्षित व सफर को सुगम बनाने को लेकर प्रभावी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी होने के साथ-साथ अनुपालना करना ज्यादा अहम है। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे पर बने अनाधिकृत कट बंद किए जाएं और सर्विस रोड़ को भी ठीक किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके अधिकारी क्षेत्र की सडक़ों पर गड्ढïों को दुरूस्त करने के साथ ही टी-प्वाइंट आदि आवश्यक स्थानों पर साईन बोर्ड और ब्रेकर बनवाएं और अवैध कटों को भी बंद करवाएं। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकुलर रोड़ पर अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही निरंतर जारी रखें। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियो को बनीपुर चौक पर बेरीकेंटिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में जो भी सडक़ दुर्घटनाएं होती हैं उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। डीसी इमरान रजा ने जिलावासियों से सडक़ सुरक्षा व यातायात नियमों की पालना करने का आह्वïान करते हुए सडक़ सुरक्षा पहलुओं पर पूरा फोकस रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि चालक के लिए वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का सुरक्षा में अहम योगदान होता है। वाहन चालक चालान से बचने या हेलमेट को बोझ समझकर नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है, इसे लापरवाही में मत गवाएं। उन्होंने वाहन चालकों को आह्वान किया कि दोपहिया वाहन पर बैठने वाले दोनों ही व्यक्ति हेलमेट पहनकर चलें ताकि सडक़दुघर्टना में बचाव हो सके। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने व दूसरों को भी इस बारे प्रेरित व जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन चालक बिना वैद्य लाईसैंस के बाईक या कोई अन्य वाहन न चलाएं साथ ही 18 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों को किसी भी रूप से बिना लाइसेंस के कोई भी वाहन न दें।
ये रहे मौजूद :
बैठक में एसपी दीपक सहारण, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल एवं सीटीएम संजीव कुमार, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, जीएम रोडवेज रवीश हुड्डïा, आरटीए सचिव गजेंद्र कुमार, डीएसपी अमित भाटिया, मुकेश कुमार, एसएचओ ट्रेफिक अनूप कुमार, आरएसए राधा, आरएसओ प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश वशिष्ठï सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मादक पदार्थों के खिलाफ अपनाई जा रही है जीरो टॉलरेंस नीति : डीसी
डीसी इमरान रजा ने ली नार्को समन्वय कमेटी की समीक्षात्मक बैठक
डीसी का आह्वïान-युवा नशे से दूर रहकर ऊर्जा का सकारात्मक कार्यों में करें प्रयोग

रेवाड़ी, 01 मई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने आह्वïान किया कि युवा वर्ग नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यों में करें। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप से नशीले पदार्थों का सेवन न करें। मादक पदार्थों के खिलाफ सरकार की ओर से जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए कदम बढ़ाए जा रहे हैं जिसमें सभी विभागीय प्रभावी रूप से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें। डीसी इमरान रजा सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में नार्को समन्वय कमेटी की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीसी इमरान रजा ने कहा कि नशे की समस्या समाज के लिए एक चिंतनीय समस्या है। आम नागरिक विशेषकर युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं। नशा समाज व देश को अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है। इस गंभीर समस्या से सभी के समन्वय व सहयोग से निपटा जा सकता है। डीसी ने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य हैं। ऐेसे में बदलते परिवेश में नशे का प्रचलन समाज व देश के लिए चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस बारे सर्वे करवाते हुए नशा करने वालों की पहचान करें और उनकी काउंसलिंग करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के साथ-साथ विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशा न करने बारे जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा के दौरान नशे से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी देते हुए जागरूक किया जाए। युवाओं को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री ड्रग हेल्पलाइन नंबर-9050891508 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके आमजन नशे की रोकथाम से संबंधित कोई भी सूचना नि:शुल्क दे सकते हैं। डीसी ने कहा कि कमेटी के तहत गठित टीमों द्वारा नियमित रूप से रेड करते हुए जिले में नशीले पदार्थों की आपूर्ति के नेटवर्क को ध्वस्त करने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर (एनकार्ड) का गठन किया गया है। बैठक में एसपी दीपक सहारण, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली जय प्रकाश, जिला न्यायवादी हरपाल सिंह, डीसीडब्ल्यूओ वीरेंद्र यादव, डीएसडब्ल्यूओ रेणुबाला सहित कमेटी के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

चिन्हित अपराधों की करें सक्रियता से पैरवी, अपराधियों को मिले कड़ी सजा : डीसी
डीसी इमरान रजा ने चिन्हित अपराधों को लेकर ली संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक

रेवाड़ी, 01 मई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने कहा कि संबंधित अधिकारी चिह्निïत अपराधों की सक्रियता से पैरवी करें ताकि अपराधियों को उनके द्वारा किए गए अपराध की कड़ी सजा मिल सके और अपराधों पर अंकुश लग सके। उन्होंने स्पष्टï किया कि चिह्निïत अपराध के तहत जो भी मामले सामने आते हंै पुलिस विभाग व संबंधित अधिकारी उनकी पूरी गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करें। ऐसे मामलों की जांच संबंधित अधिकारी पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करना भी सुनिश्चित करें। डीसी इमरान रजा सोमवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ चिह्निïत अपराधों से संबंधित मामलों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए चिह्निïत अपराधों के मामलों में पुलिस विभाग कोर्ट में जाने से पहले उसकी अच्छी रिपोर्ट तैयार करें ताकि अपराधी को अधिक से अधिक सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि अक्सर संज्ञान में आता है कि कोर्ट में केस की मजबूती न होने के कारण कई बार अपराधी सजा से बच जाते हैं। ऐसे में सक्ष्यों के अभाव और कमजोर पैरवी के कारण केस कमजोर भी हो जाते हैं और न्यायालय में उचित तथ्यों व साक्ष्यों के न होने के कारण अपराधी सजा से बच सकता है। इसलिए कानूनी तकनीकी और विभिन्न प्रकार के केसों में साक्ष्यों के बचाव और उनकी सुरक्षा तथा कानूनी पहलुओं द्वारा मजबूत पैरवी संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाए, जिससे अपराधी बचने न पाएं। बैठक में मामलों से संबंधित बचाव साक्ष्य और तकनीकी कानूनी पहलुओं बारे विचार विमर्श भी किया गया। डीसी इमरान रजा ने इसके उपरांत अवैध खनन बारे समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की चैकिंग पर पूरा फोकस रखते हुए रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि जो वाहन अवैध रूप से मिट्टïी लाने-ले जाने का कार्य कर रहे हैं उन्हें एम्पाउंड कर उन पर जुर्माना लगाएं। बैठक में जिसमें एसपी दीपक सहारण, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली जयप्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकारी आपसी तालमेल व समन्वय से लंबित विकास कार्यों को चढ़ाएं सिरे : केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने वीसी के माध्यम से की रेवाड़ी जिला के विकास कार्यों बारे समीक्षा
डीसी इमरान रजा ने वीसी में केंदीय मंत्री के समक्ष रखे सुझाव

रेवाड़ी, 01 मई (अभीतक) : केन्द्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने सोमवार चंडीगढ़ से मुख्य सचिव संजीव कौशल व अन्य संबंधित विभागो के एसीएस के साथ समीक्षा बैठक की। केंद्रीय मंत्री ने वीसी के माध्यम से रेवाड़ी, गुरूग्राम व नूंह के जिला उपायुक्त से विकास कार्यों बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रेवाड़ी जिला से संबंधित एम्स, भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले दूषित पानी सहित रेवाड़ी बाईपास, सोलहराही तालाब व बड़ा तालाब के जीर्णोद्वार, बस स्टेंड रेवाड़ी व बस स्टेंड धारूहेड़ा सहित अन्य विकास कार्यों की की प्रगति बारे समीक्षा करते हुए कहा कि जिस भी लंबित कार्य में कोई छोटी-मोटी रूकावट या परेशानी आ रही है तो संबंधित अधिकारी आपसी तालमेल से उन कार्यों को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाएं ताकि जिला के नागरिकों को विकास कार्यों का लाभ मिल सके।
जल्द से जल्द कराएं रेवाड़ी व धारूहेड़ा बस स्टेंड के टेंडर : केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बस स्टेंड रेवाड़ी व धारूहेड़ा के टेंडर जल्द से जल्द कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एम्स 210 एकड़ जमीन में से 207 एकड़ जमीन सरकार के नाम हो चुकी है तथा शेष लंबित जमीन संबंधित कार्य को भी अधिकारी आपसी तालमेल व समन्वय से जल्द से जल्द पूरा कराएं। उन्होंने रेवाड़ी बाईपास निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश पर संबंधित अधिकारयिों ने बताया कि बाईपास के निर्माण कार्य में रेलवे की ओर से समस्या आ रही थी तथा अब इस कार्य को शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा वीसी में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में डीसी मो. इमरान रजा ने वीसी उपरांत संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि संबंधित विभाग केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित करें और मुख्यालय से निरंतर सम्पर्क बनाए रखें और विकास कार्यों बारे फीडबैक लेकर निरंतर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने वीसी में केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपने सुझाव भी रखे। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआरओ राकेश कुमार, जीएम रोडवेज रवीश हुड्डïा, प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद बालियान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

श्रमिक समाज का अभिन्न अंग और विकास की आधारशिला : डीसी
डीसी इमरान रजा ने अंतरराष्टï्रीय श्रमिक दिवस पर मेहनतकश श्रमवीरों को दी शुभकामनाएं

रेवाड़ी, 01 मई (अभीतक) : डीसी इमरान रजा ने अंतरराष्टï्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मेहनतकश श्रमवीरों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने श्रमिकों के सुखमय और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कहा है कि एक मई को हर साल मेहनतकश श्रमिकों के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मजदूर दिवस मनाते हैं। यह श्रमिकों की मेहनत और समर्पण के सम्मान का दिन है। श्रमिक हमारे समाज का अभिन्न अंग और विकास की आधारशिला हैं। डीसी ने कहा कि सरकार कामगारों की सामाजिक-आर्थिक खुशहाली के लिए प्रतिबद्धत है। सरकार श्रमिकों सहित सभी जरूरतमंद लोगों के कल्याण एवं उत्थान के लिए वचनबद्ध है। सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित कर इन्हें लाभांवित किया जा रहा है। सरकार की ओर से राज्य के पंजीकृत श्रमिकों व उनके परिवार को बहुत सी योजनाओं द्वारा भरण-पोषण, रोजगार, बच्चों की शिक्षा और बेटी की शादी के लिए अनुदान का लाभ दिया जा रहा है जिससे श्रमिकों के साथ-साथ उनके परिवारों को भी सुखद उज्ज्वल भविष्य मिल सके।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित
आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई
डीसी इमरान रजा ने दी जानकारी

रेवाड़ी, 01 मई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कारों (राष्ट्रीय पुरस्कार -2023) की घोषणा की है। यह पुरस्कार सामान्यत: राष्ट्र की वरिष्ठतम अथॉरिटी/अधिकारियों द्वारा प्रदान किया जाता है। इस वर्ष यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिया जा रहा है। पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई है। डीसी ने बताया कि यह पुरस्कार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयां जो कि विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में है, की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त तकनीकी में उन्नत इकाइयों तथा निर्यात में उत्कृष्ट इकाइयों को भी राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कुछ राष्ट्रीय पुरस्कार महिला उद्यमियों के लिए तथा विशेष श्रेणी जैसे कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग उद्यमियों के लिए भी प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के द्वारा पुरस्कार में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 है। पुरस्कार आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन तथा नि:शुल्क है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए करनाल स्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय में सहायक निदेशक सतपाल के मोबाइल नम्बर 9034266600 पर संपर्क किया जा सकता है।

जीएम रोडवेज रेवाड़ी रवीश हुड्डा

डीजल आपूर्ति के लिए 5 तक जमा कराएं कुटेशन पम्प संचालक : जीएम
रेवाड़ी, 01 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो की बसों के लिए ऑन साइट डिलीवरी सहित डीजल की आपूर्ति की जानी है। जीएम रोडवेज रेवाड़ी रवीश हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी शहर में स्थित सभी पम्प संचालक अपनी-अपनी ऑन साइट डिलीवरी सहित डीजल की न्यूनतम दर प्रति लीटर सभी कर सहित (दो दशमलव बिंदु तक) 5 मई 2023 को सायं 5 बजे तक महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के कार्यालय में कुटेशन सीलबंद लिफाफे में कार्यालय स्थापना सहायक सुनील कुमार मोबाईल नंबर 8059218808 के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें। कुटेशन महाप्रबंधक, हरियाण राज्य परिवहन रेवाडी के कार्यालय में खोली जाएगी। सभी शर्ते कुटेशन खोलते समय मौके पर बता दी जाएगी।

पोस्टर मेकिंग के माध्यम से बताई श्रमिकों की महता
रेवाड़ी, 01 मई (अभीतक) : गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में विश्व मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेते श्रमिकों की महता से अवगत कराया। स्कूल निदेशक निशांत यादव एवं कमल यादव ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक पर्वो, उत्सवों एवं दिवसों की संपूर्ण जानकारी देकर उनका चहुंमुखी विकास करना भी है। इसी कड़ी में विश्व मजदूर दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए श्रमिकों की महता से अवगत कराया। बच्चों ने विभिन्न स्लोकों के माध्यम से भी एक श्रमिक की जीवनगाथा को चरितार्थ किया। उन्होंने बताया कि बच्चों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से बताया कि जब तक एक श्रमिक का विकास नहीं होगा, तब तक देश तरक्की नहीं कर सकता। श्रमिक के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में स्वयंसेवी संस्थाएं व सरकार भी बखूगी भूमिका निभा सकती है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से श्रमिकों के उत्थान को अनेकों योजनाएं भी क्रियान्वित की जा रही है, जिनसे विद्यार्थियों को अवगत भी कराया गया। इस अवसर पर सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद डॉ. सुशील गुप्ता का जन्मदिन मनाया
उपराष्टृपति ने भी दी सुशील गुप्ता को जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली, 01 मई (अभीतक) : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता के जन्मदिवस के मौके पर हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता,स्थानीय व हरियाणा के नेता उनके निवास स्थान पंजाबी बाग निवास पर बधाई देने पहुंचे।
आज डा सुशील गुप्ता 62 साल के हो गए है। उपराष्टृपति जगदीप धनखड ने भी पत्र लिखकर डा सुशील गुप्ता को बधाई दी। जिस पर डा गुप्ता ने उनको धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर देशबंधु गुप्ता के साथ एक अग्रवाल सगंठन का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता को जन्मदिन की बधाई। जिसमें चेयरमैन महावीर गोयल, महामंत्री सुभाष चंद गुप्ता अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर पार्टी के हरियाणा प्रभारी शिक्षाविद डा सुशील गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को सफल बनाने के लिए संगठित होकर कार्य करें। इस दौरान सांसद प्रतिनिधियों के संगठन ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। सांसद प्रतिनिधि शिखा गर्ग, साक्षी बंसल, महावीर गोयल, निशांत गुप्ता,भारत कालरा,जीतेन्द्र गोयल, नंद किशोर माथुर,साहनी, अनिता मुकीम,जगमोहन सहगल, सुशील गर्ग, मनीष गर्ग, दीपक जैन आदि ने सांसद डा सुशील गुप्ता के जन्मदिवस के मौके पर ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली स्थित निवास पर उन्हें बधाई दी। डा गुप्ता से मिलने वाले देर रात तक उनको बधाई देने के लिए पहुंचे। हरियाणा से आए सैकडों कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांसद डॉ. गुप्ता की अगुवाई में आज प्रदेश की हर विधानसभा में आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे साफ है कि आने वाला समय प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार होगी। सांसद डॉ. गुप्ता को झज्जर से जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र नागल, वरिष्ठ नेता हरिश कुमार ने बधाई दी। इस दौरान सौरभ झा, अंकित कादियान, विजय कुमार, अजय गुप्ता, अमन बेरवाल, सुरेन्द्र सिंह बेनीवाल क्रांति आदि लोगों व पार्टी कार्यकताओं ने बधाई दी।

अम्मू स्वामीनाथन संविधान सभा में महिलाओं के अधिकार, उनकी समानता और लैंगिक न्याय की जबरस्त पक्षधर थी : डॉ. अमरदीप
झज्जर, 01 मई (अभीतक) : पहली मई को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी अम्मू स्वामीनाथन की 129 वीं जयंती के अवसर पर एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अमरदीप, जितेन्द्र, पवन कुमार, दीपक इत्यादि द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमरदीप ने कहा कि अम्मू स्वामीनाथन संविधान सभा में महिलाओं के अधिकार, उनकी समानता और लैंगिक न्याय की जबरस्त पक्षधर थी। सविंधान सभा में कुल 15 महिलाएं थी जिनमे एक अम्मू स्वामीनाथन थी। अम्मू का जन्म 1894 में केरल के पलक्कड़ जिले में हुआ था। उस जमाने में घर से दूर केवल लडक़ों को पढऩे भेजा जाता था, इसलिए अम्मू स्कूल नहीं जा पाई। बचपन में ही अम्मू के पिता ने स्वामीनाथन नाम के लडक़े की प्रतिभा को देखते हुए उनकी मदद की थी। जब स्वामीनाथन उच्च शिक्षा पूरी करके वापिस आया तो अम्मू के पिता की मृत्यु हो चुकी थी। फिर डा. स्वामीनाथन ने अम्मू से शादी का प्रस्ताव रखा तो शर्त के रूप में अम्मू ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने की मांग रखी जो स्वीकृत तो हो गई परन्तु इस अंतरजातीय विवाह को स्वामीनाथन के परिवार और समाज ने स्वीकार नही किया क्योंकि उस जमाने में किसी ब्राह्मण की शादी नायर महिला से नहीं होती थी। स्वामीनाथन संबंध जैसी प्रथा के सख्त विरोधी थे। उन्होंने अम्मू से साल 1908 में शादी की और विलायत जाकर कोर्ट मैरिज भी की। ब्राह्मण समाज ने इस शादी का जमकर विरोध किया पर स्वामीनाथन ने समाज की परवाह किए बिना हमेशा अम्मू स्वामीनाथन का हौसला अफजाई किया। उन्होंने उनको घर पर ट्यूटर रखकर उन्हें पढ़ाया। अम्मू ने मन लगाकर पढ़ाई और सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने लगी। डॉक्टर स्वामीनाथन हमेशा अम्मू को आगे बढऩे की प्रेरणा देते थे। उन्हीं की प्रेरणा से वह स्वाधीनता आंदोलन में सक्रिय हुईं। अम्मु ने 1917 में मद्रास में एनी बेसेंट, मालती पटवर्धन, मार्गरेट और अंबुजमल के साथ मिलकर महिला भारत संघ की स्थापना की। इसके तहत उन्होंने महिला अधिकारों और सामाजिक स्थितियों के जिम्मेदार कारणों पर अपनी आवाज बुलंद की। 1934 तक वह तमिलनाडु में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा बन गईं। 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भागीदार होने की वजह से उन्हें एक साल के लिए वेल्लोर जेल भी जाना पड़ा था। अम्मू स्वामीनाथन ने भीमराव आंबेडकर के साथ मिलकर संविधान का ड्राफ्ट तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाईं। उन्होंने संविधान में महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार देने की बात प्रमुखता से रखी। इस अवसर पर प्रोफेसर पवन कुमार, जितेन्द्र, दीपक इत्यादि उपस्थित रहे।

महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय की तीन छात्राओं ने राज्य स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया भाग
झज्जर, 01 मई (अभीतक) : महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय झज्जर की विधि साक्षरता प्रकोष्ठ के अंतर्गत तीन छात्राओं ने राज्य स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्री मनसा देवी माता संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला में भाग लिया। जिसमें से अनामिका ने डॉक्यूमेंट्री मेकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया डॉक्टर रचना शर्मा ने ढेरों बधाइयां देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधि साक्षरता सेल की इंचार्ज श्रीमती नीरू रोहिल्ला एवं डॉक्टर तितिक्षा ने महाविद्यालय के लिए इस उपलब्धि को गौरव का विषय बताया और कुमारी अनामिका को भविष्य में भी इस प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

हरियाणा सरकार राज्य के 10 हजार युवाओंं को देगी नौकरी
चंड़ीगढ़, 01 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार राज्य के 10 हजार युवाओंं को नौकरी देने जा रही है। अगर आप भी हरियाणा राज्य में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। यह भर्ती लाखों उम्मीदवारों की किस्मत बदलने जा रही है। आपको बता दें कि यह भर्ती सरकार द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले की जाएगी। बड़ी बात यह है कि अभ्यर्थियों को स्थायी आधार पर नौकरी मिलने जा रही है।
इन कारणों से हो रहा है बदलाव
निगम में फिलहाल 10 हजार 21 कर्मचारियों की और भर्ती करने की मांग की गई है। इनमें से 3470 कर्मचारियों को विभिन्न विभागों में भेजा जा चुका है। मुख्य सचिव ने कहा कि भर्ती में अनियमितताएं दूर करने और ठेकेदारों को बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है। निगम के माध्यम से अब तक 98 हजार 845 व्यक्तियों को सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में अनुबंध के आधार पर नियोजित किया गया है। और अब एक बार फिर सरकार करीब 10 हजार उम्मीदवारों को मौका देने जा रही है। लेकिन इस बार यह भर्ती अनुबंध के आधार पर नहीं बल्कि पक्की नौकरियों के लिए होगी।
27.5 फीसदी कर्मचारी पिछड़े वर्ग के हैं
मुख्य सचिव ने मंगलवार को निगम के निदेशक मंडल की बैठक लेते हुए कहा कि कच्ची नौकरियों में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग को वरीयता दी जा रही है। संविदा पर रखे गए कर्मचारियों में 30 हजार 214 (30.5 प्रतिशत) कर्मचारी अनुसूचित जाति तथा 27 हजार 185 (27.5 प्रतिशत) कर्मचारी पिछड़ा वर्ग ए व बी के हैं।
विदेशों में रोजगार देने के लिए बनाया ओवरसीज प्लेसमेंट सेल मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विदेशों में भी युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए ओवरसीज प्लेसमेंट सेल बनाया है। पहले वर्ष में लगभग 1 लाख युवाओं को विदेश भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि आउटसोर्सिंग पॉलिसी-1 के तहत सेवा प्रदाताओं द्वारा कर्मचारियों के शोषण की शिकायतें प्राप्त हो रही थी और इसलिए सरकार ने कौशल रोजगार निगम का गठन करने किया है। अब आउटर्सोसिंग पॉलिसी-1 के तहत सभी अनुबंध कर्मचारियों की नियुक्ति इस निगम के माध्यम से हो रही है। निगम के पास बड़ी संख्या में स्किल्ड, सेमी स्किल्ड और अनस्किल्ड युवाओं का डाटा उपलब्ध है। इसी कड़ी में युवाओं को निजी क्षेत्र में उसकी रूचि और उद्योगों की जरूरत के अनुरूप मैनपावर उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है।

जांगिड़ ब्राम्हण महासभा हरियाणा के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राजपाल खंडेलवाल को
प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

सोनीपत, 01 मई (अभीतक) : विश्वकर्मा मंदिर ककरोई रोड़ सोनीपत में जांगिड़ ब्राम्हण महासभा हरियाणा के एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री फूलकुवार खंडेलवाल ने की। मंच संचालन मास्टर रामकरण जांगड़ा ने सुचारू रूप से किया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री खुशीराम प्रदेश अध्यक्ष व श्री सुरेंद्र पवार विधायक सोनीपत संयुक्त रूप से रहे। समारोह का मुख्य उद्देश्य नवनियुक्त श्री राजपाल खंडेलवाल उपाध्यक्ष हरियाणा प्रदेश की शपथ ग्रहण का रहा। प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम ने श्री राजपाल खंडेलवाल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई व नियुक्ति पत्र दिया। मुख्य अतिथि व युवा प्रदेश अध्यक्ष को पगड़ी पहनाकर और यहाँ मौजूद सभी सदस्यों का पटके, फूलमालायें डाल कर खंडेलवाल परिवार की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री राजपाल का भी फूलमालाओं व पगडी से समाज की तरफ से स्वागत किया गया। समारोह के आयोजक श्री सुमित खंडेलवाल का युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद जांगड़ा व रविन्द्र राठधाना (पूर्व प्रधान राई) ने पगड़ी व शॉल ओढ़ाकर समानित किया। इस मौके पर श्री जितेंद्र नम्बरदार प्रधान गुडग़ांव, सतेंद्र उपाध्यक्ष हरियाणा, श्री राधे श्याम प्रधान पानीपत, सुल्तान आर्य जींद उपाध्यक्ष महासभा दिल्ली, समालखा, गनौर, राई, गोहाना, खरखोदा, सोनीपत व अन्य गांवों से आये गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सरदार निशान सिंह फिर बने जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष, 15 प्रकोष्ठों के प्रधान और प्रभारी भी घोषित
जेजेपी संगठन में बड़ा बदलाव, 29 नेताओं को दी गई प्रदेश स्तर पर अहम जिम्मेदारियां

चंडीगढ़, जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत प्रदेश स्तर पर 29 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद इन नियुक्तियों की सूची जारी की। टोहाना से पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता सरदार निशान सिंह को फिर से जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। इनके अलावा 15 विभिन्न प्रकोष्ठों में प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों के तौर पर 28 नेताओं की नियुक्तियां की गई है। जननायक जनता पार्टी ने किसान प्रकोष्ठ में कैथल निवासी अवतार चीका को प्रभारी और करनाल निवासी नफे सिंह मान को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। फरीदाबाद से पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया व्यापार प्रकोष्ठ के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जबकि हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के वाइस चेयरमैन पानीपत निवासी सुरेश मित्तल इस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष होंगे। जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में हिसार निवासी शिक्षाविद डॉ. अजित सिंह प्रभारी और कुरुक्षेत्र निवासी प्रो. रणधीर चीका प्रदेश अध्यक्ष होंगे। वहीं जेजेपी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में रविदास तख्त के प्रधान कैथल निवासी प्रीतम मेहरा कौलेखां को प्रभारी और पूर्व विधायक सोनीपत निवासी रमेश खटक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी द्वारा हिसार निवासी शीला भ्याण को महिला प्रकोष्ठ की दोबारा जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में कैथल निवासी ज्ञान सिंह गुर्जर को प्रभारी और पूर्व मंत्री स्वर्गीय परमानंद के बेटे जींद निवासी धर्मपाल प्रजापत को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। झज्जर के जेजेपी जिला प्रधान रहे राकेश जाखड़ को पंचायती राज प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है, वहीं इस प्रकोष्ठ में हिसार से जिला पार्षद सुनील मूंड को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा कर्नल सुखविंदर राठी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रभारी होंगे और रोहतक निवासी कैप्टन सुमेर सिंह को इस प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। शाहाबाद नगरपालिका से चेयरमैन गुलशन क्वात्रा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रभारी होंगे तो वहीं गुरुग्राम के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषि राज राणा इस प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष होंगे। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के लिए जेजेपी ने नूंह निवासी बदरूद्दीन अडबर को प्रभारी और सिरसा से पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वजीत मसीता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कैथल से जिला प्रधान रहे धूप सिंह माजरा को जननायक कर्मचारी मजदूर संघ का प्रभारी बनाया गया है। वहीं दादरी निवासी संजीव मंदोला जेकेएमएस के प्रदेश अध्यक्ष होंगे। जींद निवासी डॉ. नरेश शर्मा को जेजेपी चिकित्सक सेल का प्रभारी बनाया गया है और फतेहाबाद से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र सिवाच इस सेल के प्रदेश अध्यक्ष होंगे। पार्टी द्वारा रोहतक निवासी रविंद्र सांगवान को युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दोबारा सौंपी गई है। पूर्व विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन दादरी निवासी राजदीप फोगाट खेल प्रकोष्ठ के प्रभारी होंगे और सोनीपत निवासी कुलदीप मलिक कोच खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। इनके अलावा पूर्व विधायक जींद निवासी सूरजभान काजल को कानूनी प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है और रोहतक से पूर्व जिला प्रधान बलवान सुहाग कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *