Haryana Abhitak News 25/08/23

एल. ए. स्कूल झज्जर में छात्राओं के लिए सेव वूमेन फ्रॉम साइलेंट किलर थीम को लेकर हाइजेनिक प्रोग्राम चलाया
झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में छात्राओं के लिए सेव वूमेन फ्रॉम साइलेंट किलर थीम को लेकर हाइजेनिक प्रोग्राम चलाया गया। यह कार्यक्रम टीन्स ग्लोबल्स की तरफ से सुधि शर्मा और रेणु अहलावत ने चलाया। सुधि शर्मा ने बताया कि आज के समय में महिलाओं को होने वाली गायनिक समस्या जैसे -ल्यूकोरिया, कमर दर्द,यूट्रस कैंसर, सर्वाइकल पैन व पीरियड्स समस्या एक सामान्य बीमारियां बन चुकी हैं। इनसे बचने के लिए हमें जागरूक होना जरूरी है । स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि आज का यह सेमिनार छात्राओं की अनेकों समस्याओं को दूर करेगा। स्कूल मैनेजर के.एम.डागर ने बताया कि स्कूल में ऐसे जागरूकता कैम्प का आयोजन समय दर समय होता रहता है। स्कूल संचालक मंडल जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया व नीलम दहिया ने टीन्स ग्लोबल टीम की सदस्या सुधि शर्मा व रेणु अहलावत के कार्य की प्रशंसा की व कार्यक्रम के अंत में उन्हें स्कूल की तरफ से मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव ने सफल बनाया। इस अवसर पर सभी छात्रों के साथ सभी अध्यापकगण मौजूद रहे ।

प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये
झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर ने 24 प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार शुरु करने के लिए ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया। संस्थान के निदेशक सुरेंदर कुमार खनगवाल ने प्रमाण पत्र वितरित किये और प्रशिक्षणार्थियों को ऋण योजनाओं से सम्बंधित जानकारी दी और बताया कि प्रशिक्षण पाकर कैसे महिलायें अपने व्यवसाय को बढ़ा सकती हैं। इस अवसर पर संस्थान से सतपाल सिंह, कुसुम, आशीष और शशी मौजूद रहे। जल्द ही संस्थान में महिलाओं के लिए सिलाई, पुरुषों के लिए मोबाइल रिपेयरिंग, डेरी फार्मिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

स्नातक कक्षाओं के दाखिलों की अंतिम तिथि आज
झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : विभिन्न कॉलेजों की बीए, बीएससी, बीकॉम आदि स्नातक कक्षाओं के दाखिलों की अंतिम तिथि 26 अगस्त है। नेहरू कॉलेज के प्रेस एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ अमित भारद्वाज ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को दाखिला लेना है, वे ऑनलाइन फॉर्म भरकर सभी मूल दस्तावेजों और उनकी प्रतियों के साथ कॉलेज में उपस्थित हों। नेहरू कॉलेज में विभिन्न स्नातक कक्षाओं की कुल 1160 सीटें हैं, इनमें से अब तक 639 भरी जा चुकी हैं जबकि 521 खाली हैं। इनमें बीए की 133, बीकॉम की 37, बीएससी नॉन मेडिकल की 235, बीएससी मेडिकल की 47, बीकॉम ऑनर्स की 29 और बीबीए 39 सीटें खाली हैं। उधर स्नातकोत्तर कक्षाओं के दाखिलों का शुक्रवार को अंतिम दिन था। नेहरू कॉलेज में एमए हिंदी की 30, एमए अंग्रेजी की 30, एमए पत्रकारिता की 30, एमए मनोविज्ञान की 40, एमएससी गणित की 40, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 40 और एमकॉम की 120 सीटें हैं। इनमें से एमए हिंदी की 28, एमए अंग्रेजी की 28, एमए पत्रकारिता की 17, एमए मनोविज्ञान की 35, एमएससी गणित की 31, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 35 और एमकॉम की 76 सीटें भरी जा चुकी हैं।

ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों को सहेज कर विकसित किया जाएगा धार्मिक पर्यटन स्थल : विक्रम कादियान
भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने धर्मनगरी बेरी के विकास प्लान 2041 की दी जानकारी

झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : धर्मनगरी बेरी के सुनियोजित विकास का खाका सरकार द्वारा तैयार कर लिया गया है। भीमेश्वरी देवी विकास बोर्ड बनाकर भाजपा सरकार ने सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में ऐतिहासिक व धर्मनगरी के विकास का सुनहरा प्लान तैयार किया है। जो बेरी के विकास का इतिहास लिखेगा। यह बात बेरी के विकास प्लान 2041 की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कही। उन्होंने कहा कि कहा कि बेरी का अंतिम विकास प्लान में वर्ष 2041 के लिए स्कूल 534.20 हेक्टेयर क्षेत्र पर रखा गया है जो 42 हजार आबादी के लिए प्रस्तावित है। जबकि अंतिम विकास प्लान में रिहायशी,औद्योगिक ,व्यावसायिक एवं संस्थागत उपयोग के लिए विभिन्न प्रस्तावनाएं दी गई है। जिसके अंतर्गत रिहायशी एरिया 97 हेक्टेयर, वाणिज्यिक एरिया 28:50 हैक्टेयर, औद्योगिक एरिया 42.50 हैक्टेयर, परिवहन एवं संचार एरिया 55 हैक्टेयर तथा अन्य उपयोगी कार्य के लिए जमीन योजना प्रस्तावित की है। इस अंतिम विकास को आम जनता के सुझाव के लिए सार्वजनिक किया गया है। प्रबुद्ध व्यक्ति जनों ने अपने बहुमूल्य सुझाव देकर बेरी के विकास में आहुति डालनी चाहिए। विक्रम कादियान ने कहा कि मंदिरों के शहर बेरी को छोटी काशी के रूप में जाना जाता है। यहां पर सैकड़ों की संख्या में आध्यात्मिक व धार्मिक संस्थान है। यहां अयोध्या प्रसाद, लाल रूडमल, जानकीदास आदि की हवेलियां शिवालय वास सरोवर है। हवेलियां पर लालू, फुल्लू, हरनारायण, चंद्रभान, बिहारी लाल, रायसिंह, चंद्रभान का भवन निर्माण वह भीति चित्रों का हुनर दर्ज है। बेरी में सेठों की यादगार, छतरियां भी कला का नमूना है। बेरी के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों को सहेज कर इसे धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसे जल्दी ही झज्जर कलानौर रेलवे लाइन के जरिए रेलवे के मानचित्र में दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ लगते ऐतिहासिक गांव दूबलधन में दुर्वासा के साधना स्थल पर तीर्थ सरोवर का जीर्णोद्धार जन सहयोग से युद्ध स्तर पर चल रहा है। उनका प्रयास यहीं है कि बेरी कस्बा और पूरे विधानसभा क्षेत्र का चहूंमुखी विकास करवाया जाएं। विक्रम कादयान ने मदाना खुर्द की चौपाल कार्यक्रम के दौरान जन समस्यायें सुनी तथा सरपंच मदाना खुर्द जोगेंद्र नारा, सरपंच मदाना कलाँ अमित कुमार, जिला कोषाध्यक्ष हरी प्रकाश यादव, सुरेश नारा, कुलबीर पहलवान, सूबे कौशिक, सुभाष नारा, बलवान सिंह, मास्टर राम कुमार, जयभगवान, धूप सिंह, पंडित रामबीर, पंडित राजबीर, रामेसर, राजल, पवन चौकीदार, भूपेन्द्र, रामनिवास दुबलधन, मनोज जाखड़, जतिन यादव, रमेश धाँधलन, वेदपाल खऱमान, सत्तू प्रधान, दीपक, डॉ राजबीर दुजाना, महेंद्र पटवारी, प्रवीण, जोगेंद्र, ढीला (रविंद्र), दीपक फौजी, इंद्रजीत शर्मा, विनोद कादयान, बलजीत बेरी, सोमबीर इत्यादि रहे। और पी डब्लू डी विश्राम में ब्लॉक समिति सदस्यों के साथ बैठक में चेयरमैन ब्लॉक बेरी प्रशांत कादयान, ब्लॉक समिति सदस्य बिट्टू बाघपुर, ललित छोछी, संदीप धारणा, राजीव शेरिया, जसबीर लकडिय़ा, जसबीर जहाजग़ढ़, धर्मबीर माजरा, सूरजमल माजरा बी, जयदीप भंभेवा, नरेन्द्र वजीरपुर सरपंच, विनोद माजरा डी सरपंच भी उपस्थित रहे।

जीवन को नष्ट कर देता है नशा : डॉ. दलबीर सिंह
नेहरू कॉलेज में विद्यार्थियों को दिखाई गई नशा विरोधी लघु फिल्म

झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में धूम्रपान एवं नशा निषेध क्लब के तत्वावधान में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशा विरोधी लघु फिल्म ‘से नो टू नारकोटिक्स’ दिखाई गई।
यह फिल्म हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दादा लखमीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आट्र्स रोहतक ने तैयार की है। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि विद्यार्थी किस तरह गलत संगत में पडक़र नशे के दुष्प्रभाव से अपना भविष्य खराब कर लेते हैं और किस तरह उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन से परहेज करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने कहा कि नशा जीवन को नष्ट कर देता है। इससे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति का बहुत ज्यादा नुकसान होता है। इसलिए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहना चाहिए। धूम्रपान एवं तंबाकू उत्पाद नियंत्रण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण दूहन ने बताया कि हालांकि महाविद्यालय परिसर को पहले से ही धूम्रपान एवं तंबाकू उत्पाद मुक्त परिसर घोषित किया जा चुका है किंतु आज हमारी युवा पीढ़ी में नशा और नशीली दवाओं का दुरुपयोग लगातार बढ़ रहा है। इसलिए इस प्रकार की बुराई को खत्म करने के लिए समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है ताकि उन्हें नशे के दुष्प्रभाव से अवगत करवाते हुए इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा सके और विद्यार्थी स्वस्थ भारत के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें। इस अवसर पर प्राध्यापिका सुनीता बेनीवाल, प्राध्यापक अशोक कुमार, अंकुर और नवीन कुमार ने सहयोग किया।

बेरी गेट शिव मंदिर में आयोजित कथा श्रवण करती महिला श्रद्धालु

बेरी गेट शिव मंदिर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा
डमरू बजे दिन रात भोले तेरे मंदिर में…भजन पर भाव विभोर भक्त

झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : बेरी गेट शिव मंदिर के प्रांगण में चल रही पांचवी श्री शिव महापुराण कथा में कथा व्यास सुनील दत्त शास्त्री ने कथा प्रेमियों को प्रवचन करते हुए कहा कि शिव की महिमा कभी पूर्ण नहीं हो सकती। ब्रह्मा विष्णु और महेश साक्षात शिव है अनंत लीलाएं रची है। शिव महापुराण की कथा मानव जाति को सुख समृद्धि आनंद देने वाली है। क्योंकि भगवान शिव कल्याण और सुख के मूल स्रोत है। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने डमरू बजे दिन रात भोले तेरे मंदिर में, भोले तेरे मंदिर में गणपति जी आए, गणपति जी आए संग रिद्धि सिद्धि लाए..लड्डू बटे दिन रात भोले तेरे मंदिर..भोले तेरे मंदिर में भक्त भी आए, भजन करे दिन रात भोले तेरे मंदिर में…भजन प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया। कथा व्यास ने कहा कि महाशिव पुराण सुनने मात्र से ही वंश में वृद्धि होती है। महापुराण कल्प वृक्ष के समान है, जो इसे जिस कामना के साथ सुनता है, वह कामना पूरी होती है। शिव जब अपने भक्त पर प्रसन्न होते है तो उसे बहुत कुछ प्रदान कर देते है। उन्हें प्रसन्न करने के लिए किसी बड़े प्रयास की जरूरत नहीं है। वह तो श्रद्धा और भक्ति के अधीन है। कथा व्यास ने कथा में सहयोग करने वाले श्रद्धालुओं का, शिव मंदिर क्षेत्र वासियों, महिला मंडली, नगरवासियों एवं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सावन मास के अंतिम सोमवार को पूर्णाहुति हवन यज्ञ के बाद 1008 रूद्राक्ष वितरण किए जाएंगे। साथ ही पांचवी श्री शिव महापुराण कथा का विश्राम किया जाएगा। श्रद्धा और प्रेम भाव से शिव महापुराण कथा श्रवण की आप धन्यवाद के पात्र हैं। शंकर भगवान की कृपा सदैव आप सभी भक्तों पर बनी रहे। भक़्त दीपांशु ने बताया कि आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर शेर सिंह सैनी, हुक्म चंद वत्स, मेहर सिंह, वेद प्रधान, महाबीर प्रधान, सुमन रानी, पूनम रानी, मायादेवी, मूर्ति, कृष्णा देवी, मनीता देवी, पुष्पा देवी, संतोषदेवी, सुमित्रा देवी, नीलम रानी, सावित्री देवी, सरोज रानी, शिव मन्दिर सत्संग मंडली सहित बेरी गेट के भक्तों ने कथा श्रवण की और भजनों का आनंद लिया।

करनाल में हुई कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की राज्यस्तरीय रैली
झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : आज कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की राज्यस्तरीय रैली करनाल में हुई। कांग्रेस ओबीसी सैल राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव मुख्य अतिथि रहे और अध्यक्षता रमेश सैनी प्रदेशाध्यक्ष ने की। आज की रैली पिछड़ा वर्ग के साथ जो अनदेखी की जा रही है, उसके खिलाफ़ रैली की गई। पिछड़ा वर्ग की 46 प्रतिशत की आबादी है, जबकि 27 प्रतिशत का आरक्षण हरियाणा सरकार ने केवल तीसरी व चौथी श्रेणी में दिया है और केंद्र सरकार ने 27 प्रतिशत आरक्षण क्लास पहली व दूसरी श्रेणी में भी दिया हुआ है। आबादी 46 प्रतिशत है तो आरक्षण भी 46 प्रतिशत दिया जाना चाहिए और जातीय जनगणना भी कराई जानी चाहिए। न्यायपालिका में भी पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया जाए। रैली में मांग की गई कि केंद्र सरकार के तर्ज़ पर आरक्षण दिया जाना चाहिए। क्रीमिलेयर की सीमा 20 लाख तक की जाए। जिसमें कृषि व सेलरी से आय को नहीं जोड़ा जाना चाहिए। आज की पिछड़ा वर्ग की करनाल रैली में झज्जर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। महेंद्र यादव पूर्व सरपंच, राम निवास सरपंच पलड़ा, जोगेंद्र जांगड़ा, संजय जांगड़ा, प्रकाश बाबा, कृष्ण कुमार दहिया, रतन सिंह पूर्व सरपंच, इंस्पेक्टर नाहर सिंह, सोम यादव, मास्टर महेंद्र यादव जहाजगढ, हरिश, बुधराम, देवराज, प्रकाश सेहल, रण सिंह, कवर सिंह आदि सैकड़ों लोग रैली में पहुँचे।

जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हरदयाल पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ के विद्यार्थी रहे प्रथम
झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीबीएसई स्कूलों का जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन एच आर ग्रीनफ़ील्ड स्कूल झज्जर में किया गयाञ जिसमें झज्जर जिले के सीबीएसई स्कूलों के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रभारी जिला विज्ञानं विशेषज्ञ जसबीर दलाल ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने एवम् विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा राज्य विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद्, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा विभिन्न विज्ञान लोकप्रिय स्कीमें जैसे बाल विज्ञान कांग्रेस, विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता, विज्ञान सम्मेलन, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन, हरियाणा प्रतिभा खोज परीक्षा एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन कर रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मनुष्य के जीवन में विज्ञान के महत्व पर बताया एवं विज्ञान के क्षेत्र में तीव्र गति से हो रहे विकास के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल एवम् मनोरंजन के माध्यम से विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देना एवं वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा बच्चों को आह्वान किया कि चंद्रयान को चाँद पर भेजने वाले इसरो के वैज्ञानिक भी आपकी तरह से विद्यालयों से ही पढक़र वह पहुंचे हैं। दूसरे स्तर की इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पहले स्क्रीनिंग परीक्षा के द्वारा 18 में से चयनित आठ टीमों ने फाइनल क्विज़ में हिस्सा लिया। जिला स्तरीय मुख्य क्विज में पहले पाँच स्थान पाने वाली टीमों को द्वितीय स्तरीय क्षेत्रीय स्तर (ज़ोनल स्तर) प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य रूप से हरीश शर्मा, पुनीता चौधरी, डॉ जितेन्द्र देसवाल, मांगेराम, सियाराम, निशा गणित प्रवक्ता और मदन सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई। साइंस क्विज के सफल आयोजन के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज और जिला एफ एल एन संयोजक डॉ सुदर्शन पुनिया ने भी सभी को बधाई दी और विजेता विद्यार्थियों को जोनल लेवल के शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहें
प्रथम स्थान : हरदयाल पब्लिक स्कूल, बहादुरगढ़
द्वितीय स्थान : विजया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहादुरगढ़
तृतीय स्थान : आर ई डी स्कूल, छूछकवास
चतुर्थ स्थान : आर ई डी स्कूल, झज्जर
पंचम स्थान : एसआर सेंचुरी पब्लिक स्कूल, बहादुरगढ़।

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार झज्जर विधानसभा क्षेत्र व विभिन्न मुद्दों पर बोलते हुए – गीता भुक्कल, विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा। हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के दौरान बेमौसम बरसात के कारण खराब हुई फसल का मुआवजा न मिलने पर किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए
गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री

विधायक कुलदीप वत्स ने विधानसभा में उठाई बादली विधानसभा क्षेत्र बादली की समस्याएं
बादली, 25 अगस्त (अभीतक) : बादली विधानसभा क्षेत्र विधायक कुलदीप वत्स ने विधान सभा में बुपानिया गाँव में स्थित सरकारी स्कूल में बरसात के दिनों में भरे पानी का मुद्दा उठाया। विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि जिनको तैरना आता है, वही स्कूल जा सकता है। मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री शिक्षा विकास के बड़े बड़े दावे करते हैं। वे सदन के माध्यम से उनसे पूछना चाहते हैं। क्या शिक्षा व्यवस्था का यही मॉडल आपकी सरकार की उपलब्धि हैं? यही नहीं विधानसभा क्षेत्र बादली के गाँव बादली, जहांगीरपुर, माछरौली, ढाकला में बनी हुई पीएचसी व सीएचसी का हाल भी बेहाल है। वहाँ तो मरीज़ों के लिए दवाइयाँ तक उपलब्ध नहीं हैं? शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर ऐसे हालात बेहद ही चिंता का विषय हैं ऐसे में किसी भी देश और प्रदेश का विकास कैसे संभव है? गठबंधन सरकार सुशासन की बात करती है लेकिन सच्चाई यह हैं कि ना तो स्कूलों में पढ़ाई हैं, ना अस्पतालों में दवाई हैं, ना नौकरी, ना कमाई हैं। अगर कुछ है इस सरकार में तो भ्रष्टाचार और महंगाई है।

पुलिस उपस्थिति दिवस के दौरान अलग-अलग स्थानों पर मुस्तैद झज्जर पुलिस के जवान

पुलिस उपस्थिति दिवस के तहत पुलिस ने चलाया जनसंपर्क अभियान, आमजन को साइबर अपराध से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभाव के प्रति किया जागरूक
झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : शुक्रवार को झज्जर पुलिस द्वारा पुलिस उपस्थिती दिवस मनाया गया। पुलिस प्रजेंस डे के तहत बड़ी संख्या में झज्जर पुलिस के जवानों द्वारा जिला भर में विशेष नाके लगाकर व गश्त के दौरान मौजूद रहकर विशेष जनसंपर्क व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया गया। पुलिस उपस्थिति दिवस के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने जनसंपर्क अभियान चलाकर आमजन के रूबरू होते हुए लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए हर प्रकार के नशे को त्यागने की अपील की गई। अभियान के तहत चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास करवाया। झज्जर पुलिस द्वारा शुक्रवार को डे डोमिनेशन के तहत विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा सुबह 09 बजे से सायं 03 बजे तक उपस्थिति दिवस के तहत विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पुलिस दृश्यता दिवस अभियान के तहत जिला भर में तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विशेष रूप से जिला के शहरी व ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त के दौरान जनसंपर्क करके आमजन को हर तरह के नशे को त्यागने तथा यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। जनसंपर्क के दौरान रूबरू होते हुए पुलिस की विभिन्न टीमों ने आमजन को इमरजेंसी में त्वरित पुलिस सहायता के लिए जिला में लगातार 24 घंटे उपलब्ध डायल 112 हेल्पलाइन नंबर पर डायल करने तथा साइबर अपराधों से बचाव व इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सतर्कता रखने बारे जागरूक किया गया। पुलिस उपस्थिति दिवस के तहत विशेष नाके व गश्त के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच भी की गई। पुलिस उपस्थिति दिवस (डे डोमिनेशन) अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास कराना रहा। ताकि आमजन अपने आपकों पुलिस की उपस्थिति के मद्देनजर सुरक्षित महसुस कर सके। पुलिस प्रेजेंस डे के विशेष अभियान के तहत पर्यवेक्षण अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिला के सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अपने-2 क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त की गई। थाना/चौकी व पुलिस लाईन में मौजूद अधिकतर पुलिस बल को पैदल गश्त व नाकों पर तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त अपराध जांच शाखा यूनिटों आदि में तैनात पुलिस बल को भी विभिन्न स्थानों पर निर्धारित एरिया में गश्त व नाकों पर तैनात किया गया। बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी उनके लिए निर्धारित बिंदुओ पर तैनात किया गया। सुबह 09:00 बजे से लगातार चले अभियान के दौरान सभी राईडर/पीसीआर, थाना व चौकी प्रभारियों के वाहन भी अपने अपने एरिया में निरंतर गश्त पर तैनात रहे। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, चौक चौराहों पर गश्त व नाकाबंदी के अतिरिक्त ग्रामीण एरिया में पैदल गश्त करते हुए जनसंपर्क किया गया। बस स्टैंड, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बाजार, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया। अभियान के दौरान पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा होटल, ढाबों, धर्मशाला व अतिथि गृह आदि को चैक किया गया। गश्त व नाकों पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक वाहनों के नियमानुसार चालान भी किए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए विशेष अभियान पुलिस उपस्थिती दिवस के तहत झज्जर पुलिस के अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान अपने निर्धारित एरिया में गस्त व नाकाबंदी पर तैनात रहे। संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के साथ साथ स्थानीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत आमजन के बीच अपनी उपस्थिती दर्ज कराई गई। आजमन को सुरक्षा का एहसास कराने के मध्येनजर जनसंपर्क के माध्यम से पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस आमजन की सुरक्षा तथा जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के स्तर पर सुरक्षा के हर संभव प्रयास जारी है। बाजारों व भीड-भाड वाले इलाकों में पुलिस गश्त व मौजूदगी बढाई गई है। पीसीआर/राईडर निरंतर गश्त कर रही है। सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने-2 एरिया में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। प्रजेंस डे के तहत यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त एवं सुचारु बनाए रखने के लिए हर संभव कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने को लेकर आमजन से भी पुलिस का सहयोग की अपील की गई है।

गुरूग्राम में स्पेस इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी को लेकर विशेषज्ञों व राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय।

चंद्रयान की सफलता के बाद हरियाणा में भी मिलेगा स्पेस इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी को बढावारू राज्यपाल
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में स्पेस इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी को लेकर गुरूग्राम में हुई बैठक
स्पेस इंजीनियरिंग क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने बैठक में किया व्यापक विचार विमर्श
राज्यपाल ने कहा, अंतरिक्ष क्षेत्र में अवसरों की अपार संभावनाएं, अब इस दिशा में बढना होगा आगे

चंडीगढ़, 25 अगस्त (अभीतक) : अंतरिक्ष में भारत की श्रेष्ठतम उपलब्धि चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के उपरांत अब हरियाणा में भी स्पेस इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहन देने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को गुरूग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में स्पेस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश की प्रतिष्ठित ईकाई अनंत टैक्नोलॉजिज लिमिटिड के एमडी डा. पी. सुब्बाराव के साथ राज्य के विभिन्न विश्व विद्यालयों के कुलपति तथा इस क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चंद्रयान 3 की उपलब्धि पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि इसरों के वैज्ञानिकों की मेहनत के चलते भारत आज दुनिया का पहला देश बना है जोकि चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृतकाल के दौरान भारत कों अतंरिक्ष में यह उपलब्धि प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में अवसरों की अपार संभावनाएं हैं ऐसे में अब हमें इस दिशा में आगे बढना होगा। प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्पेस इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी से संबंधित पाठ्यक्रम शुरू करने होंगे। जिससे हरियाणा के युवाओं को अंतरिक्ष क्षेत्र में करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने हरियाणा की बेटी एंव अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अंतरिक्ष में जाने का जो सपना देखा था उसे पूरा भी किया। आज वह हमारे साथ -साथ बेटियों के लिए भी प्रेरणा बनी हुई है। हरियाणा ऑटो मोबाइल, खाद्यान्न उत्पादन, बास्मति निर्यात, आईटी सेक्टर, खेलों तथा विभिन्न क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य है। ऐसे में अब हमें स्पेस इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में भी आगे बढना होगा। हरियाणा देश के उन राज्यों में भी शामिल है जोकि स्पेस एप्लीकेशन्स के उपयोग से विभिन्न सेवाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित कर रहा है। हरियाणा रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन्स सैंटर (हरसक) के माध्यम से कृषि व अन्य क्षेत्रों में नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। बैठक में पहुंचे अनंत टैक्नोलॉजिज लिमिटिड के एमडी डा. पी. सुब्बाराव जोकि पहले देश की स्पेस एजेंसी इसरो में भी काम कर चुके हैं, ने बताया कि स्पेस इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी के क्षेत्र में आगे बढने के अपार अवसर हैं। चंद्रयान 3 की सफलता के उपरांत यह आवश्यक भी हो गया है कि अब हमें इस ओर आगे बढना चाहिए। उन्होंने गुगल मैप का उदाहरण देते हुए बताया कि स्पेस टेक्नोलॉजी की बदौलत ही इससे जनमानस का जीवन सरल हुआ है। हरियाणा के विश्वविद्यालयों को भी इस दिशा में आगे बढना चाहिए। उन्होंने नई शिक्षा नीति तथा इंडियन स्पेस पॉलिसी – 2023 में शामिल विभिन्न बिंदुओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनका उद्देश्य भविष्य में अवसरों के लिए एक नया स्पेस पैदा करना है। इसरों भी अपने रिसर्च एण्ड डेवलेपमेंट के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देता है। ऐसे में हरियाणा के युवा स्पेस क्षेत्र में आगे बढने के अनेक अवसर प्राप्त करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अनंत टेक्नोलॉजिज इसरो व दुनिया के विभिन्न देशों के स्पेस मिशन में निरंतर सहयोगी रही है। बैठक में इसरों के पूर्व वैज्ञानिक सचिव डा. वी एस हेगड़े ने पीपीटी के माध्यम से स्पेस ईरा, स्पेस इकोनॉमी-वैल्यु चेन, भारतीय संदर्भ, इनोवेशन इंडस्ट्री तथा स्पेस इकोनॉमी में अवसर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पहुंचे विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने पॉवर प्वाइंट पें्रजेन्टेशन को ध्यानपूर्वक देखा और स्पेस इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के प्रति रूचि दिखाई और विशेषज्ञों के साथ सार्थक चर्चा की। राज्यपाल ने बैठक के उपरांत इस विषय में विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों तथा स्पेस क्षेत्र में काम कर रहे विशेषज्ञों की एक कमेटी गठित कर इस दिशा में आगे बढने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस विषय में वे जल्द ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी बात करेंगे ताकि हरियाणा स्पेस क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगा सके। इस अवसर पर राजभवन के संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह, उच्चत्तर शिक्षा विभाग हरियाणा के साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी विभाग के महानिदेशक डा. के के कटारियां, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राजबीर सिंह, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी, मुरथल की कुलपति अर्चना मिश्रा, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बी आर कंबोज, गुरू जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी, हिसार के कुलपति प्रो. एन आर बिश्नोई, महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय, कैथल के कुलपति प्रो. रमेश चंद्र भारद्वाज, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डा. ज्योति राणा, हरसक के डायरेक्टर डा. सुल्तान सिंह, साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी विभाग हरियाणा के साईंटिफिक ऑफिसर विशाल तथा इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी तिरूवनंतपुरम के पूर्व निदेशक प्रो. विनय कुमार डडवाल भी मौजूद रहे।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का गुरुग्राम दौरा, साईं का आंगन में धार्मिक कार्यक्रम में की शिरकत
राज्यपाल ने कहा, सच्ची आस्था और भक्ति भक्त को भगवान से जोड़ती है
मानव जीवन का सार समझने के लिए गुरु का होना अत्यंत आवश्यक: राज्यपाल

चंडीगढ़, 25 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हमारी सभ्यता व संस्कृति हमें सिखाती है कि सच्ची आस्था और भक्ति भक्त को भगवान से जोड़ती है। हमारे धार्मिक रीति-रिवाज, संस्कार हमें न केवल आत्मिक एवं मानसिक संतुष्टि प्रदान करते हैं बल्कि हमें मानवता की राह भी दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में गुरु को ईश्वर का दर्जा दिया गया है। यही हमारे देश की संस्कृति की अनूठी पहचान है। राज्यपाल वीरवार की शाम सुशांत लोक स्थित साईं का आंगन मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित करने उपरांत अपने संबोधन में गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि मानव जीवन का सार समझने के लिए गुरु का होना अत्यंत आवश्यक है। गुरु की वाणी का अधिक से अधिक श्रवण कर उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि गुरु के चरणों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होना परम सौभाग्य की बात है । इसलिए मनुष्य को समर्पित एवं तन्मय होकर गुरु की सेवा करना चाहिए। जीवन में अगर कुछ पाना है तो पहले संत और गुरुजनों के सत्संग से अपने आप को जोडऩा होगा। इसके बाद समर्पित भाव से धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए। राज्यपाल ने श्री शिरडी साईं बाबा के जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी के प्रति करुणा और दयाभाव रखना उनके जीवन और शिक्षाओं का सार है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही मंदिर एवं सभी धार्मिक स्थल हमारे आस्था के पावन पवित्र स्थल रहे हैं तथा यह हमें समग्र रूप से प्रेरणा देते रहे हैं। उन्हीं पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए साईं का आंगन केंद्र ने भी आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों के अलावा परोपकारी और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी समग्र रूप से शुरू किया है। राज्यपाल ने कहा कि गुरु डॉ. सत्पथी ने गुरु तत्व के सभी आयामों को समाहित करते हुए गुरु-शिष्य परंपरा पर लगभग अड़तीस हजार पंक्तियाँ लिखी हैं, जोकि हम सबके लिए अनुकरणीय है।
राज्यपाल ने इस दौरान मंदिर परिसर में स्थित बाबाजी की चावड़ी व दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर की प्रतिकृति के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की। कार्यक्रम में गुरु डॉ. चंद्रभानु सत्पथी, मंदिर के ट्रस्टी डॉ जी. सत्पथी रेड्डी, राजीव चंद्रा जोशी, अरूण कुमार, संजय चन्द्र सहित अन्य गणमान्य व भक्तजन उपस्थित रहे।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी शहर बेरी की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए चौकी के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विशेष रुप से नाजायज असलाह पकडऩे तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ करने की दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए चौकी की एक टीम द्वारा एक आरोपी को चौकी के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी शहर बेरी सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए चौकी की टीम द्वारा एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को चौकी के एरिया से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम चौकी के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान इंद्रजीत उर्फ भोले निवासी मारौत जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने व नशे के दुष्प्रभाव बारे जागरूक करते हुए ट्रैफिक प्रभारी झज्जर की टीम

विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराधों से सुरक्षा बारे किया जागरूक
झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन करने, साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। सडक़ सुरक्षा नियमों व साइबर अपराध से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर उनके प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक व अन्य स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा ऑनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व उनके प्रति सजग करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला के गांव खेड़ी खुमार एरिया में स्थित एक स्कूल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर विद्यार्थियों तथा आम लोगों को साइबर क्राइम से सुरक्षा तथा यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने, साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने तथा नशा के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया गया। विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी झज्जर उपनिरीक्षक बलवान सिंह, सडक़ सुरक्षा सैल के प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश कुमार तथा यातायात समन्वयक सतप्रकाश की टीम ने विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा नशा के दुष्परिणामों बारे जानकारी देते हुए हर तरह के नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया। वक्ताओं ने किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ह्रञ्जक्क इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करने , किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने, लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने, किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उन्होंने सडक़ हादसों में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया गया। अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। यातायात नियमों का पालन करने व साइबर क्राइम से सुरक्षा बारे विद्यार्थियों व आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

विवाहिता की मौत के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 25 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र में हुई एक विवाहिता की मौत के मामले में एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की एक पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया है। थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि मृतका के पिता ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बेटी ने फरवरी 2022 में जनार्दन पुत्र सुलेद्र निवासी छोटू राम नगर बहादुरगढ़ के साथ शादी की थी। वह उसकी लडक़ी को दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करते हुए उसके साथ मार पिटाई करते थे। दहेज की की मांग को लेकर बार-बार प्रताडि़त करने से परेशान होकर उसकी लडक़ी ने 04 अगस्त 2023 को कोई जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि महिला विरुद्ध अपराध की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई। थाना में तैनात उप निरीक्षक जयकरण की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान जनार्दन पुत्र सुलेंद्र निवासी छोटू राम नगर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

वांछित एक उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वांछित आरोपी को अदालत द्वारा उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। अतिरिक्त थाना प्रबन्धक शहर पीएसआई योगेश कुमार ने बताया कि एनआई एक्ट के मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी द्वारा किए गए निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि थाना शहर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही सुनील के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया। झज्जर सिटी एरिया से पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद कुमार उर्फ विक्की निवासी बेरी गेट झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चैक बाउंस के मामले में कार्रवाई करते हुए अदालत द्वारा आरोपी को उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अलग-2 मामलों में वांछित एक उदघोषित आरोपी काबु
झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वांछित आरोपी को माननीय अदालत द्वारा उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। अतिरिक्त थाना प्रबन्धक शहर झज्जर पीएसआई योगेश कुमार ने बताया कि एनआई एक्ट के अलग-2 मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी द्वारा किए गए निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि थाना शहर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही अरुण के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन निवासी गांव हसनपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चैक बाउंस के मामलों में कार्रवाई करते हुए अदालत द्वारा आरोपी को उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे मातनहेल व बेरी अस्पताल में सेवाएं : सिविल सर्जन
जिला स्वास्थ्य विभाग ने किया विशेषज्ञ डॉक्टरों का डयूटी रोस्टर जारी

झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : ग्रामीण आंचल में नागरिकों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल शुरू की है। सिविल सर्जन डॉ ब्रहमदीप सिंह ने शुक्रवार को जिला में मौजूद विशेषज्ञ डॉक्टरों का डयूटी रोस्टर जारी करते हुए यह जानकारी दी। सिविल सर्जन ने कहा कि डॉ अजय धनखड़ जनरल सर्जन हर सोमवार को डॉ विकास अहलावत हड्ïडी रोग विशेषज्ञ हर मंगलवार को और डॉ अतुल रांगी आई सर्जन हर बुधवार को अपनी सेवाएं मातनहेल नागरिक अस्पताल में देंगे। इसी तरह डॉ विकास वर्मा जनरल सर्जन हर मंगलवार को , डॉ प्रवेश हड्ïडी रोग विशेषज्ञ हर बुधवार को और डॉ शिल्पा शर्मा आई सर्जन हर वीरवार को नागरिक अस्पताल में बेरी मेंं सेवाएं देंगे। सिविल सर्जन ने कहा कि सरकार इस वर्ष को अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मना रही है। सरकार के प्रयास हैं कि हर नागरिकों समय पर चिकित्सा सुविधा मिलें। सरकार की नेक सोच को आगे बढ़ाते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं आवश्यकता अनुसार तत्पर उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था की है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की चिकित्सा सुविधाएं मातनहेल और बेरी नागरिक अस्पताल मेंं उपलब्ध होने से आस-पास के लोगों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातनहेल अस्पताल में माइनर ओटी भी शुरू की हुई है। इसी सप्ताह तीन आपरेशन भी किए गए हैं। सीएमओ डॉ ब्रहमदीप ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता होने से यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित डीएलआरसी की बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

पात्र लाभार्थियों को बैंक प्राथमिकता पर दें लोन : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने डीएलआरसी की बैठक में बैंक अधिकारियों को दिए पात्र लाभार्थियों को अविलंब योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश

झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार ने हर जरुरतमंद व्यक्ति को स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना चलाई है। इस योजना के पात्र लाभार्थियों के ऋण आवेदनों का बैंक अधिकारी प्राथमिकता से निपटारा करें। उन्होंने जिला में कार्यरत बैंकिंग संस्थाओं के अधिकारियों को यह निर्देश शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित डीएलआरसी की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। डीसी ने बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के तहत बैंकों से पात्र व्यक्तियों व परिवारों को ऋण व वित्तीय सहायता दी जाती है। बैंक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं के तहत किसी भी प्रकार के ऋण या वित्तीय सहायता में विलंब न हो। योजनाओं में पात्र लोगों को ऋण व वित्तीय सहायता संबंधी कोई दिक्कत न आए, इसके लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। इसके अलावा ऋण व वित्तीय सहायता के लंबित आवेदनों का शीघ्रातिशीघ्र निपटान कर अपनी रिपोर्ट भेजें। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पीएमएफएमई,एमएसएमई, पशुपालन और कृषि क्षेत्र को उन्नत बनाने में बैंकों की ऋण योजनाएं इस क्षेत्र के लिए कारगर साबित हो सकती है। इसलिए छोटे किसानों की आर्थिक दशा सुधारने में बैंक के अधिकारी सकारात्मक प्रयास करें। डीसी ने बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित विभिन्न योजनाओं को लेकर बैंकर्स से रिपोर्ट ली और समीक्षा की। इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), एचएसएफसीडी, एनयूएलएम, एनआरएलएम आदि में लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बैंकर्स को सुरक्षा प्रबंधों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि सभी बैंक अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) से जुड़े बिंदुओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए स्वरोजार स्थापित करने के लिए निश्चित समयवाधि में लोन प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आरबीआई के दिशा निर्देश अनुरूप आमजन के रूपए एक्सचेंज करने में किसी प्रकार की आनाकानी ना करें,ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो पाए।
बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस मौके पर लीड बैंक मैनेजर योगेंद्र कुमार बरनवाल, आरबीआई से विनोद कुमार, नाबार्ड से एजीएम अंकित दहिया, आरसेटी से सुरेंद्र खनगवाल, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा मनीष डबास, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तकनीकी अधिकारी डा ईश्वर जाखड़ सहित सभी बैंकों के डीसीओ व प्रबंधक उपस्थित थे।

यातायात नियमों की अनुपालना से होगी सडक़ हादसों में कमी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सडक़ सुरक्षा-सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
अभियांत्रिकी अधिकारियों को सडक़ों पर पैच वर्क करने के दिए निर्देश
ओवरलोडिड वाहनों और यातायात नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालकों के चालान करें
यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ होगी नियमानुसार कार्यवाही- बोले एसपी

झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सडक़ सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने की दिशा में अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। डीसी लघु सचिवालय स्थित सभागार में सडक़ सुरक्षा की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बैठक में यातायात संबंधी नियमों की अनुपालना बारे निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि प्रदूषण जांच केंद्र संचालकों को रेट लिस्ट लगानी होगी। डीसी ने ट्रैफिक लाईटों को भी चालू हालत में रखने के निर्देश दिए। डी सी ने कहा कि शहरों के सभी प्रवेश व निकासी प्वाइंट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आई बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सडक़ पर वाहनों को न खड़े रहने दिया जाए चूकि दुर्घटनाओं का सबब ऐसे अवैध तरीके से खड़े हुए वाहन बनते हैं। उन्होंने सरकारी व निजी बसों को निर्धारित स्थान पर ही रोकने के निर्देश दिए। डी सी ने ई-रिक्शा का पंजीकरण शत-प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग विभाग को सभी स्पीड ब्रेकर को पेंट करने के निर्देश दिए।
सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में आमजन का सहयोग जरूरी
डीसी ने मोटर वाहन नियम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के साथ ही सडक़ सुरक्षा संबंधित कार्यक्रमों पर संतोष जाहिर किया। साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मुहिम में आमजन को सहभागी बनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले की सभी सडक़ों से पोट होल्स को सही कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सडक़ सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद कराया जाए। डीसी ने अधिकारियों को ट्रैफिक साईन बोर्डों पर लगे विज्ञापनों को हटवाते हुए संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने एरिया से संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) व संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए। ओवर स्पीड, मोबाइल यूज, ड्रंकन ड्राइव, सीट बेल्ट, बिना हेलमेट राइडिंग आदि से संबंधित चालान अधिक से अधिक किया जाए ताकि आमजन सडक़ सुरक्षा से संबंधित नियमों का गंभीरता से पालन करें।
यातायात नियम तोडऩे पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाएं :एसपी
एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि यातायात पुलिस को जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि कोई भी वाहन चालक सडक़ सुरक्षा व स्वयं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है तो तत्काल चालान करें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जिला की सडक़ों पर किसी भी व्यक्ति की सडक़ दुर्घटना में जान न जाए। यह बहुत पीड़ादायक है । दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के चालान की राशि का भुगतान करने से पूर्व नियमों की जानकारी से रूबरू कराया जाए।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर एसडीएम बहादुरगढ अनिल कुमार यादव,एसडीएम बादली रविंद्र कुमार,एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान, डीएसपी अरविंद दहिया,डीआईपीआरओ सतीश कुमार,सिविल सर्जन डा ब्रह्मïदीप सिंह, सुरक्षा समिति के सदस्य अधिकारी उपस्थित रहे।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में सडक सुरक्षा समिति की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह।

लघु सचिवालय सभागार में शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा बनवाएं अपना वोट : डीसी
युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए चलाएं जागरूकता अभियान
डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने निर्वाचक पंजीयक अधिकारियों को दिए निर्देश

झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : मतदाता सूचियों के लिए विशेष संक्षिप्त पुननिरीक्षण कार्यक्रम 1.1.2024 को आधार मानकर किया जा रहा है। अठारह वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक करें। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक में दी। डीसी ने जिला के सभी निर्वाचक पंजीयक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार निर्धारित समय सीमा में कार्य करते हुए मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने का कार्य करें। सभी पात्र मतदाताओं को मतदाता सूचियों में जोडऩे का कार्य करें, विशेष तौर पर युवा मतदाता, महिला मतदाताओं को मतदाता सूचियों में जोड़े। इस कार्य हेतु अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में आम जनता को जागरूक करने का कार्य विभिन्न माध्यमों से करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपना वोट बनवाने से वंचित ना रहे। मतदाता सूचियों से मृतक, दोहरे एवं स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से नियमानुसार हटाना सुनिश्चित करें।
ऐसे बनवाएं अपना वोट
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि पात्र व्यक्ति अपना वोट एनवीएसपी.इन अथवा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन अथवा अपने बीएलओ के पास फार्म नंबर 6 भरकर उसके साथ अपने आयु, रिहायस व पासपोर्ट साइज का कलर फोटो लगाकर ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं। उन्होंने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि अपने ऐसे निकट संबंधियों जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम बीएलओ के पास फार्म नंबर 7 भरते हुए मतदाता सूचियों से हटवा सकते हंै। अगर मतदाता सूची में त्रुटि हो तो मतदाता फार्म नंबर 8 भरकर उसको ठीक करवा सकते हंै। यदि किसी मतदाता ने अपना निवास स्थान बदल लिया है तो वह फार्म नंबर 8 भरकर अपना निवास परिवर्तित करते हुए नए आवास का मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, जिला उप निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम परवेश कादियान सहित सभी निर्वाचक पंजीयक अधिकारी सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

लघु सचिवालय सभागार में पीपीपी डाटा सत्यापन को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करती एडीसी सलोनी शर्मा

पीपीपी डाटा सत्यापन कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : एडीसी
जिलाभर में पीपीपी में 25 से 40 आयु वर्ग के नागरिकों का चल रहा डाटा सत्यापन कार्य
आगामी सात सितंबर हर हाल में डाटा सत्यापन कार्य पूरा करने के निर्देश
एडीसी सलोनी शर्मा ने अधिकारियों की बैठक में डाटा सत्यापन कार्य की समीक्षा

झज्जर, 25 अगस्त (अभीतक) : जिलाभर में नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा परिवार पहचान पत्र में 25 से 40 आयु वर्ग के नागरिकों का डाटा सत्यापन के लिए सर्वे कार्य जारी है, इसमें आम नागरिक सर्वे टीमों का सहयेाग करें, ताकि डाटा सत्यापन का कार्य निर्बाध रूप से पूरा किया जा सके। यह जानकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। इस बीच जिला रोजगार अधिकारी डा नीलम रानी ने डाटा सत्यापन को लेकर विस्तार से जानकारी सांझा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को डाटा सत्यापन कार्य आगामी सात सितबंर तक पूरा करने के निर्देश दिए। एडीसी ने बताया कि परिवार पहचान पत्र एक जरूरी दस्तावेज है,जिसके माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचरहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रीड) विभाग द्वारा जिलाभर में उक्त आयु वर्ग के नागरिकों का डाटा सत्यापन का कार्य किया जा रहा है,जिसके लिए एसओपी का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए रोजगार विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है, जबकि पशुपालन एवं डेयरिंग, आईटीआई और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए नियुक्त कर्मचारी 25 से 40 आयु वर्ग के नागरिकों के स्टेटस, जन्म तिथि, व्यवसाय, विवाहिक स्थिति, शैक्षणिक योगयता, कौशल और सिंगल फैमिली मेंबर संबंधी डाटा सत्यापन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डाटा सत्यापन में लगे कर्मचारी का स्थानातंरण या सेवानिवृत हो चुका है,तो उसके स्थान पर दूसरे कर्मचारी को नियुक्त किया जाए,ताकि कार्य सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने इस दौरान जाति प्रमाण पत्र और दिव्यांग प्रमाण पत्रों बनाने और बुढापा पेंशन के लिए जन्म तिथि सत्यापन संबंधी कार्य की समीक्षा की। एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि डाटा सत्यापन कार्य में लगे कर्मचारियों को छह कॉलम को अवश्य चैक करना है,अगर किसी प्रकार की कोई नेटवर्क संबंधी या कोई समस्या आती है,तो रोजगार विभाग के अधिकारियों और क्रीड के जोनल मैनेजरों से संपर्क किया जाए। साथ ही इस कार्य के लिए जिला स्तर पर गठित अधिकारियों की कमेटी द्वारा नियमित रूप से मानिटरिंग की जाए। उन्होंने सत्यापन कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों से निष्ठïा एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा मनीष डबास, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, तहसीलदार झज्जर, एसएमओ डा विकास, एएफएसओ कुसुम रानी, क्रीड के जिला प्रबंधक योगेश कुमार, एईओ सुनीता रानी के अलावा कृषि एवं किसान कल्याण, आईटीआई सहित संंबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।।

बहादुरगढ स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित विशेष शिविर में योजनाओं की जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी ।

पात्र व्यक्तियों को मिले जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ : स्वेता शर्मा
बहादुरगढ़ स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित दो दिवसीय शिविर में डेढ़ सौ से ज्यादा पात्र लोगों ने उठाया योजनाओं का लाभ

बहादुरगढ़, 25 अगस्त (अभीतक) : विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ -साथ अन्य श्रेणियों के नागरिकों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को बहादुरगढ़ में दूसरे दिन भी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डेढ सौ से ज्यादा लोगों ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया। नागरिकों ने अपने मूलभूत दस्तावेज जैसे राशन कार्ड,परिवार पहचान पत्र,पेंशन ,वोट कार्ड, आधार कार्ड,आदि बनवाए और सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। जिला कल्याण अधिकारी स्वेता शर्मा ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और एडीसी सलोनी शर्मा के दिशा-निर्देशों मेंं कैंप घुमंतू विकास बोर्ड और हरियाणा सरकार मिलकर आयोजित कर रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं को बिना विलंब के पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के साथ- साथ सभी श्रेणी के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु जाति के साथ साथ सभी श्रेणियों के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कैंप आयोजित करने के पीछे प्रशासन का मुख्य मकसद यही है कि विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के प्रमाण पत्र संबंधित खंडों में बनाए जाएं,ताकि पात्रों को सरकार की योजनाओं का निर्बाध रूप से लाभ मिल सके। डीडब्लुओ ने बताया कि शिविर में डेढ सौ से ज्यादा लोगों ने पहुंचकर विभागीय योजनाओं की जानकारी ली,जिसमें से 73 नागरिकों ने परिवार पहचान पत्र बनवाने और डाटा सत्यापन कराया,वहीं सात नागरिकों ने आधार कार्ड, 20 व्यक्तियों ने वोट कार्ड,15 नागरिकों ने पेंशन संबंधी कार्य तथा आठ व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाए गए। इसी शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में आए नागरिकों को संबंधित विभागों द्वारा पहचान पत्र,आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने के साथ योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। इस अवसर बीडीपीओ उमेद सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र ङ्क्षसह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

रेवाड़ी जिला के खोल खंड में सभी वर्गों के लिए मेले का आयोजन हुआ।

योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प सरकार : डीसी
आज जिला के खंड खोल में सभी वर्गों लिए लगा मेला
जिला के सभी खंडों में आगामी 6 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे हैं जागरूकता मेले

रेवाड़ी, 25 अगस्त (अभीतक) : डीसी राहुल हुड्डïा ने कहा कि हरियाणा सरकार सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है। विमुक्त घुमंतू व अन्य श्रेणी के लोगों को सरकार की जनहितकारी नीतियों व योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रेवाड़ी जिला में जागरूकता मेलों का आयोजन कर योग्य लाभ पात्रों को लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि समाज एवं राष्ट्र का विकास तभी संभव है, जब समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास होगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को खंड खोल के बीडीपीओ कार्यालय में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सभी वर्गों के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभांवित किया गया। इस दौरान मौके पर ही लाभार्थियों के जरूरी दस्तावेजों को पूरा किया गया। जागरूकता मेलों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोड़ते हुए योजनाओं का क्रियांवयन प्रभावी तरीके से हो रहा है। डीसी ने बताया कि कल्याण विभाग के माध्यम से रेवाड़ी जिला में खंड स्तर पर विमुक्त घुमंतू जातियों व आमजन के लिए गुरूवार से जागरूता मेले शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर उक्त मेले आगामी 6 अक्टूबर तक शेड्यूल अनुरूप सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक लगेंगे।
मेलों में लगी स्टाल पर मौके पर ही पूरी की जा रहीं सभी औपचारिकताएं : डीसी
डीसी राहुल हुड्डïा ने बताया कि मेलों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल पर लाभार्थियों के परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज व अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करवाने की कार्यवाही मौके पर ही की जा रही है। इसके साथ ही लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने बारे भी जागरूक किया जा रहा है। डीसी ने मेलों के आयोजन के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इन मेलों में विमुक्त घुमंतू जातियों तथा अन्य श्रेणी के आने वाले नागरिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने बारे अपनी जिम्मेवारी प्रभावी रूप से निभाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि मौके पर ही संबंधित श्रेणी के लाभार्थियों के आवेदन लेते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए।
सोमवार को डहीना बीडीपीओ कार्यालय में लगेगा जागरूकता कैंप : डीडब्ल्यूओ
मेलों के नोडल अधिकारी एवं जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार 28 अगस्त को बीडीपीओ कार्यालय डहीना में विमुक्त घुमंतू जाति के लिए व मंगलवार 29 अगस्त को सभी वर्गों के लिए मेले का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय नाहड़ में विमुक्त घुमंतू जाति के लिए व 8 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 14 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय जाटूसाना में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 15 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 21 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय रेवाड़ी में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 22 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 28 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय धारूहेड़ा में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 29 सितंबर को सभी वर्गों के लिए तथा 5 अक्टूबर को बीडीपीओ कार्यालय बावल मे विमुक्त घुमंतू श्रेणी व 6 अक्टूबर को सभी वर्गों के लिए प्रात: 10 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक मेलों का आयोजन होगा।

डीसी राहुल हुड्डïा

युवा पीढ़ी व समाज को नशे से बचाना हम सबकी जिम्मेदारी : डीसी
नशामुक्ति को लेकर टोल फ्री नंबर 9050891508 जारी
सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम रखा जाएगा गुप्त

रेवाड़ी, 25 अगस्त (अभीतक) : डीसी राहुल हुड्डïा ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा हालात में युवा पीढ़ी व समाज को हर प्रकार के नशे की लत से बचा कर रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध में अंधे होकर जाने-अनजाने में विभिन्न प्रकार के नशे की प्रवृति के आदी होकर इसके कुचक्र में फंस रहे हैं, जिसके दुष्परिणाम नशा करने वाले व्यक्ति के साथ साथ उनके परिजनों को भी भुगतने पड़ते हैं। डीसी ने बताया कि प्रदेश भर में युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा टोल फ्री ड्रग हेल्पलाइन नंबर-9050891508 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर निशुल्क फोन करके आमजन नशे की रोकथाम से संबंधित कोई भी सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नशा मुक्ति को लेकर स्टेट एक्शन प्लान तैयार किया गया है, ताकि युवा नशे की लत से दूर रहे और प्रदेश को ड्रग फ्री हरियाणा बनाया जा सके। इसी कड़ी में नशा मुक्ति को लेकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो बनाया गया है ताकि सरकारी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नशामुक्ति को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा सकें। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से लोग नशे की रोकथाम संबंधी कोई भी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा नशा करने वाले व्यक्ति की सूचना मिलने पर उसकी नशे की लत छुड़वाने के साथ साथ उसके पुनर्वास की भी व्यवस्था की जाएगी। डीसी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे नशा मुक्त जिला बनाने में अपना सहयोग दें ताकि युवा नशे की लत से दूर रहते हुए देश व प्रदेश की उन्नति में अपना बहुमूल्य सहयोग दे सकें। उन्होंने नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग से हर प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वïान किया है।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डïा

निर्धारित आयु पूर्ण करने वालों को वोट बनवाने में सहयोगी बने बीएलओ : डीसी
शत प्रतिशत मतदान करने के लिए युवा व महिला मतदाताओं को करें जागरूक

रेवाड़ी, 25 अगस्त (अभीतक) : डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डïा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला का कोई में ऐसा युवा वोट बनवाने से वंचित न रहे जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी जिला में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में युवाओं को वोट बनवाने के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कैंप आयोजित करवाएं ताकि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक युवा की वोट बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि निर्धारित आयु पूर्ण करने वालों को वोट बनवाने में बीएलओ सहयोगी बने। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के मतदाताओं को मतदान करने के लिए भी जागरूक किया जाए ताकि प्रत्येक मतदाता अपने वोट का प्रयोग करें जिससे भारत का लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में महिलाएं पुरूषों के मुकाबले कम मतदान करती हैं वहां विशेष जागरूकता कैंप आयोजित करवाए जाएं ताकि इन कैंपों की सहायता से युवा व महिला मतदाताओं को मतदान करने के प्रति प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं संबंधित अधिकारी इन निर्देशों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ इस बात को सुनिश्चित करें कि सर्वे के दौरान प्रत्येक घर को कवर करें और नोट करें कि उस घर में कितने मतदाता है और ऐसा कोई मतदाता तो नहीं है जो कहीं और जाकर रहने लगा है या किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है। उसका पूरा विवरण दर्ज करें ताकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य पूरी तरह से सही हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस भी मतदाता का वोटर कार्ड बनकर विभाग के पास आता है तो उसको तुरंत मतदाता को भेजना सुनिश्चित करें।

मेरी साइकिल-मेरी पसंद के तहत 8 सितंबर को लगेगा साइकिल मेला
रेवाड़ी, 25 अगस्त (अभीतक) : शिक्षा विभाग की ओर से निशुल्क साइकिल योजना के अंतर्गत मेरी साइकिल-मेरी पसंद के तहत 8 सितंबर को प्रात: 10 बजे से लेकर सायं 3 बजे तक राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी परिसर में डीसी राहुल हुड्डïा के मार्गदर्शन में साइकिल मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने दी।

किसी प्रेरणा से कम नहीं उषा यादव का जीवन
60 वर्ष की आयु में डिप्लोमा इन फार्मेसी में हासिल किया प्रथम स्थान

रेवाड़ी, 25 अगस्त (अभीतक) : शिक्षा विभाग से सेवानिवृत उषा यादव का जीवन समाज के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं। उन्होंने परिवार को संभालने के साथ-साथ अपने लिए भी वक्त निकालते हुए समाज के सामने सरकार की ओर से चलाई जा रही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम का जीता-जागता उदाहरण पेश किया है। उषा यादव ने उम्र को शिक्षा के आड़े नहीं आने दिया और 60 वर्ष की आयु में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा डीडीआर संस्थान से न सिर्फ उत्तीर्ण की बल्कि अपने से आधी आयु के समकक्ष विद्यार्थियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान भी प्राप्त किया। उनकी यह उपलब्धि सभी के लिए अनुकरणीय व प्रेरणादायक है। श्रीमती यादव के पति डा. आरएस यादव शहर के प्रसिद्ध सर्जन हैं एवं दोनों बेटे भी चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टï सेवाएं दे रहे हैं।
शिक्षा जीवन जीने का अनिवार्य हिस्सा : उषा यादव
उषा यादव का मानना है कि एक सुशिक्षित और सुशोभित लडक़ी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। एक शिक्षित लडक़ी विभिन्न क्षेत्रों में पुरुषों के काम और बोझ को साझा कर सकती है। इसके अलावा वह अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी बहुत अच्छी तरह से प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन जीने का एक अनिवार्य हिस्सा है चाहे वह लडक़ा हो या लडक़ी हो। महिला के अधिकारों की रक्षा में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह लिंग के आधार पर भेदभाव को रोकने में भी मदद करती है। शिक्षा महिलाओं को जीवन के मार्ग को चुनने का अधिकार देने का पहला कदम है जिस पर वह आगे बढ़ती है। एक शिक्षित महिला में कौशल, सूचना, प्रतिभा और आत्मविश्वास होता है जो उसे एक बेहतर मां, कर्मचारी और देश का निवासी बनाती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं हमारे देश की आबादी का लगभग आधा हिस्सा हैं। पुरुष और महिलाएं सिक्के के दो पहलूओं की तरह हैं और उन्हें देश के विकास में योगदान करने के समान अवसर की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं जीवन के सभी क्षेत्रों में पुरुषों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं जो लड़कियों की शिक्षा का विरोध करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि लडक़ी का काम घर तक सीमित है और उन्हें लगता है कि लड़कियों की शिक्षा पर खर्च करना पैसा व्यर्थ करना है। यह विचार गलत है लोगों को अपनी इस संकीर्ण सोच को बदलना होगा क्योंकि लड़कियों की शिक्षा समाज में बदलाव ला सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *