Haryana Abhitak News 28/08/23

एल. ए. स्कूल के बच्चों ने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में किया बेहतरीन प्रदर्शन
एथलेटिक्स इवेंट्स में रिले रेस में पारितोष, पुनीत, यश डागर व रौनक ने गोल्ड मैडल जीते

झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़, सेक्टर-9 के बच्चों ने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में किया बेहतरीन प्रदर्शन। एथलेटिक्स इवेंट्स में रिले रेस में पारितोष, पुनीत, यश डागर व रौनक ने अंडर – 19 में 4म400 मीटर में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। हैमर थ्रो में दीपांशु ने गोल्ड व जिमनास्टक में लविस व मंजीत ने गोल्ड प्राप्त कर स्टेट लेवल पर इन सभी खिलाडिय़ों ने क्वालीफाई किया। रेशलिंग में परविंद्र ने 52 किलोग्राम भार में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्टेट लेवल पर क्वालीफाई किया। उनकी इस कामयाबी में स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान का अभिनय योगदान रहा। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया व स्कूल प्रबन्धक के.एम. डागर, स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी खिलाडिय़ों को नगद राशि देकर सम्मानित किया। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान के कार्य की प्रशंसा कर सभी सफल खिलाडिय़ों के सुनहरे भविष्य की कामना की।

विधानसभा में विधायक गीता भुक्कल ने अमरीकन सूंडी हलिकोवरपा की वज़ह से खराब हुई खड़ी बाजरे की फसल को हो रहे नुकशान की आवाज उठाई
झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने आज हरियाणा विधानसभा में बेमौसमी बरसात व अमरीकन सूंडी हलिकोवरपा (आरमीजीरा) की वज़ह से खराब हुई खड़ी बाजरे की फसल को हो रहे नुकशान की आवाज उठाई। विधायक झज्जर श्रीमती गीता भुक्कल ने विधानसभा क्षेत्र के गाँव बिरोहड़, सेहलंंगा, झामरी, खोरडा, खानपुर खुर्द, बहु, गोरिया, नौगांवा, सासरौली, मातनहेल, अम्बोली, ढहलानवास आदि के किसानों के मुद्दे को प्रभावी ढ़ंग से उठाया।

जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें झज्जर जिले के सात महाविद्यालयों की तेरह टीमों ने भाग लिया। क्विज का आयोजन विज्ञान प्रश्नोत्तरी संयोजक प्राध्यापिका सुरीला ने किया। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का संचालन क्विज मास्टर प्रीति रानी और डॉ. मीनाक्षी ने किया। तेरह टीमों में से स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से टीमों का चयन किया गया। इसके बाद मौखिक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से पांच बेस्ट टीमों को चुना गया, जिनका नाम हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, पंचकूला को जोनल लेवल में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला महाविद्यालय, झज्जर की प्रिया, शीतल और पूजा की टीम पहले स्थान पर रही। राजकीय महाविद्यालय, बहादुरगढ़ की निखिल, विदूषी और हर्षित की टीम दूसरे स्थान पर रही। राजकीय महाविद्यालय, झज्जर की स्नेहा, वर्षा और हिना की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंदिरा प्रियदर्शनी महिला महाविद्यालय, झज्जर की मुस्कान, नैंसी और तन्नू की टीम चौथे स्थान पर रही। राजकीय महाविद्यालय, झज्जर की भावना, शिवानी और रिंकू की टीम पांचवें स्थान पर रही। प्राध्यापक संजीव कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार और रीना ने स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करवाया। स्कोर बोर्ड सविता, पूनम और सुशील ने संभाला। आयोजन में डॉ. सविता, डॉ. सीमा, डॉ. ज्योति और अलका सैनी ने सहयोग किया जबकि सिकंदर तथा प्रोमिला ने टाइम कीपर का कार्य किया।

एक शाम भोले बाबा के नाम से टीम मंथन गुजरात ने काव्य-गोष्ठी का किया आयोजन
दिल्ली, 28 अगस्त (अभीतक) : पवित्र सावन मास के अवसर पर एक शाम भोले बाबा के नाम उपलक्ष्य में टीम मंथन गुजरात, भारत एक काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस काव्य गोष्ठी में 25 राज्यों के कवि और कवित्रियों ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश रही। मंच संचालन का श्रीमती नंदी बहुगुणा उत्तराखंड ने किया।काव्य गोष्ठी का संचालन गूगल मीट से किया गया। इस काव्य गोष्ठी में विजयलक्ष्मी हरियाणा ने भी भाग लिया। विजयलक्ष्मी अपनी प्रस्तुति रुद्राष्टकम स्त्रोत पढक़र दी और भक्त की पुकार भजन की भी प्रस्तुति दी। सारा माहौल शिवमय हो गया था। 2 घंटे कैसे बीते पता ही नहीं चला। आयोजक श्री शैलेश प्रजापति नेशनल मोटिवेटर ऑफ टीम मंथन गुजरात, भारत ने सभी को आनलाइन सम्मान पत्र प्रदान किए। स्टेट गाइड टीम मंथन में शामिल रहे। श्रीमती नसीम खोखर, श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्री अनिल समौचा, श्री धर्मचंद, श्री अजय नायर ने मुख्य अतिथि छगनलाल भुज का स्वागत नंदी मेम ने किया। ये एक अंतरराष्ट्रीय स्तर कवि हैं। सभी ने पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

इंडेप्थ विजऩ फाउंडेशन द्वारा वन सखी केंद्र झज्जर में महिला सशक्तीकरण को लेकर किया कार्यक्रम
झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : स्वच्छ भारत स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत संस्थाओं सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया तथा इंडेप्थ विजऩ फाउंडेशन द्वारा वन सखी केंद्र झज्जर में महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में जिले भर से कुल 45 महिलाओं ने भाग लिया। जिला परियोजना महिला डीपीओ उर्मिल, आयुष विभाग से डॉक्टर ज्योति, थाना से मुकेश देवी, सुमन यादव और लीगल काउंसलिंग भारती विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रही। थाना से मुकेश देवी ने सभी को साइबर आपराधों के बारे में जागरूक किया। डॉक्टर ज्योति ने सभी को बताया कि महिलाओं को शारीरिक के साथ मानसिक रूप से मज़बूत बनाना पड़ेगा। हमे अपने जीवन के निर्णय स्वयं लेने चाहिए। दुसरो के निर्णय अपने उपर कभी भी नहीं थोपने देना चाहिए। महिला डीपीओ उर्मिल ने बताया कि हमे अपनी जिमेदारियो के साथ अपने अधिकारो को भी जानना होगा। आज के समय सरकार ने क़ानून में महिलाओं को बहुत से अधिकार दे रखे है। संस्था आईवीएफ़ से पूनम देशवाल ने बताया कि किसी भी देश को विकसित बनाने के लिए उस देश की महिलाओं को सशक्त करना मूलभूत आवशकता है। संस्था सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया से राकेश गूलिया ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा मौजूद सभी को संस्था की को स्पान्सर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ़ से इम्युनिटी बूस्टर किट भी भेट की। इस अवसर पर तरुण, पिंकी, प्रीति, राकेश गुलिया, पूनम देशवाल, मुस्कान आदि मौजूद रहे।

नव मतदाता सदस्यता अभियान के तहत बेरी विधानसभा के 186 बूथों पर कार्यकर्ताओं की लगाई ड्यूटियां : विक्रम कादियान
युवा मतदाताओं व महिलाओं को मतदाता सूचियों में जोडऩे के दिए निर्देश

झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्धेनजर बेरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान के नेतृत्व ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके चलते नव मतदाता सदस्यता अभियान को गति दी जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने बताया कि बेरी विधानसभा के सभी 186 बूथों पर मतदाता सूचियों ने युवा मतदाताओं और महिलाओं को जोडऩे के लिए ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 30 नए मतदाताओं को जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को बताया गया है कि सभी पात्र मतदाताओं को मतदाता सूचियों में जोडऩे का कार्य करे। विशेष तौर पर युवा मतदाता और महिलाओं को मतदात सूचियों में जोड़े। इसके लिए डोर टू डोर जाकर भी मतदाताओं को जागरूक करें ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपना वोट बनवाने से वंचित न रहे। इसके अलावा मृतक व्यक्तियों के या ऐसे व्यक्ति जो गांव से बाहर चले गए है और उन्होंने अपना वोट दूसरी जगह बनवा लिया है। उनका नाम मतदाता सूची से हटवाने का कार्य भी करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है। इसलिए केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य में जी-जान से जुट जाए। गाँव खरहर के इस कार्यक्रम में हरीश दलाल मांडल अध्यक्ष, ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष सुदीप राठी, मनजीत, ब्लॉक समिति सदस्य आशीष राठी, सरपंच दुलहेड़ा अमित मोनू, पर्यावरण ज़िला संयोजक प्रिंस देसवाल, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ संयोजक ऋषि भारद्वाज, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष उजेंद्र दलाल, मण्डल महामंत्री प्रदीप राठी, मिंटू प्रधान, संजीव राठी, दीपक मलिक, मनोज महाराज, भोलू सुक्खा, हर्ष, अजय (कालू), मोनी कोबरा, साहिल, संदीप, अनुज, अजय, सोनू, नीरज, निटू, दीपांशु, सोहना, अशोक, अरुण, लोकेश, मोहित, आलोक, लक्की, दीपांशु, देव, पुनीत, मांगेराम, दिलबाग, रोबिन, जयबीर, अरविंद, रणबीर नंबरदार, प्रकाश फौजी, मांगेराम, रामबीर, नरेश, श्री भगवान, ज्ञानी कुमार, माहासिंह, श्री निवास, सुरेश, आजाद, अशोक, मोनू कुमार, प्रवीण, अनिल, बिजेंद्र, भीम सिंह, राहुल, विनोद, प्रदीप, जगदीश, सुनील, राहुल कुमार, अमित कुमार, सन्नी सिंह, सूरज, विकास, अजय, रोहित, आनन्द, रवि, सुरेश मिस्त्री, मोहित, शिवम, चिराग, राजबीर, अमन, सौरब, सोनू मिस्त्री, सोमबीर, संदीप कुमार, सुभाष, कुनाल, नवीन, अंकुर राठी, मनोज राठी आदि मौजूद रहे।

चंडीगढ़ एमएलए हॉस्टल में हरियाणा एक्स एमएलए एसोसिएशन की मीटिंग हुई
झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : आज चंडीगढ़ एमएलए हॉस्टल में हरियाणा एक्स एमएलए एसोसिएशन की एक मीटिंग अध्यक्ष नफेसिंह राठी पूर्व विधायक एवं इनेलो प्रदेशाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एसोसिएशन प्रधान एवं पूर्व विधायक नफेसिंह राठी ने सभी साथियों के समक्ष अपने विचार रखे और उनके विचार सुने। एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को माँगपत्र देकर पूर्व विधायकों की माँग उनके समक्ष रखी। सभी पूर्व विधायकों का मीटिंग में आने के लिए आभार।

राष्ट्रवादी साहित्य प्रकाशित करके नटेसन ने आजादी के आन्दोलन को दी नई दिशा : डा. अमरदीप
झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के दिशा निर्देशन में महान स्वतंत्रता सेनानी गणपति अग्रहारम नटेसन के 150 वें जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक डा. अमरदीप ने कहा कि गणपति अग्रहारम नटेसन एक भारतीय लेखक, पत्रकार, प्रकाशक, राजनीतिज्ञ और तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी के स्वतंत्रता-सेनानी थे। वह जी.ए. नटेसन एंड कंपनी के संस्थापक और मालिक थे, जिसने राष्ट्रवादी किताबें प्रकाशित कीं, जिनमें से सबसे प्रमुख द इंडियन रिव्यू थी। नटेसन का जन्म 25 अगस्त 1873 को तंजावुर जिले के गणपति अग्रहारम गांव में हुआ था। उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज, मद्रास से कला में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी और एक प्रकाशक के रूप में अपना करियर शुरू किया। 1897 में प्रकाशन कंपनी, जी. ए. नटेसन एंड कंपनी शुरू की। नटेसन अपने शुरुआती दिनों से ही भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हुए थे। 1900 में, उन्होंने अंग्रेजी में एक मासिक प्रकाशन द इंडियन रिव्यू शुरू किया। अधिकांश राष्ट्रवादी विषयों को कवर करते हुए, द इंडियन रिव्यू में साहित्यिक समीक्षा, चित्रण और अर्थव्यवस्था और कृषि पर अनुभाग भी शामिल थे। 1915 में भारत आगमन के बाद जब महात्मा गांधी पहली बार मद्रास आए, तो वे थंबू चेट्टी स्ट्रीट, जॉर्जटाउन में नटेसन के घर पर रुके थे। इसके बाद के जीवन में, नटेसन इंडियन लिबरल पार्टी में शामिल हो गए। कार्यक्रम की अध्यक्षा डा. अनीता रानी ने कहा कि 1922 में उन्हें लिबरल पार्टी का संयुक्त सचिव चुना गया। उन्हें पहली बार 1923 में राज्य परिषद में एक गैर-आधिकारिक सदस्य के रूप में और 1931 में दूसरी बार नामांकित किया गया था। नटेसन का 29 अप्रैल 1948 को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह अपनी मृत्यु के समय तक बेहद सक्रिय थे। इस विशेष कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. नरेंद्र सिंह, प्रोफेसर पवन कुमार, जितेन्द्र इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

राजकीय विद्यालय सुलौधा की छात्राओं ने मुक्केबाज प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ते हुए जिला स्तरीय मुक्केबाजी में जीत हासिल की
झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : शहर के स्वामी दयानंद सरस्वती स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुलौधा की मेधावी छात्राओं ने अंडर-17 और अंडर-19 मुक्केबाज प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ते हुए जिला स्तरीय मुक्केबाजी में जीत हासिल की। इसके बाद बेटियों का राज्य प्रतियोगिता में चयन हुआ। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से स्कूल प्राचार्य श्री नादर सिंह व सभी स्टाफ सदस्यों ने मेधावी खिलाडिय़ों का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ मुक्केबाज बेटियों का सरपंच श्रीमती सुमित्रा देवी धर्मपत्नी श्री प्रदीप कुमार एवं गाँव के सम्मानित सदस्य जागेराम, रामकिशन नम्बरदार, उजाला नंबरदार, डॉक्टर सहदेव पूर्व सरपंच, कुलदीप, नोरंग, सम्मे सिंह व ग्रामवासियों ने बेटियों का स्वागत किया। ग्रामीण महिलाओं ने विजेता बेटियों का उत्साह वर्धन किया और जीवन में सफलता के लिए आशीर्वाद दिया। ग्रामीणों द्वारा फूलो औऱ नोटों की माला पहनाकर बेटियों को खुली जीप (ट्रैक्टर) में बैठाकर शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा स्कूल से पूरे गांव में भ्रमण करती हुई आराध्य देव दादा जोहड वाले के स्थान पर पहुंची वहां पर पूरे जनसमूह के साथ दादा जोहड़ वाले की आरती की गई और स्टेट प्रतियोगिता में विजयश्री हासिल करने की प्रार्थना की गई, साथ ही साथ होनहार छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

पेड़ो को राखी बांधकर दिया पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पन्ना, पवई, 28 अगस्त (अभीतक) : शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ों को राखी बांध कर लोगों को संदेश दिया कि पेड़ पौधे हमारे मित्र हैं। खासकर हमारे देशों में तो कई वृक्षों की पूजा की जाती है। भारत में पीपल, बरगद, साल वृक्ष को लोग पूजते हैं। वृक्ष वातावरण को शुद्ध रखती है। वृक्ष, प्रकाश संश्लेषण के द्वारा सूर्य की किरणों को अवशोषित कर ग्लूकोस बनाते हैं, जो समस्त जीवों के लिए ऊर्जा का स्रोत है। इस प्रक्रिया में वह ऑक्सीजन उत्पन्न करतें हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण करतें हैं, जो वातावरण में ऑक्सीजन और कार्बन चक्र के सुचारू रूप से संचालन लिए बहुत ज़रूरी है। इसके अलावा वृक्ष मृदा अपरदन को रोककर बाढ़ और सूखे जैसे खतरों से हमें बचतें हैं। वृक्ष ही बादलों को आकर्षित कर वर्षा करातें हैं। वृक्ष पारिस्थितिक तंत्र एक मूलभूत घटक है, जो विश्व के समस्त जीव जंतुओं में जीवन का नियंत्रण करतें हैं।

बेरी गेट शिव मंदिर में हवन यज्ञ करते श्रद्धालु

श्रीशिवपुराण कथा के श्रवण से जीवन होता है उद्धार : सुनील दत्त शास्त्री
झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : बेरी गेट शिव मंदिर में आयोजित पांचवीं श्री शिवपुराण कथा के विश्राम पर सोमवार को कथा स्थल पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर सुख समृद्धि की कामना की। कथा व्यास ने श्रद्धालुओं को भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। शास्त्री ने सर्व मंगल की कामना करते हुए शिव महापुराण को प्रणाम कर कथा को विश्राम दिया। शास्त्री ने कहा कि शिवपुराण भगवान शिव की वाणी है। हवन यज्ञ करने से देवता प्रसन्न होकर मानव का कल्याण करते हैं। हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। शास्त्री ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से संस्कृति व हिंदू धर्म का प्रचार होता है साथ ही ईश्वर के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती है। श्रीशिवपुराण कथा के श्रवण से जीवन उद्धार होता है। कथा व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं, महिला सत्संग मंडली, मन्दिर समिति, पत्रकारों, नगरपार्षदों, नगरवासियों का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

हरियाणा कांग्रेस में अहम नियुक्तियां; सभी जिलों में मीडिया कॉर्डिनेटर व प्रवक्ता नियुक्त
झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा कांग्रेस के मीडिया विभाग में अहम नियुक्तियां की गईं हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एंड कम्युनिकेशन इंचार्ज चांदवीर हुड्डा द्वारा जारी सूची के अनुसार, हरियाणा के 18 जिलों में मीडिया कॉर्डिनेटर व प्रवक्ता नियुक्त हुए हैं। चांदवीर हुड्डा ने कहा कि सभी जिला मीडिया कॉर्डिनेटर एवं जिला प्रवक्ताओं पर अब बेहतर तरीके से कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियां व विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने की जिम्मेदारी है। मीडिया विभाग के जरिए ही बीजेपी-जेजेपी सरकार के घोटालों और विफलताओं को उजागर करके जनता के सामने रखा जा सकता है। जिसको लेकर नियुक्त किए गए सभी सदस्य ईमानदारी से मेहनत करेंगे और इस सरकार को सत्ता से बाहर करने में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। सभी को बधाई। नियुक्त किए गए जिला मीडिया कॉर्डिनेटर निम्न प्रकार से हैं- पंचकूला जिला में अंकुर गुलाटी जिला मीडिया कॉर्डिनेटर का काम देंखेगे। अंबाला में अशोक जैन, कुरुक्षेत्र में राकेश सैनी, यमुनानगर में रमन त्यागी, करनाल में हरि राम रोड , कैथल में त्रिलोकचंद गर्ग, जींद में बलजीत रेडू, हिसार में बजरंग दास गर्ग, सिरसा में आंनद बियानी, फतेहाबाद में अशोक गर्ग, रोहतक में यशपाल पंवार व अजय सिंघानिया, झज्जर में विकाश अहलावत एडवोकेट, सानीपत में मनोज रिढाऊ,पानीपत में बलविन्द्र सचदेवा (मिन्टू), महेंद्रगढ़ में सुरेंद्र नंबरदार, भिवानी में धीरज अखरिया, चरखी-दादरी में अमन कुमार डालावास, फरीदाबाद में राकेश भडाना(बंटी) को जिला मीडिया कॉर्डिनेटर के तौर पर नियुक्त किया गया। नियुक्त किए गए जिला प्रवक्ता निम्न प्रकार से हैं- पंचकूला में नवदीप शर्मा (नब्बी) व सलीम खान, हरिप्रकाश बाल्मिकी, बलविन्द्र मानकटाबरा, जिला प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। अंबाला में अमिशा चावला, अतुल महाजन, लक्ष्मीकांत बाल्मिकी, सोनू राणा, गुरजन्ट को नियुक्त किया गया। कुरुक्षेत्र में जैलेश शर्मा,हरिश कवात्रा, राजीव गोयल, हरप्रीत चीमा, प्रेम सिंह हिंगाखेड़ी, जीत शेर, सतनाम सिंह विर्क, सुनीता नेहरा को जिला प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त किया गया। यमुनानगर में गुरुदयाल पुरी, सरदार टीपी सिंह, बरखा राम पंसारा, महिंद्रा आर्य, गुरुदेव दादूपुर को नियुक्त किया गया। करनाल में ललित अरोड़ा, रानी कंबोज, बलदेव सिंह बरियार, सतीश राणा, पंकज गाभा, जसबीर गोंदर, मोहम्मद. नज़ीम को नियुक्त किया गया। कैथल में प्रदीप पुंडरी, सुनीता बताण, गुरुदीप तंवर, सतपाल साकरा, देवेंद्र हंस की नियुक्ति हुई। जींद में रणवीर जामोला, प्रवीन जुलाना, महावीर कम्पयूटर, ऋषिपाल, मोहित लाठर। हिसार में एडवोकेट योगेश सिहाग, मनोज घिराय, विजय सरपंच, सुखबीर बाजीगर, तेजवीर पुनिया को नियुक्त किया गया। सिरसा में गुरुदीप कामरा, विनोद बंसल, अजित बारासारी, कपिल सारावागी, सुरेद्र सुथार को नियुक्त किया गया। फतेहाबाद में एडवोकेट विनय शर्मा, शम्मीरति, एडवोकेट प्रवीन राणा, मनोहर लाल नारंग को जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया। रोहतक में राजकुमार शर्मा, राकेश सैनी, गुलशन, कदम सिंह अहलावत। झज्जर में विरेंद्र सिंह कौशिक, प्रदीप बिरहोड़, अमरजीत अहलावत, रवि कादियान। सोनीपत में रणदीप दहिया, महाबीर बंजारा, राजेश कौशिक को जिला प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त किया गया। पानीपत में बिंटू मलिक, संदीप सिंह रोड, अनिल शर्मा, सुरेश बवेजा। महेंद्रगढ़ में राधे श्याम गोमला, हरदीप गोयली, अरुण यादव, संजय पटिकरा। भिवानी में सुखपाल शर्मा, ईश्वर शर्मा, मास्टर रमेश, राजेंद्र धानक, एडवोकेट मुकेश जांगड़ा व चरखी-दादरी में नरेश शर्मा, इंद्रजीत सांगवान व फरीदाबाद में एडवोकेट अजित भाटी, शिवानी मलिक, बालकिशन वशिष्ठ, कुलवंत सिंह को जिला प्रवक्ताओं के तौर पर नियुक्त किया गया।

खेल दिवस की पूर्व संध्या पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द का विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर खेल दिवस की पूर्व संध्या पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द का विशाल रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को पूरे भारत वर्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनका जन्म 29 अगस्त 1905 ई.में इलाहाबाद में हुआ था। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा इलाहाबाद में ही रहकर पूरी हुई। इसके बाद 16 वर्ष की आयु में 1922 में वह दिल्ली में प्रथम ब्राह्मण रेजीमेंट में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हो गए। हॉकी के खेल के प्रति उनके लगाव को देखते हुए आर्मी के अधिकारियों ने उनकी काफी सहायता कर उनकों आगे बढऩे का मौका दिया। उनके खेल का हर कोई दीवाना हो गया था। मेजर ध्यानचंद ने तीन ओलम्पिक खेलों में लगातार भारत का प्रतिनिधित्व किया और तीनों बार देश को स्वर्ण पदक दिलाया। 1936 के बर्लिन ओलंपिक खेलों में उनके खेल को देख कर तत्कालीन जर्मनी के तानाशाह एडलोफ हिटलर भी उनके प्रशंशक हो गए थे। हॉकी के खेल को राष्ट्रीय खेल बनाने में मेजर ध्यानचंद के खेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हर वर्ष भारतवर्ष के महामहिम राष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में खिलाडिय़ों व उनके कोचों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार व द्रोणाचार्य पुरुस्कारों से सम्मानित करते हैं। इस वर्ष झज्जर जिले के कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनिया को खेलों का सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। इस रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, रमेश कौशिक, श्रीभगवान कौशिक, रामावतार, राजेश्वर वशिष्ठ, मास्टर वेदप्रकाश, राजेश कौशिक, संजय पटवारी, अनिल (मुनीम), विजय वशिष्ठ, वेदपाल (बेदु), धर्मेन्द्र वशिष्ठ, सौरव, सचिन, जतिन, पारस, केशव शर्मा, मोहित, हर्ष आदि मौजूद रहे।

लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में सोमवार को अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशनों क्षेत्र को स्वच्छ रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी : डीसी
बहादुरगढ़ स्थित मेट्रो स्टेशन के साथ लगते क्षेत्रों की सफाई व सौंदर्यकरण को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दिए अधिकारियों को निर्देश
मेट्रो पिलर्स से अवैध प्रचार सामग्री हटवाएं

झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरशन के अंतर्गत बहादुरगढ- पीरागढ़ी लाईन पर बहादुरगढ़ सीमा क्षेत्र में तीन मेट्रो स्टेशन आते हैं, जिनपर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन रहता है,ऐसे में स्टेशनों के आसपास का क्षेत्र गंदगी मुक्त हो, इसके लिए नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि वातावरण भी स्वच्छ रहे। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में मेट्रो स्टेशन व साथ लगते क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था,अतिक्रमण और सौंदर्यकरण को लेकर अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्टेशनों को साफ सुथरा रखने में मेट्रो प्रबंधन के अलावा दैनिक सफर करने वाले यात्रियों और आम नागरिकों की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। इसके साथ ही स्टेशनों पर वाहनों की पार्किंग के लिए मल्टी लेवल पार्किग बनाने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि जिला में बहादुरगढ़ शहर में मेट्रो की कनैक्टिवटी है,जहां प्रतिदिन दिल्ली व एनसीआर के अन्य शहरों की तरफ हजारों यात्री मेट्रो से आवागमन करते हैं। मेट्रो स्टेशनों के आसपास साफ सफाई के साथ ही जरूरी सुविधाएं नागरिकों को मिलें,इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी जाए,उसकी दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाए।
बहादुरगढ़ क्षेत्र में मेट्रो के तीन स्टेशन क्रमश:
ब्रिगेडियर होशियार ङ्क्षसह, बहादुरगढ सिटी और पंडित श्रीराम शर्मा स्टेशन हैं। जिनसे प्रतिदिन हजारों यात्री अपने गंतव्यों पर जाते हैं, ऐसे में स्टेशनों के समीप वाहन पार्किंग के साथ ही अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएं। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बहादुरगढ़ ओल्ड बस स्टैंड के साथ बने मेट्रो स्टेशन के समीप सुलभ शौचालय की व्यवस्था की जाए, इसके लिए मेट्रो प्रबंधन से जुड़े अधिकारी गंभीरता से इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा शौचालय का निर्माण कराएं, ताकि आमजन को परेशानी ना होने पाए। उन्होंने दोहराया कि मेट्रो के साथ ही अधिकांश नागरिक बस या दूसरे वाहनों में भी सफर करते हैं,जिसके लिए स्टेशन के नजदीक सुलभ शौचालय बनाया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि मेट्रो लाईन के नीचे हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण पर बल देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मेट्रो पिलर्स पर महापुरूषों के चित्रों की पेंटिंग कराई जाए,ताकि शहर के सौंदर्यकरण को बढ़ावा मिल सके। इतना ही नहीं पिलर्स पर किसी प्रकार की बिना अनुमति के लगाई गई अनावश्यक प्रचार सामग्री को नगरपरिषद के सहयोग से हटवाएं। उन्होंने मेट्रो से जुड़े अधिकारियों को पार्किंग सहित अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मेट्रो के स्टेशन प्रबंधक ऋतुराज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

मत्स्य पालकों के लिए वरदान साबित हो रही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
मछली पालन आर्थिक स्थिति मजबूत करने का सशक्त माध्यम : डीसी

झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मछली पालन आय बढ़ाने का बेहतरीन जरिया है,सरकार किसानों को मत्स्य पालन की दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं चलाकर किसानों और मछली पालकों का भला कर रही है। डीसी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक तीन हजार टन से ज्यादा मछली का उत्पादन दर्ज किया गया है। डीसी ने मत्स्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसानों और मछली पालन का व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आर्थिक स्थिति मजबूत करने में वरदान सिद्ध हो रही है। योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है। डीसी ने बताया कि जिला में उन गांवों के लोगों को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन गांवों में बरसात के पानी के ठहराव होता है या भूमि बंजर है। मछली पालन से किसानों की आय बढ़ रही है। झींगा मछली पालन से 5 से 6 लाख रुपये प्रति एकड़ तक आमदनी होती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना के तहत अनुसूचित जाति व महिला वर्ग मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य वर्ग को मछली पालन पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। कैप्टन शक्ति सिंह ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रार्थी निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायोफ्लॉक, आरएएस, फीड मिल, कोल्ड स्टोर आदि लगाने पर विभाग से वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
यूनिट लगाने से पहले मिट्टी व पानी की टेस्टिंग जरूरी
डीसी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लिए किसानों को जागरूक करते हुए समय-समय पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यूनिट लगाने से पहले प्रशिक्षण अवश्य लें तथा मिट्टी व पानी की टेस्टिंग अवश्य रूप से करवाएं ताकि यूनिट कामयाब हो सके। उन्होंने किसानों से मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ उठाने का आह्वान किया है।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को दी बधाई
चंडीगढ़, 28 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर विश्वविख्यात भाला फेंक खिलाड़ी श्री नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री दत्तात्रेय ने कहा,ओलंपिक चैंपियन और भारत के गौरव श्री नीरज चोपड़ा को भाला फेंक विश्व चैंपियन बनने पर मेरी हार्दिक बधाई। बुडापेस्ट में उनके द्वारा 88.17 मीटर थ्रो करके भारत को पहली बार विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक दिलाना बहुत प्रेरणादायक उपलब्धि है। महामहिम राज्यपाल ने कहा, नीरज चोपड़ा ने पहली बार भारत की ओर से विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर देश ही नहीं बल्कि हरियाणा को भी गौरवान्वित किया है, जो तेजी से देश के खेल केंद्र के रूप में उभर रहा है। अग्रणी एथलीट को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हुए, श्री दत्तात्रेय ने कहा कि श्री नीरज चोपड़ा के प्रयास देश और राज्य के उभरते खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेंगे।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

पद्म पुरस्कारों के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन : डीसी
पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री हैं सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए गृह मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी सोमवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवार्ड.जीओवी.इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अनन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाये, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में सम्मान की हकदार हैं। डीसी ने आगे बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोडकऱ सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट एमएचए.जीओवी.इन और पद्म पुरस्कार पोर्टल पदमा अवार्ड डॉट जीओवी.इन पर पुरस्कार और पदक शीर्षक के तहत व कानून और नियम वेबसाइट पर पदमा अवार्ड. जीओवी.इन/अबाउट अवार्ड एएसपीएक्स पर उपलब्ध कराई गई है।

विदेश जाने के लिए अधिकृत एजेंसी से ही सम्पर्क रखें नागरिक : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी

झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अभिभावकों को शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें। हरियाणा सरकार कबूतरबाजी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर से कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी किया गया है। डीसी ने कहा कि सरकार प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार इस बारे लोगों को जागरूक व सावधान किया जाता है। प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैं, जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं। उन्होंने बताया कि अनाधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है। इसलिए ऐसे कबूतरबाज ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहें और सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने का प्लान बनाएं। सरकार द्वारा अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची जारी की गई है। अधिक जानकारी हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़ा गया आरोपी सीआईए झज्जर की टीम के साथ

मादक पदार्थ एवं नशीले के साथ एक आरोपी काबू, स्कोडा गाड़ी सहित 01 किलो 820 ग्राम चरस बरामद
झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : एसपी डॉ. अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ चरस के साथ काबू किया गया है। नशा विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए झज्जर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके नशीले पदार्थ चरस के साथ एक आरोपी को गांव डीघल के एरिया से काबू किया गया। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ चरस के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया की सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक जगदीप के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना दुजाना के अंतर्गत गांव डीघल के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि परीक्षित उर्फ पम्मी निवासी गांव भालौट जिला रोहतक मादक पदार्थ चरस/सुल्फा बेचने का अवैध धंधा करता है। वह अपनी स्कोडा गाड़ी में चरस लिए हुए गांव रिटोली से डिघल की तरफ आएगा। पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए रिटोली डीघल रोड पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक स्कोडा गाड़ी आती दिखाई दी। जिसे टीम द्वारा इशारा करके रुकवाया गया। गाड़ी सवार व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो गाड़ी से पांच पॉलिथीन पैक में नशीला पदार्थ चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर एक किलो 820 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गये आरोपी की पहचान परीक्षित निवासी गांव भालौट जिला रोहतक के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उसे माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।

अपराधिक मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 28 अगस्त (अभीतक) : अपराधिक मामले में वांछित एक उद्धघोषित आरोपी को झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके काबु करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वांछित आरोपी को अदालत द्वारा वर्ष 2023 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था।चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उप निरीक्षक रणदीप ने बताया कि वर्ष 2014 में गांव भापड़ोदा में रोड जाम करने के मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर श्री डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान पवन निवासी भापडौदा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए अदालत द्वारा आरोपी को मई 2023 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आपराधिक मामलों में वांछित तीन बेल जम्पर आरोपी काबू
झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सुचना पर ततपरता से कारवाई करते हुए अलग-अलग आपराधिक मामलों में वांछित तीन बेलजम्पर आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। पकड़े गए वांछित आरोपी अदालत से जमानत मिलने के बाद निर्धारित तिथि व समय पर अदालत में हाजिर ना होकर लगातार फरार चल रहा था। पुलिस चौकी प्रभारी डीघल सहायक उप निरीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि अपराधों की रोकथाम के लिए कड़ी सतर्कता एवम निगरानी रखने तथा अपराधिक मामलों में वांछित उद्घोषित एवं बेलजम्पर आरोपियों व पैरोल जम्पर तथा अतिवांछित अपराधियो को पकडऩे के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किये गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चौकी डीघल की एक पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग मामलों में वांछित तीन आरोपियों को काबू किया गया। मुख्य सिपाही युद्धवीर सिंह व जोगिंदर सिंह की टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से अपराधिक मामलों में वांछित तीन बेल जंपर आरोपियों को काबू किया गया। उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में वर्ष 2018 में दर्ज लड़ाई झगड़ा व मारपीट के अपराधिक मामले में वांछित एक बेल जंपर आरोपी गोपीचंद निवासी गौच्छी तथा थाना बेरी में वर्ष 2018 में दर्ज चोरी के मामले में वांछित एक बेल जंपर आरोपी प्रदीप निवासी गौच्छी को काबू करने में सफलता हासिल की गई। वही वर्ष 2021 में थाना दुजाना में दर्ज आबकारी अधिनियम के मामले में वांछित एक बेलजम्पर आरोपी विक्रम निवासी गांव मदाना कलां को उपरोक्त टीम द्वारा काबू किया गया। अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए उपरोक्त बेल जंपर आरोपियो के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए तीनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार गौच्छी निवासी दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अलग-अलग स्थानों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का विद्यार्थियों व कंपनी के कर्मचारियों को जागरुक करते हुए पुलिस की टीम

स्कूल के विद्यार्थियों व फैक्ट्री कर्मचारी को यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराधों से सुरक्षा बारे किया जागरूक
झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन करने, साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। सडक़ सुरक्षा नियमों व साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर उनके प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक व अन्य स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत झज्जर पुलिस की टीमों द्वारा आमजन को ऑनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से सोमवार को थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी झाड़ली क्षेत्र में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव खानपुर खुर्द व सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव खानपुर खुर्द तथा जेके सुपर सीमेंट कंपनी झाड़ली में अलग-अलग विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार एवं हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत सोमवार को उपरोक्त स्थान पर आयोजित अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों तथा कंपनी के कर्मचारियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने, साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने तथा नशा के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया गया। विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात समन्वयक उपनिरीक्षक प्रकाश व पुलिस चौकी झाड़ली के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह की टीम ने विद्यार्थियों व कंपनी के कर्मचारियों को सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा हर तरह के नशे को त्यागने बारे जागरूक किया। वक्ताओं ने किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ओटीपी इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करने , किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने, लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने, किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उपरोक्त के अलावा नशे के दुष्प्रभाव बारे जानकारी देते हुए हर तरह का नशा छोडऩे तथा सडक़ हादसों में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया गया। अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दोनों स्कूलों के विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ तथा कंपनी के कर्मचारी व स्टाफ मौजूद रहे। यातायात नियमों का पालन करने व साइबर क्राइम से सुरक्षा बारे आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

अपनों से बिछड़े लडक़ी को बरामद करके उनके परिजनों को सौंपते हुए पुलिस टीम

अपनों से बिछड़ी एवं गुमशुदा एक नाबालिग लडक़ी को पुलिस ने सकुशल बरामद करके उसके परिजनों के हवाले किया
बच्ची को सकुशल पाकर उसके परिजनों ने जताया झज्जर पुलिस का आभार

बहादुरगढ़, 28 अगस्त (अभीतक) : अपराधियों की धरपकड़ करने वाली पुलिस अपने सामाजिक दायित्व का भी बखूबी पालन करते हुए अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों को उनके अपनों से मिलवाने का नेक काम भी रही है। झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक गुमशुदा नाबालिग लडक़ी को बरामद करके सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया है। आगरा उत्तर प्रदेश से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग लडक़ी को सकुशल बरामद करके झज्जर पुलिस द्वारा उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना प्रबंधक सेक्टर 06 बहादुरगढ़ निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व आगरा उत्तर प्रदेश से गुमशुदा एक नाबालिक लडक़ी को थाना की पुलिस टीम ने बहादुरगढ़ के एरिया से सकुशल बरामद करके उसके परिवारजनों के सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। टीम ने लावारिस हालत में एक लडक़ी को देखा। लडक़ी को लावारिस हालत में पाकर पुलिस टीम ने उसके परिजनों बारे पूछताछ के पश्चात उसके परिजनों को सूचित किया गया। जिसके पश्चात लावारिस हालत में बरामद लडक़ी को बहादुरगढ़ पहुंचे उसके परिजनों के हवाले किया गया। लडक़ी को सकुशल पाकर उसके परिवारजनों ने खुशी जताते हुए झज्जर पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत की जा रही कार्रवाई की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है। गुमशुदा लडक़ी को सकुशल बरामद करके उसके परिजनों को सौंपने पर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने इस सराहनीय कार्य के लिए थाना सेक्टर 06 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम के जवानों की प्रशंसा करते हुए शाबाशी दी है।

रक्षा बंधन पर्व पर इस बार भी महिलाओं को मिलेगा मुफ्त यात्रा का तोहफा : डीसी
रक्षा बंधन के लिए आज दोपहर से महिलाओं के लिए होगी मुफ्त यात्रा की सुविधा
15 साल तक के बच्चों के साथ 30 अगस्त रात 12 बजे तक रहेगी मुफ्त यात्रा सुविधा
रोडवेज विभाग की तरफ से मुहैया करवाई जाएंगी जरूरत अनुरूप बसें
हरियाणा राज्य परिवहन के अंतर्गत परमिट पर चल रही बसों में भी रहेगी निशुल्क सुविधा

झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : भाई-बहन के प्यार का अटूट बंधन रक्षाबंधन के पावन पर्व पर इस बार भी हरियाणा सरकार ने रोडवेज बसों में सभी महिलाओं तथा 15 साल तक के बच्चों के लिए इस बार भी निशुल्क यात्रा सुविधा देने का तोहफा दिया है। इस योजना के तहत 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त रात्रि 12 बजे तक महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकती हैं। यह सुविधा हरियाणा राज्य परिवहन के परमिट पर चल रही बसों पर भी लागू होगी। यह जानकारी देते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से बहनों को दिए गए इस विशेष उपहार के कारण बहनें अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा हरियाणा राज्य परिवहन के परमिट पर चल रही बसों पर भी लागू होगी। इसके अलावा यह सुविधा केवल हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों में हरियाणा में स्थित किसी भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने व जाने के लिए उपलब्ध रहेगी, इसमें दिल्ली व चंडीगढ़ भी शामिल है। डीसी ने बताया कि महिलाएं 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त रात्रि 12 बजे तक महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकती हैं। जिला की महिलाओं इस पर्व को लेकर उत्साह है।
डीसी ने दी जिलावासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने भाई बहन के प्यार का अटूट बंधन रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं। डीसी ने अपने संदेश में कहा कि रक्षा बंधन पर सभी बहनें खुशी के साथ मनाएं। हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में हरियाणा सरकार की ओर से मुफ्त यात्रा की सुविधा रहेगी। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने साथ अधिक सामान ना लेकर जाएं। सामान के कारण उन्हें असुविधा हो सकती है। ऐसे में अन्य सवारियों को भी परेशानी हो सकती है। इन बातों का महिलाएं विशेष ख्याल रखें। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि वे बस में चढ़ते व उतरते समय सावधानी बरतें। किसी प्रकार की हड़बड़ी ना करें। ऐसा करने से हादसा होने का डर रहता है।
झज्जर में जरूरत अनुरूप होगा बसों का होगा संचालन
रक्षा बंधन पर्व को लेकर रोडवेज महाप्रबंधक एनके गर्ग ने बताया कि महिलाओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए झज्जर जिला में यात्रियों की सुविधा के अनुरूप बसों का संचालन होगा। विशेष परिस्थितियों को छोडक़र कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बस अड्डे पर आराम से सवारियों को बिठाकर रवाना किया जाएगा। महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे। बसों के संचालन की मोनिटिरिंग के लिए कर्मचारियों की जिम्मेदारी लगाई गई हैं।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में मंगलवार 29 अगस्त को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्टï निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक मंगलवार 29 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

नशा मुक्त हरियाणा में रेवाड़ी जिला निभाएगा सकारात्मक जिम्मेदारी : डीसी
डीसी राहुल हुड्डïा ने साइक्लोथॉन के सफल आयोजन को लेकर ली बैठक
आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक करेगी साइक्लोथॉन
1 सिंतबर को करनाल से होगा आगाज और 10 सितंबर को पहुंचेगी रेवाड़ी

रेवाड़ी, 28 अगस्त (अभीतक) : डीसी राहुल हुड्डïा ने सोमवार को हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रंृखला में भारत के अमृतकाल में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत आयोजित साइक्लोथॉन के संबंध में संबंधित विभागाध्यक्षों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए साइक्लोथॉन की व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से नशा मुक्त हरियाणा अभियान में रेवाड़ी जिला साइक्लोथॉन के माध्यम से सकारात्मक जिम्मेदारी निभाएगा। उल्लेखनीय है कि रेवाड़ी जिला ने जिस प्रकार आजादी की लड़ाई में अतुलनीय योगदान देकर देश को आजाद कराया था उसी प्रकार प्रदेश को नशे के चंगुल से आजादी दिलाकर नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए जन-जन को नशामुक्ति का सार्थक संदेश देगा। नशा मुक्ति का संदेश आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए जिला के शिक्षण संस्थानों में पेंटिंग, स्लोगन लेखन सहित भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। नशा मुक्ति विषय पर फोकस रहेगा और जो प्रतिभागी जिलास्तर पर शिक्षण संस्थानों में हुई प्रतियागिताओं में अग्रणी रहेगा उसे जिला मुख्यालय पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में विचार रखने का सुअवसर दिया जाएगा। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में 1 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान के तहत लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन अर्थात साईकिल रैली के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसे लेकर एक्टिविटी कलैण्डर भी तैयार किया गया है। डीसी राहुल हुड्डïा ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा बनाते हुए स्वस्थ समाज का निर्माण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आगामी 1 सितंबर को करनाल से हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली का आगाज करेंगे तथा साईकिल रैली का समापन 25 सितंबर को यमुनानगर में होगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान एक्टिविटी कलैण्डर के अनुरूप साइक्लोथॉन करवाते हुए स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों तथा इस क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में नशे की प्रवृति से छुटकारा दिलाने और युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए हर वर्ग का सहयोग जरूरी है। इसके लिए प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए बड़ा खतरा है, इसे निपटने के लिए समाज के हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी है।
विभिन्न सामाजिक संगठनों का लिया जाएगा सहयोग : डीसी
डीसी राहुल हुड्डïा ने कहा कि साइक्लोथॉन में जनभागीदारी बढ़ाने व व्यापक स्तर पर जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रबुद्ध लोगों, गैर सरकारी संगठनों के साथ-साथ धार्मिक व सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त हरियाणा से संबंधित साइक्लोथॉन व अन्य कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा, जिससे इस सामाजिक कार्य में आम जनमानस की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, मादक पदार्थों के दुरुपयोग के प्रति जागरूकता लाने के लिए ड्रग की समस्या वाले क्षेत्रों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।
यह रहेगा नशा मुक्त हरियाणा साईकिल रैली का शेड्यूल : डीसी
डीसी ने बताया कि साइक्लोथॉन का शुभारंभ आगामी 1 सितंबर को करनाल से होगा जिसके बाद 2 सितंबर को पानीपत, 3 सितंबर को सोनीपत, 4 सितंबर को रोहतक, 5 सितंबर को झज्जर, 6 सितंबर को गुरूग्राम, 7 सितंबर को फरीदाबाद, 8 सितंबर को पलवल, 9 सितंबर को नूंह व 10 सितंबर को रेवाड़ी पहुंचेगी। रेवाड़ी जिला मुख्यालय से साइक्लोथॉन 11 सितंबर को महेंद्रगढ़ जिला, 12 सितंबर को चरखी दादरी, 13 सितंबर को भिवानी, 14 सितंबर को हांसी, 15 सितंबर को हिसार, 16 सितंबर को डबवाली, 17 सितंबर को सिरसा, 19 सितंबर को फतेहाबाद, 20 सितंबर को जींद, 21 सितंबर को कैथल, 22 सितंबर को कुरूक्षेत्र, 23 सितंबर को अंबाला, 24 सितंबर को पंचकूला तथा 25 सितंबर को यमुनानगर में जाकर साईकिल रैली का समापन होगा। साईकिल रैली के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और फिटनेस को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले साइक्लोथोन में विद्यालयों, महाविद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की भी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
साइक्लोथॉन में यातायात व सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता प्रबंध : एसपी
एसपी दीपक सहारण ने कहा कि साइक्लोथॉन के दौरान यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखते हुए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे ताकि साइक्लोथॉन के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना न घटे। उन्होंने कहा कि रैली में शामिल लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से रूट प्लान जारी करने के साथ-साथ आमजन व वाहन चालकों की सुविधा के लिए एडवाइजरी भी जारी की जाएगी, जिसकी सभी को पालना करनी होगी।
ये रहे मौजूद :
बैठक में एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, डीएमसी उदय सिंह सहित अन्य विभागाध्यक्ष व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते डीसी राहुल हुड्डïा, साथ हैं एसपी दीपक सहारण।
नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते डीसी राहुल हुड्डïा, साथ हैं एसपी दीपक सहारण।

विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकार की योजनाओं का मिले त्वरित लाभ : डीसी
खंड डहीना में विमुक्त एवं घुमंतु जातियों के लिए हुआ मेले का आयोजन
अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का उद्देश्य : राहुल हुड्डïा

रेवाड़ी, 28 अगस्त (अभीतक) : विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से सोमवार को हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला के खंड डहीना में मेले का आयोजन किया गया, जिसमें पात्र लोगों ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मूलभूत दस्तावेज जैसे राशन कार्ड,परिवार पहचान पत्र,पेंशन ,वोट कार्ड, आधार कार्ड,आदि बनवाए और सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। डीसी राहुल हुड्डïा ने जिला में शेड्यूल अनुसार लग रहे उक्त मेलों के बारे में बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से विमुक्त व घुमंतु जातियों के कल्याण एवं उत्थान के लिए मेलों का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से सजगता पूर्वक किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ अविंलब पहुंचाना है। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि वे विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकार की योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रमों की श्रृंखला में विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के साथ-साथ सभी श्रेणी के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से खंड स्तर पर मेले लगाए जा रहे हैं। मेलों में विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु जाति के साथ-साथ सभी श्रेणियों के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिविर में आए नागरिकों को संबंधित विभागों द्वारा पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने के साथ योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि कैंप आयोजित करने के पीछे सरकार का मुख्य मकसद यही है कि विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के प्रमाण पत्र संबंधित खंडों में बनाए जाएं ताकि पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का निर्बाध रूप से लाभ मिल सके।
आज सभी वर्गों के लिए लगेगा जागरूकता कैंप : डीडब्ल्यूओ
मेलों के नोडल अधिकारी एवं जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार 29 अगस्त को सभी वर्गों के लिए खंड कार्यालय हडीना में मेले का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय नाहड़ में विमुक्त घुमंतू जाति के लिए व 8 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 14 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय जाटूसाना में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 15 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 21 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय रेवाड़ी में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 22 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 28 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय धारूहेड़ा में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 29 सितंबर को सभी वर्गों के लिए तथा 5 अक्टूबर को बीडीपीओ कार्यालय बावल मे विमुक्त घुमंतू श्रेणी व 6 अक्टूबर को सभी वर्गों के लिए प्रात: 10 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक मेलों का आयोजन होगा।

बाजरे की फसल में नुकसान की सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने उपरान्त मुआवजे का वितरण तुरंत किया जाएगा : उपमुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 28 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया हरियाणा सरकार के मानदंडों/निर्देशों के अनुसार चल रही बाजरे की फसल में नुकसान की सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने उपरान्त मुआवजे का वितरण तुरंत किया जाएगा, बाजरे की फसल में नुकसान चाहे कीट हमले से हुआ हो या बाढ़ के कारण हुआ हो। श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में बाजरे की फसल राज्य के 13 जिलों जिनमें महेंद्रगढ़ , चरखी दादरी, रेवाड़ी, भिवानी, झज्जर, पलवल, गुरुग्राम, मेवात, रोहतक, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और जींद में 11,89,214 एकड़ क्षेत्र में बोई गई थी। जब वैज्ञानिकों को जानकारी मिली तो चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू), हिसार ने 12 जुलाई 2023 को बालों वाली मुंडी के प्रबंधन के लिए एक सलाह जारी की थी। डिप्टी सीएम ने आज यहाँ विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए बताया कि हेलीकोवर्पा आर्मिजेरा (अमेरिकन सुंडी) के प्रकोप पर एचएयू ने 8 अगस्त 2023 को महेंद्रगढ़ जिला के अटेली खंड के 20 स्थानों पर विशेषज्ञों के माध्यम से एक सर्वेक्षण किया। इन 20 स्थानों में से 18 पर अमेरिकन सुंडी का हमला 0-25त्न के बीच देखा गया। विशेषज्ञों ने देखा कि जहां यह सुंडी आमतौर पर कपास, टमाटर और चने की फसलों पर हमला करती है, वहीं इसने मई और जून, 2023 में बोई गई बाजरा की फसल पर हमला किया है। हरियाणा में बुआई के लिए एचएयू का मानक अनुशंसित समय जुलाई के पहले पखवाड़े में है, परंतु पूरे अटेली खंड में तुलनात्मक रूप से बहुत जल्दी यानी मई के आखिरी सप्ताह से जून के प्रथम सप्ताह में फसल बोई गई थी। श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अमेरिकन बॉलवर्म का प्रकोप महेंद्रगढ़, भिवानी, रेवाडी, चरखी दादरी और झज्जर जिलों में भी देखा गया। एचएयू, हिसार द्वारा 09 अगस्त 2023 को कृषि विभाग को एक सलाह जारी की गई थी और सभी जिला मुख्यालयों को इसे उपचारात्मक / सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने के लिए अवगत कराया गया था। बाजरे की फसल में हेलिकोवर्पा आर्मिजेरा सहित कीडा-कीट की निगरानी और नियंत्रण के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने कुल 1793 कैंप लगाए गए। इनमें भिवानी जिला में 622 , चरखी दादरी में 113, झज्जर में 428, रेवाड़ी में 348, गुरुग्राम में 18, महेंद्रगढ़ में 264 कैंप लगाए गए। उन्होंने आगे यह भी बताया कि विभाग द्वारा प्रभावित जिलों को 17 लाख रुपये का बजट उपलब्ध कराया गया। फसल की ऊंचाई लगभग 7-9 फ़ीट होने के कारण फसल पर स्प्रे करने के लिए ड्रोन का प्रयोग करने का प्रयास अव्यवहारिक पाया गया, क्योंकि अधिक ऊंचाई से स्प्रे करने पर स्प्रे प्रभावी नहीं होता। उन्होंने बताया कि एचएयू हिसार द्वारा जारी सलाह के अनुसार भारत सरकार के केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड द्वारा वैसे तो बाजरे की फसल में किसी भी रसायन के स्प्रे करने की सिफारिश नहीं की है लेकिन कुछ कीटनाशक हैं जिन्हे एचएयू की प्रथाओं के पैकेज अनुसार हेलीकोवर्पा आर्मिजेरा के प्रबंधन के लिए कपास और चने की फ़सल में अनुशंसित किया है। एचएयू, हिसार ने स्पष्ट रूप से सलाह दी कि अनाज भरने के चरण में या परिपक्व होने वाली फसल पर कीटनाशकों का छिडक़ाव करने से अनाज और चारे पर अवशिष्ट प्रभाव पड़ सकता है, जिसके परिणामस्वरूप मनुष्यों और जानवरों के स्वास्थ्य पर खतरनाक प्रभाव पड़ेगा। उपमुख्यमंत्री के अनुसार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रस्तुत जानकारी अनुसार कीट के हमले के कारण बाजरे की बुआई के कुल 11,89,214 एकड़ क्षेत्र में से 3,02,344 एकड क्षेत्र प्रभावित पाया गया है। यह नुकसान 6 जिलों नामत: महेंद्रगढ़ में कुल बोये गए 2,49,655 एकड़ क्षेत्रफल में से 1,15,950 एकड़ प्रभावित, चरखी दादरी में कुल बोये गए 1,55,000 एकड़ में से 34,225 एकड़ प्रभावित, रेवाड़ी में कुल बोये गए 1,81,622 एकड़ में से 53,127 एकड़ प्रभावित, भिवानी में कुल बोये गए 1,70,075 एकड़ में से 81,500 एकड़ प्रभावित, झज्जर में कुल बोये गए 56,000 एकड़ में से 12,600 एकड़ प्रभावित और गुरुग्राम में कुल बोये गए 1,75,120 एकड़ में से 4,942 एकड़ फसल प्रभावित बताया गया है। उन्होंने आगे जानकारी दी कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत बीमा करवाया है, उन्हें फसल कटाई प्रयोगों के परिणाम के आधार पर फसल की उपज का आकलन करने के बाद बाजरे की उपज में नुकसान की भरपाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों के लिए उनके घर, पशुधन, फसलों और वाणिज्यिक चल संपत्ति के संबंध में क्षति/नुकसान के लिए दावे प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को आसान बनाना, क्षति के सत्यापन और समयबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से मुआवजे के वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक पोर्टल https://eskhipurti.harana.gov.in/ लॉन्च किया गया है। यह पोर्टल जनता के लिए अपने दावे अपलोड करने के लिए 25 अगस्त 2023 तक खुला रखा था। श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार बाजरे में कीट के हमले के कारण 19 जिलों नामत: अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, पानीपत, रेवाडी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर के 56,366 किसानों ने करीब 2,00,566 एकड़ क्षेत्र के लिए बाजरे की फसल के नुकसान हेतु मुआवजे का दावा अपलोड किया है। उन्होंने यह भी बताया कि कीट के हमले के अलावा अन्य कारणों से बाजरे की फसल को हुए नुकसान के लिए राज्य के सभी जिलों में 8,755 किसानों ने लगभग 14,480 एकड़ क्षेत्र में मुआवजे के दावे अपलोड किए हैं। हरियाणा सरकार के मानदंडों/निर्देशों के अनुसार चल रही सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने उपरान्त मुआवजे का वितरण तुरंत किया जाएगा। बाजरे की फसल में नुकसान चाहे कीट हमले से हुआ हो या बाढ़ के कारण हुआ हो, राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि (एसडीआरएफ) मुआवजा मानदंड (प्रति किसान 2 हेक्टेयर की सीमा के अधीन) के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर फ़सल में नुकसान की सीमा 25 से 50 प्रतिशत है तो 7000 रुपए प्रति एकड़ , 50 से 75 प्रतिशत नुकसान में 9000 रुपए प्रति एकड़ तथा 75 और इससे अधिक प्रतिशत नुकसान होने पर फसल की मुआवजा 12500 रुपए प्रति एकड़ दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्षा आधारित क्षेत्रों के लिए प्रभावित किसानों को न्यूनतम सहायता कम से कम 1,000 रुपये प्रति किसान और सिंचित क्षेत्रों के लिए 2,000 रुपये प्रति किसान दी जाती है। उन्होंने आगे बताया कि 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले किसानों को कोई न्यूनतम सहायता प्रदान नहीं की जाएगी। इसके अलावा, बीमा योजना के तहत फसल मुआवजा पाने वाला क्षेत्र एसडीआरएफ के तहत मुआवजे के लिए पात्र नहीं होगा।

18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले बनवाएं वोट : डीसी
युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

रेवाड़ी, 28 अगस्त (अभीतक) : डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डïा ने कहा कि मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए जिला में 1 जनवरी 2024 को आधार तिथि मानकर विशेष संक्षिप्त पुननिरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने जिला के ऐसे नागरिकों जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है, का आह्वïान किया कि वे अपना वोट बनवाने के लिए आगे आएं और मतदान के समय लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी जिम्मेदारी व भागीदारी निभाएं। डीसी ने जिला के सभी निर्वाचक पंजीयक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार निर्धारित समय सीमा में कार्य करते हुए मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने का कार्य करें और अठारह वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक करें।डीसी राहुल हुड्डïा ने कहा कि जिला में सभी पात्र मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाता व महिला मतदाताओं को को मतदाता सूचियों में जोडऩे का कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में आम जनता को जागरूक करने का कार्य विभिन्न माध्यमों से करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपना वोट बनवाने से वंचित ना रहे। मतदाता सूचियों से मृतक, दोहरे एवं स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से नियमानुसार हटाना सुनिश्चित करें।
नया वोट बनवाने के लिए भरें फार्म 6 : डीसी
डीसी राहुल हुड्डïा ने कहा कि पात्र व्यक्ति अपना वोट एनवीएसपी.इन अथवा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन अथवा अपने बीएलओ के पास फार्म नंबर 6 भरकर उसके साथ अपने आयु, रिहायस व पासपोर्ट साइज का कलर फोटो लगाकर ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं। उन्होंने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि अपने ऐसे निकट संबंधियों जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम बीएलओ के पास फार्म नंबर 7 भरते हुए मतदाता सूचियों से हटवा सकते हंै। यदि मतदाता सूची में त्रुटि हो या किसी मतदाता ने अपना निवास स्थान बदल लिया है तो वह फार्म नंबर 8 भरकर त्रुटि ठीक करा सकता है और नए आवास का मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर सकता है।

रक्षाबंधन पर हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं : डीसी
हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को दिया मनोहर तोहफा

रेवाड़ी, 28 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का मनोहर तोहफा देते हुए हरियाणा परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर उन्हें राखी बांध सकें। डीसी राहुल हुड्डïा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा जनहित में पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा की सुविधा 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी।

राष्टï्रीय व राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार में रहा रेवाड़ी का दबदबा
रेवाड़ी जिला से सत्यपाल सिंह का राष्टï्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ चयन
राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए रेवाड़ी के सबसे अधिक शिक्षक चयनित
जिला रेवाड़ी के आठ शिक्षक राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चुने गए
डीसी राहुल हुड्डïा ने चयनित शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

रेवाड़ी, 28 अगस्त (अभीतक) : रेवाड़ी जिला के शिक्षकों ने राष्टï्रीय एवं राज्य स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टï प्रदर्शन करते हुए जिला का नाम रोशन किया है। सरकार की ओर से घोषित राष्टï्रीय शिक्षक पुरस्कार व राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वालों में रेवाड़ी के शिक्षकों का दबदबा रहा है। हरियाणा प्रदेश के जिला रेवाड़ी के गांव आलियावास के मौलिक मुख्य अध्यापक सत्यपाल सिंह का चयन एक मात्र राष्टï्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है जबकि हरियाणा सरकार की ओर से घोषित ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2023 के लिए प्रदेशभर से 35 शिक्षकों में से रेवाड़ी जिला के सर्वाधिक आठ शिक्षकों का चयन ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है। ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को सरकार की ओर से एक लाख रुपए नकद, रजत पदक, प्रमाण पत्र, शॉल तथा दो एडवांस वेतन वृद्धि के साथ डीए दिया जाएगा। डीसी राहुल हुड्डïा ने ‘राष्टï्रीय शिक्षक पुरस्कार व ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित जिला के शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षकों ने अपनी कड़ी मेहनत व लग्र से जिला रेवाड़ी का नाम राष्टï्रीय व राज्य स्तर पर चमकाया है। उन्होंने कहा कि गुरु, शिष्य के चरित्र एवं भविष्य के निर्माता होते हैं, वे विद्यार्थियों के ज्ञान रूपी दीपक को प्रज्ज्वलित कर अज्ञानता के तिमिर को मिटाते हैं। उन्होंने शिक्षकों की अथक मेहनत व लग्न की सराहना करते हुए भविष्य में भी कड़ी मेहनत व लग्न से जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया।
इन शिक्षकों का ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ चयन :
जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने बताया कि रेवाड़ी जिला से प्राचार्य जगदीश कुमार, पीजीटी राजनीतिक विज्ञान मुकेश यादव, पीजीटी ज्योग्राफी राजेंद्र कुमार, पीजीटी गणित विजय सिंह, ईएसएचएम रणधीर सिंह, टीजीटी साइंस कृष्ण कुमार, टीजीटी संस्कृत सरोज देवी सी एंड वी ड्रांईंग सुनिता देवी का चयन ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2023 किया गया है।
राज्य शिक्षक पुरस्कार के रूप में मिलेंगे एक लाख रुपए :
राज्य शिक्षक पुरस्कार-2023 के तहत शिक्षक को प्रोत्साहन राशि के तौर पर एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इतना ही नहीं पुरस्कार पाने वाले शिक्षक को प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ एक रजत पदक, एक प्रमाणपत्र, एक शाल के साथ संपूर्ण भावी सेवा के लिए महंगाई भत्ते के साथ दो अग्रिम वेतन वृद्धियां भी मिलेंगी। चयनित शिक्षकों को 5 सितंबर को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राष्टï्रीय शिक्षक दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

नूहं में शांतिपूर्ण संपन्न हुई जलाभिषेक यात्रा पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस
नूहं, 28 अगस्त (अभीतक) : सोमवार को नूंह जिला प्रशासन द्वारा लोगों को घरों से बाहर निकलने से मना किए जाने के चलते बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। सरकारी कार्यालय अवश्य खुले लेकिन कोई नहीं पहुंचा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह ने कहा कि कुछ संगठनों द्वारा ब्रजमंडल की शोभायात्रा को लेकर आह्वान करने पर किसी भी संगठन को अनुमति नहीं दी गई, लेकिन जिले में लगातार जलाभिषेक हुआ। जलाभिषेक हर सोमवार को किया जाता है, पिछले सोमवार भी ढाई सौ से 500 लोगों ने मंदिर में जलाभिषेक किया था.प्रहलाद। इसी कड़ी में इस बार भी स्थानीय लोगों द्वारा नल्हेश्वर मंदिर में जलाभिषेक का कार्यक्रम हुआ। उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रही और शांति एवं कानून व्यवस्था बनी हुई है। किसी को भी यात्रा के रूप में जिले में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। जलाभिषेक शांति पूर्वक होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के आने से माहौल में थोड़ा तनाव उत्पन्न हुआ लेकिन, पुलिस की सतर्कता से कहीं भी माहौल नहीं बिगड़ा। प्रशासन ने जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए सोमवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम किये थे। वहीं गांवों में मस्जिदों के माध्यम से लोगों को घरों में रहने को कहा गया था।
हर-हर माहदेव…
दोपहर में तीन गाडिय़ों का काफिला अड़बर चौक से मंदिर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान लोग हर-हर महादेव के उद्घोष करते गए। सबसे पहले पटौदी के स्वामी धर्मदेव मंदिर पहुंचे। तीन छोटी गाडिय़ों से भी लोग पहुंचे। इसके बाद वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार पहुंचे। इसके बाद रोडवेज की बस से कुछ लोग मंदिर के लिए रवाना हुए। वीएचपी समेत अन्य लोगों ने नल्हड मंदिर, फिरोजपुर झिरका मंदिर और सिंगार शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनी थीं। नूंह में सुबह स्थानीय लोगों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। इसमें नूंह आधार कार्ड वाले लोगों को ही प्रवेश मिला।
अमन-चैन व शांति के साथ हुए जलाभिषेक के कार्यक्रम
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला नूंह में कुछ संगठनों द्वारा ब्रजमंडल की यात्रा के आह्वान के बाद आज जिला में शांतिपूर्ण माहौल में जलाभिषेक के कार्यक्रम हुए। लोगों ने श्रद्धापूर्वक व पूरी आस्था के साथ मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उपायुक्त ने बताया कि जिले में किसी भी संगठन को शोभा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं थी। स्थानीय लोगों द्वारा पूरा दिन नल्हेश्वर मंदिर, झीर मंदिर में जलाभिषेक के कार्यक्रम शांतिपूर्वक ढंग से हुए। अमन-चैन व शांति बहाली में हर वर्ग का अच्छा सहयोग रहा। सभी गांवों में बनी शांति कमेटियों ने जिला में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। उपायुक्त ने बताया कि एहतियात के तौर पर धारा-144 लगाई गई थी। लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई थी। जिला प्रशासन व आम नागरिकों के सहयोग से अब जनजीवन सामान्य तरीके से पटरी पर लौट रहा है। सावन का आखिरी सोमवार होने के कारण जिले में जलाभिषेक का कार्यक्रम सामान्य ढंग से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में सभी सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी एकजुट होकर शांति बहाली के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार का भ्रामक प्रचार न करें। इस तरह की गतिविधि पर प्रशासन की कड़ी नजर है। उन्होंने आमजन से पुन: अपील करते हुए कहा कि वे शांति बहाली में अपना योगदान दें और सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाहों आदि की सूचना जिला प्रशासन को दें, ताकि नियम अनुसार कार्रवाई की जा सके।

एससी कर्मचारियों को प्रमोशन में 20 प्रतिश रिजर्वेशन मिलेगा : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विधानसभा में की घोषणा, गु्रप ए व बी कैटेगरी की नौकरियों पर लागू होगा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन घोषणा की कि सरकार गु्रप ए व बी कैटेगरी की नौकरी में भी एससी कर्मचारियों को प्रमोशन में 20 प्रतिशत रिजर्वेशन देगी
सीएम की इस घोषणा का डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने स्वागत किया
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने भी मुख्यमंत्री की घोषणा का समर्थन किया
जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

चंड़ीगढ़, 28 अगस्त (अभीतक) : सीएम ने कहा कि आरक्षण ग्रुप ए व बी तक सीमित था, गु्रप ए व बी पदों को बिना किसी आरक्षण प्रावधान के छोड़ दिया गया था.प्रहलाद। इस आरक्षण व्यवस्था के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार रोस्टर प्रणाली बनाने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी, जो निष्पक्ष प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि नई आरक्षण प्रणाली पदोन्नति के सभी चरणों में आरक्षण का विस्तार करेगी, जिससे सभी स्तरों पर सरकारी नौकरियों में आरक्षित समुदायों के लिए निरंतर समर्थन और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होगा। ग्रुप ए और बी पदों में आरक्षण लागू करने का राज्य सरकार का निर्णय अधिक न्यायसंगत और विविध प्रशासनिक ढांचे को बढ़ावा देने के प्रति उसके समर्पण को दर्शाता है। यह कदम सरकारी कार्यबल के भीतर विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधित्व पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। इससे पहले जून में चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल प्रमोशन में रिजर्वेशन को लेकर विभागों को एक लेटर जारी कर चुके हैं। जिसमें प्रमोशन के लिए शर्तों का उल्लेख किया गया है। विभाग में अनुसूचित जाति, जनजाति का डेटा इकट्ठा करने के निर्देश दिए थे। साथ ही हर कैडर का डेटा अलग से तैयार करना के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि यदि रोस्टर व्यवस्था लागू तो उसे भी मेंटेन करना होगा। साथ ही पदोन्नति देने वाले अधिकारी की भी जिम्मेदारी तय की गई है। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी लेटर में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार प्रशासकीय विभाग मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली से रिक्त और स्वीकृत पदों की संख्या का आकलन करेंगे। इसे सत्यापित करेंगे और प्रभारी मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री से अप्रूवल प्राप्त करने उपरांत कैडर वाइज कमी के आधार पर पदोन्नति में आरक्षण के मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएस के लेटर में सुप्रीम कोर्ट के 28 जनवरी 2022 के एक फैसले का जिक्र किया गया है। इसमें सभी शर्तों का उल्लेख किया गया है। इसलिए प्रमोशन में रिजर्वेशन देते समय इन शर्तों को पूरा किया जाना जरूरी है।

आशा वर्कों ने सरकार पर लगाया तानाशाही एवं हठधर्मिता का आरोप, किया रोष प्रदर्शन
झज्जर, 28 अगस्त (अभीतक) : सोमवार को धरने को सीटू जिला प्रधान सरोज दुजाना, सचिन, किरण बरहाना, सफाई कर्मचारियों के नेता संदीप आदि ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की तानाशाही की घोर निंदा करते हैं। जो सरकार पुलिस प्रशासन का सहारा लेकर आशा वर्कर यूनियन के नेताओं पर जो नजर बंदी कर रही है। यह निंदनीय है जो कि आशा वर्कर यूनियन के जिला प्रधान कविता दूल्हेड़ा के घर पर प्रशासन ने घर में जो नजर बंद किया और 28 को दोपहर 1 बजे के लगभग तक नजर बंद रखा गया। जोकि बिल्कुल बर्दाश्त के बाहर है, झज्जर पुलिस प्रशासन की भी घोर निंदा करते हैं। जिला सचिव अनीता भागलपुरी के घर पर जाकर जो पुलिस प्रशासन ने धमकी भरे शब्द जो कहे हैं। बिल्कुल बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है। सरकार चाहती है कि आशा वर्कों के आवाज को दबाने की कोशिश से करेगी तो आशा वर्करों का आंदोलन और भी तेज होगा। आशा वर्कर अनुशासन में रहकर लगातार अपनी हड़ताल धरने प्रदर्शन कर रही हैं। आशा डेलिगेशन को बुलाकर उनसे बातचीत कर और उनकी समस्या का समाधान निकाल कर आशा वर्कर्रों को काम पर लोटाने का प्रयास करना चाहिए। जो बीजेपी सरकार के अंदर अहंकार है, जो आने वाले समय में नुकसानदायक साबित होगा। आज के धरने में शामिल जिला उप प्रधान पूनम डाबोदा, उप प्रधान सुमन खरहर, सविता झज्जर, मनीता, रेखा, वीरमति, संतोष आदि आशा वर्कर धरने में शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *