






पाटौदा के वि. के. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : मंगलवार को गांव पाटौदा के वि. के. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे राँखी, मेहँदी प्रतियोगिता व छोटे बच्चों की डांस प्रतियोगिता कराई गई, जिसमे सभी बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल प्रबंधक श्री बलवंत सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया और इस त्यौहार के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को बताया। प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के सम्बन्ध का पवित्र त्यौहार है। यह त्यौहार पूरे भारतवर्ष में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है, उन्होंने सभी को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।




दा हाइट्स के विद्यार्थियों का खंड एवं जिला स्तरीय पर खेलों में रहा शानदार प्रदर्शन
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : दा हाइट्स के विद्यार्थियों का खंड स्तर एवं जिला स्तर पर खेलों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा। संध्या पुत्री श्री चांदसिंह ने कुश्ती में खंड स्तर एवं जिला स्तर पर 43 किलो भार में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया इसके साथ ही बरखा पुत्री श्री चादंसिंह ने 46 किलो भार में खंड स्तर पर कुश्ती में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गरिमा पुत्री श्री संजीत ने 800 एवं 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान एवं 400 मी दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं जिला स्तर पर 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । अंतिम पुत्री श्री कुलदीप ने कराटे में खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उमेश पुत्र श्री सुरेश कुमार ने 52 किलो भार में खंड स्तर पर कुश्ती में प्रथम स्थान एवं जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में लडक़ों की टीम ने कबड्डी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं अंडर-19 में लड़कियों की टीम ने खो-खो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री नविंदर कुमार व प्रिंसिपल श्री जितेंद्र कुमार एवं अन्य सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को मेडल डालकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की







एल. ए. स्कूल में खेल दिवस के शुभावसर पर खेलों का किया गया आयोजन
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में खेल दिवस के शुभावसर पर अनेक खेलों का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में टग ऑफ वार, खो-खो प्रतियोगिता, बैलून रेस, एथलेटिक्स इवेंट्स करवाए गए। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य सभी बच्चों को सेहत के प्रति जागरूक करना। संस्था मैनेजर के. एम. डागर ने सभी बच्चों से आह्वान किया है कि वह अच्छी सेहत के लिए प्रतिदिन व्यायाम व योगा करें। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने बताया कि खेल दिवस हर वर्ष 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के मौके पर मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी प्रतिभावान खिलाडिय़ों को भारतवर्ष के महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया जाता है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने खेल दिवस के मौके पर स्कूल के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए कहा कि सच्ची किया गया प्रयास कभी भी व्यर्थ नहीं जाता। हमें अपनी पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लेकर अपने देश को खेलों में आगे लेकर जाना होगा। स्कूल एचओडी योगेश्वर कोशिश के साथ स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान ने मिलकर बच्चों के लिए अपने स्कूल खेल मैदान में खेलों का संचालन करने का संकल्प लिया।








इंडो अमेरिकन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : इंडो अमेरिकन स्कूल में 29 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पूरे जोश से मनाया गया। इस अवसर पर शतरंज व राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शतरंज में आठवीं कक्षा के सौरव ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए तथा अपने सीनियर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और नौवी कक्षा का विनीत दूसरे स्थान पर रहा। राखी बनाओ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक सुंदर व आकर्षक राखी बनाकर बहन भाई के प्रेम का प्रतीक इस पर्व का मान बढ़ाया। कक्षा पहली से हर्षित व ईशान, दूसरी से भूमि व राघव, तीसरी से प्रियांशु व राशि, चौथी से दिव्यांशी व पलक, पांचवी से वत्सल व पलक, छठी से जतिन चौहान व हृदय, सातवीं से दीपांशी व नैंसी, आठवीं से आदित्य व यांशी, नौवी से जतिन व दक्ष, दसवीं से वंदना विनीत ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इस पर्व को प्रेम सौहार्द से मनाएं।






खेलकूद प्रतियोगिता में जीडी गोयंका स्कूल के छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : शिक्षा विभाग जिला झज्जर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल मारोत ग्वालिसन रोड़ झज्जर के खिलाडिय़ों ने खेल के मैदानों में धूम मचाकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीरंदाजी के मुकाबले में नवीं की छात्रा हिरल सांगवान ने प्रथम और जिज्ञासा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर -17 में दसवीं कक्षा की छात्रा इशिका और अंडर-14 में नवीं की छात्रा आस्था ने जिला स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन हेतु अपना नाम दर्ज कराया है। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षिक निदेशिका श्रीमती सरोज सिंह ने छात्रों और सम्मानित अभिभावकों सहित प्रशिक्षित योग्य एवं अनुभवी शारीरिक शिक्षक अनुराग सिंह तोमर और सुंदर सिंह के साथ ही प्रशिक्षित तीरंदाजी के कोच हरदीप और ताइक्वांडो के महेंद्र द्वारा खिलाडियों को कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मानसिक विकास के लिए शारीरिक रूप से दक्ष होना अति आवश्यक है। खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है।






संस्कारम् विद्यालय में बच्चों ने बनाई रंग-बिरंगी राखियाँ
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : शनिवार को संस्कारम् विद्यालय में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने इसमें बढ़-चढक़र भाग लिया। इस प्रतियोगिता में तीसरी से पांचवी विभाग के हर्ष (ऑनेस्ट हाउस) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्रांजल (रिस्पेक्ट हाउस) को मिला तृतीय स्थान ऋतिक (ट्रस्ट हाउस) ने प्राप्त किया। छठी से आठवीं विभाग में सोनम (करेंज हाउस) ने प्रथम स्थान, यशिका वशिष्ठ (अनीस्ट हाउस) ने दूसरा स्थान व तीसरा स्थान लक्ष्य (ट्रस्ट हाउस) को प्राप्त हुआ। नौवीं से 12वीं विभाग में दिव्या (रिस्पेक्ट हाउस) ने प्रथम स्थान, प्रिया (क्रेज हाउस) ने दूसरा स्थान व रिया (ऑनेस्ट हाउस) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्था संचालक श्री महिपाल यादव ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का पर्व है, इसे प्यार से मनाना चाहिए।










हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्पोट्र्स अकेडमी हसनपुर में मनाई गई
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : हॉकी के जादूगर के रूप में विश्व विख्यात मेजर ध्यानचंद की जयंती नेहरू युवा केंद्र झज्जर द्वारा स्पोट्र्स अकेडमी हसनपुर में मनाई गई। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी बृजेश कौशिक ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार हॉकी के जादूगर की जयंती हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में सामाजिक संगठनों के माध्यम से खेलों का आयोजन करके मानता है। आज एमआर स्पोट्र्स अकेडमी हसनपुर में मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मनाई गई, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और खेल के प्रति शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर खो खो वॉलीबॉल के खेल भी करवाए गए। जिसमें एमआर स्पोट्र्स अकैडमी प्रथम और जिद स्पोट्र्स अकैडमी द्वितीय स्थान पर रहे। यह सभी कार्यक्रम कोच अरुण दलाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रिंसिपल संजय अग्रवाल और स्कूल की डायरेक्टर संगीता कोडन भी उपस्थित रहे।





कार्यशाला का सकारात्मक प्रभाव बच्चों के व्यवहार व शैक्षिक क्षेत्र में देखने को मिलेगा : राजेश कुमार
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : निदेशक विद्यालय शिक्षा विभाग के निर्देशन में पी एम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में चल रहे दस दिवसीय थियेटर कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस दस दिन की कार्यशाला के बाद आपके हुनर में तो नि:सन्देह इज़ाफ़ा हुआ ही है किन्तु इसके साथ ही इसका सकारात्मक प्रभाव बच्चों के व्यवहार व शैक्षिक क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा। हरियाणा स्कूली शिक्षा विभाग के सौजन्य व पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के भारतीय रंगमंच विभाग एवं नाट्य गृहम के सहयोग से 10 दिवसीय जिला स्तरीय थिएटर कार्यशाला पिछले दस दिन से झज्जर में चल रही थी। कार्यशाला में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के 42 बच्चे व चार शिक्षक भी सम्मिलित रहे। इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर रितिका पिंगोरिया व विकास सिंह गोयल नाट्य गृहम से आए और उनके प्रयासों से बच्चों का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन हुआ। एफएलएन के ज़िला समन्वयक व इस थियेटर कार्यशाला के इन्चार्ज डॉ सुदर्शन पूनिया ने इस अवसर पर कहा कि जो बच्चे यहाँ से कुछ विशेष हुनर की सौग़ात लेकर जा रहे हैं वह इसको अपने तक ही सीमित न रखें बल्कि अपने विद्यालय जाकर अपने साथी अन्य बच्चों को सिखाकर एक अच्छी टीम तैयार करें। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने बच्चों व उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा एक सफल कार्यशाला का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि सभी बच्चे चाहते हैं कि इसको कुछ दिन आगे बढ़ाया जाए और इसके साथ ही सीखने व सिखाने वालों में बेहतरीन कोऑर्डिनेशन देखने को मिला। इसके साथ ही बच्चों के चेहरे से आत्मविश्वास साफ नजर आता है। इस मौके पर डाइट प्राचार्य बीपी राणा जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं मास्टर ट्रेनर ने इन बच्चों में जो ट्रांफॉर्मेशन किया उसके लिए वह निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं। उन्होंने शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत नाटिका की विशेष रूप से सराहना की। क्योंकि आज की शिक्षा पद्धति कहीं न कहीं हमें अपने संस्कारों से विमुख कर रही है तो हमें अपनी जड़ों की तरफ लौटना बहुत जरूरी है। किसी भी कार्यशाला की सफलता उसके बेहतरीन प्रबंधन पर निर्भर करती है। बीआरपी चेतना जठोल दस दिन तक अनवरत प्रबंधन टीम रोशनलाल, मीना आदि को साथ लेकर प्रबन्धन को बखूबी सम्भाला और समापन समारोह में डेकोरेशन टीम के सदस्यों राखी छिल्लर, सोनिया व रेखा के साथ काम किया औऱ अंत मे मंच संचालन द्वारा कार्यक्रम को नई ऊँचाई प्रदान की। कार्यक्रम में शिक्षक प्रतिभागियों डॉ. कुसुम यादव, अरुण नांदल, सतबीर गुलिया, सुमन इंदौरा व रोशनलाल ने नाटक वृद्धाश्रम के माध्यम से नई पीढ़ी को अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों ने बेहतरीन अभिनय व मार्मिक सन्देश के द्वारा नाटक में जान डाल दी औऱ बच्चों व बड़ों सभी को प्रभावित किया। बच्चों की बात करें तो बहादुर बच्चे, उजवक राजा -तीन डकैत, रब्बा व राधा कृष्ण नाट्य व गणेश वंदना आदि एक से बढक़र एक नाट्य व संगीत प्रस्तुति ने सभी अधिकारी गण का मन ही नहीं मोहा बल्कि हर प्रस्तुति में एक सन्देश भी छिपा हुआ था । इस पूरे कार्यक्रम में ईश्वर म्यूजिक टीचर झज्जर ने माइक सिस्टम व साहिल पीआरटी ने फोटोग्राफी करके अपनी भूमिका का निर्वहन किया। इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य जोगेंद्र धनखड़ व डाइट माछरौली से भूपेंद्र रोज विशेष रूप से उपस्थित रहे।




ताहिरा नाज को आयरन लेडी अवार्ड से नवाजा गया
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : गोपाल कृष्ण समाजसेवी संस्था द्वारा ताहिरा नाज को किया गया सम्मानित, ये पी. एच. डी.की छात्रा हैं, जो वंकटेश्वर यूनिवर्सिटी गजरौला (उत्तर प्रदेश) में अध्ययन रत हैं, इनकी कर्मठता, अथक परिश्रम के कारण यह पुरस्कार इनको प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल एवम् यू पी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी, लोक निर्माण विभाग सचिव आर. के. मेहरा, डिप्टी सेक्टरी महेश चंद, गृह मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव लाखिम चंद गौतम, महिला एवम् बाल विकास विभाग भारत सरकार डॉ. प्रवीण गौतम, एसोसिएट प्रोफेसर कपूर चंद्रा एवम् टीम मंथन गुजरात के नेशनल मोटीवेटर श्री शैलेष प्रजापति की उपस्थिति में तहुरा नाज को आयरन लेडी से सम्मनित किया गया। जिससे उनके परिवार समाज को गर्व है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।


भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने रजत पदक विजेता मयंक सांगवान का किया स्वागत व सम्मान
भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी बोले, खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा दे रही है बीजेपी सरकार
मयंक सांगवान ने इंदौर में आयोजित जूडो (कुराश) चैंपियनशिप में जीता है रजत पदक
बहादुरगढ़, 29 अगस्त (अभीतक) : क्षेत्र के खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर बहादुरगढ़ क्षेत्र का नाम जिला, प्रदेश, देश व विश्व में रोशन करने का काम कर रहे हैं। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। यह बात भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने रजत पदक विजेता खिलाड़ी मयंक सांगवान का सराय औरंगाबाद गांव पहुंचने पर सेक्टर 2 स्थित कार्यालय पर स्वागत व सम्मान करते हुए कही। नवीन बंटी ने रजत पदक विजेता मयंक सांगवान पुत्र राजे सांगवान सराय का फूलों की माला तथा नोटों की माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। स्वागत व सम्मान के दौरान खिलाड़ी रजत सांगवान ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी को चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में 25 से 27 अगस्त तक आयोजित हुई सातवीं सब जूनियर नेशनल जूडो (कुराश) चैंपियनशिप 2023 – 24 का आयोजन हुआ था। जिसमे उसने अंडर 14 में खेलते हुए 60 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता है। खिलाड़ी रजत सांगवान का सम्मान करते हुए नवीन बंटी ने कहा कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के खिलाड़ी जूडो, कुश्ती, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी सहित सभी खेलों में भाग लेकर सफलता का परचम लहरा रहे हैं। नवीन बंटी ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार भी खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। बीजेपी सरकार द्वारा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को पदक अनुसार सरकारी नौकरियां, नकद इनाम धनराशि व मान सम्मान देने का काम किया जा रहा है जिसके चलते बच्चों का खेलों के प्रति रुझान बड़ा है। नवीन बंटी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें क्योंकि खेलों के क्षेत्र में आज रोजगार के अनेकों सुनहरे अवसर मौजूद है। इस अवसर पर सराय औरंगाबाद के सरपंच राकेश राठी, रामकुवार सांगवान, सोनू पूर्व सरपंच लडरावन, रणबीर राठी रोहतास, संदीप राठी भगत जटवाड़ा, बब्बू सांगवान, सुभाष राठी, भोली सांगवान, अशोक,वीरेंद्र, मंजीत, यक्षित राठी मौजूद रहे।
स्वामी नितानन्द जी महाराज की दया
बुधवार को सुबह महाराज जी की वाणी का अखंड पाठ का शुभारंभ और 31 को पूर्णिमा का सत्संग, प्रवचन, आरती
तपोभूमि जटेला धाम माजरा (दू.) झज्जर








नेहरू कॉलेज में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित
सरकारी नौकरी के अलावा भी हैं रोजगार के अवसर : डॉ. दलबीर
विशेषज्ञों की मांग हमेशा बरकरार : डॉ. दलबीर
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं के शैक्षणिक सत्र की शुरूआत के अवसर पर विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में स्नातकोत्तर कक्षाओं का समय बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। इसी दौरान कैरियर का भी चुनाव करना पड़ता है। कई बार विद्यार्थी मानसिक दबाव में हताशा का शिकार हो जाते हैं। सरकारी नौकरी के अलावा भी रोजगार के अन्य विकल्प उपलब्ध हैं। किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञों की मांग हमेशा रहती है। विद्यार्थी अपने आपको इतना ज्ञानवान और निपुण बना लें कि नौकरी खुद उनके पास आए। लड़कियों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है। समाज ने भी यह स्वीकार कर लिया कि लड़कियां भी लडक़ों की तरह काम करें। आधी आबादी को अब नजरंदाज नहीं किया जा सकता। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जगदीश राहड़ ने विद्यार्थियों को मेंटर ग्रुप और अनुशासन नियमों के बारे में अवगत करवाया। मंच संचालन डॉ. पुष्पेंद्र काद्यान ने किया। डॉ. सुरेंद्र कुमार पूनिया ने पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधनों, राकेश कुमार ने शैक्षणिक कैलेंडर, आंतरिक मूल्यांकन और विषय परिषदों, डॉ. संदीप कुमार ने टाईम टेबल और उपस्थिति नियमों, अशोक कुमार ने एनएसएस, डॉ. तमसा ने सांस्कृतिक गतिविधियों, डॉ. श्रीकृष्ण दूहन ने रोजगार प्रकोष्ठ, निर्वाचन साक्षरता क्लब और खेल गतिविधियों, सुरीला ने मेरिट छात्रवृत्ति योजनाओं, शमशेर ने अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजनाओं, सुनील कुमार ने यूथ रेडक्रॉस और डॉ. पुष्पेंद्र ने बस पास सुविधा, महिला प्रकोष्ठ, पासपोर्ट और अर्न व्हाइल यू लर्न के बारे में जानकारी दी।


नेहरू कॉलेज के बोटनी विभाग में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
पलक और रिया ने बनाई सबसे अच्छी रंगोली
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय के बोटनी विभाग में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का आयोजन विभागाध्यक्ष राकेश पसरीजा, डॉ सविता और अलका सैनी ने किया। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवद्र्धन किया। प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की पलक और रिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। बीएससी प्रथम वर्ष की प्रिया और प्रिया कुमारी दूसरे स्थान पर रही। बीएससी तृतीय वर्ष की भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं का निर्णय डॉ. मीनाक्षी, डॉ. ज्योति और डॉ. सीमा ने किया। प्रयोगशालावी सहायक प्रोमिला और सुख सहायिका सुनीता ने आयोजन में सहयोग किया।




सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के लिए आमजन के सहयोग जरूरी : एसडीएम
बेरी क्षेत्र को पोलोथिन मुक्त बनाना उपमंडल प्रशासन की प्राथमिकता
बेरी, 29 अगस्त (अभीतक) : एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में बेरी क्षेत्र को पोलोथिन मुक्त बनाना उपमंडल प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लाटिक के प्रयोग पर पूर्णतय प्रतिबंध लगाया गया है व उक्त बारे लगातार मुनादी भी करवाई जा रही है। एसडीएम ने कहा कि धर्मनगरी बेरी सहित उपमंडल में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की दिशा में प्रशासन सजग एवं सतर्क है। प्रतिबंध के बावजूद नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि नागरिक और दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करके कपडे के थेले का प्रयोग करे जिससे वातावरण में प्रदूषण नही फैलेगा।
सिंगल यूज प्लास्टिक से नालियों के रुकने का भी खतरा
उन्होंने कहा कि अक्सर सीवर लाईन व नालियों के ब्लोकेज होने का मुख्य कारण भी सिंगल यूज प्लास्टिक ही है जिसकी वजह से गन्दा पानी सडकों/गलियों मे आ जाता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। एसडीएम ने सचिव नगरपालिका, मार्किट कमेटी सचिव और बीडीपीओ को निर्देश दिये कि वे अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में दुकानदारों और आम लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने बारे जागरूक भी करें। एसडीएम ने देवी मन्दिर के अंदर और बाहर वाले मन्दिर परिसरों के आसपास बनी प्रसाद की दुकानों के साथ साथ मेन बाजार में दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे अपील दोहराते हुए कहा कि रोजमर्रा का सामान लेते समय ग्राहकों को भी इस बारे प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने नगरपालिका सचिव को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक को लेकर चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।


बिजली बिल आंदोलन के तहत आप ने निकाली पदयात्रा, बिजली बिल फूंककर जताया विरोध
भारी-भरकम बिजली बिल जनता के लिए बने सबसे बड़ा खर्च एवं परेशानी का सबब : डा. अशोक तंवर
दिल्ली व पंजाब बाद आप हरियाणा की जनता को करेगी बिजली बिलों की चिंता से मुक्त : अश्विनी दुल्हेड़ा
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : इन दिनों हरियाणा प्रदेश में आ रहे भारी-भरकम बिजली बिल प्रत्येक परिवार के लिए सबसे बड़ा खर्च एवं परेशानी का सबब बने हुए है, जिसके चलते जरूरतमंद व गरीब परिवारों के लिए बिजली बिल का भुगतान समय पर कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे में हरियाणा प्रदेश की जनता को भी दिल्ली व पंजाब सरकार की तर्ज पर जीरो बिजली बिल की सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश भर में बिजली आंदोलन के तहत पदयात्रा निकाली जा रही है तथा आमजन को भाजपा सरकार की कारगुजारियों से अवगत करवाया जा रहा है। यह बात आम आदमी पार्टीभ्के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर ने आप द्वारा बिजली बिल आंदोलन के तहत शहर में निकाली गई पदयात्रा का नेतृत्व करते हुए कही। इस दौरान आप पदाधिकारियों ने बिजली बिलों की प्रतियां फूंककर विरोध भी जताया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दुल्हेड़ा ने कहा कि दिल्ली व पंजाब की जनता ने झाडू के निशान पर मोहर लगाकर स्वयं को बिजली बिलों की चिंता आजाद कर लिया तथा वहां की जनता के बिजली बिल जीरो आने लगे। उन्होंने कहा कि जब पंजाब व दिल्ली में बिजली बिल माफ हो सकते है तो हरियाणा में क्यो नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जान-बूझकर आमजन को परेशान व प्रताडि़त करती है, जबकि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य प्रत्येक गरीब परिवार का उत्थान एवं विकास है। उन्होंने दावा किया कि यदि जनता आप का समर्थन करती है तथा उन पर विश्वास जताती है तो हरियाणा में बिजली बिलों को माफ किया जाएगा। इस अवसर पर अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




नशे के विरूद्घ जिलावासियों को जागरूक करने के लिए पांच सितंबर को निकाली जाएगी साईकिल रैली: डीसी
एक से 25 सितंबर तक चलते वाली इस साईकिल रैली को मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक सितंबर को करनाल से करेंगे रवाना
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों का किया आह्वïान, ज्यादा से ज्यादा जिलावासी साईकिल रैली में बनें भागीदार
साईकिल रैली के दौरान नशे के विरूद्घ जागरूकता के दृष्टिïगत आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां
साईकिल रैली की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए उचित दिशा-निर्देश
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के युवाओं को नशे से बचाने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसके तहत हरियाणा को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से करनाल से साईकिल जागरूकता रैली की शुरूआत की जा रही है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने साईकिल जागरूकता रैली की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक में दी। इस दौरान एसपी डा अर्पित जैन भी उपस्थित थे। डीसी ने कहा कि एक सितंबर से 25 सितंबर तक चलने वाली इस साईकिल रैली को मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं पहली सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला में भी नशे के विरूद्घ लोगों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर यह साईकिल रैली पांच सितंबर को निकाली जाएगी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने साईकिल रैली की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय में मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि इस साईकिल रैली में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी की कोई कोर कसर न छोड़ी जाए, ताकि हमारे युवाओं को नशे से बचाया जा सके। उन्होंने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने सभी राष्टï्रीय व अंतरराष्टï्रीय खिलाडिय़ों को इस रैली में शामिल होने का निमंत्रण भेजें और खेल विभाग के सभी कोच भी इस मुहिम में शामिल होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस साईकिल रैली के दौरान अनेक गतिविधियां की जाएंगी, जिसके तहत इसके सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को नशे की रोकथाम के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे 10वीं से 12 तक के बच्चों को इस रैली में शामिल करें ताकि उन्हें भी जागरूक किया जा सके। इसके अलावा एनसीसी, एनएसएस, कॉलेज, एनजीओ,रेडक्रॉस वालिंटियर्स तथा यूथ क्लब के सदस्यों को भी इस साईकिल रैली में शामिल करें
साईकिल रैली का हिस्सा बने समाज का हर वर्ग
एसपी डा अर्पित जैन ने कहा कि समाज का हर वर्ग को इस साईकिल रैली में हिस्सा ले, ताकि हम अपने युवाओं को नशे की बुराई से बचा सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में झज्जर जिला में नशे को नहीं पनपने देंगे। नशा हर प्रकार से हानिकारक है। नशा युवाओं के जीवन को बर्बाद कर देता है। एसपी ने कहा कि नशे की लत पूरे के पूरे परिवार को तबा कर देती है। युवाओं को नशे से संरक्षित रखने के लिए नशे के कारोबारियों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि साईकिल रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे।
बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएसपी अनिल कुमार, सिविल सर्जन डा ब्रह्दीप सिंह, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीएसओ ललिता मलिक, एडीए पारूल रानी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

चिन्हित अपराध के तहत आने वाले मामलों की गहनता से करें जांच : डीसी
जिला न्यायवादी विभाग आरोपियों के विरूद्घ पुख्ता सबूतों के साथ मजबूती से करे पैरवी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एसपी डा अर्पित जैन ने चिन्हित अपराध योजना की ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : चिन्हित मामलों में अपराधी को सजा दिलवाने के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। निरंतर एक-दूसरे के संपर्क में रहकर केस को माननीय अदालतों में सबूतों के साथ मजबूती से पैरवी करने की जरूरत है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित चिन्हित अपराध योजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा अर्पित जैन भी मौजूद रहे। डीसी ने कहा कि अपराधी को सजा मिलने पर समाज मेंं सकारात्मक संदेश जाता है और अपराध की प्रवृत्ति कम होती है। ऐसे अपराध जो चिन्हित अपराध की श्रेणी में शामिल किए जाते हैं, पुलिस विभाग उनकी प्राथमिकता के आधार पर पूरी गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करें। ऐसे मामलों की जांच संबंधित पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट बारे उपायुक्त कार्यालय को अवश्य अवगत करवाया जाए। डीसी ने बैठक में केसों से संबंधित बचाव, साक्ष्य और तकनीकी कानूनी पहलुओं बारे विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर रिपोर्ट बनाएं। उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आया है कि कोर्ट में पैरवी और साक्ष्यों के अभाव में कई बार अपराधी बच जाते हैं। इसलिए कानूनी तकनीकी और विभिन्न प्रकार के केसों में साक्ष्यों के बचाव और उनकी सुरक्षा तथा कानूनी पहलुओं द्वारा मजबूत पैरवी संबंधित अधिकारियों द्वारा की जानी चाहिए। डीसी ने जिला न्यायवादी को निर्देश देते हुए कहा कि माननीय अदालतों में पैरवी से पहले केस का अच्छी तरह अध्ययन कर साक्ष्यों को भी जांच लें। उन्होंने जिला न्यायवादी को चिह्निïत अपराध योजना के मामलों पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि पोक्सो,जेजे एक्ट, एनडीपीएस कमर्शियल, एमटीपी, पीसी-पीएनडीटी एक्ट सहित अन्य अति गंभीर श्रेणी के मामले चिन्हित अपराध के तहत आते हैं। इस अवसर पर जिला न्यायवादी अशोक बागड़ी, सिविल सर्जन डा ब्रह्दीप सिंह, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, एडीए पारूल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे




मतदाता सूची तैयार कराने के लिए रिटर्निग अधिकारी नियुक्त
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव को लेकर वार्डों मेंं मतदाता सूची तैयार कराने के उददेश्य से बेरी, झज्जर, बहादुरगढ और बादली के उपमंडल अधिकारी (ना.) को अपने अपने उपमंडलों का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने मंगलवार को यहां दी। वोटर लिस्ट तैयार कराने संबंधित कार्य पहली सिंतबर से लेकर 30 सितंबर तक पूरा किया जाएगा। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के वार्डों के परिसीमन की अंतिम सूची प्रकाशित की गई है, जिसमें वार्ड संख्या 39 पर गुरूग्राम वार्ड में जिला झज्जर को दर्शाया गया है। आयुक्त गुुरूद्वारा चुनाव,हरियाणा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामों का पंजीकरण करने तथा मतदाता सूची तैयार करने के लिए गांव स्तर पर संबंधित पटवारी तथा शहरी स्तर पर शहरी स्थानीय निकाय इकाई के नगरपालिका व नगरपरिषद के बीआई को नियुक्त किया गया है।

लोक कलाकार यूनिट व कलाकारों के लिए सूचीबद्ध आधार पर आवेदन आमंत्रित : डीआईपीआरओ
पार्टियों व लोक कलाकारों को सरकार की नीतियों के प्रचार-प्रसार की दी जाएगी जिम्मेदारी
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा जिला झज्जर सहित अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद, कैथल, कुरूक्षेत्र नारनौल, नूहं, पलवल, पानीपत, पंचकूला, सिरसा, सोनीपत व यमुनानगर में लोक कलाकार यूनिटों तथा लोक कलाकारों को सूचीबद्ध आधार पर रखने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सूचीबद्धता तीन वर्ष के लिए होगी। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने यह जानकारी मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी व कलाकारों को सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से पार्टी व कलाकारों को निर्धारित दर से मानदेय का भुगतान भी किया जाएगा।
पार्टी व कलाकारों को इस प्रकार दिया जाएगा मानदेय
डीआईपीआरओ ने बताया कि पहली श्रेणी में ड्रामा यूनिटें जिसमें लोक नाटक पार्टियों व नाटक संगीत इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 10 से 15 कलाकार होंगे जिनको 5510 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। दूसरी श्रेणी में सांस्कृतिक मण्डलियां जिसमें सामूहिक कार्यक्रम जिसमें संगीत, लोक नृत्य तथा अन्य विविध कार्यक्रम इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 10 से 15 कलाकार होंगे जिनको 5510 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। तीसरी श्रेणी में लोक कलाकार मण्डली/ पार्टी जिसमें भजन पार्टी, परम्परागत लोक गायन पार्टी / आलहा / जंगम और कठपुतली पार्टी इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 3 से 5 कलाकार होंगे जिनको 1378 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। चौथी श्रेणी में एकल कलाकार जिसमें नाटक कलाकार, लोक गायन तथा संगीतकार, तबला वादक, ढोलक वादक, हारमोनियम वादक, बेंजू वादक, बीन वादक, बांसुरी वादक तथा कलारनैट वादक इत्यादि शामिल हैं। एकल कलाकार को 458 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। उपरोक्त दरों में एक वर्ष बाद 5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से वृद्धि की जाएगी
आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 20 सितंबर
डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि जो पार्टी/ मण्डली / कलाकार अपने कार्य में दक्ष हों और वह विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करते/करती हों, ऐसी पार्टियां /मण्डली या कलाकार अपना आवेदन सम्बन्धित जिला में स्थित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में 20 सितंबर 2023 तक जमा करवा सकते हैं। सूचीबद्धता की शर्तें एवं आवेदन फार्म का प्रारुप संबंधित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी झज्जर के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। शर्तों एवं आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाइट prharyana.gov.in/en पर भी उपलब्ध है।




संत-महात्माओं की तपस्या के बल पर टिकी धरती – नीलम अहलावत
दादा श्याम समुन्द्र दास मन्दिर में वार्षिक भण्डारे का आयोजन
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : क्षेत्र के गांव छारा स्थित दादा श्याम समुन्द्र दास मन्दिर में वार्षिक देशी घी का भण्डारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मन्दिर समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आस-पास के गांव से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रृद्धालुओं नें भण्डारे का प्रसाद एवं भजनों का आनन्द लिया। कार्यक्रम में छारा गांव के प्रत्येक घर से प्रसाद के लिए अनाज व घी एकत्रिक करके भण्डारे का आयोजन किया गया। दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत का बतौर अतिथि पहुंचने पर समिति सदस्यों नें फूल-माला, पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह् भेंटकर स्वागत किया। नीलम अहलावत नें अपने सम्बोधन में कहा कि संत-महात्माओं की तपस्या के बल पर ही धरती टिकी हुई है। हर व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में से कुछ क्षण निकालकर संतों की शरण अवश्य लेनी चाहिए। उन्होनें एक चौपाई के माध्यम से बताया कि आग लगी आकाश में झर झर झरे अंगार, संत न होते जगत में तो जल मरता संसार। आज संसार की यही हालत है कि लोगों की जुबान से आग बरस रही है, मीठी वाणी, प्यार की भाषा का अभाव हो गया है। जिसको देखो वहीं अपने स्वार्थ के कारण कटु वचनों का प्रयोग किए जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन से प्रीति, प्यार, नम्रता व सहनशीलता जैसे विशेष गुण निकल गए है। उनकी जगह घृणा, द्वेष, बैर, बुराई, अमीर, गरीब व ऊंच-नीच के भाव भर गए है। जिसके कारण न तो वह स्वयं चैन से जी रहा है और न ही दूसरों को जीने दे रहा है। आदमी-आदमी को ही नही देखना पसंद करता है। एक संत ही ऐसे है जो प्यार, नम्रता व सहनशीलता जैसे विशेष गुणों के कारण समाज में शांति कायम किए है तथा दूसरों को भी भक्ति भाव से जोडक़र उनके अंदर भी मानवीय गुण भरते रहते है।




झज्जर पुलिस की साइबर सैल ने ढूंढ निकालें 20 व्यक्तियों के गुम हुए लाखों रुपयों के मोबाइल फोन
मंगलवार को एसपी डॉ अर्पित जैन ने असल मालिकों को सोंपे उनके मोबाइल फोन
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की साइबर सुरक्षा शाखा जहां अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रही है, वहीं जिला की साइबर सैल की टीम ने गहनता से छानबीन की कार्रवाई करके महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर आमजन के गुमशुदा हुए अनेक मोबाइल फोन को ढूंढ कर सराहनीय कार्य किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा-निर्देश अनुसार साइबर सुरक्षा शाखा झज्जर ने मोबाईल फोन गुम होने की शिकायतों पर गहनता से छानबीन करते हुए मोबाइल फोनों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। साइबर सुरक्षा शाखा द्वारा 20 गुमशुदा मोबाइल फोन को बीते कुछ दिनों में बरामद किया गया है। विभिन्न स्थानों से बरामद किए गए लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा उनके असल मालिकों को सौंपे गए। इस दौरान साइबर सुरक्षा शाखा के सहप्रभारी मुख्य सिपाही विकरण, सिपाही संजीव तथा विकास भी मौजूद रहे। गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढ कर जिन व्यक्तियों को सौंपे गए उनमें परिमल निवासी असम, विकास निवासी डीघल, संजीत निवासी झज्जर, अमन निवासी कैथल, सविता निवासी रोहद, श्री भगवान निवासी धनिया, मुकेश निवासी बहादुरगढ़, विकास निवासी सेक्टर 6 बहादुरगढ़, रिंकू निवासी लोवा खुर्द, प्रमोद निवासी बहादुरगढ़, हरकेश निवासी याकूबपुर, जतिन निवासी सेक्टर 7 रोहिणी, सुमित कुलदीप व असगर तीनों निवासी बहादुरगढ़, कृष्ण निवासी दूल्हेड़ा, प्रदीप निवासी आसौदा, देवेंद्र निवासी दूल्हेड़ा, उदय निवासी मातनहेल तथा संजय निवासी कानोन्दा शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि झज्जर पुलिस की साइबर शाखा को मोबाईल फोन गुम होने की शिकायतें मिली थी। गुमशुदा मोबाइल फोन को ढूंढने व उनके असल मालिकों को सोंपने के संबंध में साइबर सुरक्षा शाखा को विशेष रूप से गहन कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। साइबर सुरक्षा शाखा की टीम द्वारा गुम हुए मोबाइल फोनों की सूचना पर गहनता से जांच करते हुए 20 मोबाईल फोन की बरामदगी की गई है। साइबर शाखा द्वारा विभिन्न स्थानों से गुमशुदा 20 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असल मालिकों को सौपे जा चुके है। बरामद किए गए मोबाइल फोनों की कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन गुमशुदगी की शिकायतों पर साइबर सैल की टीमों द्वारा आईईएमआई नंबर द्वारा मोबाइल फोन में इस्तेमाल किए गए सिम की सहायता से गुमशुदा मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया गया। जिससे गुमशुदा उपरोक्त मोबाइल फोन की बरामदगी संभव हो सकी। पुलिस के स्तर पर इस प्रकार की शिकायतों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। गुमशुदा जो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं उनमें से तीन मोबाइल फोन हरिद्वार, दिल्ली तथा गाजियाबाद निवासी उपयोगकर्ताओं से कोरियर के माध्यम से मंगवाए गए हैं। गुमशुदा फोन बरामदगी में साइबर सुरक्षा शाखा के सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, मुख्य सिपाही विकर्ण कुमार, सिपाही विकास व संजीव द्वारा विशेष रुप से गहन कार्यवाही अमल में लाई गई।

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन झज्जर के विद्यार्थियों ने बीएसएफ के जवानों के लिए भेजी राखियां
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : सरहद पर तैनात जवानों के लिए डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन झज्जर के नन्हें हाथों से बनी रंग बिरंगी राखियों, कुमकुम, चंदन व रोली राखियां भेजी गई हैं। मंगलवार 29 अगस्त 2023 को डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, झज्जर के प्रांगण में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के अपार स्नेह और परस्पर भरोसे को समर्पित है, जिसमें नि:स्वार्थ सुरक्षा का वचन दिया जाता है। इस आयोजन में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने बताया कि नन्हें हाथों से बनी इन रंग-बिरंगी राखियों को कुमकुम, चंदन, रोली व अपार स्नेहे के साथ अपने घरों से हजारों मील की दूरी पर सरहद के चप्पे-चप्पे पर देश की सुरक्षा में हर वक्त कड़ा पहरा दे रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों व अधिकारियों के लिए भिजवाया जाएगा। इसके अलावा पर्यावरण के सुरक्षा कवच पेड़ों को राखी बाँधकर वृक्षाबंधन भी मनाया गया जिससे पर्यावरण प्रेम का भी नया संदेश विद्यार्थियों को मिला। इस दौरान प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार व समस्त विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। अंत में प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में पठन-पाठन के अतिरिक्त इस तरह के आयोजन करवाने से उनका सर्वागीण विकास होता है तथा हमारी विशाल वैविध्यपूर्ण संस्कृति से सरोकार होता है। इस प्रतियोगिता में कक्षावार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए आज के कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
अपराधिक मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 29 अगस्त (अभीतक) : अपराधिक मामले में वांछित एक उद्धघोषित आरोपी को झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके काबु करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वांछित आरोपी को अदालत द्वारा वर्ष 2023 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उप निरीक्षक रणदीप ने बताया कि वर्ष 2015 में आबकारी अधिनियम के मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान दीपक निवासी भापडौदा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए अदालत द्वारा आरोपी को मई 2023 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराधों से सुरक्षा बारे महिला थाना प्रबंधक की टीम ने किया जागरूक
बहादुरगढ़, 29 अगस्त (अभीतक) : सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन करने, साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। सडक़ सुरक्षा नियमों व साइबर अपराध से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर उनके प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक व अन्य स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा ऑनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व उनके प्रति सजग करने के उद्देश्य से मंगलवार को बहादुरगढ़ में स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर विद्यार्थियों तथा आम लोगों को साइबर क्राइम से सुरक्षा तथा यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने, साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने तथा नशा के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया गया। विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रबंधक झज्जर निरीक्षक राजेश कुमारी व उपनिरीक्षक मुकेश कुमार की टीम ने विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा नशा के दुष्परिणामों बारे जानकारी देते हुए हर तरह के नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ओटीपी इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करने, किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने, लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने, किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उन्होंने सडक़ हादसों में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया गया। अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। यातायात नियमों का पालन करने व साइबर क्राइम से सुरक्षा बारे विद्यार्थियों व आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।
सट्टा खाईवाली करता एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 29 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस कि टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। चौकी सेक्टर 16 /17 प्रभारी सहायक उप निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए काबु किया गया। चौकी मे तैनात सहायक उप निरीक्षक राजकुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को सट्टा खाईवाली करते चौकी के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 2150 रुपए नगद व सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित निवास उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।




पदोन्नति पर एएसआई नरेंद्र को स्टार लगाकर एसपी डॉ अर्पित जैन ने दीं शुभकामनाएं
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : झज्जर जिला पुलिस में तैनात सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह को पदोन्नत किया गया है। थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में तैनात एएसआई नरेंद्र सिंह को ईएसआई के पद पर पदोन्नत किया गया। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशों की पालना करते हुए पुलिस विभाग में 30 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण होने पर सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह को उप निरीक्षक (ईएसआई) के पद पर पदोन्नत किया गया है। झज्जर के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा रोहतक रेंज कार्यालय के अनुमोदन पर पदोन्नत किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए पहलवान नरेंद्र सिंह अंबाला में वर्ष 1989 में शहीद पहलवान ताराचंद जी के सुपुत्र हैं। हरियाणा पुलिस में हैड कांस्टेबल पहलवान तारा चंद 12 अप्रैल 1989 को अंबाला जिला में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मुकाबला करते हुए शहीद हुए थे। इस दौरान उन्होंने आतंकवादियों से उनका हथियार भी छीन लिया था। उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए नरेंद्र सिंह का द्रोणाचार्य अवार्डी एसपी श्री अनूप सिंह व पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने स्टार लगाकर शुभकामनाएं देते हुए उत्सावर्धन किया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस ने पदोन्नत पुलिस जवान के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपेक्षा करता हूं कि नये पद पर नई ऊर्जा के साथ थाना/चौकी में आने वाले फरियादी की अच्छे से सुनवाई करके, उसके प्रति सहानुभुति, सहयोग व निष्पक्षता के सूत्र पर चलकर सभी पुलिस विभाग की छवि को निखारने का कार्य करेंगे।

स्कूल की छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन व अन्य पुलिस कर्मचारियों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : मंगलवार को आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादनपुर की छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन व कार्यालय में तैनात अन्य पुलिस कर्मचारियों की कलाइयों पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। मंगलवार को स्कूल की छात्राऐं प्राध्यापिका सुनील कुमारी व प्रधानाचार्य सखिल मलिक के साथ विशेष रूप से लघु सचिवालय झज्जर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंची थी। यहां पर छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन, डीएसपी अनिल कुमार व कार्यालय में कार्यरत अन्य पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। राखी बांधने के उपरांत अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं ने कहा कि पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी सुरक्षा तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। छात्राओं ने पुलिस कर्मियों की कलाई पर अपने हाथों से निर्मित राखियां बांधी और सभी पुलिस कर्मियों ने भविष्य में सभी बहनों की रक्षा करने का प्रण लिया। पुलिस कर्मियों ने सभी छात्राओं को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने छात्राओं को प्रशासनिक सेवाओं में पद पाने के लिए मार्गदर्शन किया और उनके जीवन के उद्देश्य के विषय में जाना। उन्होंने छात्राओं को प्रशासनिक सेवाओं बारे जानकारी देकर प्रोत्साहित करते हुए उत्साह वर्धन किया।
जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 29 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को जानलेवा हमला करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए काबु किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 06 बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि गांव जाखौदा निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला करने बारे आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। थाना में तैनात उप निरीक्षक आकाश की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी को काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवीन निवासी बुपनिया जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आपराधिक मामलों में वांछित दो बेल जम्पर आरोपी काबू
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की दो अलग -2 टीमों द्वारा गुप्त सुचना पर ततपरता से कारवाई करते हुए अलग-अलग आपराधिक मामलों में वांछित दो बेलजम्पर आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। पकड़े गए वांछित आरोपी अदालत से जमानत मिलने के बाद निर्धारित तिथि व समय पर अदालत में हाजिर ना होकर लगातार फरार चल रहा था। पुलिस चौकी प्रभारी डीघल सहायक उप निरीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि अपराधों की रोकथाम के लिए कड़ी सतर्कता एवम निगरानी रखने तथा अपराधिक मामलों में वांछित उद्घोषित एवं बेलजम्पर आरोपियों व पैरोल जम्पर तथा अतिवांछित अपराधियो को पकडऩे के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किये गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चौकी डीघल की एक पुलिस टीम द्वारा अपराधिक मामले में वांछित एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी डीघल में तैनात मुख्य सिपाही युद्धवीर सिंह की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एन आई एक्ट के मामले में वांछित एक बेल जंपर आरोपी को काबू किया गया। उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए पकड़े गए आरोपों की पहचान सुरेंद्र सिंह निवासी गांव बहराना जिला झज्जर के तौर पर की गई। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। वही थाना बादली के अंतर्गत पुलिस चौकी एम्स बाढ़सा की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सडक़ दुर्घटना के मामले वांछित एक बेल जंपर आरोपी को काबू किया गया। थाना बादली में दर्ज सडक़ दुर्घटना के मामले में वांछित बेल जंपर आरोपी विजयपाल निवासी जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जनवरी 2022 में थाना बदली में सडक़ दुर्घटना के संबंध में आपराधिक मामला दर्ज हुआ था। पकड़े गए उपरोक्त बेल जंपर आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
रोहतक में 31 अगस्त को सुनीं जाएंगी झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टिÓ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर 31 अगस्त को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रेंस हाल में प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने दी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आहवान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए 31अगस्त को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित
झज्जर, 29 अगस्त (अभीतक) : मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर मंगलवार को महर्षि दयानन्द सरस्वती स्टेडियम में रेस वॉक, बैडमिंटन, रस्सा कस्सी व हाकी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया । डीएसओ ने मेजर ध्यान चंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि महर्षि दयानन्द सरस्वती स्टेडियम के अलावा मिनी खेल स्टेडियम सिलाना में रस्सा कस्सी और राजीव गांधी खेल परिसर, खरहर में रेस वाक आयोजित करवाई गई। जिला स्तर पर महिला खिलाडियों की हॉकी व बैडिमंटन खेल विधाएं आयोजित की गई। जिला खेल अधिकारी ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता टीमों को ट्राफी के साथ पुरष्कृत किया।


साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए जिलावासी बढ़चढक़र कराएं पंजीकरण : डीसी
पंजीकृत की रहेगी साइक्लोथॉन में अग्रणी भागीदारी, मिलेगा ई-प्रमाण पत्र
1 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से रवाना करेंगे साइक्लोथॉन, 10 को पहुंचेगी रेवाड़ी
रेवाड़ी, 29 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रंृखला में भारत के अमृतकाल में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत आयोजित की जाने वाले साइक्लोथॉन के लिए इच्छुक व्यक्ति uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के आधार पर ही साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी मिलेगा। डीसी राहुल हुड्डïा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से नशा मुक्त हरियाणा अभियान में रेवाड़ी जिला साइक्लोथॉन के माध्यम से सकारात्मक जिम्मेदारी निभाएगा और आगामी 10 सितंबर को रेवाड़ी जिला में पहुंचने वाले साइक्लोथॉन में उत्साहपूर्वक जिलावासी साइकिलिंग करते हुए नशा मुक्त हरियाणा का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में 1 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों को कवर किया जा रहा है ओर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन अर्थात साईकिल रैली के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसे लेकर एक्टिविटी कलैण्डर भी तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आगामी 1 सितंबर को करनाल से हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली का आगाज करेंगे जो 10 सितंबर को रेवाड़ी पहुंचेगी। साईकिल रैली का समापन 25 सितंबर को यमुनानगर में होगा।

डीसी राहुल हुड्डïा ने जिलावासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रेवाड़ी, 29 अगस्त (अभीतक) : डीसी राहुल हुड्डïा ने भाई-बहन के प्यार एवं विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई अपनी बहन की हर मुसीबत से रक्षा करने का संकल्प लेता है। राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि एक बहन का प्रेम और विश्वास है कि उसका भाई हमेशा उसकी रक्षा करेगा और वक्त आने पर उसका सहारा बनेगा।
रक्षाबंधन पर्व पर हरियाणा सरकार महिलाओं को दे रही निशुल्क यात्रा की सुविधा :
डीसी राहुल हुड्डïा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ दिया जा रहा है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर उन्हें राखी बांध सकें। महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा मंगलवार, 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से मिलनी आरम्भ हो गई है जो 30 अगस्त रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगी। महिलाओं को यह सुविधा हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जा रही है। महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं।

सडक़ तंत्र की मजबूती में विभाग निभाएं जिम्मेदारी : डीसी
डीसी राहुल हुड्डïा ने संबंधित अधिकारियों को रेवाड़ी जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों के सुधारीकरण के दिए निर्देश
रेवाड़ी, 29 अगस्त (अभीतक) : डीसी राहुल हुड्डïा ने रेवाड़ी जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सडक़ों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में जिस भी विभाग की सडक़ में गड्डïे हैं वे विभाग अपने विभाग से संबंधित सडक़ों की प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत व पैच वर्क का कार्य कराना सुनिश्चित करें ताकि वाहन चालकों व आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े। डीसी ने कहा कि शहरी व ग्रामीण की सडक़ें ऐसी होनी चाहिए कि वे अन्य राज्य व जिलों से आने वाले वाहन चालक भी यहां से अच्छे अनुभव लेकर जाएं। उन्होंने स्पष्टï निर्देश दिए कि वे सडक़ मरम्मत व पैच वर्क के दौरान सामग्री की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जहां पर सडक़ें उबड़-खाबड़ हैं वहां पर सडक़ों को समतल किया जाए ताकि वाहन चालक सुगम व आरामदायक सफर का आनंद ले सकें। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को रेवाड़ी जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों के सुधारीकरण पर पूरा फोकस रखने के निर्देश दिए।

लोक कलाकार यूनिट व कलाकारों के लिए सूचीबद्ध आधार पर आवेदन आमंत्रित : डीआईपीआरओ
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने कहा-पार्टियों व लोक कलाकारों को सरकार की नीतियों के प्रचार-प्रसार की दी जाएगी जिम्मेदारी
20 सितंबर तक डीआईपीआरओ कार्यालय में कराएं आवेदन जमा
रेवाड़ी, 29 अगस्त (अभीतक) : सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा जिला रेवाड़ी सहित अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, कुरूक्षेत्र नारनौल, नूहं, पलवल, पानीपत, पंचकूला, सिरसा, सोनीपत व यमुनानगर में लोक कलाकार यूनिट तथा लोक कलाकारों को सूचीबद्ध आधार पर रखने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सूचीबद्धता तीन वर्ष के लिए होगी। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने इस संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी व कलाकारों को सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से पार्टी व कलाकारों को निर्धारित दर से मानदेय का भुगतान भी किया जाएगा।
पार्टी व कलाकारों को इस प्रकार दिया जाएगा मानदेय :
डीआईपीआरओ ने बताया कि पहली श्रेणी में ड्रामा यूनिट जिसमें लोक नाटक पार्टियों व नाटक संगीत इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 10 से 15 कलाकार होंगे जिनको 5510 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। दूसरी श्रेणी में सांस्कृतिक मण्डलियां जिसमें सामूहिक कार्यक्रम जिसमें संगीत, लोक नृत्य तथा अन्य विविध कार्यक्रम इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 10 से 15 कलाकार होंगे जिनको 5510 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। तीसरी श्रेणी में लोक कलाकार मण्डली/ पार्टी जिसमें भजन पार्टी, परम्परागत लोक गायन पार्टी / आलहा / जंगम और कठपुतली पार्टी इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 3 से 5 कलाकार होंगे जिनको 1378 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। चौथी श्रेणी में एकल कलाकार जिसमें नाटक कलाकार, लोक गायन तथा संगीतकार, तबला वादक, ढोलक वादक, हारमोनियम वादक, बेंजू वादक, बीन वादक, बांसुरी वादक तथा कलारनैट वादक इत्यादि शामिल हैं। एकल कलाकार को 458 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। उपरोक्त दरों में एक वर्ष बाद 5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से वृद्धि की जाएगी
20 सितंबर है आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख : डीआईपीआरओ
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि जो पार्टी/ मण्डली / कलाकार अपने कार्य में दक्ष हों और वह विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करते/करती हों, ऐसी पार्टियां /मण्डली या कलाकार अपना आवेदन लघु सचिवालय रेवाड़ी स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के कमरा नंबर 307 व 311 में 20 सितंबर 2023 तक जमा करवा सकते हैं। सूचीबद्धता की शर्तें एवं आवेदन फार्म का प्रारूप संबंधित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। शर्तों एवं आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाइट prharyana.gov.in/en पर भी उपलब्ध है।


जिला के खंड डहीना में सभी वर्गों लिए लगा मेला
सभी खंडों में आगामी 6 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे हैं जागरूकता मेले
रेवाड़ी, 29 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है। विमुक्त घुमंतू व अन्य श्रेणी के लोगों को सरकार की जनहितकारी नीतियों व योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रेवाड़ी जिला में जागरूकता मेलों का आयोजन कर योग्य लाभ पात्रों को लाभांवित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को डहीना खंड के बीडीपीओ कार्यालय में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सभी वर्गों के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभांवित किया गया। इस दौरान मौके पर ही लाभार्थियों के जरूरी दस्तावेजों को पूरा किया गया। खंड स्तर पर उक्त मेले आगामी 6 अक्टूबर तक शेड्यूल अनुरूप सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक लगाए जा रहे हैं।
मेलों में लगी स्टाल पर मौके पर ही पूरी की जा रहीं सभी औपचारिकताएं : डीसी
डीसी राहुल हुड्डïा ने बताया कि मेलों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल पर लाभार्थियों के परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज व अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करवाने की कार्यवाही मौके पर ही की जा रही है। इसके साथ ही लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने बारे भी जागरूक किया जा रहा है। डीसी ने मेलों के आयोजन के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इन मेलों में विमुक्त घुमंतू जातियों तथा अन्य श्रेणी के आने वाले नागरिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने बारे अपनी जिम्मेवारी प्रभावी रूप से निभाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि मौके पर ही संबंधित श्रेणी के लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त करते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए।
7 सितंबर को नाहड़ बीडीपीओ कार्यालय में लगेगा जागरूकता कैंप : डीडब्ल्यूओ
मेलों के नोडल अधिकारी एवं जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 7 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय नाहड़ में विमुक्त घुमंतू जाति के लिए व 8 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 14 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय जाटूसाना में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 15 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 21 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय रेवाड़ी में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 22 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 28 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय धारूहेड़ा में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 29 सितंबर को सभी वर्गों के लिए तथा 5 अक्टूबर को बीडीपीओ कार्यालय बावल मे विमुक्त घुमंतू श्रेणी व 6 अक्टूबर को सभी वर्गों के लिए प्रात: 10 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक मेलों का आयोजन होगा।


नेत्रदान जांच शिविर में की गई आंखों की जांच
नेत्रदान पखवाड़ा के तहत राजकीय हाई स्कूल लाला व सीएचसी गुरावड़ा में लगाया गया नेत्र जांच शिविर
प्रदेशभर में आठ सितंबर तक मनाया जा रहा है 38वां नेत्रदान पखवाड़ा
रेवाड़ी, 29 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 8 सितंबर तक 38वां नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह पखवाड़ा मनाने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूक एवं प्रेरित करना है। डीसी राहुल हुड्डïा के मार्गदर्शन में मंगलवार को राजकीय हाई स्कूल लाला व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरावड़ा में जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच कैम्प में नेत्र विशेषज्ञ नवीन कुमार सहित अन्य नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन की आंखों की जांच की गई और मरीजों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। जांच उपरांत मोतिया बिंद से संबंधित मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। इस मौके पर लोगों को नेत्रदान करने के लिए जागरूक किया गया तथा नेत्रदान फार्म भी भरवाए गए। नेत्र जांच विशेषज्ञ नवीन कुमार ने बताया कि नेत्रदान किसी जरूरतमंद व्यक्ति के अंधकारमय जीवन में प्रकाश ला सकता है, क्योंकि नेत्रदान जैसा कोई अन्य दान नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नेत्रदान करता है तो वह दूसरे व्यक्ति के जीवन को रोशन कर सकता है। नेत्रदान करने के लिए हरियाणा के टोल फ्री नंबर 108 व राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-4770 पर संपर्क किया जा सकता है।

केवल भाजपा सरकार में अनुसूचित वर्ग के हित व अधिकार सुरक्षित : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री ने अनुसुचित जाति को सरकारी नौकरी की ए व बी कैटेगरी में पदोन्नति में आरक्षण देने के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार
रेवाड़ी, 29 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने अनुसुचित जाति को सरकारी नौकरी की ए व बी कैटेगरी में पदोन्नति में आरक्षण देने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा सत्र के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए ग्रुप ए व बी कैटेगरी की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति को आरक्षण देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को सरकारी पदों पर पदोन्नति में अनुसूचित जाति को 20 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी। अनुसूचित जाति वर्ग के लाखों सरकारी कर्मचारियों को लाभान्वित करती इस घोषणा के लिये अनुसूचित जाति समाज की ओर से आभार व्यक्त करने के लिए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भेंट की और पुष्प गुच्छ देकर व मिठाई खिला कर मुहं मिठा कराया और इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त व्यक्त किया। डा. बनवारी लाल नेे कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान हेतु निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के सर्वागीण विकास के लिए प्रयोजन भी किए हैं और प्रयत्न भी। अनुसूचित जाति वर्ग के हित व अधिकार केवल भारतीय जनता पार्टी के शासन में ही सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि जहां ग्रुप सी व डी के पदों में पहले ही पदोन्नति में आरक्षण का प्रवाधान है और अब ग्रुप ए व बी में भी पदोन्नति हेतु आरक्षण मिलने से मुख्यधारा में अनुसूचित जाति वर्ग की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा और सामाजिक समरसता में भी वृद्धि होगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग के विकास व उत्थान हेतु शुरू हुई योजनाओं के बारे में बताते हुए डा. बनवारी लाल ने कहा कि 2014 से पहले अंबेडकर पुर्नवास योजना में सहायता राशि केवल 25 हजार थी भाजपा सरकार ने इसे 50 हज़ार के बाद अब हाल ही में 80 हजार कर दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति के गरीब परिवार को कन्यादान राशि 71000 एवं पिछड़े वर्ग के बीपीएल परिवार को कन्यादान स्वरूप 31000 रु की सहायता राशि दी जा रही है। मंत्री ने आगे बताया की बाबा साहेब ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिये शिक्षा के महत्व को सर्वोपरि माना था और उसी रास्ते पे चलते हुए प्रदेश के अनुसूचित जाति परिवार के बच्चों की 12 वी तक कि फीस मुफ़्त वर्दी, पुस्तकें एवं अन्य सामग्री सहित माफ कर दी गयी है ऐसे परिवारों की बेटियों की कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फीस भी माफ की गयी है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि भाजपा सरकार के निरंतर प्रयासों से वह दिन दूर नही जब अनुसूचित जाति वर्ग समाज की मुख्यधारा में पूर्णत: शामिल हो जायेगा। इस अवसर पर सांसद कृष्ण पाल पंवार व अनुसूचित जाति वर्ग के अन्य गणमान्य विधायक उपस्थित रहे।