सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर झज्जर में शहीद भगत सिंह चौक से राव तुला राम चौक तक की पदयात्रा
हरियाणा में पूरे साल हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला कर लोगों के पास गए उनकी बात सुनी – दीपेन्द्र हुड्डा
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा में ऐतिहासिक जनभागीदारी ने कई कीर्तिमान बनाए – दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 07 सितंबर (अभीतक) : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज झज्जर में ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के आहवान पर पदयात्रा की जो झज्जर शहर के शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होकर छिकारा चौक, अम्बेडकर चौक, डायमंड चौक, मेन बाजार, कुलदीप चौक, सिलानी गेट होते हुए राव तुला राम चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान भारी तादाद में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। डाकघर चौक पर गुर्जर समाज की ओर से गर्जर समाज नेता सुभाष गुर्जर, नगर पार्षद टेकचंद गुर्जर, नगर पार्षद महाबीर गुर्जर, पूर्व नगर पार्षद कालु गुर्जर आदि ने राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का सम्मान किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज से ठीक एक वर्ष पहले, देश में महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ और हर भारतीय को प्रेम की डोर से जोडऩे के लक्ष्य को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई थी। कन्याकुमारी से कश्मीर तक चली यह ऐतिहासिक यात्रा देश के विभिन्न राज्यों से हो कर गुजरी। कई राज्यो में वे भी इस यात्रा के साथ भारत यात्री के रूप में शामिल हुए और फिर हरियाणा में तो यात्रा को ऐतिहासिक जनसमर्थन मिला। हरियाणा में ऐतिहासिक जनभागीदारी ने कई कीर्तिमान बनाए। जहां कड़ाके की सर्दी, कोहरे के बीच सुबह 6 बजे रिकार्ड स्वागत रैली हुई वहीं, पानीपत की विशाल रैली ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए और हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी के विभाजनकारी मंसूबों की धज्जियां उड़ा दी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भारत जोड़ो की प्रथम वर्षगांठ पर प्रत्येक भारतीय को बधाई देते हुए कहा कि कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद हरियाणा में उन्होंने पिछले पूरे वर्ष हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया। इसके तहत वे लोगों के पास गए उनकी बात सुनी। दीपेन्द्र हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो के संकल्प बताटे हुए कहा हाथ से हाथ जोड़ो यानी हरियाणा के हर भाई को प्रेम की डोर से जोड़ो, किसान को एमएसपी गारंटी से जोड़ो, नौजवानों को रोजगार से जोड़ो। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से और बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन से जोड़ो। गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 2 कमरे के मकान से जोड़ो। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। खिलाडिय़ों को पदक लाओं पद पाओ नीति से जोड़ो, हर गृहणी को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर से जोड़ो, ओबीसी वर्ग की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख से जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो यानी प्रदेश के हर गाँव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ो। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर आम जन की तकलीफों का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर और विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, विधायक श्रीमती गीता भुक्कल, विधायक कुलदीप वत्स, राजसिंह जाखड़, विकास अहलावत, नरेश हसनपुर, राजकुमार कटारिया, भारत भुषण वर्मा, यादव महासभा प्रधान विरेन्द्र दरोगा, सुभाष गुर्जर, देवेन्द्र पटवारी, संजय यादव, प्रदीप पुनिया, सुभाष दीवान, आजाद दीवान, निट्टी गहलावत, संजीत खन्ना समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया
झज्जर, 07 सितंबर (अभीतक) : जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी निमाना में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्कूल निर्देशिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की पोशाक में नजर आए। विद्यार्थियों ने लड्डू गोपाल को झूला भी झुलाया। स्कूल निदेशिका ने बच्चों को कहा कि जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर मनाया जाता है। यह त्योहार हमारी परंपरा और संस्कृति का सच्चा वाहक हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता में संदेश दिया है कि व्यक्ति को अपना कर्म करते रहना चाहिए, फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए।
इंडो अमेरिकन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
झज्जर, 07 सितंबर (अभीतक) : वीरवार को इंडो अमेरिकन स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। उन्होंने सभी विद्यार्थियों व शिक्षको को श्री कृष्णाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण के अनेक रूपों को डांस के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। सीनियर वर्ग में दही हांडी प्रतियोगिता करवाई गई। मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा। तालियों की गडग़ड़ाहट और हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की गूंज से प्रतियोगिता के जोश का कोई ठिकाना नहीं था। ग्याहरवी कक्षा के छात्रों ने 18 सेकंड में मटकी तोडक़र जीत अपने नाम की। स्कूल प्रबंधन द्वारा विजेता छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं ने डांस द्वारा अपनी जीत का जशन मनाया।
बस स्टैंड झज्जर पर कैंसर पीडि़तों के लिए रक्तदान शिविर 8 सितंबर को
झज्जर, 07 सितंबर (अभीतक) : संस्थाओं सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया तथा इंडेप्थ विजऩ फाउंडेशन द्वारा बस स्टैंड झज्जर पर कैंसर पीडि़तो के लिये 8 सितंबर को एक विशाल रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। संस्था से मनजीत सिंह ने बताया कि कैंसर पीडि़तों को अन्य मरीजो की अपेक्षा ज़्यादा रक्त की जरूरत होती है। उन्होंने सभी नगरवासियों से गुज़ारिश है कि बढ़ चढ़ कर इस रक्तदान में भाग लेकर कैंसर पीडि़तो की सहायता करे। संस्था आईवीएफ़ से मनोज कुमार ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। हर रक्तदाता को एक उपहार भी दिया जाएगा। शिविर में राष्ट्रीय कैंसर इंस्टिट्यूट, एम्स बाढ़सा झज्जर के रक्तकोष की टीम रक्त एकत्रित करने के लिए आयेगी।
जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में मनाया जन्माष्टमी महोत्सव
झज्जर, 07 सितंबर (अभीतक) : जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल झज्जर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया द्यविद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण के परिधानों में सजकर अपने-अपने सदनों का प्रतिनिधित्व किया। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण अर्पित विशेष प्रार्थना सभा के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजन में भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं से संबंधित झाँकियों के साथ लघु नाटिका का मंच सजाया गया। बच्चों के एकल व समूह नृत्यों का दृश्य सजीव व मनमोहक रहा। मटकी, मुरली, मुकुट और अपनी कक्षा के द्वार की सजावट प्रतियोगिता में पहली से बारहवीं बच्चों ने अपनी सृजनशीलता का परिचय दिया। इस अवसर पर शैक्षिक निदेशिका श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता के दिव्य ज्ञान से संपूर्ण विश्व को सत्य की राह दिखाई। भारत की गौरवशाली संस्कृति में श्री कृष्ण के जीवन की प्रत्येक अवस्था प्रेरणादायक है।
राजस्थान की सियासी जमीन पर मजबूत हो रही है जेजेपी
पूर्व विधायक सहित सैकड़ों लोग जेजेपी में आए, डिप्टी सीएम ने किया स्वागत
जयपुर, 07 सितंबर (अभीतक) : राजस्थान में जननायक जनता पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में राजनीतिक प्रभाव रखने वाले लोग निरंतर जेजेपी से जुड़ रहे है। इसी कड़ी में वीरवार को जयपुर में पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, डॉ मोहन सिंह नदवई सहित सैकड़ों लोग जेजेपी में शामिल हुए। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया और कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नए मजबूत लोगों के पार्टी में शामिल होने से जेजेपी राजस्थान में मजबूती से उभर रही है। जेजेपी में शामिल होने वाली प्रतिभा सिंह नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2003-2008 तक निर्दलीय विधायक रह चुकी हैं। वे दो बार नवलगढ़ से ब्लॉक समिति प्रधान रही हैं। इसके अलावा प्रतिभा सिंह आरएलडी पार्टी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रही हैं। वहीं डॉ मोहन सिंह नदवई भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में खासा प्रभाव रखते हैं। उनकी धर्मपत्नी डॉ सुलभा दो बार भरतपुर जिला परिषद से चेयरपर्सन रह चुकी हैं। पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं ने कहा कि राजस्थान में जेजेपी के बढ़ते प्रभाव और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की लोकप्रियता के चलते वे पार्टी में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को जेजेपी ने नया विकल्प दिया है और प्रदेश को लोगों को राजस्थान के विकास के लिए दुष्यंत चौटाला से आस जगी है और हम उनके विजन को ज्यादा-ज्यादा लोगों तक लेकर जाएंगे।ज्ञात रहे कि जेजेपी में राजनीति से जुड़े बड़े चेहरे शामिल हो रहे है। हाल ही में सीकर से पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन एवं दातारामगढ़ से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी रीटा सिंह सहित अनेक लोग भी जेजेपी में शामिल हुए थे।
तीन शक्ति मंदिर में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने किया जन्माष्टमी कार्यक्रम का शुभारंभ
बहादुरगढ़, 07 सितंबर (अभीतक) : भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शहर के तीन शक्ति मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने शिरकत की। नफे सिंह राठी ने रिबन काटकर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की और शहरवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया और भगवान से सभी के लिए सुख शांति की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने पालकी यात्रा का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सदा लोगों को सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए दूसरों की मदद करने का संदेश दिया है। गीता संदेश के माध्यम से भी सामाजिक उत्थान के लिए उन्होंने भक्तों को प्रेरणा दी है। इसलिए मनुष्य को सदा धर्म के मार्ग पर चलते हुए अच्छे कर्म करने चाहिए, ताकि समाज में फैली बुराईयां व कुरीतियां दूर हो सके। राठी ने तीन शक्ति मंदिर कमेटी के सदस्यों को कार्यक्रम में 75वें आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीऔर लगातार वर्षों तक इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान शिव कुमार वर्मा, जयभगवान सैनी, लक्ष्मी नारायण वशिष्ठ, गोपाल टंडन, दीपक गुप्ता, राजेंद्र सैनी, सतपाल सैनी, त्रिलोक राणा, सुरेंद्र वर्मा, पवन कुमार, प्रदीप सैनी, मुकेश, प्र्रदीप गुप्ता, पूर्ण सैनी, मोहित, दीपक रोहिल्ला, मदरुप राठी, विजय राठी आदि मौजूद रहे। वहीं, पार्षद जितेंद्र राठी व पार्षद मोहित राठी ने भी प्राचीन सत्यनारायण मंदिर समेत अनेक मंदिरों में पहुंच कर पूर्जा अर्चना की और लोगों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए सभी के सौभाग्य की कामना की। साथ ही उन्होंने सत्यनारायण मंदिर में पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की झांकी का भी शुभारंभ किया।
शिक्षक न केवल राष्ट्र निर्माता है, बल्कि हमारी गौरवशाली परम्परा के वाहक भी हैं : लक्ष्मण यादव
भारत विकास परिषद रेवाडी द्वारा लक्षित केरियर इंस्टिट्यूट में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
कार्यक्रम में कोसली विधायक लक्ष्मण यादव मुख्य अतिथि के रूप में, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव डॉ आर बी यादव कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए
प्रतिष्ठित व्यवसायी रमेश सचदेवा ने भी शिक्षक सम्मान समारोह में भाग लिया
रेवाड़ी, 07 सितंबर (अभीतक) : शिक्षक दिवस के सिलसिले में भारत विकास परिषद की ओर से लक्षित कैरियर इंस्टिट्यूट में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व वन्दे मातरम से हुआ। कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी रमेश सचदेवा ने मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष के साथ मिलकर भारत विकास परिषद की सभी शाखाओं में शामिल 50 अध्यापकों व अध्यापिकाओं का अंग वस्त्र पहनाकर व डायरी- कलम देकर अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण यादव ने भारत की महान गुरु शिष्य परम्परा को नमन करते हुए, शिक्षकों को किसी भी समृद्ध मानव सभ्यता का आधार बताया। शिक्षक ही हैं जो एक कुम्हार की भाँति बच्चों को एक भव्य आकर देते हैं जो राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दे पाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय सचिव डॉ आर बी यादव ने परिषद के गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए, परिषद परिवार के सभी शिक्षकों से मानव समाज के संस्कार वान निर्माण के लिये आगे आने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में जिला समन्वय मुकेश सैनी, सह समन्वयक कृष्ण जांगिड़, रेवाडी शाखा अध्यक्ष रमेश सचदेवा, विवेकानंद शाखा अध्यक्ष मोहन गोयल, बावल शाखा अध्यक्ष स्रह्म् प्यारेलाल लाल, श्री राम युवा शाखा अध्यक्ष सीए जितेश अग्रवाल, लक्षित केरियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अजय अग्रवाल, चेयरमैन सुषमा गुप्ता, दिनेश सैनी, अतुल बतरा, डॉ दीपक, श्रीमती प्रवीण मेहता, सीए निधि गौतम, रामकिशोर सैनी, ज्योति शर्मा , सुनील यादव, सीए पीयूष गोयल, संजीव यादव, नरेश, सीए निकुंज अग्रवाल, प्रवीण जांगिड़, नितिन गोयल, डॉ नवीन पिपलानी, सीए जतिन सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
वि.के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाटौदा प्रांगण गोविंदा आला रे…, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… जैसे मधुर भजनों की कर्णप्रिय ध्वनि से गूंजा
भगवान श्री कृष्ण जन्म का उत्सव जन्माष्टमी विद्यालय निदेशक बलवंत सिंह की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया
झज्जर, 07 सितंबर (अभीतक) : शिक्षा के मंदिर विश्वकर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाटौदा का वातावरण गोविंदा आला रे…, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… जैसे मधुर भजनों की कर्णप्रिय ध्वनि से गूंज उठा। विद्यालय में ये पावन मौका था जन्माष्टमी पर्व का। वी के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाटौदा प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव विद्यालय निदेशक बलवंत सिंह की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में कान्हा की वेशभूषा में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के बचपन की नटखट बाल लीलाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया। बच्चों ने कान्हा के जन्म की शानदार प्रस्तुति दी। गोविंदा आला रे…, हाथी घोड़ा पालकी -जय कन्हैया लाल की जैसे मधुर भजनों पर बच्चे जमकर थिरके। जन्माष्टमी के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और बच्चों ने कान्हा बन श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की नटखट लीलाओं की शानदार प्रस्तुति। विद्यालय निदेशक बलवंत सिंह की अध्यक्षता में मटकी सजाओ, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और बच्चों की दही मटकी फोड़ा प्रतियोगिता भी हुई। कार्यक्रम का बच्चों ने खूब आनंद लिया। विद्यालय निदेशक बलवंत सिंह ने प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र व श्री कृष्ण के बाल्य काल की विभिन्न लीलाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
ऋणी किसान 15 सितंबर तक जरूर कराएं खरीफ फसलों का बीमा : डीसी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों के लिए खुला पोर्टल
झज्जर, 07 सितंबर (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। खेती को जोखिम मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। जिला झज्जर के ऋणी किसान 15 सितंबर तक खरीफ फसलों का बीमा करवा सकते हैं। डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2023 के दौरान बोई गई फसल बाजरा, कपास, धान, मक्का का बीमा करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत ऋणी किसान 15 सितंबर तक बैंक के माध्यम से फसलों का बीमा करवा सकते हैं। डी सी ने बताया कि सभी ऋणी किसान अपने-अपने संबंधित बैंक में जाकर अपनी फसलों का सही-सही ब्यौरा दर्ज करवाएं। उन्होंने जिलाभर के ऋणी किसानों का आह्वान किया है कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी खरीफ की फसलों का बीमा अवश्य करवाएं।
हर खरीददारी पर जीएसटी बिल जरूर लें उपभोक्ता : डीसी
मेरा बिल-मेरा अधिकार एप पोर्टल पर अपलोड करना होगा जीएसटी बिल
न्यूनतम दो सौ रूपये का बिल किया जा सकता है अपलोड
झज्जर, 07 सितंबर (अभीतक) : वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना चलाई गई है,जिसके चलते नागरिक खरीदारी के समय लिए गए बिल को संबंधित पोर्टल पर अपलोड करते हुए योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने वीरवार को यहां दी। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत नागरिकों को एक करोड़ इनाम के साथ कई और अन्य ईनाम भी मिलेंगे। उन्होंने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे हर खरीददारी पर जीएसटी बिल जरूर लें और आकर्षक इनाम जीतने का मौका पाएं। इस योजना के तहत सरकार की ओर से प्रति माह लक्की ड्रा निकाला जाएगा और नागरिकों का चयन किया जाएगा। ये वे नागरिक होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि मेरा बिल-मेरा अधिकार एप पर अपना जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। इसके अलावा वह web.merabill.gst.gov.in पर जाकर जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रेरित किया जा सके। इसके अलावा जीएसटी बिल में बढ़ोतरी करना भी सरकार का उद्देश्य है। सरकार टैक्स चोरी पर नकेल कसने में यह योजना काफी कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के जरिये सरकार की आय में भी वृद्धि होगी।
न्यूनतम 200 रुपए का बिल किया जा सकता है अपलोड
उन्होंने बताया कि लकी ड्रॉ के लिए विचार किए जाने वाले इनवॉइस का न्यूनतम मूल्य 200 रुपये रखा गया है। बिल इनवॉइस आईओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध मोबाइल एप्लिकेशन मेरा बिल मेरा अधिकार के साथ-साथ वेब भी अपलोड किए जा सकते हैं। लकी ड्रॉ के लिए विचार किए जाने के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा एक महीने में अधिकतम 25 इनवॉयस ऐप/वेब पोर्टल पर अपलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपलोड किए गए प्रत्येक इनवॉयस के लिए एक पावती संदर्भ संख्या (एआरएन) सृजित होगी जिसका उपयोग पुरस्कारों के ड्रॉ के लिए किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए मासिक व तिमाही आधार पर ड्रा निकाले जाएंगे। मासिक ड्रा में 10-10 हजार रुपए के 800 तथा 10-10 लाख रुपए के दो पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं तिमाही आधार पर निकाले जाने वाले ड्रा के दो विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी।
बिल अपलोड करने वाले उपभोक्ता होंगे ड्रा के पात्र
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि मेरा बिल-मेरा अधिकार कार्यक्रम के तहत पिछले महीने के दौरान जारी किए गए सभी बी2सी इनवॉइस को पांच तारीख तक संबंधित एप्लिकेशन पर अपलोड करने वाले उपभोक्ता ही ड्रा के पात्र होंगे। इसी तरह बंपर पुरस्कार के लिए पिछले 3 महीनों में अपलोड (बंपर ड्रॉ के महीने की 5 तारीख तक) किए गए सभी इनवॉयस के लिए तिमाही ड्रॉ निकाला जाएगा। मोबाइल ऐप या पोर्टल पर इनवॉइस अपलोड करने वालों को आपूर्तिकर्ता का जीएसटीआईएन, इनवॉइस संख्या, इनवॉइस की तिथि, इनवॉइस का मूल्य तथा ग्राहक का राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की जानकारी देनी होगी। निष्क्रिय या नकली जीएसटीआईएन वाले डुप्लीकेट अपलोड और इनवॉयस को सिस्टम द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा।
नागरिक जीएसटी बिल ऐसे करें अपलोड
डीसी ने बताया कि सरकार की मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले मेरा बिल मेरा अधिकार के ऐप को डाउनलोड करना होगा। यदि आप ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप web.merabill.gst.gov.in पर जा सकते हैं। इसके बाद आपको अपना जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। एक बात का ध्यान रखें कि आप कम से कम दो सौ रुपये का जीएसटी बिल अवश्य अपलोड करें।
डेंगू सहित अन्य जलजनित बीमारियों से सावधानी बरतें नागरिक : डीसी
आम जनता को मच्छर प्रजनन रोकने के उपायों बारे किया जा रहा है जागरूक
झज्जर, 07 सितंबर (अभीतक) : डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के नागरिकों से मौजूदा मौसम में डेंगू सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव लिए सतर्कता व जागरूकता बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को डेंगू से बचाव बारे सचेत व जागरूक किया जा रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए जन समुदाय की सहभागिता जरूरी है। डीसी ने बताया कि मच्छर प्रजनन स्थलों को चिह्नित कर तथा मच्छर प्रजनन रोकने के उपायों के बारे में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। नागरिकों को पानी की टंकी तथा घरों के पानी के बर्तनों को ढक कर रखने, दिन में मच्छरों के काटने से बचाव को लेकर व्यक्तिगत सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है।
हर संडे मनाएं ड्राई डे
डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि वे प्रत्येक रविवार को अपने घर में ड्राई डे के तौर पर मनाएं व सभी पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमलों इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे व लार्वा पनपने न पाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहने, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। कीटनाशक दवाई से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें, छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखें, बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। इनमें से कोई भी लक्षण होने पर तुरन्त अपने नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में खून की जांच करवाएं। चिकित्सक की सलाह से ही दवा लें, स्वयं से दवा का सेवन न करें।
एडीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू : सीएमओ
सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप ने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर व साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक-मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें। सभी तरह का बुखार डेंगू नहीं होता है। बुखार होने पर बिना समय गंवाए डॉक्टर से संपर्क करें।
ऑनलाइन सामान मंगवाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनें नागरिक : डीसी
साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना देने के लिए डायल करें 1930
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 07 सितंबर (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोशल मीडिया के दौर में बढ़ते साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को ध्यान में रखते जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क सकते हैं। डीसी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के कारण अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो कोशिश करें कि ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगवाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। उन्होंने कहा कि ओटीपी भी शेयर न करें। डीसी ने कहा कि यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। डीसी ने जिला के युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। डीसी ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाकर पारंपरिक तरीके से एफआईआर करवाना व उसकी जांच होना एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में तुरंत कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही बढिय़ा ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीडि़त को त्वरित सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पीडि़त व्यक्ति साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
पॉलिटेक्निक झज्जर में डिप्लोमा कोर्सों में रिक्त सीटों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश 15 सितंबर तक
झज्जर, 07 सितंबर (अभीतक) : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में सत्र 2023-24 के लिए डिप्लोमा इंजी व डिप्लोमा (लेटरल इंट्री) में दाखिला प्रक्रिया जारी है। यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य ने वीरवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि संस्थान में दाखिला के लिए कुछ सीटें रिक्त रह गई हैं, जिनके लिए आगामी 15 सितंबर शाम पांच बजे तक आवेदन किये जा सकते हैं। यह दाखिला प्रक्रिया पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी। उन्होंने बताया कि गत 28 अगस्त से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक कोर्सों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं तथा दोपहर दो बजे के बाद मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की जा रही हैं। उन्होंने दाखिला के इच्छुक विद्यार्थियों से 15 सितंबर तक विभिन्न कोर्सों में एडमिशन का आह्वान किया है।
कृष्णा-कृष्णा का गुणगान करके दूर किए जा सकते है कैंसर जैसे रोग : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व विधायक सुभाष सुधा ने इस्कॉन की कुरुक्षेत्र टूरिज्म वेबसाइट का किया शुभारंभ, राज्यपाल ने इस्कॉन के कुरुक्षेत्र 48 कोस धाम टूरिज्म पैकेज के ब्रौशर का किया विमोचन, इस्कॉन की तरफ से धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव
चंडीगढ़, 07 सितंबर (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कृष्णा-कृष्णा का गुणगान करके कैंसर जैसे रोगों को भी दूर किया जा सकता है। इसके लिए मनुष्य को भगवान श्री कृष्ण के भक्ति रस में डूबा होगा। इस भक्ति रस से ही पूरी मानव जाति का कल्याण संभव हो सकता है। इस कार्य को इस्कॉन के भक्त बखूबी कर रहे है। इस संस्थान के भक्तों को पवित्र ग्रंथ के संदेशों को भी जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव स्तर पर समितियों का गठन करना होगा। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ज्योतिसर के पास इस्कॉन की तरफ आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में बोल रहे थे। इससे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, विधायक सुभाष सुधा, इस्कॉन कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपाल महाराज, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, इस्कॉन कुरुक्षेत्र के उपाध्यक्ष मोहन गोर चंद्र ने इस्कॉन की तरफ से तैयार की गई कुरुक्षेत्र टूरिज्म.काम वेबसाइट के साथ साथ कुरुक्षेत्र 48 धाम के टूरिज्म पैकेज ब्रौशर का विमोचन किया। इस दौरान राज्यपाल ने भगवान श्री कृष्ण को अभिषेक करने की रस्म भी अदा की है। राज्यपाल ने इस्कॉन मंदिर का अवलोकन किया और जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना भी की है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र की धरा पर ही अर्जुन का मोह तोडऩे के लिए गीता के उपदेश दिए थे। इन उपदेशों को अपने जीवन में धारण करने वाला व्यक्ति अपने मनुष्य जीवन को सफल बना सकता है। उन्होंने कहा कि इस्कॉन के भक्त देश ही पूरी दुनिया में भगवान श्री कृष्ण के प्रचार प्रसार कर रहे है। इन भक्तों के प्रयासों से ही विश्व के अधिकतर भक्त भगवान श्री कृष्ण के साथ जुड़ कर कृष्णा-कृष्णा का जाप कर रहे है। इस मंदिर के प्रवेश द्वार पर बच्चों ने जब कृष्णा-कृष्णा का जाप किया तो एक सुखद अहसास किया और मन को शांति भी मिली। इस से सहजता से महसूस किया जा सकता है कि इस्कॉन भक्तों के प्रयास रंग ला रहे है और भावी पीढ़ी भक्ति रस में डूब रही है। इस भक्ति रस का आज पूरी मानव जाति को अपने शरीर में संचार करने की जरूरत है। इस भक्ति रस के संचार से विश्व शांति स्थापित होगी और समाज के लोग जाति पाति, छुआछूत जैसी कुरीतियों से दूर हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस्कॉन के भक्त सेवा से भाव से कार्य कर रहे है। इस संस्थान ने कोरोना काल में हैदराबाद में लाखों-करोड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने का काम किया। इस संस्थान से सभी लोगों को प्रेरणा लेनी की जरूरत है। विधायक सुभाष सुधा ने नागरिकों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस्कॉन कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपाल और सदस्यों के प्रयासों से कुरुक्षेत्र के शहरों व गांवों में भगवान श्री कृष्ण का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस संस्थान ने ज्योतिसर में भव्य मंदिर का निर्माण करके एक सराहीन कार्य किया है। इससे कुरुक्षेत्र के पर्यटन में इजाफा होगा। इसके साथ कुरुक्षेत्र टूरिज्म पैकेज से कुरुक्षेत्र 48 कोस के तीर्थो का दुनिया भर में प्रचार होगा। इस्कॉन कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपाल ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि इस्कॉन ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के साथ मिलकर पवित्र ग्रंथ गीता पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए है। इस संस्थान की तरफ से कुरुक्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विश्व में चमकाने के लिए वेबसाइट तैयार की है और कुरुक्षेत्र टूरिज्म पैकेज भी तैयार किया है। यह 7 दिन का पैकेज होगा और कुरुक्षेत्र 48 कोस के तीर्थो का भ्रमण करवाया जाएगा। उपाध्यक्ष मोहन गोर चंद्र ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र पाल, प्रदेश स्वागत समिति सचिव पवन शर्मा पर्चेदा, प्रचार समिति के जिला अध्यक्ष सतपाल शर्मा, सीतापति दास आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
आज रेवाड़ी में एंट्री करेगी ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन, किया जाएगा भव्य स्वागत व उत्साहवर्धन
जन-जन को जागरूक करते हुए किया जाएगा नशे से दूर रहने का आह्वान
लोक कलाकार सांस्कृतिक मंच से नशा मुक्त हरियाणा का देंगे संदेश
9 की सुबह महेंद्रगढ़ के लिए रवाना होगी साइक्लोथॉन, सहकारिता मंत्री दिखाएंगे झंडी
रेवाड़ी, 07 सितंबर (अभीतक) : डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए ड्रग फ्री हरियाणा थीम के उद्देश्य के साथ चल रही साइक्लोथोन (साइकिल यात्रा) शुक्रवार 8 सितंबर को प्रात: 10 बजे नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर रेवाड़ी में एंट्री करेगी। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन का जिला में प्रवेश करने पर जगह-जगह जिला प्रशासन, ग्रामीणों, जिलावासियों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। हरियाणा सरकार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल द्वारा साइक्लोथॉन को शनिवार 9 सितंबर को प्रात: 6 बजे रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकार नशा मुक्त हरियाणा थीम पर देंगे प्रस्तुति :
डीसी ने बताया कि शुक्रवार 8 सितंबर की सांय 4 बजे से शहर के केएलपी कॉलेज ऑडिटोरियम में नशा मुक्त हरियाणा थीम पर सांस्कृतिक संध्या व नुक्कड़ नाटक का मंच सजेगा। इस दौरान सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के भजन पार्टी कलाकारों सहित अन्य विख्यात कलाकारों द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए आमजन विशेषकर युवाओं को ‘नशे से नाशÓ का संदेश देते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थी भी सहभागिता करेंगे। साइक्लोथॉन के दौरान जगह-जगह नशा मुक्ति थीम पर आधारित पोस्टर व बैनर के माध्यम से आमजन से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन रूट पर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करती प्रचार सामग्री आमजन का मार्गदर्शन करते हुए नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगी। जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाकर साइक्लोथॉन में भागीदार बनाया जाएगा।
ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में रेवाड़ी की रहेगी उल्लेखनीय भागीदारी:
डीसी ने बताया कि साइक्लोथॉन 8 सितंबर को गांव जाट सायरवास के रास्ते रेवाड़ी जिला की सीमा में प्रवेश करेगी। जिला में साइक्लोथॉन जिन मुख्य प्वाइंट पर होते हुए आगे बढ़ेगी वहां से साइकिलिस्ट साइक्लोथॉन के साथ जुड़ते चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आमजन को साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में साइक्लोथॉन का जगह-जगह स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में रेवाड़ी जिला की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी।
जनस्वास्थ्य मंत्री साइक्लोथॉन को हरी झंड़ी दिखाकर महेंद्रगढ़ के लिए करेंगे रवाना :
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि साइक्लोथॉन शनिवार 8 सितंबर को नूंह से चलकर रेवाड़ी जिला के गांव जाट सायरवास, गोकलपुर, बुढ़ाना चौक, बुढ़ानी, रामगढ़, भगवानपुर, राव तुलाराम स्टेडियम होते हुए रेवाड़ी शहर के केएलपी कॉलेज में पहुंचेगी। हरियाणा सरकार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल द्वारा साइक्लोथॉन को शनिवार 9 सितंबर को प्रात : 6 बजे रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके बाद साइक्लोथॉन पोसवाल चौक, रणबीर हुड्डा चौक, महाराणा प्रताप चौक, अनाज मंडी गेट, अग्रसेन चौक, नाईवाली, डबल फाटक अंडरपास बेरली रोड, चांदावास, बुढ़पुर, मांढैया खुर्द, बिहारीपुर, बेरली खुर्द, बेरली कलां, बालधन खुर्द, बालधन कलां, खुशपुरा, दड़ौली, कृष्णानगर (लूला अहीर), सुरेहली, नयागांव, नाहड़ होते हुए जिला महेंद्रगढ़ की ओर प्रस्थान करेगी। कैंप कार्यालय कोसली पहुंचने पर साइक्लोथॉन का कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।
विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ
खंड नाहड़ में विमुक्त एवं घुमंतू जातियों के लिए हुआ मेले का आयोजन
अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का उद्देश्य :
रेवाड़ी, 07 सितंबर (अभीतक) : विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से गुरूवार को हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला के खंड नाहड़ में मेले का आयोजन किया गया, जिसमें पात्र लोगों ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मूलभूत दस्तावेज जैसे राशन कार्ड,परिवार पहचान पत्र, पेंशन, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, आदि बनवाए और सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। जिला प्रशासन की ओर से विमुक्त व घुमंतु जातियों के कल्याण एवं उत्थान के लिए मेलों का आयोजन सजगता पूर्वक किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ अविंलब पहुंचाना है। हरियाणा उदय कार्यक्रमों की श्रृंखला में विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के साथ-साथ सभी श्रेणी के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से खंड स्तर पर मेले लगाए जा रहे हैं। मेलों में विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु जाति के साथ-साथ सभी श्रेणियों के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिविर में आए नागरिकों को संबंधित विभागों द्वारा पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने के साथ योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। कैंप आयोजित करने के पीछे सरकार का मुख्य मकसद यही है कि विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के प्रमाण पत्र संबंधित खंडों में बनाए जाएं ताकि पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का निर्बाध रूप से लाभ मिल सके।
आज सभी वर्गों के लिए लगेगा जागरूकता कैंप : डीडब्ल्यूओ
मेलों के नोडल अधिकारी एवं जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार 8 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय नाहड़ में सभी वर्गों के लिए, 14 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय जाटूसाना में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 15 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 21 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय रेवाड़ी में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 22 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 28 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय धारूहेड़ा में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 29 सितंबर को सभी वर्गों के लिए तथा 5 अक्टूबर को बीडीपीओ कार्यालय बावल मे विमुक्त घुमंतू श्रेणी व 6 अक्टूबर को सभी वर्गों के लिए प्रात: 10 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक मेलों का आयोजन होगा।
न्यायिक परिसर में कल होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन : सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा
रेवाड़ी, 07 सितंबर (अभीतक) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार 9 सितंबर को रेवाड़ी स्थित न्यायिक परिसर सहित बावल व कोसली में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।
दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीयजी-20 शिखर सम्मेलन का असर हरियाणा में भी दिख रहा गुरूग्राम, 07 सितंबर (अभीतक) : राजधानी दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का असर हरियाणा में भी दिख रहा है। जी-20 को लेकर जहां दिल्ली में कई सारी पाबन्दियां लग गईं हैं तो वहीं राजधानी से सटे हरियाणा के गुरुग्राम व फरीदाबाद आदि जिलों में भी विशेष एडवाइजरी जारी की जा रही है। गुरुग्राम में डिप्टी कमिश्नर की ओर से जिले के सभी कॉर्पोरेट और सभी प्राइवेट दफ्तरों/ संस्थाओं में वर्क फ्रॉम होम कराने की सलाह दी है। एडवाइजरी में यह भी कहा गया कि, नेशनल हाईवे 48 पर ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा। लोग बहुत जरूरी होने पर ही गुरुग्राम के अंदर अपनी किसी यात्रा पर निकलें। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के चलते 8 सितम्बर को नेशनल हाईवे 48 पर ट्रैफिक नियंत्रित रखा जाएगा। जिससे लोगों की यात्रा में परेशानी आ सकती है इसलिए सलाह है कि लोग बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। साथ ही जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह है कि वे अपने कर्मचारियों को 8 सितंबर 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देशित करें। दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन हिस्सा लेने के लिए अमेरिका-रूस और अन्य देशों से कई बड़े विदेशी मेहमान भारत आ रहे हैं। मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू भी हो गया है। आपको बता दें कि दिल्ली के कुछ रूट पूरी तरह से बंद रहेंगे तो वहीं कई जगहों पर आने-जाने पर रोक रहेगी। कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। कई वाहनों के चलने पर भी रोक लगाई गई है। दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्रैफिक का प्लान जारी कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को इस दौरान आने जाने के लिए दिल्ली मेट्रो सबसे बेहतर विकल्प रहेगा। इस दौरान दिल्ली के सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद रहने वाले हैं। बता दें कि, पिछले साल दिसम्बर में भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली थी।
महिला सुरक्षा के लिए रोहतक व गुरुग्राम में सेफ सिटी बनाने का पायलट प्रोजेक्ट होगा शुरू, सफल होने पर पूरे हरियाणा में करेंगे लागू-शत्रुजीत कपूर
महिला सुरक्षा के लिए रोहतक व गुरुग्राम में सेफ सिटी बनाने का पायलट प्रोजेक्ट होगा शुरू, सफल होने पर पूरे हरियाणा में करेंगे लागू-शत्रुजीत कपूर
कर्मचारियों को मिलेगा वीकली ऑफ, कच्चे कर्मचारियों के बच्चों के रोजगार, कौशल विकास पर देंगे ध्यान
सुरक्षा एजेंसी की नजर में हैं विदेश से गिरोह चलाने वाले गैंगस्टर
प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए एडवांस रेपिड एक्शन फोर्स का करेंगे गठन, प्रत्येक जिले में आधुनिक हथियारों के साथ लैस आरएएफ की दो-दो कंपनियां होंगी तैनात
साइबर क्राइम के मामलों को गंभीरता से ले घटना के बाद पहले गोल्डन ऑवर में समय पर बैंकों से मिल करीब बचाए 2 करोड़
रोहतक, 07 सितंबर (अभीतक) : महिला सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग सेफ सिटी कैंपेन चलाएगा। इसके तहत इन दो शहरों में महिला सुरक्षा बेहतर बनाई जाएगी। महिलाओं के लिए रोहतक और गुरुग्राम को सेफ सिटी बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। सीसीटीवी लगा कर इन जगहों को सुरक्षित किया जाएगा। रोहतक व गुरुग्राम में यह पायलेट प्रोजेक्ट सफल होने पर प्रदेश भर में इसे लागू किया जाएगा। यह कहना है पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर का। वे रोहतक के आईजी कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर बुधवार को पहली बार रोहतक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस की आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि अब पुलिस महिला विरुद्ध अपराधों पर विशेष फोकस करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के साथ ही वालंटियर को भी पुलिस के साथ जोड़ा रहा है। सार्वजनिक वाहनों में महिला असुरक्षित ना रहे, इसको लेकर ध्यान रखा जाएगा। सेफ सिटी के साथ ही अब ग्रामीण एरिया में भी इसका विस्तार किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि महिला सुरक्षा के प्रोजेक्ट के तहत ऑटो, टैक्सी या अन्य जन परिवहन के साधनों में उन्हें सुरक्षित माहौल मुहैया कराने पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए ऑटो, टैक्सी चालकों व अन्य के साथ मिलकर काम किया जाएगा। उन्होंने नूंह हिंसा के सवाल पर कहा कि अब हरियाणा पुलिस की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। जिसके लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें तैयार की जा रही हैं और प्रत्येक जिले में इसकी तैनाती होगी। करीब 3-4 माह में पुलिस खुद आत्मनिर्भर होगी। हरियाणा पुलिस के आत्मनिर्भर बनने से बाहर से आने वाली फोर्स पर निर्भरता कम हो सकेगी। उनका कहना था कि पुलिस जवानों के वैलफेयर के लिए भी काम किए जा रहे हैं। इसके लिए पुलिस कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किए जाएंगे ताकि वे परिवार को भी समय दे पाएं। जो पार्ट टाइम कर्मचारी हैं, उनके बच्चों के विकास के लिए भी वैलफेयर यूनिट ने काम शुरू किया है। इसके अच्छे नतीजे आएंगे। डीजीपी के अनुसार कच्चे कर्मचारियों के बच्चों के रोजगार, कौशल विकास पर ध्यान दिया जाएगा। पुलिस कर्मचारियों के बच्चे या अन्य के नशे में लिप्त होने पर उनका नशा छुड़ाने का प्रयास किया जाएगा। नशे के बढ़ते कदम रोकने के लिए ग्राम प्रहरी अहम योगदान करेंगे। ये गांव व शहरों में ड्रग्स पर नकेल कसेंगे। ड्रग बेचने वालों की पहचान करने के साथ उन पर नजर रखेंगे। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जन साधारण की समस्याओं के समाधान के लिए शिकायतों की समय पर सुनवाई सुनिश्चित की जाएगी। पीडि़त से 7 दिन बाद फीड बैक भी लिया जाएगा। लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता से दूर किया जा रहा है। जो भी शिकायतें आ रही हैं, उनके सप्ताह बाद फोन करके फीडबैक लिया जा रहा है कि उनकी समस्या का समाधान हुआ या नहीं। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए एडवांस रेपिड एक्शन फोर्स बनाई जा रही हैं। प्रत्येक जिले में आरएएफ की दो-दो कंपनियां तैनात की जाएंगी, जो आधुनिक हथियारों के साथ लैस होगी। जरूरत पडऩे पर ये कंपनियां व्यवस्था बनाएंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच व अपराध के मामलों को लेकर एसटीएफ, सीआईए व अन्य यूनिट को और बेहतर बनाया जाएगा। यहां कर्मचारियों की संख्या दो गुणा करने के साथ प्रशिक्षण व उपकरण भी दिए जाएंगे। हर जिले में रेपिड एक्शन फोर्स की दो-दो कंपनियों की तैनाती की जाएगी। वहीं एसटीएफ को भी मजबूत किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए भी फोकस किया जा रहा है। जिन किन्हीं कारणों से उनको सजा नहीं मिल पाती तो उन कारणों को खत्म करके सजा दिलाने के लिए पुलिस जुटी हुई है। इसके लिए तकनीकी पहलुओं और साइंटिफिक तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विदेश से आपराधिक नेटवर्क चलाने वाले बदमाशों से निपटने के लिए हमारी एजेंसियां उन पर नजर रखे हुए हैं। इस अंतरराष्ट्रीय मामले में एनआईए व अन्य इस ओर पूरा ध्यान दे रही हैं। पुलिस भी उनसे बेहतर तालमेल बनाते हुए काम करेगी। साइबर क्राइम के मामलों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। घटना के बाद पहले गोल्डन ऑवर में समय पर सूचना मिलने से विभाग ने बैंकों से मिलकर करीब दो करोड़ रुपये बचाए हैं। इसलिए बगैर समय गंवाए लोग सही जगह सूचना दें। मंत्री संदीप सिंह के मामले में पुलिस चंडीगढ़ पुलिस का हर संभव सहयोग करेगी
बहुजन समाज पार्टी जिला बैठक में संगठन का किया विस्तार
झज्जर, 07 सितंबर (अभीतक) : वीरवार को बहुजन समाज पार्टी जिला झज्जर के संगठन मासिक बैठक का जिला कर्यालय झज्जर में हुई। जिसमें जिला प्रभारी हेमचंदर मेहरा, जिला प्रभारी सरदानंद आल्हडिय़ा के अलावा जिला व विधानसभा की टीम मौजूद रही। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव प्रवीण फतेहपुरी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आज़ाद चोपड़ा रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश दोचनिया ने की। बैठक में पार्टी की समीक्षा की गई और बसपा संगठन में बदलाव किये गये।
बहादुरगढ़ विधानसभा
जिला सचिव एवं प्रभारी हल्का बहादुरगढ़ रतनलाल गौतम व हलका अध्यक्ष सतबीर जाखौदा उपाध्यक्ष, बलजीत तंवर महासचिव, रविंदर सिंह कोषाध्यक्ष, कृष्ण सांखोल बीवीएफ भूपेंदर सिंह बनाए गए।
विधानसभा बेरी-
जिला सचिव व प्रभारी अमित महराणा, विधानसभा अध्यक्ष सावन बिरला, महेन्दर हल्का उपाध्यक्ष बनाए गए।
बादली विधानसभा
रविंदर कहाड़ी जिला सचिव व प्रभारी, महेन्दर पेलपा विधानसभा अध्यक्ष, रामेश्वर बुपनीया उपाध्यक्ष, महासचिव अजीत अहरी, कोषाध्यक्ष ज्ञान बादली, बीवीएफ खजान याकूबपुर बनाए गए।
विधानसभा झज्जर
जिला सचिव एवं प्रभारी हल्का जगबीर सम्भरवाल, विधानसभा अध्यक्ष अजित अहलावत, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भौरिया, कोषाध्यक्ष इंस्पेक्टर चन्द्रभान को सम्मान के साथ कार्यभार दिया गया।
आज की बैठक में प्रदेश सचिव प्रवीण फतेहपुरी ने कहा कि 24 सितम्बर को राष्ट्रीय प्रभारी आकाश आनंद की रोहतक व भिवानी लोकसभा की होने वाली संगठन समीक्षा बैठक की तैयारियों के बारे मे दिशा निर्देश दिए जाएंगे। आज़ाद चौपड़ा ने गांव चलो अभियान को गति देने के आदेश दिये। जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश दौचानियां ने कहा कि चारों विधानसभा अध्यक्षों को सभी सेक्टर की रिपोर्ट 20 सितम्बर तक कम्पलीट की जाए। बैठक में विजय जांगड़ा, चन्दरभान इंस्पेक्टर,
नीरज अम्बेडकर, राजकपूर बिरला, रामचंदर दुजाना, सुरेंदर महराना, बलराज बुपनिया, हरिकिशन महराना, दीपक ईस्माइलपुर, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।