Haryana Abhitak News 02/10/23

झज्जर के हरिपूरा मौहल्ला के मंढी माता मंदिर में आयोजित सुन्दरकांड कार्यक्रम को सम्बोधित करते विरेन्द्र सिंह आईआरएस।
झज्जर के हरिपूरा मौहल्ला के मंढी माता मंदिर में आयोजित सुन्दरकांड कार्यक्रम में भाग लेत विरेन्द्र सिंह आईआरएस व अन्य।

हमारी संस्कृति और संस्कार पूरी दुनिया में सर्वोच्च ः वीरेंद्र सिंह कलश्यान
झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हमारी संस्कृति और संस्कार पूरी दुनिया में सर्वोच्च हैं और भारत की धरती भक्ति व “ाक्ति की अनूठी मि”ााल है। यह बात झज्जर के हरिपूरा मौहल्ला स्थित मंढी माता मंदिर में आयोजित सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वीरेंद्र सिंह कलश्यान, आईआरएस ने श्रद्धालूओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारी धार्मिक मान्यताएं आज भी सर्वोच्च हैं और धर्म के प्रति आस्था प्रगाढ है। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पितृ पक्ष चल रहा है, पितृ पक्ष के उपरांत शक्ति पूजन का पर्व आएगा और रामलीलाओं का दौर चलेगा। जिससे हमें परिवार व जीवन के मुल्यों की ”िाक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि धर्म हमें एकता व बंधुत्व की भावना में बांध कर रखता और जो हमारे हिंदू समाज की समृद्ध धरोहर है। उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने हमें पारिवारिक आपसी आदर्श रिश्तों की शिक्षा दी है। विरेन्द्र ने रामभक्त हनुमान जी का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से राम की भक्ति हनुमान ने की और आज भी हनुमान जी भक्ति व शक्ति के रूप में पूजे जाते हैं। वे अभी सरकारी सेवा में हैं और जब कभी प्रभु व जनता के आशीर्वाद से राजनीतिक जीवन में उतरेंगे तो वे भी हनुमान की तरह ही जनता के सेवक बनकर सेवा करेंगे और अपने क्षेत्र को विकास की नई बुलन्दियों तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी एसडीएम श्रीमती ऊषा कल”यान, मनमोहन खंडेलवाल, वार्ड पार्षद सुषमा गोसाई, मुन्नी देवी खंडेलवाल, मयंक शर्मा, भारत, नितिन, जतिन, पवन बहल आदि उपस्थित रहे।

सामाजिक सद्भावना गो’ठी में भाग लेते विभिन्न समाजों व संगठनों के प्रतिनिधि।
सामाजिक सद्भावना गो’ठी में भाग लेते विभिन्न समाजों व संगठनों के प्रतिनिधि।

https://youtu.be/7cIEMnwrHtM?si=y7KBttZbnnDKaoFJ

समाज में आने वाली ई’र्या व कठिनाईयों को स्वयं दूर करे समाज ः शशि भूषण
झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। समाज में ईर्ष्या का भाव व कोई कठिनाई आती है तो समाज उसे स्वयं दूर करे। वैदिक काल में जातियांे की परम्परा नहीं थी लेकिन कुछ वर्षों से अनेक जातियों बन गई हंै। लेकिन कोई जाति व उसका काम छोटा- बडा नहीं है। यह बात आरएसएस के प्रांत सद्भावना प्रमुख श्रीमान शशि भूषण ने संवाद भवन में आयोजित सामाजिक सद्भावना गोष्टी को संबोधित करते हुए की। शशि भूषण ने कहा कि सदियों तक सभी जातियों ने समाज को एक सूत्र में बांध कर रखा हैं। सामाजिक समरसता मंच द्वारा आयोजित सद्भावना गो’ठी के संयोजक मनमोहन खंडेलवाल रहे और कार्यक्रम के अध्यक्षता समाजसेवी सोमबीर ठेकेदार ने की। सोमबीर ठेकेदार ने कहा कि हमारा धर्म, संस्कृति और संस्कारों में सद्भाव का पाठ हर पन्ने पर पढ़ने को मिलता है लेकिन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जीवन मूल्य व सिद्धांत काफी पीछे छूट रहे हैं। जो समाज के लिए चिंता का वि’ाय है। मुख्यवक्ता “ा”ाीभु’ाण ने कहा कि समाज में कोई भी राष्ट्र विरोधी “ाक्ति विघटन पैदा न कर पाए। इसके लिए समाज को संगठित व सजग रहना होगा। आज राष्ट्र के टुकड़े करने की मं”ाा रखने वाली ताकतें समाज में छोटी बडी जाति का जहर घोलने का काम कर रहे हैं। जिसके कारण समाज जातीय जहर की दलदल में फंसता जा रहा है। शशि भूषण ने कहा कि आज आवश्यकता एकजुट होकर भारत की एकता व अखंडता के लिए कार्य करने की है। उन्होंने कहा कि परिवारों में भी संस्कारों का अभाव है। जिसके कारण परिवार भी बिखराव की ओर बढ़ रहे हैं। प्रांत सद्भावना प्रमुख ने कहा कि संवाद से ही हर समस्या का समाधान निकाल सकता है इसलिए हमें आपस में इकट्ठे बैठने और एक दूसरे के साथ निरंतर संवाद जारी रखने की आवश्यकता है। संवाद के जरिए ही हम जाति बंधनों से ऊपर उठकर समाज को एकता के सूत्र में बांध सकते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गोष्ठियों का सामाजिक स्तर पर आयोजन होते रहने चाहिए। मंच संचालन सामाजिक समरसता मंच जिला संयोजक मनमोहन खंडेलवाल ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह गुरदास पाटोदा, सहसंयोजक सुरेंद्र सिंह दुबलधन, नगर परिषद अध्यक्ष जिले सिंह सैनी, नगर परिषद वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, जांगिड़ समाज प्रतिनिधि अजीत सिंह जांगड़ा, दिने”ा गोयल, राम प्रकाश जांगड़ा, पांचाल सभा प्रधान राजवीर डांगी, सैनी समाज प्रधान रघुवीर सैनी, नविंदर कुमार दा हाइट्स, रामफल सैनी एडवोकेट, प्रजापत समाज प्रतिनिधि नीरज भगत जी, बलजीत प्रजापति, पार्षद दिनेश छिकारा, कमल सैनी, बिट्टू भाटिया, महेंद्र बाल्मीकि, गोपाल गोयल “ाोरेवाले, केशव सिंगल, महाराजा अग्रसेन एजुकेशन ट्रस्ट उपाध्यक्ष अमित सिंगल, नवीन कुमार, रविन्द्र खेडी हो”िादयारपुर, अजेन्द्र गवालिसन, उपेंद्र आचार्य, हरमिन्द्र, पतंजलि योग समिति प्रधान कृष्ण जांगड़ा, एडवोकेट सतबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, अनिल पूर्व सरपंच गवालि”ान आदि “ाामिल रहे।

बादली हल्के के गांव सिलानी में एससी समाज सम्पर्क अभियान के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़।

मोदी के सेवाकाल में मिला गरीबों को पूरा हक ः धनखड़
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ने सिलानी में किया एससी समाज से संपर्क
योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें लोग – बोले धनखड

झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार के साढ़े नौ वर्षो के सेवाकाल में गरीब समाज को पूरा हक मिला है। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, संत रविदास, संत कबीर दास, महर्षि वाल्मीकि जैसे महापुरुषों के बताए रास्ते पर चल रही है। हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड ने बादली हल्के के गांव सिलानी में एस सी समाज सम्पर्क अभियान के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से चलाई योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। धनखड़ ने कहा कि सभी पात्र लोगों व परिवारों तक लाभ पहुंचे , यह भाजपा की सरकार और संगठन मिलकर सुनिश्चित कर रहे हैं। मोदी सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। धनखड़ ने कहा कि आयुष्मान भारत और चिरायु योजना से गरीब व्यक्ति को महंगे इलाज की चिंता नहीं रही। भाजपा सरकार ने निरोगी हरियाणा योजना के तहत सभी के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कर रही है। गरीब परिवारों को योजना के राशन वितरण किया जा रहा है। स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन की सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का मानना है कि गरीब समाज के लोग भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन सम्मान के साथ जीए। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। हर हर शौचालय बने हैं, रसोई गैस पहुंची है।हर घर नल से जल पहुंच रहा है।राशन समय पर मिल रहा है आदि। यह सब मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के किया है। ताकि माताएं और बहनें सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें। इस दौरान लोगों ने मोदी और मनोहर सरकार की नीतियों की तारीफ की। धनखड़ ने आजाद सिंह के घर पर भोजन लिया और कई घरों में गए और उनका हालचाल भी जाना। इस अवसर पर आजाद सिंह चाहर, राय सिंह, एडवोकेट सतबीर जिलाध्यक्ष एससी मोर्चा, राजेश, राजपाल बाल्मीकि, जगदीश बाल्मीकि, कृष्ण बालमिकी सिलाना, हरि, रामबीर, शक्ति मास्टर सतीश, धर्मेंद्र, मनीष, राजेश लोहार, प्रीत पूर्व सरपंच, पवन पूर्व सरपंच, जयवीर सरपंच, पवन सरपंच पुत्र सुरेश नंबरदार, सतबीर पूर्व मैनेजर, नीटू, जय प्रकाश, होशियार सिंह लोहार, शुभराम लोहार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आगामी 5 नवंबर को बेरी विधानसभा क्षेत्र के 2016 लोगों की लगेगी करोडों की लॉटरी
झज्जर, 02 अक्तूबर अभीतक। आगामी 5 नवंबर को बेरी विधानसभा क्षेत्र के 2016 लोगों की लॉटरी लगने वाली है और यह लॉटरी भारतीय जनता पार्टी समर्थक एक जिला पार्षद द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की कड़ी में लगाने जा रहे हैं। सोमवार को झज्जर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान गांव डीघल निवासी अमित अहलावत ने बताया कि बेरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होंने क्षेत्र में अपने पैर मजबूती से जमाने के उद्देश्य से बेरी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में लॉटरी के कूपन बांटने का क्रम शुरू किया है। उन्होंने बताया कि किसान व कमेरे वर्ग के लिए 1008 पुरस्कार रखे गए हैं। जिसमें एक ट्रैक्टर, डंपर, रोटावेटर, ट्रैक्टर स्प्रे मशीन के अलावा दो कल्टीवेटर, चार धान के पंखें, पांच पानी पंप, 10 पलाउ, 30 स्प्रे मशीन सहित 1008 पुरस्कार हैं। इसी प्रकार से मातृशक्ति को लुभाने के उद्देश्य से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी, 40 फ्रिज, 40 वाशिंग मशीन, 27 आरओ के अलावा मिक्सर सुजाता, सिलाई मशीन, इलेक्ट्रिक रई, प्रेशर कुकर, गैस चुल्हा, पंखे आदि इनाम में रखे हैं। अमित अहलावत डीघल ने बताया कि जिन गांवों में की छात्राएं आसपास के गांव में पढ़ने पैदल पढ़ने जाती हैं। उनके लिए उन्होंने साइकिल उपलब्ध कराने का क्रम शुरू किया है और 1000 छात्रों को अभी तक साइकिल वितरित कर चुके हैं। अमित अहलावत ने बताया कि गांव में ओपन जिम वे अपने खर्चे से मुहैया करा रहे हैं। अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग की चैपालों की विशेष मरमत व रंग रोगन का भी अभियान उन्होंने अपने खर्चे पर “ाुरू किया है और इस अभियान में उनके सहयोगी कारोबारी भी विशेष सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 70000 लोग कूपन ले चुके हैं और 50000 कूपन और वितरित किए जाएंगे। इसके बाद 5 नवंबर को गांव छारा में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर एक साथ ड्रा किया जाएगा और करोड़ों के इनाम बेरी हलके के लोगों को मिल सकेंगे।

इंडो अमेरिकन स्कूल में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता के माध्यम से दी गांधी जी को श्रद्धांजलि
झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। इंडो अमेरिकन स्कूल में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान के माध्यम से गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्कूल निदेशक विजेंद्र काद्यान ने स्टाफ सहित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके त्याग , बलिदान के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसके बाद शहीदी पार्क में विद्यार्थियों ने सफाई कर महात्मा गांधी द्वारा संचालित अभियान स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत को कायम रखा और वहां उपस्थित सभी लोगों से विनती की कि अपने आसपास सफाई रखें, कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। स्कूल निर्देशिका बबीता काद्यान के नेतृत्व में शिक्षकों के सहयोग से यह अभियान सफल हुआ।

हरियाणवी युवाओं के लिये 75 प्रतिशत रोजगार आरक्षित करने का वादा करने वाले हरियाणा की भर्तियों में दूसरे राज्यों के लोगों को भर रहे – दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा में योग्यता को दरकिनार कर नोटों के बंडल देने की क्षमता के आधार पर बिक रही नौकरियां – दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा में ऐसी कोई भर्ती नहीं हुई जिसका पेपर लीक या परीक्षा रद्द न हुई हो ः दीपेन्द्र हुड्डा
पर्ची और खर्ची की बात करने वाले अब ‘पर्चा और खर्चा’ यानी खर्चा करो और पर्चा आउट कराओ का खेल कर रहे – दीपेंद्र हुड्डा
अग्निवीर योजना की आड़ में फौज में भर्ती रोक दी, लेकिन हरियाणा में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी – दीपेन्द्र हुड्डा
प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी, रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज गाँव सिलानी में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि हरियाणवी युवाओं के लिये 75 प्रतिशत रोजगार आरक्षित करने का वादा करने वाले हरियाणा की भर्तियों में दूसरे राज्यों के लोगों को भर रहे हैं। हरियाणा में योग्यता को दरकिनार कर नोटों के बंडल देने की क्षमता के आधार पर नौकरियां बिक रही हैं। पर्ची और खर्ची की बात करने वाले अब ‘पर्चा और खर्चा’ यानी खर्चा करो और पर्चा आउट कराओ का खेल कर रहे हैं। हरियाणा में ऐसी कोई भर्ती नहीं हुई जिसका पेपर लीक या परीक्षा रद्द न हुई हो। भ्च्ैब् व भ्ैैब् प्रदेश की गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार की किताब में हर भर्ती के साथ घपले-घोटाले का एक नया अध्याय जोड़ रहा है। भ्च्ैब् की कमान ऐसे दागी लोगों को सौंप दी गई है जिनपर भ्रष्टाचार, अनियमितता के गंभीर आरोप पहले भी लगते रहे हैं। सरकार बड़े अधिकारियों को पकड़ने की बजाय छोटे अधिकारियों को पकड़कर मामले की लीपा-पोती कर रही है। प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार रोजगार देने की बजाय बेरोजगारी दर के रिकॉर्ड बना रही है। साढ़े 9 साल में शायद ही कोई भर्ती हुई हो जो बेदाग रही हो। यदि कोई भर्ती हुई भी तो उसमें ज्यादातर नौकरी हरियाणा के युवाओं की बजाय हरियाणा से बाहर के युवाओं की कर दी गई। ऐसे नियम बनाए गए जिससे हरियाणा के युवा अपने आप भर्ती लिस्ट से ही बाहर हो जाएँ। जबकि दक्षिण भारत एवं पूर्वोत्तर के राज्यों सहित अन्य राज्य, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र अपने राज्य के युवाओं के हितों की रक्षा करते हैं। लेकिन, हरियाणा में भीषण बेरोजगारी झेल रहा युवा सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों का शिकार हो रहा है। इस सरकार ने अग्निवीर योजना की आड़ में फौज में भर्ती रोक दी, लेकिन हरियाणा में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एचसीएस एलाइड सर्विस की मुख्य परीक्षा में 100 पदों के लिये सिर्फ 61 उम्मीदवारों को ही पास किया गया और कई अभ्यर्थियों का आरोप है कि पिछले साल के प्रश्नों को कॉपी पेस्ट कर पूरी प्रक्रिया में सुनियोजित घपले को अंजाम दिया गया है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के जो युवा यूपीएससी जैसे एग्जाम पास करके देश की सेवा कर रहे हैं क्या वो एचसीएस परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे। एचपीएससी के इन नतीजों से हरियाणा के लाखों युवाओं के सपने चकनाचूर हो गये हैं। ऐसे में हताश और निराश युवा नशे और अपराध के चंगुल में फंस रहे हैं और देश-प्रदेश छोड़कर विदेशों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो प्रदेश 2014 से पहले हुड्डा सरकार के समय रोजगार देने में सबसे आगे था वो आज बेरोजगारी दर, अपराध और नशे में सबसे आगे हो गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम खाली पड़े करीब 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती करेंगे और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्रदान करेंगे।

रक्तदान के बाद नशीले पदार्थों का सेवन ना करें ः डॉ नीलम
झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। रेड क्रॉस सोसाइटी झज्झर, गोल्डन ग्लोब हस्पताल, संस्थाओं सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया तथा इंडेप्थ विजन फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर गोल्डन ग्लोब हॉस्पिटल, बादली में रक्त दान शिविर लगाया गया। शिविर में रक्त एकत्रित करने का कार्य सिविल हस्पताल के रक्त कोष से डॉकर्स की टीम ने किया। इस अवसर पर कुल 41 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में हस्पताल की डायरेक्टर डॉक्टर नीलम दलाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। उन्होंने रक्तदाताओं को बताया कि रक्तदान करने के बाद कम से कम चार घंटे तक या पूरा एक दिन धुम्रपान, तंबाकू या अन्य किसी भी प्रकार की नशीली चीज का सेवन बिलकुल ना करें इससे आपको चक्कर आने की समस्या हो सकती है। आईवीएफ से हेमंत ने बताया कि किसी व्यक्ति के जीवन में रक्त की आवश्यकता और महत्व को साझा करने के लिए हर साल 1 अक्टूबर को भारत में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। संस्था सेवा ट्रस्ट से तरुण ने बताया कि एक दाता भविष्य में एक प्राप्तकर्ता हो सकता है और साथ ही एक प्राप्तकर्ता निकट भविष्य में एक स्वस्थ दाता हो सकता है। इसलिए बिना किसी अपेक्षा के रक्तदान करना चाहिए। केवल अपने रिश्तेदारों या दोस्तों को ही रक्तदान न करें, बल्कि स्वेच्छा से रक्तदान करें। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को संस्था की को स्पान्सर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से इम्युनिटी बूस्टर किट भेट की। इस अवसर पर अशोक कुमार, सरिता, दीपक, डॉक्टर मुकुल, डॉक्टर मुकेश दलाल, डॉक्टर मोहित, डॉक्टर मोहित, डॉक्टर सुधीर, आरती, मनीषा, तरुण कौशिक आदि मौजूद रहे।

विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटौदा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्टाफ सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में नमन किया झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। सोमवार को विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटौदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने मिलकर सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती के उपलक्ष्य में उनको नमन किया और उसके बाद स्वेच्छा से विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की। स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर स्कूल प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने भी विद्यालय की साफ सफाई में हाथ बटाया। अंत में स्वच्छ भारत अभियान की शानदार सफलता के लिए सभी के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने कहा कि हम अपने आसपास थोड़ी बहुत साफ-सफाई रखकर प्रयावरण को साफ रख सकते हैं। ‎ ‎

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व को लेकर एक प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
हर खादी स्टोर के बाहर पूर्व मंत्री कांता देवी के सानिध्य में मोदी जी के बाल्यकाल से लेकर अब तक के बहु आयामी व्यक्तित्व को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी

झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व को लेकर एक प्रदर्शनी का आयोजन हर खादी स्टोर के बाहर प्रांगण में पूर्व मंत्री कांता देवी के सानिध्य में किया गया। जिसमें मोदी जी के बाल्यकाल से लेकर अब तक के बहु आयामी व्यक्तित्व को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी में उनके विभिन्न जन्म कल्याणकारी नीतियों के बारे में अवलोकन हुआ। इस प्रदर्शनी में नमामि गंगे, कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति, किसानों के लिए योजना, 5 लाख तक का फ्री इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, तीन तलाक की समाप्ति, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग आदि को विस्तृत रूप से दिखाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद के अध्यक्ष जिले सिंह सैनी, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर राकेश ,नगर परिषद के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि प्रवीण गर्ग, झज्जर मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल ,वरिष्ठ भाजपा नेत्री महेंद्र कौर , जिला कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश यादव, पार्षद नरेश प्रजापति, पार्षद बिट्टू छाबड़ा ,पार्षद दिनेश छिकारा, सोमवती जाखड़ ,गुलशन शर्मा , झज्जर मंडल प्रभारी संजीव, वेद आर्य, एडवोकेट रामफल सैनी सभा के प्रधान, विनय आदि अनेक शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी फोटो पर कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए
झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। संपूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा और सद्भावना का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान जय किसान के नारे से समस्त देशवासियों में देश प्रेम के भावना का संचार करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज कांग्रेस झज्जर से वरिष्ठ नेताआंे व कार्यकर्ताओं ने झज्जर शहर में छोटू राम धर्मशाला में उनकी फोटो पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर यादव महासभा जिला झज्जर के पूर्व प्रधान विरेंद्र दरोगा, जिला प्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र कौशिक, श्री मनोज हुड्डा, जयप्रकाश (जेपी) कादयान, डॉक्टर सुनील जाखड़, प्रदीप हुड्डा, सुदेश कौशिक, रामानंद दलाल, टीम दीपेंद्र झज्जर संयोजक संजय यादव, संजीत कबलाना (सन्नी), बिट्टू गहलोत, राजकुमार देशवाल, युवा कांग्रेस महासचिव वरुण दलाल जोंधी,युवा कांग्रेस महासचिव सुनील पाल, वर्षांत हुड्डा, युवा कांग्रेस बादली के अध्यक्ष सुखी पुनिया, रामअवतार गहलावत (दीपक) अध्यक्ष युवा कांग्रेस झज्जर मौजूद रहे।

नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में आर्य जयपाल दहिया ने किया बहादुरगढ़ व देश का नाम रोशन
बहादुरगढ, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आर्य समाज के प्रचार मंत्री आर्य हरिओउ्म दलाल ने बताया कि यूथ स्पोर्ट्स डैवलपमेंट फोर्म नेपाल की ओर से नेपाल के पोखरा में अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में बहादुरगढ़ से आर्य जयपाल दहिया ने ट्रिपल जंप और 100उजत दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर न केवल बहादुरगढ़ का नाम रोशन किया है बल्कि राष्ट्र का नाम भी रोशन किया है। दलाल ने बताया कि यह तीन दिवसीय आयोजन 26 से 28 सितंबर तक किया गया।इसअंतर्राष्ट्रीय गेम्स चैम्पियनशिप में श्री जयपाल दहिया ने 65 वर्ष से अधिक आयु के 8 देशों के हजार से ऊपर लोगों ने भाग लिया। जिन्हें हराकर श्री जयपाल दहिया 100 उजतदौड़ और ज्तपचसम श्रनउच में दो स्वर्ण पदक जीते। दलाल ने बताया कि इससे पहले भी वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रतियोगिता में अनेक पद जीत चुके हैं। उनकी इस सफलता पर क्षेत्र व विशेषकर आर्य समाजियों में खुशी की लहर है।इस उपलब्धि पर आर्य समाज के प्रधान ब्रह्मजीत आर्य, कर्नल राजेन्द्र सहरावत, प्राचार्य राजदीप कुलश्रेष्ठ, राजेश राठी, विजेंद्र खोखर, सतबीर दहिया, प्रियरतन आर्य, संतलाल मलिक, संदीप आर्य, पंकज जैन, शेखर यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता बिजेंद्र दलाल, अंजु अग्रवाल, सत्यप्रकाश कान्हा, संदीप दहिया, पवन रोहिल्ला आदि सैंकड़ों लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

लोकहित समिति द्वारा गांव गुभाना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। बादली उपमंडल के गांव गुभाना में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लोकहित समिति द्वारा गांव गुभाना के मैन बस स्टैंड पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने किया। रक्तदान शिविर में 97 युवाओं और महिलाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को समिति की तरफ से टी-शर्ट वितरित की गई व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आवाहन किया। भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। समिति लोगों के अनमोल जीवन को बचाने के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है। रक्तदान महादान है एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्त किसी मशीन या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता, युवा ही रक्तदान कर एक दूसरे का जीवन बचाने का कार्य कर रहे हैं। नौजवान युवाओं को वर्ष में कम से कम दो बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी प्रकार भी कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में समाजसेवी कुलदीप सिंह, उमेद उर्फ डब्बू, सोमबीर बूपनिया, हैप्पी बूपनिया का विशेष सहयोग रहा।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती मनाई
जोधपुर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढ़ाणी में सत्य, अहिंसा एवं शांति के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षो उल्लास के साथ मनाई। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत पीटीआई अशोक कुमार ने मां सरस्वती की पूजा आराधना करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की। इस मौके पर विधार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता आदि में भाग लिया। शिक्षक चेना राम बाज्या द्वारा विद्यार्थियों को स्टेशनरी – टॉफी आदि वितरित किए गए। इस मौके पर शिक्षक मुकेश कुमार, सीताराम, अजयराज सिंह सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिये टीम रवाना
जोधपुर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। बालेसर क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबो का गाँव से शिक्षा विभागिय खेलों के अन्तर्गत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में रग्बी फुटबॉल टीम परबतसर, नागौर के लिए रवाना हुई। प्रधानाचार्य पन्ना लाल चैहान ने बताया की स्थानीय विद्यालय से 19 वर्षीय छात्र वर्ग से छात्र दिनेश, कोजाराम, प्रकाश और सेठ राम वहीं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में जस्सू, सुआ, सीमा और पूजा राज्यस्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपना परचम लहराएंगे। कोच कैलाश जानी ने टीम को रवाना करते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की सीख देते हुए सफलता की अग्रिम बधाइयाँ तथा शुभकामनाएँ दी।

एचडी स्कूल बिरोहड़ में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई
झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आज एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने भारत माता के अमर सपूतों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें गांधीजी के संदेशों का पालन करके एक सशक्त, एकत्रित और स्वाभिमानी भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। स्वच्छता, न्याय, और सद्गुणों के माध्यम से हम सभी मिलकर समृद्धि और सामाजिक समरसता की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। गांधीजी ने सफाई और स्वच्छता के महत्व को हमेशा प्रमोट किया। स्वच्छता ही सेवा हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें अपने आस-पास की सफाई का ध्यान रखना चाहिए और अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियानों में भाग लेना चाहिए। इससे हम गांधीजी के सपनों को पूरा करने में कदम बढ़ा सकते हैं। हम सभी को यह याद दिलाना चाहिए कि गांधीजी के नेतृत्व में भारत ने अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की थी, और उन्होंने अहिंसा, सत्य, और आपसी समरसता के मूल्यों को अपनाया था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि शुचिता, सादगी व कर्तव्यनिष्ठा के आदर्श प्रतिमान, ‘जय जवान-जय किसान’ के उद्घोष से सुरक्षा-समृद्धि के दो प्रमुख घटकों को सशक्त करने वाले शासी जी का त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक पाथेय है। उन्होंने हमें सादगी पूर्ण जीवन को आदर्श की ऊंचाइयों तक ले जाने का मूल मंत्र दिया। प्राचार्या नमिता दास ने कहा कि आज हमें दोनों महान विभूतियों के योगदान को याद करके, उनके आदर्शों का पालन करने का संकल्प और स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से अपने समाज की उन्नति के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने वे पहले थे. इन्हें अपनाने से पूरे विश्व में शान्ति और सद्भाव स्थापित होगा, जिसकी आज बहुत आवश्यकता है। उनकी शिक्षा का अनुसरण ही उनके प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगा। 12वीं कक्षा के सभी छात्रों ने श्रमदान किया, प्राथमिक पाठशाला के बच्चे ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया व गाँधी जी की वेशभूषा का रोल प्ले किया। उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, हरिओम शास्त्री, मुक्ता रानी, पूजा शर्मा, मीनू शर्मा, सविता लेघा, संजीत सर, सीमा मलिक, मीनू अरोड़ा, सुशील मैडम, मोनिका मैडम व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

आर्य समाज ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा
बहादुरगढ, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आर्य समाज के प्रचार मंत्री आर्य हरिओउ्म दलाल ने बताया कि भारत सरकार के जल शक्ति और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में आर्य समाजियों की ओर (स्वच्छता ही सेवा) अभियान चलाया गया।इसमें आर्य समाजियों ने कन्या गुरुकुल लोवा कलां की छात्राओं व शिक्षिकाओं के साथ श्रमदान किया।साथ ही आम लोगों को इसे एक जन आंदोलन के रूप में मनाने का आग्रह भी किया। समारोह का आयोजन कन्या गुरुकुल में यज्ञ के साथ आरंभ किया गया।इस अवसर पर नारायणी आर्या द्वारा कन्या गुरुकुल को एक गाय भेंट की गई। इसके अलावा नारायणी आर्या द्वारा गुरुकुल की छात्राओं व उपस्थित अतिथियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। समारोह में गुरुकुल की मुख्य अधिष्ठाता डा राजन मान, डा प्रीति आर्या, विद्यावती, अनु आर्या, प्रतिभा आर्या, आर्या ममता राठी, श्री ब्रह्मजीत आर्य, रामबीर आर्य,प्रदीप शास्त्री, सतबीर राठी, राजबीर आर्य, कर्नल राजेन्द्र सहरावत, संतलाल मलिक, जयपाल दहिया, बिजेंद्र खोखर, ईश्वर आर्य, प्रियरतन आर्य, करतार आर्य खेमचंद आर्य, रूकमेश आर्या, नन्हो देवी आर्या, कौशल्या आर्या आदि ने मुख्य रूप से शामिल हुए।

कार में भरी अवैध शराब की पेटियों के साथ एक आरोपी काबू, तस्करी करके दिल्ली ले जाई जा रही अवैध शराब की 38 पेटियां बरामद
बहादुरगढ़, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। शराब की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा काबु करने में कामयाबी हासिल की गई है। करोला कार में शराब की पेटियां को अवैध रूप से दिल्ली ले जाने के संबंध में मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को बहादुरगढ़ से काबू किया गया। सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र में गुप्त सूचना पर लगाए गए नाका पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध शराब की पेटियों से भरी एक कार के साथ काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक आरोपी को शराब की तस्करी करके दिल्ली ले जाते हुए अवैध शराब के साथ काबू किया गया। मुख्य सिपाही देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मुस्तैदी के साथ बहादुरगढ़ क्षेत्र में तैनात थी। टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बामडोली की तरफ से आती दिखाई दी एक गाड़ी को इशारा करके रुकवाया गया। गाड़ी को चैक किया गया तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई थी। कार में भरी शराब की पेटियों की गिनती की गई तो देशी शराब की 38 पेटी शराब पव्वा पाई गई। कार से मिली शराब की 38 पेटियों के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान राकेश निवासी टिकरी कलां दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

हरियाणा विद्यालय ”िाक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ वीपी यादव का एक साल कर्मचारी नेताओं की नजर में रहा बेमिसाल
भिवानी, 02 अक्तूबर ;अनिल यादवद्ध। वर्तमान बोर्ड चेयरमैन डॉ वी पी यादव का कार्यकाल 6 अक्टूबर को समाप्त होने जा रहा है। उनके एक साल के कार्यकाल, कार्य प्रणाली व बोर्ड में किए गए कार्यों बारे विभिन्न कर्मचारी संगठनों के वर्तमान नेताओं व पूर्व नेताओं से विचार लिए गए। बोर्ड में चल रहे आरोप प्रत्यारोपों का दौर के बीच मुख्य रूप से छः प्रश्न कर्मचारी नेताओं से पूछे गए उनकी व्यक्तिगत राय जानी गई।
1 सुना है कि वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव के विरुद्ध बोर्ड में माहौल बना हुआ है वह तबादलों के कारण हाहाकार मचा हुआ है क्या ऐसा है?
2 शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वी पी यादव द्वारा बोर्ड कार्यालय में कोई घपला किया जा रहा है या कोई अनियमित बरती जा रही है, इस बार आपके क्या विचार है?
3 बोर्ड कार्यालय में अध्यक्ष द्वारा कोई गलत कार्य किये जा रहे हैं और क्या किसी फर्म को गलत भुगतान किया जा रहा है?
4 शिक्षा बोर्ड में हाल ही में हुए तबादलों व प्रमोशन के बारे में आपका क्या विचार है?
5 वर्तमान बोर्ड चेयरमैन द्वारा किए गए कार्यों से आप कितने संतुष्ट हैं और आप 100 में से इन्हें कितने नंबर देना चाहेंगे।
6 धनेश गुप्ता, सिस्टम अनायलसिस और सहायक निदेशक संगीता दास की नियुक्ति नियमानुसार की गई है। ये प्रशासकीय पद हैं, जिनकी नियुक्ति एच के आर एन के तहत नहीं हो सकती है जिसके कारण दोबारा मद तैयार करते हुए निदेशालय को भेजा हुआ है। आप सहमत हैं।
आज की तारीख में निम्नांकित कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए
राजेंद्र जोगपाल, पूर्व महासचिव
कर्मचारी संगठन 1016
दुलीचंद यादव, पूर्व प्रधान
कर्मचारी संगठन 1016
सुरेश कुमार, महासचिव
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड तृतीय श्रेणी कर्मचारी संगठन-1580
सत्यवीर स्वामी
प्रधान,
शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन-1016
दलबीर सिंह, प्रधान
शिक्षा बोर्ड अनुसूचित जाति कर्मचारी वेलफेयर संगठन
सोमबीर सांगवान, महासचिव
शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन 1016
सुभाष कौशिक, पूर्व प्रधान
कर्मचारी संगठन 1016
अमरजीत यादव, पूर्व महासचिव
कर्मचारी संगठन 1580
राजेश तंवर, महासचिव
शिक्षा बोर्ड अनुसूचित जाति कर्मचारी वेलफेयर संगठन
सतपाल सिंह, प्रधान
चतुर्थ श्रेणी संघर्ष विकास समिति
शिक्षा बोर्ड, भिवानी
कर्मचारी नेताओं के विचार
अध्यक्ष बहुत उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं कुछ अवसरवादी तत्वों द्वारा इन पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। समय-पर परीक्षा परिणाम दिया जा रहा है। बिना देरी के प्रमोशन की जा रही है। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में नई नीतियां लागू करते हुए बोर्ड की छवि सुधारने में अहम योगदान दे रहे हैं। बोर्ड कर्मचारी व अधिकारियों का बोर्ड अध्यक्ष व उनकी कार्य प्रणाली पर पूर्ण विश्वास है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी अनावश्यक परेशानियों से कर्मचारियों ,अधिकारियों को निजात दिलाई है। मैं इनको 100 में से 100 अंक समर्पित करता हूं।
राजेंद्र जोगपाल, पूर्व महासचिव
कर्मचारी संगठन -1016

डॉ वी पी यादव बोर्ड कार्यालय में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। प्रश्न पत्रों में बारकोड लगाकर नकल पर अंकुश लगाया है। दो सब्जेक्ट में कंपार्टमेंट करते हुए छात्रों को बहुत राहत दी है। उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। जहां तक तबादला करने का प्रश्न है सभी एक छत के नीचे कार्य करते हैं। कक्ष संख्या में बदलाव होता है उसे तबादला कहना गलत होगा। उनके खिलाफ कोई नहीं है। सभी इनके साथ हैं, कार्यालय में कोई हाहाकार मचा होना गलत तथ्य है। सब इनसे संतुष्ट हैं। कार्य प्रणाली को मैं 100 में से 100 अंक देना चाहूंगा।
दुलीचंद यादव, पूर्व प्रधान
कर्मचारी संगठन 1016

चेयरमैन साहब की कार्य प्रणाली काबिले तारीफ है बोर्ड से भय का माहौल खत्म किया है। सभी के सुख-दुख को सुनकर दूर करते हैं। कर्मचारी, अधिकारी किसी भी समय इसे मिल सकते हैं। आज तक किसी भी प्रकार की अनियमितता कार्यालय कार्य में नहीं हुई है, ना कोई घपला हुआ है। इन पर आरोप लगाकर इनकी छवि को धूमिल करने की भरसक कोशिश की जा रही है जो अनुचित है। मैं इनकी कार्य प्रणाली को 100 में से 100 अंक देता हूं।
सुरेश कुमार, महासचिव
कर्मचारी संगठन 1580

बोर्ड का प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी अध्यक्ष के कार्यों से पूर्णतया संतुष्ट है। प्रश्न पत्रों पर बारकोड लगाकर नल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। बोर्ड हित व छात्र हितों में अनेक सराहनीय कार्य कर रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा इनको एक साल का कार्यकाल और दिया जाए ताकि छात्रों के हित में उनके द्वारा शुरू किए गए अच्छे काम पूर्ण हो सके। पूरा बोर्ड परिवार इनसे खुश है । मैं इनकी कार्य प्रणाली को 100 में से 90 अंक इन्हें समर्पित करना चाहूंगा। सतबीर स्वामी, प्रधान
शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन 1016

वर्तमान बोर्ड अध्यक्ष वर्तमान बोर्ड चेयरमैन का कार्य बहुत ही सराहनीय है। खुले संवाद के माध्यम से कर्मचारियों व अधिकारियों की दुख तकलीफ को सुनते हैं, उनका शीघ्र निदान करते हैं। वर्तमान अध्यक्ष ने भय मुक्त वातावरण दिया है। हम उनके कार्य से सत प्रतिशत संतुष्ट हैं। इन्हें 100 में से 100 अंक प्रदान करते हैं। कर्मचारियों के हितों व छात्र हितों का हरदम ख्याल रखते हैं। इन्होंने बोर्ड कार्यालय में नई-नई नीतियां लागू करते हुए शिक्षा के क्षेत्र देदीप्यमान किया है।
दलबीर सिंह, प्रधान
शिक्षा बोर्ड अनुसूचित जाति कर्मचारी वेलफेयर संगठन
बोर्ड कार्यालय में तबादला एक सतत प्रक्रिया है। पूर्व में भी तबादले होते रहे हैं। किसी लॉबी विशेष से तो किसी को परेशानी हो सकती है लेकिन बोर्ड चेयरमैन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। यदि उठाए ष्ष्एक हरियाणवी कहावत हैदृगऊ के गार ला रहे हैं। इनका कार्य बहुत ही सराहनीय है। अपने कार्य व्यवहार से हर कर्मचारी, अधिकारी को इन पर नाज है। मैं उनके कार्य प्रणाली से पूर्णतया संतुष्ट हूं और इन्हें 100 में से 90 अंक देता हूं।
सोमबीर सांगवान, महासचिव
शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन 1016

चेयरमैन साहब बहुत ही ईमानदार और स्पष्ट छवि के व्यक्तित्व के धनी है। हर ओर उनके कार्य व कार्य प्रणाली से खुशी छाई हुई है। किसी भी कर्मचारी अधिकारी को प्रताडि़त नहीं किया जा रहा। खुल संवाद में सब के मन की बात सुनते हैं। चेयरमैन साहब के समय में ने तो बोर्ड में किसी प्रकार का हाहाकार है ना कोई घपला हुआ है ने कोई अनियमित बरती गई है। इनकी कार्य प्रणाली पर जो प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं वे उनकी ईमानदार छवि को धूमिल करने की कोशिश है। ये सदैव पूर्ण ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं । मैं उनके कार्य प्रणाली को 100 में से 100 अंक देता हूं। इन्हे एक वर्ष बोर्ड की सेवा करने का मौका और दिया जाए।
सुभाष कौशिक, पूर्व प्रधान
कर्मचारी संगठन 1016

बोर्ड अध्यक्ष पूर्ण कर्तव्य परायणता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। बोर्ड में भ्रातृभाव का वातावरण कायम है। तबादले होते रहते हैं। कार्य प्रणाली की आवश्यकता अनुसार तबादले होते हैं। इससे किसी प्रकार का हाहाकार कार्यालय में नहीं मचा है। आरोप तथ्यहीन व निराधार है। अध्यक्ष द्वारा किसी कार्य में कोई घपला या अनियमितता नहीं की जा रही तथा न ही किसी फर्म को नियम विरुद्ध कोई भुगतान किया जा रहा है। ज्यों ही पद खाली होता है त्यों ही तत्काल कर्मचारी अधिकारी को प्रमोशन का लाभ दिया जाता है। उनकी कार्य प्रणाली से प्रत्येक वर्ग खुश है। बोर्ड इतिहास में पहली बार शिक्षा बोर्ड का आईबी के साथ एमओयू हुआ है। प्रश्न पत्रों पर मैट्रिक्स कोड सिस्टम लागू हुआ है। जो कि काबिले तारीफ व सराहनीय है। मैं इनको 100 में से 95 अंक प्रदान करता हू।
अमरजीत यादव,
पूर्व महासचिव संगठन 1580

मैं वर्ष 2018 में बोर्ड कार्यालय में नियुक्त हुआ था। लेकिन सुना है कि बोर्ड इतिहास में पहला अध्यक्ष है जो कर्मचारी से खुला संवाद करता है। पूर्ण निष्पक्षता पारदर्शिता से कार्य कर रहे हैंस जो भी आरोप इन पर लगाए जा रहे हैं वह झूठ, मनगढ़ंत एवं बेबुनियाद हैं। बोर्ड हित के लिए इन्हें एक वर्ष सेवा का मौका और दिया जाना चाहिए। मैं चेयरमैन साहब के कार्य प्रणाली को 100 में से 100 अंक प्रदान करता हूं।
राजेश तंवर, महासचिव
शिक्षा बोर्ड अनुसूचित जाति कर्मचारी वेलफेयर संगठन

प्रत्येक कर्मचारी अधिकारी के सुख-दुख को सुनते हैं। सभी से पिता समान व्यवहार करते हैं। आपने तो 100 अंक में से अंक देने को पूछा है ,मैं तो इन्हें 100 में से 200 अंक देने की इच्छा रखूंगा। निर्विवाद बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। इन्होंने तबादला करते हुए कार्य प्रणाली को दुरुस्त करने का प्रयास किया है। जो सराहनीय कार्य है। इनके जैसा स्पष्ट छवि का अन्य कोई दूसरा अध्यक्ष नहीं आएगा। प्रशासकीय नियुक्ति एक प्रशासनिक मुद्दा है। यदि कोई त्रुटि हुई है तो उसका समाधान भी कर लिया जाएगा।
सतपाल पूनिया, प्रधान
चतुर्थ श्रेणी संघर्ष विकास समिति, शिक्षा बोर्ड भिवानी

सभी कर्मचारी नेताओं के बयानों से स्पष्ट है कि बोर्ड चेयरमैन पर लगाए जा रहे आरोप निराधार व सत्यता से परे हैं। शिक्षा बोर्ड के समस्त कर्मचारी संगठनों ने अध्यक्ष की कार्य प्रणाली को उत्कृष्ट बताया है। इन्हें ईमानदार व स्पष्ट स्पष्ट छवि का अध्यक्ष बताया गया है जो की समस्त कर्मचारी नेताओं के बयानों से स्वतः स्पष्ट हो जाता है। निष्कर्ष है कि बोर्ड अध्यक्ष पर लगाए गए तमाम सभी आरोप झूठे, निराधार व मनगढ़ंत है। इन्होंने बोर्ड कार्यालय में ईमानदारी से कार्य किया है। इन्होंने कोई अनियमितता नहीं बरती है ना कोई घपला किसी कार्य में किया है। यह स्पष्ट छवि के व्यक्ति है। इनके कार्य पर कोई उंगली नहीं उठाई जा सकती है।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही अनिल कुमार की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक युवक को थाना साल्हावास के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान शंकर उर्फ बिहारी निवासी नरेला नई दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी काबू
बहादुरगढ, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक विवेक ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ मे तैनात मुख्य सिपाही जोगिंदर की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए नाहरा नाहरी रोड़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 710 रुपए नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पकड़े गए आरोपी की पहचान ज्ञानेंद्र उर्फ सोनू निवासी बामनोली जिला झज्जर के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

साइबर अपराध के प्रति आमजन को जागरुक करते हुए पुलिस की टीम

पुलिस की टीम ने साइबर अपराध व हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे बहादुरगढ़ एरिया में किया आमजन को जागरूक
बहादुरगढ़, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। बहादुरगढ़ सदर के एरिया में सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम के दौरान आमजन को साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व थाना स्तर पर स्थापित किए गए साइबर हैल्प डैस्क की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से बहादुरगढ़ में विभिन्न स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार साइबर क्राइम थाना झज्जर की देखरेख में विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सिद्दीपुर में आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्प डेस्क थाना सदर बहादुरगढ़ की टीम द्वारा आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। इस अवसर पर थाना सदर बहादुरगढ़ में स्थित साईबर हेल्पडेस्क की टीम, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार व अन्य मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आम लोगों को किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ओटीपी इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करने, किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने, लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने, व्स्ग् पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया। उपरोक्त के अलावा उन्होंने आव्हान करते हुए कहा गया कि अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। साइबर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान राहगीर व आमजन मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

जीवन में जो भी बनने का संकल्प लें, वह पक्का करें ः धनखड़
पीएम मोदी ने स्वच्छता का संकल्प लिया और सभी गांव ओडीएफ हुए
जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा समारोह को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने किया संबोधित, अच्छा कार्य करने वालों को किया सम्मानित
सिलानी में आयोजित कार्यक्रम में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह सहित प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी रहे मौजूद
हर गांव से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के लिए मिट्टी पहुंचाने का संकल्प लें युवा – बोले धनखड़

झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जीवन में जो बनने का संकल्प लें, वह संकल्प पक्का होना चाहिए , तभी सफलता मिलेगी। पीएम मोदी ने संकल्प लिया तो हर घर शौचालय बना। प्रदेश के सभी गांव ओडीएफ हुए और अब बताया गया है कि झज्जर जिले के 250 में से 151 गांव ओडीएफ प्लस भी हो गए हैं। सभी गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने और हर शहीद के गांव से राष्ट्रीय स्मारक के लिए मिट्टी भेजने का संकल्प लेकर जाएं। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को सिलानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी और सभी खंडों से पहुंचे अमृत कलशों को नमन करते हुए कहा कि मेरी माटी -मेरा देश अभियान देशभक्ति से ओतप्रोत एक अनूठा कार्यक्रम है। जिसमें देश के सभी ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों को एक साथ याद किया जा रहा है । दिल्ली में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के साथ बनने वाली अमृत वाटिका में देश भर से लाई गई मिट्टी हमें एक सूत्र में पिरोने का काम करेगी। कार्यक्रम में खंड समिति चेयरमैनों द्वारा अपने-अपने खंड से लाए गए अमृत कलश हरियाणा भाजपा अध्यक्ष धनखड़ और डीसी कैप्टन शक्ति सिंह को सौंपे। इस दौरान पूरा पंडाल देश भक्ति के नारों से गूंज ऊठा। धनखड़ ने कहा कि शहीदों के हर गांव से लाई गई मिट्टी के अमृत कलशों को कॉलेजों में भी लेकर जाएं ताकि युवा पीढ़ी भी बलिदानियों को नमन कर सके। उनकी गौरवगाथा से अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि पिछला पखवाड़ा सरकार और संगठन ने स्वच्छता, मिट्टी को नमन और वीरों को वंदन सहित सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम किए गए। ऐसे कार्यक्रम अनवरत चलते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने बुरे दिनों को भूलना नहीं चाहिए। अंडमान निकोबार की सेलुलर जेल और वाइपर टापू की जेलों में हमारे अनेक बलिदानियों कैसे कैसे कष्ट सहे,यातनाएं झेलीं। यह सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी तक वीरों की गौरव गाथाएं पहुंचनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वालों जिला पार्षदों, खंड समिति सदस्यों, सरपंचों, सफाई कर्मचारियों को मुख्य अतिथि धनखड़ ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि पिछले पखवाड़े में स्वच्छता और मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिले के सभी गांवों से मिट्टी और अन्न एकत्रित किया गया। शहीदों का वंदन किया गया। उन्होंने कहा कि झज्जर वीर बांकुरों की भूमि है और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम युवा पीढ़ी में नया जोश व जज्बा पैदा करते हैं। सीईओ जिला परिषद डॉ सुभिता ढाका ने सभी अतिथि गणों का स्वागत करते हुए स्वच्छता पखवाड़ा और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिले में हुए कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद सिलानी गांव में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम उपरांत हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ , डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, सहित सभी अतिथियों ने बाबा बालक दास मंदिर में पूजा अर्चना की और सामूहिक भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, एसडीएम विशाल कुमार, लोकसभा संयोजक आनंद सागर, चेयरमैन जोगेंद्र, प्रमिला, जयबीर, बसंत गुलिया, संदीप हसनपुर, बीडीसी दीपक, धमेंद्र, निर्मला, रवि बराही, कई गांवों से पहुंचे सरपंचों सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे।

झज्जर के एक निजि स्कूल मेंं गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हरि झण्डी दिखाकर रैली को रवाना करते सीजेएम एवं डालसा सचिव अरविंद कुमार बंसल।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया स्वच्छता अभियान
झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सीजेएम अरविंद कुमार बंसल के नेतृत्व में नगर परिषद झज्जर ने स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि हमारे जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है, इसलिए हम जिस स्थान पर रहते हैं हमें वहां के आसपास के स्थान पर स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए, ताकि हम बीमारियों से दूर रह सके। उन्होंने बताया कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए। जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी हम स्वस्थ रहेंगे। इस मौके पर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र, जिला एवं सत्र न्यायालय, जिला बार एसोसिएशन झज्जर के आसपास सफाई की। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आशीष शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनय शर्मा आदि स्टाफ मौजूद रहा।
झज्जर जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते डालसा सचिव एवं सीजेएम अरविंद्र कुमार बंसल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आशीष शर्मा व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनय शर्मा।

शांति मार्च निकालते निजि स्कूल के विद्यार्थी।

विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया महात्मा गांधी का संदेश ः अरविंद कुमार बंसल
झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल के नेतृत्व में निजि स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से महात्मा गांधी का संदेश सत्य, अहिंसा, परमो- धर्म को जन – जन तक पहुंचाया। रैली का शुभारंभ झज्जर के सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने हरी झंडी दिखा कर किया। विद्यार्थियों ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पोस्टर व चार्ट बनाकर गांधी के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्ति करते हुए उनके बलिदान को याद किया। इस अवसर पर एस एच ओ जय भगवान, एस एच ओ ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह व जिला कोर्डिनेटर कर्मजीत छिल्लर ने पूर्ण सहयोग किया। सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने निजि स्कूल के विद्यार्थियों के अनुशासित व्यवहार की सराहना की। इस अवसर पर निजि स्कूल संचालक बिजेंद्र सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

आज जिला की मंडियों में अपरिहार्य कारणों के चलते नहीं होगा बाजरा खरीद का कार्य ः डीएम
मंडियों में बाजरे की फसल बिक्री के लिए न लाएं किसान
गेट पास भी नहीं किए जाएंगे जारी चार अक्टूबर से पुनरू शुरू होगा खरीद कार्य

झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हैफेड मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला की मंडियों में अपरिहार्य कारणों के चलते किसान हित में मंगलवार 3 अक्टूबर को बाजरे की फसल खरीद का कार्य नहीं किया जाएगा और न ही गेट पास जारी किए जाएंगे। जबकि चार अक्टूबर से पुनरू खरीद कार्य शुरू होगा। हैफेड के डीएम ने जानकारी देते हुए किसानों से आह्वान किया कि वे 3 अक्टूबर को जिले झज्जर की मंडियों में अपनी बाजरे की फसल बिक्री के लिए न लाएं। डीएम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जिला की मंडियों में बाजरे की फसल की अप्रत्याशित अधिकता देखी गई है। मंडियों में बाजरे की फसल के कुशल प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए हैफेड द्वारा अस्थाई उपाय के रूप में जिले की मंडियों में 3 अक्टूबर को एक दिन के लिए बाजरे की खरीद का कार्य नहीं किया जाएगा तथा गेट पास भी जारी नहीं किए जाएंगे। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे 3 अक्टूबर को जिले की मंडियों में अपनी बाजरे की फसल बिक्री के लिए न लाएं।

स्वच्छता का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन से गहरा संबंध ः सांसद डॉ अरविंद शर्मा
बहादुरगढ़ क्षेत्र को स्वच्छ बनाना ही राष्टपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि रू बोले सांसद
सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने शहरवासियों के साथ झाड़ू लगाकर चलाया महासफाई अभियान
सराहनीय कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
शहर के दलबीर नगर स्थित हरी गार्डन में स्वच्छता सम्मान समारोह आयोजित

बहादुरगढ़, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि स्वच्छता हमसबके लिए बेहद जरूरी है। स्वच्छ्ता से सीधा संबंध हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता ही सेवा अभियान से प्रेरणा पाकर विदेशो में लोग स्वच्छ्ता अभियान में सहभागी बन रहे हैं। सांसद डॉ अरविंद शर्मा सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शहर के दलबीर नगर स्थित हरी गार्डन में आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। इस बीच आयोजक डॉ पंकज जैन ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। इसके उपरांत सांसद ने नागरिकों के साथ झाड़ू लगाकर महा सफाई अभियान चलाया। उन्होंने समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। गांधी जयंती के अवसर पर खादी इंडिया के प्रतिष्ठान पर पहुंच कर खादी वस्त्र खरीदे। इस मौके पर सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के मायने को बारीकी से समझा है,कि स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के सपने को हम सभी ने मिलकर पूरा करना है। साफ-सफाई करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी साफ-सफाई को विशेष महत्व देते थे। जब देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं सफाई करके लोगों को प्रेरित करने का कार्य करते है, तब हम सबका भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम सभी अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें। स्वच्छता अभियान से प्रत्येक व्यक्ति की सोच बदली है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी व देश की उन्नति में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इनका संपूर्ण जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जहां देश को अहिंसा का पाठ पढ़ाया, वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री रहते हुए देश को उन्नति की राह दिखाई। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू कर इसे जन आंदोलन का रूप दिया। उन्होंने कहा कि विभन्न प्रकार की बीमारी से निपटने के लिए स्वच्छता जरूरी है, ताकि इस बीमारी को बढने से रोका जा सके। यदि हमारे आवास-प्रतिष्ठान के आस-पास सफाई होगी तो शहर, गांव, जिला, प्रदेश व देश स्वच्छ होगा। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्या को सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी, स्वच्छता मिशन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक, संयोजक देव कुमार, महिला जिलाध्यक्ष नीना सतपाल राठी,सांसद के निजी सचिव सुनील लाकड़ा, हरिमोहन, राजेन्द्र सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज सतीश कुमार, विनोद गोयल,राजपाल शर्मा, संजीव सैनी, पार्षद रेणु, प्रवीण, दलबीर राठी, जिले सिंह आसौदा, रमेश राठी, योगेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बहादुरगढ स्थित पुराने औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी ढांचा से जुड़े विकास कार्यों का शिलान्यास करते सांसद डाॅ अरविंद शर्मा।

जनसेवा के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही केंद्र व प्रदेश सरकार ः सांसद डॉ अरविंद शर्मा
पात्र लाभार्थियों को सरकारी सेवाओं का लाभ देने के लिए देश और प्रदेश में हो रहा व्यवस्था परिवर्तन का कार्य- बोले सांसद
रोहतक लोकसभा सांसद ने बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लडरावन, जाखोदा, जसौर खेड़ी सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

बहादुरगढ, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग का भला करते हुए जनसेवा के संकल्प को साकार कर रही है। सांसद ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम सरकार का फ्लैगशिप प्रोग्राम है,इस कार्यक्रम के माध्यम से मिलने वाली सभी समस्याओं और शिकायतों का त्वरित निवारण होता है। मुख्यमंत्री नियमित रूप से जनसंवाद पोर्टल की मांटिरिंग करते हैं। सांसद डॉ अरविंद शर्मा सोमवार को बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव लडरावन, जाखोदा, जसौर खेड़ी,मांडोठी और सोलधा गांवों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए। डा शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी की इच्छा है कि 2047 का भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर भारत होना चाहिए। आज प्रत्येक व्यक्ति यह चाहता है कि उनके बच्चे खिलाड़ी, साइंटिस्ट, इंजीनियर बने,जिससे देश खुशहाल बनेगा। उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में जी 20 देशों के सफल आयोजन से विश्व में भारत का मान सम्मान और ताकत बढ़ी है। सांसद ने कहा कि अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य व सबका साथ सबका विकास की विचारधारा के साथ समूचे हरियाणा प्रदेश में बिना भेदभाव के समान रूप से प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। नागरिकों की समस्याओं व मांगों का समाधान सुनिश्चित करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल मे समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकारी सेवाओं का लाभ देने के लिए सरकार पूरी ईमानदारी व निर्धारित लक्ष्यों के तहत आगे बढ़ रही है। मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जन सेवा के उद्देश्य से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कर्तव्यबद्ध हैं। उन्होंने दोहराया कि आमजन के सुझावों व समस्याओं के समाधान के लिए सरकार द्वारा जन संवाद पोर्टल लॉन्च किया है। सांसद ने सरकारी सेवाओं व सुविधाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से शुरू की गई अॉनलाइन सेवाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछली सरकारों की तुलना में वर्तमान सरकार ने सरकारी सिस्टम को दुरुस्त करते हुए विभिन्न सरकारी सेवाओं को अॉनलाइन पोर्टल से जोड़ा है, जिसका सीधा लाभ प्रदेश के पात्र लाभार्थियों को मिला है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी तालमेल के साथ शिकायतकर्ता को संतुष्ट करते हुए समाधान कराना सुनिश्चित करें। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने सांसद डा अरविंद शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार और हरियाणा में मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र की आधारभूत समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान हो,ताकि ग्रामीण अंचल की विकास गति को नई ऊर्जा मिल सके। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। बहादुरगढ विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।
ये अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस मौके पर सरपंच मनीष कुमार, समाजसेवी अशोक गुप्ता, सतपाल राठी, कर्मबीर राठी, राजपाल शर्मा, युद्धबीर सिंह, सांसद के निजी सचिव सुनील लाकड़ा के अलावा प्रशासन की ओर से एसडीएम अनिल यादव, बीडीपीओ उमेद सिंह, डीएसओ ललिता मलिक, सीडीपीओ प्रियंका रानी सहित प्रशासनिक, विभागीय व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
लडरावन गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते सांसद डॉ अरविंद शर्मा।
जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते सांसद डॉ अरविंद शर्मा।

आधारभूत ढांचागत विकास के साथ जनसेवा पर सरकार का फोकस ः सांसद
सांसद डा अरविंद शर्मा ने बहादुरगढ स्थित पुराने औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यो का नारियल फोडकर किया शिलान्यास
लगभग सात करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से होंगे सडक,सीवरेज और जलनिकासी का कार्य

बहादुरगढ़, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। सांसद डा अरविंद शर्मा ने सोमवार को पुराने औद्योगिक क्षेत्र में लगभग सात करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यांे का नारियल फोडकर शिलान्यास किया,जिनमें सडक मार्ग,जलनिकासी और सीवरेज संबंधी कार्य शामिल हैं। एचएसआईआईडीसी द्वारा इन कार्यो को गति प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में पहुंचने पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, चेयरपर्सन सरोज राठी, बीआईए के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने सांसद का बुक्का भेंट कर स्वागत किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लगातार औद्योगिक क्षेत्रों की तरक्की के प्रयास किए जा रहे हैं। आधारभूत ढांचागत विकास के साथ जनसेवा पर सरकार का पूरा फोकस है। सरकार सडक, बिजली, पानी, सीवरेज, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला कल्याण सहित अंत्योदय उत्थान की दिशा में निरंतर विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही है। हर पहलू पर अंत्योदय की भावना से सभी वर्गों का सम्मान किया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार के अब तक के कार्यकाल में विकासात्मक परिवर्तन आया है और सुखद बदलाव की ओर बहादुरगढ क्षेत्र देश और प्रदेश के विकास में भागीदार बन रहा है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क,जल निकासी और सीवरेज प्रणाली से जुड़े कार्य पूरा होने से उद्यमियों व श्रमिकों को काफी सुविधा होगी। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों की समस्याएं भी सुनी और कहा कि प्रशासनिक अधिकारी आम जनता की शिकायतों व समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। इस मौके पर पार्षद बिजेंद्र दलाल, सतपाल राठी, सतीश छिकारा, कुलदीप राठी, विशाल गर्ग, सचिन दलाल, सत्यप्रकाश छिकारा, मुकेश शर्मा, सोमबीर दलाल, सांसद के निजी सचिव सुनील लाकड़ा के अलावा एचएसआईआईडीसी के कार्यकारी अभियंता विरेंद्र कादयान व एसडीओ नवीन मलिक अनेक उद्यमी और शहरवासी उपस्थित थे।

सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने की आवश्यकता- बंडारू दत्तात्रेय
बापू के आदर्श व विचार प्रासंगिक, उनका अनुसरण करें- मनोहर लाल

चण्डीगढ, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज देश, दुनिया व समाज को महात्मा गांधी के बताए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है ताकि हम मानव में पनप रही वैमनस्य की भावना को खत्म करके आपसी सद्भाव और भाईचारे की भावना को बढावा दे सके। राज्यपाल आज यहां हरियाणा राजभवन में आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इसी दौरान भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा उनके आदर्श व सिद्धांतो पर प्रकाश डाला। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सर्वधर्म समन्वय का पाठ पढ़ाते हुए एकसूत्र मे पिरोकर देश को आजादी दिलाई। उन्होंने महात्मा बुद्ध के बताए सत्य-अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए मानवता को शांति का संदेश दिया। इसके साथ-साथ देश को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोने तथा मजबूती प्रदान करने के लिए गांधी ने कई आंदोलन चलाए। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में बापू के आदर्श व विचार प्रासंगिक है हमें उनका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वें एकता व अनुशासन के सूत्र में बंध कर देश व प्रदेश की तरक्की के लिए कार्य करने का प्रण लें। यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और श्री लाल बहादुर शास्त्री को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर सर्वधर्म प्रार्थना, रामधुन तथा महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का गायन हुआ और इस प्रार्थना सभा में हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई, सिख धर्मो के धार्मिक प्रचारकों ने देश की एकता व अखण्डता का प्रवचन व भजनों के माध्यम से संदेश दिया। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा आये समस्त कलाकारों की शानदार गरिमापूर्ण प्रस्तुति को सभी ने सराहया। इस अवसर गृह सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग डॉ. अमित अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, हरियाणा तालाब प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती केसनी आनंद अरोड़ा, राज्यपाल के संयुक्त सचिव श्री अमरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

आज जिला की मंडियों में नहीं होगा बाजरा खरीद का कार्य रू डीएम हैफेड
जिले की मंडियों में बाजरे की फसल बिक्री के लिए न लाएं किसान
गेट पास भी नहीं किए जाएंगे जारी

रेवाड़ी, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हैफेड मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला की मंडियों में उठान प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए किसान हित में मंगलवार 3 अक्टूबर को मंडियों में बाजरे की फसल खरीद का कार्य नहीं किया जाएगा और न ही गेट पास जारी किए जाएंगे। हैफेड के डीएम संत राम ने जानकारी देते हुए किसानों से आह्वान किया कि वे 3 अक्टूबर को जिले की मंडियों में अपनी बाजरे की फसल बिक्री के लिए न लाएं। डीएम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जिला की मंडियों में बाजरे की फसल की अप्रत्याशित अधिकता देखी गई है। उपज के उठान और भंडारण में किसी प्रकार की परेशानी न आए इसके लिए किसान हित में यह निर्णय लिया गया है। मंडियों में बाजरे की फसल के कुशल प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए हैफेड द्वारा अस्थाई उपाय के रूप में जिले की मंडियों में 3 अक्टूबर को एक दिन के लिए बाजरे की खरीद का कार्य नहीं किया जाएगा तथा गेट पास भी जारी नहीं किए जाएंगे। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे 3 अक्टूबर को जिले की मंडियों में अपनी बाजरे की फसल बिक्री के लिए न लाएं।

सत्य व शांति के शाश्वत स्तम्भ थे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ः डॉ. बनवारी लाल
अंनत पीढि़यों को प्रेरणा देते रहेंगें लाल बहादुर शास्त्री के जीवन मूल्य ः डॉ. बनवारी लाल

रेवाड़ी, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने सोमवार को गाँधी जयन्ती के अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय , बावल में स्थापित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता को श्रद्धापूर्वक नमन किया और राष्ट्ररक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बावल के वीर सपूत शहीद भगत राम की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. बनवारी लाल ने गाँधी जयंती व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि पूरे विश्व मे महात्मा गांधी सत्य व शांति के शाश्वत स्तम्भ के रूप में जाने जाते है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि गांधीजी संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्त्रोत हैं। उनकी अमर-गाथा, समाज के कमजोर से कमजोर व्यक्ति को शक्ति और संबल प्रदान करने वाली है उन्होंने आगे कहा कि सत्य, अहिंसा और प्रेम निहित गाँधीजी का संदेश समाज में समरसता और सौहार्द लाकर विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाला है। विश्व में गांधीजी को उनके अहिंसात्मक आंदोलन के लिए विशेष रूप से जाना जाता है और उनके जन्म-दिवस को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि गांधीजी कहते थे कि अहिंसा एक दर्शन है, एक सिद्धांत है और एक अनुभव है, जिसके आधार पर समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। डॉ. बनवारी लाल ने आगे कहा कि गाँधी जी ने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के लिए जो सिद्धांत रखे, उन्होंने पूरी दुनिया में स्वतंत्रता संग्राम को फिर से परिभाषित किया। सहकारिता मंत्री ने गांधी जी को प्रमुख मार्गदर्शक व्यक्तित्व के रूप में याद करते हुए कहा कि गांधी जी ने अहिंसा, करुणा, मानवीय गरिमा और हाशिए पर अंतिम मानव के प्रति प्रतिबद्धता के अपने शाश्वत दर्शन से भारत और वास्तव में पूरी दुनिया को जीव कल्याण की प्रेरणा दी है। शास्त्री के जीवन पर चर्चा करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि जय जवान जय किसान का उनका नारा आज भी लोगों के जेहन में है। वह भारत के पहले हरित क्रांति के जनक थे। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राष्ट्रहित से पोषित लाल बहादुर शास्त्री जी के विचार आज भी सभी के लिए प्रासंगिक हैं और राष्ट्रनिर्माण में उनका अमूल्य योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी के अभूतपूर्व जीवन मूल्य को आने वाले कई पीढि़यों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे।
मोदी जी के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सहकारिता मंत्री ने किया स्वच्छता हेतु श्रमदान
सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ मिलकर ष्स्वच्छता ही सेवाष् अभियान के तहत कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया। अभियान के बारे में बात करते हुए डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि यह अभियान 15 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था इसका उद्देश्य सम्पूर्ण भारत में पूर्ण स्वच्छता की दिशा में प्रयासों में तेजी लाना है। यह जमीनी स्तर पर स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के लिए एक बड़े पैमाने पर सामुदायिक एकजुटता अभियान है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का मानना है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया गया श्रमदान ही गांधी जी को सच्ची श्रंद्धाजलि है। इस अवसर पर बावल मण्डल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष राम सिंह सामरिया, उपप्रधान अर्जुन चैकन, एस सी मोर्चा बावल अध्यक्ष मास्टर पुष्प कुमार, हेमंत चतुर्वेदी व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

जीएसटी बिल पोर्टल पर अपलोड कर जीतें 10 हजार से एक करोड़ का इनाम ः डीसी
नागरिकों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है योजना का उद्देश्य ः राहुल हुड्डा

रेवाड़ी, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। यदि आप अपने रोजमर्रा की जरूरतों के लिए खरीदे गए सामान के बिल के माध्यम से इनाम जीतना चाहते हैं तो सरकार की यह योजना आपके काम की है। सरकार की ओर से लागू की गई ‘मेरा बिल-मेरा अधिकार’ योजना के तहत आमजन 200 रुपए या इससे अधिक का जीएसटी बिल पोर्टल पर अपलोड कर एक करोड़ रुपए का इनाम जीत सकते हैं। योजना का उद्देश्य टैक्स चोरी को रोकना और आम लोगों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वे दुकानदार से खरीदे गए सामान का बिल अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने व्यापारियों से भी आह्वान किया कि वे ग्राहकों को बिल अवश्य दें। उन्होंने बताया कि सरकार ने ग्राहकों को प्रोत्साहित करने और जीएसटी बिलों में बढ़ोतरी के लिए के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लागू की है। इस योजना के तहत जीएसटी बिल अपलोड करने वाले नागरिकों को जीतने पर एक करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरा बिल मेरा-अधिकार योजना के तहत लोगों को एक करोड़ इनाम के साथ कई और ईनाम भी मिलेंगे। इस योजना में हर महीने सरकार 800 लोगों को चुनेगी। ये 800 लोग वे होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल अपलोड करेंगे। इन 800 लोगों को 10 हजार रुपये का ईनाम मिलेगा। इन 800 लोगों के अलावा सरकार द्वारा 10 ऐसे लोगों का चयन किया जाएगा जिन्हें इनाम स्वरूप 10 लाख रुपए की राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि एक करोड़ रुपये की राशि का लाभ 2 लोगों को मिलेगा।
एक यूजर महीने में 25 बिल कर सकता है अपलोड
डीसी ने बताया कि इस योजना का लाभ केवल उन ही व्यापारियों को मिलेगा जो तिमाही आधार पर जीएसटी बिल अपलोड करेंगे। इसके लिए व्यापारियों को मेरा बिल मेरा अधिकार के एप पर अपना जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। इसके अलावा वे वेबडॉटमेराबिलडॉटजीएसटीडॉटजीओवीडॉटआईएन पर भी जाकर जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं। व्यापारियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम 200 रुपए का जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। योजना का लाभ पाने के लिए मेरा बिल-मेरा अधिकार के एप को डाउनलोड करना होगा या वेबडॉटमेराबिलडॉटजीएसटीडॉटजीओवीडॉटआईएन पर जा सकते है। इस योजना में एक यूजर महीने में केवल 25 जीएसटी बिल अपलोड कर सकता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए जीएसटीआईएन इनवाइस नंबर, बिल का अमाउंट टैक्स अमाउंट और दिनांक आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके अलावा जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ पाता है उसे अपना पैन नंबर, आधार नंबर बैंक अकाउंट की जानकारी मेरा बिल-मेरा अधिकार के एप पर अपलोड करनी होगी।

जेएनवी नैचाना में कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक करें अॉनलाइन आवेदन ः डीसी
वर्ष 2014 में 10 फरवरी को आयोजित करवाई जाएगी परीक्षा

रेवाड़ी, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। नवोदय विद्यालय समिति, जयपुर संभाग द्वारा रेवाड़ी जिला के गांव नैचाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं व 11वीं में रिक्त सीटों पर लेटरल एंट्री टेस्ट के माध्यम से प्रवेश के लिए पात्र उम्मीदवारों से अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी एवं जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के अध्यक्ष राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9वीं व 11वीं में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा अगले वर्ष 10 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण और विवरण के लिए विद्यार्थी व उनके अभिभावक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनवोदयाडॉटजीओवीडॉटआईएन पर लॉगिन कर सकते हैं।
कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए पात्रता
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि विद्यार्थी जिस जिले के मूल निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी जिले में स्थित सरकारीध्सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 8वीं में पढ़ रहे हैं, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है एवं वे वहां प्रवेश लेना चाहते हैं। अभ्यर्थी का जन्म 1 मई, 2009 से 31 जुलाई, 2011 (दोनों दिन शामिल) के बीच हुआ होना चाहिए। यह एससीध्एसटीध्ओबीसी श्रेणियों सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू है।
चयन परीक्षा
डीसी ने बताया कि कक्षा 9वीं में चयन परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय शामिल होंगे। परीक्षा ओएमआर आधारित अॉब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) प्रश्न पत्र होगी। परीक्षा में द्विभाषी प्रश्र पत्र (हिंदी व अंग्रेजी) होंगे तथा पाठ्यक्रम तथा चयन मानदंड के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।
कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए पात्रता
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024 सत्र)ध्2023 (जनवरी से दिसंबर 2023 सत्र) के दौरान जिला, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है, के सरकारीध्सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में 10वीं कक्षा में अध्ययन होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 1 जून, 2007 से 31 जुलाई, 2009 (दोनों दिवस शामिल) के बीच हुआ होना चाहिए।
चयन परीक्षा
डीसी ने बताया कि कक्षा 11वीं में चयन परीक्षा में मानसिक योग्यता, अंग्रेजी, गणित व सामाजिक विज्ञान विषय शामिल होंगे। परीक्षा ओएमआर आधारित अॉब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) प्रश्र पत्र होगी। परीक्षा में द्विभाषी प्रश्न पत्र (हिंदी व अंग्रेजी) होंगे तथा पाठ्यक्रम तथा चयन मानदंड के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है। अभ्यर्थी के निवास तथा कक्षा 10वीं में अध्ययन का जिला समान होने पर ही उसे जिला स्तर की मेरिट में शामिल करने के लिए विचार किया जाएगा।

वर्ष 2022-23 के लिए राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित ः एडीसी
4 अक्टूबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 नवंबर
पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी नकद राशि, शील्ड व प्रमाण पत्र

रेवाड़ी, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान करने हेतु पात्र उपभोक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि दो नवंबर 2023 है। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे सम्बंधित दिशा-निर्देशों की प्रति हरेडा की वेबसाइट 222.द्धड्डह्म्द्गस्रड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है। पात्र उपभोक्ता अपना आवेदन अपने अपने जिले के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में 4 अक्टूबर 2023 से 2 नवंबर 2023 तक जमा करवा सकते हैं। हरियाणा राज्य के सभी जिलों से औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ उपाय करने, तकनीक अपनाने, ऊर्जा दक्षता हासिल करने के फलस्वरूप राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों से अलंकृत किया जाता है। इनोवेशनध्नई प्रौद्योगिकियांध्अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं जिनमें नवीन प्रचार परियोजनाएं और ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान एवं नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। इन पुरस्कारों में नकद राशि, शील्ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते हैं। उन्होंने जिलों में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों के मालिकों, इनोवेशनध्नई प्रौद्योगिकियांध्अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं जिनमें नवीन प्रचार परियोजनाएं, ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र तथा साथ ही कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाओं से आह्वान किया कि वे इन पुरस्कारों के लिए अधिक से अधिक आवेदन करें। उन्होंने बताया कि केवल उन्हीं आवेदनों पर विचार किया जाएगा जो संबंधित जिले के अपर उपायुक्त-सह-मुख्य परियोजना अधिकारी से विधिवत सत्यापित होंगी। अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का सम्पूर्ण जीवन हर व्यक्ति के लिए अनुकरणीय ः एडीएम
एसडीएम होशियार सिंह ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

रेवाड़ी, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। एसडीएम ने शहर के माडल टाऊन स्थित चैक पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि इनके बताए गए मार्ग व सिद्धांतों पर चलना ही हमारी तरफ से इन महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। एसडीएम ने कहा कि भारत के इतिहास में दो अक्टूबर का खास महत्व है। यह तारीख देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर 1869 को हुआ था। उनके कार्यों तथा विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई। भारत की आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी जी नेे देश को अहिंसा का जो मार्ग दिखाया था वह लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश व समाज को हमेशा स्वावलंबन, आत्म सम्मान और बहादुरी की शिक्षा दी। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर 1904 को हुआ था। उनकी सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे। उन्होंने देश को ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था। लाल बहादुर शास्त्री अपनी सादगी और अनुशासन के लिए जाने जाते थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री का सम्पूर्ण जीवन हर व्यक्ति के लिए अनुकरणीय है।
आमजन सहयोग करें तो स्वच्छता के मामले में रेवाड़ी जिला की होगी अलग पहचान
एसडीएम होशियार सिंह ने जिलावासियों से आग्रह किया कि वे डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिला में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग अवश्य करें और अपने घर व घर के आसपास साफ-सफाई अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि यदि आमजन प्रशासन के साथ कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग दे तो वह दिन दूर नहीं जब रेवाड़ी जिला की स्वच्छता के मामले में अपनी अलग ही पहचान होगी। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि हमें स्वच्छता को अपने व्यवहार में लाना होगा। उन्होंने कहा कि सभी कूड़ा-कचरा डस्टबीन में ही डालें और अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखें। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि स्वच्छता के बिना देश का विकास संभव नहीं है। हमें उनके द्वारा देखे गए स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में बढ़चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर डीडीपीओ एचपी बंसल सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

डीजल आपूर्ति के लिए कोटेशन जमा कराने की अंतिम तिथि आज रू जीएम
रेवाड़ी, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो की बसों के लिए अॉन साइट डिलीवरी सहित डीजल की आपूर्ति की जानी है, जिसके लिए कोटेशन जमा कराने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर है। जीएम रोडवेज रेवाड़ी रवीश हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी शहर में स्थित सभी पम्प संचालक अपनी-अपनी अॉन साइट डिलीवरी सहित डीजल की न्यूनतम दर प्रति लीटर सभी कर सहित (दो दशमलव बिंदु तक) 3 अक्टूबर सायं 5 बजे तक महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के कार्यालय में कोटेशन सीलबंद लिफाफे में स्थापना सहायक प्रवीण कुंडू मोबाईल नंबर 7015603365 के पास जमा कराना सुनिश्चित करें। कोटेशन महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के कार्यालय में खोली जाएगी। सभी शर्तें कोटेशन खोलते समय मौके पर बता दी जाएगी।

एच.एस.जी.पी.सी. मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए अब 16 तक कर सकते हैं आवेदन ः एसडीएम
पंजीकरण के लिए आयु 18 साल और केशधारी सिख होना जरूरी
एसडीएम होशियार सिंह ने सिख समुदाय से की वोट बनवाने की अपील

रेवाड़ी, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए एच.एस.जी.पी.सी. मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए अब नए वोट बनाने की समय सीमा बढ़ाकर 16 अक्टूबर 2023 कर दी गई है। एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि अब सिख समुदाय से संबंधित कोई भी नया मतदाता 16 अक्टूबर तक स्वयं को एचएसजीपीसी के मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने के लिए कम से कम आयु 18 साल और केशधारी सिख होना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति पतित है या अपनी दाढ़ी या केश काटता या कटवाता है, तम्बाकू, कुथा (हलाल मांस) या नशीले पदार्थों का उपयोग करता है और मादक पेय लेता है वह वोट बनवाने का पात्र नहीं होगा। एसडीएम ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची व नामों के पंजीकरण के लिए आवश्यक निर्देश निर्देश जारी किए गए हैं। मतदाता सूची में नामों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका समिति परिषद के सचिव के पास निशुल्क उपलब्ध हैं। कोई भी केशधारी सिख व्यक्ति जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची के लिए अपना नाम पंजीकृत करना चाहता है, वह 16 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा कर सकता है। उन्होंने सिख समुदाय के लोगों से अपील करते हुए वोट बनवाने का आह्वान किया है।

गाँधी जयंती के अवसर पर सफाई करमचारियों के सम्मान के साथ संस्कारम ने शुरू की नई पहल, गाँधी जी पदचिन्हों पर चलने की ली शपथ
झज्जर, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में सोमवार को नन्हें गाँधी और शास्त्री जी की वेशभूषा में सन्देश देते दिखे विद्यार्थियों ने पूरे संस्कारम को गांधीमय वातावरण बना रखा था। संस्कारम में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के सत्य और अहिंसा के सन्देश को चिरतार्थ करते हुए विद्यार्थियों ने विभिन्न नाटिकाओं, कविता और गीतों के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थियों को दिए। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी। एक नई व अनूठी पहल के तहत संस्कारम के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने स्कूल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाकर और उनका सम्मान किया गया। गाँधी जी के सिधान्तों में से एक स्वच्छता ही सेवा है और इसको धरातल पर उतारने वाले सफाई मित्रों का सम्मान न सिर्फ समाज में सफाई के प्रति जागरूकता और महत्व को बढ़ाता है साथ ही सफाई मित्रों की मेहनत को उजागर भी करता है। सत्य और अहिंसा के पुजारी, अपनी विनम्रता और दृढ़ता के द्योतक राष्ट्रपिता के साथ साथ सर्वकालिक महान नेताओं में शुमार शास्त्री जी को विभिन्न देशभक्ति से ओतप्रोत नाट्य श्रंखला माटी करे पुकार के माध्यम से गाँधी जी को याद किया और जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी को ये देश है वीर जवानों का गीत के माध्यम से श्रधान्जली दी गई। कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत इंग्लिश प्ले इंडिया आफ्टर गाँधी को मंचन वर्तमान में गाँधी जी के विचारों की सारगर्भिता और महता को प्रकट कर रहे थे। कार्यक्रम के आखिर में संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने उपस्थित विद्यार्थियों और अध्यापकों को दोनों महानुभावों के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। जहाँ गांधी जी को उनके सत्य और अहिंसा के सहयोग से सत्याग्रह आन्दोलन, भारत छोडो आन्दोलन और स्वदेशी आन्दोलनों के भरोसे ब्रितानिया हुकूमत को उखाड़ फेंका वहीं शास्त्री जी ने भारत पाक के युद्ध में जवानों और किसाओं में जोश भरने और चीन युद्ध के उपरांत हिन्दुस्तानियों के टूट चुके मनोबल को फिर से उच्चे उठाया और विपरीत परिस्थितियों में भी भारत के गौरव को बनाये रखा।

हरियाणा में दो बड़े भाजपा नेता जल्द बदल सकते हैं राजनीतिक पाला
जींद रैली में बोलते हुए चै. बिरेंद्र सिंह ने आज कहा, मैं धर्म के नाम पर बांटने वालों के खिलाफ हूं

जींद, 02 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा की राजनीति के कथित मौसम वैज्ञानिक फिर पाला बदलने की जोरदार तैयारियों में जुट गए हैं। पाला बदलने की अंदरूनी तैयारी में जुटे भाजपा के अनेक नेताओं पर सबकी नजरें आ टिकी हैं। इनमें शामिल भाजपा के चै. बिरेंद्र सिंह व गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह पुराने कांग्रेसी होने की दुहाई देते हुए कभी भी पाला बदल सकते हैं। जींद में मेरी आवाज सुनो रैली में बिरेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों को साल में 2000 की खैरात नहीं चाहिए। उन्होंने फसलों के दाम बढ़ाने की वकालत करते हुए कहा कि किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं और महिलाओं को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है। आज युवा बेरोजगारी से परेशान है। रोजगार के लिए युवा विदेश जा रहे है। अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा हाई कमान पर हमला करते हुए चैधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कब तक झूठे तारों (नारों) के सहारे सियासत चलेगी। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो तुम चाहते हो वही करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कांग्रेस में भरपूर सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि 42 साल कांग्रेस में काम किया। सबसे ज्यादा आत्मविश्वास मुझे कांग्रेस में मिला।
बिरेन्द्र सिंह का बड़ा बयान
बीजेपी जेपी गठबंधन पर बिरेन्द्र सिंह ने उठाए सवाल, कहा कि गठबंधन रहेगा तो मैं साथ नहीं रहूंगा। पार्टी को सत्ता में लाने में हमारा योगदान है, धर्म के नाम पर बांटने वालों के खिलाफ हूं। राजनीति के जानकार चैधरी वीरेंद्र सिंह की उक्त भाषा शैली को कांग्रेस में जाने की तैयारी मानकर चल रहे हैं। वहीं अनेक लोग इसे भाजपा हाईकमान कमान पर दबाव बनाने का हिस्सा भी मानते हैं। उधर, कांग्रेस में लंबे समय तक विधायक, सांसद तथा मंत्री रह चुके गुड़गांव से वर्तमान भाजपा सांसद एवं मंत्री इंद्रजीत सिंह भी अंदरखाने कांग्रेस में जाने की तैयारी में जुटे हुए बताए जाते हैं। भाजपा में रहते हुए उन्होंने पार्टी लाइन से बाहर जाकर हाल ही में हुए नूहं दंगों को लेकर कथित तौर पर अटपटा बयान दिया था। जिसको उजागर तौर पर कांग्रेस के नजदीक जाने का ताजा कदम माना जा रहा है। राजनीति के जानकार बताते हैं कि रामविलास पासवान की तरह राजनीतिक मौसम (सत्ता ) का रुख भांपने में इंद्रजीत सिंह बहुत माहिर हैं। सूत्र बताते हैं कि चुनाव के ऐन मौके पर अपना दांव चलने के फेर में वह फिलहाल सत्तारूढ़ भाजपा को अपने खिलाफ कोई मौका भी नहीं देना चाहते हैं। अनेक लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनावों के और नजदीक जनता का मूड देखते हुए वह अपनी श्दोमुंही राजनीतिश् को भाजपा छोड़ने का आधार बनाकर कांग्रेस को ज्वाइन करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *