Haryana Abhitak News 09/12/23

इंडो अमेरिकन के छात्र कुनाल की मैट्रिक्स ओलंपियाड में बड़ी उपलब्धि
झज्जर, 09 दिसंबर, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल झज्जर के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अपना व अपने स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में सीकर राजस्थान में मैट्रिक्स ओलंपियाड स्टेज 2 का आयोजन किया गया था। उसमें दसवीं कक्षा का प्रतिभावान छात्र कुनाल पुत्र श्री पवन 20वीं रैंक प्राप्त कर ट्रॉफी का दावेदार बना। इस महान उपलब्धि पर उसने कहा कि यह गुरुजनों के सही मार्गदर्शन व माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। इस अवसर पर स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने कुनाल की सफलता पर उसे बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर आगे बढ़ाते रहने के लिए प्रेरित किया।

एल. ए. स्कूल में प्राइमरी विंग के बच्चों की स्पोर्ट्स इवेंट्स का किया गया आयोजन
झज्जर, 09 दिसंबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में आज प्राइमरी विंग के बच्चों की एक दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन किया गया। इन स्पोर्ट्स इवेंट्स में क्लास थर्ड से पांचवीं क्लास के बच्चों ने भाग लिया। सबसे पहले स्कूल मैनेजमेंट सदस्य जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया व नीलम दहिया ने मिलकर माँ सरस्वती के समक्ष धूप-दीप प्रज्वलित किए। कार्यक्रम की रूपरेखा प्राइमरी विंग एचओडी पुष्पा यादव ने तैयार की। सबसे पहले क्लास थर्ड से 100 मीटर रेस में हर्षिता, मनसित, क्लास फोर्थ 100 मीटर रेस में आदि व जोया क्लास फिफ्थ 100 मीटर रेस में भावुक व दिव्यांशी, क्लास थर्ड से लेमन रेस में तनवी, जतिन क्लास फोर्थ से गौरवी,अक्षय,क्लास फिफ्थ से रोनव कादयान,प्रतीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टग ऑफ वार में फिफ्थ रोज क्लास के छात्रों ने व फिफ्थ लॉट्स की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने प्राइमरी विंग के सभी बच्चों के खेल व अनुशासन के साथ उनके टीचर की तारीफ की। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर व एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत ने अपने हाथों से विजेता बच्चों को मैडल प्रदान किए। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य पुष्पा यादव ने किया।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का कांग्रेस पर करारा प्रहार
घमंडिया गठबंधन है जहां भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है वहां – धनखड़
कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से निकला नोटों का पहाड़ नोट गिनते गिनते मशीनें भी जवाब दे गई
मोदी की गारंटी मतलब बेईमानों से पाई-पाई वसूलने की गारंटी रू बोले धनखड़
राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने गांव गुभाना में ग्रामीणों संग सुना पीएम मोदी का लाइव संबोधन
झज्जर, 09 दिसंबर, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड ने बादली हलके के गांव नंगला, गुभाना, और माजरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में मौजूद जन को संबोधित करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एक तरफ घमंडिया गठबंधन है जहां भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है और दूसरी तरफ देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है जो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस है। दुनिया भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट हो रही है और कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को एकजुट कर रही है। राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने गांव गुभाना में ग्रामीणों संग पीएम मोदी का लाइव संबोधन सुनने उपरांत कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश की मेहनती जनता से जो धन दोनों हाथों से लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब बेईमानों से पाई-पाई वसूलने की गारंटी। अगर एक कांग्रेसी सांसद के पास 200 करोड़ की नगदी पकड़ी है तो बाकी सभी कांग्रेस सांसदों के पास कितनी नकदी होगी। इस हिसाब से तो कांग्रेस पार्टी और इसके कर्ताधर्ता परिवार विश्व का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार है। धनखड़ ने कहा कि झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े व्यापारिक समूह के ठिकानों पर झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 06 दिसंबर, बुधवार से जारी आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद हो चुका है। अभी बरामद रुपयों की गिनती चल ही रही है। ऐसे में यह जब्त राशि और बढ़ सकती है। इस रेड में देश में कानूनी तरीके से जब्त की जानेवाली सबसे बड़ी नकदी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जब्त नोटों की संख्या इतनी ज्यादा कि उन्हें गिनने के लिए मंगवाई गई मशीनें भी खराब हो गई। कार्रवाई को इतना गोपनीय रखा गया था कि रेड में शामिल लोगों को मालूम नहीं था कि कहां जाना है।
राहुल गांधी बताएं, ऐसे कितने आर्टिस्ट है कांग्रेस में ?
धनखड़ ने खस की मेहनती जनता से लूटे हुए पैसे का हिसाब-किताब हर रोज लिया जायेगा, ये श्मोदी की गारंटीश् है। कांग्रेस ने अपने नेताओं को करप्शन का एटीएम बना दिया है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से निकला नोटों का पहाड़ निकल रहा है। देश की जनता देख रही है कि मोहब्बत की दुकान के एक फ्रेंचाइजी के गल्ले में 200 करोड़ के नोट मिले हैं। खूब ष्बिक्रीष् हुई है लगता है। सारी मोहब्बत कुछ यूं बिक गई तभी पास में सिर्फ हिंदुत्व और सनातन से नफरत बची है। धनखड़ ने कहा कि अब देश की जनता को पूरा विश्वास हो गया कि जहां कांग्रेस का जनप्रतिनिधि होगा, वहां भ्रष्टाचार अवश्य ही होगा। ऐसे घोटाले और भ्रष्टाचार के सेंटर का नाम यदि श्गांधी करप्शन सेंटरश् रख दिया जाए तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि ऐसे सभी कामों की ट्रेनिंग उन्हीं के द्वारा दी जाती है। धनखड़ ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेता भ्रष्टाचार कर लूट खसोट करते हैं और जब ईडी सीबीआई और आईटी जैसी जांच एजेंसी अपना काम करती हैं, तो सारे भ्रष्टाचारी नेता एक होकर जांच एजेंसियों पर आरोप लगाने लगते हैं। भ्रष्टाचार की काली कमाई से कांग्रेस नेता अपनी जेब भर रहे हैं और जनता कहने और मानने लगी है कि यह सारा पैसा गांधी परिवार की तिजोरी तक जाता है। यह बहुत आश्चर्यजनक है कि खड़गे, सोनिया गाँधी और राहुल गांधी की चुप्पी इन मामलों पर साधे बैठे हैं। घमंडिया गठबंधन के नेता भारत की अर्थव्यवस्था, गरीबों की कमाई और नागरिकों के अधिकारों को दीमक की तरह खा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी, आप, टीएमसी सहित घमण्डिया एलायंस के दल आज भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं। भाजपा नेता धनखड़ ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि क्या कारण रहा कि दो बार लोकसभा का चुनाव हार चुके धीरज साहू को कांग्रेस ने तीसरी बार राज्य सभा में भेजा। बेंगलुरु में कांग्रेस नेता के रिश्तेदार के घर से मिले 42 करोड़ कैश, यूपी विधानसभा चुनाव के समय आईटी की रेड में पीयूष जैन के यहाँ से मिले 200 करोड़ रुपये कैश, जुलाई 2022 में ममता दीदी के मंत्री पार्थ चटर्जी के ठिकानों से मिले 50 करोड़ कैश और करोड़ों के गोल्ड व 142 करोड़ रुपए चेन्नई में आयकर विभाग की छापामारी के दौरान जब्त किए गए थे। जून 2022 में सत्येंद्र जैन के ठिकानों से ईडी को मिला 2.82 करोड़ कैश के साथ सोने के 133 सिक्के , झारखंड में मई 2022 में ईडी की छापेमारी में अधिकारियों के घर से 20 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ। कानपुर में आयकर छापे में बंद हो चुके 500-1000 के 95 करोड़ बरामद हुए। झारखंड में मनरेगा में 550 करोड़, कोयला आवंटन घोटाला, अवैध खनन में 1,500 करोड़, ग्रामीण विकास निधि में 1,500 करोड़, भूमि घोटाला में 3,000 करोड़, शराब में 1500 करोड़ के घोटाला सहित कई घोटालों के मुद्दों को भारतीय जनता पार्टी ने प्रमुखता से उठाया है। धनखड़ ने कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को विकसित भारत के संकल्प दिलाई और युवा शक्ति से देश का ब्रांड अम्बेसडर बनने का आह्वान किया।उन्होंने अच्छ कार्य करने वालो को सम्मानित किया और मोदी मनोहर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गांव खेड़ी खुमार में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते मुख्य अतिथि एवं हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब।

गांव खेड़ी खुमार में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को शपथ दिलाते मुख्य अतिथि बिप्लब कुमार देब।

कार्यक्रमों में स्टालों का अवलोकन करते मुख्य अतिथि।

युवा पीढ़ी का भविष्य मोदी-मनोहर के हाथों में सुरक्षित – बिप्लब कुमार देब
गांव खेड़ी खुम्मार में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में पहुंचे हरियाणा भाजपा प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देव और सासंद डा अरविंद शर्मा
ग्रामीण विकास की दिशा में अच्छा कार्य कर रही मोदी-मनोहर सरकार -बोले हरियाणा प्रभारी
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने मुख्य मेहमानों की उपस्थिति में ध्यान से सुना प्रधानमंत्री का लाईव संबोधन
झज्जर, 09 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा भाजपा प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनता के लिए अच्छा कार्य कर रही हंै। पूरे देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई हैं,जिसके माध्यम से प्रत्येक गांव के हरेक व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ सुगमता के साथ पहुंचे। इस यात्रा के अंतर्गत हरियाणा में 754 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और दो लाख 86 हजार यात्रा में भाग ले चुके हैं। आज युवा पीढ़ी का भविष्य मोदी और मनोहर के हाथों में सुरक्षित है। हरियाणा प्रदेश में बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब शनिवार को जिला के गांव खेड़ी खुमार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डा अरविंद शर्मा ने की। इस दौरान प्रधानमंत्री का लाईव संबोधन जनता से ध्यान से सुना। मुख्य अतिथि ने स्टालों का अवलोकन करते हुए आमजन से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने मुख्य मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिप्लब कुमार देब ने प्रधानमंत्री की मन की बात का जिक्र करते हुए कहा कि पंद्रह वर्ष पूर्व पहले किसी ने गांवों में पीएम का संबोधन होते हुए देखा था,मोदी जी पहले ऐसे पीएम हैं,जो समय समय पर जनता से मन की बात करते हैं,आज मोदी जी की योजनाएं व कार्य अंतिम छोर तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की बागडोर सुरक्षित हाथों में है,उन्होंने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनावों मेें तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है। पीएम मोदी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है। भारत की जनता सब कुछ जानती है।
महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर सरकार ने किया सराहनीय कार्य
हरियाणा भाजपा प्रभारी ने कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। पूर्व की सरकारें महिला आरक्षण बिल नहीं ला पाई। केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल लाकर महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ लगी हुई है,गांव हैं तो शहर हैं,शहरों से कभी गांव नहीं बनता। गांवों में अंतिम छोर तक प्रधानमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,स्टार्टअप इंडिया सरीखी असंख्य योजनाएं लोगों का भला करने के लिए क्रियान्वित की गई हैं,जिनका लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है। हरियाणा भाजपा प्रभारी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने भ्रष्टाचार को जड़ मूल से समाप्त करने का बीड़ा उठाया है,यही कारण है कि आज बिना पर्ची खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। अब गरीब,किसान का बेटा बिना पैसे दिए नौकरी लगता है,यही कारण है कि प्रदेश की जनता ने दो बार भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने देश व प्रदेश में तीसरी बार जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाने के लिए ग्रामीणों से सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र लाभार्थी संगीता व रेनू को रसोई गैस के कनेक्शन सौंपे और विभिन्न लाभार्थियों से संवाद किया। साथ ही कृषि विभाग द्वारा मुख्य मेहमानों को ड्रोन का परीक्षण किया गया।
विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए हर वर्ग की सहभागिता जरूरी – डा अरविंद शर्मा
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद डा अरविंद शर्मा ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत गांव -गांव पीएम मोदी जी की गारंटी वाली वैन पहुंच रही हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी है। उन्होंने दोहराया कि जब गांव आगे बढ़ेगा तो देश अपने आप हर क्षेत्र में प्रगति करेगा। इस यात्रा के माध्यम से प्रत्येक गांवों में पहुंचकर पात्र लाभार्थी और हर परिवार में बदलाव लाना है,ग्रामीण जागरूक बनें और देश की तरक्की में अपना योगदान दें।
देश की आजादी में राव तुलाराम का अहम योगदान – सांसद
सांसद डा शर्मा ने राव तुलाराम की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि राव तुलाराम जैसे महान देशभक्तों के बलिदान की वजह से हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश की आजादी में राव तुलाराम के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा सरकारें बनी हैं,इससे पूरे देश में यह बात पुख्ता हो गई है कि पीएम मोदी जो कहते हैं,वह करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार निरंतर विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही है, इस यात्रा के चलते गांवों में मौके पर ही बुर्जुगों की पेंशन, आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनैक्शन का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों का दवा छिडकाव आदि कार्यो में प्रत्येक एकड़ में पांच हजार रुपए तक की राशि का खर्च होता था,जिसमें समय भी अधिक लगता था,मगर केंद्र सरकार द्वारा नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की गई है,जिससे कम लागत में किसानों के खेतों में स्प्रे कार्य होगा,ड्रोन परीक्षण में किसानों की भागीदारी होनी चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने कहा कि जिला में गत 30 नवंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है,पीएम मोदी की पहल पर सरकार विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए आपके दरवाजे पर आ रही है। जिला में चार वैन के माध्यम से प्रतिदन आठ पंचायतें कवर की जा रही हैं। मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में यह गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एडीसी सलोनी शर्मा,एसडीएम विशाल कुमार, ओएसडी अंकित कुमार, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, झज्जर नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी, आनंद सागर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार, पूर्व मंत्री कांता देवी, पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान, दिनेश गोयल, सांसद के निजी सचिव सुनील लाकड़ा, हरी प्रकाश यादव, केशव सिंहल, डा पंकज जैन, प्रवीण गर्ग, कमलेश अत्री, बीडीपीओ पूजा शर्मा, डीएसओ ललिता मलिक, डीडब्लुओ श्वेता शर्मा, टीओ डाॅ ईश्वर जाखड़, प्रकाश धनखड़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
मोटा अनाज को नियमित डाइट में शामिल करें प्रत्येक जिलावासी – डीसी
अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है वर्ष 2023
झज्जर, 09 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि नागरिक मोटे अनाज को अपनी डाइट में शामिल करें। मिलेट्स यानी मोटा अनाज सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। भोजन में मोटे अनाज का अपना अलग महत्व है जैसे कि बाजरा, कैल्शियम से भरा होता है, ज्वार में पोटेशियम और फास्फोरस होता है, और कंगनी में फाइबर होता है जबकि कोदो आयरन से भरपूर होता है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2023 अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। केंद्र सरकार का उद्देश्य लोगों को मिलेट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है ताकि हर देश, इलाके के लोग इसे अपने डाइट में शामिल करें और मिलेट्स के लिए किसानों को अच्छा बाजार और अच्छे दाम मिल सकें।
जंक फूड की जगह ’मिलेट्स’ को दैनिक जीवन में अपनाएं युवा
डीसी ने कहा कि सरकार श्रीअन्न यानी मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मना रही है। मोटे अनाजों के सेवन से कई तरह के फायदे होते हैं। इन्हें खाने वाले लोगों में गंभीर बीमारियों जैसे मोटापा, दिल की बीमारी, आदि से लड़ने की क्षमता होती है। पहले हमारे पूर्वज श्री अन्न या मिलेट्स का प्रयोग करते थे। लेकिन बदलते समय में घरों में खानपान की शैली बहुत बदल गई है। मिलेट्स को फिर भोजन में शामिल कर पोषण के सभी फायदे लिए जा सकते हैं। पोषण संबंधित व्यवहार और खानपान परिवर्तन में युवा बड़ी भूमिका निभा सकते है। मिलेट्स से कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा सकते हैं। युवाओं को चाहिए कि वे जंक फूड को छोड़कर पौष्टिक भोजन और स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
सुपरफूड और स्मार्टफूड हैं मिलेट्स – डीडीए
उपकृषि निदेशक डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि कम पानी, उर्वरक और कीटनाशकों के साथ कम उपजाऊ मिट्टी में भी मिलेट्स को उगाया जा सकता है. उच्च तापमान में भी ये अच्छा ग्रो करते हैं और इसी कारण इन्हें क्लाइमेट स्मार्ट अनाज कहा जाता है। मिलेट्स सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. मिलेट्स में प्रोटीन, फाइबर, बी विटामिन, कैल्शियम, आयरन, मैंगनीज, मैग्नीशियम, फास्फोरस, जिंक, पोटेशियम, कॉपर और सेलेनियम सहित बहुत से पोषक तत्व होते हैं. मिलेट्स एंटीऑक्सीडेंट, फ्लेवोनोइड्स, एंथोसायनिन, सैपोनिन और लिग्नांस का एक पावर हाउस भी हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं, इसलिए इन्हें सुपर फूड कहा जाता है। ये ब्लड ग्लुकोज लेवल को मेंटेन करते हैं।

पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना गांवों में चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रथ की गारंटी
शनिवार को गांव कड़ौदा, खेड़ी होसदारपुर, बीड़ छुछकवास व कुतानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रमों में सभी स्टॉलों का किया अवलोकन, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
झज्जर, 09 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को जिला के गांव कड़ौदा,खेड़ी होसदारपुर बीड़ छुछकवास व कुतानी में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। गांव कड़ौदा में जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना,गांव कुतानी में जिला पार्षद रवि बराही,बीड़ छुछकवास में पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान और खेड़ी होसदारपुर में सरपंच सुमनलता ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने गांव कड़ौदा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांवों में आ रहे रथ सामान्य नहीं हैं, बल्कि यह एक तरह से पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने की गारंटी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। गांव कुतानी में आयोजित कार्यक्रम में जिला पार्षद रविंद्र बराही ने ग्रामीणों को शपथ दिलाई और कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक ऐसी योजनाएं हैं, जिनका जागरूकता के अभाव में पात्र लोग लाभ नहीं उठा पाते। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करें और जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। कार्यक्रम के दौरान लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बागवानी विभाग, कृषि विभाग सहित सभी स्टॉलां पर जाकर उनके द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली। गांव बीड़ छूछकवास में महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान ने ग्रामीणों को संकल्प शपथ दिलाई और आह्वान किया कि देश को विकसित बनाने में हम सभी का योगदान जरूरी है। हमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करना है। उन्होंने कहा कि आज देश में प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बहुत तेज गति से तरक्की कर रहा है। लोगों का केंद्र व प्रदेश सरकार में अटूट विश्वास है। इस बीच उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को गैस कनेक्शन चूल्हा भेंट किया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से विशेष तौर से गरीब वर्ग की महिलाओं को लाभ हुआ है। इस दौरान एलईडी वेन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनाया गया। खेड़ी होसदारपुर की सरपंच सुमनलता ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप अब आयुर्वेद की तरफ भी लोगों का काफी रुझान हुआ है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों पहुंचाने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र को क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है। सरकारी विभागों स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग आदि प्रमुख विभागों द्वारा नागरिकों को सेवाएं दी गई। कार्यक्रमों में लोक कलाकारों ने धरती कहे पुकार के, थीम पर आधारित पर्यावरण संरक्षण गीत की प्रस्तुति दी। वहीं मेरी कहानी मेरी जुबानी में पात्र लाभार्थियों ने अपने अनुभव सांझा किए। इस मौके पर जिला पार्षद वीरभान, गांव बीड़ छूछकवास के सरपंच अभिमन्यु, इस्लामगढ के सरपंच महाबीर सिंह,पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, बीडीपीओ राजाराम, गांव कडौदा की सरपंच मीनू देवी, मंडल अध्यक्ष बसंत कुमार, कुतानी गांव की सरपंच संगीता देवी, समाजसेवी रविंद्र कुमार, एसईपीओ अशोक कुमार सहित गांव के गणमान्य लोग, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


राष्ट्रीय लोक अदालत सस्ते न्याय का सशक्त माध्यम – अजय तेवतिया
झज्जर व बहादुरगढ में आयोजित लोक अदालत में हुआ 11 हजार 757 मामलों का निपटारा
झज्जर, 09 दिसंबर, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में झज्जर व बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 17 हजार 445 मामले रखे गए जिसमें से 11 हजार 757 मामलों का निपटारा हुआ व कुल सेटलमेंट राशि 3,40,09,145 रुपए रही। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने कहा कि लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाना चाहिए क्योंकि लोक अदालत में मामले का निपटारा आपसी सहमति से होता है जिससे समय व धन की बचत होती है व आपसी सौहार्द भी बना रहता है। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों, लोक अदालत में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिवक्ताओं का लोक अदालत को सुचारू रूप से चलाने एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों जिला प्रशाशन, पुलिस विभाग, बिजली विभाग आदि के कार्य की सराहना की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि लोक अदालत में झज्जर व बहादुरगढ़ की सभी रेवेन्यु व न्यायिक अदालतों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त पी एल ए (पी यू एस) में भी लोक अदालत का आयोजन 8 दिसंबर शुक्रवार को किया गया। प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार बंसल ने लोक अदालत के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया।


योगेश पंघाल का हरियाणा क्रिकेट टीम में हुआ चयन
विद्यालय के शिक्षकों सहित झज्जर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
झज्जर, 09 दिसंबर, अभीतक:- ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट के लिए हरियाणा की टीम घोषित कर दी गई है। वर्ष 2023-24 के लिए 15 से 21 दिसंबर को होने वाले टूर्नामेंट के लिए घोषित की गई टीम में झज्जर के योगेश पंघाल भी शामिल किए गए हैं। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में अंग्रेजी के प्राध्यापक पद पर कार्यरत योगेश पंघाल का क्रिकेट में अच्छा नाम है और यह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन विभिन्न टूर्नामेंट्स में करते रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर रोहतक के कार्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार योगेश पंघाल के टीम में शामिल किए जाने से झज्जर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है। योगेश पंघाल के चयन से उनके विद्यालय के शिक्षकों में खुशी का माहौल है। योगेश के शिक्षक होने के नाते उन्हें टीम में चयनित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना, विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह सहित सभी शिक्षकों ने उन्हें चयन पर बधाई दी है। खेल विभाग से झज्जर के क्रिकेट कोच नवीन सैनी, फॉरेस्ट ऑफिसर नरेंद्र धनखड़ ने भी योगेश के चयनित होने पर उन्हें बधाई दी है।


विकसित भारत का ब्रांड एम्बेसडर बनें युवा – धनखड़
नंगला, गुभाना और माजरी में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
हर पात्र तक पहुंच रही हैं मोदी-मनोहर सरकार की लोक हितैषी योजनाएं
देश के हर गांव में पहुंच रहा है मोदी की गारंटी का वाहन
गुभाना में ग्रामीणों संग सुना प्रधानमंत्री मोदी का लाईव संबोधन
बादली, 09 दिसंबर, अभीतक:- देश अमृत काल के आगामी 25 वर्षों में भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करना पीएम मोदी का सपना है। युवा वर्ग को अपना कौशल निखार कर विकसित भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभानी होगी, इसलिए हर युवा विकसित भारत का ब्रांड एम्बेसडर बनकर अपनी भूमिका तय कर ले। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों के तहत बादली हलके के गुभाना, नंगला और माजरी गांवों में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर लाभार्थी तक गांव-गांव पहुंच रही है। जनकल्याण की सोच के साथ ऐसा मेगा अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया। मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने गुभाना में पीएम मोदी का ग्रामीणों संग लाइव संबोधन सुनने उपरांत कहा कि जिन लोगों ने देश की मेहनती जनता का जो धन दोनों हाथों से लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब बेईमानों से पाई-पाई वसूलने की गारंटी। अगर एक विपक्षी सांसद के पास 200 करोड़ की नगदी पकड़ी जाती है तो बाकी सभी विपक्षी सांसदों के पास कितनी नकदी होगी। धनखड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का समय चला गया है। अब देश को विकसित करने वालों के साथ चलने का समय है। प्रगति की सोच को आगे बढ़ाने से ही देश विकसित होगा। धनखड़ ने कार्यक्रमों में मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम उज्जवला योजना से देशभर की करोड़ों माताओं-बहनों के आंखों से निकलने वाले आंसुओं को पोंछने का काम मोदी ने किया है। जिन पात्र माताओं व बहनों को रसोई गैस नहीं मिला है, उन सभी को गांव गांव जाकर रसोई गैस दिए जा रहे हैं । आज नगंला, गुभाना और माजरी में भी करीब दो दर्जन पात्र महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस व चूल्हे दिए गए। उन्होंने कहा कि अब किसी को रसोई गैस कनैक्शन लेने के लिए किसी मंत्री व वीआईपी से सिफारिश कराने की जरूरत नहीं रही,ये मोदी का बदला हुआ भारत है।
राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने लोक हितैषी कार्यों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई और सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया। जिला पार्षद रवि बराही, नवीन बंटी भाजयुमो प्रदेश महामंत्री, मंडल अध्यक्ष बसंत सुहरा, विनोद बाढ़सा, चेयरपर्सन नीलम अहलावत, अमित बीडीसी वाईस चेयरमैन, बबलू लुकसर, धर्मबीर सरपंच, मोंटी सरपंच, हरकेश सरपंच, देवेंद्र सरपंच,दीप बामनौला , मांगेराम कुताना, सतपाल नंगला, सोनू बीडीसी मेंबर, जोगेंद्र माजरी, सुभाष चंद माजरी,हंसराज सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल को शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाओं के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया सम्मानित
पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े कार्यक्रम में हुए सम्मानित
हरियाणा न्यूज और दी डेली गौर्डियन के मंच पर हुआ सम्मान
झज्जर, 09 दिसंबर, अभीतक:- शनिवार का दिन संस्कारम समूह के लिए गौरव और हर्ष का दिन रहा अवसर था संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल को मिलने वाला सम्मान जिसके लिए पूरा समूह दिन रात मेहनत करता है। शहर के अग्रणी शिक्षण समूह संस्कारम को पुरुस्कारों की कड़ी में एक बार फिर से शिक्षा के सिरमौर बनने का अवसर मिला जब चंडीगढ़ के ताज में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े कार्यक्रम में संस्कारम समूह को सम्मानित किया गया। शनिवार को हरियाणा न्यूज और दी डेली गार्डियन के सौजन्य से कार्यक्रम कैपिटल डायलोग 2023 के साथ चंडीगढ़ संस्करण के विमोचन अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे और साथ ही राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, पूर्व चीफ जस्टिस एम एन कुमार मंचासीन थे। संस्कारम स्कूल को वर्ष 2023 में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले पुरुस्कारों की कड़ी में यह पाँचवा पुरुस्कार है। गौरतलब है कि अक्टूबर महीने हिमाचल प्रदेश में ई टी टाइम्स द्वारा एजुकेशनल लीडर्स सम्मान से हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय जी द्वारा सम्मानित किया गया था। कैपिटल डायलोग में शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाओं के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया और शुभकामनायें देते हुए नित नये आयाम स्थापित करने का आशीर्वाद दिया। अवार्ड मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में समूह के चेयरमैन महिपाल ने बताया संस्कारम समूह का उद्देश्य संस्कारों के साथ साथ अपने विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा प्रदान करने की रहती है। जिसमें सफलताओं की तैयारी सुनिश्चित है। मंच के अपने अनुभव साँझा करते हुए महिपाल ने बताया मुख्यमंत्री ने शिक्षा की ज्योति को इसी प्रकार आमजन तक पहुँचाने के लिए कटिबद्ध रहे को प्रेरित किया और अपेक्षा की भविष्य में भी संस्कारम स्कूल इसी प्रकार सफलताओं की बुलंदियों को छूता रहेगा। संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने समूह के सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और कर्मचारियों को शुभकामनायें प्रेषित की और विश्वास जताया की संस्कारम समूह की सफलताओं का कारवां इसी प्रकार अनवरत आगे बढ़ता रहेगा।


संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय खेल मिलन समारोह में शानदार हुए मुकाबले
झज्जर, 09 दिसंबर, अभीतक:- पाटौदा स्थित संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल में शुरू किये गए दो दिवसीय खेल मिलन समारोह का आज दूसरा दिन भी बहुत ही शानदार रहा। जिसमें सभी अभिभावक गणों व बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यकम का उद्घाटन सुबह 9 बजे खेल के क्षेत्र में अनूठी छाप छोड़ने वाली मेघना चैधरी व श्री अमन दहिया व श्री सचिन कौशिक के करकमलों द्वारा रिबन काट व मशाल प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात उन्होंने खिलाडियों को सम्बोधित कर उनकी सराहना व कामना की कि वे निश्चित रूप से खेलों में भारत का नाम रोशन करेंगे। इसके साथ साथ उन्होंने खिलाडियों को नसीहत दी की खेल को ही जीतने या हारने के लिए नहीं अपितु खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने शिक्षा में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्पष्ट किया की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है, जिससे एकाग्रता बढ़ती है। जहां एक तरफ बच्चों ने मुकाबले में उत्साह दिखाया वहीं दूसरी तरफ अभिभावक गणों ने भी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स मुकाबले में 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, रिंग दौड़, बैलून दौड़ और फ्राग दौड़ का आयोजन किया गया। इसी के साथ अभिभावकों के लिए भी बहुत से रोमांचक खेलों जैसे – रस्साकस्सी, दौड़, मटका दौड़ आदि का आयोजन किया गया। जिग -जग दौड़ में पहली कक्षा से रियांश, दूसरी कक्षा से लक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नन्हें खिलाड़ियों ने भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और कोन रेस में एल. के. जी से लक्ष्य ने प्रथम स्थान, गिरीशा ने दूसरा व देवेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यू. के. जी से सृष्टि ने प्रथम, मान्या ने दूसरा व रित्विक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया स इतना ही नहीं कक्षा नर्सिरी के बच्चों का तो उत्साह देखते ही बन रहा था। बॉल फेंकने के खेल में नर्सिरी से काव्य, भूवी तथा प्रिंस ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा चैथी से वंशिका बैलेंस रेस में प्रथम रही सनन्हें खिलाड़ियों का जोश अंतिम चरण तक बरकरार रहा। अभिभावकों के खेल में रस्साकस्सी में औरतों ने बाजी मारी। निडल व थ्रेड में रविंद्र व श्रीमती सरिता की जोड़ी ने खेल अपने नाम किया। टायर रेस में अनिल चैहान ने पहला, रविंद्र ने दूसरा व मोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मटका दौड़ में अभिभावकों का जोश देख बच्चों में भी उमंग की लहर दौड़ गई स जैसे – जैसे उत्सव समापन की और बढ़ा अभिभावकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं के अपने लिए कुछ कर सके परन्तु बच्चों के बहाने से अभिभावकों को भी विशेषकर माताओं को थोड़ा समय मिला अपने लिए जिस वजह से उनके चहरे पर एक अलग ही खुशी दिखाई दे रही थी। विजेता अभिभावकों व बच्चों को पुरुस्कार वितरित किये गए। खेल मिलन के अवसर पर संस्कारम् ग्रुप के चेयरमैन महिपाल यादव ने कहा कि आज बच्चों के ऊपर पढ़ाई का बोझ है जिसके चलते हमें बच्चों के लिए समय-समय पर खेल आयोजित करने चाहिए। जिससे उनका मानसिक बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी विकास हो सके। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार शिक्षा से बुद्धि का विकास होता है, उसी प्रकार खेल से शारीरिक विकास होता है। डायरेक्टर रामवतार ने भी बच्चों के साथ अपने विचार साँझा किये। विद्यालय के कोच व प्रधानाचार्य द्वारा अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ धन्यवाद प्रारित किया गया।


दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
रेवाड़ी, 09 दिसंबर, अभीतक:- जिले के गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रेवाड़ी एसडीएम होशियार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेताओं को सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम होशियार सिंह के कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल निदेशक कमल तथा नई दिशा युवा मंच के संयोजक निशांत यादव व प्राचार्य रश्मि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह में सुनील ब्लॉक समिति जाटूसाना तथा करावरा मानकपुर के सरपंच भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस आयोजन में सेक रेस, थ्री लेग रेस, लेमन रेसे, सौ मीटर दौड़, रिले दौड़, बनाना रेस, बुक बैलेसिंग रेस, लंबी कूद, म्युजिकल चेयर तथा बाधा दौड़ समेत अनेक स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल स्पर्धाओं की नर्सरी कक्षा की बॉल टू बॉक्स में भावेश ने प्रथम व दक्ष ने दूसरा स्थान पाया। प्री नर्सरी की बनाना रेस में लक्षित पहले व श्रेया दूसरे स्थान पर रही। नर्सरी की बनाना रेस में भावेश व प्रियांशी ने प्रथम तथा दक्ष व प्रारुषी द्वितीय रहे। प्री नर्सरी की चेयर रेस में देवेश ने पहला व यश ने दूसरा स्थान पाया। एलकेजी व यूकेजी की फ्रोग रेस में गरिमा प्रथम व देवांश दूसरे स्थान पर रहे। प्रथम कक्षा की म्युजिकल चेयर में कनिका पहले व मुकुल दूसरे स्थान पर रहे। दूसरी कक्षा की लेमन रेस में मयंक पहले व प्रियांश दूसरे स्थान पर रहे। तृतीय कक्षा की लेमन रेस में आदित्य प्रथम व महक द्वितीय रही। चैथी कक्षा की लेमन रेस में निधि पहले व हर्षित दूसरे स्थान पर रहे। पांचवीं व छठी कक्षा की लेमन रेस में जतिन अव्वल व खुशी द्वितीय रही। चैथी कक्षा की सेक रेस मे प्रवीन पहले, आदित्य दूसरे स्थान पर रहे। दूसरी व तीसरी कक्षा की बुक रेस में आदित्य ने प्रथम व यशिका द्वितीय रही। दूसरी व तीसरी कक्षा की फ्रोग रेस में वंश पहले व आदित्य दूसरे स्थान पर रहे। चतुर्थ कक्षा की सौ मीटर दौड़ में प्रवीन पहले व आदित्य दूसरे स्थान पर रहे। चैथी, पांचवीं व छठी कङा की लंबी कूद के छात्रा वर्ग में लक्षिता पहले, जोया दूसरे तथा निकिता दूसरे स्थान पर रहीं। छात्र वर्ग में जतिन प्रथम, हितेष दूसरे तथा हर्षित तीसरे स्थान पर रहे। पांचवीं व छठी कक्षा की बुक रेस के छात्र वर्ग में जतिन ने पहला, दिक्षित ने दूसरा तथा जोया ने तृतीय स्तान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में लीशा ने पहला, हितेष ने दूसरा तथा खुशी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रथम कक्षा की बुक रेस में रिशिका ने पहला, कनिका ने दूसरा तथा दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चतुर्थ कक्षा की बुक रेस में हर्षित ने पहला, शिवांश ने दूसरा तथा लक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी व युकेजी की लेमन रेस में देवांशी ने पहला, देविका ने दूसरा तथा कनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी व युकेजी की सौ मीटर दौड़ में शिनू ने पहला, देविका ने दूसरा तथा गरिमा ने तृतीय स्थान पाया। प्रथम कक्षा की लेमन रेस में रिशिका पहले, लवी दसरे व नव्या तृतीय स्थान पर रही। यूकेजी व एलकेजी कक्षा की सौ मीटर दौड़ में शीनू ने पहला, देविका ने दूसरा तथा गरिमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरी व तीसरी कक्षा की सौ मीटर दौड़ में आदित्या ने प्रथम, नक्श ने द्वितीय व महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पहली कक्षा की सौ मीटर दौड़ में भाविक ने पहला, कार्तिक ने दूसरा तथा रिशिका ने तृतीय स्थान अर्जित किया। रेवाड़ी एसडीएम होशियार सिंह ने विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बाल्यकाल में ही इन बच्चों में प्रतिभाएं भरी हुई है। आज जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन व स्टॉफ को शानदार आयोजन के लिए बधाई भी दी। इस मौके पर जाटूसाना मंडल महामंत्री जयराज, किरणपाल गुरावड़ा, नरेश पंच समेत अनेकों गणमान्य लोग, स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।


11 दिसंबर को राजभवन में ‘विकसित भारत/2047 के लिए विचार‘ विषय पर कार्यशाला
चंडीगढ़, 09 दिसंबर, अभीतक:-विकसित भारत/2047 के लिए विचार पर एक कार्यशाला 11 दिसंबर, 2023 को राजभवन में आयोजित की जा रही है, जो विकसित भारत/2047 आइडियाज पोर्टल के लॉन्च और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विशेष संबोधन के बाद शुरू होगी। राजभवन में ‘विकसित भारत/2047 के लिए विचार‘ विषय पर कार्यशाला में माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व मंत्रीगण और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में हरियाणा के प्रत्येक विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार और विश्वविद्यालय के 10 से 15 संकाय सदस्य भाग लेंगे। यह कार्यशाला इस पर विचार-विमर्श करेगी और सुझाव देगी कि 1- विभिन्न पहलुओं में 2047 में विकसित भारत कैसा दिखना चाहिए? 2- इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें क्या करने की आवश्यकता है? 3- विकसित भारत/2047 को संभव बनाने के लिए आप क्या कर सकते हैं? भारत अपने इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। 21वीं सदी भारत की सदी होगी, क्योंकि देश भविष्य की अपनी क्षमताओं को लेकर आश्वस्त है। यह आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, क्योंकि इसकी जीडीपी 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (आईएमएफ का अनुमान) को पार कर जाएगी। 2047 तक, भारत एक विकसित राष्ट्र की सभी विशेषताओं के साथ 30 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। यह एक विकसित भारत होगा।

 


समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाने में ‘वरदान’ साबित हो रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ – डा. बनवारी लाल
सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव चिता डूंगरा व भालखी में लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
डा. बनवारी लाल ने नागरिकों को दिलाई गई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ
योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ गांव-गांव दस्तक दे रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा
रेवाड़ी, 09 दिसंबर, अभीतक:-हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि समाज का अंतिम व वंचित व्यक्ति खुशहाल बने। समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को ‘खुशहाल’ बनाने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ वरदान साबित हो रही है। इस यात्रा के माध्यम से गरीब व पिछड़े व्यक्ति केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल शनिवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव चिता डूंगरा व भालखी में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से गरीबों व पिछड़ों को बराबरी का हक दिया है उससे उनके दिलों में प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान और बढ़ा है।
सरकार ने गरीबों, शोषित वर्ग, वंचितों, किसानों, मजदूरों को बनाया विकास योजनाओं का केंद्र बिंदु – डा. बनवारी लाल
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार ने गरीबों, शोषितों, वंचितों, किसानों, मजदूरों को विकास की योजनाओं का केंद्र बिंदु बनाया है। भारत को वर्ष 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि जाति, बिरादरी से ऊपर उठकर समाज के अंतिम व वंचित व्यक्तियों का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर अंतिम व वंचित वर्ग के लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि सरकार के पिछले साढ़े नौ साल के कदमों को देखें तो मोदी सरकार ने गरीबों के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक समग्र रणनीति के तहत अपने दायित्व का निर्वहन किया है।
गरीबों के आशियाने के सपनों को हकीकत में बदल रही ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’
सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ तब कहलाता है, जब वहां की जनता खुशहाल हो और सरकार उनकी बेसिक मूलभूत आवश्यकताओं व सुविधाओं की बराबर पूर्ति कर रही हो। गरीबों की इन्हीं मूलभूत आवश्यकताओं व सुविधाओं को ध्यान में रखकर उनके सर पर ‘छत’ उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ की शुरुआत की, जिससे लोगों का सर पर ‘छत’ का सपना साकार हो रहा है। सरकार ‘अंत्योदय’ के माध्यम से गरीबों का जीवन खुशहाल बना रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हैं। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ गरीबों के के आशियाने के सपनों को हकीकत में बदल रही है, जिससे गरीबों की जिंदगी में खुशहाली आ रही है।
‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से लाभार्थियों ने सांझा की सफलता की कहानियां
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां सांझा करते हुए अपने-अपने अनुभवों के बारे में बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर व अच्छे तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे हैं। लाभार्थियों ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया। लाभार्थियों ने कहा कि सरकार उनका जीवन स्तर ऊपर उठाने व उनके कल्याण एवं उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत्त है। इस अवसर पर सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहे लोगों की पहचान करते हुए मौक पर ही ऐसे सभी व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश के माध्यम से लाभार्थियों को किया प्रोत्साहित
मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया, जिसे देखकर लाभार्थी प्रोत्साहित नजर आए। एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क, एक्स सर्विस मेन व सर्विस मैन के लिए हेल्प डेस्क भी लगाई गई। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया।
भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने का लिया संकल्प
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि ‘ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’।
डा. बनवारी लाल ने शिलाफल्कम पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने इस दौरान विभिन्न विभागों की तरफ से प्रदर्शनी के तहत लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करते हुए जानकारी भी हासिल की है। इस दौरान लाभार्थियों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी हासिल करते हुए योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी किए। लोगों ने ड्रोन के जरिए खेतों में यूरिया और डीएपी का छिडकाव करने की मॉक ड्रिल भी देखी। सहकारिता मंत्री ने गांव में बनाए गए शिलाफल्कम पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित हुई ये गतिविधियां
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लोक कलाकारों द्वारा लोकगीतों से आमजन को जागरूक किया गया। प्रगतिशील किसानों व प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के विचार सांझा करने के साथ प्रोत्साहित, कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा ड्रोन प्रदर्शन, नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण, स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास सहित अनेक गतिविधियां आयोजित हुईं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।

अंत्योदय’ व विकास योजनाओं का लाभ गांव-गांव पहुंचा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने गांव बुड़ाना व बीकानेर में किया ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का स्वागत
मुख्य अतिथि ने नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ
कोसली, 09 दिसंबर, अभीतक:-‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ‘अंत्योदय’ व विकास योजनाओं का लाभ गांव-गांव पहुंचा रही है। शनिवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के रेवाड़ी विधानसभा के गांव बुड़ाना व बीकानेर में आगमन पर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव मुख्य अतिथि रहे व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव आलियावास व सुरहेली में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मा. हुकमचंद मुख्य अतिथि रहे व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव की गरिमामयी उपस्थित रही। हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों से 2047 तक भारत को पूर्ण ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए शपथ दिलाई। आमजन को योजनाओं का लाभ देकर किया जा रहा लाभांवित रू हुकमचंद यादव पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव ने गांव आलियावास व सुरहेली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडना है। साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडकर लाभान्वित किया जा रहा है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। इस दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प भी दिलाया गया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रकार की गतिविधयां आयोजित की गईं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, बीडीपीओ निशा तंवर, मास्टर कृष्ण यादव मण्डल महामंत्री, पूर्व महामंत्री रामपाल यादव, सुमन यादव जिला महिला मोर्चा सदस्य, रामेहर यादव मण्डल महामंत्री, सरपंच आलियावास सतपाल यादव, देवेंद्र यादव सहादतनगर, भीम सिंह एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सहित गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

सोमवार को रेवाड़ी, कोसली व बावल के आधा दर्जन गांवों के नागरिकों को लाभान्वित करेगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ – एडीसी
रेवाड़ी, 09 दिसंबर, अभीतक:-‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि शनिवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ गांव बुड़ाना, बीकानेर, आलियावास, सुरहेली, चिता डूंगरा व भालखी में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक किया। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के तीन प्रचार वाहन सोमवार 11 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातःरू 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव फिदेड़ी में प्रातरू कालीन सत्र व जैतपुर शेखपुर में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव आसियाकी गोरावास में प्रातरू कालीन सत्र व भाला में सायं कालीन सत्र में तथा प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव आनंदपुर में प्रातरूकालीन सत्र व गांव आरामनगर में सायं कालीन सत्र में पहुंचेंगे और आमजन को सरकार की नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करेंगे।

अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व नेक नियत से करें अधिकारी-कर्मचारी – डीसी
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस पर डीसी राहुल हुड्डा ने किया अधिकारियों-कर्मचारियों को जागरूक
रेवाड़ी, 09 दिसंबर, अभीतक:-अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस पर डीसी हुड्डा ने अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व नेक नीयत के साथ करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी जो भी काम करें उसमें अपना बेस्ट दें। उन्होंने कहा कि स्वार्थपरता से दूर होकर निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य आत्मिक संतुष्टि तो देता ही है वहीं सुखद अनुभूति के साथ कार्य कुशलता भी देता है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 9 दिसंबर को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस बारे जागरूक करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार ऐसी सामाजिक बुराई है जो किसी भी देश या समाज को खोखला ही नहीं कर देती है बल्कि विकास की राह में बाधक होती है। इस निराशाजनक स्थिति में बदलाव के लिए आवश्यक है कि हमारी अगली पीढ़ी ईमानदारी की अहमियत को पहचाने और अपनाए।
डीसी ने कहा कि ऊंचाइयों को छूने वाले कई लोगों ने स्वीकार किया है कि उनकी सफलता में सच्चाई, ईमानदारी, अनुशासन जैसे गुणों ने अहम भूमिका निभाई है। बच्चों में सद्गुणों के विकास के लिए रोजमर्रा की छोटी-छोटी बातों से सीख दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि बच्चों में सकारात्मक गुणों को विकसित करने में सबसे अहम भूमिका परिवार, समाज और स्कूल निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी का गुण उन्हें अवश्य ही सफलता की मंजिल तक ले जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि भ्रष्टाचार मुक्त रेवाड़ी बनाने में वे भी जिला प्रशासन को अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर 1064 व टोल फ्री नंबर 1800180 2022 पर शिकायत की जा सकती है।


जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन
आपसी समझौते के आधार पर किया गया मामलों का निपटारा
रेवाड़ी, 09 दिसंबर, अभीतक:-हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला व जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेवाड़ी विमल कुमार के निर्देशानुसार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन के देखरेख में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में रेवाड़ी में पांच अदालतों में लोक अदालत के केस रखे गए उनमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार जैन, फैमिली कोर्ट से प्रिंसिपल जज डॉक्टर अब्दुल मजीद, सिविल जज श्रीमती रूपा व सिविल जज हरलीन कौर व कोसली में नेहा एसडीजेएम व बावल में सिविल जज सुषमा की अदालत में जहां पर मामलों का मौके पर ही आपसी सहमति से निपटारा किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना मुआवजा, चेक बाउंस, दीवानी मामले, बिजली के मामले,व अन्य मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 65 मोटर दुर्घटना मुआवजा के मामलों का निपटारा करते हुए 47452000 रुपये मोटर दुर्घटना में मृतकों के आश्रितोंध् घायलोंध्याचीगण को व 35 पारिवारिक मामले 251 बिजली के मामले 44 चेक बाउंस ऋ 32 दीवानी मामलों का निपटारा करते हुए 870 मामलों का निपटारा किया गया। गत दिवस आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 116 मामलों का निपटारा करते हुए रुपए 14197643 रुपए की राशि को स्वीकृत किए गया उपभोक्ता अदालत में 21 मामले रखे गए थे जिसमें से 12 मामलों का निपटारा करते हुए 647904 रूपये की राशि स्वीकृत की गई। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी विमल कुमार ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से वादों का निपटारा जल्द कराया जा सकता है तथा लोक अदालत के माध्यम से निर्मित किए गए मामलों में आगे कोई अपीलध् पुनरीक्षण दायर नहीं की जा सकती जिससे समय व धन दोनों की ही बचत होती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव वर्षा जैन ने बताया कि लोक अदालत के निर्णय से ना किसी की जीत ना ही किसी की हार होती है बल्कि दोनों पक्षों के साथ उचित न्याय हो जाता है उन्होंने बताया कि लोक अदालत का निर्णय दोनों पक्षों पर बाध्यकारी व अंतिम होता है तथा लोक अदालत के निर्णय के विरुद्ध अपील नहीं की जा सकती। उन्होंने लोक अदालत में सुलह द्वारा प्राप्त निर्णय से आपसी द्वेष भावना मिटती है तथा इसमें लोगों को ज्यादा से ज्यादा भागीदार होने को भी कहा। इसके अलावा जैन ने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 0 1274-220 062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर अधिवक्तागण व कोर्ट स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे।


ब्रिगेडियर सजेश बाबू (डीडीजी) ने किया भर्ती रैली का निरीक्षण 
रेवाड़ी, 09 दिसंबर, अभीतक:- भर्ती जोन अंबाला के ब्रिगेडियर सजेश बाबू (डीडीजी) ने राव तुला राम स्टेडियम में 17 दिसंबर तक आयोजित की जा रही भर्ती रैली का निरीक्षण किया। भर्ती रैली हरियाणा के चार जिलों चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन में पास हुए उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है। ब्रिगेडियर सजेश बाबू ने रैली ग्राउंड में दौड़ रहे रहे उम्मीदवारों से बातचीत कर रहे युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली में बड़ा बदलाव किया गया, समस्त भारत में पहली बार तिरछी लाइन से स्टार्ट किया जा रहा है ताकि सभी उम्मीदवारों को बराबर का स्टार्ट मिले और स्टॉप वॉच का भी डिस्प्ले किया गया है ताकि भर्ती पारदर्शी तरीके से की जा सके।


जल’ को जीवन मिशन बना रही सरकार – डा. बनवारी लाल
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने बावल विस में किया 2 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन
रेवाड़ी, 09 दिसंबर, अभीतक:-हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने बावल विधानसभा क्षेत्र में अविरल वेग से हो रहे ढांचागत व आधारभूत विकास कार्यों की श्रृंखला में शनिवार को बावल विधानसभा के विभिन्न गाँवों में कल्याणकारी विकास कार्यों का उद्घघाटन किया जिनमें गांव ढाणी भालखी, चीताडूंगरा, नांगल जमालपुर में लगभग 2 करोड़ रुपयों की लागत से निर्मित बूस्टिंग स्टेशन और गांव चीताडूंगरा व ढाणी भालखी में इंटरलॉकिंग टाइल सडक उद्घघाटन शामिल रहे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी ‘हर घर नल सेे जल’ योजना से हरियाणा प्रदेश के घर-घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा रहा है। सूखाग्रस्त, पथरीले इलाकों में भी प्रदेश की मनोहर सरकार पानी की पाइप लाइन बिछाकर पेयजल परियोजनाओं से स्वच्छ पेयजल पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में महिलाएं कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर पानी भरने जाती थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं के दर्द व तकलीफ को समझा और ऐसी विकट परिस्थितियों से जूझते इस प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जल जीवन मिशन की ‘हर घर नल से जल’ योजना के माध्यम से नल कनेक्शन देकर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का काम किया। सरकार प्रदेश में ‘जल’ को जीवन मिशन बना रही है। उन्होंने सरकार द्वारा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जरिए आमजन के स्वास्थ्य व जीवन स्तर के उत्थान हेतु शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के विषय मे ग्रामीणों से चर्चा भी की। इस दौरान ग्रामीणों ने पुष्प मालाओं व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *