Haryana Abhitak News 07/04/24

हरियाणा को सरकार नहीं ठेकेदार चला रहे हैं, बीजेपी ने नौकरियों व ग्रामीण विकास को किया ठेकेदारों के हवाले- हुड्डा
विकास में नंबर वन रहे हरियाणा को बीजेपी ने बनाया ‘गुंडा प्रदेश’- हुड्डा
36 बिरादरी का भाईचारा कांग्रेस की जीत की गारंटी- हुड्डा
हरियाणा में कामयाब नहीं होगा डमी मुख्यमंत्री का प्रयोग- हुड्डा
कांग्रेस ने जारी किया हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला घोषणापत्र- चै. उदयभान
महिलाओं के खाते में सालाना एक लाख रुपया व नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण क्रांतिकारी कदम- चै. उदयभान
बीजेपी नहीं जीत पाई जनता का मन, हर वर्ग को डंडे से हांकने की नीति अपनाई- दीपेंद्र हुड्डा
बीजेपी ने युवा को बेरोजगारी के ऐसे चैराहे पर खड़ा किया, जहां से कोई डिप्रेशन, कोई नशे, कोई अपराध तो कोई पलायन के रास्ते पर जा रहा- दीपेंद्र हुड्डा
झज्जर, 07 अप्रैल, अभीतक:- पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा को सरकार नहीं बल्कि ठेकेदार चला रहे हैं। नौकरियों से लेकर गांव के विकास तक को इस सरकार ने ठेकेदारों के हवाले कर दिया है। ये देखकर बड़ा दुख होता है कि 2014 तक विकास में नंबर वन रहे हरियाणा को आज बढ़ते क्राइम के चलते ‘गुंडा प्रदेश’ कहकर बुलाया जाता है। हुड्डा बेरी में हुई जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली का आयोजन विधायक रघुबीर सिंह कादियान ने किया था। इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि 2005 से लेकर 2014 तक जिस हरियाणा को कांग्रेस सरकार ने संवारा और विकास के हर पैमाने पर अव्वल बनाया था, उसको बीजेपी ने बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस बात का आभास खुद बीजेपी को भी है, इसलिए ठीक चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया गया है। लेकिन इससे अब कोई लाभ नहीं होने वाला। क्योंकि इस तरह के डमी मुख्यमंत्री का प्रयोग हरियाणा में पहले भी हो चुका है, जो नाकाम साबित हुआ था। हुड्डा ने कहा कि जनता सरकार की सच्चाई को समझ चुकी है और कांग्रेस को जीतने का मन बना चुकी है। 36 बिरादरी का भाईचारा कांग्रेस की जीत की गारंटी है। रोहतक से दीपेंद्र की जीत हरियाणा में कांग्रेस सरकार की नींव रखेगी। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम, 6 हजार रुपये बुढापा व विधवा पेंशन, किसानों को एमएसपी की गारंटी, 2 लाख सरकारी नौकरी, 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 में गैस सिलेंडर व गरीबों को मुफ्ट प्लॉट-मकान देने का काम गारंटी के तौर पर किया जाएगा। रैली को संबोधित करते हुए चैधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस ने एक ऐसा मेनिफेस्टो जनता के सामने रखा है जो हर वर्ग के साथ न्याय करता है। महिलाओं को सशक्त करने के लिए उनके खाते में सालाना एक लाख रुपये डालना, आशा वर्कर, मिड-डे मिल वर्कर्स की आमदनी दुगुनी करना, 30 लाख नौकरियां को 1 साल के भीतर भरना और उसमें 50ः महिलाओं को आरक्षण देने का ऐलान किया गया है। युवाओं को सशक्त करने के लिए एक लाख रुपये सालाना की अप्रेंटिस-शिप और बिना पेपर लीक व घोटाले के भर्ती करना कांग्रेस की प्राथमिक घोषणाओं में से एक है। किसानों को देश में पहली बार एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का ऐलान किया गया है। उदयभान ने कहा कि किसानों को सरकारी प्रताड़ना से बचाने के लिए उन पर दर्ज फर्जी मुकदमों को खत्म किया जाएगा। श्रमिकों को सशक्त करने के लिए व्यापक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा और राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तरह पूरे देश में 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की चिरंजीवी योजना शुरू की जाएगी। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछली बार बीजेपी भ्रामक प्रचार और अलोकतांत्रिक गतिविधियों को अपनाकर बेशक चुनाव जीत गई हो, लेकिन वह जनता का मन नहीं जीत पाई। क्योंकि सरकार ने हमेशा हर वर्ग को डंडे से हांकने की नीति अपनाई। बीजेपी ने किसान, मजदूर, कर्मचारी, कच्चे कर्मचारी, सफाई कर्मी, मनरेगा कर्मी और पहलवान बेटियों समेत हर वर्ग का तिरस्कार किया। इस सरकार ने प्रदेश में निवेश के माहौल को बिगाड़कर अर्थव्यवस्था का बंटाधार कर दिया। यहीं वजह है कि प्रदेश में आज बेरोजगारों की फौज खड़ी है। आज हरियाणा का युवा बेरोजगारी के ऐसे चैराहे पर खड़ा है जहां से कोई डिप्रेशन, कोई अपराध, कोई नशे तो कोई पलायन की तरफ जा रहा है। अलग-अलग इलाकों में फिर से बदमाशों के ग्रुप सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल के कार्यकाल में बीजेपी ने हरियाणा में ना कोई बड़ी यूनिवर्सिटी स्थापित की, ना कोई पावर प्लांट, ना कोई बड़ा संस्थान और ना ही कोई बड़ी परियोजना आई। सरकार ने एक इंच भी मेट्रो को आगे नहीं बढ़ाया और ना ही कोई नई रेलवे लाइन हरियाणा में लेकर आई। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए बीजेपी अब मुख्यमंत्री के बाद लोकसभा के उम्मीदवारों को भी बदलने की प्लानिंग कर रही है। लेकिन कांग्रेस का दावा है कि वह जनता के सहयोग से सरकार को ही बदलने का काम करेगी। इस मौके पर आज पूर्व विधायक डॉ वीरेंद्र पाल, मोहित चतर सिंह, बेरी से प्रत्याशी रहे अजय अहलावत और विजय, लेबर पार्टी के उम्मीदवार रहे सुरेंद्र यादव पालरा, उपप्रधान जॉनी, विजय शर्मा पूर्व प्रधान, प्रवीण सलूजा पार्षद,जितेंद्र पार्षद, लाला चक्की वाला, प्रदीप फौजी बेरी आदि नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा।


साबित होगा कांग्रेस का घोषणापत्र – गीता भुक्कल
पूर्व सीएम हुड्डा की कमेटी के सुझाव न्यायपत्र में शामिल, किसानों के लिए होगी एमएसपी की गारंटी व कर्जमाफी- गीता भुक्कल
हुड्डा की कमेटी के सुझाव न्यायपत्र में शामिल करने के लिए कांग्रेस हाईकमान का धन्यवाद, किसानों को मिलेगा फायदा- गीता भुक्कल
बेरोजगारी पर नकेल कसेगी कांग्रेस, 30 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी- गीता भुक्कल
न्यायपत्र के हरेक वादे को अमलीजामा पहनाएगी कांग्रेस सरकार- गीता भुक्कल
झज्जर, 07 अप्रैल, अभीतक:- कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कांग्रेस द्वारा जारी चुनावी घोषणापत्र की जमकर सराहना करी है। उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र हर वर्ग के लिए न्याय और उचित भागीदारी सुनिश्चित करने का रोडमैप साबित होगा। इसलिए इसे न्यायपत्र का नाम दिया गया है। कांग्रेस सरकार बनने पर इसके हरेक वादे को अमलीजामा पहनाया जाएगा। गीता भुक्कल ने इस बात को लेकर भी खुशी जाहिर की कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कमेटी ने पार्टी के उदयपुर और रायपुर महाधिवेशन में किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए जो सुझाव दिए थे, उन्हें न्यायपत्र में स्थान मिला है। इसके लिए गीता भुक्कल ने पार्टी हाईकमान व घोषणापत्र समिति का आभार व्यक्त किया है। कांग्रेस ने किसानों की सबसे बड़ी मांग को मानते हुए कर्ज माफी और एमएसपी की कानूनी गारंटी का वादा किया गया है। साथ ही हरेक गरीब परिवार की महिला को सालाना 1 लाख की मदद व मनरेगा मजूदरों को 400 रुपए रोज दिहाड़ी देने का ऐलान भी न्यायपत्र में शामिल है। गीता भुक्कल ने बताया कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में चली “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” में युवा, किसान, नारी, श्रमिक और हिस्सेदारी न्याय की घोषणा की गयी थी। उसी को जमीन पर उतारने के लिए पार्टी ने 25 गारंटियों को घोषणापत्र में स्थान दिया है। देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी पर नकेल कसने के लिए पार्टी ने युवा न्याय ये तहत युवाओं को 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी दी गई है। साथ ही हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक लाख रूपया प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी, पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बना कर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा के आयोजन की गारंटी, 5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से जिला स्तर पर युवाओं को स्टार्ट-अप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी भी न्यायपत्र में शामिल है। सामाजिक-आर्थिक समानता के लिए पार्टी ने हर व्यक्ति और हर वर्ग की गिनती या जातीय जनगणना का ऐलान किया है। न्यायपत्र में संवैधानिक न्याय खंड में लोकतंत्र बचाओ, भय से मुक्ति से लेकर मीडिया, न्यायपालिका की आजादी, भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम जैसे मुद्दे हैं। इसमें अर्थव्यवस्था से लेकर कला, संस्कृति जैसे तमाम विषयों को स्थान दिया गया है। गीता भुक्कल ने बताया कि न्यायपत्र में आर्थिक न्याय के लिए आर्थिक नीतियों में बदलाव, बेरोजगारी पर नकेल कसने व टैक्स सुधारों पर ठोस विजन रखा गया है। राज्य न्याय के तहत संघीय ढांचे को मजबूती देने के लिए केंद्र तथा राज्यों के संबंधों में और व्यापकता लाने की बात भी इसमें शामिल है। देश की प्रति रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखकर रक्षा न्याय का भी खंड है, जिसमें विदेश नीति भी है।

विधायक कुलदीप वत्स द्वारा बादली ग्राम में डोर टू डोर कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से जनसंपर्क किया गया
झज्जर, 07 अप्रैल, अभीतक:- रविवार को बादली विधायक कुलदीप वत्स द्वारा बादली विधानसभा के बादली ग्राम में डोर टू डोर कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से जनसंपर्क किया गया। यह बादली विधायक का लगातार दूसरा डोर टू डोर कार्यक्रम रहा। विधायक कुलदीप वत्स लगातार बादली के ग्रामीण जनता से मुलाकात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुलदीप वत्स कांग्रेस पार्टी के रोहतक से भाई भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए समर्थन मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। बादली में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस पार्टी और कुलदीप वत्स को जनता का खूब समर्थक दिखाई दे रहा है। कुलदीप वत्स जी के साथ-साथ मा० पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चै० भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भतीजे हरेंद्र हुड्डा एवं कांग्रेस पार्टी के कई अन्य नेता भी इस यात्रा में पार्टी का प्रचार करते हुए दिखाई दिए। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थान सिंह उर्फ कोक्कल, धीरेंद्र गुलिया, रण सिंह, वेदपाल, श्रीओम, विष्णु, जय भगवान् ठेकेदार, छोटे लाल ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया। इन लोगों को विधायक कुलदीप वत्स ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। भारतीय जनता पार्टी के जीतने कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ बहुत गलत कर रही है यही वजह है कि उनको मजबूर होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करना पड़ा। वहीं बादली के इस डोर टू डोर कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के नेता नरसिंह फौजी (बादली), मामन गुलिया (बादली), सोमबीर लोहचब (बुपनिया), मोटाकोच (लाड़पुर), सोमवीर गुलिया (बादली), कुलदीप लोहचब (बुपनिया), अरुण गुलिया, बब्लू (लाडपुर), चेतानांद बाढ़सा, ईश्वर वत्स जी, संदीप गुलिया (जाहिदपुर) भी मौजूद रहें।

 


सीता राम गेट पंचायती धर्मशाला में श्री श्याम महोत्सव 20 को
झज्जर, 07 अप्रैल, अभीतक:- जय बाबा लखदातार मित्र मंडल झज्जर के द्वारा सीता राम गेट स्थित पंचायती धर्मशाला में चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव एवं भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता धर्मेंद्र बसवाल ने बताया कि शनिवार 20 अप्रैल को साढ़े सात बजे से प्रभु इच्छा तक रोहित कटारिया, हेमन्त नन्दा झज्जर, अमित म्यूजिकल रिवाड़ी, नीलम दीदी वृंदावन, यनिक सैनी चंडीगढ़,भारत खुराना नारनौल सहित स्थानीय कलाकार अपनी मधुरवाणी से ष्एक शाम लखदातार के नामष् कार्यक्रम में श्याम बाबा के भजनों से गुणगान करेंगे। विशाल जागरण में बाबा श्याम का आकर्षक दरबार सजाया जाएगा। प्रसिद्ध समाजसेवी अमर सिंह सैनी श्री श्याम महोत्सव में ज्योति प्रचंड करेंगे। मंच का संचालन धर्मेंद्र बसवाल करेंगे। पांच चांदी के निशान लक्की ड्रा में निकाले जाएंगे। वही महोत्सव के दौरान श्री श्याम रसोई भी होगी जिसमें श्याम भक्त बाबा खाटू श्याम का प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है।


फ्री आई चैकअप कैंप गाँव बहु झोलरी में लगेगा
झज्जर, 07 अप्रैल, अभीतक:- ईश्वर आई सेंटर रोहतक, चरखी दादरी तथा श्री राजेश जैन एलपीएस बौसार्ड के सहयोग से अनेक गाँवों में फ्री आई जाँच कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गाँव बहु झोलरी में कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 246 लोगों और 12 मोतियाबिंद के मरीजों की आँखों की जाँच की गई व लोगों को आँखों की देखभाल की जानकारी दी गई। कैंप के दौरान आंखों को अन्य बीमारियों से बचाव के बारे में बताया गया। आंखों को स्वस्थ रखने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, विटामिन युक्त खाद्य एवं पौष्टिक आहार लें। इस कैम्प में विशेष सहयोग के रूप में प्रदीप सरपंच, पोम नम्बरदार, नरेन्द्र शर्मा, मास्टर शिव कुमार, अमित मित्तल, बलजीत गहलावत, रणबीर गहलावत, अजय शर्मा पूर्व सरपंच, फूल सिंह पूर्व सरपंच, अशोक पूर्व सरपंच, आशीष ठेकेदार, डाॅ. ईश्वर सिंह, डाॅ. रामचन्द्र, संजय ओपटोमेटिरिस्ट, निधि चैहान ओपटोमेटिरिस्ट, पूजा, मैनेजर राजकुमार, सौरभ, भूपेन्द्र, सुरेन्द्र ने सहयोग दिया।


एल. ए. स्कूल झज्जर में वर्ल्ड हेल्थ डे पर सार्थक तरीके से मनाया
झज्जर, 07 अप्रैल, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में वर्ल्ड हेल्थ डे पर बड़े ही सार्थक तरीके से मनाया गया। वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने ग्याहरवीं कक्षा से बच्चों को साथ में लेकर एक विशाल रंगोली के माध्यम से स्वस्थ रहने का शुभसन्देश दिया। इस रंगोली का शीर्षक पूरा विश्व स्वस्थ रहे व खुश रहे रहा। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को पूरे विश्व में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूल में संतुलित आहार से लेकर पूरा सप्ताह अध्यापकों के द्वारा संदेश दिए जाएंगे व बच्चों स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि ये दिन हमें अपने स्वस्थ्य से जुड़ने का शुभसन्देश देता है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बच्चों के साथ विशाल रंगोली के पास मौजूद रहकर सभी बच्चों को संतुलित आहार का सेवन व नियमित व्यायाम करने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर प्राइमरी एचओडी पुष्पा यादव के नेतृत्व में छोटे बच्चों के लिए हेल्दी फूड, पोस्टर मेकिंग जैसी अनेकों पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इस अवसर पर एचऑडी पिंकी अहलावत के साथ सभी अध्यापक वृंद मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की पुत्रवधू श्रीमती आशा शर्मा भाजपा में हुई शामिल
झज्जर, 07 अप्रैल, अभीतक:- आज गुरु कमल गुरुग्राम भाजपा कार्यालय में प्रदेश के लोकप्रिय ईमानदार पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की पुत्रवधू श्रीमती आशा शर्मा पत्नी श्री स्वर्गीय महादेव शर्मा जिनको पूर्व चेयरमैन मनीष शर्मा नंबरदार ने भाजपा परिवार में सांसद डॉ अरविंद शर्मा रोहतक लोकसभा के प्रभारी राजीव जैन व झज्जर जिला के अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा उनकी उपस्थिति में शामिल करवाया। उनको आज गुरुग्राम में बुलाकर एक महत्वपूर्ण बैठक की और आने वाले समय में हरियाणा में हर जगह पर मदद करने के लिए कहा। उन्होंने कहा आपके पीछे हरियाणा की शान जिन्होंने आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया और हरियाणा निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। ऐसी हमारी हरियाणा की शान प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा का पूरा हरियाणा आभारी रहेगा।


संदिग्ध आवागमन पर कड़ी निगरानी के लिए 12 नाका टीमें गठितः जिला निर्वाचन अधिकारी
जिले में स्थापित नाकों पर गहनता से जांच कर रही टीमें
झज्जर, 07 अप्रैल, अभीतक:- निष्पक्ष व स्वतंत्र लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने के मद्देनजर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा 12 नाका टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें जिला की सीमाओं पर अवैध शराब, मतदान प्रभावित करने वाली संदिग्ध वस्तुओं व अधिक मात्रा में नकदी पर पैनी नजर रखेंगी। नाका टीमों को निर्देश हैं कि गैर कानूनी गतिविधि पकड़े जाने पर कार्रवाई करते हुए तुरंत एआरओ को सूचित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चैबंद है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि के खिलाफ तुरंत प्रभावी एक्शन लेने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 12 नाका टीमों का गठन किया गया है जिनमें पुलिस कर्मचारी शामिल होंगे। यह टीमें जिला की सीमाओं के अलावा अन्य चिह्नित नाकों पर तैनात होगी और चुनाव प्रभावित वाली संदिग्ध वस्तुओं के आवागमन, कैश व नकदी आदि पर निगरानी रखेगी। उन्होंने बताया कि नाका टीमें जिले भर में वाहनों की गहनता से जांच कर रही है। इसके अलावा एसएसटी व एफएसटी उड़नदस्ते भी चुनाव ड्यूटी में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन तंत्र स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।


जनसंपर्क अभियान के दौरान ’श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर एवं पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा’ ने झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गाँव रामपुरा और खेड़ी खुम्मार में आयेजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और ’14 अप्रैल को झज्जर में होने वाली जन आक्रोश रैली का निमंत्रण दिया।

युटयुब चैनल सब्सक्राइब करने के नाम पर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 07 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस की साइबर टीम ने एक व्यक्ति को यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके पैसे कमाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना साइबर झज्जर प्रबंधक निरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक महिला के साथ साइबर ठगो द्वारा ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा साइबर क्राइम के संबंध में आरोपियों को पकड़ने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं और साथ ही आमजन को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए गए। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा समय-समय कर साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता के अभियान भी चलाए जाते हैं परंतु फिर भी घर बैठे पैसा कमाने के लालच में आकर पढ़े लिखे लोग भी साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही एक मामले के बारे में जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रबंधक निरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक महिला के पास किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि आप ऑनलाइन यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करके पैसे कमा सकती हो साथ ही उन्होंने यूट्यूब चैनलो के लिंक भी उसके पास भेज दिया। जिनकी बातों में आकर शिकायतकर्ता ने यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लिया। इसके बाद उनके खाते में 160 रुपए भेज दिए गए परंतु मामला यहीं खत्म नहीं हुआ इसके बाद महिला को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। जिसमें उन्हें अलग-अलग सपने दिखाए गए और उन्हें अलग-अलग लोगों की स्क्रीनशॉट दिखाई देते थे।इन बातों पर शिकायतकर्ता ने विश्वास कर लिया और उसे अलग-अलग तरह के टॉस्क देकर महिला के खाते से 797870 रूपये निकाल लिए गए। जिसका पता चलने पर शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिस सूचना पर तत्परता से करवाई करते हुए साइबर थाना झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक अंकित कुमार ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान परविंदर निवासी फरवाई कलां जिला सिरसा के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस डिमांड पर लिया गया पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

अवैध शराब के साथ एक आरोपी काबू आरोपी से 40 पेटी देशी शराब बरामद
बादली, 07 अप्रैल, अभीतक:- सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू करने में सफलता हासिल की मामले की जानकारी देते हुए बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉ अर्पित जैन के द्वारा शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध देशी शराब की 40 पेटियों के साथ काबू किया गया उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक पुनीत कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी क्रेटा गाड़ी में शराब लिए हुए खेडी जट्ट रोड बादली भट्टे के पास खड़ा हुआ है जिस गुप्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर भट्टे के पास कच्चे रास्ते पर एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी जिसमें एक नौजवान लड़का बैठा हुआ था पुलिस टीम ने गाड़ी सहित उपरोक्त व्यक्ति को मौके पर ही काबू करके गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से अवैध शराब की 40 पेटी बरामद हुई। अवैद्य देसी शराब के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान मनोज निवासी खुगांई जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।


सीलिंग प्लान के तहत जिला भर में 124 स्थानो पर नाकाबंदी करके झज्जर पुलिस द्वारा की गई संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच
झज्जर, 07 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस की ओर से शनिवार की रात को सीलिंग प्लान के तहत चिन्हित स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच की गई। उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार जिला में सीलिंग प्लान के तहत विशेष नाकाबंदी की गई। सीलिंग प्लान के तहत 6 अप्रैल की रात को 8रू00 बजे से अगली सुबह 2रू00 बजे तक जिला में विशेष नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिला में चिन्हित 124 स्थानों पर नाके लगाए गए जिन पर नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए कड़ी नाकाबंदी कर विशेष रूप से संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की गई। इसके अतिरिक्त चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट लगे व ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर विशेष निगाह रखी गई। चैकिंग के दौरान यातायात नियमों की आवेला करने वाले वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिला के आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी घटना दुर्घटना से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। पुलिस की मौजूदगी से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है साथ ही सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है।

गांव तिगड़ाना में रक्तदान शिविर प्रत्येक युवा को रक्तदान जैसे पुण्य के कार्य मेें बढ़-चढकर लेना चाहिए भाग – राजेश डुडेजा
भिवानी, 07 अप्रैल, अभीतक:- रक्तदान से बढकरर ना तो कोई पुण्य है तथा ना ही कोई मानव धर्म। आपात स्थिति में जब अपने रक्त से किसी की जिंदगी बचती है तो उस व्यक्ति की कई पीढियों के भावात्मक आशीर्वाद का पुण्य रक्तदाता को मिलता है। इसी सोच से जिला के गांव तिगड़ाना के बाबा परमहंस बिचला मंदिर श्याम लैबोरेट्री के सौजन्य से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन यह जानकारी देते हुए आयोजक राहुल तंवर ने बताया कि रक्तदान शिविर शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा की अगुवाई में किया गया व् सनिधय योगी विनोदनाथ का था इस मौके पर शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने कहा कि रक्त का दुनिया में कोई विकल्प नहीं है। मानव शरीर का रक्त ही दूसरों में खून की कमी को पूरा कर किसी का जीवन बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति सिर्फ एक जान नहीं बचाता, बल्कि उससे जुड़े अनेक व्यक्तियों की जिंदगी में खुशी भरता है। इसीलिए प्रत्येक युवा को चाहिए कि वे बढ़-चढकर रक्तदान करें। इस अवसर पर योगी विनोदनाथ ने कहा की रक्तदान कर हम किसी व्यक्ति का बहुमुल्य जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता। वही उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है, जिससे शरीर विभिन्न बीमारियों से लडने में सक्षम होता है तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसीलिए व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए..इस अवसर पर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


जर्मनी में होली की धूम – आई.जी.के इंडो-जर्मन कनेक्ट ने फ्रैंकफर्ट में भव्यता के साथ मनाई होली
फ्रैंकफर्ट, जर्मनी, 07 अप्रैल, अभीतक:- रंगों का त्योहार होली भारत की जीवंतता को प्रतिध्वनित करता है, और इस वर्ष, खुशी के रंगों ने फ्रैंकफर्ट के आसमान को रंग दिया, जब आई.जी.के इंडो-जर्मन कनेक्ट कंपनी ने फ्रैंकफर्ट में एक भव्य होली समारोह का आयोजन किया। प्ळज्ञ के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री पलक लखानी और डॉ. योजना जैन के नेतृत्व में, इस कार्यक्रम ने सांस्कृतिक समामेलन और सामुदायिक भावना का सार प्रस्तुत किया। जर्मनी में स्थित एक गतिशील परामर्श, मीडिया और इवेंट कंपनी प्ळज्ञ, क्रॉस-कल्चरल कनेक्शन को बढ़ावा देने और अवसरों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। श्री पलक लखानी ने कहा, ष्हम यूरोप में भारत के त्योहारों और संस्कृति के रंग बिखेरने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आज होली को लेकर हम सब बहुत रोमांचित हैं। डॉ. योजना जैन ने कहा, ष्होली दिलों को है नहीं देशों को, संस्कृतियों को जोड़ने वाला त्योहार है जिसके माध्यम से हम न केवल भारतीयों के लिए बल्कि आज इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले हमारे कई गैर-भारतीय मित्रों को भी भारत की झलक दिखा सकते हैं।
क्या है जिंदगी, कुछ नहीं सुख की दुख की आँख मिचैली है
सब कुछ भूल, मिल कर खेलों, ये रंगो वाली होली है !
रंग है भंग है और फागुन मलंग है, संग यारों की टोली है
कैसा भी रंग लगे चाहे आज, बुरा ना मानो होली है !
इस उत्सव में एक हजार से अधिक उपस्थित लोगों ने एकता और खुशी की भावना का आनंद लिया। श्री बी.एस. मुबारक (काउंसल जनरल इंडिया, फ्रैंकफर्ट क्षेत्र), श्री राहुल कुमार (जर्मन संसद सदस्य, फ्रैंकफर्ट), श्री अश्विनी कुमार (उपाध्यक्ष, विदेशी सलाहकार परिषद, फ्रैंकफर्ट), श्री अजीत रानाडे (सह-संस्थापक, फ्रेंड्स ऑफ इंडिया, फ्रैंकफर्ट), श्रीमती अंजना सिंह (संस्थापक, अमीकल), और संगीता जी (जीएसबी, फ्रैंकफर्ट) सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में आकर्षक नृत्य प्रदर्शन, डीजे और ढोली द्वारा संगीत की धुन, स्वादिष्ट भारतीय व्यंजन, जीवंत भारतीय बाजार और एक शानदार आफ्टर-पार्टी शामिल थी। कार्यक्रम का संचालन सुश्री शिखा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के प्रायोजकों में बॉर्मर, प्रोफी, कोड जायंट्स, हॉर्बाख और कई अन्य संस्थानों का सहयोग रहा।

चुनाव से संबंधित सटीक व प्रमाणिक सूचनाओं का स्त्रोत मिथ और रियलिटी पोर्टल
एक क्लिक पर मिलेगी चुनाव से जुड़ी विश्वसनीय सामग्री
झज्जर, 07 अप्रैल, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान गलत व भ्रमक सूचनाओं को रोकने के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि आयोग की तरफ से मिथ और रियलिटी पोर्टल लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म पर चुनाव से संबंधित केवल सत्यापित व सत्य सूचनाएं ही प्रसारित होगी व गलत सूचनाओं को यह पोर्टल फिल्टर करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनावों के दौरान चुनावी प्रक्रिया की गरिमा व अखंडता को बनाए रखने के लिए गलत सूचना के प्रचार-प्रसार रोकना अहम कार्य है। ईसीआई की तरफ से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म श्डलजी टे त्मंसपजल त्महपेजमतश् लॉन्च किया है। यह एक वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है, जो भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट उलजीअेतमंसपजल.मबप.हवअ.पदध् पर जनता के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह पहल चुनावी प्रक्रिया को गलत सूचना से बचाने के लिए ईसीआई के चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस नाम से सोशल मीडिया पर पेज भी बनाए गए हैं जहां सटीक व प्रमाणिक सूचनाओं को पोस्ट किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि श्डलजी टे त्मंसपजल त्महपेजमतश् चुनाव अवधि के दौरान प्रसारित मिथक जानकारियां और झूठी खबरों को दूर करने के लिए तथ्यात्मक जानकारी के एक व्यापक भंडार के रूप में कार्य करेगा। इसे उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रारूप में डिजाइन किया गया है, जो व्यापक रूप से ईवीएमध्वीवीपीएटी, मतदाता सूचीध्मतदाता सेवाओं, चुनावों के संचालन और अन्य विषयों से संबंधित मिथक जानकारियों और गलत सूचनाओं के क्षेत्रों को कवर करता है। यह रजिस्टर पहले से ही उजागर चुनाव संबंधी फर्जी जानकारी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले संभावित मिथक जानकारियों, महत्वपूर्ण विषयों पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और सभी हितधारकों के लिए विभिन्न अनुभागों के तहत संदर्भ सामग्री प्रदान करता है। रजिस्टर को नियमित आधार पर अपडेट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी हितधारकों को किसी भी चैनल के माध्यम से प्राप्त किसी भी संदिग्ध जानकारी को श्डलजी टे त्मंसपजल त्महपेजमतश् में दी गई जानकारी से सत्यापित और पुष्टि करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्लेटफॉर्म का उपयोग जानकारी को सत्यापित करने, गलत सूचना के प्रसार को रोकने, मिथक जानकारियों को दूर करने और लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान प्रमुख मुद्दों के बारे में सूचित करने के लिए किया जाएगा। उपयोगकर्ता रजिस्टर से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जानकारी साझा कर सकते हैं।

 


भाजपा के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के पक्ष में पंचायत राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक निर्मल तिवारी ने दर्जनों गावों का किया दौरा।
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 07 अप्रैल, अभीतक:- लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के पक्ष में पंचायत राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक निर्मल तिवारी के नेतृत्व में बहाली फिरोजपुर मालिवास चीलका बास मोती का बास आदि गांव में दौरा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील की जिनके साथ में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष बेनी प्रसाद सैनी, मंत्री मंडल राजगढ़, बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिला अध्यक्ष नागपाल शर्मा, सुखराम सैनी, कपूर चंद गुप्ता, कन्हैयालाल, मनोहर सैनी, सिंबू दयाल शर्मा, चतर सिंह, रवि शर्मा, रामखिलारी यादव, श्याम सुंदर शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। मीडिया कर्मी को यह जानकारी रितिक शर्मा द्वारा दी गई।


हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान के पांच दिवसीय निपुण प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम हुआ संपन्न
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
जयपुर, 07 अप्रैल, अभीतक:- हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय निपुण प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर के समापन में मुख्य अतिथि आचार्यकुलम स्कूल के निदेशक कन्हैयालाल गुर्जर व जिला ऑर्गेनाइजर जयपुर नकुल मीणा जिला प्रभारी परमेश्वरी वर्मा और ब्लॉक प्रभारी सुनील शर्मा व 48 रोवरध्रेंजर उपस्थित रहे। शिविर में रोवर, रेंजर को गांठे लगाना, प्राथमिक चिकित्सा, तंबू लगाना, ध्वज शिष्टाचार, सिटी के संकेत, बायां हाथ मिलाना, सेल्यूट करना, सेवा कार्य करना, कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करना, स्काउट गाइड के नियम,प्रतिज्ञा, प्रार्थना, ध्वज गीत आदि का प्रशिक्षण दिया गया। मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा को यह जानकारी बृजवासी गो रक्षक सेना के मीडिया प्रभारी रितिक शर्मा द्वारा दी गई।


रक्तदान जीवन प्रदान करने वाली गतिविधि, कहलावती है जीवनदान – पं0 लोकेश शर्मा
राहुल अहलावत नें 30 वे जन्मदिन पर 20वीं बार किया रक्तदान
रक्तदान महादान है, युवा ज्यादा से ज्यादा रक्तदान का हिस्सा बनें – राहुल अहलावत
झज्जर, 07 अप्रैल, अभीतक:- स्थानीय गांव धांधलान में ग्रामवासियों की ओर से छठे रक्तदान उत्सव का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राहुल अहलावत नें की। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राहुल अहलावत ने इस बताया कि रक्तदान उत्सव में 68 लोगो ने पंजीकरण करवाया जिसमें से 17 लोगो को पीजीआईएमएस रोहतक से डा0 रश्मि के नेतृत्व में पहुचीं टीम नें अनक्तिट घोषित कर दिया जिसके चलते 51 लोगाो नें रक्तदान कियाँ रक्तदान महादान है युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान जीवन है हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत की बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम के लिए जदोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बिमारी का शिकार हममे से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी सभ्य व शिक्षित समाज के नागरिक हैं। जो केवल अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की भी भलाई के विषय में सोचते हैं तो क्यों नही ंहम रक्तदान के पुनित कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें एवं लोगो को जीवनदान दें। उन्होंने कहा कि अब तक 6 रक्तदान शिविर लगा चुके हैं। स्वामी परमान्द धर्मार्थ टऊस्ट के कोषाध्यक्ष, जन चेतना फ ाऊंडेशन टऊस्ट के सचिव पं0 लोकेश शर्मा नें कहा कि राहुल अहलावत नें अपने जन्मदि पर 20वी बार रक्तदान किया उन्होंनें कहा कि रक्तदान एक जीवन प्रदान करने वाली गतिविधि है। यही वजह है कि इसे श्महादान्य कहा जाता है। आपके रक्त की बूंद का हर कतरा किसी के जीवन का स्रोत बन सकता है। इसकी कमी की वजह से किसी की जान न जाए। उन्होने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है जब कोरोना काल चल रहा था उस समय किया गया रक्तदान मरीज के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं था। उन्होनें कहा कि रक्तदान से बढकर कोई पुनित कार्य नहीं है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को 3 माह में अवश्य रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान एवं दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरमैन नीलम अहलावत, मा0 हुक्म सिंह वैलफेयर फाऊंडेशन के चेयरमैन जोगेन्द्र अहलावत, रोहित, कदम, अजय, नवीन एवं मधुकर शर्मा सहित अन्य लोग मुख्य तौर पर उपस्थित रहें

चुनाव प्रचार में लाउडस्पीकर के प्रयोग के लिए संबंधित एआरओ से लेनी होगी अनुमति रू जिला निर्वाचन अधिकारी
चार बाई आठ फुट से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए चुनाव कार्यालय में प्रयोग किये जाने वाला बैनर
रेवाड़ी, 07 अप्रैल, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल हुड्डा ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनाव कार्यालय खोलने के बारे में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत करवाते हुए बताया कि कोई भी राजनीतिक पार्टी या उसका उम्मीदवार चुनाव प्रचार कार्यालय लोकसभा चुनाव के लिए निर्धारित किये गये किसी भी मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में नहीं खोल सकता है। उन्होंने कहा कि अस्थाई चुनाव कार्यालय खोलने के लिए सार्वजनिक एवं निजी जमीन का प्रयोग कब्जे के रूप में ना किया जाए और किसी भी धार्मिक स्थल परिसर में कार्यालय नहीं खोला जाए। उन्होंने बताया कि कोई भी चुनाव कार्यालय किसी भी शिक्षण संस्थान अथवा अस्पताल के समीप भी नहीं खोला जा सकता। सभी राजनीतिक पार्टियों के अस्थाई चुनाव कार्यालयों में संबंधित पार्टी का चुनाव चिह्न और फोटोग्राफ वाला केवल एक झंडा और बैनर लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यालय में प्रयोग किये जाने वाला बैनर चार बाई आठ फुट से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए। यदि जिला प्रशासन द्वारा बैनर और होर्डिंग के लिए छोटा आकार निर्धारित किया जाता है तो पार्टियों को उसी साईज के हिसाब से बैनर अथवा होर्डिंग बनवाने होंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा किसी की निजी भूमि, भवन आदि पर उसके मालिक की अनुमति के बिना झंडा, नोटिस, नारे, होर्डिंग और पोस्टर आदि का प्रयोग भी नहीं किया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कार्यालयों या किसी अन्य स्थान पर चुनाव प्रचार के लिए सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है और लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति संबंधित एआरओ एवं एसडीएम से लेनी अनिवार्य है।

मोबाईल एप्स का प्रयोग करके मतदाता व उम्मीदवार घर बैठे पा सकते हैं चुनाव संबंधित नवीनतम जानकारियों का अपडेट एवं समस्याओं का समाधान रू जिला निर्वाचन अधिकारी
ऑनलाईन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बनाया कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन
रेवाड़ी, 07 अप्रैल, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि 18वें लोकसभा आम चुनाव के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अनेक ऑनलाइन मोबाइल एप शुरू किए हुए हैं जो मतदाताओं के साथ-साथ उम्मीदवारों के लिए भी काफी फायदेमंद हैं। इन एप्स का प्रयोग करके मतदाता व उम्मीदवार सरलतम तरीके से घर बैठे ही चुनाव से संबंधित नवीनतम जानकारियों का अपडेट एवं समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 18 साल का कोई युवा या युवती अपना वोट बनवाना चाहता है तो वह वोटस.ईसीआई.इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल के नाम से एक मोबाइल एप शुरू किया है। इस मोबाइल एप को डाउनलोड कर कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता की कहीं अवहेलना हो रही है तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर अपनी शिकायत भेज सकता है, जिसका निवारण निर्वाचन कार्यालय की ओर से 100 मिनट के अंदर किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि ऑनलाईन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भी भारत निर्वाचन आयोग ने कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन के नाम से एक एप बनाया है। कोई भी प्रत्याशी इस एप का प्रयोग कर अपने आवेदन को इस एप पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। इसमें ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से अपनी जमानत राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है। एक बार आवेदन दर्ज होने के बाद उम्मीदवार कैंडिडेट सुविधा एप का प्रयोग कर अपने आवेदन की आगामी कार्यवाही पर नजर रख सकते हैं। रिटर्निंग अधिकारियों के लिए आयोग ने एनकोर के नाम से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसमें उम्मीदवारों का आवश्यक डाटा फीड रहता है। उम्मीदवारों की संपत्ति के विवरण को देखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने शपथ पत्र पोर्टल बनाया है। इस एप पर किसी उम्मीदवार की चल-अचल संपत्ति, हलफनामे को ऑनलाइन देखा जा सकता है।
वोटर हेल्पलाइन एप से डाउनलोड करें मतदाता स्लीप
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग ने बूथ एप के माध्यम से मतदाताओं की डिजिटल पहचान करने की सेवा शुरू की है। मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप को अपने ईपीआईसी कार्ड से जोड़कर अपनी मतदाता पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप में कुल जनसंख्या के अनुपात में बने वोटों की संख्या को देखा जा सकता है।
दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए बनाया पीडब्ल्यूडी एप
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए आयोग ने पीडब्ल्यूडी एप आरंभ किया है। इस एप का प्रयोग कर दिव्यांगजन अपने नाम, मतदाता पहचान पत्र आदि की जांच कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर इन सभी एप और उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है।

 

रेवाड़ी, बावल व कोसली अनाज मंडी में जारी रहेगी सरसों खरीद, जिला प्रशासन ने जारी किया आगामी रोस्टर
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 07 अप्रैल, अभीतक:-एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए रेवाड़ी, बावल व कोसली स्थित नई अनाज मंडी में किसानों की सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650- रुपए प्रति क्विंटल की दर से जारी किए गए गावों के रोस्टर के हिसाब से की जाएगी ताकि किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी बारी अनुसार ही अपनी फसल को मंडियों में बचने के लिए लाएं।
इस प्रकार रहेगा रेवाड़ी, बावल व कोसली अनाज मंडी का रोस्टर
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने बताया सोमवार 8 अप्रैल को गढी, बोलनी, भूडला, गूजरीवास, जाटूवास, पंचगांव, मुरादपुरी, जीतपुरा, माजरा श्योराज, निगांनियावास, सुबासेडी, प्राणपुरा, खेडी मोतला, गोबिन्दपुर, धनिया, तुम्बाहेड़ी, लुखी, शादीपुर (नजदीक गुड़ियानी), साल्हावास, स्तनथल, मोतला खुर्द, मंगलवार 9 अप्रैल को काकोडिया, भूस्थल ठेठर, भूरथल जाट, सहारनवास, कान माजरा, रामपुरा, लाघुवास अहीर, खरसानकी, मंगलेश्वर, रघुनाथपुरा, टीकंला, रणसी माजरी, बिदावास, लड़ायन, भुरावास, नांगल पठानी, टुमना, पृथ्वीपुरा, नयागांव जाटों वाला, सिहास, बुधवार 10 अप्रैल को गोकलगढ, शेखपुर शिकारपुर, किशनगढ, बालावास जमापुर, तुर्कियावास, फदनी, खुरर्मपुर, इब्राहीमपुर, आसलवास, रानौली, खेडी (नागंल), लुहाना, नठेड़ा, सुरेहली, मुमताजपुर, लाला, नांगलिया रणमोख, गुरूवार 11 अप्रैल को गोलियाकी, मामडीया अहीर, मामडीया आसमपुर, मामडीया ठेठर, भोतूवास अहीर, बिकानेर, गंगायचा अहीर, राजियाकी, पुण्सिका, संगवाडी, सैदपुर उर्फ जैतपुर, शाहपुर, शेखपुर, भगवानपुर, खेडी डालूसिंह, जैनाबाद, धारौली, पाल्हावास, कोहारड़, नाहड़, नागंल (खेडी) रोझुवास, 12 अप्रैल को चिल्हड, बोडिया कमालपुर, राजपुरा खालास, बुडाना, बुडानी, भाण्डौर, नांग्ल तेजू, धरचाना, आन्नदपुर, बिशनपुर, जीवड़ा, जटवाड़ा, उष्मापुर, श्यामनगर, लिलोढ, चक खारजी बहु, मुसेपुर तथा शनिवार 13 अप्रैल को जाडरा, ढाकिया, करावरा मानकपुर, नूरपुर, जैतपुर शेखपुर, जाट, जांटी, राजावास, करनावास, शादीपुर, खेडा मुरार, पांवटी, जैतडावास, कसौला, कसौली, मुबारिकपुर, शहादतनगर, नेहरुगढ, सुधराना, रोहड़ाई, गोरिया व मोतला कलां, आम्बोली के किसानों की सरसों की पैदावार की निर्धारित एमएसपी पर खरीद की जाएगी। प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी समय ला सकता है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ है केवल वही किसान अपनी सरसों लेकर आएं ताकि किसानों को को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास कटवाने के लिये किसान अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर योग जागरूकता समारोह का हुआ आयोजन
रेवाड़ी, 07 अप्रैल, अभीतक:- स्वास्थ्य विभाग एवं जिला योग समिति की ओर से रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर श्माय हेल्थ माय राइटश् थीम के साथ योग जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव सहित अन्य स्वास्थ्य एवं योग विशेष ने लोगों को स्वास्थ्य व योग का महत्व समझाया। सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि किसी व्यक्ति की आर्थिक परिस्थितियां चाहे कैसे भी क्यों न हों, उसे उसका अधिकार यानी श्अच्छी सेहतश् के लिए तमाम स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए ताकि हर व्यक्ति निरोग जीवन जी सके। उन्होंने कहा कि हर साल दुनिया भर में 7 अप्रैल के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। आज के समय में खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते कम उम्र में ही लोग कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसी कड़ी में हर साल आज यानी 7 अप्रैल के दिन वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और कई स्थानीय स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा सेमिनार, नाटक, भाषण, आदि माध्यमों से स्वस्थ रहना क्यों जरूरी है, लोगों को इसका महत्व समझाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम दर्शाती है कि स्वास्थ्य ही मानव के जीवन की असली बुनियाद है। साथ ही किसी भी व्यक्ति की सेहत उसका अधिकार है।
क्या है विश्व स्वास्थ्य दिवस का इतिहास
साल 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस खास दिन को मनाने का प्रस्ताव रखा था। दुनियाभर में बढ़ते बीमारियों के मामलों के चलते लोगों को उनकी सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठनद्वारा इसकी पहल की गई, जिसके 2 साल बाद यानी सन 1950 में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली और 7 अप्रैल 1950 को ही दुनियाभर में पहली बार वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया गया।
क्या है विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 की थीम
वर्ल्ड हेल्थ डे यानी विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने के लिए हर साल वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा एक खास थीम तय की जाती है। वहीं, इस साल विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा श्माय हेल्थ माय राइटश् थीम के साथ विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का फैसला किया है।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के चैधरी रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के तत्वावधान में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के पूर्व दिवस पर आत्महत्या के सामाजिक पर्यावरणीय कारणों पर विशेष व्याख्यान का आयोजित किया                                            चंडीगढ़, 07 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के चैधरी रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के तत्वावधान में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के पूर्व दिवस पर आत्महत्या के सामाजिक पर्यावरणीय कारणों पर विशेष व्याख्यान का आयोजित किया गया। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर ने इस विशेष व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मन की बात की साझेदारी अवश्य करें। सोशल कनेक्टिविटी के महत्व को उन्होंने विशेष रूप से रेखांकित किया। विशेषज्ञ वक्ता डा. ऋतु सारस्वत ने कहा कि व्यक्तिगत परेशानियां, रिलेशनशिप मामले, आपसी विश्वास कमी, मनमुटाव आदि आत्महत्या का कारण बनते जा रहे हैं। समाज में बढ़ रहे तनाव-अवसाद के कारणों की चर्चा करते हुए ऋतु सारस्वत ने कहा कि जरूरत है कि आज पारिवारिक जुड़ाव बेहद जरूरी है। निदेशिका सीआरएसआई प्रो. सोनिया मलिक ने कहा कि जरूरत है कि आत्महत्या की प्रवृत्ति रोकने के लिए मनोवैज्ञानिक पहल जरूरी है। इस अवसर पर डा. नीरजा अहलावत, प्राध्यापिका डा. महक डांगी के अलावा विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों के अध्यक्ष, प्राध्यापकगण, हास्टल वार्डन, सुपरवाइजर, शोधार्थी, एनएसएस तथा वाईआरसी वालंटियर्स उपस्थित थे।

 

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला नूंह में सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र तथा हेड कांस्टेबल बीरपाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
झूठा मुकदमा दर्ज करने का डर दिखा कर शिकायतकर्ता से की जा रही थी रिश्वत की मांग
आरोपियों द्वारा डेढ़ लाख रुपये की राशि के टायर रिश्वत के तौर पर पहले ही लिए जा चुके थे, 20,000 रुपये की रिश्वत की और की जा रही थी मांग
चंडीगढ़, 07 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नूंह जिला के डायल-112 फिरोजपुर झिरका पुलिस थाने में कार्यरत ईएसआई सुरेंदर तथा हेड कांस्टेबल बीरपाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता पर झूठा मुकदमा दर्ज करने के बदले में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसमें से सब इंस्पेक्टर को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता पर झूठा मुकदमा दर्ज करने के बदले में 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस मामले में आरोपियों द्वारा पहले ही डेढ़ लाख रुपये की राशि के टायर्स रिश्वत के तौर पर लिए गए थे। मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उन्हें 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण ने मतदाताओं व युवाओं से किया संवाद
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 07 अप्रैल, अभीतक:- अलवर भाजपा युवा मोर्चा अलवर दक्षिण द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नव मतदाताओं से अलवर शहर में चुनावी चर्चा की गई। जिसमे आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की एव मोदी की गारंटी के बारे में युवाओं से संवाद किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवाओं से संवाद किया उनके प्रश्नों का जवाब दिया साथ ही केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व आगामी योजनाओं पर खुलकर चर्चा की। इस दौरान युवा मोर्चा से लखन जोशी ने कहा की भाजपा ने चुनाव जीतने की रणनीति पर काम करना तेजी से शुरू कर दिया है। नए मतदाताओं व युवाओं से संवाद में केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है। जोशी ने कहा,युवाओं से आगामी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने की बात कही। लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। युवा मोर्चा के सभी युवा साथी मतदाताओं तक दस्तक देकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक दें। उन्होंने कहा कि नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का काम करें और उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा से लखन जोशी, मोहन चैहान, नितिन कांसलीवाल, हर्ष प्रजापत, नागराज शर्मा, बृजवासी गौ रक्षक सेना के कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

 

बीमारी से मृत गाय का किया अंतिम संस्कार
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 07 अप्रैल, अभीतक:- राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के कुडरोली गांव में रविवार को राष्ट्रीय जन सेवा टीम के सदस्य सुरेश, रोहितश, अध्यापक सुरेंद्र, अभिषेक और सुरेंद्र सेक्रेटरी कुंडरोली व बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा व अन्य सदस्यों ने गांव के जंगल में श्री भोमिया जी महाराज के परिसर के पास एक आँवारा गाय को बीमार अवस्था में देखा तो तुरंत गाय को पेड़ की छाव में लाकर पानी पीलिया और गाय के उपचार में जुट गए। राष्ट्रीय जन सेवा टीम व रेस्क्यू टीम के कप्तान जुगनू तमोली के साथ नेमी नीमला,और रामसिंह बडला भी मौके पर पहुंचे। गाय को पशु चिकित्सक के निर्देशन में प्राथमिक उपचार दिया गया और आगे के इलाज के सभी साथी बीमार गाय को टेंपो में बिठा कर भौरंगी गौशाला लेकर पहुंचे गाय ने भोरंगी गौशाला पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। सभी टीम सदस्य बहुत दुखी हुए लेकिन अपना जन सेवा धर्म निभाते हुए गौशाला के गऊ पालक व जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पंडित के द्वारा बताए गए स्थान पर मृतक गाय का विधि विधान से गढ़े में मृतक गाय को रखा सफेद चादर और फूल चढाए मिट्टी से ढक कर अंतिम संस्कार किया गया। सभी टीम। सदस्यो ने गाय माता को नमन किया । गौमाता के अंतिम संस्कार में पाबूजी महाराज माचाड़ी धाम उमरेन के मठाधीश देशराज रेबारी, रामधन रेबारी सेवानिवर्त न्यायविभाग,सूरज रेबारी न्यायविभाग, धर्मेंद्र सिंह वार्ड पार्षद रेबारपुरा राजगढ़ व राष्ट्रीय जन सेवा टीम के सदस्य, ललित फिरोजपुर, रामसिंह टहटड़ा न्याय विभाग आदि लोग मौजूद थे ।


आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए रैणी क्षेत्र मे निकाला फ्लैग मार्च
रैणी तहसीलदार व रैणी एसएचओ और राजगढ सीओ रही मौजूद
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 07 अप्रैल, अभीतक:- आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए रविवार को अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के अनेक गांवो मे फ्लैग मार्च निकाला गया है,इस फ्लैग मार्च मे रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा व रैणी एसएचओ प्रेमलता वर्मा और राजगढ डीएसपी मनीषा मीना अपने बल के साथ मौजूद रही तथा साथ मे बीएसएफ के जवान भी मौजूद रहे। रैणी-उपखंड क्षेत्र के गांव-उकेरी मे व जामडोली मे तथा थोसड़ी तथा बबेली ,बैरेर ओर उपखण्ड मुख्यालय पर फ्लैग मार्च की गई। मिडिया को रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा ने व रैणी एसएचओ प्रेमलता वर्मा ने बताया कि यह फ्लैग मार्च आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखकर किया गया है। जिससे आमजन भयमुक्त होकर निर्भीक होकर मतदान कर सके और पुलिस प्रशासन का आमजन मे विश्वास तथा अपराधियो मे भय बन सके। इसी उद्देश्य से रविवार को रैणी-उपखंड क्षेत्र के कई गांवो मे फ्लैग मार्च किया गया है। मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा के द्वारा व रैणी एसएचओ प्रेमलता वर्मा के द्वारा दी गई है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *