ओमेक्स स्थित निवास स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुनते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट बलबीर सिंह।
वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट बलबीर सिंह ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम
एडवोकेट बलबीर सिंह बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं में करता है नई ऊर्जा का संचार
बहादुरगढ़, 30 जून, अभीतक:- वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट बलबीर सिंह ने रविवार को ओमेक्स स्थित निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना। एडवोकेट बलबीर सिंह ने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम का 111 वां एपिसोड सुनते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं में राष्ट्र व समाज की सेवा करने को लेकर नई ऊर्जा का संचार करते हैं। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर भाजपा कार्यकर्ता पूरे देश में राष्ट्र व पार्टी की सेवा करने के साथ-साथ जरूरतमंदों की हर संभव सेवा व सहायता करने को हमेशा आगे खड़े रहते हैं। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता समय-समय पर स्वच्छता अभियान,पौधरोपण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सहित आमजन के हितों से जुड़े सेवा कार्य धरातल पर करके जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सेवा कार्य कर रहे हैं। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता के समक्ष उन लोगों को लाने का काम करते है जो पिछले कई वर्षों से राष्ट्र व समाज के हित में निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे हैं। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर भाजपा कार्यकर्ता सदैव राष्ट्र, पार्टी, आमजन व समाज हित के सेवा के लिए तत्पर रहते आए है और और भविष्य में भी सबसे आगे खड़े रहेंगे।
पंचकूला बैठक में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट बलबीर सिंह।
विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से विपक्ष को करारा जवाब देगी जनता – एडवोकेट बलबीर सिंह
वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट बलबीर सिंह ने पंचकूला में हुई राज्य स्तरीय बैठक में की शिरकत
बहादुरगढ़, 30 जून, अभीतक:- पंचकूला में हरियाणा भाजपा की हुई विस्तारित प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट बलबीर सिंह ने शिरकत की। पंचकूला में आयोजित विस्तारित प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट बलबीर सिंह ने बताया कि इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सैनी व अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आगामी हरियाणा विधानसभा के चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र व हरियाणा कि भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी घर-घर पहुँचाकर पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाए। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी व संगठन की जनहितैषी विचारधारा को घर-घर पहुँचाकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे तमाम झूठ को जनता के सामने बेनकाब करें। बैठक में हिस्सा लेने के उपरांत एडवोकेट एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार जनता ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को तीसरी बार बहुमत दिया है उसी प्रकार हरियाणा प्रदेश की सम्मानित जनता विपक्ष के झूठ को नकारते हुए सदैव राष्ट्र व आमजन के हितों की रक्षा करने वाली भाजपा सरकार को तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने का जनादेश देगी। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सभी कर्मचारी व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह अपने कार्यालय में रोजाना बैठकर आमजन की परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी,पेंशन सहित सभी मौजूदा समस्याओं का समाधान करें। आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा विशेष कैंप भी लगाए जा रहे हैं । एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी वोट की चोट से विपक्ष को करारा जवाब देने का अभी से मन बनाकर बैठी है। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर राकेश सिंह सहित जिला झज्जर से भाजपा कार्यकर्ता बैठक में शिरकत करने पंचकूला पहुंचे।
झुग्गी बस्ती पुनर्वास न्याय व बुनियादी मानवीय सुविधाएं न्याय चाौपाल, सेक्टर – 17 कम्यूनिटी सेंटर, पंचकूला’
झज्जर, 30 जून, अभीतक:- पंचकूला में झुग्गी बस्ती पुनर्वास न्याय व बुनियादी मानवीय सुविधाएं न्याय चैपाल का आयोजन हरियाणा राज्य चुनाव घोषणा पत्र कमेटी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व हरियाणा प्रभारी श्री दीपक बाबरिया मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा और श्रीमती उपिंदर कौर अहलूवालिया पूर्व मेयर ने संबोधित किया।
झज्जर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेते डीसी कैप्शन शक्ति सिंह व अन्य अधिकारीगण।
बीएलओ डोर टू डोर फोटो युक्त मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य जल्द पूरा करें – डीसी
सत्यापन के कार्य में लापरवाही करने वाले बीएलओ के खिलाफ होगा एक्शन – डीसी
कम मतदान वाले पोलिंग स्टेशनों की सूची बनाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए योजना तैयार
मुख्य चुनाव आयुक्त ने वीसी के जरिये ली अधिकारियों की बैठक, मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए
झज्जर, 30 जून, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने रविवार शाम लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य सभी बीएलओ के द्वारा जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए जिन व्यक्तियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है, उनके वोट बनवाना तथा जिन वोटरों की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम वोटर लिस्ट से नियमानुसार हटाए जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में जो बीएलओ लापरवाही करता है या समय से काम पूरा नहीं करेगा उनके खिलाफ एक्शन लेने के एसडीएम को निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित करते हुए मतदाता सूची के सत्यापन, पोलिंग स्टेशनों को सुव्यवस्थित करने, 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के वोट बनवाने व कम वोटर टर्नआउट वाले पोलिंग स्टेशनों के लिए विशेष योजना तैयार करने के विषय में दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक के उपरांत डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा ‘फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन’ का कार्यक्रम जारी किया गया है। जिला में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है। डीसी ने कहा कि पुनरीक्षण से पहले चलाए जा रहे अभियान के दौरान मतदान केंद्रों का भी सुव्यवस्थित किया जा रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों की स्थिति को देखते हुए उन्हें सुव्यवस्थित किया जाए ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं की पोलिंग स्टेशन तक आसानी से पहुंच सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केंद्रों की सूची तैयार की जाए जहां मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने की संभावना है, ताकि समय रहते वैकल्पिक मतदान केंद्र की व्यवस्था करने की प्रक्रिया पूरी की जा सके। डीसी ने कहा कि सभी ईआरओ इस मतदाता सूची के सत्यापन के कार्य की गंभीरता के साथ मॉनिटरिंग करें व रेंडम तरीके से बीएलओ के कार्य को चेक करें। अगर बीएलओ के स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही मिलती है तो तुरंत एक्शन लें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मतदाता सूची के सत्यापन के कार्य को पूरी गंभीरता के साथ करवा रहा है। उन्होंने बताया कि नियंत्रण तालिका का अद्यतनीकरण, प्रारूप 1 से 8 की तैयारी सहित 1 जुलाई 2024 को आधार तिथि मानकर एकीकृत ड्राफ्ट रोल की तैयारी की जाएगी। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत चहल, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीएमसी परवेश कादयान, चुनाव कानूनगो सुनील डांगी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
झज्जर स्थित राजकीय नेहरू पीजी कालेज ऑडिटोरियम में रविवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता कार्ड और प्रमाण पत्र प्रदान करते राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते मुख्य अतिथि एवं राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंचासीन मुख्य अतिथि कृष्ण लाल पंवार, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष जिले सिंह सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति।
अंत्योदय की भावना से पात्र परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही सरकार – कृष्ण लाल पंवार
मुख्य अतिथि एवं राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने विभिन्न योजनाओं के 3088 लाभार्थियों को प्रदान किये वित्तीय सहायता कार्ड और प्रमाण पत्र
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में जून माह में प्रोक्टिव मोड पर 3074 लाभार्थियों की बनी पेंशन
झज्जर स्थित राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 30 जून, अभीतक:- राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जन जन की सेवा का संकल्प लेते हुए नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। राज्य सभा सांसद श्री पंवार रविवार को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने उपरांत जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वेबकास्टिंग के जरिए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्ण लाल पंवार ने इस दौरान सेवा विभाग के 3074 लाभार्थियों को जून माह में प्रोक्टिव मोड पर बनी नई पेंशन के प्रमाण पत्र और डॉ भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के सभी लाभार्थियों को वित्तीय सहायता कार्ड प्रदान किए। कार्यक्रम में पहुंचने पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एडीसी सलोनी शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना के साथ कार्य करते हुए सजगता के साथ पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।
हरेक पात्र लाभार्थी तक पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा योजनाओं का लाभ
राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आज सरकार ने ऐसी पारदर्शी व्यवस्था की है जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते,बल्कि पात्र परिवार के परिवार पहचान पत्र में आयु पूरी होने उपरांत ही स्वत ऑटो मोड से वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ निर्धारित समयावधि में प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चार करोड़ मकान बनाकर गरीबों को अपनी छत देने का काम किया है,जबकि सरकार द्वारा देश भर में 3 करोड़ आवास बनाने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा पूरे भारत वर्ष में सरकार द्वारा 12 करोड़ घरों में इज्जत घर के नाम से शौचालय बनाने का काम किया है ,जबकि साढ़े 11 करोड़ घरों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल से स्वच्छ जल पहुंचाया गया है । उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे पीएम उज्जवला योजना,मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना सहित केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों का लाभ उठाने के साथ ही दूसरे लोगों को भी लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश भर में पात्र लाभार्थियों को सो -सो वर्ग गज के प्लाट प्रदान किये गए हैं, यह सब सरकार की अंत्योदय की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्लाटों की निशानदेही करवाते हुए मालिकाना हक प्रदान किया गया है,इतना ही नहीं जिन पात्र लाभार्थियों के गांवों में जमीन नहीं है,ऐसे लाभार्थियों के खाते में एक लाख रुपये की राशि भेजने का कार्य नायब सरकार कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिलाभर में पात्र व्यक्तियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी सांझा की।
जनकल्याण की दिशा में कार्य कर रही सरकारें – भाजपा जिलाध्यक्ष
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने कहा कि देश और प्रदेश में जनकल्याण की दिशा में सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार द्वारा कल्याणकारी नीतियों को जनसेवा की दिशा में निरंतर गति प्रदान की जा रही है। सरकार की सोच है कि पारदर्शी तरीके से सरकार की सभी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप वे पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से अनेक योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया है,इससे निश्चित रूप से जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष जिले सिंह सैनी, पूर्व मंत्री कांता देवी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश यादव, अमित जून, यशपाल सिंह के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, डिप्टी सीईओ निशा तंवर,जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा, बीडीपीओ उमेद सिंह, बीडीपीओ राजाराम, राहुल महरा, युद्धवीर सिंह, नायब तहसीलदार कीर्ति, परियोजना अधिकारी लखविंदर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 30 जून, अभीतक:- सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना आसौदा के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी।उसी दौरान सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि नवीन निवासी आसौदा टोडरान अवैध हथियार लिए हुए रोहतक बहादुरगढ़ रोड फ्लाईओवर के नीचे खड़ा है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा मिली सूचना के अनुसार उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को देसी पिस्तौल के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त क्राइम झज्जर श्री शशांक कुमार सावन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ मे तैनात मुकेश सिपाही जितेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले भी आपराधिक मामला दर्ज है। अवैध देशी पिस्तौल के साथ पकड़े गए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत थाना आसौदा में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
बादली निवासी वाटर ऑपरेटर पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
वारदात के मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी काबू, आरोपियों से वारदात में प्रयोग दो पिस्तौल बरामद
बादली, 30 जून, अभीतक:- पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन के आदेशानुसार व बहादुरगढ़ जोन के पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम द्वारा घर से ड्यूटी पर (दादनपुर पंप हाउस) जा रहे वाटर ऑपरेटर संदीप पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हैं थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वाटर ऑपरेटर संदीप निवासी बादली ने शिकायत देते हुए बताया कि वह 21 जून 2024 को अपनी ड्यूटी पर दादनपुर पंप हाउस के लिए घर से चला था की पाहसौर गांव के बस स्टैंड के नजदीक पीछे से स्विफ्ट गाड़ी आई जिन्होंने गाड़ी को मेरी मोटरसाइकिल के आगे लगा दिया। जिस कारण से मैंने भी अपनी मोटरसाइकिल रोक ली स्विफ्ट गाड़ी में से मेरे ही गांव का रोबीन, सज्जन, प्रशांत व एक अन्य व्यक्ति बाहर निकाला। और मुझे जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर गोलियां चलाई जो गोली मुझे लगी। इसके बाद मैंने भाग कर झाड़ियां में छीप गया उन लोगों ने भी मेरा पीछा किया उनके जाने के बाद मैंने अपने चाचा के लड़के को फोन पर सूचित किया। इसके बाद वह मुझे इलाज के लिए अस्पताल ले गए हैं। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना बादली में जानलेवा हमला करने के संबंध में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर तत्परता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशानिर्देशों व पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना बादली में तैनात सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान रोबिन, सज्जन व सोमबीर तीनों आरोपी बादली के निवासी हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि कुछ समय पहले आपसी पारिवारिक विवाद की रंजिश के कारण रोबिन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने के लिए यह साजिश रची थी। आरोपी रोबिन से वारदात में प्रयोग एक पिस्तौल व आरोपी सज्जन से वारदात में प्रयोग एक पिस्तौल व एक खाली खोल बरामद किया गया। इससे पहले भी अनुसंधान कर्ता सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार द्वारा उपरोक्त मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद की जा चुकी है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मकान से चोरी के मामले में एक आरोपी काबू पकड़े गए आरोपी से चुराये गये तीन मोबाइल फोन, नगदी और पाजेब बरामद
बहादुरगढ़, 30 जून, अभीतक:- बहादुरगढ़ जोन के पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशन में थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने बहादुरगढ़ के छोटू रामनगर में रहने वाले उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति के मकान से चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू करके उससे चुराया गया सामान बरामद किया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि महेश्वर निवासी कोल्होरा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश हाल छोटू राम नगर लाइनपार बहादुरगढ़ ने शिकायत दी थी कि 28 जून 2024 को उसके घर से तीन मोबाइल फोन नगदी व पाजेब चोरी हो गई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू निवासी दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चुराये गये तीन मोबाइल फोन नगदी और पाजेब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आवश्यक सूचना
एक नाम ना पता मालूम व्यक्ति जिसकी रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है जिसकी अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 50 साल है जिसने नीचे नीले रंग की लॉयर व कमर में गुलाबी रंग की कमीज पहनी हुई है। मृत शरीर को सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ में 72 घंटे के लिए रखवाया गया है। जिस संबंध में अगर किसी को कोई सूचना मिलती है तो आप थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ के मोबाइल नंबर 8930500610 या अनुसंधान कर्ता अनिल कुमार थाना सदर बहादुरगढ़ के मोबाइल नंबर 9671200841 पर संपर्क करें
महिला के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी काबू
झज्जर, 30 जून, अभीतक:- थाना साइबर झज्जर की पुलिस टीम ने एक महिला के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करती हुं। 3 अक्टूबर 2023 मेरे मोबाइल पर एक लिंक आया था। जिस लिंक के माध्यम से मेरे साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री शशांक कुमार सावन ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त झज्जर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना साइबर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही मनीषा की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी हेमंत निवासी मंगल कॉलोनी करनाल को राजस्थान से गिरफ्तार करके अदालत झज्जर में पेश किया गया जहां से आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान हेमंत के दूसरे साथी को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए दूसरे आरोपी की पहचान कपिल निवासी मैन बाजार चांदपोल जयपुर राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अनुसंधानकर्ता ने बताया कि जल्द ही उपरोक्त मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
प्हली जुलाई से लागू होने वाले नए कानून के लिए झज्जर पुलिस पूरी तरह से तैयार, सभी अनुसंधानकर्ताओं को किया गया प्रशिक्षित -पुलिस आयुक्त
झज्जर, 30 जून, अभीतक:- पूरे देश में 1 जुलाई से नए कानून लागू हो गए हैं जिसको प्रभावशाली तरीके से लागू करने के लिए झज्जर पुलिस के सभी अनुसंधान कर्ताओं को पहले ही अलग-अलग तरीके से प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिस संबंध में पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन ने कहा कि करीब 150 साल (ब्रिटिश काल से)पुराने समय से चले आ रहे कानून को समाप्त कर दिया गया है क्योंकि वे कानून आज के समय में न्याय दिलाने में सही नहीं बैठ रहे थे। नए कानून के आने से जहां पीड़ितों को न्याय दिलाने में कम समय लगेगा वही इन कानून में टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है इस कानून के लागू होने से शिकायतकर्ता अपने घर से ही ऑनलाइन माध्यम से ई-एफआईआर दर्ज कर सकता। इन नए कानून में महिलाओं बच्चों को प्राथमिकता दी गई है और सजा का प्रावधान भी बढ़ाया गया है। इसके साथ ही नए कानून में पुलिस को भी कई तरह की शक्तियां प्रदान की गई है।
ये तीन कानून
1.भारतीय न्याय संहिता 2023
2.नागरिक सुरक्षा संहिता
3.भारतीय साक्ष्य अधिनियम
हैइसमें नागरिकों को अपराधों के सम्बन्ध में अपना अधिकार और कर्तव्य सुनिश्चित करने के लिए विविध कानूनी प्रावधान शामिल हैं। इसके अलावा, यह न्यायिक प्रणाली को स्थापित करने, अपराधियों को सजा देने और न्यायिक प्रक्रिया को सुनिश्चित करने का भी महत्वपूर्ण कार्य करती है। यह संहिता न्यायिक प्रक्रिया, अपराधों की परिभाषा, सजा की विधि और साक्ष्य प्रमाण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करती है। इसके माध्यम से, न्यायिक प्रणाली को सुरक्षित, न्यायपूर्ण और संवेदनशील बनाने का लक्ष्य रखा जाता है। नए कानून में, आतंकवाद, संगठित अपराध को भी धाराओं में शामिल किया गया है नए कानून लागू होने से मौका घटनास्थल की वीडियोग्राफी, ऑडियोग्राफी फोटोग्राफी आदि को भी साक्षी के रूप में शामिल किया गया है। नहीं कानून के साथ ही डिजिटल एविडेंस पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।
सराहनीय पहल: शिक्षक ने अपने जन्मदिन पर किया पौधा रोपण
कहा अच्छे पर्यावरण का होना बेहद आवश्यक है
पन्ना-पवई, 30 जून, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में पदस्थ शिक्षक सतानंद पाठक ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश भर में इस समय पर्यावरण को लेकर काम हो रहा है, यह एक सुखद संकेत है और हम सबको मिलकर आने वाले समय में पर्यावरण बचाने के लिए लगातार जागरूकता का परिचय देना चाहिए। शिक्षक सतानंद पाठक ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से विशेष आग्रह किया कि वे भी अपने परिवार में परिवार सदस्यों के जन्म दिवस पर विशेष रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता फैलाएं ताकि पर्यावरण प्रेम लगातार बढ़ता रहे और हम सबको पर्यावरण जो जीवन देता है। उसके प्रति ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का जन्मदिन पौधारोपण कर मनाते हैं। विदित है कि शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में शिक्षक सतानंद पाठक की पहल है अपने विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का जन्मदिन पौधा पौधारोपण कर मानते हैं। पौधारोपण करते हुए शिक्षक सतानंद पाठक ने आगे कहा कि लोग केक काटकर और पार्टी मना कर अपना जन्मदिन मनाते हैं लेकिन अपने जन्मदिन पर यदि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाने का भी संकल्प ले तो हम इस धरती माता को काफी हद तक बचा सकते हैं। आइए हम सब इस मुहिम का हिस्सा बने और आज के दिन संकल्प लें। आपका एक छोटा सा प्रयास बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है।
ब्राह्मण सभा की आम सभा की बैठक ब्रह्मगढ़ परिसर में प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में हुई
रेवाडी, 30 जून, अभीतक:- ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व कोलोजियम सदस्यो की आम सभा की बैठक आयोजन सभा के मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में हुआ। सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने उपस्थित सदस्यों को सभा के 3वर्ष में विस्तारीकरण और समाजहित में विभिन्न कार्य योजना को लागू करने में सभी के द्वारा सहयोग करने पर धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सभा के द्वारा लोगों के लिए विभिन्न नेत्र जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए है। उन्होंने समाज के लोगों के लिए समाजहित में सभा की ओर से विवाह योग्य बच्चों के लिए शुभ संबंध कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को चलाया हुआ है।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि विवाह योग्य बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन स्वयं करवाएं जिससे समाज द्वारा चलाई जा रही शुभ संबंध कार्यक्रम योजना को और बढ़-चढ़कर बढ़ाया जा सके। श्री गौतम ने कहा कि सभा के 3वर्ष का कार्यकाल शीघ्र पूरा होने जा रहा है आगामी कार्यकारिणी के लिए सभा के सभी सदस्यों की सूची 8 जुलाई को वार्ड के रूप में ब्रह्मगढ़ में चस्पा कर दी जाएगी। तथा 23 जुलाई तक किसी भी सदस्य का त्रुटि के लिए आपत्तियां (ओब्जकशन) होगा वह लिया जायेगा।जिसे गठित कमेटी द्वारा दूर किया जायेगी। वर्तमान में सभा के बने नए 910 की सूची चस्पा कर दी जाएगी। सभा के चुनावों के लिए चुनाव अधिकारी श्री सतबीर सिंह यादव सेवा- निवृत्त प्राचार्य को व सहायक चुनाव अधिकारी श्री सोमदत्त शर्मा को नियुक्त किया गया है। बैठक में उपप्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट ने सभा की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सभी को बताई और आगामी योजनाओं के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा ने सभा के आय- व्यय व ऑडिट रिपोर्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कोलाजियम सदस्य प्रोफेसर सुधीर त्यागी ने समाज के सभी लोगों से आग्रह करते हुए की हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते है लेकिन समाज की एकता के लिए सामाजिक मतभेद नही होने चाहिए। उन्होंने ब्राह्मण सभा को दो बड़े कूलर देने की घोषणा की। सभा के संस्थापक पूर्व प्रधान विष्णुदत्त शर्मा एडवोकेट समाजहित में सभी के द्वारा सहयोग करने का आह्वान करते हुए ब्रह्मगढ के इतिहास पर प्रकाश डाला। आम सभा में मंच संचालन राकेश वत्स ने किया। बैठक में एडवोकेट आर पी मुदगिल, डीपी शर्मा, टेकचंद शर्मा ने समाजहित में अपने अपने सुझाव व विचारों से प्रभावित किया। आमसभा में सहसचिव राजेश शर्मा, पूर्व कार्यकारी प्रधान प्रेम कौशिक, भूपेंद्र भारद्वाज, जय कुमार कौशिक महेंद्र शर्मा, जितेंद्र तिवाड़ी, एस सी शर्मा, प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ, सतीश मस्तान, दीपक शर्मा, नरेश शर्मा, अनिल शर्मा, दिनेश वशिष्ठ, सुशील स्वामी एडवोकेट, मनीष जोशी, संदीप भारद्वाज, विनोद कौशिक, मोहन तिवारी, रवि शर्मा, दलीप शास्त्री, सुरेश शर्मा, भास्कर शर्मा, नत्थू शर्मा विनोद शर्मा, प्रदीप शर्मा, दाता राम शर्मा, संजय निर्मल, सुरेंद्र शर्मा, संजय कौशिक, नारायण शर्मा, रामकिशन शर्मा मुदगिल, चन्द्र कान्त कौशिक, जितेन्द्र शर्मा, महेश वशिष्ठ, सुनील शर्मा, सुभाष भारद्वाज, महेश कुमार, उमेश शर्मा, राजेश शर्मा, लक्ष्मी देवी, शशिकांता शर्मा, कृष्णा शर्मा सहित काफी संख्या में कोलोजियम सदस्य उपस्थित रहे।
वर्ल्ड डॉक्टर डे की पूर्व संध्या पर विशाल रेखाचित्र बनाकर डॉक्टरों के प्रति अपना आभार प्रदर्शित किया
झज्जर, 30 जून, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल से भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर वर्ल्ड डॉक्टर डे की पूर्व संध्या पर एक विशाल रेखाचित्र बनाकर डॉक्टरों के प्रति अपना आभार प्रदर्शित किया। इस रेखाचित्र का शीर्षक – डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है। हमें डॉक्टरों का पूरा सम्मान करना चाहिए। उनके कार्य पर पूर्ण विश्वास करके उनके प्रति अपनी श्रद्धा बनाए रखनी चाहिए। वहीं डॉक्टरों को भी अपने कर्त्तव्य के प्रति सजग रहकर लोगों की निःस्वार्थ भावना से सेवा करनी चाहिए। जो डॉक्टर निःस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहता है वह इस पृथ्वी पर भगवान का जीता-जागता स्वरूप है। हर साल 1 जुलाई को भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विधान चन्द्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए डॉक्टर डे मनाया जाता है। डॉक्टर दिवस की स्थापना 1991 में भारतीय सरकार द्वारा हुई थी। डॉक्टर दिवस हमारे दैनिक जीवन में चिकित्सक की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अवसर है। डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं और भगवान के इसी अवतार के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए लोग धरती पर डॉक्टर्स डे मनाते हैं।
डॉक्टर डे क्यों मनाते हैं?
भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विधान चन्द्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए हर एक जुलाई को चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। डॉ. विधान चन्द्र रॉय को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से 4 फरवरी 1961 में भारत रत्न से नवाजे गए थे। उनका जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना में हुआ था। डॉक्टर्स डे दुनिया के दूसरे देशों में अलग- अलग दिन मनाया जाता है। जैसे की अमेरिका में 30 मार्च को मनाया जाता है, जो कि इससे पहले 9 मई को मनाया जाता था। ठीक इसी तरह क्यूबा, ईरान में भी यह दिन अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है। इस दिन देशभर में लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग, संदेश और मैसेज भेजकर डॉक्टर्स का अभिवादन करते हैं। इतना ही नहीं मेडिकल स्टूडेंट्स को बढ़ावा देने के लिए स्कूल और कॉलेज में कई तरह के मेडिकल प्रोग्राम भी रखे जाते हैं। इस दिन को हम बहुत ही शांत और गंभीर तरीके से मनाते है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, राजेश्वर शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, अमीर सिंह, रामवतार शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने आज इस वैश्विक महामारी में डॉक्टरों के कार्य के प्रति अपना आभार प्रदर्शित कर उनकों डॉक्टर डे की हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की।
आम जनमानस की शिकायतों का समय पर हो समाधान-शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 11 मामले निपटाए, पांच को रखा गया लंबित
रेवाड़ी, 30 जून, अभीतक:- जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने ट्रैक्टर चोरी के एक मामले में पुलिस विभाग को फिर से कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर पुलिस अधीक्षक स्वयं इस मामले की जांच करवाएं। स्थानीय बाल भवन के सभागार में आयोजित हुई जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में आज कुल 16 परिवार रखे गए, जिनमें से 11 का मौके पर समाधान कर दिया गया और पांच मामलों को लंबित रखते हुए उनमें प्रभावी किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में उपायुक्त राहुल हुड्डा, पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित, अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चैहान, नगर परिषद चेयरमैन पूनम सहित अनेक अधिकारी, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में गांव ढालियावास निवासी मुकेश ने बताया कि पांच साल पहले उसका ट्रैक्टर चोरी हो गया था। इस मामले में उसके पास सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें पांच आदमी ट्रैक्टर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। डीएसपी आशीष ने बताया कि इस केस की तीन बार जांच करवाई गई। एक आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर भी लेकर आई, लेकिन आरोप साबित नहीं हुआ। अब इस केस को अनट्रेस की सूची में डाल दिया गया है। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने निर्देश दिए कि वादी द्वारा दी गई सीसीटीवी फुटेज की पुलिस अधीक्षक जांच कर इस मामले में फिर से कार्यवाही करें। गांव बोहतवास अहीर निवासी बाबूलाल ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब आठ महीने पहले उसके बेटे की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को तो पकड़ लिया है, लेकिन बाकी दो आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। डीएसपी आशीष ने बताया कि जो दो और आरोपी बताए जा रहे हैं, उनसे पूछताछ की जा चुकी है, किंतु उनका आरोप साबित नहीं हुआ। अब उनका पोलिग्राफिक टेस्ट करवाया जाएगा। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक स्वयं एक सप्ताह में इस मामले में ठोस कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। अगर कोई दोषी है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। ओमप्रकाश नामक एक व्यक्ति ने नगर परिषद की भूमि पर कोर्ट रोड पर बनी एक दुकान की जमीन ऑक्शन में खरीदने के बावजूद उसके नाम नहीं होने की शिकायत रखी। नगर परिषद अधिकारी ने बताया कि वर्ष 1990 में इन भूखंडों की नीलामी की गई थी। अभी तक कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे ओमप्रकाश का मालिकाना हक साबित होता हो। इस पर शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि परिवादी एक सप्ताह में अपने पुख्ता दस्तावेज प्रस्तुत करें, उसके बाद ही इस शिकायत पर विचार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बैठक में विभिन्न मामलों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को समय पर जन शिकायतों का निवारण किए जाने के निर्देश दिए। जिससे कि आम जनता को न्याय के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े। उपायुक्त राहुल हुड्डा ने शिक्षा मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक में जो निर्देश दिए गए हैं, उनकी पालना सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर कोसली के एसडीएम उदय सिंह, बावल के एसडीएम मनोज कुमार, रेवाड़ी के एसडीएम विकास यादव, जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, रामपाल यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
डी-प्लान के तहत जिला में खर्च होंगे 14 करोड़ 20 लाख रूपए – शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा
सभी वर्गों के लिए करवाए जाएं सामुदायिक विकास के काम
पारदर्शिता व गुणवत्ता का ध्यान रखें अधिकारी
रेवाड़ी, 30 जून, अभीतक:- जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान रेवाड़ी जिला में डी-प्लान के तहत 14 करोड़ 20 लाख 56 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों की डिमांड लेकर इनकी एक प्रस्ताव तैयार की जाए।
स्थानीय बालभवन परिसर में आयोजित हुई जिला नगर एवं निगरानी समिति की बैठक में उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि पिछले साल 2023-24 में डी-प्लान के अंतर्गत 6 करोड़ एक लाख 75 हजार की राशि सामुदायिक विकास कार्यों के लिए पंचायती राज, नगर परिषद व अन्य विभागों को जारी की गई थी। जिनकी उपयोगिता रिपोर्ट आ चुकी है। उन्होंने बताया कि इस साल में 8 करोड़ 52 लाख 34 हजार की राशि को सामान्य वर्ग के लिए तथा 5 करोड़ 68 लाख 22 हजार रुपए अनुसूचित वर्ग के सामुदायिक विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने बताया कि इस वर्ष में गलियों और नालियों के निर्माण पर तीस प्रतिशत एवं शिक्षा, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य, जलापूर्ति, सिंचाई, खेल, आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण आदि पर 70 प्रतिशत राशि खर्च की जाएगी। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व गुणवत्ता के आधार पर इस राशि को विकास कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाए। इसके लिए विधायक, सांसद, चेयरमैन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से उनके द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों की सूची मांग ली जाए। उसके बाद इन कार्यों के एस्टीमेट तैयार करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास के काम अधिक से अधिक करवाए जाने चाहिए, ताकि सभी वर्गों को इनका लाभ मिल सके। इस मौके पर एसडीएम कोसली उदय सिंह, एसडीएम बावल मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।
अंत्योदय उत्थान की जनकल्याणकारी भावना के साथ काम रही है सरकार- डा. बनवारी लाल
सामाजिक व आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने मेें सरकार की योजनाएं कारगर-सीमा त्रिखा
मुख्यमंत्री आवास योजना, डा. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभपात्रों को बांटे अधिकार-पत्र
मुख्यमंत्री नायब सिंह के प्रदेश स्तरीय समारोह का किया गया सीधा प्रसारण
रेवाड़ी, 30 जून, अभीतक:- हरियाणा के लोक निर्माण, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में हरियाणा सरकार अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए काम कर रही है। अब सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों, दिव्यांगों तथा किसानों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, सरकार की डिजिटल प्रणाली से घर बैठे पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं। बालभवन सभागार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल आज शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना, डा. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम के तहत लाभपात्रों को उनके अधिकार पत्र वितरित कर रहे थे। आज पूरे हरियाणा प्रदेश के 22 जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका केंद्र बिंदु पानीपत रहा। जहां मुख्यमंत्री नायब सिंह ने स्वयं लाभार्थियों को अधिकार पत्र बांटे। इस कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने वर्चुअली प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अपने जनकल्याण के अभियान को अनवरत आगे बढ़ती रहेगी। रेवाड़ी जिला के मुख्य कार्यक्रम में मंत्री डा. बनवारी लाल व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने लाभपात्रों को इन योजनाओं का लाभ मिलने पर शुभकामनाएं दी। समारोह में उपायुक्त राहुल हुड्डा व अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। डा. बनवारी लाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो पारदर्शी व सुशासन कार्यप्रणाली हरियाणा में स्थापित की थी, उसे मुख्यमंत्री नायब सिंह आगे जारी रखे हुए हैं। सरकार अंत्योदय परिवारों के कल्याण की भावना के साथ काम कर रही है। सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को घर बैठे ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उनको सरकारी कार्यालयों में जाने की या कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि डा. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत रेवाड़ी जिला में 120 पात्रों को 80-80 हजार रुपए की राशि मकान की रिपेयर के लिए दिए गए हैं। इस योजना का लाभ सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों को मिल रहा है। जबकि पहले केवल अनुसूचित वर्ग को यह राशि मिला करती थी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि जिला में 254 ग्रामीणों को सौ-सौ गज के प्लाट से वंचित रहने के कारण एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदान की गई है। जिससे कि ये ग्रामवासी अपना मकान बनवा सकें। इसी प्रकार समाज कल्याण सेवा विभाग की ओर से योग्य पात्रों को विभिन्न पेंशन स्कीमों के तहत विधवा, दिव्यांग, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता का लाभ दिया गया है। इन नागरिकों की संख्या 3500 है, जिनकी घर बैठे पेंशन बनाई गई है। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रकार से सरकार की कार्ययोजनाएं तैयार की हैं कि अब लोगों को सीधे उनके खातों में राशि भिजवाई जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने इस कार्यप्रणाली को बरकरार रखते हुए और गतिशीलता बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के सभी नागरिकों के हित में काम कर रही है। जिन लोगों को अभी इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, वे निराश ना हों, उन्हें भी उनकी पात्रता के आधार पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से यह भरसक प्रयास किया जा रहा है कि नागरिकों को सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने तथा उनका लाभ लेने में किसी प्रकार की अड़चन ना आए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चैहान, नगरपरिषद चेयरमैन पूनम, एसडीएम मनोज कुमार, एसडीएम उदय सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, डीआईओ महेश भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
हरियाणा में कल से मानसून होगा सक्रिय
झज्जर, 30 जून, अभीतक:- हरियाणा में कल से मानसून सक्रिय हो जाएगा क्योंकि एक चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा के ऊपर मौजूद हैं। वहीं, मानसून की अक्षीय रेखा करनाल, चूरु, हिसार, जैसलमेर से गुजर रही है जिससे 3 जुलाई तक हरियाणा के कई भागों में हल्की से मध्यम तो कुछ उत्तरी जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती हैं।
मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश- पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत आदि।
हल्की से मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश – सिरसा, फतेहाबद, हिसार, जिंद, भिवानी, दादरी, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, नारनौल आदि। 3 जुलाई से बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जल्द अपडेट देंगे ।
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं व प्रमुख पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया
यमुनानगर, 30 जून, अभीतक:- कृषि मंत्री चैधरी कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंडल छछरौली व मंडल प्रतापनगर में जिला पदाधिकारियों, भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुखों, मंडल कार्यकारिणी सदस्यों, बूथ प्रमूखांे, त्रिदेव भाजपा कार्यकर्ताओं व प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया। कृषि मंत्री चैधरी कंवरपाल गुर्जर ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरे जोर-शोर से जुट जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए भाजपा सरकार लगातार तीसरी बार बन चुकी है अब हरियाणा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है। कृषि मंत्री चैधरी कंवरपाल गुर्जर ने पौधारोपण किया व सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की सभी भाजपा कार्यकर्ता एक-एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे पौधे को पोषित करने के जिम्मेदारी भी लें।
कृषि मंत्री कंवरपाल ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना
यमुनानगर, 30 जून, अभीतक:- यमुनानगर के प्रताप नगर स्थित श्री हनुमान मंदिर में कृषि मंत्री कंवरपाल ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के प्रेरणादाई राष्ट्र संबोधन मन की बात रेडियो कार्यक्रम देशवासियों के स्वास्थ्य की मंगल कामना की। उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में सबसे पहले ऐसे देशवासियों की चर्चा की जिन्होंने अपने कार्यों से देश व समाज में बदलाव लाया और देश की संस्कृति के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाने और विकसित भारत के प्रयास की कोशिश की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन मैं कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है इस अभियान का नाम एक पेड़ मां के नाम और वे भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाएं सभी देशवासियों व दुनिया के सभी लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाए और दूसरों को भी पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग के माध्यम से दुनिया में हमारी संस्कृति का गौरव ऊंचा हुआ है। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें योग को केवल अभ्यास नहीं बनाना बल्कि योग को नियमित रूप से करना अपने जीवन का अटूट अंग बनाना होगा, योग से हम अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी और उसके शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की उन्होंने भारतीय टीम के खिलाडियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्व कप जीतकर टीम ने देश के 140 करोड़ लोगों का दिल जीत लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में देशवासियों ने अपना अटूट विश्वास रखते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में अपना वोट दिया क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था, उन्होंने साथ-साथ उन्होंने चुनाव आयोग व चुनाव प्रक्रिया से जुड़े लोगों का भी धन्यवाद किया व उन्हें बधाई दी। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा लोकसभा चुनाव एनडीए के तहत जीतने के बाद और तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने पहली बार मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया है। आचार संहिता लागू होने के बाद पीएम मोदी ने चार महीने के बाद उन्होंने इस कार्यक्रम किया है। यह मोदी का मन की बात का 111 वां एपिसोड्स हैं। इससे पहले फरवरी में उन्होंने देश को यह कार्यक्रम किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन बात में बताया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से बढकर कार्य कर रही है, उन्होंने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अनेकों योजनाएं बनाई है। आज विश्व के सभी देशों में भारत के युवा देश का नाम रोशन कर रहे हैं हर क्षेत्र में भारत की युवा अपनी योग्यता के बल पर उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि वर्ष 2014 में उन्होंने देश की बागडोर सम्भाली सभी 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर चल रहे हैं, उनका यही प्रयास रहा है कि हमारा देश विश्व में एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में आगे बढ़े। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा अपनी पूरी ऊर्जा व शक्ति के साथ देश हित में काम करना होगा और देश को आगे बढ़ना होगा । प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पूरे देश को अपने परिवार की तरह मानते हैं और लोगों को मन की बात के माध्यम से जागरूक करते हैं और उनसे बात करते हैं। मन की बात जनता के बीच में बहुत लोकप्रिय हो गया है जनता की प्रधानमंत्री के मन की बात का इंतजार करती है उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में लोगों से आग्रह किया कि राजनीति से हटकर देशहित भाईचारे की भावना बनाए रखना व देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें।
केन्द्र व राज्य सरकार गरीब, शोषित, वंचितों व पीड़ित को मुख्यधारा में लाने का कर रही है प्रयास, गरीब परिवारों के हितों के लिए सरकार चला रही है जन कल्याण योजनाएं, सीधा मिल रहा है योजनाओं का लाभ- कृषि मंत्री कंवर पाल
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण योजना के 4215, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के 512 तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभ वितरण योजना के 451 लाभार्थियों को दी करोड़ों रुपये की सौगात
यमुनानगर, 30 जून, अभीतक:- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण योजना के 4215, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के 512 तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभ वितरण योजना के 451 लाभार्थियों को करोड़ों रुपये की सौगात के प्रमाण पत्र वितरित किए। रविवार को जी.एन.जी. गर्ल्स कॉलेज में नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभ वितरण का जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल मुख्यतिथि रहे और यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर सभी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के ऑनलाइन सम्बोधन को भी सुना। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार देश व प्रदेश के गरीब, शोषित, वंचितों व पीड़ित को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा गरीब परिवारों के हितों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जिनका गरीबों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज बीआर अम्बेडकर आवास योजना के तहत वर्ष 2023-24 में 512 लोगों को 4 करोड़ 10 लाख रुपये का लाभ मिला। जबकि इस योजना के तहत आज 25 नए लोगों को 80-80 हजार रुपये उनके खाते में दिए गए। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सामाजिक सम्मान पैंशन जिनमें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता 3549, दिव्यांग पैशन 106, बेसहारा व विधवा सम्मान भत्ता 298 व अविवाहित व विधुर 262 लाभार्थियों को करीब 4215 लाभार्थी बनते है जिन्हें 3000 रुपये उनके खाते में भेजे गए, यह राशि करीब 12 करोड़ 65 लाख रुपये बनती है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभ वितरण योजना के तहत 451 लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपये की राशि के अधिकार पत्र वितरित किए जो कि 4 करोड़ 51 लाख रुपये बनती है। इसी प्रकार आज जिला स्तरीय कार्यक्रम में 20 करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हमारी सरकार ने जिस व्यक्ति के पास अपना मकान नहीं है उसके सपने को साकार करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में प्लॉट अलॉटमेंट लेटर वितरित किए गए है। कुछ ही समय पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करीब 9000 ग्रामीण लोगों को उनके मालिकाना हक के पत्र दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि जिस गांव में पंचायती जमीन नहीं है उस गांव में गरीब व्यक्ति को प्लॉट खरीदने के लिए 1 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है जिसके तहत आज जिले के 451 लोगों को एक-एक लाख रुपये का अधिकार पत्र दिए गए। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 6 जून को आचार संहिता हटी थी अभी 20 ही दिन हुए है, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा गरीबों के लिए ताबड़तोड़ काम किए जा रहे है। हैप्पी योजना, जिसके तहत गरीब व्यक्ति 1000 किलोमीटर हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। श्रमिकों के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने अनेक घोषणाएं की है और इन घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए 80 करोड़ रुपये भी तुरंत मंजूर किया है। बिजली का बिल कम करने के लिए भी मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों के घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का निर्णय लिया है। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि 2047 में भारत विकसित देश बने जिसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत जब विकसित बनेगा जब देश में गरीबों का उत्थान होगा, गरीब के सिर पर छत होगी। घर-घर शौचालय होंगे, सभी को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी, बिना भेदभाव के विकास कार्य होंगे, सभी को पीने का पानी मिलेगा। इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। हरियाणा एक-हरियाणवी एक के तरीके से प्रदेश में समान विकास करवाए जा रहे है। भारत की अर्थव्यवस्था बड़े देश चीन, अमेरिका और इंग्लैंड से बेहतर हो रही है। यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गरीब के उत्थान के लिए बीड़ा उठाया है, हर गरीब को सरकार की योजना का लाभ मिले इसके लिए उनके लगातार प्रयास है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहले भी ऐसे फैसले लिए जिससे गरीब को मुफ्त स्वास्थ्य मिले, हर घर को जल मिले और हर सिर को छत मिले। उनकी इन योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी रात-दिन लगे हुए है। उन्होंने जनता से अपील की है कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित, पीड़ित व शोषित को ऊपर उठाने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देश में 55 करोड़ आयुष्मान कार्ड 14 करोड़ परिवारों के घरों में जल, 11 करोड़ शौचालय और 80 करोड़ को निरूशुल्क राशन केन्द्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की सुरक्षा के लिए 3 किस्तों में 6000 रुपये प्रति वर्ष किसानों के खाते में दिए जा रहे है।
शारीरिक शिक्षा संघ सदस्यों ने प्रमोशन देने पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल का किया अभिनंदन
यमुनानगर, 30 जून, अभीतक:- हरियाणा शारीरिक शिक्षा संघ के सदस्यों ने पीटीआई से टीजीटी एवं डीपीई फिजिकल एजुकेशन के पद पर प्रमोशन होने पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल का धन्यवाद किया और पुष्प माला से उनका अभिनंदन किया। रविवार को कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर का आभार प्रकट करने के लिए हरियाणा शारीरिक शिक्षा संघ के सदस्य कृषि मंत्री के जगाधरी कार्यालय पर पहुंचे। हरियाणा शारीरिक शिक्षा संघ के सदस्य डॉ. सुखविंदर पंजेटों ने बताया कि पीटीआई से टीजीटी एवं डीपीई फिजिकल एजुकेशन में प्रमोशन हरियाणा के विभिन्न जिलों में की गई है जिनकी संख्या 297 है। कृषि मंत्री ने कहा कि यह सभी भर्तियां कांग्रेस सरकार के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय में की गई थी। कई बार हरियाणा शारीरिक शिक्षा संघ के सदस्य मुझसे मिले, काफी प्रयासों के बाद आज उनकी प्रमोशन पीटीआई से टीजीटी एवं डीपीई के पद पर हो गई है जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं व कामना करता हूं कि वह सभी अपने पद पर ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से काम करेंगे।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल ने सरपंचों के साथ की शिष्टाचार बैठक
यमुनानगर, 30 जून, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री चैधरी कंवरपाल ने हाइडल कॉलोनी भुडकलां के विश्राम गृह में खंड प्रताप नगर के सभी सरपंचों के साथ शिष्टाचार बैठक की। बैठक में पहुंचने पर कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर का खंड प्रतापनगर की सरपंच एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार मिंटू व सरपंचों ने पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया गया। कृषि मंत्री कंवर पाल ने गांवों के विकास कार्यों के बारे में सरपंचों से विस्तार से जानकारी ली और कहा कि किसी भी गांव के विकास में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। किसी भी गांव का सरपंच किसी भी समय गांव के विकास कार्यों के बाबत उनसे मिल सकता है उनके घर के दरवाजे सदा उनके लिए खुले है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सरपंचों की अधिकतम मांगे मान ली गई है और सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।