Haryana Abhitak News 03/07/24

ग्रामीणों से बातचीत करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

ग्रामीणों की समस्या सुनने काहड़ी गांव पहुंचे डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रहे मौजूद,
ग्रामीण बोले- गांव में बढ़ रहे हैं कैंसर मरीज
डीसी बोले – गांव में होगा डोर टू डोर सर्वे, संदिग्धों की जांच करेगी एम्स की टीम,
अगर गांव में कोई कैंसर मरीज मिलता है तो स्वास्थ्य विभाग कराएगा इलाज
झज्जर, 3 जुलाई, अभीतक:- जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह काहड़ी गांव के ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार शाम गांव में पहुंचे। ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष गांव में कैंसर की बीमारी फैलने की आशंका जताई व इसकी जांच करवाने की मांग रखी। उपायुक्त ने कहा कि गांव में डोर-टू-डोर सर्वे करवाया जाएगा व संदिग्ध ग्रामीणों की एम्स की टीम द्वारा जांच करवाई जाएगी। उपायुक्त ने गांव के दौरे के दौरान ग्रामीणों के पक्ष को पूरा संवेदनशीलता व गंभीरता से सुना। उन्होंने ग्रामीणों से विस्तार से बातचीत करने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग को गांव में ग्रामीणों के हेल्थ चेकअप के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान सभी ग्रामीणों की जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सर्वे में जो संदिग्ध केस सामने आएंगे उनकी जांच एम्स बाढसा के डॉक्टरों की टीम करेगी। अगर गांव में कोई कैंसर मरीज मिलता है तो उसके इलाज का पूरा खर्च स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में कैंसर मरीज की संख्या काफी बढ़ गई है जिसका मुख्य कारण उन्हें दूषित पेयजल लगता है। हालांकि इस बारे में कोई प्रमाणित रिपोर्ट नहीं होने से कारण ग्रामीणों ने गांव में कैंसर के बढ़ते मरीजों की संख्या के मामले में जांच करवाने की मांग की। इस मौके पर डीएमसी परवेश कादयान, जिला परिषद डिप्टी सीईओ निशा तंवार, सीएमओ ब्रह्मदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
स्वच्छता व ऑर्गेनिक खेती के लिए चलेगा जागरूकता अभियान
उपायुक्त ने ग्रामीण युवाओं से गांव में जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा बेहतर तरीके से प्रभावी जागरूकता अभियान चलाने में सक्षम है। इसे देखते हुए युवाओं से गांव में स्वच्छता व ऑर्गेनिक खेती को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कहा ताकि ग्रामीणों के जीवन में सार्थक परिवर्तन लाया जा सके।
जनस्वास्थ्य विभाग करवाएगा पेयजल जांच
डीसी ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव के पेयजल की जांच करवाई गई है जिसकी रिपोर्ट सामान्य है। उन्होंने कहा कि पेयजल की किसी निजी लैब से एक बार फिर से जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा पेयजल की जांच उच्च स्तरीय लैब से करवाई जाएगी।
पेयजल व्यवस्था होने तक मिलेगा 50 लीटर पेयजल
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में दूषित पेयजल की बड़ी समस्या है जिस कारण ग्रामीण परेशान हैं। डीसी ने ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद कहा कि गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। जबतक जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जाती है तो गांव में टैंकर के माध्यम से 50 लीटर प्रति मकान शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह पेयजल का इस्तेमाल केवल पीने के लिए करें।
ग्रामीणों द्वारा गांव में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या के बारे में समाधान शिविर में शिकायत की गई थी। गांव का दौरा किया गया है व ग्रामीणों के पक्ष को विस्तार से सुना गया। स्वास्थ्य विभाग को गांव में डोर-टू-डोर सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं व रिपोर्ट आने के बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगा। सर्वे के बाद संदिग्ध मरीजों का एम्स के डॉक्टरों की टीम जांच करेगी। अगर कोई कैंसर की बीमारी के मरीज मिलते हैं तो उनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जाएगा। गांव में दूषित पेयजल की समस्या के बारे में ग्रामीणों ने बताया जिसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते किसान।

किसानों तक उन्नत किस्में और नई तकनीक पहुंचाएगा एमएचयू
एक दिवसीय प्रशिक्षण में किसानों ने लिया भाग
झज्जर, 3 जुलाई, अभीतक:- महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र रईया झज्जर में कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा के कुशल नेतृत्व में बागवानी फसलों की उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रशिक्षण शिविर में आसपास के गांवों के लगभग 60 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर एमएचयू के अनुसंधान निदेशक डा. रमेश कुमार गोयल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य वक्ता के तौर पर जिला उद्यान अधिकारी डॉ. राजेंद्र लाठर ने किसानों को हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी में दी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। केंद्र प्रभारी डॉ सतपाल यादव ने किसानों को केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला। किसानों से अपील कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में एमएचयू के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के साथ जुड़े और संस्थान की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को लाभ उठाए ताकि किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि किसान फसल विविधीकरण की ओर अग्रसर हो। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य किसानों को बरसाती मौसम में फसल उत्पादन व सर्दियों में बिजाई की जाने वाली फसल की तैयारी किस प्रकार करें। इस बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों के किसानों के लिए महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल वरदान साबित होगी। चै. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र, झज्जर के डा. देशराज चैधरी ने किसानों को जुलाई अगस्त माह में बोई जाने वाली सब्जियों तथा रबी सीजन की सब्जियों के बारे में जानकारी से अवगत कराया। फल सब्जी विशेषज्ञ डॉ शहरून खान ने किसानों को बाग लगाने की तैयारी, सावधानियां एवं प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि झज्जर के क्षेत्र में किन-किन फलों की खेती करके किसान कैसे अपनी आमदनी बढ़ा सकते है। मृदा विभाग की डॉ सोनिया ने किसानों को फसल उत्पादन में मिट्टी व पानी की जांच के महत्व के बारे में बताया।

हरियाणा के कस्टमरी लॉ के मध्य नजर हिंदू विवाह कानून 1955 में हरियाणा सरकार करे संशोधन – सर्वखाप
झज्जर, 3 जुलाई, अभीतक:- समाज सुधार और सामाजिक न्याय के लिए जानी जाने वाली खाप पंचायतों की लंबे समय से मांग रही है कि सरकार हिंदू विवाह कानून 1955 में शीघ्र संशोधन करे। क्योंकि इस कानून की कमियों के चलते युवा पीढ़ी के लड़के और लड़कियां माता-पिता की सहमति के बिना ही अपने गांव और गोत्र में चुपके-चुपके शादी कर लेते हैं। जिसके चलते परिवार और माता-पिता को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। वर्तमान में लिव इन रिलेशन ने तो समाज में नैतिक और चारित्रिक पतन को और बढ़ावा दिया है। समलैंगिक विवाह, जो अप्राकृतिक है समाज के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। इन सभी विषयों पर चिंतन और मनन करने के लिए अहलावत खाप प्रधान चैधरी जयसिंह अहलावत ने रोहतक, झज्जर और सोनीपत जिलों की खापों के प्रधानों और प्रतिनिधियों की एक पंचायत बलाई। इस पंचायत में लगभग तीन घंटों तक विचार विमर्श और चिंतन किया कि हिंदू विवाह कानून 1955 में सरकार से मिलकर किस प्रकार से हरियाणा के कस्टमरी लॉ के अनुसार संशोधन करवाया जाए। गुजरात की सरकार ने अपनी कस्टम के अनुसार इस कानून में संशोधन कर रखे हैं। हरियाणा के समाज में 3 जी, गांव, गुहान्ड और गोत्र के रीति रिवाज के अनुसार शादी की सामाजिक मान्यता है। समाज चाहता है कि राज्य सरकार 3जी फार्मूले के अनुसार 1955 के विवाह कानून में संशोधन करे ताकि सामाजिक मर्यादाएं बनी रहें और समाज में नैतिकता बनी रहे। सामाजिक समरसता बनी रहे, आपसी भाईचारा हमेशा मजबूत रहे तथा हरियाणा के सामाजिक ताने-बाने को व्यभिचार और अनैतिकता से बचाया जा सके। कादयान खाप ने इस विषय पर हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है। उम्मीद है जल्दी ही हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने का समय सर्व खाप को मिलेगा। लिव इन रिलेशन और समलैंगिक विवाह से समाज में फैल रहे व्यभिचार और अनैतिकता पर गहन चिंता व्यक्त की गई। दहिया खाप प्रधान सुरेंद्र दहिया ने लिव इन रिलेशन के कई जोखिम भरे उदाहरण देकर बताया कि किस प्रकार से युवक या युवती इसकी असफलता पर हत्या या आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार को कानूनन लिव इन रिलेशन पर रोक लगानी चाहिए। सर्व खाप संयोजक महेंद्र सिंह नांदल ने इस विषय पर पूर्व में किए गए प्रयासों का जिक्र किया और बताया कि हमें सामाजिक ताने-बाने को बचाने के लिए हिंदू विवाह कानून 1955 में संशोधन होने तक अपनी मांग को जोर जोर से उठाते रहना होगा। कादयान खाप प्रधान राजपाल कादयान ने इस विषय पर सभी को मिलकर ठोस कदम उठाने की बात कही और जल्दी ही हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात को सिरे चढ़ाने के प्रयासों का जिक्र किया। बैठक में सर्व खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक, हुड्डा खाप पूर्व प्रधान धर्मपाल हुडा, रोहतक खाप 84 प्रधान हरदीप अहलावत, गठवाला खाप प्रतिनिधि सूरजमल मलिक, सूरजमल मदाना, इंदर सिंह हुड्डा सहित कई विद्वान प्रतिनिधियों ने अपने विचार सर्व पंचायत में रखे। अंत में यह फैसला लिया गया कि सर्व खाप का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग को रखेगा। इस पंचायत में सुखचंद कादयान, राजवीर डबास, सोमवीर, उमराव बेरी, मदन अहलावत सतीश बल्हारा, सुखी राम, सुनारिया सतगामा प्रधान प्रकाश बुधवार सहित बड़ी संख्या में खापों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एनएचएम कर्मचारियों में बढ़ रहा है दिन प्रतिदिन सरकार के प्रति तनाव – संदीप जांगड़ा’
एनएचएम कर्मचारियों द्वारा 4 जुलाई को भी होगा 1 घंटे का वर्क सस्पेंड’
एनएचएम कर्मचारियों को एकजुट करने के लिए अभियान जारी’
एनएचएम कर्मचारी मांगों को लेकर करेंगे बड़ा आंदोलन’
एनएचएम कर्मचारियों द्वारा आज जिले का भर में 1 घंटे के लिए किया वर्क सस्पेंड’
झज्जर, 3 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार से लंबे समय से एनएचएम कर्मचारियों लंबित मांगों को लेकर रणनीति के साथ कार्य कर रहे हैं। एनएचएम के जिला प्रवक्ता संदीप कुमार जांगड़ा ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों लंबे समय से अपनी मांगों लेकर काला बिल्ला 1 घंटे के लिए वर्क सस्पेंड, मुख्यमंत्री को जिला उपयुक्त के माध्यम से ज्ञापन देना एवं हरियाणा भर में एनएचएम कर्मचारियों को लंबे आंदोलन के लिए अभियान चलाते हुए जोड़ा जा रहा है इसी पंक्ति में जिला झज्जर में भी एनएचएम कर्मचारियों को एकजुट करने के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों में अभियान चला कर जोड़ा जा रहा है एवं आगे की रणनीति बनाई जा रही है मांगों को लेकर सोमवार को एनएचएम कर्मचारियों ने 1 घंटे का वर्क सस्पेंड कर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया और विरोध प्रदर्शन के साथ आंदोलन करने की तैयारी चल रही है और 4 जुलाई को भी 1 घंटे का वर्क सस्पेंड रहेगा। एनएचएम संगठन के जिला अध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया कि एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थानों में अभियान जोर-शोरों से चला हुआ है अगर हरियाणा सरकार मांगों को नहीं मानती है तो बड़ा आंदोलन किया जा सकता है जिससे आम जनता को नुकसान होगा जिसकी भरपाई हरियाणा सरकार को करनी होगी।


गौशाला संचालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 3 जुलाई, अभीतक:- थाना सदर झज्जर के एरिया में गौशाला संचालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक सोमवीर ने बताया कि सुनील निवासी निमाणा ने शिकायत देते हुए बताया कि वह 27 जून 2024 को समसपुर गांव में खाना खा रहे थे तो मोहित ने इशारा किया कि बाहर आकर मिलना। मोहित के इशारे पर रिंकू ने पीछे से आकर मेरी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी और जान से मारने की नीयत से टीगर दबा दिया परंतु गोली नहीं चली। मेरे साथ खड़े ड्राइवर ने उसको पकड़ लिया इतने में मोहित ने भी पिस्तौल निकाली इस बीच भगदड़ मच गई और रिंकू की पिस्तौल वहीं गिर गई और भगदड़ का फायदा उठाकर दोनों बाइक पर बैठकर मौका से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर श्री बी सतीश बालन ने मामले की छानबीन करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त झज्जर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को बावल जिला रेवाड़ी के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान रिंकू निवासी समसपुर माजरा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

साइबर पुलिस की टीम ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किया जागरूक
बहादुरगढ़, 3 जुलाई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन के निर्देशानुसार मे बुधवार को साइबर थाना की टीम ने बहादुरगढ़ के औद्योगिक प्रशिक्षण बहादुरगढ़ के विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया। पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन के कुशल-मार्गदर्शन मे झज्जर पुलिस की टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों, कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं। थाना साइबर में तैनात सहायक उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आज साइबर अपराधी आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे है। इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बडे ही चालाक किस्म के हैं जिनसे सभी को बचना होगा। वैसे आपकी सहायता के लिए जिला झज्जर में साइबर क्राइम थाना व हेल्प डेस्क गठित किया गया है, जो लगातार इस दिशा में काम रही है। इसके लिए बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है। आज जिस तरह से अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध को अपराध का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है। उससे बचने के लिए हमें स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा।इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम संबंधित संचार साथी पोर्टल तथा टेफको पोर्टल के बारे में भी बताया जिसमें अपना फोन नंबर इंटर करके यह पता लगाया जा सकता है कि एक आदमी के नाम से कितने सिम जारी हुइर्, अगर कोई सिम आपने जारी नहीं करवाई है तो आप उसको उक्त पोर्टल पर रिपोर्ट करके बंद करवा सकते हैं।इस दौरान साइबर विशेषज्ञ ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ऑनलाइन वित्तीय ठगी से बचाव, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में विद्यार्थियों व स्टाफ को जागरूक रहने के लिए कहा गया। सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप, सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे, यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति एवं साइबर ठगी होने पर साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे भी जागरूक किया गया।

शिकायतकर्ता को रशीद न देने पर थाना मौहर्र को किया सस्पेंड
झज्जर, 3 जुलाई, अभीतक:- मंगलवार की शाम पुलिस आयुक्त झज्जर बी सतीश बालन ने एक्सन मूड में तीन थानों का औचक निरिक्षण किया। पुलिस आयुक्त ने सबसे पहले झज्जर शहर थाना, फिर सदर झज्जर थाना तथा आखिर में महिला थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने तीन नए कानून को लेकर पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों से विचार विमर्श करते हुए उन्हें मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने थाना के रिकार्ड रूम, जांच अधिकारी कक्ष, एसएचओ कक्ष व रसोई कक्ष इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में वहां फरियाद लेकर आये लोगों को दी जाने वाली कानूनी सहायता की जांच पड़ताल भी की। थाना शहर झज्जर के औचक निरीक्षण करते हुए उन्होंने सभी थाना रिकार्ड की गहनता से जांच पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान सदर झज्जर व महिला थाने की कार्यशैली संतोष जनक पाई गई। जबकि थाना शहर झज्जर में मोहर्र द्वारा शिकायतकर्ता को रसीद नहीं दिए जाने पर पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशन पर पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने थाना मोहर्र को निलंबित किया। उन्होंने अपने निर्देश में कहा कि कमर्चारी, अधिकारी किसी की भी कोई कार्यशैली से जुड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि भविष्य में कोई कर्मचारी इस तरह की लापरवाही करता हुआ मिला तो तुरंत उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस उपायुक्त झज्जर ने कहा कि अगर किसी शिकायत को उसकी शिकायत की रशीद नहीं दी जाती तो वह 01251277107,277109 पर संपर्क करके हमे सूचना दे सकते हैं।

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बहादुरगढ़ शहर में आठ और जगहों पर विशेष नाके लगाकर की जा रही संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच
बहादुरगढ़, 3 जुलाई, अभीतक:- देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ जिला होने के कारण झज्जर पुलिस की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है और जिसको लेकर जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन के दिशा निर्देश अनुसार व बहादुरगढ़ पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में बहादुरगढ़ शहर के अलग-अलग आठ स्थानों पर लगातार पुलिस के नाके लगाए गए है। जिन नाको पर तैनात पुलिस की टीम द्वारा लगातार चैतरफा निगरानी रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही है और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीमों द्वारा चालान भी काटे जा रहे हैं स इसके साथ-साथ झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है स बुधवार को यातायात के नियमों का पालन न करने वाले 121 वाहन चालकों के चालान किए गए, जिनमें शराब पीकर वाहन चलाते हुए दो, रोंग पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 24 व गलत साइड में वाहन चलाते हुए 20 वाहन चालकों के चालान शामिल है।अपराध और नशे की कमर तोड़ने के लिए झज्जर के पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देश अनुसार जिले भर में लगातार यह अभियान चलाए जा रहे हैं।

डीसी ने समाधान शिविर में सुनी समस्याएं, प्रॉपर्टी आईडी व हाउस टैक्स की शिकायतों का किया मौके पर निदान
सभी विभाग त्वरित भेजे एक्शन टेकन रिपोर्ट – डीसी
झज्जर, 3 जुलाई, अभीतक:- जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बुधवार को समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई की। इस दौरान डीसीपी लोगेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शिविर में मौजूदरहे। शिविर में 80 शिकायतें दर्ज हुई जिनके समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिन समस्याओं का मौके पर ही समाधान संभव था उनका शिविर के दौरान ही त्वरित व प्रभावी समाधान करते हुए नागरिकों को राहत दी गई। डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के पास हर रोज काफी संख्या में शिकायतें लेकर नागरिक आ रहे हैं जिनकी शिकायतों का समाधान तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतों का समाधान तो मौके पर ही कर दिया जाता है। जबकि कुछ शिकायतें जो निर्माण करवाने या नीतिगत मामलों से जुड़ी हैं उसका समाधान नियमानुसार किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाधान शिविर की शिकायतों को लेकर बेहद गंभीर है व नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। हर रोज समाधान प्रकोष्ठ के पोर्टल पर अपलोड की जाती है। बुधवार को समाधान शिविर की समाप्ति पर डीसी ने शिविर में मौजूद सभी अधिकारियों को शिकायतों पर एक्शन लेते हुए एक्शन टेकन रिपोर्ट जल्द से जल्द डीसी कार्यालय में सब्मिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान सुनिश्चित करें। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार का लक्ष्य है कि लोगों को उनकी समस्याओं के निदान के लिए एक सिंगल प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर उनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किए जाए ताकि उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें। नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और उनको एक समस्या के लिए अधिकारियों के पास बार-बार न आना पड़े।
बॉक्स
मौके पर समाधान से चेहरे खिले झज्जर निवासी परवीन कुमार ने बताया कि उसकी प्रॉपर्टी आईडी को लेकर समस्या था जिसके लेकर कई दिनों से नगर परिषद कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। बुधवार को समाधान शिविर में उपायुक्त द्वारा मामले में सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को उसके तुरंत समाधान के निर्देश दिए। शिविर में ही मौजूद नगर परिषद अधिकारियों द्वारा उनकी प्रॉपर्टी आईडी की समस्या का समाधान कर दिया गया। वहीं, झज्जर निवासी प्रिया अपने डेवलेपमेंट चार्ज की समस्या को लेकर समाधान शिविर में पहुंची। उपायुक्त ने तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित विभाग द्वारा उनकी समस्या का समाधान करवाया गया। प्रिया ने बताया कि उसके डेवलपमेंट चार्ज भरने के बावजूद ऑनलाइन शो कर रहा था। समस्या का समाधान होने पर वह बेहद खुशहै।
झज्जर लघु सचिवालय में चल रहे समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का निदान करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

 

 

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक पांच जुलाई को
झज्जर, 3 जुलाई, अभीतक:- जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक शुक्रवार 05 जुलाई को सुबह 11 बजे संवाद भवन में होगी। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

जिला झज्जर के गांवों में बुधवार को विकास गीतों के माध्यम से सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करते भजन पार्टी कलाकार।

विशेष प्रचार अभियान
आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से जागरूक कर रही भजन पार्टियां
वर्तमान प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग चला रहा है विशेष प्रचार अभियान
विभागीय भजन मंडली व सूचीबद्ध पार्टी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को कवर करते हुए आमजन को कर रही जागरूक
झज्जर, 3 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के सफलतम साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप बराड़ के निर्देशानुसार विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। महीने भर चलने वाला यह अभियान सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में व डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान झज्जर जिला के गांवों और शहरों के वार्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा बुधवार को अशोक एंड पार्टी द्वारा लडरावन व खैरपुर, सलीम एंड पार्टी गांव डीघल व बेरी के वार्ड संख्या तीन में,अमन एंड पार्टी द्वारा गांव दिमाना व बरहाना, रामवीर भजन पार्टी द्वारा गांव मारौत व तामसपूरा और ब्रह्म प्रकाश के नेतृत्व में भजन पार्टी कलाकारों ने गांव बाबेपुर और गिरधरपुर में आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया गया। हरियाणवी लोक शैली में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत कराया गया। दूसरी ओर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप सिंह बांगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाभर में विशेष प्रचार अभियान में विभागीय नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पहुंच रही हैं। भजन पार्टियां अपनी गीत व संगीतमयी मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान को उद्देश्य आमजन को सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं बारे लोक गायन शैली के माध्यम से जागरूक करना है। प्रचार अभियान के लिए प्रचार टीम की ड्यूटी लगाई गई है जो जिले के समूचे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में प्रचार कर रही हैं।                                                                                                                                                                                                                                                                           विशेष प्रचार अभियान से सरकार की नीतियों से रूबरू होंगे नागरिक
डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड़ ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार अभियान की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। विशेष प्रचार अभियान करने वाले विभागीय व सूचीबद्ध कलाकार ने सरकारी योजनाओं व नीतियों के बारे में संगीतमय प्रस्तुतियां तैयार की हैं जिनका जागरूकता के दृष्टिकोण से जनमानस पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ अनेक योजनाएं शुरू की हैं जो समाज के सबसे निचले वर्ग के उत्थान को सुनिश्चित करती हैं। ऐसी योजनाओं के बारे में जरूरतमंद नागरिकों को जागरूक करने का कार्य इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान किया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा गुरुवार को गांव गांव छोछी, लकडिया, बरानी, आजाद नगर, तुम्बाहेड़ी, जैतपुर, निमाणा, कुकडोला, बालौर, सिद्धिपुर, एमपी माजरा और बाढ़सा गांवों में आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया जाएगा।

कैप्टन शक्ति सिंह, जिलाधीश झज्जर।

 

बी.एड और एम.एड की परीक्षाओं को लेकर जिलाधीश ने जारी किए धारा-144 के आदेश
17 जुलाई तक आयोजित होगी परीक्षाएं
परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में फोटोस्टेट दुकानें रहेंगी बंद
झज्जर, 3 जुलाई, अभीतक:- महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की बी.एड और एम.एड की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व नकल रहित आयोजित करवाने के लिए जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले में अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किये हैं। आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में धारा 144 के तहत पाबंदियां रहेंगी। जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा जारी किए आदेशों में कहा गया है कि 28 जून से 17 जुलाई के मध्य परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षाओं को निर्बाध व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत यह आदेश जारी किए गए हैं, जिसके तहत झज्जर जिला की सीमा में आने वाले सभी परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में 5 या उससे अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। इस परिधि में अग्नि शस्त्र, तलवार, गंडासा, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू व अन्य हथियार लेकर कोई भी व्यक्ति नहीं चल सकेगा। आदेशों में कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की सीमा में आने वाली फोटो स्टेट की दुकान परीक्षाओं के समय बंद रहेगी। आदेशों में कहा गया है कि यह आदेश परीक्षार्थियों ड्यूटी देने वाले स्टाफ व पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि जो भी जारी किए गए आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा 5 लाख तक का लोन
टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, बिस्कुट व पापड़ फैक्ट्री, मिट्टी के बर्तन आदि उद्यम के लिए दिया जाएगा लोन
झज्जर, 3 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि महिलाओं के जीवन को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाते हुए उनके जीवन में सशक्तिकरण के द्वार खोलने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मातृशक्ति उद्यमिता योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख रुपये तक का ऋण दिये जाने का प्रावधान है। डीसी ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने की यह योजना महिला विकास निगम के माध्यम से चलाई जा रही है। इस योजना के तहत 2024-25 वर्ष के लिए जिला झज्जर में लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पांच लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाली व हरियाणा की स्थायी निवासी महिला इस योजना का लाभ ले सकती है। उन्होंने बताया कि आवेदक को पूर्व किसी बैंक द्वारा ऋण डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। इस योजना के तहत निगम के माध्यम से तीन वर्षों तक सात प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा सरकार द्वारा दी जाएगी। हरियाणा महिला विकास निगम की योजना के तहत डेयरी व उद्योग विभाग की गतिविधियां शामिल हैं जिन पर ऋण लिया जा सकता है। इसके अलावा ऑटो रिक्शा, छोटा समान ढोने वाले वाहन, थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियां जैसे सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटिक, फोटो स्टेट की दुकान, पापड़ बनाना, हलवाई की दुकान फास्ट फूड स्टॉल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिल्कुल बनाना, टिफिन सर्विस, मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का कार्य शुरू किया जा सकता है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हरियाणा विकास निगम के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस प्रकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए महिलाओं को जीवन में सशक्त बनना चाहिए। महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

कैंसर से हारना नहीं, उसे हराना है
कैंसर केयर गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन
महिलाओं को कैंसर परीक्षण के लिए निःशुल्क कूपन वितरित
नई दिल्ली, 3 जुलाई, अभीतक:- सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) ने निरंतर कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अन्य सामाजिक संघों, संगठनों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके बीपीएमएस ने वर्ष भर का लक्ष्य तय करके हजारों मरीजों, जरूरतमंद लोगों के जीवन में नई आशा का संचार किया, उन्हें प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने के लिए संबल प्रदान किया। इसी क्रम में बीपीएमएस ने दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, रोहिणी में कैंसर केयर गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में मरीजों व उनके परिजनों ने भाग लिया। कैंसर केयर ग्रुप भिवानी परिवार मैत्री संघ की ष्पिंक ब्रिगेडष् के इस आयोजन की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। यही नहीं, बीपीएमएस ने इसी परिसर में विराट हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जिसमें संदेश निहित था कि कैंसर होने का मतलब लाइफ पर फुलस्टॉप लगना नहीं। कैंसर से हारना नहीं, मजबूत इच्छाशक्ति से उसे हराना है। कार्यक्रम का समग्र संचालन भिवानी परिवार मैत्री संघ के प्रधान राजेश चेतन और श्रीमती मीनाक्षी गर्ग ने किया। कार्यक्रम में अरूण वस्त्र भंडार के चेयरमैन सचिन जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनयना जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दिनेश भुरानी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमोद माहेश्वरी एवं उपस्थित सदस्यों ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया। इस मौके पर डॉ सुधीर रावल का अभिनंदन तथा अमित जैन पुत्र स्व. वीरेन्द्र जैन का सम्मान संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
महिला कैंसर आधारित क्विज प्रतियोगिता
कार्यक्रम में पंकज गोयल द्वारा महिला कैंसर आधारित क्विज प्रतियोगिता रखी गई तथा प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कैंसर पीड़ितों की सहायता हेतु जिन लोगों ने डोनेशन दिया है, उन सभी को रामलला की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को कैंसर परीक्षण हेतु 50 कूपन निःशुल्क आरजीसीआईआरसी की तरफ से दिए गए।
सोनोटेक हास्य कवि सम्मेलन
सोनोटेक हास्य कवि सम्मेलन में आमंत्रित कविगण राजेश चेतन, अनिल अग्रवंशी, सुंदर कटारिया, कुशल कुशवाहा एवं नेहा शर्मा ने हास्य कविताएं प्रस्तुत की जिसको सुनकर सभी गणमान्य लोग हंस हंसकर लोट पोट हो गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम की कैंसर केयर ग्रुप की सुषमा, महेंद्र तायल, मीनाक्षी, मनीष गर्ग, मंजू, रविन्द्र कनोडिया, विनिता, नीलमणि चांदगोठिया, रेणु, विपिन भगेरिया, लीलाकृष्ण रल्हन, राजेश ठुकराल, मनीष गोयल, संजय गोयल, पूजा बंसल का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन करते भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन।

पण्डित भगवत दयाल शर्मा पी0जी0आई0 एम0एस0 रोहतक मे फार्मासिस्ट के रिक्त पदो पर तुरन्त नियमित नियुक्ति की जायें
रोहतक, 3 जुलाई, अभीतक:- सरकार स्वास्थ्य सुपरवाईजर संघ हरियाणा ने सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश के सबसे बडे स्वास्थ्य संस्थान पण्डित भगवत दयाल शर्मा पी0जी0आई0 एम0एस0 रोहतक मे फार्मासिस्ट के रिक्त पदो पर तुरन्त नियमित नियुक्ति की जायें। स्वास्थ्य मन्त्री डाॅ कमल गुप्ता को लिखे गये पत्र में सूचना अधिकार अधिनियम के हवाले से प्राप्त सूचना का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि पी0जी0आई0 एम0एस0 रोहतक में फार्मासिस्ट के स्वीकृत 31 पदों में से 17 पद रिक्त हैं और पिछले 12 साल से एक भी फार्मासिस्ट की नई भर्ती नही की गई है। अन्तिम बार 2012 मे 7 पदांे पर नियमित भर्ती की गई थी। गौरतलब है कि इस स्वास्थ्य संस्थान मे प्रति दिन औसतन 8000 से ज्यादा मरीज ओ0पी0डी0 के माध्यम से अपना ईलाज करवाने के लिए आते हैं। सरकार की ड्रग निति के अनुसार इन मरीजों को दवाईया वितरण करने का कार्य फार्मासिस्ट के द्वारा किया जाता है। निर्धारित मांपदंड के अनुसार फार्मासिस्ट नियुक्त न होने से जहा मरीजो को परेशानी का सामना करना पडता है, वहीं पर 60 प्रतिशत पद रिक्त होने से कार्यरत फार्मासिस्ट कर्मचारियो पर कार्य की अधिकता से उनके मानसिक सन्तुलन पर विपरित प्रभाव पडने का अदेंशा रहता है। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति मे स्वास्थ्य सुपरवाईजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा, महासचिव सतपाल खासा ने बताया कि पी0जी0आई0 एम0एस0 रोहतक से पिछले पांच वर्षो के दौरान मरीजो के आकंडे का उल्लेख करते हुए बताया कि वर्ष 2019 मे 2133569, 2020 मे 1039421, 2021 मे 1375715, 2022 मे 1813315 तथा 2023 मे 2120268 मरीजो ने ओ0पी0डी0 के माध्यम से ईलाज लिया तो 2019 मे 123403, 2020 मे 85163, 2021 मे 125849, 2022 मे 144211 व 2023 मे 153682 मरीजो को वार्डो मे दाखिल कर ईलाज किया गया। कर्मचारी नेताओ ने बताया कि प्रदेश के इतने बडे स्वास्थ्य संस्थान के लाखो मरीजो के ईलाज हेतू आने के बावजूद स्वास्थ्य कर्मचारियो के पदो पर नियुक्ति न होने प्रदेश की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। उन्होने सरकार से मांग की है कि जनहित मे सभी फार्मासिस्ट सहित सभी पैरामैडीकल कर्मचारियो के रिक्त पदो पर तुरन्त नियमित भर्ती की जाये।

रोहतक की साक्षी नरवाल ने सीडीएस परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल कर रचा इतिहास
शानदार उपलब्धि प्राप्त कर उन्होंने माता-पिता व जिला का नाम किया रोशन
युवाओं को कड़ी मेहनत का दिया संदेश
रोहतक, 3 जुलाई, अभीतक:- रोहतक निवासी साक्षी नरवाल पुत्री कर्नल राम कुमार नरवाल ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (2) 2023 में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल कर माता-पिता व जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपनी शानदार सफलता से युवाओं को यह संदेश भी दिया है कि कड़ी मेहनत व दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। साक्षी नरवाल वर्तमान में मोहाली स्थित सेना विधि संस्थान में अंतिम वर्ष की छात्रा है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के बाद सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा 5 दिवसीय कठोर चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। चयनित उम्मीदवार चेन्नई में आगामी अक्टूबर माह में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में 49 सप्ताह का सेना प्रशिक्षण लेंगे तथा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर साक्षी नरवाल को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिलेगी। साक्षी नरवाल ने न केवल अपना बल्कि अपने माता-पिता का सपना भी पूरा किया है। साक्षी नरवाल अपने परिवार में भारतीय सशस्त्र सेना में सेवा देने वाले परिवार की तीसरी पीढ़ी की ऑफिसर होगी। उनके पिता एक प्रतिष्ठित विद्यालय में निदेशक तथा उनकी माता सीमा नरवाल स्टूडेंट काउंसलर के तौर पर सेवाएं दे रही है। साक्षी ने अपनी शिक्षा के दौरान 11 विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण की तथा विभिन्न खेलों में भाग लिया है। वह राष्ट्रीय स्तर की कंपाउंड तीरंदाज रही है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है, जिनसे हमेशा सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।

हरियाणा सरकार का ग्रामीण विकास पर पूरा फोकस – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने एसपी गौरव राजपुरोहित के साथ गांव मसानी बीडीपीओ कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों से की मुलाकात
सरपंच ग्राम पंचायत के विकास में करें अपनी शक्तियों का प्रयोग, सरकार व प्रशासन करेगा हर संभव सहयोग
रेवाड़ी, 3 जुलाई, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरपंचों को मान-सम्मान देते हुए ग्रामीण विकास पर पूरा फोकस कर रही है। सरकार द्वारा सरपंचों के हितों में अनेक कल्याणकारी निर्णय लिए गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों का अधिक से अधिक विकास हो सके। डीसी राहुल हुड्डा बुधवार को एसपी गौरव राजपुरोहित के साथ मसानी स्थित बीडीपीओ कार्यालय में सरपंच संजय कुमार व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे। इस अवसर पर चेयरमैन ब्लॉक समिति धारूहेड़ा दलबीर सिंह भी मौजूद रहे।
डीसी ने आश्वस्त किया कि सरकार व जिला प्रशासन की ओर से सरपंचों व ग्राम पंचायतों का हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर की सरकार को प्रशासनिक और वित्तीय स्वायत्तता प्रदान करके हरियाणा सरकार ने ग्रामीण विकास की गति को बढ़ाने का काम किया है। प्रदेश की पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करना अति आवश्यक है और इसी कड़ी में हरियाणा सरकार प्लानिंग करके पंचायतों को सशक्त कर रही है। राज्य सरकार द्वारा लगातार ग्राम विकास के मूलमंत्र पर चलते हुए ग्राम विकास की दिशा में अभूतपूर्व कार्य करवाए गए हैं, जिनसे न केवल गांवों में विकास की तस्वीर बदल रही है, बल्कि शहरों जैसी सुविधाएं मिली हैं। उन्होंने सरपंच से आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से दी गई शक्तियों को प्रयोग ग्राम पंचायतों के विकास में करें और ग्राम पंचायतों का अधिक से अधिक विकास करवाएं।
सरपंच बिना टेंडर करवा सकेंगे 21 लाख रुपए तक के विकास कार्य
डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा सरपंचों की कार्य कराने की सीमा 21 लाख रुपए कर दी है। सरपंच अब बिना टेंडर के 21 लाख रुपए तक के विकास कार्य करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि यदि सरपंच किसी कार्य के लिए मिट्टी भरत का अलग से एस्टीमेट बना कर देंगे तो उसका भुगतान भी सरकार करेगी। सरपंचों को प्रशासनिक कार्यों के लिए जाने पर 16 रूपए किमी की दर से टीए व डीए मिलेगा। जिला व उपमंडल स्तर पर कोर्ट में पैरवी के लिए 1100 की बजाय 5500 रुपए प्रति केस और उच्च न्यायालय के लिए 5500 से बढ़ाकर 33000 प्रति केस होगी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों को स्टांप ड्यूटी और बिजली बिल सेस का पैसा सीधा पंचायत के अकाउंट में आएगा। यदि गांव में पेयजल की समस्या ग्राम पंचायत नहीं हल कर पाएगी, तो पंचायत के रेज्यूलेशन पर उस कार्य को पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा कराया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व या विशिष्ट आयोजन के लिए पंचायत फंड से 30000 रुपये तक खर्च किए जा सकेंगे। पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय पर्व की गतिविधियों के प्रचार, झंडा या मिठाई की सीमा को 500 से बढ़ाकर 5000 किया गया है।
युवा सकारात्मक कार्यों में करें ऊर्जा का प्रयोग, नशे से रहें दूर – एसपी
एससी गौरव राजपुरोहित ने कहा कि सरपंच सहित सभी प्रतिनिधि व ग्रामवासी मिलकर गांव को आदर्श बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। यदि गांव में कोई नशा करता है तो उसकी सूचना मुझे व पुलिस प्रशासन को दें। नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाई जा रही मुहिम में सभी सहयोग करें। उन्होंने युवाओं से अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाने की अपील करते हुए नशे से दूर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। जिला में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सभी को मिलकर एक सामूहिक लड़ाई लड़नी होगी। इसमें समाज के हर वर्ग को शामिल होना होगा। इस अवसर पर बीडीपीओ कविता से ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े पहलुओ की जानकारी भी डीसी ने ली।

समाधान शिविर’ में हो रहा है जनसमस्याओं का तत्परता से समाधान
जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में कारगर साबित हो रहें समाधान शिविर
अधिकारी नागरिकों की शिकायतों का गंभीरता से करें निवारण
रेवाड़ी, 3 जुलाई, अभीतक:- जिला प्रशासन की ओर से रेवाड़ी लघु सचिवालय स्थित सभागार में डीसी राहुल हुड्डा व एडीसी अनुपमा अंजलि द्वारा आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। डीसी व एडीसी ने बुधवार को समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर कारगर साबित हो रहें हैं। हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। डीसी ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किए जा रहे शिविर में लेकर आएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी गंभीरता के साथ एक्शन लिया जाता है व जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाता है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं, नगर परिषद से जुड़ी समस्याओं, पंचायती राज या फिर किसी अन्य विभाग की समस्या हो तो शिविर में उनका समाधान कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समाधान करना है। सभी विभागों के अधिकारी हर रोज उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक शिकायतें सुनते हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर शिकायत का पूरी गंभीरता के साथ निवारण करें।

सीएम बनते ही निर्धन का दिल से ध्यान किया है-हैप्पी कार्ड बनाके सबको सम्मान दिया है…
हरियाणा सरकार के साढ़े चार वर्ष की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा है विशेष प्रचार अभियान
जिला के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच रही हैं प्रचार टीम
रेवाड़ी, 3 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के सफलतम साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है तथा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को विभागीय भजन पार्टी व सूचीबद्ध पार्टी के माध्यम से गांव-गांव व शहर-शहर में विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से पहुंचाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। विभाग के भजन पार्टी लीडर व कलाकारों ने गांवों में पहुंचकर बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में अंत्योदय की भावना से कार्य किया है ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके। भजन पार्टी कलाकारों ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को ‘सीएम बनते ही निर्धन का दिल से ध्यान किया है-हैप्पी कार्ड बनाके सबको सम्मान दिया है…’ जैसे विकासात्मक भजनों एवं गीतों के माध्यम से ग्रामीणों के समक्ष रखा, जिसे ग्रामीणों द्वारा खूब सराहा गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा बुधवार को गांव मोहनपुर, घुडकावास, बव्वा, करावरा मानकपुर, हरजीपुर व साल्हावास में आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया गया। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार किए गए कार्यक्रमानुसार आधा दर्जन भजन पार्टी द्वारा जिला के सभी खण्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार की जनहितकारी नीतियों व विकासोन्मुखी योजनाओं को सोशल, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ पारंपरिक लोक गायन शैली भजन प्रचार मंडली के माध्यम से भी जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा गुरूवार को गांव टांकड़ी, बिसोहा, कन्होरा, राजियाकी व नंदरामपुरबास में आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह विशेष प्रचार अभियान जिला में आगामी 31 जुलाई तक जारी रहेगा।

विश्व विख्यात जादूगर शंकर सम्राट के शो का आगाज आज से, बाल भवन में हर रोज देंगे दो शो की प्रस्तुति, एंट्री फ्री
जादूगर सम्राट शंकर जादूगरी से देंगे नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में मैजिक शो का आयोजन
जादू कला का संरक्षण करने के साथ आमजन का मनोरंजन करना है उद्देश्य
जिला के लोग निशुल्क देखें जादूगरी के अद्भुत करतब रू जादूगर सम्राट शंकर
रेवाड़ी, 3 जुलाई, अभीतक:- सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के तत्वावधान में विश्व विख्यात जादूगर शंकर सम्राट के शो रेवाड़ी शहर स्थित बाल भवन में गुरुवार 4 जुलाई से शुरू होंगे। डीसी राहुल हुड्डा गुरूवार की दोपहर एक बजे मैजिक शो का शुभारंभ करेंगे जबकि सांयकालीन शो सांय 7 बजे एसपी गौरव राजपुरोहित मुख्यातिथि रहेंगे। 4 जुलाई से 7 जुलाई तक प्रतिदिन दो शो आयोजित किए जाएंगे, पहला शो दोपहर 1 बजे से व दूसरा शो शाम 7 बजे से शुरु होगा। जादू शो में एंट्री फ्री रहेगी। ये जानकारी जादूगर शंकर सम्राट शंकर ने बुधवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस दौरान सम्राट शंकर ने कई जादूगरी की कला दिखाते हुए पत्रकार वार्ता में मौजूद लोगों को अचंभित कर दिया। जादूगर ने कागज मोडकर उसे असली के 500 रुपए के नोट में बदल डाला और उस 500 के नोट को रगडकर 100-100 के नोटों की एक लड़ी बना दी। इस अवसर पर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार भी मौजूद रहे। जादूगर सम्राट शंकर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जादू केवल एक कला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का ये बेहद सराहनीय कदम है कि वह सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के सौजन्य से प्रदेश में जादूगरी के कार्यक्रम आयोजित करवा रही है। इस प्रकार के आयोजनों से जादू कला का प्रचार प्रसार होता है जिससे पीढ़ी दर पीढ़ी कला का विकास होता है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वरा किए गए लगभग 28000 शो में से 23000 शो मैंने चैरिटी के लिए किए हैं। देश पर आई आपदा जैसे फ्लड के लिए, गूंगे बच्चों के स्कूल की मदद के लिए, रेडक्रॉस के लिए या मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री रिलीफ फंड के लिए मैंने शो किए हैं। उन्होंने बताया कि उनके शो सामाजिक बुराईयों व पर्यावरण संरक्षण को प्रेरित करने वाले होते हैं। समाज सुधार को लेकर जादूगरी के काफी एपिसोड जोड़े गए हैं जो समाज सुधार का संदेश देते हैं। नशा की प्रवृति, जल बचाओ, पेड़ लगाओ, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ आदि विषयों पर संदेशपरक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बेहतर समाज के निर्माण का संदेश दिया जाएगा। जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि जादू एक ऐसी कला है, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देखता है। यह सब योग और हाथ की सफाई का कमाल है, इसलिए हमें योग जरूर करना चाहिए। जादू एक शुद्ध कला है। इसमें कुछ हिस्सा सम्मोहन का होता है और कुछ हाथ की सफाई होती है। वह जादू को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न शो के माध्यम से जादू की कला का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में प्रभावी रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस कला को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली स्कूल ऑफ मैजिक चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चे व बड़े मोबाइल व टीवी से चिपके रहते हैं। इस कला को देखना के लिए आना चाहिए। यह कोई अंधविश्वास नहीं है बल्कि वह अंधविश्वास को कला के माध्यम से दूर करते हैं। हम कोई ट्रिक करते हैं तो जादूगर कहलाते हैं और बाबा करता है तो उसे भगवान मान लिया जाता है। इस अवसर पर सम्राट शंकर ने कई जादुई कलाओं का शार्ट प्रदर्शन किया,साथ ही जूनियर सम्राट जगदपाल भाटी ने भी जादू कला पर प्रकाश डाला।
यूं बने जादूगर सम्राट शंकर
जादूगर शंकर सम्राट का जन्म हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले के ऐलनाबाद गांव में हुआ। उन्होंने बताया कि जब वह 12 वर्ष के थे तो क्षेत्र में बंगाल के एक प्रसिद्ध जादूगर शो करने आए। उनके शो को देखकर उन्होंने भी जादूगर बनने की ठान ली और तब से जादूगरी करने के सफर का आगाज हुआ जो सालों से निरंतर चल रहा है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने जादूगरी की कला भी सीखी। आखिर वर्ष 1974 में उन्होंने अपना स्वयं का पहला शो श्रीकरणपुर (राजस्थान) में किया और इसके बाद पीछे मुडकर नहीं देखा। वे अपने जीवन में अब तक करीब 30 हजार से अधिक शो वह कर चुके हैं।

डबल इंजन की सरकार ले रही ऐतिहासिक निर्णय – मुख्यमंत्री नायब सिंह
गरीबों को मजबूत करने में लगी सरकार
गरीब पात्र परिवारों को प्लॉट के कागज और कब्जा दोनों दिए
चण्डीगढ़, 3 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए समान विकास के कार्य कर रही है। यह सरकार गरीब को मजबूत करने का काम कर रही है। हाल ही में इस दिशा में अनेकों निर्णय लिए गए हैं, जिससे गरीब परिवारों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा है।
गरीबों को प्लॉट के कागज और कब्जा दोनों दिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों को मजबूत करने वाली सरकार है। इसी कड़ी में गरीब पात्र परिवारों को न केवल 100 गज के प्लाट दिए बल्कि उनको कागज (रजिस्ट्री) और कब्जा दोनों चीजें दी हैं। इसके साथ ही नए पात्र परिवारों के लिए भी पोर्टल लांच किया गया है, ताकि जो परिवार योजना से वंचित है वो भी इसका लाभ उठा सकें। नए पात्र परिवार पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा, जिन गांवों में पंचायती जमीन उपलब्ध नहीं है, वहां पर ऐसे गरीब परिवारों को प्लाट के लिए एक-एक लाख रुपए सीधे उनके बैंक खातों में भेजने का काम किया गया।
श्रमिक परिवारों को एक क्लिक में भेजी 80 करोड़ रुपए की राशि
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पूर्व में जब श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रहे उस दौरान श्रमिकों के हित में अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम किया था। गत दिवस एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एक क्लिक से 80 करोड़ की राशि इन गरीब परिवारों के खाते में भेजने का काम किया।
गरीब की छत पर लगेगा सोलर पैनल
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गरीब परिवारों के घर पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को तेजी कार्य करने बारे निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसे नेट मीटर से जोड़ा जाएगा। इससे खपत के बाद जो बिजली बचती है और वह विभाग को जाती है उसका चार्ज विभाग को देना पड़ेगा। इस योजना से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
संविधान के अनुरूप देश बढ़ रहा आगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान के अनुरूप आगे बढ़ रहा है। जो लोग संविधान को हाथ मे लेकर बात करते है, उनकी पीढ़ियों ने सदा ही संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। संविधान को लेकर झूठ फैलाया गया।
अगले दो महीने महत्वपूर्ण, कार्यकर्ता पूरी ताकत से करें काम
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा आगामी विधानसभा सभा चुनाव के दृष्टिगत अगले दो माह बहुत ही महत्वपूर्ण है। कार्यकर्ता मजबूती के साथ पूरी ताकत के साथ सरकार के प्रचार में जुट जाएं।
कार्यकर्ताओं के काम को लेकर अधिकारियों को हिदायत
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता हमेशा अधिकारियों के पास सही काम लेकर ही जाते हैं। अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि कार्यकर्ता के काम को प्राथमिकता से करना है। इस अवसर पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह, पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।

मुख्य सचिव ने किया विकास वर्मा की पुस्तक ‘बी फ्यूचर प्रूफ’ का विमोचन
पर्यावरण के मुद्दे का हल तलाशने की जताई आवश्यकता
चण्डीगढ़, 3 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने आज चंडीगढ़ क्लब में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यू.एन.डी.पी.) के उत्तर भारत के क्षेत्रीय प्रमुख श्री विकास वर्मा की पुस्तक ‘बी फ्यूचर प्रूफ’ का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रेरक वक्ता और पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी श्री विवेक अत्रे भी मौजूद रहे। बी फ्यूचर प्रूफ’ भविष्य की जटिलताओं से पार पाने के लिए एक व्यापक मार्गदर्शन प्रदान करती है, जो पाठकों को लगातार बदलती दुनिया में लचीलापन, अनुकूलनशीलता और स्थायी सफलता बनाने के लिए सशक्त बनाता है। पुस्तक में नवाचार, स्थिरता, डिजिटल परिवर्तन और समावेशी विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहराई से चर्चा की गई है। श्री वर्मा के व्यापक अनुभव और अंतर्दृष्टि पर आधारित यह पुस्तक व्यक्तियों, व्यवसायों और समुदायों को वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाने के लिए व्यावहारिक रणनीतियाँ और विचारोत्तेजक दृष्टिकोण प्रदान करती है। मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने श्री वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि आपने अपनी पुस्तक के माध्यम से जलवायु परिवर्तन समेत जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को छूकर समाज में अहम योगदान दिया है। इस भीषण गर्मी में हम सभी को रिकॉर्ड उच्च तापमान झेलना पड़ा, जो जलवायु परिवर्तन के कारण 50 डिग्री तक गया। ऐसे में पूरे समाज को मिलकर इस दिशा में ठोस कदम उठाने की तत्काल आवश्यकता है। सामूहिक प्रयासों और तत्काल उपायों का आह्वान करते हुए उन्होंने भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण के इस गंभीर मुद्दे को हल करने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री विवेक अत्रे ने कहा कि श्री वर्मा की पुस्तक आज की दुनिया के तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य में दिशा की तलाश करने वालों के लिए एक प्रकाश-स्तंभ है। यह पाठक को परिवर्तन को अपनाने और प्रभावशाली निर्णय लेने के लिए प्रेरित करती है। पुस्तक के लेखक श्री विकास वर्मा ने कहा कि मैंने ‘बी फ्यूचर प्रूफ’ एक ऐसी दुनिया के अपने दृष्टिकोण को साझा करने के लिए लिखी है, जहाँ नवाचार और स्थिरता एक साथ चलते हैं। पुस्तक सभी को परिवर्तन का सामना करने के लिए तत्पर और लचीला बनने का आह्वान करती है। मुझे उम्मीद है कि यह पाठकों को गंभीरता से सोचने और बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए साहसपूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।

बरसात के दौरान आमजन को जाम और अन्य समस्याओं का न करना पड़े सामना – कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा
बरसात के दौरान सीवरेज सिस्टम की नियमित करे जांच
चण्डीगढ़, 3 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बरसात के मद्देनजर बल्लभगढ़ विधानसभा में सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सेक्टर-3 तिगांव रोड स्थित डिस्पोजल पर पहुंचकर सीवर की सफाई के कार्य के साथ-साथ सीवर की लीकेज लाइनों को सही करने के कार्य का जायजा लिया। मूलचंद शर्मा ने कहा कि बरसात के दौरान सीवरेज सिस्टम की नियमित जांच और मरम्मत सुनिश्चित करें ताकि कहीं भी ब्लॉकेज न हो और जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। इतना ही नहीं, सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत करें ताकि बरसात का पानी उनमें न भरे और सड़कों पर जलभराव न हो। यदि कहीं जलभराव होता है तो जलभराव के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए विशेष योजनाएं बनाएं ताकि लोगों को जाम और अन्य समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने एफएमडीए और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवर लाइन को सुचारू रूप से चलाया जाए ताकि शहरवासियों को कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि सभी डिस्पोजल की मोटरों को समय-समय पर चेक करते रहें ताकि बारिश के पानी की निकासी में कोई दिक्कत न हो। निरीक्षण के दौरान एफएमडीए और नगर निगम के अधिकारीध्कर्मचारी मौजूद थे।

आंगनवाड़ियों के लिए खरीदी जाएंगी ष्फर्स्ट -एड किट – असीम गोयल
हाई पावर परचेज कमेटी ने दी मंजूरी
कमेटी ने महिला एवं बाल विकास तथा परिवहन विभाग के लिए साढ़े 15 करोड़ के सामान की खरीद को दिया अंतिम रूप
चण्डीगढ़, 3 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के महिला एवं बाल विकास तथा परिवहन राज्यमंत्री श्री असीम गोयल ने बताया कि प्रदेश भर की आंगनवाड़ियों के लिए मेडिकल की फर्स्ट -एड किट खरीदी जाएंगी ताकि किसी भी दुर्घटना के समय बच्चों का प्राथमिक उपचार आंगनवाड़ी में ही किया जा सके। इसके लिए आज हाई पावर परचेज कमेटी ने मंजूरी दे दी है। आज यहां हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास तथा परिवहन राज्यमंत्री श्री असीम गोयल ने की। इनके अलावा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल भी उपस्थित थे। परिवहन मंत्री श्री असीम गोयल ने बैठक के बाद जानकारी दी कि प्रदेश के कई शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी , इन बसों की मॉनिटरिंग तथा मैनेजमेंट के लिए आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम) हेतु आज एक कंपनी को टेंडर दिए गए हैं। प्रथम चरण में 11 नगर निगमों में ये इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी और उसके बाद अन्य शहरों में भी चलाने की योजना बनाई गई है। परिवहन मंत्री ने बताया कि आज की हाई पावर परचेज कमेटी में हरियाणा रोडवेज की एसी बसों के बीमा करने, ई-टिकटिंग के रोल, बसों की बैटरी, मोबाइल ऑयल समेत अन्य आवश्यक कलपुर्जों की खरीद के टेंडर को भी अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में करीब साढ़े 15 करोड़ रुपए के सामान की खरीद के लिए मंजूरी दी गई है। श्री असीम गोयल ने कहा कि हरियाणा का राज्य परिवहन अपनी सेवा के लिए देशभर में विशेष पहचान रखता है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि रोडवेज बेड़े को अत्याधुनिक तकनीक से लबरेज किया जाए। पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा रही हैं। इस अवसर पर बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क, महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त श्रीमती अमनीत पी. कुमार, परिवहन विभाग के निदेशक श्री सुजान सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने पैतृक गांव सदपुरा में किया पौधारोपण
चण्डीगढ़, 3 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में वन क्षेत्र को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने माता-पिता के नाम से बड़ और पीपल के पेड़ लगाने चाहिएं। श्री मूलचंद शर्मा ने आज अपने पिता की पुण्यतिथि पर हवन के बाद जिला फरीदाबाद में अपने पैतृक गांव सदपुरा में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि आज से शुरू पौधारोपण का अभियान सितंबर तक चलेगा और नहर, रजवाहों के साथ-साथ 350 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को साफ रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने की जरुरत है। हमारे एवं हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक है। इसलिए किसी न किसी अवसर, जन्मदिन, पुण्यतिथि, शादी की सालगिरह या त्योहारों पर पौधरोपण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देखभाल भी बहुत महत्वपूर्ण है। पेड़-पौधे व आस-पास हरियाली के कारण हमारा वातावरण शुद्ध होगा, तभी हम सभी स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि पौधों की जड़ें मिट्टी को बांधकर रखने में मदद करती हैं, जिससे मिट्टी का कटाव भी कम होता है और भूमि की उर्वरता बनी रहती है। पौधे जल धारण की क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे भूजल स्तर बढ़ता है और सूखे की स्थिति में भी जल उपलब्ध रहता है। पौधे विभिन्न प्राणियों के लिए आवास और भोजन के स्रोत होते हैं। वे पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित रखने में मदद करते हैं। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

हरियाणा में 1,425 सड़कों की गुणवत्ता और स्थिति में किया जाएगा सुधार, 2,750 करोड़ रुपये होंगे खर्च
नाबार्ड ऋण सहायता योजना के तहत 700 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का भी होगा सुधार
सड़कों की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा बर्दाश्त – डॉ बनवारी लाल
चण्डीगढ़, 3 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि वर्ष 2024-25 के दौरान प्रदेश में 4,655 किलोमीटर लंबाई की 1,425 सड़कों की गुणवत्ता और स्थिति में सुधार किया जाएगा। इस पर लगभग 2,750 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अतिरिक्त, नाबार्ड ऋण सहायता योजना के तहत लगभग 700 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का भी सुधार किया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और प्रदेश का सड़क तंत्र सुदृढ़ होगा। डॉ. बनवारी लाल ने यह जानकारी आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उपरोक्त सड़कों में 51 राज्य राजमार्ग शामिल हैं, जिनकी लंबाई 680 किलोमीटर है और इनके सुधार पर लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसी प्रकार, 600 करोड़ रुपये की लागत से 725 किलोमीटर लंबी 43 प्रमुख जिला सड़कें, 500 करोड़ रुपये की लागत से 725 किलोमीटर लंबी 43 प्रमुख जिला सड़कें तथा 1,650 करोड़ रुपये की लागत से 3,250 किलोमीटर लंबी 1,331 अन्य जिला सड़कें को सुधारा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सड़कों का सुधार कार्य सितंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 1 मार्च 2024 से 30 जून 2024 तक लगभग 3400 किलोमीटर पैचवर्क के माध्यम से सड़कों की मरम्मत की गई है।
चल रहे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें
डॉ बनवारी लाल ने बताया कि आज की बैठक में विभिन्न सड़क संबंधी कार्यों और परियोजनाओं की समीक्षा की गई है और अधिकारियों को इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के महत्व पर बल दिया और स्पष्ट किया कि निर्माण सामग्री में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सभी राज्य राजमार्गों, प्रमुख जिला सड़कों और अन्य जिला सड़कों की स्थिति में जहां भी आवश्यकता होगी सुधार किया जाएगा
वर्ष 2024-25 के दौरान राज्य में किए जा रहे विभिन्न सड़क कार्यों का विवरण देते हुए डॉ बनवारी लाल ने कहा कि जहां भी आवश्यक हो, सभी राज्य राजमार्गों की गुणवत्ता और स्थिति में सुधार करने का निर्णय लिया गया है। इस उद्देश्य के लिए 600 करोड़ रुपये की लागत से 680 किलोमीटर की लंबी सड़कों के लिए 51 कार्यों को मंजूरी दी गई है। इनमें से 28 कार्य आवंटित किए जा चुके हैं और शेष आवंटन की प्रक्रिया में हैं। इसी प्रकार, प्रमुख जिला सड़कों के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से 725 किलोमीटर की लंबाई हेतु 43 कार्यों को मंजूरी दी गई है। इसके अतिरिक्त, लगभग 1,650 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 3,250 किलोमीटर की 1,331 अन्य जिला सड़कों के सुधार कार्य को मंजूरी दी गई है। इनमें से 1,174 सड़कों के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं और 362 सड़कों के लिए कार्य आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 के दौरान, लगभग 4,400 किलोमीटर की कुल लंबाई की 1,744 ग्राम सड़कों (ओडीआर) को 2,350 करोड़ रुपये की लागत से सुधार कार्य की मंजूरी दी गई। इनमें से 1,735 सड़कों पर काम आवंटित किया गया, जिनमें से 1,340 काम पूरे हो गए और शेष प्रगति पर हैं।
सड़कों के सुधार के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सड़कों के सुधार के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। 88 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 2,180 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 4,050 किलोमीटर लंबाई की कुल 1,653 सड़कों के सुधार कार्य को मंजूरी दी गई थी। इनमें से 1,645 सड़कों पर काम आवंटित किया गया है, जिनमें से 1,274 पूरे हो गए हैं और शेष कार्य प्रगति पर हैं। इसी प्रकार, 34 नगर निगमों में लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से 336 किलोमीटर लंबाई की 91 पीडब्ल्यूडी सड़कों के सुधार कार्य को भी मंजूरी दी गई थी। इनमें से 90 सड़कों पर काम आवंटित किया गया है, जिनमें से 66 पूरे हो गए हैं और बाकी प्रगति पर हैं। बैठक में लोक निर्माण (भवन और सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, इंजीनियर-इन-चीफ (सड़कें) श्री राजीव यादव, इंजीनियर-इन-चीफ (भवन) श्री अनिल दहिया, राज्य के सभी सर्कलों के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता भी उपस्थित थे।

हरियाणा खेल विश्वविद्यालय का नाम यूजीसी की मान्यता प्राप्त सूची में पुनः शामिल
चण्डीगढ़, 3 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अशोक कुमार ने कहा कि हरियाणा खेल विश्वविद्यालय का नाम यूजीसी की मान्यता प्राप्त सूची में पुनः शामिल करते हुए इसे डिफॉल्टर लिस्ट से हटा दिया गया है। खेल विश्वविद्यालय ने सितंबर 2023 में अपने पहले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की थी तथा अप्रैल 2024 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से अफिलिएशन प्राप्त हुई थी। एक नए संस्थान के रूप में कुछ प्रशासनिक प्रक्रियाओं में समय लगता है, जिसमें लोकपाल (ओम्बड्समैन) की नियुक्ति भी शामिल थी। इस देरी के कारण विश्वविद्यालय को अस्थायी रूप से यूजीसी की डिफॉल्टर सूची में रखा गया था। अशोक कुमार बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश, कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत कर इस स्थिति का फायदा उठाया, जिससे हरियाणा की पहली सरकारी खेल विश्वविद्यालय की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर किये जा रहे ये दावे निराधार थे और केवल संस्थान की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से किए गए थे। श्री अशोक कुमार ने कहा कि हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि लोकपाल की नियुक्ति अब पूरी हो चुकी है और यूजीसी ने इस बात को अपने रिकॉर्ड में तुरंत अपडेट कर दिया है तथा हरियाणा खेल विश्वविद्यालय को डिफॉल्टर सूची से हटा कर पुनः मान्यता प्राप्त सूची में शामिल कर लिया गया है, जो हमारे द्वारा शासन और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि हम जनता और छात्रों से अनुरोध करते हैं कि इस अवधि के दौरान फैलाई गई किसी भी भ्रामक जानकारी को नजरअंदाज करें। हरियाणा खेल विश्वविद्यालय खेल शिक्षा के लिए देश का सर्वोच्च संस्थान बनने के अपने विजन और मिशन के प्रति पूर्णतः समर्पित है तथा छात्रों को शीर्ष श्रेणी की सुविधाएं और अवसर प्रदान करता रहेगा।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सिरसा में 78 करोड़ रुपये से अधिक राशि की 13 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
चण्डीगढ़, 3 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने आज सिरसा जिला को 78 करोड़ रुपये से अधिक राशि की 13 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने चै. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 10 करोड़ 35 लाख 65 हजार रुपये की 5 परियोजनाओं का उद्घाटन व 67 करोड़ 66 लाख 72 हजार रुपये की लागत की विभिन्न 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार निरंतर गरीबों और वंचितों की भलाई के लिए काम कर रही है। अंत्योदय की दिशा में लागू की गई योजनाओं से उनके जीवन में बदलाव आया है। व्यवस्था परिवर्तन के लिए गए निर्णयों का ही परिणाम है कि आज लोगों को बिना दफ्तरों के चक्कर काटे घर बैठे ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बुजुर्गों की पेंशन स्वतः बन रही है, गरीब बच्चों की शिक्षा, जरूरतमंदों के इलाज की व्यवस्था और गरीबों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री शहरी तथा ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीब लोगों को आवास दिए जा रहे हैं।
10 करोड़ से अधिक की लागत की इन 5 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
श्री नायब सिंह ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की 10 करोड़ 35 लाख 65 हजार रुपये की 5 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें 2 करोड़ 24 लाख रुपये लागत के गांव शेरपुरा में खरीद केंद्र, 2 करोड़ 61 लाख रुपये लागत की गांव पन्नीवाला रलदू से पन्ना खोखर रोड़, 1 करोड़ 87 लाख रुपये लागत का गांव सुखेरा खेड़ा से आशा खेड़ा रोड़, 1 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से गांव नोरंग से असीर तथा 1 करोड़ 93 लाख लागत से निर्मित गांव मलिकपुरा से जंडवाला जटान से रामपुरा बिश्नोइया रोड़ शामिल है।
67 करोड़ से अधिक की लागत की इन 8 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने 67 करोड़ 66 लाख 72 हजार रुपये की लागत की विभिन्न 8 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें गोरीवाला के लंबी में 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय, 14 करोड़ 43 लाख रुपये लागत से जिला में बनने वाले 26 उप स्वास्थ्य केंद्र, 2 करोड़ रुपये की राशि से बनने वाली जनस्वास्थ्य विभाग की 4 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, 14 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से बनने वाली अनाज मंडी, सब्जी मंडी व लक्कड़ मंडी का विस्तारीकरण, 2 करोड़ 37 लाख रुपये से अधिक राशि से बनने वाला गांव धोतड़ का खरीद केंद, गांव कमाल में 2 करोड़ 19 लाख रुपये से अधिक राशि की लागत से बनने वाला खरीद केंद्र, गांव गिदड़ खेड़ा से गंगा से गोदिकां तक 3 करोड़ 22 लाख रुपये से अधिक राशि से बनने वाला लिंक रोड़ तथा 4 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक राशि की लागत से बनने वाले रायपुर वॉया ढूकड़ा से बरुवाली द्वितीय (पंजाब हेड) होते हुए लिंक की परियोजना शामिल है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, उपायुक्त श्री आर.के. सिंह, पूर्व राज्यपाल श्री गणेशी लाल, पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर, पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

हरियाणा सिविल सचिवालय में महिला कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न की शिकायतों की सुनवाई हेतु आंतरिक शिकायत कमेटी गठित
चण्डीगढ़, 3 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने कार्यस्थल पर महिलाओं को यौन उत्पीड़न के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करने तथा हरियाणा सिविल सचिवालय में महिला कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न की शिकायतों की सुनवाई करने के उद्देश्य से आंतरिक शिकायत कमेटी का गठन किया है। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा एक पत्र के अनुसार आई.ए.एस. अधिकारी श्रीमती अमनीत पी. कुमार को कमेटी का अध्यक्षध्पीठासीन अधिकारी मनोनीत किया गया है। आई.ए.एस. अधिकारी श्री जे.गणेशन, अतिरिक्त महाधिवक्ता सुश्री शुभ्रा सिंह, एचएसएस-प् की अवर सचिव श्रीमती दीपाली मलिक तथा पंजाब विश्वविद्यालय के सेंटर फाॅर ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज की अध्यक्ष डॉ. उपनीत कौर मांगट को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। कमेटी के पीठासीन अधिकारी तथा प्रत्येक सदस्य अपने मनोनयन की तिथि से अधिकतम तीन वर्ष की अवधि तक पद पर बने रहेंगे। कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम, 2013 की धारा 4 (1) के अनुसार, आंतरिक शिकायत कमेटी को हरियाणा सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम, 2016 के प्रयोजन के लिए जांच प्राधिकरण माना जाएगा तथा समिति की रिपोर्ट को जांच रिपोर्ट माना जाएगा। अनुशासनात्मक प्राधिकरण नियमों के अनुसार रिपोर्ट पर कार्रवाई करेगा। आंतरिक शिकायत कमेटी पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के निवारण के लिए जिम्मेदार होगी तथा अधिनियम में दिए गए प्रावधान के अनुसार शिकायत का समयबद्ध तरीके से निपटारा सुनिश्चित करेगी।

 

विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री ने सरपंचों को 21 लाख रुपये तक के विकास कार्यों की सीमा बढ़ाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह का किया आभार प्रकट
हमारी सरकार निरंतर ग्रामीण विकास को दे रही बढ़ावा – महीपाल ढांडा
चण्डीगढ़, 3 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने सरपंचों को बिना टेंडर के 21 लाख रुपये तक के विकास कार्य करवाने की मंजूरी प्रदान करने की सीमा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर की सरकार को प्रशासनिक और वित्तीय स्वायत्ता प्रदान करके हमारी सरकार ने ग्रामीण विकास की गति को बढ़ाया है। श्री महीपाल ढांडा आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करना अति आवश्यक है और इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने माइक्रो लेवल पर प्लानिंग करके पंचायतों को सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मचारियों और नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के मासिक मानदेय में भी बढ़ोतरी की है, इसके लिए भी उनका आभार व्यक्त किया।
हरियाणा सरकार बुजुर्गों को दे रही सर्वाधिक 3 हजार रुपये मासिक पेंशन
श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय वृद्धावस्था सम्मान भत्ता 750 रुपये से 1 हजार रुपये करने की घोषणा जाते-जाते 2014 में कर गए थे। 1 हजार रुपये की पेंशन की राशि पहली बार हमारी सरकार ने ही दी। इतना ही नहीं, आज हरियाणा सरकार बुजुर्गों को 3 हजार रुपये मासिक पेंशन प्रदान कर रही है, जोकि देश में सर्वाधिक है।
झूठ व फरेब की राजनीति करना विपक्ष की प्रवृत्ति
विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ व फरेब की राजनीति करना कांग्रेस की प्रवृति रही है। इस बार लोकसभा चुनावों में भी संविधान खत्म करने की बात कहकर लोगों को गुमराह किया। कांग्रेस के नेताओं को यह विचार करना चाहिए कि संविधान की अवहेलना उन्हीं के नेताओं ने की थी। कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर न्यायालय के फैसले तक को भी नहीं माना था। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देकर हमारी सरकार ने ही उनको सम्मान दिया, जबकि कांग्रेस ने डॉ भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया। इतना ही नहीं, दिल्ली के लुटियन जोन में बाबा साहिब की याद में एक संग्रहालय बनाया है।

त्रिनिदाद एंड टोबैगो (टीएंडटी) का व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय इस सप्ताह भारत से एक इंवेस्टमेंट मिशन’ की मेजबानी कर रहा है
‘हैफेड के प्रतिनिधिमंडल ने व्यापार के अवसरों की तलाश के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री डॉ. कीथ सी. रोली से मुलाकात की’
चण्डीगढ़, 3 जुलाई, अभीतक:- मिनिस्ट्री ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो (टीएंडटी) इस सप्ताह भारत से एक ‘इंवेस्टमेंट मिशन’ की मेजबानी कर रहा है। हैफेड के अध्यक्ष श्री कैलाश भगत के नेतृत्व में महाप्रबंधक डॉ. अरुण आहूजा और श्री अनुज त्यागी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री डॉ. कीथ सी. रोली से मुलाकात की और हैफेड के चावल, खाद्य तेलों आदि के त्रिनिदाद और टोबैगो को निर्यात के लिए व्यावसायिक अवसरों की विस्तार से चर्चा की। टीएंडटी के प्रधानमंत्री ने हैफेड द्वारा की जा रही गतिविधियों में गहरी रुचि व्यक्त की तथा इस बात पर जोर दिया कि हैफेड के साथ टीएंडटी के सहयोग से वे पूरे कैरीबियाई क्षेत्र की सेवा कर सकते हैं तथा उत्तरी और लैटिन अमेरिका तक भी विस्तार कर सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने टीएंडटी के प्रमुख हितधारकों के साथ कई बैठकें की और साइट दौरे किए हैं तथा भविष्य में साथ मिलकर उद्योग को आगे बढ़ा सकता है। हैफेड के प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधियों ने आपसी हित के क्षेत्रों पर विचार करने के लिए ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट मंत्री पाउला गोपी-स्कून तथा अन्य मंत्रियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कृषि, भूमि और मत्स्य पालन मंत्री हाजी काजिम हुसैन और नेशनल फ्लोर मिल्स लिमिटेड (टीएंडटी) के सीईओ श्री इयान मिशेल के साथ बैठक की, जिसमें चावल और खाद्य तेलों के निर्यात के अवसरों और अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की गई, जिनमें हैफेड और एनएफएम सहयोग कर सकते हैं। बैठक में टीएंडटी में सरसों तेल, सूरजमुखी तेल और चावल की वर्तमान बाजार मांग, इन उत्पादों के आयात को सुविधाजनक बनाने वाले नियामक ढांचे और व्यापार नीतियों की खोज, तथा व्यापार में संभावित बाधाओं की पहचान और उन्हें दूर करने की रणनीति पर चर्चा की गई। श्री कैलाश भगत ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने व्यापारिक अवसरों की तलाश के लिए टी एंड टी में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जो उनकी हैफेड तथा राज्य में निवेश को बढ़ावा देने की कटिबद्धता को दर्शाता है। हैफेड राज्य के किसानों के आर्थिक हित में उपभोक्ता उत्पादों के निर्यात के ऐसे अवसरों की तलाश जारी रखेगा।

एक आइडिया कारोबार स्थापित करने के लिए दिला सकता है 4 से 25 लाख रुपये तक की अनुदान राशि
एचएयू के एबिक सेंटर ने मांगे आवेदन, बेरोजगार छात्रों, किसानों, महिलाओं व उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर
चण्डीगढ़, 3 जुलाई, अभीतक:- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार में केन्द्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय के वित्तीय सहयोग से स्थापित एग्रीबिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर (एबिक) के माध्यम से कृषि से संबंधित बिजनेस करने के लिए 25 लाख रुपये तक की अनुदान राशि दिला सकता है। यह अनुदान राशि एक प्रक्रिया के तहत एचएयू स्थित एबिक के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए आपको सिर्फ विश्वविद्यालय की वेबसाइट ूूू.ींनण्ंबण्पद पर 10 सितम्बर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करना है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस एबिक सेंटर के माध्यम से युवा छात्र, किसान, महिला व उद्यमी मार्केटिंग, नेटवर्किंग, लाईसेंसिंग, ट्रैडमार्क व पेटेंट, तकनीकी व फंडिग से संबंधित प्रशिक्षण लेकर कृषि क्षेत्र में अपने स्टार्टअप को नया आयाम दे सकते हैं। इसके लिए छात्र कल्याण प्रोग्राम, ‘पहल’ एवं ‘सफल’-2024 नाम से तीन प्रोग्राम हैं। छात्र कल्याण प्रोग्राम के तहत केवल छात्र ही आवेदन कर सकते हैं चयनित छात्र को एक महीने का प्रशिक्षण व 4 लाख रुपये तक की अनुदान राशि एकमुश्त दी जाएगी। पहल प्रोग्राम के तहत चयनित उम्मीदवार को एक महीने का प्रशिक्षण व 5 लाख तक की अनुदान राशि प्रावधान की जाएगी। सफल प्रोग्राम के तहत चयनित उम्मीदवार को एक महीने का प्रशिक्षण व 25 लाख तक की अनुदान राशि प्रावधान की जाएगी। यह राशि चयनित उम्मीदवार को दो किश्तों में दी जाएगी। पिछले 5 सालों में 65 स्टार्टअप्स को केन्द्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा लगभग 7 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित युवा स्वरोजगार के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। इस सेंटर के माध्यम से स्टार्टअप्स देश को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे। भारत सरकार ने महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान राशि देने का प्रावधान रखा है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *