Haryana Abhitak News 31/07/24

 

 

झज्जर स्थित राजकीय नेहरू पीजी कालेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम से जुड़ी फोटो।

झज्जर में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण एवं कॉन्फ्रेंस में बोली शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा
प्रार्थना सभा में गुड मार्निंग के बजाए जय हिंद से करें सत्कार – शिक्षा मंत्री
जीवन में विचारों का मैनेजमेंट ही सफलता का आधार, अध्यापक छात्रों को विचारों के मैनेजमेंट की कला में करें निपुण – ओपी धनखड़
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने श्रेष्ठ एसएमसी, स्टार टीचर्स व मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के मॉडल देखकर आकर्षित हुई शिक्षा मंत्री, छात्रों की तारीफ कर बढ़ाया हौसला
48 घंटे में साढ़े सात हजार अध्यापकों को दी नियुक्तियां
झज्जऱ, 31 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में पच्चीस लाख से ज्यादा विद्यार्थी संस्कारमय शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सरकार का निरंतर प्रयास है कि सभी विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा देकर उनका सर्वांगीण विकास किया जाए और उनके भविष्य को संवारा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर में और अधिक सुधार करने तथा विद्यार्थियों को बेहतर संसाधन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन समितियां (एसएमसी) विद्यालयों की कार्यप्रणाली में अहम भूमिका रखती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 48 घंटे के अंदर साढ़े सात हजार अध्यापकों को नियुक्तियां देने का बड़ा कार्य किया है। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा बुधवार को स्थानीय नेहरू राजकीय पीजी कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण एवं सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कॉलेज प्रांगण पहुंचते ही दोनों अतिथियों ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एडीसी सलोनी शर्मा व शिक्षा अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए शानदार मॉडल देखकर शिक्षा मंत्री ने उनकी व अध्यापकों की तारीफ की। कार्यक्रम में निपुण प्रदर्शनी, सर्वश्रेष्ठ स्कूल प्रबंधन समितियों, स्टार टीचर्स तथा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान मुख्य आकर्षण रहा।
जीवन में कामयाबी के लिए विचारों का मैनेजमेंट जरूरी – धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ ने मंच से अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में विचारों का मैनेजमेंट जरूरी होता है। इंसान के अंदर तरह-तरह के विचार आते हैं और किस विचार को कितना महत्व देना और कितने समय तक अपने अंदर रखना है यह मैंनेजमेंट ही जीवन में कामयाबी को तय करता है। उन्होंने कहा कि टीचर का छात्रों के जीवन में सबसे अहम रोल होता है और उन्हें छात्रों को विचारों का मैनेजमेंट करने की कला सीखना चाहिए। टीचर का कार्य केवल किताबी ज्ञान देने तक सीमित नहीं होता, उसका कार्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है। पूर्व मंत्री ने अध्यापकों व एसएमसी सदस्यों से आह्वान किया कि वह बच्चों के जीवन को उज्ज्वल बनाने के लिए गंभीरता से कार्य करें।
एसएमसी विद्यालय के सर्वांगीण विकास की अहम कड़ी – शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने एसएमसी सदस्यों के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए स्कूल मैनेजमेंट के बारे पूछा। एसएमसी सदस्यों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में शिक्षा के स्तर सुधारने व छात्रों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में जिला स्तरीय स्कूल प्रबंधन समितियों के प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत एमएससी बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि किसी भी एसएमसी सदस्य को स्कूल से संबंधित कोई समस्या है तो वह उनसे मिलने चंडीगढ़ आ सकते हैं।
प्रतिदिन स्कूल मैनेजमेंट देखें एसएमसी सदस्य
शिक्षा मंत्री ने कहा कि एमएससी सदस्य खासतौर पर महिलाएं दो-दो के समूह बनाकर सरकारी विद्यालयों में लंच टाइम से पहले और लंच टाइम के बाद तक दो घंटे का समय जरूर निकालें और इस दौरान स्कूलों में विद्यार्थियों को दिए जा रहे मिड-डे मील की गुणवत्ता की भी जांच करें। उन्होंने कहा कि एसएमसी सदस्यों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एसएमसी विद्यालय के सर्वांगीण विकास की अहम कड़ी है।
गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद से करें सत्कार – सीमा त्रिखा
शिक्षक वर्ग शिक्षा मंत्री ने अपील की कि प्रार्थना सभा में गुड मॉर्निंग और नमस्ते की के साथ ही जय हिंद से दिन की शुरुआत करें। हमारा दायित्व है कि युवा पीढ़ी को सही मार्ग दिखाएं ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार देना भी बहुत जरूरी है। बच्चों में संस्कार होंगे तो उनके अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना भी प्रबल होगी।
‘एक पेड़ मां के नाम’ और एक पेड़ बच्चों के नाम लगाए – शिक्षा मंत्री                                                                                                                                                                                          शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना के तहत घर, स्कूल व आसपास के खुले क्षेत्र में पौधारोपण करने का देशवासियों से आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पौधा रोपड़ अभियान में सभी सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम के अलावा आमजन से निवेदन है कि वह पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनते हुए एक पेड़ बच्चों के नाम भी लगाएं।
इस मौके ये रहें मौजूद
जिला परिषद चेयरपर्सन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, पूर्व मंत्री कांता देवी, जिला सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक चेयरपर्सन नीलम अहलावत, बाल विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल, धर्मवीर वर्मा के अलावा जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी परवेश कादयान, डीईओ राजेश खन्ना, कॉलेज प्राचार्य डॉ दलबीर सिंह,डीआईपीआरओ सतीश कुुमार, डीपीसी डॉ सुदर्शन पुनिया सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए व्यावहारिक ज्ञान जरूरी – धनखड़
प्रतिभाशाली बेटी मनु भाकर ने बढ़ाया देश का गौरव
जीवन में कामयाबी के लिए विचारों का मैनेजमेंट जरूरी – धनखड़
हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार बनेगी सरकार
झज्जऱ, 31 जुलाई, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ ने जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपना संबोधन देते हुए कहा कि अध्यापकगण छात्रों को किताबी ज्ञान देने के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दें। हमारी प्राचीन शिक्षा पद्धति युवाओं को मालिक बनाती थी। अंग्रेजी लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति नौकर बनाने की शिक्षा देती रही है। केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाकर लागू की है। कौशल विकास पर फोकस नई शिक्षा नीति , युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर करेगी। युवा आत्मनिर्भर होने पर ही भारत वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनकर उभरेगा। राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने क्षेत्र होनहार बेटी मनु भाकर द्वारा पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने पर उनको बधाई देते हुए कहा कि मनु बेटी हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। हम उनकी सफलता की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में देश का नाम रोशन करती रहेंगी। हम ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे सभी खिलाडियों को बधाई और सफलता की शुभकामनाएं देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। धनखड़ ने कहा कि जीवन में विचारों का मैनेजमेंट जरूरी होता है। इंसान के अंदर तरह-तरह के विचार आते हैं और किस विचार को कितना महत्व देना और कितने समय तक अपने अंदर रखना है यह मैनेजमेंट ही जीवन में कामयाबी को तय करता है। उन्होंने कहा कि टीचर का छात्रों के जीवन में सबसे अहम रोल होता है और उन्हें छात्रों को विचारों का मैनेजमेंट करने की कला सीखना चाहिए। टीचर का कार्य केवल किताबी ज्ञान देने तक सीमित नहीं होता, उसका कार्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है। पूर्व मंत्री ने अध्यापकों व एसएमसी सदस्यों से आह्वान किया कि वह बच्चों के जीवन को उज्जवल बनाने के लिए गंभीरता से कार्य करें। धनखड़ ने पत्रकारों के कांग्रेस घर घर जाने की बात करती है का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस कुछ घरों की पार्टी रह गई है। सभी पार्टियों को अपने तरीके से काम करने का अधिकार है। हरियाणा में भाजपा की सरकार लगातार तीसरी बार बन रही है। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजपाल शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

विद्यालय प्रबंधन समितियों की कार्यशाला एवं सम्मेलन में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में अहम भूमिका के साथ सक्रिय भागीदारी की
झज्जऱ, 31 जुलाई, अभीतक:- विद्यालय प्रबंधन समितियों की कार्यशाला एवं सम्मेलन में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में अहम भूमिका के साथ सक्रिय भागीदारी की। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के मार्ग दर्शन में और प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के कई विभागों ने अपनी सक्रिय हिस्सेदारी निभाई। राज्य की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा एवं पूर्व कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने आज इस कार्यशाला में प्रतिनिधित्व किया। सरकार द्वारा संचालित राजकीय मॉडल स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने का गौरव राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल झज्जर को मिला। जिसके तहत इस विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विद्यालय में विभिन्न माध्यमों से कराई जा रही पढ़ाई विद्यालय में उपयोग की जा रही तकनीक का यहां सक्रिय प्रदर्शन किया। विद्यालय की स्काउट विंग के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम के आयोजन में आए हुए अतिथियों की व्यवस्था बनाने में सक्रिय भूमिका के साथ स्कूल का नाम रोशन किया। नेहरू कॉलेज के सभागार में आयोजित विद्यालय की उपस्थिति पेंटिंग करने वाले विद्यार्थियों ने भी दर्ज कराई । विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार पेंटिंग बनाकर यहां लगाई। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्राध्यापिका श्रीमती बबीता, श्रीमती मुनेश, श्रीमती ज्योति सिंह, प्राध्यापक मदन अग्रवाल, प्रदीप वर्मा, पंकज नागर और डॉ. प्रवीण खुराना, अध्यापक सचिन बंसल ने भी यहां सक्रिय भूमिका अदा की। जिले पीएम पोषण स्कीम के तहत मिड डे मील की योजना को रिप्रेजेंट करने वाली टीम में भी राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर की हिस्सेदारी रही। मिड डे मील स्टॉल में पीएम श्री राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला झज्जर और राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मिड डे मील वर्करज ने भोजन तैयार किया।

बिना पर्ची-खर्ची से युवाओं को मिली नौकरी, गरीब के चेहरे पर आई मुस्कराहट – नीलम अहलावत
डबल इंजन की सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाया – नीलम अहलावत
नीलम अहलावत ने बरहाना में चलाया जनसम्पर्क अभियान
झज्जऱ, 31 जुलाई, अभीतक:- डबल इंजन की सरकार नें कल्याणकारी योंजनाओं के लाभ को आमजन तक पहुंचाने की पहल की है। जिससे काफी हद तक समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। उक्त बातें दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयपर्सन, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिशन हरियाणा की प्रधान एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीलम कादयान अहलावत नें क्षेत्र के गांव बरहाना में जनसर्म्क अभियारन के दौरान कहीं उन्हानें अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि इन योजनाओं का ही असर है कि आज गरीब से गरीब व्यक्ति कें चेहर पर मुस्कराहट देखने को मिल रही है। नीलम अहलावत नें कहा कि 2014 से पहले की सरकारें सिर्फ घोषणाएं करती थीं। लेकिन उन पर अमल नहीं होता था। सरकार लोगों को केवल सपने दिखाती थी। हकीकत घोषणाएं धरातल पर नहीं उतर पाती थी। हमारी सरकार नें डेढ लाख से ज्यादा लोगो करो बिना खर्ची बिना पर्ची सरकारी नौकरी दी हैं। 2014 से पहले बुजुर्गों को केवल 500 रुपए पैंशन मिलती थी और जब से भाजपा नें सत्ता में आने कंे बाद 1000 रुपए पैंशन को लागू किया आज प्रदेश के लगभग 20 लाख लोगो को 3000 रुपए वृद्धावस्था पैंशन दे रहे है। उन्होंनें हैप्पी योजना का जिक्र करते हूुए कहा कि आज आम व्यक्ति को अगर अपनी रिश्तेदारी मेतं जाना है तो वह हरियाणा परिवहन की बस मे मुफ्त यात्रा कर सकता। ऐसी बहुत सी योजनाएं हयिाणा सरकार प्रदेश की जनता के लिए चला रही है। जिना सीधा लाभ जनता पहुंच रहा है लोगों को अपने काम करवाने के लिए किसी बिचोलिए की आवश्यकता नहीं है। उन्होंनें कहा कि डबल इंजन की सरकार इसी प्रकार की विभिन्न योजनाओं को लागू करके आम आदमी के जीवन को सरल बनाने का काम कर रही है।


बम बम भोले के जयघोष के साथ शिवभक्त कांवड़िये गंतव्य की ओर चले
झज्जऱ, 31 जुलाई, अभीतक:- शहर से होकर जाने वाले कांवड़ियों का सैलाब लगातार उमड़ रहा है। सड़कों पर केसरिया रंग छा रहा है। शिवभक्तों के पैरों में छाले पड़े हैं लेकिन जुबां पर भोले के जयकारे हैं। कांवड़िये भोले की भक्ति में लीन होकर अपने कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं। हर तरफ बोल बम हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही और शहर का माहौल पूरी तरह शिवमय बना हुआ है। जिले से होकर कांवड़िये लगातार निकल रहे है। सावन मास की कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हुई थी। हरिद्वार व गोमुख से कांवड़ में पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। झज्जर से होकर रेवाड़ी, कोसली, कनीना, बागोत , राजस्थान आदि राज्यों के कांवड़िये अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। जिले की सड़कों पर कांवड़ियों को सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है। हर तरफ केसरिया रंग छाने लगा है। गर्मी और उमस भी कांविड़यों के कदमों को नहीं रोक पा रही है। शिवभक्त भोले की भक्ति में लीन होकर चले जा रहे हैं। गर्मी के कारण भोले के भक्तों के पैरों में छाले तक पड़ गए हैं, लेकिन जुबां पर भोले के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। कांवड़िये भारी संख्या में शहर से गुजरते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़े चले जा रहे हैं। कंधे में रंग बिरंगी कांवड लेकर शिवभक्त बढते चले जा रहे है। मनमोहक झांकिया लेकर शिवभक्त पहुंच रहे है। कांवडियों की संख्या बढने के साथ ही कांवड मार्ग को पूरी तरह से खाली कराया जा रहा है। जिसके लिए जिला पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ नगर पालिका कर्मचारी लगे हुए है। हरिद्वार से आने वाले कांवडिया रामपुरा जोंधी, बिटोडिया मंदिर, चैहान पैलेस, मंगली राम पार्क के सामने, बेरी गेट स्थित सैनी धर्मशाला, गुर्जर धर्मशाला, यादव धर्मशाला में कुछ समय विश्राम कर अपने गंतव्य की ओर आगे बढ रहे है।

किसान अपनी खरीफ फसलों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कराए पंजीकरण – डीसी
समय से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं किसान – डीसी
झज्जऱ, 31 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि जो किसान अपने खेतों में खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके हैं, वे पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करा लें। मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर खरीफ फसलों के पंजीकरण का कार्य जारी है। डीसी ने कहा कि किसान कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। फसल बिक्री के समय सरकार द्वारा केवल पोर्टल पर पंजीकृत किसान से ही खरीद की जाएगी, ऐसे में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने व फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर बेचने के लिए जरूरी है कि जिला के किसान पोर्टल पर अपनी बोई गई खरीफ फसल का ब्यौरा दर्ज करा उसका पंजीकरण अवश्य करवाएं। डीसी ने कहा कि किसान द्वारा पोर्टल पर दर्शाई गई फसल का भौतिक सत्यापन भी करवाया जाएगा। उन्होंने पंजीकरण के अन्य फायदों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के पास सभी किसानों का ब्यौरा आ जाने के बाद फसल खरीद की बेहतर व्यवस्था की जा सके। किसानों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर बता दिया जाता है कि उन्हें मंडी में फसल बिक्री के लिए किस दिन आना है। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए भी संबंधित फसल का मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। किसान कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। फसलों का पंजीकरण ीजजचेरूध्ध्ंिेंस.ींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर किया जा सकता है। किसान अपनी फसल का पंजीकरण पोर्टल पर जाकर स्वयं या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं।

कैप्टन शक्ति सिंह , डीसी झज्जर।

किसानों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लाभकारी
योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जऱ, 31 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि किसानों और मछली पालन का धंधा करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आर्थिक स्थिति मजबूत करने में वरदान सिद्ध हो रही है। योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है। डीसी ने बताया कि जिला में उन गांवों के लोगों को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन गांवों में बरसात के पानी के ठहराव होता है या भूमि बंजर है। मछली पालन से किसानों की आय बढ़ रही है। झींगा मछली पालन से 5 से 6 लाख रुपये प्रति एकड़ तक आमदनी होती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना के तहत अनुसूचित जाति व महिला वर्ग मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य वर्ग को मछली पालन पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। कैप्टन शक्ति सिंह ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रार्थी निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायोफ्लॉक, आरएएस, फीड मिल, कोल्ड स्टोर आदि लगाने पर विभाग से वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
यूनिट लगाने से पूर्व मिट्टी व पानी की टेस्टिंग जरूरी
डीसी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लिए किसानों को जागरूक करते हुए समय-समय पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यूनिट लगाने से पहले प्रशिक्षण अवश्य लें तथा मिट्टी व पानी की टेस्टिंग अवश्य रूप से करवाएं ताकि यूनिट कामयाब हो सके।

प्रचार अभियान के तहत प्रस्तुति देते हुए भजन पार्टी।

जिले में विशेष प्रचार अभियान सफलतापूर्वक संपन्न, जन-जन तक पहुंची सरकारी योजनाओं की जानकारी
एक माह तक जिले के 247 गांवों, शहरी क्षेत्र के 63 वार्डों में चला प्रचार अभियान
विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत भजन व ड्रामा पार्टियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
झज्जऱ, 31 जुलाई, अभीतक:- जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार की योजनाओं व नीतियों के प्रचार के लिए सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में एक महीने चला विशेष प्रचार अभियान बुधवार को संपन्न हुआ। विशेष प्रचार अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा-निर्देशन में प्रचार अभियान को चलाया गया। उन्होंने बताया जिले में 247 गांवों के अलावा झज्जर के 19 वार्ड, बहादुरगढ़ के 31 वार्ड व बेरी के 13 वार्डों में प्रचार अभियान चलाया गया। विभाग की भजन पार्टियों ने पूरे माह गांवों की चैपालों व सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर सरकार की योजनाओं, नीतियों व अभियान के बारे में जानकारी आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया। विशेष प्रचार अभियान के तहत जिले भर में 5 भजन पार्टियों व 1 ड्रामा पार्टियों के अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों के द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे में प्रचार किया। डीआईपीआरओ ने बताया कि भजन व ड्रामा पार्टियों ने सामाजिक विषयों पर भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से जन मानस को जागरूक करने के कार्य किया। प्रचार अभियान की प्रभावी तरीके से मॉनिटरिंग की गई है। उन्होंने बताया कि प्रचार अभियान सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।

ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाते हुए ग्रामीण।

गांवों में जारी जोश से लबरेज विशेष स्वच्छता अभियान, हर गांव की गलियों में छाई सफाई की लहर
स्वच्छता की शपथ से गूंजे गांव, गांवों की गलियों में हो रही मुनादी, सफाई अभियान से चमके गांव
ग्रामीणों को प्लास्टिक छोड़ जुट और कपड़े के बैग अपनाने के प्रति किया जागरूक
स्वच्छता अभियान में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से नई अभियान को मिली उमंग
झज्जऱ, 31 जुलाई, अभीतक:- विशेष स्वच्छता अभियान को लेकर समूचे जिले के ग्रामीण परिवेश में जोश व उत्साह का माहौल है। सुबह का सूरज निकलते ही ग्रामीण स्वच्छता अभियान को लेकर गांवों की गलियों व चैपालों में निकल लेते हैं और अधिकारियों के मार्गदर्शन में सफाई गतिविधियों में श्रमदान कर रहे हैं। स्कूलों में सुबह विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाने, गलियों में मुनादी करवाने, पौधा रोपण, सरकारी भवनों की सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन आदि गतिविधियों का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिले के गांवों में व्यापक स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान बीते 24 जुलाई से चल रहा है जो आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के काफी सार्थक परिणाम मिल रहे हैं। यह अभियान ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति नई उमंग भरने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि अभियान पूर्ण रूप से ग्रामीणों की सहभागिता के साथ चल रहा है। ग्रामीणों को जीवन में स्वच्छता को अपनाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गांवों में खुले में कचरा डंप करने के बजाए अपशिष्ट प्रबंधन के गुर सिखाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण हिस्सा सबसे बड़ा है और ग्रामीणों की सहभागिता के बगैर देश को स्वच्छ नहीं बनाया जा रहा है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिले में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
स्वच्छता अभियान की खास बात
एडीसी ने बताया कि स्वच्छता अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है। ग्रामीणों को केवल जागरूक ही नहीं किया जा रहा बल्कि स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। गांवों में ऐसे हॉट स्पॉट की पहचान की जा रही है जहां ग्रामीणों द्वारा कचरा डंप किया जाता है। जिला प्रशासन द्वारा पूरी गंभीरता के साथ ग्रामीण इलाकों को स्वच्छ बनाने की मुहिम चलाई जा रही है।
स्वयं जागरूक हों और दूसरों को करें
उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत गांव-गांव में ग्रामीणों को जीवन में स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई जाती है। ग्रामीणों को स्वयं जागरूक होने के अलावा दूसरों को भी जीवन में स्वच्छता गतिविधियों को अपनाते हुए स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने के प्रति प्रेरित किया जाता है।
गलियों, तालाबों व ड्रेन में सफाई अभियान चलाया
एडीसी ने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक दिन की गतिविधि का चार्ट तैयार किया गया है। इसी के अनुसार अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को गांवों में तालाबों, गलियों व ड्रेन में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सहभागिता के साथ मिलकर सफलतापूर्वक सफाई अभियान चलाया गया।
जूट व कपड़े के बैग उपयोग करें ग्रामीण
एडीसी ने बताया कि ग्रामीणों को दैनिक जीवन में जुट व कपड़े के बैग उपयोग करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इन बैगों का इस्तेमाल करने से पर्यावरण को फायदा होगा। ग्रामीणों को प्लास्टिक बैग के पर्यावरण को होने वाले गंभीर नुकसान के प्रति अवेयर किया जा रहा है। प्लास्टिक मुक्त अभियान में ग्रामीण अहम भूमिका निभा सकते हैं। ग्रामीणों को प्लास्टिक बैग छोडकर जूट व कपड़ों का बैग अपनाने की शपथ ले रहे हैं।

 

सिवाना गांव की पंचायती जमीन से पेड़ चोरी करने के मामले में दो आरोपी काबू
बेरी, 31 जुलाई, अभीतक:- पंचायती जमीन से पेड़ों की कटाई करके बेचने के मामले में थाना बेरी की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को किया काबू। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि गांव सिवाना की पंचायती भूमि से गांव के ही दो लोगों ने पेड़ काटकर रोहतक मंडी में बेच दिए हैं जिससे ग्राम पंचायत को आर्थिक नुकसान हुआ है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रीतम सिंह की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के दोनों आरोपियों को काबू किया गया पकड़े गए आरोपियों की पहचान ऋषि राज व मोहित निवासी सिवाना के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई पिकअप गाड़ी बरामद बरामद करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।

 

मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़़, 31 जुलाई, अभीतक:- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एंटी व्हीकल थैफ्ट झज्जर की टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थैफ्ट प्रभारी निरीक्षक जमील खान ने बताया कि एंटी व्हीकल थैफ्ट की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सोनू मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। जो नशीला पदार्थ गांजा लिए हुए उसे बेचने की फिराक में डेहा बस्ती बहादुरगढ़ में खड़ा है।इस गुप्त सूचना के आधार पर एंटी व्हीकल थैफ्ट झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक रवि कुमार की पुलिस टीम द्वारा मिली गुप्त सूचना के अनुसार उपरोक्त व्यक्ति को डेहा बस्ती से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 240 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत झज्जर पुलिस ने सात साल के गुमशुदा लड़के को उनके परिवार वालों के हवाले कर के उनके चेहरे पर लौटाई मुस्कान
बहादुरगढ़, 31 जुलाई, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए,ऑपरेशन मुस्कान के तहत झज्जर पुलिस की टीम ने गुमशुदा 7 साल के लड़के को बरामद करके उनके परिजनों के हवाले करके उनके चेहरे पर लौटाई मुस्कान। थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से एक लड़के की गुम होने की सूचना मिली थी। इस संबंध में थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरिक्षक हरेश ने मामले की जानकारी देते बताया कि गुमशुदा लड़के के परिजनों ने शिकायत देते हुए बताया कि वे डीआईजी कालोनी बहादुरगढ़ में किराये पर रहते हैं और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। उनका 7 साल का लड़का बिना बताए घर से कहीं चला गया है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर बच्चों की तैलाश की काफी तलाश के बाद सहायक उप निरीक्षक महावीर की पुलिस टीम ने उपरोक्त बच्चों को सकुशल बरामद करके उसके परिजनों के हवाले कर दिया। अपने लड़के को पाकर उसके परिवारजनों ने झज्जर पुलिस का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया और झज्जर पुलिस के द्वारा चलाई गई मुहिम ऑपरेशन मुस्कान की प्रशंसा की।

सेवानिवृत हुई कंट्रोल रूम झज्जर प्रभारी सुनीता देवी को पुलिस अधिकारियों ने दी शुभकानाएं
झज्जऱ, 31 जुलाई, अभीतक:- पुलिस विभाग जिला झज्जर के कंट्रोल रूम में कार्यरत एक महिला पुलिस कर्मचारी के सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य मे एक सादा विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त होने पर पुलिस उपायुक्त कार्यालय झज्जर में स्थित कंट्रोल रूम प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता देवी को डीएसपी शमशेर सिंह द्वारा सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए गए। अपनी सेवा के दौरान शानदार एवं सरहानीय तथा लग्न से ड्यूटी करते हुए सेवानिवृत्त होने पर सुनीता देवी को बधाई दी गई। उन्होंने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप ने ड्यूटी का बखूबी पालन किया है। इस अवसर पर डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का एक विभागीय पड़ाव है। मानसिक तौर पर सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी पुलिस विभाग से हमेशा जुड़े रहेंगे। बतौर सिपाही भर्ती होने के बाद हरियाणा गुरुग्राम रोहतक रेवाड़ी सहित अब झज्जर जिला में तैनात सेवानिवृत होने वाली पुलिस कर्मचारी उप निरीक्षक सुनीता देवी जो आज 33 वर्ष 06 महीने की सेवा के बाद पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुई।इस अवसर पर डीएसपी शमशेर सिंह, निरीक्षक सोमबीर, निरीक्षक देवेंद्र, उप निरीक्षक दिलावर सिंह कंट्रोल रूम उप निरीक्षक देवेंद्र, उप निरीक्षक देवेंद्री, उप निरीक्षक शिक्षा, तथा सेवा निवृत होने वाले कर्मचारी सहित उनके पारिवारिक सदस्य व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।


डीएवी क्लस्टर खेलकूद प्रतियोगिता में झज्जर की बेटियों का दबदबा
झज्जऱ, 31 जुलाई, अभीतक:- डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल, हुडा सैक्टर 12 पानीपत में आयोजित क्लस्टर स्तर खेलकूद प्रतियोगिता में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर की अण्डर – 17 बॉस्केट बॉल टीम ने डीएवी मल्टीपरपज स्कूल सोनीपत की टीम को 9 – 0 से हराकर कांस्य पदक जीता। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सथीश बालन, प्च्ै पुलिस आयुक्त झज्जर ने सभी बेटियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय के खेलों के प्रति रुचि व प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता नियमित रूप से मनोरंजन और शारीरिक गतिविधियों को प्राप्त करने का अच्छा साधन है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता अत्यंत आवश्यक है।

 

अपहरण करके मार पिटाई करने व पैसे छीनने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 31 जुलाई, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी एमआईई की पुलिस टीम ने चैकी के एरिया से एक व्यक्ति का अपहरण करके उसके साथ मार पिटाई करने व पैसे छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी एमआईई सहायक उप निरीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि अनिल निवासी टिकरी कलां दिल्ली हाल सेक्टर दो बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 22 जुलाई 2024 की रात को वह अपने गांव से अपने घर बहादुरगढ़ आ रहा था। जब वह टिकरी बॉर्डर से दिल्ली रोहतक रोड अग्रवाल प्रॉपर्टी के पास पहुंचा तो एक स्विफ्ट गाड़ी उसकी गाड़ी के सामने आकर रुकी जिसमें चार नौजवान लड़के उतरे और जबरदस्ती मेरी कार में घुस गए जिनमें से दो लड़कों को मैं जानता हूं। जिन्होंने मेरे साथ मार पिटाई करते हुए मेरे पैसे छीन लिए और मुझे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गये और मेरा मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर दिया।मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी में छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अविनाश निवासी टिकरी कलां दिल्ली व हर्ष निवास घेवरा दिल्ली के तौर पर की गई।पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया।माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शहीद सरदार उधम सिंह को किया नमन
शहीद सरदार उधम सिंह ने जलियांवाला बाग के दुःखद नरसंहार का बदला लिया था – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
चण्डीगढ़, झज्जऱ, 31 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को राजभवन में महान क्रांतिकारी शहीद सरदार उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने कहा कि सरदार उधम सिंह एक सच्चे राष्ट्रवादी और देशभक्त थे। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौच्छावर कर देश की स्वतंत्रता प्राप्ति में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई थी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शहीद सरदार उधम सिंह ने जलियांवाला बाग के दुःखद नरसंहार का बदला लिया था। उन्होंने कहा कि हमारे वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान व जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर युवाओं को देश की एकता, अखंडता और मजबूती के लिए काम करना चाहिए, तभी हमारे शहीदों के सपने साकार होंगे।

क्रांतिकारी उधम सिंह जी की पुण्यतिथि पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाकर श्रद्धांजलि प्रदान की
झज्जऱ, 31 जुलाई, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर महान क्रांतिकारी उधम सिंह जी की पुण्यतिथि पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाकर श्रद्धांजलि प्रदान की। मुकेश शर्मा ने बताया कि उधम सिंह जी का जन्म 26 दिसंबर 1899 में पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम में हुआ था, और उनको उस समय लोग शेर सिंह के नाम से जाना करते थे। उनके पिता सरदार तेहाल सिंह जम्मू उपली गांव के रेलवे क्रॉसिंग में वॉचमैन का काम किया करते थे। उनकी माता नारायण कौर उर्फ नरेन कौर एक गृहणी थी। जो अपने दोनों बच्चों उधम सिंह और मुक्ता सिंह की देखभाल भी किया करती थी। परंतु दुर्भाग्यवश दोनों भाइयों के सिर से माता पिता का साया शीघ्र ही हट गया था। उनके पिताजी की मृत्यु 1901 में और पिता की मृत्यु के 6 वर्ष बाद इनकी माता की भी मृत्यु हो गई। ऐसी दुखद परिस्थिति में दोनों भाइयों को अमृतसर के खालसा अनाथालय में आगे का जीवन व्यतीत करने के लिए और शिक्षा दीक्षा लेने के लिए इस अनाथालय में उनको शरण लेनी पड़ी थी। परंतु दुर्भाग्यवश उधम सिंह के भाई का भी साथ ज्यादा समय तक नहीं रहा उनकी भाई की मृत्यु 1917 में ही हो गई थी। अब उधम सिंह पंजाब में तीव्र राजनीति में मची उथल-पुथल के बीच अकेले रह गए थे। उधम सिंह हो रही इन सभी गतिविधियों से अच्छी तरह से रूबरू थे। उधम सिंह ने 1918 में अपनी मैट्रिक की पढ़ाई पूरी कर ली। इसके बाद उन्होंने 1919 में खालसा अनाथालय को छोड़ दिया। उन्होनें जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए इंग्लैंड में जाकर जरनल डायर को भरी एसेंबली में मारा था। इसके लिए 31 जुलाई,1940 को इंग्लैंड के कानून ने उनकों फाँसी की सजा दी थी। हमें भारतमाता के वीर सपूत के इस बलिदान पर गर्व है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, नशीब कौशिक, रमेश कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उनकों अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

कोर्ट ने मंत्री रहे संदीप सिंह पर आरोप तय करके आखिरकार न्याय की उम्मीद जगाई – अभय सिंह चैटाला
चार्जशीट दायर होने के बावजूद भाजपा सरकार बेशर्मी से मंत्री संदीप सिंह को क्लीन चिट देती रही – अभय सिंह चैटाला
प्रधानमंत्री ने हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया, लेकिन उसके उलट भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने हमारे देश का गौरव हमारी बेटियों पर ही अत्याचार करने शुरू कर दिए
तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तो विधानसभा में यहां तक कह दिया था कि मंत्री से इस्तीफा नहीं लेंगे, नहीं लेंगे, नहीं लेंगे, अब आरोप तय होने पर क्या कहेंगे ?
गुनहगार मंत्री को बचाने के लिए मनोहर लाल खट्टर को मंत्री पद से हटाया जाए और तुरंत प्रभाव से महिला कोच को सरकारी कोच के पद पर बहाल किया जाए
चंडीगढ़, 31 जुलाई, अभीतक:- इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सत्ता के नशे में चूर होकर महिला कोच के साथ किए गए अन्याय के खिलाफ कोर्ट ने मंत्री रहे संदीप सिंह पर आरोप तय करके आखिरकार न्याय की उम्मीद जगा दी है। सबसे पहले इनेलो के चंडीगढ़ ऑफिस में एक प्रेस वार्ता कर महिला कोच को न्याय दिलाने की मुहिम छेड़ी गई थी। उसके बाद महिला कोच ने बहादूरी के साथ कानूनी लड़ाई लड़ी और चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर की। लेकिन भाजपा सरकार बेशर्मी से मंत्री संदीप सिंह को क्लीन चिट देती रही। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तो विधानसभा में यहां तक कह दिया था कि मंत्री से इस्तीफा नहीं लेंगे, नहीं लेंगे, नहीं लेंगे। अब कोर्ट द्वारा आरोप तय करने पर क्या कहेंगे?
अभय सिंह चैटाला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था लेेकिन उसके उलट भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने हमारे देश का गौरव हमारी बेटियों पर ही अत्याचार करने शुरू कर दिए। जंतर मंतर पर महिला खिलाड़ी विनेश फोगाट और शाक्षी मलिक ने भाजपा के सांसद बृजभूषण पर उत्पीडन के आरोप लगाए तब उन्हें सडकों पर बेरहमी से घसीटा गया। महिला खिलाडियों के साथ इतने अत्याचार होने के बावजूद आज एक बार फिर से मनु भाकर ने ओलंपिक में दो ब्रोंज मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। आज मनोहर लाल खट्टर और भाजपा सरकार इसका जवाब दे कि उनके मंत्री पर इतने गंभीर आरोप लगने के बाद भी उसको क्यों बचा रहे थे? किसी गुनहगार को शरण देना भी अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए एक गुनहगार मंत्री को बचाने के लिए मनोहर लाल खट्टर को मंत्री पद से हटाया जाए और तुरंत प्रभाव से महिला कोच को सरकारी कोच के पद पर बहाल किया जाए।

अभिषेक मीणा, डीसी रेवाड़ी

म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा
शासन-प्रशासन के साथ जनसेवा को समर्पित हो आगे बढ़ रही नायब सरकार
हरियाणा के 22 जिलों की 6225 ग्राम पंचायतों में सरकारी भवनों की 43575 दीवारों पर नॉन स्टॉप हरियाणा के तहत दिखेंगे विकासात्मक संदेश
रेवाड़ी जिला की 365 ग्राम पंचायतों में होगी 2555 डिजिटल वॉल पेंटिंग
रेवाड़ी, 31 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार की जनहितकारी- कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं सहित विकासात्मक उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ उनके घर द्वार पर प्रभावी रूप से दिया जा रहा है। आमजन को सरकार की जनसेवा को समर्पित योजनाओं की जानकारी देने में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा बेहतरीन ढंग से अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन कर रहा है। हरियाणा के सभी जिलों में समाधान शिविर में जनसुनवाई की बात हो अथवा विभागीय माध्यम से आधारभूत ढांचागत विकास कराने की बात, हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के कुशल नेतृत्व में अब हरियाणा राज्य नॉन स्टॉप तरीके से आगे बढ़ रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियांवयन में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व रेवाड़ी भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ वंदना पोपली भी डीसी रेवाड़ी अभिषेक मीणा की प्रशासनिक टीम के साथ जनहितकारी योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने में सजगता से भागीदार बन रहे हैं।
रेवाडी की 365 ग्राम पंचायतों में होगी 2555 डिजिटल वॉल पेंटिंग
रेवाडी जिला में शासन-प्रशासन सजगता से जनता की सेवा में अपना दायित्व निभा रहा है। लोगों की सुविधा के लिए डीसी अभिषेक मीणा ने सभी विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई गंभीरता से करने के दिशा-निर्देश भी दिए हैं और सभी विभागीय अधिकारी निर्देशों की अनुपालना कर रहे हैं। आमजन को जहां मिल रही सेवाओं व विभागीय कार्यों को पूर्ण करते हुए संतुष्टि प्रदान की जा रही है वहीं सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा रेवाडी जिला के 365 ग्राम पंचायतों के सरकारी भवनों पर 2555 डिजिटल वॉल पेंटिंग करते हुए लोगों को सरकार की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि किसी भी रूप से अब तक योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रहे लोग लाभांवित हो सकें। म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा थीम पर रेवाडी सहित प्रदेश के सभी बस स्टैंड पर ऑडियो-विडियो जिंगल बज रहे हैं।
वॉल पेंटिंग में नजर आ रही नॉन स्टॉप हरियाणा की झलक
प्रदेश भर के सभी 22 जिलों की 6225 ग्राम पंचायतों में सरकारी भवनों की 43575 दीवारों पर नॉन स्टॉप हरियाणा के तहत विकासात्मक संदेश लोगों को जागरूक करते नजर आएंगे। सप्ताह भर में वॉल पेंटिंग के माध्यम से नॉन स्टॉप हरियाणा की झलक आमजन तक पहुंचेगी। जागरूकता की मुहिम के तहत हरियाणा सरकार की ओर से वॉल पेंटिंग व अन्य प्रचार माध्यमों से योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। जागरूकता संदेश में बताया गया है कि हम हरियाणवी अब हैप्पी कार्ड से निशुल्क बस यात्रा करते हैं, अब हम 24 घंटे बिजली पाते हैं, बिना टेंशन घर बैठे पेंशन पाते हैं, अब पंचायतों में 50 प्रतिशत महिलाओं को चुनते हैं, अब हर घर नल से स्वच्छ जल मिल रहा है, 100 फीसदी धुंआ मुक्त रसोई में खाना बन रहा है, बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरी पा रहे हैं, लाल डोरा मुक्त हमारे गांव हो रहे हैं, निशुल्क तीर्थ दर्शन के लिए लोग जा रहे हैं, फसलें एमएसपी पर बिक रही हैं सहित बिना भेदभाव पंचायतों के खाते में सीधा पैसा पहुंच रहा है और तभी तो बन रहा है म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा।
लोक गीतों के माध्यम से ग्रामीणों में दिखा नॉन स्टॉप हरियाणा का उत्साह
हरियाणा सरकार की जनसेवा की दिशा में उठाए गए कदमों का लाभ आमजन ले रहे हैं और हाल ही में सूचना, जनसपंर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से एक माह तक चलाए गए विशेष प्रचार अभियान के दौरान गांवों में पहुंची भजन पार्टियों द्वारा प्रस्तुत लोक गीतों में ग्रामीणों में नॉन स्टॉप हरियाणा की प्रगति के प्रति उत्साह देखने को मिला। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की प्रचार मंडली ने प्रतिदिन गांवों में जाकर लोगों के साथ सीधा संवाद करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया और ग्रामीणों ने सरकार की उपलब्धियों को अनुकरणीय बताते हुए योजनाओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
वर्जन
रेवाड़ी जिला में जिला प्रशासन की ओर से सरकार की योजनाओं को क्रियांवित करने में पूरी सजगता बरती जा रही है। आमजन को योजनाओं व नीतियों की जानकारी देने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। वॉल पेंटिग, फलेक्स-बैनर, बस स्टैंड पर जिंगल, लोक गायन शैली सहित प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिकव सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान बेहतर ढंग से चल रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं से लाभांवित हो सकें।

मातृभूमि के लिए शहीद उधम सिंह का समर्पण और त्याग सदैव रहेगा वंदनीय – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस पर किया नमन
रेवाड़ी, 31 जुलाई, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने महान क्रांतिकारी, अमर शहीद उधम सिंह के 75वें शहीदी दिवस पर याद करते हुए कोटि-कोटि नमन किया। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह सिंह एक व्यक्ति नहीं विचारधारा का नाम है। उन्होंने आजादी की लड़ाई में अहम योगदान देने वाले महान क्रांतिकारी थे। वे ऐसे महानायक थे जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार में निर्दोष भारतीयों की शहादत का प्रतिशोध लंदन जाकर लिया था। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह ने देश के दुश्मनों से लोहा लेकर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया और देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई। उनका पूरा जीवन बलिदान और संघर्ष से भरा है। उनकी जीवनी से हमें बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए शहीद उधम सिंह का समर्पण और त्याग सदैव वंदनीय रहेगा, जिसके लिए ये देश उन्हें सदा याद करता रहेगा।

आमजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-2 सामाजिक बुराइयों पर कड़ी चोट कर गया विशेष प्रचार अभियान
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला में चलाया गया एक माह का विशेष प्रचार अभियान
भजन पार्टी ने जिला के विभिन्न विकास खंडों में दस्तक देते हुए ग्रामीणों को बताई सरकार की नीतियां व योजनाएं’
विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से कलाकारों ने लोगों से किया सामाजिक बुराइयों के खात्मे का आह्वान
रेवाड़ी, 31 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान का बुधवार को समापन हो गया। विभाग की ओर से चलाया गया विशेष प्रचार अभियान आमजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक बुराईयों पर कड़ी चोट कर गया। भजन पार्टी कलाकार विशेष प्रचार अभियान की सार्थकता सिद्ध करने में कामयाब रहे और नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से जागरूक करने के साथ विभिन्न सामाजिक बुराईयों को समाप्त करने का सार्थक संदेश दिया। विशेष प्रचार अभियान के तहत भजन पार्टी ने जिला के विभिन्न विकास खंडों में पहुंचकर ग्रामीणां को सरकार की नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक किया। विभाग की ओर से वर्तमान सरकार के कार्यकाल में क्रियान्वित की गई अंत्योदय व विकासोन्मुखी योजनाओं को सोशल, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ पारंपरिक लोक गायन शैली भजन प्रचार मंडली के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया गया।
लोक गीत व भजन अभिव्यक्ति का सबसे प्रभावी माध्यम – डीआईपीआरओ
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता में लोक गीतों और भजनों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। भजन पार्टी कलाकार लोक गीतों व भजनों के माध्यम से सीधे लोगों के दिलों पर दस्तक देते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं व नीतियों के बारे में जागरूक करते हैं ताकि वे सरकार की योजनाओं व नीतियों का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। भजन पार्टी ने लोकगीतों व भजनों के माध्यम से सहज रूप से अपनी बात जनता के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उन्हें जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोक गीत व भजन अभिव्यक्ति का सबसे प्रभावी माध्यम है और लोगों के बीच प्रभावी अभिव्यक्ति ही मायने रखती है। डीआईपीआरओ ने बताया कि लोक गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को संदेश देने और मनोरंजन का काम एक साथ हो जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के प्रचार अभियान बहुत प्रभावी होते हैं और इनका काफी असर होता है। आम लोगों के जीवन से सीधे जुड़े होने के कारण ही लोकगीतों और भजनों ने आधुनिक संगीत की चकाचैंध के बावजूद अब तक अपना अस्तित्व बनाए रखा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लोक कलाकारों की क्षमता का सार्थक रूप से इस्तेमाल कर रहा है। लोक गायकों और लोक कलाकारों के जरिए किए गए विशेष प्रचार अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों में काफी सराहना मिली है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से समय-समय पर सरकार की योजनाओं व नीतियों का प्रचार करने के लिए इस प्रकार के अभियान चलाए जाते हैं।

ग्राम पंचायतों में प्रभावी रूप से जारी है विशेष स्वच्छता अभियान’
15 अगस्त तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता टीम गांव-गांव जाकर पढ़ा रही स्वच्छता का पाठ – एसडीएम’
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए जाएंगे अधिक से अधिक पेड़-पौधे
रेवाड़ी, 31 जुलाई, अभीतक:-एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों में डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में सामुहिक जन भागीदारी के साथ साफ-सफाई की गई। उन्होंने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता टीम नागरिकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रही है। एसडीएम विकास यादव ने बताया कि प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को हैंड वॉश प्रक्रिया के बारे में हाथ कैसे धोएं, कब-कब धोएं बारे जानकारी देने के साथ-साथ विद्यालयों में शौचालयों सहित विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने व हाथ धोने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि स्वच्छता मुहिम को सफल बनाने के लिए खंड स्तर पर स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ दिलवाने, स्वच्छता बारे स्लोगन व वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।

 

पेरिस ओलिंपिक में मिक्स शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह को हरियाणा सरकार देगी ढ़ाई करोड़ – संजय सिंह
चंडीगढ, 31 जुलाई, अभीतक:- पेरिस ओलिंपिक में मिक्स शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अंबाला के सरबजोत सिंह को हरियाणा सरकार ढ़ाई करोड़ रुपए देगी। इसके अलावा उसे सरकारी नौकरी भी मिलेगी। इसकी घोषणा हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संजय सिंह ने की। वे बुधवार को अंबाला में सरबजोत के घर पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने कहा कि सरबजोत को सरकार की खेल नीति के हिसाब से बैनिफिट दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने सरबजोत के माता-पिता की भी सराहना की कि उनके समय और आर्थिक सपोर्ट की वजह से सरबजोत ने पूरे देश का नाम रोशन किया। वहीं एक ओलिंपिक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली झज्जर की शूटर मनु भाकर के लिए अभी सरकार की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है। सरबजोत ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में मनु भाकर के साथ ही ब्रॉन्ज मेडल जीता था। हालांकि हरियाणा सरकार की खेल नीति ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को ढ़ाई करोड़ रुपए देती है। मगर, मनु ने 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, ऐसे में उन्हें ढ़ाई करोड़ रुपए मिलेंगे या 5 करोड़, इसको लेकर सरकार ने कुछ नहीं कहा है।

कुरुक्षेत्र से चुनावी रणघोष करेगी भाजपा, 4 अगस्त को कुरुक्षेत्र से आगाज
केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के सभी बड़े नेता कुरुक्षेत्र में जुटेंगे’
भाजपा दिग्गजों ने बैठकें करके बनाई फुल प्रूफ रणनीति’
मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में करेंगे जनसभाएं’
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली जिले में जाएंगे, बैठक करके कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश’
चंडीगढ़, 31 जुलाई, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी इस बार भी पूरे जोश के साथ विधानसभा चुनावी मैदान में उतरने वाली है। लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा के बाद भाजपा ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने का खाका तैयार कर लिया है। दिल्ली व हरियाणा के अलग अलग स्थानों पर हुई बैठकों में भाजपा ने रणनीति बनाई है और मुख्यमंत्री की कुरुक्षेत्र में रैली से भाजपा अपना चुनावी अभियान शुरू कर देगी। केंद्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ-साथ संघ के बड़े चेहरों ने उन छोटी से छोटी खामियों पर चर्चा की, जो लोकसभा चुनाव के दौरान रही। सभी खामियों को दूर करके नए सिरे से रणनीति बनाई गई। रणनीति के तहत मुख्यमंत्री नायब सैनी सभी 90 विधानसभाओं में जनसभा करेंगे। इन जनसभाओं में केंद्रीय और प्रदेश स्तर के सभी नेता शामिल होंगे। भाजपा पूरी प्लानिंग बनाकर मैदान में है और महाभारत की धरती कुरुक्षेत्र से विधानसभा के रण का आगाज करने जा रही है। 4 अगस्त को कुरुक्षेत्र की अनाजमंडी में जनसभा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा चुनाव सहप्रभारी बिपल्ब कुमार देब, हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पुनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर सहित प्रदेश के सभी बड़े नेता और और संगठन से जुड़े सभी लोग पार्टी मजबूत करने में अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। विधानसभा स्तर के अलावा, जिला स्तर से लेकर सभी छोटी से छोटी इकाई की बैठक भी भाजपा नेता करेंगे। कुल मिलाकर भाजपा पूरी रणनीति, जोश और हौसले के साथ 4 अगस्त से विधिवत रूप से मैदान में उतर जाएगी। किस विधानसभा में किस तारीख को जनसभा होगी, इसके लिए भी शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडोली जल्दी ही आगामी कार्यक्रमों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। कुल मिलाकर भाजपा पूरे हरियाणा में अपने कार्यकर्ताओं को फिर से चुनावी दंगल में उतर कर भाजपामयी माहौल बनाने के लिए पूरी रणनीति के साथ मैदान में है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जमीन मजबूत करेंगे
बैठकों में जो रणनीति बनाई गई है, अभी तक ये बात निकलकर सामने आई है कि विधानसभा स्तर की जनसभाओं के साथ-साथ जिला स्तर को लेकर भी प्लानिंग तैयार की गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली हर जिले में छोटी से छोटी बैठक भी करेंगे और भाजपा की चुनावी जमीन को और मजबूत करेंगे। इसके लिए तैयारी भी कर ली गई है और उम्मीद है कि 6 या 7 अगस्त से ये बैठकें शुरू हो जाएंगी।
कुरुक्षेत्र जनसभा की तैयारी शुरू
प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में जितनी भी जनसभाएं होनी हैं, उन सभी के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी में जनसभा की तैयारी शुरू हो गई है। इसी तैयारी को लेकर आज कुरुक्षेत्र में जनसभा स्थल का जिला स्तर के सभी नेताओं ने मिलकर दौरा किया।
संघ की परीक्षा भी पास करनी होगी
भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर हरियाणा में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाली है। हर वक्त चुनावी मोड़ में रहने वाली भाजपा जितनी भी जनसभाएं करेगी, उनमें केंद्रीय नेता भी शामिल रहेंगे। यही नहीं लोकसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने और विधानसभा चुनाव में विजयश्री के लिए संघ के बड़े चेहरों ने भी बिसात बिछाई है। प्रत्याशी कौन होेंगे यह अभी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इतना तय है कि टिकट लेने के लिए संघ की परीक्षा भी पास करनी होगी।क्षेत्रीय नेताओं को साथ लेकर कांग्रेस को घेरने में जुटी भाजपा, कांग्रेस सिर्फ बापू-बेटे के भरोसे।
चंडीगढ़, 31 जुलाई, अभीतक:- तीसरी बार सत्ता में आने के लिए कल्याणकारी योजनाओं और मुख्यमंत्री के मिलनसार व्यवहार को भुनाने के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रभावशाली नेताओं को साधने में भी जुट गई है। प्रदेशभर में नजर दौड़ाने पर यह दिखाई देता है कि भाजपा कितने ताकतवर नेताओं को साधने में कामयाब हुई है, जबकि कांग्रेस दिन प्रतिदिन बिखरती और गुटों में बंटती दिखाई दे रही है। अहीरवाल में राव इंद्रजीत हो या भिवानी से किरण चैधरी, हिसार से कुलदीप बिश्नोई हो या कुरुक्षेत्र से जिंदल परिवार या फिर सिरसा से कांडा परिवार, अशोक तंवर हो या सोनीपत से निखिल मदान सब वर्तमान में भाजपा की बढ़ती ताकत की और इशारा करते हैं। बुधवार को सिरसा से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है। तारा बाबा जी की कुटिया में हलोपा विधायक गोपाल कांडा के साथ मत्था टेकने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हलोपा के साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और सिरसा की सभी पांच सीटों पर इस बार कमल खिलाएंगे। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी पिछले दो विधानसभा चुनाव में एक बार भी सिरसा जिले में खाता नहीं खोल पाई। 2019 से लगातार गोपाल कांडा भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे हैं और ऐलनाबाद उपचुनाव में उनके भाई गोविंद कांडा को भाजपा ने आधिकारिक टिकट दी थी। कांडा बंधुओ से भाजपा की नजदीकियां जग जाहिर हैं और ऐसे में उनकी सक्रियता से सिरसा जिले के अलावा भाजपा को फतेहाबाद और रतिया दो और विधानसभा सीटों पर फायदा मिलेगा। भाजपा की निगाहें इस बार सिर्फ सिरसा ही नहीं उन सभी जिलों के क्षत्रपों को साथ ले कर चुनाव लड़ने की है, जहां 2019 में प्रदर्शन कमजोर रहा था। प्रभावी नेताओं को साथ लेने का एक साफ पैटर्न भारतीय जनता पार्टी की रणनीति में दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने अगर सिरसा और फतेहाबाद जिले में कांडा बंधुओ को साथ लेने के संकेत दिए तो वहीं दूसरी तरफ हिसार और फतेहाबाद जिले में कुलदीप बिश्नोई परिवार के भाजपा में आने से भी बड़ा लाभ होगा। जिंदल परिवार खास तौर पर सावित्री जिंदल के भाजपा में आने से हिसार जिले और कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाली विधानसभाओं में भाजपा उनका सदुपयोग करेगी। अगर आगे बढ़ें तो भिवानी और चरखी दादरी जिले में बंसीलाल परिवार को साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी एक नई ताकत और रणनीति के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी। उससे आगे बढ़ें तो रोहतक जिले में उन्होंने कृष्णमूर्ति हुड्डा को साथ लिया है, साथ ही कुछ और मजबूत नेताओं पर भाजपा की नजर है। रोहतक से सटे सोनीपत जिले की बात करें तो सोनीपत में जहां उन्होंने निखिल मदान को साथ लेकर पार्टी को मजबूती देने का प्रयास किया है, वहीं नया प्रदेश अध्यक्ष भी सोनीपत जिले से है। अगर उत्तरी हरियाणा की बात करें तो पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा को वापस भाजपा में लाया गया है। इन सभी कवायदों से उन इलाकों में भाजपा को एक नई ताकत देने की है, जहां पर भाजपा का प्रदर्शन कमजोर रहा है। दक्षिण हरियाणा की अगर बात करें तो लगातार भाजपा संकेत दे रही है कि अहीरवाल बेल्ट में राव इंद्रजीत की वेटेज भाजपा काम नहीं करेगी। सार्वजनिक मंचों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी उनकी राजनीतिक ताकत का लोहा मान चुके हैं। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी जिला वाइज या विधानसभा वाइज भी बड़े और मजबूत राजनीतिक दबाव समूहों को जोड़ रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटों को 2024 में मजबूत किया जा सके, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की चुनावी नैया बापू बेटे के भरोसे ही है। क्षेत्रीय स्तर पर कांग्रेस के पास न तो कोई बड़ा चेहरा है और न ही हुड्डा पिता पुत्र किसी चेहरे को उभरने दे रहे हैं। हुड्डा की इसी मनमर्जी से कांग्रेस में फूट है, जो भाजपा को चुनाव में बड़ा फायदा देती दिखाई देगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *