Haryana Abhitak News 30/08/24

बेटों से कम नहीं है बेटियां
संस्कारम स्कूल की छात्रा ने अंडर 11 स्कूल रेसलिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक:- शहर के बेरी कस्बे में शुक्रवार को आयोजित स्कूली रेसलिंग प्रतियोगिता में संस्कारम स्कूल की छात्रा का दबदबा देखने को मिला। अंडर 11 की इस प्रतियोगिता में स्कूल की 5वी कक्षा की छात्रा अंशिका ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह बड़े गौरव की बात है कि इस छोटी सी उम्र में ही इस लड़की ने यह मुकाम हासिल किया। गोल्ड मेडल के साथ साथ अंशिका ने राज्य स्तर पर होने वाली रेसलिंग प्रतियोगिता में भी अपना नाम दर्ज किया है। छात्रा की जीत से पूरा स्कूल, परिवार और झज्जर जिला गौरानान्वित महसूस कर रहा है। वही दूसरी तरफ स्कूल के 11वी कक्षा के छात्र जतिन ने डिस्ट्रिक लेवल अंडर 17 की खो-खो प्रतियोगिता में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बता दें कि यह खेल प्रतिगोगिता भिंडावास स्टेडियम में आयोजित की गई थी जिसमें संस्कारम स्कूल के छात्र ने अपनी जीत का परचम लहराया और राज्य स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में झज्जर जिले को प्रतिनिधित्व करने का मौका हासिल किया। ये दोनो ही विद्यार्थी अब स्टेट लेवल स्कूल गेम्स में अपना दम दिखाएंगे। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने इन बच्चों, इनके कोच व माता पिता को बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी वे अपने अव्वल प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन करने का काम करेंगे।

लघु सचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

 

मतदाता जागरूकता में राजनीतिक पार्टियों की अहम भूमिका – जिला निर्वाचन अधिकारी
चुनाव आयोग की एप का इस्तेमाल करें राजनीतिक दल – जिला निर्वाचन अधिकारी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने ली अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की साप्ताहिक बैठक
चुनाव प्रचार गतिविधियों की मिलेगी ऑनलाइन अनुमति – डीसी
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिये प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की वह चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर प्रशासन का सहयोग करें। डीसी ने कहा कि चुनाव प्रचार की अनुमति ऑनलाइन ही मिलेगा इसके लिए सुविधा एप बनाई गई है जिस पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को आवेदन करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मीटिंग में मौजूद डीसीपी शशांक कुमार ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जिले में केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियां पहुंच चुकी हैं। डीसी ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता अनुपालना करने बारे व चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार निर्धारित चुनावी खर्च को ध्यान में रखते हुए प्रचार-प्रसार व अन्य चुनाव संबंधी कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है सभी इसकी अनुपालना करें और चुनाव आयोग की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए सभी चुनावी कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा की चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार चुनाव खर्च में जो राशि निर्धारित की गई है उसी के अनुसार चुनाव में खर्च करें। इसके लिए प्रशासन द्वारा टीम गठित कर दी गई हैं जो चुनाव में किए जाने वाले कार्यों के खर्च पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। इसके अलावा 2 सितंबर तक ऐसे युवा वोट बनवा सकते हैं, जिनकी आयु एक जुलाई 2024 को अठारह वर्ष हो चुकी है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे नागरिकों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। यह आवेदन ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि एक स्पेशल हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाएगी जो नामांकन प्रक्रिया को लेकर कैंडिडेट के सहयोग के लिए स्थापित की जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से वोटर जागरूकता में सहयोग करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की अनुमति सुविधा एप द्वारा ऑनलाइन ही मिलेगी। इसके अलावा सभी आरओ कार्यालय में स्पेशल नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जिनकी ऑनलाइन अनुमति लेने में सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत चहल, एसडीएम बादली सतीश यादव के अलावा निर्वाचन उप तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, बीजेपी से केशव सिंघल, कांग्रेस पार्टी से विकास कुमार,बसपा से सत्यप्रकाश,इनेलो से पवन धनखड़, जेजेपी से कंवर भान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

खण्ड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का हुआ आयोजन
स्किट में जहाँगीरपुर स्कूल की टीम रही प्रथम, झज्जर के मॉडल स्कूल ने पाया दूसरा स्थान
खण्ड शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र नांदल ने विद्यार्थियों का किया सम्मान
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक:- राजकीय स्कूलों के जूनियर और सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों का सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम आज आयोजित किया गया। झज्जर खंड के इस आयोजन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,झज्जर में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खंड शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र नांदल के मार्गदर्शन में और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कृष्ण वशिष्ठ के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया अलग-अलग प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग निर्णायक मंडल बनाए गए जिन्होंने प्रतियोगिता के बाद परिणाम घोषित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र नांदल के अलावा बहादुरगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी ने भी विद्यार्थियों की पीठ थपथपाई। नोडल अधिकारी कृष्ण वशिष्ठ ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के आयोजन में राकवमावि झज्जर के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह धनखड़, राजकीय मॉडल स्कूल झज्जर के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह, दुजाना स्कूल के प्राचार्य रामबीर सिंह, बामनोला स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र शर्मा ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम में मीडिया इंचार्ज प्रवीण खुराना ने आज के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सीनियर वर्ग में स्किट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर की टीम प्रथम रही। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर की टीम को मिला, जबकि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिलानी की टीम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। फोक डांस सोलो में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय उटलोदा की समीक्षा प्रथम रही, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुजाना के नंदनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया राजकीय कन्या उच्च विद्यालय उखलचना की शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रागिनी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुजाना की टीम प्रथम रही। संजू ने इसमें बाजी मारी। दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर मनीष को मिला, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी जट के शुभम ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। फोक डांस ग्रुप में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुजाना की टीम प्रथम रही सभी विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र नांदल ने सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर को बल मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि खंड स्तर के विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

डिजिटल युग में पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाने में चुनाव आयोग के एप की अहम भूमिका
दिव्यांगों के लिए सक्षम, कैंडिडेट के लिए सुविधा, मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन, वोटर इन क्यू, केवाईसी, सी-विजिल एप
लोकतंत्र में मतदाता ही सर्वोपरि, एप मतदाताओं के अधिकारों बनाते हैं सशक्त – डीसी
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनावों के संदर्भ में मतदाताओं व कैंडिडेट द्वारा चुनाव आयोग की विभिन्न एप का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि चुनाव आयोग की एप वोटर हेल्पलाइन, सक्षम, वोटर टर्नआउट, सुविधा, केवाईसी एप, सी-विजिल, वोटर इन क्यू का इस्तेमाल करें। डीसी ने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोग द्वारा कई प्रकार के एप संचालित किए जा रहे हैं। इन एप के माध्यम से महज एक क्लिक पर वोट बनवाने, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने, उम्मीदवारों के नामांकन पत्र देखने सहित कई कार्य किये जा सकते हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम एप लॉन्च किया है। दरअसल, चुनाव में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने तकनीकी युग में मतदाता फ्रैंडली कदम उठाए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया सबसे अहम होती है और निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया में नागरिकों की पूर्ण सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि वोट बनवाने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप काफी कारगर है जिसके जरिये 1 जुलाई 2024 तक 18 वर्ष पूरी कर चुके युवा विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए घर बैठे वोट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए भी सुविधा एप लॉन्च की गई है जिसके जरिये चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार चुनावी गतिविधियों के लिए ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल दौर में चुनाव प्रक्रियाओं को भी डिजिटल करने का अहम कार्य चुनाव आयोग ने किया है। संपूर्ण चुनावी गतिविधियों के लिए कई एप बनाए गए हैं जिनमें से एप मतदाताओं व नागरिकों के लिए हैं। इसके अलावा विभिन्न चुनाव टीमों के लिए भी चुनाव आयोग द्वारा कई एप लॉन्च किए गए हैं जिनका इस्तेमाल किया जा रहा है।
सी-विजिल एप
सी विजिल एप की मदद से नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। इसमें फोटो, वीडियो और ऑडियो अपलोड करके शिकायत दर्ज होने की सुविधा है। शिकायत प्राप्त होने के बाद उसका 100 मिनट के अंदर निस्तारण किया जाता है। निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण ऐप है।
केवाईसी एप से देखें उम्मीदवार का नामांकन
नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप के जरिए आम नागरिक उम्मीदवार के बारे में तमाम जानकारियां प्राप्त कर सकता है। इस एप में उम्मीदवार द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को दिए गए नामांकन पत्र को अपलोड किया जाता है जिसे कोई भी आम नागरिक अपने मोबाइल पर देख सकता है। इस एप के जरिये उम्मीदवार के आपराधिक रिकॉर्ड, संपत्ति और शिक्षा व अन्य जानकारी हासिल की जा सकती हैं।
दिव्यांगों के लिए सक्षम एप
सक्षम एप विशेष योग्यजन नागरिकों की सुविधा के लिए है। इसके माध्यम से दिव्यांग पंजीकरण और संशोधन कर सकते हैं। इसके तहत व्हीलचेयर के लिए आवेदन, मतदाता सूची में नाम खोजने और बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सुविधा एप से कैंडिडेट के लिए
इस ऐप के माध्यम से प्रत्याशी चुनावी गतिविधियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। एप पर लॉगिन करने के बाद प्रत्याशी शपथ पत्र, प्रस्तावक की सूचना और नामांकन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सुविधा कैंडिडेट एप उम्मीदवारों को उनके नामांकन और चुनाव प्रचार से संबंधित चाही गई अनुमति की स्थिति की जांच करने की सुविधा देता है.
वोटर टर्नआउट से देखें मतदान प्रतिशत
इस ऐप के माध्यम से आमजन मतदान दिवस (1 अक्तूबर) के दिन मतदान प्रतिशत देख सकते हैं। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
वोटर हेल्पलाइन एप
इस ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम पता संशोधन करने, नाम हटाने, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने, मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र विवरण, ई-एपिक कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। इससे व्यक्ति अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है।
वोटर इन क्यू
इस एप के द्वारा मतदान केंद्र पर कितने मतदाता मतदान हेतु लाइन में लगे हैं यह पता लगाया जा सकता है। वोटरों के लिए यह बेहद सुविधाजनक एक है जिसके द्वारा मतदान केंद्र पर कितनी भीड़ है यह जानकारी हासिल करते हुए मतदान के लिए सुविधाजनक समय का चुनाव किया जा सकता है।

45 वें हरियाणा पुलिस रेंज खेल प्रतियोगिता में सिपाही सचिन ने जीते दो पदक, पुलिस उपायुक्त शशांक कुमार सावन ने किया सम्मानित
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक:- मधुबन में 2-3 अगस्त को आयोजित 45 वें हरियाणा पुलिस रेंज खेल प्रतियोगिता में झज्जर पुलिस में तैनात सिपाही सचिन कुमार 1582 झज्जर ने मधुबन में आयोजित हरियाणा पुलिस रेंज खेल प्रतियोगिता में दो सिल्वर मेडल पर अपनी जीत की मुहर लगाई है। इस खुशी में जिला पुलिस प्रशासन में खुशी का माहौल है। जीत की खुशी में सिपाही सचिन को पुलिस उपायुक्त शशांक कुमार सावन ने प्रदेश स्तर पर झज्जर पुलिस का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया है। तथा आगे भी उन्हें इसी तरह से बेहतरीन प्रदर्शन करते रहने की कामना की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिपाही सचिन ने मधुबन में चल रहे 45 वें हरियाणा गेम में डेक्याथलन व 400 मीटर रिले दौड़ में दो सिल्वर मेडल खेल प्रेमियों की झोली में डाले है। उन्होंने अपने बेहतरीन प्रतिभा के बल पर प्रदेश स्तर पर झज्जर जिले के नाम का डंका बजाया है। झज्जर पहुंचने पर पुलिस उपायुक्त शशांक कुमार सावन द्वारा उन्हें पुलिस कार्यालय में बुलाकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हत्या के मामले में 13 साल से फरार चल रहे दो वांछित आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने पूर्व सैनिक गांव मदाना खुर्द की करीब13 साल पहले हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक जोगेंद्र ने बताया कि मृतक की पत्नी ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरा पति 12 साल पहले फौजी की नौकरी से पेंशन आया था और उसके बाद खेती-बाड़ी का काम करता है। 21 नवंबर 2011 को मकान के दोनों गेट बंद कर दिए और खाना खाकर सो गए। इसके बाद मुझे मेरे पति के कमरे से सांस के खर्राटे की आवाज आई तो मैं अपने पति के कमरे में जाकर देखा तो उस कमरे की लाइट जल रही थी और मेरा पति कमरे में चारपाई पर सीधा लेट हुआ था और खून निकल रहा था मैंने सोचा कि दिल की बीमारी के कारण मुंह में खून आ रहा है। फिर मैंने अपनी लड़की को जगाया और मेरी लड़की उसे उठाकर नलके पर धोने के लिए ले गए। उसके बाद मेरी लड़की ने परिवार वालों को बुलाया और मेरे पति की गर्दन को सीधा किया तो कहा कि इसको तो काट रखा है। हम गाड़ी का इंतजाम करके मेरे पति को अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में ही मेरे पति ने चोट के कारण दम तोड़ दिया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन आईपीएस ने लंबित मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर में तैनात उप निरीक्षक विजयपाल की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील व बिजेंद्र दोनों निवासी गांव मदाना खुर्द जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि आपसी रंजिश के चलते हत्या की थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी विजेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया व आरोपी सुनील को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कोई भी खाता से संबंधित गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें -पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता के लिए लगातार सार्वजनिक स्थान, शैक्षणिक संस्थाओं व कंपनियां में जाकर उन्हें साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने कहा कि आज के इस तकनीकी दौर में मनुष्य ज्यादातर मोबाइल फोन, लैपटॉप व कंप्यूटर आदि पर निर्भर हो गया है क्योंकि इनके माध्यम से मनुष्य का काम करने का तरीका भी काफी आसान हो गया है।मनुष्य अपने रोजमर्रा के कार्य जैसे बैंक से संबंधित कार्य, ऑनलाइन ऑफिस कार्य, नेट बैंकिंग, सोशल मीडिया आदि पर अपना कारोबार का कार्य घर बैठे ही बड़ी आसानी से कर लेता है ज्यादा इंटरनेट पर निर्भर होने के करण व्यक्ति कई बार इंटरनेट पर ऐसी गलती कर बैठता है। साइबर अपराधी लोगों की इसी गलती के इंतजार में बैठे रहते हैं। मौका मिलते ही साइबर अपराधी बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को मानसिक व आर्थिक तौर पर भारी क्षति पहुंचा देते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को एक मजबूत पासवर्ड लगाकर खातों को सुरक्षित रखना चाहिए। सोशल मीडिया पर किसी अंजान व्यक्ति से संपर्क नहीं करना चाहिए। किसी अंजान लिंक पर क्लिक करके उसे ओपन नहीं करना चाहिए। किसी अंजान नंबर से आने वाली वीडियोकॉल का उत्तर नहीं देना चाहिए और न ही किसी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट मंजूर करनी चाहिए। जब कोई व्यक्ति अपने आपको बैंक का अधिकारी या प्रतिनिधि बताकर आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकरी जैसे बैंक खाता नंबर, क्रेडिटध्डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर, ओटीपी, आधार कार्ड नंबर व पैन कार्ड नंबर आदि मांगता है तो उस व्यक्ति के साथ उक्त जानकारी सांझा नही करनी चाहिए। इस प्रकार छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर अपने आपको साइबर अपराधियों से बचाकर रख सकते हैं और अपने आपको होने वाली मानसिक व आर्थिक हानि से बचा सकते हैं। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी के साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें और आनलाईन शिकायत दर्ज करवाएं।

 

 

यातायात के नियमों कीअवेहलना करते पाए जाने पर 44 वाहन चालकों के किये चालान, एक बिना नंबर प्लेट वाहन को किया इंपाउंड
बहादुरगढ़, 30 अगस्त, अभीतक:- शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए ट्रैफिक पुलिस बहादुरगढ़ के द्वारा शहर में जगह-जगह नाके लगाकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस संबंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट व ट्रिपल राइडिंग के चालान किए गए क्योंकि बिना नंबर प्लेट की बाइकों से ज्यादा क्राइम होने की संभावना बनी रहती है। शहर में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए, स्वयं ट्रैफिक प्रबंधक विकास कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ रहकर जगह-जगह पर नाकाबंदी करके बिना नंबर प्लेट ट्रिपल राइडिंग व यातायात के नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के, दो बिना नंबर प्लेट वाहन व एक बिना नंबर प्लेट वाहन को इंपाउंड किया गया। इसके साथ-साथ उन्होंने आरएसओ की टीम के साथ मिलकर यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को यातायात के नियमों की पालन करना क्यों जरूरी है। इस बारे में भी जानकारी दी।इस मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास कुमार, सब इंस्पेक्टर श्री देवेंद्र, सब इंस्पेक्टर सतपाल और आर एस ओ टीम से रविंद्र सैनी सह सचिव व ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद रहे।

 

स्नातक कक्षाओं के दाखिलों की प्रक्रिया पूरी
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक:- उच्चतर शिक्षा विभाग ने विभिन्न कॉलेजों की बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं की खाली सीटों को भरने के लिए एडमिशन पोर्टल 30 अगस्त तक खोला था और अब शुक्रवार को दाखिलों की प्रक्रिया पूरी हो गई है। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के मीडिया प्रभारी डॉ अमित भारद्वाज ने बताया कि शुक्रवार शाम तक नेहरू कॉलेज में स्नातक कक्षाओं की 1200 सीटों में से 680 भर गई जबकि 520 खाली रह गई। इनमें बीए की 77, बीएससी फिजिकल साइंस की 250, बीएससी लाइफ साइंस की 32, बीएससी गणित की 20, बीकॉम की 99 और बीबीए की 37 सीटें खाली हैं। इन आंकड़ों में शुक्रवार को एडमिशन के लिए रिपोर्ट करने वाले उन विद्यार्थियों की संख्या शामिल नहीं है, जिनकी फीस कन्फर्म नहीं हो पाई थी। उधर स्नातकोत्तर कक्षाओं की 370 सीटों में से 89 खाली हैं और 281 भर चुकी हैं। खाली सीटों में एमए अंग्रेजी की 01, एमए हिंदी की 02, एमए भूगोल की 04, एमए पत्रकारिता की 08, एमए मनोविज्ञान की 15, एमकॉम की 52, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 06 और एमएससी गणित की 01 सीटें खाली हैं। स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों कक्षाओं का एडमिशन पोर्टल अब बंद हो गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय कमला नेहरू कॉलेज की प्रिंसिपल नियुक्त हुई प्रोफेसर पवित्रा भारद्वाज
नई दिल्ली, 30 अगस्त, अभीतक:- दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज में प्राचार्या के रूप में प्रोफेसर पवित्रा भारद्वाज ने कार्यभार संभाल लिया है। सहायक प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार मीणा ने बताया कि कमला नेहरू कॉलेज में पिछले 7 वर्षों से ऑफशियाटिंग प्रिंसिपल के रूप में प्रोफेसर कल्पना भाकुनी ने कार्यभार संभाला हैं। कमला नेहरू कॉलेज की स्थापना 1964 में हुई थी। जिसको राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (छ।।ब्) द्वारा श्एश् ग्रेड कॉलेजों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। वर्ष 2024 में कमला नेहरू कॉलेज को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क के द्वारा देश के सर्वोच्च कॉलेज के क्रम में 43 रैंक प्राप्त हुई हैं। प्रोफेसर पवित्रा का शैक्षणिक और व्यावसायिक अनुभव कॉलेज को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने के काम आएगा। उनके पास एमसीए और एमबीए की डिग्री है, जिसके साथ एमफिल भी है। इसके साथ ही उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर स्टडीज इन साइंस पॉलिसी से पीएचडी की है। 2014 में उन्हें इंडो-फ्रेंच प्रोग्राम के विद्वानों के आदान-प्रदान के तहत पेरिस के फोंडेशन मैसन डेस साइंसेज डी लश्होमे में एफएमएसएच- आईसीएसएसआर फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। उन्हें 2020 में अमेरिकी विदेश विभाग की फेलोशिप भी मिली है। शिक्षा- उद्योग संबंधों, मानव संसाधन प्रबंधन और नवाचार अध्ययन में उनकी व्यापक पृष्ठभूमि उन्हें अपने क्षेत्र में एक अग्रणी विदुषी के रूप में स्थापित करती है। भारद्वाज ने कहा “कॉलेज को बदलाव की जरूरत है – बुनियादी ढांचे और सुविधाओं और कुछ आंतरिक मामलों पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। मेरी प्राथमिकता छात्रों और संकाय के लिए एक अच्छा वातावरण सुनिश्चित करना है। हमें इन पर काम करने की जरूरत है। शिक्षण-अधिगम और अनुसंधान के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाने और एनआईआरएफ रैंकिंग और समग्र शैक्षणिक माहौल में सुधार के लिए लगन से काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उम्मीद है कि उनकी विशेषज्ञता कमला नेहरू कॉलेज के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

राजकीय महाविद्यालय के गणित विभाग में गणित में रोजगार के अवसर विषय पर विस्तार व्याख्यान किया गया आयोजित
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के गणित विभाग में गणित में रोजगार के अवसर विषय पर विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया। पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय, रोहतक के प्रोफेसर डॉ. प्रवेश कुमार मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार अरोड़ा के मार्गदर्शन में तथा गणित विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार की अध्यक्षता में किया गया। प्रोफेसर डॉ. पुष्पेंद्र काद्यान ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया और प्रवक्ता जीनम तथा चिंकी ने आयोजन में सहयोग किया। अपने व्याख्यान में डॉ. प्रवेश कुमार ने गणित के महत्त्व और उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गणित विषय में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। सरकारी नौकरी न होने पर भी गणित में कोचिंग का बहुत अवसर है। गणित से न केवल बौद्धिक विकास होता है बल्कि समाज में भी प्रतिष्ठा मिलती है। डॉ. संदीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
नेहरू कॉलेज की टीम रही प्रथम
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें झज्जर जिले के आठ महाविद्यालयों की 12 टीमों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार अरोड़ा ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का आयोजन प्राध्यापिका ज्योति सांगवान ने किया। प्राध्यापक संजीव कुमार, डॉ. पुष्पेंद्र काद्यान,अरविंद कुमार, डॉ. ज्योति, डॉ. प्रवीण और डॉ. सीमा विषय विशेषज्ञ रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम चरण में बारह टीमों में से स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से आठ टीमों को मुख्य प्रश्नोत्तरी के लिए चुना गया। अंतिम चरण मे मौखिक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रथम पांच टीमों को चुना गया। प्रतियोगिता के कुल नौ दौर हुए। प्रथम चार दौर विषय से संबंधित, अगले दो दौर दृश्य और अंतिम दो दौर गतिविधि तथा त्वरित प्रश्नोत्तरी के रहे। क्विज मास्टर का कार्य डॉ. मीनाक्षी और रीना ने किया जबकि स्मार्ट बोर्ड विकास सुहाग ने, स्कोर बोर्ड मोनू कुमार ने तथा समय प्रबंधन का कार्य डॉ. ज्योति ने सम्भाला।प्रश्नोत्तरी में राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की टीम वर्षा, अंजलि, पारस को पहला स्थान प्राप्त हुआ। राजकीय महाविद्यालय, बादली की टीम वर्षा किन्हा, कीर्ति और दीप्ति को दूसरा स्थान मिला। तीसरा स्थान राजकीय महाविद्यालय, बहादुरगढ़ की टीम अनुज, मानसी, मनीषा को मिला। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की टीम रिंकू, मोहित, हिना को चैथा तथा इंदिरा प्रियदर्शनी महिला महाविद्यालय, झज्जर की टीम प्रिया, ऋतु, ज्योति को पांचवां स्थान मिला। सभी विजेता टीम जोनल लेवल पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रश्नोत्तरी में भाग लेंगी। रसायन शास्त्र प्राध्यापक राकेश कुमार ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी और परिणाम घोषित किया। पंजीकरण का कार्य डॉ. सविता ने किया। रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष सुरीला और अलका सैनी ने भी आयोजन में सहयोग दिया।

बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता घर से वोटिंग का चुन सकते हैं विकल्प – जिला निर्वाचन अधिकारी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 30 अगस्त, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान केंद्रों पर दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था तथा व्हील चेयर उपलब्ध होनी चाहिए। निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग व 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाताओं के लिए घर से मतदान करने का भी विकल्प दिया है। यदि वे मतदान केंद्र पर आकर वोट डालना चाहते हैं तो उनके लिए घर से लाने व छोड़ने के लिए वाहन की व्यवस्था रिटर्निंग अधिकारी द्वारा करनी होगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने दी। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ नागरिक जो 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता हैं जिनका मतदाता सूची में आयु का उल्लेख किया गया है और उन्हें फॉर्म 12-डी के साथ कोई अतिरिक्त प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए मतदान तिथि से पहले विभाग के अधिकारी उनसे विकल्प लेने के लिए उनके घर जाएंगे। डीसी ने बताया कि भारत चुनाव आयोग द्वारा 15वें विधानसभा आम चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं को बैलेट पेपर द्वारा घर से ही मतदान करने की सुविधा दी गई। उन्होंने कहा कि बीएलओ अपने एरिया में यह सुनिश्चित करे की इन वर्गों की कितने मतदाता ऐसे हैं जो घर से मतदान करने के इच्छुक हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वर्ग के जो मतदाता घर से मतदान करने का आवेदन करते हैं उनका घर से ही मतदान सुनिश्चित किया जाए।

चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन महत्वपूर्ण प्रक्रिया रू डीसी
विधानसभा आम चुनाव के तहत राजनीतिक दलों की मौजूदगी में 2 सितंबर को होगा ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन
रेवाड़ी, 30 अगस्त, अभीतक:- जिला रेवाड़ी में विधानसभा आम चुनाव को पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए ईवीएम व वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया जाना है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के लिए प्रथम रेंडमाइजेशन सोमवार, 2 सितंबर को लघु सचिवालय सभागार में ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) व वीवीपैट की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की जानी है। उन्होंने कहा कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के लिए सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वे आगामी 2 सितंबर को लघु सचिवालय सभागार के कमरा नंबर- 203 मीटिंग हाल में प्रातरू 11 बजे स्वयं या अपने किसी प्रतिनिधि को भेजना सुनिश्चित करें ताकि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुए प्रथम रेंडमाइजेशन में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों नामतरू 72-बावल, 73-कोसली व 74-रेवाड़ी के आधार पर आरक्षित रखी जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का रेंडमाइजेशन का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में होने वाले 15वें विधानसभा आम चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो चुनाव लडने वाले राजनीतिक दलों की मौजूदगी में करवाई जाती है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत होती है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की सख्ती से पालना करें। जिला में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव पूर्ण करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
यह होता है रेंडमाइजेशन
रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत ईवीएम आवंटन की प्रक्रिया पर उठने वाले सवालों और आपत्तियों की आशंका को खत्म किया जाता है। कंप्यूटर पर ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से जिला में उपलब्ध सभी ईवीएम के नंबरों की सूची को दर्ज किया जाता है। कंप्यूटर अपने आप इन मशीनों को विधानसभाओं के बीच वितरित कर देता है, जिसके बाद कोई भी राजनीतिक दल यह नहीं कह सकता कि जानबूझकर कोई मशीन किसी विशेष विधानसभा अथवा बूथ में भेजी गई है। दूसरे चरण की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र अनुसार विधानसभा के लिए आवंटित ईवीएम के नंबरों की सूची और विधानसभा के बूथों की सूची को दर्ज करके कंप्यूटर की मदद से मशीनों के लिए बूथ और बूथों के लिए मशीनों का आवंटन किया जाएगा।

लोकतंत्र में एक-एक वोट का है महत्व – सीईओ डीआरडीए
आईटीआई रेवाड़ी में स्वीप गतिविधियां के तहत आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
सीईओ डीआरडीए विकास यादव ने मतदान प्रतिशतता में बढोत्तरी के लिए किया युवाओं को प्रेरित
रेवाड़ी, 30 अगस्त, अभीतक:- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवाड़ी में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के अन्र्तगत संस्थान के युवा छात्र व छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक व जिम्मेदार बनाने के लिए डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में संस्थान परिसर में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। शुक्रवार को सीईओ डीआरडीए विकास यादव जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। संस्थान के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, भाषण, कविता-वाचन सहित रचनात्मक कलाकृतियों की प्रस्तुति व पेंटिंग आदि के माध्यम से आगामी विधानसभा आम चुनाव में देश का एक जिम्मेवार नागरिक बनकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। सीईओ विकास यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हर एक वोट का महत्व होता है। मतदान जनता की शक्ति होती है। इसके बदौलत वे लोग अपने मनपसंद जनप्रतिनिधि का चुनाव करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है। जिला प्रशासन की पूरी कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए बुद्धिजीवियों को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि एक भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से वंचित न रहे और अपने मताधिकार का बढ़चढकर प्रयोग करें। उन्होनें युवा शक्ति को मतदान के इस पर्व में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया और मतदान प्रतिशतता बढ़ाने में सूत्रधार की भूमिका में अग्रणी रहने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला में विधानसभा आम चुनाव के तहत मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनावास की छात्राओं किशन, स्वीटी, संजना, एकता, कोमल, निशिका, वंदना, चंचल, रिया ने विख्यात रंगकर्मी सतीश मस्तान के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया और मतदाताओं को बढ़चढकर मतदान करने का संदेश दिया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ता सुधीर यादव ने जागरूकता अभियान के उद्देश्य से अवगत कराते हुए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इस अवसर पर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार व आईटीआई के प्राचार्य सुनील यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा 50वीं वर्षगांठ पर 01 सितंबर को होगा कार्यक्रमरू हरविंद्र
मतदाता जागरूकता पर रहेगा वर्षगांठ के दौरान फोकस
रेवाड़ी, 30 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा पर्यटन विभाग आगामी 01 सितंबर को अपनी 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर वर्षगांठ को गरिमामयी ढंग से मनाने की रूपरेखा तैयार की है। आमजन को बेहतरीन भोजन प्रबंधन सहित पर्यटन केंद्र सैंडपाइपर रेवाड़ी व जंगल बबलर पर्यटन रिसोर्ट धारूहेड़ा में आने वाले पर्यटकों को पर्यटन व्यवस्था के साथ ही सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी (स्वीप) के अंतर्गत अपने मताधिकार का प्रयोग विधानसभा चुनाव में करने के लिए जागरूक भी किया जाएगा। हरियाणा पर्यटन विभाग के जोनल हेड हरविन्द्र यादव ने इस संदर्भ में लोगों को पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में बधाई देते हुए पर्यटन केंद्रों में आयोजित कार्यक्रमों में भागीदार बनने का आह्वान किया। श्री यादव ने बताया कि हरियाणा पर्यटन विभाग की स्थापना 01 सितंबर, 1974 को हुई थी और प्रतिवर्ष 01 सितंबर को हरियाणा पर्यटन विभाग की सालगिरह मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इस दिन टुरिस्ट रिसोर्ट में अनेक प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मतदाताओं को जागरूक करने पर विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से रेवाड़ी स्थित सैंडपाइपर में ड्राइंग, वोट के प्रति जागरूकता और रंगोली बनाने जैसी प्रतियोगिता करवाई जाएंगी।

हर बच्चे में छिपी होती है प्रतिभा-सर्वांगीण विकास की दिशा में बेहतर – सीईओ
सीहा स्कूल में प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित
सीईओ डीआरडीए विकास यादव ने स्वीप गतिविधि के तहत बच्चों को किया जागरूक
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
रेवाड़ी, 30 अगस्त, अभीतक:- शिक्षकों तथा सामाजिक संगठनों का दायित्व है कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करें। हर बच्चे में प्रतिभा छिपी होती है और प्रतिभा के बल पर सर्वांगीण विकास की दिशा में बेहतर कदम युवा शक्ति रखती है। यह विचार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सीईओ विकास यादव ने कही। वे शुक्रवार को सीहा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। स्कूल परिसर में विद्यालय तथा युवा चेतना संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ ही स्वीप गतिविधियों के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ जिसमें बच्चों को मतदाता जागरूकता के लिए सूत्रधार बनते हुए एक अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव मं अधिक से अधिक वोट डलवाने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य एवं साहित्याकार सत्यवीर नाहडिया ने की। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार तथा डीएसपी पवन कुमार ने समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिया।
विद्यालय गीत से प्रारंभ हुए इस समारोह में शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने वाले शताधिक विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा करीब दो दर्जन दानवीरों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा टॉपर्स के अलावा स्कूल की खेल नर्सरी के सभी खिलाडियों, कबड्डी, कल्चरल फेस्ट, साइंस ड्रामा, स्वच्छता पखवाड़ा, रिबन वीक के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह विद्यालय के सहयोगियों को सम्मानित किया गया, जिनमें सरपंच सरिता यादव, युवा चेतना संगठन के प्रधान नरेश भारद्वाज, महासचिव प्रदीप यादव, समाजसेवी डॉ विक्रम यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप स्टार, साहित्य सेवी सतीश जैन, संजय कुमार,दिनेश भारद्वाज,अमित यादव, विनीत लंबा, प्रवक्ता सुधीर यादव व रेशमा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। स्टाफ सचिव यशपाल आर्य के संयोजन तथा हिंदी अध्यापक शक्ति सिंह के संचालन में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रह्लाद सिंह ने शाब्दिक अभिनंदन किया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में दिलाई शपथ
समारोह में विद्यालय के मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ द्वारा मतदाता जागरूकता पर केंद्रित बेहद रोचक कार्यक्रमों तथा शपथ ने खूब रंग जमाए। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने अभिभावकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के अपील की। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने प्रकोष्ठ प्रभारी प्राध्यापक हरपाल सिंह के संयोजन में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कला अध्यापिका लक्ष्मी यादव के निर्देशन में विद्यार्थियों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भाव विभोर कर दिया। अध्यापिका मंजू शर्मा तथा छात्रा युषमा की प्रस्तुतियां जानदार रही। वरिष्ठ प्राध्यापक हरीश कुमार, नरेश कुमार, रवि कुमार, अनीता देवी, अनुराधा चैहान को खेलों के लिए सम्मानित किया गया। प्राध्यापक दिनेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान नरेश कुमार ने सभी का आभार जताया।
सीहा स्कूल में आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम का दृश्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *