जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
मंडियों में फसलों की बिक्री के लिए किसान ई-खरीद एप का करें इस्तेमाल: डीसी
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि धान की फसल की खरीद 27 सितंबर से जिले में शुरू हो चुकी है। किसानों की सुविधा के लिए ई-खरीद एप व पोर्टल की शुरुआत की गई है। एप व पोर्टल के माध्यम से किसान स्वयं मंडी गेट पास बना सकते हैं। इससे किसान सीधे अपने एप के जरिए उपज से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त परेशानी के अपनी फसल मंडी में ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि ई-खरीद एप के जरिए किसान भविष्य में अपने जे फॉर्म, गेट पास, और भुगतान विवरण भी देख सकेंगे। साथ ही, किसान अपनी सुविधा अनुसार मंडी और उपज लाने की तारीख का भी चयन कर सकते हैं। एप के माध्यम से दिखाए गए क्यू कोड को स्कैन करके किसान मंडी में प्रवेश कर सकते हैं। इस प्रणाली से किसानों का समय और ऊर्जा बढ़ेगी, साथ ही मंडियों में भीड़ भाड़ कम होगी। इससे किसानों को सरकारी खरीद की प्रक्रिया में पारदर्शिता मिलेगी और वे अपनी फसल को बेहतर ढंग से बेच सकेंगे। आने वाले समय में यह एप किसानों की कार्यप्रणाली को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है जहां किसानों को गेट पास जारी करने की सुविधा दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
सी-विजिल पर दर्ज हुई 2046 शिकायतों में से 1955 का किया तय समय में समाधान
मानदंड पूरा न करने पर 83 शिकायतें की ड्राप
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिले की चारों विधानसभा (बहादुरगढ़, बेरी, बादली व झज्जर) में आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप पर आने वाले शिकायतों पर तय समय में एक्शन लिया जा रहा है। जिले में अभी तक सी-विजिल एप पर 2046 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका निर्धारित समय में समाधान किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल एप की व्यापक निगरानी हेतु लघु सचिवालय परिसर स्थित कंट्रोल रूम से की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त हुई 2046 शिकायतों में 1955 शिकायतें सही पाई गई, जिनका निर्धारित समय में समाधान कर दिया गया। इसके अलावा निर्वाचन आयोग के निर्धारित मानदंड को पूरा न करने के कारण 83 शिकायतों को ड्रॉप किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से अधिकतम 100 मिनट की समय सीमा में प्राप्त शिकायतों का समाधान किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दे सकता है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने का भी विकल्प है। कोई भी व्यक्ति एंड्रॉयड आधारित सी-विजिल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है।
3 अक्टूबर को होगा उम्मीदवारों के खर्च का मिलान
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- चुनाव आयोग द्वारा जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अजीत पाल सिंह (आईआरएस) को खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खर्च ब्यौरे का मिलान व्यय पर्यवेक्षक द्वारा आगामी 3 अक्टूबर को किया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इससे पूर्व दो बार उम्मीदवारों के खर्च का मिलान किया जा चुका है। उम्मीदवारों को नामांकन के समय खर्च रजिस्टर संबंधित आरओ द्वारा प्रदान किया जाता है। इस रजिस्टर में उम्मीदवार को अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा दर्ज करना होता है। चुनाव गतिविधियों पर नजर रखने वाली टीमों द्वारा भी उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर नजर रखी जाती है। भारत चुनाव आयोग के नियमानुसार खर्च पर्यवेक्षक द्वारा उम्मीदवारों के चुनाव खर्च के ब्योरे का मिलान किया जाता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
इलेक्शन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के मतदान के लिए नेहरू कॉलेज में सुविधा केंद्र स्थापित
30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सुविधा केंद्रों पर पोस्टल बैलेट से होगा मतदान
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि झज्जर विधानसभा में इलेक्शन ड्यूटी से जुड़े कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में सुविधा केंद्रों स्थापित किए गए हैं। 30 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक सुविधा केंद्र पर पोस्टल बैलेट से मतदान किया जा सकता है। फॉर्म 12 भरने वाले इलेक्शन ड्यूटी में तैनात कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 66-झज्जर का सुविधा केंद्र राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय के कमरा नंबर डी-3 में स्थापित किया गया है। यहां सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पोस्टल पोस्टल वोटिंग की सुविधा रहेगी।
मतदान के बाद सेल्फी पोस्ट करें, बने जिले के ‘सेल्फी स्टार’
मतदान के बाद सेल्फी भी दिलाएगी सम्मान, जिला प्रशासन की अनोखी पहल
मतदान के बाद सेल्फी भेजें, सोशल मीडिया पर छाएं और पाएं सम्मान
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- स्वीप अभियान के तहत जिला प्रशासन ने आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाता जागरूकता के लिए एक नई और रोमांचक पहल की शुरुआत की है। इसके तहत, जिले के मतदाता अपने मतदान के बाद की सेल्फीध्तस्वीरों को डीआईपीआरओ के सोशल मीडिया पर पोस्ट व रिपोस्ट किया जाएगा। यही नहीं बेहतरीन सेल्फी व फोटो को सम्मानित किया जाएगा। स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ना और युवाओं को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रेरित करने के लिए इस अनोखे अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि मतदान के बाद जो भी मतदाता अपनी सेल्फी या परिवारजनों, दोस्तों के साथ ली गई समूह फोटो जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम अकाउंट्स व स्वीप इंस्टाग्राम अकाउंट पर टैग करेंगे या मैसेज के माध्यम से फोटो भेजेंगे, उनकी तस्वीरों को विभाग द्वारा रिपोस्ट और शेयर किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह और जागरूकता फैलाना है, ताकि जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। एडीसी ने कहा कि यह अनूठा प्रयास जिले में मतदाता जागरूकता और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
सबसे बेहतरीन सेल्फी के लिए पुरस्कार
एडीसी ने कहा कि सबसे बेहतरीन सेल्फी और फोटो को विशेष रूप से चुना जाएगा और उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इससे युवाओं को न केवल मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा, बल्कि उन्हें इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में गर्व से भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
ऐसे और यहां करे टैग फोटो या सेल्फी लेने के बाद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए निम्न अकाउंट्स को टैग कर दें। या फिर इन अकाउंट्स पर सीधे मैसेज के माध्यम से अपना नाम, पता व विधानसभा क्षेत्र लिखते हुए सीधे फोटो भेज दें।
1950 टोल फ्री पर सबसे ज्यादा वोट स्टेट्स की जानकारी जान रहे लोग
1950 टोल फ्री पर आई 324 कॉल, 194 ने जाना वोट का स्टेटस
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 1950 टोल फ्री नंबर जारी कर रखा है। इस नंबर का जिला स्तरीय कंट्रोल रूम लघु सचिवालय में स्थापित किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर पर कोई भी व्यक्ति अपने मतदाता पहचान पत्र या अन्य किसी भी प्रकार की चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। जिले में अभी तक 1950 टोल फ्री नंबर पर 324 कॉल प्राप्त हुई हैं। इनमें से वोट का स्टेटस जानने के लिए सर्वाधिक 194 कॉल प्राप्त हुई। इसके अलावा नया बनवाने की प्रक्रिया जानने के लिए 54, मतदाता सूची में संशोधन की जानकारी के लिए 24, पता बदलवाने के लिए 12, वोट शिफ्ट की जानकारी के लिए 10, बीएलओ का नंबर जानने के लिए 17 व अन्य जानकारी के लिए 13 कॉल प्राप्त हुई।
स्वीप अभियान के तहत बच्चे ढूंढ रहे मतदाता सूची में परिवार के सदस्यों के नाम
मतदान के प्रति जागरूक करने की पहल, मतदाता सूची में नाम ढूंढ कर बच्चे दे रहे मतदान करने का संदेश
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- जिला स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए व्यापक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। विशेष रूप से स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने इस अभियान में अहम भूमिका निभा रहें हैं। जिले भर के स्कूलों में बच्चों द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के वोटर हेल्पलाइन एप और चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतदाता सूची में नाम चेक करने का अभियान शुरू किया गया है। इस पहल के तहत विद्यार्थियों को स्कूलों में सिखाया जा रहा है कि मतदाता सूची में नाम कैसे चेक किया जा सकता है। इसके बाद बच्चे अपने घर जाकर माता-पिता और अन्य परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में जांच रहे हैं। इस गतिविधि का उद्देश्य न केवल परिवार को जागरूक करना है, बल्कि सभी को मतदान के महत्व से अवगत कराना भी है। अभियान की नोडल अधिकारी और एडीसी, सलोनी शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन पहल है, जिसमें बच्चे न केवल परिवार के सदस्यों का नाम चेक कर रहे हैं, बल्कि उन्हें मतदान को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं। यह अभियान जिले में मतदाता जागरूकता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा रहा है, जहां बच्चों की सक्रिय भागीदारी से समाज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज होना जरूरी है।
सलोनी शर्मा, एडीसी झज्जर।
प्रिय साथियों,
लड़ायन गांव में पानी की विकट समस्या से आप सभी जूझ रहे हैं, यह मैं भलीभांति समझता हूँ। इस समस्या का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता है। मैंने जलभराव की इस गंभीर स्थिति पर तुरंत कार्रवाई शुरू की है और आपको विश्वास दिलाता हूँ कि समाधान शीघ्रता से प्राप्त होगा। इच्छाशक्ति और आपके समर्थन से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है, और यही मेरा मानना है ।मैं यह वचन देता हूँ कि इस समस्या का समूल नाश करने के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूँ। आपके सहयोग और विश्वास की आवश्यकता है, ताकि हम एकसाथ मिलकर इस समस्या का समाधान कर सकें और गांव को इस संकट से मुक्त कर सकें। बस आप सबका साथ चाहिए, और हम मिलकर इस चुनौती का सामना करेंगे।
धन्यवाद,
कप्तान बिरधाना
श्री घण्टेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला द्वारा किया गया शिला पूजन
रेवाडी, 29 सितम्बर, अभीतक:- श्री घण्टेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला के तत्वावधान में पूर्ण विधि विधान से शिला पूजन कर हनुमान जी का ध्वजारोहण किया गया और स्टेज निर्माण की शुरुआत की गई। रामलीला के मंचन के दौरान यह ध्वजा फहराती रहेगी और रामलीला मन्चन सम्पन्न होने पर हनुमानजी का किरदार निभाने वाले कलाकार द्वारा बड़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर के शिखर पर चढ़ा दी जाएगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए रामलीला के सचिव याद के. सुगन्ध ने बताया कि इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि रामलीला का मंचन 2 अक्तूबर से श्री गणेश पूजन के बाद शुरु हो जाएगा। उसी दिन मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार के नाटक का मंचन किया जाएगा व विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे। रामलीला के प्रधान एम पी गोयल ने बताया कि इस वर्ष नई पोशाकों, नए पर्दो व नए सैट के साथ रामलीला की शानदार प्रस्तुति की जाएगी जिसके लिए कलाकारों द्वारा बड़ी मेहनत से रिहर्सल की जा रही है। इस अवसर पर रामलीला के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार शर्मा, संरक्षक संजय बतरा व रमेश वशिष्ठ, निर्देशक भारत भूषण कश्यप व राजेश पंवार, कोषाध्यक्ष महेश पटवारी, उप प्रधान श्याम सुंदर गुप्ता, डॉ सुभाष गुप्ता, सुरेश सेन, भारत गुप्ता, विकास गुप्ता, ललित सैनी, संजय सैनी, हिमांशु गुप्ता विजय पंवार, बाबू लाल, मंगत राम, काकी अग्रवाल आदि सभी कलाकार एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार,
बेरी, 29 सितम्बर, अभीतक:- थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी बेरी के एरिया में बीते दिनों कार पार्किंग को लेकर लेकर हुए विवाद की रंजिश को मन में रखते हुए एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में कार्रवाई करते हुए चैकी बेरी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी बेरी उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि प्रिंस पुत्र श्री भगवान निवासी वजीरपुर जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 25 मार्च 2024 को वह अपने साथियों के साथ बेरी में होली खेलने गया था तभी वहां पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर मेरी पवन व उसके साथियों के साथ कहासुनी हो गई जिसके बाद हम वहां से चले गए और रात को जब हम हर्बल पार्क बेरी के गेट के पास खड़े थे तभी वहां पर पवन व उसके साथी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आ गए। पवन ने अपने हाथ में ली हुई पिस्तौल से मेरे ऊपर फायर कर दिया जिसके बाद हम चारों गाड़ी में बैठकर वहां से गांव बेरी की तरफ भाग गए परंतु पवन व उसके साथियों ने हमारी गाड़ी का पीछा किया आगे रास्ता भीड़ा होने पर हमने अपनी गाड़ी रोक दी और मोटरसाइकिल सवार हमारे पास आ गए और उन्होंने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए। आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने व दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक जयपान सिंह की पुलिस टीम द्वारा एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक निवासी बेरी के तौर पर की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हथियार के बल पर गाड़ी छीनने के मामले में तीन आरोपी काबू,छीनी गई गाड़ी बरामद
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा तीन आरोपियों को हथियार के बल पर गाड़ी छीनने के मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरीक्षक कृष्णकांत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भगवत दयाल निवासी कडौदा जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं सुबह सुबह अपने घर से झज्जर के लिए चला था जब मैं गांव डाबला से निकला तो एक लड़का ब्रेकर पर खड़ा हुआ था जिसने मुझे रोकने का इशारा किया तो मैंने यह सोचकर कि कोई पढ़ने वाला बच्चा होगा अपनी गाड़ी रोक ली इतनी देर में दोनों तरफ से दो लड़के और निकाल कर आए और आते ही उन्होंने मेरी कनपटी पर पिस्तौल लगादी और मुझे गाड़ी में पीछे डाल कर और शोर मचाने पर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए मेरी गाड़ी को खुद चलाते हुए सुरेहती से गांव सुलोधा रोड पर ले गए और मेरी नगदी व मोबाइल फोन छीनकर मुझे गाड़ी से नीचे उतार दिया और मौके से फरार हो गए।जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए तीन वांछित आरोपी को थाना सदर झज्जर की पुलिस टीम ने छीनी गई गाड़ी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गये आरोपियों की पहचान अमित निवासी बिचपड़ी व प्रदीप निवासी सिटावली जिला सोनीपत व रवि निवासी सफीदों जिला जींद के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
चुनाव के दौरान पेट्रोलिंग पार्टी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को एसीपी धर्मवीर सिंह ने अपनी ड्युटियों के बारे में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार झज्जर पुलिस के जवानों को पुलिस कार्यालय झज्जर में एसीपी धर्मवीर सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत पेट्रोलिंग पार्टी के अधिकारियों को चुनाव डियूटी व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है, इसलिए पेट्रोलिंग पार्टीया अपने-अपने क्षेत्र में जाकर पोलिंग बूथ का अच्छे से निरीक्षण करेंगे और अगर कहीं पर कोई खामी पाई जाती है तो उसके संबंध में अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करेंगे। चुनाव से पहले के दिन जब पार्टियों अपना सामान लेकर पोलिंग बूथ पर जाती हैं। उसे समय आपने प्रत्येक बुथ पर जाकर यह सुनिश्चित करना है कि पेट्रोलिंग पार्टी अपने-अपने बुथो पर ठीक से पहुंच गई है। चुनाव के दिन अपने अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलियम करनी है। और अगर आपको कोई सूचना प्राप्त होती है तो तुरंत मौके पर पहुंचने के साथ-साथ अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करना है। ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारीध्कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करे एवं निष्पक्ष दिखाई भी दें। पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्रों के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे, मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन व अन्य प्रतिबंधित वस्तु न ले जाने पाये, चुनाव प्रक्रिया में विघ्न डालने वालोंध्आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करें, पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें, सेक्टर, जोनल व अन्य उच्चाधिकारीगणों के नम्बर अपने पास रखे। मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी सूचना के सम्बंध में सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे, मतदाताओं से मधुर व्यवहार करे,किसी भी प्रकार की अभद्रता ना होने पाये । चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने ताकि निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके। इस दौरान एसीपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चाक चैबन्द सुरक्षा व्यवस्था की गयी है तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जाएगी।साथ ही रिजर्व फौर्स तथा क्यू आर टी का गठन किया गया है, जो लगातार मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर लगातार ग्रस्त करती रहेगी ताकि शान्तिध्कानून व्यवस्था बनी रहे व सकुशल चुनाव सम्पन्न करायें जा सके। इसी क्रम में पुलिस बल को रिजर्व भी रखा गया है जो आपात स्थिति में त्वरित मौके पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव समाप्ति तक सभी रिजर्व पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण उपकरणों व शस्त्रों के साथ मौजूद रहेंगे तथा आपात स्थिति होने पर तत्काल निर्धारित प्वाइंट पर पहुंचेगें, यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही करेंगे तथा चुनाव के दौरान निष्पक्ष रहते हुए पूर्ण मनोयोग व गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करेंगें।
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए झज्जर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने शहर झज्जर मे निकाला फ्लैग मार्च
’फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों में भय व्याप्त करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि आमजन निर्भीक होकर अपने मतदान का प्रयोग कर सकेरू-पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झज्जर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार आईपीएस के दिशा निर्देशन में जिला पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर फ्लैग मार्च अभियान निरंतर जारी है। थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव के नेतृत्व में पुलिस बल ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। फ्लैग मार्च के संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला झज्जर की चारों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न गांव,शहर,कस्बा आदि में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चाहे शहर हो या फिर गांव, जहां भी मतदान केन्द्र हैं, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहें हैं। जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य अराजक तत्वों में भय व्याप्त करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भीक होकर अपना मतदान कर सके। फ्लैग मार्च दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जन से यह भी अपील की गई है कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को 112 पर सूचित करें। साथ ही उन्होंने असमाजिक तत्वों को साफ आगाह किया कि अगर चुनाव में किसी तरह के असमाजिक कार्य करने की मंशा रखते है तो संभल जाए वरना पुलिस सख्ती से कदम उठाएगी।
नाकाबंदी के दौरान गाड़ी में अवैध शराब के साथ दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 29 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए झज्जर के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जिले में शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ अवैध शराब व नशा तस्करों की धर पकड़ के लिए जिले में पैरामिलिट्री फोर्स व स्थानीय पुलिस के नाके लगाए गए हैं। जिन पर तैनात जवानों को पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा समय-समय पर अपनी ड्युटियों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। बहादुरगढ़ शहर में इंटर स्टेट नाकों सहित कुल 15 नाके लगाए गए हैं। जिन पर तैनात जवानों द्वारा संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की दुरुस्त चेकिंग की जा रही है ताकि किसी प्रकार से अवैध शराब,अवैध हथियार, ड्रग्स आदि की तस्करी ना हो सके। रविवार को किसान चैक बहादुरगढ़ पर लगे नाके पर तैनात जवानों ने चेकिंग के दौरान केएमपी की तरफ से आने वाली गाड़ी को रुकवा कर चेक किया तो उसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे। इसके बाद गाड़ी को चेक किया तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब कि पेटियां भरी हुई थी। जिनकी गिनती करने पर 12 पेटी अवैध देसी शराब व अंग्रेजी शराब की पांच पेटियां व कुछ बोतल बरामद हुई। अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रविंद्र व मुकेश निवासी परनाला बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना आसौदा में कार्रवाई की जाएगी
तीन दिवसीय सीबीएसई कलैस्टर के खेलों की शुरूआत जोर-शोर व उत्साह के साथ हुई
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- हेरिटेज स्कूल आॅफ लर्निंग मांगावास बेरी में तीन दिवसिय सीबीएसई कलैस्टर अ के खेलों का बड़ी धूमधाम से शुरूआत की गई। मुख्यअथिति डाॅ० अशोक कादयान बीईओ बेरी, डाॅ० अनिता पंत शर्मा प्रिंसिपल प्रिंस इन्टर नैशनल स्कूल झुंझुनु, श्री सुनिल फोगाट पैरा एथलेटिक्स कोच व चीन में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता हनी गौरिया सुपुत्र श्री सुरेन्द्र, व जीवन ज्योति सी. सै. पब्लिक स्कूल की निदेशिका श्रीमती नीलम जितेन्द्र गुलिया रहे। विभिन्न सीबीएसई स्कूलों से आए सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने स्कूल झंड़े के साथ मार्च की गई व खेलों को खेल की भावना से हार व जीत से परे सहयोग की भावना से खेलों को खेलने की शपथ ली। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के सम्मुख मुख्यअतिथियों द्वारा दीप प्रजवलित कर की गई। स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डाॅ० अशोक कादयान व डाॅ० अनिता पंत शर्मा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। श्रीमान सुनिल फोगाट ने बताया कि जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थितियाँ आए अपने आपको कभी भी कमजोर नहीं पडने देना चाहिए। क्योंकि उन्होंने कभी भी अपने शरीर की कमजोरी को अपने मन के विचारों पर कभी भी हावी नही होने दिया और आज आप सभी कें सामने स्वयं एक उदाहरण बनकर खडे हैं। अपने मन के विचारों को हमेशा बड़ा रखो और उनको पूरा करन ेके लिए दिन-रात मेहनत करो एक दिन कामयाबी आपके कदम चूमेगी। मंच संचालन का कार्य प्रीती देशवाल व उनकी टीम ने किया।
एल. ए. स्कूल में शहीदे आजम भगतसिंह की 117वीं जयंती के उपलक्ष में रंगोली रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने शहीदे आजम भगतसिंह की 117वीं जयंती के उपलक्ष में एक रंगोली रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने इस रंगोली रेखाचित्र को बनाया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि शहीदे आजम भगतसिंह जी का जन्म 28 सितम्बर,1907 में पंजाब के नवांशहर के खटकड़ गाँव में हुआ था। जिसका बाद में नाम भगतसिंह पड़ गया था। स्कूल मैनेजर के.एम.डागर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल प्रांगण में एक विशाल रंगोली रेखाचित्र बनाकर भगतसिंह जी को नमन किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत व पुष्पा अहलावत को साथ में लेकर रंगोली रेखाचित्र के पास मौजूद रहकर भगतसिंह जी को नमन किया। स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान ने स्कूल के बच्चों के साथ इंकलाब जिंदाबाद के ऊचें नारे लगवाकर शहीदे आजम भगतसिंह जी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान की।
एच. डी. स्कूल बिरोहड़ में शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- एच. डी. स्कूल बिरोहड़ में शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने मिलकर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नमिता दास द्वारा शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से हुई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने भगत सिंह की वीरता, उनके राष्ट्रप्रेम और देश के प्रति उनकी निष्ठा को भाषणों, चार्ट, पेंटिंग, स्लोगन, निबंध व कविता लेखन के माध्यम से दर्शाया। विद्यार्थियों ने उनकी शहादत के बारे में विस्तार से जानकारी दी और यह बताया कि कैसे भगत सिंह ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की स्वतंत्रता के लिए महान योगदान दिया। उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने अपने संबोधन में कहा, ‘भगत सिंह का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके आदर्शों और बलिदान को याद करना हमारी जिम्मेदारी है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर देश के लिए काम करना चाहिए।’ कार्यक्रम में छात्रों ने भगत सिंह के प्रसिद्ध उद्धरणों को भी साझा किया, जिनमें उनके महान विचार और दृष्टिकोण को उजागर किया गया। ‘इंकलाब जिंदाबाद’ जैसे नारे विद्यार्थियों ने जोर से लगाए, जिससे पूरे विद्यालय में देशभक्ति का वातावरण बना। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्राचार्या के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने सभी छात्रों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और उन्हें भगत सिंह के आदर्शों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती के इस आयोजन ने सभी को उनके बलिदान और देशप्रेम को न केवल याद करने का अवसर दिया, बल्कि यह भी सिखाया कि हमारे राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए कितनी बड़ी कुर्बानियाँ दी गईं।
एल. ए. स्कूल झज्जर के छात्र कार्तिक ने किया एनडीए टेस्ट क्वालीफाई’
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर छात्र कार्तिक ने एन.डी.ए. (नेशनल डिफेंस अकेडमी) टेस्ट क्वालीफाई कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। आज स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर कार्तिक का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने बताया कि छात्र कार्तिक झज्जर शहर के माता गेट का रहने वाला है। एल. ए. स्कूल के भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कार्तिक के बारे में सभी बच्चों को विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि कार्तिक प्रतिदिन 15 घण्टे से भी ज्यादा समय पढाई करने वाला विद्यार्थी हैं। कार्तिक ने अपनी इस कड़ी मेहनत के आधार पर पहले ही प्रयास में इस कठिन परीक्षा को पास किया । स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि कार्तिक एक होनहार विद्यार्थी है। इस विद्यार्थी ने अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आज एनडीए टेस्ट क्वालीफाई करके एक इतिहास रचकर अपने स्कूल व झज्जर जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने छात्र कार्तिक को शुभकामनाएं भेंट कर इस सफलता पर अपनी खुशी को इजहार करते हुए आने वाले समय में अन्य बच्चों को कार्तिक से प्रेरणा लेने का संदेश दिया । इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब ,पुष्पा यादव,स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान के साथ सभी अध्यापक मौजूद रहे।
नवरात्र मेला तीन अक्टूबर से, श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से होंगे देवी दर्शन – डी सी
मेला परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत लगेंगे सीसीटीवी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में 09 से 11 अक्टूबर तक आयोजित होगा मुख्य मेला
बेरी, 29 सितम्बर, अभीतक:- धर्मनगरी बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर में शनिवार को अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें डीसी ने तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र मेला की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माता भीमेश्वरी देवी दर्शन के लिए देश के कोने- कोने से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने को कहा। बैठक के दौरान डीसी ने 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक लगने वाले आश्विन नवरात्र मुख्य मेला के दौरान बेरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंधों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा भी उपस्थित रहीं। इस दौरान एसडीएम रविंद्र मलिक ने डीसी को मेला की तैयारियों के बारे में बताया कि इस बार मुख्य मेला 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर को होगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बेरी मेला में सप्तमी और अष्टमी के दिन मां भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में मेला के पिछले अनुभवों के आधार पर श्रद्धालुओं का अनुमान लगाते हुए मेला परिसर में सुरक्षा व अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर गंभीरता से कार्य करें।मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे जरूरत अनुरूप लगाना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि मेला में ड्यूटी करने का जिम्मा सौभाग्य की बात है,ऐसे में सभी अधिकारी और कर्मचारी इस कार्य को केवल सरकारी ना मानकर सेवा भाव से निर्वहन करें। उन्होंने मेला परिसर में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों के पहचान पत्र, पार्किंग, सुरक्षा, पीने के पानी, रात्रि के समय रोशनी के इंतजाम, स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्थाई शौचालय, सीसीटीवी, माइक सर्विस, अग्निशमन सेवाएं आदि इंतजामों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। डीसी ने मेला के दौरान तहबाजारी, मुण्डन के लिए शुल्क निर्धारण तथा अत्याधिक भीड़ वाले दिनों की पहचान करने को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की उमडने वाली भीड़ को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यवस्था करते समय यह ध्यान रखा जाए कि धर्मनगरी बेरी के मेले में पहुंचने वाले किसी भी श्रद्धालु माता के दर्शन करने व आवागमन में कोई भी परेशानी न हो। उन्होंने पशु मेला को लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेला के दौरान लगने वाले भंडारों में डस्टबिन अनिवार्य होना चाहिए, बगैर डस्टबिन के चालान किया जाना सुनिश्चित होगा। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह पाबंधी रहेगी। जिसके चलते स्टील बर्तन का उपयोग किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मंदिर परिसर में नवरात्र से ही मेडिकल यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ श्रद्धालुओं के जरूरत अनुसार टोकन सुविधा बढ़ाई जाए।
मेला को लेकर डीसी ने दिए यह निर्देश
1. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित पार्किंग बनाई जाए।
2. मेले की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
3. मेला परिसर में लगने वाले झूलों का इंस्पेक्शन करेगी तकनीकी टीम।
4. चार जॉन में बंटेगी सफाई व्यवस्था,परिसर होगा साफ सुथरा।
5. श्रद्धालुओं के लिए पंचम नवरात्र से बस स्टैंड के साथ से शुरू होगी जिग जैग व्यवस्था।
6. पशु मेला स्थल पर बनाया जाएगा वेटरनरी हेल्थ सेंटर।
7. मेला में श्रद्धालुओं के लिए होगी अतिरिक्त टॉयलेट व्यवस्था।
8. मेले के दौरान किसी प्रकार की जरूरत के चलते प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रहेगी मौजूद।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ टीएस बागड़ी, एसएमओ डॉ कुलवंत सिंह, नगरपालिका सचिव ललित गोयल, बिजली विभाग के एसडीओ सुनील कुमार, देवी मंदिर से पंडित कुलदीप वशिष्ठ, पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल, नपा जेई रोहित लोहचब, जेई अनिल कुमार, रेडक्रॉस के सहायक सचिव पवन शर्मा,थाना प्रभारी अमित कुमार, उप निरीक्षक सतबीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर में शनिवार को नवरात्र मेला को लेकर अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
जिले में आचार संहिता उल्लंघन पर हो रही सख्ती से कार्रवाई – जिला निर्वाचन अधिकारी
चुनाव के मद्देनजर सघन चैकिंग अभियान जारी, 56 लाख नकदी और 31 हजार लीटर अवैध शराब की हुई जब्ती,
निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद, एफएसटी व एसएसटी टीमें की कार्रवाई तेज
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों (बहादुरगढ़, बादली, झज्जर व बेरी) में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चाक-चैबंद है व एफएसटी व एसएसटी टीमें फील्ड में मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं। जिले में आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गई है व निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन तंत्र प्रतिबद्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने वाली वस्तुओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिले में अभी तक करीब 56 लाख रुपये की नकदी व 31 हजार लीटर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है। कार्रवाई में पकड़ी हुई शराब की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। इसके अलावा चुनाव को प्रभावित करने वाली 1508 वस्तुओं को पकड़ा गया है जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है। जिले में अभी तक कुल करीब 1.71 करोड़ रुपये मूल्य की कुल जब्ती की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में सघन चैकिंग अभियान जारी है और नाकों पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं।
राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता की पालना करे- जिला निर्वाचन अधिकारी
डीसी ने चुनाव लड़ रहे सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व निर्दलीय प्रत्याशियों से आह्वान किया कि वह आदर्श आचार संहिता की पालना करें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर चुनाव प्रचार सामग्री ना लगाएं। इसके अलावा प्रचार के लिए अनुमति सुविधा एप के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने में समाज के प्रत्येक वर्ग का सहयोग अपेक्षित है।
50 हजार से ज्यादा कैश के लिए क्यूआर कोड
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैश के आवागमन को लेकर नियम लागू किए गए हैं। बैंक से 50 हजार रुपये से अधिक नकदी की निकासी पर क्यूआर कोड लगी एक स्लीप देने के निर्देश दिए गए हैं। कैश के आवागमन के दौरान पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ये रसीद दिखानी अनिवार्य है।
प्रत्याशियों के खर्च पर नजर, दो बार हो चुका है खर्च का मिलान
प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए किए जा रहे खर्च पर व्यय मॉनिटरिंग टीमें नजर रखे हुए हैं। प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का विस्तृत ब्यौरा रखा जा राह है। इसके साथ ही एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मीडिया मॉनिटरिंग) टीमें भी विभिन्न मीडिया माध्यमों पर प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे प्रचार सामग्री पर नजर रखे हुए है। एमसीएमसी की टीमें लगातार प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर कंट्रोल रूप से नजर रखे हुए है। उम्मीदवारों के चुनाव खर्च के शैडो रजिस्टर का मिलान खर्च पर्यवेक्षक आईआरएस अजीत पाल सिंह द्वारा दो बार किया चुका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।
विधानसभा आम चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में,पांच अक्टूबर को होगा मतदान
फ्लाईंग स्क्वायड व सर्विलेंस टीम को किया गया एक्टिव
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा आगामी पांच अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा आम चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना को लेकर भी प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला में चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है और अंतिम चरण में काम हो रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने का विकल्प दिया गया है। मतदाता के सहमति देने के उपरांत ही मतदान कराया गया है। प्रशासन द्वारा फ्री एवं फेयर चुनाव करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। कहीं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिली तो तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए फ्लाईंग स्क्वायड व सर्विलेंस टीम को भी एक्टिव कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीमों द्वारा चुनावी खर्च पर भी कड़ी नजर है, इतना ही नहीं बैंकों से होने वाले लेन-देन पर भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ-साथ सीआरपीएफ की टुकड़ी की तैनाती की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा की तिथि से ही झज्जर जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों बेरी,बहादुरगढ़, बादली और झज्जर में आदर्श आचार संहिता लागू है। उन्होंने बताया कि पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा 8 अक्टूबर 2024 को मतगणना होगी। उन्होंने जिलेभर के पात्र मतदाताओं का आह्वान किया कि वे पांच अक्टूबर शनिवार को अपने अपने बूथों पर पहुंच कर मतदान करें।
कैप्टन शक्ति सिंह,डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।
चुनाव के दौरान सोशल मीडिया सहित सभी मीडिया माध्यमों पर पैनी नजर – डीसी
चुनाव के दौरान मीडिया में हर गतिविधि को किया जाएगा ट्रेस
झज्जर, 29 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स हेंडल आदि का राजनीतिक दल और प्रत्याशियों को सावधानी के साथ प्रयोग करना होगा। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर जारी होने वाली हर सूचना पर भारत चुनाव आयोग सहित जिला निर्वाचन कार्यालय की पैनी नजर है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत चुनाव आयोग ने इस बार विधानसभा आम चुनाव में सोशल मीडिया की बढ़ती उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग के लिए टीम गठित की है। टीम न केवल जारी सूचना की जांच कर रही हैं, बल्कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर कार्रवाई भी करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी तरह का अनर्गल पोस्ट करने से बचें।
भ्रामक खबरों पर भी रखी जा रही है कड़ी नजर
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया के जरिए आने वाली भ्रामक खबरों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके दायरे में यूट्यूब चैनल के माध्यम से आने वाली खबरें भी आएंगी। इसके लिए आयोग ने एक्सपर्ट टीम तैयार की है जिसमें आईटी से जुड़े लोग, मीडिया क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी शामिल हैं। विभिन्न समाचार चैनल और अखबारों में आने वाली खबरें भी इसके दायरे में है। हर दिन जिला स्तर पर अखबार और टीवी चैनल में प्रकाशित खबरों की समीक्षा भी की जा रही है। अगर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला जिला प्रशासन की नजर में आएगा तो शोकॉज के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आईटी अधिनियम की धारा 69 और 79 (3) के तहत अधिकारियों को फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने का अधिकार भारत चुनाव आयोग को है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।
मोबाइल फोन छिनने के मामले में दो आरोपी काबू, छीनना गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग स्कूटी बरामद
बहादुरगढ़, 29 सितम्बर, अभीतक:- शहर बहादुरगढ़ के एरिया से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीनने के मामले में चैकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए चैकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि इशांत निवासी जटवारा मोहल्ला बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 26 जून 2024 को वह किसी काम से दयानंद नगर बहादुरगढ़ गया हुआ था जब वह पुराना बस स्टैंड के सामने वाली गली में अपने फोन से बात कर रहा था तभी मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए जिन्होंने हेलमेट पहन रखा था और मेरा मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की छानबीन करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक अनुराग की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनुपम निवासी उत्तर प्रदेश हाल किराएदार दयानंद नगर बहादुरगढ़ व अभिषेक निवासी उत्तर प्रदेश हाल किराएदार लाइन पार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्कूटी व वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
चुनाव लोकतंत्र का महापर्व, प्रत्येक मतदाता की सहभागिता जरूरीरू अभिषेक मीणा
रेवाड़ी, 29 सितम्बर, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, जिसमें प्रत्येक मतदाता की सहभागिता जरूरी है। विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए शनिवार 5 अक्टूबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति घर बैठे आसानी से मतदाता सूची में अपना नाम व मतदान केंद्र की लोकेशन पता कर सकता है। चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए कई तरह की ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जा रही है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी मतदाता पोलिंग बूथ व मतदाता सूची के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता का नाम मतदाता सूची में होने पर आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज शामिल हैं। मतदाता घर बैठे ही चुनाव आयोग की वेबसाइट ूूू.अवजमते.मबप.हवअ.पद से अपना फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन मतदाता शपथ लेने पर मिलेगा प्रमाण पत्र
रेवाड़ी, 29 सितम्बर, अभीतक:- जिला स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं एडीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन मतदाता शपथ दिलाई जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य लोकतंत्र को सशक्त बनाना और हर नागरिक को अपने मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वीप अभियान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदाता शपथ लेने के लिए चुनाव आयोग की स्वीप वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्मबपेअममच.दपब.पदध्चसमकहमध् पर जा सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों को भी इस अभियान से जोड़ें ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर अपने मतदान अधिकार का सदुपयोग कर सकें।
सिनेमाघर और केबल टीवी पर विज्ञापनों के प्रसारण के लिए एमसीएमसी कमेटी की अनुमति जरूरी
रेवाड़ी, 29 सितम्बर, अभीतक:- जिला में कोई भी केबल टीवी ऑपरेटर, सिनेमाध्मल्टीप्लेक्स संचालक एमसीएमसी कमेटी की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का राजनैतिक विज्ञापन नहीं चला सकता है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए एमसीएमसी कमेटी की अनुमति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी चुनावी प्रत्याशियों के प्रचार अभियान पर निरन्तर नजर बनाए हुए है। उपायुक्त ने कहा कि सभी केबल टीवी ऑपरेटरों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों तथा केबल टीवी रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों की पालना करनी होगी, आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विज्ञापन प्रसारण के लिए संबंधित उम्मीदवार को एमसीएमसी कमेटी के समक्ष निर्धारित परफॉर्मा में आवेदन करना होगा, जिस पर विचार करके एमसीएमसी कमेटी विज्ञापन प्रसारण के लिए प्रमाण पत्र देगी। आवेदनकर्ता को प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापन की दो प्रतियां सीडी में देनी होंगी। सीडी में दी गई प्रचार सामग्री की स्क्रिप्ट की दो प्रतियां भी आवेदन के साथ जमा करवानी होंगी। किसी विज्ञापन के प्रसारण पर कमेटी सदस्यों को आपत्ति होती है तो आवेदन को निरस्त किया जा सकता है या फिर विज्ञापन मैं संशोधन के लिए कहा जा सकता है।
शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई
पन्ना, 29 सितम्बर, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में शहीद भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर पौधारोपण करते हुए शिक्षक सतानंद पाठक ने शहीद भगत सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि.सरदार श्री शहीद भगत सिंह जी, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा और राष्ट्रीय नायकों में से एक थे। भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर को 1907 को पंजाब के लायलपुर जिले में हुआ था। पिता सरदार श्री किशन सिह संधू जी क्रांतिकारी विचार गतिविधियों के थे वही से प्ररेणा लेकर हिन्दू स्थान रिपब्लिक एसोसिएशन नामक संगठन की स्थापना की इंकलाब जिंदाबाद नारा व मेरा रंग दे बंसती चोला जैसे नारे को भारत की विरासत हमेशा जीवित रखे। उनकी जन्म तिथि भारत भर में इसे गर्व और श्रद्धांजलि से याद किया जाता है। शहीद भगत सिंह जी ने अपने बलिदान से भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके विचार और बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए। उनके भाषण और विचार भारतीयों के लहू गर्मा देते थे और आजादी की मांग के लिए उठी आवाज को प्रबल बना देते थे।
शहिद भगत सिंह का संपूर्ण जीवन ही प्रेरणा है, लेकिन उनकी जयंती के मौके पर शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों को पढ़ कर जीवन में जोश और ऊर्जा को बढ़ाया जा सकता है।