हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम सील जिला निर्वाचन अधिकारी
स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात, सीसीटीवी से निगरानी
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई स्ट्रांग रूम सील करने की प्रक्रिया पूरी
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के चलते शनिवार पांच अक्टूबर को हुए मतदान के उपरांत चारों विधानसभाओं की सभी ईवीएम व वीवीपैट मशीनें नेहरू कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रख कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई हैं। शनिवार देर रात्रि तक ईवीएम के जमा होने की प्रक्रिया पूरी हुई उसके उपरांत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया की पालना करते हुए स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले की चार विधानसभा (बेरी, बहादुरगढ़, बादली व झज्जर) के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही स्ट्रांग रूम तैयार किए गए हैं। सभी स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के दृष्टिगत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया स्ट्रांग रूम की 24 घंटे निगरानी के लिए तीन शिफ्टों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो आठ-आठ घंटे की ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं व उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के लिए बाहर स्क्रीन लगाई गई है जहां से वह स्ट्रांग रूम के दरवाजे पर लगी सील को को देख सकते हैं।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में रविवार को पर्यवेक्षक की मौजूदगी में आवश्यक दस्तावेज की जांच करते अधिकारी।
सामान्य पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में हुई मतगणना तैयारियों की समीक्षा
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक:- राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज स्थित सभागार में रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बादली और झज्जर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक मुक्तानंद अग्रवाल (आईएएस) और बेरी और बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक अबनिकांता पटनायक
(आईएएस ) के साथ जिला झज्जर की सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के दस्तावेज की जांच की। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। शनिवार को हुए मतदान के पश्चात रविवार को फार्म फार्म 12 की जांच की। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षकगण ने मतगणना की तैयारियों को लेकर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम झज्जर रविन्द्र यादव, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बादली सतीश यादव, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह चहल, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बेरी रविन्द्र मलिक, डीएमसी परवेश कादियान सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में रविवार को पर्यवेक्षक की मौजूदगी में आवश्यक दस्तावेज की जांच करते अधिकारी।
मतगणना केंद्र के आसपास एकत्रित ना हों लोग, चुनाव अपडेट के लिए ईसीआई के स्रोतों का करें इस्तेमाल करें नागरिक
वोटर हेल्पलाइन व ईसीआई की रिजल्ट वेबसाइट पर घर बैठे देख सकेंगे चुनाव परिणाम
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने मतदाताओं का किया आहवान
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के परिणाम की प्रमाणिक जानकारी केवल चुनाव आयोग के आधिकारिक स्रोतों से ही प्राप्त करें। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव परिणाम को लेकर विशेष रूप से वेबसाइट शुरू की गई है व इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप के जरिये भी चुनाव परिणाम घर बैठे आसानी से देखे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्तमेनसजे.मबप.हवअ.पदध् या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से चुनाव परिणाम की अपडेट रिपोर्ट सुगमता से ले सकते हैं। मंगलवार 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी व काउंटिंग के प्रत्येक राउंड की जानकारी ऑनलाइन अपडेट की जाएगी। इस दौरान मतगणना केन्द्रों में और उसके आस पास केवल प्राधिकृत व्यक्ति, अधिकारी या कर्मचारी ही जा सकेंगे। ऐसे में चुनाव का रिजल्ट जानने के लिए आमजन को चुनाव आयोग की रिजल्ट वेबसाइट या फिर वोटर हेल्पलाइन का लाभ लेना चाहिए। क्योंकि आमजन को मतगणना केंद्र के आसपास जाने की इजाजत नहीं होगी। आमजन व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं को मतगणना क्षेत्र के आस-पास भीड़ करने की जरूरत नहीं है बल्कि घर बैठे ही परिणाम जान सकते हैं।
तीन लेयर की कड़ी सुरक्षा में रखी गई इवीएम, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक:- जिला भर में शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न होने पर पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने चुनाव के दौरान लगे सभी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटियो का पूरी ईमानदारी व मेहनत से पालन करने पर बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की मेहनत से की चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाया जा सका है। इसलिए आप सभी बधाई के पात्र हो। उन्होंने कहा कि ऐसे ही आप 8 तारीख को होने वाले मतगणना के दौरान भी अपनी ड्यूटी को पूरी मेहनत और लगन से करोगे। प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म हो गये है।जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। शनिवार को मतदान के बाद पुलिस आयुक्त झज्जर श्री बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय पुलिस द्वारा स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम की सुरक्षा के संबंध में कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिस संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा संबंधी कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए। झज्जर में चारो विधानसभाओं में वोटिंग के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में पीजी नेहरू कॉलेज झज्जर में रखा गया है। जिसकी सुरक्षा में हथियारबंद केंद्रीय सुरक्षा बल राज्य स्तरीय पुलिस बल व स्थानीय पुलिस को लगाया गया है। जो 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली के अनुसार हथियारों के साथ लगाई गई है। जिसमें सबसे बाहरी सुरक्षा में स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है वही मध्य में राज्य स्तरीय पुलिस बल व आंतरिक परत की जिम्मेवारी केंद्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा। तीन क्षत्रिय सुरक्षा में तैनात जवानों को अधिकारियों द्वारा समय-समय पर चैक किया जा रहा है और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत किए गए व्यक्तियों के अलावा चुनाव वाले परिसर में किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन द्वार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
संस्कारम के छात्रों ने किया जोधपुर जैसलमेर का शैक्षणिक भ्रमण
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक:- राजस्थान की शानदार वास्तुकला, सांस्कृतिक विरासत, भौगोलिक स्थिति और कुलीनता को देखने के लिए, संस्काराम स्कूल के छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के साथ जोधपुर-जैसलमेर के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों का दल मंगलवार, 1 अक्टूबर को जोधपुर के लिए रवाना हुआ। इस चार दिवसीय टूर में विद्यार्थियों ने जोधपुर और जैसलमेर के अनेकों पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। पहले दिन विद्यार्थियों ने जोधपुर में मेहरानगढ़ फोर्ट, जसवंत थाडा, उमेद भवन पैलेस म्यूजियम, जैसे ऐतिहासिक स्थानों पर जाकर ढेरों जानकारियां हासिल की। दूसरे दिन सम सेंड ड्यूनस, कुलधरा गांव, खाबा किला का भ्रमण किया गया। छात्रों ने भारत के रेत के टीलों की खोज करते हुए ऊँट की पीठ पर रेगिस्तान सफारी का आनंद लिया। रात्रि मे कैंप में जीप सफारी ,कैमल सफारी, राजस्थानी नृत्य एवं लोकगीत कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। तीसरे दिन छात्रों ने लोंगेवाला बॉर्डर व लोंगेवाला वॉर म्यूजियम में भारत पाक के युद्ध के समय की काफी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद जैसलमेर किला व गड़ीसर झील का भ्रमण किया गया। इन खूबसूरत जगहों की संस्कृति, इतिहास और परंपराओं के सही मिश्रण से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। छात्रों ने भ्रमण के दौरान खूब आनंद लिया। स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने बताया कि शैक्षिक क्षेत्र यात्राएं संस्कारम स्कूल में पाठ्यक्रम का एक अभिन्न अंग हैं जो बच्चों को सीखने और मनोरंजन का सही संयोजन प्रदान करते हैं। ऐसे एजुकेशन टूर छात्रों की विषय के प्रति दिलचस्पी भी बढ़ाते हैं।
चुनावी थकान मिटाने के लिए अभय सिंह चैटाला ने रविवार को पूरा दिन पोते उधम सिंह के साथ बिताया समय
चै ओम प्रकाश चैटाला ने तेजा खेड़ा फार्म पर किया आराम
बहन मायावती और आकाश आनंद का किया धन्यवाद
कहा: उनके द्वारा किए गए प्रचार का बहुत बड़ा लाभ गठबध्ंान को हुआ है और सर्वसमाज सहित दलित समाज ने पूरी निष्ठा से गठबंधन को अपना वोट दिया
अभय सिंह चैटाला ने इनेलो और बसपा के कार्यकार्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की भी पीठ थपथपाई
कहा कि सभी ने कड़ी मेहनत की है और उन्हें इनेलो और बसपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर नाज है
चुनाव प्रचार में इनेलो बसपा गठबंधन ने उठाए लोकहित के मुद्दे, भाजपा और कांग्रेस ने की जात पात और भेदभाव की राजनीतिरू अभय सिंह चैटाला
चंडीगढ़, 06 अक्तूबर, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला ने चुनाव के दौरान की गई भाग दौड़ के बाद थकान मिटाने के लिए रविवार को सिरसा स्थित अपने निवास पर पूरा दिन अपने पोते उधम सिंह के साथ समय बिताया। उन्होंने कहा कि वे स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह से बेहद प्रभावित रहें हैं इसलिए अपने पोते का नाम उधम सिंह रखा और चाहते हैं कि उनका पौता भी बड़ा होकर उधम सिंह के नक्शे कदम पर चलते हुए देश पूरे खानदान का नाम रोशन करे। वहीं इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री चै ओम प्रकाश चैटाला ने तेजा खेड़ा फार्म पर आराम किया। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि अब चुनावी शोर खत्म हुआ, लोगों ने अपना मत ईवीएम में डाल दिया है, अब निर्णय मंगलवार 8 अक्टूबर को आएगा। उन्होंने एग्जिट पोल पर कहा कि इनके आँकड़े हमेशा गलत रहे हैं और अबकी बार फिर से गलत साबित होंगे। चुनावी नतीजों पर बड़े विश्वास से कहा कि चुनाव परिणाम इनेलो बसपा गठबंधन के पक्ष में आएंगे, हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा और सत्ता बनाने में हम किंग की भूमिका में होंगे। विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सिर्फ इनेलो बसपा गठबंधन ने ही लोकहित के मुदृदों को उठाया जबकि भाजपा और कांग्रेस तो जात पात और भेदभाव की राजनीति में उलझ कर रह गए थे। बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती और बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का धन्यवाद करते हुए अभय चैटाला ने कहा कि बहन मायावती और आकाश आनंद द्वारा किए गए प्रचार का बहुत बड़ा लाभ गठबध्ंान को हुआ है और सर्वसमाज सहित दलित समाज ने पूरी निष्ठा से गठबंधन को अपना वोट दिया है। वहीं अभय सिंह चैटाला ने इनेलो और बसपा के कार्यकार्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की भी पीठ थपथपाते हुए कहा कि इन्होंने कड़ी मेहनत की है और उन्हें इनेलो और बसपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर नाज है। उन्होंने कहा कि इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर चुनावी वादों को पहली कलम से पूरा करके एक मिसाल बनाएंगे।
विधानसभा मतगणना को लेकर झज्जर पुलिस ने जारी किया रूट डाइवर्ट प्लान
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक:- मंगलवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना को मध्य नजर रखते हुए झज्जर पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट एडवाइजरी जारी की गई है। ताकि आने जाने वाले किसी भी व्यक्ति को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। जिसके लिए पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने यात्रियों से यात्रा के दौरान इस एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है ताकि वे बिना किसी बाधा के निर्धारित समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सके। जो इस प्रकार से हैं। बहादुरगढ़ जाने वाले वाहनों को कमलगढ़ मोड से डायवर्ट कर दिया गया है किसी वाहन को नेहरू कॉलेज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इसी प्रकार से बहादुरगढ़ से झज्जर आने वाले वाहनों को राशनवाला चैक से डायवर्ट कर दिया गया है। इस दौरान बहुत तकनीकी संस्थान झज्जर से कमलगढ़ मोड तक किसी भी वाहन को रोड पर खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। भारी वाहन झज्जर से बहादुरगढ़ जाते समय सांपला या बादली होते हुए बहादुरगढ़ जाएंगे। वैसे ही बहादुरगढ़ से झज्जर आने वाले वाहन इन्हीं रास्तों का प्रयोग करेंगे या फिर बहादुरगढ़ से झज्जर आने के लिए डाबोदा चैक से छारा, मांडोठी दुजाना होते हुए झज्जर आएंगे। केवल एंबुलेंस को आने जाने का रास्ता दिया जाएगा।
यातायात प्रबंधक ने समाज सेवियों की सहायता से बेसहारा पशुओं को रिफ्लेक्टर टेप लगाये ताकि रात्रि में रोड एक्सीडेंट ना हो
बहादुरगढ़, 06 अक्तूबर, अभीतक:- शहर की सड़कों पर बेसहारा पशुओं से होने वाले हादसे को रोकने के लिए थाना यातायात बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक विकास कुमार ने आरएसओ सतीश शर्मा, पवन जैन समाजसेवी और अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर बेसहारा पशुओं को रिफ्लेक्टर कालर लगाए, ताकि रात के अंधेरे में सड़क पर बैठे पशुओं का पता चल सके। रविवार को पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ व आरएसओ व समाजसेवियो की सहायता से सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं को रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाई गई ताकि रात्रि में होने वाले रोड एक्सीडेंट की घटनाओं को रोका जा सके क्योंकि सड़कों पर बैठे पशु रात्रि के समय दिखाई नहीं देते हैं, जिस कारण जहां वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं वहीं पशु भी चोटिल हो जाते हैं। जिससे निपटने के लिए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने संबंधी विचार-विमर्श भी हुआ। इस दौरान यातायात प्रबंधक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप हमेशा यातायात के नियमों का पालन करें आपका जीवन अनमोल है, आप यातायात के नियमों का पालन करके खुद का और सामने वाले के परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, शराब पीकर कभी भी वाहन न चलाएं।
पशु-पक्षियों के प्रति दिखाएं दया भाव: यातायात प्रबंधक निरीक्षक विकास कुमार
यातायात प्रबंधक विकास कुमार ने कहा कि किसी देश की प्रगति इस बात से आंकी जाती है कि उस देश में पशु-पक्षियों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। पशु-पक्षियों के प्रति दया भाव रखना व उनके जीवन की रक्षा करना हमारा मानवीय कर्तव्य है। पशुओं के जीवन की सुरक्षा और सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
हरियाणा के रुझान
कौनसी सीट पर किस पार्टी किसकी जीतना लग रहा है सम्भव
1 जुलाना’ डॉ सुरेंद्र लाठर इनेलो, कड़ी टक्कर कांग्रेस
2 अटेली’ आरती राव बीजेपी
3 नांगल चैधरी श्री अभयसिंह यादव बीजेपी
4 झज्जर श्रीमती गीता भुक्कल कांग्रेस
5 सढोरा’ बलवंत सिंह बीजेपी
6 कलानौर श्रीमती शकुंतला कांग्रेस व रेणू डावला में टक्कर
7 ’फिरोजपुर झिरका मामन खान कांग्रेस
8 नूंह आफताब अहमद कांग्रेस
9 पुनहाना मोहम्मद इलियास कांग्रेस
10 करनाल’ जगमोहन आनंद बीजेपी
11 महम बलराज कुंडू निर्दलीय
12 बेरी डाॅ रघुवीर कादियान कांग्रेस
13 रेवाड़ी श्री लक्ष्मण सिंह यादव बीजेपी व चिरंजीव राव कांग्रेस
14 फरीदाबाद एनआईटी सतीश फागना बीजेपी
15 नारनौंद कैप्टन अभिमन्यु बीजेपी
16 पानीपत ग्रामीण महिपाल ढांडा बीजेपी
17 ’पानीपत सिटी’ प्रमोद कुमार विज बीजेपी
18 ’अंबाला कैंट’ अनिल विज बीजेपी
19 ’जींद’ महावीर गुप्ता कांग्रेस
20 ’समालखा’ श्री मनमोहन सिंह बीजेपी
21 ’कालका’ शक्ति सिंह बीजेपी
22 थानेसर सुभाष सुधा बीजेपी, कड़ी टक्कर कांग्रेस
23 गन्नौर देवेंद्र कादियान ’निर्दलीय’, कड़ी टक्कर कांग्रेस
24 नारनौल बीजेपी
25 लुहारू राजवीर फरटिया कांग्रेस व जेपी दलाल बीजेपी में टक्कर
26 पंचकुला ज्ञानचंद गुप्ता बीजेपी, कड़ी टक्कर कांग्रेस
27 ’आदमपुर भव्य बिश्नोई बीजेपी व चंद्रप्रकाश आईएएस कांग्रेस
28 ’नारायणगढ़’ शैली चैधरी कांग्रेस
29 ’बादली’ कुलदीप वत्स कांग्रेस
30 ’सफीदों’ बच्चन सिंह आर्य निर्दलीय, कड़ी टक्कर भाजपा
31 ’अंबाला सिटी’ निर्मल सिंह कांग्रेस
32 ’मुलाना’ संतोष सरवन बीजेपी
33 ’रतिया’ सुनीता दुग्गल बीजेपी
34 ’फरीदाबाद’ विपुल गोयल बीजेपी
35 ’हथीन’ मोहम्मद इसराइल कांग्रेस
36 ’उकलाना’ नरेश कुमार कांग्रेस
37 ’उचाना कलां’ वरिंदर निर्दलीय
38 ’टोहाना’ देवेंद्र बबली बीजेपी
39 ’तिगांव राजेश नागर बीजेपी
40 ’सोनीपत’ निखिल मदान बीजेपी
41 ’तोशाम’ श्रुति चैधरी बीजेपी
42 ’सोहना’ श्री तेजपाल तंवर बीजेपी
43 ’रोहतक’ मनीष ग्रोवर बीजेपी
44 ’शाहबाद’ सुभाष कसाना बीजेपी कड़ी टक्कर कांग्रेस
45 ’राई’ जय भगवान अंतिल कांग्रेस
46 ’रादौर’ श्याम सिंह राणा बीजेपी
47 ’पृथला टेक चंद शर्मा बीजेपी
48 ’पिहोवा’ मनदीप चठ्ठा कांग्रेस
49 ’पटोदी’ बिमला चैधरी बीजेपी
50 ’पलवल’ गौरव गौतम बीजेपी
51 ’सिरसा’ गोपाल कांड
52 ’हिसार’ सावित्री जिंदल ’निर्दलीय’
53 ’भिवानी’ घनश्याम सर्राफ बीजेपी
54 ’ऐलनाबाद’ अभय चैटाला इनेलो
55 ’बरोदा’ बीजेपी
56 ’गुहला’ देवेंद्र हंस कांग्रेस
57 ’बाढ़डा’ सोमबीर सिंह कांग्रेस
58 ’बरवाला’ रणबीर गंगवा बीजेपी
59 ’बावल’ डाॅ एम एल रंगा कांग्रेस
60 ’बावनी खेड़ा’ कपूर बाल्मिकी बीजेपी
61 ’बड़खल’ बीजेपी
62 ’बल्लभगढ़’ मूलचंद शर्मा बीजेपी
63 ’बादशाहपुर’ राव नरबीर बीजेपी
64 ’डबवाली’ इनेलो
65 ’फतेहाबाद’ बलवान सिंह कांग्रेस
66 ’दादरी’ सुनील सागवान बीजेपी
67 ’घरौंदा’ वीरेंद्र राठौर कांग्रेस कड़ी टक्कर भाजपा
68 ’गोहाना’ डॉ अवरेंद्र शर्मा बीजेपी
69 ’गुरुग्राम’ मुकेश शर्मा बीजेपी
70 ’इसराना’ बलबीर बाल्मिकी कांग्रेस
71 ’लाडवा’ नयाब सैनी बीजेपी कड़ी टक्कर कांग्रेस
72 ’होडल’ चैधरी उदयभान कांग्रेस
73 ’इंद्री’ रामकुमार कश्यप बीजेपी कड़ी टक्कर कांग्रेस
74 ’जगाधरी’ कवरपाल गुर्जर बीजेपी कड़ी टक्कर बसपा
75 ’बहादुरगढ़’ राजेश जून आजाद कड़ी टक्कर कांग्रेस व भाजपा
76 ’यमुनानगर’ घनश्याम दास बीजेपी
77 ’कोसली’ श्री अनिल बीजेपी
78 ’रानियां’ अर्जुन चैटाला ’इनेलो
79 ’पुंडरी’ सतवीर भाण निर्दलीय कड़ी टक्कर भाजपा
80 ’नरवाना’ विद्या रानी ’इनेलो
81 ’हांसी’ राहुल मक्कड़ कांग्रेस
82 ’नलवा’ अनिल मान कांग्रेस
83 ’किलोई’ भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस
84 ’कैथल’ लीलाराम बीजेपी
85 ’कलायत’ विकास सहारण कांग्रेस
86 ’असंध’ शमशेर सिंह गोगी कांग्रेस कड़ी टक्कर बसपा
87 ’कालांवाली’ शीशपाल सिंह कांग्रेस
88 ’नीलोखेड़ी’ भगवान दास बीजेपी
89 ’खरखोदा’ जयवीर सिंह कांग्रेस
90 महेंद्रगढ बीजेपी
चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व
जिले के सभी 807 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण रहा मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए अलर्ट मोड में रहा प्रशासन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम से चारों विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर रखी पैनी नजर
नेहरू कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी ईवीएम
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के चलते शनिवार को जिले में सभी 807 मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। जिले में नागरिकों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि सुबह निर्धारित समय 7 बजे मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ। मॉनिटरिंग के लिए जिला मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में मतदान केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये समूचे जिले की चारों विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी गई। प्रशासन की तरफ से मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर रहा। उन्होंने मतदान केंद्रों का दौरा किया व इस दौरान पोलिंग स्टेशनों पर व्यवस्था दुरुस्त मिली। लघु सचिवालय में स्थापित कंट्रोल रूम के लिए विशेष टीम लगाई गई जिसने पूरी मतदान प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रखी। इस दौरान पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन,एडीसी सलोनी शर्मा,डीसीपी शशांक कुमार सावन,डीसीपी लोगेश कुमार,डीएमसी परवेश कादियान मौजूद रहे। शनिवार की शाम सात बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जिले में 65.8 प्रतिशत मतदान रहा।
जिले में विधानसभा के अनुसार मतदान प्रतिशत
(शाम सात बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जिले में 65.8 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र के अनुसार आंकड़े निम्न प्रकार से हैं)
बादली – 70.2 प्रतिशत
बहादुरगढ़ -64.5 प्रतिशत
बेरी – 64.6 प्रतिशत
झज्जर – 64.4 प्रतिशत
जिले में विधानसभाओं के अनुसार इतने मतदाताओं ने किया मतदान
बादली – 1 लाख 31 हजार 634 वोटर ने मतदान किया।
बहादुरगढ़ – 1 लाख 58 हजार 567 मतदाताओं ने किया मतदान
बेरी – 1 लाख 18 हजार 337 वोटरों ने मतदान किया।
झज्जर -1 लाख 22 हजार 327 मतदाताओं ने वोट डाले।
जिला में कुल मतदान 5 लाख 30 हजार 865 हुआ।
अब मंगलवार 8 अक्टूबर को होगी मतगणना
उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियां द्वारा नियमानुसार ईवीएम जमा करवाने की प्रक्रिया नेहरू कॉलेज में चल रही है। देर रात तक सभी ईवीएम जमा होने की प्रक्रिया पूरी होगी। सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है।
सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों नामत
बेरी, बादली, बहादुरगढ और झज्जर की मतगणना आठ अक्टूबर मंगलवार को होगी व स्ट्रांग रूम के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कर दी गई है।
झज्जर शहर के एक मतदान केंद्र पर पहली बार वोट डालने के बाद खुशी जाहिर करते हुए युवती ।
मतदान केंद्र पर मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाता अपना वोटर कार्ड दिखाते हुए।
मतदान केंद्र पर रेडक्रॉस वोलिंटियर मतदाताओं की सहायता करते हुए।
लघुु सचिवालय स्थित सभागार में स्थापित कंट्रोल रूम सेे मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग करते प्रशासनिक अधिकारी।
शांतिपूर्ण रहा मतदान, पुलिस द्वारा किए गए थे सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, पुलिस कमिश्नर ने भी ड्यूटी के दौरान किया अपने मत का प्रयोग
झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक:- जिला झज्जर में शांतिपूर्ण रहा मतदान पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने भी जिले के पीएम श्री पंडित सतगुरु दास शर्मा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मॉडल बुथ पर अपना मतदान किया और आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया और ड्यूटी पर तैनात जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस मुख्यालय डीसीपी शशांक कुमार सावंन द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार जिले की हर एक गतिविधि पर नजर रखी हुई थी वहीं पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा व पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार द्वारा भी लगातार मतदान बुथो का दौरा किया जा रहा था इसके अलावा जिले में सभी पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा भी लगातार गस्त की जा रही थी और हर तरह की गतिविधि पर पुलिस ने अपनी नजरें बनाई हुई थी।
त्रिस्तरीय घेरे में रखवाई जाएगी इवीएम सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए
जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। शनिवार को मतदान के बाद पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर आईपीएस के आदेशा अनुसार व पुलिस आयुक्त झज्जर श्री बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय पुलिस द्वारा स्ट्रांग रूम में रखी जाने वाली ईवीएम की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिस संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा संबंधी कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए। झज्जर में चारो विधानसभाओं में वोटिंग के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में पीजी नेहरू कॉलेज झज्जर में रखा जाएगा। जिसकी सुरक्षा में हथियारबंद केंद्रीय सुरक्षा बल राज्य स्तरीय पुलिस बल व स्थानीय पुलिस को लगाया गया है। जो 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली के अनुसार हथियारों के साथ लगाई गई है। जिसमें सबसे बाहरी सुरक्षा में स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है वही मध्य में राज्य स्तरीय पुलिस बल व आंतरिक परत की जिम्मेवारी केंद्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा। तीन क्षत्रिय सुरक्षा में तैनात जवानों को अधिकारियों द्वारा समय-समय पर चैक किया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत किए गए व्यक्तियों के अलावा चुनाव वाले परिसर में किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन द्वार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व
वॉलेंटियर्स ने किया बुजुर्ग व जरूरतमंद मतदाताओं का सहयोग
झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक:- जिले में शनिवार को हुए विधानसभा चुनावों के दौरान वॉलंटियर्स ने लोकतंत्र के प्रति अपने समर्पण का एक सुंदर उदाहरण पेश किया। विभिन्न मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में वॉलेंटियर्स ने सक्रिय रूप से जरूरतमंद मतदाताओं का सहयोग किया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वॉलंटियर्स ने अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया था। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर, छाता और बैठने की सुविधाएं मुहैया कराई गई, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। कई केंद्रों पर वॉलेंटियर्स ने विशेष रूप से तैयार रैंप का इस्तेमाल कर दिव्यांग जनों की मदद की। साथ ही, वे बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुँचाने और वापसी में सहयोग देने में भी तत्पर दिखे। मतदान करने आए कई बुजुर्ग मतदाताओं ने वॉलंटियर्स के इस सहयोग की सराहना की। जिला प्रशासन ने वॉलंटियर्स के इस सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि उनके योगदान से चुनाव प्रक्रिया और भी सुगम और समावेशी हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा, वॉलंटियर्स ने जिस तरह से अपने समय और प्रयासों का योगदान दिया है, वह सराहनीय है। यह दर्शाता है कि हम सब मिलकर लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं।
मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग मतदाताओं का सहयोग करते हुए वॉलेंटियर्स।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने किया मतदान
झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक:- जिले में लोकतंत्र के महापर्व में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सुबह करीब 8 बजे बूथ नंबर 60 पर पहुंचकर मतदान किया और लोकतंत्र में अपने अधिकार का उपयोग करते हुए नागरिकों को प्रेरित किया। मतदान करने के बाद डीसी ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। यह न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि एक ऐसी प्रक्रिया है जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाती है।
मतदान करने के बाद नीली स्याही लगी उंगली दिखाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।
मतदाता जागरूकता क्विज संपन्न, सभी प्रतिभागियों ने किया क्विज सफलतापूर्वक पूरा
1700 लोगों ने लिया क्विज में हिस्सा, मतदाता जागरूकता के लिए शुरू किया था क्विज
झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक:- स्वीप अभियान के तहत चलाए गए क्विज में जिला वासियों की काफी सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। क्विज में करीब 1700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेते हुए चुनाव से संबंधित प्रश्नों का जवाब दिया। खास बात ये रही कि क्विज में शामिल ज्यादातर लोगों ने अधिकतर सवालों का सही जवाब दिया। क्विज में 20 प्रश्नों को शामिल किया गया था व प्रत्येक प्रश्न के लिए 20 पॉइंट निर्धारित किए गए थे। क्विज में औसत 350 प्वाइंट प्रतिभागियों को मिले। जिससे स्पष्ट है कि अधिकतर प्रतिभागियों ने क्विज को सफलतापूर्वक पूरा किया। जिला स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि क्विज में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
सबकी थाली बिना जहर वाली अभियान के तहत लाइवलीहुड इसेंशियलस् के लिए आर लाईवेबल सैवन बलु जीन रिफोरमेशन एफपीओ लाया प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक:- पवित्र नवरात्र में हमारी अमृत सुधा फेडेरेशन फोर एफपीओस् के अलग-अलग एफपीओस् के किसानों से सीधा और दोष रहित उत्पाद सोर्सिंग, ग्रेडिंग और पारम्परिक कृषि उपज प्रसंस्करण पद्धतियों द्वारा लगभग प्राथमिक और दिव्तीय स्तर पर प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ सबकी थाली बिना जहर वाली अभियान के तहत लाइवलीहुड इसेंशियलस् के लिए आर लाईवेबल सैवन बलु जीन रिफोरमेशन एफपीओ लिमिटेड लाया है। जीवनक्षम (सस्टेनेबल) खाद्य पदार्थों की सुनिश्चित श्रृंखला जिसमें विभिन्न एफपीओस् द्वारा तैयार ठंडी पिसाई वाला पत्थर चक्की आटा, अनरिफाइंड बेसन सुजी और मैदा, देशी गाय का देशी घी, कोल्ड़ प्रेस काली और पीली सरसों का तेल, बिना वैक्स दाल और मसाले, अनरिफाइंड, धागा मिश्री, शहद, गुड़, शक्कर और खांड, मिलेटस् और मिलेटस् के रेडी टू ईट और रेडी टू कुक आइटेमस् किचन गार्डनिंग हेतु आईसीएआर की विभिन्न एनआरसीएस् द्वारा तैयार बीज प्रबंधन कीट प्रबंधन रोग प्रबंधन और पौषण प्रबंधन आदि इत्यादि।
जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर आम चुनाव शांतिपुर्वक ढंग से संपन
रेवाड़ी, 05 अक्तूबर, अभीतक:- जिला की रेवाडी, कोसली व बावल सीटो पर विधानसभा आम चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा व एसपी गौरव राजपुरोहित ने स्वयं मतदान केन्द्रों पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। चुनाव को लेकर लघु सचिवालय के कमरा नंबर 203 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था, जिसके माध्यम से पूरी चुनाव प्रक्रिया की दिन-भर निगरानी की गई। रेवाड़ी जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों रेवाड़ी, बावल व कोसली में मॉकपॉल के उपरांत मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई। आरओ एवं एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र कुमार, आरओ एवं एसडीएम बावल उदय सिंह व आरओ एवं एसडीएम कोसली विजय कुमार द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन करवाई गई। लोगों ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी आहूति दी। नए मतदाताओं ने भी पहले बार मताधिकार का प्रयोग करने में बढ़-चढकर हिस्सा लिया। वहीं मतदान में बुजुर्गों व महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही। वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने भी उत्साह से मतदान किया। विधानसभा आम चुनाव के लिए बनाए गए पिंक बूथ पर महिला कर्मियों की तैनाती की गई। पिंक बूथ पर महिलाओं ने मतदान प्रक्रिया को संपन करवाया। पिंक बूथ को विशेष तौर पर गुलाबी गुब्बारों, गुलाबी रंग व गुलाबी सजावटी सामान से सजाया गया था। पिंक बूथ पर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने वाले संदेश बोर्ड भी लगाए गए है। इसी प्रकार से सैक्टर 1 के अंतोदय भवन में पीतल नगरी थीम पर आधारित मतदान केंद्र स्थापित किया गया था, जो मतदाताओं के आकर्षण का केंद्र रहा। इन बूथों पर मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे, जिन पर मतदाताओं ने बढ़-चढकर सेल्फी ली। विधानसभा आम चुनाव में रेड क्रॉस सोसायटी का भी काम बेहद सराहनीय रहा। बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को रेड क्रॉस की टीमों ने व्हील चेयर के माध्यम से मतदान में सहायता की। अंतिम समाचार मिलने तक जिले में 62.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका था। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 61.30 प्रतिशत, बावल विधानसभा क्षेत्र में 65.60 प्रतिशत तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र में 61.90 प्रतिशत मतदान दर्ज अभी तक दर्ज किया जा चुका है।
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया
पन्ना-पवई, 06 अक्तूबर, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने छात्र-छात्राओं को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, जो शिक्षकों के अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में यूनेस्को और आईएलओ की सिफारिशों की स्वीकृति की वर्षगांठ का प्रतीक है। यह दिन शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने और उनके योगदान का सम्मान करने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही साथ शिक्षा में सुधार के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा करने का मंच भी प्रदान करता है। इस वर्ष 2024 में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का विषय शिक्षकों की आवाज का मूल्यांकन शिक्षा के लिए एक नए सामाजिक समझौते की दिशा में है, जो शिक्षकों की चुनौतियों को संबोधित करने और उनकी विशेषज्ञता को शिक्षा में एकीकृत करने पर जोर देता है। यह दिन यूनेस्को, आईएलओ, यूनिसेफ और एजुकेशन इंटरनेशनल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है। आज के कार्यक्रम में शिक्षिका कुमारी अंकिता जैन ने भी शिक्षा के महत्व के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया।