स्वदेशी -उद्यमिता -सहकारिता
राष्ट्र ऋषि श्रद्धेय दत्तोपंत जी ठेंगडी की जयंती पर
स्वदेशी-स्वावलम्बन दिवस
दिनांकः 10 नवम्बर 2024 (रविवार)’
जिला सम्मेलन’
समयः प्रातः10ः50 से 1ः00 बजे तक
स्थानः महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय, झज्जर’
आप सादर आमंत्रित है।
गोपाष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत’
गोशाला में की गौ-सेवा और तुलादान भी किया’
गौ सेवा आयोग को इस वर्ष 400 करोड़ रुपए का बजट आवंटित, अगले वर्ष बढ़ाकर किया जाएगा 510 करोड़ – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने कहा कि गौवंश की संपूर्ण देखभाल सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष गौ-सेवा आयोग के लिए 400 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है, जिसे आगामी वर्ष में बढ़ाकर 510 करोड़ रुपये किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेसहारा गौवंश की देखभाल की दिशा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 3 माह में सड़कों पर बेसहारा गौ-वंश दिखाई नहीं देगा। मुख्यमंत्री आज गोपाष्टमी के अवसर पर गोवन सेवा धाम, पंचकूला में आयोजित उत्सव को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सेक्टर 23, गौवन सेवा धाम की परिक्रमा की और गौ सेवा भी की तथा तुलादान भी किया।। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गौ-वन धाम गौशाला को अपने ऐच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और इसका दूध अमृत के समान है। उन्होंने कहा कि गौ माता की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि गोपाष्टमी हमारे संस्कारों से जुड़ा पर्व है, इसलिए सभी गौभक्त बधाई के पात्र हैं। इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने गौ-माता की सेवा करने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठाया था और तभी से उनका नाम गोविंद पड़ा था। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने 1000 गायों वाली गौशालाओं को एक ई-रिक्शा और इससे ज्यादा गायों वाली गौशालाओं को दो ई-रिक्शा खरीदने हेतु प्रति ई-रिक्शा 1 लाख 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब नई गौशाला बनाने के लिए सीएलयू लेने की भी आवश्यकता नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौशाला में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए 90 प्रतिशत अनुदान तथा 3000 गायों वाली गौशाला में गौवंश के स्वास्थ्य की जांच के लिए सप्ताह में एक दिन चिकित्सक द्वारा देखभाल करने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो किसान देसी गाय का पालन करेगा। उसे 30,000 रुपए की राशि प्रति वर्ष प्रति गाय का अनुदान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गौशाला के लिए दान में मिली या खरीदने वाली जमीन की रजिस्ट्री पूर्ण रूप से टैक्स से मुक्त की गई है। इसके अलावा ईडीसी की फीस भी नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि गौशाला में ट्यूबवेल लगाने के लिए बिजली और सिंचाई विभाग से कोई अनुमति लेने की भी आवश्यकता नहीं है। बेसहारा बछड़ा, बछड़ी, गाय व नंदी को पकड़कर गौशाला में के लिए प्रति बछड़ा, बछड़ी 300 रुपए, प्रति गाय 600 रुपये और प्रति नंदी 800 रुपए की दर से नकद राशि का भुगतान गौशाला को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में चारे की व्यवस्था का भी प्रबंध करने का सरकार ने निर्णय लिया है। बछड़ों के लिए 20 रुपए, गाय के लिए 30 रुपए और नंदी के लिए 40 रुपए की राशि सरकार द्वारा चारे के लिए प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय को आजीविका का साधन बनाने के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन लागू किया गया है ताकि सभी गायों की रक्षा और संवर्धन आसानी से किया जा।
बीडी, सिगरेट तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक
झज्जर, 09 नवम्बर, अभीतक:- बीडी सिगरेट तंबाकू से शरीर में होने वाले नुकसान के बारे में गांव याकूबपुर व रिलायंस कंपनी के कर्मचारियों को बीडी सिगरेट व तंबाकू के प्रति पुलिस ने किया जागरूक। निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि बीडी सिगरेट तंबाकू से कई प्रकार की गंभीर समस्याएं हो सकती है। धूम्रपान व तंबाकू में मौजूद केमिकल हमारे शरीर में कैंसर का कारण बन सकता है तंबाकू सेवन से हृदय और स्टॉक का खतरा बढ़ जाता है। तंबाकू सेवन से फेफड़ों की बीमारी हो सकती है तंबाकू से दांतों की समस्या दांतो का पीलापन मसूड़े की बीमारी हो सकती है। तंबाकू धीमी गति का जहर है जो हमारे शरीर को धीरे-धीरे करके मौत के मुंह में ले जाता है। आजकल की युवा पीढ़ी नशा व तंबाकू की ओर अग्रसर होती जा रही है। इसे रोकने के लिए माता-पिता को भी अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा तभी हम इस नशे को रोक सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानो, गांव व कंपनियों के कर्मचारियों को इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ताकि हम अपने स्वास्थ्य को सजक व स्वस्थ रख सके। यह तभी संभव है जब हम एक होकर इसका विरोध करें और हम अपने आसपास धूम्रपान करने वाले लोगों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करें।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आए युवाओं को झज्जर पुलिस ने तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में दी जानकारी
बहादुरगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस व आईडीटीआर सेंटर के कर्मचारियों द्वारा शनिवार को लाइसेंस के लिए आए हुए नौजवानों को यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक विकास कुमार, यातायात समन्वय उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश व आईडीटीआर की टीम ने नौजवानों को तंबाकू निषेध, मादक पदार्थों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि धूम्रपान, तंबाकू का सेवन करने वाला व्यक्ति न सिर्फ अपने जीवन को खतरे में डालता है बल्कि अपने परिवार के साथ-साथ अन्य लोगों को भी नुकसान पहुंचाता है, यह सभी चीजें परिवार, समाज के लोगों में कैंसर का खतरा पैदा करती है, धूम्रपान के दौरान निकलने वाला धुआं पर्यावरण को भी प्रदूषित करता है, धूम्रपान के कारण विश्व में प्रतिवर्ष असंख्य लोगों की मृत्यु होती है, हम सब तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव को जाने और तंबाकू से बने पदार्थों के सेवन से बचें। उन्होने कहा कि तंबाकू एक धीमे जहर की तरह है जो व्यक्ति को धीरे-धीरे मौत के मुंह की ओर धकेलता है, बहुत से लोग जानकारी के बावजूद तंबाकू से बने उत्पादों का प्रयोग करते हैं और धीरे-धीरे यह शौक बुरी लत में बदल जाता है, सिगरेट, बीड़ी, जर्दा, गुटखा, खैनी, से सभी को बचना होगा, उप निरीक्षक प्रकाश ने बताया कि तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन करने वाले लोग विशेषतौर पर युवा पीड़ी को इन बुरी आदत से बचना होगा। उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन करने से गला, मंूह, श्वांस नली, व फेंफड़ों के कैंसर की संभावना बढ़ जाती है साथ ही दिमाग की बीमारियों का खतरा भी बना रहता है, तंबाकू के नुकसान से लोगों की रक्षा के लिए हम सबको इकट्ठा होकर प्रयास करना होंगा और लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। उन्होने कहा कि तम्बाकू के खतरे को नियंत्रित करने के प्रयासों के बावजूद तम्बाकू के इस्तेमाल की व्यापकता बच्चों और किशोरों के बीच खतरनाक अनुपात में बढ़ रही है। इस दौरान यातायात प्रबंधक निरीक्षक बहादुरगढ़ निरीक्षक विकास कुमार,यातायात समन्वय उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश, आईडीटीआर सेंटर से राकेश कुमार और उनकी टीम ने युवाओं को तंबाकू, गुटका आदि के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
बाल विकास वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता
बहादुरगढ, 09 नवम्बर, अभीतक:- भारत विकास परिषद की बहादुरगढ एवं विवेकानन्द शाखा के संयुक्त तत्वाधान में झज्जर रोड़ स्थित बाल विकास वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की कनिष्ट और वरिष्ट वर्ग में 28 टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भा वि प के राष्ट्रीय सचिव विजय रोहिल्ला ने शिरकत की जबकि भा वि प के प्रांतीय उपाध्यक्ष मूलचन्द जोशी और एम डी कॉलेज आफ एज्यूकेशन के डायरैक्टर प्रवीण छिल्लर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक सतीश शर्मा ने की। मुख्य अतिथि विजय रोहिल्ला ने कहा कि पूरे देश में भा वि प द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता करवाई जाती है। इससे विद्यार्थियों को इतिहास, भूगोल, संस्कृति, धर्म, साहित्य, विज्ञान, खेल, सविंधान और धर्मग्रन्थों की जानकारी प्राप्त होती है। बहादुरगढ शारवा अध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक और विवेकानन्द शाखा अध्यक्ष सुनील बन्सल ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ट वर्ग में होली फेथ स्कूल बुपनिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व डी ए वी स्कूल बहादुरगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही जबकि राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय परनाला की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में होली फेथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुपनिया और डी ए वी स्कूल की टीमों ने समानांक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। दस नवम्बर को सफीदों में होने वाली प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में होली फेथ स्कूल बुपनिया की दोनो टीमें और डी ए वी स्कूल की टीमें भाग लेकर दोनों शाखाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को शील्ड और प्रतिभागी टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर परिषद की तरफ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विवेकानंद शाखा की तरफ से संरक्षक पवन जैन, उपाध्यक्ष गजेन्द्र यादव, राहुल सिंघल और संजय यादव उपस्थित रहे। जबकि बहादुरगढ शाखा की तरफ से सचिव मुकेश बन्सल, कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डाँ कुलदीप जून, पूर्व अध्यक्ष हरीश बजाज, पूर्व अध्यक्ष दीपेश राठी, पूर्व अध्यक्ष . रमेश सुखीजा,पूर्व अध्यक्ष कैलाश लखोटिया संयोजक विजय पुन्हानी, उपाध्यक्ष एवं सरपंच जयभगवान शर्मा, एम एस भाटी एवं तरुण कौशिक सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
एक्शन मोड में नायब सरकार’
जनता को योजनाओं का लाभ न देने के मामले में की गई बड़ी कार्रवाई’
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के कारण नगर निगम के 2 संयुक्त आयुक्तों, 2 उप नगर आयुक्तों और एक एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का 15 दिन का वेतन काटा गया’
गुरुग्राम नगर निगम के क्लर्क को रिश्वत माँगने के मामले में किया गया सस्पेंड’
चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा की जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित और समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से न देने के मामलों पर संज्ञान लेते हुए नायब सरकार एक्शंन मोड में नजर आई। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी होने के कारण 2 संयुक्त आयुक्तों, 2 उप नगर आयुक्तों और एक एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का 15 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, गुरुग्राम नगर निगम के क्लर्क संदीप को 50,000 रुपये की रिश्वत माँगने के एक मामले में तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आवास पर चल रहे सीएम डैशबोर्ड सेल से प्रत्येक विभाग की अलग-अलग स्कीमों को मॉनिटर किया जाता है। इसी कड़ी में एक कन्फर्मेशन सेल द्वारा लाभार्थियों से फोन पर बात कर उनका फीडबैक लिया जाता है, जिसे मुख्यमंत्री स्वयं समय-समय पर सुनते हैं। स्कीमों के लागू होने के बाद नागरिकों से उनका अनुभव पूछा जाता है और उसके तहत अधिकारियों को बैठक में दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। शुक्रवार को कन्फर्मेशन सेल द्वारा जब शहरी स्वामित्व योजना के बारे में लाभार्थियों से पूछा गया तो कुछ गंभीर मामले सामने आए। गुरुग्राम के एक केस में एक लाभार्थी द्वारा पूरी राशि जमा करवाने के बावजूद दो साल से चक्कर लगवाए जा रहे थे और संदीप, क्लर्क ने 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए संदीप कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। अंबाला, सोनीपत और नूह में नागरिकों ने कन्फर्मेशन सेल को फोन पर बताया कि एक साल पहले पूरी राशि जमा करवा दी थी, मगर अधिकारियों ने अभी तक कन्वेयन्स डीड नहीं करवाई और बार बार दफ्तर के चक्कर लगवाए। मुख्यमंत्री ने तुरंत सभी संबंधित अधिकारियों की आधे महीने की तनख्वाह काटने के निर्देश जारी करवाए और कहा कि सरकार की योजनाओं को लागू करने में कोताही बरतने पर किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री के आदेशों पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव द्वारा नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, नगर निगम अंबाला के संयुक्त आयुक्त पुनीत व उप नगर आयुक्त दीपक सूरा, नगर निगम सोनीपत के उप नगर आयुक्त हरदीप तथा नगर निगम नूंह के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अरुण नांदल का 15 दिन का वेतन काटा गया है। मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पूरी राशि का भुगतान होने के 2 दिन के भीतर कन्वेयन्स डीड का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव द्वारा अधिकारियों को अगले 3 दिनों में शहरी स्वामित्व योजना के तहत लंबित मामलों में कन्वेयन्स डीड का निष्पादन सुनिश्चित कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, 100 ऐसे मामले, जिनमें पूरी राशि का भुगतान किया जा चुका है, उनकी कन्वेयन्स डीड का निष्पादन भी 14 नवंबर, 2024 तक पूरा किया जाए। इतना ही नहीं, 2152 लंबित मामलों पर भी आगामी 10 दिनों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने किसानों से किया अनुरोध, विपक्ष के बहकावे में न आएं
राज्य में डीएपी खाद के पुख्ता प्रबंध, आज के दिन डीएपी का स्टॉक 23,118 मीट्रिक टन उपलब्ध
आढ़तिया कमीशन 46 रुपये प्रति क्विंटल को बढ़ाकर किया 55 रुपये प्रति क्विंटल, 9 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त भार राज्य सरकार करेगी वहन
किसानों के हितों का दम भरने वाली कांग्रेस के लिए किसानों का नहीं बल्कि उनका अपना स्वार्थ सर्वोपरि है- नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। हमारी सरकार प्रदेश में डीएपी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि रबी फसलों की बुवाई में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। आज के दिन डीएपी का स्टॉक 23,118 मीट्रिक टन विभिन्न जिलों में उपलब्ध है। अगले दो से तीन दिनों के भीतर राज्य के विभिन्न जिलों में 9,172 मीट्रिक टन और डीएपी प्राप्त हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खाद की उपलब्धता के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांग्रेस के नेता किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि हरियाणा में खाद का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और उसका वितरण भी सही तरीके से सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में डीएपी स्टॉक पिछले वर्ष की मांग के बराबर ही है। पिछले वर्ष 1 अक्तूबर से 9 नवंबर तक डीएपी की खपत 1,46,152 मीट्रिक टन थी। इस बार 9 नवंबर, 2024 तक 1,54,540 मीट्रिक टन की खपत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने हरियाणा को नवंबर माह के लिए 1,10,200 मीट्रिक टन डीएपी आवंटित किया है। इसके अलावा, राज्य में सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी) का 71,281 मीट्रिक टन और एनपीके का 24,343 मीट्रिक टन का स्टॉक अब भी उपलब्ध है।
आढ़तिया कमीशन 46 रुपये प्रति क्विंटल को बढ़ाकर किया 55 रुपये प्रति क्विंटल, 9 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त भार राज्य सरकार करेगी वहन
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने आढ़तियों के हितों के लिए काम किया है। हमारी सरकार ने आढ़तिया कमीशन 46 रुपये प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 55 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। 9 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त भार राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अलावा, सरकार ने सभी राईस मिलर्स की सभी समस्याओं का हर संभव समाधान किया है। प्रदेश में सी.एम.आर. डिलीवरी के लिए सभी राईस मिलर्स को 31 अगस्त, 2024 तक 62.58 करोड़ रुपये बोनस दिया है। इसके अलावा, हाइब्रिड किस्म के धान के आउट टर्न रेश्यो का मामला भी भारत सरकार के समक्ष रखा गया है।
अब तक 50,46,872.45 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद, किसानों को 11,296 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का किया भुगतान
मुख्यमंत्री ने खरीफ फसलों की खरीद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस खरीफ सीजन 2024-25 के दौरान धान के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 4,84,927 किसान पंजीकृत हैं। हमारी सरकार ने फसल का भुगतान के लिए भी संपूर्ण व्यवस्था बनाई। फसल खरीद के बाद 72 घंटों के अंदर- अंदर किसानों के खातों में पैसा पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में 50,46,872.45 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसकी एवज में किसानों को 11,296 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया गया है।
किसानों के हितों का दम भरने वाली कांग्रेस के लिए किसानों का नहीं बल्कि उनका अपना स्वार्थ सर्वोपरि है
श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा सरकार के किसान हितैषी निर्णय और फसल खरीद के लिए मंडियों में किए गए इंतजामों को देखकर पड़ोसी राज्यों के किसान भी हरियाणा की मंडियों में अपनी फसल बेचने के लिए इच्छुक हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार की किसान हितैषी नीतियां कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है। किसानों के हितों का दम भरने वाली कांग्रेस के लिए किसानों का नहीं बल्कि उनका अपना स्वार्थ सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में तो किसानों को एमएसपी पर फसलों की खरीद करवाने के लिए आंदोलन करना पड़ा, जबकि हरियाणा में हमारी सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए और किसानों की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जा रहा है।
हरियाणा बनेगा शिक्षा का हब – शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
सरकारी स्कूलों की स्थिति जानने को लेकर होगा समय-समय पर निरीक्षण
सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता
हर सरकारी स्कूल में होगी शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था, समय-समय पर लेंगे सरकारी स्कूलों का फीडबैक
चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के शिक्षा, पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने आज पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 10 गांव में धन्यवादी दौरे के दौरान कहा कि वे हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने के लिए प्रयासरत हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस तरह का वातावरण तैयार किया जाएगा, जहां अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलो की बजाय सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाना अपना गौरव समझेंगे। इस दौरान मंत्री ने काबड़ी सरकारी स्कूल की कायाकल्प करने व स्कूल की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने कहा की सरकारी स्कूल में बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाएगी, जिससे बच्चे भविष्य की उड़ान भरेंगे और माता-पिता के सपने भी साकार होंगे। प्रदेश सरकार बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को उनके अधिकार देगी। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि वो बच्चों को ऐसी शिक्षा दें कि वे अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनें। इस विजन को साकार करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ताकतवर बन रहा है, यही कारण है कि कल तक जो देश भारत से दूरी बनाए रखते थे, आज वे भारत का विभिन्न मामलों में अनुशरण भी करते हैं। मंत्री ने कहा की सरकारी स्कूलों की कायाकल्प होगी और शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए मूलभूत सुविधा प्रदान की जाएंगी। जिन सरकारी स्कूलों में अध्यापक अच्छा कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। हर स्कूल में शौचालय, पानी, मुख्य द्वार व चार दिवारी और अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जा रही है। सरकारी स्कूलों में हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को जिम्मेदारी व ईमानदारी पूर्ण कार्य करना होगा। समय-समय पर भी इसका फीडबैक भी लेते रहेंगे व समय समय पर सरकारी स्कूलों का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने अपने निजी कोष से 2 लाख की घोषणा भी की व महमूदपुर स्कूल को अपग्रेड करने का आश्वासन दिया।
गौमाता का पालन-पोषण करने से बढ़ेगा राष्ट्र का गौरव – अनिल विज
कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज ने रामबाग गौशाला में गौमाता की पूजा-अर्चना
चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि गौ माता का पालन-पोषण करने से राष्ट्र का गौरव बढ़ेगा। इसलिए गौमाता को बेसहारा नहीं छोडना चाहिए, अपितु अपनी मां और बच्चों की तरह उसका पालन-पोषण करना चाहिए। इस देश में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में गाय को माता को संज्ञा दी गई है। इस धरती पर गाय को माता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है और देवी के रूप में पूजा जाता है। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज गौपाष्टमी के पावन पर्व पर अंबाला छावनी के रामबाग की गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम के उपरांत मंत्री श्री अनिल विज ने गौशाला में गौ माता की पूजा-अर्चना की और गौ सेवा की। इस दौरान मंत्री ने प्रदेशवासियों को गौपाष्टमी के पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गौपाष्टमी का दिन बहुत पवित्र और महान दिन है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण की सर्वप्रिय गाय के पूजन का दिन है। इस देश में देसी गाय के दूध से बने उत्पादों में ए-2 प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है और इसका सेवन करने से बीमारियों से छुटकारा भी मिलता है। देसी गाय को ब्राजील के पशु विशेषज्ञों ने भी अपनाया है। जब वे ब्राजील के दौरे पर गए तो उन्होंने देखा कि गिर नसल की गाय का पालन-पोषण किया जा रहा था और इस गाय के दूध से बने उत्पादों का खूब सेवन किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि गोसंवर्धन में जुटी प्रदेश सरकार ने गोवर्धन पुनर्वास योजना के तहत प्रदेशभर की 250 गोशालाओं के लिए 70 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की है। यह वे गोशालाएं हैं जिन्होंने बेसहारा गोवंश को सहारा देने की अनुमति पशुपालन विभाग को दी है। प्रत्येक गोशाला को ‘गोधन’ लेने पर न्यूनतम 3.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत की संस्कृति में चुल्हे-चैके को गाय के गोबर से लिपकर शुद्ध किया जाता था और उसके बाद खाना बनाने की परम्परा थी। गाय के बछडे खेती में काम आते थे। आज इसी पुरानी परम्परा को शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गाय एक सामान्य पशु नही है।
प्रदेश सरकार गौवंश की भलाई के लिए कर रही है कार्य- श्याम सिंह राणा
चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार गौवंश की भलाई के लिए भरसक प्रयास कर रही है। इसी के तहत गौचरांद की जो जमीनें पंचायतें ठेके के आधार पर प्रयोग कर रही हैं, उन जमीनों को ठेके से छुड़वाने का प्रयास किया जाएगा। क्योंकि हमारे पूर्वजों ने गांव में गायों के चरने के लिए गौचरांद छोड़े हुए थे, जहां पर गाय चरने जाती थी, लेकिन 1965 में एक अदालती फैसले के अनुसार गौचरांद की जमीन पंचायतों के पास चली गई थी, जिन्हें छुड़वाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मंत्री श्री श्याम सिंह राणा आज कुरुक्षेत्र की श्री कृष्ण कृपा गौशाला और लाडवा की अखंड हनुमान गौशाला में आयोजित गौपाष्टड्ढमी महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। मंत्री ने गोपाष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन उनके लिए बड़े सौभाग्य का दिन है। प्राचीन काल से भारत में गौ माता का पूर्ण महत्व रहा है। गऊ माता देवता के रूप में मानी जाती है। प्रदेश सरकार गौशालाओं को प्रोत्साहन दे रही है तथा प्रदेश में गौ सेवा आयोग का गठन भी किया हुआ है। कार्यक्रम के उपरांत कृषि मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश में हर रोज एक ट्रेन खाद की आ रही है। इस मौके पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि गाय कोई साधारण पशु नहीं है। गौ माता में सभी देवता निवास करते है। गौ माता राष्ट्र का गौरव है। पशुपालक गाय को बेसहारा ना छोडें।
गाय भारत की आस्था और संस्कृति का है मूल आधार – मंत्री विपुल गोयल
चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राजस्व एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि गाय का भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान है। प्राचीन काल से ही गाय भारतीय संस्कृति व परंपरा का मूल आधार रही है। गाय भारत की आस्था और संस्कृति का मूल आधार है। मंत्री आज करनाल में श्री कृष्ण गौशाला में गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित गौपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने गऊ माता की पूजा-अर्चना की और गऊ माता को गुड, चारा व जल पिलाकर आर्शीवाद लिया। मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। इसके लिए सरकार प्रतिवर्ष गौशालाओं को करोड़ों रुपये की राशि भी मुहैया करवाती है। गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भी सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की है। बेसहारा गौवंश को गौशालाओं तक पहुंचाने की दिशा में भी सरकार ने बेहतर कार्य किया है। धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से भी गौसंरक्षण में अमूल्य सहयोग मिल रहा है और आमजन भी इस दिशा में सहयोग दे रहा है। गौ सेवा का कार्य हम सबके सहयोग के बिना असंभव है। हमें गौ सेवा के लिए अधिक से अधिक सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गीतामनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज के मार्गदर्शन में गौ सेवा और धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भगवत गीता के प्रचार-प्रसार में भी हरियाणा सरकार प्रयासरत है। अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन के माध्यम से गीता जी का संदेश आज पूरे विश्व में पहुंच रहा है। कार्यक्रम में गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज ने कहा कि गौवंश की सेवा एवं रक्षा भी भगवान श्रीकृष्ण के इस धरा धाम पर अवतरण का एक प्रमुख उद्देश्य रहा है। श्री बालकृष्ण प्रभु के प्रथम गौचारण उत्सव को ही गोपाष्टमी महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने गौ माता के महत्व को बताया।
गोवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध-लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री – रणबीर गंगवा
चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि गौ माता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। प्रदेश सरकार हर वर्ष गौशालाओं की देखभाल के लिए अनुदान राशि में वृद्धि कर रही है। मंत्री हिसार के बरवाला में आज अग्रोहा रोड स्थित श्री गौ रक्षा सेवा समिति गौशाला में 15वें वार्षिक गौपाष्टमी पूजन महोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे। इस दौरान मंत्री ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत गौशाला में तूड़ी गोदाम के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया और कहा कि हमारी संस्कृति में गौ माता को महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। उन्होंने गौ रक्षा का संकल्प देते हुए कहा कि गौ बहुउपयोगी है, इसलिए हम गौ माता का पूजन करते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने का प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, उसी तरह गाय माता की भी निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से भी बड़ी सेवा गौ माता की सेवा है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में गाय का पालन करना चाहिए।
युवाओं को अगले 48 घंटों में पीएम इंटर्नशिप पोर्टल ूूूण्चउपदजमतदेीपचण्उबंण्हवअण्पद पर पंजीकृत करवाना होगा- गौरव गौतम’
देश की टाप कंपनियों ने 1 लाख 25 हजार युवाओं को इंटर्नशिप करने का दिया है मौका
चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के युवाओं को सशक्त बनाने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार नई-नई योजनाएं ला रही है। इसी के तहत वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी, क्योंकि विश्व की सबसे अधिक युवा जनसंख्या आज भारत में है। उन्होंने बताया कि देश की टाप कंपनियों ने 1 लाख 25 हजार युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका दिया है। श्री गौतम ने कहा कि इसी कड़ी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के हर अनुदेशक व वर्ग अनुदेशक को कम से कम 20 (10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्री, स्नातक) युवाओं का अगले 48 घंटों में पीएम इंटर्नशिप पोर्टल ूूूण्चउपदजमतदेीपचण्उबंण्हवअ.पद पर पंजीकृत करवाना होगा। अनुदेशक व वर्ग अनुदेशक युवाओं की सूची अपने संस्थान प्रमुख (आईटीआईध्आईटीओटी) को सोमवार 11 नवंबर 2024 दोपहर 12.00 बजे तक जमा कराएं। रिपोर्ट में अभ्यर्थियों का नाम, श्रेणी एवं ूूूण्चउपदजमतदेीपचण्उबंण्हवअण्पद पोर्टल पर पंजीकरण संख्या अवश्य अंकित करें और इसकी कड़ाई से अनुपालन करें। प्रिंसिपल इन रिपोर्टों को अनुदेशक व वर्ग अनुदेशक से लेकर स्कैन कराएंगे और सोमवार शाम 4.00 बजे तक मुख्यालय प्रशिक्षुता शाखा को भेज देंगे। इंटर्नशिप करने वाले युवा को 5000 रुपये मासिक तथा 6000 रुपये की एकमुश्त अनुदान भी मिलेगा।
डेंगू नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री एक्शन मोड में’
आरती सिंह राव ने शहरी स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं को फॉगिंग सहित डेंगू नियंत्रण गतिविधियों को मजबूत करने के लिए लिखा पत्र
आमजन से भी अपील, अपने घरों या आसपास के स्थानों में पानी को जमा न होने दें
चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा में डेंगू के मामलों में वृद्धि की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल को पत्र लिखकर शहरी निकायों व गांवों में फॉगिंग सहित डेंगू नियंत्रण गतिविधियों को मजबूत करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश करने का अनुरोध किया है। डेंगू के मामलों में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारियां अमल में लाई जा रही हैं। इन प्रयासों के साथ-साथ आमजन से भी अपील की जा रही है कि वे अपने घर या आसपास के स्थानों में पानी को जमा न होने दें। मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र में लिखा कि मानसून के बाद की अवधि में, राज्य में डेंगू के मामले सामने आते हैं और आमतौर पर अक्तूबर के महीने में इनमें वृद्धि देखने को मिलती है, जबकि नवंबर में तापमान में गिरावट के साथ इसमें तेजी से गिरावट आती है। परंतु इस वर्ष, अक्तूबर के मध्य से नवंबर की शुरुआत तक तापमान में गिरावट नहीं हुई है, जिससे डेंगू के फैलने के लिए अनुकूल जलवायु परिस्थितियाँ बन रही हैं। इसलिए, अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग (वयस्क मच्छरों को तुरंत मारने के लिए) के साथ डेंगू नियंत्रण गतिविधियों को मजबूत करने पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए वेक्टर नियंत्रण गतिविधियां की जा रही हैं और डेंगू के मामले सामने आने वाले घरों के आसपास फॉगिंग भी की जा रही है। वहीं, शहरी क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकायों तथा गांवों में पंचायती राज संस्थान को फॉगिंग करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसलिए उपायुक्तों, संबंधित निकायों के अधिकारियों तथा पंचायती राज संस्थाओं को दैनिक आधार पर डेंगू नियंत्रण गतिविधियों की निगरानी करने और अपने-अपने क्षेत्रों में केस लोड और वेक्टर तीव्रता के आधार पर आवश्यकतानुसार प्रभावी फॉगिंग गतिविधियों को सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रुचि लेने का निर्देश दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को लगातार डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। डेंगू जो कि मादा एडीज एजिपटाई मच्छर के काटने से होता है और ज्यादातर साफ पानी में ही पनपता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग आमजन को इस मच्छर से बचाने के हर संभव प्रयास कर रहा है।
प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में चिकित्सा इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया जा रहा जोर- आरती सिंह राव
मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित मैनपॉवर की कमी को किया जाएगा
6 जिलों में 264 करोड़ की लागत से बन रहे नर्सिंग कॉलेज, जिनका कार्य आगामी वर्ष तक पूरा होने की संभावना
चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को निरंतर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में चिकित्सा शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दे रही है। हमारा उद्देश्य सभी मेडिकल कॉलेजों में सुपरस्पेशलिटी सेवाओं का विस्तार करना और प्रत्येक सरकारी मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना की दिशा में कार्य करना है। साथ ही, मेडिकल कॉलेजों में विशेष ट्रॉमा केयर डिलीवरी सेंटर का विकास करना है, ताकि रेफरल में कमी आए। स्वास्थ्य मंत्री आज यहां चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी। कुमारी आरती सिंह राव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोगी देखभाल के लिए मानकीकृत संचालन प्रक्रियाएं तैयार की जाएं, ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों, अन्य कर्मचारियों और अस्पताल से संबंधित सेवाओं के रखरखाव के लिए मैनपावर की कमी को धीरे धीरे पूरा किया जाएगा। इस दिशा में सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। इसलिए हमारी सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हों।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कुटैल करनाल का सिविल कार्य पूरा
बैठक में बताया गया कि 144 एकड़ क्षेत्र में पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कुटैल करनाल का सिविल कार्य पूरा हो चुका है। मेडिकल उपकरणों सहित अन्य कार्य अंतिम चरणों में है, जल्द ही यह जनता को समर्पित होगा। इस विश्वविद्यालय में 750 बिस्तरों के साथ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल होगा, जहां तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज, भिवानी तथा महर्षि च्यवन राजकीय मेडिकल कॉलेज, कोरियावास, नारनौल का कार्य भी 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इन कॉलेजों में 150-150 एमबीबीएस सीटें हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि जींद के हैबतपुर में निर्माणाधीन संत शिरोमणि श्री धन्ना भगत जी राजकीय मेडिकल कॉलेज, कैथल के सम्पनखेड़ी में भगवान परशुराम राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर राजकीय मेडिकल कॉलेज, पंजुपूर, यमुनानगर का कार्य भी जारी है। इनके अलावा, कई अन्य कॉलेज पाइपलाइन में हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी मेडिकल कॉलेजों का कार्य तेज गति से किया जाए, ताकि आम जनता को इन परियोजनाओं का लाभ जल्द मिल सके।
6 जिलों में बन रहे नर्सिंग कॉलेज
बैठक में बताया गया कि लगभग 264 करोड़ रुपये की लागत से 6 जिलों में नर्सिंग कॉलेज बनाए जा रहे हैं। इनमें जिला पंचकूला में नर्सिंग कॉलेज खेरावाली, पिंजौर, जिला कुरूक्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज खेड़ी राम नगर, जिला कैथल में नर्सिंग कॉलेज धेरडू, जिला फरीदाबाद में नर्सिंग कॉलेज दयालपुर, नर्सिंग कॉलेज अरुआ तथा नर्सिंग कॉलेज, रेवाड़ी शामिल है। इन कॉलेजों का कार्य 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और मार्च 2025 तक पूरा होने की संभावना है।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर उत्तराखंड के लोगों को दी बधाई
चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने उत्तराखंड दिवस के अवसर पर, इस खूबसूरत राज्य की समृद्ध विरासत, एकता और प्रगति का जश्न मनाते हुए, उत्तराखंड के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। अपने संदेश में, राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने अपनी स्थापना के बाद से उत्तराखंड की प्रेरणादायक यात्रा के लिए प्रशंसा व्यक्त की और भारत की संस्कृति, परंपराओं और विकास में राज्य के महत्वपूर्ण योगदान को सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने अपनी प्राचीन प्राकृतिक सुंदरता, गहरी जड़ें जमाने वाली आध्यात्मिकता और मेहनती और कर्मठ लोगों के साथ, देवताओं की भूमि के रूप में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि आज, जब हम उत्तराखंड दिवस मनाते हैं, तो हम इसके लोगों के समर्पण और भावना का सम्मान करते हैं अपने पूर्वजों की विरासत को बनाए रखने और समृद्ध करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से पर्यटन, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण में उत्तराखंड की उल्लेखनीय प्रगति की सराहना की, जो पूरे देश को प्रेरित और लाभान्वित कर रही है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा और उत्तराखंड के बीच मजबूत सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध हैं। उन्होंने कहा, ष्हरियाणा के लोगों की ओर से, मैं उत्तराखंड के लोगों को शांति, समृद्धि और निरंतर प्रगति से भरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान
27 सितंबर से धान की खरीद एमएसपी पर शुरू कर दी गई
कुछ मंडियों में धान की जल्दी आवक होने से एक सप्ताह पहले खरीद शुरू करने का फैसला हुआ
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने किसानों को मोबाइल एप से डिजिटल गेट पास बनाया
फसल खरीद के बाद 72 घंटों के अंदर- अंदर किसानों के खातों में पैसा पहुंचाने का काम सरकार ने किया
इस खरीफ सीजन 2024-25 के दौरान धान के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 4,84,927 किसान पंजीकृत
इस बार धान खरीद के लिए 60 लाख मीट्रिक टन की खरीद का लक्ष्य
अब तक 50,46,872.45 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसकी एवज में किसानों को 11,296 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान हुआ
हरियाणा सरकार की नीति की वजह से पड़ोसी राज्यों के किसान भी हरियाणा में फसल बेचने के इच्छुक
राज्य सरकार ने आढ़तिया कमीशन 46 रुपये प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 55 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया
9 रूपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त भार राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा
सी.एम.आर. डिलीवरी के लिए सभी राईस मिलर्स को 31 अगस्त, 2024 तक 62.58 करोड़ रुपये बोनस दिया
हरियाणा में खाद का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध
लगभग 24 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं और 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सरसों की फसल के लिए आवश्यकतानुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है
पिछले वर्ष 1 अक्तूबर से 9 नवंबर तक डीएपी की खपत 1,46,152 मीट्रिक टन थी इस बार 9 नवंबर, 2024 तक 1,54,540 मीट्रिक टन की खपत हुई
भारत सरकार ने हरियाणा को नवंबर माह के लिए 1,10,200 मीट्रिक टन डीएपी आवंटित किया
आज के दिन डीएपी का स्टॉक 23118 डज् विभिन्न जिलों में उपलब्ध,अगले दो से तीन दिनों के भीतर राज्य को विभिन्न जिलों में 9,172 मीट्रिक टन और डीएपी प्राप्त होगी
इसके अलावा, राज्य में सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी) का 71,281 मीट्रिक टन और एनपीके का 24,343 मीट्रिक टन का स्टॉक अब भी उपलब्ध
किसान भाईयों से अनुरोध है कि वो किसी प्रकार की अफवाहों पर ना दे ध्यान
राजस्थान के उदयपुर से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। यहां पर थाईलैंड से घूमने आई एक महिला को अज्ञात शख्स ने गोली मार दी। गोली महिला की पीठ पर लगी है। जानकारी अनुसार थाईलैंड की महिला टूरिस्ट माली कॉलोनी स्थित होटल में रुकी हुई थी। यह गोली कब और किसने मारी, पुलिस को अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है। अब पुलिस की एक टीम मामले की जांच करते हुए ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला को गोली मारने वाला क्यों था और उसने ऐसा क्यों किया?
दिल्ली
हरियाणा कांग्रेस की चुनाव में हार के मंथन को लेकर बैठक हुई खत्म
बैठक में सभी हारे हुए कैंडिडेट की राय ली गई है कि वह मअउ और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग पर क्या कुछ उनकी राय है
सभी कैंडिडेट्स ने गड़बड़ी की बात कही है – करण दलाल
अब ये रिपोर्ट आला कमान को दी जाएगी और उसके बाद फिर कोर्ट जाया जाएगा – करण दलाल
बाकी किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई है – करण दलाल
रविवार को टूटे हुए तम्बू में होगी कोर कमांडर मीटिंग साथ ही लगेगा जनता दरबार – जयहिंद’
मेरा तम्बू टूटने पर पक्ष व विपक्ष के नेता सभी खुश – जयहिंद
रोहतक, 09 नवम्बर, अभीतक:- शनिवार को जयहिंद के टूटे हुए तम्बू में प्रदेश के हर जिले से सैंकड़ों लोग पहुंचे और चर्चा हुई। साथ ही चर्चा में सभी लोगों ने अपनेदृअपने विचार रखे और यह फैसला लिया गया कि कल रविवार 10 नवंबर को कोर कमांडर मीटिंग की जाएगी, जिसमें आगे की रूपदृरेखा को लेकर अहम फैसला लिया जाएगा और जयहिंद ने 9050906161 नंबर जारी करते हुए कहा कि जिस साथी की जो भी समस्या हो वह अपनी समस्या इस नम्बर पर कॉल करके हमें बता सकता है व कल टूटे हुए तम्बू में भी अपनी समस्या लेकर पहुंच सकता है। आपको बता दे कि बीते शुक्रवार 8 नवंबर को अलसुबह करीब चार बजे भरी पुलिस बल जयहिंद के तम्बू पर पहुंचा और सरकार का बुलडोजर तम्बू पर चला, जिसे लेकर आज टूटे हुए तम्बू में लोग पहुंचे और मीटिंग हुई। जयहिन्द ने बताया हमने तो तम्बू से लोगो की आवाज उठाई है अगर सरकार को लगता है कि इस तरह तम्बू पर बुलडोजर चला देने से हम लोगों की आवाज उठाने से रुक जाएंगे तो सरकार बिल्कुल गलत सोचती है। यहां तक कि तम्बू के टूटने से सभी पक्ष व विपक्ष के नेता सभी खुश नजर आ रहे है। जयहिन्द की जीभ, हाथदृपैर काटने पड़ेंगे या जान से मारना पड़ेगा लेकिन फिर भी हम लोगों की आवाज उठते रहेंगे। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि मेरा किसी बाबा से या तंत्रदृमंत्र से इलाज नहीं होगा अगर सरकार मुझसे इतनी परेशान है तो मुझे हरियाणा से तड़ीपार कर दें।
विधानसभा सत्र के लिए विधानसभा में इनेलो ने जनहित से जुड़े 8 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए
आदित्य देवीलाल की तरफ से 6 और अर्जुन सिंह चैटाला की तरफ से 2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए
विधानसभा के नियमों का पालन करते हुए जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगेरू आदित्य देवीलाल
विधानसभा में इनेलो विधायक दल के नेता चाचा आदित्य देवीलाल के नेतृत्व में जनता से जुड़े सभी मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाएंगेरू अर्जुन सिंह
चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- 13 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में इनेलो विधायक दल के नेता एवं डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल और रानियां के विधायक अर्जुन सिंह चैटाला लोकहित से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुख्ता से उठाऐंगेे। इसके लिए इंडियन नेशनल लोकदल ने विधानसभा सत्र के लिए प्रक्रिया व कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 73 के तहत प्रदेश में डीएपी और यूरिया खाद न मिलने की वजह से किसानों को हो रही परेशानी, पराली जलाने की घटनाओं के कारण किसानों पर हो रहे जुर्माने एवं दर्ज किए गए मुकद्दमें, गांवों एवं शहरों में गरीब लोगों के लिए काटी गई कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, धान की समर्थन मूल्य पर खरीद न होने, परिवार पहचान पत्र से आम जनता को हो रही परेशानी और प्रदेश में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने बारे 6 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधायक आदित्य देवीलाल की तरफ से और प्रदेश में बढ़ते नशे और प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी और सरकारी भर्तियों बारे 2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधायक अर्जुन चैटाला की तरफ से जनहित से जुड़े अति महत्वपूर्ण ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं।
आदित्य देवीलाल ने कहा कि यह उनका पहला विधानसभा सत्र है और विधानसभा के नियमों का पालन करते हुए जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। उनकी तरफ से 6 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा में दिए गए हैं जो जनता की समस्याओं से संबंधित हैं। वे भविष्य में भी सदन और सडकों पर जनता की लड़ाई लड़ेंगे। वहीं अर्जुन सिंह चैटाला ने कहा कि उनका भी यह पहला विधानसभा सत्र है और वे भी विधानसभा में इनेलो विधायक दल के नेता अपने चाचा आदित्य देवीलाल के नेतृत्व में जनता से जुड़े सभी मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाएंगे।
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने कानूनी प्रावधानों पर दिया व्याख्यान
रेवाड़ी, चंडीगढ़, 09 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय महिला कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों को कानूनी रूप से जागरूक किया। सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 9 नवंबर को देश भर में मनाया जा रहा है।इस दिवस को मनाने का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के लोगों के लिए निरू शुल्क, प्रवीण और कानूनी सेवाओं की पेशकश करना है। उन्होंने बताया कि समाज में फैल रही सामाजिक कुरीतियां राष्ट्र के विकास की अवरोधक हैं। ये सामाजिक विषमताएं तथा उनसे उत्पन्न कुरीतियॉं तब तक दूर नहीं की जा सकती जब तक कि हम उनके मूल कारणों तक नहीं पहुंच सकते। देश में अशिक्षा, निर्धनता तथा बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करना होगा। शिक्षा का अभाव होने के कारण लोग अपनी भलाई को नहीं समझ पा रहे हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए सीजेएम अमित वर्मा ने कहा कि ष्कानूनी सेवा दिवसष् भारत के हर नागरिक को न्याय और समानता का अधिकार दिलाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिससे कि देश में एक न्यायपूर्ण और सशक्त समाज का निर्माण हो सके। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित वर्मा ने कहा कि किसी भी कानूनी सहायता के लिए महिलाएं ऑफिस के हेल्पलाइन नंबर 01274 220062 पर कॉल कर सकते हैं तथा कोई भी कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय हेल्पलाइन 15100 के बारे में भी बताया कि कोई व्यक्ति कहीं से भी इस हेल्पलाइन से सहायता प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम में जिला विधिक प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता विपिन राजोरा व विधिक सेवा प्राधिकरण के स्वयं विधिक सेवक दीपक सैनी भी उपस्थित रहे। अधिवक्ता विपिन ने कानूनी रूप से विद्यार्थियों को जागरूक किया तथा महिलाओं के अधिकारों के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं के कार्यस्थल पर होने वाले शोषण से बचाव व शिकायत के बारे में भी जागरूक किया। विपिन राजोरा ने राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के बारे में भी बच्चों को बताया।
नारायणपुरा में मनाई आंवला नवमी
पन्ना -पवई, 09 नवम्बर, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में आंवला नवमी के अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर आंवला के पेड़ की पूजा और अर्चना की और आंवला के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने छात्र-छात्राओं को आंवला नवमी की महत्व के बारे में बताया कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को आंवला नवमी मनाई जाएगी। इसे अक्षय नवमी भी कहते हैं। हिंदू धर्म में कई वृक्षों को पूजनीय माना गया है, इन्हीं में से एक है आंवला। अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा कर उसी के नीचे भोजन करने का विधान है। आंवले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है। इसलिए अक्षय नवमी के दिन मनोकामना पूर्ति के लिए आंवले के पेड़ की पूजा की जाती हैं। आज के कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्रीमती माया खरे, शिक्षक सतानंद पाठक, सिद्धार्थ सागर एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
हरियाणा परिवहन बेड़े में शामिल होंगी 650 नई बसें
यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन मंत्री विज ने बताया कि हरियाणा सरकार जल्द ही 650 नई बसें खरीदेगी।
इनमें 150 एसी बसें और 500 नॉन एसी बसें शामिल होंगी, जिसकी अनुमति आगामी हाई पावर परचेज कमेटी में अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी ।
परिवहन मंत्री ने बताया कि इन बसों में बीएस 6 मापदंड के इंजन होंगे।