एल. ए. स्कूल में नेशनल बर्ड डे के अवसर पर विशाल रंगोली से दिया पक्षियों की रक्षा का संदेश’
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक:- एल. ए. स्कूल के तत्वावधान में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने दसवीं कक्षा के बच्चों के साथ एक विशाल रंगोली बनाकर पक्षियों की रक्षा का शुभ संदेश दिया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि कक्षा नोवीं के हिंदी पाठ्यक्रम में एक अध्याय आता है जिसका नाम है – सांवले सपनों की ओर। जिसमें नेशनल बर्ड मैन सालिम अली के जीवन पर प्रकाश डाला गया है। इस अध्याय में सालिम अली अपने जीवन से दूसरों को पक्षियों की रक्षा का संदेश देते हैं। स्कूल प्रबन्धक के. एम. डागर ने बताया कि भूगोल प्रध्यापक मुकेश शर्मा ने जो आकर्षक रंगोली बनाई उसके साथ खड़े होकर स्कूल के सीनियर बच्चों व स्कूल मैनेजमेंट सदस्यों ने अपने हाथों में दाना-पानी लेकर पक्षियों के जीवन की रक्षा का अभियान चलाय । स्कूल की तरफ से ये अभियान चलता रहेगा व आम जन को भी जागरूक किया जाएगा। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने बताया कि स्कूल की तरफ से गर्मी व सर्दियों में पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था करके बच्चों को पक्षियों जागरूक किया जाता है। इस शुभावसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव के साथ सभी अध्यापक बृन्द व स्कूल के सभी छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।
सड़क सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक करने हेतु एच.डी. स्कूल बिरोहड़ में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक करने हेतु आज एच.डी. स्कूल बिरोहड़ में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग कलैस्टर हैड सूचना के आधार पर स्कूल संचालक बलराज फौगाट ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा प्रति वर्ष इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इन अभियानों से लोगों में यातायात के नियमों के प्रति सजगता बढ़ती है। विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी मिलती है। यह प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की गई। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने विभाग के नियमानुसार इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के वैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्न लगभग सभी यातायात नियमों को समेटे हुए थे। इस प्रकार के अभियान के लिए हम विद्यालय परिवार और समाज की ओर से सरकार का आभार प्रकट करते हैं। बलराज फौगाट ने स्कूल में कार्यरत सभी चालकों एवं पुरुष परिचालकों एवं महिला परिचालकों को भी आधुनिक ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी। कोहरे एवं धूंध भरे वातावरण में बस चलाते समय विशेष सावधानी की जरुरत है। ’’सावधानी हटी, दूर्घटनो घटी’’ की बात पर विशेष बल देते हुए कहा कि जरा सी भूल एवं चूक होने से बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है। हमेशा सावधान रहने से बड़े हादसे से भी बचा जा सकता है। रात को गाड़ी चलाते समय डिपर का प्रयोग करें। उन्होंने विद्यालय के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में विशेष सहयोग के लिए समस्त स्कूल स्टाफ का धन्यवाद व्यक्त किया।
संस्कारम स्कूल में वरिष्ठ छात्रों के लिए कैरियर परामर्श सत्र का आयोजन
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक:- संस्कारम स्कूल, खातिवास में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर कक्षा 11 और 12 के छात्रों को समर्पित एक कैरियर परामर्श सत्र के दौरान अपने भविष्य के कैरियर पथों को तलाशने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान किया गया। प्रसिद्ध कैरियर परामर्शदाता और प्रेरक वक्ता, सुरेंद्र अहलूवालिया की अगुवाई में आयोजित इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम को छात्रों को कैरियर विकल्पों के अक्सर चुनौतीपूर्ण परिदृश्य से निपटने में सहायता करने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया था। सत्र की शुरुआत में आत्म-मूल्यांकन के महत्व पर जोर दिया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि खुद को समझना सूचित करियर निर्णय लेने की आधारशिला है। सत्र का एक मुख्य घटक कौशल पहचान पर ध्यान केंद्रित करना था। छात्रों को अपनी क्षमताओं का आकलन करने और यह मूल्यांकन करने के लिए प्रोत्साहित किया कि इन कौशलों को विभिन्न कैरियर अवसरों में कैसे बदला जा सकता है। छात्रों को उनके करियर की खोज में और अधिक सहायता करने के लिए, परामर्शदाताओं ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की जो भारत में उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं। सत्र का एक विशेष रूप से आकर्षक तत्व छात्रों को दी जाने वाली योग्यता परीक्षा थी। यह परीक्षा उन्हें अपनी ताकत और कमजोरियों के बारे में स्पष्ट समझ हासिल करने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई थी। सत्र में एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर खंड भी शामिल था। यह खंड कई छात्रों के लिए एक मुख्य आकर्षण था, जिससे उन्हें अपने व्यक्तिगत प्रश्नों और चिंताओं को संबोधित करने का मौका मिला। स्कूल में यह कैरियर काउंसलिंग सत्र एक शानदार सफलता थी। आकर्षक प्रश्नोत्तर सत्र ने यह सुनिश्चित किया कि छात्र दिशा की स्पष्ट समझ और अपने चुने हुए रास्तों पर आगे बढ़ने के आत्मविश्वास के साथ बाहर निकलें।
लघु सचिवालय का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त प्रदीप दहिया।
डीसी ने लघु सचिवालय का किया निरीक्षण
आमजन के कार्यों को समय से निपटाएं अधिकारी – डीसी
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक:- जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने मंगलवार सुबह लघु सचिवालय स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालयों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर आएं और नागरिकों के कार्यों को प्राथमिकता से और समयबद्ध तरीके से निपटाएं। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कर्मचारियों से निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी निर्धारित ड्रेस में नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने ई-दिशा केंद्र, तहसील कार्यालय, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ), जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (डीआईपीआरओ), चुनाव समेत अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। लघु सचिवालय में स्वच्छता व्यवस्था देखकर डीसी ने संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे फाइलों और दस्तावेजों के रखरखाव में भी सफाई और अनुशासन का ध्यान रखें ताकि जनता को बेहतर और सुगम सेवाएं मिल सकें।
एडीसी ने की महिला एवं बाल विकास की योजनाओं की समीक्षा
समाज के विकास में महिला एवं बाल विकास योजनाएं अहम, सामंजस्य के साथ कार्य करें विभाग: एडीसी
प्ले स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों व क्रेच के कार्यों में क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखें अधिकारीः एडीसी
विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा हुई, एमओ से साथ मीटिंग करें सीडीपीओ
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक:- जिला की अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में महिला एवं बाल विकास की गतिविधियों से जुड़े विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। एडीसी ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए और कहा कि संबंधित विभाग सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें। बैठक में एडीसी ने आंगनवाड़ी, प्ले स्कूल, क्रेच और पोषण अभियान जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सर्वप्रथम आंगनवाड़ी केंद्रों के मरम्मत को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। एडीसी ने कहा कि जिन आंगनवाड़ी केंद्रों को मरम्मत की जरूरत है उनकी सूची बनाकर संबंधित विभाग को भेजी जाए और संबंधित विभाग द्वारा तय समय में मरम्मत कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार के कार्यों की क्वालिटी नियमानुसार रखी जाए। अगर क्वालिटी में कोई कमी मिलती है तो उक्त अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सभी आंगनवाड़ी, प्ले स्कूलों व क्रेच में पेयजल सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एडीसी ने कहा कि अगर किसी भी केंद्र में पेयजल समस्या से संबंधित शिकायत आती है तो उसे तुरंत प्राथमिकता के साथ दूर किया जाए। मीटिंग में विभिन्न योजनाओं को से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मीटिंग में एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग अश्विनी सांगवान, एक्सईएन ग्रामीण विकास ललित कुमार, जिला परियोजना अधिकारी उर्मिल सिवाच, डब्ल्यूसीडीपीओ प्रियंका, नोडल ऑफिसर पीएनडीटी डॉ संदीप
एमओ व एसएमओ के साथ मीटिंग करें सीडीपीओ
एडीसी ने मीटिंग में सभी सीडीपीओ को अपने क्षेत्र के एमओ अथवा एसएमओ के साथ नियमित अंतराल पर मीटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के लिंगानुपात, शिशु पोषण व स्वास्थ्य आदि विषयों पर एमओ के साथ चर्चा करनी चाहिए ताकि क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास के वांछित लक्ष्यों को गंभीरता के साथ पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर भ्रूण जांच की कोई सूचना मिलती है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जाए व आमजन को भी इस बारे में जागरूक किया जाए कि लिंग जांच की सूचना देने पर 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
प्ले स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं
एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में स्थापित प्ले स्कूलों में पेयजल, शौचालय आदि की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि प्ले स्कूलों का बाल विकास में अहम भूमिका रहती है, ऐसे में प्ले स्कूलों में सुविधाएं देने के मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग गंभीरता के साथ कार्य करे।
योजनाओं को लागू करने में रिव्यू मीटिंग अहम
एडीसी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास सशक्त, विकसित व उन्नत समाज का आधार है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ समाज को मिल रहा है। योजनाओं की रिव्यू मीटिंग नियमित अंतराल पर आयोजित की जाती है। इस मीटिंग के जरिये योजनाओं को और बेहतर ढंग से कैसे लागू किया इस पर विस्तार से चर्चा की जाती और नए लक्ष्यों को निर्धारित किया जाता है।
झज्जर सहित एनसीआर में भूकंप के लगे झटके
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक:- मंगलवार को प्रातः झज्जर सहित एनसीआर में भूकंप के झटके लगे। भूकंप की तीव्रता काफी कम होने के कारण झटके ज्यादा तेज महसूस नहीं हुए। साथ ही इस भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। दरअसल, भूकंप की तीव्रता काफी कम रही। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता की जानकारी दी है कि मंगलवार को जब सुबह-सुबह अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए और धरती में कंपन हुआ तो लोग सहम गए। भूकंप का केंद्र रोहतक जिला रहा। रोहतक जिले के साथ-साथ उसके आसपास के जिलों में भी भूकंप का असर रहा। वहीं इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3 मापी गई है। 3 तीव्रता तक के भूकंप को निम्नतम सूची में रखा गया है। इतनी तीव्रता के भूकंप का बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं होता है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि, हरियाणा के रोहतक के पास मंगलवार सुबह 7 बजकर 50 मिनट के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। जमीन के अंदर इसकी गहराई 7 किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र रोहतक रहा। वहीं इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3 मापी गई।
आयुष विभाग ने गांव कोयलपुर में लगाया प्राकृतिक चिकित्सा शिविर
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक:- जिला के गांव कोयलपुर में डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में मधुमेह दिवस व प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर 20 नवम्बर तक चलेगा। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया जिला प्रशासन, आयुष विभाग, हरियाणा योग आयोग, गुरुकुल झज्जर, सुखानंद फाउंडेशन दुजाना, पतंजलि प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान झज्जर के संयुक्त तत्वाधान में शिविर लगाया जा रहा है। दूसरी ओर जिला योग संयोजक डॉ पवन कुमार ने बताया प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा उपक्रमों जैसे मिट्टी पट्टी, जल चिकित्सा, सूर्य चिकित्सा एवं योग तथा प्राणायाम द्वारा किया जाएगा। प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा रोगियों के शरीर में उपस्थित विजातीय द्रव्यों अथवा टॉक्सिंस को शरीर से बाहर निकालकर, रोगी की खानपान की व्यवस्था को सुधार कर चिकित्सा की जाएगी। इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार, सुबे सिंह, मुख्तार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
जिले की मंडियों में 36 हजार 455 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज – डीसी
समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक्री हो रहा बाजरा
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली,बहादुरगढ़, बेरी,ढाकला,माजरा डी,मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 13 हजार 775 किसानों से 36 हजार 455 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है,जिसके चलते 99 फीसदी बाजरा उपज का उठान भी हो चुका है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 14 हजार 303 , हैफेड द्वारा बादली मंडी में 686,बहादुरगढ़ में 192,बेरी मंडी में 1916 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5329,मातनहेल में 14हजार 29 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है,जबकि 38 हजार 444 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 36 हजार 53 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।
परम् पूज्य मनिष कृष्ण जी महाराज ने जगत् कल्याण एवम् पित्र देव शांति हेतु लिया 108 सामूहिक श्री मद् भागवत कथा का लिया संकल्प
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर शहर के स्थानीय पुराना बर्फ खाना रोड़ सुनारों वाली मन्दिर व धर्मशाला में परम् पूज्य महन्त हरिपुरी जी महाराज के सानिध्य में शुक्रवार पूर्णिमा 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक श्री मद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। सुनार वाली मंदिर व धर्मशाला समिति महामंत्री महेन्द्र वर्मा व मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तहसील प्रधान डाक्टर सुभाष चन्द्र वर्मा ने संयुक्त जारी बयान में जानकार देते हुए बताया कि इस मद् भागवत कथा में परम् पूज्य मनीष कृष्ण जी महाराज मथूरा वासी ने जगत् कल्याण एवम् पित्र देव शांति हेतू 108सामूहिक श्री मद् भागवत कथा का संकल्प लिया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए झज्जर सुनारों वाली मन्दिर व धर्मशाला में 55 वीं श्री मद् भागवत कथा 15 नवंबर से 21 नवंबर को प्रति दिन दोपहर 03 बजे से शायं 6 बजे तक मनिष कृष्ण जी महाराज मथूरा वासी अपने मुखारविंद से कथा करेंगें। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के उपलक्ष में झज्जर नगर से सैकड़ों की संख्या में सौभाग्यवती महिलाएं कलश यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपना कृतार्थ करेंगी। हरियाणा स्वर्णकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जयपाल लाम्बा ने इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में एक विशाल शोभायात्रा (कलश यात्रा) के दौरान डीजे, ढोल नगाड़ों, गाजे -बाजे के साथ शुक्रवार 15 नवम्बर को सुबह 9रू 30बजे हरीपुरा मोहल्ला श्री राम मन्दिर से शुभारंभ होकर मैंन बजार, डायमंड चैक, अम्बेडकर चैक, पुराना बीकानेर चैक से होते हुए कथा स्थल सुनारों वाली मन्दिर व धर्मशाला सुनार वाली में पहुंचेंगी। मन्दिर महन्त हरिपुरी गिरी जी महाराज ने कहा कि हमारे सभी हिन्दूओं को चाहिए कि वो अपने-अपने परिवार एवम् पित्र जनों के कल्याण मार्ग पर चलें एवम् सनातन धर्म का लाभ उठाएं। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वर्णकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश सोनी दादरी तोए, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के जिला प्रधान नरेश वर्मा दुजाना, समिति प्रधान भारत वर्मा ,समिति कोषाध्यक्ष भुपसिंह वर्मा, रामप्रकाश सोनी, रमेश सोनी, मुकेश सोनी, डाक्टर गौरीशंकर राधेश्याम वर्मा, मदन लाल वर्मा, सतीश सेढा, जयप्रकश सेढा, राजेन्द्र सोनी, संजय सोनी, अनिल सेढा समेत झज्जर नगर से सभी भक्तजन इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
हमारी संस्कृति और रीति-रिवाज है हमारी धरोहर – राजेश भाटिया
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ तुलसी विवाह कार्यक्रम
फरीदाबाद, 12 नवम्बर, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट श्री सनातन धर्म महाबीर दल नंबर 1 में तुलसी विवाह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पूरे हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ सभी रस्में पूरी की गई और लोगों ने इसमें बढ़-चढकर हिस्सा लिया। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि तुलसी विवाह कार्यक्रम में शालिग्राम परिवार की ओर कमल चोपड़ा व अंजू चोपड़ा शामिल हुए, जबकि तुलसी परिवार की तरफ से सुभाष कुकरेजा व सोनाली कुकरेजा शामिल हुए। इस दौरान मंगल गीत गाए और श्रद्धापूर्वक श्रद्धालुओं ने इस विवाह को सम्पन्न करवाया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि भारत देश त्यौहारों का देश है और सभी त्यौहार हमें आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाने का संदेश देते है। उन्होंने कहा कि तुलसी विवाह कार्यक्रम आज पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस दौरान शालिग्राम परिवार की ओर से लोग बारात के रुप में यहां आए और उनका स्वागत किया और विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि तुलसी विवाह के साथ ही अब लोगों के शादी-ब्याह भी आरंभ हो जाएंगे और यह सभी रीति रिवाज हमें अपनी संस्कृति और हमारे देश की महानता का हमें ज्ञान कराते है। उन्होंने लोगों को देवउठनी एकादशी की बधाई देते हुए समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 के साथ-साथ 3 नंबर स्थित मिलाप स्मृति श्री हनुमान मंदिर में भी धूमधाम से यह विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बाद में बाबा खाटू श्याम के जन्मदिवस पर केक काटा गया और बाबा का गुणगान किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के संचालक राजेश भाटिया व उनकी धर्मपत्नी जनक भाटिया, तथा तपस्या मेहरा, जाहनवी भाटिया, शैला कपूर, लाज अरोड़ा, सोनिया अरोड़ा, अर्चना नरूला, मंदिर के चेयरमैन-बंसीलाल कुकरेजा, कोषाध्यक्ष-सचिन भाटिया, प्रचार मंत्री-रिंकल भाटिया दलपति-अजय शर्मा उप-दलपति-आशीष अरोड़ा प्रेम बब्बर, विशाल भाटिया, गौरव गुलाटी, अमित नरूला, अनिल अरोड़ा, गगन अरोड़ा, भव्य मलिक, मुकुल कपूर, विक्रम, संदीप भाटिया व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वृद्ध महिला की हत्या करने के मामले में आरोपित बेटे को किया गिरफ्तार
भिवानी, 12 नवम्बर, अभीतक:- थाना शहर पुलिस भिवानी ने किताना पाना में वृद्ध महिला की हत्या करने के मामले में आरोपित बेटे को गिरफ्तार किया है। उप पुलिस अधीक्षक लोहारु श्री अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 11 नवम्बर की सुबह पुलिस की सूचना प्राप्त हुई थी कि किताना पाना भिवानी में एक बेटे ने अपनी 55 वर्षीय मां की ईंट मारकर हत्या कर दी है। जो सूचना के उपरांत सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी, थाना शहर पुलिस, साइबर क्राइम टीम व फ एस एल की टीम में घटना का निरीक्षण किया था। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिवानी के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। उपरोक्त मामले में मृतका के बड़े बेटे सज्जन पुत्र ईश्वर सिंह ने थाना शहर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनके पिताजी का 15 वर्ष पहले देहांत हो गया था वही उनका छोटा भाई सोनू वह उनकी मां घर में बनी बैठक में सोते थे। जो दिनांक 10. 11. 2024 की रात को सभी अपने कमरों में जाकर सो गए थे जो सुबह उठकर देखा तो उनका भाई उनकी मां की ईंट मारकर हत्या करके मौके से भाग गया था। जो इस शिकायत पर पुलिस ने अभियोग संख्या 505 दिनांक 11.11. 2024 धारा 103(1) बीएनएस के तहत थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था। दिनांक 11.11.2024 को थाना शहर भिवानी के उपनिरीक्षक राजबीर सिंह ने अपनी टीम के साथ आरोपी को बंसीलाल पार्क भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सोनू उर्फ गोलू उर्फ मामन पुत्र ईश्वर सिंह निवासी किताना पाना भिवानी के रूप में हुई है। वहीं दिनांक 11.11. 2024 को थाना शहर पुलिस भिवानी के द्वारा मृतका के शव का सामान्य अस्पताल भिवानी में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया था। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बतलाया कि दिनांक 10.11.2024 की रात को आरोपी नशे में था वही और नशा करने के लिए अपने मां से रुपए मांगे थे जो रुपए न देने पर आरोपी ने ईंट से अपनी मां के सिर पर वार करके उनकी हत्या करके घर से भाग गया था। आरोपी को आज पेश माननीय न्यायालय में किया जाएगा।
नरेश जांगड़ा खनौदा बने शहीद भगत सिंह वेल्फेयर सोसायटी मीडिया प्रभारी, अभिषेक मेहता उपप्रधान
कैथल, 12 नवम्बर, अभीतक:- आज शहीद भगत सिंह वेल्फेयर सोसायटी कैथल के प्रधान व सभी पदाधिकारियों ने विचार विमर्श करके मंगलवार को मीडिया प्रभारी कैथल नरेश जांगड़ा खनौदा को नियुक्त किया गया और अभिषेक मेहता सीवन को उपप्रधान नियुक्त किया गया। नरेश जांगड़ा और अभिषेक मेहता ने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाएगें, नरेश जांगड़ा और अभिषेक मेहता ने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर शहीद भगत सिंह वेल्फेयर सोसायटी कैथल के प्रधान प्रदीप क्योडक, एडवोकेट राजिंदर पाटिल, एडवोकेट दीपक भुक्कल, एडवोकेट रितु राज, एडवोकेट महक, एडवोकेट रूबीना, एडवोकेट अंजली, रिंकू पहलवान कैशियर, अनिल गोरी सचिव, एडवोकेट राजेश लिब्राहन साहित सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने मंगलवार को रेवाड़ी में स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों तथा प्रबंधों को जांचा
नियमों के अनदेखी के चलते काटे गए चालान
रेवाड़ी, 12 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को रेवाड़ी में स्कूल बसों का निरीक्षण किया। सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र, रूट प्लेट, बीमा, लाइसेंस, फर्स्ट एड बाक्स, सीसीटीवी कैमरो, चालक ड्रेस, सहायक, अग्निशामक उपकरण, स्पीड गवर्नर, आवश्यक हेल्पलाइन नंबर आदि को जांच की गई। इस दौरान नियमों के अनदेखी के चलते कई स्कूल बसों के चालान काटे गए। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश कुमार एवं सुमन राणा ने कहा कि जिन स्कूलों की बसों में कमी पाई गई है, उनके स्कूलों को इन्हें सही करने बारे दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरटीए व ट्रैफिक पुलिस को इस अभियान को निरंतर जारी रखने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूलों से सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी का क्रियान्वयन करवाना सुनिश्चित करें व समय-समय पर इसकी जांच करें। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग बच्चों की सुरक्षा के लिए काफी गंभीर है। पूरे राज्य में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी का सही अनुपालन करवाना ही आयोग का उद्देश्य है ताकि बच्चों के साथ कोई दुर्घटना न हो पाए। आयोग के सदस्यों ने माता-पिता से आह्वान किया कि वे अपने घर के बच्चों को असुरक्षित वाहनों से स्कूल न भेजें। इस अवसर पर डीपीओ शालू यादव, डीसीपीओ दीपिका यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून में हुए सड़क हादसे में एक कॉलेज के छह दोस्तों की गई जान
देहरादून, 12 नवम्बर, अभीतक:- सोमवार की देर रात देहरादून में हुए सड़क हादसे में एक कॉलेज के छह दोस्तों की जान चली गई। जानकारी अनुसार एक कंटेनर व एक इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में मिली। कार कंटेनर के पिछली हिस्से में टकराई हुई थी। मौके पर इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली, जिसमें कुल 07 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल अवस्था में मौके पर मिला। मौके पर सभी मृत 06 व्यक्तियों को 108 के माध्यम से कोरोनेशन, दून अस्पताल तथा इंद्रेश अस्पताल मोर्चरी भेजा गया, जबकि गंभीर स्थिति में घायल व्यक्ति को सिनर्जी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जानकारी अनुसार उक्त कंटेनर किशन नगर चैक की ओर से आ रहा था तथा इनोवा बल्लूपुर चैक की ओर से देहरादून की ओर आ रही थी। किशन नगर चैक के पास कंटेनर की क्रासिंग के दौरान इनोवा वाहन चालक स्पीड से अंदाजा नहीं लगा पाया तथा उन्हें लगा कि कंटेनर पूरा निकलने के बाद वे आराम से क्रॉस हो जायेंगे, इसी जल्दबाजी में इंनोवा वाहन क्रासिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गया। प्रथमदृष्टया ओवरस्पीडिंग के कारण उक्त हादसा होना प्रतीत हो रहा है। हादसे में एक कॉलेज के छह दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष साई लोक जीएमएस रोड, देहरादून, कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष निवासी राजेंद्र नगर देहरादून मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड, नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी आनंद चैक तिलक रोड, उम्र 23 वर्ष, अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, उम्र 24 वर्ष, कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी कावली रोड, देहरादून, उम्र 20 वष शामिल हैं। जबकि दृसिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड उम्र 25 वर्ष घायल गंभीर रूप से घायल हो गया।
दिल्ली
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने की केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात
केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से हरियाणा के मुद्दों पर हुई चर्चा
कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान
अंबाला एयरपोर्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री से की चर्चा
एयरपोर्ट पर लगने वाले सिक्योरिटी इक्विपमेंट को लेकर केंद्रीय मंत्री से की चर्चा
केंद्रीय मंत्री ने तुरंत सिक्योरिटी इक्विपमेंट लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश
एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर केंद्रीय मंत्री को दिया निमंत्रण
जल्द अंबाला एयरपोर्ट से भरी जाएगी उड़ान
हरियाणा में जल्द बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे
इन स्मार्ट मीटर में प्रीपेड कनेक्शन की भी होगी सुविधा
प्रीपेड मीटर में लोग जितनी बिजली इस्तेमाल करेंगे उतने का रिचार्ज करवा सकते हैं
लोगों के पास मोबाइल रिचार्ज की तरह प्रीपेड मीटर और पोस्टपेड मीटर दोनों का होगा विकल्प
डीएपी खाद वितरण पर अनिल विज ने हुडडा पर कसा तंज
प्रदेश में खाद वितरण का काम बहुत बेहतर हो रहा है कोई दिक्कत नहीं है
जैसे-जैसे आवश्यकता होगी हम और खाद मंगवा रहे हैं
भूपेंद्र हुड्डा इन चुनावों में पार्टी को हराकर घर बैठ गए हैं अब वह बोले भी ना यह हो नहीं सकता
हुड्डा को बोलने से पहले अपने समय के बारे में सोचना चाहिए
कांग्रेस के अंदर पार्टी नेताओं की पूरी दहशत है और पूरा भय भरा हुआ है
कांग्रेस के कुछ नेता किसी को भी पार्टी में बोलते नहीं देते हैं
इसी कारण से कांग्रेस वाले अभी तक अपने अपना सीएलपी का नेता नहीं चुन पाए हैं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे पर अनिल विज का बयान
प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छी बात कही है एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे
देश अगर एक रहता है तो मजबूत रहेगा
चोर की दाढ़ी में तिनका कांग्रेस के बयानों से नजर आता है
योगी आदित्यनाथ ने किसी जाति या धर्म का नाम नहीं लिया है
योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ यही कहा है कि बटेंगे तो कटेंगे इससे किसी को क्यों तकलीफ हो रही है
योगी आदित्यनाथ के भगवा कपड़ों पर कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर अनिल विज का बयान
कांग्रेस हमेशा हिंदू विरोधी रही है
हिंदू संस्कृति, हिंदू संस्कार, हिंदू विचारधारा का हमेशा कांग्रेस ने विरोध किया है
भगवा वस्त्र हिंदू धर्म में बहुत पवित्र और पावन वस्त्र माना जाता है
सूर्य उदय के समय आकाश में भगवा रंग नजर आता है लेकिन कांग्रेसी देर से उठने के आदी हैं उन्होंने कभी सूर्य उदय नहीं देखा
मल्लिकार्जुन खड़गे का भगवा पर बयान उचित नहीं है
महाराष्ट्र हो या झारखंड हो जहां भी चुनाव होंगे वहां से भाजपा ही जीतेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा ही बदल दी है
प्रधानमंत्री ने विकास की राजनीति शुरू की है
प्रधानमंत्री विकसित भारत की बात करते हैं ऐसा इनसे पहले किसी प्रधानमंत्री ने नहीं सोचा
आज देश के सभी राज्यों के लोग विकसित भारत के मुद्दे के साथ चलना चाहते हैं
हरियाणा में भी लोगों ने विकसित भारत और विकास के नाम पर वोट दिए थे
अम्बाला
बीडीपीओ व नायब तहसीलदार सहित छः अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई- पार्थ गुप्ता
फसल अवशेषों में आगजनी की घटनाओं को रोकने में लापरवाही बरतनें का मामला, 46 लोगों के खिलाफ दर्ज की रैड एन्ट्री, फसल अवशेषों में आग लगाने के 92 मामले, 1,07,500 लाख का लगाया जुर्माना, कृषि विभाग ने 40 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
बहादुरगढ़ में परिवहन मंत्री अनिल विज आने की सूचना से अधिकारी बेचैन
ब्रेकिग न्यूज –
परिवहन मंत्री अनिल विज आने की सूचना से अधिकारी पडे हैरत में
बस स्टैड व पुराना बस स्टैड पर कर्मचारी हुए अर्लट, बसों को लाइनों में लगाया जा रहा
गब्बर के खौफ से कर्मचारी व अधिकारी भी हैरत में,
झज्जर स्थित आदर्श नगर में संत शिरोमणि पंडित जानकीदास की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा।
संतों के आदर्शों को जीवन में अपनाएं नागरिक – सहकारिता मंत्री’
संत सिरोमणि पंडित जानकी दास की स्मृति में चल रहे तीन दिवसीय संत गरीब दास की अमृतमयी वाणी पाठ का समापन’
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के सहकारिता, पर्यटन व जेल मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा के आदर्श नगर स्थित आवास पर उनके दादा संत सिरोमणि पंडित जानकी दास की स्मृति में चल रहे तीन दिवसीय संत गरीब दास की अमृतमयी वाणी पाठ का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर दूर दराज से आए साधु संतों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हुए सेवा के इस पुनीत अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा और उनके समस्त परिवार जनों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने सभी साधुओं को शाल भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि प्रतिवर्ष 10 नवंबर से 12 नवंबर तक पिछले कई वर्षों से गरीब दास की अमृत वाणी पाठ का आयोजन होता है। संत कबीर दास,संत गरीबदास, उनके दादा पंडित जानकी दास और पिता सतगुरू दास का आशीर्वाद निरन्तर बना रहे,वे सदैव आमजन मानस की सेवा में ततपर रहेंगे। उन्होंने कहा कि संतों ने अपने जप व तप की बदौलत न केवल सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, बल्कि विश्व को मानवता और प्रेम का पाठ भी सिखाया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि संत गरीबदास की शिक्षाएं और आदर्श मानवता को समानता और सामाजिक सद्भाव की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस पुनीत अवसर पर मैं संत कबीर साहेब,गरीब दास जी को नमन करता हूं और सभी से आग्रह करता हूं कि हम सब संत महात्माओं द्वारा दिखाए गए श्रद्धा, भक्ति, समानता और करुणा के मार्ग पर चलकर समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करें। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि संत गरीब दास किसी विशेष जाति या समुदाय के नहीं बल्कि पूरे समाज के थे। उन्होंने सदैव मानवता की भलाई के लिए कार्य किया। उन्होंने सत्संग प्रेमियों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में संतों के विचारों एवं संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लें ताकि समाज में समानता, प्रेम एवं भाईचारे की भावना प्रबल हो। अखंड पाठ में स्वामी कमल सागर ने अपनी मधुर आवाज में पाठ कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री की माता बिमला देवी, धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, राजू सहगल, पूर्व विधायक नरेश प्रधान, दिनेश कौशिक सेवामूर्ति, मुकुल कौशिक झज्जर, कर्नल राजबीर सिंह, पार्षद मिथुन शर्मा, वीना रानी, कमलेश अत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन हेतु बढ़ाई अंतिम तिथि’
16 नवम्बर व 17 नवम्बर को अभ्यर्थी कर सकेंगे त्रुटि सुधार’
चंडीगढ़, 12 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन, शुल्क भरने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर, 2024 निर्धारित की थी, जिसे बढ़ाकर 15 नवम्बर, 2024 कर दिया गया है। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड द्वारा निदेशालय, सैकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 7 व 8 दिसंबर, 2024 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरणों में जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई०डी०, जेंडर व आधार नम्बर में 16 व 17 नवम्बर, 2024 को ऑनलाइन माध्यम से संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 15 नवम्बर, 2024 उपरान्त ऑनलाइन आवेदन तथा 17 नवम्बर, 2024 उपरांत विवरण सुधार करने की अनुमति नहीं होगी। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थनाध्प्रतिवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना आवेदन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें। यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदनध्पात्रता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हैल्पलाईन नम्बर 8938001176, 8958001178 व ई-मेल आई०डी० ीजमजीमसचकमेा/हउंपसण्बवउ पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सेल्फी ले रहे युवक के लिए आफत बन गई शेरनी
रोहतक, 12 नवम्बर, अभीतक:- रोहतक के तिलयार झील पर स्थित चिड़ियाघर में एक घटना होते होते टल गई। हुआ यूं कि चिड़ियाघर देखने आया युवक शेरनी के पिंजरे के बाहर सेल्फी लेते हुए वीडियो बना रहा था और वह बिल्कुल शेरनी के पिंजरे के दरवाजे के बाहर बैठा हुआ था। वीडियों में शेरनी उसके पीछे दिखाई भी दे रही है। इसी दौरान शेरनी दरवाजे पर पंजा और टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है, इसके बाद अचानक युवक तेज गति से बाहर की तरफ भागता हुआ जा रहा है। युवक ने बताया कि दरवाजा इतना कमजोर था की शेरनी के धक्के से वह खुल गया और शेरनी पिंजरे से बाहर आ गई। आनन-फानन में चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारियों ने सभी को चिड़ियाघर से बाहर निकाला और शेरनी को वापस पिंजरे में पहुंचा दिया। युवक ने बताया कि पिंजरे का दरवाजा इतना कमजोर था की कोई छोटा बच्चा भी उसे तोड़ सकता है। यह कहीं ना कहीं चिड़ियाघर देखने जाने वालों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा करता है और चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारी ही इसके लिए जिम्मेदार है। यही नहीं युवक ने तो नसीहत दे डाली की जो भी चिड़ियाघर में आए वह कम से कम अपनी सुरक्षा का ध्यान में खुद ही रखें। फिलहाल इस संबंध में चिड़ियाघर में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बोलने को तैयार नहीं है।
शहर बहादुरगढ़ के विभिन्न स्थानों पर लगाए नाको का पुलिस उपायुक्त ने किया दौरा और दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बहादुरगढ़, 12 नवम्बर, अभीतक:- शहर बहादुरगढ़ में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और नशीले पदार्थों के धरपकड़ के लिए पुलिस कमिश्नर की बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन पर शहर भर में अलग-अलग 13 स्थानों पर नाकाबंदी की गई है। जिनका मंगलवार को पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने निरीक्षण करते हुए नाको पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विशेष तौर पर ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों, बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर विशेष ध्यान देना है। अगर किसी दो पहिया वाहन पर दो या उससे ज्यादा जवान लड़के बैठे होते हैं तो आपको उनकी तलाशी लेनी है ऐसे ही चार पहिया वाहन पर भी विशेष ध्यान रखना है और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच करनी है। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने नाकों पर तैनात कर्मचारियों को उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत की और मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया गया और उन्होंने सभी पुलिस जवानों को अपनी ड्यूटी पूरी सतर्कता व निष्ठा से करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा शांति एवं कानूनी व्यवस्था बनाए रखने को मद्देनजर रखते हुए झज्जर पुलिस द्वारा जिला भर में विभिन्न स्थानों पर विशेष नाके लगाए गए हैं। नाकों पर संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
चोरी की मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक:- अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा बनाई गई स्पेशल स्टॉफ की पुलिस टीम ने थाना सदर झज्जर के एरिया से चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक ऋषिपाल ने बताया कि पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन आईपीएस द्वारा जिला में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्पेशल स्टॉफ झज्जर की टीम ने एक आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध हथियार के साथ काबू किया गया। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक नौजवान लड़का मोटरसाइकिल पर सुरहा की तरफ से आएगा जिसके पास अवैध हथियार है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए झज्जर गुरुग्राम रोड सुरहा मोड पर नाकाबंदी की गई जो कुछ समय बाद ही सुरहा की तरफ से एक नौजवान लड़का मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया जिसने सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर मोटरसाइकिल को वापिस मोड़ने की कोशिश की जिसे पुलिस पार्टी ने मौके पर ही काबू कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसे एक अवैध पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान देवराज निवासी दिल्ली के तौर पर की गई। मोटरसाइकिल की जांच करने पर पता चला कि यह मोटरसाइकिल उसने दिल्ली के एरिया से चोरी की है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम व मोटरसाइकिल चोरी की धाराओं के तहत थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दिल्ली में केंद्रीय विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की
चंडीगढ़, 12 नवम्बर, अभीतक:-हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अंबाला एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ानें शुरू करने के बारे में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राममोहन नायडू किंजरापु से चर्चा की है। अंबाला छावनी में विकसित किए जा रहे नागरिक हवाई अड्डे पर आवश्यक सुरक्षा उपकरण स्थापित होते ही उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। मंत्री श्री विज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इन सुरक्षा प्रणालियों की स्थापना में तेजी लाने का आग्रह किया है। साथ ही, उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अंबाला छावनी नागरिक हवाई अड्डे के चालू होने पर उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है। दिल्ली में बोलते हुए श्री विज ने मंत्री श्री नायडू को बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत उनके विधानसभा क्षेत्र अंबाला छावनी के लिए स्वीकृत हवाई अड्डा पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा उपकरणों को छोड़कर सभी बुनियादी ढांचे तैयार हैं, जिन्हें विमानन विभाग द्वारा स्थापित किया जाना बाकी है। श्री विज ने कहा, ”मैंने मंत्री श्री नायडू को भी हवाई अड्डे का दौरा करने और आधिकारिक रूप से उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है।” केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं तुरंत पूरी कर ली जाएंगी और सुरक्षा व्यवस्था लागू होने के बाद, बिना किसी देरी के उड़ान संचालन शुरू हो जाएगा। श्री अनिल विज ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के दृष्टिकोण ने सभी राज्यों के लोगों को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा, “हरियाणा के लोग इस दृष्टिकोण के साथ जुड़ने और देश की प्रगति के साथ आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारा राज्य राष्ट्र के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े और भारत और हरियाणा दोनों के विकास में योगदान दे।
पत्नी की हत्या करने के मामले में वांछित 5000 रूपये के इनामी आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 12 नवम्बर, अभीतक:- एक प्रवासी महिला की हत्या करने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार करने में थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक सदानंद ने बताया कि सतीश निवासी खरावड़ जिला रोहतक हाल किराएदार पटेल नगर बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि पटेल नगर बहादुरगढ़ में प्लांट लेकर उसमें किराए के लिए कमरे बना रखे हैं जिनमें प्रवासी मजदूर रहते हैं करीब 20 दिन से अर्जुन अपनी पत्नी के साथ किराए पर रह रहा था। 25 नवंबर 2022 को मुझे सूचना मिली कि अर्जुन और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था और कुछ समय बाद आवाज आनी बंद हो गई जब मैंने अर्जुन के कमरे की तरफ देखा अर्जुन की पत्नी फर्श पर लेटी हुई थी जब मैंने नजदीक से देखा तो उसके माथे और सर पर चोट लगी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। जिस सूचना पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और उपरोक्त मामले के वांछित आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशन पर उपरोक्त मामले के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा भी जगह-जगह छापामार कार्रवाई की जा रही थी परंतु आरोपी पकड़ से बाहर था। जिस पर पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा 5000 रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में तैनात उप निरीक्षक ओम सिंह की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए अपने ही पत्नी की हत्या करने के मामले के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान अर्जुन साहनी निवासी शिवदासपुर पोस्ट रामपुर डीह बिहार के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी ने आपसी लड़ाई झगड़ा में अपनी पत्नी की पीछे से गर्दन पड़कर उसका सर जोर से कमरे की दीवार पर मारा था जिससे उसका सिर व माथा फट गया और खून निकालने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यातायात परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों व युवाओं में यातायात के नियमों की जानकारी देना – एसीपी धर्मवीर सिंह
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक:- पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर और एडीजीपी श्री हरदीप सिंह दुन यातायात एवंम हाई वे करनाल के दिशा-निर्देशों पर सभी जिलों में यातायात को लेकर स्कूल,कालेज स्तरीय सड़क सुरक्षा क्विज कम्पीटीशन करवाया गया है। जिसमें स्कूल कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों के स्तर पर पहले चरण कि जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता कराई गई है। इस दौरान नोडल अधिकारी एसीपी धर्मवीर सिंह ने परीक्षा केंद्रों में बच्चों के बीच पहुंचकर यातायात नियमों पर आधारित परीक्षा का निरीक्षण किया। परीक्षा को लेकर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए। पहले लेवल में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी, लेवल 2 में कक्षा 6 से 8, लेवल 3 में कक्षा 9 वीं से 12 वी व लेवल 4 कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया था। इस तरह से जिला भर में करीब 1,62,100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एसीपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना है क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इस प्रतियोगिता को सही ढंग से संपन्न कराने के लिए सहयोग करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, सभी खंड अधिकारी, यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ इंस्पेक्टर विकास कुमार, यातायात प्रबंधक केएमपी महेश कुमार, यातायात प्रभारी नरेश सिंधु, यातायात समन्वय सत्यप्रकाश व और आरएसओ सतीश शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई।
खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइपलाइन लीक, धमाका के बाद लगी आग
हादसे से एक व्यक्ति की मौत, 3 व्यक्ति बुरी तरह से झुलसे
पलवल, 12 नवम्बर, अभीतक:- पलवल में आज खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइपलाइन लीक हो गई, जिसके बाद एक बड़ा धमाका हुआ। इसके बाद आग भी लग गई। हादसे से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए। इस घटना के कारण 6 दुकानें पूरी तरह से जल गईं और जेसीबी समेत 4 वाहन भी आग की भेट चढ गए गए। सुचना के बाद मौके पर पुहंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार पलवल के पुराना जीटी रोड़ पर लाजपत राय पार्क के पास पानी पीने की पाइपलाइन में लीकेज को ठीक करने के लिए जेसीबी से खुदवाई की जा रही थी, इस दौरान पीएनजी गैस पाइपलाइन लीक हो गई। पाइपलाइन से पीएनजी का रिसाव होने लगा और कुछ ही देर बाद बड़ा धमाका हुआ। इसके बाद 20 फीट तक ऊंची आग की लपटें उठने लगीं। दुकानदार हड़बड़ी में भागने लगे। गैस
लाइन के नजदीक चाय बना रहा व्यक्ति जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में गिर गया और आग में बुरी तरह झुलसने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के शिव विहार निवासी हरीचंद सिंगला के रूप में हुई है। इसके साथ जेसीबी मशीन का ड्राइवर और 2 दुकानदार भी झुलस गए। 3 मंजिल बिल्डिंग से ऊपर निकलतीं आग की लपटों को देखते हुए पुलिस ने पुराने रीटी रोड पर यातायात को रोक दिया। 2 बैटरी बेचने वाली, एक चाय बनाने वाली समेत 6 दुकानें जल गईं। घटना की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसपी चंद्रमोहन व एसडीएम ज्योति ने च्छळ गैस सप्लाई करने वाली कंपनी के कर्मचारियों से आग लगने और कंट्रोल नहीं होने के बारे में भी पूछताछ की। अधिकारियों ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। मैन पाइपलाइन में विस्फोट के बाद शहर में च्छळ की सप्लाई बंद कर दी गई है। जिसके कारण जिन घरों में च्छळ की सप्लाई है वहां गैस नहीं पहुंच रही है। लोगों का कहना है कि इस बारे में जब कंपनी वालों से बात की तो उनका कहना था कि पाइपलाइन ठीक होने के बाद ही सप्लाई शुरू की जा सकेगी।
नव-निर्वाचित 60 से अधिक विधानसभा सदस्यों को विधायक पद के लिए दिलाई गई शपथ पर उठे सवाल
चंडीगढ़, 12 नवम्बर, अभीतक:- गत माह 25 अक्टूबर को नव-गठित 15वीं हरियाणा विधानसभा के बुलाए गए प्रथम सत्र के पहले दिन प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा विशेष रूप से नियुक्त कार्यवाहक (प्रो-टेम) स्पीकर डॉ. रघुबीर सिंह कादयान द्वारा नव-निर्वाचित 60 से अधिक अर्थात दो-तिहाई विधानसभा सदस्यों को विधायक पद के लिए दिलाई गई शपथ (अथवा प्रतिज्ञान) पर गंभीर सवाल उठ गया है एवं उसमें भारतीय संविधान के अनुच्छेद 188 और संविधान की ही तीसरी अनुसूची में शपथ (अथवा प्रतिज्ञान) के लिए दिए गये फॉर्म (प्ररूप) की संपूर्ण अनुपालना नहीं किए जाने का विषय उठाया गया है जिसके फलस्वरूप उन सभी विधायकों को ताजा शपथ दिलाने अथवा प्रतिज्ञान कराये जाने की अपील की गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट और संसदीय मामलों के जानकार हेमंत कुमार ने गत दिवस 11 नवम्बर को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, हरियाणा के राज्यपाल, विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण एवं अन्य को इस सम्बन्ध एक ज्ञापन भेजा जिसे उसी दिन ही राष्ट्रपति सचिवालय में अंडर सेक्रेटरी गौरव कुमार ने उपरोक्त याचिका को केंद्रीय गृह मंत्रालय में आगामी आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया एवं इस सम्बन्ध में की गई कार्रवाई बारे याचिकाकर्ता को सीधे सूचित करने को भी लिखा है। हेमंत ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 188 के अंतर्गत राज्य की विधानसभा का प्रत्येक सदस्य अपना स्थान ग्रहण करने से पहले राज्यपाल या उसके द्वारा इस निमत नियुक्त व्यक्ति के समक्ष तीसरी अनुसूची में इस प्रयोजन के लिए दिए गए प्ररूप के अनुसार शपथ लेगा या प्रतिज्ञान करेगा और उस पर अपने हस्ताक्षर करेगा। अब इसे हरियाणा विधानसभा सचिवालय के संबंधित अधिकारियों अथवा कर्मियों की या तो लापरवाही कहा जा सकता है या उनसे जाने-अनजाने हुई एक गंभीर चूक कि उन्होंने मौजूदा नव-गठित विधानसभा सदन के नव-निर्वाचित सदस्यों द्वारा विधायक पद की शपथ लेने का ऐसा ड्राफ्ट फॉर्म (प्ररूप) तैयार करके उनके हाथों में दिया। जिसे पढ़कर सदन में सर्वप्रथम शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उनके बाद उनके मंत्रिपरिषद के 6 सदस्य नामतरू कृष्ण लाल पंवार, महिपाल ढांडा, श्याम सिंह राणा, रणबीर गंगवा, आरती सिंह राव और गौरव गौतम एवं डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा और तत्पश्चात अनेक नव-निर्वाचित विधायकों ने प्रो-टेम स्पीकर डॉ. रघुबीर सिंह कादयान के समक्ष विधायक पद के लिए ईश्वर की शपथ के साथ साथ सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान भी कर लिया जबकि इनमें अर्थात शपथ अथवा प्रतिज्ञान में से किसी एक का ही प्रयोग किया जा सकता है दोनों का नहीं। हेमंत ने आगे बताया कि भारत के संविधान की तीसरी अनुसूची में राज्य विधानसभा के सदस्य (विधायक) द्वारा ली जाने वाली शपथ या किये जाने वाले प्रतिज्ञान का प्ररूप है जिसमें स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया है कि मैं, अमुक (विधायक का नाम), जो विधानसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ हूँ, ईश्वर की शपथ लेता हूँ (अथवा) सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूँ की मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा. मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखूंगा और जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूँ उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगा। इस प्रकार भारत के संविधान के तीसरी अनुसूची में दिए गये उपरोक्त प्ररूप के अनुसार विधानसभा के हर नव-निर्वाचित सदस्य को यह विकल्प दिया गया है कि अगर वह ईश्वर में आस्था रखने वाला अथवा आस्तिक है, तो वह ईश्वर के नाम से विधायक पद की शपथ ले सकता है अथवा अगर वह इस प्रकार ईश्वर की शपथ नहीं लेना चाहता है, तो वह सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान (सोलेम्नी अफ्फिर्म) भी कर सकता है परन्तु एक ही समय पर दोनों का एक साथ प्रयोग नहीं किया जा सकता है। हैरानी की बात यह है की जब ऐसा किया जा रहा था, तब न तो प्रो-टेम स्पीकर डॉ. रघुबीर कादयान और न ही विधानसभा सचिव डॉ. सतीश कुमार अथवा किसी अन्य विधानसभा के अधिकारी द्वारा इस विषय पर हस्तक्षेप किया गया।
दिल्ली में केंद्रीय विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की
चंडीगढ़, 12 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अंबाला एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ानें शुरू करने के बारे में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राममोहन नायडू किंजरापु से चर्चा की है। अंबाला छावनी में विकसित किए जा रहे नागरिक हवाई अड्डे पर आवश्यक सुरक्षा उपकरण स्थापित होते ही उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। मंत्री श्री विज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इन सुरक्षा प्रणालियों की स्थापना में तेजी लाने का आग्रह किया है। साथ ही, उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अंबाला छावनी नागरिक हवाई अड्डे के चालू होने पर उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है। दिल्ली में बोलते हुए श्री विज ने मंत्री श्री नायडू को बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत उनके विधानसभा क्षेत्र अंबाला छावनी के लिए स्वीकृत हवाई अड्डा पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा उपकरणों को छोड़कर सभी बुनियादी ढांचे तैयार हैं, जिन्हें विमानन विभाग द्वारा स्थापित किया जाना बाकी है। श्री विज ने कहा, मैंने मंत्री श्री नायडू को भी हवाई अड्डे का दौरा करने और आधिकारिक रूप से उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है।” केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं तुरंत पूरी कर ली जाएंगी और सुरक्षा व्यवस्था लागू होने के बाद, बिना किसी देरी के उड़ान संचालन शुरू हो जाएगा। श्री अनिल विज ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के दृष्टिकोण ने सभी राज्यों के लोगों को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा, हरियाणा के लोग इस दृष्टिकोण के साथ जुड़ने और देश की प्रगति के साथ आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारा राज्य राष्ट्र के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े और भारत और हरियाणा दोनों के विकास में योगदान दे।