गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के जन्मदिवस पर जीवन ज्योति स्कूल में साप्ताहिक गणितीय प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर जीवन ज्योति स्कूल के प्रांगण में साप्ताहिक गणितीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण, कविता, मॉडल व अंतर सदनीय क्विज प्रतियोगिताएं प्रमुख रही। इन सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सर्वप्रथम स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने रामानुजन की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए। उन्होंने रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें ऐसे महान गणितज्ञ के गुणों को आत्मसात करना चाहिए। हमारे जीवन में गणित का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। गणित जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम आता है इसलिए गणित पर हमें विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बच्चों को भारतीय महिला गणितज्ञ शकुंतला देवी की गणितीय उपलब्धियां के विषय में भी बताया। गणित अध्यापिका अनीशा जांगड़ा ने बच्चों को गणित विषय से संबंधित अनेक रोचक बातें बताइए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन ने प्रथम, शास्त्री सदन ने द्वितीय व अब्दुल कलाम सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं से भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका गणित के प्राध्यापक पवन कटारिया, अनीशा व रेखा गुलिया ने निभाई। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वीर बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्लोगन, पोस्टर मेंकिंग, भाषण व कविता वाचन प्रमुख रही। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा प्रथम से आठवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। कविता वाचन प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं से हिमांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में रितिक ने प्रथम निहारिका ने द्वितीय व हन्नी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन में अनुज ने प्रथम आयुष ने द्वितीय व नव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ड्राइंग में माही ने प्रथम हंसिका ने द्वितीय व मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं से मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रधानाचार्या ने बच्चों को गुरु गोबिंद सिंह व उनके पुत्रों की शहादत के विषय में बताया। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमने अपने राष्ट्र की सेवा तन -मन -धन से करनी चाहिए व राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। वीर बाल दिवस हमें राष्ट्रीय एकता का संदेश देता है हमें ऐसे वीर बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों पर जारी किए निर्देश’
एच.आर.एम.एस. के माध्यम से किए जाएं सभी तबादले
चंडीगढ़, 27 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने सभी विभागाध्यक्षों, बोर्डों और निगमों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य प्रशासकों को निर्देश दिए हैं कि किसी कर्मचारी के एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादले के संबंध में स्थापित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, अस्थायी समेत सभी तबादला आदेश एच.आर.एम.एस. (मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली) मॉड्यूल के माध्यम से जारी किए जाने चाहिए। इस प्रणाली के बिना जारी किए गए किसी भी आदेश को अवैध माना जाएगा। एच.आर.एम.एस. द्वारा जारी आदेशों के बिना स्थानांतरित कर्मचारियों को उनके नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें अपने वर्तमान पद पर बने रहना होगा। इसके अलावा, ज्वाइनिंग रिपोर्ट भी एच.आर.एम.एस. मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्तुत करनी होगी। उल्लेखनीय है कि सरकार के संज्ञान में कुछ ऐसे मामले आए हैं, जहां विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय से अनिवार्य सलाह लिए बिना या एच.आर.एम.एस. मॉड्यूल का उपयोग किए बिना स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे। इस तरह के उल्लंघन स्थापित नियमों के खिलाफ हैं और पारदर्शी प्रबंधन प्रक्रिया को बाधित करते हैं। राज्य सरकार ने एक बार फिर दोहराया है कि ग्रुप-ए, बी, सी और डी कर्मचारियों का कोई भी तबादला मुख्यमंत्री की ट्रांसफर एडवाइजरी के बिना न किया जाए। ऐसी सलाह मिलने पर, एच.आर.एम.एस. मॉड्यूल के माध्यम से तुरंत तबादला आदेश जारी किया जाना चाहिए। इन निर्देशों का पालन न किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
किरण चैधरी ने भूपेंद्र हुड्डा को दी सलाह: उम्र अधिक हो गई, हुड्डा करें आराम
पार्टी को संरक्षण दे हुड्डा, पकडकर ना बैठे पार्टी – किरण चैधरी
बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के नाम पर भवन बनाने व पुरस्कार देने का कार्य भाजपा ने किया – किरण चैधरी
भिवानी में पहुंच किरण चैधरी ने खुला दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं
जबकि कांग्रेस ने बाबा साहेब के नाम पर सिर्फ राजनीति की, सदन में महत्वर्पूण बिलों को आने से कांग्रेस ने हंगामा कर रोका – राज्यसभा की पीठासीन उपाध्यक्ष किरण चैधरी
राज्यसभा सांसद ने कहा: हरियाणा की तर्ज पर पंजाब सरकार किसानों को 24 फसलों पर दे न्यूनतम समर्थन मूल्य
राज्यसभा सांसद किरण चैधरी बोली: किसान नेता डल्लेवाल जल्द स्वस्थ हो, यही उनकी कामना
हरियाणा प्रदेश में नशाखोरी को लेकर किरण चैधरी ने जताई चिंता
कहा: कार्रवाई करेंगे, युवाओं को भी नशाखोरी से दूर रहने की दी सलाह
वन नेशन-वन इलेक्शन से बचेगा देश का पैसा व धन रू किरण चैधरी
भाजपा का मैंबरशिप ड्राईव जोरों पर, मैंबरशिप को लेकर उनका व श्रुति चैधरी का टारगेट पूरा: किरण चैधरी
भिवानी, 27 दिसम्बर, अभीतक:- राज्यसभा सांसद किरण चैधरी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है। जिसके चलते कांग्रेस सांसदों ने संसद में तीन दिनों तक प्रदर्शन किया तथा सदन के आवश्यक कार्रवाई को होने में बाधा डाली। कांग्रेसियों ने नोटिस देकर संसद के नियम 267 के तहत चर्चा करनी चाहिए थी। जिसके चलते डिजास्टर मैनेजमेंट सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सदन चलने में बाधाएं आई। यह बात उन्होंने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही तथा बताया कि राज्यसभा में पीठाधीन उपाध्यक्ष की भूमिका के दौरान उन्होंने कांग्रेस की सदन ना चलने देने की मंशा को नजदीक से देखा है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश भर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं की जनसमस्याओं को खुला दरबार लगाकर सुना। राज्यसभा सांसद किरण चैधरी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भाजपा ने वास्तविक सम्मान देने का कार्य किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बाबा साहेब को अंबेडकर रत्न की उपाधि देने के साथ ही उनके नाम से अंबेडकर भवन का निर्माण भी करवाया गया। जबकि कांग्रेस सिर्फ संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर वोट बटोरने व जातिगत विभाजन में ही लगी रही। इस मौके पर किरण चैधरी ने बताया कि वन नेशन-वन इलेक्शन एक प्रगतिशील बिल है। इस पर भी कांग्रेसजनों ने हंगामा किया तथा इसे जेसीपी में भेज दिया गया। जल्द ही इसे पास करवाया जाएगा। इस बिल के पास होने से इलेक्शन में होने वाला खर्च तथा समय की बचत होग तथा बार-बार आचार संहिता लगने के कारण जो विकास कार्य रूकते थे, उनमें भी बाधा नहीं रहेंगी। किरण चैधरी ने प्रदेश में नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकत्तर नशा पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करता है। इसको लेकर पुलिस को और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके साथ ही युवाओं को भी प्रगतिशील सोच रखते हुए इस प्रकार के नशे से दूरी बनानी चाहिए। वही किरण चैधरी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा की मैंबरशिप ड्राईव जोरों से चल रही है तथा बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी से मतदाता जुड़ रहे है तथा उन्होंने भी अपने मैंबरशिप का टारेट पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि देश भर की नदियों को आपस में इंटरलिंक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है, ताकि देश मे जल संसाधनों का उचित बंटवारा हो सकें। पत्रकारों द्वारा किसान नेता डल्लेवाल के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में किरण चैधरी ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल लंबे समय से बीमार है। वे उनकी लंबी आयु की कामना करती है। हालांकि उन्होंने कहा कि पंजाब के इन किसानों के लिए पंजाब सरकार को हरियाणा की तर्ज पर 24 फसलों पर एमएसपी देनी चाहिए, ताकि किसानों को सीधा लाभ हो सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में किसानों की लगभग सभी प्रमुख फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है। वही उन्होंने कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान द्वारा जारी की गई पदाधिकारियों की लिस्ट कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया द्वारा वापिस लौटाए जाने के मुद्दे पर कहा कि यह लिस्ट हुड्डा के कहने पर उदयभान ने बनाई होगी। जिसे कांग्रेस प्रभारी ने लौटा दिया। इस प्रकार का झगड़ा कांग्रेस में चलता रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नए आदमी को आगे नहीं बढने देते। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सलाह दी कि उनकी उम्र अधिक हो गई है, अब उन्हे आराम कर कांग्रेस के नए नेताओं को संरक्षण देना चाहिए।
विदेशों में धूम मचाएंगे सहकारिता संस्थाओं के उत्पाद: डाॅ अरविंद शर्मा’
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान’
भारतीय सेना, मलेशिया व इंडोनेशिया में वीटा का दूध, दुबई व आबू धाबी में हैफेड उत्पाद हो रहे हैं निर्यात’
युवाओं को आगे लाने के लिए निजी स्थानों पर भी वीटा उत्पाद बिक्री केंद्र स्थापित करने की बनेगी योजना’
कैबिनेट मंत्री का आह्वान, सहकारिता क्षेत्र में मेहनत करने वाले बनेंगे नौकरी देने वाले’
गोहाना, 27 दिसम्बर, अभीतक:- सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का संकल्प हर घर में सहकारिता का लाभ पहुंचाना है। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में सहकारिता विभाग प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए कमर कस चुका है। हम सब मिलकर युवाओं, विशेषकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे और उनको रोजगार पाने की बजाय रोजगार देने वाले बनाने का काम करेंगे। वीरवार को सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने प्रदेश भर में सहकार से समृद्धि के संकल्प पर आगे बढते हुए गोहाना में जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान का उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात की तर्ज पर हरियाणा में प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है। हमारा लक्ष्य है कि किसान, महिला से लेकर युवा तक सहकारी संस्थाओं हर योजना की जानकारी पहुंचाई जाए, ताकि वो तय कर सकें कि किस योजना में वो आत्मनिर्भर बनते हुए देश, समाज में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें रोजगार पाने की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाते हुए रोजगार देने की सोच को मजबूत करना है। कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि सहकारी संस्थाओं के उत्पाद सेना से लेकर विदेशों में दुबई और आबु धाबी तक अपनी धूम मचा रहे हैं और हम सभी मिलकर सहकारी उत्पादों को विदेशों में बढावा देंगे, ताकि हमारी सहकारी समितियों से जुडे लोगों को अच्छा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को समय पर लोन चुकाना और बेहतर विपणन प्रणाली के माध्यम से मुनाफे में लाने के लिए मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग विचार कर रहा है कि जो युवा निजी स्थान पर सहकारी संस्थाओं के उत्पादों को बिक्री करते हुए अपना काम शुरू करें, ताकि उनका स्वरोजगार विकसित हो। कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने सोनीपत सेंट्रल को आपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा शुरू की गई तीन योजनाओं म्हारे बुजुर्ग-म्हारी धरोहर, वीरांगना लक्ष्मीबाई बचत योजना व नारी शक्ति उत्थान योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने राज्य सहकारी बैंक व जिला सहकारी बैंक की स्वंय सहायता समूहों के लिए संयुक्त योजना में 208 समूहों को 4 करोड 16 लाख रूपए का लोन चैक वितरित किए। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। हजारों के उमडे जनसमूह को देखते हुए कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने जागरूकता अभियान को गोहाना में शनिवार तक जारी रखने के आदेश दिए। इस अवसर पर गन्नौर विधायक देवेन्द्र कादयान, कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा, सहकारी संस्थानों के चेयरमैन धर्मबीर डागर, अमरपाल राणा व हुकुम सिंह भाटी, हरियाणा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल, हैफेड एमडी मुकुल कुमार, हरकोफेड एमडी सुमन बल्हारा, संयुक्त रजिस्ट्रार हरप्रीत कौर, नरेश गोयल व योगेश शर्मा, गौकर्ण धाम के प्रमुख महंत बाबा कमल पुरी महाराज, अतिरिक्त रजिस्ट्रार कविता धनखड व वीरेंद्र दहिया, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोतिया, एमडी शुगर मिल अंकिता वर्मा, पूर्व महापौर मनमोहन गोयल व रेणु डाबला, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष बलराम कौशिक आदि उपस्थित रहे।
इंडो अमेरिकन स्कूल में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल में 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेशानुसार गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों – साहेबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए गुरु गोबिंद सिंह जी व उनके साहबजादों की स्मृति में पोस्टर पर अपनी भावनाओं को बहुत सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुगल शासनकाल के दौरान पंजाब में सिखों के नेता गुरु गोबिंद सिंह के चार बेटे थे, उन्हें चार साहिबजादे खालसा कहा जाता था, उन चारों को 19 वर्ष की आयु से पहले मुगल सेना द्वारा मार दिया गया था। उनकी शहादत का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उनकी कहानियों को याद करने का दिन है और यह जानने का भी दिन है कि किस प्रकार उन्होंने अपने धर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। कैसे उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस प्रकार की कुर्बानियों से आपको प्रेरणा लेनी चाहिए कि हमें अपने धर्म की, देश की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए। इंडो अमेरिकन स्कूल में समय-समय पर अनेक प्रकार की प्रतियोगिता करवाने का एक ही मकसद है कि इस स्कूल के हर विद्यार्थी का हर तरह से विकास हो।
शहीदों की जयंती राष्ट्रीय पर्व से कम नहीं – बलराज फौगाट
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- एच.डी. पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में भारत मां के वीर सपूत उद्यम सिंह की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय प्रांगण में छात्रों द्वारा उनके चित्र के समक्ष सम्मान पूर्वक माल्यार्पण कर उनके क्रांतिकारी विचारों का मंथन करते हुए उन्हें याद किया व नमन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र स्टाफ सदस्य अभिभावक एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए निदेशक बलराज फौगाट ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम सभी आज यहां आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। शहीद उधम सिंह की जयंती हर साल 26 दिसंबर को मनाई जाती है. उनका जन्म पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव में एक कंबोज सिख परिवार में हुआ था। बचपन में उनका नाम शेर सिंह था। उन्होंने वीर सपूत की वो लाइनें भी सुनाई।
आग जो सीने मे जली थी, ठंडा ना उसे होने दिया।
जलियांवाला बाग की घटना ने चैन से सोने न दिया,
चुकाना था कर्ज मिट्टी का, लेना था बदला कोम का।
जाकर लंदन मारी गोली ओ डायर के सीने में तब जाकर उधम सिंह की रूह को आराम मिला।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले।
वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशा होगा।
केवल शहीदों की याद में पुष्प अर्पित कर जयंती मनाना ही उन्हें सम्मान देना नहीं है अपितु उनके विचारों को व सच्ची देश प्रेम भावना को अपने जीवन मेें उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा व सम्मान होगा। हमें शहीदों की जयंतीयों को राष्ट्रीय पर्वों की तरह बड़ी धूमधाम से मनाना चाहिए। अपनी भावी पीढ़ी में देश प्रेम के संस्कार भरकर उन्हें शहीदों का जीवन इतिहास पढ़ाना चाहिए। आज के दौर में युवा शक्ति को सही मार्ग दिखाने का कार्य शहीदों की जीवनियों से ही संभव है। अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने घरों में शहीदों के चित्र स्थापित करें। समय-समय पर बच्चों को उनके बारे में बताएं और शहीदों के जीवन से जुड़ा प्रेरक साहित्य बच्चों को पढ़ने के लिए दें।
उन्होनें अन्त में कुछ पंक्तियां और भी बताई।
कतरा कतरा भी दिया वतन के वास्ते, एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते,
यू तो मरते हैं लाखों लोग हर रोज, पर मरना तो वो है जो जान जाए वतन के वास्ते।।
अंत में उन्होनें विद्यालय परिवार की और से सभी छात्रों अभिभावकों एवं अध्यापकों को उद्यम सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
दो दिवसीय सम्मान समारोह के लिए सजा जटेलाधाम झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- माजरादूबलधन के जटेलाधाम में स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय सम्मान समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।जिला प्रशासन, समाज प्रतिनिधियों व दानदाताओं को आमंत्रित किया गया है।समारोह के लिए पंडाल व प्रसाद भंडारे के लिए साधसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। जटेलाधाम के पीठाधीश्वर महंत राजेंद्र दास ने स्वामी नितानंद जी महाराज चिकित्सालय संस्थान का प्रस्तावित नक्शा व आयुर्विज्ञान शोध का खाका जारी किया।इस चिकित्सा संस्थान का भिवानी के सांसद धर्मवीर सिंह ने जटेलाधाम में पंहुचकर स्वागत किया है।उन्होने इस आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान को विकसित हरियाणा व चिकित्सा के क्षेत्र के लिए स्वर्णिम उपलब्धि बताया।सांसद धर्मवीर सिंह ने इस आयुर्वेद संस्थान को रेल व सङक की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी करवाने का आश्वासन दिया।तथा इस चिकित्सा संस्थान को हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।यह इलाका आयुर्वेद चिकित्सा का हब बन जाएगा।महंत राजेंद्र दास ने दो दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर को हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्री राजेश नागर और गौरव गौतम सम्मान समारोह की शुरुआत करेंगे।शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा दानवीरों व इस संस्थान की सेवा में जुटे स्वंयसेवकों को सम्मानित करेंगे। 28 दिसंबर को शिक्षा व आयुर्वेद से जुङे विद्वान विचार मंथन करेंगे।इस संस्थान के लिए करोडों रूपये की दान राशि प्राप्त हो चुकी है।इस संस्थान को निष्ठाभाव से सहयोग दे रहे हैं।
इंडो अमेरिकन स्कूल में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल में 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेशानुसार गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों – साहेबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए गुरु गोबिंद सिंह जी व उनके साहबजादों की स्मृति में पोस्टर पर अपनी भावनाओं को बहुत सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुगल शासनकाल के दौरान पंजाब में सिखों के नेता गुरु गोबिंद सिंह के चार बेटे थे, उन्हें चार साहिबजादे खालसा कहा जाता था, उन चारों को 19 वर्ष की आयु से पहले मुगल सेना द्वारा मार दिया गया था। उनकी शहादत का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उनकी कहानियों को याद करने का दिन है और यह जानने का भी दिन है कि किस प्रकार उन्होंने अपने धर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। कैसे उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी । इस प्रकार की कुर्बानियों से आपको प्रेरणा लेनी चाहिए कि हमें अपने धर्म की , देश की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए। इंडो अमेरिकन स्कूल में समय-समय पर अनेक प्रकार की प्रतियोगिता करवाने का एक ही मकसद है कि इस स्कूल के हर विद्यार्थी का हर तरह से विकास हो।
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएनएस का सात दिवसीय कैंप हुआ आरंभ
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में आज से एनएनएस का सात दिवसीय कैंप आरंभ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी यशवीर नरवाल के नेतृत्व में आयोजित कैम्प में 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। कैंप के पहले दिन विद्यार्थियों को डिजिटल आर्थिक व्यवस्था से अवगत कराने और बैंकों से संबंधित कामकाज की जानकारी देने के लिए विशेष वक्ता के तौर पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया झज्जर के प्रबंधक अरुण कुमार को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह और मुख्य वक्ता अरुण कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम कीशुरुआत की। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहकर 7 दिन के कैम्प में सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस की गतिविधियों से विद्यार्थी के भविष्य की सुदृढ़ नींव पड़ती है। बैंक प्रबंधक अरुण कुमार ने विद्यार्थियों को बैंक से जुड़ी सभी सेवाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जब वे प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठेंगे तो ऐसी जानकारियां उनके बहुत काम आती हैं, इसलिए विद्यार्थी को ऐसी गतिविधियों को सीखना चाहिए कार्यक्रम। विद्यार्थियों को मेडिटेशन भी कराया गया। मेडिटेशन के विशेषज्ञ विनोद सलूजा और श्रीमती सलूजा ने विद्यार्थियों को मेडिटेशन के लाभ भी बताएं। कैंप के पहले दिन इस कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉक्टर प्रवीन खुराना, अजय मलिक, विक्रम सिंह, अमित कुमार, सुनील कुमार, सिक्योरिटी शिक्षक राजपाल और आईटी शिक्षक प्रेरणा, लक्ष्मी नारायण, कुलदीप सिंह ने भी मार्गदर्शन किया।
रिलायंस एम ई टी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- स्व श्री धीरूभाई अंबानी के 92वें जन्मदिवस पर रिलायंस मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप एवं रिलायंस फांउण्डेशन ने रेडक्रास सोसायटी तथा सिविल अस्पताल झज्जर के सहयोग से रिलायंस आफिस दादरीतोए सेक्टर 5 के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे सी.एस.आर प्रमुख कर्नल रोमेल राज्याण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने स्व श्री धीरूभाई अंबानी के प्रेरणादायी विचारों को दौहराया तथा सभी से निवदेन किया कि हमें उनसे प्रेरणा लेना चाहिए तथा उनके विचारों पर अमल करने का प्रयास करना चाहिए। मुख्य अतिथि ने इंडियन रेडक्रास सोसायटी के वरिष्ठ अधिकारी डॉं जुबेर अहमद एवं उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एम ई टी क्षेत्र में आने वाले गांवों के युवाओं, इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों तथा रिलायंस के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सिक्यूरिटी गार्डस ने भी रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर में कुल 117 ब्लड यूनिट रेडक्रास सोसायटी को प्राप्त हुए। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने आए सभी को रेडक्रास सोसायटी की ओर से प्रमाण पत्र तथा रिलायंस की ओर से स्मृति चिन्ह भी वितरित किए गए। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी की ओर से डॉं. जुबेर अहमद, अरूणा, बीना, शिवेन्द्रर, दीनेश, शेर सिंह तथा दीपक उपस्थित थे। रिलायंस एमईटी की ओर से लोकेश कापसे, अक्षय धनखड़, राजकुमार, संजय गुलाटी, नीलम सिंह, मनीष राघव, मधुवेन्द्र, गोविंद, शिवकुमार सिंह, सत्यपाल सिंह, अंकित देशवाल, अशौक, हनीमलिक, रणधीर मलिक तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
क्रन्तिकारी उधम सिंह की जयंती पर विशाल रेखाचित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर महान क्रन्तिकारी उधम सिंह जी की जयंती पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाकर श्रद्धांजलि प्रदान की। मुकेश शर्मा ने बताया कि उधम सिंह जी का जन्म 26 दिसंबर 1899 में पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम में हुआ था, और उनको उस समय लोग शेर सिंह के नाम से जाना करते थे। उनके पिता सरदार तेहाल सिंह जम्मू उपली गांव के रेलवे क्रॉसिंग में वॉचमैन का काम किया करते थे। उनकी माता नारायण कौर उर्फ नरेन कौर एक गृहणी थी। जो अपने दोनों बच्चों उधम सिंह और मुक्ता सिंह की देखभाल भी किया करती थी। परंतु दुर्भाग्यवश दोनों भाइयों के सिर से माता पिता का साया शीघ्र ही हट गया था। उनके पिताजी की मृत्यु 1901 में और पिता की मृत्यु के 6 वर्ष बाद इनकी माता की भी मृत्यु हो गई। ऐसी दुखद परिस्थिति में दोनों भाइयों को अमृतसर के खालसा अनाथालय में आगे का जीवन व्यतीत करने के लिए और शिक्षा दीक्षा लेने के लिए इस अनाथालय में उनको शरण लेनी पड़ी थी। परंतु दुर्भाग्यवश उधम सिंह के भाई का भी साथ ज्यादा समय तक नहीं रहा उनकी भाई की मृत्यु 1917 में ही हो गई थी। अब उधम सिंह पंजाब में तीव्र राजनीति में मची उथल-पुथल के बीच अकेले रह गए थे। उधम सिंह हो रही इन सभी गतिविधियों से अच्छी तरह से रूबरू थे। उधम सिंह ने 1918 में अपनी मैट्रिक की पढ़ाई पूरी कर ली। इसके बाद उन्होंने 1919 में खालसा अनाथालय को छोड़ दिया। उन्होनें जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए इंग्लैंड में जाकर जरनल डायर को भरी एसेंबली में मारा था। इसके लिए 31 जुलाई,1940 को इंग्लैंड के कानून ने उनकों फाँसी की सजा दी थी। हमें भारतमाता के वीर सपूत के इस बलिदान पर गर्व है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, नशीब कौशिक, रमेश कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उनकों अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
44वीं सीनियर प्रदेश स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए रेवाड़ी जिले की टीम का किया गया चयन
रेवाडी, 27 दिसम्बर, अभीतक:- वालीबॉल एसोसिएशन हरियाणा के बैनर तले सिरसा के जेसीडी विद्यापीठ में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय 44वीं सीनियर प्रदेश स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुरुवार को रेवाड़ी जिले की टीम का चयन किया गया। जिला वॉलीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने टीम का चयन कर खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। जिला वालीबॉल संघ के वाइस प्रेजिडेंट एडवोकेट निशांत यादव ने बताया कि करावरा मानकपुर स्थित खेल नर्सरी ग्लैक्सी इंटरनेशन में हुई एसोसिएशन की बैठक के दौरान जिले की टीम का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिले की टीम से राहुल, चेतन, ब्रह्मप्रकाश, रिंकु, राकेश चंद्र, पिंटू, आर्यन, अंकित, रोहित भारद्वाज, गोपाल सिंह राणा, आशीष व धर्मेद्र कुमार का चयन किया गया है। यह सभी खिलाड़ी 27 से 29 दिसंबर तक सिरसा में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। संघ के सभी पदाधिकारियों ने चयनित टीम को शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर संघ कोषाध्यक्ष गौरव देशवाल, सचिव युधिष्ठिर कोच, सहायक सचिव अनुराधा, पवन कोच, सुरेंद्र, कोच कार्तिक तंवर समेत सभी संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।
एचडी पब्लिक स्कूल, बिरोहर में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता ‘साइंस ब्रेनियाक बैटल’ का आयोजन
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- बिरोहड़ एचडी पब्लिक स्कूल के संस्कार सभागार में कक्षा 6 की सभी वर्गों के बीच विज्ञान क्विज प्रतियोगिता ‘साइंस ब्रेनियाक बैटल’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विज्ञान के क्षेत्र में अपनी जानकारी और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कुल चार टीमों – लुई पास्चर, चार्ल्स डार्विन, आइजैक न्यूटन और अरस्तु – ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता के रूप में ‘टीम अरस्तु’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम अरस्तु के सदस्य थे – स्नेहा, भव्या, यशवर्धन और वंश। इन छात्रों ने अपने गहन ज्ञान और आत्मविश्वास से निर्णायकों को प्रभावित किया। प्रथम रनर-अप का स्थान ‘टीम लुई पास्चर’ ने प्राप्त किया, जिसमें हैप्पी, आंचल, मानवी और नव्या शामिल थे। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के विज्ञान संकाय की देखरेख में किया गया। आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले शिक्षकों में सोनिका फोगाट मैडम और जय सर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में उपस्थित विज्ञान के सभी शिक्षकों ने इसे सफल बनाने में सहयोग दिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या नमितादास द्वारा किया गया, जिन्होंने छात्रों को विज्ञान में रुचि बढ़ाने और उनके ज्ञान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों को तार्किक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक होती हैं। कार्यक्रम के दौरान, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी छात्रों, शिक्षकों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल द्वारा विजेता और रनर-अप टीम को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। उन्होंने सभी छात्रों की मेहनत और लगन की प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने भी छात्रों और शिक्षकों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों को और बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय में हमेशा प्रयास रहता है कि बच्चों को करके सिखाएं और करके दिखाएं और बच्चा स्वयं करने से, स्वयं करके देखने से सीखा हुआ कभी नहीं भुलता। विद्यालय के इस आयोजन ने छात्रों के भीतर विज्ञान के प्रति जिज्ञासा को प्रोत्साहित किया और इसे एक सफल एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम के रूप में सराहा गया।
एनएसएस कैंप के दूसरे दिन विद्यार्थियों को कई गतिविधियों से अवगत कराया गया
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में आज एनएसएस कैंप के दूसरे दिन विद्यार्थियों को कई गतिविधियों से अवगत कराया गया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी यशवीर नरवाल के नेतृत्व में आयोजित कैंप में सुबह का सत्र श्रीमती संगीता सलूजा ने मेडिटेशन के साथ आरंभ किया। ध्यान योग के बाद आचार्य बलदेव द्वारा विद्यार्थियों को योग के लाभों से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी योग करता है वह न केवल अनुशासित होता है बल्कि स्वस्थ भी रहता है। उन्होंने जीवन साधना को योग से जोड़ते हुए योगासन प्राणायाम की गतिविधियों से अवगत कराया। जल नेति रबर, नेति आदि क्रियाएं प्रैक्टिकल तौर पर करके विद्यार्थियों को सीख दी। एनएसएस कैंप के दूसरे सत्र में दो अन्य विशेषज्ञ वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जानकारी दी। चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर श्रीमती कर्मिन्दर कौर ने विद्यार्थियों को उनके अधिकारों से अवगत कराया। जीवन में होने वाली असुरक्षा की गतिविधियों से कैसे बचें, इस संबंध में भी सीख दी। उन्होंने बेटियों को गुड टच और बैड टच से उन्हें सुरक्षित रहने बारे में जानकारी दी। समाज में बेटों और बेटियों के बीच असंतुलन को खत्म करने के लिए तथा नाबालिक लड़के लड़की का विवाह न होने की शपथ भी दिलाई। सूचना का अधिकार विषय की जानकारी प्रसिद्ध विशेषज्ञ सुभाष ने विद्यार्थियों के साथ साझा की। उन्होंने भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली, सूचना के अधिकार तथा संविधान से संबंधित प्रदत अधिकारों की जानकारी विद्यार्थियों को दी। आज के कार्यक्रम में एनएसएस के विद्यार्थियों ने वक्ताओं से प्रश्न पूछ कार्यक्रम को रोचक बना दिया। विद्यालय की ओर से प्राध्यापक विनोद सलूजा,अमित कुमार, सुधीर कादयान, अजय मलिक, बलवान सिंह, सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, डॉ प्रवीण खुराना सहित अन्य ने मार्गदर्शन किया।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया
चंडीगढ़, 27 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह एक अनुभवी राजनितीज्ञ, कुशल अर्थशास्त्री और दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने अपना जीवन देश के लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। राज्यपाल ने कहा कि देश के विकास में उनके योगदान व लोगों के कल्याण के लिए उनकी प्रतिबद्धता को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के रूप में देश को वित्तीय संकट से उबारने के लिए उदारीकरण की नीति लागू की थी। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई संरचनात्मक सुधार किए जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिली। श्री दत्तात्रेय ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए डीआरओ प्रमोद चहल।
समाधान शिविर प्रशासन व नागरिकों के बीच संवाद का प्रभावी माध्यमः डीसी
जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं समाधान शिविर
समस्याओं के निराकरण के लिए समाधान शिविरों का फायदा उठाएं नागरिकः डीसी
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जहां नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य प्रशासन द्वारा जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करते हुए उन्हें राहत देना है। समाधान शिविर प्रशासन और जनता के बीच संवाद का प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं को समझने और उनका तुरंत समाधान करने की प्रतिबद्धता है। डीसी ने कहा कि जिले में जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय में आयोजित किया जा रहा है व उपमंडल स्तर पर भी बेरी, बहादुरगढ़ व बादली में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में नागरिकों की शिकायतों को संबंधित एसडीएम द्वारा सुना जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर के आयोजन का शासन व प्रशासन को काफी लाभ मिल रहा है। नागरिकों की समस्याओं से सीधे अवगत होने से उनका निराकरण बेहतर ढंग से हो रहा है। नागरिकों की समस्याओं का समाधान होने से प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ रहा है। शुक्रवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में डीआरओ प्रमोद चहल द्वारा नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनके त्वरित समाधान के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
डीसी प्रदीप दहिया
स्वच्छ हरियाणा मिशनरू नए साल से गांव-गांव में साफ-सफाई और सुंदरता की नई पहल
स्वच्छता अभियान का रोडमैप तैयाररू ग्राम पंचायतों में एक माह चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान
जागरूकता के क्विज, रैली, गेम्स व वेस्ट टू वेल्थ, ब्यूटिफिकेशन, फेस लिफ्ट जैसी स्वच्छता गतिविधि होंगी आयोजित
स्वच्छता से ही खुलते हैं जीवन में विकास के द्वारः डीसी
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- स्वच्छ हरियाणा मिशन के तहत जिले में नए साल से महत्वाकांक्षी स्वच्छता अभियान शुरू होगा। इस अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करना है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की आदतों को प्रोत्साहित करने और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। जिले की ग्राम पंचायतों से आह्वान है कि स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता करते हुए स्वच्छता के नए मानक स्थापित करें। जिला परिषद सीईओ राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे महीने चलने वाले अभियान के लिए प्रत्येक हफ्ते में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गांवों में साफ-सफाई के साथ-साथ कचरे के प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जाएगा। ग्रामीणों को ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के तहत कचरे से उपयोगी वस्तुएं बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पूरे माह चलने वाले स्वच्छता अभियान की हर रोज की रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपडेट की जाएगी।
स्वच्छता अभियान का प्रारूप
एक जनवरी से शुरु होने वाले स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रथम सप्ताह में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, रिसोर्स प्रबंधन, सरकारी भवनों की सफाई, वेस्ट मटेरियल
इनिशिएटिव, स्थलों के सुंदरीकरण आदि गतिविधियां, 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच भवनों में कचरा प्रबंधन करते हुए स्पेस बढ़ाना, स्क्रैप डिस्पोजल, 11 से 15 जनवरी के माध्यम पर्यावरण जागरूकता क्विज, गेम्स का आयोजन, पब्लिक अवेयरनेस रैली, चैपाल का आयोजन, 16 से 20 जनवरी की अवधि में वेस्ट टू वेल्थ रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके बाद 21 से 24 जनवरी के बीच फेस लिफ्ट ब्यूटिफिकेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
डीसी प्रदीप दहिया
रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजा तो होगी सख्त कार्रवाई – डीसी
डीसी बोले – रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे बजाना अपराध, होगी सख्त कार्रवाई
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- जिले में अब रात 10 बजे बाद किसी भी समारोह में डीजे बजता हुआ मिला तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने ध्वनि प्रदूषण नियमों की जिले में सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। रात्रि दस बजे के बाद जिस बैंक्वेट हॉल में डीजे बजता मिलेगा उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साउंड सिस्टम को सील करने के डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे बजाना न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह नागरिकों की शांति और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके अलावा ध्वनि नियमों की पालने के लिए निर्धारित सभी इन्फोर्समेंट एजेंसियां अपने-अपने क्षेत्र के बैंक्वेट हॉल, होटल, रिसोर्ट आदि के मालिकों को निर्देश दे कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबंदी है। अगर फिर भी किसी प्रकार का ध्वनि यंत्र बजता हुआ पाया गया तो डीजे संचालक व नियमों की अवहेलना करने वाले होटल, रिजॉर्ट व बैंक्वेट हॉल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज शुक्रवार को राजभवन में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी ने शिष्टाचार मुलाकात की।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज शुक्रवार को राजभवन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने शिष्टाचार मुलाकात की।
प्रशासनिक व पावर ग्रिड के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
सोलर पावर प्रोजेक्ट से जुड़े कार्य को तय समय सीमा में पूरा करें अधिकारी – डीसी
डी सी ने प्रशासनिक व सोलर पावर ग्रिड के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए निर्देश
अधिकारी सभी संबंधित पक्षों के हितों का रखें ध्यान- बोले डीसी
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए सरकार द्वारा लगभग 1800 करोड़ रुपए की लागत से खेतड़ी-नरेला 765 केवी सोलर हाइटेंशन लाइन का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने प्रशासनिक और पावर ग्रिड के अधिकारियों के साथ खेतड़ी नरेला सोलर हाईटेंशन लाइन प्रोजेक्ट के प्रगति कार्य की समीक्षा की। डीसी ने कहा कि प्रोजेक्ट से जुड़े सभी संबंधित पक्षों का ध्यान रखा जाए ताकि निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा हो। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट से जुड़े सभी पक्षों के हितों को मद्देनजर रखते हुए जल्द कार्य पूरा करवाया जाए। उपायुक्त ने पावर ग्रिड अधिकारियों को कड़े लहजे में कहा कि जिला प्रशासन प्रोजेक्ट को लेकर पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है और आप भी संबंधित पक्षों की समस्याओं को तत्परता से सुलझाएं। बैठक में एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, पावर ग्रिड के सीनियर डीजीएम रघुविंद्र, डीजीएम दुर्गेश झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीसी ने बताया कि खेतड़ी से नरेला तक जाने वाले 765 केवी हाईटेंशन बिजली लाइन जिले के कई गांवों से होते हुए गुजरेगी। ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। टावर स्थापित करने का कुछ कार्य हो चुका है व लंबित कार्य को जल्द शुरू करवाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रक्रिया शुरु कर दी है।
रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजा तो होगी सख्त कार्रवाई – डीसी
डीसी बोले – रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे बजाना अपराध, होगी सख्त कार्रवाई
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- जिले में अब रात 10 बजे बाद किसी भी समारोह में डीजे बजता हुआ मिला तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने ध्वनि प्रदूषण नियमों की जिले में सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। रात्रि दस बजे के बाद जिस बैंक्वेट हॉल में डीजे बजता मिलेगा उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साउंड सिस्टम को सील करने के डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे बजाना न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह नागरिकों की शांति और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके अलावा ध्वनि नियमों की पालने के लिए निर्धारित सभी इन्फोर्समेंट एजेंसियां अपने-अपने क्षेत्र के बैंक्वेट हॉल, होटल, रिसोर्ट आदि के मालिकों को निर्देश दे कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबंदी है। अगर फिर भी किसी प्रकार का ध्वनि यंत्र बजता हुआ पाया गया तो डीजे संचालक व नियमों की अवहेलना करने वाले होटल, रिजॉर्ट, बैंक्वेट हॉल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में गुरुवार को सुशासन दिवस कार्यक्रम से ट्रॉफी लेकर लौटी अधिकारियों की टीम के साथ उपायुक्त प्रदीप दहिया व अन्य अधिकारीगण।
टॉप परफॉर्मिंग जिलों में झज्जर को मिला तीसरा स्थान
अधिकारियों को बेहतर कार्य करने को प्रेरित करेगा पुरस्कार – डीसी
अधिकारियों ने राज्य स्तरीय समारोह से प्राप्त तीसरे स्थान की ट्रॉफी डीसी प्रदीप दहिया को सौंपी
जिले की उपलब्धि पर डीसी प्रदीप दहिया ने जिला वासियों को दी बधाई
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- सुशासन दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार जीतने के बाद एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक के नेतृत्व में अधिकारियों की पुरस्कृत टीम ने पुरस्कार की ट्रॉफी डीसी प्रदीप दहिया को सौंपी। उपायुक्त ने कहा कि जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की इस उपलब्धि पर पूरे जिले को गर्व है। यह पुरस्कार टीम वर्क, मेहनत और समर्पण का नतीजा है। पुरस्कार जीतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी लगन से काम कर सुशासन की मिसाल पेश की है। उन्होंने समस्त जिला वासियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। डीसी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन पारदर्शिता के साथ कार्य करने को प्रतिबद्ध है। प्रशासन का सतत प्रयास है कि अंतिम पात्र व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके से सरकार की योजनाओं का लाभ पंहुचे। गौरतलब है कि जिला प्रशासन की टीम को उत्कृष्ट कार्य करने पर सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश मुख्यमंत्री के कर कमलों से झज्जर को टॉप परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट्स की श्रेणी में तीसरा पुरस्कार मिला था। सुशासन की दिशा में बेहतर कार्य करने पर जिला की ओर से एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी अमित बंसल, जिला सोशल वेलफेयर ऑफिसर विरेंद्र कुमार यादव व आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा प्राचार्य जीत पाल की टीम तीसरा पुरस्कार प्राप्त करने गुरुग्राम समारोह में गई थी। गुरुवार की टीम झज्जर के अधिकारियों ने उपायुक्त से मुलाकात करते हुए विजेता ट्रॉफी उन्हें सौंपी। उपायुक्त ने कहा कि आप सभी ने अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाकर जिले का मान बढ़ाया है। इसी समर्पण और ईमानदारी से कार्य करते रहें, ताकि भविष्य में भी ऐसी उपलब्धियां हासिल की जा सकें। इस उपलब्धि पर पूरे जिले को गर्व है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कर कमलों से प्राप्त पुरस्कार से जिला में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है तथा और अधिक उत्कृष्टता से कार्य करने की प्रेरणा मिली है।
सुशासन की तरफ से अग्रणी जिला
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि जिला सुशासन की दिशा में निरंतर नए और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक को सरकारी योजनाओं और नीतियों का लाभ बिना किसी देरी के त्वरित और पारदर्शी रूप से प्राप्त हो। सुशासन की दिशा में आधुनिक तकनीक का उपयोग और सेवा वितरण में पारदर्शिता लाना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है।
डीसी प्रदीप दहिया ने सडक सुरक्षा को लेकर बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता जरूरी, जागरूकता बढ़ाने के लिए दो-दो स्कूलों का दौरा करेंगे अधिकारी
एक्सिडेंट संभावित स्पॉट की पहचान कर दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्लानिंग बनाने के दिए निर्देश
रोड सेफ्टी को लेकर प्रशासन की गंभीरता का असररू सडक दुर्घटनाओं में आई 27 फीसदी कमी
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- रोड सेफ्टी एक अहम मुद्दा है, सडक दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय और ठोस प्रयास जरूरी हैं। सडक सुरक्षा को लेकर सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने गुरुवार को रोड सेफ्टी पर आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए यह बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक सुरक्षा को लेकर जागरूकता के लिए दौरा करें। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में विभाग अपने स्तर पर निर्धारित कार्यों को समय पर पूरा करें। सडक दुर्घटना की संभावित लोकेशन की पहचान करें व उक्त स्थानों पर भविष्य में सडक दुर्घटनाएं घटित ना हों इस दिशा में ठोस कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा के विषयों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सडक सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए भी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। सडक सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के सतत प्रयासों का यह नतीजा है कि जिले में सडक दुर्घटनाओं में बीते वर्ष की तुलना में 27 प्रतिशत कमी आई है। डीसी ने कहा कि शहरों के सभी प्रवेश व निकास प्वाइंट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आई लगाए जाएं। जिन सडक मार्ग, अंडर पास, फ्लाइओवर आदि के निर्माण के लिए प्रक्रिया चल रही हैं वहां साइन बोर्ड व अन्य जरूरी व्यवस्था की जाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। डीसी ने कहा कि सर्दी के चलते अब धुंध का प्रकोप बढ़ रहा है,ऐसे में धुंध के मौसम को देखते हुए सडकों पर लाइट, रिफ्लेक्टर व सफेद पट्टी को शीघ्रता से लगवाना अनिवार्य है। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस होना चाहिए। उन्होंने सडक सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद करवाने के निर्देश दिए।
सडकों पर ब्लाइंड व शार्प मुड़ाव को चिन्हित करें
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे ब्लाइंड व शार्प मुड़ाव को चिन्हित करें जहां दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। ऐसे स्पॉट पर सडक दुर्घटनाएं रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाए। इसके अलावा सडकों पर टहनियों की ट्रिमिंग और ब्लाइंड मोड पर झाडियों की सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का करें चालान
डीसी ने कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जाएं। उन्होंने कहा कि ओवर स्पीड, मोबाइल यूज, ड्रंकन ड्राइव, सीट बेल्ट आदि से संबंधित चालान अधिक से अधिक किया जाए ताकि आमजन सडक सुरक्षा से संबंधित नियमों का गंभीरता से पालन करें।
केएमपी एक्सप्रेसवे का होगा सेफ्टी ऑडिट
मीटिंग में केएमपी एक्सप्रेसवे के अधिकारियों ने कहा कि केएमपी एक्सप्रेसवे का जल्द सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सेफ्टी ऑडिट में एक्सप्रेस वे पर सडक सुरक्षा को लेकर और बेहतर उपाय किए जाने से संबंधित रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, डीएफओ विपिन कुमार सिंह, डीएमसी परवेश कादियान, एसडीएम बादली सतीश यादव, झज्जर के एसडीएम रविंद्र यादव, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार, डीआईपीआरओ सतीश कुमार,डीईओ राजेश कुमार सहित सडक सुरक्षा समिति के सदस्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में गुरुवार को सडक सुरक्षा को लेकर गठित कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
झज्जर में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवर्तन परिमंडल कार्यालय झज्जर में शुक्रवार 27 दिसम्बर को उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन होगा। प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक झज्जर शहर, सब अर्बन सब डिवीजन झज्जर, बादली व माछरौली सब डिवीजन क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली एवं बिजली के बिल संबंधी समस्याएं (बिजली चोरी को छोडकर) सुनी जाएंगी, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन डिविजन झज्जर करेंगे तथा मौके पर उनका निवारण किया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को कार्यकारी अभियंताध्उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्ट न होने पर अपनी शिकायत को चेयरमैन कार्यकारी अभियंता झज्जर के समक्ष रख सकते हैं, जिससे अदालत के चक्करों से बचा जा सकेगा।
समाधान शिविर प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास का सेतु – डीसी
समाधान शिविर में समस्याओं पर हुई सुनवाई, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने किया गया। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिले में प्रत्येक कार्य दिवस समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय समाधान शिविर के अलावा उपमंडल बहादुरगढ़, बादली व बेरी में भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दर्ज होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि समाधान शिविर की शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिकारियों को समाधान शिविर की शिकायतें पूरी गंभीरता के साथ सुनते हुए उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर न केवल शिकायतों के समाधान का मंच है, बल्कि प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास का सेतु भी बना है। समाधान शिविर के आयोजन से प्रशासन व जनता के बीच विश्वास बढ़ रहा है। एक ही मंच पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं जिस कारण समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करने की प्रक्रिया सुगम हुई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। गुरुवार को डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में डीआरओ प्रमोद चहल ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए उनके समाधान करने के निर्देश दिए।
तीन उपमंडल में भी चल रहे हैं शिविर
जिले के तीन उपमंडल में भी चल रहे हैं शिविर, फायदा उठाएं नागरिक
डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि बहादुरगढ़, बेरी और बादली उपमंडलों में भी समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में संबंधित एसडीएम द्वारा नागरिकों की शिकायतें सुनी जाती हैं और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है। शिविर में अधिकारी मौके पर ही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करते हैं, जिससे जनता को राहत मिलती है और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
महिला पुरस्कारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिए जाएंगे राज्य स्तरीय पुरस्कार
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन दे रही हरियाणा सरकार ने खेल, समाज सेवा, शिक्षा, महिला आर्थिक उत्थान, कर्तव्य पालना, पंचायती राज आदि क्षेत्रों में सराहनीय काम कर रही महिलाओं से विभिन्न पुरस्कारों के लिए शुक्रवार 27 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी ने बताया कि आठ मार्च को हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ये पुरस्कार दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों में राज्य स्तर पर दिया जाने वाला सुषमा स्वराज पुरस्कार है। जिसके लिए पांच लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। इसके अलावा इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिला को एक लाख 50 हजार रुपए तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार और बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार प्राप्त महिला को एक लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि लाइफ टाइम अचीवर्स विजेता को 51 हजार रुपए नकद व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। अन्य पुरस्कारों में महिला कर्मचारी, एएनएम या एमपीएचडब्ल्यू वर्कर, महिला खिलाड़ी, महिला उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता की श्रेणी में दो-दो पुरस्कार दिए जाएंगे। इन विजेता महिलाओं को पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। दूसरी ओर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है। जिला प्रशासन की ओर से गठित कमेटी द्वारा इन आवेदनों का चयन कर योग्य महिलाओं की सूची अनुमोदन सहित 7 जनवरी तक महिला एवं बाल विकास विभाग के चंडीगढ़ मुख्यालय में भिजवाई जाएगी। इस बारे में विभाग की वेबसाइट ूूू.ूबकीतल.हवअ.पद से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सुपोषण ग्राम पंचायत अभियान के कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से देखते हुए आंगनबाड़ी वर्कर।
वीर बाल दिवस के अवसर पर सुपोषण ग्राम पंचायत अभियान का शुभारंभ
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को देशभर में सुपोषण ग्राम पंचायत अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। जिला स्तर पर भी इस कार्यक्रम को बड़े उत्साह के साथ देखा गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, और फील्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने मोबाइल फोन, डेस्कटॉप, लैपटॉप और टैबलेट के जरिये वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने बताया कि प्रधानमंत्री के संबोधन को आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ता, सहायिका, सीडीपीओ, डीपीओ, शिशु संरक्षण केंद्र आदि द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया।
विद्यार्थियों को नवाचार को बढ़ावा देकर व नए शोध ती तरफ अग्रसर होना होगा – बंडारू दत्तात्रेय
हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में 51वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
कहा, देशभर से आए विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए यह सांस्कृतिक और शैक्षिक विचारों के आदान-प्रदान का सुनहरा अवसर
शोध करते समय असफलता से निराश न होने की बजाए सफलता प्राप्त होने तक निरंतर प्रयास करने की जरूरत
चंडीगढ़, 27 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विद्यार्थियों को नवाचार को बढ़ावा देकर नए शोध की तरफ अग्रसर होना होगा। अगर शोध करते समय विद्यार्थियों को असफलता हाथ लगती है तो उन्हें निराश होने की बजाए निरंतर प्रयास जारी रखना होगा। श्री दत्तात्रेय गुरुवार को हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई 51 वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 30 वर्षों बाद यह मौका मिला है जब हरियाणा को इस प्रदर्शनी को आयोजित करने का मौका मिला है और हर वर्ष आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम 26 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम वैज्ञानिक परियोजनाओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ छात्रों को राष्ट्रीय एकता का मंच भी प्रदान करता है। भारत के कोने-कोने से आए छात्र अपने विचारों और अनुभवों का एक दूसरे से आदान प्रदान करते हैं। सभी हमारे देश की विविध परंपराओं समृद्ध संस्कृति, रहन-सहन बोली और भाषा के बारे में एक दूसरे से विचार साझा करते है। उन्होंने आह्वान किया कि बच्चों के मन में जाति व धर्म को अलग रख कर केवल एक ही भावना होनी चाहिए कि हम भारतवासी है। श्री दत्तात्रेय ने वीर बाल दिवस पर श्री गुरु गोविंद सिंह के दो साहबजादों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था। हम सभी को ऐसे वीर बालकों के जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों में हमेशा जिज्ञासा एकाग्रता और नवाचार की भावना होनी चाहिए। बच्चों में अपने आस-पास की चीजों को जानने की जिज्ञासा निरंतर बढ़ती रहती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को एक अच्छा श्रोता होना चाहिए। उन्हें हर बात को ध्यान से सुनना व समझना चाहिए तभी वे अपने जीवन में आगे बढकर नए मुकाम हसिल कर पाएंगे। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को बल्ब का आविष्कार करने वाले थॉमस एडिसन के बारे में बताते हुए कहा कि थॉमस एडीसन ने अपने आविष्कार के लिए 999 बार प्रयास किया। उसके बाद वे सफल हुए और दुनिया को बल्ब मिला। इसलिए आप सभी को भी शोध करते समय असफलता से निराश नहीं होना चाहिए अपितु सफलता प्राप्त होने तक निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। राज्यपाल ने बच्चों को आर्यभट्ट, सीवी रमन, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम और कल्पना चावला जैसे अनेक भारतीय वैज्ञानिकों का उदाहरण देते हुए कहा कि आप सभी को भारतीय वैज्ञानिकों के बारे में भी जानना चाहिए। आप सभी को हमारे वैज्ञानिकों के जीवन से प्ररेणा लेकर शोध करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी नवाचार को बढ़ावा देकर व नए-नए शोध करके माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपनी भागीदारी सुनिशिचित करनी होगी तभी हमारा देश एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरकर आएगा। उन्होंने महान शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय जी की बात को याद करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थान केवल परीक्षा लेने का संस्थान मात्र नहीं है। मूलतरू यह विद्यार्थियों का निर्णाण करने की पौधाशाला है। शिक्षण संस्थानों को वर्तमान व भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों में कौशल और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर कार्यक्रमों का संचालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पूरे देश की तुलना में नई शिक्षा नीति को सर्वप्रथम हरियाणा में वर्ष 2025 तक लागू करने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बच्चों को बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्र अपनी क्षेत्रीय भाषा में भी एमबीबीएस कर सकते है। राज्यपाल ने प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग कोडिंग जैसे अनेक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है। हरियाणा राज्य में भारत का पहला सरकारी कौशल विश्वविद्यालय श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय भी स्थापित किया गया है। जहां से शिक्षा प्राप्त कर बच्चे हरियाणा का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं।
हम अपने संकल्प को सिद्धि तक लेकर जा रहे हैं – शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
51 वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जब यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि देशभर से करीब 400 विज्ञान के विद्यार्थी आएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों के विज्ञान के शोध को देखने का अवसर प्रदेश के सभी आठवीं से 12वीं तक के बच्चों को मिले। इसके बाद निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा बच्चे यहां लगाई गई प्रदर्शनी को देखने के लिए आएंगे और हम 31 दिसंबर तक लाखों बच्चों को यहां लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि आज भारत एक मजबूत राजनैतिक सोच के साथ आगे बढ़ रहा है तो दुनिया आज भारत से ज्ञान, विज्ञान, बुद्धि और कौशल पर फक्र और विश्वास कर रहा है और सकारात्मक दृष्टिकोण से विश्वास कर एक साथ आगे बढने का कार्य भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज जहां पूरे विश्व में गृहयुद्ध की स्थिति है वहीं हमारे देश का बच्चा-बच्चा सकारात्मक सोच के साथ विश्व के कल्याण की बाते कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी को आम लोगों तक भी खोला जाएगा ताकि सभी लोक देश में बच्चों द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को देख सकें। 51 वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में सभी 29 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के बच्चे अपने-अपने मॉडल लेकर पहुंचे हैं। इन बच्चों द्वारा 185 स्टाल लगाए गए हैं। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया। इनमें महाराष्ट्र के के दिव्यांग बच्चों वंश मर्शकूले व वंश डोगरे ने दिव्यांगों के नाखून काटने के लिए एक यंत्र बनाया था। वहीं गुजरात के बच्चों हर्षिता ने स्मार्ट व्हीलचेयर बनाई थी। बिहार के प्रभु नारायण ने पोर्टेबल स्ट्रक्चर बनाया जिसमें घर से लेकर शौचालय तक सभी मॉडल दर्शाए गए। सिक्किम के बच्चों भूमिका क्षेत्री ने प्यूरीफायर वाटर टैंक का मॉडल दर्शाया। तेलंगाना की गायत्री ने बेबी मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया था जो बेबी के टेंपरेचर, ह्यूमिडिटी व बेबी के रोने के बारे में बताया था। राज्यपाल व शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सभी बच्चों की सराहना की व उनके साथ चित्र खिंचवाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल ने कार्यक्रम में चैथे एशियाई रोल बॉल में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली अंशिका को भी सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में राई से विधायक कृष्णा गहलावत, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल, हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार, सेकेंडरी एजुकेशन विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार,एनसीईआरटी के निदेशक डा. दिनेश प्रसाद सकलानी, उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, अतिरिक्त निदेशक डा. अमृता सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बांके बिहारी मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद
राज्यपाल के स्वागत में विद्यालय के बच्चों ने शुक्ल ऋग्वेद के स्वागत गीत की दी प्रस्तुति
चंडीगढ़, 27 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अंसल स्थित बांके बिहारी ज्ञानेश्वर मंदिर में गुरूवार को पूजा अर्चना कर बांके बिहारी का आशीर्वाद लिया। महामहिम के मंदिर परिसर पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह व जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्र पाल मलिक ने बुके देकर स्वागत किया व श्री कृष्ण वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने अभिनंदन कर शुक्ल ऋग्वेद का उच्चारण कर तिलक लगाया। राज्यपाल ने बांके बिहारी को पुजारी के माध्यम से पूजा अर्चना कर आस्था स्वरूप प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद लिया। पुजारी ने राज्यपाल को पटका पहनाकर व मोतियों की माला अर्पित कर पूजा अर्चना की विधि को संपूर्ण किया। राज्यपाल ने इस दौरान मंदिर परिसर में स्थित शिवालय व अन्य मूर्तियों के समक्ष जाकर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के कमेटी के सदस्यों से मंत्रणा की व मंदिर के संदर्भ में वार्ता की। कमेटी की तरफ से महामहिम को बांके बिहारी की एक छायाचित्र भी भेंट किया गया। महामहिम ने इस दौरान विद्यालय के बच्चों को भी आशीर्वाद दिया। विदित रहे कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 21 अक्टूबर 2021 को बांके बिहारी ज्ञानेश्वर मंदिर का लोकार्पण किया था। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता हरपाल ढांडा के अलावा कपिल जिंदल और मंदिर की कमेटी से जुड़े अनेक अनुयायी मौजूद रहे।
अब शीघ्र दूर होंगी एम्स रेवाड़ी की बाधाएं
लक्ष्य निर्धारण के साथ कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश
परिसर तक पंहुचने के लिए रेलवे ट्रैक पर आरओबी का प्रस्ताव
उच्चाधिकारियों ने किया निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
रेवाडी, 27 दिसम्बर, अभीतक:- रेवाड़ी में निर्माणाधीन देश के 22वें एम्स में जन स्वास्थ्य की दृष्टि से अस्पताल सेवाओं को शीघ्र शुरू करने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है। उच्चाधिकारियों ने इस मामले में निर्माणाधीन एम्स परिसर का सघन निरीक्षण कर सभी कार्यों की समीक्षा की और निर्णय लिया कि सड़क मार्ग के बीच से गुजर रही रेलवे लाईन पर ओवर ब्रिज बनवाने के लिए शीघ्र ही रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की जायेगी। हरियाणा के रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। लेकिन सर्वविदित है कि यहां तक पंहुचने के लिए एप्रोच मार्ग के मध्य से रेलवे लाईन गुजर रही है। एम्स के शुरू हो जाने की स्थिति में अस्पताल पंहुचने वाले आम लोगों के लिए यह रेलवे ट्रैक बाधा बन सकता है। इस मामले में एम्स रेवाड़ी की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और उप निदेशक (एम्स प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर सहित उच्चाधिकारियों ने एम्स परिसर का सघन निरीक्षण कर विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों की स्थलीय समीक्षा की और विस्तृत जानकारी हासिल की। निरीक्षण के बाद संस्थान भवन में कार्य प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान एम्स के अधिकारियों सहित रेवाड़ी के उपायुक्त अभिषेक मीणा ने अस्पताल सेवाओं को शीघ्र शुरू करने के लिए प्राथमिकताएं तय करते हुए सभी आवश्यक कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को भौतिक और तकनीकी कार्यों को युद्ध स्तर पर चलाने को कहा। जानकारी देते हुए एम्स के उप निदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर ने बताया कि अस्पताल भवन का कार्य हांलाकि अभी शुरूआती चरण में है लेकिन कार्यदायी संस्थाओं से स्पष्ट कह दिया गया है कि बिल्डिंग निर्माण में उपयोग किए जा रहे संसाधनों सहित मेन पावर में व्यापक बढ़ोत्तरी कर निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर संचालित किया जाय। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में निर्माण कार्य में लगी कंपनियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गयी है। कार्य में विलंब होने की स्थिति में अब उन्हें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त एक्सटेंशन नहीं दिया जायेगा। बैठक में संस्थान में बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के अलावा सड़क मार्ग और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के विषय पर भी चर्चा की गई। इस सम्बंध में एम्स के अधिकारियों ने शीघ्र ही हरियाणा के मुख्य सचिव से वार्ता प्रस्तावित की है। बतादें कि निर्माणाधीन एम्स परिसर में कई स्थानों पर विद्युत पोल भी खड़े हैं जिनकी वजह से निर्माण कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। ऐसे सभी पोलों को हटवाने के लिए भी संबन्धित को कार्रवाई करने को कहा गया है। एम्स के उप निदेशक प्रशासन ने बताया कि कार्यदायी संस्थाओं को लक्ष्य दिया गया है कि पहले चरण में अस्पताल भवन और आवासीय भवनों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाय। ताकि अस्पताल सेवाओं को जल्दी से जल्दी शुरू किया जा सके। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने हेेतु विशेष गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एम्स रेवाड़ी की आधारशिला 16 फरवरी 2024 को रखी गयी थी। कुल 203 एकड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन इस एम्स में 703 विस्तरों वाले अस्पताल भवन के साथ ही 100 सीटों के मेडिकल काॅलेज और 60 सीटों वाले नर्सिंग काॅलेज का भी निर्माण होना है। एम्स रेवाड़ी के शुरू हो जाने पर हरियाणा के लोगों के लिए यह न केवल व्यापक गुणवत्ता और समग्र देखभाल वाला केन्द्रीयकृत स्वास्थ्य केन्द्र साबित होगा अपितु लोगों को यहां विश्व स्तरीय मेडिकल सेवाएं भी हासिल होंगी। इस दौरान निर्माण कार्य से संबन्धित कार्यदायी संस्था एच.आई.टी.ई.एस (हाईट्स) के डीजीएम रोहित कुमार, एस मजूमदार और एल एण्ड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञान प्रकाश सहित दोनों कार्यदायी संस्थाओं व कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अस्पताल सेवाओं को शीघ्र शुरू करना हमारी पहली प्राथमिकता – प्रो. मीनू सिंह
अस्पताल सेवाओं को शीघ्र शुरू करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए अधिकारियों सहित निर्माण कार्यों में लगी कार्यदायी संस्थाओं की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है। विजिट के दौरान निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही एम्स निर्माण में तेजी लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी की गयी। बिजली-पानी की आपूर्ति जैसी कुछ व्यवहारिक समस्याएं हैं। संबन्धित अधिकारियों के साथ वार्ता कर शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा।
प्रो. मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक एम्स रेवाड़ी।
चाकू से हमला करके पैसे छीनने के मामले में एक नाबालिक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 27 दिसम्बर, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने चाकू से हमला करके पैसे छीनने के मामले में एक नाबालिक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ हरेश कुमार ने बताया कि राहुल निवासी बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 15 जनवरी 2021 को मैं और मेरा साथी बादली रोड बहादुरगढ़ के पास बने पार्क में बैठे थे। जब हम पार्क से अपने घर जाने लगे तभी 4ध्5 नशेड़ी किस्म की लड़कों ने हमें अपनी तरफ बुलाया तथा मेरे पास पहुंचते ही उन्होंने मुझे घेर लिया तथा मेरी जेब से जबरदस्ती पैसे छीन लिए जब मैं उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे पेट में चाकू मारे। मेरे दोस्त ने मुझे छुड़वाया तो वह उसके पीछे भी चाकू लेकर भागे। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के एक नाबालिक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए नाबालिक आरोपी कि काउंसलिंग कार्रवाकर उसे काउंसलिंग के बाद बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया।
पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने किया साइबर अपराध से सतर्क रहने का आह्वान
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता के अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि आमजन साइबर अपराधों के प्रति जागरूक बना रहे और साइबर फ्रॉड का शिकार ना हो आजकल टास्क इन्वेस्टमेंट के नाम पर साइबर ठगी की घटनाएं हो रही है। जिसमें किसी अनजान नंबर से कॉल आते हैं और वह आपको पार्ट टाइम जॉब देने का लालच देते हैं रुपए कमाने के चक्कर में लोग इसमें फंसते चले जा रहे हैं। जिससे वह अपनी सारी जमा पूंजी गवा देते हैं। ऐसे ही कई मामले थाना साइबर सेल झज्जर में भी सामने आए हैं।
ऐसे करते हैं ठगी
आजकल टास्क पूरा करने के नाम पर सबसे ज्यादा फ्रॉड चला हुआ है आपको टेलीग्राम ग्रुप के साथ जोड़ा जाएगा, आपको पैसा डबल करने की वीडियो दिखाई जाएगी,जिसमें आपको टास्क पूरा करने के लिए कहा जाएगा और ठगी करने वाले द्वारा आपका यूजर आईडी पासवर्ड बनवाया जाएगा जो की एक एक्सेस लिंक ही होता है। जिसमें शुरुआत में छोटी राशि को लगाने के लिए कहा जाएगा जैसे ही आप छोटा अमाउंट उनको देते हैं। वह आपको राशि बढ़ाकर आपके खाते में पैसा डाल देते हैं। इस तरह दो-तीन बार आपके खातों में पैसों का आदान-प्रदान होगा जिससे आप उनके जाल में फसते चले जाओगे और फिर एक बड़ा अमाउंट डालने के लिए कहा जाएगा जैसे ही आप बड़ा अमाउंट डालोगे आगे से कहा जाएगा कि आपके पैसे तब निकलेंगे जब आप और अमाउंट डालोगे इस तरह एक बहुत बड़ी राशि आप उनको दे देते हो तब उस यूजर आईडी व पासवर्ड को डीएक्टिवेट करके आपके सारी राशि को ले लेंगे और आपके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हो जाएगा।इसलिए झज्जर पुलिस की आमजन से अपील है कि टास्क इन्वेस्टमेंट में पैसे लगाने से बचे, किसी भी प्रकार के प्रलोभंद में ना आए और घर बैठे कमाने के चक्कर में किसी के बताए लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल का एक्सेस नहीं दे हमारी समझदारी ही हमारा बचाव है।
यह रखें सावधानी
टेलीग्राम पर किसी भी अनजान प्रोफाइल, ग्रुप या चैनल से ना जुड़ें, ना ही किसी दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
क्रिप्टो करंसी निवेश पर अधिक लाभ, शॉपिंग या जॉब ऑफर्स के लालच में फीस, रजिस्ट्रेशन, एडवांस ट्रेडिंग मनी आदि के नाम पर किसी खाते में पैसे जमा न करें।
टेलीग्राम पर किसी लिंक के माध्यम से ओपन हुए एप या वेबपेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज न करें।
अपने सभी सोशल मीडिया व ईमेल अकाउंट आदि पर टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा चालू करें, ताकि आपके अकाउंट आसानी से हैक ना किए जा सकें।
यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में टोेल फ्री नंबर 1930 पर करें।
मकान से चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबु, आरोपी पर पहले भी कई चोरी के मामले हैं दर्ज
चुराया गया सिलेंडर और एलईडी बरामद
बहादुरगढ, 27 दिसम्बर, अभीतक:- थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मकान से सिलेंडर व आभूषण चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि वह 17 दिसंबर 2024 को किसी काम से अपने गांव बेंद शहर चली गई थी।जब वह कुछ दिन बाद अपने घर वापिस आई तो उसके मकान का ताला टूटा हुआ था और मकान से सिलेंडर, और सोने के आभूषण नहीं मिले। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में चोरी का उपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने उपरोक्त मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कड़े दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुधीर पाल की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान रिंकू निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चुराया गया सिलेंडर और एलईडी बरामद कि गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मकान से मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबू,
बहादुरगढ़, 27 दिसम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को मकान से मोबाइल फोन चोरी के मामले में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश ने बताया कि केवल निवासी किला मोहल्ला बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 23 अप्रैल 2020 की रात को वह अपने घर में अपने मोबाइल फोन को मैज पर रखकर सो गया था जब उसने सुबह उठकर देखा तो उसके मोबाइल फोन नहीं मिले। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। थाना में तैनात उप निरीक्षक सोमबीर सिंह कि पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान सूरज निवासी बोम्बे वाली गली हाल किराएदार दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भारी बारिश के बावजूद 290 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा दीक्षा शैक्षणिक पर्यवेक्षण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न
झज्जर, 27 दिसम्बर, अभीतक:- जिले के 290 विद्यालयों में शिक्षा दीक्षा शैक्षणिक पर्यवेक्षण अभियान का आयोजन किया गया, जो अत्यंत सफल रहा। बारिश के बावजूद, अधिकांश पर्यवेक्षक सुबह की प्रार्थना सभा से पहले ही विद्यालयों में पहुंच गए। हालांकि खराब मौसम होने के कारण छात्रों की उपस्थिति सामान्य दिनों की तुलना में कम रही। जिला निपुण समन्वयक डॉ सुदर्शन पुनिया ने बताया कि इस अभियान में विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, व्याख्याताओं, शिक्षकों, डाइट फैकल्टी, एबीआरसी और बीआरपी को ड्यूटी सौंपी गई थी। सभी ने पूरे दिन विद्यालयों में उपस्थित रहकर मॉनिटरिंग प्रक्रिया को अंजाम दिया। सुबह की प्रार्थना सभा से शुरुआतरू पर्यवेक्षकों ने मॉनिटरिंग सुबह की प्रार्थना सभा से प्रारंभ की और इसके बाद कम से कम तीन कक्षाओं का अवलोकन किया। निपुण मिशन पर ध्यान केंद्रितरू इस अभियान का मुख्य उद्देश्य निपुण मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम के क्रियान्वन की समीक्षा करना था। पर्यवेक्षकों ने शिक्षक संदर्शिका कार्य पुस्तिकाएं, प्रिंट रिच एनवायरनमेंट, टीएलएम (शैक्षणिक सामग्री) और विभाग द्वारा प्रदान की गई विभिन्न किट्स के उपयोग की जांच की। इसके अतिरिक्त छात्रों की मौखिक पठन क्षमता का भी विशेष रूप से मूल्यांकन किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में उपलब्ध भौतिक सुविधाएँ जैसे पेयजल, बिजली, स्मार्ट बोर्ड, खेल का मैदान, पुस्तकालय आदि की भी जानकारी ली गई। मॉनिटरिंग के बाद सभी पर्यवेक्षकों ने एक स्कूल मॉनिटरिंग फॉर्म और तीन कक्षा अवलोकन फॉर्म भरें। जिनमे स्कूल और कक्षाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त एसएमसी के सदस्यों को भी विद्यालय में आमंत्रित करके उनसे भी उनकी भूमिका पर चर्चा की गई, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने मॉनिटरिंग के दौरान झज्जर -1, झज्जर -2, छावनी, कन्या प्राथमिक विद्यालय झज्जर, प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर और उखलचना के प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया और सफल मॉनिटरिंग अभियान के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यालय जहाँ विद्यार्थियों की संख्या कम रही है उनकी फिर से मोनिटरिंग की जाएगी द्ययह अभियान जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। शिक्षा विभाग सभी शिक्षकों, पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करता है और भविष्य में भी ऐसे अभियानों के लिए प्रतिबद्ध है। जिला निपुण समन्वयक डॉ. सुदर्शन पुनिया ने भी अमादलपुर, माछरौली, कहाड़ी, दादनपुर और खुडण के प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस मॉनिटरिंग के माध्यम से एकत्र किए गए डेटा का विश्लेषण किया जाएगा। यह विश्लेषण विभाग को भविष्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए रणनीतियां तैयार करने में मदद करेगा।मॉनिटरिंग से प्राप्त डेटा के आधार पर, जिले में शैक्षिक सुधारों के लिए ठोस योजनाएं बनाई जाएंगी। छात्रों के सीखने के स्तर को और अधिक उन्नत करने के लिए, शिक्षकों के प्रशिक्षण और संसाधनों के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह मॉनिटरिंग अभियान न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह निपुण मिशन और नई शिक्षा निति के उद्देश्यों को साकार करने में भी सहायक सिद्ध होगा। पर्यवेक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण ने इस अभियान को अत्यंत सफल बनाया। निदेशालय के आदेशानुसार जिला गुरुग्राम के निपुण समन्वयक मनोज लाकड़ा ने कन्या प्राथमिक पाठशाला नुना माजरा और रेवाड़ी के समन्वयक चरण सिंह ने अमादलपुर के प्राथमिक पाठशाला का पर्यवेक्षण किया द्य इसके अतिरिक्त जिला गणित विशेषज्ञ विक्रम सिंह, जिला उल्लास संयोजिका वंदना सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और खंड संसाधन समन्वयकों ने अपने अपने खण्ड के विद्यालयों में जाकर पर्यवेक्षण की प्रक्रिया को जांचा।
बहादुरगढ़ ब्रेकिंग
बहादुरगढ़ में जूता बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
फैक्ट्री के प्रथम द्वितीय तल पर आग लगी हुई है
रोहतक बहादुरगढ़ खरखौदा दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हुई है
एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस के साथ नाबालिक सहित दो आरोपी काबु
बादली, 27 दिसम्बर, अभीतक:- एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना बादली के एरिया से अवैध हथियार के साथ नाबालिक सहित दो आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक दीपक मेहलावत ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की एक पुलिस टीम ने थाना बादली के एरिया से एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस के साथ नाबालिक सहित दो आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस के साथ नाबालिक सहित दो आरोपियों को थाना बादली के एरिया से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो नौजवान लड़के बादली बाईपास खेड़ी जट मोड़ के पास खड़े हैं। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को काबू किया। पकड़े गए व्यक्तियों की मौके पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। नाबालिक सहित अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
मंदिर के दान पात्र से पैसे चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 27 दिसम्बर, अभीतक:- थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से मंदिर के दानपात्र से पैसे चोरी करने के मामले में एक आरोपी को थाना की पुलिस टीम ने काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ उप निरीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि संजीत निवासी गांव कानोन्दा ने शिकायत देते हुए बताया कि हमारे गांव में गरीबदास भवन बना हुआ है मुझे पता चला कि मंदिर के दान पात्र से ताला तोड़कर उसमें से रुपए चोरी हुए हैं। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उप उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान विनय निवासी कानोन्दा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
महत्वपूर्ण सूचना
सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि एक महत्वपूर्ण मीटिंग रविवार, 29 दिसंबर 2024 को पंडित श्रीराम शर्मा सेवा आश्रम, वैश्य कॉलेज रोड, रोहतक में प्रातः 11 बजे होनी निश्चित हुई है। महान स्वतंत्रता सेनानी एवं संविधान निर्माण सभा के सदस्य पंडित श्रीराम शर्मा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा के कर कमलों द्वारा 15 जनवरी 2025 को किया जाएगा। अतः आप सभी साथियों से प्रार्थना है कि आप मीटिंग में समय पर पहुंचकर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा करें। आप सभी से विचार विमर्श करके ऐतिहासिक और भव्य कार्यक्रम कि रूपरेखा तैयार की जाएगी।
डॉ अशोक दीक्षित
अध्यक्ष पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच
9899017055