Haryana Abhitak News 29/01/25

अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड में इंडो अमेरिकन स्कूल के 6 बच्चों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थी समय-समय पर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं तथा अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अपना व अपने स्कूल का नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित करते हैं। अभी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड का परिणाम घोषित किया गया। उसमें इंडो अमेरिकन स्कूल के 6 बच्चों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कक्षा तीसरी से देवांश, निकुंज, एकांश व देवेन ने तथा कक्षा चैथी से ऋषभ,यक्ष, हुनर वर्मा, हार्दिक, आयुष ने व कक्षा पांचवी से सोनम ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेन्द्र काद्यान ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड का आयोजन साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा किया जाता है और इसमें कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है। यह विद्यार्थियों को जीवन कौशल, सामान्य जागरूकता जैसे विषयों में रुचि लेने के लिए एक शानदार मंच है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया।

वार्षिक खेल प्रतियोगिता में जेएस स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम                                                                                                                                                                         झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- जेएस स्कूल भदानी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पदक हासिल किए। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था निदेशक जोगेंद्र देशवाल ने नर्सरी के बच्चों की बाल रेस के साथ किया। प्रतियोगिता के पहले दिन प्राथमिक कक्षाओं की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें बाल रेस में कार्तिक, विनय तथा मिनीका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। वन लैग रेस में प्राची, टोड रेस में निकेत, थ्री लैग रेस में दीपांशी और जयंसी की जोड़ी विजेता रही। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कैरम में दीपांशी, चैस में अंशी, टेबल टेनिस में रितिका, योगा में छात्र हिमांशु, लेमन रेस में नसीब, बैग रेस में वंश ने खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंतर सदन प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें बैडमिंटन में कल्पना चावला हाउस ,कैमल रेस में ध्यानचंद हाउस, खो-खो तथा टग ऑफ वॉर प्रतिस्पर्धा में लक्ष्मीबाई हाउस के खिलाड़ी और वॉलीबॉल में टैगोर हाउस के खिलाड़ी विजेता रहे। सर्वाधिक चार पदक जीतने पर नौवीं कक्षा के छात्र टिंकू को बेस्ट एथलीट के खिताब से नवाजा गया। टीचर म्यूजिकल चेयर रेस में अध्यापिका सोनिया विजेता रही। निदेशक जोगेंद्र देशवाल तथा प्राचार्या कृष्णा देवी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया और बताया कि खेलों से विद्यार्थियों में प्रेम और भाईचारे की भावना बढ़ती है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने समय-समय पर जिला, स्टेट ,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर संस्था और जिले का नाम रोशन किया है।

नई दिल्ली में आयोजित समारोह में अंजू बाला को हैंड एंब्रायडरी स्टेट राज्य पुरस्कार से किया गया सम्मानित
अर्चना पवार को एन.एम.सी अवार्ड राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया
बहादुरगढ, 29 जनवरी, अभीतक:- दिल्ली में आयोजित लोक संवर्धन पर्व में माइनॉरिटी मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री किरण रिज्जू ने बहादुरगढ़ कीे दो शिल्पकारों को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा। बाबा खड़क सिंह मार्ग नई दिल्ली में आयोजित समारोह में अंजू बाला को हैंड एंब्रायडरी स्टेट राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया और अर्चना पवार को एन.एम.सी अवार्ड राज्य पुरस्कार से सम्मानित की गई। माइनॉरिटी मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री किरण रिज्ज स्टाल पर मिले और उनसे बातचीत की और बधाई दी। बहादुरगढ़ में नई बस्ती गली नंबर 2 में रहने वाले हाथी दांत वाले परिवार लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रहा है।

धीरे-धीरे झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के आसपास में रहने वाली लगभग 50 महिलाओं को हस्तशिल्प क्षेत्र में आगे बढ़ाया। क्षेत्र के चार आर्टिस्ट ममता त्रिपाठी, अंजू बाला, अर्चना पवार व चंद्रकांत संवर्धन लोक पर हो दिल्ली में भाग ले रहे हैं। जहां आज अल्पसंख्यक मंत्रालय की मंत्री किरण रिजीजू ने मुलाकात की वह हौसला बढ़ाया। उन्होंने हरियाणा हैंड एंब्रायडरी टेराकोटा कार्य की प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

 


झज्जर में दामाद ने मारी ससुर को गोली, मौत
सिर में लगी गोली, पीजीआई डॉक्टर ने किया मृत घोषित
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- बीती देर रात गांव मांडोठी में एक व्यक्ति की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिले के गांव मांडोठी के सिर में उन्हीं के दामाद ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दामाद ने संजय को सिर में गोली मार कर फरार हो गया। संजय को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि रात करीब 9ः20 बजे मनेन्द्र एक सफेद रंग की कार से हमारे घर के पास गली मे आया और तेज-2 आवाज मे गाली गलोज व शोर शराबा करने लगा। जो शोर सुनकर संजय और संदीप बाहर गली मे आए फिर संजय अपने दामाद मनेन्द्र को समझाने लगा इतने मे मनेन्द्र ने यह कहते हुए कि आज तो मेरे हाथ से तुम्हारा खून होना लिखा है और अपने हाथ मे लिये हथियार से मनेन्द्र ने संजय को सिर मे गोली मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर गया और मनेन्द्र अपनी कार लेकर मौके से भाग गया। बताया कि संजय को इलाज के लिये च्ळप्डै रोहतक लेकर गए। जहा डाक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई संदीप ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी 5 साल पहले सुहरा गांव के मनेंद्र पुत्र न्यादर के साथ की थी। आरोपी उनकी बेटी के साथ छोटी छोटी बातों पर मार पिटाई करता और घर से भगा देता था। कई बार परिवार में ही पंचायत तौर पर समझौता कर बेटी रिंकी को ससुराल भेज दिया था। बार परेशान करने पर बेटी पिछले एक साल से गांव मांडोठी में अपने मायके में रह रही थी। उसने बताया कि आरोपी मनेंद्र फाइनेंस का काम करता है जो कि बीती रात वह शराब के नशे में गांव मांडोठी आया और हंगामा करने लगा था। भाई संजय उसको समझाने के लिए अंदर ले जाने लगाा तो उसने संजय को सिर में गोली मार दी। जिसने पीजीआई रोहतक में दम तोड़ दिया। झज्जर में हुए मर्डर में एसआई जयभगवान ने बताया कि देर रात पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। उसने बताया कि गांव मांडोठी के संजय को उन्हीं के दामाद सुहरा निवासी मनेंद्र ने गोली मारी और मौके से फरार हो गया उसने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम की कारवाई की जा रही है।

घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर एक विद्यार्थी के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- साइबर थाना झज्जर की पुलिस टीम ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर टास्क पूरा करने के नाम पर एक विद्यार्थी के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक अजय ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 10 जनवरी 2025 को उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज आया कि आप घर बैठकर काम करके पैसे कमा सकती हो जिस पर लड़की को टेलीग्राम के एक ग्रुप पर जोड़ दिया गया। जिससे लड़की ने उनके कहे अनुसार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए इस तरह से लड़की के साथ करीब 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा साइबर फ्रॉड के मामले पर गहनता से कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के एक और आरोपी को थाना साइबर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विनोद कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बलजीत निवासी मिर्जापुर राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया।माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने साइबर फ्रॉड की राशि से 10 प्रतिशत रुपए लेने के लालच में दिया था अपना खाता नंबर
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- साइबर टीम झज्जर की पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक अजय ने बताया कि झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है 24 दिसंबर 2024 को उसने टेलीग्राम एप पर यूकोइन ट्रेडिंग (न्बवपद जतमदकपदह )का काम शुरू किया था। उसी दिन मेरी संदीप नाम के एक व्यक्ति से मैसेज से बातचीत शुरू हो गई जिसके कहने पर मैंने नेट बैंकिंग के जरिए उनके बताए गए खातों में 3 लाख से ज्यादा पैसे डाल दिए इसके बाद मुझे शक हुआ कि मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ है।जिसकी सूचना मैंने पुलिस को दे दी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर झज्जर की पुलिस टीम ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया। और दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को थाना साइबर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान विशाल निवासी मोती नगला पहुआ जिला भरतपुर राजस्थान के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी विशाल ने साइबर फ्रॉड करने वालों को अपना बैंक खाता, खाते में फ्रॉड करके आने वाली रकम में से 10 परसेंट पैसे खुद रखने की शर्त पर साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों को मुहैया करवाया था। जिसमें साइबर ठग ठगी के पैसों को डलवाते थे। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मकान से पैसे चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से 29000 रुपए बरामद
बादली, 29 जनवरी, अभीतक:- थाना बादली की टीम ने गांव लुकसर के एक मकान से पैसे चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नितिन निवासी लुकसर जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि मै गाँव गुभाना में अध्यापक हु। मैं स्कूल गया हुआ था और मेरी पत्नी लड़की को पेपर दिलाने के लिए बहादुरगढ़ गई हुई थी।मुझे मेरी पत्नी ने सुचना दी की घर से अलमारी के अन्दर से ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति 30,000 हजार रुपये चोरी करके ले गया है। जिस सूचना पर मैनें भी घर आकर देखा तो अलमारी का ताला टुटा हुआ था और तीस हजार रुपये चोरी हो रखे थे। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में चोरी का उपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही हरीश कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान विवेक निवासी लुक्सर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चुराए गई पैसों में से 29000 रूपये बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लघु सचिवालय में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उपायुक्त डी सी प्रदीप दहिया साथ में नप चेयरमैन जिले सिंह सैनी।

शहर में नप चेयरमैन जिले सिंह सैनी और अधिकारियों के साथ साइट निरीक्षण करते हुए उपायुक्त प्रदीप दहिया।

शहर की सीवरेज व जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़ – डीसी
डीसी प्रदीप दहिया ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को दिए डीपीआर तैयार करने के आदेश
बैठक में नप चेयरमैन जिले सिंह सैनी रहे मौजूद
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बुधवार को लघु सचिवालय में शहर की सीवरेज और जल निकासी व्यवस्था में सुधार करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और फील्ड का दौरा भी किया। बैठक में नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, नप कार्यकारी अभियंता मंजीत दहिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार,जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्विनी सांगवान, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल मौजूद रहे। डीसी ने बैठक में सख्त लहजे में कहा कि सरकार की सोच के अनुसार अधिकारियों को तत्परता से कार्य करना होगा। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। डीसी ने कहा कि शहर की सीवरेज और जल निकासी व्यवस्था में काफी सुधार की जरूरत है। अधिकारी दस फरवरी तक डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के साथ एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजें ताकि सरकार से प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी लेकर मार्च तक कार्य शुरू करवाएं जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की नेक सोच है कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिले और शहर साफ सुथरे हों। हमारा प्राथमिक दायित्व बनता है कि ढांचागत विकास और मूलभूत सुविधाओं के विस्तारीकरण से जुड़े प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों। बैठक में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर को जलभराव मुक्त बनाने के लिए रहणिया कॉलोनी, शहीदी पार्क, मातूराम पार्क में पंप हाउस स्थापित करके आगे पाइपलाइन से दिल्ली रोड स्थित कॉलेज के पास पंप हाउस स्थापित करके शहर से जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाएगी। डीसी ने बैठक उपरांत शहर में मौके पर जाकर साइट निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट पर आज से ही कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में कला एवं संस्कृति और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल स्टेडियम और ऑडिटोरियम की जरूरत है। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इस प्रोजेक्ट पर भी कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

मीटिंग में अधिकारियों को क्षति पूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जागरूकता बढ़ाने के निर्देश देते हुए डीसी प्रदीप दहिया।

फसल नुकसान की भरपाई के लिए एक फरवरी तक खुला रहेगा क्षति पूर्ति पोर्टल
किसान स्वयं या सीएससी पोर्टल के जरिये आवेदन कर सकते हैं – डीसी
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- वर्षा और जलभराव के कारण जिन किसानों की फसल खराब हुई है, ऐसे प्रभावित किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर एक फरवरी तक अपने नुकसान की रिपोर्ट दर्ज कर दें। क्षति पूर्ति पोर्टल एक फरवरी तक खुला रहेगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिन किसानों की भारी बारिश व जलभराव के कारण फसल को नुकसान हुआ है उनके आवेदन पोर्टल पर अवश्य दर्ज हों। डीसी प्रदीप दहिया ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में क्षति पूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को लेकर आयोजित मीटिंग के दौरान अधिकारियों निर्देश दिए। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिन किसानों की फसल बारिश व जल भराव से खराब हुई है उन्हें राहत देने के लिए पोर्टल खोला गया है। जिले के किसान 1 फरवरी तक इस पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। बीते वर्ष 26 दिसंबर के बाद भारी बारिश और जलभराव के कारण जिन किसानों की फसलें खराब हुई है वह क्षति पूर्ति पोर्टल पर आवेदन के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि किसान स्वयं या नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर पोर्टल पर नुकसान की रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पोर्टल पर दर्ज नुकसान की रिपोर्ट को सत्यापित करें, ताकि किसानों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा उनके बैंक खातों में मिल सके। यह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे प्रभावित किसानों को शीघ्र आर्थिक सहायता मिल सके। सरकार द्वारा निर्धारित नीति के तहत मुआवजा राशि सीधे बैंक खातों में भेजा जाएगा।
समाधान शिविर में डीसी ने समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए
समाधान शिविर में डीसी ने नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। समाधान शिविर में इस्माईलपुर सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने झज्जर से चंडीगढ़ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि चंडीगढ़ जाने के लिए उन्हें बार-बार परिवहन बदलना पड़ता है, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती है बल्कि यात्रियों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ता है। डीसी ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने डीसी से इस समस्या का समाधान कराने की अपील की। इसके अलावा अतिक्रमण की समस्या को लेकर नागरिकों द्वारा समाधान शिविर में शिकायत दी गई। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने संबंधित विभाग को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने और सडक व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं को जानने और उनके शीघ्र समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और उसका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

डी प्लान के कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।

एडीसी ने की डी प्लान कार्यों की समीक्षा, तय समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
मॉनिटरिंग रिपोर्ट के साथ बिल प्रस्तुत करें विभाग – एडीसी
एडीसी बोली – डी प्लान के कार्यों की स्वयं फील्ड में जाकर निरीक्षण करूंगी, निर्माण कार्यों में उच्च मानकों का पालन करें
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- जिले में डी प्लान के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एडीसी सलोनी शर्मा की अध्यक्षता महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में डी प्लान के कार्यों से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एडीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की देरी स्वीकार्य नहीं होगी। एडीसी ने मीटिंग में डी प्लान के फिजिबल व नॉट फिजिबल कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डी प्लान के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों की वह स्वयं फील्ड में जाकर निरीक्षण करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। निर्माण कार्यों में उच्च मानकों का पालन किया जाना चाहिए ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बैठक में नियमित रूप से कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। निर्माण कार्य पूरा होने पर बिना देरी के मॉनिटरिंग रिपोर्ट के साथ बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एडीसी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे पूरी जिम्मेदारी और तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि जिले का विकास सुचारू रूप से आगे बढ़ सके। मीटिंग में एक्सईएन ग्रामीण विकास ललित कुमार, बीडीपीओ अरुण कुमार, बीडीपीओ राजाराम, एक्सईएन मनजीत दहिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

ब्रेकिंग न्यूज पलवल: एसीबी फरीदाबाद टीम की पलवल में बड़ी कार्यवाही।
हसनपुर बीडीपीओ कार्यालय में 50 करोड़ से अधिक के गबन मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपियों में राकेश, सतपाल व शमशेर सिंह को किया गिरफ्तार।
आरोपियों से 3 करोड़ 65 लाख रुपए किए बरामद।
करीब साढ़े छह लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण भी किए बरामद।
एसीबी का बयान आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से मामला था सुर्खियों में।
विपक्षी दलों ने बीडीपीओ कार्यालय में हुए इस सैकड़ों करोड़ों के घोटाले को लेकर बीजेपी पर बोला था हमला।

बहादुरगढ- दामाद ने ससुर की गोली मारकर की हत्या।’
मांडौठी गांव में रात को हुई वारदात।
शराब के नशे में घर के बाहर गालियां दे रहा था आरोपी।
समझाने आये ससुर को दामाद ने मारी गोली।
मृतक संजय के भाई संदीप की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
करीबन 5 साल पहले मृतक की बेटी रिंकी की आरोपी के साथ हुई थी शादी।
आरोपी मनिन्दर मृतक की बेटी के साथ करता था क्लेश।
तंग आकर एक साल से पिता के घर रह रही थी रिंकी।

 

कैथल- एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की कैथल में बड़ी कार्रवाई।
एक्साइज विभाग का एटीओ 140000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
चीका निवासी ऋषिपाल सिंह की शिकायतपर हुई कारवाई।
एक्साइज विभाग के एक मामले में कागजात बदलने की आवाज में की थी रिश्वत की मांग।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट इरिगेशन कैथल की देखरेख में हुई पूरी कार्रवाई।

महाकुंभ में भगदड़ का असर, रायबरेली में स्कूल बंद, जौनपुर, फतेहपुर, सोनभद्र में रोके गए श्रद्धालु
महाकुंभ में भगदड़ का असर अब आसपास के जिलों में देखने को मिल रहा है। सोनभद्र से लेकर रायबरेली, फतेहपुर, चंदौली में ही श्रद्धालुओं को रोका गया है ताकि प्रयागराज में भीड़ को काबू में रखा जा सके। रायबरेली में ट्रैफिक को देखते हुए स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं तो वहीं कई जगहों पर यात्रियों को होल्ड एरिया में रखा गया है। फतेहपुर की ओर से आने वाले यात्रियों को भी सीमा पर ही सुरक्षा बलो ने रोक लिया है। सोनभद्र में महाकुंभ व मौनी अमावस्या को लेकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। यहां से चार राज्यों के श्रद्धालु प्रयागराज की ओर एंट्री करते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने प्रयागराज में भीड़ के दबाव को कम करने के लिए सोनभद्र बार्डर पर हजारों श्रद्धालुओं रेलवे स्टेशन और बस डिपो पर ही रोक लिया है। सोनभद्र बॉर्डर से बिहार से आने वाले श्रद्धालुओं को सुअरसोत, झारखंड के श्रद्धालुओं को विंढमगंज, छत्तीसगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं को बभनी और मध्यप्रदेश से आने वालों को शक्तिनगर व घोरावल में रोका गया है। भीड़ को काबू करने के लिए डीएम, एसएसपी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी व फोर्स रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और सीमाओं पर तैनात की गई हैं। कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को गंतव्य के लिए भेजा गया. लोगों को जान जोखिम में डालकर यात्रा नहीं करने की अपील की गई है। रायबरेली में भी मौनी अमावस्या स्नान के बाद वापस लौटने वाले वाहनों की भीड़ को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर सभी निजी व सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है और सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। चंदौली में भी महाकुंभ के चलते तमाम रेलवे स्टेशन को अलर्ट पर रखा गया है। भीड़ को देखते हुए क्क्न् स्टेशन से तमाम कुंभ स्पेशल ट्रेन रोक दी गई हैं। हजारों यात्री स्टेशन पर ही रोके गए हैं. रेल प्रशासन के साथ डिविजन के तमाम अधिकारी स्टेशन पहुंच गए हैं यात्रियों के लिए व्यवस्था की जा रही है। बैरियर लगाकर स्टेशन पर एंट्री पर रोक लगा दी गई है। एसीएम मनीष कुमार ने बताया कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। प्रयागराज से सटे फतेहपुर में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को रोका गया है। यहां पर पुलिस और सेना के जवान तैनात किए गए हैं। सैकड़ों की संख्या में वाहनों को रोका गया है। इसके साथ ही कौशांबी, बांदा, रायबरेली समेत कई जगहों पर फोर्स मुस्तैद होकर बाहरी प्रदेश के वाहनों को रूट डायवर्जन कर प्रयागराज भेज रही है। पूरे इलाके पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। सुल्तानपुर घोष बार्डर में हजारों वाहन रोके गए हैं। मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज संगम में भारी भीड़ के कारण हुई भगदड़ को देखते हुए अमेठी की सीमाओं को सील किया गया। सभी वाहनों को जनपद की सीमा पर रोका गया है। प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को जनपद की सीमा पर रोका जा रहा है। श्रद्धालुओं से भरी कई बसें जनपद की सीमा पर रोकी गईं। अयोध्या, प्रयागराज हाईवे पर रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बॉर्डर पर और अमेठी प्रतापगढ़ के बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कड़ा पहरा लगाया है। इसके अलावा जौनपुर में प्रयागराज की सीमा पर सभी बसों, चार पहिया वाहनों और पवित्र स्नान के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है। साथ ही, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने सभी से अपील की है कि वे भारी भीड़ के कारण अगले 24 घंटे तक कुंभ में न जाएं।

चंडीगढ़ – मेयर चुनाव को लेकर बड़ी हलचल’
पार्टियां को पार्षदों के पाला बदलने का डर
कांग्रेस पार्षद लुधियाना होटल में मौजूद
आप के पार्षद रोपड़ के रिसोर्ट में मौजूद
आप-कांग्रेस गठबंधन में लड़ रही है मेयर चुनाव
भाजपा के पार्षद चंडीगढ़ शहर में ही मौजूद है

 

 

’करनाल – कल्याण निगम विभाग में सीएम फ्लाइंग की रेड’
लाभार्थियों के लोन रिजेक्ट होने की मिली थी शिकायत
करीब 1100 फाइनल की गई थी रिजेक्ट
सीएम फ्लाइंग की टीम कर रही है मामले की जांच
पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय को दिया जाता है लोन

कांग्रेस की लिस्टों पर फिर शुरू हुआ घमासान’
कांग्रेस सांसद वरुण चैधरी का प्रदेश प्रभारी को खत
चार सूचियों की बजाए संगठन निर्माण में ऊर्जा लगे
चार सूचियां की विधायक क्षमता निर्माण में ऊर्जा लगाएं
सीएलपी और संगठन के जल्द गठन की मांग
जिला, ब्लाक स्तर पर संगठन का गठन हो – वरुण चैधरी
कल जारी हुई थी निकाय चुनाव के जिला प्रभारियो की लिस्ट
प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने जारी की थी लिस्ट


फरीदाबाद – लाइसेंस डिपार्टमेंट में सीएम फ्लाइंग की रेड’
ड्राइविंग लाइसेंस की फाइलों की जांच कर रही टीम
वर्ष 2022 की फाइलों की हो रही है जांच
लाइसेंस गलत तरीके से बनाने की मिली है शिकायत

बिग ब्रेकिंग
========
नूंह। बदमाशों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को लगी गोली
महिला के हत्यारोपियों ने चलाई पुलिस पर गोली
गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग
सीआईए प्रभारी और एक सब इंस्पेक्टर गोली लगने से घायल

रोहतक में अस्थल बोहर मस्तनाथ संस्थान के सामने फुटओवर ब्रिज तोड़ने के कार्य के कारण दिल्ली रोहतक मार्ग अस्थाई रूप से बंद करके ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

 

चण्डीगढ़- कैबिनेटमंत्री विपुल गोयल की प्रेसवार्ता’
सभी सरकारी बसों के लिए एक ंचच लांच कि जाएगी ताकि यात्रियों को सभी बसों का पता चल सके और सभी यात्रियों को ज्तंबापदह ंचच से सबकुछ रिकार्ड होगा
आम आदमी के पास एप्प होगी अल्टरनेटिव वाहनों से यात्रियों को समस्या आ रही है तब यात्री को अगर पता होगा सरकारी बस आ रही है तो वह उसे बस का इस्तेमाल करेगा
यात्रियों के लिए खाना भी अच्छा बन जाए ड्राइवर के लिए भी अच्छी सुविधा हो
जैसे एयरपोर्ट पर डाटा होता है ऐसे ही बस स्टॉप पर डाटा होगा
800 मेगावाट को जल्दी कम्पलिट किया गया है
अरविंद केजरीवाल के पानी वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि….
स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था समस्या का समाधान दूसरों में नहीं खूद के अंदर ढूंढना चाहिए
10 साल में यमुना साफ नहीं कर पाए दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं
पानी जो हरियाणा से जा रहे उसको चेक करवा लो पता चल जाएगा
धोखे से पार्टी बनाई अन्ना हजारे जी के साथ कुछ शरारती तत्वों ने पार्टी बना ली और भ्रष्टाचार किया इनके सब मंत्री तो जेल से आए हैं
धोखे से बनी पार्टी धोखा ही करेगी
यह इंडिया गंठबंधन जुड़ा नहीं हुआ है बिखरा हुआ है कभी जुड़ जाता है कभी बिछड़ जाता है

 

हरियाणा में परिवहन विभाग को आधुनिक तरीके से काम करने में सक्षम बनाने के लिए जल्द ही एक ट्रैकिंग ऐप विकसित किया जाएगाष् – परिवहन मंत्री श्री अनिल विज’
परिवहन ऐप बनाने का किया जा रहा है प्रयास, अधिकारियों को दिए गए निर्देश- अनिल विज’
आम व्यक्ति को जानकारी देगा एप, मोबाइल फोन पर होगा इंस्टॉल-विज’
हरियाणा पर्यटन विभाग राज्य के पांच बस स्टेशनों पर भोजन और पेय पदार्थ उपलब्ध कराएगा, पायलट प्रोजेक्ट के लिए सरकार को भेजा गया प्रस्ताव-विज’
हरियाणा के बस स्टेशनों को हवाई अड्डों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक बनाने का काम किया जाएगा – विज’

 

हर घर – हर गृहिणी योजना के लिए पंजीकरण जारी
पंजीकरण के लिए आज उपमंडल बादली के इन गांवों में लगेगा कैंप
एएफएसओ अमरजीत सिंह ने बताया कि बादली खंड के गांवों दरियापुर व गांव देवरखाना में राशन डिपो पर कैम्प लगाकर पंजीकरण किया जाएगा।
उन्होंने पात्र लाभार्थियों से अपील की कि वे पंजीकरण करवाकर योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

 

उपायुक्त अभिषेक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने गांव नाहड में किया रात्री प्रवास
गांव के विकास की योजना पर की चर्चा, समस्याएं भी सुनी
अधिकारियों ने ग्रामवासियों को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
रेवाडी, 29 जनवरी, अभीतक:- रेवाडी के उपमंडल कोसली के गांव नाहड में उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के साथ गांव के विकास कार्यो को लेकर संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ मिलकर नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों तक सभी योजनाओं और सेवाओं को सुलभ और प्रभावी ढंग से पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और उनका लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान दोपहर 3 बजे से ही ग्राम वासियों की सुविधा के लिए विभिन्न हेल्प डेस्क स्थापित किए गए थे। अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय की तरफ से परिवार पहचान पत्र, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक की तरफ से राशन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, आयुष्मान कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन, निरोगी हरियाणा मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की तरफ से क्रॉप इंश्योरेंस, मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन, ड्रोन स्प्रे, लीड बैंक मैनेजर की तरफ से जरूरतमंदों लोगों के लिए ऋण संबंधित, जिला परिषद की तरफ से स्वयं सहायता समूह तथा नरेगा जॉब कार्ड, रोडवेज महाप्रबंधक की तरफ से हैप्पी कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन, पशुपालन विभाग, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, रेडक्रॉस, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से शिकायत निवारण तथा डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की तरफ से आधार कार्ड सर्विस डेस्क लगाकर नागरिकों को मौके पर ही सुविधाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों युद्ध वीरांगनाओं व उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया। जिला खेल विभाग की तरफ से गांव में युवाओं के लिए अन्य जनों के लिए खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। उपायुक्त ने गांव में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, सब तहसील कार्यालय, राजकीय स्कूल, पुस्तकालय, स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इनमें और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए। तहसील में रजिस्ट्री इंटरवल संबंधी कार्यों को लंबित रखने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी वे लंबित मामलों का जल्द से जल्द समाधान करें। इस अवसर पर गांव में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने गांव में खेल सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए खिलाड़ियों और विद्यार्थियों के साथ भी संवाद किया। इस अवसर पर राजकीय स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण प्रशासन को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने गांव में स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करना अनिवार्य है, कोताही बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मयंक गुप्ता ने अपने संबोधन में ग्राम वासियों से आह्वान किया कि वे गांव में सामाजिक बुराइयों, नशे व बढ़ते साइबर अपराध से सतर्क रहे। साइबर अपराध से बचने के लिए उन्होंने बताया कि यदि किसी के साथ ऐसी घटना हो जाए तो वह हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशे जैसी व्याधि से निपटना बेहद जरूरी है। अपेक्षाकृत रेवाड़ी जिले में ऐसे मामले काफी कम है लेकिन फिर भी सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है। हमारे युवाओं को नशे जैसी बीमारी से बचा कर रखना हम सब की जिम्मेवारी है, इसके लिए गांव में विशेष सतर्कता बरती जाए। यदि कोई सूचना नशे से संबंधित हो तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें ताकि समय रहते नशे जैसी बीमारी को फैलने से रोका जाए। उन्होंने ग्राम वासियों का आह्वान किया कि वह अपने गांव में युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि उनका ध्यान ना भटके। इससे पूर्व उपायुक्त अभिषेक मीणा और पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने वन्य जीव अभ्यारण का भी दौरा किया। उन्होंने वहां पौधारोपण कर अभ्यारण में आमजन के लिए सफारी आरंभ करने की योजना पर कार्य करने की हिदायत दी। कार्यक्रम के दौरान सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा वर्तमान राज्य सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर उपलब्धियां पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर कोसली के एसडीएम विजय कुमार यादव, डीआईओ सचिन शर्मा, डीएसपी डॉ रविंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, रोडवेज महाप्रबंधक देवदत्त, विज्ञान प्रवक्ता कृष्ण भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

समाधान शिविर में उपायुक्त ने अवैध कब्जे मामले में कार्यवाही के दिए निर्देश
रेवाड़ी, 29 जनवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने हंस नगर में अवैध कब्जा किए जाने से संबंधित एक मामले में अधिकारियों को मौका विजिट कर आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार से उन्होंने एक आंगनवाड़ी वर्कर से घरेलू हिंसा में मारपीट किए जाने के मामले पर पुलिस कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। वे बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आमजन की समस्याएं सुन रहे थे। एक अन्य मामले में उन्होंने हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 1 के पार्क में झूले, व्यायाम मशीन लगाने के साथ-साथ साफ सफाई रखने और नियमित रूप से जलापूर्ति करने की हिदायत दी। समाधान शिविर के दौरान अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया और अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को मार्क करते हुए आगामी कार्रवाई करने और नियमित रूप से एक्शन टेकन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर शिकायतों व समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम है, जहां एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों को सुना जाता है। लघु सचिवालय सभागार, उपमंडल व नगर परिषद में नियमित रूप से शिकायत सुनी जा रही है। कोई भी नागरिक शिकायत से संबंधित दस्तावेजों के साथ सुबह 10 से 12 बजे के बीच अपनी शिकायत रख सकता है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह तथा सीटीएम प्रीति रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

बिजली चोरी पकड़ने में तेजी लाएं, लाइन लॉस को कम करें – ए श्रीनिवास’
रेवाड़ी और नारनौल की ऑपरेशनल रिव्यू बैठक में समीक्षा की’
रेवाड़ी का एक सबस्टेशन फरवरी में चालू होगा’
रेवाड़ी, 29 जनवरी, अभीतक:- डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के गुरुग्राम कार्यालय में गत दिवस रेवाड़ी और नारनौल ऑपरेशन सर्कल की ऑपरेशनल समीक्षा बैठक (ओआरसी) की। उन्होंने बैठक में रेवाड़ी और नारनौल ऑपरेशन के दोनों सर्कल की ऑपरेशनल बैठक के दौरान उपभोक्ता हित में आवश्यक बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों की कार्य प्रगति का आंकलन किया। उन्होंने सर्कल में हर स्तर पर स्थिति में सुधार करते हुए ओर बेहतरी करने के निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक ने कहा कि चोरी पकड़ने के कार्य में तेजी लाएं और जमा होने वाली राशि में भी बढ़ोतरी हो। सभी प्रबंधकीय व्यवस्था के अनुसार कार्य करें, गत वर्षो के मुकाबले मे सुधार हो। लाइन लॉस को कम करके सीमित किया जाए और सिंगल डिजिट में लाया जाए। संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय किए जाने चाहिए। बैठक में बताया गया कि रेवाड़ी सर्कल का एक सबस्टेशन 33 केवी धवाना फरवरी माह में चालू कर दिया जाएगा और सेक्टर 10 के पावर हाउस में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी लगा दिया जाएगा। रेवाड़ी जिले के 4 और नारनौल के 6, 33 केवी सबस्टेशन अप्रैल 2025 के अंत तक चालू कर दिए जाएंगे। इसमें रेवाड़ी के भांडोर, लिलोड, जखाला और सेक्टर 18 का सबस्टेशन शामिल है। प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को सुविधाओं का लाभ देने के लिए इस तरह प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा आवश्यक है और यह निरंतर जारी रहेगी। कार्यों के विकास में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सभी के लक्ष्य निर्धारित हैं और किसी भी अधिकारी की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक में सिलसिले वार सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैंक में प्रेषण, राजस्व लक्ष्य की स्थिति और लक्ष्य प्राप्ति, एटीएंडसी-वितरण हानियों और संग्रह दक्षता की स्थिति, वितरण ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति, म्हारा गांव, जगमग गांव योजना के तहत स्थिति की प्रगति, आरडीएस फीडर, 24 घंटे चलने वाले फीडरों की हानि, शहरी फीडर एलआरपी की स्थिति व इसके नुकसान की समीक्षा की गई। बकाया राशि की स्थिति व उसके बढ़ने के कारण, सरकार के विभागों पर बकाया के समाधान की स्थिति, बिलों के लंबित होने व चोरी का पता लगाने की स्थिति, उपकेन्द्रों, फीडरों एवं वितरण ट्रांसफार्मरों के निवारक व अनुरक्षण की स्थिति एवं उनकी भौतिक व वित्तीय प्रगति जानी गई। ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की स्थिति सुझाव व टिप्पणियां, अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण की प्रगति, ऑपरेशन सर्कल में गर्मी की तैयारी, तार-कंडक्टरों को कसने व बदलने के लिए अभियान तथा निर्धारित लक्ष्य, परिवार पहचान पत्र से 100 प्रतिशत कनेक्शन लिंक करने, कार्यालय नीट एंड क्लीन रखने जैसे विषयों की समीक्षा भी की गई। आज की बैठक में डीएचबीवीएन के निदेशक विपिन गुप्ता, मुख्य अभियंता वीके अग्रवाल, एसई कृष्ण स्वरूप, एसई रेवाड़ी प्रदीप कुमार चैहान, एसई नारनौल जोगिंदर हुड्डा, मॉनिटरिंग कार्यकारी अभियंता प्रदीप ढुल, रेवाड़ी के कार्यकारी अभियंता कुलदीप नेहरा, विजय पाल, धर्मेंद्र रूहिल अन्य संबंधित कार्यकारी अभियंता प्रवीण यादव, हर्ष कुमार, मुकेश हुड्डा आदि शामिल हुए।

 

सराहनीय पहल…
शिक्षक ने छात्रा के जन्मदिन पर किया पौधा रोपण….कहा अच्छे पर्यावरण का होना बेहद आवश्यक है
पन्ना-पवई, 29 जनवरी, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में शिक्षक सतानंद पाठक ने विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्यनरत छात्रा कुमारी चाहूंना कुशवाहा के जन्मदिन पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश भर में इस समय पर्यावरण को लेकर काम हो रहा है यह एक सुखद संकेत है और हम सबको मिलकर आने वाले समय में पर्यावरण बचाने के लिए लगातार जागरूकता का परिचय देना चाहिए। शिक्षक सतानंद पाठक ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से विशेष आग्रह किया कि वह भी अपने परिवार में परिवार सदस्यों के जन्म दिवस पर विशेष रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता फैलाएं….ताकि पर्यावरण प्रेम लगातार बढ़ता रहे और हम सबको पर्यावरण जो जीवन देता है उसके प्रति ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं .. छात्रों का जन्मदिन पौधारोपण कर मनाते हैं।  विदित है कि शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में शिक्षक सतानंद पाठक की पहल है अपने विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का जन्मदिन पौधा पौधारोपण कर मानते हैं पौधारोपण करते हुए शिक्षक सतानंद पाठक ने आगे कहा कि लोग केक काटकर और पार्टी मना कर अपना जन्मदिन मनाते हैं लेकिन अपने जन्मदिन पर यदि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाने का भी संकल्प ले तो हम इस धरती माता को काफी हद तक बचा सकते हैं। आइए हम सब इस मुहिम का हिस्सा बने और आज के दिन संकल्प लें। आपका एक छोटा सा प्रयास बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। आज के कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्रीमती माया खरे , शिक्षक सतानंद पाठक, सिद्धार्थ सागर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

वार्षिक खेल प्रतियोगिता में जेएस स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम                                                                                                                                                                                     जेएस स्कूल भदानी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पदक हासिल किए ।प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था निदेशक जोगेंद्र देशवाल ने नर्सरी के बच्चों की बाल रेस के साथ किया। प्रतियोगिता के पहले दिन प्राथमिक कक्षाओं की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें बाल रेस में कार्तिक, विनय तथा मिनीका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। वन लैग रेस में प्राची, टोड रेस में निकेत ,थ्री लैग रेस में दीपांशी और जयंसी की जोड़ी विजेता रही। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कैरम में दीपांशी, चैस में अंशी, टेबल टेनिस में रितिका, योगा में छात्र हिमांशु ,लेमन रेस में नसीब, बैग रेस में वंश ने खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंतर सदन प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें बैडमिंटन में कल्पना चावला हाउस ,कैमल रेस में ध्यानचंद हाउस , खो-खो तथा टग ऑफ वॉर प्रतिस्पर्धा में लक्ष्मीबाई हाउस के खिलाड़ी और वॉलीबॉल में टैगोर हाउस के खिलाड़ी विजेता रहे। सर्वाधिक चार पदक जीतने पर नौवीं कक्षा के छात्र टिंकू को बेस्ट एथलीट के खिताब से नवाजा गया। टीचर म्यूजिकल चेयर रेस में अध्यापिका सोनिया विजेता रही। निदेशक जोगेंद्र देशवाल तथा प्राचार्या कृष्णा देवी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया और बताया कि खेलों से विद्यार्थियों में प्रेम और भाईचारे की भावना बढ़ती है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने समय-समय पर जिला, स्टेट ,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर संस्था और जिले का नाम रोशन किया है।

चैपाल रंगोली – बुधवार 29 जनवरी,2025, माघ मास,कृष्ण पक्ष,अमावस्या ,2081 को गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उनका रंगोली रेखा चित्र गुलाल से तैयार कर उनको नमन किया। मुकेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का शुभसन्देश दिया। उन्होंने महात्मा बुद्ध के सन्देश अहिंसा परमो धर्मों को अपने जीवन में अपनाया व दूसरों को भी प्रेरित किया। उन्होंने अपने सत्याग्रह के सिद्धांत व असहयोग आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था। 30 जनवरी 1948 को जब वह इस दुनिया से रुखसत हुए तब उनके मुख से हे! राम नामक शब्द का उच्चारण हुआ था। ये शब्द अपने आप में एक सम्पूर्ण वाक्य बनकर भारतवासियों के लिए प्रेरणा का विषय बना। हम सब भारतीयों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर गर्व है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, मनीष नम्बरदार, मिठू कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा मौजूद रहे व उन्होंने बापू को शत-शत नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *