https://youtu.be/Ghy1BcxpfCo?si=lq1fXIyYM-6wHsSw
हर घर स्वदेशी -हर युवा उद्यमी
#डिजिटलहस्ताक्षर #आत्मनिर्भरभारत #स्वदेशी #स्टार्टअपइंडिया #उद्यमिता #Entrepreneurship #DigitalIndia
🤝 जुड़ें डिजिटल हस्ताक्षर अभियान के साथ!
💻 हस्ताक्षर लिंक: https://udyamita.mysba.co.in
12 जनवरी युवा दिवस से प्रारंभ…
🎯 संकल्प:-
✔ हर घर स्वदेशी, हर युवा को रोजगार
✔ उद्यमिता और स्टार्टअप्स को बढ़ावा
✔ आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम
✔ केंद्र व राज्य सरकार उद्यमिता आयोग का करे गठन
✍ आपका हर हस्ताक्षर बढ़ाएगा भारत का गौरव!
🚀 आइए, सपनों को हकीकत में बदलें।
एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि विशेष श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन
झज्जर, 30 जनवरी, अभीतक:- एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक बलराज फौगाट, प्राचार्या नमिता दास, समस्त विद्यालय स्टाफ एवं सभी छात्र- छात्राओं ने महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण किया और उनके सिद्धांतों को याद किया। विद्यालय के निदेशक बलराज फौगाट ने अपने संबोधन में कहा, महात्मा गांधी ने अपने जीवन में सत्य और अहिंसा को सबसे बड़ा हथियार बनाया और भारत को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाकर समाज में सद्भाव और एकता बनाए रखनी चाहिए। विद्यालय की प्राचार्या नमिता दास ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उनके जीवनकाल में थे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलें और अपने चरित्र का निर्माण करें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी गांधी जी के आदर्शों पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने दैनिक जीवन में उनके विचारों को आत्मसात करें।
हरियाणा में 5 फरवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना
हिसार, 30 जनवरी, अभीतक:- मौसम पूर्वानुमान: हरियाणा राज्य में 5 फरवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। लगातार दो पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना है। पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से कल 31 जनवरी देर रात्रि व 1 फरवरी को राज्य में आंशिक बादल तथा उत्तरपश्चिमी क्षेत्र में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है जिससे 2 फरवरी को कहीं कहीं अलसुबह धुंध आने की संभावना है। परंतु एक और पश्चिमी विक्षोभ तथा अरबसागर से आने वाली नमी वाली हवाओं के प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 3 फरवरी रात्रि से 5 फरवरी के दौरान हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर मध्यम बारिश की भी संभावना बन रही है।
डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया
जोधपुर, 30 जनवरी, अभीतक:- चामू क्षेत्र की लोडता हरिदासोत ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में शहीद दिवस महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार ने बताया कि स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया और विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी की जीवनी एवं उनके द्वारा किए गए राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने गांधी जी के 11 सिद्धांतों या प्रतिज्ञाओं के रूप में जाने जाने वाले सिद्धांतों में अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य, स्वदेशी और अस्पृश्यता निवारण जैसे आदर्श विचारों को विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर अध्यापक मुकेश कुमार, सीता राम, अशोक कुमार, सोमारी देवी, छात्र-छात्र प्रतिनिधि भोमाराम एवं भावना सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दृ पोषक अनाज के अंतर्गत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय किसान जागरूकता शिविर में किसानों को जागरूक करते हुए विषय विशेषज्ञ।
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दृ पोषक अनाज के अंतर्गत जिला स्तरीय किसान जागरूकता शिविर आयोजित
जिले में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन, किसानों ने लिया भाग
बहादुरगढ़, 30 जनवरी, अभीतक:- खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दृ पोषक अनाज के अंतर्गत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को प्राकृतिक खेती, पोषण सुरक्षा और आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी। एसडीएम नसीब कुमार शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विषय विशेषज्ञ रमेश कुमार ने प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी तथा खंड कृषि अधिकारी राकेश राणा ने किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में कृषि विकास अधिकारी गौरव प्रकाश सिंह ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना पर जानकारी दी, जबकि कृषि विकास अधिकारी प्रताप मलिक ने मृदा नमूना एवं स्वास्थ्य कार्ड के महत्व को समझाया। इस दौरान कृषि विकास अधिकारी सतबीर सिंह ने फसलों में होने वाली बीमारियों और उनके बचाव पर चर्चा की। शिविर में किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ, प्राकृतिक खेती, जैविक खाद, उन्नत कृषि तकनीकों और पोषक अनाज की जानकारी दी गई। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की कि वे नई तकनीकों को अपनाकर अपनी खेती को अधिक उन्नत और लाभकारी बनाएं। इस दौरान किसानों को पराली ना जलाने की शपथ भी दिलाई गई। शिविर में लगभग 400 किसानों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर अपनी समस्याओं के समाधान के सुझाव प्राप्त किए। इस दौरान विषय विशेषज्ञ देवकरण अहरवां, सुधीर कुमार (एटीएम), जितेंद्र (एटीएम), लिजा कुमारी (एटीएम), दीपक गुलिया, सुनील कुमार, विकास, प्रेम, पंकज, अनिता, कवलजीत, कुमारी ज्योतिका दलाल सहित अन्य कृषि सुपरवाइजरों ने भाग लिया।
सीईटी: 2025 की तैयारियों को लेकर डीसी ने ली मीटिंग, एचएसएससी के अधिकारी भी रहे मौजूद
झज्जर, 30 जनवरी, अभीतक:- एचएसएससी द्वारा प्रस्तावित सीईटी 2025 परीक्षा के परीक्षा केंद्रों की तैयारियों को लेकर डीसी प्रदीप दहिया ने अहम मीटिंग लेते हुए दिशा-निर्देश जारी किए। मीटिंग में एचएसएससी अधिकारी शंभु राठी, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, एसडीएम बादली सतीश यादव व बीईओ राजेश खन्ना भी मौजूद रहे। डीसी ने प्रस्तावित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी)-2025 का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय, कॉलेज और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस परीक्षा के लिए संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सीईटी-2025 की लिखित परीक्षा को शांतिपूर्वक व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए तमाम प्रबंध तय समय में सुनिश्चित किया जाए।
डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता आयोजित मीटिंग में मौजूद एचएसएससी के अधिकारी शंभू व अन्य अधिकारी।
कैंप में हर घर दृ हर गृहिणी योजना का रजिस्ट्रेशन करते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारी।
जिले में हर घर – हर गृहिणी योजना के लिए पंजीकरण जारी
पंजीकरण के लिए जिले में राशन डिपो पर लगेंगे कैम्प
जिले में 56 हजार 872 लाभार्थियों का हुआ रजिस्ट्रेशन
झज्जर, 30 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में हर घर – हर गृहिणी योजना के पंजीकरण को लेकर विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को जिले के डेढ़ दर्जन गांवों में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा कैम्प लगाकर पंजीकरण किया गया। अभी तक 56 हजार 872 बीपीएल व एएवाई परिवारों ने इस योजना के तहत पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। विभाग द्वारा गांवों में कैंप लगाकर विशेष अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन कार्य किया जा रहा है। डीएफएससी अशोक कुमार ने बताया कि यह योजना बीपीएल और एएवाई श्रेणी के परिवारों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का एक बड़ा साधन है। योजना के तहत पात्र परिवार 500 रुपये में प्रतिवर्ष 12 एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं व योजना का लाभ लेना बिल्कुल सरल है, पात्र परिवार ीजजचेरूध्ध्मचके.ींतलंदंविवक.हवअ.पद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए केवल गैस कनेक्शन की कॉपी, परिवार पहचान पत्र व मोबाइल नंबर की जरूरत है। सभी लाभार्थियों तक योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए कैंप लगाकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
आज इन स्थानों पर लगेंगे कैंप
डीएफएससी अशोक कुमार ने बताया जिले में विशेष कैंप आयोजित करते हुए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कार्य किया गया। शुक्रवार को झज्जर शहर के वार्ड संख्या 1, 5, 7, 8 व 15 में राशन डिपो पर विशेष कैंपों का आयोजन होगा। इसी प्रकार बहादुरगढ़ शहर के वार्ड संख्या 1 के राशन डिपो के अलावा गांव कुलासी, मांडोठी, दहकोरा, दुल्हेड़ा, बेरी खंड के गांव लकड़िया व बाघपुर, मातनहेल खंड के गांव कन्हवा, चांदौल, गिरधरपुर, कालियावास और बादली में राशन डिपो पर कैंपों का आयोजन किए जाएंगे।
समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए डीआरओ प्रमोद चहल।
लोक प्रशासन को प्रभावी, जवाबदेह और नागरिक केंद्रित बनाने की दिशा में अहम: डीसी
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान
झज्जर, 30 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखते हैं और नागरिकों की समस्याओं का प्रशासन द्वारा समाधान करते हुए उन्हें राहत दी जाती है। गुरुवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में अधिकारियों ने नागरिकों की शिकायतें सुनी। डीसी ने कहा कि समाधान शिविर सिर्फ शिकायत सुनने का मंच नहीं, बल्कि एक प्रभावी प्रशासनिक पहल है, जिससे नागरिकों की समस्याओं को एक ही स्थान पर त्वरित रूप से निपटाया जाता है। इस पहल का उद्देश्य जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से बचाना और पारदर्शिता के साथ सुगम समाधान प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से निपटारा करें और अनावश्यक देरी न हो। इस शिविर के माध्यम से नागरिकों को अपनी समस्याएं बिना किसी बाधा के प्रशासन तक पहुंचाने का अवसर मिलता है। यह पहल लोक प्रशासन को प्रभावी, जवाबदेह और नागरिक केंद्रित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में समाधान शिविर में भाग लें और अपने मुद्दों का समाधान करवाएं। जिला स्तर पर लघु सचिवालय में व उपमंडल बहादुरगढ़, बेरी व बादली में भी लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नेता आनंद सागर भी मौजूद रहे।
बहादुरगढ़ बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
बहादुरगढ़, 30 जनवरी, अभीतक:-यूएचबीवीएनएल विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण के लिए उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (31 जनवरी को) कार्यकारी अभियंता पर्वर्तन परिमंडल यूएचबीवीएनएल बहादुरगढ़ कार्यालय में आयोजित की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कार्यालय परिसर में शिकायतें सुनी जाएंगी। इस दौरान बहादुरगढ़ सिटी-1, सिटी-2, सब अर्बन, लाइन पार और बुपनिया क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली बिल संबंधी समस्याएं सुनी जाएंगी। बिजली चोरी के मामलों को इस दौरान नहीं सुना जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की अध्यक्षता चेयरमैन उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम करेंगे। यदि किसी उपभोक्ता को उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह चेयरमैन के समक्ष अपील दर्ज कर सकता है।
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को दिया व्यावसायिक मार्गदर्शन
झज्जर, 30 जनवरी, अभीतक:- जिला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौड में युवाओं को व्यावसायिक मार्गदर्शन देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जानकारी देते हुए सहायक रोजगार अधिकारी सुनीता कुमारी ने बताया कि युवाओं को व्यावसायिक मार्गदर्शन के साथ-2 किसी भी क्षेत्र में निपुण बनने बारे मार्गदर्शन दिया गया। इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी में मयंक अग्रवाल सहायक रोजगार अधिकारी द्वारा भी रोजगार से सम्बंधित व बच्चों की गंभीर परिस्थितियों का कैसे निवारण किया जाए बारे भी जानकारी दी गई तथा अपनी योग्यता रूचि व अन्य उपलब्धियों अनुसार सही मार्ग का चुनाव कैसे करें। समय का सही उपयोग कैसे करें व कठिन परिस्थितियों में अपने दिमाग व विचारों को कैसे संतुलित करें बारे प्रकाश डाला गया। बच्चों को तकनीकी शिक्षा स्वरोजगार व कैरियर संबधित जानकारी दी गई।
समाधान शिविर: परिवार पहचान पत्र और वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
रेवाड़ी, 30 जनवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने गुरुवार को स्थानीय लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान परिवार पहचान पत्र और वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन के संबंध में रखी गई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर परिवार पहचान पत्र में नाम सही करवाने के संबंध में आई एक शिकायत पर उन्होंने कहा कि वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर प्रार्थी के नाम को दुरुस्त कर दिया जाए। इसी प्रकार से एक वरिष्ठ नागरिक द्वारा सम्मान भत्ता पेंशन बनवाने की मांग पर उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रार्थी की पेंशन बनाने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार से एक अन्य शिकायत की सुनवाई करते हुए उपायुक्त अभिषेक मीणा ने सनसिटी में पानी की पाइपलाइन डलवाने के संबंध में आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे कार्यालय में आने वाली समस्याओं का प्राथमिक स्तर पर ही निदान करने की दिशा में गंभीरता से प्रयास करें ताकि संबंधित नागरिकों को चक्कर न काटने पड़े। सुशासन की अवधारणा को सार्थक करते हुए किसी भी नागरिक को बिना किसी बाधा के योजनाओं का लाभ दिलवाएं। सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेवारियों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें। इस अवसर पर सीटीएम प्रीति रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 6 आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 30 जनवरी, अभीतक:- एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने थाना बादली के एरिया से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए छह आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक दीपक ने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि खेडीजट मोड़ से पहले बंद पड़े सर्विस स्टेशन पर कैलाश निवासी बादली अपने साथियों के साथ जुआ खेल रहा है। जिस सूचना पर पुलिस टीम पहुंची तो वहां पर 6 लड़के बंद पड़े सर्विस स्टेशन के अंदर बैठकर ताश के पत्तों पर पैसे लगाकर खेल रहे थे। जो पुलिस पार्टी को देखकर ताश व पैसे छोड़कर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने मौके पर ही काबू कर लिया और उनसे ताश पत्ते और 10350 की नगदी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कैलाश, जय भगवान, राजवीर, शेखर, सुमित व हेमचंद सभी निवासी बादली के तौर पर की गई।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना बादली मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र शर्मा के पिता सूरजमल की श्रद्धांजलि सभा 5 फरवरी को
श्री रामलीला भवन, रामलीला मैदान कस्बा सरधना जिला मेरठ यूपी में होगी श्रद्धांजलि सभा
चंडीगढ़, 30 जनवरी, अभीतक:- चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र शर्मा के पिता सूरजमल की श्रद्धांजलि सभा 5 फरवरी बुधवार को दोपहर 2 बजे श्रीरामलीला भवन, रामलीला मैदान कस्बा सरधना जिला मेरठ यूपी में होगी। बतां दे कि चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र शर्मा व पत्रकार अनुज शर्मा के स्वर्गीय पिताश्री मेरठ के रहने वाले प्रशिद्ध समाजसेवी लेखक, समीक्षक सूरजमल शर्मा का 25 जनवरी शनिवार को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद में उनका संस्कार उपमंडल सरधना में किया गया था। इस के अलावा सूरजमल शर्मा धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ बचपन और युवा अवस्था में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक व भारतीय जनता पार्टी के विगत लगभग 40 वर्षों से सक्रिय सदस्य रहे। बाद में लंबे समय तक कांग्रेस में रहे। शर्मा लगभग 74 वर्ष के थे लेकिन वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे, इसी के चलते शनिवार एकादशी की शाम को उनका निधन हो गया। इतना ही नहीं स्वर्गीय सूरजमल शर्मा अनेक सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से भी जुड़े रहे। निर्भीक लेखनी के धनी सुप्रशिद्ध लेखक और समीक्षक सूरजमल शर्मा के लेख देश के अनेक राष्ट्रीय प्रमुख अखबारों में लंबे वक्त तक प्रकाशित होते रहे है। इसके अलावा आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र पर देश के तमाम गंभीर मुद्दों पर चर्चा में शामिल होने का गौरव भी उन्हें प्राप्त था। अपनी निर्भीक लेखनी से देश मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सूरजमल शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सोनिया गांधी परिवार के भी बेहद नजदीक रहे।
5 फरवरी को बंद रहेंगे दिल्ली के सभी 700 बाजार, बेफ्रिक होकर करें मतदान नहीं कटेगी सैलरी’
5 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर दिल्ली के सभी 700 बाजार बंद रहेंगे। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने व्यापारियों और सभी बाजार संगठनों से आह्वान किया है कि वे पांच फरवरी को अपनी दुकानें बंद रखें।ऋ
’मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने केजरीवाल को किया चेलंज
’मैं केजरीवाल को चैलेंज करता हूं कि राजघाट के पास जाए, वहां यमुना बह रही है, वहां का पानी पीकर, नाहा कर दिखाएं केजरीवाल’
’मैं तो जहां से हरियाणा का पानी दिल्ली में घुसता है, वहां का पानी पीकर आया हूं।
’चण्डीगढ़ अपडेट’
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान’
बोले: ग्रीवेंसिस कमेटी की मीटिंग में शायद नहीं जाऊंगा क्योंकि उनके आदेशों की अनुपालना नहीं होती
अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र के कामों के लिए आंदोलन भी करना पड़ा तो वे करेंगे
डलेवाल की तर्ज पर आमरण अनशन भी करना पड़ा तो करूंगा: विज
अंबाला कैंट की जनता के लिए लगाने वाले जनता कैंप भी बंद किया: विज
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बड़ा उलटफेर।
बीजेपी की जीत।
आम आदमी पार्टी या कांग्रेस के पार्षदों ने बीजेपी के लिए क्रास वोट किया।
बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला जीती।
बीजेपी – 19
कांग्रेस ़ आम आदमी पार्टी – 17
कांग्रेस या आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों ने क्रॉस वोट किया।
ब्रेकिंग जींद – बागवानी विभाग में सीएम फ्लाइंग की रेड’
डीएसपी पवन शर्मा की अगुवाई में रेड
हरियाणा सरकार की योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायतों पर सीएम फ्लाइंग ने की रेड
बागवानी विभाग की योजनाओं को लेकर सीएम स्क्वायड कर रहा है फाइलों की जांच
कई तरह की स्कीम में गड़बड़ी की मिली है शिकायत।
थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में तैनात निरीक्षक कर्मवीर सिंह हुए सेवानिवृत
बहादुरगढ़, 30 जनवरी, अभीतक:- थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में कार्यरत सेवानिवृत होने पर थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह के दौरान पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा सहायक पुलिस आयुक्त प्रदीप कुमार ने सेवानिवृत हुए निरीक्षक कर्मवीर सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने कहां की आपने अपने जीवन का कीमती समय पुलिस विभाग में रहते हुए आमजन की सेवा में समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने पुलिस विभाग में 36 साल के लगभग अपना जीवन अर्पित किया। जिसके लिए पुलिस विभाग आपका सदैव गणी रहेगा। पुलिस विभाग में सम्मान पूर्वक सेवानिवृत होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। सेवानिवृत होने पर आप अपने आप को रिटायरमेंट ना समझे बल्कि खुद को सामाजिक सेवाओं में लिप्त रखें और आमजन को पुलिस विभाग की कार्य शैली से अवगत कराकर आमजन को लाभान्वित करें व अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। इस दौरान पुलिस अधिकारियों सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
नई दिल्ली में आयोजित समारोह में अंजू बाला को हैंड एंब्रायडरी स्टेट राज्य पुरस्कार से किया गया सम्मानित
अर्चना पवार को एन.एम.सी अवार्ड राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया
बहादुरगढ, 30 जनवरी, अभीतक:- दिल्ली में आयोजित लोक संवर्धन पर्व में माइनॉरिटी मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री किरण रिज्जू ने बहादुरगढ़ कीे दो शिल्पकारों को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा। बाबा खड़क सिंह मार्ग नई दिल्ली में आयोजित समारोह में अंजू बाला को हैंड एंब्रायडरी स्टेट राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया और अर्चना पवार को एन.एम.सी अवार्ड राज्य पुरस्कार से सम्मानित की गई। माइनॉरिटी मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री किरण रिज्ज स्टाल पर मिले और उनसे बातचीत की और बधाई दी। बहादुरगढ़ में नई बस्ती गली नंबर 2 में रहने वाले हाथी दांत वाले परिवार लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रहा है। धीरे-धीरे झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के आसपास में रहने वाली लगभग 50 महिलाओं को हस्तशिल्प क्षेत्र में आगे बढ़ाया। क्षेत्र के चार आर्टिस्ट ममता त्रिपाठी, अंजू बाला, अर्चना पवार व चंद्रकांत संवर्धन लोक पर हो दिल्ली में भाग ले रहे हैं। जहां आज अल्पसंख्यक मंत्रालय की मंत्री किरण रिजीजू ने मुलाकात की वह हौसला बढ़ाया। उन्होंने हरियाणा हैंड एंब्रायडरी टेराकोटा कार्य की प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड में इंडो अमेरिकन स्कूल के 6 बच्चों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया
झज्जर, 30 जनवरी, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थी समय-समय पर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं तथा अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अपना व अपने स्कूल का नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित करते हैं। अभी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड का परिणाम घोषित किया गया। उसमें इंडो अमेरिकन स्कूल के 6 बच्चों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कक्षा तीसरी से देवांश, निकुंज, एकांश व देवेन ने तथा कक्षा चैथी से ऋषभ,यक्ष, हुनर वर्मा, हार्दिक, आयुष ने व कक्षा पांचवी से सोनम ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेन्द्र काद्यान ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड का आयोजन साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा किया जाता है और इसमें कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है। यह विद्यार्थियों को जीवन कौशल, सामान्य जागरूकता जैसे विषयों में रुचि लेने के लिए एक शानदार मंच है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता में जेएस स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम झज्जर, 30 जनवरी, अभीतक:- जेएस स्कूल भदानी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पदक हासिल किए। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था निदेशक जोगेंद्र देशवाल ने नर्सरी के बच्चों की बाल रेस के साथ किया। प्रतियोगिता के पहले दिन प्राथमिक कक्षाओं की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें बाल रेस में कार्तिक, विनय तथा मिनीका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। वन लैग रेस में प्राची, टोड रेस में निकेत, थ्री लैग रेस में दीपांशी और जयंसी की जोड़ी विजेता रही। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कैरम में दीपांशी, चैस में अंशी, टेबल टेनिस में रितिका, योगा में छात्र हिमांशु, लेमन रेस में नसीब, बैग रेस में वंश ने खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंतर सदन प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें बैडमिंटन में कल्पना चावला हाउस ,कैमल रेस में ध्यानचंद हाउस, खो-खो तथा टग ऑफ वॉर प्रतिस्पर्धा में लक्ष्मीबाई हाउस के खिलाड़ी और वॉलीबॉल में टैगोर हाउस के खिलाड़ी विजेता रहे। सर्वाधिक चार पदक जीतने पर नौवीं कक्षा के छात्र टिंकू को बेस्ट एथलीट के खिताब से नवाजा गया। टीचर म्यूजिकल चेयर रेस में अध्यापिका सोनिया विजेता रही। निदेशक जोगेंद्र देशवाल तथा प्राचार्या कृष्णा देवी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया और बताया कि खेलों से विद्यार्थियों में प्रेम और भाईचारे की भावना बढ़ती है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने समय-समय पर जिला, स्टेट ,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर संस्था और जिले का नाम रोशन किया है।
घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर एक विद्यार्थी के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 30 जनवरी, अभीतक:- साइबर थाना झज्जर की पुलिस टीम ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर टास्क पूरा करने के नाम पर एक विद्यार्थी के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक अजय ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 10 जनवरी 2025 को उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज आया कि आप घर बैठकर काम करके पैसे कमा सकती हो जिस पर लड़की को टेलीग्राम के एक ग्रुप पर जोड़ दिया गया। जिससे लड़की ने उनके कहे अनुसार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए इस तरह से लड़की के साथ करीब 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा साइबर फ्रॉड के मामले पर गहनता से कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के एक और आरोपी को थाना साइबर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विनोद कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बलजीत निवासी मिर्जापुर राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया।माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने साइबर फ्रॉड की राशि से 10 प्रतिशत रुपए लेने के लालच में दिया था अपना खाता नंबर
झज्जर, 30 जनवरी, अभीतक:- साइबर टीम झज्जर की पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक अजय ने बताया कि झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है 24 दिसंबर 2024 को उसने टेलीग्राम एप पर यूकोइन ट्रेडिंग (न्बवपद जतमदकपदह )का काम शुरू किया था। उसी दिन मेरी संदीप नाम के एक व्यक्ति से मैसेज से बातचीत शुरू हो गई जिसके कहने पर मैंने नेट बैंकिंग के जरिए उनके बताए गए खातों में 3 लाख से ज्यादा पैसे डाल दिए इसके बाद मुझे शक हुआ कि मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ है।जिसकी सूचना मैंने पुलिस को दे दी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर झज्जर की पुलिस टीम ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया। और दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को थाना साइबर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान विशाल निवासी मोती नगला पहुआ जिला भरतपुर राजस्थान के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी विशाल ने साइबर फ्रॉड करने वालों को अपना बैंक खाता, खाते में फ्रॉड करके आने वाली रकम में से 10 परसेंट पैसे खुद रखने की शर्त पर साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों को मुहैया करवाया था। जिसमें साइबर ठग ठगी के पैसों को डलवाते थे। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मकान से पैसे चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से 29000 रुपए बरामद
बादली, 30 जनवरी, अभीतक:- थाना बादली की टीम ने गांव लुकसर के एक मकान से पैसे चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नितिन निवासी लुकसर जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि मै गाँव गुभाना में अध्यापक हु। मैं स्कूल गया हुआ था और मेरी पत्नी लड़की को पेपर दिलाने के लिए बहादुरगढ़ गई हुई थी।मुझे मेरी पत्नी ने सुचना दी की घर से अलमारी के अन्दर से ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति 30,000 हजार रुपये चोरी करके ले गया है। जिस सूचना पर मैनें भी घर आकर देखा तो अलमारी का ताला टुटा हुआ था और तीस हजार रुपये चोरी हो रखे थे। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में चोरी का उपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही हरीश कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान विवेक निवासी लुक्सर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चुराए गई पैसों में से 29000 रूपये बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शहर की सीवरेज व जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़ – डीसी
डीसी प्रदीप दहिया ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को दिए डीपीआर तैयार करने के आदेश
बैठक में नप चेयरमैन जिले सिंह सैनी रहे मौजूद
झज्जर, 30 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बुधवार को लघु सचिवालय में शहर की सीवरेज और जल निकासी व्यवस्था में सुधार करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और फील्ड का दौरा भी किया। बैठक में नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, नप कार्यकारी अभियंता मंजीत दहिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार,जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्विनी सांगवान, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल मौजूद रहे। डीसी ने बैठक में सख्त लहजे में कहा कि सरकार की सोच के अनुसार अधिकारियों को तत्परता से कार्य करना होगा। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। डीसी ने कहा कि शहर की सीवरेज और जल निकासी व्यवस्था में काफी सुधार की जरूरत है। अधिकारी दस फरवरी तक डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के साथ एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजें ताकि सरकार से प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी लेकर मार्च तक कार्य शुरू करवाएं जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की नेक सोच है कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिले और शहर साफ सुथरे हों। हमारा प्राथमिक दायित्व बनता है कि ढांचागत विकास और मूलभूत सुविधाओं के विस्तारीकरण से जुड़े प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों। बैठक में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर को जलभराव मुक्त बनाने के लिए रहणिया कॉलोनी, शहीदी पार्क, मातूराम पार्क में पंप हाउस स्थापित करके आगे पाइपलाइन से दिल्ली रोड स्थित कॉलेज के पास पंप हाउस स्थापित करके शहर से जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाएगी। डीसी ने बैठक उपरांत शहर में मौके पर जाकर साइट निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट पर आज से ही कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में कला एवं संस्कृति और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल स्टेडियम और ऑडिटोरियम की जरूरत है। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इस प्रोजेक्ट पर भी कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
मीटिंग में अधिकारियों को क्षति पूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जागरूकता बढ़ाने के निर्देश देते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
फसल नुकसान की भरपाई के लिए एक फरवरी तक खुला रहेगा क्षति पूर्ति पोर्टल
किसान स्वयं या सीएससी पोर्टल के जरिये आवेदन कर सकते हैं – डीसी
झज्जर, 30 जनवरी, अभीतक:- वर्षा और जलभराव के कारण जिन किसानों की फसल खराब हुई है, ऐसे प्रभावित किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर एक फरवरी तक अपने नुकसान की रिपोर्ट दर्ज कर दें। क्षति पूर्ति पोर्टल एक फरवरी तक खुला रहेगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिन किसानों की भारी बारिश व जलभराव के कारण फसल को नुकसान हुआ है उनके आवेदन पोर्टल पर अवश्य दर्ज हों। डीसी प्रदीप दहिया ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में क्षति पूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को लेकर आयोजित मीटिंग के दौरान अधिकारियों निर्देश दिए। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिन किसानों की फसल बारिश व जल भराव से खराब हुई है उन्हें राहत देने के लिए पोर्टल खोला गया है। जिले के किसान 1 फरवरी तक इस पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। बीते वर्ष 26 दिसंबर के बाद भारी बारिश और जलभराव के कारण जिन किसानों की फसलें खराब हुई है वह क्षति पूर्ति पोर्टल पर आवेदन के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि किसान स्वयं या नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर पोर्टल पर नुकसान की रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पोर्टल पर दर्ज नुकसान की रिपोर्ट को सत्यापित करें, ताकि किसानों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा उनके बैंक खातों में मिल सके। यह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे प्रभावित किसानों को शीघ्र आर्थिक सहायता मिल सके। सरकार द्वारा निर्धारित नीति के तहत मुआवजा राशि सीधे बैंक खातों में भेजा जाएगा।
समाधान शिविर में डीसी ने समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए
समाधान शिविर में डीसी ने नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। समाधान शिविर में इस्माईलपुर सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने झज्जर से चंडीगढ़ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि चंडीगढ़ जाने के लिए उन्हें बार-बार परिवहन बदलना पड़ता है, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती है बल्कि यात्रियों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ता है। डीसी ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने डीसी से इस समस्या का समाधान कराने की अपील की। इसके अलावा अतिक्रमण की समस्या को लेकर नागरिकों द्वारा समाधान शिविर में शिकायत दी गई। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने संबंधित विभाग को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने और सडक व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं को जानने और उनके शीघ्र समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और उसका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
डी प्लान के कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।
एडीसी ने की डी प्लान कार्यों की समीक्षा, तय समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
मॉनिटरिंग रिपोर्ट के साथ बिल प्रस्तुत करें विभाग – एडीसी
एडीसी बोली – डी प्लान के कार्यों की स्वयं फील्ड में जाकर निरीक्षण करूंगी, निर्माण कार्यों में उच्च मानकों का पालन करें
झज्जर, 30 जनवरी, अभीतक:- जिले में डी प्लान के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एडीसी सलोनी शर्मा की अध्यक्षता महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में डी प्लान के कार्यों से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एडीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की देरी स्वीकार्य नहीं होगी। एडीसी ने मीटिंग में डी प्लान के फिजिबल व नॉट फिजिबल कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डी प्लान के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों की वह स्वयं फील्ड में जाकर निरीक्षण करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। निर्माण कार्यों में उच्च मानकों का पालन किया जाना चाहिए ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बैठक में नियमित रूप से कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। निर्माण कार्य पूरा होने पर बिना देरी के मॉनिटरिंग रिपोर्ट के साथ बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एडीसी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे पूरी जिम्मेदारी और तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि जिले का विकास सुचारू रूप से आगे बढ़ सके। मीटिंग में एक्सईएन ग्रामीण विकास ललित कुमार, बीडीपीओ अरुण कुमार, बीडीपीओ राजाराम, एक्सईएन मनजीत दहिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कुरुक्षेत्र में पत्नी पति की मौत का सदमा सहन नहीं कर सकी। उसने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह महिला का शव फंदे पर लटका मिला। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतका की पहचान शिवानी (35) के नाम से हुई। वह चक्रवर्ती मोहल्ला में परिवार के साथ रहती थी। करीब 25 दिन पहले उसके पति की मौत हुई थी।
कैथल में अतिरिक्त सेशन जज नंदिता कौशिक की कोर्ट ने रिश्वत के एक मामले में पुलिस के एक एएसआई सुखबीर सिंह को को चार साल की कैद और 30 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। इसी केस में एक अन्य एसआई धर्मपाल को बरी कर दिया गया है।
हिसार में डीसी ने भाजपा नेता की चाय की दुकान हटवा दी। दुकान को तोड़ने के लिए बुलडोजर पहुंचा था, लेकिन भाजपा नेता ने इससे पहले दुकान हटा ली। भाजपा नेता पूर्व मंत्री कमल गुप्ता के समर्थक हैं।
क्ब् अनीश यादव ने शिकायत के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (भ्ैटच्) को पीएलए मार्केट में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। गुरुवार को उस समय बवाल मच गया है जब यहां भाजपा अर्बन मंडल हिसार के उपाध्यक्ष शंकर गोस्वामी की अस्थाई दुकान हटाने के लिए बुलडोजर आ गया।
रोहतक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 स्थित आरोग्य डायग्नोस्टिक एंड डेंटल सेंटर पर छापेमारी कर क्लिनिक संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली में अवैध भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।
अंबाला में गुरुवार को पुलिस और 2 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों बदमाशों को गोलियां लगीं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह दोनों बसपा नेता हरबिलास की हत्या में शामिल थे।
रेवाड़ी शहर में एक महिला चोर गिरोह ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। गोकल बाजार स्थित चैधरी हुक्का स्टोर एंड म्यूजिकल सेंटर से चार महिलाओं ने मिलकर 17 किलोग्राम वजन की श्रीराम दरबार की कीमती पीतल मूर्तियां चुरा ली। मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाल महिला चोरों की तलाश की जा रही है।
आज जींद में बागवानी विभाग में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग टीम ने विभाग में मशरूम की कच्ची यूनिट, बम्बू स्टॉकिंग, लॉ टनल योजना के तहत किन लाभार्थियों को और किस आधार पर सब्सिडी दी गई इसका रिकॉर्ड खंगाला। सीएम फ्लाइंग टीम ने लगभग 3 घंटे तक जांच की। दोपहर तक दफ्तर में रिकॉर्ड खंगालने के बाद टीम फील्ड में पहुंची और किसानों से खेत में जाकर बातचीत की और पूछा की उन्हें सब्सिडी मिली है या नहीं। टीम ने हाजिरी रजिस्टर भी चेक किया। पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट बनाई जाएगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई होगी।